उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 29 मई 2023

31 तक तेज आंधी और बारिश का सिलसिला जारी 

31 तक तेज आंधी और बारिश का सिलसिला जारी 


यूपी में फिर बिगड़ेगा मौसम, 31 मई तक लौटेगा आंधी-तूफान, बारिश के भी आसार

संदीप मिश्र 

लखनऊ। यूपी में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। महीने के आखिर तक अधिकांश जिलों में मौसम बिगड़ सकता है। आगामी 31 मई तक तेज आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार 29 मई को प्रदेश के पश्चिमी अंचलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका जताई है।

इसके साथ ही बारिश के भी आसार हैं। जबकि पूर्वी स्थानों पर गरज-चमक के साथ 30 से 40 किमी की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान और सटे हुए पाकिस्तान पर एक चक्रवातीय दबाव भी विकसित हुआ है। इस वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में यह बदलाव आ रहा है। 

29 मई को सुबह 8.30 बजे से 30 मई की सुबह 8.30 बजे के दरम्यान सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैयाऔर जालौन में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान / धूल भरी आंधी के साथ बारिश की सम्भावना अधिक है।

जबकि बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर नगर, सहारनपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ और रायबरेली में गरज-चमक के साथ बिजली कड़कने, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार तेज सतही हवा चलने के आसार हैं।

मंगलवार, 23 मई 2023

चर्चित विषय, यूपी का नया डीजीपी कौन ?

चर्चित विषय, यूपी का नया डीजीपी कौन ?

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। 30 मई को प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी आर के विश्वकर्मा का रिटायरमेंट होना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, उनकी सेवानिवृत्ति के बाद क्या यूपी को नए और स्थायी डीजीपी मिल सकते हैं या फिर एक बार फिर से अस्थाई रूप से किसी को ये जिम्मेदारी दी जा सकती हैं ? हालांकि, यूपी डीजीपी की रेस में कई ऐसे नाम हैं, जो आगे चल रहे हैं।
यूपी में नए डीजीपी के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है, उसमें मुकुल गोयल पहले नंबर पर हैं। मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीएस चौहान से पहले वही डीजीपी थे, लेकिन 11 मई 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें हटा दिया था। मुकुल गोयल को नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। अब अगर सीनियरिटी की लिस्ट देखें तो मुकुल गोयल का नाम एक बार फिर सबसे ऊपर है। हालांकि, योगी सरकार उन्हें दोबारा डीजीपी बनाएगी इसे लेकर संशय है।
मुकुल गोयल के बाद 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार और विजय कुमार का नाम है। आनंद कुमार लंबे समय तक डीजी जेल रहे। हाल ही में उन्हें हटाकर सहकारिता विभाग भेजा गया है। इन तीनों आईपीएस अधिकारियों का कार्यकाल 2024 तक है। इन तीन नामों के साथ ही 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता, 1990 बैच की रेणुका मिश्रा, बीके मौर्य और एसएन साबत भी डीजीपी की लाइन में हैं।
हालांकि, चर्चा यह है कि इसमें से कोई भी योगी सरकार की पसंद का नहीं है। ऐसे में 30 मई को आरके विश्वकर्मा के रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर अस्थाई डीजीपी प्रदेश की कमान संभालेगा।
स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है। इन चर्चाओं को बल इसलिए भी मिल रहा है। क्योंकि, बीते दिनों ही योगी सरकार ने प्रशांत कुमार को स्पेशल डीजी के पद पर प्रमोट किया था और हाल ही में उन्हें कई विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

गुरुवार, 18 मई 2023

देवी ने 'एसआरजी' की वर्कशॉप का शुभारंभ किया

देवी ने 'एसआरजी' की वर्कशॉप का शुभारंभ किया

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने गुरुवार को लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा के गणित, अंग्रेजी तथा विज्ञान विषयों के शिक्षकों के समूह राज्य रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) की वर्कशॉप का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इस दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन शिक्षकों से तकनीक का बेहतर प्रयोग करने की सलाह देते हुए उन्होंने निर्भीक होकर भावी पीढ़ी के निर्माण की सलाह दी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय राज्य रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में प्रदेशभर से गणित, विज्ञान तथा अंग्रेजी विषयों के चुनिंदा शिक्षकों को रोचक ढंग से विषय पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

कार्यशाला में देशभर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा की आज का प्रशिक्षण आगे के लिए काफी उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक आगे आने वाले समय में बच्चों का उचित मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा की यह समय तकनीक का है इसलिये शिक्षक इसका बेहतर प्रयोग करें। विभाग की ओर से समय से बोर्ड परीक्षा के आयोजन की प्रशंसा न सिर्फ यूपी बल्कि अन्य प्रदेश में भी हो रही है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप निर्भीक होकर काम करें। शिक्षकों को मानसिक परेशानी न हो, यह मेरी जिम्मेदारी है।

कार्यशाला को जी.एस.नवीन, विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा द्वारा सम्बोधित किया गया। उन्होने विशेष रूप से कहा कि विद्यालयों के टॉपर्स को ट्रैक करना चाहिये एवं उनके उच्च शिक्षा हेतु अच्छे महाविद्यालयों में प्रवेश में सहयोग करना चाहिए। इसी क्रम में उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में टॉपर्स का नाम बोर्ड पर प्रदर्शित करना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों में उत्साह बढ़ता है और वे अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रयास करेंगे। उद्घघाटन सत्र को संबोधित करते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने कहा कि स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए क्लासरूम गतिविधियों को रोचक और शैक्षिक क्रियाकलापों को मनमोहक बनाना होगा। जिससे स्कूली शिक्षा के प्रति बच्चों की रुचि तथा उत्साह और अधिक बढ़े। 

कार्यक्रम में भाग ले रहे शिक्षकों से अपेक्षा है कि वह विशेषज्ञों के अनुभवों तथा कौशलों का लाभ लेकर उन्हें बच्चों तक पहुंचाने में मददगार बनें तथा स्वयं को अधिक कार्यकुशल एवं लगनशील बनाने के कौशलों को ग्रहण करें। उन्होने कहा कि विज्ञान के विशेषज्ञ मनीष जैन के सहयोग से प्रत्येक माह दो-दो ऑनलाइन सेक्शन होंगे। जिसमें एस.आर.जी. सीखेंगे कि किस प्रकार वैज्ञानिक दृष्टिकोण बच्चों में विकसित किया जाय। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की निदेशक डॉ.अंजना गोयल ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

उन्हीं के माध्यम से विशेषज्ञों के अनुभवों तथा कौशलों का लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने सभी सहभागियों से अपेक्षा रखी कि वे इस कार्यशाला का उपयोग शिक्षण कौशलों के परिमार्जन तथा विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा रोचक ढंग से देने के लिए एक बड़े अवसर के रूप में करेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक (शिविर) भगवती सिंह ने स्टेट रिसोर्स ग्रुप के उद्देश्य, कार्य-प्रणाली तथा शैक्षिक उत्थान में इसकी भूमिका विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि एसआरजी समूह शैक्षिक एक्सीलेंस की धुरी है। उन्होंने प्रतिभागी शिक्षकों से अपेक्षा की कि शिक्षा की तकनीक तथा कक्षा कक्ष में बच्चों की अपेक्षाएं नियमित रूप से बदलती रहती हैं। इसलिए वह स्वयं को इन बदलती परिस्थितियों के लिए सदैव तैयार रखें। उन्होंने कहा कि शैक्षिक उत्थान के लिए हमें समुदाय तथा अभिभावकों की भूमिका भी बढ़ानी होगी।

विशेषज्ञ के रूप में शामिल कमल किशोर ने एससीईआरटी के गतिविधियों/कार्यक्रमों का विडियो के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। विद्या समीक्षा केन्द्र के माध्यम से सतत् मूल्यांकन एवं समग्र प्रगति आख्या विषय पर आनन्द पाण्डेय वरिष्ठ विशेषज्ञ परियोजना कार्यालय लखनऊ, टीचर प्रोफेशनल स्टेण्डर्ड एण्ड एनसीएफ पर रंजना अरोड़ा, प्रोफेसर, एन.सी.ई.आर.टी., नई दिल्ली तथा विज्ञान गणित में काल्पनिक शक्ति सृजित करने की शैक्षणिक पद्धतियाँ विषय पर मनीष जैन, आई०आई०टी०, गांधीनगर ने विशेषज्ञ के रूप में प्रतिभाग किया। 

अन्य विशेषज्ञ के रूप में रीता सिंह, प्रोफेसर, आई.आई.टी., कानपुर, स्कंद शुक्ला, प्राचार्य, आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान, प्रयागराज, मेहुल सहगल, निपुण भारत सेल, राज्य परियोजना कार्यालय, ममता दूबे प्रवक्ता, अरविन्द गौतम प्रवक्ता, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज, रिशू श्रीवास्तव प्रबन्धक कन्वेजीनियस जी.डी.आई. संस्था शामिल थे। इस अवसर पर माध्यमिक तथा बेसिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारीगण सहित प्रदेश भर से गणित, विज्ञान तथा अंग्रेजी विषयों के चुनिंदा शिक्षक मौजूद रहे।

बुधवार, 17 मई 2023

लखनऊ में भव्य विशाल भंडारे का आयोजन: ट्रस्ट

लखनऊ में भव्य विशाल भंडारे का आयोजन: ट्रस्ट

संदीप मिश्र 

लखनऊ। मंगलवार को कल्याणम भव ट्रस्ट के तत्वाधान में लखनऊ महानगर में भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जैसा, कि लखनऊ की परंपरा रही है कि जेष्ठ के मंगल में संपूर्ण शहर में यह आयोजन होता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल्याणम भव: ट्रस्ट के प्रमुख श्री मनीष पटेल एवं श्रीमति इनसिया पटेल ने प्रभु इच्छा से भव्य भंडारे का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत हनुमान जी का पूजन अर्चन किया एवं भोग लगाया गया।

इस दौरान अंकित खुल्लर, राहुल आनंद, विनय श्रीवास्तव, मोरध्वज गुप्ता, सत्येंद्र उपाध्याय, नीरज सिंह, कुलदीप सेवा में सम्मिलित रहे। तत्पश्चात समस्त भक्तो को मिष्ठान एवं पूड़ी सब्जी का वितरण किया। जिसमें 4500 से अधिक भक्तो ने प्रसाद प्राप्त किया, एवं जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे के उद्घोष के साथ हनुमान से समाज के कल्याण एवं उत्थान की प्रार्थना की।

जैसा की विदित हो की कल्याणं भव ट्रस्ट के द्वारा समाज के गरीब लोगो की सहायता एवं सेवा भी की जाती रही है। इसकेअतिरिक्त शहर के विभिन्न इलाकों में जो भी असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगो की सहायता एवं उनकी उचित भी व्यवस्था भी ट्रस्ट के द्वारा करते रहे है। जैसा कि कहा गया है, कि "सेवा से बड़ी साधना कोई नहीं है"। इसी बात को पालन करते हुए ट्रस्ट प्रमुख रूप से नर एवं नारायण सेवा कर रहा है।

मंगलवार, 16 मई 2023

नेता तिवारी का निधन, शोक में डूबा गोरखपुर 

नेता तिवारी का निधन, शोक में डूबा गोरखपुर 


पूर्वांचल के बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी का हुआ निधन, शोक में डूबा गोरखपुर 

संदीप मिश्र 

लखनऊ/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार शाम को निधन हो गया। इससे उनके समर्थकों में उदासी छा गई है। निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है। दो साल पहले उनकी मौंत के सम्बंध में अफवाह उड़ी थी। हालांकि तब वह जीवित थे, परन्तु मंगलवार शाम 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए चिर निद्रा में शो गए।

बता दें, कि चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के चुनाव का इतिहास खंगालने पर वयोवृद्ध बाहुबली हरिशंकर तिवारी का नाम बार-बार, उभरकर सामने आता है। हरिशंकर तिवारी इस सीट से लगातार 22 वर्षों (1985 से 2007) तक विधायक रहे हैं। पहला चुनाव 1985 में निर्दलीय लड़ा था, फिर अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़कर जीतते रहे हैं। तीन बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते व यूपी सरकार में मंत्री भी बने थे। साल 2007 के चुनाव में बसपा ने राजेश त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया। राजेश त्रिपाठी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता हरि शंकर तिवारी के किले को ढहा दिया और उन्हें शिकस्त देते हुए बसपा के राजेश त्रिपाठी ने सीट पर कब्जा कर लिया।

मंगलवार को और एक राजनीतिक योद्धा चिर निद्रा में सो गया। पूर्वांचल में हरि शंकर तिवारी का जलवा देखने लायक था। उनके आगे किसी की नहीं चल पाती थी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी जब गोरखपुर से सांसद हुआ करते थे तो राजनीति का महारथी हरि शंकर तिवारी चिल्लूपार विधानसभा से विधायक हुआ करते थे।  हालांकि योगी जी से हरि शंकर तिवारी बहुत सीनियर नेता हुआ करते थे। दोनों नेताओं में वर्चस्व को लेकर आपस में गतिरोध बना रहता था।

फिलहाल, गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा में हरि शंकर तिवारी का गढ़ माना जाता था। उनके गढ़ में उनके सक्रिय राजनीति में कोई ठौर न बना सका। मंगलवार को उनके मृत होने की सूचना से समूचा गोरखपुर शोक में डूब गया।

यूपी में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा: परिषद 

यूपी में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा: परिषद 

संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी 

लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से राज्य में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। 15 जून तक चलने वाले ग्रीष्म अवकाश की अवधि में स्कूलों पर ताले लटके रहेंगे। मंगलवार को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से उत्तर प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। 

राज्य के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजी गई चिट्ठी में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित होने वाले विद्यालयों/ मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वर्ष 2023 में दिए जाने वाले अवकाशों की तालिका संलग्न कर प्रेषित की गई है। तालिका में ग्रीष्मावकाश 20 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक निर्धारित है। 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय के पत्र प्री प्राइमरी शिक्षा स्कूल रेडीनेस/13014/ 2022- 23 दिनांक 22 मार्च 2023 द्वारा कक्षा 1 में स्कूल रेडीनेस में गतिविधि कैलेंडर आधारित कक्षा शिक्षण संस्थान के संबंध में दिए गए निर्देशों के बिंदु संख्या 01 में 12 सप्ताह स्कूल रेडीनेस गतिविधि कार्यक्रम के संचालन की समय सारणी में 15 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश निर्धारित किया गया है।

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित विद्यालय तथा मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालय में ग्रीष्मावकाश 20 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक रहेगा।

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

14 जिलों में 67 लाख प्रीपेड मीटर लगाने का ऑर्डर 

14 जिलों में 67 लाख प्रीपेड मीटर लगाने का ऑर्डर 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। स्मार्ट मीटर और डिजिटल समाधान प्रदाता इंटेलिस्मार्ट को उत्तर प्रदेश सरकार से राज्य के 14 जिलों में 67 लाख प्रीपेड मीटर लगाने का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इंटेलिस्मार्ट ने बयान में कहा कि डिस्कॉम पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) ने इस बारे में आशय पत्र (एलओए) जारी किया है।

यह परियोजना पीवीवीएनएल के तहत अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, जीबी नगर, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शामली जिलों में शुरू की जाएगी। इंटेलिस्मार्ट के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिल रावल ने कहा कि असम के बाद यह कंपनी की दूसरी स्मार्ट मीटर परियोजना है। गुरुग्राम की कंपनी इंटेलिस्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर... राष्ट्रीय निवेश अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) और एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) का संयुक्त उद्यम है। 

मुजफ्फरनगर व शामली में बारिश, मौसम बदला 

मुजफ्फरनगर व शामली में बारिश, मौसम बदला 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली/मुजफ्फरनगर। पश्चिमी यूपी में गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। इसके बाद आसमान में बादल छा गए और कुछ ही देर बाद मुजफ्फरनगर व शामली में बारिश शुरू हो गई। बताया गया कि मुजफ्फरनगर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। जिले के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, मुजफ्फरनगर शहर में शाम को छह बजे ही अंधेरा छा गया। इस दौरान सड़कों पर वाहनों को भी लाइट ऑन करके चलना पड़ा। उधर, शामली जनपद में भी तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई।

इस दौरान दिन में ही अंधेरा छा गया। बताया गया कि बारिश शुरू होने के बाद कुछ इलाकों में बिजली भी चल गई, जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।वहीं, मेरठ में भी अचानक मौसम बदल गया है। आसमान में बादल छाए हुए और तेज आंधी शुरू हो गई। माना जा रहा है कि यहां भी कुछ देर में बारिश शुरू हो सकती है।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, नाम दर्ज किए 

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, नाम दर्ज किए 


मिश्कत नूर को मिला दूसरा स्थान, इंटर मे सौरभ गंगवार व अनामिका को मिला दूसरा स्थान

संदीप मिश्र 

लखनऊ। मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने टापर लिस्ट में अपने नाम दर्ज किए। 2023 यूपी बोर्ड की दसवीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 10वीं में टॉप किया। प्रियांशी सोनी को 98.33 प्रतिशत अंक मिले। कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय ने दसवीं में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुशाग्र पांडेय को दसवीं में 97.83 प्रतिशत अंक मिले। 

अयोध्या की मिश्कत नूर ने भी प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मिसखत नूर ने दसवीं में 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किया। मथुरा के कृष्णा झा ने दसवीं में तीसरा स्थान प्राप्त किया। दसवीं में कृष्णा झा को 97.67 प्रतिशत अंक मिले। पीलीभीत के अर्पित गंगवार को भी दसवीं में यूपी में तीसरा स्थान मिला। पीलीभीत के अर्पित गंगवार ने दसवीं में 97.67% अंक हासिल किए। दसवीं में सुल्तानपुर की श्रेयशी सिंह को भी तीसरा स्थान मिला। श्रेयशी सिंह को दसवीं में 97.67 प्रतिशत अंक मिले।

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम...

यूपी बोर्ड 12वीं में महोबा के शुभ चापरा ने यूपी टॉप किया। महोबा के शुभ चापरा को 12वीं में 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। 

12वीं में पीलीभीत के सौरभ गंगवार को दूसरा स्थान मिला। पीलीभीत के सौरभ गंगवार ने 12वीं में 97.20% अंक प्राप्त किए। 

इटावा की अनामिका को भी 12वीं परीक्षा में दूसरा स्थान मिला। 12वीं की परीक्षा में अनामिका ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 

12वीं में फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय को तीसरा स्थान मिला। 12वीं में फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय ने 97% अंक प्राप्त किए। 

12वीं परीक्षा में फतेहपुर की खुशी को भी तीसरा स्थान मिला। 12वीं परीक्षा में फतेहपुर की खुशी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 

12वीं परीक्षा में सिद्धार्थनगर की सुप्रिया को भी तीसरा स्थान मिला। सिद्धार्थनगर की सुप्रिया को 97 प्रतिशत अंक मिले।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

अंबेडकर की 132वीं जयंती पर सभा का आयोजन 

अंबेडकर की 132वीं जयंती पर सभा का आयोजन 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। शुक्रवार को मंडोला के किसानों द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर किसान नेता अंशुल त्यागी के आवास पर एक सभा का आयोजन किया गया‌। आयोजक प्रवेश त्यागी ने मुख्य रूप से किसान सत्याग्रह आन्दोलन मंडोला के संयोजक मास्टर महेंद्र त्यागी द्वारा फूल माला व पुष्प अर्पित करके डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजक प्रवेश त्यागी व अंशुल त्यागी ने बताया कि किस तरह राजनीतिक दलों द्वारा युवाओं को पद, पैसों और सम्मान का लालच देकर मुख्य मुद्दों से भटकाया जा रहा है।

युवा पीढ़ी अपने हक की लड़ाई छोड़कर राजनीतिक पार्टियों के एजेंडों को पूरा करने के लिए गैर संवैधानिक कार्य कर रहे हैं। किसान सत्याग्रह आंदोलन के संयोजक मास्टर महेन्द्र त्यागी ने बताया कि हिन्दू राष्ट्र बनाने की आड़ में अन्य पिछड़ा वर्ग,एससी/एसटी और अल्पसंख्यक जाति के लोगों को बरगलाया जा रहा है और हिंसक बनाया जा रहा है। किसान, रोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार, काला धन और अन्य जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज कर समाज में जहर घोलकर देश को गृहयुद्ध की और धकेला जा रहा है। श्री श्याम सिंह मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक जुगेंद्र त्यागी ने बच्चों और युवा पीढ़ी से डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसा पढ़ने व उनके आदर्शों पर चलने की अपील की।

आम आदमी पार्टी के श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के एजेंडे में खुद का इस्तेमाल न होने दे, जो आपके और आपके बच्चों के भविष्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और परिवार व देश की तरक्की का ख्याल रखें। उसका साथ दे, न कि पूंजीपतियों के लिये कार्य करने वाले लोगों का। उन्होने बताया कि किस तरह कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए हिटलर शाही के दम पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए संविधान को बदलकर अदालतों, जजों और कॉलेजियम सिस्टम पर अपना आधिपत्य जमाने का प्रयास किया जा रहा है।

सरकार की कार्यशैली पर सवाल करने वाले देशभक्तों को जेल में डाला जा रहा है व देशद्रोही, अपराधी व किसान मजदूर विरोधियों को सम्मान दिया जा रहा है। सभा की अध्यक्षता आर डी त्यागी ने एवं संचालन मास्टर मनीष कुमार ने की। व सभा में मुख्य रूप से अमित त्यागी समाज सेवी, श्याम त्यागी, संजीव, रवि पंचलोक व मिंटू पंचलोक, कमल गहलोत, सचिन जाटव आदि उपस्थित रहे।

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

विश्वविद्यालय के कुलपति पद से मंसूर का इस्तीफा 

विश्वविद्यालय के कुलपति पद से मंसूर का इस्तीफा 

संदीप मिश्र 

लखनऊ/अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी की ओर से की गई संस्तुति के बाद राज्यपाल द्वारा एमएलसी मनोनीत किए गए डॉक्टर तारिक मंसूर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तारिक मंसूर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। त्यागपत्र देने वाले एएमयू कुलपति डॉक्टर तारिक मंसूर बीते दिन ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा विधान परिषद के सदस्य नामित किए गए हैं।

डॉक्टर तारिक मंसूर का नाम भारतीय जनता पार्टी की ओर से एमएलसी के रूप में नामित किए जाने के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया था। एमएलसी बनने के बाद अब प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अधिकारी तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया है। उनके त्यागपत्र के बाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वाइस चांसलर को उनका पदभार सौंपा गया है। अभी तक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कुलपति का कार्यभार संभालने वाले डॉक्टर तारिक मंसूर अब राजनीति में अपने जौहर दिखाएंगे।

रविवार, 26 मार्च 2023

'यूपी' पुलिस की गाड़ी नहीं पलटती, अपराधी पलटता है

'यूपी' पुलिस की गाड़ी नहीं पलटती, अपराधी पलटता है

संदीप मिश्र 

लखनऊ। अतीक अहमद साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश नहीं आना चाहता। क्योंकि, उसे यूपी पुलिस की गाड़ी पलटने का डर सता रहा है, इस सवाल के जवाब में डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि हमारी फ्लीट अच्छी है, यूपी पुलिस की कोई गाड़ी नहीं पलटती, सिर्फ अपराधी पलटता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद। उन्होंने हमारी डेली रूटीन कामों में कभी दखल नहीं दिया। एक टीम बनायीं और हमें खुली छूट दी और हम लोग कानून के दायरे में अपने कर्तव्य को निभाते हैं।

एनकाउंटर के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि यूपी पुलिस का हर जवान और अफसर सर पर कफन बांधकर उतरता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम अपना नुकसान करके आए। युद्ध के मैदान में जो उतरते हैं, वही गिरते हैं। और यूपी पुलिस इतनी बहादुर है कि गिर कर फिर से खड़ा होना जानती है। डीजीपी डीएस चैहान ने अतीक के सवाल पर कहा कि वह हमारे लिए एक मामूली क्रिमिनल है, पता नहीं आप लोग उसके बारे में ऐसा क्यों बोल रहे हैं। हम उसे मामूली क्रिमनल की तरह ही ट्रीट करते हैं।

अपराधियों के जेल में रहते हुए गैंग चलाने के सवाल पर यूपी के डीजीपी डीएस चैहान ने कहा कि जेल में रहने वाले पूजा पाठ तो करते नहीं। उनके अन्दर क्रिमिनल टेंडेंसी रहती है। वह तभी खत्म होती है, जब अदालतें उन्हें दोषी करार दे देती है। तब उनको पता चल जाता है कि उनका खेल खत्म है। जेल में बनने वाले कई षड्यंत्र हम विफल कर देते हैं और कई बार हम उसे जाहिर नहीं करते। एनकाउंटर के बारे में उन्होंने कहा कि पुलिस के ऊपर अगर कोई गोली चलाएगा तो हमारी ट्रेनिंग है कि गोली का जवाब हम गोली से ही देते हैं।

माफिया अतीक अहमद के बारे में बात करते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने कहा कि हमारे रिकार्ड में अपराधी का एक गैंग और उसका पंजीकरण होता है। हम अपराधी को अपराधी के तौर पर देखते हैं। हमारे लिए वह बस एक गैंग का प्रमुख है। यूपी पुलिस जब जिसको चाहे अरेस्ट कर सकती है, कानून के कठघरे में खड़ा कर सकती है। किसको कब और कैसे गिरफ्तार करना है, वह हमारी रणनीति का हिस्सा है।

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

कोल्ड स्टोर में बॉयलर फटने से लेंटर गिरा, 60 दबे

कोल्ड स्टोर में बॉयलर फटने से लेंटर गिरा, 60 दबे

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। मेरठ में शुक्रवार को दौराला थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। शिव शक्ति कोल्ड स्टोर में कार्य करने के दौरान बॉयलर फटने से लेंटर गिर गया। लेंटर गिरने से करीब 60 मजदूर दब गए। जिसके मलबे के नीचे दबकर 5 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

सूचना मिलने पर जिले के तमाम अधिकारी व फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस व आसपास के लोग बचाव कार्य में जुट गए हैं। अभी तक करीब 27 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि हादसे के बाद किसी गैस का रिसाव भी हुआ है, जिसकी चपेट में आकर वहां मौजूद कई मजदूर बेहोश हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

मौके पर पहुंचे मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव, पूर्व विधायक संगीत सोम ने घटना की जानकारी ली। कोल्ड स्टोर पूर्व बसपा विधायक चौधरी चंद्रवीर सिंह का है। अभी तक प्रशासन ने इस बात को लेकर पुष्टि नहीं की है कि कितने लोगों की हादसे में मौत हुई है और कितने लोग घायल हुए हैं। अमोनिया का रिसाव होने से किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। वहीं अधिकारियों के निर्देश पर 2-3 जेसीबी मौके पर बुलाई गई है, जो मलबे को हटाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने में लगी है।

शनिवार, 14 जनवरी 2023

यूपी: मौसम की करवट, आसमान साफ, खिली धूप

यूपी: मौसम की करवट, आसमान साफ, खिली धूप

संदीप मिश्र

लखनऊ। राजधानी लखनऊ समते यूपी के कई जिलों में मौसम की करवट ने सुबह से ही आसमान साफ रखा और धूप निकलने से लोगों ने सर्दी से राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से एक बार फिर से घने कोहरे के आसार हैं। सोमवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में शीतलहर के लिए चेतावनी भी जारी की गई है।

मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एम दानिश के अनुसार शनिवार से एक बार फिर तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट शुरू हो रही है। साथ ही पश्चिमी हवाओं का असर भी देखने को मिलेगा। इसकी वजह से गलन का अहसास हो सकता है। शीत दिन की स्थिति भी बनेगी। ठंडी हवा और कोहरे से बचाव के लिए उपाय करने चाहिए।

इन जिलों में अलर्ट
कोहरे के अलर्ट के साथ 15 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तराई बेल्ट के जिलों और पूर्वांचल समेत 20 जिलों में घने कोहरे के साथ शीत दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर , मुरादाबाद, रामपुर , बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया शामिल हैं।

घने से अत्यधिक घने कोहरे के लिए चेतावनी जारी
इनके अलावा अन्य 30 जिलों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत कोहरे के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, लखनऊ और आसपास के जिलों में शनिवार को मध्यम से घना कोहरा हो सकता है। प्रदेश के कुछ जिलों में घने से अत्यधिक घने कोहरे के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

2025 तक 10 लाख वाहनों को जोड़ने का लक्ष्य 

2025 तक 10 लाख वाहनों को जोड़ने का लक्ष्य 

विजय भाटी

गौतमबुद्ध नगर। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऊर्जा अवसंरचना एवं सेवा प्रदाता कंपनी सन मोबिलिटी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका 2025 तक अपने मंच से 10 लाख वाहनों को जोड़ने का लक्ष्य है। कंपनी ने यहां 'वाहन प्रदर्शनी-2023' में अपने स्वैपएक्स कॉम्पैक्ट बैटरी अदला-बदली (स्वैपिंग) स्टेशन का अनावरण किया। इसके जरिए कंपनी अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार करना चाहती है।

सन मोबिलिटी ने इसके अलावा अपने अगली पीढ़ी के बैटरी पैक एस2.1 को भी पेश किया। सन मोबिलिटी के सह-संस्थापक और चेयरमैन चेतन मैनी ने कहा, ‘‘हमारा मकसद अपने मंच पर 10 लाख वाहनों को जोड़ने का है।'’ सन मोबिलिटी, दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया छोटे वाहनों की बैटरी बदलने की सेवा उपलब्ध कराती है। कंपनी के भारत के 18 से अधिक शहरों में 240 से अधिक बैटरी स्वैपिंग स्टेशन मौजूद हैं।

बुधवार, 21 दिसंबर 2022

स्टे को 22 तक बढ़ाया, सुनवाई की तारीख लगाई 

स्टे को 22 तक बढ़ाया, सुनवाई की तारीख लगाई 

इकबाल अंसारी

लखनऊ/इलाहाबाद। नगर निकाय आरक्षण के मामले को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में बुधवार को सुनवाई और स्टे को 22-12-2022 तक बढ़ाते हुए अगली सुनवाई की तारीख लगा दी गई है। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनपद मुजफ्फरनगर की पुरकाजी नगर निकाय के आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका पर बुधवार को अलग से सुनवाई हुई। पुरकाजी नगर निकाय के आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका को भी कनेक्ट कर दिया गया है।

पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर से परवेज आलम एडवोकेट आदि द्वारा दाखिल की गई याचिका पर अगली सुनवाई 23-12- 2022 को होगी।

शनिवार, 26 नवंबर 2022

नए पुलिस कमिश्नरेट का पहला आयुक्त कौन होगा ?

नए पुलिस कमिश्नरेट का पहला आयुक्त कौन होगा ?

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीन जिलों में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद अब यहां का पहला पुलिस आयुक्त कौन होगा, इसे लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है। लोग अपने-अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहे हैं कि नए पुलिस कमिश्नरेट का पहला आयुक्त किसे बनाया जाएगा। जानकार बता रहे हैं कि नए गठित तीनों पुलिस कमिश्नरेट पूर्व के चार पुलिस कमिश्नरेट से छोटे बनाए गए हैं। जहां लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त के दो पद, कानपुर, वाराणसी और नोएडा में अपर पुलिस आयुक्त के दो-दो पद सृजित हैं, वहीं नई कमिश्नरेट के लिए एक-एक ही अपर पुलिस आयुक्त के पद सृजन का प्रस्ताव है। नए कमिश्नरेट में 3-3 जोन होंगे। यहां डीसीपी की भी संख्या 3-3 ही रहेगी।
पूर्व में गठित पुलिस कमिश्नरेट में जोन के अतिरिक्त यातायात, महिला सुरक्षा और प्रोटोकाल जैसे पदों के लिए अलग-अलग डीसीपी के पदों का सृजन किया गया था। मौजूदा समय में पहले से ही एसपी रैंक के चार अधिकारी तैनात हैं।
कमिश्नरेट के गठन के बाद इनकी संख्या पांच हो जाएगी। गाजियाबाद में जो चार आईपीएस अधिकारी तैनात हैं उसमें 2009 बैच के एसएसपी मुनिराज, 2017 बैच की दीक्षा शर्मा, निपुन अग्रवाल और इराज राजा सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं। लखनऊ में इसी 2017 बैच के दो अफसर एसएम कासिम आब्दी और प्राची सिंह पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात हैं।
इसी तरह आगरा में भी एसपी रैंक के चार अफसर मौजूदा समय में तैनात हैं। इसमें 2010 बैच के आईपीएस प्रभाकर चौधरी बतौर एसएसपी तैनात हैं। जबकि सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में सत्यजीत गुप्ता, विकास कुमार और सोमेंद्र मीना की तैनाती है। वहीं, प्रयागराज में मौजूदा समय में एसपी रैंक के तीन अफसरों की तैनाती है। इसमें 2011 बैच के शैलेश कुमार पांडेय एसएसपी के रूप में और सौरभ दीक्षित और अभिषेक कुमार अग्रवाल सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं। 

डीसीपी के पद पर 2015, 2016 और 2017 के अफसरों की हो सकती है तैनाती

नई कमिश्नरेट में डीसीपी के 9 पद सृजित किए जा रहे हैं। इन पदों पर 2015, 2016 और 2017 बैच के अफसरों की तैनाती की जा सकती है। इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि यहां अपर पुलिस आयुक्त का पद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का होगा। ऐसे में उससे जूनियर अफसरों को ही डीसीपी के रूप में तैनाती दी जाएगी।

क्या इनको भी मिलेगी तैनाती

मौजूदा समय में 10 आईपीएस अफसर प्रतीक्षारत हैं। इसमें एडीजी रैंक के चार अफसर शामिल हैं। कानपुर पुलिस आयुक्त के पद से हटाए गए विजय सिंह मीणा, लखनऊ पुलिस आयुक्त के पद से हटे ध्रुवकांत ठाकुर, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे मुथा अशोक जैन और छुट्टी से लौटे जीके गोस्वामी प्रतीक्षारत हैं। इसके अलावा निलंबन के बाद बहाल किए गए डीआईजी अनंत देव, एसपी पवन कुमार, उन्नाव से हटाए गए दिनेश त्रिपाठी, गाजीपुर से हटाए गए रोहन बोत्रे और मुरादाबाद से हटाए गए हेमंत कुटियाल का नाम शामिल है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन अफसरों की तैनाती भी इसी सूची में हो सकती है।

बुधवार, 23 नवंबर 2022

एकता की अलख जगाने के लिए निकलें शंकराचार्य 

एकता की अलख जगाने के लिए निकलें शंकराचार्य 

संदीप मिश्र 

मथुरा। आदि शंकराचार्य की तरह देश-दुनिया में भावात्मक एकता की अलख जगाने के लिए गोवर्धन पीठाधीश्वर शंकराचार्य अधोक्षजानन्द देव तीर्थ महराज एक बार फिर से निकल पड़े है। दूसरे चरण की उनकी यह या़त्रा श्रीलंका से गुरूवार से शुरू होगी। यात्रा उन शक्ति पीठों में जायेगी जो भारत के बाहर स्थित हैं। 19 नवंबर 2021 को शंकराचार्य ने अपनी यात्रा कान्हा की ब्रज भूमि गोवर्धन से शुरू की थी उस समय देश कोरोना महामारी से बुरी तरह ग्रसित था। उस समय उन्होंने यह यात्रा यद्यपि भावात्मक एकता स्थापित करने के लिए शुरू की थी लेकिन उस समय उदेश्य हजारों लोगों के जीवन को बचाना था इसलिए उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग एव देश के विभिन्न भागों में स्थित 30 शक्ति पीठ में आराधना कर देवी से इस महामारी को भारत से समाप्त करने की प्रार्थना की थी।

शंकराचार्य ने मंगलवार देर शाम शाम गोवर्धन में पत्रकारों को बताया कि उन्हें प्रसन्नता है कि देवी ने उनकी आराधना को स्वीकार किया और भारत को कोरोना महामारी से एक प्रकार से मुक्त सा कर दिया। यात्रा के दूसरे चरण में वे उन शक्ति पीठों में प्रार्थना , आराधना एवं अर्चन करेंगे जो भारत से बाहर स्थित हैं। उन्होंने श्रीलंका में स्थित शक्ति पीठ इन्द्राक्शी देवी की आराधना से शुरू करने का निश्चय किया है और इसी श्रंखला में वे गुरूवार से चार दिन तक श्रीलंका में देवी की आराधना करेंगे।

उसके बाद वे नेपाल की तीन शक्तिपीठ, भूटान, बांग्लादेश की तीन शक्ति पीठ और करांची में स्थित शक्ति पीठ आदि में पूजन अर्चन करेंगे। गोवर्धन पीठाधीश्वर ने बताया कि उन्होंने काम्याख्या पीठ,मीनाक्शी मन्दिर,काली मन्दिर,ज्वालादेवी,विन्ध्यवासिनी देवी समेत 30 शक्ति पीठों में पूजन अर्चन के दौरान पाया कि दक्षिण के लोग उत्तर और पूरब के लोग पश्चिम में अपनी संस्कृति को फैलाना चाह रहे हैं।

मथुरा,अयोध्या और काशी आने के इच्छुक लोगों की बहुत अधिक संख्या है। शंकराचार्य ने कहा कि आज देश के सामने आतंकवाद, टूटते परिवार को रोकने की बहुत बड़ी चुनौती है।आदि शंकराचार्य ने जिस समय अपनी यात्रा शुरू की थी उस समय में और आज के समय में बहुत अन्तर आ गया है।’’सर्वे भवन्तु सुखिनः’’ का संदेश देने वाले देश में दरकते परिवारों को रोकने की आज सबसे बड़ी चुनौती है।

यह एक सतत चलनेवाला कार्य है इसलिए शंकराचार्यों और धर्माचार्यों को अपने मठ एवं आश्रमों से निकलकर इस खतरे को रोकने का प्रयास जगह जगह प्रवचन देकर करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल में काशी में काशी तामिल संगमम आयोजित करने की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि अन्य राजनैतिक दलों के लोग भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर भावात्मक एकता को मजबूत बनाने की पहल करेंगे।

शंकराचार्य ने अंत में कहा कि उन्हें प्रथम चरण की यात्रा में देश के विभिन्न भागों में पूरा सहयेाग और स्नेह मिला।उन्हें जब यह पता चला कि कोई शंकराचार्य उनके क्षेत्र में शक्तिपीठ की आराधना करने आए हैं तथा उनका यह कार्य कोरोना जैसी महामारी को भगाने के लिए है तो उन्होंने पलक पांवड़े जिस प्रकार से बिछा दिये उससे ही प्रभावित होकर वे उन्होंने देश के बाहर स्थित शक्ति पीठों में पूजन अर्चन करने का कार्य चुना है। वे श्री लंका में चार दिन रूकेंगे तथा देवी से आराधना करेंगे कि वे उन्हें उनके मिशन में उसी प्रकार का आशीर्वाद दें जैसा उन्होंने यात्रा के प्रथम चरण में दिया था।

शनिवार, 19 नवंबर 2022

सस्पेंड करा देना, मैं चेकिंग पॉइंट से नहीं हटूंगा: दरोगा

सस्पेंड करा देना, मैं चेकिंग पॉइंट से नहीं हटूंगा: दरोगा

संदीप मिश्र 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयार किए गए सुरक्षा घेरे को तोड़कर जब बीजेपी के एमएलए ने चेकिंग पॉइंट से अंदर जाने की कोशिश की, तो दरोगा के रोके जाने पर बीजेपी एमएलए उनके साथ भिड गए। दरोगा ने दो टूक कहा कि भले ही मुझे सस्पेंड करा देना, लेकिन मैं चेकिंग पॉइंट से नहीं हटूंगा। दरअसल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के मद्देनजर हमीरपुर में तैनात दरोगा शेषमणि त्रिपाठी की ड्यूटी चेकिंग पॉइंट पर लगाई गई थी। इस दौरान हुए एक घटनाक्रम के अंतर्गत वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव जब अपने लाव लश्कर के साथ चेकिंग पॉइंट से भीतर घुसने लगे तो वहां पर तैनात दरोगा ने बीजेपी एमएलए को रोक लिया।

दरोगा के रोकते ही एमएलए बुरी तरह से विफर गये। जिसके चलते दोनों के बीच घर आकर गरमा गरम बहस शुरू हो गई। भाजपा विधायक के वहीं से जाने की जिद करने पर दरोगा ने विधायक से दो टूक कहा कि भले ही मुझे सस्पेंड करा देना, लेकिन मैं चेकिंग पॉइंट से नहीं हटूंगा। उल्लेखनीय है कि वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महीने भर चलने वाले काशी-तमिल समागम का उद्घाटन करने के लिये वाराणसी के दौरे पर पहुंचे थे। यह आयोजन ज्ञान के सदियों पुराने बंधन और उत्तर और दक्षिण के बीच प्राचीन सभ्यतागत जुड़ाव को फिर से खोजने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पवित्र शहर वाराणसी में श्काशी-तमिल समागमश् का भव्य आयोजन करने और द्रविड़ संस्कृति के साथ-साथ तमिल संस्कृति, व्यंजन और संगीत की झलक दिखाने के लिए हरकत में आ गई है। सोशल मीडिया पर अब बीजेपी एमएलए और दरोगा की गरमा गरम बहस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसे देखकर जहां भाजपाई एमएलए का पक्ष लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं आम जनमानस सुरक्षा को लेकर दरोगा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

रविवार, 13 नवंबर 2022

भगवान 'श्रीकृष्ण' की बाल लीला का वर्णन किया

भगवान 'श्रीकृष्ण' की बाल लीला का वर्णन किया

उमर सिंह 

अयोध्या। नगर निगम परिसर स्थित लेडीज क्लब में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन भागवताचार्य हितेंद्र कृष्ण महाराज (श्रीधाम वृन्दावन) ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया। महाराज श्री ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा धर्म के मार्ग पर चलकर समाज सेवा में आगे आना चाहिए। मानव जब इस संसार में जन्म लेता है तो चार व्याधि उत्पन्न होती हैं। रोग, शोक, वृद्धापन और मौत मानव इन्हीं चार व्याधियों से धीर कर इस मायारूपी संसार से विदा लेता है। सांसारिक बंधन में जितना बंधोगे उतना ही पाप के नजदीक पहुंचेगा। इसलिए सांसारिक बंधन से मुक्त होकर परमात्मा की शरण में जाओ तभी जीवन रूपी नैय्या पार होगी। आज के दौर में परेशानी और अविश्वास बढ़ता जा रहा है। 

इससे समाज में खींचतान, स्वार्थ, लोभ, दुख. पतन, विकृतियों का अम्बार लगा हुआ है। ऐसे में समाज को युग के अनुरूप दिशा चिंतन, व्यवहार, परमार्थ के लिए श्रीमद्भागवत जरूरी है। साथ ही महाराज जी ने बताया की श्रीकृष्ण हमे शिक्षा देते हैं की जीवन जीना केसे है।

किसान गोष्ठी का निरीक्षण कर, जायजा लिया

किसान गोष्ठी का निरीक्षण कर, जायजा लिया ग्राम पंचायत बलकरनपुर एवं सकाढ़ा में आयोजित किसान गोष्ठी का सीडीओ ने किया निरीक्षण ...