बीजिंग। ब्रिटेन के एक प्रमुख अखबार ने दावा किया है कि चीन ने नेपाल के क्षेत्र में 150 हेक्टेयर से अधिक जमीन हड़प ली है, जिस पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह पूरी तरह बेबुनियाद अफवाह है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन की प्रतिक्रिया द टेलीग्राफ अखबार की खबर पर आई है जिसने नेपाल के राजनेताओं के हवाले से खबर प्रकाशित की थी कि चीन ने सीमा के पास पांच क्षेत्रों में 150 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं अखबार के मुताबिक चीन ने पूर्ववर्ती डूब क्षेत्र पर दावे के लिए एक नदी के बहाव की दिशा को भी बदल दिया। खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए वांग ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि खबर पूरी तरह बेबुनियाद अफवाह है। जब वांग से इस बारे में साक्ष्यों के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, जब यह अफवाह है तो इस खबर को जारी करने वालों को पहले सबूत पेश करने चाहिए। द टेलीग्राफ अखबार के संवाददाता ने इस संदर्भ में कहा कि हमारे पास प्रमाण हैं। हमने नेपाल के राजनेताओं से बात की है और उन्होंने ऐसा कहा है। हम चाहते हैं कि चीनी पक्ष प्रतिक्रिया दे। इस पर वांग ने कहा कि रिपोìटग से पहले तथ्यों का सत्यापन किया जाना चाहिए।
बुधवार, 4 नवंबर 2020
मैं कुंवारी हूं, इसके जिम्मेदार अजयः तब्बू
मैं आज तक कुंवारी हूं इसके जिम्मेदार अजय देवगन है
मुंबई। बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस तब्बू आज अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। तब्बू आज 50 साल की हो गई हैं। और अब तक इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दे रही हैं। वहीं फिल्मों के अलावा तब्बू की पर्सनल लाइफ को लेकर भी जबरदस्त चर्चाएं रहती हैं। सभी इस बात से हैरान हो जाते हैं। कि इंडस्ट्री की ये खूबसूरत एक्ट्रेस आज भी सिंगल क्यों हैं। वही अपने इस सिंगल स्टेटस के बारे में खुद तब्बू ने काफी पहले खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने अपने सिंगल होने के लिए अभिनेता अजय देवगन को जिम्मेदार ठहरा दिया था। तब्बू ने काफी पहले एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया था कि अजय देवगन उनके कितने अच्छे दोस्त हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके सिंगल रहने की वजह किस तरह अजय देवगन बने। उन्होंने कहा था। अजय और मैं एक दूसरे को 25 वर्षों से जानते हैं। अजय मेरे कजिन समीर आर्या के पड़ोसी और करीबी दोस्त हुआ करते थे। तब हम एक साथ बड़े हो रहे थे। और हमारी दोस्ती की नींव तभी पड़ गई थी। उन्होंने बताया कि जब मैं छोटी थी। तो समीर और अजय मुझ पर नजर रखा करते थे। मेरा पीछा किया करते थे। और अगर कोई लड़का मुझसे बात करने की कोशिश करता था। तो ये दोनों उसे पीटने की धमकी दिया करते थे। इसलिए अगर मैं आज कुंवारी हूं। तो उसकी वजह अजय देवगन ही है। वहीं उनसे ये भी पूछा गया कि क्या अजय देवगन ने आपकी शादी कराने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। तो इस पर तब्बू हंसते हुए बोलीं मैं हर दूसरे दिन अजय को फोन करके कहती हूं कि वो शादी के लिए लड़का ढूंढे। तब्बू ने ये भी कहा कि अगर वो मेल एक्टर्स में किसी पर सबसे ज्यादा विश्वास करती हैं। तो वो अजय हैं। बता दें कि दोनों बेहद गहरे दोस्तों की जोड़ी वाली फिल्में विजयपथ हकीकत तक्षक दृश्यम गोलमाल अगेन दे दना दन सुपरहिट रही हैं। कई मर्तबा लोगों ने अजय देवगन का नाम भी तब्बू के साथ जोड़ा, लेकिन ये सब अफवाहें झूठी निकलीं और अजय ने काजोल से शादी कर ली।
महंगाईः एक्शन प्लान बना कर काम शुरू किया
संदीप मिश्र
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने सब्जियों की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए एक्शन प्लान बना कर काम शुरू कर दिया है। सरकार व्यापारियों के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट तय करने जा रही है। आमजन को राहत पहुँचने के लिए सरकार कृषि मंडियों में स्टाल लगाकर आलू, प्याज और टमाटर no profit-no loss के आधार पर बेचने का फैसला किया है। सरकारी की तरफ से इस संबंध में जरूरी व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इन सब्जियों को मंडी समिति, हाफेड, पराग डेयरी और राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की आउटलेट पर बेचा जाएगा।
प्रदेश सरकार सब्जियों की जमाखोरी रोकने के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी। इस आदेश के तहत खुदरा व्यापारी 2 मीट्रिक टन तक प्याज भंडारण कर सकते हैं, जबकि थोक व्यापारी अधिकतम 25 मीट्रिक टन तक प्याज रख सकते हैं। यह सीमा दिसंबर अंत तक लागू रहेगी। सरकार की योजना है कि स्टॉक लिमिट लागू करने से पहले व्यापारियों को 3 दिन का समय दिया जाएगा। व्यापारियों को छंटाई और पैकिंग का काम तीन दिन में पूरा कर लेना होगा। उसके बाद स्टॉक की सीमा लागू होगी। प्रदेश के कुछ जनपदों में प्याज की कीमतों में अचानक आई उछाल को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
साहिबाबाद मंडी में लगे हैं स्टॉल
मंडी सचिव विश्वेशर पवार ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप साहिबाबाद स्थित सब्जी मंडी में स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टालों पर आलू, प्याज और टमाटर सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं।
बागपतः अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 चोर गिरफ्तार
गोपीचंद सैनी
बागपत। थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा बाद मुठभेड 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से दो तंमचे 315 बोर मय कारतूस, एक चाकू व निशादेही पर चोरी की 14 मोटरसाईकिलें बरामद।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकरी बागपत के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना सिंघावली अहीर पुलिस को अन्तर्राज्यीय 03 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। आज दिनांक 03.11.2020 को समय करीब 07ः00 बजे मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पिलाना भटटा से बाद पुलिस मुठभेड अभियुक्त 1-सौरभ पुत्र विजयपाल निवासी अहेडा थाना बागपत 2-दीपक उर्फ हैप्पी पुत्र मदन शर्मा निवासी दुढभा थाना बागपत 3-आकाश पुत्र रविन्द्र शर्मा निवासी दुढभा थाना बागपत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की 02 मोटर साईकिल, दो तंमचे 315 बोर, 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस व एक चाकू नाजायज बरामद हुआ। अभियक्तो की निशादेही पर अलग-अलग स्थानो से चोरी की 12 मोटरसाईकिलें बरामद की गई। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम सभी योजनाबद्व तरीके से दिल्ली, हरियाणा, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड व मेरठ में बनी पार्किंग आदि से मोटरसाईकिलों को चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आस-पास के इलाके में सस्ते दामों पर बेचते है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्तो के विरूद्व थाना सिंघावली अहीर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिमाचलः कोरोना से 8 मौत, 334 नये संक्रमित
हिमाचल में कोरोना से आठ मौतें, 334 और पॉजिटिव
श्रीराम मौर्य
शिमला। हिमाचल में कोविड-19 से मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है और मंगलवार को भी आठ संक्रमितों की जान चली गई। इस महीने के तीन दिनों में 26 मरीजों की जान जा चुकी है। मंगलवार को सुजानपुर के डोली गांव की 75 वर्षीय वृद्धा ने नेरचौक मेडिकल कालेज में दम तोड़ा। बिलासपुर सदर की 49 वर्षीय महिला और कंडाघाट के 35 साल के कोरोना मरीज ने आईजीएमसी में दम तोड़ा। इसके अलावा शिमला में 73 और 80 साल की दो और वृद्धाओं की जान चली गई है। इसके अलावा कांगड़ा में दो और मंडी में एक कोरोना पीडि़त की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 338 हो गई है, जबकि ठंड बढ़ने के साथ हिमाचल में संक्रमित मिलने का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है।
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 334 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 89 केस शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 84, कुल्लू में 59, कांगड़ा में 28, बिलासपुर में 19, चंबा और ऊना में 14-14, लाहुल-स्पीति में 12, सोलन में आठ, किन्नौर में तीन तथा हमीरपुर और सिरमौर में दो-दो नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 22932 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि मंगलवारको 165 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 19444 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 3119 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए मंगलवार को 5397 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 4193 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 299 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 905 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। मंगलवार कोे मिले बाकी पॉजिटिव सोमवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।
बारांः महिला पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी
पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी, 1 साल पहले हुई थी शादी
नरेश राघानी
जयपुर। राजस्थान में बारां शहर की पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल रवीना सहरिया ने रात को अपने सरकारी क्वार्टर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका रवीना सहरिया, केलवाड़ा थाना क्षेत्र के जनकपुरी गांव की निवासी थी। 3 साल पहले पुलिस की नौकरी ज्वॉइन की थी और 1 साल पहले ही शादी हुई थी। भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे काठमांडू रवीना का पति से विवाद चल रहा था। न्यायालय में मामला विचाराधीन था और वह पति से अलग रहती थी। सोमवार को भी पारिवारिक न्यायालय में पेशी थी लेकिन पति से परेशान ह़ोकर महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। कोतवाली एसआई पुरुषोत्तम मालव का कहना है कि पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल रवीना सहरिया ने देर रात अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मृतिका रवीना के पिता का कहना है कि मेरी लड़की की 2019 में शादी हुई। शादी के बाद से ही पति परेशान कर रहा था और आए दिन मारपीट करता और धमकी देता था जिसके चलते मेरी बेटी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा था और पति से अलग रहती थी। पति से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पिता ने प्रताड़ित करने के आरोपी पति और प्रताड़ित करने वाले ससुराल पक्ष के लोगों खिलाफ एक्शन की मांग की है।
पंजाबः अमरिंदर और सिद्धू का धरना जारी
राणा ऑबराय
चंडीगढ़। राष्ट्रपति की ओर से मुलाकात के लिए समय देने से मना करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ यहां पर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ ही सभी मंत्री और कांग्रेसी विधायक धरना दे रहे हैं। इस धरने के जरिए केंद्र सरकार द्वारा मालगाड़ियां रोकने के कारण राज्य में बिजली संकट और जरूरी वस्तुओं की स्थिति गंभीर होने की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश है। जंतर-मंतर से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत अन्य नेता राजघाट गए और बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद जंतर-मंतर पर पहुंचकर धरना देना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा कि सूबे में मालगाड़ियों की आवाजाही रोके जाने के कारण पैदा हुआ संकट गहराता जा रहा है और सभी पावर प्लांट पूरी तरह बंद हो गए हैं। इसके साथ ही कृषि और सब्जियों की सप्लाई में भी काफी हद तक बाधा आई है। उन्होंने धरना देने का फैसला इसलिए लिया है ताकि केंद्र सरकार का ध्यान राज्य की नाजुक स्थिति की ओर दिलाया जा सके। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को बुधवार को दिल्ली पुलिस ने उस समय रोक दिया जब वह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर होने वाले ‘रिले धरना’ में भाग लेने के लिए दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि सिंघू सीमा पर तीखी बहस के बाद, सिद्धू को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। उनके साथ कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग भी थे।
प्रयागराजः व्यापारी हत्याकांड एचसी ने अर्जी ठुकराई
करवाचौथः 40 महिलाओं को सम्मानित किया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। करवा चौथ के शुभ अवसर पर आज गाज़ियाबाद के बसंतपुर सैंथली गाँव में 40 महिलाओं को सम्मानित किया गया। एचआरआइटी संस्थान की ओर से आयोजित करवा चौथ महोत्सव का शुभारंभ संस्थान की निदेशिका वैशाली अग्रवाल ने किया। संस्थान की ओर से उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिनके परिवार में सिर्फ बेटियाँ ही हैं। इस अवसर पर वैशाली अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। महिलाओं के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी के लिए गांव स्तर पर सूचना देनी चाहिए, तभी महिलाओं को इसका लाभ मिल सकता है। ग्राम प्रधान अर्णिमा त्यागी ने बताया कि प्रदेश भर में मिशन शक्ति चलाया जा रहा है। जिसके तहत महिलाओं से संबंधित अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महिलाओं से अपनी अपनी पुत्रियों को आत्मनिर्भर बनाने का अनुरोध किया गया।
चंडीगढ़ः विशेष सचिव का औचक निरीक्षण
राणा ओबराय
आईएएस महेश्वर शर्मा विशेष सचिव सचिवालय स्थापना ने किया औचक निरीक्षण
चंडीगढ। आईएएस महेश्वर शर्मा विशेष सचिव सचिवालय स्थापना ने अपने स्टाफ के साथ हरियाणा सिविल सचिवालय की कई मंजिलों का दौरा किया। मेहनती एवं ईमानदारी की मिसाल महेश्वर शर्मा ने निरीक्षण दौरान कमरों एवं बिल्डिंग की सफाई व्यवस्था को बड़े ध्यानपूर्वक देखा। स्मरण रहे महेश्वर शर्मा समय समय पर सचिवालय का औचक निरीक्षण एवं बेहतर साफ सफाई के लिए अपने कनिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देते रहते हैं।
फ्रांसः भेदभाव के खिलाफ लायेगा कानून
पेरिस। फ्रांस कट्टरपंथ के खिलाफ लगातार कदम उठा रहा है।तुर्की के अल्ट्रा नेशनलिस्ट ग्रुप ‘ग्रे वूल्व्स’ पर प्रतिबंध लगाने के ऐलान के बाद अब फ्रांस एक ऐसा कानून पेश करने जा रहा है, जिससे मुस्लिम देशों के साथ उसका विवाद बढ़ना तय है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहले ही कट्टरवादी सोच पर लगाम लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की बात कह चुके हैं।अब आंतरिक मामलों के मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने सरकार की इस तैयारी का खाका पेश किया है। उन्होंने बताया कि सरकार एक ऐसा बिल संसद में रखने जा रही है, जो धर्म और लिंग के आधार पर भेदभाव पर पूरी तरह रोक लगाएगा।
ज्ञापनः मिठाई का पर्व है न कि बम-पटाखों का
दीपावली पर्व पर हेवी किस्म के बम पटाखे की खरीदारी व हेवी पटाखे छोड़ने पर रोक लगाने की मांग
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि ने एक पत्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन पत्र लिखकर कहा है कि दीपावली पर पर हेवी बम पटाखे की बिक्री पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में रोक लगाई जाए और दीपावली पर्व दीपों को जलाकर उत्सव मनाने का प्यार व सौहार्द का पर्व है। इस पर्व पर अपने इष्ट मित्रों को मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशियां मनाने का पर्व है। वैभव लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना कर मां लक्ष्मी की कृपा पाने का पर्व है, ना कि पूरी रात में हेवी बम पटाखे छोड़कर जो प्रदूषण फैलाने का व बीमार लोगो को कष्ट पहुंचाने का पर्व है। यह दीपावली पर प्यार व सौहार्द का दीपोत्सव का पर्व है। अतः हेवी बम पटाखे की बिक्री पर रोक लगाई जाए और हेवी पटाखे छोड़ने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए और दीपावली पर्व पर रात्रि 9:00 बजे से 10:00 बजे तक हल्के ध्वनि के पटाखे छोड़ने की अनुमति दी जाए और इसके बाद पुलिस कॉलोनियों में गश्त कर पटाखे छोड़ने वालों को कानूनी तरीके से समझा कर पटाखे छोड़ने पर रोक लगवाई जाए। यह निर्देश सभी जनपदों के जिला प्रशासन को कारगर रूप से निर्देश देकर हैवी बम पटाखे की बिक्री पर व हेवी बम पटाखे छोड़ने पर रॉक लगाए जाने की उत्तर प्रदेश स्तर पर मांग की है। भवदीय नंदू प्रसाद वाल्मीकि।
अभिव्यक्ति पर प्रहार है गिरफ्तारीः योगी
लखनऊ। गोस्वामी की गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार करार देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सच्चाई से मुंह छिपाने वाली कांग्रेस एक बार फिर प्रजातंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है।
सनसनीः मुजफ्फरनगर में तोप का गोला मिला
मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम हरीनगर में आज एक तोप का गोला मिला है। जिससे वहां के लोगों में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने तोप के गोले को अपने कब्जें में लिया। प्रशासन ने इस गोले की सूचना आगरा की एसआई की टीम को दे दी। इसी वर्ष ग्राम हरीनगर से पहले भी एक तोप मिली थी।
एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम हरीनगर में मीड़िया बन्धुओं से सूचना प्राप्त हुई उसके बाद एसओ पुरकाजी ने तस्दीक किया। किसानों को जुताई के दौरान एक गोला मिला है जिसे तोप का गोला बताया जा रहा है। इससे पूर्व ग्राम हरीनगर से ही एक तोप भी निकली थी। जिसको हमने आगरा के एसआई डिपार्टमेंट को सुपुर्द क्र दिया एसओ पुरकाजी ने इस गोले को वहां की नजदीकी चौकी में रखा हुआ है। हम आगरा की जो एसआई टीम पहले आई थी उनको हम सूचित कर दिया है कि संभवता तोप से संबधित वस्तु हो सकती है। जो उनकी नियमावली होती है उसी के अनुसार वह आकर अपनी कार्येवाही करें।
बता दें कि गांव गोधना निवासी मोनू कुमार के खेत हरिनगर में है। वह अपने खेत से मिट्टी उठवा रहे थे। उसी दौरान मजदूरों को खेत में एक तोप का गोला दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस की दी गयी। पुलिस ने वहां पहुचंकर तोप के गोले को अपने कब्जें में ले लिया है। ज्ञात हो कि हरी नगर के जंगल में ही इसी वर्ष 20 जनवरी को एक तोप मिली थी, जिसे भारतीय किसान यूनियन और पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी ने सूली वाला बाग में रख दिया था। जिसे बाद में पुलिस ने जबरन कब्जे में लेकर जांच के लिए आगरा भेजा था।
रिपोर्ट- नसीम सैफी
कांग्रेसः उपचुनाव में एकतरफा जीत का दावा
मरवाही उपचुनाव में बम्पर वोटिंग: कांग्रेस की एक तरफा जीत का दावा
ज़ाकिर घुरसेना
रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए मंगलवार को जिस प्रकार भारी मतदान हुआ उससे राजनीतिक विश्लेषकों ने सत्ताधारी पार्टी की एकतरफा जीत का अनुमान जताया है। जिस प्रकार वहां 77.25 फीसद मतदान होने की खबर है, उससे कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है। मतदान केन्द्रों में वोटिंग की मियाद खत्म होने के बाद भी जिस तरह से लोग बड़ी संख्या में लाइन लगाकर खड़े थे। जिसके कारण मतदान केन्द्रों में देर शाम 7-8 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलती रही। उपचुनाव में जोगी कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं होने से मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रही। दोनों ही दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी, लेकिन जैसा कि चुनाव विश्लेषकों का अनुमान कांग्रेस के पक्ष में माहौल बताया था। वैसा ही भारी वोटिंग देखने को मिला। जिससे कांग्रेस के जीत का दावा पुख्ता मान रहे है। दोनों दलों के बड़े नेताओं सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह तीन दिनों तक धुआँधार प्रचार कर पूरी ताकत झोंक दी। वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अमित जोगी, रेणु जोगी, धर्मजीत सिंह भी न्याय मांग कर कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने में लगे रहे । लेकिन भारी वोटिंग ने इनके प्रयासों पर पानी फेर दिया, इनकी सारी रणनीति फेल हो गई । राजनीतिक विश्लेषकों का अनुमान है कि भूपेश बघेल ने जिस तरह गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बना कर विकास की झड़ी लगा दी थी। उससे ही पूत के पांव पालने में नजर आने लगे थे। जिला बनाकर मतदान के पहले ही चुनाव तो उन्होंने जीत लिया था। औपचारिकता मात्र रह गई थी, जिसे मतदाताओं ने पूरा कर दिया। भूपेश की विकास की ऐतिहासिक सौगात से अभिभूत होकर मरवाही की जनता ने बम्पर वोटिंग कर भूपेश बघेल को नए साल का तोहफा दे दिया है।
हापुड़ः व्यापारी से लूट का किया खुलासा
अतुल त्यागी
हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस/एसओजी प्रथम/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 02 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार
कर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में 02 दिन पूर्व व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया। अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0 397/2020 धारा 392/411 भादवि से सम्बंधित 92,000/-रुपये, 02 मोबाइल फोन एवं अवैध असलहा बरामद किया।
ड्रोन कैमरे से ग्रामीण क्षेत्र का सर्वेक्षण प्रारंभ
अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
ड्रोन कैमरे से किया जा रहा हैं ग्रामीण क्षेत्र का सर्वे
हापुड़। जनपद के राजस्व प्रशासन द्वारा तहसील के गांव अटूटा में आसमान में ड्रोन कैमरा उड़ा कर क्षेत्रीय स्थिति का जायजा लेकर सर्वे किया गया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जनहित में चलाई गई। योजना के अंतर्गत गांव में जो पुरानी आबादी की जमीनें हैं। जो खसरा नंबर गांव की आबादी में आ गये हैं। उन्हे चिन्हित किया गया ताकि आगामी किसी भी सरकारी सहायता का लाभ लाभार्थियों को मिल सके। इस मौके पर सदर तहसीलदार के साथ संचालक राहुल मिश्रा,नायाब तहसीलदार पुष्पंकर देव,लेखपाल हरेंद्र सिंह, मुनेश व ग्राम प्रधान रीनू कोरी क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
बरोदा उपचुनाव रद्द करके दोबारा कराएं
राणा ओबराय
बरोदा उप-चुनाव रद्द करके दोबारा से हों चुनाव, गठबंधन सरकार ने-चुनाव में करी भारी धांधलीः नफ़े सिंह राठी
चंडीगढ़। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने बरोदा उप-चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा भारी धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा मतदान करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार का सतर कितना गिर चुका है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वोट लेने के लिए औछे से औछा हथकंडा अपनाने से भी गुरेज नहीं कर रही। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि गठबंधन सरकार कैसे आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है, इसका खुलासा मंगलवार को बरोदा हलके के धनाना और बुटाना गांव में पकड़े गए युवकों द्वारा किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में उन युवकों ने कबूला कि भाजपा ने उन्हे ईवीएम मशीन को हैक कर वोट डालने के लिए एक हजार प्रति व्यक्ति दिए हैं। उन युवकों से एक छोटा उपकरण भी बरामद हुआ है जिससे वो ब्लूटुथ के जरिए ईवीएम मशीन को हैक कर वोट डाल रहे थे। हलके के मदीना गांव में पंचायत विभाग के एक कर्मचारी द्वारा वोटों के लिए पैसे दिए जाने की भी सूचना मिली है। इसके लिए इनेलो पार्टी ने हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर शिकायत दर्ज करवाई है जिसकी एक-एक प्रति रिटर्निंग अफसर व देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को भी भेजी है।
सफाई कर्मिकों का रुका हुआ वेतन प्रदान करें
पंचकूला के पिंजोर गार्डन में ठेके में कार्यरत 44 सफाई कर्मचारियों का 5 माह का रुका पूर्ण वेतन शीघ्र भुगतान कराए जाने की मुख्यमंत्री से की मांग अरविंद झंझोट
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने एक पत्र हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लिखकर अवगत कराते हुए बताया है कि जनपद पंचकूला पिंजोर गार्डन में लगभग 44 सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारी ठेके व्यवस्था में कार्यरत हैं। हमें जानकारी मिली है की उक्त सफाई कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों को 5 माह से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसमें सफाई कर्मचारियों को व अन्य कर्मचारियों को अपने घर परिवार की जीविका चलाने में बड़ी विकट समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कर्मचारियों का परिवार भूख के दौर से गुजर रहे हैं। झंझोट ने जनहित में मान्य मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा है कि उक्त संबंध में प्रभावी निर्देश देकर उक्त कर्मचारियों का 5 माह का रुका वेतन पूर्ण भुगतान अति शीघ्र दिलाया जाए और दीपावली पर इन सभी कर्मचारियों को इनके वेतन के आधे के बराबर इन कर्मचारियों को बोनस दीपावली पर से पूर्व भी दिलाने की व्यवस्था कराई जाने की मांग की है और उक्त संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचनार्थ एक पत्र माननीय नगर विकास मंत्री प्रदेश सरकार हरियाणा चंडीगढ़ को एवं एक पत्र श्रीमान मंडलायुक्त मंडल क्षेत्र पंचकूला हरियाणा को एवं एक पत्र श्रीमान जिलाधिकारी जनपद पंचकूला हरियाणा को पत्र भेजकर इन कर्मचारियों का रुका 5 माह का वेतन दिलाए जाने की एवं दीपावली पर पर इनके वेतन का आधे के बराबर बोनस दिलाए जाने की मांग की है।
गैंगस्टर में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार किए
अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। हापुड़ से वांछित अभियुक्त गौरव उर्फ गौरी गिरफ्तार
पिछले कुछ दिनों से जनपद हापुड़ में लूटपाट और चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए और रोकथाम के लिए हापुड़ कप्तान संजीव सुमन के द्वारा निर्देशों का पालन कराते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़ और क्षेत्राधिकारी पिलखुआ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर द्वारा टीम गठित करके थाना धौलाना पुलिस टीम के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में धौलाना पुलिस देख-रेख शांति व्यवस्था में देहरा झाल से मसूरी की ओर जाने वाली नहर पटरी पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग कर रहे थे। तभी गौरव उर्फ गौरी पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम देहरा को एक अदद तमंचे और एक जिंदा कारतूस 12 बोर सहित धौलाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गौरव उर्फ गौरी उपरोक्त थाना मसूरी से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त है।
महंगाई की मार दिवाली को फीका कर देगी
आसिफ अहमद
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि देश में आलू और प्याज की आसमान छूती कीमतों के बाद अब खाद्य तेलों के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार गरीब की दिवाली निराश और फीकी रहेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत में बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आलू प्याज और अन्य सब्जियों के दाम गरीब की पहुंच से पहले ही बाहर हो गए थे लेकिन अब खाद्य तेलों के कीमतें भी आसमान छू रही है जिससे गरीब की दिवाली इस बार फीकी ही रहेगी। उन्होंने कहा कि खाद्य तेलों के दाम 33 से 40 फ़ीसदी तक बढ़ गये है। गरीबों के साथ अन्याय है और यह स्थिति सरकार की नीति के कारण पैदा हुई है। सरसों, सोयाबीन और दूसरे खाद्य तेलों के दाम में 40 फीसदी तक उछाल आया है, जिससे गरीबों के लिए जीना अब और मुश्किल हो गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के सभी प्रमुख देशों की तुलना में सबसे कमजोर है और सरकार कोविड आदि का सहारा लेकर इसकी जिम्मेदारी लेने से बच नहीं सकती है।
कपड़ा गोदाम में भीषण आग, 9 की मौत 8 घायल
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के नारोल क्षेत्र में बुधवार को एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गयी। जिसमें नौ लोगों की मौत हो गयी। साथ ही आठ लोग घायल हो गए। अग्निशमन अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि पिराणा रोड़ पर नानु काका के कपड़े के गोदाम में बुधवार सुबह अचानक भीषण आग लग गयी। सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिलते ही 25 दमकलों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गई। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन इस दौरान वहां केमिकल के ड्रम में हुए विस्फोट से आसपास की तीन से चार फैक्ट्रियों की छत गिर गयी। जिससे गंभीर रूप से झुलसे और अन्य लोग मलबे में दब गये। इस हादसे में कुल 14 लोग घायल हो गए। सभी को एलजी अस्पताल भेजा गया।
छत का मलबा हटाया जा रहा है। मलबा हटाने के बाद ही पता चल पाएगा कि अंदर और कितने लोग दबे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घटना में झुलसे छह लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। जबकि अस्पताल में भर्ती नौ लोगों का उपचार किया जा रहा है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है।
कुकर्म-हत्या के आरोपी को जनता ने मार डाला
बरेली। अलीगंज में बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या करने के आरोपी की लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। आरोपी कुकर्म के मामले में फरार चल रहा था, जिसे आंवला क्षेत्र में कुछ लोगों ने बुधवार को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बता दें, आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
अलीगंज थाना क्षेत्र में बीती जुलाई माह में एक चार साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था। वहीं, घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को आंवला थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने पकड़ लिया, जहां आरोपी के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का 51 करोड बकाया
हल्द्वानी। हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में 48364 विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली महकमे के 51 करोड़ 36 लाख रुपये दबा रखे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने बिजली विभाग से हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया धनराशि का ब्यौरा मांगा था जवबा मांगा था। इस पर विद्युत विभाग ने उन्हें 1963 पेजों में 48364 ऐसे उपभोक्ताओं की सूची भेजी है जिनपर विभाग का बकाया दर्ज है। खास बात यह है कि विभाग के बकायादारों में अधिकांश सरकारी महकमे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर
अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बुधवार को यह स्वीकार किया कि राष्ट्रीय राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 की तीसरी लहर है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने आज इस बात को माना कि दिल्ली में कोरोना वायरस की वर्तमान में तीसरी लहर चल रही है।राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस के रिकार्ड 6,725 नए मामले आए थे और कुल आंकड़ा चार लाख तीन हजार 96 पर पहुंच गया है। वायरस 6652 मरीजों की जान ले चुका है और 36 हजार 375 मरीज अभी वायरस से ग्रसित हैं जबकि तीन लाख 60 हजार 69 महामारी को मात दे चुके हैं।
केजरीवाल ने मीडिया से कहा, “राजधानी में कोविड-19 के मामलों में उछाल आया है। हम इसे कोरोना वायरस की तीसरी लहर कह सकते हैं। हम पूरी स्थिति पर बारीकी से निगाह रखे हुए हैं और जरूरत के हिसाब से महामारी को नियंत्रित करने के लिए जो भी आवश्यक होगा।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर है। इसके लिए हालांकि पिछले 15 दिनों में आक्रामक कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को कारण माना जा सकता है।” उन्होंने बताया कि राजधानी में कुल कोरोना बेड में करीब 6,800 बिस्तरों पर मरीज हैं हैं जबकि 9,000 खाली पड़े हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार निजी अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर सुरक्षित रखने का फैसला पलटने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दस्तक देगी। सत्येन्द्र जैन ने कहा कि सरकारी अस्पतालों से अधिक निजी अस्पतालों में भीड़ है क्योंकि बाहर से आने वाले लोग उन्हीं अस्पतालों में इलाज कराने जाते हैं। उन्होंने कहा हालांकि उपचार का प्रोटोकॉल सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में एक जैसा ही है।
सार्वजनिक निर्गम को एक्सचेंज ने किया स्थगित
बीजिंग। चीन के ऐंट ग्रुप द्वारा लाए गए विश्व के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को शंघाई स्टॉक एक्सचेंज ने स्थगित कर दिया है। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में जोरदार उत्साह देखने को मिला था। इस आईपीओ को हांगकांग और शंघाई में दोहरी सूचीबद्धता के लिए व्यक्तिगत निवेशकों से तीन लाख करोड़ डॉलर की बोलियां मिली थीं, जो ब्रिटेन की पिछले साल की जीडीपी के बराबर हैं। ऐंट ग्रुप इस आईपीओ के जरिए करीब 35 बिलियन डॉलर जुटाना चाहता था। अलीबाबा ग्रुप की ऐंट में 33 फीसद हिस्सेदारी है। इस तरह शंघाई स्टॉक एक्सचेंज द्वारा आईपीओ को सस्पेंड करने से जैक मा को बड़ा झटका लगा है। आईपीओ के स्थगित होने के बाद अलीबाबा के शेयर सात फीसद लुढ़क गए हैं। चीन का ऐंट ग्रुप कई तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का परिचालन करता है। इन प्रोडक्ट्स में चीन का अलीपे डिजिटल वॉलेट भी शामिल है। यह विश्व के सबसे बड़े मनी मार्केट फंड्स में से एक है। ऐंट ग्रुप की कुल वैल्यू न्यूनतम 150 बिलियन डॉलर है।
सरकार किसानों को समझाने में असफल रही
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब की स्थिति के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार करार देते हुए कहा है, कि वह किसानों को बातचीत के जरिये समझाने तथा आंदोलनकारी किसानों से पटरी खाली कराने में विफल रही है।
संक्रमितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ा रही कंपनियां
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियाँ समझते हुए अब गाज़ियाबाद की अनेक कंपनियाँ कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ा रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी है वी गार्ड इंडस्ट्रीज़। इलैक्ट्रिकल एप्लाइन्स बनाने वाली इस मशहूर कंपनी ने आज जिला मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय को एक वेंटिलेटर, 200 पीपीई किट्स, एक हीटर ह्यूमिडिफायर अटैचमैंट, एक हज़ार फेस मास्क समेत अनेक उपकरण सौंपे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता की उपस्थिति में वी गार्ड के रीज़नल मैनेजर (नॉर्थ) एयपन इट्टी ने ये सभी उपकरण जिला स्वास्थ्य विभाग को दान में दिए।
40-45 साल की उम्र वालों को अधिक जोखिम
नई दिल्ली। कोविड-19 का संक्रमण बुजुर्गाें और हाई रिस्क ग्रुप वालों को अधिक हो रहा है। यह अधिकांश लोगों को मालूम है, लेकिन 45 से 60 वर्ष की उम्र वालों की भी मौत हो रही, जो कुल कोविड मृत्यु का 14 प्रतिशत है और यह संख्या घातक है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में ये आंकड़े जारी किए हैं।रिपोर्ट के अनुसार कुल कोविड से मरने वालों में 70 प्रतिशत मृतक पुरूष हैं। 17 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 18-25 आयु वर्ग में यह दर एक प्रतिशत है।
ईरानी ने की अर्नब की गिरफ्तारी की निंदा
जावड़ेकर, स्मृति ईरानी ने की अर्नब की गिरफ्तारी की निंदा
नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निंदा की है। जावड़ेकर ने ट्वीट किया महाराष्ट्र में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले की हम निंदा करते हैं। प्रेस के साथ पेश आने का यह तरीका नहीं है। इससे आपातकाल के दिनों की याद आती है। जब प्रेस के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाता था।
स्टार ने प्रशंसकों को बताएं 'फिटनेस टिप्स'
मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने अपने प्रशंसकों के बीच फिटनेस टिप्स शेयर किया है। विद्युत जामवाल ने फिटनेस को ध्यान में रखते हुए लोगों का मनोरंजन और उन्हें प्रेरित करने के लिये हैरतअंगेज स्टंट्स वाला वीडियो शेयर किया है।
भ्रष्ट राजनेता का किरदार निभा रहे हैं अभिषेक
मुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर भ्रष्ट राजनेता का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर अब राजनीति करते हुए नजर आएंगे। चर्चा है कि अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दसवीं’ में एक अनपढ़ और एक भ्रष्ट नेता का किरदार निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस करेंगे और फिल्म में यामी गौतम और निमरत कौर भी नजर आएंगी।
दिवाली से पहले सोना-चांदी की चमक बढ़ने लगी
नई दिल्ली। धनतेरस और दिवाली से पहले ही सोना-चांदी की चमक बढ़ने लगी है। सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी दोनों में मामूली तेजी देखने को मिली। आज यानी 4 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 51442 के स्तर पर खुला। वहीं चांदी के हाजिर भाव में 803 रुपये की गिरावट आई और रेट 61447 रुपये रहा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस फराज खान का निधन
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2020 बेहद गमगीन रहा। एक बार फिर एक दुखद खबर सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मेहंदी’ में काम कर चुके उनके को स्टार फराज खान का निधन हो गया है। फराज काफी वक्त से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। वह 46 साल के थे और बंगलूरू के एक अस्पताल में लंबे समय से भर्ती थे।सोशल मीडिया पर पूजा भट्ट ने ये जानकारी दी है। फराज के निधन की खबर से उनकी फैमिली, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्टर का निधन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है।
बदमाशों ने युवती के सिर में मारी गोली
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में बेखौफ बादमाशों ने एक युवती को गोली मार दी है। सेक्टर 65 इलाके में बाइक सवार 3 बदमाशों ने गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठी युवती की सिर में गोली मार दी। आनन-फानन में युवती को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय पूजा शर्मा बुधवार दोपहर गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठी थी। वह अपने दोस्त सागर मनचंदा के साथ खाना खाने निकली थी। युवती के सिर में बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस सूत्रों की माने तो गाड़ी लूट में असफल होने पर अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी में बैठे युवक और युवती पर फायरिंग की। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
संपादक अर्नब की गिरफ्तारी पर बोले शाह
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रिपब्ल्क टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को प्रेस की आजादी पर हमला करार देते हुए कहा है कि इससे आपातकाल की याद ताजा हो गयी है। मुंबई में आज पुलिस द्वारा अर्नब की गिरफ्तारी के बाद केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने टि्वट कर इसकी निंदा की।
छात्रा ने मौलाना पर लगाया गंभीर आरोप
छात्रा ने मौलाना पर लगाया बलात्कार का आरोप, शादी के बाद भी कर रहा था ब्लैकमेल
मदरसा। मदरसा की एक पूर्व छात्रा ने मदरसा के मौलाना पर पांच साल तक शारिरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। शहर के ग्रासटन गंज इलाके में मदरसा चलाने वाले एक मौलाना पर युवती ने ब्लैकमेल कर शारिरिक शोषण के आरोप लगाए हैं। युवती ने इसकी शिकायत सीओ कोटद्वार से की है।
कोटद्वार पुलिस को शिकायत करने पहुंची युवती ने बताया कि मौलाना ने पहले उसके साथ बलात्कार किया था। फिर उसकी आपत्तिजनक फोटो के ज़रिए लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता का कहना है कि उसके फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर और उसके परिजनों को मार देने की धमकी देकर मौलाना उसका शोषणा करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि शादी हो जाने के बाद भी मौलाना उसे ब्लैकमेल कर रहा था और मिलने के लिए बुलाता था, इससे परेशान होकर उसने पुलिस को शिकायत की है।
पेटीएम यूजर्स को दिवाली तोहफा, चार्ज खत्म
पेटीएम यूजर्स को दिवाली तोहफा, खत्म किया ये चार्ज
नई दिल्ली। मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम अपने यूजर्स को अलग- अलग मोड के जरिए पेमेंट का विकल्प देती है। पेटीएम यूजर्स इस ऐप के जरिए यूपीआई से लेकर कई तरह के बिल्स का भुगतान चुटकी में कर लेते हैं। एक तरफ बैंक अकाउंट से पेटीएम वॉलेट से पैसे डालने पर यूजर्स को कोई चार्ज नहीं देना होता है लेकिन इसके उलट यानी पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर यूजर्स को चार्ज देना पड़ता था। कई यूजर्स को इसे लेकर चिंता थी। अब खुद पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने इस पर जवाब दिया है। विजय शेखर शर्मा ने एक पेटीएम यूजर को इस बारे में जवाब दिया है। एक यूजर ने उनसे पूछा कि अगर आप पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर लगने वाले 5 फीसदी चार्ज को हटा लेते हैं तो इससे क्या होगा? क्या इससे यूजर बेस बढ़ेगा? क्या यह आपकी कंपनी के लिए एक खाई की तरह है? इसके जवाब में पेटीएम संस्थापक ने लिखा, ‘अब यह जीरो है! हां, हमने इस चार्ज को हटा दिया है।’
बर्खास्त 74 शिक्षकों से 39 करोड़ की रिकवरी
गोरखपुर। बेसिक शिक्षा विभाग अब तक जिले में बर्खास्त हो चुके 74 शिक्षकों से करीब 39 करोड़ की रिकवरी करने की योजना तैयार कर ली है। इसके लिए ब्लाकवार शिक्षकों की सूची भी तैयार कर ली गयी है। तैयारी सूची में सबसे अधिक उच्च प्राथमिक स्कूल की बर्खास्त शिक्षिका सुधा देवी से 84 लाख 12 हजार रुपये की रिकवरी की जाएगी। जिले के फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त करने के बाद शांत पड़े बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकार की सख्ती के बाद अब उनको दिए गये वेतन की रिकवरी की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए ब्लाकवार 74 बर्खास्त शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गयी है। इन 74 में 25 ऐसे शिक्षक हैं। जिनका कार्यकाल कम रहा है। अन्य 49 का कार्यकाल ज्यादा रहा है। इसलिए विभाग ने सबसे पहले इन 49 शिक्षकों को सूची में सबसे ऊपर रखा है।
राजधानी में किया नाबालिग से रेप, ब्लैकमेल
राजधानी में नाबालिग से रेप, दोस्त भी करने लगा ब्लैकमेल
गाजीपुर। शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बना रहा था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 साल की एक किशोरी के साथ रेप की वारदात को अंजाम देकर उसे ब्लैकमेल किए जाने की वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना गाजीपुर थाने के घड़ोली गांव की है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के घड़ोली गांव की एक महिला ने 1 नवंबर को पीसीआर को फोन किया। महिला ने पीसीआर को यह बताया कि उसकी बेटी के साथ रेप हुआ है। महिला ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि रवींद्र नाम के शख्स ने उसकी बेटी के साथ रेप किया है. पुलिस टीम ने जब महिला की बेटी से पूछताछ की तो उसने भी अपने साथ रेप की वारदात की जानकारी दी भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे काठमांडू पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बताया कि 22 साल का रवींद्र हमेशा उसका पीछा करता है। रवींद्र एक महीने से उसपर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बना रहा था. पीड़िता के मुताबिक रवींद्र का दोस्त संगम भी उसे ब्लैकमेल करने लगा। संगम ने उससे कहा कि वह रवींद्र के बारे में उसके माता-पिता को सब बता देगा पीड़ित किशोरी के मुताबिक उसे ब्लैकमेल कर संगम ने कुछ महीने पहले उसका रेप किया था। फिर रवींद्र उसे ब्लैकमेल कर ग़ाजीपुर के पेपर मार्केट ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद रेप और ब्लैकमेलिंग के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जुल्मी घणा सै राम की कसम, ने धूम मचाई
राणा ऑबरॉय
चंडीगढ़। सपना चौधरी हरियाणा की मस्त डांसर हैँ। उनके डांस वीडियो यूट्यूब पर छाए हुए है। वीडियो में सपना चौधरी हरियाणी गाना 'जुल्मी घणा से राम की कसम' पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। उनका यह डांस वीडियो यूट्यूब पर छा गया है। यहां देखिए सपना चौधरी का यह डांस वीडियो।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की अहम टिप्पणी
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो महिलाओं के लिव -इन रिलेशन का समाज में हो रहे विरोध पर अहम व्यवस्था दी है।हाईकोर्ट ने कहा कि समाज की नैतिकता कोर्ट के फैसलों को प्रभावित नहीं कर सकती है। कोर्ट का दायित्व है कि वह संवैधानिक नैतिकता और लोगों के अधिकारों को संरक्षण प्रदान करे। कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक शामली को याचियों को संरक्षण देने का निर्देश दिया है और कहा है कि उन्हें किसी द्वारा परेशान न किया जाय।
असादुद्दीन ओवैसी ने थामा बल्ला, वायरल
अभिनव श्रीवास्तव
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण का मतदान हो चुका है और तीसरे चरण का चुनाव प्रचार जारी है। एनडीए और महागठबंधन के नेता धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इन दोनों गठबंधन के अलावा बिहार की सियासी पिच पर कई धुरंधर भी बैटिंग कर रहे हैं। इनमें से एक हैं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी। किशनगंज की कोचाधामन विधानसभा सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी इजहार असफी के लिए वोट मांगने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को क्रिकेट ग्राउंड पर उतरे। इस दौरान उन्होंने बैटिंग की. ओवैसी के साथ सेल्फी खिंचाने के लिए समर्थकों और स्थानीय लोगों का तांता लग गया।
मोदी-नीतीश सरकार की बर्बरता शर्मनाक थी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के चुनाव से पहले बुधवार को लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को हुई पीड़ा का वीडियो जारी कर मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास करते हुए कहा कि मोदी-नीतीश सरकारों ने प्रवासी कामगारों के साथ जो बर्बरता की वह बेहद शर्मनाक थी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “जब लाखों मज़दूर बहन-भाई देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार-उत्तर प्रदेश की ओर भूखे, प्यासे, पैदल चलने पर मजबूर हो गए, तब मोदी-नीतीश सरकारों ने ये शर्मनाक बर्बरता की। कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी हमने इस अत्याचार के ख़िलाफ़ मज़दूर भाइयों की मदद की। यही सच है।”
कानून का पालन करती है महाराष्ट्र पुलिस
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को बुधवार सुबह मुंबई में पुलिस हिरासत में लिए जाने का बचाव करते हुए कहा कि राज्य पुलिस कानून का पालन करती है। पुलिस ने आज सुबह अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लिया है।
मृतक संख्या-1,23,611, संक्रमित-83,13,876
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,253 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले 83 लाख के पार चले गए। वहीं 76.56 लाख लोगों के ठीक होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 92 प्रतिशत से अधिक हो गई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के कुल 83,13,876 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 514 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,23,611 हो गई।
किसानों की समस्या पर सपा ने किया प्रदर्शन
किसानों की समस्या को लेकर पूर्व विधायक ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।
पूर्व विधायक के नेतृत्व में हुआ धरना प्रदर्शन।
धान खरीद में अनियमितता और डीएपी खाद के मूल्य में हुई वृद्धि पर बिफरे सपाई।
विधायक सिर पर धान की बोरी और हाथ में डीएपी की बोरी रखकर सड़क पर चल कर किया प्रदर्शन।
श्याम त्रिवेदी, रामजाने
सुल्तानपुर। धान क्रय केंद्रों पर व्याप्त अनियमितता और डीएपी खाद के बढ़े मूल्य को लेकर पूर्व विधायक अरुण वर्मा के संयोजन में सदर जयसिंहपुर के सपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया । राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। किसानों के धान खरीद की मांग के साथ डीएपी खाद के बढ़े मूल्य को वापस लेने की बात ज्ञापन में की गई है।पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने चेतावनी दिया है कि 10 दिन में यदि मांग पूरी नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी बड़ा जन आंदोलन छेड़ने का काम करेगी। सौंपे पर गए ज्ञापन में पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने आरोप लगाया है सरकारी धान क्रय केंद्र किसानों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपया 1864 कुंतल घोषित किया गया है। किंतु केंद्रों पर किसानों का धान खरीद में आनाकानी की जा रही है। राइस मिलर्स, दलालों एवं बिचौलियों का बोलबाला है। मास्चर,नमी,चावल रिकवरी के नाम पर किसानों का शोषण व उसकी गाड़ी कमाई की सरकारी लूट हो रही है। राइस मिल मालिकों एवं धान क्रय केंद्र प्रभारियों की मिलीभगत के नाते किसान अपने खून पसीने की कमाई को औने पौने दाम पर बेचने पर मजबूर है। सरकारी घोषणा और केंद्रों पर जमीनी हकीकत देखकर किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है समाजवादी पार्टी किसानों की सरकारी लूट का विरोध करती है। सौंपे गए ज्ञापन में पूर्व विधायक किसानों को धान का घोषित समर्थन दिलाने तथा धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान की शत-प्रतिशत खरीदारी की मांग करती है। तहसील जयसिंहपुर में धान क्रय केंद्रों का पर्याप्त अभाव है। धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए। आदि मुद्दों को प्रमुखता से पूर्व विधायक ने उठाया है ।
असली किसान के रूप में दिखे पूर्व विधायक
पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने किसानों की समस्याओं को बड़े ही अनोखे ढंग से प्रमुखता से उठाया है। किसानों की समस्या पर पूर्व विधायक अरुण वर्मा के संयोजन में जो धरना प्रदर्शन हुआ, वह अलग ही अंदाज में रहा, सिर पर धान की बोरी और बढे डीएपी खाद की बोरी लेकर विधायक जब चले तो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहे। प्रतीकात्मक स्वरूप कार्यकर्ताओं ने हाथ में धान का बोझ लेकर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक अरुण वर्मा के अनोखे अंदाज में किए गया धरना प्रदर्शन क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हौसला यादव, कोषाध्यक्ष सूर्य लाल यादव, महिला जिला अध्यक्ष शारदा यादव,मंसाराम वर्मा, युवा सपा नेता बृजेश यादव, हरकेश वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम वर्मा, लाल बहादुर यादव, पूर्व प्रमुख राममूर्ति निषाद, विजय यादव विजय, कल्लू यादव, मोहिद्दीन, भानमती बेगम, प्रेम बहादुर यादव,ओमप्रकाश सिंह, आशुतोष मिश्रा,अनिल द्विवेदी, मंगरु प्रजापति, अज्जू यादव,जेठू पांडेय, राजेश सिंह, अरविंद सिंह, मोनू सिंह, समेत बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंडलायुक्त ने उपचुनाव केंद्र का किया निरीक्षण
कड़ी सुरक्षा के बीच डीएम व एसपी लगातार करते रहे मतदेय स्थलों का निरीक्षण
अनवर अंसारी
देवरिया। देवरिया विधान सभा क्षेत्र 337 में मंगलवार को उपचुनाव में मतदान शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। जहां डीआईजी राजेश मोदक के साथ मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर ने देवरिया पहुंचकर उपचुनाव का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र, सामान्य प्रेक्षक डीडी कपाडिया एवं व्यय प्रेक्षक राजेश रंजन पूरे दिन क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे। जहां श्री नार्लिकर चुनाव शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने हेतु तैनात मतदान कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों व जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो सहित जुडे अन्य अधिकारियों को निर्देश देते रहे। सभी बूथो पर कोविड-19 के प्राविधानों का पालन कराये जाने के निर्देश देते रहे। इस दौरान सभी बूथो पर कोविड हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गयी थी। सभी मतदाताओ को थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सैनिटाइज, मास्क व ग्लब्स भी तैनात कार्मिको द्वारा उपलब्ध कराया गया। मण्डलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर, डी आई जी राजेश मोदक के साथ मतदान कार्यो का जायजा लेने हेतु विधानसभा क्षेत्र में पहुॅचे। इस दौरान उन्होने चन्द्र शेखर इंटर कालेज गौरी बाजार एवं देवगांव में स्थापित बूथ के मतदान कार्यो का निरीक्षण किये। उन्होने कोविड हेल्प डेस्क पर अपनी थर्मल स्क्रीनिंग करायी तथा उपलब्ध कराये जा रहे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव सामग्रियों यथा-मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर का भी निरीक्षण किया। उन्होने इस डेस्क पर तैनात कर्मी को सभी की स्क्रीनिंग व मास्क आदि की उपलब्धता कराये जाने का निर्देश दिया। कहा कि हर हाल में कोविड-19 के दिशा निर्देशों के पालन के साथ ही मतदान कार्य को पूरी निष्पक्षता पारदर्शिता से सम्पन्न करायें। इसमें कोई कोताही नही होनी चाहिये।
वहीं डीआईजी राजेश मोदक ने कहा कि उप चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णयों से संतुष्टि जताते हुए कहा कि पुलिस बल की पर्याप्त उपलब्धता है। हर हाल में निष्पक्ष, निर्विघ्न, भयमुक्त व शान्तिपूर्ण मतदान होना चाहिये। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अमित किशोर ने टाउनहाल परिसर के विद्यालय में बने बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात् मतदान किया। साथ ही उन्होने इस मतदन केन्द्र सहित जिला पंचायत परिसर में स्थापित बूथ, एस एस बी एल इंटर कालेज, सिरजम, देवगांव, काला वन, पथरहट, रामनाथ देवरिया सहित स्थापित अनेकों बूथों के मतदान कार्यो का जायजा पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र के साथ लिये तथा उन्होने पीठासीन अधिकारियों सहित सभी जुडे अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्पक्षता से किये जाने का निर्देश दिये। उन्होने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया। कहा कि जिस जगह जो भी कठिनायी आये उसका समाधान कराये और किसी भी दशा में निर्वाचन आयोग के आदेशों का उल्लंघन न हो, यह सुनिश्चित करायें।
पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने पुलिस अधिकारियों एवं तैनात पुलिस बल को दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ किये जाने व हर हाल में शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक डी डी कपाडिया एवं व्यय प्रेक्षक राजेश रंजन भी पूरे दिन भ्रमणशील रहे व बूथों पर पहुॅचकर मतदान कार्यो का जायजा लेते रहे। जब जिलाधिकारी देवगांव बूथ पर पहूॅचे तो उस समय सामान्य प्रेक्षक श्री कपाडिया भी देवगांव बूथ एवं एस एस बी एल इंटर कालेज के बूथ का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक राजेश रंजन करने पहुॅचेे। प्रेक्षक द्वय मतदान कार्य को आयोग के निर्देशों के अनुरुप फ्री एण्ड फेयर सम्पन्न कराये जाने के निर्देश अधिकारियों व मतदान कार्मिकों को दिये।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महाराजा अग्रसेन कालेज आफ कामर्स में स्थापित स्ट्रन्ग रुम एवं इवीएम जमा करने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किये। सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। इवीएम जमा करने हेतु 25 काउन्टर बनाये गये थे। प्रत्येक काउन्टरों पर तैनात कार्मिको ंको अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किये जाने का निर्देश दिया गया तथा कोई भी चूक न हो, इसके लिये विशेष हिदायत दी गयी।
मतदान पश्चात् पोल्ड इवीएम स्थापित इस मतगणना केन्द्र व स्ट्रान्ग रुम में पीठासीन अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता निगहवानी में मतदान पश्चात् जमा करने की कार्यवाही शुरु की गयी। ज्ञातव्य हो कि मतगणना आगामी 10 नवंबर को इस विद्यालय परिसर में सम्पन्न होगी।
'संपादक' अर्णब गोस्वामी को किया गिरफ्तार
हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार। बता दें कि बुधवार को भारतीय टेलीविजन न्यूज चैनल रिपब्लिक के चर्चित संपादक अर्नब गोस्वामी के घर पहुंचकर मुंबई पुलिस ने छापेमारी की है। फिलहाल अर्नब के घर की तलाशी जारी है। सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चल रहा है कि मुंबई पुलिस अर्नब के घर की तलाशी में जुटी है। जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के संपादक को हिरासत में लेने का भी प्रयास किया है। अर्नब गोस्वामी ने बताया है कि मुंबई पुलिस ने उन पर शारीरिक हमला भी किया है।
पालघर मामले में जारी किया था नोटिस
हाल ही में मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को पालघर में साधुओं की भीड़ द्वारा हत्या और अप्रैल में बांद्रा स्टेशन के पास प्रवासी कामगारों की भीड़ पर प्रसारित कार्यक्रम में कथित तौर पर साम्प्रदायिक टिप्पणी करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इतना ही नहीं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में खबरों को प्रसारण को लेकर भी महारष्ट्र सरकार व मुंबई पुलिस और रिपब्लिक टीवी के बीच कंटेंट को लेकर काफी तनातनी की खबरें आती रही हैं। कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र विधानसभा के नोटिस के खिलाफ भी अर्नब गोस्वामी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर दखल देेने की अपील की थी।
एसडीएम ने दो उर्वरक तस्करों को दबोचा
दो उर्वरक तस्करों को एसडीएम ने दबोचा, हड़कंप
रायबरेली। नौतनवा थाना क्षेत्र के चंडीघाट से उर्वरक की तस्करी की सूचना पर एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने स्वयं छापेमारी कर दो तस्करों को बाइक पर उर्वरक लादकर नेपाल जाते समय दबोच लिया और उनसे तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जानकारी लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है।
खबरों के मुताबिक एसडीएम नौतनवा को लगातार सूचना मिल रहा था की उर्वरक तस्कर बड़े पैमाने पर किसानों के हकों पर डाका डाल कर चंद फायदे के लिए भारत से नेपाल अवैध रास्ते उर्वरक पहुंचा रहे हैं ।
मुखबिर से मिली सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने आज बुधवार तड़के नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिया पुलिस चौकी अंतर्गत नेपाल जाने वाले मार्ग पर स्वयं पहुंचकर बेखौफ तस्करी को अंजाम दे रहे दो तस्करों को बाइक पर लदे उर्वरक के साथ दबोच लिया।
एसडीएम ने दोनों तस्करों से उर्वरक तस्करी से जुड़े नेटवर्क की पूरी जानकारी ली और तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया सुनील श्रीवास्तव किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...