मंगलवार, 21 सितंबर 2021

चीन के साथ 'नया शीत युद्ध' नहीं चाहता अमेरिका

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि अमेरिका चीन के साथ संबंधों के संदर्भ में "नया शीत युद्ध" नहीं चाहता है। उन्होंने न्यूयॉर्क में विश्व नेताओं से कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका किसी भी राष्ट्र के साथ काम करने के लिए तैयार है। जो चुनौतियों को साझा करने के लिए शांतिपूर्ण समाधान का प्रयास करता है, भले ही हमारे बीच अन्य क्षेत्रों में तीव्र असहमति हो।"

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका अब वही देश नहीं है, जिस पर 20 साल पहले 9/11 को हमला हुआ था। उन्होंने कहा कि आज हम बेहतर ढंग से सुसज्जित हैं। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के कड़वे दंश को जानते हैं। पिछले महीने काबुल हवाई अड्डे पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले में हमने 13 अमेरिकी नायकों और कई अफगान नागरिकों को खो दिया।

छत्तीसगढ़: जिला महासचिव पदों पर नियुक्तियां की

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद लगातार जिलों का दौरा करके प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश स्तर पर जिलाध्यक्ष और जिला महासचिव पदों पर नियुक्तियां की जा रही है। इसी कड़ी में निम्न जिलों में नियुक्तियां की गई, जो इस प्रकार है। छत्तीसगढ़ में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी पवनराम यादव को दी गई। जिलेवार सूची सूरजपुर के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुखलाल यादव को दी गई। 
वहीँ सूरजपुर जिले के रामलाल यादव को जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई। जगदीश कुर्रे को रायगढ़ जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। प्रमोद श्रीवास को जिला महासचिव रायगढ़ बनाया गया। राम विलास पन्डो को बलरामपुर जिलाध्यक्ष बनाया गया। वही जिला महासचिव की जिम्मेदारी लल्लन यादव को दी गई। टीजराम यादव को कोरबा जिलाध्यक्ष बनाया गया,वहीं अजय धान्धी को कोरबा का जिला महासचिव बनाया गया। भरतलाल पाटले को जिलाध्यक्ष बेमेतरा बनाया गया। मोहित राम साहू को कबीरधाम कवर्धा का जिलाध्यक्ष बनाया गया। वहीं गजेश साहू को जिला महासचिव कबीरधाम कवर्धा जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई।

कौशाम्बी: योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया

कौशाम्बी। भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्याश्रम के निदेशक संदीप सक्सेना ने किया योगासन। प्रतियोगिता के अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने इतना सुन्दर ढंग से योगासन कर मुझे मन्त्र मुग्ध कर दिया।
प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि योग करने से बच्चों मे शारीरिक सुन्दरता और फिटनेस बड़ती है। योगासन के परिणाम इस प्रकार रहे बालक वर्ग 2 से 5श्रेयान्स,अली वारिश,अनमोल केशरवानी प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे। कार्तिक एवं अदित्या को सांत्वना पुरस्कार मिला।
बालिका वर्ग-सादमा,आर्य श्री प्रथम इच्छा यादव द्वितीय एवं रिद्धी तृतीय एवं पुष्पान्जली को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
बालक वर्ग 6से8 आशुतोष शाश्त्री,कृष्णानंद,एवं अनमोल क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे बालिका वर्ग में-स्मृति ,एन्ज्लीना सिंह एवं अनन्या सिंह को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रही।
सीनियर बालिका वर्ग अपने ग्रुप में सोविया इरशाद प्रथम एवं सताक्षी दिवाकर भी अपने ग्रुप में प्रथम रही। सुधाकर सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे सुशील श्रीवास्तव,विवेक एवं दीपाली सिंह आदि ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। 
राजू सक्सेना 

चन्‍नी को पंजाब का सीएम बनाकर दलित कार्ड खेला

राणा ओबराय         
चंडीगढ़। जट्ट समुदाय से सम्बद्ध रखने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह को पद से हटाकर सोनिया, राहुल गांधी ने हरियाणा के जाट नेता भूपेंद्र हुड्डा को भी एक तरह का संदेश दिया है कि कांग्रेस आलाकमान कमजोर नही है। इसलिए कांग्रेस आलाकमान जो हरियाणा प्रदेश में चाहेगी। वैसा सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को करना होगा। वरना कैप्टन जैसा अंजाम भुगतने को तैयार रहे।पंजाब में एकाएक कांग्रेस की दलित राजनीति को शीर्ष पर पहुचने से हरियाणा की सियासत पर अब पूरा असर देखने को मिलेगा। 
पंजाब में कांग्रेस द्वारा चरणजीत सिंह चन्‍नी को मुख्‍यमंत्री बनाकर दलित कार्ड खेला है। जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। अब इसका हरियाणा की सियासत पर भी असर पड़ेगा और कांग्रेस में भी समीकरण बदलेंगे। सियासी वातावरण के अनुसार कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को संयुक्त रूप से एकबार फिर मंच पर आना पड़ेगा! जिसका सबसे बड़ा फायदा हरियाणा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मिलेगा जिसका वह काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की संगठन सूची जो बरसो से अटकी पड़ी थी अब यह लिस्ट बिना किसी रुकावट के शीघ्र घोषित होगी।

हरियाणा: पूरे क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन किया

राणा ओबराय       
चंडीगढ़। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दिनों भाजपा पार्टी व हरियाणा सरकार ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का अहिर समुदाय में कद बढ़ाने के लिए पूरे क्षेत्र में उनके कार्यक्रमों का आयोजन किया। सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचारित किया गया कि भाजपा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का विकल्प बनाने के लिए भूपेंद्र यादव को अहिर समुदाय का नेता बनाने के लिए प्रयासरत है। इसलिए उनके कार्यक्रमों का आयोजन और खूब प्रचार प्रसार किया गया। 
ऐसा भी कह सकते हैं कि भाजपा अपनी चाल से बड़ा निशाना लगा कर राव इंद्रजीत का सरकार और पार्टी में दबाव औऱ प्रभाव कम करना चाहती है। इसका कारण यह है कि इंद्रजीत स्थायी भाजपाई नही है। वह अक्सर हवा के रुख के साथ पार्टी बदलते रहते हैं। इसीलिए भाजपा नेतृत्व भी चाहता है कि उसका अपना शुद्ध भाजपाई अहीर समुदाय का बड़ा नेता बने। क्योंकि अभी तक अहिरवाल क्षेत्र में राव इंदरजीत को ही यादवों का बड़ा नेता माना गया है। यूं तो कैप्टन अजय यादव भी यादव समुदाय में बड़ा कद रखते हैं लेकिन वह कांग्रेस विचारधारा के है। और राव इंदरजीत के मुकाबले में उनका दबदबा थोड़ा कम है। झज्जर रैली में भीड़ जुटाने के लिए विशेष तौर पर हरियाणा के दो मंत्रियो डॉ बनवारीलाल व ओपी यादव ने कमान कस रखी है। विधायक लक्ष्मण यादव , सीताराम यादव, सीता राम सिंगला आदि ने रैली की सफलता के लिए कोई कसर नही छोड़ रखी। माना जा रहा है अपनी झज्जर रैली के मंच पर सांसद, मंत्रियो व विधायको को एक साथ बिठाकर राव इंद्रजीत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व व हरियाणा सरकार को अपनी ताकत दिखाने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। उनकी यह रैली वास्तव में वर्चस्व की लड़ाई है। इस रैली से यह साबित होगा की क्या यादव समुदाय आज भी राव इंद्रजीत को एक छत्र नेता मानता है या भूपेन्द्र यादव के प्रभाव में पासा बदलने को तैयार हो गया है।

कप्तान दीपक ने जनपद हापुड़ का चार्ज संभाला

अतुल त्यागी
हापुड़। रोजाना शातिर बदमाशों का पर्दाफाश कर रही है। हापुड़ कप्तान दीपक भूकर ने जब से जनपद हापुड़ का चार्ज संभाला है। तब से जनपद हापुड़ में पुलिस नए-नए खुलासे रोजाना कर रही है। ऐसा ही एक खुलासा थाना बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से सवा लाख रुपए के आभूषण नगदी इनवर्टर बैटरी अवैध असला वह घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की हापुर कप्तान दीपक भूकर करने बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस वह एसओजी टीम द्वारा चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ₹10000 के इनामी अभियुक्त शहीद तीन शातिर चोरों को मेरठ निवासी अनीश शकील वह ₹10000 का इनामी इरफान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सवा लाख के सोने चांदी के आभूषण एक इनवर्टर 2 बैटरी अवैध असला वह घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

फ्रेट कॉरिडोर की गुणवत्ता व तकनीकी पर सवाल

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। एक महीने के भीतर हुए दो हादसों ने बहुप्रचारित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की गुणवत्ता, तकनीक व सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी के साथ यह प्रश्न भी किया जाने लगा है कि इस संगठन को रेलवे से अलग रखा जाना कहां तक उचित है। पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के भाऊपुर-खुर्जा सेक्शन को चालू हुए अभी एक साल भी नहीं हुए हैं। लेकिन इतनी कम अवधि में ही इस पर दो दुर्घटनाएं एक महीने के भीतर हो गई हैं। पहला हादसा पिछले महीने 30 अगस्त को हुआ था। जबकि दूसरा अभी सोमवार 20 सितंबर को हुआ है। पहले हादसे में मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से केवल माल व रेल संपत्तियों का नुकसान हुआ था।

यूपी: अनूप सैनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

भानु प्रताप उपाध्याय        

शामली। बसपा उम्मीदवार के रूप में थानाभवन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके अनूप सैनी ने हाथ में कमल थामते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भगवा धारण वाले अनूप सैनी को पिछड़ा वर्ग में खासा प्रभाव रखने वाला नेता माना जाता है। यह तो विधानसभा चुनाव के दंगल से ही साफ हो सकेगा कि उनके भाजपा में आने से पार्टी को कितना फायदा हुआ है। जनपद शामली के थाना भवन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा व आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी की मौजूदगी में वर्ष 2007 के दौरान जनपद शामली की थानाभवन सीट से बसपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके अनूप सैनी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों की मौजूदगी में अनूप सैनी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने से माना जा रहा है कि थानाभवन विधानसभा सीट के साथ-साथ जनपद शामली की कई ऐसी विधानसभा सीटों पर उनका प्रभाव पड़ा पड़ेगा। 

जहां ओबीसी वर्ग से आने वाला सैनी समाज अपना अच्छा खासा प्रभाव रखता है। भगवा चोला धारण करते हुए अनूप सैनी के भाजपा में जाने से जहां बसपा को करारा झटका लगा है वहीं भाजपा को इससे बड़ा फायदा मिल सकता है। हालांकि बसपा नेता का भाजपा में शामिल होना बीजेपी को कितना फायदा पहुंचा पाएगा यह तो 2022 के चुनावी दंगल के बाद भी आने वाले परिणामों से साफ हो सकेगा।

महिला किसानों ने हाईवे पर पहुंचते हुए मटके फोड़े

विजय भाटी     

गौतमबुद्ध नगर। किसानों के भीतर सरकार और नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ भड़का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। गांव के बाहर स्थित बारात घर में इकट्ठा हुए 81 गांवों के किसानों ने सरकार और प्राधिकरण के खिलाफ हुंकार भरी। महिला किसानों ने हाईवे पर पहुंचते हुए मटके फोड़े और नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली पर गहरा रोष जताया। इस दौरान महिलाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।

मंगलवार को नोएडा के हरौला गांव में स्थित बारात घर में इलाके के 81 गांव के किसान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक इकट्ठा हुए। इन किसानों में महिलाओं एवं युवाओं की अच्छी-खासी तादाद रही। अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे किसानों में शामिल महिलाओं ने हाईवे पर पहुंचते हुए सरकार और प्राधिकरण के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्राधिकरण की कार्यवाही पर अपना विरोध दर्ज कराया। किसानों ने हरौला गांव के बारात घर से मटका फोड़ आंदोलन निकाला। 

किसान सेक्टर 5 हरौला बारातघर से प्राधिकरण की ओर मटके लेकर बढ़ रहे थे। हालांकि प्रदर्शन के मददेनजर पुलिस पहले से मुस्तैद थी और किसानों को प्राधिकरण पर पहुचने से पहले हाइवे पर सेक्टर 6 चौराहे पर ही रोक लिया। किसानों ने सेक्टर 6 चौराहे पर ही प्राधिकरण के खिलाफ मटका फोड़ा। बता दें की इन किसानों की चार मुख्य मांगे हैं पहली मांग है कि गांव में नक्शा नीति लागू ना की जाए। प्रत्येक किसान को 10ः का प्लाट दिया जाए, सभी किसानों को 64ः मुआवजा दिया जाए। गांव में कमर्शियल एक्टिविटी बन्द न कि जाए और गांव में किसी भी इमारत को अवैध बताकर ना थोड़ा जाए। इन चार मुख्य मांगों को लेकर किसान लगातार सड़कों पर उतरा हुआ है और अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन भी कर रहा है। आज उन्होंने मटका फोड़ आंदोलन भी किया है। किसानों का कहना है किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन पुलिस आधी रात को,खाना खाते वक्त और बीच दुपहरी में कभी भी किसानों को घर से गिरफ्तार करके ले जाते हैं, वहीं किसानों के समर्थन में कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता भी पहुँचे कांग्रेस नेता अनिल यादव ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता समर्थन कर रहे है, मैं आंदोलन में हिस्सा लेने के कारण 9 दिन के लिए जेल भी गया, जब तक किसनो के मांगो को नहीं माना जाता कांग्रेस किसानों के साथ प्रदर्शन में कंधा से कंधा मिला के खड़ी रहेगी।

5 विकेट गिरने के बाद वापसी करना मुश्किल था

आबुधाबी। दो बार के आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ यहां सोमवार को आईपीएल 14 के 31वें मैच में बड़ी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि लगातार पांच विकेट गिरने के बाद वापसी करना बहुत मुश्किल था।

विराट ने मैच के बाद कहा, " इस सतह पर अच्छी साझेदारी करना महत्वपूर्ण था। सच कहूं तो हमने इतनी जल्दी इतनी ओस की उम्मीद नहीं की थी। हमें यह विकेट पहले बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा लग रहा था। हम एक समय पर 42 रन पर एक विकेट के साथ अच्छी स्थिति में थे, लेकिन यहां से 20 रन के अंदर हमने पांच विकेट गंवा दिए, जिसके बाद वापसी करना काफी मुश्किल था। यहां हमारी टीम पूरी तरह बिखर गई। यह हमारे लिए एक चेतावनी है, ताकि हम जान सकें कि हमें सच में क्या काम करने की आवश्यकता है। पेशेवर क्रिकेटरों के रूप में आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप प्रारूपों में बदलाव करें और समायोजित (एडजस्ट) करें, यही आज विश्व क्रिकेट की गतिशीलता है। हमें ऐसा करने में कभी कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन कभी-कभी आपको टूर्नामेंट में वापसी के लिए एक मैच चाहिए हाेता है। आपको आठ गेंदों तक टिके रहना होता है, खासकर इस प्रारूप में। अगर ऐसा नहीं होता तो दूसरी टीम आप पर हावी हो जाती है। आप 20 रन के अंदर चार या पांच विकेट गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकते। "

ढांचे को मजबूत करने संबंधी खबर का हवाला दिया

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन की ओर से सीमा के निकट सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किये जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत अपनी सीमा पर युद्ध के नये प्रतिमान का सामना कर रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ”सीमा पर हम एक युद्ध के नये प्रतिमान का सामना कर रहे हैं।

इसे नज़रअंदाज़ करने से काम नहीं चलेगा।” कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की, उसमें कहा गया है कि चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट 10 नये एयर बेस का निर्माण कर लिया है तथा भारतीय सीमा के निकट वह अपनी अन्य सैन्य आधारभूत अवसंरचना को भी मजबूत कर रहा है।

राज्यसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

गुवाहाटी। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को असम की राज्यसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। क्योंकि विपक्ष ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। केंद्रीय जहाजरानी मंत्री ने असम विधानसभा में निर्वाचान अधिकारी दुलाल पेगू के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया।
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा, अगप और यूपीपीएल वाले राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के सर्वसम्मत उम्मीदवार हैं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, अगप नेता एवं कृषि मंत्री अतुल बोरा, यूपीपीएल नेता एवं हथकरघा और कपड़ा मंत्री यू जी ब्रह्मा, बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के प्रमुख प्रमोद बोडो, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कलिता, और कैबिनेट मंत्री और भाजपा के कई अन्य नेता उनके साथ थे। असम विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद बिस्वजीत दैमारी के उच्च सदन से इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा की यह सीट खाली हुई है।
वह वर्तमान में राज्य विधानसभा के अध्यक्ष हैं। सोनोवाल इस साल मई में लगातार दूसरी बार माजुली से विधानसभा के लिए चुने गए थे। 59 वर्षीय भाजपा नेता को जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर है, जबकि 23 सितंबर को पर्चा की जांच की जाएगी और नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
सोनोवाल की जीत निश्चित लग रही है क्योंकि विपक्षी दलों ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। सोनोवाल ने उन्हें सेवा का अवसर देने के लिए असम के लोगों का आभार व्यक्त किया और सभी का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने प्रधानमंत्री और माजुली के लोगों को भी धन्यवाद दिया।

कपूर खानदान की मोस्ट पॉपुलर मेंबर्स में हैं करीना

कविता गर्ग     
मुबंई। करीना कपूर, कपूर खानदान की मोस्ट पॉपुलर मेंबर्स में से एक हैं। एक्ट‍िंग डेब्यू करने से पहले करीना ने कुछ समय के लिए कंप्यूटर स्टडीज में एडमिशन लिया था। आज एक्ट्रेस के 41वें बर्थडे के मौके पर आइए करीना के उस पुराने इंटरव्यू की चर्चा करते हैं। जहां उन्होंने अपने इस कोर्स के बारे में बताया था।
एप‍िसोड में करीना ने हार्वर्ड यूनिवर्स‍िटी में एडमिशन को लेकर बातें की थी। उन्होंने इस एडमिशन के बाद अपने फैमिली का शॉकिंग रिएक्शन भी साझा किया था। करीना कहती है।
 मेरे लिए एक अच्छा समय और मस्ती करने के पल जैसा था। करीना ने बताया कि उनकी मां बबीता कपूर और बहन कर‍िश्मा कपूर चाहती थीं कि वे तीन महीनों के लिए हार्वर्ड ना जाएं। लेक‍िन करीना ने जाने की तैयारी शुरू कर ली थी।
उन्होंने अपने फॉर्म्स भरे और हार्वर्ड में माइक्रो कंप्यूटर्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पढ़ने चली गईं। आगे करीना ने अपने पर‍िवार का रिएक्शन बताया। वे कहती हैं- 'वह पल मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्ध‍ि थी। सभी लोग ऐसे रिएक्ट कर रहे थे कि मेरी भतीजी, मेरी ये, मेरी वो। हार्वर्ड चली गई है। कपूर गर्ल, दिमाग है नहीं और हार्वर्ड गई हैं। वे सभी ओवर रिएक्ट कर रहे थे। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि मैं हार्वर्ड गई थी। उन्होंने इसका खूब जश्न मनाया।
हार्वर्ड में करीना का अनुभव कैसा रहा इसपर एक्ट्रेस कहती हैं- 'मैं उसे कोई पार्टी नहीं कहूंगी. वो बहुत मुश्क‍िल था। मैं सुबह साढ़े 4 बजे उठती थी, फिर लाइब्रेरी जाती थी, अपने असाइनमेंट्स को पूरा करने की कोश‍िश करती थी। 
लेकिन जल्द ही करीना ने अपना मन बदला और एक्ट्रेस बनने के अपने सपने को पूरा करने वापस आईं. साल 2000 में करीना ने फिल्म रिफ्यूजी में अभ‍िषेक बच्चन के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया।  शुरुआती दिनों में कर‍ियर में उन्होंने उतार-चढ़ाव देखे लेक‍िन जल्द ही वे कई सुपरह‍िट फिल्मों का हिस्सा बन गईं। उन्होंने कभी खुशी कभी गम, ओमकारा, जब वी मेट, हीरोइन, 3 इड‍ियट्स आद‍ि फिल्मों में काम किया। 

प्रतिद्वंदियों की तर्ज पर त्योहारी ऑफर की घोषणा

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े मॉर्गेज ऋणदाता एचडीएफसी ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जैसे प्रतिद्वंदियों की तर्ज पर एक त्योहारी ऑफर की घोषणा की। जिसमें 6.70 प्रतिशत से शुरू होने वाला गृह ऋण शामिल है। पिछले हफ्ते, एसबीआई ने त्योहारी बोनस के हिस्से के रूप में अपने ऑफर के तहत 6.70 प्रतिशत की रियायती गृह ऋण दर की पेशकश की थी।
इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे अन्य ऋणदाताओं ने भी इसी तरह के ऑफर पेश किए। एचडीएफसी लि. की प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा, “आज घर पहले की तुलना में कहीं अधिक किफायती है। पिछले कुछ वर्षों में, संपत्ति की कीमतें देश भर के प्रमुख इलाकों में कमोबेश एक जैसी रही हैं, जबकि आय का स्तर बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि ब्याज की रिकॉर्ड कम दरें, पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना) के तहत सब्सिडी और कर लाभ से भी मदद मिली है। एचडीएफसी ने कहा कि उत्सव योजना के तहत “ग्राहक 20 सितंबर, 2021 से प्रभावी 6.70 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाले एचडीएफसी गृह ऋण का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर ऋण राशि या रोजगार श्रेणी के इतर सभी नए ऋण आवेदनों पर लागू होगा।” एचडीएफसी का 6.70 प्रतिशत का विशेष उत्सव ऑफर सभी ऋण स्लैब, और 800 एवं उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले सभी ग्राहकों के लिए है।

विश्व: कई देशों में मनाया जाता हैं अलजाइमर दिवस

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। विश्व अल्जाइमर दिवस हर साल कई देशों में 21 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिवस अल्जाइमर रोग की रोकथाम तथा जागरूकता फैलाने के लिए हर साल मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य दुनियाभर के लोगों को डिमेंशिया के लक्षणों के बारे में बताने के साथ डिमेंशिया से पीड़ित रोगियों अथवा इस बीमारी के कारण मृत्यु को प्राप्त होने वाले रोगियों को भी न भूलना है।
अल्जाइमर रोग भूलने का रोग है। इस रोग का नाम अलोइस अल्जाइमर पर रखा गया, जिन्होंने सबसे पहले इसका विवरण दिया। इस बीमारी के कई लक्षण हैं जैसे की याददाश्त की कमी होना, निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आना तथा फिर इसकी वजह से सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं की गंभीर स्थिति आदि शामिल हैं। रक्तचाप, मधुमेह, आधुनिक जीवनशैली और सर में कई बार चोट लग जाने से इस बीमारी के होने की आशंका बढ़ जाती है। अमूमन 60 वर्ष की उम्र के आसपास होने वाली इस बीमारी का फिलहाल कोई स्थायी इलाज नहीं है।
अल्जाइमर रोग का सबसे समान्य रूप डिमेंशिया है। यह निरंतर प्रगतिशील होने वाला मस्तिष्क रोग है, जिसके परिणामस्वरूप याददाश्त एवं सोचने की क्षमता में कमी हो जाती हैं। यह रोग मस्तिष्क की कोशिकाओं को नष्ट कर देता है, जिसके कारण याददाश्त में कमी, बदलाव, अनियमित व्यवहार एवं शरीर की प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचता हैं। आमतौर पर यह रोग धीरे-धीरे शुरू होता है लेकिन समय के साथ गंभीर हो जाता है। अल्जाइमर के सबसे सामान्य प्रारंभिक लक्षणों में से एक हाल की घटनाओं को याद करने में कठिनाई है। अल्जाइमर से पीड़ित रोगी अक्सर लोगों के नाम जैसे कि पुराने दोस्तों, पता, यहाँ तक कि सड़कों तथा अन्य वस्तुओं के नाम भी भूल जाते हैं।

अल्जाइमर रोग के लक्षण 
अल्जाइमर के प्रारंभिक लक्षणों में से कुछ प्रमुख हैं जैसे स्मृति का खोना, निर्णय से जुड़ी समस्यायें, सवालों का बार-बार दोहराया जाना, मुसीबत से निपटने में परेशानी का सामना करना, रुपयों का बेहतर प्रबंधन न कर पाना। साथ ही अपने सामान्य दैनिक कार्यों को पूरा करने में असफल रहना आदि। इस चरण में मरीजों का अकसर इलाज किया जाना चाहिए और उसका निदान भी प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
इस बीमारी के मध्य चरण में रोगी, परिवार के सदस्यों की पहचान नहीं कर पता है। साथ ही अपने कपड़ों के सन्दर्भ में अजीबोगरीब हरकत करता है। इसके अलावा वह प्रतिदिन के कार्यों में भुलक्कड़ प्रवृति का संपादन करने लगता है।
अलजाइमर रोग ज़्यादातर बुजुर्ग लोगों को प्रभावित करता है। आज भारत में बुजुर्ग लोगों की आबादी बढ़ रहीं हैं। यह कारण बीमारी होने का अलार्म है।
अल्जाइमर रोग के सही कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। मस्तिष्क में होने वाली कुछ जटिल परेशानियाँ इस बीमारी का कारण हैं।
अल्जाइमर रोग का कोई उपचार उपलब्ध नहीं है। पीड़ित रोगी का प्रभावी ढंग से उपचार करने के लिए रोग की जल्दी जानकारी से लाभ मिलता हैं।

कलकत्ता एचसी के फैसलों को निरस्त किया: एससी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि नौकर या केयरटेकर संपत्ति में कभी भी कोई अधिकार नहीं ले सकते चाहे, वह उसमें लंबे समय से क्यों न रह रहे हों।
यह कहते हुए शीर्ष अदालत ने सत्र न्यायालय और कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसलों को निरस्त कर दिया, जिसमें संपत्ति पर नौकर के दावे को स्वीकार कर लिया गया था। न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और ए.एस. ओका की पीठ ने यह फैसला देते हुए नौकर को आदेश दिया कि वह संपत्ति को तीन माह के अंदर खाली कर उसका कब्जा मालिक को सौंप दे। अदालत ने कहा कि यदि वह कब्जा नहीं देता तो उस पर कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी।
अदालत ने इसके साथ ही मालिक की सीपीसी के आदेश 7 और नियम 11 की अर्जी स्वीकार कर ली और कहा कि नौकर का संपत्ति में कोई हक अर्जित नहीं होता। अदालत ने कहा कि नौकर या केयरटेकर प्रतिगामी कब्जे (एडवर्स पजेशन) का दावा भी नहीं कर सकता क्योंकि वह संपत्ति पर मालिक द्वारा देखभाल के वास्ते रखा गया है जिसका वह कोई किराया या अन्य कोई राजस्व नहीं दे रहा था।
मामला तब शुरू हुआ जब मालिक ने लंबे समय से संपत्ति की देखभाल के लिए रह रहे व्यक्ति से कब्जा लेने का प्रयास किया। नौकर ने कहा कि वह इस संपत्ति पर लंबे समय से रह रहा है इसलिए यह उसकी संपत्ति हो गई। इसके लिए उसे दीवानी कोर्ट में मुकदमा दायर किया और कहा कि उसे संपत्ति का शांतिपूर्ण कब्जा बनाए रखने का अंतरिम आदेश दिया जाए तथा मलिक को हस्तक्षेप से रोका जाए।

घटना के 32 घंटे बाद बरामद किया युवक का शव

कविता गर्ग       
मुंबई। महाराष्ट्र के वर्सोवा में अरब सागर में गणपति प्रतिमा के विसर्जन के दौरान डूबे 21 वर्षीय युवक का शव घटना के 32 घंटे बाद मंगलवार की सुबह बरामद किया गया। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विजय पाटिल का शव वर्सोवा में समुद्र से निकाल लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि जुहू में कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने पाटिल को ”मृत लाया हुआ घोषित” किया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार को पाटिल समेत तीन युवक समुद्र में बह गए थे। दो युवकों के शव सोमवार को बरामद किए गए। उन दोनों युवकों की उम्र क्रमश: 18 और 20 वर्ष थी।
रविवार रात करीब नौ बजे पांच युवक वर्सोवा जेट्टी में समुद्र में प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे। दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया लेकिन तीन अन्य समुद्र में बह गए। मुंबई एवं महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में 10 दिवसीय गणेश उत्सव के आखिरी दिन रविवार को गणेश और गौरी की प्रतिमा का विभिन्न जलाशयों में विसर्जन किया गया।

एमपी: 1 और पर्यटन स्थल पर्यटकों की पसंद बना

मनोज सिंह ठाकुर           
मंडला। मंडला में प्रसिद्ध कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के साथ अब एक और पर्यटन स्थल पर्यटकों की पसंद बन चुका है। ये है अजगर दादर यानि अजगरों का पूरा गांव या कहें पूरी एक बस्ती। यहां हजारों की तादाद में अजगर हैं। अजगरों की ये बस्ती कान्हा के बफर जोन से लगे अंजनिया वन परिक्षेत्र के ककैया गांव में है। 1926 में आई बाढ़ में ये जगह पोली हो गई थी। बस तब से जीव जन्तुओं ने यहां अपना डेरा जमा लिया। 2014-15 में वन विभाग के प्रयास से ये लोगों की नजर में आयी। हजारों अजगरों को यहां एक साथ रेंगते देखा जा सकता है न गांव वाले इन्हें परेशान करते हैं और न ही गांव वालों को कभी इन्होंने काटा।
अजगर दादर मंडला जिले का दूसरा प्रमुख पर्यटन स्थल बन गया है। दुनिया में प्रसिद्ध कान्हा राष्ट्रीय उद्यान बाघों के कारण वन्य प्राणि प्रेमियों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। अब इस अजगर दादर भी पर्यटकों में काफी उत्सुकता पैदा कर रहा है।
पर्यटक हमेशा नई और खतरनाक रोमांचक चीजें देखने के शौकीन होते हैं। इसलिए मंडला की ओर कूच करते हैं। लेकिन पर्यटकों को यहां एक ऐसे रोमांच का अनुभव होता है जिसे देखते ही सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। यहां अजगरों को खुले आम आराम फरमाते देखा जा सकता है और भी एक दो नहीं बल्कि झुंड के झुंड।एक ही जगह पर आपको इतने तरह के अजगर दिख जाएंगे जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। छोटे से छोटे और बड़े से बड़े इतनी लंबाई कि कभी आपने सोचा भी ना होगा। ये अजगर दादर करीब 2 एकड़ में एरिया में फैला हुआ है। यहां बड़ी संख्या में छोटे-बड़े अजगर पाए जाते हैं। इस स्थान को अजगर दादर कहा जाने लगा है।
अजगर कोल्ड ब्लडेड होते हैं। इस स्थान पर ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में अजगर धूप सेंकते हुए दिख जाते हैं। गांव वाले इन्हें परेशान नहीं करते और न ही इन्होंने कभी गांव वालों को डसा। यहां अजगर और इंसानों के बीच अजीब रिश्ता है। गांव वाले इन अजगरों की सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील हैं।बताया जाता है कि 1926 में यहां भीषण बाढ़ आयी थी और ये स्थान पोला हो गया था. बस तभी से यहां तरह तरह के जीव जंतु रहने लगे। इन्हीं पोले स्थानों को अजगरों ने भी अपना निवास बना लिया। यह स्थान 2014-2015 के आस -पास वन विभाग के प्रयासों से लोगों की नजर में आया है। कान्हा नेशनल पार्क की तरह धीरे धीरे इस जगह के बारे में ख्याति फैल रही है और पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

सीएम जयललिता की मां संध्या का किरदार निभाया

कविता गर्ग              
मुबंई। बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री काफी लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर वापस लौटी हैं। उनकी फिल्म 'थलाइवी'  हाल ही में रिलीज हुई। जिसमें उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत अभिनेत्री जयललिता सीएम की मां संध्या का किरदार निभाया। भाग्यश्री को एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देख उनके फैंस काफी खुश हैं। सलमान खान के साथ अपना फिल्मी डेब्यू करने वालीं भाग्यश्री ने फिल्म मैंने प्यार किया से रातों-रात स्टारडम हासिल कर लिया था। यह सलमान खान और भाग्यश्री की पहली और आखिरी फिल्म थी, जिसमें वह साथ में नजर आए। हर किसी को यह क्यूट जोड़ी काफी पसंद आई।
अब भाग्यश्री ने जब अपना कमबैक किया है, तो क्या वह फिर से सलमान खान के साथ कभी किसी फिल्म में नजर आएंगी। इस बारे में टीवी9 भारतवर्ष से एक्सक्लूसिव बातचीत में भाग्यश्री ने खुलकर बात की। जब हमने अभिनेत्री से पूछा कि अगर मैंने प्यार किया का सीक्वल बनता है, तो क्या आप फिर से सलमान खान के साथ काम करना चाहेंगी। तो इस पर भाग्यश्री ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में सलमान खान पर चुटकी ली। भाग्यश्री ने कहा- पर सलमान खान तो 50 साल की एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करेगा। इसके बाद भाग्यश्री ने कहा कि अगर अब मैंने प्यार किया का सीक्वल बना और उसमें ये दिखाया गया कि आगे की कहानी क्या है, तो हां जरूर ये मैं करना चाहूंगी।उन्होंने बताया- "तो जब शूटिंग के दौरान मुझसे कहा गया कि सलमान उधर खड़ा है और आप इधर से भागकर जाइये और सलमान खान से लिपट जाइये। मैंने कहा कि बाप रे, ये कैसे हो पाएगा मुझसे। बस फिर क्या था मैं मेकअप रूम में बैठकर रोने लगी। 
थोड़े टाइम बाद सूरज जी आए बुलाने के लिए कि क्या हो गया।  मैंने कहा कि ये मैं नहीं कर पाऊंगी। मुझे डर लगता है। तब सूरज जी बोले कि किस बात का डर। आपके मम्मी पापा कुछ कहेंगे। मैंने कहा- नहीं। तो बोले फिर क्या बात है।  मैंने कहा कि ये मैंने जिंदगी में कभी नहीं किया है। मैं नहीं कर पाऊंगी ये। तकरीबन आधा घंटा हो गया मैं रो रही थी।

शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में 1 नये युग की शुरुआत

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा है कि नयी शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में एक नये युग की शुरुआत है। श्री प्रधान ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि भारतीय शिक्षा व्यवस्था 2020 को सार्वभौमिक, समग्र और गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में सरकार द्वारा अनेकों दूरगामी प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से हर हफ्ते एक नए विश्वविद्यालय और हर दिन एक महाविद्यालय की स्थापना देश मे आत्मनिर्भर शिक्षा व्यवस्था की एक मिसाल है। सरकार ने स्कूलों में कम्प्यूटर, स्वच्छता, बिजली और पानी जैसी आधारभूत ज़रूरतों को सुनिश्चित किया है।

जम्मू-कश्मीर: एनआईए ने 7 जगहों पर छापा मारा

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। एनआईए ने सात जगहों पर छापा मारा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी जम्मू कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़, श्रीनगर, बारामूला के साथ साथ अनंतनाग में मारी गई है। खबर है कि छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने मोहम्मद शाफी वानी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, 27 जून को जम्मू के वायु सेना स्टेशन दोहरा विस्फोट हुआ था। जिसके बाद जांच में सुरक्षा बलों को आईआईडी बरामद हुआ था इसके बाद से ही लगातार सुरक्षा बल ने जांच अभियान तेज कर दी थी।
जम्मू-कश्मीर  के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश के बाद इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सेना ने कहा कि पिछले 30 घंटे से अधिक समय से घुसपैठ रोधी अभियान जारी है।
अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है और एक बड़े क्षेत्र को घेर लिया गया है। सेना के मुताबिक इस साल घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है।
हालांकि सेना के एक वरिष्ठ कमांडर ने कहा कि इस साल कोई संघर्षविराम उल्लंघन नहीं हुआ है और न ही सीमा पार से कोई उकसावे की घटना हुई है। 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा, "इस साल कोई संघर्षविराम उल्लंघन नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, "घुसपैठ पर, पिछले वर्षों के विपरीत, कुछ प्रयास हुए हैं। शायद ही कोई सफल प्रयास था। मेरी जानकारी के अनुसार घुसपैठ के केवल दो प्रयास सामने आए हैं। एक बांदीपुर में निष्प्रभावी किया गया था. दूसरे की तलाश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "उरी में पिछले 24 घंटों से ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें हमें लगा कि घुसपैठ की कोशिश की गई है। हम उनकी तलाश कर रहे हैं। क्या वे इस तरफ हैं या प्रयास करके वापस चले गए हैं। लेकिन हम काफी सतर्क हैं और हम सुनिश्चित करेंगे कि घुसपैठ कम से कम हो।

पुलिस अधीक्षक ने 5 पुलिसों को किया निलंबित

हरिओम उपाध्याय            
बांदा। ड्यूटी से गायब पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक ने आज ड्यूटी से नदारद पाए जाने पर 1 उपनिरीक्षक और 4 सिपाहियों को निलंबित कर दिया। 1 वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि शहर में कई स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन जांच के लिए केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने इन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले। उन्होंने बताया कि ड्यूटी से गायब मिलने वाले अतर्रा चुंगी थाना के प्रभारी (उपनिरीक्षक) शिवाजी मौर्य, सिपाही अश्विनी कुमार, अनंत कुमार, हरनाथ और नंदलाल को एसपी ने सोमवार देर शाम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

मुंबई: जेल में बंद कारोबारी राज कुंद्रा बाहर निकलें

कविता गर्ग        
मुंबई। अश्लील फिल्म मामले में मुंबई की जेल में बंद कारोबारी राज कुंद्रा मंगलवार को बाहर आ गए हैं। 2 महीने पहले गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी कुंद्रा को 1 दिन पहले ही मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत दी थी। बताया जा रहा है कि कुंद्रा को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे के बाद आर्थर रोड जेल से रिहा किया गया। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसबी भाजीपाले ने 50,000 रुपए का मुचलका भरने पर सोमवार को कुंद्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली थी। कुंद्रा के सहयोगी और सह-आरोपी रयान थोर्पे को भी अदालत ने कथित रूप से अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के माध्यम से उन्हें प्रसारित करने के मामले में जमानत दे दी थी। कुंद्रा के साथ थोर्पे को भी 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,345 नये मामलें

कुआलालम्पुर। मलेशिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,345 नये मामले सामने आये तथा 301 संक्रमितों की मौत हो गयी।
मलेशिया के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 21 लाख 12 हजार 175 हो गया। वहीं मृतकों की संख्या 23,744 हो गयी है। इसी दौरान 16,814 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 18 लाख 80 हजार 733 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। अभी यहां 2,07,698 सक्रिय मामले हैं।

उत्तर प्रदेश में हिंदुत्व का गला घोंट दिया: शिवसेना

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंदुत्व का गला घोंट दिया गया है। उन्होंने शीर्ष संत की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की। प्रभावशाली हिंदू संत महंत नरेंद्र गिरी सोमवार को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित बाघंबरी मठ में मृत पाए गए थे।
वह भारत में साधुओं के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष थे। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संत की मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन उनके अनुयायियों को लगता है कि उनकी हत्या की गई है। राउत ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में किसी ने हिंदुत्व का गला घोंट दिया है। जिस तरह से हमने (महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी नेतृत्व वाली सरकार ने) पालघर में जांच की थी, उसी तरह इस मामले (संत की मौत) की सीबीआई जांच होनी चाहिए।”
अप्रैल 2020 में पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ के हाथों जान जाने की घटना का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि उस समय भाजपा ने कहा था कि हिंदुत्व पर हमला किया गया है। गौरतलब है कि मुंबई से 140 किलोमीटर उत्तर में पालघर जिले के गडचिंचले में 16 अप्रैल, 2020 को भीड़ ने दो साधुओं चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरी (70) और सुशीलगिरी महाराज (35) तथा उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े (30) को पीट-पीट कर मार डाला था।
शीर्ष संत के साथ अपनी पार्टी के संबंधों को याद करते हुए राउत ने कहा कि वह कुंभ मेला और राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े थे और एक हिंदुत्व संगठन के रूप में शिवसेना को कई बार उनका आशीर्वाद मिला। पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह के अनुसार, महंत गिरी का शव उनके शिष्यों ने छत से लटका पाया था। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सात-आठ पन्नों का एक कथित सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें संत ने लिखा था कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं, इसलिए वह आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, संत ने लिखा था कि वह अपने एक शिष्य से परेशान थे।

भारत से कनाडा के लिए कनेक्टिविटी फिर से शुरू

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। लगभग 5 महीने बाद भारत से कनाडा के लिए सीधी कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो गई है। एयर कनाडा ने दिल्ली-टोरंटो नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू की है। नए प्रोटोकॉल के तहत डब्ल्यूएचओ अप्रूव्ड वैक्सीन लगवा चुके लोग 18 घंटे के भीतर कराए गए निगेटिव आरटी-पीसीआर या रैपिड पीसीआर टेस्ट के साथ यात्रा कर सकते हैं। एयर कनाडा के मुताबिक, सभी यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए। फ़िलहाल कनाडा ने केवल जॉनसन, मॉडर्न, फाइजर और कोविशील्ड को ही मान्यता दी है। साथ ही यात्रियों को सभी दस्तावेजों को प्रस्थान से पहले अपलोड करना आवश्यक है। अधिक जानकारी और अपडेट कनाडा सरकार की वेबसाइट पर मौजूद है।

मनोज सरकार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

पंकज कपूर           
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में टोक्यो पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्तकर्ता मनोज सरकार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतकर मनोज सरकार ने उत्तराखंड का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि किसी कार्य के प्रति मन में जज्बा हो तो, वह कार्य अवश्य पूर्ण होता है। सीमित संसाधनों के बावजूद भी मनोज सरकार ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सके, इसके लिए राज्य में खेल नीति में संशोधन किया जा रहा है।इस अवसर पर टोक्यो पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता श्री मनोज सरकार की पत्नी श्रीमती रेवा सरकार भी मौजूद थीं।

पांचवां व अपने करियर का 59वां अर्धशतक जमाया

मैकॉय। मिताली राज ने लगातार पांचवां और अपने करियर का 59वां अर्धशतक जमाया। लेकिन उनकी साथी बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन जारी रहा। जिससे भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मंगलवार को यहां आठ विकेट पर 225 रन ही बना पायी।
आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को चुनौती देने के लिये 250 रन से अधिक का स्कोर बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरी मिताली ने 107 गेंदों पर 61 रन बनाये जिसमें तीन चौके शामिल है। उनके अलावा अपना पहला वनडे खेल रही यास्तिका भाटिया (51 गेंदों पर 35 रन) और ऋचा घोष (29 गेंदों पर नाबाद 32) ही उपयोगी योगदान दे पायी।
अगर घोष और अनुभवी झूलन गोस्वामी (24 गेंदों पर 20) ने आठवें विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी नहीं निभायी होती तो भारत 220 रन तक भी नहीं पहुंच पाता। बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिये तानिया भाटिया की जगह घोष को टीम में लिया गया। शेफाली वर्मा (आठ) और स्मृति मंधाना (16) ने भारत को तेज शुरुआत तो दिलायी लेकिन वे ज्यादा देर तक नहीं टिक पायी।
आस्ट्रेलिया की सबसे सफल गेंदबाज डार्सी ब्राउन (33 रन देकर चार विकेट) ने इन दोनों को छठे ओवर तक पवेलियन भेज दिया था। मिताली और यास्तिका ने तीसरे विकेट के लिये 21 ओवर में 77 रन की साझेदारी की। इस बीच रन गति धीमी पड़ने से दबाव भी बढ़ा। तेज गेंदबाज ब्राउन ने यास्तिका को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी और फिर नयी बल्लेबाज दीप्ति शर्मा (नौ) को भी पवेलियन भेजा।
पूजा वस्त्राकर (17) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही जबकि मिताली फिर से अर्धशतक को शतक नहीं बदल पायी। अंगूठे की चोट के कारण सीनियर बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर इस मैच में नहीं खेली। आस्ट्रेलिया की तरफ से ब्राउन के अलावा अपना पहला वनडे खेल रही हन्नाह डार्लिंगटन ने 29 रन देकर दो और सोफी मोलिनेक्स ने 39 रन देकर दो विकेट लिये।

सभी सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित किया

नरेश राघानी              
जयपुर। राजस्थान में लगभग 31,000 शिक्षकों की भर्ती लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) आगामी 26 सितंबर को होगी। इस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी भाग लेंगे जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के समस्त कार्यालयों तथा रीट से संबंधित सभी सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा (रेस्मा) घोषित किया है।
सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार ने रीट-2021 के सफल आयोजन के लिए संबंधित कार्यालयों और सेवाओं को 20 से 30 सितंबर तक अत्यावश्यक सेवा (रेस्मा) घोषित कर दिया है। गृह विभाग ने स्कूल शिक्षा विभाग तथा रीट-2021 के समन्वयक व सचिव के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रीट के सफल आयोजन के लिए पहले भी वर्ष 2016 और वर्ष 2018 में अत्यावश्यक सेवाएं घोषित किए जाने के संबंध में अधिसूचनाएं जारी की गई थीं। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा लगभग तीन साल बाद हो रही है। इससे पहले अंतिम बार यह परीक्षा 2018 में हुई थी। इस बार परीक्षा 26 सितंबर को दो पारियों में होगी। इसके लिए राज्य में 200 स्थानों पर 4,153 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जयपुर जिले में 592 परीक्षा केंद्रों पर करीब पौने दो लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में मुख्यमंत्री ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती रीट के माध्यम से करने की मंजूरी दी थी। स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर दो साल तक परिवीक्षा काल में 881.61 करोड़ रुपये और इसके बाद 1717.40 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष वित्तीय भार आएगा।
इस बीच, विभिन्न विभागों ने इस परीक्षा के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में पिछले दिनों एक उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें परीक्षा के आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक के बाद जारी बयान के अनुसार डोटासरा ने कहा कि लगभग 26 लाख अभ्यर्थी 4,153 केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा देंगे।
प्रत्येक जिले में परीक्षा आयोजन की व्यवस्था आठ सदस्यीय समिति करेगी जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी करेंगे। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने भी 15 सितंबर को समीक्षा बैठक ली थी और प्रशासन व कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से रीट के सफल आयोजन को उच्च प्राथमिकता देने को कहा था।

मिंत्रा व फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की

बेंगलुरु। भारतीय पुरुष, महिला और अंडर-19 क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट प्रायोजक एमपीएल स्पोर्ट्स ने मंगलवार को भारत में अपने खुदरा कारोबार का विस्तार करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग मंच अमेजन, मिंत्रा और फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की। इसके साथ, एथलीजर ब्रांड ने कहा कि उसका उद्देश्य भारतीय क्रिकेट टीम के मर्चेंडाइज सामानों को देश भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आसानी से सुलभ बनाना है।
बेंगलुरु की कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीम की आधिकारिक जर्सी, ट्रेनिंग गियर और लाइफस्टाइल वियर का पूरा कलेक्शन इन मंचों पर पेश किया जाएगा। उसने बताया कि इन सामानों की कीमत 999 रुपये से शुरू होगी और उन्हें देश के उन शहरों में बेचा जाएगा जहां इन ई-कॉमर्स कंपनियों की सेवाएं उपलब्ध हैं। एमपीएल स्पोर्ट्स के प्रमुख शोभित गुप्ता ने कहा, “यह पहली बार है जब टीम इंडिया के मर्चेंडाइज सामान भारत में कई ई-कॉमर्स मंचों पर आधिकारिक रूप से उपलब्ध होंगे।

अमेरिका और भारत के बीच बंधन को मजबूती दीं

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच 24 सितंबर को होने वाली पहली द्विपक्षीय बैठक से दोनों देशों के बीच संबंध को और मजबूती मिलेगी और क्वाड समूह को नयी गति देने में मदद मिलेगी। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने यह कहा। बाइडन 24 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस में उनकी मेजबानी करेंगे।
उसी दिन बाद में बाइडन, मोदी, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ व्हाइट हाउस में पहली बार प्रत्यक्ष तौर पर क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। जनवरी में अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी से कई मौकों पर डिजिटल माध्यम से बात की है।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच आखिरी बार 26 अप्रैल को टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”बैठक के दौरान दोनों नेता अपने लोगों और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसने सात दशकों से अधिक समय तक अमेरिका और भारत के बीच विशेष बंधन को मजबूती दी है।”
अधिकारी ने बताया, ”बाइडन-हैरिस प्रशासन ने स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत को बनाए रखने में मिलकर काम करने, कोविड-19 महामारी को समाप्त करने के लिए प्रयासों का नेतृत्व करके और जलवायु संकट को दूर करने के लिए ठोस कार्रवाई करके भारत के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ाया है।” 
इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि भारत के साथ साझेदारी के दृष्टिकोण से बाइडन-मोदी की बैठक इसे मजबूती से आगे ले जाने का अवसर होगी। अधिकारी ने बताया कि अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 23 सितंबर को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी, जो मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक होगी और व्हाइट हाउस में क्वाड शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले होगी।
अधिकारी ने बताया, ”उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।” दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी। हैरिस ने इससे पहले कोविड-19 संकट के दौरान मोदी से फोन पर बात की थी। हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने वाली भारतीय मूल की पहली महिला हैं।
व्हाइट हाउस के अनुसार इस सप्ताह के दौरान जब विश्व के नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क में एकत्रित होंगे, तब हैरिस मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बैठक करेंगी, बुधवार को वह जाम्बिया के राष्ट्रपति हाकेंडे हिचिलेमा से और बृहस्पतिवार को घाना के राष्ट्रपति नाना एडो डंकवा अकुफो-एडो से मुलाकात करेंगी।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बुधवार को वह डिजिटल माध्यम से होने वाले राष्ट्रपति के कोविड शिखर सम्मेलन में भविष्य की महामारियों को बेहतर तरीके से रोकने के विषय पर एक सत्र का नेतृत्व करेंगी।

थोक जिंस बाजार के खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों की भारी गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त पड़ने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा। जबकि उड़द दाल और अरहर दाल सस्ती हो गई।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 61 रिंगिट टूटकर 4457 रिंगिट प्रति टन रह गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.65 सेंट गिरकर 55.64 सेंट प्रति पौंड रह गया। वैश्विक बाजार में आई गिरावट का असर स्थानीय स्तर पर भी रहा। इस दौरान मूंगफली तेल 219 रुपये और सोया रिफाइंड 73 प्रतिशत क्विंटल चढ़ गये। वहीं, सरसों तेल, सूरजमुखी तेल, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव पिछले स्तर पर टिके रहे।

गुड़-चीनी : आवक और उठाव बराबर रहने से मीठे के बाजार में चीनी और गुड़ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और उनके भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे।

'मिस्‍टर लेले' के एक गाने में नजर आएंगें रणबीर

मनोज सिंह ठाकुर      

मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर आने वाली फिल्म 'मिस्‍टर लेले' के एक खास गाने में नजर आयेंगे।रणबीर कपूर फिल्‍म 'मिस्‍टर लेले' में खास अंदाज में नजर आएंगे। चर्चा है कि रणबीर जल्‍द ही इस कॉमिक थ्रिलर में स्‍पेशल सॉन्‍ग सीक्‍वंस के लिए विकी कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर को जॉइन करेंगे। गाने को तनिष्क बागची और रोचक कोहली कंपोज कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता करण जौहर और निर्देशक शशांक खेतान, दोनों ही रणबीर को गाने में लेना चाहते थे। बताया जा रहा है कि यह एक डांस नंबर है जो मुंबई के महबूब स्‍टूडियोज में शूट होगा। कहा जा रहा है कि स्‍पेशल डांस नंबर में रणबीर के स्‍टाइलिस्‍ट मनीष मल्‍होत्रा होंगे और उनके जबरदस्‍त हुक स्‍टेप्‍स होंगे। यह ट्रैक फिल्‍म की हाइलाइट होगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-402 (साल-02)
2. बुधवार, सितंबर 22, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -25 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...