गुरुवार, 5 मार्च 2020

वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची महिला टीम

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच रद्द होने की वजह से लीग मैच में मिले पाइंट के आधार पर भारत ने फाइनल में जगह बना ली। भारत के लीग मैच में 8 तो इंग्लैंड के 6 अंक थे।


आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में टी-20 विश्वकप का सेमीफाइनल मैच ग्रुप ए की शीर्ष टीम भारत का मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से था। लेकिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मैच नहीं होने की वजह से दोनों की टीमों को जहां निराशा मिली, वहीं दूसरी ओर रोमांचक मैच का इंतजार कर रहे दर्शकों को भी नाउम्मीदी मिली।


इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने मैच को रद्द करने के बाद चर्चा में कहा कि विश्व कप की यात्रा को इस तरह से समाप्त होते हुए नहीं देखना चाहते थे, लेकिन ऐसी स्थिति में आप कुछ नहीं कर सकते हैं। लीग मैच में साउथ अफ्रीका से मिली हार पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि टॉस की वजह से वह मैच हमारे हाथ से चला गया। हम सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगाए हुए थे, और हम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब भी हुए। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद चर्चा में कहा कि मौसम की वजह से मैच नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन यही नियम है। बेहतर रहेगा कि भविष्य में रिजर्व डे रखना अच्छा रहेगा। पहले ही दिन से हमें मालूम था कि हम सभी गेम जीतने वाले हैं, नहीं तो सेमीफाइनल में मैच नहीं हो पाने पर हमारे लिए बहुत मुश्किल होता।


ग्रुप ए के लीग मैच में भारत ने उद्घाटन मैच में आस्ट्रेलिया हो पराजित करने के बाद बांग्लादेश, श्रीलंगा और न्यूजीलैंड को पराजित कर पूरे आठ अंक हासिल किए। इस जीत में ओपनर शैफाली वर्मा और स्पिनर पूनम यादव के अलावा राजेश्वरी गायकवाड, राधा यादव और दिप्ती शर्मा का अहम योगदान रहा।


सेना के द्वारा मिसाइल-गोले का प्रयोग

नई दिल्ली। पाकिस्तान के द्वारा लगातार किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को करार जवाब दिया है। इंडियन आर्मी (Indian Army) के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर बाद हमला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन आर्मी के द्वारा हमले के लिए एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (Anti-tank guided missile) और तोप के गोले का इस्तेमाल किया गया। इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


राष्ट्रपतिः 6 बच्चे पैदा करने की अपील

कैरेकस। भयंकर आर्थिक संकट और महंगाई से जूझ रहे वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने देश की महिलाओं से 6 बच्चे पैदा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ईश्वर आपको देश के लिए छह लड़के और लड़कियां पैदा करने का आशीर्वाद दें, जन्म दीजिए, फिर जन्म दीजिए, सभी महिलाओं के छह बच्चे होने चाहिए। निकोलस मादुरो ने महिलाओं से अपील की कि सभी देश की आबादी को बढ़ाए। इस अपील के पीछे राष्ट्रपति का मकसद वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है।


गौरतलब है, हालिया वर्षों में आर्थिक संकट के चलते वेनेज़ुएला से लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। इससे देश कई मुश्किलों से जूझ रहा है। यही कारण है कि मादुरो ने वेनेजुएला को मजबूत बनाने के लिए यह अपील की है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति की इस अपील के सामने आते ही उनकी आलोचना भी होने लगी है। इन लोगों का कहना है कि देश पहले ही भोजन, कपड़े और स्वास्थ्य देखभाल के संकट से जूझ रहा है। युवा लोगों के अधिकारों की रक्षा करने वाले एक समूह सीईसीओडीएपी के संस्थापक ऑस्कर मिस्ले ने कहा कि देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए महिलाओं को छह बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करना देश के राष्ट्रपति की और से गैरजिम्मेदाराना रवैया, वो भी ऐसे देश के लिए जो बच्चों को उनकी जिंदगी की गारंटी नहीं देता है।


मुख्य सचिव अदालत में तलब किए

शिमला। अदालती आदेशों के बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में मानवाधिकार कमीशन का गठन न किए जाने पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रतिकूल टिप्पणी की है। मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी और न्यायाधीश ज्योत्सना रेवाल दुआ की खंडपीठ ने अदालती आदेशों की अवहेलना किए जाने पर मुख्य सचिव को आगामी 12 मार्च के लिए अदालत के समक्ष तलब किया है।


पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के महाधिवक्ता ने अदालत के समक्ष बयान दिए थे कि प्रदेश में मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति बारे विभिन्न हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को सूचित कर दिया गया है। प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति किए जाने बारे राज्य सरकार ने चार महीने का समय मांगा था। कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि वह एक सप्ताह के भीतर अदालत को बताए कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार राज्य में मानवाधिकार आयोग की स्थापना क्यों नहीं की गई।


व्यवस्था बिगड़ी तो नपेंंगे 'डीएम-एसपी'

होली पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो नपेंगे DM और SP व होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। योगी ने होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के कड़े निदेर्श दिए हैं उन्होंने कहा, ‘डीएम-एसपी संयुक्त भ्रमण करें और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित कराएं। अगर होली त्यौहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधान के चुनाव से पहले, खासकर होली पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब डेढ़ लाख स्थानों पर होलिका दहन होता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके दृष्टिगत पूर्व में हुए विवादों को देखने व संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निदेर्श भी दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘सभी जिलों में खासकर पीस कमेटी की बैठक कर ली जाए और कहीं कोई विवाद है तो उसे समय से ही निस्तारित करा लिया जाए। सभी संप्रदाय के लोगों से पुलिस अधिकारी सीधे संवाद करें और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।


मारुति 800 एक बार फिर होगी रि-लॉन्च

नई दिल्ली। भारतीयों के पसंदीदा कारों में से एक रही मारूति 800 को कंपनी एक बार फिर रि-लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि कंपनी बाजार में अपनी दो नई छोटी कारों को पेश करेगी इसमें 800cc की क्षमता की कार भी शामिल होगी।


इन कारों की सबसे खास बात ये होगी कि इनकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम होगी। 800cc की इंजन क्षमता के अलावा दूसरी कार में कंपनी 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। दरअसल, कंपनी इन कारों के साथ एंट्री लेवल सेग्मेंट में अपनी पकड़ को बनाए रखना चाहती है। क्योंकि नए इंजन मानकों के लागू होने के बाद कंपनी की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो की कीमत में भी इजाफा हो गया है। इसके अलावा ग्राहकों को नए मॉडल भी कम कीमत में मिलेंगे जिससे कंपनी की बिक्री बेहतर हो सकेगी। मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में इस बात की पुष्टी की है कि कंपनी 800cc की क्षमता वाले इंजन का प्रयोग कई अन्य मॉडलों में करने जा रही है। फिलहाल इस इंजन का प्रयोग केवल मारूति आल्टो मे ही किया जाता है। वहीं 1 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग कंपनी अपने केेलेेेरीयो हैचबैक में करती आ रही।


200 करोड़ के अकाउंट को हैक किया

राणा ओबराय

200 करोड़ के टाटा संस अकॉउंट को हैक करने के आरोपी गिरफ्तार!

मुंबई। टाटा संस के 200 करोड़ वाले एफडी अकाऊंट को हैक करने से चंद मिनट पहले ही पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से 9 मोबाइल, एक टैबलेट और हैक किए जाने वाले खाते की स्टेटमेंट मिली है। आरोपियों के नाम तसलीम अंसारी, अनंत घोष, नसीम सिद्दीकी, गुंजीव बरय्या, सरोज चौधरी, सतीश गुप्ता और आनंद नलावडे हैं। आरोपियों में इंडसइंड बैंक का कर्मचारी भी है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों में से नसीम मास्टरमाइंड है। इसी ने टाटा संस के अकाउंट को टारगेट किया था और प्‍लानिंग का रोडमैप तैयार किया है। बताया जा रहा है कि ये हैकर्स टाटा संस के अकाउंट को हैक कर तीन किस्तों में करीब 200 करोड़ रुपये निकालने की फिराक में थे। इस पैसे को नागालैंड में एक खाते में ट्रांसफर करने की योजना थी। पुलिस के मुताबिक नगालैंड के जिस शख्स के खाते में अमाउंट ट्रांसफर करना था, उसे 20 फीसदी कमीशन भी देने का वादा था। सभी आरोपी नालासोपारा के एक मॉल के पार्किंग लॉट से पकड़े गए। सातों के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और 511 (ऐसे अपराध जिनमें जेल की सजा का प्रावधान होता है), इनके तहत केस दर्ज किया गया है।


लूट-चोरी की वारदातों से दहला क्षेत्र

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


चोरी और लूट से दहला सिंभावली क्षेत्र- नवनियुक्त स्पेंंक्टर को दी चुनौती- नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े की लाखों की लूट। इस मामले पर एक प्रश्न चिन्ह आखिर क्योंं?


हापुड़। के थाना सिंभावली क्षेत्र के नेशनल हाईवे नो के गांव सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास , दिनदहाड़े लगभग 4 लाख रुपए की लूट, व्यापारी दुकान पर काम करने वाले युवक से की लूट, नकाबपोश मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, किराने की दुकान पर काम करता था कर्मचारी, आए दिन बढ़ रही घटनाओं से दहला सिंभावली क्षेत्र नहीं है पुलिस का कोई डर या भय, अब देखना यह होगा कि चंद घंटों के अंदर ही सिंभावली क्षेत्र के अंदर चोरी और लूट कितनी जल्द सिंभावली पुलिस करती है इन मामलों का खुलासा, सूचना मिलते ही सिंभावली पुलिस पहुंची मौके पर जुटी जांच पड़ताल के अंदर। अब देखना यह होगा कि सिंभावली पुलिस कितनी जल्द करती है इन घटनाओं का खुलासा।


नाबालिग के अपहरण पर भड़का भाकियू

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


भाकियू की.मासिक बैठक डहरा कुटी पर आयोजित की गई । जिसमें नाबालिग का अपहरण के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर भडकी भाकियू थाना में हंगामा।


हापुड़। विगत दिनौ पहले एक प्रैमी युगल घर से फरार हो गये थे। जिसपर किशोरी के परिजनों ने यूवक पर अपहरण का केस दर्ज थाना बहादुरगढ मे कराया
अब पुलिश ने किशोरी को बरामद कर कोर्ट में पेस किया जहाँ किशोरी के बयानों के आधार पर उसे नारी निकेतन मेरठ पहुंचा दिया। लेकिन अपहरण करने वाले यूवक राहुल को पुलिस नाकाम होने पर  भाकियू का गुस्सा फूट.पडा। बहादुरगढ़ पुलिश का यूवक को.जल्द.गिरफ्तार करने के आश्वासन पर क्रोध शांत हुआ।


दिल्ली के प्राइमरी स्कूल, 31 तक बंद

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की पुष्टि वाले मामलों के बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है।


इस फैसले की सूचना देते हुए उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, बच्चों के बीच कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार की आशंका के मद्देनजर एहतियातन सभी प्राइमरी स्कूलों (सरकारी/सहायता प्राप्त/निजी/एमसीडी/एनडीएमसी)को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।” यह फैसला कोरोना वायरस के देश में बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को संसद में कहा कि 28,529 लोगों की निगरानी(कम्युनिटी सर्विलांस) की जा रही है। इससे पहले मंगलवार को नोएडा में श्रीराम मिलेनियम स्कूल ने अपनी वार्षिक परीक्षाओं को टालने का फैसला किया और स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। स्कूल ने ऐसा एक छात्र के अभिभावक के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर किया।


मोदी का 'ब्रसेल्स' दौरा स्थगित किया

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए ब्रसेल्स का दौरा स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कोरोना की वजह से दोनों पक्षों में सहमति बनी है कि मौजूदा हालात में यात्रा करना मुनासिब नहीं होगा।


इस बात को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। अगली तारीख दोनों पक्षों में विचार विमर्श के बाद तय की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा। पहले यह सम्मेलन इसी महीने होना था।


विरोध के चलते लोकसभा में हंगामा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल की सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश में फैले कोरोना वायरस से जोड़ने संबंधी टिप्पणी के बाद लोकसभा में हंगामा मच गया। विपक्ष के कड़े विरोध के चलते गुरुवार को लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।


मामला तब भड़का, जब स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद सदन में सदस्यों द्वारा सुझाव देने का दौर चल रहा था। भारत में कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों ने सुझाव दिए। बोलने वालों में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी शामिल थे। तभी सदन में हनुमान बेनीवाल ने कोरोना वायरस के ‘इटली एंगल’ को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोल दिया। इसके तुरंत बाद कांग्रेस नेताओं ने सदन में विरोध करना शुरू कर दिया और सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि इटली कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है, जहां अब तक 3,089 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और अब तक 107 मौतें हो चुकी हैं। भारत में भी इटली के 16 नागरिकों में इस वायरस की पुष्टि हुई है।


दहशत के माहौल में राजनीतिक प्रपंच

पश्चिम बंगाल। एक ओर कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है, तो दूसरी ओर इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। बंगाल में ममता बनर्जी दिल्ली हिंसा की खबर दबाने के लिए कोरोना को वरीयता देने का आरोप लगाया तो बंगाल की बीजेपी यूनिट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मास्क बांट रही है।


कोरोना से मोदी जी बचा लो प्रिंट मास्क बांटे गए कोरोना से मोदी जी बचा लो प्रिंट मास्क बांटे गए
कोलकाता में बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने बांटे मास्क
ममता-दिल्ली हिंसा दबाने के लिए कोरोना को वरीयता
कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है और धीरे-धीरे इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। वायरस को लेकर लोगों में दहशत भी फैल गई है। इस बीच पश्चिम बंगाल में कोरोना को लेकर राजनीति भी जोर पकड़ती जा रही है और लोगों में जो मास्क बांटे जा रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया गया है।


कोलकाता में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के स्थानीय नेताओं ने लोगों में ऐसे मास्क बांटे हैं जिन पर लिखा हुआ है, ‘कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचाइए’। ऐसे मास्क कई लोगों में बांटे गए हैं।


वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कोरोना पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए ममता ने कहा कि दिल्ली हिंसा की खबर दबाने के लिए कोरोना की खबर को जबरन अहमियत दी जा रही है।


कई राज्य अलर्टः कोरोना वायरस के भारत में फैलते देखकर कई राज्यों की सरकारें अलर्ट हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि अबकी बार वो किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे। साथ ही राष्ट्रपति भवन में भी होली मिलन कार्यक्रम नहीं होगा।


2 दिन तेज हवा बारिश की संभावना

बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा , पारा सामान्य से 2 डिग्री ऊपर 
होली के दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना



नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर बाद मौसम बिगड़ना शुरू हो गया। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तेज हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हुई। हरियाणा सहित उत्तरी हिस्से में बारिश हुई। इसकी वजह से शाम को तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। शाम को सर्दी भी महसूस हुई। जबकि बुधवार को सीजन और इस साल का सबसे गर्म दिन सामान्य से 2 डिग्री ऊपर सफदरजंग में 29.2 डिग्री और पालम में 29.4 डिग्री तापमान के साथ दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ऊपर 14.4 डिग्री दर्ज किया गया।


हवा में नमी की मात्रा 55-98 फीसदी के बीच रही। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम बिगड़ने, तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि सतर्क और अपडेट रहें। अलर्ट में कहा गया है कि गुरुवार को 20-30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार वाली हवा के साथ हल्की बारिश होगी और कहीं-कहीं ओले भी पड़ेंगे। शुक्रवार को बादल रहेंगे और मध्यम बारिश यानी 16 मिमी से 64 मिमी बारिश और कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। 7 मार्च को हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है। 


स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत का कहना है कि 6 मार्च को बारिश और ओले की संभावना बहुत प्रबल है। बारिश के कारण गुरुवार को 3 डिग्री गिरकर 26 डिग्री, शुक्रवार को 23 डिग्री तक पारा आने की संभावना है। फिर 7 मार्च को सुबह तक बारिश हो सकती है। इसके बाद धूप तेज निकलेगी और धीरे-धीरे करके तापमान बढ़ेगा। 10 मार्च यानी होली के दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है। यानी सर्दी लौटने की संभावना अब नहीं है। 
अगले दो दिन सुधरेगी एयर क्वालिटी


दिल्ली की एयर क्वालिटी में अगले दो दिन सुधार रहने की संभावना है और यह मॉडरेट के निचले स्तर तक पहुंच सकती है। इसकी वजह तेज हवा का चलना बताया जा रहा है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की शाम चार बजे की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 195 दर्ज किया गया। गुरुवार और शुक्रवार को एयर क्वालिटी में सुधार की संभावना जताई गई है और यह मॉडरेट के निचले स्तर तक जा सकती है। इसकी वजह हवा की अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रतिघंटा होना बताया जा रहा है।


बाहर से आने वालों की होगी स्क्रीनिंग

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अचानक 28 पहुंचने के बाद सरकार इसे फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह हरकत में आ गई है। एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली में इस वायरस के निपटने की तैयारियों की समीक्षा और मंत्रिमंडलीय समूह के साथ हालात पर चर्चा की।


पीएमओ ने संभाला मोर्चा


दूसरी तरफ पीएमओ ने मोर्चा संभालते हुए सभी विभागों को पूरी मुस्तैदी के साथ काम पर जुटने का निर्देश दिया । सरकार ने विदेश से आने वाले हर नागरिक के लिए एयरपोर्ट, बंदरगाह या चेकपोस्ट पर स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दिया है। फिलहाल अनिवार्य स्क्रीनिंग केवल 12 देशों से आने वाले यात्रियों की जा रही थी। सरकार ने देश में 19 नए टेस्टिंग लैब खोलने के साथ देश के बाहर पहला टेस्टिंग लैब खोलने की तैयारी में है। जबकि संक्रमित व्यक्ति के तीन किलोमीटर के दायरे में विशेष जागरुकता और सतर्कता बरतने का फैसला लिया गया है। 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कोरोना संक्रमित की संख्या 28 पहुंची


हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से ग्रसित नए मरीजों की जानकारी देते हुए कहा कि इटली से आए दिल्ली के मयूर विहार के निवासी से उसके आगरा के छह रिश्तेदारों तक कोरोना वायरस पहुंच गया। वहीं जयपुर में इटली के जिस पर्यटक पति-पत्नी को कोरोना ग्रसित पाया गया था, उसके ग्रुप के अन्य सदस्य व उनके ड्राइवर में कोरोना का वायरस पहुंच चुका है। उनके अनुसार इन्हें मिलाकर देश में अभी तक कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों की संख्या 28 पहुंच गई है, जिनमें से केरल के तीन इससे ठीक होकर घर जा चुके हैं।


कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों की निगरानी


हर्षवर्धन ने बताया कि इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोग्राम के तहत कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों की पहचान कर उनपर निगरानी शुरू कर दी गई है। दिल्ली के ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 66 व्यक्तियों व तेलंगाना के ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 88 व्यक्तियों की पहचान की गई है।


कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कलस्टर एप्रोच


कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कलस्टर एप्रोच (समूह के रूप में) को अपनाने का फैसला किया है। इसके तहत कोरोना वायरस ग्रसित किसी व्यक्ति के पाए जाने के बाद उसके चारों ओर तीन किलोमीटर के दायरे में लोगों को इसके बारे में सचेत किया जाएगा और स्थानीय प्रशासन व सामुदायिक भागीदारी से उस क्षेत्र के सभी लोगों की निगरानी की जाएगी। इसके तहत देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के आधार पर इसके हॉट-स्पॉट की पहचान कर वहीं उसे फैलने से रोकने के लिए संसाधनों का प्रबंध किया जाएगा।


विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य


दुनिया के कई देशों में कोरोना के फैलने के बाद केवल 12 देशों से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य स्क्रीनिंग बेमानी साबित हो रहा है। इटली और यूएई से आने वाले जो लोग कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं, वे 21-22 फरवरी को ही भारत आ गए थे, उस समय इन दोनों देशों को अनिवार्य स्क्रीनिंग में नहीं रखा गया था। इसे देखते हुए सरकार ने अब विदेश से आने वाले हर व्यक्ति के लिए स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दिया गया है।


देश के बाहर इरान में पहला टेस्टिंग लैब खोलने की तैयारी


ईरान में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस के फैलने और वहां बड़ी संख्या में भारतीयों को देखते हुए सरकार ने उनके वापस लाने के पहले वहीं टेस्ट करने की व्यवस्था करने जा रही है। हर्षवर्धन ने कहा कि मंगलवार को ही इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के एक वैज्ञानिक व बुधवार को इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के तीन वैज्ञानिकों को तेहरान भेज दिया गया। इसके साथ ही लैब के लिए उपकरण भी भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि ईरान सरकार से सहयोग मिला तो तत्काल वहां टेस्टिंग लैब शुरू किया जाएगा। जाहिर है भारत लाने से पहले वहीं उनका टेस्ट किया जाएगा और टेस्ट के परिणाम के अनुसार उन्हें लाने का प्रबंध किया जाएगा।


पीएम मोदी ने की कोरोना वायरस की तैयारियों की समीक्षा


मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस की तैयारियों की समीक्षा के बाद बुधवार को पीएमओ ने इसकी तैयारियों की कमान संभाल ली है। इस सिलसिले में पीएमओ में प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों के साथ लंबी बैठक की, जिसमें स्वास्थ्य, नागरिक उड्डयन, सूचना व प्रसारण, जहाजरानी, पर्यटन और गृहमंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग के सचिवों के साथ-साथ एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन, नीति आयोग, सुरक्षा बलों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। बैठक में देश में राज्यों के सहयोग के साथ सभी मौजूद संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एकजुट प्रयास करने पर जोर दिया गया।


पीएमओ ने कोरोना वायरस की तैयारियों की संभाली कमान


पीएमओ ने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस से जुड़े सभी आयामों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इसके तहत सूचना-प्रसारण मंत्रालय को कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी दी गई। वहीं आब्रजन विभाग को विदेश से आने वाले लोगों की अनिवार्य स्क्रीनिंग के साथ-साथ उनसे स्वघोषित फार्म भरवाने को गया, जिसमें विदेश में उनके यात्रा के स्थानों का विवरण भी शामिल है।


सीमा चेकपोस्ट पर अनिवार्य स्क्रीनिंग


गृहमंत्रालय को राज्य सरकारों और जिला प्रशासन के साथ मिलकर सीमा चेकपोस्ट पर अनिवार्य स्क्रीनिंग को पूरी तरह लागू करने को कहा गया। नेशनल इंफोर्मेटेक्सि सेंटर इस काम में गृहमंत्रालय व आब्रजन विभाग की मदद करेगा।


कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों को अलग-थलग रखने के लिए तत्काल सुविधाएं


बैठक में पूरे देश में कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों को अलग-थलग रखने के लिए तत्काल सुविधाएं तैयार करने का फैसला किया गया। इसके लिए राज्य सरकारों के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय, गृहमंत्रालय और श्रम मंत्रालय को अपने-अपने अस्पतालों में विशेष वार्ड तैयार करने को कहा गया है। इसके साथ ही निजी क्षेत्र के अस्पतालों में भी ऐसी सुविधा तैयार की जाएगी।


स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति लेना अनिवार्य


सभी मंत्रालय को स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में रहने और जरूरत के मुताबिक तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया है और अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन के पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय को कोरोना वायरस से जुड़ी अद्यतन जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम करने को कहा गया।


मुठभेड़ में शातिर अपराधी घायल

गोपीचंद सैनी


बागपत। पुलिस द्वारा बाद मुठभेड़ एक शातिर बदमाश गिरफ्तार/घायल, कब्जे से अवैध असलहा मय कारतूस, एक मोटरसाइकिल नाजायज बरामद।
 थाना बडौत क्षेत्रान्तर्गत समय करीब 05:15 बजे शाम को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी पुलिस कार्यवाही के दौरान एक शातिर बदमाश पवन बावरिया पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम छोलस की मढियां थाना जारचा जनपद गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से पवन बावरिया घायल हो गया हैं। मुठभेड़ में अभियुक्तों का एक साथी मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस, एक मो०सा० बिना नम्बर बरामद हुई। अभियुक्त पवन बावरिया के विरुद्ध जनपद हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद में,हत्या, हत्या का प्रयास लूट, डकैती, चोरी आदि के करीब 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।


मां ने नवजात बच्ची को नाले में फेंका


अतुल त्यागी जिला प्रभारी
प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ
रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़



हापुड़। जनपद हापुड़ में नवजात मासूम बच्ची को नाले में फेंक कर बेरहम मांं हुई फरार। नाले से रोते हुए नवजात की आवाज सुनकर क्षेत्र में मचा हड़कंप।


आपको बता दें मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलोनी का है जहां एक बेरहम मां मासूम बच्ची को नाले में फेंक कर फरार हो गई। नवजात बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और नवजात बच्ची को बाहर निकाला। जनपद हापुड़ में नवजात बच्चों को फेंकने का यह पहला मामला नहीं है।


 अब से पहले भी बच्चों के कई मामले फेंकने के संज्ञान में आए हैं लेकिन बेरहम मां पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। नवजात बच्ची को फेंकने का मामला पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया और आसपास के महिलाएं व पुरुष मौके पर एकत्रित हो गए और नवजात बच्ची को नाले से बाहर निकालकर उपचार के लिए भेजा। फिलहाल ग्रामीण बच्ची की सकुशलता पूर्वक ठीक होने की कामना कर रहे हैं। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलोनी का मामला।


यूपी पुलिस का अजब-गजब कारनामा

तिकुनिया पुलिस का अजब-गजब कारनामा


मु० अ० सं० 185/2019 के मास्टरमाइंड समेत तीन अन्य आरोपियों को दी क्लीन चिट 


संज्ञेय अपराधों के नामजद आरोपियों को जेल भेजने के बजाय उनको संरक्षण देते दिख रहे कोतवाल तिकुनिया,वेतन सरकार से लेते हैं पर नौकरी आरोपी ग्राम प्रधानों की...


एस.पी.तिवारी/नित्यानंद बाजपेई


लखीमपुर-खीरी। कोतवाली तिकुनिया में तैनात कोतवाल के कारनामों की फेहरिस्त कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।आए दिन कोई न कोईअजब गजब कारनामा ऐसा गुल खिला देता है।जिससे खाकी पर सवालिया निशान लगना शुरू हो जाते हैं और संज्ञेय अपराध के नामजद अपराधियों के साथ गलबहिया करते घूमते हैं एस०आई० नासिर कुरेशी व कोतवाल हनुमन्त प्रसाद इनका एक वीडियो अपराधी के साथ नेपाल सैर करने का वायरल हुआ था।जिसकी जांच कप्तान ने सी.ओ निघासन को सौंपी है।उक्त जांच में भी कोतवाल हनुमन्त प्रसाद द्वारा फर्जी तरीके से आधारहीन कहानी गढ़कर व सी.ओ कार्यालय में तालमेल बैठाकर अपने को क्लीन चिट हासिल करने के प्रयासरत हैं।सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाल हनुमन्त प्रसाद व एस०आई० नासिर कुरैशी द्वारा सी.ओ व पुलिस अधीक्षक खीरी को दी गई सफाई में भी खेलकर गुमराह करने का प्रयास किया गया है जो वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एस०आई० नासिर कुरैशी व कोतवाल तिकुनिया आगजनी के मेन नामजद आरोपी जगदीप सिंह जग्गा के साथ सीशा पानी नेपाल की सैर करते पाए गए थे वह 5 जनवरी 2020 का है जो यह सिद्ध करता है कोतवाल व एस०आई० 5 जनवरी को जगदीप सिंह जग्गा के साथ शीशा पानी सैर करने ही गए थे और कोतवाल जिस मर्डर केस के आरोपी की गिरफ्तारी की बात करते हैं वह मर्डर 24 जनवरी को हुआ था।क्या कोतवाल व एस०आई० तिकुनिया मर्डर की घटना घटित होने से पहले ही आरोपी को पकड़ने गए या फिर मर्डर होने की घटना घटित होने की जानकारी इनको पहले से ही थी ? इनकी बयानबाजी इनके द्वारा किए गए फर्जीवाड़ा की स्वयं में पोल खोल रहा है और आरोपी जग्गा के साथ इनकी मिलीभगत वाली मिली सुविधा शुल्क भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है इसी क्रम में एस० आई० नासिर कुरैशी ने विपक्षीगणों से मोटा पैसा लेकर साक्ष्यो को दरकिनार करते हुए 4 लोगों के नाम निकाल दिया पीड़िता ने कोतवाली के इस रिश्वतखोरी व भ्रष्ट आचरण की शिकायत मुख्यमंत्री,डी०जी० पी० से कर किसी अन्य थाने से विवेचना कराए जाने की मांग की है।


पेटीएम का 2 दिन का अवकाश घोषित

नोएडा। पेटीएम के एक कर्मचारी के घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कंपनी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित अपने पांच और हरियाणा के गुड़गांव में स्थित अपने एक दफ्तर को दो दिनों के लिए बंद रखने की गुरुवार को घोषणा की। पेटीएम ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कर्मचारी के संक्रमित होने और दफ्तर बंद होने से उसकी सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विज्ञप्ति में बताया गया है कि पेटीएम के सभी छह कार्यालयों को सेनिटाइजेशन (साफ-सफाई) के लिए बंद किया गया है। साथ ही, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दो दिनों की छुट्टी पर भेज दिया है। कंपनी ने बताया कि उसका कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टी मना कर लौटा था।


उन्हें जरूरी उपचार दिया जा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि हम उनके परिवार को भी जरूरी मदद पहुंचा रहे हैं। हमने एहतियाती कदम उठाते हुए उनकी टीम के सदस्यों को जरूरी चेकअप करने की सलाह दी है। पेटीएम ने कहा, हमने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (घर से ही काम) करने की सलाह दी है और कार्यालय को सेनिटाइज्ड किया जा रहा है।” कंपनी ने कहा है, “इसकी वजह से हमारे प्रतिदिन के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा और पेटीएम की सेवा पहले की तरह ही चालू रहेंगी।


केन्या,इथोपिया,दुबई से आए, दिए सैंपल

रायपुर। अंतराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सारे देश परेशान हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में केन्या, इथोपिया और दुबई से यात्रा कर लौटे एक व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। तीन देशों की यात्रा कर बुधवार को लौटे एक व्यक्ति राजधानी के माना एयरपोर्ट पहुंचा। उन्होंने जागरूकता दिखाते हुए एयरपोर्ट में बनी हेल्प डेस्क में जाकर खुद की जानकारी दी। इसके बाद हेल्प डेस्क में बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें अंबेडकर अस्पताल में जांच कराने और सैंपल देने के लिए भेजा। ये तीनों देश उन 12 देशों की सूची में शामिल नहीं है, जहां से वह शख्स यात्रा कर लौटा है।


रेलवे में 2792 एसीटी पदो पर आवेदन

नई दिल्ली। पूर्वी रेवले ने 2792 एसीटी अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। अगर आप भारतीय रेलवे के साथ काम करना चाहते हैं तो आपके ल‍िये सुनहरा मौका है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्र‍िया 5 मार्च 2020 से शुरू हो रही है जाे 4 अप्रैल 2020 तक जारी रहेगी। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 4 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज‍िन अभ्‍यर्थ‍ियों ने क‍िसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास कर ली है और उनके पास नेशनल ट्रेड सर्ट‍िफ‍िकेट है, वह इन पदों के ल‍िये अप्‍लाई कर सकते हैं।


बता दें क‍ि रेलवे इन पदों पर आवेदन की प्रक्रि‍या फरवरी 2020 में ही शुरू करने वाला था, लेक‍िन प्रशासन‍िक कारणों से आवेदन प्रक्र‍िया 5 मार्च 2020 को शुरू हुई है।


Eastern Railway Apprentice Jobs 2020 : पदों का व‍िवरण


पद का नाम: ACT अपरेंटिस


पदों की कुल संख्‍या: 2792
आवेदन की प्रक्र‍िया कब से शुरू: 5 मार्च 2020
आवेदन की आख‍िरी तारीख: 4 अप्रैल 2020आवेदन कैसे करना है: ऑनलाइन मोड में
श्रेणी: रेलवे जॉब्‍स (Railway Jobs)
चयन प्रक्र‍िया: मेर‍िट के आधार पर
जॉब की पोस्‍ट‍िंंग: कोलकाता


आध‍िकार‍िक वेबसाइट: er.indianrailways.gov.in


शैक्षण‍िक योग्‍यता: पूर्वी रेलवे अपरेंटिस नोटिफिकेशन के अनुसार ज‍िन उम्‍मीदवारों ने 10वीं पास कर ली है और साथ ही उनके पास नेशनल ट्रेड सर्ट‍िफ‍िकेट (National Trade Certificate) है तो वह इन पदों के ल‍िये आवेदन कर सकते हैं।


उम्र सीमा: पूवी रेलवे अपरेंटिस नोटिफिकेशन (Eastern Railway Apprentice Jobs 2020 Notification) के अनुसार इन पदों पर न्‍यूनतम 15 वर्ष और अधि‍कतम 24 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।


Eastern Railway Apprentice: चयन प्रक्र‍िया
उम्‍मीदवारोंं का चयन मेर‍िट के आधार पर होगा. पदों के ल‍िये ल‍िख‍ित परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।


एप्‍लीकेशन फीस: जनरल/ OBC: 100
SC/ ST/ PWBD/महि‍ला: न‍ि:शुल्‍क


Eastern Railway Apprentice Jobs 2020: ऐसे करें आवेदन


1. पूर्वी रेलवे की आध‍िकार‍िक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर जाएं।
2. यहां व‍िज्ञापन सेक्‍शन (Advertisement Section) में जाएं।
3. आपको ACT Apprentice Vacancies से संंबंध‍ित व‍िज्ञापन नजर आएगा।
4. उसमें जाएं और व‍िवरण पढ़ें।
5. सभी योग्‍य उम्‍मीदवार फॉर्म भरें।
6. एप्‍लीकेशन फीस दें।
7. फाइनल सबम‍िट करें।


'1 जनपद-1 उत्पाद' एमओयू पर हस्ताक्षर

केके चौधरी की रिपोर्ट


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में आज यहां उनके सरकारी आवास पर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना के तहत सूक्ष्म, लघु,मध्यम, उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग तथा क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इण्डिया (क्यूसीआई) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर कर अभिलेखों का आदान-प्रदान किया गया।


आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल तथा क्यूसीआई की ओर से सेक्रेटरी जनरल डॉ. आर पी सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे।


इस मौके पर उत्तर प्रदेश में निर्मित केवीआईबी उत्पादों के संवर्धित उपयोग और बाजार के लिए गुणवत्ता ढांचे के विकास के लिए यूपीकेवीआईबी और क्यूसीआई के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। एमओयू के तहत क्यूसीआई सभी ओडीओपी उत्पादों के लिए घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए गुणवत्ता मूल्यांकन मापदंडों की पहचान का विकास करेगा। निर्धारित गुणवत्ता ढांचे के अनुसार ओडीओपी उत्पादों के परीक्षण की सुविधा के लिए क्यूसीआई प्रत्येक ओडीओपी उत्पाद के लिए आवश्यक परीक्षणों की पूरी सूची तैयार करेगा। क्यूसीआई सभी हितधारकों (कारीगरों, एमएसएमई इकाइयों और ओडीओपी अधिकारियों सहित) के लिए संवेदीकरण कार्यशालाओं के संचालन के लिए एक व्यापक मॉड्यूल विकसित करेगा। इस प्रकार क्यूसीआई द्वारा ओडीओपी उत्पादों के लिए विकसित गुणवत्ता मानकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।


इस एमओयू के तहत क्यूसीआई, एनएबीएल से मान्यता प्राप्त ‘टेस्टिंग एण्ड कैलीबरेशन’ लैब्स का लाभ उठाकर प्रत्येक ओडीओपी उत्पाद के प्रत्येक परीक्षण के लिए उपलब्ध परीक्षण एजेंसी के विवरण से अवगत कराएगा। यह दुनिया भर में गुणवत्तापूर्ण ओडीओपी उत्पादों को उपलब्ध कराने में मदद करेगा।


पूर्व छात्र नेता को मारी गोली, गंभीर

बस्ती । जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, बुद्धवार की देर रात को किसान महाविद्यालय के पुर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष  को  घर के सामने  हमलावरों ने गोली मार दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के महरी खावा निवासी सूरज चतुर्वेदी पुत्र राजेश चतुर्वेदी काे घर के पास ही  मनबढ युवकों ने उन्हें गोली मार दी बताया जाता है यह अपने घर के दरवाजे के सामने खड़े थे कि बाइक सवार बदमाश आए और बात करने में उलझा कर गोली मार कर मौके से फरार हो गए गोली जाकर सीधे कंधे में लगी जिन्हें की परिजन लेकर सीधे जिला चिकित्सालय आए यहां चिकित्सकों में इस स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। गोली मारने का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है पुलिस की माने तो सूरज सन्तकबीरनगर ने घनघटा के मरपौना गाव के रहने वाले हैं यहां घर बना कर रहते हैं।पुलिस घटना को लेकर जाँच में जुटी है।


'नमस्ते' अभिवादन सर्वाधिक प्रचलित

येरूस्लम। भारत में अभिवादन के लिए सर्वाधिक प्रचलित ‘नमस्ते” अब विश्वव्यापी हो रहा है। इस्रायल के सबसे ताकतवर नेता और हाल ही में एक बार फिर प्रधानमंत्री चुने गए बेजामिन नेतन्याहू ने नमस्ते का प्रयोग करते हुए कहा कि अभिवादन की यह भारतीय मुद्रा सबसे अच्छी है। उन्होंने इस्रायलियों का आह्वान किया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हाथ मिलाकर अभिवादन करने के स्थान पर नमस्ते करें। कोरोना वायरस की तैयारियों के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस्राइली प्रधानमंत्री ने अपने देश के  लोगों को न केवल सलाह दी कि वे हाथ मिलाने के स्थान पर नमस्ते करें बल्कि खुद प्रेस कांफ्रेंस में लोगों को नमस्ते करके भी दिखाया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए हमने पूरी तैयारी की है। उसके लिए बहुत सारे तरीके खोजे जा रहे हैं और सावधानियां बरती जा रही हैं। हमने देखा है कि लोग सावधानी के तौर पर हाथ मिलाने से बच रहे हैं। ऐसे में हम अभिवादन की भारतीय परम्परा नमस्ते का प्रयोग कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि बेंजामिन नेतन्याहू और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात के समय
दोनों नेताओं ने बड़ी गर्मजोशी से एक दूसरे को नमस्ते कर अभिवादन किया था। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के अमदाबाद आगमन पर आयोजित सम्मान समारोह का तो नाम ही रखा गया था- नमस्ते ट्रम्प।  अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी मोटेरा स्टेडियम में अपने संबोधन की शुरूआत नमस्ते करके ही की थी। अब बेंजामिन नेतन्याहू ने तो कोरोना के विश्वव्यापी डर के बीच नमस्ते को ही अभिवादन का सबसे अच्छा तरीका बताया  है।


 


 


तूफानः तेज हवाओं ने विमान किया क्रैश

‎वाशिंगटन। अमेरिका में आए भीषण तूफान ने वहां भारी तबाही मचाई है। इस बवंडर ने वहां 25 लोगों की जान ले ली है। अमेरिका के टेनेसी राज्य को तूफान ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। बड़ी मात्रा में लोग इस तूफान से घायल भी हुए हैं। तूफान के दौरान हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुकानें टूट गईं और हवा में उड़ रहा विमान भी क्रैश होकर धरती पर आ गिरा। तूफान की वजह से कई कार हवा में उड़ गईं और एक विमान भी क्रैश हो गया। विमान के धरती पर गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। राज्य प्रशासन के अनुसार, हाल के वर्षों में यह टेनेसी में आई आपदाओं में सबसे बड़ी आपदा है। टेनेसी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (टेमा) से मिली जानकारी के अनुसार, इस आपदा से नैशविले शहर में काफी नुकसान हुआ है। टेनेसी में अब आपातकाल घोषित कर दिया गया है। पुतनाम काउंटी के शेरिफ के ऑफिस ने कहा कि मूल रूप से तूफान ने कुकविले और बैक्सटर शहरों के बीच दस्तक दी, जहां कई घर नष्ट हो गए। टेमा ने कहा कि तूफान के कारण डेविडसन, विल्सन, पुतनाम और जैक्सन काउंटीज के 73,000 से ज्यादा घरों और इमारतों में बिजली आपूर्ति ठप है। इसके अलावा यहां की रोडवेज, पुलों और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा है।


सरेंडर से पहले अरेस्ट किया ताहिर

नई दिल्ली। एक बेहद ही नाटकीय घटनाक्रम के बाद आम आदमी पार्टी से सस्पेंडेड पार्षद ताहिर हुसैन के दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।


दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट नें सरेंडर अर्जी लगाई थी। जिसपर सुनवाई करने से कोर्ट ने इनकार कर दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में अर्जी लगाने से पहले ताहिर हुसैन मीडिया के सामने आए थे। एक प्राइवेट न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान ताहिर ने खुद को बेकसूर बताया था। ताहिर ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि वह नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हैं। गौरतलब है कि दिल्ली दंगों में नाम आने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) से निलंबित पार्षद ताहिर ने कहा कि उनके वकील ने उन्हें कोर्ट में सरेंडर की सलाह दी है। इसके बाद ही उन्होंने यह फैसला किया है। इसके बाद ताहिर ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट नें सरेंडर अर्जी लगाई, लेकिन अर्जी पर सुनवाई के दौरान ताहिर हुसैन के वकील ने कहा कि कोर्ट या तो कोई आर्डर कर दे या फिर किसी दूसरी कोर्ट में अर्जी को ट्रांसफर कर दे। जज ने कहा कि यह हमारे जुरीडिक्शन में नहीं आता है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ताहिर को कोर्ट की पार्किंग से ही गिरफ्तार कर लिया। अब ताहिर को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच ऑफिस ले जाया जा रहा है। बता दें कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के दौरान ताहिर के घर का एक विडियो सामने आया था। इसमें उनकी छत से पेट्रोल बम फेंके जा रहे, पत्थरबाजी हो रही थी। बाद में पुलिस को उनके घर से भारी मात्रा में पत्थर, पेट्रोल बम और गुलेल बरामद की गई थीं। ताहिर के उपर दर्ज तीन केस में से एक केस इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) कर्मचारी अंकित शर्मा का भी है। आरोप है कि ताहिर हुसैन के मकान में अंकित शर्मा की हत्या की गई है। उस पर चाकुओं से अनगिनत वार किए गए थे। हालांकि, साफ नहीं है कि उस समय ताहिर मौके पर था या नहीं।


सीएए ने 'मूल भावना' को ही बदला

शिमला। इंडियन डेमोक्रेटिक वूमन्स एसोसिएशन की अध्यक्ष और माकपा नेता सुभाषिनी अली ने गुरुवार को को शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि संसद में सीएए को पास हुए 70 से 72 दिन हो चुके हैं।


इस दौरान जितने दिन हुए उससे ज्यादा लोग कहीं न कहीं इसी संशोधन के मामले में अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में इस मामले में विचार करने की जरूरत है कि ऐसा क्या है कि लोग इतने आक्रोशित हो रहे हैं। ये जितनी भी मौते हुई हैं वह उन्हीं राज्यों में हुई हैं जहां बीजेपी की सरकार है या बीजेपी के हाथ में पुलिस का नियंत्रण है। उन्होंने कहा कि हम इसका विरोध क्यों कर रहे हैं। हमारा विरोध दो बातों को लेकर है। पहला यह है कि इस सीएए ने हमारे संविधान की मूल भावना को ही बदल दिया है। हमारा संविधान कहता है कि हम भारत के लोगों ने अपने आपको यह संविधान दिया है। कोई हमसे यह छीन नहीं सकता है और उसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है कि नागरिकता का धर्म से कोई संबंध नहीं है। सुभाषिनी अली ने कहा कि अगर जनता का एक बड़ा हिस्सा कुछ और सोच रहा है तो कम से कम आप यह समझने की कोशिश कीजिए कि आखिर वह ऐसा क्यों सोच रहा है। साथ ही उससे कुछ सीखने की कोशिश कीजिए। हमारे हिसाब से यही प्रजातंत्र है, लेकिन जो बीजेपी की सरकारें हैं, जो केंद्र की सरकार है वह इस लोकतांत्रिक विचार से अपने आपको बिलकुल अलग रखती है। उनको इस बात को कहने में गर्व है कि हम तो कुछ सुनेंगे नहीं और न ही पीछे नहीं हटेंगे। यह प्रजातंत्र में अच्छी बात नहीं है।


नया डेथ वारंट जारी, 20 को होगी फांसी

नई दिल्ली। निर्भया के गुनहगारों को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वॉरंट जारी किया है। दोषियों के पास सारे कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं।


नया डेथ वॉरंट जारी होने पर निर्भया के परिजनों ने खुशी जाहिर की। वहीं, निर्भया के गुनहगारों के वकील एपी सिंह नाखुश दिखे।गुनहगारों के वकील एपी सिंह ने कहा कि आज चौथा डेथ वॉरंट जारी हुआ है। 2013 में चारों दोषियों को फांसी दी गई. फिर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने फांसी दी. इसके बाद पुनर्विचार याचिका में चारों गुनहगारों को फांसी दी गई। फिर क्यूरेटिव पिटिशन जब खारिज हुई तब फांसी दी गई। दया याचिका खारिज हुई तब फांसी दी गई। तीन बार और फांसी दे चुके हैं। मैं जानना चाहता हूं कि आप कितनी बार फांसी दोगे।


गुनहगारों के वकील ने निकाली भड़ास


मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए गुनहगारों के वकील एपी सिंह ने कहा कि ये पढ़े-लिखे हैं, जेल में सुधर रहे हैं। जेल में संभल रहे हैं। अपना परिवर्तन कर रहे हैं। आपकी आवाजें और चीखें बता रही हैं कि कितना प्रेशर है। यह चौथा डेथ वॉरंट है, जो 20 तारीख के लिए जारी किया गया है। अक्षय के पास कानूनी विकल्प बचा है। वह बिल्कुल चुप हैं। कोर्ट हमसे कहती है कि आप आग से खेल रहे हैं, आपके लिए परिणाम गलत होंगे. इसका मतलब मुझे डराया जा रहा है।


निर्भया की मां बोलीं- इसी दिन दी जाए फांसी


चौथा डेथ वॉरंट जारी होने पर निर्भया की मां ने कहा कि आज फिर नया डेथ वॉरंट जारी किया गया, क्योंकि उनके सारे कानून विकल्प खत्म हो गए हैं। चौथा बार डेथ वॉरंट जारी किया गया है। मुझे उम्मीद है कि यह डेथ वॉरंट फाइनल हो. इसी दिन इन गुनहगारों को फांसी दी जाए. निर्भया को इंसाफ मिले। हर चीज का एक अंत होता है। उनके कानूनी विकल्प का अंत हो गया है। जब तक उनकी फांसी नहीं होती है, हम हर पल लड़ाई के लिए तैयार हैं।


यूपी में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम


लखनऊ। पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा डायल 112 में महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम। डायल 112 के अभिव्यक्ति ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।"स्वाभिमान" महिला सुरक्षा कानूनी एवं सामाजिक पहलू कार्यक्रम। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एडीजी पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड यूपी रेणुका मिश्रा हैं मौजूद। कार्यक्रम में एडीजी 112 असीम अरुण,लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय,ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के साथ स्कूली छात्राएं भी हैं उपस्थित। कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर पुलिस के आलाधिकारी रखेंगे अपनी बात।


वोटर कार्ड पर लगाया कुत्ते का फोटो

नई दिल्ली। वैसे तो वोटर कार्ड पर जानवरों और हीरो हीरोईन की फोटो छपना आम बात हो गई है लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों की लापरवाही पर एक मतदाता भड़क गया है।


पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सुनील करमाकर को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उन्होंने अपने वोटर आईडी कार्ड में खुद की फोटो की जगह कुत्ते की फोटो छपी देखी। इस फोटो के बाद लोगों ने उनका काफी मजाक उड़ाया। अब निर्वाचन आयोग की इस हरकत से आहत सुनील ने उस पर मुकदमा करने का फैसला लिया है। सुनील ने कहा कि वे उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। वे अपनी जगह कुत्ते की फोटो वाला आईडी कार्ड मिलने से बेहद आहत हैं। मुर्शिदाबाद के रामनगर गांव के रहने वाले 64 साल के सुनील ने बताया कि, मेरे वोटर आईडी कार्ड में कुछ गलतियां थीं इसलिए मैंने उसे ठीक कराने के लिए आवेदन किया था। जब संशोधित कार्ड आया तो सूचना सही हो चुकी थी लेकिन मेरी फोटो बदल दी गई।






 





सहायता योजना के पात्रता में संशोधन

रायपुर । राज्य शासन द्वारा श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना‘ के लिए हितग्राहियों की पात्रता में संशोधन की गई है। इस आशय की अधिसूचना मण्डल द्वारा जारी कर दिया गया है। योजना में संशोधित पात्रता के अनुसार मण्डल में पंजीकृत निर्माण महिला श्रमिक जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तक हो और श्रमिक की पंजीयन की अवधि 90 दिन पूर्ण हो चुकी हो।इसी प्रकार मण्डल की ‘मुख्यमंत्री कौशल विकास एवं परिवार सशक्तिकरण योजना के तहत टेलरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो अथवा राज्य शासन की किसी विभाग, उपक्रम, मण्डल, निगम अथवा राज्य शासन से मान्यता प्राप्त संस्थान से टेलरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। राज्य शासन द्वारा संचालित किसी समानांतर योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन अथवा सिलाई मशीन के मूल्य के बराबर राशि प्राप्त न किया हो। इसके अलावा मण्डल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के अंतर्गत सायकल या उसके मूल्य के बराबर राशि प्राप्त करने वाली पंजीकृत निर्माण श्रमिक इस योजना के लिए अपात्र होंगी।


32 सौ करोड़ की गड़बड़ी का लगा पता

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने तेल कंपनी के मामले में स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) नहीं होने पर 3,200 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का पता लगाया है। वहीं दूरसंचार कंपनी के मामले में 324 करोड़ रुपये की टीडीएस भुगतान नहीं होने का पता चला है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने यह जानकारी दी। सीबीडीटी ने इन घटनाओं को बड़ी सफलता बताया। सीबीडीटी ने हालांकि इन कंपनियों के नाम नहीं बताए हैं। बोर्ड ने वहीं इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में पाया कि दिल्ली के कई अस्पताल टीडीएस नियमों का खुले तौर पर उल्लंघन कर रहे हैं और विभाग को कम कर का भुगतान कर रहे हैं। तेल कंपनी के मामले में विभाग ने कहा, भुगतान में जो गड़बड़ी है वह कर की कम कटौती और कर कटौती नहीं किया जाना शामिल है। आयकर कानून की धारा 194जे के तहत टीडीएस की अल्प कटौती का मामला बनता है। इसके तहत कई सालों के दौरान प्रतिष्ठानों और उच्च प्रौद्योगिकी की तेल रिफाइनरियों के रखरखाव और तकनीकी सेवाओं की फीस के भुगतान, एलएनजी परिवहन और पुन: गैसी करण के लिए होने वाली रासायनिक प्रक्रिया के लिए भुगतान के मामले में टीडीएस की कम कटौती की गई। वहीं उत्पादों की खरीद और सेवाओं सहित सकल अनुबंध में जहां दो प्रतिशत की दर से टीडीएस काटा जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। परिणामस्वरूप कंपनी से इसमें चूक हुई।


जेट एयरवेज के चेयरमैन के घर ईडी

नई दिल्ली। मुंबई में जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल के घर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का छापा पड़ा है। ईडी के घंटों पूछताछ के बाद बुधवार रात को उन्हें हिसासत में ले लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार नरेश गोयल के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया मामला दर्ज करते हुए पूरा दिन पूछताछ की और देर शाम उनके आवास पर जाकर सर्च अभियान चलाया। प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत की है, जिसमें गोयल और जेट एयरवेज पर आपराधिक आरोप दर्ज किए गए हैं। एक ईडी अधिकारी ने बताया कि इससे पहले गोयल के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत जांच की जा रही थी, जिसमें उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के मुकाबले हल्के आरोप थे। अधिकारी ने बताया कि गोयल को बुधवार सुबह समन भेजकर ईडी ऑफिस तलब किया गया था, जहां उनसे देर शाम तक पूछताछ की गई। देर शाम एजेंसी के अधिकारी उन्हें साथ लेकर उनके आवास पर गए, जहां विभिन्न कागजातों की तलाश की गई। जेट एयरवेज के खिलाफ पिछले साल जुलाई में कॉरपोरेमेट मामलों के मंत्रालय के आदेश पर धोखाधड़ी की जांच चालू की गई थी।


होली अवकाश में भी काम करेगी पीठ

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में लंबित और कई महत्वपूर्ण याचिकाओं को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्य न्यायाधीश ने गुरुवार को बताया कि होली की सात दिनों की छुट्टी के दौरान अत्यंत महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए एक सुप्रीम कोर्ट एक अवकाशकालीन पीठ गठित करेगा। बोबडे ने कहा कि सप्ताह भर चलने वाली होली की छुट्टियों के दौरान एक अवकाश पीठ यहां काम करेगी। सीजेआई ने कहा कि यह पीठ होली के दिन यानि 10 मार्च को छोड़कर पूरे सप्ताह काम करेगी। अब तक अवकाश पीठ केवल गर्मियों की छुट्टी के दौरान अदालत में बैठती थी। मुख्य न्यायाधीश ने यह बयान तब दिया जब एक वकील ने एक मामले का उल्लेख किया और तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया।


जम्मू-कश्मीर में 13 हजार करोड़ निवेश

जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद प्राइवेट कंपनियों ने दिए 13 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें अपने ही सूबे में रोज़गार के सैकड़ों मौके मिलने लगेंगे और यह सब मुमकिन होगा प्राइवेट कंपनियों के हजारों करोड़ रुपये के निवेश से अर्टिकल 370 हटने के बाद से सिर्फ 5 महीने में निवेश के दर्जनों प्रस्ताव आए हैं। अब जम्मू-कश्मीर वालों को रोज़गार के लिए अपने घर और शहर को छोड़कर नहीं जाना होगा। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने हाल ही मेंलोकसभा में एक सवालके जवाब में बताया है कि अर्टिकल 370 हटने के बाद 5 अगस्त से लेकर 31 दिसम्बर 2019 तक जम्मू-कश्मीर में निवेश के 44 प्रस्ताव मिले हैं। यह सभी प्रस्ताव 13120 करोड़ रुपये के हैं। सभी प्रस्तावों की अलग-अलग विभागों में जांच चल रही है। जांच पूरी होते ही निवेश की मंजूरी दे दी जाएगी।
गृह राज्‍यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक बयान देते हुए बताया था कि 370 हटने के बाद 5 अगस्त 2019 से लेकर 24 जनवरी 2020 के बीच जम्मू-कश्मीर में 173 दिन में सिर्फ 22 सुरक्षाकर्मी ही शहीद हुए हैं। जबकि 13 फरवरी 2019 से 4 अगस्त तक 82 जवान शहीद हुए थे। दूसरी ओर 370 हटने के बाद से 32 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया तो 10 को ज़िंदा पकड़ा गया है। जम्मू-कश्मीर से अर्टिकल 370 हटाने की चर्चा पर सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार ने कश्मीर घाटी में हिंसा का हवाला देते हुए कहा था कि कई साल से सीमा पार से आतंकवादियों को यहां भेजा जाता था। स्थानीय उग्रवादी और अलगाववादी संगठनों ने पूरे क्षेत्र को बंधक बना रखा था। ऐसे हालात में अगर सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिये एहतियाती कदम नहीं उठाती तो यह ठीक नहीं होता। केंद्र सरकार ने पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अर्टिकल-370 के कई प्रावधान खत्म कर दिए थे। साथ ही राज्‍य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख में बांट दिया था।


ईरान में काम करने गए ,बनाए बंधक

पटना। ईरान में काम करने गए बिहार के कई युवाओं को बंधक बनाकर रखा गया है। बिहार के सारण सहित अन्य जिलों से ईरान की एक कंपनी के लिए काम करने गए बिहारी मजदूरों को वहां जागरण रोक कर रखा गया है। विधान परिषद में इस मामले को बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख ने उठाया। विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही खत्म होने के बाद बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने  इसकी जानकारी सदन में दी। उन्होंने कहा कि  एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर देश भर में अलर्ट की स्थिति है तो वहीं ईरान में काम करने गए बिहारियों को बंधक बनाकर रखा गया है। सरकार को इस दिशा में ठोस पहल करते हुए उन्हें छुड़ाना चाहिए।


सदन में संजय मयूख की तरफ से इस बाबत जानकारी दिए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहां है कि वह इस मामले में केंद्र सरकार से बातचीत कर जल्द ही बंधक बनाए गए मजदूरों को छुड़ाने के लिए पहल करेंगे। सुशील मोदी ने कहा कि सरकार पहले भी अन्य जगहों पर बंधक बनाए गए बिहारी मजदूरों को सफलतापूर्वक छुड़ा चुकी है और उन्हें उम्मीद है कि ईरान में कैसे बिहारी मजदूरों को भी जल्द वापस बुला लिया जाएगा। इस बाबत संजय मयूख ने कहा कि इरान में छपरा, गोपालगंज के लोगों को बंधक बनाया गया है। इसपर मैने आज सवाल उठाया। मेरी सरकार से मांग से है कि जिनका वीडियो वायरल हुआ है और उनके साथ- साथ वैसे लोग जिनका वीडियो नहीं वायरल हुआ है सभी को जल्द वापस बुला लिया जाए। मेरे इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा है कि जल्द ही सभी मजदूरों को वापस भारत लाया जाएगा।  


अनामिका


सरकारः 6 करोड़ कर्मचारियों को झटका

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 6 करोड़ कर्मचारियों को झटका दिया है। पीएम मोदी की सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के करीब छह करोड़ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पीएफ पर ब्याज दरें घटा दी है।


0.15 की कटौतीः पहले पीएफ पर 8.65 फीसदी ब्याज मिलता था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसको घटना दिया। अब 8.5 प्रतशित ही ब्याज मिलेगा। ब्याज दरों में  0.15 फीसदी कटौती की गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने दी है। बताया जा रहा है कि ईपीएफओ के लिए इस साल ब्याज दरें बनाए रखना मुश्किल हो रहा था। क्योंकि,  बॉन्ड, लॉन्ग टर्म एफडी से ईपीएफओ को जो रिटर्न मिलता है उसमें सालभर में  कमी आई है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. जिसका खामियाजा 6 करोड़ कर्मचारियों को भुगतना पड़ेगा।


मंत्री ने बताया कारणः केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि पिछली बार जो हमने रेट दिया था वो लोगों की अपेक्षाओं से बढ़कर दिया था। पर सारी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर हमने इस बार 8.5 प्रतिशत रेट तय किया है। जिससे कि भविष्य में कोई समस्या हमारे सामने न आए। केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 2019-2020 के लिए कर्मचारियों की भविष्य निधि दर को कम करके 8.5 प्रतिशत करने का फैसला किया है. पहले यह दर 8.65 प्रतिशत थी।


मनीष कुमार


नितीश ने रात में बुलाई बैठक, की समीक्षा

पटना। बिहार में कोरोना वायरस के संकट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीती रात अधिकारियों की बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक के बाद आवश्यक निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने राज्य के ग्रामसभा को कोरोना वायरस पर सतर्कता के लिए बैठक बुलाने का आदेश दिया है। 


कोरोना वायरस को लेकर हाई लेवल मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी का पालन कराने क्या निर्देश दिया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को सभी जरूरी उपाय करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव दीपक कुमार को यह भी कहा है कि सभी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मद्देनजर समुचित व्यवस्था हो इस बात को तय कर लिया जाए। मुख्यमंत्री ने नेपाल से सटे बिहार के जिलों पर खास निगरानी बरतने की भी जरूरत बताई है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह भीड़भाड़ वाली जगहों पर खास सतर्कता बरतें।  स्वच्छता का ख्याल रखें और लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम पंचायतों और ग्राम सभा की बैठक कराने का निर्देश देते हुए कहा है कि कोरोनावायरस के संबंध में निचले स्तर से जागरूकता आवश्यक है।


अनामििका


 


एफआईआरः फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी

मोतिहारी। फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले पर जिला प्रशासन ने बड़ी करवाई की है। फर्जी प्रमाणपत्र देकर नौकरी कर रहे चार तकनीकी सहायक पर मोतिहारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने नगर थाना में FIR दर्ज कराया है। जांच में चारों तकनीकी सहायक का प्रमाणपत्र फर्जी मिला था।


चार तकनीकी सहायक में तीन का सर्टिफिकेट बुंदेलखंड और एक का झारखंड का है। विक्की कुमार का प्रमाण पत्र झारखंड के जमशेदपुर के अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज का है। वही अजय राम,मो अली इमाम और राजेन्द्र राम का प्रमाणपत्र यूपी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के डिप्लोमा में सिविल इंजीनियर का है। चारों तकनीकी सहायक का प्रमाणपत्र उक्त संस्था से जांच में फर्जी पाया गया। सर्टिफिकेट फर्जी मिलने पर चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई।


अविनाश


वायरस संक्रमित अस्पताल से हुआ फरार

राजेश शर्मा


फतेहगढ़। पंजाब में कोरोना वासरस का संदिग्ध मरीज़ असपताल से डाक्टरों को चकमा देकर फरार हो गया। मरीज़ के फरार होने पर फतेहगढ असपताल के डाक्टरों ने डी सी को चिट्ठी लिखकर ये जानकारी दी है। उनहोने बताया कि मरीज़ में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे जिस कारण उसका इलाज चल रहा था।


जालंधर में मिले दो मरीज़: जालंधर में दो युवको में कोरोना वायरस के गुण पाए गए है जो  दोनों युवक विदेश से वापिस आए थे जिस कारण जालंधर प्रशासन सक्रिय हो गया है वही जालंधर में कोरोना वायरस से निपटने को सिविल असपताल जालंधर में कोई पुख़्ता प्रबंध तक नही है।


पंजाब की महिला को कैनेडा में कोरोना वायरस: वही पंजाब से कैनेडा गई महिला को कोरोना वायरस हो गया है जो ज़िंदगी ओर मौत की लड़ाई लड़ रही है ।


इटली में कोरोना वायरस का क़हर: इटली में कोरोना वायरस का इतना क़हर भरप रहा है कि वहाँ क़रीब 3000 लोग इसकी चपेट में आ गए है। देश भर में हाहाकार मच गया है।


सोशल मीडिया के लिए नया कानून

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी ने जब सोशल मीडिया से दूरी बनाने के संकेत दिए तो हड़कंप मच गया। हालांकि दूसरे दिन उन्होंने स्थिति स्पष्ट की कि फिलहाल वे सोशल मीडिया से दूर नहीं हो रहे हैं। बात आई गई हो गई। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप्स के लिए नया कानून बना रही है। इस महीने के अंत तक यह कानून आने की संभावना है। इसमें ऐसे प्रावधान किए गए हैं जिससे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और टिकटॉक को सरकारी एजेंसियों द्वारा मांगे जाने पर यूजर की पहचान का खुलासा करना होगा। स्पष्ट है कि नया कानून आने पर देश के करीब 40 करोड़ सोशल मीडिया यूजर्स की गोपनीयता खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं, सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया का नया कानून चीन जैसा कड़ा होगा। संभावना जताई जा रही है कि फेक न्यूज, अफवाह-नफरत फैलाने वाली सूचनाओं को रोकने के लिए आईपीसी में भी बदलाव किया जा सकता है। साइबर क्राइम को संभवत: सरकार सीधे-सीधे आईपीसी की धाराओं में जोडऩे की कवायद कर रही है।


अनिवार्य होगा सरकार का निर्देश मानना


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज, चाइल्ड पोर्न, रंगभेद और आतंकवाद संबंधित कंटेंट के प्रसार को देखते हुए पूरी दुनिया में उनकी जिम्मेदारी तय करने की कोशिशें हो रही हैं। इसके लिए सोशल मीडिया से संबंधित नियम-कायदे बनाए जा रहे हैं, लेकिन भारत में बन रहा कानून इन सबसे विस्तृत है। इसके तहत सोशल मीडिया कंपनियों को सरकार का निर्देश मानना ही होगा और इसके लिए वारंट या अदालत के आदेश की अनिवार्यता भी नहीं होगी।


सितंबर, 2018 में जारी किया था मसौदा


भारत सरकार ने सोशल मीडिया से संबंधित दिशानिर्देश दिसंबर, 2018 में जारी किए थे और इस पर आम लोगों से सुझाव मांगे गए थे। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने नए प्रावधानों का विरोध करते हुए इन्हें निजता के अधिकार के खिलाफ बताया था, लेकिन जानकारी के मुताबिक सरकार इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं करने जा रही। प्रस्तावित कानून में सोशल मीडिया कंपनियों को सरकार के आदेश पर 72 घंटे के अंदर पोस्ट का मूल पता करने का प्रावधान किया गया था। उनके लिए कम से कम 180 दिन तक रिकॉर्ड सुरक्षित रखना भी अनिवार्य किया गया था। ये नियम उन सभी सोशल मीडिया कंपनियों के लिए हैं जिनके 50 लाख से ज्यादा यूजर हैं। भारत में करीब 50 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विदेशी यूजर्स इस कानून के दायरे में आएंगे या नहीं।


शादी में 500 पंडित करेंगे मंत्र उच्चारण

कर्नाटक में एक ऐसी शाही शादी हो रही है जिसकी चर्चा सिर्फ वहां नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है। ऐसी शादी के बारे में अब तक आपने महज कल्पना की होगी या फिर बस फिल्मों में ही देखी होगी। ये  शाही शादी है एक बीजेपी नेता की बेटी की जिसमें पांच सौ से ज्यादा पंडित सिर्फ मंत्र पढ़ने के लिए बुलाए गए हैं। कर्नाटक में बीजेपी के नेता श्रीरामुलु अपनी बेटी की शादी सुर्खियों में है। कर्नाटक सरकार में मंत्री और बीजेपी के संकटमोचक माने जाने वाले बी श्रारामुलु ने अपनी बेटी रक्षिता की शादी में एक लाख मेहमानों को न्योता दिया है और खास बात यह है कि व्यक्तिगत तौर पर निमंत्रण नहीं दिए जाने की स्थिति में मीडिया के जरिए लोगों को इसमें आने को कहा गया है। इस शादी को देश की सबसे बड़ी और महंगी शादियों में से एक माना जा रहा है। रक्षिता की शादी आज होगी। 9 दिनों तक चलने वाले इस शादी के उत्सव की शुरुआत 27 फरवरी से ही हो गई थी। रक्षिता की शादी की भव्यता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक दो पंडित नहीं बल्कि पूरे 500 पंडित इस शाही शादी को संपन्न कराएंगे। पुजारियों और पंडितों के रुकने के लिए बेंगलुरु में खास इंतजाम किए गए हैं। कर्नाटक सरकार में मंत्री श्रीरामुलु ने इस शादी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई बड़े कारोबारियों को भी शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है।


इस शादी में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों के रहने के लिए ताज वेस्ट इंड होटल में व्यवस्था की गई है। इस शाही शादी के लिए 40 एकड़ जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें 15 एकड़ में कार पार्किंग, 6 एकड़ में खाने की व्यवस्था और बाकी जगह का इस्तेमाल शादी की रस्मों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस शादी में दुल्हन रक्षिता और सगे संबंधियों को तैयार करने और उनके मेकअप के लिए उसी मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट को बुलाया गया है, जिन्होंने दीपिका पादुकोण की शादी को सफल बनाया था।


डीसीपी की हत्या करने का था प्रयास

नई दिल्ली। 24 फरवरी को चांद बाग में हुई हिंसा का एक वीडियो सामने आया है। इस पॉइंट को डीसीपी अमित शर्मा लीड कर रहे थे, उनके साथ बहुत कम संख्या में पुलिस बल था। सीएए का विरोध कर रहे लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया था। वीडियो में महिलाएं भी पथराव करती दिख रही हैं। हमला कर रही भीड़ के बीच पुलिस कर्मी फंस जाते हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमलावर भीड़ ने डीसीपी अमित शर्मा को बुरी तरह से पीटा था और उन्हें बचाने के प्रयास में हवलदार रतनलाल शहीद हो गए थे।


देखिये कैसे कांस्टेबल रतनलाल जी को मारा गया, घेर कर, पत्थरों से। इसी भीड़ ने DCP अमित शर्मा जी की हत्या की कोशिश की। इन औरतों को देखिये और इनके वहशीपन को देखिये।ये चांद बाग में CAA विरोधी प्रदर्शन करने वाली औरतें और आदमी हैं।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा मामले को लेकर पुलिस ने अभी तक 531 एफआईआर दर्ज की हैं, इसमें 47 केस आर्म्स एक्ट में दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अभी तक 1647 लोगों को या तो गिरफ्तार किया गया है या फिर हिरासत में लिया गया है।


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच केवल हत्या के उन मामलों की जांच करेगी जो राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हिंसा के बाद दर्ज किए गए थे। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक दंगों के वे मामले जो हत्या से जुड़े हैं, उनकी जांच क्राइम ब्रांच का विशेष जांच दल करेगा, बाकी के मामले दिल्ली पुलिस की सामान्य टीमें देखेंगी।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

होली पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...