बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

सड़क हादसे में दो गंभीर, 50 भर्ती

मुंगेली। कुछ ही देर पहले एक सड़क हादसे में एक मोटर साईकिल सवार केमौके पर मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना अस्पताल के सामने की है। मृतक का नाम रमेश ठाकुर बोइरहा पारा निवासी बताया जा रहा है। घायलों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।


एयर इंडिया के लिए 17 मार्च तक आवेदन

नई दिल्ली। एयर इंडिया को बेचने की तैयारी में केंद्र सरकार है। सरकार ने इसके लिए 17 मार्च तक आवेदन मांगे हैं। पिछले साल जब सरकार ने एयर इंडिया की 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां मंगवाई थीं, तब भी टाटा समूह की ओर से इसको खरीदने की बात उठी थी। तब समूह इसको खरीदने से पीछे हट गया था। एयर इंडिया में 24 फीसदी हिस्सेदारी पास रखने की सरकार की योजना का भी विरोध हुआ था। सूत्रों के अनुसार टाटा समूह सिंगापुर एयरलाइंस की साझेदारी में एयर इंडिया का अधिग्रहण कर सकती है। ये दोनों कंपनियां बोली दाखिल करने के आखिरी चरण में हैं। उन्होंने इस सौदे के कारोबारी ढांचे पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत एयर एशिया इंडिया का विलय शामिल है, जिसमें इनकी 51 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी विलय किया जायेगा, जो एयर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी वाली सब्सिडरी है। टाटा समूह और एयर इंडिया दोनों का कार्यवाहक केंद्र मुंबई है।


वर्तमान में एयर इंडिया की वित्तीय हालत खस्ता है। बीते एक दशक में कंपनी को 69,575.64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिसंबर 2019 में संसद में यह जानकारी दी थी। साल 2017-18 में एयर इंडिया को 5438.18 करोड़ रुपये और 2018-19 में 8556.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इतना ही नहीं एयर इंडिया पर 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। बता दें कि टाटा समूह के संस्थापक जेआरडी टाटा थे। उन्होंने 1932 को टाटा एयर सर्विसेज नाम से एयरलाइंस की शुरुआत की थी। एयरलाइंस की स्थापना के बाद जेआरडी टाटा ने कराची से बंबई तक हवाई जहाज को खुद उड़ाया गया था। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइंस पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई। तब से इसे एयर इंडिया के नाम से जाना जाता है। साल 1947 में आजादी के तुरंत बाद भारत सरकार ने एयर इंडिया में 49 फीसदी की भागेदारी कर ली थी। साल 1953 में भारत सरकार ने टाटा संस से टाटा एयरलाइंस की अधिकतम हिस्सेदारी खरीद कर इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया था।


राष्ट्रीय मार्ग 9 पर मिला अज्ञात युवक का शव

अतुल त्यागी जिला प्रभारी जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में nh9 पर मिला अज्ञात युवक का शव


हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में राष्ट्रीय मार्ग-9 पर मिला अज्ञात युवक का शव। आपको बता दें, मामला जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में nh9 पर मध्य गंगा नहर के पास का है। जहां पर नेशनल हाईवे के नजदीक एक युवक के मृत पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई मैं जुट गई वही घटनास्थल पर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।


हापुड़ पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान

अतुल त्यागी जिली प्रभारी


हापुड़ कप्तान द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत 2 दिन के अंदर दूसरी


हापुड़। सफलता अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस को मिली सफलता। प्रेस वार्ता कर एसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने किया खुलासा थाना हाफिजपुर पुलिस को मिली 2 दिन के अंदर दूसरी सफलता थाना हाफिजपुर पुलिस ने एक लुटेरे को किया गिरफ्तार लुटेरे के कब्जे से एक वेल्डिंग मशीन 8 कुंटल सरिया व एक गाड़ी पुलिस ने की बरामद।
    थाना हाफिजपुर पुलिस ने कल भी ₹500000 की शराब व कैन्टर गाड़ी और एक कार सहित चार शराब तस्करों को ₹72934 की नगदी सहित किया था गिरफ्तार 2 दिन के अंदर दूसरी सफलता लगी हाथ।


सर्वेश मिश्रा


मंदिर में पुजारी-सेवक को मारने का प्रयास

सूरेश बारवा 


पाली। चूरू जिला के रतनगढ़ तहसील में  वार्ड नंबर 12 में बाबा रामदेव जी के मंदिर में घुसकर की मारपीट सेवा करने वाली महिला कांता देवी, पत्नी परमेश्वर लाल शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके साथ पूजा करते समय बदसलूकी की गई। शाम की आरती में बाधा डाली गई।पुजारी पूसाराम के मुताबिक कई संख्या में लोग एकत्रित होकर मंदिर में घुसे और बदसलूकी की व मारने का प्रयास किया गया। जिनमें मुख्य आरोपी मनीर ,लाल मोहम्मद, फिरोज सायरा, अरमान निवासी रतनगढ़ , पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज कर   पुलिस जांच में जुट गई।है,। वहीं अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा चूरू जिला अध्यक्ष दिवाकर बणसिया ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा कि अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा भी संज्ञान लेगा और जिला अध्यक्ष दिवाकर बणसिया  ने कहा कि किसी भी हालत में मंदिर मठों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


बारात में घुसकर दुल्हे की हत्या, हतप्रभ

दुस्साहस बारात मे घुसकर दूल्हे की हत्या से से लोग हतप्रभ


राकेश


वाराणसी। आजमगढ़ में सनसनीखेज तरीके से बरात में घुसकर दूल्हे को गोली से उड़ा दिया गया। सिर में गोली लगने से मौके पर ही दूल्हे की मौत हो गई। इससे पहले कि लोग कुछ कर पाते बाइक सवार हमलावर फरार हो गए। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर के पास घटना होते ही अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू करा दी लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिल सकी थी। लालगंज पहुचने के पहले ही हो गयी वारदात मेहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी हरीश चंद्र गुप्ता के 25 वर्षीय बेटे सुमित गुप्ता की शादी लालगंज बाजार के लालबहादुर गुप्ता की बेटी से तय हुई थी। मंगलवार की शाम छह बजे बरात लालगंज के लिए निकली थी। गाड़ियों के काफिले के साथ बरात लालगंज बाजार की ओर बढ़ रही थी। दो हमलावर पैदल घुसे थे वारात मे इसी दौरान रात करीब नौ बजे मसीरपुर तिराहे के पास बरात में घुसे दो युवकों ने कार में बैठे दूल्हे सुमित पर गोली चला दी। कार का शीशा तोड़ते हुए गोली सीधे सुमित के सिर में लगी। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता हमलावर बाइक से फरार हो गए। दुल्हे की दर्दनाक मौत से टूट गया बारातियों का धैर्य लोगों ने दूल्हे को अस्पताल ले जाने की तैयारी की लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत होते ही कोहराम मच गया। बारातियों और स्थानीय लोग सुमित को लेकर लालगंज के टीकरगाढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे। डॉक्टरों ने अस्पताल के बाहर ही उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। नाकेबंदी, जांच, तलाश व सक्रियता की लकीर पर पुलिस इससे नाराज बारातियों ने स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। सीओ अजय कुमार यादव ने बताया कि हमलावर युवक की तलाश के लिए नाकेबंदी कर दी गई है। घटना के बाद पूरे पूर्वांचल मे दहशत के हालात घटना की वजह की जानकारी देर रात तक नहीं हो सकी थीउधर, लालगंज बाजार स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित होने वाली शादी में खबर पहुंची तो कोहराम मच गया। शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।


भाजपा मंडल महामंत्री को शुभकामनाएं

 


कपिल पांचाल ने महामंत्री को दी जन्मदिन की बधाई


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री राहुल श्याम सुंदर को जन्मदिन पर मंत्री बलराम नगर मंडल डॉ रवीश शर्मा मंडल मंत्री राजेश सोम मंडल मंत्री ने बुक्का एवं मिठाई खिलाकर व पगड़ी पहनाकर महामंत्री को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।
जन्मदिवस पर मुख्य रूप से सन्दीप शर्मा मंडल कोषाध्यक्ष मंत्री कपिल पांचाल बलराम नगर मंडल, राजेश सोम मंडल मंत्री, डॉ रवीश शर्मा मंडल, मंत्री आर्येन्द्र शर्मा, सेक्टर संयोजक, सतीश कडेरा, सेक्टर संयोजक, रामचन्द्र चौहान, बूथ अध्यक्ष ओमबीर, बाल्मीकि बूथ, अध्यक्ष राकेश उपाध्याय, सेक्टर संयोजक, दिनेश तोमर, सुजान सिंह आदि मौजूद रहे।


विधायक की शिकायत,जांच करेगी एसआईटी

राणा ओबराय


महम विधायक कुंडु की शिकायत पर पूर्वमंत्री मनीष ग्रोवर पर लगे आरोपो की जांच करेगी एसआईटी

चंडीगढ़। जिला रोहतक के महम विधानसभा से चर्चित निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की शिकायत पर गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा कदम उठाते हुए स्थानीय निकाय विभाग की एक एसआईटी गठित करने के आदेश दिए हैं। गृहमंत्री ने 3 सदस्यीय एसआईटी में अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर, एक चीफ इंजीनियर और एक रिटायर्ड अधिकारी शामिल किए हैं, यह कमेटी पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगे आरोपों की जांच करेगी व एक महीने में रिपोर्ट गृहमंत्री को सौंपेगी।गौरतलब है कि महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने लोकल बॉडी डिपार्टमेंट में पिछले 5 साल के भ्रष्टाचार के कई मामलों की शिकायत की थी, जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी का गठन किया है। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने राज्य के गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर पिछले दिनों हरियाणा के पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ कई घोटालों के दस्तावेज सौंपे। अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर बलराज कुंडू कहा है कि व डरने वाले नहीं हैं, यह धर्म युद्ध है। और उनको पूरा भरोसा है कि आखिर में जीत सत्य की ही होगी। गृह मंत्री विज से मुलाकात करके विधायक कुंडू ने उनको यूएलबी घोटाले के अलावा शुगर मिलों के शीरे में हुई धांधली, कैथल मिल के चिप घोटाले तथा पानीपत डिस्टलरी जैसे कई अन्य घोटालों की जांच कराने को कहा। 27 करोड़ रुपये का एसटीपी प्लांट लगाया
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत सौंपी है। कुंडू ने इस बार विज को साक्ष्य भी सौंपे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि अब तक उन्हें जो साक्ष्य मिले हैं उसमें तत्कालीन मंत्री ने तीन गुना पैसों पर एसटीपी प्लांट लगाकर घोटाला किया है। कुंडू ने आरोप लगाया कि करनाल की जिस एजेंसी ने एक जिले में 27 करोड़ रुपये का एसटीपी प्लांट लगाया था। उसी कंपनी का रोहतक और सोनीपत में एसटीपी प्लांट लगाने के लिए 72 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया। कुंडू ने कहा कि उन्होंने सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है। और जनता का प्रतिनिधि होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है। कि जो भी घोटाले हुए हैं। उसकी जांच कराई जाए। कुंडू ने कहा था कि निकाय मंत्री अनिल विज को जो शिकायत दी है। उसमें पूरे कागजात और साक्ष्य हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक मिले साक्ष्यों में तत्कालीन मंत्री ने 3 गुना पैसों पर एसटीपी प्लांट लगाकर घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि करनाल की जिस एजेंसी ने एक जिले में 27 करोड़ का एसटीपी प्लांट लगाया था उसे रोहतक और सोनीपत में 72 करोड़ का टैंडर कैसे दिया गया। कुंडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल और निकाय मंत्री अनिल विज भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को गति दे रहे हैं। मंत्री से उम्मीद है कि पूर्व सरकार में जिन नेताओं और अफसरों ने मिलीभगत कर घोटाला किया है उसे जांच करवाकर सजा दिलाएंगे। सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कुंडू ने कहा कि सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है। और जनप्रतिनिधि होने के नाते जिम्मेदारी है। कि घोटाले की जांच करवाई जाए। सरकारी पैसों के दुरुपयोग विरुद्ध आवाज उठाना कर्तव्य है।


कुंभ मेले के कार्यो में तेजी लाने पर जोर

मुकेश राणा 


हरिद्वार। आयुक्त गढवाल मण्डल रवि नाथ रमन ने मेला नियन्त्रण भवन सीसीआर हरिद्वार मे बैठक लेते हुये कहा कि कुम्भ मेला 2021 के कार्याे में तेजी लाएं।  उन्होने कार्याे में गुणवत्ता और पारदर्शिता पर बल देने को कहा। सभी विभाग कार्य सामग्री के गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी का उपयोग करे। साइड पर इन्जिनियर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा कार्यो को ठेकेदार के भरोसे न छोडें। अभी तक कुम्भ मेला में कुल 202 करोड के कार्य स्वीकृत है, मार्च 2020 तक 250 करोड के कार्य स्वीकृत हो जायेगें तथा 81 करोड रूपये विभिन्न कार्यो हेतु अवमुक्त कराया गया है। लोक निर्माण  विभाग के 11कार्य,सिचाई विभाग 13 कार्य,पेयजल निगम 8 कार्य,जल संस्थान 09 कार्य,गृह विभाग के 05 कार्य सहित कुल 44 कार्य गतिमान है।
आयुक्त गढवाल ने निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग,विद्युत,पेयजल निगम, आदि  स्ंास्थान आपस मे समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करे ताकि  बार-बार सडक खोदने से बचा जा सके। इसके लिए एक कमेटी बना ली जाये। इस कमेटी में पुलिस प्रशसन सहित तकनीकी सेल के अधिकारी सम्मिलित होगे और इस संबंध में साप्ताहिक बैठक की जाऐ। विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि सडक मार्ग पर पडने वाले विद्युत पोलो को हटा लिया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सी रविशंकर, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह,एस.पी.कुम्भ मनोज कत्याल,अधिशासी अभियन्ता तकनीकी सेल,हरीसंत,तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


पीड़ित महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार

माधौगढ़। जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के दिशा निर्देशन मे होने वाले प्रथम व तृतीय बुधवार को महिला समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं ने शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगायी। महिला शक्ति प्रभारी रानी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी पीड़ित महिला अपनी शिकायत महिला समाधान दिवस मे दर्ज करा सकती है। महिला द्वारा दर्ज करायी हुई समस्या को तहकीकात कर मामले का निस्तारण किया जायेगा । महिला कांस्टेबल को कुछ आवश्यक महत्त्वपूर्ण बातों से मुखातिर किया कि विधालय , व अन्य जगहों पर जाकर बच्चों लड़कियों व महिलाओं से उनकी समस्याओं को सुने व बैठकर बात करे पुलिस ‌का जो अंधरूनी डर रहता है उसे निकालने की कोशिश करें ताकि वह बिना डर कर अपनी बात कह सके इसी के साथ माहिला समाधान दिवस के मौके पर कोतावाली माधौगढ़ , थाना रेढ़र , रामपुरा , गोहन व अन्य थानो के प्रभारी निरीक्षक व महिला कांस्टेबल व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।


आवारा पशुओं को लेकर तहसील में प्रदर्शन

आवारा पशुओं की समस्या को लेकर किसानों का तहसील सिराथू में प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिराथू को सौंपा


कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी ने आवारा पशुओं से किसानों की फसलों के हो रहे नुकसान के लिए जारी किए अभियान के तहत आज सिराथू तहसील में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सिराथू के माध्यम से 6 सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित शासन को भेजा। किसान नेता अजय सोनी की अगुवाई में समर्थ किसान पार्टी के तमाम किसान कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय सिराथू में सभा की। सभा में किसान नेता अजय सोनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हितों के साथ प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है। आवारा पशुओं की समस्या से किसान बेहद परेशान हो रहा है और अधिकारी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने किसानों को भी बेवजह पालतू पशुओं को न छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग पशुओं को छुट्टा छोड़ देते हैं और यही पशु खेतो में फसलों का भारी नुकसान करते हैं। इसके बाद किसानों के साथ अजय सोनी ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ पाठक, तहसीलदार सिराथू, सिराथू एवं कड़ा बी डी ओ और सिराथू एवं अझुआ के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी समेत सिराथू एवं कड़ा के पशु चिकित्साधिकारी मौजूद थे। बैठक में आवारा पशुओं की समस्याओं से फसलों को हो रहे नुकसान पर गहन वार्ता हुई। साथ ही पशु शालाओं में पशुओं के रख रखाव मे की जारी हीला हवाली एवं पशुओं के चारे आदि पर समुचित ध्यान दिए जाने की मांग पर जल्द समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इस के बाद किसानों की ओर से 6 सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित उपजिलाधिकारी सिराथू को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने, अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ने, आवारा पशुओं से फसलों के हो रहे नुकसान का किसानों को मुववजा देने, युद्धस्तर पर ग्राम पंचायतों में पशुशाला बनवाने, पशुशालाओं का अधिकारियों द्वारा समय समय पर औचक निरीक्षण करने जैसी मांगे शामिल थीं। अधिकारियों ने बताया कि कई ग्राम पंचायतों में पशुशाला बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है और जल्द ही आवारा पशुओं की समस्या से फसलों के हो रहे नुकसान पर किसानों को राहत के लिए समुचित कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अजय सोनी के साथ संजीव तिवारी, दिनेश भार्गव, दिलीप त्रिपाठी, अखिलेश शर्मा, रकीब अहमद, सुंदर लाल दिवाकर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


सन्तलाल मौर्य


कातिल अदाओं से घायल कर रही है सनी

मुंबई। बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी एक बार फिर अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को घायल कर रही है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सनी लियोनी ने इन दिनों फिल्मों से ब्रेक ले रखा है। इतना ही नहीं वो अपने पति के साथ थाइलैंड में वकेशन इंजॉय करती नजर आ रही है लेकिन इस दौरान भी सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटो और वीडियो से लोगों को अपना दीवाना बनाती नजर आ रही है। सनी लियोनी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। हालांकि यह वीडियो उनकी सेक्सी इमेज से काफी उलट है लेकिन तब भी लोग उनके इस वीडियो खूब देख रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो पर गौर करे तो वह पेड़ पर चढ़ते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान सनी लियोनी बेहद रिलैक्स मुड में नजर आ रही है। उन्होंने थाइलैंड में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। सनी लियोनी बॉलीवुड के आलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू में कई फिल्मों में नजर आने वाली है। एकाएक सोशल मीडिया पर छा गया है। आलम तो यह है कि इस वीडियो को अभी तक इंस्टाग्राम पर 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उन्होंने यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी के इस वीडियो पर गौर करे तो उसमें वह अपने मुंह से बुलबुले बनाती नजर आ रही हैं। इस वजह से फैंस भी खूब इस वीडियो को देख रहे हैं और कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस्टाग्राम पर सनी को 3 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।


पतित-पावन 'उपन्यास'

पतित-पावन      'उपन्यास' 


गतांक से...


गुरुजी के पीछे कल्पना चुपचाप दबे पांव चल पड़ी। कल्पना के पीछे स्वराज भी चलने लगा। कल्पना बुद्धिमान तो थी परंतु उसकी चंचलता कभी-कभी उसे आवारा बना देती थी। किसी भी बात पर विश्वास करना, किसी पर भी विश्वास करना, उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी। परिणाम चाहे जो भी रहे, इसकी वह कभी परवाह नहीं करती थी। इसके विपरीत यह बात भी ठीक है गरीबी-अमीरी मे ज्ञान समान रूप में नहीं रहता है। कभी-कभी दौलतमंद मंदबुद्धि हो जाते हैं और कभी कभी मंद दौलत बुद्धिमान हो जाते हैं। इसी कारण यह बात चरितार्थ होती है। बल, बुद्धि, रूप और विद्या यह ईश्वरीय देन है। ईश्वर जिसको जैसे निर्मित करता है। वह इस संसार में उसी रंग, रूप, बल, बुद्धि के साथ विचरण भी करता है। ठीक उसी प्रकार यदि कल्पना को साफ-स्वच्छ वस्त्र और व्यवहार के साथ-साथ रहन-सहन का ढंग बताया जाता, तो वास्तव में जया और कल्पना में किसी प्रकार की असमानता न में होती। लेकिन इसके विपरीत कल्पना के चारों ओर दुख-दुविधा और असुविधा ही थी। जिसका सामना करना उसके लिए दुर्गम और कठिन था। लेकिन उसके सम्मुख एक आदर्श के रूप में कल्पना अच्छे ढंग से जीना भी चाहती थी। पढ़ना लिखना उसे बहुत अच्छा लगता था। किंतु इन सब के बीच में एक बहुत बड़ी रुकावट थी। वह रुकावट थी उसकी परिवारिक निर्धनता, परिवार की आर्थिक स्थिति उसे ऐसा करने के लिए विवश कर रही थी। जिसके कारण उसके विचार और कामना दोनों ही दम तोड़ रहे थे। लेकिन कल्पना व्यक्तिगत रूप से निर्णय करने में सक्षम थी और उनके पालन का दायित्व भी निर्वाह करने का सामर्थ रखती थी। इसी कारण कई महीनों तक जया के साथ कल्पना की पढ़ाई-लिखाई चल रही थी। कई महीनों में कल्पना काफी कुछ सीख गई थी वह पढ़ाई और खेत के कामों में इस प्रकार का सामजस्य बनाए हुए थी कि किसी को यह महसूस भी नहीं होता था। कल्पना पढ़ाई के साथ-साथ अपने दैनिक कार्य भी बखूबी कर रही है। पानी भरते समय अपने अध्याय का अभ्यास किया करती थी। खेत में जाते समय रास्तों में पेड़ पौधे और फूल-कलियों से बात करते हुए उसका अध्ययन जारी रहता था। इस लग्न शीलता को देखकर सभी प्रश्रमिक कल्पना के व्यक्तित्व से अभिभूत हो गए थे। अकारण ही सब कल्पना का सम्मान करते थे और स्नेह पूर्ण व्यवहार के कारण कल्पना दिन पर दिन निखर कर रही थी। सरसों के फूल गिन-गिन कर कल्पना ने गिनती याद कर ली थी। पगडंडिया नापते-नापते उसने बहुत सारे पहाड़े भी याद कर लिए थे। अब उसे अक्षरों का भी ज्ञान हो चुका था। जया भी जान चुकी थी कि कल्पना ने अल्प समय में इतना सब कुछ कैसे सीख लिया? हालांकि कल्पना की सामर्थ शक्ति का जया को आभास था। इसी कारण जया सोच रही थी यदि कल्पना की शिक्षा-दीक्षा, नीति-नियम के समय अनुसार होती तो कल्पना एक होनहार छात्रा बन जाती।
कल्पना औरजया दोनों कई दिनों के बाद गूलर के पेड़ के नीचे बैठे बात कर रहे थे।
कल्पना ने अति भावुक होकर गंभीरता से कहा- जया तुम यह पेड़ देख रही हो, इस पेड़ पर हरे पत्तों के बीच में कहीं-कहीं पीले रंग के भी पत्ते हैं। जो पत्ते पक जाते हैं उन का रंग पीला पड़ जाता है और हल्के से झौके के साथ वह पत्ते पेड़ की शाखा से अलग हो जाते हैं। फिर पता नहीं वह पत्ते कहां जाते हैं उनका क्या होता है? क्या ये हमें कुछ समझाने का प्रयास कर रहे हैं ?
जया आश्चर्य से बोली- मैं कुछ समझी नहीं हूं। तुम क्या कहना चाहती हो और किस बात को समझाने का प्रयास करते हैं?
 कल्पना ने उसी मुद्रा में कहा सीधी सी बात है एक ही शाखा पर कई पत्ते उग जाते हैं। उनके रंग अलग-अलग हो जाने पर हरे पत्तों को शाखा कभी जुदा नहीं करती है और पीले पत्तों को वह अपने साथ रहने नहीं देती है। ऐसा क्यों होता है?
 अब जया को भी गंभीर हो चली थी उसने पेड़ की तरफ निहारा और बोली- तुम सही कह रही हो, यदि किसी का मिलना होता है तो उसका अलग होना भी तय होता है। यदि किसी ने जन्म लिया है उसकी मृत्यु भी निश्चित ही है। इसी प्रकार यह पत्ते की मृत्यु ही समझी जाएगी।
 कल्पना ने उसी मुद्रा में कहा- मुझे लगता है मैं तुम्हारा संग पाकर बदल गई। अब मेरे मस्तिष्क में बहुत सारी इच्छाएं भी पनप रही है। मैं अपनी कमियां और स्थिति को महसूस कर सकती हूं। लेकिन उसके बावजूद भी उमंग और तरंगों का एक नया सैलाब मेरे हृदय में मचल रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है मैं तुम्हारा संग पाकर बहुत बदल गई हूं। कभी-कभी तो सोचती हूं तुम्हारी और मेरी किसी भी प्रकार, कहीं भी कोई समानता नहीं है। तुम धन संपन्न प्रसिद्ध परिवार की लड़की हो, मैं निर्धन गरीब परिवार में रहने वाली। तुम पढ़ी-लिखी शिक्षित हो और मैं तुम्हारे सामने बिल्कुल गवार हूं। तुम कितनी साफ स्वच्छ रहती हो मैं कितनी मैली कुचली रहती हूं। इसी कारण कभी-कभी लगता है कि मैं तुम्हारी दोस्ती के लायक नहीं हूं।
 जया ने मुस्कुरा कर कहा- पगली दोस्तों के बीच कोई मान-अपमान और समानता-असामानता नहीं होती है। हम दोनों ही इंसान हैं और मैं तुम्हारे लिए केवल तुम्हारी एक दोस्त जया हूं। केवल दोस्त और कभी भी इस प्रकार के विचार अपने मन में मत लाओ। मित्रता इस संसार के सब संबंधों से अलग एक ऐसा संबंध है। जो मान-मर्यादा, ऊंच-नीच, जात-पात, रुतबा-रवैया, रिवाज सबसे अलग, सबसे ऊपर है। जिसमें कोई लोभ-लालच और स्वार्थ नहीं रहता है। बिल्कुल साफ स्वच्छ गंगा-जल की तरह मित्रता ही सबसे पवित्र रिश्ता है। जिसमें विशेष संबंध न होने के बाद भी मनो का बंधन बना रहता है। ऐसा बंधन है मित्र का।
 कल्पना दुखी सी होकर बोली- हम नीची जाति से हैं और हमेशा सब प्रताड़ित करते रहते हैं। कोई सभ्यता के साथ, सम्मान के साथ उनसे बात नहीं करता है और फिर तुम मुझे मित्र किस प्रकार समझती हो? क्या तुम्हें लगता है कि मैं कभी तुम्हारे किसी काम आ सकूंगी? मुझे तो ऐसा नहीं लगता है कि मैं कभी तुम्हारे किसी काम आ सकूं। बल्कि मैं तो यह भी समझती कि मैं तुम्हें कभी किसी प्रकार की शांत्वना भी ना दे सकूं। हां इतना जरूर जानती हूं मैं हमेशा तुम्हारे लिए संकट और बाधा ही साबित रहूंगी। अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है तुम मुझे अपनी मित्रता से अलग कर दो। मैं इसी योग्य हूं। तुम इस योग्य हो तुम बहुत कुछ कर सकती हो। तुम्हें ईश्वर ने देवी के जैसा स्वरूप दिया है। मैं तो एक दुखी हूं अच्छी लड़की की मेरी अहमियत नहीं है।
 जया उठकर अपने कपड़ों को झड़ते हुए बोली- सौ का तोड़ एक ही है।
( जैसे जया ने कल्पना का अभिप्राय समझ लिया था) कल्पना बैठे-बैठे ही बोली- पता है कभी-कभी अपनी बहनों को देखकर सोच लेती हूं। काशः मेरी बहने पढ़ती-लिखती, साफ-सुंदर रहती। जानती हो क्यों? क्योंकि जब से तुम्हारा साथ मिला है तुम्हारे संग का असर मेरे सर पर सवार हो गया है। जबकि मैं जानती हूं कि यह संभव नहीं है। लेकिन मैं फिर भी सोचती हूं और असफल हो जाती हूं। बेकार में ही इस प्रकार के विचार आते हैं और हताश होकर चले जाते हैं।
 जया कौर ने स्नेह पूर्ण सहानुभूति पूर्वक कहा- सुनो तुम्हें व्याकुल होने की आवश्यकता नहीं है। दूसरी सबसे विशेष बात यह है कि हम दोनों मित्र हैं और मित्र एक दूसरे के दुख-सुख के साथी होते हैं। यहां-वहां की बातें ना किया करो। अगर तुम्हें लगता है कि मेरी और तुम्हारी मित्रता में कहीं कोई समस्या है। इससे तुम्हें कष्ट होता है। परंतु मित्रता मन से होती है जिसे हम चाह कर भी तोड़ नहीं सकते। तुम बुद्धिमान हो और अच्छे-बुरे को अच्छे से समझती हो। यही बात मुझे बहुत अच्छी लगती है और तुम्हें मुझ पर विश्वास रखना चाहिए। हां अपनी इच्छाओं को भी सीमित रखना चाहिए। क्योंकि किसी से भी अगर तुम्हें बराबरी करनी है तो सद्गुणों की करो। ऐसे ही किसी प्रकार की होड करना अनुचित है और इस प्रकार के मनुष्य खोखले होते हैं। जो किसी भी प्रकार की होड़ में हिस्सा ले लेते हैं। जिनमें आत्मविश्वास होता है वे लोग जो चाहे वह पा सकते हैं। आत्मविश्वास मनुष्य का सबसे बड़ा साथी है और मुझे लगता है किसी ने तुम्हें मेरे खिलाफ भड़काया है। और मैं तुम्हारी इस चिंता को भी दूर किये देती हूं। अभी जल्दी ही पढ़ाई के लिए 5 वर्षों के लिए मैं मेरठ जा रही हूं। वहीं पर रहना, पढ़ना-लिखना, खाना-पीना सब वहीं पर होगा।


कृतः- चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


आरोपी ने 5 मवेशी को जहर देकर मार डाला

रायपुर। जहर देकर पांच मवेशियों को मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के गांधी ग्राम सोनहा की है। प्रार्थी केशव यदू निवासी गांधी ग्राम नकटा मंदिरहसौद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कोई अज्ञात आरोपी ने 18 जनवरी 2020 की देर रात में उसकी पांव मवेशी को जहर देकर मार डाला। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 429 के तहत जुर्म दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।


आलू ने बदली परिवार की किस्मत

अहमदाबाद। आलू ऐसी सब्जी है जो हर डिश के साथ बनाई जा सकती है। आलू शायद खुद इतना महंगा नहीं होता लेकिन ये किसी को करोड़पति जरूर बना सकता है। गुजरात का एक परिवार भी इस आलू की खेती से करोड़ों रुपए कमा रहा है। स्पेशल किस्म का औसतन 20,000 मीट्रिक टन आलू पैदा कर यह परिवार हर साल 25 करोड़ रुपए कमा रहा है। अरावली जिले के दौलपुर काम्पा गांव के जितेश पटेल एक किसान हैं। उन्होंने कृषि विज्ञान की पढ़ाई से हासिल ज्ञान का इस्तेमाल आलू की लेडी रोसेटा (LR) किस्म की खेती पर किया और उनकी और उनके परिवार की किस्तम ही बदल गई। आलू की LR किस्म का इस्तेमाल ज्यादातर चिप्स और वेफर्स बनाने में इस्तेमाल होता है। आज पटेल परिवार बालाजी और आईटीसी जैसी बड़ी चिप्स बनाने वाली कंपनियों को आलू की सप्लाई करता है। जितेश का परिवार पिछले 26 साल से आलू की खेती कर रहा है। जितेश बताते हैं कि साल 2005 में जब मैंने कृषि विज्ञान में एमएससी की पढ़ाई पूरी की थी तब मेरा उद्देश्य कृषि में लौटना ही था। पहले मेरा परिवार आलू की टेबल वराइटी की खेती करता था, मैंने इसमें वैरायटी लाने का फैसला किया। पटेल ने LR किस्म के आलू की खेती साल 2007 में शुरू की। उस समय इसकी खेती वह 10 एकड़ जमीन पर करते थे। उन्होंने बताया कि पैदावार अच्छी होने लगी तो उन्होंने पूरे परिवार को इसकी खेती में शामिल करने के बारे में सोचा। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स बताते हैं इस किस्म के आलुओं की मांग बढ़ने वाली है। पटेल बताते हैं उनके परिवार को 10 सदस्य अलग-अलग एरिया में एक्सपर्ट हैं। कोई ब्रीडिंग, कोई माइक्रोबायॉलजी तो कोई पथॉलजी में। LR क्वालिटी के आलू को चिप्स बनाने वाले 17 रुपए प्रति किलो तक के भाव पर खरीदते हैं।


सबको 3 महीने तक मिलेगा, 5 जीबी डाटा

नई दिल्ली। आज के दौर में हर तरह के काम के लिए इंटरनेट सबकी जरूरत बन चुका है। हम सभी कि टैरिफ प्लान्स में हुए बढ़ोतरी के बाद हम भी ऐसे प्लांस चाहते हैं जहां हम कम पैसे देकर ज्यादा डाटा ले सकते हैं। ग्राहको की इसी परेशानी को समझते हुए टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्लान लेकर आई है जहां ग्राहकों को तीन महीने तक हर दिन 5जीबी तक का डाटा दिया जाएगा। BSNL का 548 रुपये का प्लान PRBSTV (स्पेशल टैरिफ वाउचर) है। 90 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में डेली का 5GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर यूज़र्स को 80Kbps की स्पीड मिलती है। हालांकि, इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे। इसके अलावा बीएसएनएल का एक और प्लान में जिसमें ग्राहकों को सिर्फ 1,999 रुपए में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान में आपको कॉलिंग बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। इस रिचार्ज के साथ आपको किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट भी मिलेंगे।क्ष


शेर के बच्चे को पेड़ पर लेकर चढ़ा लंगूर

क्रूगर। फिल्म द लायन किंग में बेबी सिम्बा का आपको वो सीन याद है? जब रफिकी नाम का लंगूर सिम्बा को अपनी मां की गोद से उठाता है और एक पहाड़ की चोटी से जंगल के सभी जानवरों से शावक का परिचय कराता है। ठीक ऐसा ही सीन साउथ अफ्रीका के जंगल में देखा गया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लंगूर ने शेर के बच्चे को गोद में लिया और उसको लेकर पेड़ पर चढ़ गया। इस वीडियो को क्रूगर साइटिंग्स नाम के यूट्यूब पेज ने शेयर किया है जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। ये क्लिप दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क की है दुर्लभ दृश्य को कर्ट शुल्त्स ने 1 फरवरी, 2020 को रिकॉर्ड किया था जब वह एक मीटिंग के लिए जा रहे थे रिकॉर्डिंग में कर्ट शुल्त्स ने कहा, “मीटिंग से पहले मैंने फोटोग्राफी के लिए क्रूगर पार्क में जाने का फैसला किया जो मेरा शौक और जुनून है। उन्होंने कहा, ”मैं कुकुजा के पास गाड़ी से S21 के पास चला गया। वहां मैंने एक लंगूर को देखा, जो पेड़ पर चढ़ रहा था और उसके हाथ में कुछ चीज थी। पेड़ पर आम लगे थे। मुझे लगा कि उसके हाथ में आम होंगे. लेकिन गौर से देखा तो उसके हाथ में शेर का बच्चा था।” साथ ही उन्होंने कहा, ”इस एरिया में शेर भी पाए जाते हैं सुबह के वक्त शेर जंगल का दौरा करते हैं। और लंगूर का झुंड पेड़ पर आराम करता है हो सकता है, कि लंगूर ने शावक को उठा लिया हो और सुबह खाने की खोज के लिए निकला हो” फिर उन्होंने कहा, ”मैंने पहले सोचा था कि यह एक मादा लंगूर थी, लेकिन यह वास्तविक रूप से एक युवा मेल लंगूर था उसने सड़क पार की और एक मारुला पेड़ पर चढ़ गया” वीडियो में लंगूर को पेड़ों पर कूदते हुए दिखाया गया है। वो शेर के बच्चे को कंसकर पकड़े हुए है। ये सीन द लायन किंग के उस सीन की याद दिलाता है जब लंगूर सिम्बा को पकड़कर हवा में उठाता है।


महिला पत्रकार से अभद्रता, एसीपी को जांच

थाने के बाहर प्रदर्शन के बाद मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई…


सरगना की पत्नी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापे…


लखनऊ/नई दिल्ली। सीएए के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को कवरेज करने जा रही महिला पत्रकार संध्या सक्सेना को अगवा कर यातना देने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकारों के विरोध-प्रदर्शन के बाद नामजद आरोपियों की साथी महिला की गिरफ्तारी कर ली गई जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं।


अपराधियों के खिलाफ संध्या ने चलाई थी खबर


“दिल्ली लाइव न्यूज” एवं “युवा जनसेवक” अखबार की संवाददाता संध्या सक्सेना 29 जनवरी को जब शाहीन बाग में कवरेज करने के लिए जा रही थीं तभी सट्टा चलवाने व मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अपराधी सनी ने अपने साथियों श्रीकांत, डाक्टर, राजेश, नवीन व एक महिला के साथ संध्या सक्सेना को अगवा कर लिया और एक मकान में ले जाकर उनके साथ बर्बरतापूर्ण ढंग से मारपीट की, नाखून उखाड़ दिए तथा अभद्रता करते हुए वीडियो भी बना लिया और रेप का प्रयास किया। संध्या के शोर मचाने पर अपराधी सोने की चैन, अंगूठी, कान की बालियां व मोबाइल छीनकर धमकी देते हुए फरार हो गए। संध्या का जेपीसीएच हाॅस्पिटल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया।
दयालपुर पुलिस ने सही धाराओं में रिपोर्ट लिखने के बजाय संध्या को ही रात भर थाने में बैठाए रखा तथा अपराधियों के “दबाव” में संध्या पर बच्चा चोरी का आरोप लगा डाला और समझौते का दबाव डाला। पत्रकारों में इसको लेकर काफी रोष व्याप्त था, कल जब संध्या के समर्थन में पत्रकार दयालपुर थाने के बाहर प्रर्दशन कर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए तो इसके बाद डीसीपी (उत्तर पूर्वी) ने एसीपी गोकुलपुरी को जांच सौंपी। एसीपी की सख्ती के बाद पुलिस ने कई जगह दबिश देकर अपराधी सनी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया तथा अन्य की तलाश कर रही है। पत्रकार संध्या सक्सेना ने सनी व उसके साथियों के कारनामों की न्यूज छापी थी तभी से वे उनसे नाराज चल रहे थे।


डीपीआरओ का वेतन रोकने का आदेश

सौरभ कुमार


जालौन-माधौगढ। संपूर्ण समाधान दिवस के बाद डीपीआरओ अभय कुमार ने रामहेतपुरा की गौशाला का निरीक्षण किया। हालांकि गौशाला की व्यवस्था को देखकर संतुष्ट नजर आए लेकिन कहीं-कहीं कीचड़ होने पर उन्होंने प्रधान से खड़ंजा डलवाने को कहा। गौशाला में टैग लगी हुई 45 गाय थी जबकि बिना टैग की चार गाय थी। इस मौके पर उन्होंने सचिव संगीता देवी से विकासकार्यों के रिकॉर्ड दिखाने के लिए कहा लेकिन रिकॉर्ड नहीं दिखा सकीं। कारण पूछे जाने पर उन्होंने अभी तक चार्ज न दिए जाने की बात बताई। इस पर डीपीआरओ ने तत्कालीन सचिव सुनील कुमार की लापरवाही पर उनका वेतन रोकने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया।


सितंबर माह से तत्कालीन सचिव सुनील कुमार का तबादला हो गया लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अभी तक सचिव संगीता देवी को चार्ज नहीं दिया है। जिसको डीपीआरओ ने बड़ी लापरवाही मानते हुए कार्रवाई करने की बात कही।


आरक्षण नहीं तो खनिज नहींः सोरेन

रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र को चुनौती दी है की अगर आरक्षण नहीं दिया तो राज्य कोयला और लोहा भी नहीं देगा। कल धनबाद में JMM के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में ये बातें कही... उन्होंने खका की बीजेपी पहले कानून बनाती है और फिर उसे थोप देती है। ये लोग अराजकता फैला रहे हैं।


ऐसा इसीलिए किया जा रहा है ताकि आरक्षण खुद खत्म हो गए, लेकिन अगर आरक्षण नहीं मिला तो राज्य भी कोयला, लोहा और जमीन नहीं देगा। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की केंद्र की जमीन अधिग्रहण नीति उन्हें मंजूर नहीं। साथ ही तल्ख़ लहजे में कहा कि जमीन अधिग्रहण के नाम पर घोटाला करनेवाले पदाधिकारी जेल जाने को तैयार रहें।


2 साल में तैयार हुआ 'तैरता होटल'

स्टॉकहोम। स्वीडन के उत्तरी भाग लैपलैंड क्षेत्र में ल्यूल नदी पर एक तैरता होटल और स्पा ‘द आर्कटिक बाथ’ मंगलवार को लोगों के लिए शुरू हो गया है। यहां लकड़ी के तैरते रास्ते और बोट के माध्यम से होटल में पहुंचा जा सकता है। ग्राहक एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचने के लिए कार, हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। होटल में 12 कमरे हैं। होटल को बनाने का काम 2018 में शुरू हुआ था। इसे आर्किटेक्ट बर्टिल हैरस्ट्रॉम और जोहान कोप्पी ने डिजाइन किया है। इस बनाते वक्त प्राकृतिक माहौल बनाए रखने का पूरा ध्यान रखा गया है। इसे लेकर लोगों में ऐसा क्रेज है कि 2020 और 2021 के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। यहां एक दिन का किराया 815 पाउंड (करीब 75 हजार रुपए) है। यह होटल गर्मी के दिनों में नदी पर तैरगा, लेकिन सर्दियों में जब नदी जम जाती है। ऐसे में होटल भी पानी के साथ फिक्स हो जाएगा।



होटल के रूम तक पहुंचने के लिए लकड़ी का रास्ता बनाया गया है।
स्पा सेंटर की थीम वेलनेस पर आधारित
ल्यूलिया एयरपोर्ट से एक घंटे 15 की दूरी पर स्थित होटल द आर्कटिक बाथ के स्पा सेंटर में वेलनेस थीम पर काम किया गया है। यहां पर ग्राहकों के न्यूट्रिशन, कसरत और मन की शांति के लिए विशेष मेडिटेशन थैरेपी दी जा रही है।



यह होटल स्वीडन के ल्यूलिया एयरपोर्ट से एक घंटे 15 की दूरी पर स्थित है। 
होटल की टीम ने पर्यटकों और स्थानीय गांव हेराड्स के लोगों के बीच तालमेल बिठाने की भी तैयारी की है। इसके तहत मेहमान गांव में जाकर घर स्थानीय निवासी के पास सेमी संस्कृति के बारे में जान सकेंगे।इस होटल को बनाने का काम 2018 में शुरू किया गया था।
इसके अलावा, ग्राहकों को यह जगह ध्रुवीय भालू को देखने, होर्स राइडिंग और नेचुरल फोटोग्राफी के लिए अनुकूल हैं। यहां से नॉदर्न लाइट्स के नजारे भी देखे जा सकते हैं।होटल के प्रचार के बाद 2021 तक की बुकिंग हो चुकी है। 
क्या होती है नार्दन लाइट
पृथ्वी के नार्थ और साउथ मैग्नेटिक पोल पर ये रोशनियां दिखाई देती हैं। नार्थ पोल के पास हवा में गैस के कण घूमते रहते हैं। यहां पर 6 महीने का दिन होता है और 6 महीने की रात होती है। जब इन गैस के कणों पर आधी रात को सूर्य की रोशनी पड़ती है तो आसमान में रंगबिरंगी रोशनियां चमकने लगती हैं। इन्हें ही नार्दन लाइट कहा जाता है। इनका आकार 20 किमी से लेकर 640 किमी तक होता है।


डीएम के सामने महिलाएं हिंसा का शिकार

डीएम की मौजूदगी में पुलिसिया हिंसा का शिकार हुईं महिलाएं, बच्चे और आम नागरिक


आज़मगढ-लखनऊ। जौहर अली पार्क बिलरियागंज, आज़मगढ़ में धरने पर बैठी महिलाओं पर तड़के सुबह लाठीचार्ज और आसूं गैस के गोले दागने की घटना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराते हुए रिहाई मंच ने डीएम और कप्तान के खिलाफ करवाई की मांग की। मंच ने कहा कि देर रात से ही डीएम की मौजूदगी में पुलिस बर्बरता कर रही थी।


कल से ही आज़मगढ के बिलरियागंज के मौलाना जौहर अली पार्क में कुछ महिलाएं नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ़ धरने पर बैठ कर लोकतांत्रिक तरीक़े से अपना विरोध दर्ज करा रही थी। शांतिपूर्ण धरना चल रहा था. आधी रात में तीन बस पुलिस आती है और पुलिस पूरे पार्क को घेरकर वहां मौजूद लोगों को खदेड़ देती है। पार्क में सिर्फ़ महिलाएं मौजूद रह जाती हैं। फिर महिलाओं को भी वहां से जाने को कहा जाता है पर महिलाएं संविधान और लोकतंत्र की बात कहती हैं। पुलिस बर्बरता पर उतारू होकर लाठी चार्ज, रबर की गोलियां, वाटर कैनन से लेकर आंसू गैस तक का अंधाधुंध इस्तेमाल करती है। पुलिस की बर्बरता यहीं नहीं रूकती बल्कि जिस पार्क में महिलाएं बैठी थी वहां पानी भर देती है और घरों में घुस-घुसकर जो मिला उसको पकड़ ले गयी। जिनको पकड़ ले गयी उनके मोबाइल तक स्विच ऑफ करवा दिया गया जिस वजह से परिवार से कान्टेक्ट ही नहीं हो पा रहा है। पूरे जिले में भय का माहौल आख़री पायदान पर है।


इस पुलिसिया दमन में महिलाओं, बच्चे-बच्चियों और पुरुषों को काफी चोटें आईं हैं। सूचना मिल रही है की रबर की गोली से तीन लोग घायल और एक महिला सरवरी ज़ख्मी हुई हैं। ये पूरी घटना अमानवीय तो है ही लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में जिलाधिकारी की मौजूदगी ने बहुत से सवाल उठा दिये हैं। क्या जिलाधिकारी और पुलिस को महिलाओं के द्वारा संविधान और लोकतंत्र की बातें करना अच्छा नहीं लगा। क्या ये दमन सरकार के इशारे पर किया गया। क्या जिलाधिकारी भी अपनी शपथ भूल गए हैं।


ये घटनाक्रम बहुत शर्मनाक, अमानवीय है। रिहाई मंच इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए तत्काल जिन लोगों को पुलिस उठा ले गई है उनकी रिहाई की मांग करता है। पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता है।


महिला ने हॉस्पिटल से चुराया नवजात

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लाला लाजपत राय मेमोरियल (एलएलआरएम) मेडिकल कॉलेज से एक महिला द्वारा कथित तौर पर एक नवजात शिशु को चुराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना सोमवार की है। महिला की उम्र 40-45 के आसपास है। परिवार ने उस महिला को अस्पताल का कर्मचारी मान लिया, जब वह उनकी मदद करने लगी। उसने बच्चे के पिता से डायपर डिस्पोज करने के लिए कहा और फिर बच्चे के साथ गायब हो गई।


पुलिस के मुताबिक, शख्स ने महिला को भागते हुए देखा। वह उसके पीछे भागा, लेकिन भीड़ में गायब होने के कारण उसे पकड़ नहीं पाया। घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। अस्पताल के अधिकारी महिला को पकड़ने के लिए आसपास के अन्य कैमरों की जांच कर रहे हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रचना चौधरी ने कहा, “मरीज सुमैया को प्रसव पीड़ा की शिकायत के बाद एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सोमवार दोपहर को उसने सीजेरियन सेक्शन द्वारा एक बच्चे को जन्म दिया था।”


उन्होंने कहा, “उसके बच्चे को दो घंटे तक ऑब्जर्वेशन के लिए नर्सरी में रखा गया था। इस समय के दौरान, आरोपी महिला ने सुमैया के पति, आसिफ के साथ बातचीत शुरू की। उसने उसकी मदद की क्योंकि पुरुषों को उस वार्ड में जाने की अनुमति नहीं है, जहां उसकी पत्नी भर्ती थी।”


30 साल तक औरत बना रहा पुरुष

अपनी मौत के डर से 30 साल से औरत बना घूम रहा ये मर्द, वजह जानकर रह जाओगे हैरान।


जौनपुर। आज हम आपको एक ऐसी सच्ची घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर आपका दिल भी धहक उठेगा। जी है यह घटना है उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज खास निवासी चिंता हरण चौहान की। नाम तो इनका चिंता हरण है, लेकिन इन्हें मौत का डर ऐसा सता रहा है कि वो पिछले 30 साल से औरत बने घूम रहे हैं और सोलह श्रृंगार किए हुए।
चिंता हरण उर्फ करिया के मौत के डर की कहानी भी बड़ी ही खौफनाक है, जिसे सुनकर एक बार तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे। दरअसल, 66 वर्षीय चिंता हरण के मुताबिक, प्रेत आत्मा के चक्कर में उनके परिवार के 14 लोगों की मौत हो गई थी। यह पीड़ा उन्हें सताती रहती है। उनकी आपबीती सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
चिंता हरण जब 14 साल के थे, तभी उनके घर वालों ने उनकी शादी कर दी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उनकी पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद कुछ सालों तक वो ऐसे ही रहे और 21 वर्ष की अवस्था में वो भट्ठे पर काम करने के लिए पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर चले गए।
चिंता हरण के हाथ में कई भट्टों के मजदूरों के रसोई के सामान की खरीदारी की जिम्मेदारी थी। वहां पर स्थित एक स्थानीय बंगाली की राशन की दुकान थी। चिंता हरण उसी राशन की दुकान से मजदूरों के लिए सामान खरीदने लगे। धीरे-धीरे दुकानदार से घनिष्ठता बढ़ती चली गई। इसके बाद दुकानदार ने चिंता हरण से अपनी बेटी की शादी का प्रस्ताव रखा और चिंता हरण ने बिना कुछ सोचे समझे बंगाली लड़की से विवाह कर लिया।
अब जब चिंता हरण की शादी की जानकारी जब उनके परिवार को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया, जिसके बाद चिंता हरण बिना बताए उस बंगाली लड़की को छोड़ कर गांव लौट गए। उधर बंगाली परिवार को चिंता हरण के असली घर का कोई पता नहीं था, इसलिए बंगाली लड़की ने इसे धोखा समझ कर चिंता हरण के वियोग में आत्महत्या कर ली।
लगभग एक साल के बाद चिंता हरण जब फिर कोलकाता वापस गए तो उनको पता चला कि उनकी बंगाली पत्नी ने उनके वियोग में खुदकुशी कर ली। इसके बाद चिंता हरण फिर घर वापस लौट गए। इधर, उनके परिवार वालों ने उनकी तीसरी शादी कर दी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही चिंता हरण बीमार पड़ गए। इसके साथ ही उनके घर के सदस्यों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया। चिंता हरण ने बताया कि उनके पिता राम जीवन, बड़ा भाई छोटाउ, उसकी पत्नी इंद्रावती और उसके दो बेटे, छोटा भाई बड़ाऊ और तीसरी पत्नी से तीन बेटियां व चार बेटों की मौत का सिलसिला एक के बाद एक चलता रहा। चिंता हरण ने बताया कि उनकी मृतक बंगाली पत्नी हमेशा उनके सपने में आती थी और वह चिंता हरण के धोखे पर खूब रोती थी। अब चूंकि परिवार के सदस्यों की मौत से चिंता हरण टूट चुके थे, इसलिए एक दिन सपने में उन्होंने मृतक बंगाली पत्नी से उन्हें और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को बख्श देने की गुहार लगाई। सपने में रो-रो कर गुहार लगाने पर मृतक बंगाली पत्नी पिघल गई। उसने कहा कि मुझे सोलह सिंगार के रूप में अपने साथ रखो, तब सबको बख्श दूंगी।
बस इसी डर से पिछले 30 सालों से चिंता हरण सोलह श्रृंगार करके एक महिला के वेश में जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि उस घटना के बाद से वह शारीरिक रूप से स्वस्थ हो गए और उनके घर में मरने का सिलसिला भी बंद हो गया। फिलहाल चिंता हरण के दो बेटे दिनेश और रमेश जिंदा हैं और वो अपने महिला बने पिता के साथ मजदूरी करते हैं। चिंता हरण अभी एक छोटे से कमरे में अपने दोनों बेटों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन डर के साये में।


रिपोर्टः त्रिलोकी नाथ


 


डिजिटल वॉलिंटियर फोर्स का सम्मान

गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा डिजिटल वोलेंटियर फ़ोर्स की सदस्य को मिला सम्मान पत्र यह सम्मान हिमांशी शर्मा द्वारा कावड़ यात्रा में अपने योगदान  एवम ड्यूटी देने  के लिए मिला। यह सम्मान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिया गया  इस अवसर पर  सभी सम्मानित एंवम शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों जैसे एस डी एम  एसपी सिटी सिओ सिटी  शहर कोतवाली घंटाघर कोतवाल  एंवम एस एस आई  व समस्त एस आई एवं पीएस कोतवाली घंटाघर गाज़ियाबाद उपस्थित रहे। 
पीएस कोतवालीघंटाघर गाज़ियाबाद के डिजिटल वालिटियर को अपनी डियुटी का जिम्मेदारी से निवाॅही करने पर सामाजिक दिशा निदेॅश जारी किया ओर सभी अधिकारीयो ने आपराधिक गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश  लगाने की  नई ओर प्रबल  रणनीति बनाई गई हैं जिससे सभी का मन मोह लिया ओर 
अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि सभी वेलिनटीयरो को ओर प्रभावी बनाने के लिए  ड्रेस कोड वआई कार्ड से मुसतेद रखा जाएगा। जिससे बड़े अधिकारियों में नई नई रणनीति ओर कुशल नेतृत्व से परिपूर्ण किया जाएगा हर वोलेंटियर को और सभी वोलेंटियर्स को सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया। उक्त जानकारी बबिता चौधरी मंडल अध्यक्ष द्वारा दी गयी।


शकीरा के वायरल डांस पर किया कमेंट

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान शकीरा के बहुत बड़े फैन है। यह बात शाहरुख के ट्वीट ने साफ कर दी है। हाल ही में शकीरा और जेनिफर लोपेज सुपरबॉउल के हाफटाइम में साथ नजर आई। इस दौरान पॉप क्वीन शकीरा और जेनिफर लोपेज ने स्टेज पर तहलका मचा दिया। इस डांस और सिंगिंग के लिए हजारों फैन्स की भीड़ इक्ट्ठा थी। स्टेडियम में परफॉर्म के दौरान लगभग 65,000 दर्शक मौजूद थे। शो के दौरान उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है। शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा, "इतना अद्भुत, इतना परिश्रमी इतना मनोरंजक काम, मेरा सबसे पसंदीदा है।"


विवाद ग्रस्त एसडीएम पर जानलेवा हमला

विवाद ग्रस्त एसडीएम पर जानलेवा हमला?
पुलिस कप्तान ने मौके का किया मुआयना
छतरपुर। अनुविभाग छतरपुर के एसडीएम अनिल सपकाले के ऊपर आज अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया। जैसे ही यह जानकारी शहर में फैली तो एसडीएम कार्यालय में हुजूम लगना शुरु हो गया। पुलिस कप्ताल तिलक सिंह एवं एडीशनल एसपी जयराज कुबेर ने मौके का मुआयना किया और पूरी स्थिति से अवगत हुए। इसके बाद सिटी कोतवाली की प्रभारी सरिता वर्मन और नगर पुलिस अधीक्षक उमेश शुक्ला ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर जिले भर के डिप्टी कलेक्टर और अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान भी एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले जब से छतरपुर डिवीजन में पदस्थ हुए हैं तभी से वह विवाद ग्रस्त बने हुए हैं। पहला विवाद उनका छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस से पदस्थापना को लेकर हुआ उसके बाद से अनिल सपकाले के द्वारा 35 वर्ष से बने मकानों की जमीनों को शासकीय घोषित कर जिले में हडकंप मचा दिया। फिर दूसरी कार्यवाही अभय भदौरिया एवं अन्य 14 लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कर खसरा क्रमांक 336/1 की कदारी हल्का की जमीन को वर्षों से भू स्वामियों के नाम क्रय विक्रय होने के बावजूद भी शासकीय घोषित किया गया। इसमें जिला कलेक्टर मोहित बुंदस की अनुमति नहीं ली गई। इसी प्रकार अभी हाल ही में पन्ना रोड पर स्थित लोटस कॉलोनी की भूमि को शासकीय घोषित किए जाने की अफवाहों में चलते एसडीएम पर लगातार भू माफियों का दबाव बढ़ रहा था। आज सुबह 9 बजे अज्ञात लोगों ने एसडीएम कार्यालय में आकर एसडीएम अनिल सपकाले के ऊपर जानलेवा हमला किया। एसडीएम अनिल सपकाले ने इसकी लिखित शिकायत नगर पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में अज्ञात लोगों के नाम दर्ज कराई है। कुछ लोगों का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है पुलिस यदि सख्ती से कार्यवाही करेगी तो असलियत उजागर हो जाएगी। आखिरकार दिन दहाड़े एसडीएम कार्यालय में ऐसे कौन से बाहुबली लोग हैं जो कि एसडीएम पर जानलेवा हमला करने का साहस कर सकते हों। वह भी पुलिस अधीक्षक बंगले के सामने। फिलहाल पूरा मामला प्रदेश की सुर्खियों में बना हुआ है और अब पुलिस ने मामले की विवेचना शुरु कर दी है।


रामकुमार


मुठभेड़ में जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

खुशबू गुप्ता


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। लावेपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर में सिक्योरिटी फोर्सेज ने दो आतंकियों को मार गिराया है, वहीं इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है।


सुरक्षाबलों को लवेपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाकर चारों तरफ से घेराबंदी की गई। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंट ने सिक्योरिटी फोर्सेज ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया वहीं एक जवान शहीद भी हो गया। इससे पहले पाकिस्तान ने मंगलवार को पुंछ में LoC के पास सीजफायर का उल्लंघन किया था। पुंछ के किरनी और शाहपुर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई और मोर्टार भी दागे गये। जिसका भारतीय सेना ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया।


अनुषांगिक संगठन भागवत को देंगे हिसाब

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत भोपाल के प्रवास पर है और आगामी दो दिन अनुषांगिक संगठनों की बैठक लेना प्रस्तावित है। इन बैठकों में सभी अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों को अपना एक साल का हिसाब देना पड़ेगा। संघ सूत्रों के अनुसार, अनुषांगिक संगठनों की दो दिन की बैठक आज बुधवार से शारदा विहार में शुरू हो रही है। इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रमुख हिस्सा लेने वाले हैं। दो दिन की इस बैठक में सभी अनुषांगिक संगठनों को, जिसमें भाजपा भी शामिल है, उन्हें अपने एक साल के कामकाज का ब्यौरा देना होगा, क्योंकि दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। सूात्रों के अनुसार, इन दो दिनों की बैठक में नागरिकता संशोधन कानून पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस द्वारा इस कानून को लेकर बनाए जा रहे विरोधी माहौल का मुकाबला किस तरह से अब तक किया गया और आगे क्या किया जाए इस पर भी विमर्श होगा।


ज्ञात हो कि, संघ प्रमुख 31 जनवरी से राज्य के प्रवास पर हैं। तीन दिन गुना के युवा शिविर में हिस्सा लिया, उसके बाद भोपाल में दो दिन की जिला प्रचार व विभाग प्रमुखों की बैठक हो चुकी है। प्रचारकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सीएए को लेकर कांग्रेस द्वारा बनाए जा रहे विरोधी माहौल का मुकाबला करने के लिए समाज में जाएं।


बच्चन की हत्या में चार लिए हिरासत में

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में बुधवार को चार लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, चारों को गोरखपुर और रायबरेली से लखनऊ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हिरासत में लिया था। रणजीत बच्चन की रविवार सुबह लखनऊ में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह सुबह की सैर पर निकले थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या करने के कुछ ही मिनटों बाद एक संदिग्ध ने हिंदू नेता के करीबी रिश्तेदार को फोन किया था। पुलिस हत्या के मामले में सभी संभावित कोणों की जांच कर रही है और रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति से पूछताछ करने की संभावना है।


गोरखपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। रणजीत बच्चन को एक फरवरी को बाइक सवार हमलावरों द्वारा सिर पर गोली मारी गई थी। घटना हजरतगंज इलाके में ग्लोबल पार्क के पास हुई। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बच्चन को तुरंत लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके छोटे भाई आदित्य, जो घटना के समय उनके साथ थे, उन्हें भी गोली लगी थी। हत्या के बाद दो पीआरवी पुलिसकर्मियों, एक कांस्टेबल और एक चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस ने हत्या के संदिग्ध के सीसीटीवी फूटेज भी जारी किए और किसी भी संदिग्ध के ठिकाने की जानकारी के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की। इससे पहले, पिछले साल अक्टूबर में लखनऊ के नाका इलाके में हिंदू समाज पार्टी के नेता और हिंदू महासभा के पूर्व सदस्य कमलेश तिवारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।


कोरोना के विश्व भर में 20600 मामले

जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व भर में कोरोना वायरस के अब तक 20,600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। डब्ल्यूएचओ की जारी रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार चीन में अब तक कोरोना वायरस के 20,471 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 23,214 अन्य लोगों में कोरोना वायरस के होने का संदेह है।कोरोना वायरस के कारण अब तक 425 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें अधिकतर वृद्ध लोग शामिल हैं। कोरोना वायरस से ग्रसित 2788 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि 680 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।


डब्ल्यूएचओ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चीन से बाहर 24 देशों में कोरोना वायरस के 176 मामलों की अब तक पुष्टि हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ ने चीन के बाहर नौ अन्य देशों में कोरोना वायरस के मानव-से-मानव में संक्रमित होने के 27 मामलों की सूची तैयार की है।


पीएम डिफेंस एक्सपो का करेंगे उद्घाटन

विकास


लखनऊ। रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो 2020 का आज से लखनऊ में आगाज होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। रक्षा उपकरणों के कारोबारियों के इस समागम में 70 से ज्यादा देशों की 1028 कंपनियां अपने उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी। इनमें 856 भारतीय और 172 विदेशी कंपनियां हैं। रक्षामंत्री द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, डिफेंस एक्सपो का मुख्य आयोजन आज से वृंदावन सेक्टर-15 में शुरू हो रहा है जो नौ फरवरी तक चलेगा। वृंदावन में दर्शकों की प्रवेश सिर्फ आठ व नौ फरवरी को होगी। यहां एयरफोर्स व सेना की ओर से लाइव डेमो की प्रस्तुतियां होंगी। जबकि गोमती रिवर फ्रंट पर दर्शकों के लिए 5 से 9 फरवरी तक नेवल के लाइव शो आयोजित होंगे।


इसके अलावा वृंदावन में दर्शकों के लिए स्टेटिक डिस्प्ले भी लगाया गया है, जहां अत्याधुनिक सैन्य हथियार, मिसाइलें व उपकरणों को लगाया गया है। यहां उनकी जानकारियां ली जा सकेंगी। वहीं, गोमती रिवर फ्रंट पर नौसेना व इंडियन कोस्ट गार्ड प्रस्तुतियां देंगे, वहीं वृंदावन में होने वाले एयर शो में एयरफोर्स व आर्मी की प्रस्तुतियां होंगी। इसमें डेयरडेविल की प्रस्तुति खास होगी।


दर्शकों के लिए गोमती रिवर फ्रंट व वृंदावन एक्सपो स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। इसमें रिवर फ्रंट पर दर्शक बंकर, टैंकों, बीएमपी के साथ सेल्फी ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त, उनके लिए एडवेंचर गेम जोन, सेना में रोजगार के अवसर का स्टाल, सिमुलेटर लगाया जा रहा है। जबकि वृंदावन स्थल पर वह स्टेटिक जोन में सेना के जवानों की पोशाक व जवानों के साथ अन्य अत्याधुनिक हथियारों के साथ सेल्फी ले सकेंगे।


एयर शो में प्रमुख रूप से फाइटर जेट सुखोई सू-30,मालवाहक ग्लोबमास्टर, सूर्यकिरण की एरोबेटिक टीम, हेलीकॉप्टर एमआई-17, तेजस, जगुआर, रुद्र, ध्रुव, चिनूक, डोर्नियर भाग लेंगे। आर्मी लाइव शो में बोफोर्स, बीएमपी, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, घुड़सवारी व घोड़े पर योगा,अर्जुन टैंक, ब्रिज लेइंग सिस्टम, पैरा ट्रपर्स, डेयर डेविल्स के बाइक स्टंट का लोग लुत्फ उठा सकेंगे।स्टेटिक डिस्प्ले में लाइट यूटिलिटी हेलीकप्टर, एंटी सेटेलाइट मिसाइल, अश्विन एयर डिफेंस सिस्टम, एंटी वारशिप रॉकेट लान्चर, ब्रम्होस मिसाइल, आकाश मिसाइल, मिसाइल डियूजर रोबोट,टैंक,मिग 21 बाइसन, देसी बोफोर्स धनुष का प्रदर्शन आकर्षण का मुख्य केन्द्र होगा।डिफेंस एक्सपो में यूपी पुलिस भी अपनी ताकत दिखाएगी। यूपी कप एप, 112 आपात सेवा और एटीएस के हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा। यूपी एटीएस द्वारा प्रयोग की जा रही स्नाइपर, एमपी पांच, क्वाड बाइक, रोप लांचर, पावर एसेंडर और आधुनिक फाइबर आप्टिकल कैमरे का प्रदर्शन होगा।


रक्षा मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. अमित सहाय ने बताया कि प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो 2020 में 1028 कंपनियां भाग ले रही हैं। इस प्रदर्शनी में 500 बी 2 बी मीटिंग होगी। जिसमें 200 से ज्यादा एमओयू साइन होने की उम्मीद है। इंडिया अफ्रीका डिफेन्स मिनिस्टर कन्क्लेव आयोजित होगा, 15 अफ्रीकी देशों के रक्षामंत्री इसमें शामिल रहेंगे। इस चार दिवसीय आयोजन में 39 देशों के रक्षा मंत्री भी शिरकत करेंगे। एक्सपो के दौरान रक्षा सौदों से जुड़े तकरीबन 200 से ज्यादा सहमति पत्र (एमओयू) हस्ताक्षरित होंगे।रक्षा मंत्रालय की जन सम्पर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने यहां बताया डिफेंस एक्सपो का 11वां संस्करण है। इसके पहले वर्ष 2018 में इसका दसवां संस्करण चेन्नई में आयोजित हुआ था।


 


328 दिन बाद अंतरिक्ष से लौटेगी क्रिस्टीना

नई दिल्ली। अमेरिकी की क्रिस्टीना कोच ने अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने वाली महिला है। क्रिस्टीना कोच अंतरिक्ष से 328 दिनों तक रहने के बाद गुरुवार को धरती पर आएगी। इससे पहले कोई भी महिला अंतरिक्ष यात्री इतने लंबे मिशन पर नहीं रही हैं।
अमेरिकी एजेंसी नासा ने कहा कि इस मिशन से वैज्ञानिकों को भविष्य के चंद्र एवं मंगल मिशनों के लिए महत्वपूर्ण डाटा मिले हैं। सुश्री कोच के साथ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की अंतरिक्ष यात्री लूका परमितानो और रूस के अंतरिक्ष यात्री एलेक्जेंडर स्क्वोर्त्सोव भी गुरुवार को धरती पर वापस लौटेंगे। उन्होंने बताया कि सुश्री कोच का पहला अंतरिक्ष मिशन था। अपने पहले ही मिशन में वह लगातार सबसे लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों की सूची में स्कॉट केली के बाद दूसरे स्थान पर पहुँच गयी हैं जो 340 दिन तक लगातार अंतरिक्ष में रहे थे। अंतरिक्ष में 328 दिन के अपने प्रवास के दौरान सुश्री कोच ने धरती के 5,248 चक्कर लगाते हुए 13.9 करोड़ किलोमीटर की यात्रा की है। यह 291 बार चांद पर पहुंचकर वापस आने जितनी दूरी है। उन्होंने छह अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलकर चहलकदमी की और इस दौरान खुले अंतरिक्ष में 42 घंटे 15 मिनट बिताए। अपने अंतिम स्पेसवॉक में वह जेसिका मीर के साथ बाहर निकली थीं। इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी स्पेसवॉक में पूरी तरह महिलाओं का दल अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर गया हो।


'राम मंदिर ट्रस्ट' को कैबिनेट की मंजूरी

नीलमणि पाल


नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट से आज राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी मिल गई है। संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के गठन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि 67.03 एकड़ जमीन ट्रस्ट को दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा, ‘भगवान श्री राम की स्थिली पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट पूर्ण रूप से ऑथराइज्ड होगा। साथ ही उन्होंने कहा, ‘सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने के लिए यूपी सरकार से अनुरोध किया गया है। उन्होंने इस पर कार्य तेज कर दिया है।’


लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘सभी धर्म के लोग एक हैं, परिवार के सदस्य सुखी समृद्ध हों और देश का विकास हो, इसीलिए सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा, अयोध्या में राम धाम के निर्माण के लिए सभी लोग एक स्वर में अपना मत दें।


पीएम मोदी ने कहा, ‘अयोध्या में राम जन्मभूमि से जुड़ा है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक उसपर रामलला का अधिकार है। कैबिनेट की बैठक में एक खास फैसला लिया गया। राम जन्मभूमि में मंदिर की निर्माण के लिए योजना तैयार की है।’


उन्होंने कहा, ‘श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है। वहां भव्य और दिव्य मंदिर बनेगा। अयोध्या में 5 एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी जाएगी। सरकार ने एक और फैसला किया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को करीब 67 एकड़ जमीन दिया जाएगा.सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 87 दिन बाद इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रस्ट में महंत नृत्य गोपाल दास को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। राम मंदिर ट्रस्ट में दिगंबर अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान तीनों से एक-एक सदस्य को शामिल किया जाएगा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 06, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-180 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, फरवरी 06, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:02,सूर्यास्त 06:00
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...