रविवार, 19 सितंबर 2021

डी5एलई परमाणु मिसाइल का परीक्षण: अमेरिका

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी नौसेना ने शुक्रवार को ओहियो क्लास की पनडुब्बी यूएसएस व्योमिंग से दो की संख्या में ट्राइडेंट डी5एलई परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार, परीक्षण के दौरान मिसाइल में लाइव परमाणु वॉरहेड्स नहीं लगे हुए थे। नौसेना ने बताया कि परीक्षण के दौरान ट्राइडेंट डी5एलई मिसाइल ने हर मिशन ऑब्जेक्टिव को पूरा किया है। अमेरिकी नौसेना के इस टेस्ट को चीन के लिए सीधे संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। यूएसएस व्योमिंग से यह मिसाइल टेस्ट फ्लोरिडा के केप कैनावेरल के तट के पास किया गया। यह परीक्षण अमेरिकी नौसेना के शेकडाउन ऑपरेशन और डीएएसओ-31 का हिस्सा था। रिफ्यूलिंग ओवरहॉल के बाद परिचालन तैनाती के लिए भेजे जाने से पहले बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी और उसके चालक दल की फिटनेस का आकलन करने के लिए डीएएसओ का आयोजन किया जाता है।

सीएम ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया

पंकज कपूर          

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सर्वे ऑफ इण्डिया परिसर में मसूरी विधानसभा क्षेत्र की लगभग 70 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बहल चौक से सर्वे ऑफ इण्डिया तक जन आशीर्वाद रैली में भी प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मसूरी विधानसभा के लिए 14 घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वार्ड 05 धोरणखास, वार्ड 07 जाखन, वार्ड 08 सालावाला, वार्ड 09 आर्यनगर, वार्ड 10 डोभालवाला, वार्ड 11 विजय कालोनी सहित बिलासपुर काडली, जैतनवाला एवं मंसदावाला में सड़कों का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण किया जाऐगा। विजय कालोनी, पथरिया पीर, नीलकण्ठ विहार, इंदिरा कालोनी चुक्खुवाला क्षेत्र में सीवर लाईन निर्माण का कार्य किया जायेगा। सिगली. हल्दूवाला (संतला देवी), भितरली एवं मसंदावाला में झील का निर्माण किया जायेगा। वार्ड 08 सालावाला में न्यू कैंट रोड़ से सालावाला की ओर जाने वाले मार्ग पर पुल निर्माण किया जायेगा। 

ग्राम पंचायत रिखोली के सोलाह गांव में विद्युतीकरण का कार्य किया जाऐगा। सरोना न्याय पंचायत क्षेत्र के अर्न्तगत 05 किमी आन्तरिक सीसी सड़कों एवं पुश्तों का निर्माण किया जायेगा। ग्राम पंचायत चामासारी में पशु सेवा केन्द्र बनाया जायेगा। ग्राम पंचायत चामासारी के तल्यानीगाड गांव हेतु राजपुर टोल से सिमयाना तक 04 किमी सड़क का निर्माण किया जायेगा। ग्राम पंचायत सेरागांव के अर्न्तगत सिलकोटी में पुल निर्माण किया जाएगा। ग्राम पंचायत सरोना के छोटी छमरोली से डोमकोट तक 04 किमी सड़क निर्माण किया जायेगा। ग्राम पंचायत सिल्ला के अर्न्तगत शेरा- सिल्ला- डबराना गढ़-बुरासखण्डा तक 10 किमी सड़क निर्माण किया जायेगा। ग्राम पंचायत सिल्ला के शेरा, भूमिसरो काडद, काणीगाड आदि क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्य किया जायेगा। सहस्त्रधारा नहर के भूमिगत भाग में आरसीसी पाईप बिछाने का कार्य किया जायेगा। जिला पंचायत चन्द्रोटी में 5 किमी आन्तरिक सड़कों एवं पुश्तों का निर्माण किया जायेगा।

यूके: एसएसपी ने 5 उप निरीक्षकों के किए तबादले

पंकज कपूर     

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने पांच उप निरीक्षकों के किए तबादले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा निम्न उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए है।

उप निरीक्षक संजीत राठौर थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी आरटीओ। उप निरीक्षक निर्मल लटवाल प्रभारी चौकी आरटीओ से चौकी प्रभारी लामाचौड़। उपनिरीक्षक महेश जोशी चौकी प्रभारी लामाचौड से चौकी प्रभारी बैलपड़ाव।

गाजियाबाद: घरों में गंदे व बदबूदार पानी की सप्लाई

अश्वनी उपाध्याय         

गाज़ियाबाद। नगर निगम के वार्ड नंबर 12 स्थित जटवाड़ा मोहल्ला के निवासी पिछले कुछ दिनों से शिकायत कर रहे हैं कि उनके घरों में गंदे व बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है। लोगों ने इस बारे में नगर निगम व पार्षद से कई बार संपर्क किया है। मगर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

इस क्षेत्र के पार्षद सत्य प्रकाश हैं। जो मोबाइल नंबर 9891616823 पर उपलब्ध हैं। जटवाड़ा नगर निगम के सिटी ज़ोन में आता है। जहां के कार्यकारी ज़ोनल अधिकारी सुधीर शर्मा है। जो मोबाइल नंबर 8178016819 पर उपलब्ध हैं। वॉटर वर्क्स के जनरल मैनेजर का मोबाइल नंबर 8178016807 है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का मोबाइल नंबर 8178018374, और जूनियर इंजीनियर का मोबाइल नंबर 8178016831 है। ये सभी नंबर गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए सीयूजी नंबर हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार हर कर्मचारी से अपेक्षा की जाती है कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर हर समय स्विच ऑन मिलेंगे।  

हीरालाल को कौशाम्बी के पद पर नियुक्त किया

कौशाम्बी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला अध्यक्ष हरि लोचन सिंह यादव के निर्देशानुसार अजय सिंह उर्फ आलोक यादव पुत्र हीरालाल को जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कौशाम्बी के पद पर नियुक्त किया गया है। 
पार्टी के पदाधिकारियों ने मनोनयन पत्र देकर अजय सिंह से आशा की है कि 15 दिनों के अंदर प्रकोष्ठ पिछड़ा वर्ग के जिला कमेटी एवं तीनों विधानसभा अध्यक्ष का गठन करके जिला कार्यालय में सूचना देंगे और आशा ब्यक्त की है कि आप के मनोनयन से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और अधिक मजबूत होगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के सिद्धांतों व नीतियों विचारों एवं उपलब्धियों को जन-जन व बूथ स्तर पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। जिसमें पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान हो सके इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों में जिला महासचिव खड़क सिंह यादव जिला सचिव विनय कुमार पार्टी के समर्थक कार्तिकेय, अनुज अभिषेक यादव, नितिन तिवारी, तीरथ यादव, तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विजय कुमार 

हापुड़: कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का खुलासा किया

अतुल त्यागी      
हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक फाईनेंस कम्पनी के कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का खुलासा किया हैं।
कलेक्शन एजेंट ने कर्जा उतारनें के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी और झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपी कलेक्शन एजे़ंट को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार 15 सितम्बर की रात को फ्युजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड गुलावठी के कलेक्शन एजेन्ट जगवीर सिंह द्वारा सूचना दी गयी थी कि दो बाईक पर सवार बदमाशों द्वारा गाँव भटैल अहमदानगर मार्ग पर उसका कलेक्शन किया 1,41,770/- रूपयो से भरा बैग लूट कर भाग गये। जिसमें जगवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि थाना हाफिजपुर पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम द्वारा घटना का खुलासा किया गया। खुलासे में जगवीर सिंह ने बताया कि मेरे साथ लूट की कोई वारदात नहीं हुई है। मेरे ऊपर गाँव मे कर्जा था उस कर्जे को उतारने के लिए और कलेक्शन का रूपये हडपने के लिए झूठी कहानी रची थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी जगवीर सिंह से उक्त रूपया बरामद कर फ्युजन कम्पनी के शाखा प्रबन्धक की तहरीर के आधार पर जगवीर सिंह के विरुद्ध लूट की झूठी सूचना देने व कम्पनी का रुपया छल कपट कर हडप कर लेने के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घेराबंदी शुरू करते हुए घोषणाओं की झड़ी लगाईं

पंकज कपूर         
हल्द्वानी। उत्तराखंड में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिये आम आदमी पार्टी ने सियासी घेराबंदी शुरू करते हुए घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। दिल्ली के सीएम एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुमाऊं मंडल के दौरे पर पहुंच गये है। उत्तराखंड में अच्छी नीयत वाली आप की सरकार बनेगी। रविवार को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश युवाओं को रोजगार देने के लिये छः घोषणायें करते हुए कहा कि जब तक रोजगार नहीं मिलेगा प्रदेश के हर परिवार के एक युवा को पांच हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। सरकार बनने के छः महिने के भीतर एक लाख सरकारी नौकरी तैयार की जायेगी। सरकारी और प्राईवेट क्षेत्र में 80 प्रतिशत रोजगार उत्तराखंड के युवाओं को दिया जायेगा। 
उत्तराखंड में 24 घंटे मुफ्रत बिजली दी जायेगी। उत्तराखंड के युवाओं में ऊर्जावान है देश सेवा के लिये जज्बा रखते है। लेकिन पिछले 21 वर्षा में प्रदेश में हजारों युवा रोजगार के लिये पलायन कर गये। इससे पूर्व आज सुबह पंतनगर एयरपोर्ट से हल्द्वानी पहुंचे। यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन में सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देवभूमि के लोगों की दुदर्शा को 21 महिने में ठीक करने का प्लान बना रहे है। दिल्ली में जब हमारी सरकार बनी थी तब मै कहता था बिजली फ्री दूंगा तब भी सवाल उठाये जाते थे। सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है नीयत की कमी है। उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस की सरकार में नदियां और जंगल लूूट लिये गये है। उत्तराखंड में टूरिज्म के क्षेत्र में संभावनायें है। उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिये आम आदमी पार्टी ने पहल की है। उत्तराखंड में नौजवानों को पलायन करने से रोकने के लिये रोजगार कैसे महैया कराया जायेगा, सड़कें कैसे बनायी जायेगी,स्कूल कैसे बनाये जायेगे,कैसे अस्पताल बनाये जायेंगे और आम आदमी पार्टी की घोषणाओं को कैसे पूरा किया जायेगा इन कार्यों पर पार्टी का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। वहीं सीएम केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार रोजगार देने में विफल साबित हुई हैं लेकिन सीएम बदलकर नेताओं को रोजगार दे रही है। इस दौरान आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार रि. कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में अपार संभावनायें है। यहां के क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के लिये प्रेरित करना होगा। युवाओं का भविष्य संवारने के लिये प्रयार करेगी। आज युवाओं को रोजगार के नाम पर छला जा रहा है जिसका उद्हारण वह खुद है। सरकारी विभागों में नौकरी के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार का सिस्टम दुरूस्त नहीं है। उत्तराखंड की राजनीति में उथल पुथल है भाजपा और कांग्रेस के के नेता एक दूसरे की पार्टी में जा रहे है। आप पार्टी में जनता का विश्वास बढ़ रहा है।

वादों को पूरा करने में असफल क्यों रही है सरकार

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि वह जनता से जुड़े सवालों को टालती है और लोगों के सवालों का कभी भी जवाब नहीं देती है। उत्तर प्रदेश में अपने कार्यकाल के साढे चार साल पूरा होने पर जश्न मनाने के साथ ही अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रही योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उसे बताना चाहिए कि जनता से जुड़े वादों को पूरा करने में वह असफल क्यों रही है।
प्रियंका  गांधी ने ट्वीट किया, “उप्र सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं। फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ, लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर, किसान को गन्ना, गेहूं, धान, आलू के दाम देने में, बिजली के दाम कम करने में, महंगाई रोकने में उप्र सरकार फेल रही।”

नियोजन ब्यूरो ने विभिन्न पदों पर निकालीं भर्तियां

पंकज कपूर            
देहरादून। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत आने वाले संस्थान राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं।इसके तहत कंसल्टेंट, रिसर्च एसोसिएट, एसआरएफ और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर कुल 66 वैकेंसी है।इसके लिए आवेदन 24 सितंबर 2021 तक मेल के जरिए करना है। आवेदन के लिए ईमेल आईडी है।आवेदन फॉर्म का प्रारूप राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो की वेबसाइट।https://www.nbsslup.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसकी डेट अभी तय नहीं है। साथ ही यह भी कहा गया है कि आवेदन के समय सिर्फ निर्धारित प्रारूप में बायोडाटा भेजें. इसके साथ और किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स नहीं भेजने हैं. अन्य डॉक्यूमेंट्स की जांच सेलेक्शन के बाद की जाएगी।

धनंजय शर्मा को बरेली का संयोजक मनोनीत किया

सदींप मिश्र        
बरेली। वायु सेना के जांबाज़ पूर्व सैनिक धनंजय शर्मा को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ महानगर बरेली का संयोजक मनोनीत किया गया। पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोड़ा ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर, मिठाई खिला कर धनंजय शर्मा को नए पद एवम दायित्व हेतु शुभकामनाएं दी और कहा कि सैनिक हमारे देश के गौरव है। धनंजय शर्मा ने देश हित मे अपनी जान दांव पर लगाई और अब समाज सेवा कर रहे है। इस जज्बे को नमन।
साईनाथ मंडल में शहर विधायक डॉ अरुण कुमार की उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष ,निवर्तमान पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक बिक्रम सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि धनंजय विगत कई वर्षों से पार्टी में बडी मेहनत और लगन से कार्य कर रहे है। सह संयोजक के रूप में कंधे से कंधा मिला कर कार्य किया है,इसलिए आज धनंजय को उनकी निष्ठा और सेवा भाव को देखते हुए संयोजक बनाया जा रहा है। सांईनाथ मंडल अध्यक्ष जे पी पाल और पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ त्रिलोकी सिंह ने भी स्वागत किया।
ज्ञात हो कि धनंजय शर्मा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद में ब्रज प्रान्त उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर रहे है। इस अवसर पर धनंजय शर्मा ने बताया कि उनका परिवार सदैव देश एवम समाज के लिए कार्य करता रहा है। परदादा श्री पराग दत्त ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भाग लिया। उन्ही की प्रेरणा से देश सेवा का जज्बा है।
वायु सेना में लड़ाकू विमान के तकनीकी पद पर कार्य करते हुए युद्ध जैसी परिस्थितियों में बुरी तरह घायल हुए। भले ही अब वायु सेना में कार्य नही कर रहे परन्तु समाज और देश हित मे सदैव कार्य करते रहेँगे। प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी एवं मुख्यमंत्री आदरणीय योगी महाराज मेरे आदर्श है।
आप दोनों देश और प्रदेश को ऊंचाइयों पर ले जा रहे है,आपसे प्रेरणा लेकर कार्य करता हु। मुझ पर भरोसा करके जो दायित्व संगठन ने दिया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। पूर्व सैनिक साथियो का सदैव सहयोग मिलता रहा है और आशा करता हु आगे भी मिलता रहेगा। साथियो से निवेदन है कि आगे बढ़ कर देश की सेवा में योगदान दे।

राहुल ने हवाला देते हुए सरकार पर कटाक्ष किया

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोरोना रोधी टीकों की ढाई करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने और अन्य दिनों में यह संख्या अपेक्षाकृत कम रहने का हवाला देते हुए रविवार को सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि अब ‘इवेंट’ खत्म हो चुका है।
उन्होंने पिछले 10 दिनों के दौरान ‘कोविन’ पर टीकाकरण की उपलब्ध संख्या से जुड़ा एक ग्राफ भी ट्विटर पर साझा किया। जिसमें दर्शाया गया है कि 17 सितंबर को रिकॉर्ड संख्या में टीकों की खुराक दी गई, लेकिन अन्य दिनों यह आंकड़ा अपेक्षाकृत बहुत कम रहा। कांग्रेस नेता ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”इवेंट खत्म हो चुका है।” उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देश में लोगों को टीकों की ढाई करोड़ से अधिक खुराक दी गई थीं।

नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोला: सीएम

इकबाल अंशारी         
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके अमरिंदर सिंह की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोलने की पृष्ठभूमि में रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमरिंदर कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे। जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो।
उन्होंने यह भी कहा कि कई बार आलाकमान को विधायकों एवं आमजन से मिले फीडबैक के आधार पर निर्णय लेने पड़ते हैं और ऐसे क्षणों में लोगों को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए। गहलोत ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब एक दिन पहले अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया, जिसके बाद यह कदम उठाया।
अमरिंदर सिंह ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धू पर निशाना साधा और दावा किया कि उनके पाकिस्तान से रिश्ते हैं तथा उनको मुख्यमंत्री बनाने से पंजाब का बेड़ा गर्क हो जाएगा। गहलोत ने एक बयान में कहा, ”मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो।
कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढे़ नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है। उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है।” उनके मुताबिक, ”आलाकमान को कई बार विधायकों एवं आमजन से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी हित में निर्णय करने पड़ते हैं।
मेरा व्यक्तिगत तौर पर भी मानना है कि कांग्रेस अध्यक्ष कई नेताओं, जो मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में होते हैं, उनकी नाराजगी मोल लेकर ही मुख्यमंत्री का चयन करते हैं। परंतु वही मुख्यमंत्री को बदलते वक्त आलाकमान के फैसले को नाराज होकर गलत ठहराने लग जाते हैं।” उन्होंने कहा कि ऐसे क्षणों में अपनी अंतरात्मा को सुनना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने कहा, ”मेरा मानना है कि देश फासीवादी ताकतों के कारण किस दिशा में जा रहा है, यह हम सभी देशवासियों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
इसलिए ऐसे समय हम सभी कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी देश हित में बढ़ जाती है। हमें अपने से ऊपर उठकर पार्टी व देश हित में सोचना होगा।” उन्होंने जोर देकर कहा, ”कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं एवं मुझे उम्मीद है कि वह आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे।”
उधर, गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने शनिवार को अपने एक ट्वीट से विवाद खड़ा होने के बाद इस्तीफा दे दिया। शर्मा ने ट्वीट किया था, ”मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए, बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए।” उनके इस ट्वीट को पंजाब के घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में कई लोगों ने कांग्रेस आलाकमान पर सवाल खड़े करने के रूप में देखा।

'पूर्वानुमान सेवाओं के उन्नयन’ एक योजना बनाई

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। सरकार ने आने वाले वर्षों में मौसम पूर्वानुमान को और अधिक सटीक बनाने एवं समय पर इससे संबंधित जानकारी के प्रसार के लिए ‘पूर्वानुमान सेवाओं के उन्नयन’ नामक एक उप-योजना बनाई है।जिससे मौसम खराब होने संबंधी भविष्यवाणी में तीन से छह घंटे तक का सुधार हो सकता है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि आने वाले वर्षों में मौसम पूर्वानुमान को सटीक एवं प्रभावी बनाने तथा समय पर इसकी जानकारी के प्रसारण के लिए योजना पर काम किया जा रहा है।
वायुमंडलीय एवं जलवायु अनुसंधान प्रेक्षण प्रणालियों और सेवाओं का प्रतिरूपण (एक्रॉस) योजना के तहत ‘पूर्वानुमान सेवाओं के उन्नयन’ नामक एक उप-योजना बनाई गई है।” उन्होंने कहा कि इससे नेटवर्क में सुधार और संख्यात्मक मॉडलिंग क्षमता में सुधार होगा तथा मौसम पूर्वानुमान को अधिक सटीक बनाया जा सकेगा। अधिकारी ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान को सटीक बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) का उपयोग करने पर भी काम चल रहा है।
इन प्रयासों से मौसम खराब होने संबंधी पूर्वानुमान में तीन से छह घंटे तक का सुधार हो सकता है।” पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘पूर्वानुमान सेवाओं के उन्नयन’ की उप-योजना के तहत आधुनिक प्रचालन पूर्वानुमान प्रणाली, बहुआयामी जोखिम पूर्व चेतावनी प्रणाली, गरज तूफान मूल्यांकन, शहरी मौसम विज्ञान सेवा तथा खगोल सेवाओं को विकसित करने एवं उन्नत बनाया जाएगा। इसके अलावा जल मौसम विज्ञान सेवा एवं पर्यटन पूर्वानुमान सेवाओं को उन्नत बनाने पर काम किया जाएगा।
मंत्रालय के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी उच्च निष्पादन कम्प्यूटिंग प्रणाली (एचपीसी) को 6.8 पेटाफ्लाप्स तक उन्नत बनाया है और इसके साथ ही साल 2022 तक उच्च निष्पादन कम्प्यूटिंग प्रणाली को 10 पेटाफ्लाप्स से बढ़ाकर 40 पेटाफ्लाप्स करने तथा साल 2024 तक 100 पेटाफ्लाप्स करने की योजना बनाई गई है। इसके अनुसार, डॉप्लर मौसम रडार और उपग्रह डाटा का उपयोग करते हुए भारी वर्षा के संदर्भ में फिलहाल ‘नाउकास्ट’ प्रारूप में अर्थात 2-3 घंटे पहले बादल फटने संबंधी पूर्वानुमान व्यक्त किया जा रहा है।

प्रयागराज में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए

पंकज कपूर        
रुद्रप्रयाग। प्रयागराज जनपद में आज रविवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर इनको महसूस किया गया है। इसकी तीव्रता 3.3 रिक्टर नापी गई है। हालांकि कहीं से भी किसी प्रकार के कोई नुकसान की सूचना नहीं है। ज्ञात रहे कि उत्तराखंड के विभिन्न जनपद भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील हैं, जिनमें रूद्रप्रयाग भी शामिल है।
उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में विभक्त है। बताया जा रहा है कि रूद्रप्रयाग में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आये और कुछ देर के लिए भय का माहौल कायम हो गया।  ज्ञात रहे कि गत 11 सितंबर को भी सुबह करीब 5 बजकर 58 मिनट पर चमोली, पौड़ी, अल्‍मोड़ा आदि जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, जोशीमठ के निकट रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 थी। बार—बार प्रदेश के अलग—अलग जनपदों में भूकंप के झटके महसूस किये जाना खतरे का संकेत भी हो सकता है।

बरेली और यूपी में ऐतिहासिक काम किये गए: सांसद

सदींप मिश्र           
बरेली। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने राज्य सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने के मौके पर विकास भवन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि बरेली और यूपी में ऐतिहासिक काम किये गये हैं। बिना भेदभाव के प्रत्येक एरिया में कार्य कराए गए हैं। बरेली तेजी से बदल रही है।
पुलों के निर्माण से यातायात सुगम हो गया है। प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में किसान सम्मान निधि लागू करने में प्रथम, आवास योजना में प्रथम, -स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय निर्माण में प्रथम, ‘सौभाग्य योजना’ में विद्युत कनेक्शन देने में प्रथम आया है।
गन्ना, चीनी, गेहूं, आलू, हरी मटर, आम, आंवला और दुग्ध उत्पादन में प्रथम आया है।
गन्ना किसानों को 1.43 लाख करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ है। गरीब कल्याण अन्न योजना में 15 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन वितरण किया गया है। डेढ़ करोड़ से अधिक श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार और नौकरी एवं रोज़गार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।
प्रदेश में बेरोज़गारी दर जो वर्ष 2017 में 17.5 प्रतिशत थी वो मार्च 2021 में घटकर 4.1 प्रतिशत रह गई है। इस दौरान सांसद धर्मेंद्र कष्यप, शहर विधायक डा अरुण कुमार, राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, डीएम नितीश कुमार, सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग आदि मौजूद रहे।

संस्करणों में 6 एयरबैग उपलब्ध कराएं: गड़करी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि छोटी कारों में भी सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में एयरबैग होने चाहिए। आमतौर पर छोटी कारों की खरीद कम आय वर्ग वाले मध्यवर्गीय लोगों द्वारा की जाती है। गडकरी ने सवाल किया कि वाहन कंपनियां सिर्फ अमीर लोगों द्वारा खरीदी जाने वाली बड़ी कारों में ही आठ एयरबैग क्यों उपलब्ध कराती हैं।
गडकरी ने साक्षात्कार में कहा कि छोटी सस्ती कारों में अधिक एयरबैग की अपील वह सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जबकि वाहन उद्योग ने इस बात को लेकर चिंता जताई है कि ऊंचे कराधान तथा सख्त सुरक्षा और उत्सर्जन नियमों की वजह से उनके उत्पाद महंगे हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि छोटी कारों की खरीद निम्न मध्यम आय वर्ग के लोगों द्वारा की जाती है। यदि उनकी कारों में एयरबैग नहीं होगा, तो दुर्घटना की स्थिति में उनकी जान जा सकती है। ऐसे में मैं सभी कार विनिर्माताओं से अपील करूंगा कि वे अपने वाहनों के सभी संस्करणों में कम से कम छह एयरबैग उपलब्ध कराएं।
इस बात को स्वीकार किया अतिरिक्त एयरबैग से छोटी कारों की लागत कम से कम 3,000 से 4,000 रुपये बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा, ”हमारे देश में गरीबों को भी पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए। बेबाकी से अपनी राय रखने वाले गडकरी ने कहा कि अमीर लोगों के लिए आप आठ एयरबैग देते हैं। सस्ती कारों के लिए आप सिर्फ दो-तीन एयरबैग की पेशकश करते हैं। ऐसा क्यों।

कर्मस्थली छपरौली में भारी भीड़ जुटनी शुरू हुईं

हरिओम उपाध्याय       
छपरौली। स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की श्रद्धांजलि सभा एवं जयंत चौधरी की रस्म पगड़ी कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह की कर्मस्थली छपरौली में भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था। उनके निधन के बाद कोरोना काल के चलते उनकी श्रद्धांजलि सभा नहीं हो पाई थी। अब जब कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। तब राष्ट्रीय लोकदल एवं किसानों ने स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने एवं उनके पुत्र रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी की रस्म पगड़ी के लिए सभा का आयोजन छपरौली में करने का फैसला लिया गया। छपरौली रालोद का सियासी गढ़ रही है। श्रद्धांजलि सभा एवं रस्म पगड़ी कार्यक्रम सभा का समय सुबह 10 बजे रखा गया था, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से रालोद के कार्यकर्ता एवं किसान छपरौली पहुंचने शुरू हो गए थे। समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम स्थल चारों तरफ से भर गया है जबकि छपरौली पहुंचने वाले सभी रास्तों पर बस एवं कारों का काफिला कार्यक्रम स्थल की ओर पहुंच रहा है।

25 भारतीय आईएएस अधिकारियों के तबादले किए

नरेश राघानी              
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राज्य सरकर ने 25 भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
कार्मिक विभाग ने कल देर रात इन अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए। इसमें बूंदी और प्रतापगढ के जिला कलक्टर्स को भी बदला है।
कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम के साथ-साथ ऊर्जा विभाग, रोली सिंह को प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, भास्कर आत्माराम सावंत को अध्यक्ष डिस्कॉम एवं अध्यक्ष प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, दिनेश कुमार को प्रमुख शासन सचिव कृषि, उद्यानिकी और सहकारिता विभाग, नवीन महाजन को अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड अजमेर, गायत्री राठौर को प्रमुख शासन सचिव पर्यटन कला साहित्य और अध्यक्ष राजस्थान पर्यटन विकास निगम के साथ महानिदेशक जवाहर कला केंद्र, मुग्धा सिन्हा को शासन सचिव एवं आयुक्त विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, मंजू राजपाल को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, डॉ पृथ्वीराज शासन सचिव जल संसाधन विभाग, सिद्धार्थ महाजन को शासन सचिव वित्त( बजट) विभाग,पूरन चंद किशन को शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग एवं पंचायत राज, विनीता श्रीवास्तव को शासन सचिव आयुर्वेदिक विभाग के पद पर तैनात किया है।
इसी प्रकार बाबूलाल मीणा को आयुक्त विभागीय जांच जयपुर, चौथी राम मीणा को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, डॉक्टर मोहन लाल यादव को रजिस्टर राजस्व मंडल अजमेर, कुमारी रेनू जयपाल को जिला कलेक्टर बूंदी, वंदना सिंह को निदेशक जोधपुर, महावीर प्रसाद वर्मा को सचिव राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग जयपुर, नेहा गिरी को रजिस्टर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं रजिस्टर सरदार पटेल विश्वविद्यालय पुलिस न्याय जोधपुर, विश्राम मीणा को प्रबंध निदेशक राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर, कन्हैयालाल त्यागी को आयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, प्रकाश चंद शर्मा को जिला कलेक्टर प्रतापगढ़, आशीष गुप्ता को निदेशक जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग जयपुर, अनुपमा जोरवाल को प्रबंध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवाएं और आलोक रंजन को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर के पद पर लगाया है। आदेश में वैभव गालरिया को शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और डॉक्टर पृथ्वीराजसिंह को जल संसाधन विभाग के साथ अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड का कार्यभार भी अतिरिक्त दिया गया है।

दंगल में स्वर्ण पदक जीते हुए क्वालीफाई किया

हरिओम उपाध्याय        
मुजफ्फरनगर। जनपद की आन, बान और शान दंगल गर्ल दिव्या काकरान ने सर्बिया में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सीएम के जन्मदिन पर हुए दंगल में स्वर्ण पदक जीते हुए क्वालीफाई कर लिया है। दंगल गर्ल ने स्वर्ण पदक अपनी सेहत पर खेलकर प्राप्त किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को हुए दंगल के दौरान मुजफ्फरनगर की आन, बान और शान दिव्या काकरान को वायरल के साथ तेज बुखार भी था। मुकाबले से पहले इस बुखार में और अधिक बढ़ोतरी हो गई। लेकिन बुखार से तपते हुए शरीर के बाद भी दिव्या काकरान ने दंगल से अपने कदम वापस नहीं खींचे, बल्कि पूरी हिम्मत के साथ डटी रही और बुखार में तपते हुए शरीर के बावजूद अखाड़े में उतरी दिव्या काकरान आखिर में अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़कर सोना झपटकर ले आई।
दिव्या काकरान ने इस दंगल के लिए रोजाना 8 घंटे एक्सरसाइज करती है। सोना जीतने वाली दिव्या काकरान अब 1 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक होने वाली वर्ल्ड चेंपियनशिप में भाग लेने के लिए इस दंगल के जरिए चयनित हो चुकी है। दिव्या काकरान के साथ उसके छोटे भाई पहलवान दीपक काकरान भी अमेठी गए हुए हैं। दीपक ने बताया है कि 2 दिन से उसकी बहन को तेज बुखार हो रहा था। इसके बाद भी वह मैदान में उतरी और सोना जीतकर ले आई।
अब दिव्या काकरान जल्द से जल्द स्वस्थ होना चाहिए। क्योंकि उसे दो वर्ल्ड चेंपियनशिप खेलनी है इसके लिए उसे मेहनत करनी है।

मुंबई: फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' की शूटिंग खत्म हुईं

कविता गर्ग       
मुबंई। ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' की शूटिंग खत्म हो गई है। ऐश्वर्या ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म कब रिलीज होगी। बीते दिनों ऐश्वर्या फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश रवाना हुई थीं जहां सेट से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। अब जब फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई तो फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ऐश्वर्या ने जो पोस्टर शेयर किया है उस पर लिखा है फिल्म पूरी हो गई है। PS-1 अगले साल 2022 की गर्मियों में रिलीज होगी।ऐश्वर्या और प्रकाश राज के अलावा इसमें विक्रम, तृषा, जयम रवि, कार्ति, प्रभु, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला सहित अन्य कलाकार हैं। इस पीरियड फिल्म के लिए एआर रहमान ने संगीत दिया है। फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम हैं।

महाराजाओं ने बहादुर को हिंदुस्तान का सम्राट माना

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। हिंदुस्तान के आखरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का जिक्र आते ही उनकी उर्दू शायरी और हिंदुस्तान से उनकी मोहब्बत की भी बात होती है। 21 सितंबर के दिन को अंग्रेज हुक्मरान के हाथों उनकी गिरफ्तारी के लिए इतिहास में दर्ज किया गया है। कहने को तो वह 1837 में बादशाह बनाए गए, लेकिन तब तक देश के काफी बड़े इलाके पर अंग्रेजों का कब्जा हो चुका था।
1857 में क्रांति की चिंगारी भड़की तो सभी विद्रोही सैनिकों और राजा-महाराजाओं ने उन्हें हिंदुस्तान का सम्राट माना और उन्होंने भी अंग्रेजों को खदेड़ने का आह्वान किया। लेकिन 82 बरस के बूढ़े बहादुर शाह जफर की अगुवाई में लड़ी गई यह लड़ाई कुछ ही दिन चली और अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन पर मुक़दमा चलाया गया और उन्हें रंगून निर्वासित कर दिया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
बादशाह बहादुर शाह का जन्म 24 अक्टूबर, 1775 को हुआ था. कहा जाता है कि बहादुर शाह जफर को नाममाज्ञ बादशाह की उपाधि दी गई थी। 1837 के सितंबर में पिता अकबर शाह द्वितीय की मौत के बाद वह गद्दीनशीं हुए। अकबर शाह द्वितीय कवि हृदय जफर को सदियों से चला आ रहा मुगलों का शासन नहीं सौंपना चाहते थे। सौंदर्यानुरागी बहादुर शाह जफर का शासनकाल आते-आते वैसे भी दिल्ली सल्तनत के पास राज करने के लिए सिर्फ दिल्ली यानी शाहजहांबाद ही बचा रह गया था।
1857 में ब्रिटिशों ने तकरीबन पूरे भारत पर कब्जा जमा लिया था। ब्रिटिशों के आक्रमण से तिलमिलाए विद्रोही सैनिक और राजा-महाराजाओं को एक केंद्रीय नेतृत्व की जरूरत थी, जो उन्हें बहादुर शाह जफर में दिखा। बहादुर शाह जफर ने भी ब्रिटिशों के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व स्वीकार कर लिया। लेकिन 82 वर्ष के बूढ़े शाह जफर अंततः जंग हार गए और अपने जीवन के आखिरी वर्ष उन्हें अंग्रेजों की कैद में गुजारने पड़े।
बर्मा में अंग्रेजों की कैद में ही 7 नवंबर, 1862 को सुबह बहादुर शाह जफर की मौत हो गई। उन्हें उसी दिन जेल के पास ही श्वेडागोन पैगोडा के नजदीक दफना दिया गया। इतना ही नहीं उनकी कब्र के चारों ओर बांस की बाड़ लगा दी गई और कब्र को पत्तों से ढंक दिया गया। ब्रिटिश हिंदुस्तान के एक बड़े हिस्से पर राज करने वाले मुगलों के आखिरी बादशाह के अंतिम संस्कार को ज्यादा ताम-झाम नहीं देना चाहते थे। वैसे भी बर्मा के मुस्लिमों के लिए यह किसी बादशाह की मौत नहीं बल्कि एक आम मौत भर थी। 
उस समय जफर के अंतिम संस्कार की देखरेख कर रहे ब्रिटिश अधिकारी डेविस ने भी लिखा है कि जफर को दफनाते वक्त कोई 100 लोग वहां मौजूद थे और यह वैसी ही भीड़ थी, जैसे घुड़दौड़ देखने वाली या सदर बाजार घूमने वाली। जफर की मौत के 132 साल बाद साल 1991 में एक स्मारक कक्ष की आधारशिला रखने के लिए की गई खुदाई के दौरान एक भूमिगत कब्र का पता चला। 3.5 फुट की गहराई में बादशाह जफर की निशानी और अवशेष मिले, जिसकी जांच के बाद यह पुष्टि हुई की वह जफर की ही हैं।

पति द्वारा किए ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट साझा किया

कविता गर्ग        
मुबंई। आप प्रवक्ता राघव चड्ढा द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू की तुलना करने के बाद राखी सावंत इस समय ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। अभिनेत्री को अब अपने पति रितेश का समर्थन मिल गया है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने पति के द्वारा उनके समर्थन में किए गए ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट साझा किया। अभिनेत्री ने उन्हें धन्यवाद दिया और लिखा कि वह खुश हैं कि कोई उनका समर्थन करने के लिए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत ने 2019 में यूके बेस्ड एनआरआई बिजनेसमैन रितेश से शादी की थी। पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि राखी सावंत ने अपने पति रितेश के बारे में झूठ बोला है और वह मौजूद नहीं है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अब अपने पति के समर्थन में ट्वीट करते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।इससे पहले राखी सावंत की जब इस मामले पर प्रतिक्रिया ली गयी तो उन्होंने राघव चढ्ढा को लेकर कहा था कि मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो. जो मिस्टर चड्डा हो ना, अगर मेरा नाम लोगे तो मैं तुम्हारा चड्डा उतार दूंगी. अभी मैं ट्रेंडिंग में हूं'।
पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और आप ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान कांग्रेस नेता ने “वानरों और बंदरों” का उल्लेख किया वहीं आप की तरफ से उन्हें “पंजाब की राजनीति का राखी सावंत” कहा गया। सिद्धू ने केंद्र के विवादास्पद कृषि कानूनों को लेकर शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना की और इस मुद्दे पर उन्होंने दोनों पर “नाटक” करने के आरोप लगाए। सिद्धू ने शिअद पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वे ‘‘काले कानून’’ के ‘‘निर्माता एवं बचावकर्ता’’ हैं जबकि आप पर दिल्ली विधानसभा में कृषि कानून की प्रतियां फाड़ने का नाटक करने का आरोप लगाया। सिद्धू ने आरोप लगाया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले साल कृषि कानूनों में से एक को अधिसूचित किया था, वह भी तब जब किसान राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर कानूनों का विरोध कर रहे थे। सिद्धू ने ट्वीट में कहा था, “किसानों का शोषण और उन फसलों पर भी कम कीमतें जहां एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की घोषणा की गई है-अरविंद केजरीवाल आपने निजी मंडी के केंद्रीय काले कानून को अधिसूचित किया! क्या इस अधिसूचना को रद्द कर दिया गया है या बहाना अब भी चल रहा है?” इस पर पलटवार करते हुए आप नेता राघव चड्ढा ने कहा, “पंजाब की सियासत के राखी सावंत- नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन के खिलाफ लगातार बोलने के लिये कांग्रेस आला कमान से डांट पड़ी है। इसलिए आज, बदलाव के लिये, वह अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़ गए। कल तक इंतजार कीजिए क्योंकि वह फिर से जोश के साथ कैप्टन के खिलाफ आरोप वाले बयान देंगे।” इस बीच सिद्धू ने चड्ढा पर पलटवार करते हुए कहा कि आप नेता ने अब तक उनके सवाल का जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा, “कहते हैं कि इंसान का विकास वानरों और बंदरों से हुआ है, आपके दिमाग को देखते हुए राघव चड्ढा, मेरा मानना है कि आपका विकास अब भी हो रहा है।
आपने अब तक, कृषि कानूनों को आपकी सरकार द्वारा अधिसूचित किए जाने को लेकर मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया।” इससे पहले दिन में, शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कानूनों को पारित किए जाने के एक वर्ष पूरा होने पर दिल्ली में कानूनों के विरोध में मार्च निकाला, जिसके बाद पुलिस ने दोनों नेताओं को हिरासत में ले लिया। सिद्धू ने बुधवार को भी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बादल परिवार पर प्रहार किया था और उन पर आरोप लगाया था कि केंद्र के कृषि कानूनों की जड़ में वही हैं जिसको लेकर किसान पिछले कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। शिअद पर आज फिर प्रहार करते हुए सिद्धू ने एक बार फिर आरोप लगाया कि वे ‘‘काले कानून’’ के ‘‘निर्माता एवं बचावकर्ता’’ हैं। सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘काले कानून के निर्माता और बचावकर्ता आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। आपकी नौटंकी का भंडाफोड़ हो गया।’’ सिद्धू ने बुधवार को आरोप लगाया था कि केंद्र का एक कानून पंजाब अनुबंधित कृषि कानून, 2013 की ‘‘फोटोस्टेट कॉपी’’ है जिसे प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती शिअद-भाजपा सरकार ने लागू किया था। 

कहानी के रूप में दुनिया का खाका पेश करेगी बेटी

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा में सोमवार को भारत की एक ऐसी बेटी की आवाज गूंजेगी जो अपनी विशिष्ट शैली में कहानी के रूप में भविष्य की दुनिया का खाका पेश करेगी और वह भी भारतीय नजरिये से।
भारत की 29 वर्षीय भविष्यवेत्ता पुपुल बिष्ट संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र में सतत विकास के लक्षयों के तहत “ न्याय, समानता और विश्वास के लिए प्रभावशाली तथा समावेशी संस्थान” विषय पर पैनल चर्चा में हिस्सा लेंगी। इस चर्चा में वह अतीत की कथाओं के जरिये भारतीय दृष्टिकोण से भविष्य की दुनिया का खाका खींचने की कोशिश करेंगी।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा बुलाये गये इस विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित सुश्री बिष्ट ने यूनीवार्ता को बताया कि इस महत्वपूर्ण चर्चा में हिस्सा लेना उनके लिए गौरव की बात है। वर्ष 2020 का दशक 2030 के सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तुरंत तथा प्रभावशाली ढंग से इन पर काम करना होगा। हमें यह बात माननी चाहिए कि सभी के भविष्य की कल्पना व्यवस्था में बैठे कुछ लोगों द्वारा नहीं की जा सकती।
यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जिस पैमाने पर बदलाव हो रहे हैं उनसे कोई पीछे न छूट जाये। यह सीमाओं से आगे जाकर मिलकर और तालमेल से काम करने का मौका है जिससे कि हम अपनी मौजूदा तथा भविष्य की पीढियों के लिए समावेशी दुनिया का निर्माण कर सकें।उन्होंने कहा कि वह अतीत की गहराइयों में जाकर भविष्य की तस्वीर को उकेरने की कोशिश करती हैं क्योंकि हमारी लोककथाओं में असीमित खजाना है जिसे दुनिया तक पहुंचाने की जरूरत है और वह अपनी कहानी की विधा से यही प्रयास करने में जुटी हैं।
इस विशेष सत्र में वह 30 सदस्य देशों के विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त सामाजिक नेताओं के साथ अपने विचार साझा करेंगी। सत्र में विभिन्न निजी और अंतर्राष्ट्रीय साझीदार भी हिस्सा ले रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस के प्रारंभिक वक्तव्य के बाद यह सत्र शुरू होगा और इसमें बिल गेट्स फाउंडेशन की मिलिंदा गेट्स, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक , नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई , अफ्रीका के लिए संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक आयोग के कार्यकारी सचिव डा वेरा सोंगवे , संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रशासक अचीम स्टेनर और तीस से चालीस देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी हिस्सा लेंगे। सुश्री बिष्ट ने पिछले वर्षों में कड़ी मेहनत और शोध के बल पर भविष्यवेत्ता के रूप में अपनी पहचान बनायी है। वह राजस्थान की कावड़ कथा के आधार पर अतीत का विश्वलेषण कर भारतीय नजरिये से भविष्य की दुनिया की तस्वीर पेश करती हैं।
समाज के हाशिये पर रहने वाले लोगों को केन्द्र में रखकर अपने काम को आगे बढाने के लिए उन्होंने ‘डिकोलोनाइजिंग फ्यूचर्स इनिशिएटिव’की स्थापना की। उन्हें प्रतिष्टित नेक्सट जनरेशन फोरसाइट प्रेक्टिशनर्स अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने भारत में स्नातक की शिक्षा के बाद कनाडा से स्ट्रेटेजिक फोरसाइट एंड इनोवेशन में स्नातकोत्तर की शिक्षा ली है।

विश्व में संक्रमितों की संख्या-22.81 करोड़ हुईं

वाशिंगटंन डीसी/ नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22.81 करोड़ हो गई है और अब तक इसके कारण 46.85 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 करोड़ 81 लाख 19 हजार 119 हो गई है जबकि 46 लाख 85 हजार 253 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं।विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण बरकार है। यहां संक्रमितों की संख्या 4.20 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.73 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 30,773 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 48 हजार 163 हो गया है।
इस दौरान 38,945 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख 71 हजार 167 हो गयी है। सक्रिय मामले घटकर तीन लाख 32 हजार 158 रह गये हैं। इसी अवधि में 309 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,44,838 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर अब 0.99 प्रतिशत रह गयी है, रिकवरी दर 97.68 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 2.12 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.90 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में ब्रिटेन रूस और फ्रांस से आगे निकल चुका है।
यहां कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 74.35 लाख से अधिक हो गयी है और 135,478 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना वायरस से अब तक 71.50 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.93 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70.37 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 116,662 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत: संक्रमितों की कुल संख्या 3,34,48,163 हुईं

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,773 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,34,48,163 हो गई। जबकि उपचाराधीन रोगियों की तादाद कम होकर 3,32,158 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
आंकड़ों के अनुसार 309 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 4,44,838 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या संक्रमितों की कुल तादाद का 0.99 प्रतिशत है। जबकि कोविड-19 से उबरने की दर 97.68 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 8,481 की कमी आई है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

केरल: 4 अक्टूबर से कॉलेजों की कक्षाएं होगीं शुरू

तिरुवनंतपुरम। केरल में आगामी चार अक्टूबर से कॉलेजों की कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। सरकारी आदेश के मुताबिक व्यावसायिक काॅलेजों समेत सभी काॅलेज की कक्षाएं उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत शुरू होंगी। कॉलेज प्रबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी छात्रों और कर्मचारियों ने कक्षाओं में अपनी उपस्थिति से दो सप्ताह पहले कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले ली हो अथवा कम से कम एक महीने पहले कोविड जांच करवा चुके हों।
इस बीच राज्य सरकार ने एक नवंबर से प्रदेश में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को कोविड समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठाने के भी निर्देश दिये गये।


इमरान ने वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया

कविता गर्ग         
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इमरान हाशमी इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए इमरान काफी मेहनत कर रहे हैं। इमरान ने जिम में वर्कआउट करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है।
इमरान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “डियर फैट, मरने के लिए तैयार हो जाओ।”बताया जा रहा है कि इमरान ‘टाइगर 3’ में पाकिस्‍तानी जासूसी एजेंट के किरदार में नजर आयेंगे। गौरतलब है कि ‘यशराज’ के बैनर तले बन रही फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ की अहम भूमिका है। मनीष शर्मा इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म ‘टाइगर 3’ वर्ष 2012 में प्रदर्शित एक था टाइगर संस्करण की तीसरी कड़ी है। टाइगर 3 वर्ष 2022 में रिलीज हो सकती है।

फुटबॉल लीग के मैच में दर्शकों ने हुड़दंग मचाया

पेरिस। मौजूदा चैंपियन लिली और लेन्स के बीच खेले गये फ्रांसीसी फुटबॉल लीग के मैच में दर्शकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। जिससे मध्यांतर के बाद लगभग आधे घंटे तक खेल नहीं हो पाया। शनिवार को खेले गये इस मैच में पहला हॉफ छूटने के बाद लेन्स के समर्थक मैदान पर आ गये और इसके बाद लिली के समर्थकों से भिड़ गये।
पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को उन्हें मैदान से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मध्यांतर तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी जिसके बाद मैच जारी रखने को लेकर आपात बैठक बुलायी गयी। बैठक में मैच जारी रखने का निर्णय किया गया जिसमें लेन्स ने 1-0 से जीत दर्ज की। उसकी तरफ से यह गोल प्रजेमिस्लाव फ्रैंकोवस्की ने 73वें मिनट में किया। फ्रांसीसी लीग में इससे पहले नीस और मार्सेली के बीच अगस्त में खेले गये मैच में भी दर्शकों ने व्यवधान डाला था। नीस के प्रशंसक मैदान पर उतर आये थे और उन्होंने मार्सेली के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ हाथापायी की थी। इसके बाद यह मैच रद्द कर दिया गया था।

बंगाल: शिक्षकों के एक वर्ग को जिम्मेदार ठहराया

मिनाक्षी लोढी         

कोलकाता। विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती शनिवार को उस समय विवादों में आ गए जब सोशल मीडिया पर नजर आ रहे एक वीडियो में कथित तौर पर उन्हें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने के लिए शिक्षकों के एक वर्ग को जिम्मेदार ठहराते हुए देखा गया।

कुलपति और फैकल्टी सदस्यों के बीच शुक्रवार को हुई वर्चुअल बैठक के वीडियो में चक्रवर्ती के जैसी एक आवाज सुनी जा सकती है। जिसमें वह शिक्षकों को हाल में हुई चोरियों को रोकने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने और इसका जिम्मा सुरक्षाकर्मियों पर थोपने की कोशिश करने को लेकर बोल रहे हैं।

फ्रांस: जल्द संकट पैदा होने की आशंका व्यक्त की

पेरिस। फ्रांस के विदेश मंत्री ने अमेरिका से सौदा करने के लिए पनडुब्बी बनाने के उसके साथ किए अनुबंध को अचानक रद्द करने के ऑस्ट्रेलिया के फैसले को ”छल, उपेक्षा और झूठ” बताते हुए शनिवार को इसकी निंदा की तथा पश्चिमी सहयोगियों के बीच जल्द संकट पैदा होने की आशंका व्यक्त की।

अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से अपने राजदूतों को वापस बुलाने के एक दिन बाद फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां इव लि द्रीयां ने कहा कि यह पीठ पीछे किया गया एक समझौता है। जिसमें फ्रांस को धोखा दिया गया। उन्होंने ‘फ्रांस 2’ टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि राजदूतों को वापस बुलाना फ्रांसिसी सरकार और वाशिंगटन तथा कैनबरा के बीच ”आज संकट की गहरायी को दिखाता है।” उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब फ्रांस ने सबसे पुराने सहयोगी अमेरिका से अपने राजदूत को वापस बुलाया है। दरअसल, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने नया हिंद-प्रशांत सुरक्षा गठबंधन बनाने में फ्रांस को छोड़ दिया है।

चीन: जहाज के नदी में पलटने से 8 लोगों की मौंत

गुईयांग। चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत गुइझोउ में एक यात्री जहाज के नदी में पलट जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी। जबकि सात अन्य लापता हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना शनिवार की शाम लियूपांशुई शहर के जांगके टाउनशिप के समीप उस समय हुई। जब जांगके नदी यात्री जहाज पलट गया। घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी। 
जबकि सात अन्य लापता हैं। रविवार सुबह तक 39 लोगों को बचा लिया गया।अधिकारी जहाज में सवार यात्रियों की संख्या की जांच कर रहे हैं। बचाव अभियान अभी जारी है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। 

600 रुपये विलंब शुल्क से किया प्रवेश पंजीकरण

संदीप मिश्र        

बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया लगभग समाप्त होने वाली है। 20 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर छात्रों का प्रवेश पंजीकरण 600 रुपये विलंब शुल्क से किया जा रहा है। अब तक 1.5 लाख से अधिक प्रवेश हो चुके हैं लेकिन तीन ऐसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में हैं, जिनमें 10 से भी कम प्रवेश हुए हैं। इनमें इंटीरियर डिजाइन, फिजियोथेरेपी और फाइनेंसियल सर्विस के पाठ्यक्रम हैं। अब बचे हुए दो दिनों में इनमें छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद काफी कम नजर आ रही है।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी में सिर्फ पांच प्रवेश हुए हैं। जबकि इसकी 80 सीटें हैं। जिसमें बरेली के एक मेडिकल कॉलेज में 40 और अमरोहा के नर्सिंग कॉलेज में 40 सीटें हैं। जो प्रवेश हुए हैं वह सिर्फ अमरोहा के कॉलेज में हुए हैं। इसी तरह से डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन में सिर्फ पांच प्रवेश हुए हैं। जबकि इसकी कुछ सीटें 90 हैं, जिनमें 70 सीटें बरेली के दो महाविद्यालयों और 20 सीटें बिजनौर के एक महाविद्यालय में हैं।

सिद्धु को सीएम बनाने की कोशिश का विरोध: कैप्टन

अमित शर्मा     
चंडीगढ़। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का नया सीएम कौन होगा ये सवाल सबके मन में चल रहा है। सीएम पद की रेस में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़, सोनिया गांधी की विश्वासपात्र अंबिका सोनी, राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा का नाम आगे चल रहा है। हालांकि ये सब अभी कयास ही है। 
आज कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में नए सीएम के नाम का अंतिम रूप से चयन होगा। इस बीच पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम बनाने की किसी भी कोशिश का विरोध करेंगे। अब सबकी नजरें विधायक दल के बैठक पर हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-400 (साल-02)
2. सोमवार, सितंबर 20, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -25 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...