गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

'बीएसएनएल' ने 197 रुपये का प्लान पेश किया

'बीएसएनएल' ने 197 रुपये का प्लान पेश किया     

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी ने प्रीपेड प्लान को लेकर ग्राहकों को लुभाती हैं। अक्सर नए-नए प्लान को मार्केट में पेश करते रहते हैं। वही, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक धमाकेदार प्लान को मार्केट में पेश किया है। बीएसएनएल के इस प्लान की टक्कर जियो, एयरटेल और वीआई जैसी टेलीकॉम कंपनी से है। बीएसएनएल के इस प्लान से बाजार में धमाका मच गया है। आपको बता दे कि बीएसएनएल ने 197 रुपये वाला प्लान पेश किया है। जिसके बारे में ब्रहस्पतिवार को हम आपको बताएंगे।
बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी ने 197 रुपए वाला प्लान में रोजना 2जीबी डेटा के साथ मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ एसएमएस की सुविधा के साथ यूजर्स को 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को 18 दिन बाद इंटरनेट की स्पीड 40केबीपीएस हो जाएंगी। वहीं, फ्री इनकमिंग कॉल तो जारी रहेगी, लेकिन ऑउटगोइंग कॉलिंग के लिए फिर से टॉपअप वाला प्लान करवाना होगा। लेकिन आपको इस प्लान में फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती रहेंगी।

शिखर धवन की वापसी पर 'बल्लेबाजों' को मजबूती

शिखर धवन की वापसी पर 'बल्लेबाजों' को मजबूती    

मो. रियाज       
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ औपचारिकता के तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत की नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर होंगी। जबकि, शिखर धवन की वापसी होने पर बल्लेबाजी को और मजबूती मिली है। पहले दो मैचों में भारत ने आसान जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज धवन समेत चार खिलाड़ी वनडे श्रृंखला शुरू होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। अब धवन के लौटने के बाद विजयी टीम संयोजन में बदलाव किया जा सकता है।उनकी गैर मौजूदगी में पहले मैच में ईशान किशन ने और दूसरे में ऋषभ पंत ने पारी का आगाज किया। दूसरे मैच में 44 रन से मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि धवन आखिरी मैच खेलेंगे।
उन्होंने कहा था ,‘‘ शिखर अगला मैच खेलेगा। बात हमेशा नतीजे की नहीं होती। उसे मैदान पर समय बिताने की जरूरत है।’’ इसके मायने है कि उपकप्तान के एल राहुल फिर मध्यक्रम में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करेंगे। दूसरे मैच में नौ विकेट पर 237 रन ही बना सकी भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने पर बड़ा स्कोर बनाना होगा। रोहित पिछले मैच में नहीं चल सके लेकिन वह और धवन लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं।

अमेरिका ने जापान-दक्षिण कोरिया से बातचीत की

अमेरिका ने जापान-दक्षिण कोरिया से बातचीत की    

अखिलेश पांडेय     

वाशिंगटन डीसी/ सियोल/ टोक्यो/ प्योंगयांग। उत्‍तर कोरिया के पिछले दिनों किए गए सात मिसाइल परिक्षणों की वजह से बढ़ते खतरे के मद्देनजर अमेरिका ने जापान और दक्षिण कोरिया से बातचीत की है। पेंटागन के प्रेस सचिव जान किर्बी ने बताया है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लाएड आस्टिन ने फोन पर रिपब्लिक और कोरिया के राष्‍ट्रीय सुरक्षा मंत्री सूवुक और जापान के रक्षा मंत्री किशी नोबूओ से इस बाबत बात की और उत्‍तर कोरिया की तरफ से उभरे खतरे पर सुरक्षा को लेकर बात की है। उनके मुताबिक इस दौरान बातचीत का मकसद सुरक्षा सहयोग के प्रति दोनों देशों को आश्‍वस्‍त करना था। साथ ही उभरते खतरे के मद्देनजर अन्‍य विकल्‍पों को भी तलाशना था। इस दौरान हुई बातचीत में उत्‍तर कोरिया की वजह से विश्‍व की चिंता और खतरे के बारे में भी बात हुई।

आपको बता दें कि पिछले माह उत्‍तर कोरिया ने सात मिसाइल परिक्षण किए थे। पिछले माह ही उसने वर्ष 2017 के बाद अपना सबसे शक्तिशाली मिसाइल परिक्षण भी किया था। इस दौरान उत्‍तर कोरिया ने बैलेस्टिक मिसाइल दागी थीं, जो बाद में जापान सागर में गिरी थी। उत्‍तर कोरिया द्वारा किए गए इन परिक्षणों की चर्चा सुरक्षा परिषद में हुई थी। परिषद के सभी सदस्‍यों ने एक सुर में उत्‍तर कोरिया के इस कदम की आलोचना की थी। आपको बता कि पिछले माह किए गए पहले परिक्षण के बाद ही अमेरिका ने उत्‍तर कोरिया पर और अधिक कड़े प्रतिबंध लगाए थे। लेकिन बाद के हुए परिक्षण बताते हैं कि इन प्रतिबंधों का उस पर कोई असर नहीं हुआ है।

पेंटागन प्रेस सचिव जान किर्बी ने कहा कि उत्‍तर कोरिया के मिसाइल परिक्षणों से समूचे विश्‍व को खतरा है और इससे इस क्षेत्र के अन्‍य देशों की सुरक्षा को भी खतरा पहुंचा है। तीन देशों के बीच हुई इस बातचीत में ये भी तय हुआ है कि तीनों आने वाले वाले दिनों में इस मसले पर आमने-सामने बैठकर बात करेंगे और विकल्‍पों पर भी ध्‍यान देंगे। इसमें इस बात पर भी विचार किया जाएगा कि आखिर पूरे कोरियाई प्रायद्वीप को कैसे परमाणु हथियार रहित बनाया जा सकता है। किर्बी ने ये भी साफ कर दिया है कि अमेरिका जापान और दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।

'एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ शुरू करने की घोषणा

'एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ शुरू करने की घोषणा   

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने नई वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा ‘एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। यह नई सेवा 149 रुपये प्रति माह के शुल्क पर एकल सब्सक्रिप्शन के साथ 15 लोकप्रिय वीडियो ऐप की सामग्री की पेशकश करती है।

एयरटेल डिजिटल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आदर्श नायर ने कहा कि इस नई पेशकश के जरिए एयरटेल की योजना दो करोड़ नए ग्राहक बनाने की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि ‘एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ पर ग्राहकों को 10,500 से अधिक मूवी और शो देखने को मिलेंगे, इसके अलावा सोनीलिव, इरोज नाऊ, शेमारू, अल्ट्रा आदि कई ‘लाइव चैनल’ भी इस पर देखे जा सकेंगे।

1 करोड़ की ‘ब्राउन शुगर' बरामद, अभियुक्त अरेस्ट

1 करोड़ की ‘ब्राउन शुगर' बरामद, अभियुक्त अरेस्ट   

इकबाल अंसारी   

भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को बालासोर जिले में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ (मादक पदार्थ) जब्त की और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई। सोरो थाना क्षेत्र के काजीमहला के एक व्यक्ति के पास से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस), 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ वर्ष 2020 से चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत 48 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर/हेरोइन और 89 क्विंटल से अधिक गांजा/मरिजुआना जब्त किया है और 122 से अधिक मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

सुरक्षा बल ने 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया

सुरक्षा बल ने 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया 

इकबाल अंसारी       

अहमदाबाद। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा से लगे हरामी नाला क्रीक इलाके में मछली पकड़ने वाली नौ पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि जब्ती के बाद बीएसएफ ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौका भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुई है।बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जी एस मलिक ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने क्षेत्र का पूरा दृश्य प्राप्त करने के लिए आकाश में कैमरा से लैस यूएवी (मानव रहित यान या ड्रोन) को भेजा था। 

यूएवी के जरिए हमें हरामी नाला क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौ नौकाएं दिखीं। बीएसएफ की गश्ती नौकाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं और पाकिस्तान के मछुआरों की उन नौकाओं को जब्त कर लिया।‘ उन्होंने कहा कि अब तक किसी पाकिस्तानी मछुआरे को नहीं पकड़ा गया है। क्योंकि इन नौकाओं पर सवार लोग बीएसएफ की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद पाकिस्तान की ओर भाग गए होंगे। मलिक ने कहा कि ‘हमने नौ नावों की बरामदगी के बाद क्रीक क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है, क्योंकि हमें लगता है कि कुछ और नौकाएं भी हो सकती हैं। यह संभव है कि हमें पाकिस्तानी मछुआरे मिल जाएं, जिन्होंने हमारे जलक्षेत्र में घुसपैठ किया।” मलिक ने कहा कि नौकाओं की बरामदगी के बाद क्रीक क्षेत्र में तलाश अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के लिए वह गांधीनगर से कच्छ पहुंचे हैं।

वेबसीरीज 'बेस्टसेलर' का ट्रेलर रिलीज, डेब्यू किया

वेबसीरीज 'बेस्टसेलर' का ट्रेलर रिलीज, डेब्यू किया  

कविता गर्ग               

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की आने वाली वेबसीरीज बेस्टसेलर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मिथुन चक्रवर्ती ओटीटी प्लेटफार्म पर कदम रखने जा रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती, बेस्टसेलर नामक वेब सीरीज से डेब्यू कर रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती स्टारर 'बेस्ट सेलर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम में 18 फरवरी को स्ट्रीम होगी। बेस्टसेलर में मिथुन के अलावा अर्जन बाजवा, श्रृति हसन गौहर खान और सत्यजीत दुबे नजर आएंगे।

बताया जा रहा है कि बेस्टसेलर एक थ्रिलर वेब सीरीज है। जिसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है। इसकी कहानी अन्विता दत्त और अल्थिया कौशल ने लिखी है। इस सीरीज में सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में हैं। हाल ही में इस वेबसीरीज का पोस्टर जारी हुआ था। इसमें मिथुन चक्रवर्ती कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं श्रुति हासन भी पोस्टर पर नजर आ रही हैं।

'मताधिकार' का इस्तेमाल करने की अपील: सीएम

'मताधिकार' का इस्तेमाल करने की अपील: सीएम     

संदीप मिश्र      

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिये गुरुवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने पर प्रदेश के मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। योगी ने मतदान शुरू होने से पहले इन क्षेत्रों के मतदाताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि वे मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा, "आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम।" इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, "आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है। आज, उप्र विधानसभा चुनाव 2022 के प्रथम चरण के मतदान हो रहे हैं। मैं प्रथम चरण की विधानसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूं कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने क्षेत्र के विकास, सुशासन व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें।"

उल्लेखनीय है कि इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जिलों की 58 सीटों पर 10,833 मतदान केन्द्रों के 25,880 मतदान स्थलों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में सायं 06:00 बजे तक होने वाले मतदान में 11 जिलों के 2.28 करोड़ मतदाता 73 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे।

मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की

मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की     

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर गुरुवार को सभी मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। राहुल गांधी ने कहा कि देश में डर का माहौल है और इस डर को खत्म करने के लिए सभी मतदाताओं को बाहर आकर मतदान करना चाहिए और जो सरकार भय का माहौल पैदा किए हुए है। उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।

गांधी ने ट्वीट कर कहा, "देश को हर डर से आजाद करो, बाहर आओ वोट करो।" गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज पहले चरण का मतदान होना है।" कांग्रेस की महासचिव एवं प्रदेश में पार्टी की चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं से राज्य के बेहतर भविष्य के लिए अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करने की अपील की। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए। यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ- आपको गर्व होना चाहिए कि 30 साल बाद हम सभी सीटों पर अपनी ताक़त से लड़ रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जिलों की 58 विधान सभा सीटों के 2.28 करोड़ मतदाता 73 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 25,880 मतदान स्थलों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।


हिजाब मामलेें को लेकर दखल देने से इनकार: एससी

हिजाब मामलेें को लेकर दखल देने से इनकार: एससी  


अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। हिजाब के मामलेें को लेकर कर्नाटक में चल रहे विवाद में फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में अपना दखल देने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस नेता एवं वकील कपिल सिब्बल की ओर से इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सीजेआई ने इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद हस्तक्षेप की बात कही है। बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब के विवाद के मामले में फिलहाल अपना दखल देने से इनकार कर दिया है। 

कांग्रेस नेता एवं जाने-माने वकील कपिल सिब्बल की ओर से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेआई ने कहा है कि पहले कर्नाटक हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई का फैसला आने दीजिए, इसके बाद ही हम इस मामले को देख सकते हैं। अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कर्नाटक हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिकाओं को अपने पास स्थानांतरित कर सुनवाई करने का आग्रह किया था। हिजाब विवाद से जुड़ी याचिका लगाने वालों की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल आज सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। 

उन्होंने इस मामले को कर्नाटक हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करते हुए 9 जजों की कांस्टीट्यूशन बहन से सुनवाई कराने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट की बेंच की ओर से कहा गया है कि आज इस मामले की सुनवाई कर्नाटक हाईकोर्ट में चल रही है, ऐसे हालातों में फिलहाल इस मामले में हस्तक्षेप क्यों किया जाए? सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए फिलहाल कोई निश्चित तारीख भी देने से इनकार कर दिया है और कहा है कि हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद वह सुनवाई करेगा, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अधिवक्ता की मांग को खारिज कर दिया है।

पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान

पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान 

संदीप मिश्र     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं। इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए वोटिंग चल रही है। दोपहर 3 बजे तक 48.24% फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहा है। एत्मादपुर विधानसभा के आंवलखेड़ा बूथ संख्या 381 में वोटिंग के समय राजनीतिक दल के एक कार्यकर्ता अजय कुमार चौहानने सेल्फी लेकर पोस्ट कर दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी में पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 35.03% मतदान हुआ है। पहले चरण में वोटिंग की धीमी रफ्तार देखने को मिल रही है। कई जगहों से ईवीएम खराब होने ईवीएम को बदला गया लेकिन वोट डालने आए लोगों को इंतजार करना पड़ा।आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कहा है कि जनपद की सभी 9 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं। ईवीएम मशीनों को लेकर शिकायतें आई थी।
जिन्हें ठीक कर दिया गया है। सभी शिकायतों पर नजर रखी जा रही है।राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जयंत चौधरी वोट नहीं डालेंगे। वह जयंत चौधरी मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं। जयंत चौधरी के अनुसार वह अपनी चुनावी रैली की वजह से वोट डालने नहीं जाएंगे। उनकी पत्नी चारु चौधरी ने कृष्णा नगर पहुंच कर मतदान किया।

'मताधिकार' का इस्तेमाल करने की अपील: पीएम

'मताधिकार' का इस्तेमाल करने की अपील: पीएम    

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये गुरुवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने के बाद मतदाताओं से बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।  मोदी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है, पहले मतदान, फिर जलपान!” 

अमित शाह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है। वह इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करते हैं कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ सुरक्षा, सम्मान एवं सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।मतदाताओं का एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है। राजनाथ सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 67,084 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 67,084 नए मामलें     

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 67,084 नए मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,24,78,060 हो गयी। देश में पिछले 24 घंटे में 167882 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिसके साथ ही संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 4,11,80,751 हो गई है। वहीं, इसी अवधि में 1241 लोगों की महामारी से मौत होने के बाद पूरे देश में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 5,06,520 तक पहुंच गई है। देश में बुधवार को 46,44,382 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसी के साथ यहां अब तक 1,71,28,19,947 टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 102039 घटकर 790789 रह गई है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 1.86 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 96.95 प्रतिशत है। केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 25483 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 258954 रह गयी। वहीं, 47882 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6026884 हो गयी है, जबकि 227 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 60793 हो गया है। कोरोना के सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर आ गया है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13172 घटकर 86847 रह गए।

इस दौरान राज्य में 20222 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7593291 हो गयी। इस महामारी से 92 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143247 हो गया। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 12530 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 77607 रह गयी है। वहीं, 16473 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3309032 हो गयी है। जबकि 28 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37837 हो गया है। इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 11458 घटकर 60990 रह गयी है। इस दौरान 16749 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3811615 हो गयी है। वहीं 48 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39495 पर पहुंच गयी है।

सभी राजनीतिक दलों में दल-बदल का हताहत जारी

सभी राजनीतिक दलों में दल-बदल का हताहत जारी

पंकज कपूर     

काशीपुर। जैसे-जैसे उत्तराखंड विधानसभा 2022 के चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दलों में दल-बदल का हताहत लगातार जारी है। उत्तराखंड में चुनावी समर में गर्माहट के सियासत देखने को मिल रही हैं। वही काशीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दल-बदल जारी है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है।

मतदान से पहले जोड़-तोड़ का क्रम जारी है। काशीपुर में कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी के 26 युवा नेता-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के संयोजक प्रकाश जोशी ने आम आदमी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष शाहनवाज सिद्दीकी, बूथ अध्यक्ष रिजवान खान को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई है।

इसके साथ ही कार्यकर्ता डॉ. जाहिद खान, वसीम सिद्दीकी, सलीम सिद्दीकी, मोहम्मद फैसल, वसीम सिद्दीकी, तनवीर सिद्दीकी, परवेज सिद्दीकी, जसीम खान, फैसल खान, जुबै सिद्दीकी, आरिफ सिद्दीकी, शाकिर सिद्दीकी, अमान, मोहसिन, मो. कादिर खान, मो. साहिल सलमानी, अनस कस्सार, शानू सिद्दीकी, जुबैर हुसैन, सद्दाम सिद्दीकी, मो. ताज, शाहनवाज सिद्दीकी, सलीम मामू व मो. नावेद को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई है।

महिला को जज के पद पर बहाल करने का निर्देश

महिला को जज के पद पर बहाल करने का निर्देश  

मनोज सिंह ठाकुर     

भोपाल। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को आदेश दिया कि मध्य प्रदेश की उस महिला को न्यायिक अधिकारी को पद पर बहाल किया जाए। जिसने 2014 में उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और जांच के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति बी. आर. गवई की पीठ ने महिला के इस्तीफे को स्वीकार करने वाले आदेश को खारिज कर दिया और उन्हें मध्य प्रदेश में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद पर बहाल करने का निर्देश दिया।

शीर्ष अदालत ने कहा कि महिला को पुराने भत्ते नहीं मिलेंगे। अपनी याचिका में महिला ने कहा था कि उच्च न्यायलय ने 15 दिसंबर 2017 की तारीख वाली न्यायाधीश जांच समिति की रिपोर्ट को नजरंअदाज किया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि महिला ने ”असहनीय परिस्थितियों के चलते अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद से 15 जुलाई 2014 को इस्तीफा दिया और उसके पास अन्य कोई विकल्प नहीं था।

'पीएम' की टिप्पणी को लेकर कड़ी आपत्ति जताईं

'पीएम' की टिप्पणी को लेकर कड़ी आपत्ति जताईं     

इकबाल अंसारी       

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्यों ने आन्ध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को लेकर ब्रहस्पतिवार को राज्यसभा में कड़ी आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया। टीआरएस के केशव राव ने गुरूवार को शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।

उप सभापति हरिवंश ने कहा कि सभापति इस बारे में निर्णय लेंगे। इस पर टी आरएस के सदस्यों ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी को लेकर जोर जोर से बोलना शुरू कर दिया। कुछ सदस्य इस दौरान आसन के पास आ गये तो उप सभापति ने उन्हें अपनी सीटों पर लौटने को कहा।टीआरएस के सदस्य सदन में तख्ती लहराते हुए प्रधानमंत्री के बयान का विरोध कर रहे थे। टीआरएस सदस्यों के विरोध के बीच विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जब कुछ कहना चाहा तो उप सभापति ने उन्हें बोलने की अनुमति दी। खड़गे ने कहा कि आन्ध्र पुनर्गठन विधेयक के बारे में प्रधानमंत्री की टिप्पणी आपत्तिजनक है।

उन्होंने कहा कि इस विधेयक को दोनों सदनों ने पारित किया था। उनके इतना कहते ही उप सभापति ने कहा कि यह शून्यकाल है इस बारे में अभी बात नहीं की जा सकती। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में हुई चर्चा का आठ फरवरी को जवाब देते हुए कहा था कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने आन्ध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक को जल्दबाजी में बिना बहस के पारित करवाया था।

एसडब्ल्यूआरईएल में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी: रिलायंस

एसडब्ल्यूआरईएल में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी: रिलायंस 

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुरूवार को कहा कि उसने 2,845 करोड़ रुपये में शापूरजी पालोनजी (एसपी) समूह की स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एसडब्ल्यूआरईएल) में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
रिलायंस ने अक्टूबर 2021 में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया था। इससे पहले एसपी समूह ने अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल के साथ यूरेका फोर्ब्स के लिए 4,400 करोड़ रुपये का सौदा किया था।
रिलायंस अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (आरएनईएल) के जरिए ये सौदा कर रही है। कंपनी ने प्राथमिक निवेश, द्वितीयक खरीद और खुली पेशकश के मेलजोल से स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी की है।
यह सौदा रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर, शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी, खुर्शीद दारुवाला और स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर के बीच है। आरआईएल ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी सहायक कंपनी आरएनईएल ने बुधवार को 1.96 करोड़ शेयर या एसडब्ल्यूआरईएल की 10.37 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहित की।
यह सौदा 275 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ। बयान के मुताबिक इस अधिग्रहण के साथ एसडब्ल्यूआरईएल में आरएनईएल की कुल 40 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है।

हिजाब संबंधी याचिका को सूचीबद्ध करने का अनुरोध

हिजाब संबंधी याचिका को सूचीबद्ध करने का अनुरोध 

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह हिजाब विवाद संबंधी याचिका को कर्नाटक उच्च न्यायालय से अपनी अदालत में स्थानांतरित करने संबंधी याचिका को सूचीबद्ध करने के अनुरोध पर विचार करेगा। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय मामले पर सुनवाई कर रहा है और उसे इस पर सुनवाई करके फैसला करने की अनुमति देनी चाहिए।

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले की सुनवाई नौ-न्यायाधीशों की पीठ द्वारा कराने का अनुरोध करते हुए कहा था कि’ दिक्कत यह है कि स्कूल और कॉलेज बंद हैं। लड़कियों पर पथराव हो रहा है। यह विवाद पूरे देश में फैल रहा है।’ सिब्बल ने कहा कि वह मामले पर कोई आदेश नहीं चाहते, केवल यह चाहते हैं कि सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया जाए।

इसके बाद प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि’ हम इस पर गौर करेंगे।’ कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी ने मामले पर गौर करने के लिए बुधवार को एक पूर्ण पीठ का गठन किया था। न्यायमूर्ति अवस्थी, न्यायमूर्ति कृष्णा एस दीक्षित और न्यायमूर्ति जे एम खाजी इस पीठ का हिस्सा हैं।

रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखा

रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखा    

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रमुख उधारी दर को अपरिवर्तित रखने के बाद बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे गिरकर 75.02 पर आ गया। एमपीसी ने रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.90 पर खुला, और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 75.05 पर आ गया। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.84 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय इकाई, अमेरिकी मुद्रा की मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी कोषों के बाहर जाने से प्रभावित हुई। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 95.53 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 91.59 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 892.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

स्मूदी-डिटॉक्स वाटर ड्रिंक पीने के फायदें, जानिए

स्मूदी-डिटॉक्स वाटर ड्रिंक पीने के फायदें, जानिए      

सरस्वती उपाध्याय        
अपने शरीर को डिटॉक्सीफाई करना बेहद जरूरी है। स्मूदी और डिटॉक्स वाटर ड्रिंक पीने कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं। सही सामग्री के साथ पीने में काफी टेस्टी लगते हैं। डॉक्टर्स के अनुसार शरीर के विषहरण तंत्र को सुचारू रूप से काम करने के लिए हर दिन कम से कम 30 ग्राम फाइबर की आवश्यकता होती है। इसका अधिकांश भाग फलों और सब्जियों से आना चाहिए। आज हम आपकों दिल और स्वास्थ्य में सुधार के लिए कुछ डिटॉक्स ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें घर पर बना सकते हैं।

सेब, चुकंदर और गाजर डिटॉक्स ड्रिंक: यह मिश्रण जादू की तरह काम करता है। डिटॉक्स ड्रिंक दिल को स्वस्थ रखने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर होता है। रक्तचाप का स्तर भी नियंत्रिच रहता है। इसके अलावा पेय में कैरोटीनॉयड की उच्च सामग्री कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी मदद करती है।

सेब का सिरका और नींबू का रस: एक गिलास पानी में कुछ एसीवी और नींबू का रस मिलाएं। स्वाद और पोषण के लिए कुछ दालचीनी पाउडर और शहद शामिल करें। यह पेय रक्त शर्करा और रक्तचाप के स्तर को नीचे रखेगा। वह पाचन और वजन घटाने में सहायता करेगा।

ग्रीन टी डिटॉक्स ड्रिंक: ग्रीनट टी स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए काफी शक्तिशाली हथियार है। यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम रखने और हृदय रोग पैदा करने वाले ऑक्सीडेंट से लड़ने में मदद करेगा।

अदरक, लहसुन और नींबू डिटॉक्स ड्रिंक: अदरक और लहसुन को उबालकर छान लें। इसमें एक पूरा नींबू का रस निचोड़ें। यह खराब कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा पाने के लिए मजबूत डिटॉक्स ड्रिंक है। सभी विषाक्त पदार्थों को भी बाहर निकालता है।

हरा रस: अपने डिटॉक्स ड्रिंक रेसिपी के लिए विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियों में से चुनें, जो प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले एंटीऑक्सिडेंट और खनिजों से भरपूर हों। पालक, अजवाइन, पुदीने के पत्ते, पत्ता गोभी, करेले का मिश्रण बना सकते हैं।

गृह विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे 'सीएम'

गृह विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे 'सीएम'   

इकबाल अंसारी    

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बृहस्पतिवार को शिक्षा और गृह विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में सौहार्दपूर्ण माहौल बहाल करने और अनुशासन कायम रखने के लिए कदम उठाने पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “शैक्षणिक संस्थानों में समान परिधान के नियम के मामले को उच्च न्यायालय की तीन न्यायाधीशों की पीठ को स्थानांतरित कर दिया गया है और आज अपराह्न लगभग ढाई बजे सुनवाई शुरू होगी।

स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है ताकि छात्रों को कोई परेशानी न हो। सभी कि यह जिम्मेदारी है कि किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा उकसाने की कोशिश को नाकाम करें और कानून व्यवस्था कायम रखें।” बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी को अदालत के आदेश का इंतजार करना चाहिए लोकतंत्र में सभी को उसका सम्मान करना चाहिए।

'मंकी फीवर' बीमारी से ग्रस्त युवक को भर्ती कराया

'मंकी फीवर' बीमारी से ग्रस्त युवक को भर्ती कराया    

इकबाल अंसारी      

तिरूवनंतपुरम। केरल के वायनाड जिले के थिरुन्नेल्ली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली पनवेली आदिवासी बस्ती में 24 वर्षीय एक व्यक्ति क्यासनुर फॉरेस्ट डिजीज (केएफडी) से ग्रस्त पाया गया है। जिसे आम बोलचाल की भाषा में ‘मंकी फीवर’ कहते हैं। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.सकीना ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले ही मौसमी बुखार को लेकर अलर्ट जारी किया था और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने का आह्वान किया था। उन्होंने बताया कि मंकी फीवर से ग्रस्त युवक को मनंथवाडी चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है।

डॉ. सकीना ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है और अब तक मंकी फीवर का कोई और मामला नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि केरल में इस साल मंकी फीवर का यह पहला मामला है। इस बीमारी का वायरस ‘फ्लैविविराइडा’ फैमिली से आता है और इसके वाहक बंदर होते हैं।

एक्ट्रेस मौनी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की: मुंबई

एक्ट्रेस मौनी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की: मुंबई

कविता गर्ग      
मुंबई। टीवी के बाद बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय का परचम लहराने वाली मौनी रॉय पिछले कुछ समय से लगातार लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं।इन दिनों वह अपनी शादी की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुआ है। नागिन न फेम मौनी ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लिए है।
अब मौनी कश्मीर में सूरज के साथ अपने हनीमून को एन्जॉय कर रही हैं। 
एक्ट्रेस अपने पति के साथ जन्नत की सैर पर निकल चुकी हैं। अभी उनकी शादी की तस्वीरों का तांता खत्म नहीं हुआ था कि एक्ट्रेस की हनीमून की झलकियों सामने आने लगीं। कश्मीर में अपने खुशनुमा पलों को वह फैंस के साथ लगातार साझा कर रही हैं। 
कुछ देर पहले ही मौनी ने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देखने के बाद लोगों के पसीने छूट गए हैं। 
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मौनी ब्लैक कलर की कट-आउट मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं। यहां वह वाकई काफी ग्लैमरस और हॉट लग रही हैं। मौनी की इस मोनोकिनी का बैकलेस लुक है। इस दौरान वह अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

89 वर्षीय सैनिक ने बुजुर्ग पत्नी व बेटी की हत्या की

89 वर्षीय सैनिक ने बुजुर्ग पत्नी व बेटी की हत्या की

कविता गर्ग      

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई  में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहां पर 89 वर्षीय रिटायर्ड सैनिक ने अपनी बुजुर्ग पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। बाद में पूछताछ में आरोपी ने हत्या की जो वजह बताई, उसे जानकर लोगों में रोष के बजाय उसके प्रति करुणा भर गई। एशियानेट न्यूज के अनुसार, मुंबई के शेर-ए-पंजाब कॉलोनी की प्रेम संदेश सोसाइटी में 89 साल के पुरुषोत्तम सिंह गंढोक अपनी बुजुर्ग पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। उन्होंने सोमवार रात अपनी पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद बड़ी बेटी को उसके ससुराल में फोन करके घटना की जानकारी दी। 

बड़ी बेटी जब घर पहुंची तो बुजुर्ग ने दरवाजा नहीं खोला और कहा कि जब तक पुलिस नहीं आती, वह गेट नहीं खोलेगा। इसके बाद बेटी ने पुलिस को फोन किया। पुलिस  के आने के बाद आरोपी ने गेट खोला तो वह हैरान रह गई। अंदर बुजुर्ग ने अपनी पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या  कर दी थी। दोनों के शव घर में पड़े हुए थे। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने ही ये दोनों मर्डर किए हैं और उसे इस पर कोई पछतावा नहीं है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पुरुषोत्तम ने बताया कि उसकी पत्नी जसबीर कौर पिछले 10 साल से बीमारी थी और अक्सर बेड पर रहती थी। वहीं छोटी बेटी कमलजीत कौर मानसिक विक्षिप्त थी। खुद बुजुर्ग हो चुका पुरुषोत्तम दोनों की देखभाल में खुद को असहाय महसूस करने लगा था। खुद उसे भी कई बीमारियों ने घेर रखा था।

आरोपी के मुताबिक उसके मन में यह बात बार-बार घर कर रही थी कि अगर किसी दिन उसे कुछ हो गया तो उन दोनों का क्या होगा। उन्हें तो कोई पानी देने वाला भी नहीं होगा। इसलिए परेशान होकर उसने उन दोनों को मारने का फैसला किया ताकि वे तकलीफ भरी जिंदगी से छुटकारा पा सकें। आरोपी ने पुलिस ने पुलिस से कहा, ‘मैंने उनको मारकर कोई गलती नहीं की। मैंने जो किया वह सही किया क्योंकि मुझे जिंदा रखने से ज्यादा मारना सही लगा।

एसयूवी: भारतीय वाहन निर्माता ने 4,646 यूनिट बेचीं

एसयूवी: भारतीय वाहन निर्माता ने 4,646 यूनिट बेचीं

अकांंशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में ऐसी कारें जिनकी दिवानगी ग्राहकों में जोर-शोर से है। वही खास बात यह कई घरेलू कार मेकर कंपनियों देश में अच्छा कर रहीं है। इन कंपनियों की एक के बाद एक कार पॉपूलर हो रही है। जिसमें से महिंद्रा थार की देश में की दिवानगी किसी से छुपी नहीं है। वही, भारतीय वाहन निर्माता ने पिछले महीने थार एसयूवी की 4,646 यूनिट बेची हैं। इस ऑकड़े के सामने आने के बाद में महिंद्रा थार जनवरी 2022 में कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के रूप में उभरा है। ऐसे में आप भी महिंद्रा थार खरिदने का प्लान कर रहें है। 

महिंद्रा थार कार का वेटिंग पीरियड भी करीब एक साल का चल रहा है। यानी अगर आप आज ही कार बुक करते हैं तो करीब एक साल बाद आपको महिंद्रा थार कार मिल जाएगी। महिंद्रा थारकी थार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस कार में नया 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 150 पीएस और 300 एनएम (एमटी) है। वहीं, इसका ऑटोमैटिक वर्जन 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल भी मिलता है।

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, एएक्स वैकल्पिक की कीमत के आधार पर ईएमआई 20,482 रुपये प्रति महाना से शुरू होती है। अगर आप हर महीने में 31 दिन प्रतिदिन के हिसाब से मानेंगे तो यह लगभग 691 रुपये होगा यानि एक तरह से आप पर केवल 691 रुपये प्रतिदिन का भार होगा और यह कार आपकी हो सकती है। महिंद्रा थार दो वेरिएंट में आता है। एलएक्स और एएक्स वैकल्पिक के रूप में। इसके एलएक्स वेरिएंट में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ट्रिम मिलते हैं। वही महिंद्रा थार एलएक्स वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13,79,309 रुपये (एक्स-शोरूम पुणे) है मिलता है। जबकिमहिंद्रा थार एएक्स ऑप्शनल की शुरुआती कीमत 13,17,779 रुपये (एक्स-शोरूम पुणे) है।


कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए मजबूर किया

कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए मजबूर किया    

अकांंशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। भारत में किसानों के साल भर के विरोध ने अंततः सरकार को कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए मजबूर कर दिया। जिसे उसने 2020 में प्रस्तुत किया था। प्रदर्शनकारियों की जीत, साथ ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए कुछ निराशाजनक हार ने दिखाया कि राष्ट्रीय चुनावों के बीच मतदाताओं को सरकार की जवाबदेही की अनुमति देने के लिए तंत्र और संस्थान मौजूद हैं। वैश्विक सूचकांक में भारत 6.91 के समग्र स्कोर के साथ 46वें स्थान पर है। राजनीतिक संस्कृति पर इसका न्यूनतम स्कोर 5 और चुनावी प्रक्रिया और बहुलवाद पर 8.67 का उच्चतम स्कोर है। इसे नागरिक स्वतंत्रता पर 6.18, राजनीतिक भागीदारी पर 7.22, सरकार के कामकाज पर 7.50 अंक मिले हैं। 2021 में म्यांमार और अफगानिस्तान में बड़े उलटफेर के बाद एशिया का औसत सूचकांक स्कोर तेजी से गिर गया, जो रैंकिंग में सबसे नीचे उत्तर कोरिया में शामिल हो गए।

“पश्चिमी लोकतांत्रिक पूंजीवादी मॉडल को चीन से बढ़ती चुनौती का सामना करने के साथ, पश्चिम के लिए वास्तविक चुनौती यह पता लगाने की नहीं हो सकती है कि चीन को एक दिन प्रमुख वैश्विक शक्ति बनने से कैसे रोका जाए, बल्कि उस प्रक्रिया को इस तरह से प्रबंधित करने के लिए युद्ध से बचें और लोकतंत्र और पाश्चात्य ज्ञानोदय की सर्वोत्तम विरासत को बनाए रखें।” ताइवान ने लोकतंत्र सूचकांक रैंकिंग में अपनी वृद्धि जारी रखी, जो 2020 में 11वें स्थान से वैश्विक स्तर पर 8वें स्थान पर पहुंच गई, जिसने “पूर्ण लोकतंत्र” के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया। इंडोनेशिया ने अपने कुल सूचकांक स्कोर में वैश्विक स्तर पर (ज़ाम्बिया के बाद) दूसरा सबसे बड़ा सुधार दर्ज किया, कई वर्षों के लोकतांत्रिक गिरावट के बाद, 2020 में 64 वें स्थान से 12 स्थान की छलांग लगाकर 52 वें स्थान पर पहुंच गया। ईआईयू ने कहा कि चीन के शासन व्यवस्था की जांच करने वाले एक विशेष खंड में, रिपोर्ट में पाया गया है कि हाल के दशकों में देश की उल्लेखनीय आर्थिक सफलता के बावजूद चीन अधिक लोकतांत्रिक नहीं बन पाया है।लोकतंत्र सूचकांक में चीन को “सत्तावादी शासन” के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इसका कुल स्कोर 2.21 (0 से 10 के पैमाने पर) है, 2006 में 2.97 से नीचे जब सूचकांक शुरू हुआ, और 148 वें स्थान (167 में से) पर बैठता है, जो वैश्विक रैंकिंग के निचले भाग के करीब है।

चुनावी प्रक्रिया और बहुलवाद के लिए देश का स्कोर 0.00 है, जो पांच श्रेणियों में से एक है, जिसमें हमारा मॉडल हर देश में लोकतंत्र की गुणवत्ता को मापता है। चीन चुनावी लोकतंत्र से परहेज करता है। उसके पास स्वतंत्र चुनाव, सार्वभौमिक मताधिकार या बहुदलीय प्रणाली नहीं है। नागरिक स्वतंत्रता के लिए इसका स्कोर 0.88 है। कोई मुफ्त प्रिंट, प्रसारण या सोशल मीडिया नहीं है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है और इंटरनेट पर प्रतिबंध हैं। कोई स्वतंत्र ट्रेड यूनियन नहीं हैं, कोई स्वतंत्र न्यायपालिका नहीं है और कानून के समक्ष कोई वास्तविक समानता नहीं है। राज्य धार्मिक सहिष्णुता का अभ्यास नहीं करता है और नियमित रूप से यातना का उपयोग करता है।

ईआईयू की डेमोक्रेसी इंडेक्स रिपोर्ट वैश्विक लोकतंत्र की स्थिति का एक स्नैपशॉट प्रदान करती है, जिसमें एशिया की स्थिति का विस्तृत विश्लेषण शामिल है, जो उत्तरी अमेरिका, पश्चिमी यूरोप और लैटिन अमेरिका के बाद सूचकांक में चौथे स्थान पर है। एशिया और आस्ट्रेलिया क्षेत्र में शीर्ष स्कोरिंग न्यूजीलैंड (9.37) शामिल है, जो वैश्विक रैंकिंग (167 देशों में से) में दूसरे स्थान पर है, चार अन्य “पूर्ण लोकतंत्र” के साथ। ताइवान (8 वां), ऑस्ट्रेलिया (9 वां), दक्षिण कोरिया (16वां) और जापान (17वां)। हालाँकि, इस क्षेत्र में दुनिया के कुछ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले भी शामिल हैं, जिसमें अफगानिस्तान और म्यांमार 2021 में रैंकिंग में नीचे के तीन स्थानों पर कब्जा करने के लिए उत्तर कोरिया में लगातार शामिल हो गए हैं।

 

आगमन: कोविड-19 संबंंधी दिशा-निर्देश जारी कियें

आगमन: कोविड-19 संबंंधी दिशा-निर्देश जारी कियें   

अकांंशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए संशोधित कोविड-19 संबंंधी दिशा-निर्देश जारी कियें। जो 14 फरवरी से लागू होने वाले है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (यात्रा से 72 घंटे पहले ली गई) को अपलोड करने के अलावा यात्रियों के पास अब पारस्परिक आधार पर देशों से प्रदान किए गए पूर्ण प्राथमिक टीकाकरण कार्यक्रम के पूरा होने का प्रमाण-पत्र अपलोड करने का विकल्प है। आठवें दिन आरटी-पीसीआर परीक्षण कराने और उसे एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करने की आवश्यकता भी समाप्त कर दी गई है। 7 दिनों के होम क्वारंटाइन का जनादेश हटा लिया गया है। इसके बजाय, यात्री भारत आने के 14 दिन बाद सेल्फ मॉनिटरिंग करेंगे।

लैंडिंग पर सभी देशों से अंतरराष्ट्रीय आगमन के 2% का रैंडम सैंपलिंग किया जायेगा। संशोधित दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि यात्री नमूना दे सकते हैं और उन्हें हवाईअड्डे से बाहर निकलने की अनुमति दी जाती है।सरकार के संशोधित अंतर्राष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देश ओमाइक्रोन प्रकार-ईंधन वाले कोविड -19 तरंग पठार और यहां तक ​​कि दुनिया भर के कई देशों में कम होने के मद्देनजर आते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-124, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, फरवरी 11, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम-20+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...