गुलावठी में लगने वाले साप्ताहिक मंगल पैंठ बाजार में सड़क से सटाकर लगाई जा रही है दुकानें
नगरपालिका के नियमों की भी उड़ाई जा रही है धज्जियां
नितिन मोदी
गुलावटी। नेशनल हाईवे 235 पर गुलावठी नगर में हापुड़ रोड पर लगाये जाने वाली साप्ताहिक मंगल पैंठ बाजार में प्रत्येक मंगलवार को दुकानदारों और ई रिक्शा चालकों द्वारा रोड से सटाकर लगाई जा रहीं हैं दुकानें।सुरक्षा के लिहाज से बाजार के मुख्य द्वार पर खड़ी पुलिस की जीप के आगे भी अतिक्रमण किए रहते हैं दुकानदार।बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदार रोड के किनारे करते हैं भारी अतिक्रमण।
नेशनल हाईवे पर बाजार लगाकर अतिक्रमण करने वालों पर आखिर क्यों है प्रशासन मेहरबान ?
क्यों नहीं चलाया जा रहा इन अतिक्रमणकारियों पर चाबुक?
पूर्व में यह बाजार गुलावठी के अकबरपुर जोझा रोड पर लगाया जाता था। लेकिन जगह कम होने के कारण गांव के रास्ता का आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था।
इसी इसी वजह से बाजार को मध्य गुलावठी से हापुड़ रोड पर चर्च के करीब पेट्रोल पंप के निकट खाली स्थान पर पहुंचा दिया गया था।
तभी से यह बाजार वहीं लग रहा है।यह फैसला नगर पालिका और प्रशासन द्वारा लिया गया था। मगर इस फैसले के बाद भी किसी प्रकार की सहूलियत नहीं हो पाई है।रोड से सटाकर लगने वाली दुकानों और ई-रिक्शाओं से होने वाली भीड़भाड़ से रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
बाजार में आने वाली महिलाओं और लोगों को इससे खासा परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रशासन की इस अनदेखी के कारण जनहानि और बड़ा दुर्घटना होने की कगार पर है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। बाजार नगर पालिका और प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियम और मानकों को दृष्टिगत रखकर नहीं लगाया जा रहा है। इसका खामियाजा बाजार में आने वाली महिलाओं वह बच्चों को कभी भी जान देकर भुगतना पड़ सकता है।
यह पूरा वाक्या मंगल पैंठ बाजार के ठेकेदार और प्रशासन की नाक के निचे चल रहा है।अब इस मामले में देखने लायक बात होगी कि रोड से सटाकर दुकान लगाने और ई रिक्शाओं द्वारा रोड के निकट जाम लगाए जाने से बाजार में आने वाली महिला और लोगों को मिल पाएगी आजादी?जल्द ही इसका समाधान जरूरी है वरना यदि रोड पर कोई हादसा हुआ तो जिम्मेदार होगा कौन?