उतराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उतराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने लगवाई वैक्सीन

पंकज कपूर   
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को हरिद्वार मार्ग पर मौजूद सीएमआई अस्पताल पहुंचे और कोरोना वैक्सीन लगवाई। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता रावत और बेटियां भी थीं। वैक्सीन लगवाने कस बाद पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वह भी स्वस्स्थ हैं। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। श्री रावत मुख्यमंत्री के पद पर रहने के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी पत्नी और बेटियों को भी कोरोना संक्रमण हो गया था। श्री रावत ने इस दौरान भी सावधानी बरतते हुए लगातार काम किया था।

यूके: सीएम का होगा मंत्रिमंडल का गठन, समारोह

पंकज कपूर   
देहरादून। उत्तराखंड ने बुधवार को अपने 10वें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का स्वागत किया। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को नए मंत्रिमंडल का गठन होगा। शुक्रवार शाम 5 बजे देहरादून के राजभवन में शपथग्रहण का कार्यक्रम आयोजित है। जानकारी है कि आज 11 सहयोगियों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई जा सकती है।
बता दें कि इस हफ्ते सियासी गरमा गरम के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बुधवार को पौढ़ी-गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...