मंगलवार, 21 सितंबर 2021

पुलिस अधीक्षक ने 5 पुलिसों को किया निलंबित

हरिओम उपाध्याय            
बांदा। ड्यूटी से गायब पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक ने आज ड्यूटी से नदारद पाए जाने पर 1 उपनिरीक्षक और 4 सिपाहियों को निलंबित कर दिया। 1 वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि शहर में कई स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन जांच के लिए केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने इन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले। उन्होंने बताया कि ड्यूटी से गायब मिलने वाले अतर्रा चुंगी थाना के प्रभारी (उपनिरीक्षक) शिवाजी मौर्य, सिपाही अश्विनी कुमार, अनंत कुमार, हरनाथ और नंदलाल को एसपी ने सोमवार देर शाम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...