वाशिंगटन डीसी। वर्षो तक अफगानिस्तान की सुरक्षा में लगे रहे अमेरिका ने अब सेना वापसी के बाद की सुरक्षा से अपना पल्ला झाड़ लिया है। अमेरिका ने कहा है कि सेना वापसी के बाद अफगानिस्तान की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं ले सकता है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जैक सुलीवान से फॉक्स न्यूज के कार्यक्रम में यह सवाल किया गया कि 2011 में जब इराक से अमेरिकी सेना वापसी के बाद इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने कब्जा कर लिया था। तब राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दोबारा सेना भेजी थी। अफगानिस्तान में सेना वापसी के बाद ऐसी परिस्थितियों पर अमेरिका क्या करेगा। एनएसए जैक सुलीवान ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन की दोबारा सेना भेजने की कोई मंशा नहीं है। कोई भी सेना वापसी के बाद सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता। हमने अफगानिस्तान को सक्षम बनाने में पूरी तरह मदद की है। उनके सुरक्षा बलों को ताकत बढ़ाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए हैं। उपकरण देकर क्षमता में वृद्धि की है, प्रशिक्षण भी दिया है। यह समय अब सुरक्षा बलों की वापसी का है। यहां के लोगों को अपनी सुरक्षा के बारे में खुद कदम बढ़ाने होंगे। अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि अफगानिस्तान अपनी सुरक्षा करने में सक्षम है।
सोमवार, 19 अप्रैल 2021
भाजपा के टिकट पर चुनाव, फिर कांग्रेस में वापसी
सिरसा। जिलें में कांग्रेस का कुनबा बढ़ सकता है। वर्ष 2014 में पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने 2014 का विधानसभा चुनाव रानियां विधानसभा से भाजपा के टिकट पर लड़ा था। पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा के पुत्र सुरेंद्र नेहरा एक बार फिर कांग्रेस में घर वापसी करने जा रहे हैं।
निजी सुत्रो के अनुसार, मंगलवार को गुरुग्राम में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल की मौजूदगी में सुरेंद्र नेहरा कांग्रेस का दामन थामेंगे।
स्मरण रहे जगदीश नेहरा हरियाणा के कद्दावर नेता रहे हैं और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों में शिक्षा और सिंचाई मंत्रालय का कार्यभार संभाल चुके हैं।
मंगल पर पहली नियंत्रित उड़ान, उपलब्धि हासिल की
वाशिंगटन डीसी। नासा के प्रायोगिक मार्स (मंगल) हेलीकॉप्टर ने सोमवार को धूलभरी लाल सतह से उड़ान भरी और किसी अन्य ग्रह पर पहली नियंत्रित उड़ान की उपलब्धि हासिल की। इस घटनाक्रम की तुलना राइट ब्रदर्स के प्रयोग से की जा रही है। इन्जेनुइटी नाम के 4 पाउंड (1.8 किलोग्राम) वजनी हल्के हेलीकॉप्टर ने 1903 के राइट फ्लायर के सरीखे विंग फैब्रिक के साथ उड़ान भरी। राइट फ्लायर ने उत्तर कैरोलिना के किटी हॉक में ऐसा ही इतिहास रचा था। परियोजना प्रबंधक मिमि आंग ने अपनी टीम के लिए घोषणा की, ”अब हम कह सकते हैं कि मनुष्य ने एक दूसरे ग्रह पर रोटरक्राफ्ट उड़ाया है।” कैलीफोर्निया में उड़ान नियंत्रकों ने पर्सिवरेंस रोवर से डाटा मिलने के बाद इन्जेनुइटी की संक्षिप्त उड़ान की पुष्टि की। उसे 200 फुट (65 मीटर) से अधिक ऊंचाई तक उड़ते देखा गया। इन्जेनुइटी ने फरवरी में पर्सिवरेंस पर मंगल के लिए उड़ान भरी थी। 8.5 करोड़ डॉलर की लागत वाले हेलीकॉप्टर के इस प्रयोग को अति जोखिम वाला, साथ ही अत्यंत उपलब्धि वाला माना गया था।
विश्व में कोरोना से 30.19 लाख लोगों की मौंत हुई
नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी ने विकराल रूप ले लिया है और अभी तक वायरस के संक्रमण से 30.19 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 14.14 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आँकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,14,04,847 तक पहुंच गयी है, जबकि अभी तक इस संक्रमण से 30,19,330 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 16 लाख के पार हो गई है। जबकि पांच लाख 67 हजार 217 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,50,61,919 तक पहुंच गयी है। इस महामारी के संक्रमण से अभी तक 1,78,769 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है।
कालाबजारी रोकने के लिए उठाएं जाएंगे सख्त कदम
लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के बढते मामलो को देखते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज फोन पर बात करते हुए प्रदेश के हालात पर चर्चा की और इस दौरान कोरोना से निपटने के लिए स्पेशल टीम का गठन साथ में दवाओं की कालाबजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जाने की बात कही। राज्यपाल ने कहा एक ऐसी स्पेशल टीम का गठन किया जाये जो कोरोना से जुड़ी हर स्थिति पर नजर रखे साथ में कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन कराया जा सके। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा प्रदेश में कोविड दवाओं और आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी को लेकर कई शिकायतें आ रही हैं। इस पर प्रभावी ढंग से लगामा लगायी जाये। साथ दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाये।
महामारी के लिए कांग्रेस शासित राज्य जिम्मेदार ?
डीएम पांडेय ने सभी रेस्टोरेंट्स पर लगाया प्रतिबंध
गाजियाबाद: 24 घंटों में मिलें 827 नए संक्रमित
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। नए मरीजों की संख्या सत्य के कुछ नजदीक लग रही है। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों की अवधि में गाज़ियाबाद में 827 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जोकि, जिले के लिए एक नया रेकॉर्ड है। इस अवधि में 145 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 3275 हो गई है। आधिकारिक रेकॉर्ड में 2 संक्रमितों की मृत्यु भी दर्शाई गई है। उत्तर प्रदेश में आज 28287 नए संक्रमित मिले और 10978 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब 208523 सक्रिय संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटों में 167 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है। गौतम बुद्ध नगर में आज 425 नए मरीज, मेरठ में 911 मरीज तथा बुलंदशहर में 267 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या क्रमशः 3386, 5037 और 1158 हो गई है।
दबंग कोतवाल ने पत्रकार को पीटकर कपड़ें फाड़ें
कौशाम्बी: कन्ट्रोल रूम का डीएम ने किया निरीक्षण
पीएम की लोकप्रियता 'संपादकीय'
'राष्ट्रीय सुरक्षा' को खतरे में डाल रहीं सरकार: राहुल
कोरोना के कारण पीएम जॉनसन का भारत दौरा रद्द
केकेआर को 38 रन से हार का सामना करना पड़ा
जगन्नाथ के दर्शन से पहले करानी होगी कोरोना जांच
फ्यूचर-रिलायंस सौदे के मामले की सुनवाईं पर रोक
दिल्ली: 75 आइसोलेशन कोच मुहैया कराने का ऐलान
माता-पिता की सालगिरह पर तस्वीर को साझा किया
सरकार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया
एमपी: 17 हजार 963 कोरोना संक्रमितों ने जंग जीतीं
झारखंड में जेपीएससी सहित कई परीक्षाएं स्थगित
नोएडा में कोरोना के 700 नए मरीजों की पुष्टि हुई
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 2 की मौत
जमुई में कोरोना के 79 नए संक्रमितों की पहचान
वायरस मिल जाता तो फडणवीस के मुंह में डाल देतें
अभिनेता अर्जुन ने मीडिया पर वीडियो शेयर किया
देवरिया: दीवानी न्यायालय 20 अप्रैल तक रहेगा बंद
5 वर्षीय बच्ची से बलात्कार, गला दबाकर हत्या की
अभिनेत्री माधुरी ने लोगों से घर पर रहने की अपील की
बंगाल: आज से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश
दिल्ली में सीएम अरविंद ने की लॉकडाउन की घोषणा
प्रियंका ने पूर्व सीएम फडणवीस पर साधा निशाना
हिरानी के साथ रणबीर फिर फिल्मों में काम करेंगे
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ: यूपी
दुकान में सो रहे 2 लोगों को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, मौत
यूपी के पूर्व राज्यपाल नाईक मिलें कोरोना पॉजिटिव
देश में संक्रमण के 15.34 लाख से अधिक मामलें
महाराष्ट्र में कोरोना के 68,631 नए मामलें सामने आएं
ऑक्सीजन पूर्ति, रक्षामंत्री ने यूपी में संभाला मोर्चा
राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू की
बरेली: 24 घंटों में मिलें कोरोना के 513 संक्रमित
या देवी सर्वभूतेषु महागौरी रूपेण संस्थिता: नवरात्रि
माँ दुर्गाजी की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है। दुर्गापूजा के आठवें दिन महागौरी की उपासना का विधान है। इनकी शक्ति अमोघ और सद्यः फलदायिनी है। इनकी उपासना से भक्तों के सभी कल्मष धुल जाते हैं। पूर्वसंचित पाप भी विनष्ट हो जाते हैं। भविष्य में पाप-संताप, दैन्य-दुःख उसके पास कभी नहीं जाते। वह सभी प्रकार से पवित्र और अक्षय पुण्यों का अधिकारी हो जाता है।
स्वरूपइनका वर्ण पूर्णतः गौर है। इस गौरता की उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से दी गई है। इनकी आयु आठ वर्ष की मानी गई है- 'अष्टवर्षा भवेद् गौरी।' इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण आदि भी श्वेत हैं। महागौरी की चार भुजाएँ हैं। इनका वाहन वृषभ है। इनके ऊपर के दाहिने हाथ में अभय मुद्रा और नीचे वाले दाहिने हाथ में त्रिशूल है। ऊपरवाले बाएँ हाथ में डमरू और नीचे के बाएँ हाथ में वर-मुद्रा हैं। इनकी मुद्रा अत्यंत शांत है।
कथा
माँ महागौरी ने देवी पार्वती रूप में भगवान शिव को पति-रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी, एक बार भगवान भोलेनाथ ने पार्वती जी को देखकर कुछ कह देते हैं। जिससे देवी के मन का आहत होता है और पार्वती जी तपस्या में लीन हो जाती हैं। इस प्रकार वषों तक कठोर तपस्या करने पर जब पार्वती नहीं आती तो पार्वती को खोजते हुए भगवान शिव उनके पास पहुँचते हैं। वहां पहुंचे तो वहां पार्वती को देखकर आश्चर्य चकित रह जाते हैं। पार्वती जी का रंग अत्यंत ओजपूर्ण होता है। उनकी छटा चांदनी के सामन श्वेत और कुन्द के फूल के समान धवल दिखाई पड़ती है। उनके वस्त्र और आभूषण से प्रसन्न होकर देवी उमा को गौर वर्ण का वरदान देते हैं।
एक कथा अनुसार भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए देवी ने कठोर तपस्या की थी जिससे इनका शरीर काला पड़ जाता है। देवी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान इन्हें स्वीकार करते हैं और शिव जी इनके शरीर को गंगा-जल से धोते हैं तब देवी विद्युत के समान अत्यंत कांतिमान गौर वर्ण की हो जाती हैं तथा तभी से इनका नाम गौरी पड़ा। महागौरी रूप में देवी करूणामयी, स्नेहमयी, शांत और मृदुल दिखती हैं। देवी के इस रूप की प्रार्थना करते हुए देव और ऋषिगण कहते हैं “सर्वमंगल मंग्ल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके. शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोस्तुते..”। महागौरी जी से संबंधित एक अन्य कथा भी प्रचलित है इसके जिसके अनुसार, एक सिंह काफी भूखा था। वह भोजन की तलाश में वहां पहुंचा जहां देवी उमा तपस्या कर रही होती हैं। देवी को देखकर सिंह की भूख बढ़ गयी परंतु वह देवी के तपस्या से उठने का इंतजार करते हुए वहीं बैठ गया। इस इंतजार में वह काफी कमज़ोर हो गया। देवी जब तप से उठी तो सिंह की दशा देखकर उन्हें उस पर बहुत दया आती है और माँ उसे अपना सवारी बना लेती हैं क्योंकि एक प्रकार से उसने भी तपस्या की थी। इसलिए देवी गौरी का वाहन बैल और सिंह दोनों ही हैं।
पूजन विधि
अष्टमी के दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए देवी मां को चुनरी भेंट करती हैं। देवी गौरी की पूजा का विधान भी पूर्ववत है अर्थात जिस प्रकार सप्तमी तिथि तक आपने मां की पूजा की है उसी प्रकार अष्टमी के दिन भी प्रत्येक दिन की तरह देवी की पंचोपचार सहित पूजा करते हैं।
महत्व
माँ महागौरी का ध्यान, स्मरण, पूजन-आराधना भक्तों के लिए सर्वविध कल्याणकारी है। हमें सदैव इनका ध्यान करना चाहिए। इनकी कृपा से अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है। मन को अनन्य भाव से एकनिष्ठ कर मनुष्य को सदैव इनके ही पादारविन्दों का ध्यान करना चाहिए।
मां महागौरी भक्तों का कष्ट अवश्य ही दूर करती है। इसकी उपासना से अर्तजनों के असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। अतः इसके चरणों की शरण पाने के लिए हमें सर्वविध प्रयत्न करना चाहिए। महागौरी के पूजन से सभी नौ देवियां प्रसन्न होती है।
उपासना
पुराणों में माँ महागौरी की महिमा का प्रचुर आख्यान किया गया है। ये मनुष्य की वृत्तियों को सत् की ओर प्रेरित करके असत् का विनाश करती हैं। हमें प्रपत्तिभाव से सदैव इनका शरणागत बनना चाहिए।
या देवी सर्वभूतेषु महागौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
अर्थ : हे माँ! सर्वत्र विराजमान और माँ गौरी के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। हे माँ, मुझे सुख-समृद्धि प्रदान करो।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
जनसामान्य की समस्याओं को सुना, निर्देश दिए
जनसामान्य की समस्याओं को सुना, निर्देश दिए थाना स्तर पर ही समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण प्राथमिकता पर निस्तारण कराना करें, सुनिश्चित ...
-
यूपी में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा: परिषद संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओ...
-
700 से ज्यादा पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए अखिलेश पांडेय सीडनी/नई दिल्ली। एक रियलिटी टीवी स्टार ने अपने सेक्स एडिक्शन ...
-
यूपी में भी प्रेमिका के 6 टुकड़े कर फेंका: पुनरावृति शैलेंद्र श्रीवास्तव आजमगढ़। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर ही उ...