बुधवार, 4 नवंबर 2020

बरोदा उपचुनाव रद्द करके दोबारा कराएं

राणा ओबराय


बरोदा उप-चुनाव रद्द करके दोबारा से हों चुनाव, गठबंधन सरकार ने-चुनाव में करी भारी धांधलीः नफ़े सिंह राठी


चंडीगढ़। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने बरोदा उप-चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा भारी धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा मतदान करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार का सतर कितना गिर चुका है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वोट लेने के लिए औछे से औछा हथकंडा अपनाने से भी गुरेज नहीं कर रही। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि गठबंधन सरकार कैसे आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है, इसका खुलासा मंगलवार को बरोदा हलके के धनाना और बुटाना गांव में पकड़े गए युवकों द्वारा किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में उन युवकों ने कबूला कि भाजपा ने उन्हे ईवीएम मशीन को हैक कर वोट डालने के लिए एक हजार प्रति व्यक्ति दिए हैं। उन युवकों से एक छोटा उपकरण भी बरामद हुआ है जिससे वो ब्लूटुथ के जरिए ईवीएम मशीन को हैक कर वोट डाल रहे थे। हलके के मदीना गांव में पंचायत विभाग के एक कर्मचारी द्वारा वोटों के लिए पैसे दिए जाने की भी सूचना मिली है। इसके लिए इनेलो पार्टी ने हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर शिकायत दर्ज करवाई है जिसकी एक-एक प्रति रिटर्निंग अफसर व देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को भी भेजी है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...