शुक्रवार, 9 जून 2023

नगर का गठन, प्रथम बोर्ड की बैठक आयोजित

नगर का गठन, प्रथम बोर्ड की बैठक आयोजित


बोर्ड की प्रथम बैठक में खींचा गया नगर के विकास का खाका

15 सभासदों ने पटल पर रखे 388 प्रस्ताव

कौशाम्बी। नगर पंचायत चरवा में नगर के गठन के पश्चात, प्रथम बोर्ड की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जगनारायण ने की। कार्यक्रम में नगर के बोर्ड की पदेन सदस्य चायल विधायक पूजा पाल मौजूद रहीं। बैठक में सर्वसम्मति से आपस में मिल-जुल कर नगर के विकास करने पर जोर दिया गया। 

बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह ने किया। बोर्ड की बैठक में नगर के कुल 15 सभासदों द्वारा 388 कार्यों के प्रस्ताव सदन पटल पर रखे गए। कार्य योजनाओं को समय से पूर्ण करने पर जोर दिया गया। पेयजल, प्रकाश व्यवस्था से सम्बन्धित विभिन्न प्रस्तावों को पारित किया गया।

राजकुमार 

जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक: डीएम 

जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक: डीएम 


जिलाधिकारी ने की जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि थाना पश्चिम शरीरा के बगल में लगे ट्रान्सफार्मर में पूर्व में कई बार आग लग गई है, जिससे व्यापारियों व राहगीरों को जान-माल का खतरा बना रहता है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत एवं ई0ओ0 को मौके पर जाकर व्यापारियों के साथ बैठक कर सहमति बनाकर ट्रान्सफार्मर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।

बैठक में देवीगंज व्यापार मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य बाजार में 400 केवीए का ट्रान्सफार्मर है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिस पर अधिशासी अभियंता, विद्युत ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही की जा रहीं है। जिलाधिकारी ने ई.ओ. सिराथू को सिराथू बाजार में मंझनपुर रोड पर सरकारी गेस्ट हाउस के बाहर बनकर तैयार शेष 04 दुकानों को भी नियमानुसार शीघ्र ही आवंटित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ई.ओ. को प्रत्येक माह व्यापारियों की सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक कराकर स्थानीय समस्याओं को निस्तारित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में व्यापार मण्डल सिराथू द्वारा नगर पंचायत सिराथू में सरकारी जमीन पर खेल का मैदान बनाए जाने के मार्ग पर बताया गया कि खेल के मैदान की पैमाइस के लिए उप जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रहीं है। बैठक में जिला व्यापार मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डी परिसर में पूर्व में जो दुकानें आवंटित की गई है उसकी रजिस्ट्री नहीं हो पाई है, इसकी जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किए जाने पर सचिव, मण्डी समिति ने बताया कि व्यापारियों द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित व्यापारियों को नोटिस दिया जाए, तत्पश्चात जिन व्यापारियों द्वारा रजिस्ट्री नहीं करायी जा रहीं है। उनके आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जाए।        

बैठक में श्री पुष्पेन्द्र केसरवानी ने अवगत कराया कि सिराथू बाजार में कुछ स्ट्रीट लाइट खराब हैं व साफ-सफाई ठीक प्रकार से नहीं कराई जा रहीं है एवं जल निकासी की समस्या बनी हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने ई.ओ. सिराथू को खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक कराने, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जल निकासी के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मनौरी बाजार में कुछ विद्युत तार जर्जर अवस्था में हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को जर्जर तारों को बदलवाने के निर्देश दिए।              

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा प्रवेश केसरवानी, सुधीर, प्रमोद साहू, पवन कुमार, गौरी, शंकर, विकास गुप्ता, धर्मेन्द्र केसरवानी, रमन केसरवानी, संदीप कुमार सहित अन्य उद्यमी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहें।

सुशील केसरवानी 

डीआईजी की अगुवाई में 'एसआईटी' का गठन 

डीआईजी की अगुवाई में 'एसआईटी' का गठन 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मणिपुर सरकार द्वारा उसे सौंपे गए हिंसा के छ: मामलों की जांच के लिए उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के एक अधिकारी की अगुवाई में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्य के अपने दौरे में मणिपुर हिंसा संबंधी छह प्राथमिकियों की सीबीआई से जांच कराए जाने की घोषणा की थी।

इनमें से पांच प्राथमिकी आपराधिक षड्यंत्र और एक प्राथमिकी सामान्य षड्यंत्र से जुड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र के माध्यम से राज्य द्वारा सौंपे गए मामलों पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने एसआईटी का गठन किया और जांच अपने हाथ में ले ली।

गौरतलब है कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं। इस हिंसा में अब तक करीब 100 लोगों की मौत हुई है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

उद्योग लगाने से संबंधित लेक्चर का आयोजन 

उद्योग लगाने से संबंधित लेक्चर का आयोजन 


जनभागीदारी जी-20 के तहत उद्योग लगाने से संबंधित लेक्चर का आयोजन

कौशाम्बी। जन शिक्षण संस्थान कौशांबी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनभागीदारी जी-20 के तहत 9 जून को उद्योग लगाने से संबंधित लेक्चर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के निर्देशक राजकुमार पांडे ने 1 जून 2023 से 15 जून 2023 तक जनभागीदारी जी-20 कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा किया तथा इस कार्यक्रम में एस सिद्दीकी उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र मंझनपुर द्वारा अपने विभाग से संबंधित उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन से लेकर समस्त योजनाओं के बारे में सभी लाभार्थियों को जानकारी दिया तथा अपने संबोधन में यह भी बताया कि एक व्यक्ति सफल उद्यमी कैसे बन सकता है और उद्योग कैसे लगाया जाता है ?

उधोग लगाने में क्या-क्या जरूरत पड़ती हैं तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनता है ? बैंक के क्या नियम है ? मार्जिन मनी क्या लगती है ? छूट कितने प्रतिशत मिलती है ? समस्त जानकारी उपायुक्त के द्वारा दिया गया। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र मिश्रा, राजू शुक्ला, रूपा, सतीश, प्रियांशी, अभिलाषा, मानसी, रेखा, अंजू लाभार्थी मौजूद रहे।

फैज अहमद 

5 सालों के भीतर हुए ट्रैफिक चालान निरस्त किए 

5 सालों के भीतर हुए ट्रैफिक चालान निरस्त किए 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से वाहन स्वामियों को बड़ी सौगात देते हुए पिछले 5 सालों के भीतर हुए ट्रैफिक चालान निरस्त कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि यह आदेश सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होगा। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के निजी एवं कमर्शियल वाहन स्वामियों को योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए लंबे समय से वाहन चालान का भुगतान नहीं करने वाले मालिकों को रियायत देकर उनका चालान निरस्त कर दिया है। 

चंद्र भूषण सिंह की ओर से उत्तर प्रदेश के सभी संभागीय परिवहन अफसरों को जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि वह न्यायालय में उपसमित वादों की सूची प्राप्त करते हुए इन चालनो को परिवहन विभाग के पोर्टल से डिलीट करा दें। उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम से काफी लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना जताई गई है। शासन की ओर से इस बाबत सभी संभागीय परिवहन दफ्तरों में निर्देश भेज दिए गए हैं। आदेशों के मुताबिक 1 जनवरी 2017 से लेकर वर्ष 2021 की 31 दिसंबर की अवधि के दौरान काटे गए सभी प्रकार के वाहनों के चालानों को निरस्त किया गया है।

राजनीति: पटोले ने राज्य सरकार पर हमला बोला

राजनीति: पटोले ने राज्य सरकार पर हमला बोला

कविता गर्ग 

मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नहीं है और 'जंगल राज' चल रहा है। पटोले ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में रोजाना हत्याएं, दुष्कर्म और दंगे हो रहे हैं तथा विरोधियों को धमकियां दी जा रही है।

विपक्षी नेताओं पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या राज्य में कोई सरकार है और क्या महाराष्ट्र में कोई गृह मंत्री है। उन्होंने कहा, "राज्य में स्थिति इतनी भयावह है कि इस तरह के सवाल उठने चाहिए। राज्य के विभिन्न हिस्सों से हर दिन हत्या, दुष्कर्म की घटनाएं, डकैती, दंगे, विरोधियों को जान से मारने की धमकी दिए जाने, विपक्षी नेताओं पर हमले की खबरें आ रही हैं।"

पटोले ने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय पुलिस चुप बैठी है, जबकि "गैंगस्टर और बदमाश हर दिन महाराष्ट्र में उपद्रव कर रहे हैं।" उन्होंने वादा किया, "अगर हम सत्ता में आते हैं, तो 24 घंटे के भीतर अपराधियों और दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।" 

'भाजपा' पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया

'भाजपा' पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया

कविता गर्ग 

मुंबई/नागपुर। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य में माहौल खराब करने का शुक्रवार को आरोप लगाया, जहां सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कुछ जिलों में तनाव व्याप्त हो गया। पटोले ने दावा किया कि सत्तारूढ़ दल लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय विपक्ष को निशाना बनाने में व्यस्त है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा अगले साल होने वाला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हारने वाली है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राज्य की आगामी यात्रा से इसके चुनावी भविष्य पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। केंद्र में (नरेन्द्र) मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, भाजपा के महीने भर के विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत शाह मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ में 10 जून को एक रैली को संबोधित करेंगे। राज्य में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं। शाह की महाराष्ट्र यात्रा के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में पटोले ने कहा कि गृह मंत्री मणिपुर में हिंसा नहीं रोक पाये, जहां वह कई दिनों तक डेरा डाले हुए थे, और पूर्वोत्तर में सीमा मुद्दों का हल करने में नाकाम रहे हैं। पटोले ने दावा किया कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी तथा किसानों की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्तारूढ़ दल राज्य में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा और विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साध रहा है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में मंगलवार को उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया था, जब दो व्यक्तियों ने 18वीं शताब्दी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश के साथ सोशल मीडिया पर अपने ‘‘स्टेटस’ के रूप में कथित तौर पर लगाई थी।

अहमदनगर में, इस सप्ताह की शुरूआत में एक जुलूस में कुछ युवकों ने 17वीं सदी के मुगल शासक की तस्वीर प्रदर्शित की थी। बीड जिले में, एक किशोर द्वारा सोशल मीडिया पर औरंगजेब का महिमामंडन करने वाले ‘स्टेटस मैसेज’ पोस्ट किये जाने के बाद तनाव पैदा हो गया था। वहीं, नासिक जिले में एक पुलिस थाने के बाहर कुछ स्थानीय लोग एकत्र हुए और एक व्यक्ति के फेसबुक पोस्ट को लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस सोशल मीडिया पोस्ट से उन लोगों की धार्मिक भावनाएं कथित तौर पर आहत हुई थीं।  में तनाव व्याप्त हो गया। पटोले ने दावा किया कि सत्तारूढ़ दल लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय विपक्ष को निशाना बनाने में व्यस्त है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा अगले साल होने वाला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हारने वाली है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राज्य की आगामी यात्रा से इसके चुनावी भविष्य पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। केंद्र में (नरेन्द्र) मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, भाजपा के महीने भर के विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत शाह मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ में 10 जून को एक रैली को संबोधित करेंगे।

राज्य में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं। शाह की महाराष्ट्र यात्रा के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में पटोले ने कहा कि गृह मंत्री मणिपुर में हिंसा नहीं रोक पाये, जहां वह कई दिनों तक डेरा डाले हुए थे, और पूर्वोत्तर में सीमा मुद्दों का हल करने में नाकाम रहे हैं। पटोले ने दावा किया कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी तथा किसानों की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्तारूढ़ दल राज्य में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा और विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साध रहा है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में मंगलवार को उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया था, जब दो व्यक्तियों ने 18वीं शताब्दी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश के साथ सोशल मीडिया पर अपने ‘‘स्टेटस’ के रूप में कथित तौर पर लगाई थी।

अहमदनगर में, इस सप्ताह की शुरूआत में एक जुलूस में कुछ युवकों ने 17वीं सदी के मुगल शासक की तस्वीर प्रदर्शित की थी। बीड जिले में, एक किशोर द्वारा सोशल मीडिया पर औरंगजेब का महिमामंडन करने वाले ‘स्टेटस मैसेज’ पोस्ट किये जाने के बाद तनाव पैदा हो गया था। वहीं, नासिक जिले में एक पुलिस थाने के बाहर कुछ स्थानीय लोग एकत्र हुए और एक व्यक्ति के फेसबुक पोस्ट को लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस सोशल मीडिया पोस्ट से उन लोगों की धार्मिक भावनाएं कथित तौर पर आहत हुई थीं।

नेताओं को धमकियां, बर्दाश्त नहीं: फडणवीस 

नेताओं को धमकियां, बर्दाश्त नहीं: फडणवीस 

कविता गर्ग 

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि नेताओं को धमकियां दिया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिलने के संबंध में पुलिस से कार्रवाई करने को कहा है और पुलिस उचित कदम उठाएगी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेताओं को धमकाना और सोशल मीडिया पर शालीनता की सीमा पार करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’ फडणवीस ने कहा कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं। लेकिन, महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति में शत्रुता के लिए कोई जगह नहीं है। इससे पूर्व राकांपा नेताओं ने दावा किया कि पवार को सोशल मीडिया पर एक संदेश मिला कि ‘‘जल्द ही उनका हश्र (नरेन्द्र) दाभोलकर जैसा होगा।’’

अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि शरद पवार और शिवसेना (उद्वव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिलना महाराष्ट्र जैसे राज्य के लिए शर्मनाक है।

राकांपा नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि पवार जैसे वरिष्ठ नेता को धमकियां मिलना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और न केवल फडणवीस बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। राउत को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर मिली धमकी का जिक्र करते हुए देशमुख ने कहा कि राज्य में ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा गया। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-239, (वर्ष-06)

2. शनिवार, जून 10, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:40, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 38+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...