बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

2 साल में तैयार हुआ 'तैरता होटल'

स्टॉकहोम। स्वीडन के उत्तरी भाग लैपलैंड क्षेत्र में ल्यूल नदी पर एक तैरता होटल और स्पा ‘द आर्कटिक बाथ’ मंगलवार को लोगों के लिए शुरू हो गया है। यहां लकड़ी के तैरते रास्ते और बोट के माध्यम से होटल में पहुंचा जा सकता है। ग्राहक एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचने के लिए कार, हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। होटल में 12 कमरे हैं। होटल को बनाने का काम 2018 में शुरू हुआ था। इसे आर्किटेक्ट बर्टिल हैरस्ट्रॉम और जोहान कोप्पी ने डिजाइन किया है। इस बनाते वक्त प्राकृतिक माहौल बनाए रखने का पूरा ध्यान रखा गया है। इसे लेकर लोगों में ऐसा क्रेज है कि 2020 और 2021 के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। यहां एक दिन का किराया 815 पाउंड (करीब 75 हजार रुपए) है। यह होटल गर्मी के दिनों में नदी पर तैरगा, लेकिन सर्दियों में जब नदी जम जाती है। ऐसे में होटल भी पानी के साथ फिक्स हो जाएगा।



होटल के रूम तक पहुंचने के लिए लकड़ी का रास्ता बनाया गया है।
स्पा सेंटर की थीम वेलनेस पर आधारित
ल्यूलिया एयरपोर्ट से एक घंटे 15 की दूरी पर स्थित होटल द आर्कटिक बाथ के स्पा सेंटर में वेलनेस थीम पर काम किया गया है। यहां पर ग्राहकों के न्यूट्रिशन, कसरत और मन की शांति के लिए विशेष मेडिटेशन थैरेपी दी जा रही है।



यह होटल स्वीडन के ल्यूलिया एयरपोर्ट से एक घंटे 15 की दूरी पर स्थित है। 
होटल की टीम ने पर्यटकों और स्थानीय गांव हेराड्स के लोगों के बीच तालमेल बिठाने की भी तैयारी की है। इसके तहत मेहमान गांव में जाकर घर स्थानीय निवासी के पास सेमी संस्कृति के बारे में जान सकेंगे।इस होटल को बनाने का काम 2018 में शुरू किया गया था।
इसके अलावा, ग्राहकों को यह जगह ध्रुवीय भालू को देखने, होर्स राइडिंग और नेचुरल फोटोग्राफी के लिए अनुकूल हैं। यहां से नॉदर्न लाइट्स के नजारे भी देखे जा सकते हैं।होटल के प्रचार के बाद 2021 तक की बुकिंग हो चुकी है। 
क्या होती है नार्दन लाइट
पृथ्वी के नार्थ और साउथ मैग्नेटिक पोल पर ये रोशनियां दिखाई देती हैं। नार्थ पोल के पास हवा में गैस के कण घूमते रहते हैं। यहां पर 6 महीने का दिन होता है और 6 महीने की रात होती है। जब इन गैस के कणों पर आधी रात को सूर्य की रोशनी पड़ती है तो आसमान में रंगबिरंगी रोशनियां चमकने लगती हैं। इन्हें ही नार्दन लाइट कहा जाता है। इनका आकार 20 किमी से लेकर 640 किमी तक होता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...