शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021
करवा चौथ मुहूर्त, व्रत कथा-विधि 'धर्म-कर्म'
26 को कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा का आयोजन होगा
26 को कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा का आयोजन होगा
बृजेश केसरवानी
नैनी/प्रयागराज। शुक्रवार को शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक महासचिव नयन कुशवाहा के आवास काटन मिल तिराहे पर सम्पन्न हुई। जिसमे नवनियुक्त शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन का माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। शहर अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा दिनांक 26 अक्टूबर 21को नैनी मेवा लाल बगिया तिराहा पर समय 4, बजे पहुंचेगी। इस यात्रा में उत्तर प्रदेश के बड़े 11, नेताओं की टीम होगी ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं आम नागरिकों का आवाहन किया है। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता केदारनाथ सचदेवा एवम् संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश श्रीवास्तव ने किया। बैठक को सम्बोधित करने वालों में सर्वश्री उज्जवल शुक्ल प्रदेश सचिव, पूर्व मेयर प्रत्याशी विजय मिश्रा, संतोष मिश्रा, नयन कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव, अंजुम नाज़, प्रदीप द्विवेदी, नागेन्द्र मिश्रा, निजामुद्दीन, नूर आलम, शिव शंकर मिश्रा, वीरेन्द्र शर्मा, सत्रुघन भारतीय, अशोक सोनी , विजय कुशवाहा,गनी खान, निशांत रस्तोगी, सूरज कुमार शुक्ला, अन्नू शुक्ला, आदि लोग शामिल रहें।
सीएम की बैठक, कानून व्यवस्था की समीक्षा
दुष्यंत टीकम
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के सभी आईजी और एसपी की कांफ्रेंस लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। आईजी और एसपी की कांफ्रेंस में सीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित हों। सीएम ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में नशे के कारोबार को पनपने न दिया जाए। इस पर सभी पुलिस अधीक्षक कड़ी कार्रवाई करें ।
सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थ छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने चाहिए, गांजे की एक पत्ती भी दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में नहीं घुसना चाहिए। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक चिटफंड कंपनियों के 774 डायरेक्टर/पदाधिकारी गिरफ़्तार किए गए हैं, सीएम ने यह भी कहा कि चिट फंड कम्पनी के शेष फ़रार डायरेक्टर और पदाधिकारियों को तत्काल गिरफ़्तार करें।
सीएम ने कहा कि हमने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के क्षेत्र में काम किया है, विकास के लिए शांति ज़रूरी है, कलेक्टर और एसपी के बीच परस्पर समन्वय जरूरी है, कलेक्टर और एसपी महीने में 4 से 5 बार साथ में दौरा करें। सीएम ने कहा कि क़ानून-व्यवस्था बनाए रखना आपकी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। ज़िला प्रशासन की उपस्थिति हर स्तर पर दिखनी चाहिए।
सीजी: संयुक्त विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए
दुष्यंत टीकम
रायपुर। बस्तर कमिश्नर एवं अध्यक्ष विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों में भर्ती हेतु 02 जनवरी 2022 को परीक्षा आयोजन एवं 01 नवम्बर 2021 से ऑनलाइन आवेदन करने हेतु संयुक्त विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए है।
ज्ञात हो कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 'विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड' के माध्यम से बस्तर संभाग के अंतर्गत जिले के विभिन्न विभागों में सहायक ग्रेड-03 के 234 एवं भृत्य के 754 पदांे सहित कुल 988 पदों पर भर्ती किए जाने हेतु सहमति प्रदान किया गया है। जिला स्तर में विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर विभागवार, संवर्गवार तथा 100 बिन्दु रोस्टर का पालन करते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से संयुक्त विज्ञापन जारी करने के लिए समय-सारणी निर्धारित किया गया है। जिसमें ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 01 नवम्बर से 23 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई है। परीक्षा की तिथि 02 जनवरी 2022 को प्रातः 11:45 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाईट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
कश्मीर में फंसे बिहारियों को वापस लाएंगेः पप्पू
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। जम्मू कश्मीर में बीते दिनों बिहार से काम करने गए चार लोगों की आतंकियों ने हत्या कर दी। एक के बाद एक चार लोगों की हत्या के बाद सूबे के सियासी पारा चढ़ गया है। मामले पर लगातार बयानबाजी की जा रही है. इधर, आतंकी घटना से सहमे बिहार समेत अन्य राज्यों के लोग जो रोजी रोटी कमाने के लिए कश्मीर गए थे, वहां से वापस लौटने लगे हैं। लेकिन वापस आने के क्रम में उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस परेशानी को लेकर बिहार सरकार से बड़ी अपील की है। शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, " जन अधिकार पार्टी बिहारी मजदूरों को कश्मीर से सुरक्षित वापसी के लिए बिहार सरकार से आग्रह करती है। अगर सरकार बिहारी मजदूरों को वापस लाने में असक्षम है तो जाप अपनी मदद से बिहारियों को वापस लाएगी।
पप्पू यादव ने कहा कि अगर राष्ट्रपति के लिए 100 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए जा सकते हैं, तो बिहारियों को वापस लाने के लिए प्लेन की सुविधा क्यों नहीं दी जा सकती है। जन अधिकार पार्टी 50 लाख रुपये खर्च कर बिहारी मजदूरों को कश्मीर से सुरक्षित वापस लाएगी।
बता दें कि पीसी के दौरान उन्होंने बिहार के दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) का समर्थन करने का भी एलान किया है।उन्होंने बताया कि बिहार में कांग्रेस बिहार को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ रही हैं। इस कारण बिहार को बचाने के लिए जाप आगामी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। पप्पू यादव ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस महागठबंधन से अलग होकर पूरी ताकत के साथ लड़ रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने हमारी पार्टी से समर्थन मांगा है। कांग्रेस के समर्थन मांगने को लेकर आज जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन देने का फैसला लिया गया।
5 को रिलीज होने वालीं हैं फिल्म 'सूर्यवंशी'
5 नवंबर को रिलीज होगीं फिल्म 'सूर्यवंशी'
कविता गर्ग
मुंबई। अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और कटरीना कैफ स्टार फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है। मूवी का गाना 'आइला रे आइला' हाल ही में रिलीज हुआ है। अब अक्षय कुमार ने इस पर मजेदार बिहाइंड दा सीन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह रणवीर के साथ 'बाला' स्टेप कर रहे हैं। रणवीर खुद को गलत जगह मार लेते हैं। इस पर अक्षय ने पोस्ट के साथ स्टेप गलत करने पर वॉर्निंग भी लिखी है।
अक्षय ने वीडियो शेयर किया है। इसमें वह और रणवीर पुलिस की यूनिफॉर्म में हैं। रणवीर अक्षय के हाथ पकड़कर डांस के लिए खींचते दिख रहे हैं। इसके बाद अक्षय 'बाला' स्टेप करते हैं और रणवीर उनको फॉलो करते हैं। वीडियो के लास्ट में रणवीर के एक्सप्रेशंस से ऐसा लगता है कि उन्होंने खुद को हर्ट कर लिया। अक्षय ने वीडियो के साथ लिखा है, यह रणवीर सिंह और मेरा आइला रे आइला स्टेप है। अपना भी क्रेजी डांस कीजिए और मुझे दिखाइए। वॉर्निंग यह स्टेप गलत करना फ्यूचर प्लानिंग के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
परिणीती ने अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आज शुक्रवार को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली परिणीति चोपड़ा अब फिल्म इंडस्ट्री की पसंदीदा अभिनेत्रियों में शुमार हैं।2011 में डेब्यू कर बॉलीवुड पर छाने वाली परिणीति को इंडस्ट्री में दो दशक हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने एक से एक फिल्में हिंदी सिनेमा को दीं। जिनमें 'इश्कबाज', 'संदीप और पिंकी फरार', 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', 'साइना' और 'गोलमाल अगेन' जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं।
इन दो दशकों में अपनी फिल्मों के जरिए परिणीति ने लोकप्रियता तो हासिल की ही है। लेकिन साथ ही उनके बैंक बैलेंस भी उछाल आया है। आज परिणीति के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि एक्ट्रेस की नेट वर्थ कितनी है। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणीति चोपड़ा की कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये है।परिणीति की कमाई का जरिया उनकी फिल्में, उनकी सिंगिंग और उन्हें मिलने वाले ब्रैंड एंडोर्समेंट्स हैं।
परिणीति का मुंबई में एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत लगभग 22 करोड़ रुपये बताई जाती है।परिणीति के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास ऑडी ए6, जगुआर का न्यू मॉडल है। इसके अलावा उनके पास एक ऑडी और है। बताया जाता है कि परिणीति साल में एक फिल्म ही साइन करती हैं और उसके लिए वह तकरीबन पांच करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
फ्री चिकन ना देने पर टांग तोडी, मारपीट में अरेस्ट
फ्री चिकन ना देने पर टांग तोडी, मारपीट में अरेस्ट
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पिछले सप्ताह के इसी दिन सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के मंच के पास एक व्यक्ति का शव लटका मिला था। यह मामला ठंडा हुआ नहीं था एक और मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की फ्री चिकन न देने पर टांग तोड़ दी।
मिली जानकारी के अनुसार सिंधु बॉर्डर पर फ्री में चिकन ना देने पर उसके साथ मारपीट के साथ और उसकी टांग तोड़ने के आरोप में पुलिस ने एक निहंग नवीन कुमार को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने निंहग के खिलाफ थाने पर एफआईआर पंजीकृत कर ली है।
ज्ञात हो कि सिंधु बॉर्डर पर ही कुछ दिन पूर्व एक और मामला सामने आया था। सिंधु बॉर्डर पर शुक्रवार को पंजाब के तरनतारन जनपद के निवासी लखबीर सिंह की हत्या कर उसका एक हाथ काटकर उसका शव बैरिकेडिंग पर शव टांग दिया था। बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति को भी संबध निहंग समूह से ही था।
ड्रग पार्टी मामले से अनन्या पांडे का नाम जुड़ा
कविता गर्ग
मुंबई। आर्यन खान के मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी मामले से अब अनन्या पांडे का नाम भी जुड़ गया है। एनसीबी ने गुरूवार को अनन्या पांडे को समन भेजा था और पूछताछ के लिए लिए बुलाया था। आर्यन खान के फोन में अनन्या संग व्हाट्सएप चैट मिलने के बाद एक्ट्रेस को एनसीबी से समन मिला था।
इसी दौरान अन्य व्यापारी ने उसके खिलाफ थाने में परिवाद दर्ज करवा दिया। इसके बाद एसएचओ रतनलाल उसे गिरफ्तार नहीं करने के बदले में 21 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर रहे हैं। शिकायत सत्यापन में सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रेप आयोजित किया। घनश्याम ने जैसे ही एसएचओ रतनलाल को 10 हजार रुपए दिए, एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी 15 हजार रुपए पहले ही दे चुका था। आरोपी ने घूस में 4 तकिए भी लिए थे, जो घर की तलाश में बरामद किए गए हैं।
दूसरी कार्रवाई, एसीबी की टीम ने राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के कनिष्ठ लिपिक को पकड़ने में की। एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि जगतपुरा के केन्द्रीय विहार(द्वितीय) का रहने वाला आरोपी विष्णुदत्त शर्मा बी.फार्मा का रजिस्ट्रेशन करने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर आरोपी ने 40 हजार में सौदा तय किया। एसीबी ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत की पहली किस्त दस हजार रुपए लेते हुए उसके कार्यालय में दबोच लिया।
जहाज में मुलाकात से तेज हुई सियासी हलचल
चूकने से पहले पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाया: चीन
वैक्सीन की डोज का असाधरण लक्ष्य प्राप्त किया
सुबह खाली पेट 5 भीगे बादाम खाने के कई लाभ
मिल्क पाउडर से बनाए गुलाब जामुन, सीखें
मीठा खाने के शौकीन लोगों का गर्मागर्म गुलाब जामुन खाना अधिकतर पसंद होता है। गुलाब जामुन एक ऐसी स्वीट डिश है जिसे आप कई तरह से बना सकते हैं, तो लीजिए आज जानिए मिल्क पाउडर से गुलाब जामुन बनाने का पूरा तरीका।
गुलाब जामुन बनाने की सामग्री:
दो कप मिल्क पाउडर।
तीन चम्मच मैदा।
आधा कप दूध (फुल क्रीम)।
चुटकीभर बेकिंग पाउडर।
घी तलने के लिए।
चाशनी के लिए :
एक कटोरी चीनी।
डेढ़ कप पानी।
आधा चम्मच इलाइची पाउडर।
चुटकीभर केसर।
गुलाब जामुन बनाने की विधि:
सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में 2 चम्मच घी डालकर गर्म करने के लिए रखें।
घी के गर्म होते ही इसमें दूध डालकर धीमी आंच पर रहने दें।
जब दूध और घी मिक्स हो जाए तब एक कप मिल्क पाउडर डालकर मिक्स करें और चलाते हुए पकाएंं।
मिश्रण के पैन छोड़ने पर गैस बंद कर दें और इसे एक बर्तन में निकालकर रख लें।
-मिश्रण में 2 बड़े चम्मच मैदा डालकर अच्छी तरह से मैश करते हुए इसे चिकना होने तक मसलते रहें। अगर जरूरत हो तो थोड़ा दूध डाल सकते हैं।
अब इस मिश्रण का थोड़ा सा भाग लेकर गोलाकार शेप बना लें।
इसी बीच चाशनी बनाने के लिए मीडियम आंच में एक पैन में चीनी और पानी डालकर उबलने के लिए रख दे।
चाशनी को अच्छे से पकाकर इसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर आंच बंद कर दें।
मीडियम अंच में एक पैन में घी डालकर गर्म करें।
घी के गरम होते ही इसमें गुलाब जामुन डालकर धीमी आंच पर तल लें।
गुलाब जामुन के हल्का ब्राउन होते ही इसे चाशनी में डाल दें।
सारे गुलाब जामुन तलकर चाशनी में डाल दें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।
तैयार है गुलाब जामुन। ठंडा या गर्म जैसे चाहे वैसे खाएं और खिलाएं।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
वेडिंग हॉल में लगीं आग, 114 की मौत, 200 घायल
वेडिंग हॉल में लगीं आग, 114 की मौत, 200 घायल अखिलेश पांडेय बगदाद। इराक के निनेवे प्रांत में एक वेडिंग हॉल में भीषण आग लगने से कम से कम 114...
-
यूपी में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा: परिषद संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओ...
-
यूपी में भी प्रेमिका के 6 टुकड़े कर फेंका: पुनरावृति शैलेंद्र श्रीवास्तव आजमगढ़। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर ही उ...
-
कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश भानु प्रताप उपाध्याय शामली। वातावरण में आकर लगातार कोहराम मचा रहे कोरे स...