शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

इनामी तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। जिला पुलिस बल को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की टीम ने चिकपाल और किलेपाल के जंगल से एक लाख के इनामी सहित 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में डएकेएमएस अध्यक्ष पांडु माड़वी,जनमिलिशिया सदस्य मुचाकी मुड़ा और सीएनएम सदस्य मुड़ाराम शमिल है। फिलहाल पुलिस सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बल और डीआरजी की टीम इलाके की सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान जवानों ने चिकपाल और किलेपाल के जंगल में तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जवानों को देखकर नक्सली फरार होने की कोशिश करने लगे, लेकिन जवानों ने उन्हें धर दबोचा।


पंजाब डीजीपी को झटका, नियुक्ति की रद्द

पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता को बड़ा झटका, कैट ने नियुक्ति रद्द करने के दिए आदेश


चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता को बड़ा झटका लगा है। कैट ने दिनकर गुप्ता की नियुक्ति रद्द करने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि कैप्टन सरकार ने गुप्ता समेत कई आईपीएस अधिकारियों का नाम भेजा गया था। केंद्र सरकार से प्रवाणगी मिलने के बाद गुप्ता को डीजीपी नियुक्त किया गया था। उसके बाद डीजीपी मोहम्मद मुफ्तफा और डीजीपी चट्टोपाध्य ने कैट में चुनौती दी थी। सभी पक्षों कों सुनने के बाद कैट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए मुस्तफा और चट्टोपाध्य की अर्जी को मंजूर करके गुप्ता की नियुक्ति को रद्द करने के आदेश दिए हैं। अब देखना होगा कि कैप्टन सरकार दिनकर गुप्ता को हटाती है या नहीं।


13सौ से ज्यादा पार्षद किए सम्मानित

नई दिल्ली। राजधानी के इंडोर स्टेडियम में नगरीय निकाय में चुनकर आये 1300 से ज्यादा पार्षदों का सम्मान किया गया। इस मौके पर उन्होंने चुनाव जीतने वाले सभी पार्षदों का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से जीत दर्ज की है, वो बहुत काबिले तारीफ तो है ही, जनता का भी आभार है, जिन्होंने कांग्रेस की नीतियों पर भरोसा जताया।उन्होंने कहा कि जिस तरह का परिणाम इस बार नगरीय निकाय चुनाव में आया है, वैसी सफलता आज तक कभी किसी प्रदेश में नहीं आया, जब किसी एक पार्टी ने शत प्रतिशत निगमों में जीत दर्ज की हो।


इलेक्ट्रिक बस का कम हो सकता हैं किराया

हरियाणा की सड़कों पर दिखेगी इलेक्ट्रिक बसें, किराया भी हो सकता है कम


अमित शर्मा


चंडीगढ़। हरियाणा के अब सभी शहरों में सिटी बस सेवा शुरू होने जा रही है । सिटी बस सेवा में सामान्य की बजाय इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगी। आपको बता दें कि सरकार ने 1000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का फैसला लिया है।  इन सभी बसों को शहरों के साथ लगते गांवों से भी जोड़ा जाएगा ताकि नियमित यात्रियों को आने-जाने में आसानी हो। वहीं स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को भी इन बसों का फायदा मिलेगा। शहरों की आबादी और उनकी मांग के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा बस उपलब्ध कराई जाएंगी। बड़े शहरों में 100 और छोटे शहरों में 10 से 20 बसें सरकार उपलब्ध कराएगी। इन बसों से न केवल शहरों के प्रदूषण पर कंट्रोल होगा बल्कि यात्रियों को भी परिवहन के अधिक साधन उपलब्ध होंगे। बैटरी से चलने वाली इन बसों को बड़े रूट पर नहीं चलाया जाएगा। इसका कारण यह है कि बसों की बैटरी चार्जिंग आदि की दिक्कत आ सकती है। सिटी बस सेवा का सबसे अधिक लाभ गुरुग्राम, फरीदाबाद व पंचकूला जैसे बड़े शहरों को होगा। परिवहन बेड़े में वर्ततान में 3600 बसें हैं। इनमें से लगभग 3300 बसें रोड पर हैं। सरकार द्वारा वोल्वो की करीब दो दर्जन बसों के अलावा 150 मिनी और 200 सामान्य बसें खरीदने का फैसला पहले ही लिया हुआ है। इसी तरह से 800 सामान्य बसें और बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया सरकार शुरू कर चुकी है।  इलेक्ट्रिक बसें इन बसों से अलग होंगी। बता दें कि परिवहन विभाग ने इस योजना के साथ ही सभी जिलों से डिमांड मांग ली है। संबंधित रोडवेज डिपो स्थानीय प्रशासन के साथ इस पर बात करके मुख्यालय में रिपोर्ट देंगे। शहरों की जरूरत और साथ लगते गांवों की संख्या के हिसाब से जिलों की डिमांड पूरी होगी। साथ ही, सभी बस अड्डों के अलावा शहरों में कई जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की भी योजना है। शहरों से साथ लगते गांवों में भी चार्जिंग स्टेशन बनेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर बसों की बैटरी चार्ज हो सके। सरकार ने साइबर सिटी गुरुग्राम, औद्योगिक नगरी फरीदाबाद और राजधानी चंडीगढ़ से सटे पंचकूला शहर के लिए 100-100 बस तय की हैं। इसी तरह से दूसरे बड़े शहरों  रोहतक, हिसार, पानीपत, करनाल आदि में 50-50 बस मुहैया कराई जाएंगी। छोटे शहरों व बड़े कस्बों में उनकी जरूरत के हिसाब से सरकार बस देगी। रोडवेज के डिपो और सब-डिपो में ही इन बसों का ठहराव होगा। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का जिम्मा परिवहन विभाग का रहेगा, जबकि बसों को आपरेट करने का जिम्मा उसी कंपनी का होगा जिससे बस खरीदी जाएंगी। बस में चालक और परिचालक रोडवेज विभाग के ही होंगे। कंपनी के साथ बसों की देखरेख के लिये एमओयू साइन किया जाएगा। सिटी बसों के तौर पर कामयाबी मिलने के बाद इन बसों को लम्बे रूट्स पर भी चलाने की योजना है।


सीएए के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश

सीएए के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पेश


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राज्य विधानसभा में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा न प्रस्ताव पेश किया। मोहिंद्रा ने इस प्रस्ताव को पढ़ते हुए कहा,  संसद की ओर से पारित सीएए से देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए और इससे लोगों में काफी गुस्सा है और सामाजिक अशांति पैदा हुई है। इस कानून के खिलाफ पंजाब में भी विरोध प्रदर्शन हुआ जो कि शांतिपूर्ण था और इसमें समाज के सभी तबके के लोगों ने हिस्सा लिया था।” पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने की संभावना से बृहस्पतिवार को इनकार नहीं किया था। मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार विभाजनकारी सीएए को लागू नहीं करने देगी। सिंह ने कहा कि वह और कांग्रेस धार्मिक उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनका विरोध सीएए में मुस्लिमों समेत कुछ अन्य धार्मिक समुदायों के प्रति किए गए भेदभाव को लेकर है।


साइड में देने पर बस चालक के दांत तोड़े

साइड न देने पर कार सवारों का फूटा गुस्सा, बस चालक के दांत तोड़े


अमित शर्मा


खरड़। कार सवार युवकों ने साइड न देने पर हिमाचल रोडवेज के बस चालक की पिटाई की और उसके दांत तोड़ दिए। गंभीर हालत में बस चालक को खरड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना बुुधवार सुबह लगभग दो बजे खरड़ बस स्टैंड के पास हुई। हिमाचल रोडवेज शिमला के बस ड्राइवर हरीश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह वाल्वो बस नंबर एचपी-63-8668 दिल्ली से लेकर हमीरपुर की ओर जा रहा था। खरड़ बांसो वाली चुंगी के पास पहुंचने पर पीछे से एक स्विफ्ट कार नंबर पीबी-11-बीएस-0822 ने ओवरटेक करने की कोशिश की। परंतु फ्लाईओवर तथा सड़क निर्माण कार्य चलने के कारण जगह तंग थी इसलिए कार चालक ओवरटेक नहीं कर पाया। बस स्टैंड के निकट पहुंच कर उक्त कार चालक ने बस को ओवरटेक करके अपनी कार आगे लगा रोक दी। इसी बीच कार से एक युवक बाहर आया और उसने बस ड्राइवर की तरफ वाला दरवाजा खोलकर हरीश कुमार को नीचे उतारा और मुंह पर मुक्का मारकर दांत तोड़ दिए। इसी बीच इस युवक ने लोहे की रॉड से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। इतने में बैठी लड़की भी उतरी और जान से मारने की धमकियां देने लगी। बाद में सभी लोग कार से उतर आए और चारों ने ड्राइवर की पिटाई की। बस के कडंक्टर सुभाष चंद्र ने बीच बचाव करके बस ड्राइवर को इन हमलावरों से छुड़ाया और किसी वाहन में ले जाकर खरड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। खरड़ सिटी पुलिस ने बस ड्राइवर हरीश कुमार के बयानों पर कार चालक अमनप्रीत, युवती आकाशदीप तथा दो अज्ञात युवकों समेत चार लोगों के खिलाफ धारा 353, 186, 506, 352, 341, 427, 34 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।


पहले पत्नी को मारा, खुद की आत्महत्या

पहले पत्नी का चार्जर तार से घोंटा गला, फिर खुद ने रेलवे ट्रैक पर की खुदकुशी


अमित शर्मा


पंचकूला। पंचकूला में पति ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद मेें खुद भी रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के आगे कटकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पंचकूला की राजीव कॉलोनी के 22 वर्षीय फैजान ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी सयबनूर की चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी घर से निकल गया। बाद में युवक फैजान का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते फैजान ने पहले पत्नी की हत्या कर दी और बाद में खुदकुशी कर ली।


हरियाणा में कम हो सकते हैं चालान के रेट

हरियाणा में कम हो सकते हैं चालान के रेट, जानिए क्या है फार्मूला


आमित शर्मा


पंचकूला। हरियाणा सरकार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माने की राशि कम करने पर विचार कर रही है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस पर संकेत देते हुए कहा कि राज्य सरकारें इस मामले में अपने स्तर पर संशोधन कर सकती हैं। इस संदर्भ में उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात भी की। गडकरी का कहना है कि हमने कानून बना दिया है। अब राज्य सरकारें इसे अपने हिसाब से लागू करें। मूलचन्द शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 तक प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा नीति बनाई गई है। राज्य सरकार परिवहन विभाग के माध्यम से सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में विश्व अनुसन्धान और राहगीरी कार्यक्रम के साथ सड़क सुरक्षा की विजन जीरो परियोजना पर कार्य कर रही है। परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के अध्ययन के लिए प्रदेश के सभी जिलों में सड़क सुरक्षा साथी नियुक्त किए गए हैं। ताकि जिला प्रशासन के समन्वय से सड़क सुरक्षा उपायों को प्रभावी बनाने के कड़े कदम उठाए जा सकें। शर्मा ने बताया कि 2018 के मुकाबले 2019 में राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की पालना में राज्य सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग में लीड एजेंसी का गठन किया गया है। जिसमें परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, योजना और गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।


'अरुण सूद' चंडीगढ़ भाजपा के नए अध्यक्ष

अरुण सूद चंडीगढ़ भाजपा के नए अध्यक्ष, संजय टंडन की 10 साल तक रही इस पद पर उपस्थिति



चंडीगढ़। अब अपना नया अध्यक्ष मिल गया है|संजय टंडन के इस पद पर 10 साल तक रहने के बाद अब पूर्व मेयर अरुण सूद इस पद पर विराजमान हुए हैं। शुक्रवार को औपचारिक रूप से अरुण सूद को चंडीगढ़ बीजेपी का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अरुण सूद के नाम की औपचारिक घोषणा की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व मेयर अरुण सूद को चंडीगढ़ का नया भाजपा अध्यक्ष घोषित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस घोषणा के साथ एक और घोषणा भी की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष रहे संजय टंडन को राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाए जाने की घोषणा की।  संजय टंडन की 10 साल तक रही इस पद पर उपस्थिति
अध्यक्ष बनने के बाद अरुण सूद के बोल: अध्यक्ष बनने के बाद अरुण सूद ने कहा कि अब पार्टी में किसी भी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है। पार्टी बंटी हुई नहीं है पार्टी एक है और वो है भारतीय जनता पार्टी। अरुण सूद ने कहा अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा-भाजपा एकता का परिचय है। सूद ने कहा कि संजय टंडन के चंडीगढ़ बीजेपी का अध्यक्ष रहते पार्टी जिस मुकाम पर पहुंची है, वह प्रयास करेंगे कि उसे कायम रखा जाए। फ़िलहाल सूद संजय टंडन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आये। इसके साथ ही अरुण सूद ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बारे में बोलते हुए कहा कि वह उनके गुरु समान है।मनोहर लाल खट्टर का उन्हें हमेशा आशीर्वाद मिला है।


सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान

कपिल पांचाल ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। बलराम नगर मंडल कपिल पांचाल द्वारा लोनी स्थित वार्ड नo 34 पूजा कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में स्थनीय अपने समर्थकों के साथ लोगों के घर घर जाकर हस्ताक्षर अभियान  चलाया गया। जिसमे नागरिकता संशोधन अधिनियम का पत्रक देकर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए। कपिल पांचाल ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून की सहायता से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से विस्थापित हिंदू.सिख.जैन.बौद्ध.पारसी और इसाई धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जायेगी। और लोगों को अवगत कराया गया एवं उनके द्वारा सीएए के समर्थन में 8866288662 पर मिस्ड कॉल करने का आग्रह किया। जिसमें मंत्री बलराम नगर मंडल कपिल पांचाल आर्येन्द्र शर्मा सेक्टर संयोजक डॉo रवीश कुमार शर्मा मंडल मंत्री  तहसीलदार बूथ अध्यक्ष  कमल शास्त्री बूथ महामंत्री ओमबीर बाल्मीकि बूथ अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता प्रवीन कुमार अजय कुशवाहा गुलाब सिंह अंग्रेजी प्रकाश कुमार बूथ महामंत्री शिवा बूथ अध्यक्ष दीपक बूथ अध्यक्ष रामचन्द्र चौहान बूथ अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।


राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप का दूसरा दिन

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय कैंप का दूसरा दिन सम्पन्न


एनएसएस के साथ दिवसीय कैंप के दौरान प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को सिखाया एकजुट होकर कार्य करने के गुण


वाराणसी/रोहनिया। रोहनिया राष्ट्रीय सेवा योजना जगतपुर पी जी कॉलेज का सात दिवसीय कैंप प्राइमरी इंग्लिश स्कूल जगतपुर पर आयोजित किया गया जहां आज कैंप का दूसरा दिन था इस समारोह में मुख्य अतिथि जगतपुर पी जी कालेज के प्रधानाचार्य डॉ निलय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया है और उन्होंने समाज में अपने समुदाय में आपस में समायोजित संबंध बनाने की बात कही इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद श्रीवास्तव व डॉक्टर कृपाशंकर सिंह द्वारा प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्मृति गुप्ता,शिवानी सिंह,तुहीना सिंह,श्वेता पांडे,शिवांगी पांडे,कुसुम मिश्रा,ममता,निलेश त्रिपाठी,मनीषा आदि सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


गरीब-निराश्रित को कंबल किए वितरित

नेहरू युवा केंद्र द्वारा कम्बल वितरित 
रामायण यादव
कुशीनगर। भीषण ठंड से बचाव हेतु नेहरू युवा चेतना केंद्र के तत्वाधान में आज बेहद गरीब व् निराश्रित लोगों को कम्बल वितरित किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कप्तानगंज अरबिन्द कुमार एवं  बिधायक रामानन्द बौद्ध द्वारा पत्रकारों और मंच पर बैठे सभी लोगो को नये वर्ष के डायरी के साथ शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि विधायक रामानन्द बौद्ध दीप प्रज्वलित कर किया गया।अपने संबोधन में उपजिलाधिकारी ने कहा कि अति गरीब एवं मजलूम निराश्रित लोगों को कम्बल दे कर ठंड से बचाना बहुत ही पुण्य का काम है।इसी क्रम में श्री बौद्ध  ने गिरि के द्वारा किए जा रहे समाज सेवा व् उत्कृष्ट कार्यो का बखान करते हुए कहा कि अपने लिए सभी जीते हैं। परंतु दूसरों से भीख मांगकर समाज सेवा करना कोई गिरि से सीखें।ग्राम प्रधान श्री निवास ने कहा कि अवधेश गिरि समाज के लिए एक मिसाल है।इस अवसर पर सेवा निबृत शिक्षक राम नरेश गुप्त ,हरि प्रसाद चौधरी,बी0 डी0 शुक्ला, मनतार अली,शम्भू गुप्ता,जोखू शर्मा,दिलशाद ,पूजा मेम,पूर्व प्रधान सूर्यभान सिंह,ग्राम प्रधान राम निवास गुप्त,प्रेमसागर कोटेदार ,लालमोहन ,शैलेंद्र मिश्रा आदि सम्मानित लोगो के अलावा दुर्गेश कनौजिया,दीपक कुमार, गुलशन,राधा गिरि, विपिन कुमार गिरि, कुंदन,नीतू,जागृति, चाँदमुहम्मद आदि तमाम उत्साही युवकों ने कार्यक्रम में पूर्ण मनोयोग से भाग लिया।आज 14 जनवरी को युवाक्लब बिकास सम्मेलन भी सम्पन्न हुआ।संचालक /आयोजक अवधेश कुमार गिरि कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को साभार ब्यक्त किए।तथा कम्बल पाने वालों को साधुवाद दिए।


जमींं खा गई, आसमां कैसे-कैसे

यह ज़मीन खा गयी आसमान कैसे-कैसे?


सलीम मलिक एडवोकेट "जॉर्नलिस्ट"
सबसे बड़ी जेल, जिसके हम सब कैदी है, वह इस बात का डर है, कि लोग क्या कहेंगे।


सुप्रभात 


यह कहावत है लेकिन शत-प्रतिशत सही और सच है ,कई आये ,कई चले गए, कुछ लोग है ,जो याद है ,कुछ लोग है ,जिन्हे लोग भूल गए ,,कोटा में ,, मुन्ना कामरेड ,उर्फ़ कॉमरेड हमीद ,इसी तरह  की बेहतरीन शेर दिल शख्सियत है,जिसकी हुंकार से हाड़ोती ही नहीं ,,पूरा राजस्थान काँप उठता था। ऐसी शख्सियत ,जिसकी भाषा शैली के आगे ,सुपर स्टार अमिताभ बच्चन भी फेल्योर साबित हो चुके थे। लेकिन कुछ लोग होते है ,जिन्हे उनके दोस्त याद रखते है, याद करते है ,,और दूसरों के लिए भी उनकी यादें ताज़ा रखते है। कॉमरेड हमीद उर्फ़ मुन्ना कामरेड की बहादुरी के क़िस्से तो , उनकी हम उम्र लोगों के दिल दिमाग में आज भी है। लेकिन उनकी शख्सियत को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए भी कुछ होना चाहिए। ऐसा मेरा मानना है ,,जी हाँ दोस्तों ,संघर्ष का एक नाम ,,कॉमरेड हमीद उर्फ़ मुन्ना कॉमरेड ,,जो ,,इंक़लाब ज़िंदाबाद ,नारे को सार्थक करने वाली शख्सियत रहे ,जिसने मज़दूरों को पुलिस की गोलियों से बचाने के लिए ,,जे के गोली कांड में ,,अपनी जान जोखिम में डालकर ,निहत्थे होने पर भी ,,हथियारों से लेस ,गोलियां दागती हुई ,पुलिस से संघर्ष ,किया कई मज़दूरों को पुलिस की गोलियों के निशाने से बचाया ,,उधोगों के ,मालिक ,प्रबंधक ,,कॉमरेड हमीद को खरीदने के लिए ,,नोटों  की गड्डियां इकट्ठी करते रहे लेकिन कॉमरेड हमीद मज़दूरों की हित संघर्ष में बिना बिके ,बिना डरे ,,डटे रहे ,मुक़ाबला करते रहे ,,,कॉमरेड हमीद ने मज़दूर साथियों ,महिलाओं को स्वरोज़गार से जोड़ने के लिए ,,अनेक सोसायटी बनाकर ,,कई लघु उद्योग संचालित किये ,,खासकर क्षमा बीड़ी के नाम से उनका बीड़ी उधोग मज़दूरो को रोज़गार देने के लिए काफी था ,,पुलिस अत्याचार हो ,,सियासी अनाचार हो ,,प्रशासनिक लापरवाही ,या फिर लालफीताशाही हो ,,,मज़दूरों के हक़ में उनके इन्साफ के लिए ,कॉमरेड हमीद निर्भीक होकर जाते ,,टकराते ,,मज़दूरों का काम करवाते ,अनेक बार संघर्ष में घायल भी होते ,,पीटते  भी ,पिटते भी ,,मुक़दमे भी लगते ,,जेल भी जाते ,,घायल होने पर अस्पताल भी जाते ,लेकिन वोह ख़ौफ़ज़दा नहीं हुए ,मज़दूरों के लिए जान देने को तत्पर रहकर उन्हें इंसाफ मिले ,इसके लिए वोह मरते दम तक संघर्ष करते रहे ,,अनेकों बार पुलिस अधिकारियों के अत्याचार के खिलाफ उनके संघर्ष को लेकर उनके खिलाफ पुलिस ने अनेक मुक़दमे दर्ज किये ,गिरफ्तार किया ,,लेकिन वोह इन्साफ के हक़ संघर्ष के लिए डटे रहे ,,आपात काल का वक़्त ,,,कॉमरेड हमीद ,बेहतरीन पहलवान ,,बेहतरीन तेराक , बहतरीन पटेबाज़ ,,बेहतरीन वक्ता ,,इसीलिए उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के छापे ,पुलिस कोशिशों के बावजूद भी उन्हें गिरफ्तार न कर सकी ,आखिर में जब बात पुलिस की नौकरी पर आयी ,तो खुद मीसाबंदी के रूप में सरेंडर हुए ,कोटा जेल में पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्ण कुमार गोयल ,, पूर्व मंत्री ललित चतुर्वेदी ,,पूर्व मंत्री हरी  कुमार औदीच्य , ,सहित सभी मीसाबंदियों के ,,कॉमरेड हमीद जेल में ,केयर टेकर के रूप में रहे ,,उन्हें वक़्त  पर राजनितिक क़ैदियों की तरह खाना और सुविधाएं ,मिले इसलिए लिए उन्होंने जेल में भी ,,आमरण अनशन किये ,संघर्ष किया ,और जेल में बंदी रहते हुए ,पुलिस ज़ुल्म ,अत्याचार ,हिंसा के शिकार भी हुए , कालकोठरी में रखे गए ,,लेकिन ,कॉमरेड हमीद के खौफ से ,,सभी कोटा के मीसाबंदियों को लगातार उनका हक़ दिया जाता रहा ,परिजनों से मेल मिलाप कार्यक्रम रहा ,,कॉमरेड हमीद को जनता पार्टी कार्यकाल में ,,छबड़ा से टिकिट दिया गया ,,लेकिन उन्होंने कोटा के स्वाभिमान को ठेस न लगे ,इसलिए छबड़ा से जनता पार्टी का टिकिट ठुकरा ,दिया ,कोटा ,लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े ,,उन्हें जनता पार्टी की सरकार में भैरोसिंह शेखावत ने ,कई मंत्री दर्जा चेयरमेन पद ऑफर किये ,लेकिन कॉमरेड हमीद ज़मीनी हक़ीक़त से जुड़कर मज़दूरों के लिए ,दलितों के लिए ,अल्सपंख्यकों के लिए हक़ संघर्ष के साथी बने रहना चाहते थे इसीलिए उन्होंने ,केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के सभी ऑफर ठुकरा दिए ,,हेमवती नंदन बहुगुणा ,,जब अमिताभ बच्चन के खिलाफ चुनाव लड़े ,अमिताभ बच्चन ,,सुपर स्टार , जया बहादुडी ,सुपर स्टार ,दोनों उत्तरप्रदेश ,बहुगुणा की चुनावी सभा में पीछे जाकर खड़े होते और आम जनता बहुगुणा का मंच छोड़कर सीधे ,अमिताभ बच्चन के पीछे हो लेती ,,उत्तरप्रदेश गवाह है ,,जब माइक कॉमरेड हमीद ने संभाला ,,अमिताभ बच्चन ,जया बहादुरी के पीछे लोग भागने लगे ,तब ,,कॉमरेड हमीद की ज़बरदस्त आवाज़ ,भाषण शैली से मंत्रमुग्ध होकर ,,अमिताभ बच्चन के पीछे भागने वाले लोग पलटने लगे ,,कॉमरेड हमीद को सुनने लगे ,कॉमरेड हमीद के तार्किक भाषण इसके बाद ,,तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ,, इतिहास बन गया ,और राष्ट्रिय स्तर के मंचो पर कॉमरेड हमीद को बुलाया जाने लगा ,,,पहलवानी ,,तैराकी ,,वाद विवाद ,,भाषण शैली ,,मज़दूरों की नेतागिरी ,संघर्ष की कहानी के साथ ,कॉमरेड हमीद को शेरो ओ शायरी ,अदब ,साहित्य का भी शोक था ,वोह कई अखिल भारतीय मुशायरे में खुद भी अपनी शायरी पढ़ते और नामचीन शायरों को बुलाकर मंच सांझा करते ,,वाहवाही लूटते ,,,,कोटा के दंगे ,फसादात सहित ,पुलिस ज़ुल्म के वोह खुद गवाह रहे है ,,,,कोटा में 1989 ,,,1992 ,,के फसादात ,,कॉमरेड हमीद का सीधा प्रोटेक्शन कर्फ्यू और कर्फ्यू ढील के दौरान ,क़ौमी एकता के पैगाम के साथ पीड़ितों के हाल जानना ,उनके साथ हुए ज़ुल्म ज़्यादती के खिलाफ आवाज़ उठाना ,,लोगों को आज भी याद है ,,,कोटा में जुलुस निकला ,फसाद हुआ ,अफरा तफरी मची ,,हिंसा हुई ,बेहिसाब , मौतें ,,आगजनी हुई ,,,कॉमरेड हमीद ने हिम्मत नहीं हारी ,वोह हिन्दू मुस्लिम  बस्तियों में क़ौमी एकता के पैगाम के साथ ,मिलजुलकर रहने की  शांति सद्भाव की , सीख के संदेश के साथ घूमते रहे ,लेकिन इसी बीच सी आर पी सी 144 के प्रावधान के तहत जिला कलेक्टर ने ,,टिपटा ,पाटनपोल ,घंटाघर ,मक़बरा ,,बजाजखाना ,रामपुरा क्षेत्र ,,किसी भी जुलुस के लिए प्रतिबंधित कर दिया ,,,,लेकिन सरकारें बदली ,सरकार के दबाव में ,भाजपा का विजय जुलुस इसी क्षेत्र से ,,जब निकला ,तो कॉमरेड हमीद ने दूसरे दिन ,,घंटाघर पर एक मुशायरे का ऐलान कर दिया ,,धारा 144 का प्रतिबंध ,दूसरी तरफ कॉमरेड हमीद की मुशायरे की ज़िद ,उनका कहना था ,,जब क़ानून तोड़कर ,सियासी पार्टी भाजपा का जुलुस निकल सकता ,है तो फिर मुशायरा क्यों नहीं हो सकता ,घंटाघर पर मुशायरा तो होकर रहेगा ,इसी नारे के साथ ,कॉमरेड हमीद ने ,मुशायरे की तय्यरियाँ शुरू कर दी ,,,घंटाघर पुलिस छावनी बन गया ,,लोगों की समझाइश हुई ,लेकिन कॉमरेड हमीद मुशायरे के लिए अढे रहे ,डी  आई जी सहित पूरी पुलिस फ़ोर्स , पूरे  प्रशासिक अधिकारी ,शहर के ज़िम्मेदार उन्हें समझाने की कोशिश में थे ,उनका कहना था ,या तो उलंग्घन के लिए समान क़ानून लागू करो ,,मुक़दमा दर्ज करो ,,नहीं तो हमे भी  मुशायरा करने दो ,,,बस ,कहा सुनी हुई ,उन्होंने इंक़लाब ज़िंदाबाद का नारा ,लगाया फिर पुलिस बेरहम हमला उन पर शुरू हुआ ,,वोह लगातार लाठियां खाते रहे ,लेकिन उनके मुंह से उफ्फ  न निकला ,सिर्फ इंक़लाब ज़िंदाबाद ,इंक़लाब ज़िंदाबाद ,,माहौल तनावपूर्ण हुआ ,, पुलिस अधिकारीयों की लाठियां टूट चुकी थी ,, सभी अधिकारी थक चुके थे ,,हांफने लगे थे ,,कॉमरेड हमीद की कई जगह की हड्डियां टूटी थी , बदन से खून बह रहा था ,लेकिन वाह कॉमरेड ,,एक आह न निकली ,सिर्फ इंक़लाब ज़िंदाबाद ,,इंक़लाब ज़िंदाबाद के नारों से ,मक़बरा थाने की बैरक गूंज रही ,,थी  ,,आखिर फिर समझाइश हुई ,,सभी लोगों ने प्रशासन को तैयार किया ,के यह मुशायरा होकर रहेगा ,,तभी यह मुन्ना कॉमरेड अपना संघर्ष खत्म करेंगे ,,बस घंटाघर पर ,,अघोषित कर्फ्यू के बीच कृत्रिम मंच तैयार हुआ ,एक ठेले पर कॉमरेड हमीद घायल होने पर भी ,सहारे से खड़े हुए ,इंक़लाब ज़िंदाबाद का नारा लगा ,कुछ शान्ति समिति के लोग ,,सैकड़ों पुलिस कर्मी ,,और फिर कॉमरेड हमीद ने अपनी एक ग़ज़ल पढ़ी ,,ज़ुल्म  की इंतिहा का फलसफा और हिम्मत से मुक़ाबले की ताक़त के बारे में समझाय ,,फिर इंक़लाब ज़िंदाबाद हुआ और ,घायल शेर कॉमरेड हमीद बेहोश हो गए ,,बस फिर अस्पताल में इलाज हुआ ,गिरफ्तारी के खिलाफ निगरानी याचिका पेश हुई ,क्योंकि कॉमरेड हमीद ने ज़मानत पर छूटने से इंकार कर दिया था ,,निगरानी याचिका में ,कॉमरेड हमीद की गिरफ्तारी अवैध घोषित ,हुई वोह रिहा हुए ,लेकिन उनके शरीर पर कई अंदरूनी चोटें थी फिर वोह ठीक नहीं हो सके ,,और एक दिन अचानक ,खबर  आयी के संघर्ष की यह कहानी ,,मज़दूर ,,दलितों ,अल्पसंख्यकों ,पिछड़ों के इन्साफ की यह बुलंद आवाज़ ,,,संघर्ष की यह दहाड़ ,,खामोश हो गयी ,,,,,,यह शख्सियत आज भी लोगों के दिल ,दिमाग में है ,, इनका संघर्ष ,इनके क़िस्से ,इनकी बहादुरी के बाद भी ,,विनम्रता के क़िस्से ,इन्हे खरीदने की कोशशों के बाद हारचुके लालाओं के क़िस्से ,,पूंजीपतियों में इनके खौफ के माहौल के हालात ,अधिकारीयों ,,नेताओं में इनकी इन्साफ की हुंकार की दहशत ,इनके साथ वाले लोग आज भी याद करते ,है ,, और कहते है ,,सच कॉमरेड अब्दुल हमीद चाहे प्यार मुन्ना कहलाता हो ,लेकिन सच में वोह इंक़लाब था ,वोह ज़िंदाबाद ,,था ,, मुन्ना कॉमरेड की पहली बरसी पर ,जब सभी लोग सर्वदलीय बैठक के साथ श्रद्धांजलि सभा में एकत्रित हुए तब ,,कॉमरेड हमीद की स्मृति में ,कोटा वक़्फ़ सम्पति , बाबा जंगलीशाह के महफ़िल खाने का नाम , उनकी स्मृति में  नामकरण करने का प्रस्ताव पास हुआ ,वक़्फ़ के पदाधिकारी भी उस बैठक में मौजूद थे ,सहमति बनी ,घोषणा हुई ,लकिन अफ़सोस आज भी इस महफ़िल खाने का नाम , कॉमरेड अब्दुल हमीद की स्मृति में नामांतरित नहीं हो सका है ,,,,कॉमरेड हमीद के भानजे एडवोकेट मोहम्मद अली मेरे क़रीबी बचपन के निकटतम वफादार दोस्तों में से है ,, इसीलिए मेरा भी उनसे नज़दीकी रिश्ता रहा ,बाद में पत्रकारिता के नाते ,वकालत के नाते ,,उनके आंदोलनों के क़िस्से काफी सीखने  समझने को मिले।


एडवोकेट अख्तर खान


भाजपा की 57 कैंडिडेटो की घोषणा

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि 11 एससी, चार महिलाएं शामिल है। आपको बता दें कि बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को करीब ढाई घंटे तक चली थी।


लापता आतंकी कानपुर से किया गिरफ्तार

मुंबई। गुरुवार को लापता हुआ आतंकी डॉ. जलीस अंसारी कानपुर से गिरफ्तार हो गया है। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने दी। वह देश से भागने की फिराक में था. डीजीपी ने कहा कि फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। देशभर में कई सिलसिलेवार बम धमाकों के मामलों में दोषी और सजायाफ्ता डॉ. जलीस अंसारी गुरुवार को मुंबई से लापता हो गया था। आतंकी जलीस अंसारी पिछले महीने पैरोल पर अजमेर की जेल से बाहर आया था। उस पर 50 से ज्यादा सीरियल बम धमाके करने का भी आरोप है।


पुरातत्व को मिली 10 वीं सदी की मूर्ति

रायपुर। महासमुंद जिले के ग्राम सरईटार के फिरतू कटेल जंगल में दसवीं सदी की प्राचीन प्रतिमा लावारिस स्थिति में पड़ी मिली है। प्रतिमा को प्रदर्शन के लिए महंत घासीदास संग्रहालय के पुरातत्व विभाग में लाया गया है। नव वर्ष में इस पुरातत्वीय कलाकृति की उपलब्धि संग्रहालय के लिये महत्वपूर्ण है। संस्कृति विभाग के संचालक अनिल कुमार साहू ने आज यहां बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि उक्त प्रतिमा पुरातत्वीय कलाकृति है । यह कला-शैली की दृष्टि से लगभग 10वीं सदी के आसपास की ज्ञात होती है। प्रतिमा के सिरोभाग पर पांच फणों का प्रदर्शन विशेष रूप से प्रभावित करता है।इस प्रतिमा का स्पष्ट अभिज्ञान करने के लिए नगर के अन्य पुराविदों का सहयोग लिया जा रहा है। काले ग्रेनाइट प्रस्तर से निर्मित इस प्रतिमा के कुछ अंश में खंडित तथा क्षरित है। इस कलाकृति का समुचित रासायनिक उपचार और संरक्षण करने के पश्चात् दर्शकों के अवलोकन के लिए संग्रहालय में प्रदर्शित कर दी जावेगी। संचालक साहू ने बताया कि महासमुंद जले की पिथौरा थाना प्रभारीे द्वारा ग्राम सरईटार के फिरतू कटेल जंगल में लावारिस स्थिति में पड़ी प्राचीन प्रतिमा को जब्त कर संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग को उक्त पुरावशेष के निरीक्षण, परीक्षण के लिये सूचित किया गया था। थाना प्रभारी की सूचना पर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा 14 जनवरी 2020 को पिथौरा थाना में उक्त प्रतिमा का परीक्षण किया गया। परीक्षण तथा सुपुर्दनामा कार्यवाही पश्चात् इस प्रतिमा को पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को सौंपी गयी। जिसे प्रदर्शन के लिए संग्रहालय में लाया गया। संस्कृति संचालक ने थाना प्रभारी पिथौरा, कमला पुसाम द्वारा इस संबंध में किये गये प्रयास की सराहना की है।


वैश्विक महिला नेताओं की तस्वीरें इस्तेमाल

नई दिल्ली। इटली के कलाकार एलेक्ज़ेंड्रो पैलोंबो ने महिलाओं के साथ हिंसा को दिखाने के लिए सोनिया गांधी, मिशेल ओबामा और हिलेरी क्लिंटन जैसी वैश्विक महिला नेताओं की तस्वीरें इस्तेमाल की हैं। पोस्टर्स में उनके चेहरों पर चोट के निशान दिखाए गए हैं जिस पर लिखा है, ‘सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं महिला हूं।’इन पोस्टर्स के नीचे लिखा गया है- मैं घरेलू दुर्व्यवहार का शिकार हूं। मुझे कम वेतन दिया गया है। मुझे जैसे चाहिए, वैसा कपड़े पहनने का अधिकार नहीं है। मैं तय नहीं कर सकती कि मैं किससे शादी करूंगी। मेरे साथ बलात्कार हुआ था।


खांसी का कारगर, देसी उपचार

नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में तबीयत खराब होना आम बता है कई लोग सर्दियों के मौसम में खांसी की समस्या से परेशान हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप खांसी के लिए केवल संतरे का सेवन कर राहत पा सकते हैं। इसके लिए आपको संतरे को उबाल कर खाना होगा। संतरे में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। संतरे में पेक्टिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है। जिससे आपको खांसी से राहत मिल सकती है।


खांसी में ऐसे करें संतरे का इस्तेमाल


एक कटोरी में थोड़ा सा पानी और नमक लेकर इसे अच्छे से मिलाएं। अब इस पानी में एक संतरे को लगभग आधे घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद संतरे को पानी से निकाले और ऊपर के एक हिस्से को टोपी की तरह काट लें। संतरे के ऊपरी हिस्से में कई सारे छेद करें। अब इस छेद में थोड़ा सा नमक डालकर संतरे को काटे हुए हिस्से से ढककर स्टीम कीजिए। संतरे को 10 से 20 मिनट तक स्टीम कीजिए, इसके बाद इसे गर्मा-गर्म खाएं। स्टीम संतरा खाने से खांसी वाले बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।


खूबसूरत त्वचा की सब की तमन्ना

नई दिल्ली। खूबसूरत त्वचा हर किसी की तमन्ना होती है ऐसे में कई महिलाएं अपने चेहरे के लिए कई ऐसी चीजें ट्राई करती हैं जो आपकी स्किन को कुछ एक पल के लिए तो खूबसूरत बनाती है लेकिन उसके साइड इफेक्ट् भी कई ज्यादा होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ घरेलू रात में इस्तेमाल किए जाने वाले नुस्खों के बारे में जिनके इस्तेमाल से आपको एक दम खिली-खिली त्वचा मिलेगी। अगर आप चाहते हैं कि सुबह आपके होंठ गुलाबी, मुलायम और खूबसूरत दिखें, तो रात में इसके लिए एक छोटा सा काम जरूर करें। इससे आपके होंठ अगले पूरे दिन सॉफ्ट, पिंकिश और आकर्षक दिखेंगे। इसके लिए रात में सोने से पहले किसी टूथब्रश से अपने होंठों के डेड स्किन सेल्स को रगड़कर निकाल दें। इसके बाद इस पर बादाम का तेल या शहद लगाएं और सो जाएं। अगर आप दोमुंहे बालों या डैंड्रफ (रूसी) की समस्या से परेशान हैं, तो आप रात में सोने से पहले एक छोटी सी ट्रिक अपनाकर सुबह तक इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए जिस दिन आपको अपने बाल धोने हैं, उसकी एक रात पहले अपने दो मुंहे बालों और स्काल्प, जहां डैंड्रफ की समस्या हो, उस पर एलोवेरा जेल लगाएं और बालों को फैलाकर सुबह तक छोड़कर सो जाएं। सप्ताह में 2-3 बार ऐसा करने से आपकी बालों की हर समस्या दूर हो जाएगी। सुबह से शाम तक अपने चेहरे पर नैचुरल ग्लो चाहते हैं, तो आपको रात में सोने से आधे घंटे पहले कम से कम 1 ग्लास (300 मिली लीटर) पानी पिएं। इसके अलावा ऊपर बताई गई होठों को मुलायम बनाने वाली ट्रिक आजमाएं। सर्दियों के मौसम में कई बार आपके हाथ बहुत रूखे नजर आते हैं, इसके लिए रात में ब्राउन शुगर को थोड़ा सा पीसकर इसका पाउडर बना लें और आधा चम्मच पाउडर में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर नैचुरल स्क्रब बनाएं। इस स्क्रब से आप जिस भी अंग की चाहें डेड स्किन सेल्स निकाल सकते हैं।


हिलाल अहमद को एसीबी ने किया गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राथर के बेटे हिलाल अहमद राथर को ऐंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार किया है। वह जम्मू-कश्मीर बैंक से 177 करोड़ रुपये के बिजनेस लोन की हेराफेरी कर विदेश में संपत्ति खरीदने का आरोपी हैं। इस संपत्ति में दुबई के एक आइलैंड पर आठ बेडरूम वाला विला भी शामिल है। इसी आइलैंड पर अभिनेता शाहरुख खान और फुटबॉलर डेविड बेकहम जैसी हस्तियों की भी संपत्तियां है। नेशनल कॉन्फ्रेंस से तीन बार विधायक रहे अब्दुल रहीम राथर के बेटे हिलाल अहमद राथर को एसीबी ने जम्मू से गिरफ्तार किया।आरोप है कि 2012 में उमर अब्दुल्ला की सरकार के दौरान हिलाल ने अपने वित्त मंत्री पिता के प्रभाव का इस्तेमाल करके व्यवसाय के नाम पर कई बार लोन लिए। एसीबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिलाल और उनके बिजनेस पार्टनर्स ने इन लोन्स को नरवालबाला के बथंडी में पैराडाइज एवेन्यू टाउनशिप प्रोजेक्ट के लिए लिया था। लोन के तौर पर ली गई पूरी राशि को कथित रूप से अन्य व्यवसायों, निजी संपत्तियों को खरीदने और विदेश में रॉयल हॉलिडेज में इस्तेमाल कर लिया गया। अधिकारी के अनुसार, जांच में पता चला है कि पैराडाइज एवेन्यू परियोजना में हिलाल के अलावा श्रीनगर के सनत नगर के रिजवान रहीम डार, बारामुला के गुलाम मोहम्मद भट्ट और जम्मू के दलजीत वढेरा और दीपशिखा जम्वाल भी पार्टनर थे। इनके लिए पहले चरण में 74.27 करोड़ का टर्म लोन मंजूर किया गया था। जम्मू-कश्मीर बैंक की क्रेडिट पॉलिसी की क्रेडिट पॉलिसी को तोड़ते हुए यह लोन मंजूर किया गया था।


इंस्टाग्राम यूजर को जल्द मिलेगा नया ऑप्शन

नई दिल्ली। फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर यूजर्स को जल्द ही वेब वर्जन में भी डायरेक्ट मैसेज भेजने का ऑप्शन मिलने वाला है। इस फीचर को हाल में टेस्ट किया जा रहा था और कई यूजर्स को इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर भी अपने फॉलोअर्स को डायरेक्ट मैसेज भेजने का ऑप्शन मिला था। यह फीचर इंस्टाग्राम पर बिजनेसेज, इन्फ्लुएंसर्स और उन यूजर्स के लिए काफी काम का हो सकता है, जो हैंडसेट के मुकाबले लैपटॉप या PC पर इंस्टाग्राम ज्यादा एक्सेस करते हैं। कंपनी ने कहा है कि बीते दिनों किया गया रोलआउट केवल इस फीचर को वेब पर टेस्ट करने के लिए था और आने वाले वक्त में सभी यूजर्स के लिए इसका वाइड-स्केल रोल आउट किया जा सकता है। वेब पर मिलने वाला डायरेक्ट मेसेज फीचर स्मार्टफोन ऐप में मिलने वाले DM जैसा ही होगा। यूजर्स वेब पर भी ग्रुप्स बना सकेंगे, फोटोज भेज सकेंगे और किसी के साथ वेब पर चैटिंग कर पाएंगे। फेसबुक और ट्विटर जैसे बाकी प्लैटफॉर्म्स पर पहले ही मेसेंजर और चैट विंडो मिलती हैं। फेसबुक के मालिकाना हक वाले इस प्लैटफॉर्म पर यह फीचर एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स को वेब पर इंस्टाग्राम एक्सेस करने पर भी डायरेक्ट मैसेज  के नोटिफिकेशंस दिखाई देंगे। हालांकि, वेब पर इंस्टाग्राम ऐप की तरह वीडियोज भेजने या रिसीव करने का विकल्प नहीं मिलेगा। इंस्टाग्राम सीईओ एडम मॉसरी ने ट्विटर पर 14 जनवरी को इससे जुड़े डीटेल शेयर किए थे। उन्होंने लिखा, ‘जिन यूजर्स को DM में इंटरेस्ट है, उनके लिए आज हमने डेस्कटॉप वेब पर इसकी टेस्टिंग शुरू की है। फिलहाल बहुत कम यूजर्स के साथ इसे टेस्ट किया जा रहा है और जल्द इसे सभी के लिए लाया जा सकता है।’


यह नजारे, नजरें, जी भर निहारे

मंडी जिले से ताल्लुक रखती है ये तस्वीर
 
हिमाचल। प्रदेश के मंडी जिला में कई रमणीक स्थल हैं, पर्यटक आते हैं और यहां के नजारों को जी भरकर निहारते हैं। इनमें कई स्थल ऐसे भी है। जो पर्यटन के एंगिल से अभी अछूते हैं, इन्हीं में से एक है। धर्मपुर का ये इलाका। दूर तक फैले पहाड़ और उनके बीच बादलों का डेरा, आंखों को सुकून देता है।


ताजा बर्फबारी ने फिर बढ़ाई मुश्किलें

शिमला। मौसम के बदले तेवर के बीच बेशक आज दिन की शुरूआत बादलों के बीच हल्की धूप के साथ हुई है पर देर शाम हुई बर्फबारी के कारण अभी भी कई मार्ग बंद पड़े हैं। ऊपरी शिमला की ओर जाने वाले सभी मार्ग रात को हुई बर्फबारी से एक बार फिर अवरुद्ध हो  गए हैं। कुफ़री, ठियोग, कोटखाई, खड़ापत्थर, जुब्बल, हाटकोटी, रोहड़ू, चिड़गाव, टिक्कर, बागी, खदरला, नारकंडा,  चौपाल, के लिए वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है। मौसम विभाग के अनुसार जंजैहली में 8 सेमी, ठियोग में 7 सेमी, खदराला में 15.2 सेमी, सराहन में 2 सेमी, समदो में 7.5  बर्फ रिकार्ड की गई।


सर्दियों में हीटर और अंगीठी नहीं

सर्दियों में हीटर या अंगीठी नहीं, इन तरीकों से रहें गर्म
 
नई दिल्ली। इन दिनों सर्दियों ने पिछले 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सर्दी के चलते हीटर और का इन दिनों हीटर और अंगीठी का इस्तेमाल करना नार्मल बात है लेकिन जहां ये चीजें हमारे शरीर को गर्मी देते है वहीं इनके कई नुकसान भी होते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप बिना हीटर और अंगीठी के भी अपने शरीर को गर्म को कर सकते हैं। कपड़ों की लेयर ऐसे बनाएं : सर्दियों के दौरान घर से बाहर निकलते वक्त सिर्फ एक टी-शर्ट के साथ जैकेट को कैरी नहीं करके कपड़ों की लेयर बनाइए। सबसे पहले थर्मल, शर्ट, स्वैटर और उसके बाद ही जैकेट को कैरी करें। स्वैटर, जैकेट से ज्यादा शरीर को थर्मल के जरिए गर्माहट मिलती है और जब आप थर्मल के ऊपर से जैकेट को कैरी करते हैं तो सर्दियों में चलने वाली हवाओं से शरीर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। सर्दियों में पैरों को ढककर रखने से पूरे शरीर गर्म रहता है। सर्दियों में पैरों को ढककर रखने से पूरे शरीर गर्म रहता है। मोटे सोक्स और स्लिपर को दें तवज्जोंशरीर को गर्म रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है पैरों को गर्म रखना। पैरों को गर्म करने से हमारे पूरे शरीर को गर्माहट महसूस होती है। सर्दियों में पैरों को गर्म रखने के लिए ऊन से बने हुए सोक्स पहनें। अगर आप घर हैं तो बाजार में मिलने वाली गर्म स्लिपर्स को भी ट्राई कर सकते हैं। अगर, घर में ओवन है तो खाना बनाने के बाद इसे थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ दें। खाना बनाने के बाद ओवन को खुला छोड़ने से घर में गर्म हवा का प्रवेश होगा और सर्दी छूमंतर हो जाएगी।


धर्मनगरी चित्रकूट में महंत को मारी गोली

महंत की गोली मारकर हत्या


चित्रकूट। धर्मनगरी चित्रकूट में अपराध रुकने का नाम नही ले रहे हैं। फिलहाल अपराधियो ने खाकी की सीधी चुनौती दे दी है। कल रात उस वक्त कोहराम मच गया जब औरंगज़ेब द्वारा बनवाये गए बालाजी मंदिर के पुजारी महंत अर्जुनदास को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया ।आपको बता दें कि महंत अर्जुनदास बाइक से मंदिर के दरवाजे में पहुचे थे कि तभी घात लगाए 2 मोटरसायकिल सवार बदमाशो ने मारी गोली। महंत की मौके पर ही हुई मौत। ड्राइवर की बांह में लगी गोली। जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी।


सौदागर बन बिना नंबर दौड़ रहे हैं ऑटो

आजय त्यागी जिला प्रभारी
प्रवीण तोगड़िया रिपोर्टर पिलखुआ


मौत के सौदागर बन कर दौड़ रहे-बिना नंबर के दौड़ रहे हैं ऑटो हरोड़ा रोड पर- सवारियों को ले जाते हैं लटका कर कर रहे हैं खुलेआम आम आदमी की जिंदगी से खिलवाड़ आखिर क्यों


हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के अंदर चल रहा है ऑटो वालों का खुला  मौत का घेरा बिना नंबर के दौड़ रहे हैं ऑटो रोड पर आखिर क्यों, ऑटो  वाले सवारियों को ले जाते हैं पीछे लटका कर जिन पर नहीं है कोई भी कार्यवाही कई दफा हो चुका है ऐसा मामला इसी रोड पर मगर विभाग बैठा है शांत किसी बड़ी घटना के इंतजार के अंदर, हरोड़ा पुल के नीचे लगा रहता है ऑटो वालों का मेला बिना किसी डर के सर्विस रोड को दे रही हैं सारी परेशानी मगर विभाग कार्रवाई करने से रहा बच इन पर, विभाग की मेहरबानी के कारण हो सकता है कोई भी बड़ा हादसा, नहीं है इनको किसी की जिंदगी  से खेलने का हक बिना नंबर के दौड़ते ऑटो रोड पर हादसे के बाद प्रशासन कौन से नंबर से लगाया पता, दे सकते हैं ऐसे ऑटो वाले कोई भी बड़ा हादसे को निमंत्रण, आखिरकार कई बार क्षेत्र के अंदर ऑटो वालों का मामला आ चुका है सामने नहीं है इनका कोई निश्चित रोड बिना परमिशन के जा रहे हैं काफी लंबी लंबी दूरी यमराज के रूप के अंदर, आखिर कब जाएगा विभाग इन पर कार्रवाई को लेकर। जब इस मामले के अंदर यातयात प्रभारी अजयवीर सिंह जी से इस विषय के अंदर बात हुई उन्होंने बताया कि हरगिज़ भी ऐसे ऑटो रोड पर नहीं चलने दिए जाएंगे जो कानून का खुला खिलवाड़ कर रहे हो ऐसे ऑटो वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इसकी जिंदगी से खिलवाड़ न कर पाए।


भिड़ंत में 4 लोग गंभीर रूप से घायल

अतुल त्यागी जिला प्रभारी
टाटा 407 और कैंटर ट्रक की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल


हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एन ०एच०9 सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास चांदपुर धनोरा मंडी से जिंद हरियाणा जाते हुए टाटा 407 और कैंटर ट्रक की डिवाइडर कूदकर हुई भिड़ंत में 407 चालक बिट्टू पुत्र रोशन बिल्लू पुत्र पृथ्वी सिंह वह दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वही 407 चालक बिट्टू ने बताया कि वह चांदपुर मुर्गा मंडी में मुर्गे छोड़कर हरियाणा के जींद जा रहे थे जैसे ही उनके गाड़ी सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कैंटर का संतुलन बिगड़ने पर कैंटर डिवाइडर कूदकर उन्हों की गाड़ी से भिड़ंत हो गई साथ ही 407 चालक का कहना है कि उनकी गाड़ी के डैक्स बोर्ड में ₹200000 रुपए की मोटी रकम भी रखी हुई थी जो गायब है।


नकल नहीं करने दूंगा, फेल नहीं होने दूंगा

न नकल करने दूंगा न फेल होने दूंगा ---विधायक चायल


कौशाम्बी। चायल बिधायक संजय कुमार गुप्ता ने बोर्ड परीक्षा को लेकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों के साथ सीधा संवाद करने का निर्णय लिया है। विद्यालयों में कार्यक्रम मिशन बोर्ड परीक्षा 2020 हौसलों की उड़ान को लेकर विद्यालयों में परीक्षार्थियों से वह सीधा संवाद कर रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने नूर रजा मेमोरियल इंटर कॉलेज मूरतगंज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 180 परीक्षार्थियों से सीधा संवाद किया और परीक्षार्थियों से कहा कि आज हम सबको शिक्षा की बहुत ही आवश्यकता है। और शिक्षा का एक अपना अलग महत्व है यह वह शिक्षा है। जो अमीर और गरीब के लिए एक ही पाठ्यक्रम है। उन्होंने कहा कि अगर दो और दो चार ही होता है तो चार ही होगा वह चाहे किसी भी दुनिया के विद्यालय में हो बस भाषा अलग अलग हो सकती है। पर हमारी पाठ्यक्रम एक ही होती है। शिक्षकों पर विधायक ने कहा कि शिक्षक एक गुरु होता है। जिस तरह हम परीक्षा के समय शक्ति करते हैं। अगर उसी तरह शिक्षा देने में शक्ति किया जाए तो हमारे बच्चे अच्छे नंबरों से उतीर्ण करेंगे और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करने की आवश्यकता है। बिधायक सजंय गुप्ता ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी चीज है ।जिसे कोई चुरा नहीं सकता शिक्षा के माध्यम से हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। शिक्षा पर टिप्स देते हुए विधायक ने कहा कि हमारी अपनी मातृभाषा के प्रति हमे गर्व करना चाहिए और हमे नकल नही करना है। इसके लिए हमें सेल्फ स्टडी की आवश्यकता है हम सभी को नकल न  करने के लिए उतनी ही मजबूती के साथ अपने प्रत्येक विषयो के एक एक अध्यायय के सभी एक एक प्रश्नों की तैयारी करनी है जिससे हमारा रिजल्ट 100℅ आये उसके लिए हमें सेल्फ एसटीडी की बहुत ही आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारा भविष्य हमारे हाथ में हैं हमारी शिक्षा ही हमारा भाग्य बदल सकता है और शिक्षा एक अमूल्य धन है शिक्षा के क्षेत्र में हमें क्वालीफाई कि नहीं क्वालिफिकेशन के साथ एजुकेटेड भी होना है आप सभी को मेरे इस अभियान में हिस्सा बनना है। जिससे हमें शिक्षा के क्षेत्र में मुकाम हासिल करना है। आप सभी के शिक्षा हेतु मैं आप सभी को एक हेल्पलाइन नंबर भी जल्द उपलब्ध कराऊंगा साथ ही मेरे वॉइस मैसेज से प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे एक कॉल जाएगी जो सुबह आपको प्रतिदिन सेल्फ स्टडी कैसी करनी है। इसके लिए प्रेरित करेगी और इस मेरी महाअभियान में परीक्षा में बैठने वाले अगर किसी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा हुई तो मेरे हेल्पलाइन नंबर पर मुझे कॉल करके बता सकता है, जिससे मेरी गुप्तचर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शिक्षा से संबंधित समस्या का निस्तारण करेगी और अगर किसी भी विद्यालय ने नकल के नाम पर बच्चों से धन उगाही का या मानसिक उत्पीड़न का कार्य किया तो उस विद्यालय को ब्लैक लिस्टेड कराने का काम मैं करूंगा इसी के साथ विधायक चायल ने सभी शिक्षक गणों को डायरिया उपहार में दिया जिसमें  शिक्षकों के लिए संदेश कि लिखा गया कि हमारी बच्चों के प्रति क्या क्या प्राथमिकताएं हैं, और परीक्षार्थियों को को भी एक डायरी विधायक श्री गुप्ता ने  देते हुए कहा कि सभी बच्चों को प्रतिदिन की तैयारी का समय चार्ट बनाकर इसमें नोट भी करना है।


ज़ैगम अब्बास


अवैध शराब के साथ, 2 को दबोचा

अतुल त्यागी जिला प्रभारी
जिलाधिकारी अदिति सिंह


हापुड़। आदेशों के कृृम जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ ,दिनेश कुमार (प्र०आ०सि०), पंकज चौधरी ,मनोज कुमार, मौ0 मुजमिमल  (आ०सि०) को साथ लेकर  मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 16/01/2020  समय 1:00 रात्री बिलोकर मोहल्ला पिलखुवा  में  एक मकान मे दबिश की दबिश के दौरान दो वाहन  व 40 पेटी मिस इंडिया नकली QR code युक्त अवैध शराब व 3अभियुक्त पकडे गये  । बरामद वाहन  का विवरण । (1) एक ऑल्टो कार संखया DL-3C-AD-9291 मे रखी 15 पेटी शराब (2)  प्लेटीना मोटर साईकिल स॰- UP-37-C-7157   अभियुक्त (1) अरविंद पुत्र परमाल नि॰ ग्राम अतरोली, भोजपुर गाजियाबाद (2) गौरव तोमर  पुत्र संजय तोमर  नि॰ ग्राम अतरोली, भोजपुर गाजियाबाद  (3) राहुल  पुत्र  शौराज नि॰ मौ0 डबरिया  पिलखुवा, हापुड ।अभियुक्त  के विरूद्ध  आबकारी अधिनियम की धारा 60 ,72 व IPC की धारा 420 मे  थाना पिलखुवा में मुकदमा पंजी० कर अभियुक्तो को जेल भेजा गया। यह जानकारी आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई हैं।I


नवजात शव को कुत्ते ने खाया, शर्मसार

समस्तीपुर। जिले के दलसिंहसराय में गुरुवार को एक बार फिर ममता शर्मसार हो है। जब एक नवजात के शव को कुत्ता नोच-नोच कर खाता दिखा। कुत्ते को नवजात के शव को नोचते देख सड़क से जाती महिलाओं ने जन्म देने वाली अनजान मां को कोसती रही। चारो ओर ममता की शर्मसार होने की चर्चा होती रही। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल से सटे व्यापार मंडल रोड से रामपुर जलालपुर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित पोखर में पड़े नवजात शिशु के शव को एक आवारा कुत्ते नोच रहा था। पोखर के बगल से गुजर रहे राहगीरों की जैसे कुत्तों के निवाले पर नजर पड़ी तो उनकी रूह कांप गई। शोर मचाने पर एक कुत्ता नवजात शिशु के शव को मूंह में दबाये व्यापार मंडल की ओर भागा गया। जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया। वहीँ लोगों ने पीछा कर कुत्ते को पकड़ने का प्रयास किया तो वह तेजी से भाग कर एक सरसों की खेत में शव को लेकर घुस गया। बता दें कि अनुमंडल अस्पताल रोड में दर्जनों नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित हैं।कचरे के ढेर पर नवजात का शव होने के बाद लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि किसी निजी नर्सिंग होम के संचालक की यह करतूत हो सकता है यह तो जांच का विषय है। वही प्रभारी थाना अध्यक्ष राजा ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी नही हुई है।


सड़क सुरक्षा समापन, मैरथन का आयोजन

कुल्लू। जिला कुल्लू में आज क्षेत्रीय परिवहन विभाग की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा के समापन पर मिनी मैरथन का अयोजन किया गया। यह मैरथन जिला कुल्लू के ऐतिहासिक रथ मैदान में करवाया गया। इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू अमित गुलेरिया ने की। इस मिनी मैराथन में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। और तीन किलोमीटर मिनी मैरथन की दौड लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया।


टैक्स फ्री होने के बाद सस्ती टिकट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग हीरो’ के टैक्स फ्री होने के बाद अब हरियाणा ने भी इसे टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ टैक्स फ्री कर चुके है। ऐसे में टिकट के दाम में कटौती होना स्वाभाविक है। पर क्या आप जानते हैं कि किसी फिल्म के टैक्स फ्री होने से आपको वाकई कितना फायदा मिलता है। दरअसल पहले मनोरंजन कर राज्य के अधिकार क्षेत्र का मामला था। अलग-अलग राज्यों में सरकार अलग-अलग दर से मनोरंजन कर लेती थी। दिसंबर 2018 में फिल्मों के लिए दो जीएसटी स्लैब्स घोषित किए गए थे।


सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय इलाके अंधेरी में स्थित एक थ्री स्टार होटल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 29 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग समेत तीन महिलाओं को वहां से बचाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की समाज सेवा  सेवा शाखा ने अंधेरी पूर्व में स्थित एक होटल में गुरुवार को छापेमारी की। उन्होंने बताया, 'छापेमारी में एक नाबालिग समेत तीन महिलाओं को वहां से बचाया गया, जिन पर वेश्यावृत्ति के लिए दबाव डाला जा रहा था। सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला प्रिया शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। समाज सेवा  शाखा के वरिष्ठ निरीक्षक संदेश रेवाले ने बताया कि शर्मा, कांदीवली पूर्व में एक टूर एवं ट्रैवल एजेंसी का संचालन करती हैं, हालांकि वह अनैतिक कार्यों में शामिल रही है।


चीफ जस्टिस ने सीनेट में संभाली कमान

न्यूयॉर्क। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ऐतिहासिक महाभियोग चलाने के लिए सीनेट की कमान संभाल ली है। ट्रंप के खिलाफ आरोपों के मूल में यूक्रेन विवादों के बारे में नया विवरण सामने आया है। अपने हाथ में बाइबिल थामे हुए रॉबर्ट्स ने गुरुवार को सीनेट के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में मुकदमे की निगरानी की शपथ ली और इसके तुरंत बाद उन्होंने 100 सीनेटरों में से 99 को शपथ दिलाई, जो जूरी सदस्यों के रूप में काम करेंगे। पारिवारिक मेडिकल समस्या के कारण एक सीनेटर मौजूद नहीं थे। यह केवल तीसरी बार होगा, जब एक अमेरिकी राष्ट्रपति प्रतिनिधि सभा द्वारा महाभियोग प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद सीनेट में मुकदमे का सामना करेगा। सदन से साथी अभियोजन पक्ष के सदस्यों, एडम शिफ, हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष, जिन्होंने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की जांच की अगुवाई की, ने ट्रंप पर कांग्रेस के कामकाज में बाधा डालने और सत्ता का दुरुपयोग करने के लगे आरोपों को औपचारिक रूप से पढ़ा। वहीं, ट्रंप ने कैपिटल लेटर्स में टाइपिंग करते हुए, ट्वीट किया, “मेरे खिलाफ बस एक बेहतरीन फोन कॉल के लिए महाभियोग लाया गया।” लेकिन उन्हें अपने नाम पर महाभियोग शुरू होने से ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ सकता है, क्योंकि वह आरोपों से बरी होने की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि डेमोक्रेट उन्हें दोषी ठहराने और उन्हें पद से हटाने के लिए दो-तिहाई बहुमत नहीं जुटा सकेंगे। ट्रंप से पहले राष्ट्रपति-1868 में एंड्रयू जॉनसन और 1998 में बिल क्लिंटन भी महाभियोग से बरी हो गए थे। मुकदमे की प्रक्रिया को टेलीविजन पर दिखाया जाएगा, जो लगभग एक महीने तक चल सकता है और डेमोक्रेट नेताओं को उम्मीद है कि यह ट्रंप के कुछ समर्थकों को नवंबर के चुनावों में उनके खिलाफ जाने के लिए तैयार कर लेगा। ट्रंप जिस कॉल का जिक्र कर रहे थे, वह उन पर लगे आरोपों के केंद्र में है। यह फोन कॉल उन्होंने पिछले साल जुलाई में नवनिर्वाचित यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को किया था और कॉल के दौरान उन्होंने उस देश में पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन और उनके बेटे हंटर बिडेन द्वारा किए गए डील की जांच करने के लिए कहा था। डेमोक्रेट नेताओं ने ट्रंप पर आरोप लगाया जेलेंस्की से जो बिडेन के खिलाफ जांच करने के लिए कहकर सत्ता का दुरुपयोग किया है। जो बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और तीन नवंबर, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें चुनौती देंगे। डेमोक्रेट ने यह भी आरोप लगाया है कि जेलेंस्की को जांच शुरू करने के लिए मजबूर करने के लिए यूक्रेन को करीब 40 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता राशि रोक दी गई थी। अंत में, सहायता जारी की गई और जो बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ यूक्रेन की ओर से कोई जांच नहीं की गई।


बस और ट्रक में टक्कर, 2 यात्री घायल

बिलासपुर। जिला बिलासपुर में के दायरे में आने वाले बामटा क्षेत्र में एक निजी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगो घायल हुए है। बताया जा रहा है कि बस बिलासपुर से हमीरपुर की ओर जा रही थी जब उक्त स्थान पर पहुंची तो हादसे की शिकार हो गई। ट्रक ने गाड़ी को ओवरटेकर कर पास लेने की कोशिश की और आगे से आ रही बस के साथ टक्करा गया। घटना को देखते ही लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के कारण काफी समय तक धर्मशाला शिमला एनएच पर जाम लगा रहा। पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गई और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी।


सभी बैंकों का कामकाज हुआ सामान

रायपुर। शहर में स्टेट बैंक सहित सभी बैंकों और उनकी शाखाओं में कामकाज का समय तय कर दिया गया है। सभी बैंकों में कामकाज सुबह 10 बजे शुरू होंगे और लेनदेन सहित समस्त कार्य शाम 4 बजे तक चलेगा। प्रदेश स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में बैंकों के भिन्न-भिन्न टाइम का मामला उठा था।  इसके बाद तय किया गया कि एक ही समय पर सभी बैंकों और शाखाओं में कामकाज भी शुरू कर दिया जाये। गत वर्ष दिसंबर तक राज्य में बैंकों की टाइमिंग एकसमान नहीं थी इसलिए लोगों में भी शंका रहती थी कि किस बैंक में कितने समय तक काम होता है। कारोबारियों के लिए यह संदेश दिक्कत पैदा करता था और महीनों से यह मुद्दा उठाया जा रहा है की सारे बैंकों की टाइमिंग एक होनी चाहिए और लेनदेन का समय भी एक रहना चाहिए। प्रदेश स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकों में भी यह मामला उठा इसके बाद ही तय किया गया था कि जनवरी 2020 से सभी बैंकों में एक जैसे समय पर ही काम होगा। फैसला अब पूरी तरह लागू कर दिया गया है सभी बैंकों में टाइमिंग को लेकर यह सूचना भी लगा दी है यही नहीं लोगों को मोबाइल के माध्यम से एसएमएस भी भेजे जा रहे हैं।


एडीजी जेल राजेंद्र चतुर्वेदी को 5 साल कैद

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 2003 में हुए जेल भर्ती घोटाले में पूर्व एडीजी जेल राजेंद्र चतुर्वेदी को जिला कोर्ट ने 5 साल की सज़ा सुनाई है, इस मामले में 17 साल बाद फैसला आया, कोर्ट ने चतुर्वेदी पर जुर्माना भी लगाया है | EOW को शिकायत मिली थी कि मध्य प्रदेश में जेल प्रहरी एवं लिपिक के पदों पर हुई भर्ती में भ्रष्टाचार हुआ है, आरोप था कि 16 लोगों से 13 लाख रुपए लिए गए थे, इस शिकायत EOW ने जांच शुरू की और फिर कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी, कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी, इस मामले की सुनवाई करते हुए EOW की स्पेशल कोर्ट ने तमाम गवाह, बयानों और सबूतों के आधार पर चतुर्वेदी को भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का दोषी माना और 5 साल की सजा सुना दी, उन पर 8.7 लाख का जुर्माना भी लगाया है, कोर्ट के सज़ा सुनाने के बाद आरोपी चतुर्वेदी को भोपाल सेंट्रल जेल भेज दिया गया |


स्पेशल ब्रांच ने किया, जिलों को अलर्ट

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही जल जीवन हरियाली और जनहित के मुद्दों पर मानव श्रृंखला को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हो लेकिन बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके शिक्षक संगठनों ने मानव श्रृंखला कार्यक्रम को ब्लॉक करने की तैयारी कर ली है। सरकार के पास इस बात के पक्के इनपुट है कि मानव श्रृंखला के दौरान शिक्षक संघ हंगामा कर सकते हैं। स्पेशल ब्रांच ने इस संबंध में राज्य के सभी जिलों के डीएम-एसपी को पत्र लिखकर आगाह किया है।


बता दें कि मानव शृंखला को लेकर सरकार और नियोजित शिक्षकों के बीच ठनी हुई है। शिक्षक संघ ने साफतौर पर कह दिया था कि राज्य के सभी नियोजित शिक्षक मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगे और रविवार को स्कूल तक नहीं खोलेंगे। उन्होनें कहा था कि सरकार चाहे शिक्षकों पर लाख मुकदमा कर लें हम डरने वाले नहीं हैं।बिहार शिक्षक संघर्ष समिति के नेता आनंद कौशल ने शिक्षा विभाग केआदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में मानव श्रृंखला के विरोध में जनहित याचिका दायर की थी। वहीं  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर. के महाजन ने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष सह संयोजक ब्रजनंदन शर्मा को पत्र लिख कर सहयोग मांगा था।


इधर पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की खंडपीठ ने नीतीश कुमार के बहुप्रचारित मानव श्रृंखला के खिलाफ दायर जनहित याचिका को आज खारिज तो जरुर कर दिया लेकिन कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी।ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन की ओर से दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि सरकार बच्चों से लेकर शिक्षकों को जबरन मानव श्रृंखला में शामिल कराने का फरमान जारी कर रही है। रविवार को स्कूल खोल दिये गये हैं। बच्चों और शिक्षकों को हर हाल में मानव श्रृंखला में खड़े होने का आदेश दिया गया है। कोर्ट का ये आदेश भी शिक्षकों के पक्ष में जाता दिख रहा है।


महंगाई पर फूटा, राबड़ी का गुस्सा

पटना। देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी का गुस्सा फूट पड़ा है। राबड़ी देवी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है।राबड़ी देवी ने ट्वीट करके कहा है कि महंगाई और बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ दी है। राबड़ी देवी ने कहा है कि मंहगाई की मार झेल रही जनता का जीना मुहाल हो गया है। राबड़ी देवी ने कहा है कि बाजार में आज हर चीज के दाम 5 गुना ज्यादा बढ़ गये हैं। उन्होंने कहा है कि गरीब जनता एक तो महंगाई की मार झेल रही हैं वहीं दूसरी ओर गरीबों की नागरिकता छीनने की भी साजिश हो रही है।राबड़ी देवी ने ट्वीट करके लिखा है कि, मँहगाई, बेरोजगारी जनता के कमर तोड़ देलस। बाजार में अईसन आग लागल बा की गरीब के जियल मुहाल हो गईल बा। हर जीनीस के भाव पाँच से दस गुणा बढ़ गईल बा। जनता के पास जिये खातिर खरिदारी करे के पईसा नईखे। ऊपर से गरीब के नागरिकता छिने के षड्यंत्र हो रहल बा। एह लड़ाई में हम रउआ सबके साथ बानी।


दो बच्चों सहित महिला ने खाया जहर

लखीसराय। लखीसराय में एक महिला ने अपने बच्चे के साथ खुदकुशी कर ली है। महिला ने 2 बच्चों के साथ जहर खा लिया है। जिसमें महिला और उसके एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा अस्पताल में भर्ती है।


घटना किऊल थाना इलाके के बरारे गांव की है. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने बच्चे के साथ सुसाइड की है, लेकिन अभी तक सुसाइड की पुष्टि नहीं हुई है। ख़बरों के मुताबिक परिजनों ने महिला और बच्चे की डेड बॉडी गायब कर दी है। वहीं एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला ने जहर क्यों खाई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि इस घटना की सूचना अब तक पुलिस को नहीं दी गई है।


खुशबू गुप्ता


दो पक्षों के बीच गोलीबारी, दो की मौत

कटिहार। जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां आज सुबह की शुरुआत गोलियों की तड़तड़ाहट से शुरु हुई है। घटना में एक महिला समेत 2 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर में आज दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते मामले ने खुनी रुप ले लिया। दोनों ओर से गोलियां चलने लगी। इस घटना में एक महिला और दो व्यक्ति लोगों की गोली लग गई। जिसमे महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। 


पुराने जमीन विवाद में हुआ खुनी खेल 


घटना के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी लकड़ी गोला और बिल्डर का काम करने वाले अनवारुल हक़ से मोहम्मद आज़ाद का जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचारधीन है।आज उसी मामले को लेकर एकबार फिर दोनो पक्ष उलझ पड़े। अचानक विवाद इतना गहरा गया कि दोनों पक्ष में जमकर गोलीबारी हो गई। जिसमे मोहम्मद आज़ाद की मां मेहरारू खातून की गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 


वहीं आजाद पक्ष की ओर से चली गोली लगने से अनवारुल हक़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। गोलीबारी की इस घटना में मोहम्मद आज़ाद को भी गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पाल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दोनो पक्षों की ओर से एक-एक लोग की मौत हुई है। फिलहाल मामले की  जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 


कटिहार से श्याम की रिपोर्ट


एक साइकिल चोर को किया गिरफ्तार

प्रयागराज। प्रयागराज के थाना फूलपुर के पवन कुमार, अमित कुमार व उनकी टीम द्वारा पटेल नगर बीबीपुर में एक नवयुवक साइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया। बता दे की थाना फूलपुर के अंतर्गत मुखबीर की सूचना पाकर आरोपित अभियुक्त का नाम सागर तिवारी पुत्र शोथन तिवारी निवासी रायपुर थाना फूलपुर प्रयागराज का स्थाई निवासी है।
गिरफ्तार अभियुक्त साइकिल चुराकर गांव में ले जाकर बेचा करता था पुलिस द्वारा विधिपूर्वक बल प्रयोग करके सागर तिवारी के पास से 13 अलग-अलग कंपनियों की साइकिल बरामद की।
वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार सागर तिवारी को विधिपूर्वक कार्रवाई करते हुए नजदीकी थाना मैं मुकदमा अपराध संख्या 21/2020 धारा 41/411/413 भा. द.वि. पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।


बृजेश केसरवानी


 


टल गई निर्भया के दोषियों की फांसी

टल गई निर्भया के दोषियों की फांसी, तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताई 


इलाहाबाद। निर्भया मामले में 22 जनवरी को दिल्ली की तिहाड़ में होनी वाली चारों दोषियों की फांसी टल सकती है। बताया जा रहा है कि दोषियों की दया याचिका विचाराधीन है, ऐसे में 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी नहीं होगी। दिल्ली हाईकोर्ट में एक दोषी मुकेश की याचिका पर सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से कहा गया कि दोषियों को 22 को फांसी नहीं देनी चाहिए। जेल प्रशासन की तरफ से दलील दी गई है कि दोषियों ने अभी दया याचिका डाली है इसीलिए नियम के मुताबिक दया याचिका पर फैसला आने के 14 दिन बाद फांसी होनी चाहिए। तिहाड़ जेल की तरफ से हाईकोर्ट में कहा गया कि किसी भी हालत में 22 जनवरी को फांसी मुमकिन नहीं है। अपनी इस बात पर तिहाड़ जेल की तरफ से वकील राहुल मेहता ने कहा,' अभी तक राष्ट्रपति की तरफ से दोषियों की दया याचिका खारिज नहीं की गई है। इसीलिए 22 जनवरी को फांसी नहीं हो सकती है। दया याचिका खारिज होने के 14 दिनों बाद ही फांसी दी जा सकती है। हम नियमों से बंधे हुए हैं, जो कहते हैं कि दोषियों को दया याचिका खारिज होने के बाद 14 दिन का वक्त दिया जाना चाहिए।' बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने सुनवाई के दौरान दो दोषियों विनय कुमार शर्मा और मुकेश सिंह की क्यूरेटिव पेटिशन खारिज कर दी थी। वैसे मुकेश सिंह और विनय कुमार शर्मा दोनों की राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर हो चुकी है। बाकी बचे दो दोषियों पवन कुमार गुप्ता और अक्षय ठाकुर के पास क्यूरेटिव पेटिशन और राष्ट्रपति के पास दया याचिका का विकल्प है।


पुल से नीचे गिरी अनियंत्रित बस, 17 घायल

बलरामपुर। यात्रियों से भरी बस पुल के नीचे गिर गई, कई यात्रियों को आई गंभीर चोट। हादसे में स्कूल के छात्र सहित 17 लोग घायल हुए है। गंभीर लोगों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। जिसमे एक छात्रा और कुछ ग्रामीण है। बस में कुल 25  यात्री सवार थे।
बलरामपुर थाना अंतर्गत आज सुबह चांदो से अम्बिकापुर चलने वाली सूर्या बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई है। दुर्घटना एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट लगी है जिसमे छात्र और छात्राएं भी है। सभी घायलों को बलरामपुर स्वास्थ केंद्र में भर्ती किया गया है।


दोषी विनय ने सुसाइड की कोशिश की

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप के के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा ने जेल के टॉयलेट में सुसाइड करने की कोशिश की है । यह दावा उसके वकील एपी सिंह ने किया है । जबकि तिहाड़ जेल ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर रहा है । विनय की ये हरकत उसे फांसी की सजा से कुछ समय तक दूर कर सकती है, ऐसे में कयास लग रहे हैं कि हो सकता है उसने ये सब कुछ योजना के तहत ही किया हो, या फिर फांसी से इतना डर गया हो कि खुद अपनी जान लेना चाहता हो । टॉयलेट में की खुदकुशी की कोशिशः विनय द्वारा खुदकुशी की कोशिश की ये घटना बुधवार की बताई जा रही है । कहा जा रहा है कि उसने जेल में फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की है ।हालांकि, वहां मौजूद सिपाहियों की निगाह पड़ने पर उसे बचा लिया गया । हैरानी की बात ये कि सुसाइड की यह कोशिश ऐसे वक्त में की गई जब दोषियों पर सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है । विनय का सुसाइड की कोशिश करने का यह दावा उसके वकील एपी सिंह ने किया है । जेल प्रशासन कर रहा इनकारः विनय के वकील के दावे के उलट तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल ऐसी किसी घटना से इनकार कर रहे हैं । उनके मुताबिक दोषियों पर सख्‍त निगरानी है, वो ऐसा कर ही नहीं सकते । वहीं मीडिया सूत्रों का दावा है कि विनय जेल नंबर चार के सिंगल कमरे में बंद था, उसकी कोठरी और शौचालय के बीच सिर्फ एक पर्दा ही है । टॉयलेट में लोहे का छोटा सा खूंटीनुमा टुकड़ा है, बुधवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच उसने उसी खूंटे से गमछे का फंदा बनाकर लटकने की कोशिश की । लेकिन क्‍योंकि ऊंचाई 5-6 फीट ही थी इसलिए वो ठीक से लटक नहीं पाया । इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों की उस पर निगाह पड़ गई । इसलिए की खुदकुशी की कोशिशः बताते हैं कि विनय का खुदकुशी करने की कोशिश करने के पीछे एक कारण हो सकता है । कारण ये कि किसी भी दोषी को फांसी देने से पहले कई बातों का ख्याल रखा जाता है, जैसे वो एकदम स्वास्थ्य होना चाहिए । उस पर किसी भी तरह का कोई केस बाकी नहीं रहना चाहिए । यही वजह कि अपने ऊपर केस दर्ज कराने के लिए विनय ने सुसाइड की कोशिश की, ताकि उस पर खुदकुशी करने का मामला दर्ज हो जाए ।


जल्दी-जल्दी खाने से पड़ता है इफेक्ट

 जब स्वादिष्ट खाना किसी के सामने हो तो उसे जल्दी जल्दी खत्म करना कौन नहीं पसंद करेगा। जब भोजन लजीज हो और साथ में गरमा-गरम हो तो उसे खाने में और भी ज्यादा स्वाद आता है। लेकिन कभी आपने ये ध्यान दिया है कि खाने को लेकर कभी-कभी हमे इतनी जल्दी रहती है कि हमें लगता है की उस खाने को कितनी जल्दी से खा के खत्म कर दें। इसी खाने को जल्दी-जल्दी खाने से हम ऐसी कई बिमारियों को दावत दे देते हैं जिनके बारे में हमें जानकारी ही नहीं रहती। आइए आपको बताते हैं कि जल्दी-जल्दी खाने से आपके शरीर पर इसका क्या इफ्फेक्ट पड़ता है।


मोटापा: लोगों के अनुसार ज्यादा खाना खाने से मोटापा होता है लेकिन सच्चाई ये है की जल्दी-जल्दी खाने के चक्कर में हम अक्सर ये भूल जाते हैं कि हमे उस खाने को चबा के खाना चाहिए। आप जितना अधिक खाने को चबाते हैं उतना ही मोटापा कम होने का अनुमान रहता है। आप जब भी खाना खाने बैठें तो खाने को अच्छे से चबाएं। इससे यह शरीर में लगता है न कि शरीर के फैट को बढ़ाता है।
अधिक भोजन का सेवन: जब सामने बेहतरीन खाना रखा हो तो लोग ये भूल जाते हैं कि कितना खाना चाहिए और कितना नहीं खाना चाहिए। आपको बता दें की ओवरइटिंग कई तरह से आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है। ओवरइटिंग शरीर के वजन को बढ़ाता है। जब लोग तेजी से या जल्दी-जल्दी खाते हैं तो ये भूल जाते हैं उन्हें कितना कैलोरी चाहिए और कितना नहीं। हो सके तो ओवरइटिंग से बचे।
डायबिटीज: भारत में लगभग हर घर में एक डायबिटीज का मरीज मिल ही जाता है। हालांकि डायबिटीज होने के बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन इसके पीछे जल्दी-जल्दी भोजन करना भी एक प्रमुख कारण है। अगर आपको डायबिटीज हो और न भी हो तो भी जल्दी-जल्दी खाना कभी नहीं खाना चाहिए। आप हमेशा संतुलित आहार ही अपने खाने में शामिल करे और इसे आराम से चबाकर खाएं।
उपवास के बाद क्या खाएं: लोग ये भूल जाते हैं कि किस तरह के खाने को खाना चाहिए और कितनी मात्रा में खाना चाहिए। कभी-कभी भोजन को तेजी से खत्म करने के लिए लोग इसे पानी के सहारे निगल लेते हैं जो शरीर के लिए हानिकारक होता है।


हाथ धोने की सही जानकारी रखें

 हाथ धोने की आदत बचपन से ही सिखाई जाती है। टॉयलेट जाने के बाद, खाने से पहले, खाने के बाद या कोई गंदी चीज छूने व उठाने के बाद हाथों को धोना जरूरी बताया जाता है।इसका कारण यह है कि हमारे हाथ कीटाणुओं और गंदे बैक्टीरिया के सबसे आम वाहक होते हैं। शरीर में ज्यादातर हानिकारक जर्म्स हाथों से ही पहुंचते हैं। इसलिए हाथ धोना ज्यादातर लोगों की आदत में शामिल हो जाता है। लेकिन क्या आप सही तरीके से हाथ धोते हैं? कहीं आपके हाथ धोने का तरीका गलत तो नहीं? अगर ऐसा है तो आपको हाथ धोने का पूरा फायदा ही नहीं मिलेगा यानी हाथ धोने के बाद भी जर्म्स आपके शरीर में पहुंच ही जाएंगे।
डॉक्टरों का मानना है कि ज्यादातर लोग हाथ धोते समय कुछ सामान्य गलतियां करते हैं, जिसके कारण उनका हाथ सही तरह से कभी भी साफ नहीं हो पाता है। मगर इसके बारे में लोगों को सही जानकारी नहीं होती है। डॉक्टर्स ये बताते हैं कि अगर आप सही तरह से हाथ धोएं, तो हजारों तरह के रोगों और इंफेक्शन से आप खुद को बचा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं हाथ धोने के दौरान की जाने वाली सामान्य गलतियों के बारे में जिनकी तरफ आपका ध्यान शायद नहीं जाता है।


'खुल के बोल' मे नीति ने दी अपनी आवाज

मुंबई। गायिका नीति मोहन ने आगामी सीरीज एमटीवी निषेध के लिए टाइटल ट्रैक खुल के बोल को अपनी आवाज दी है। इस गाने के माध्यम से प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, क्षय रोग और कुपोषण जैसे मुद्दे उठाए गए हैं। गायिका का कहना है कि वह रिलेशनशिप की चुनौतियों को समझती हैं और खुद की सुनने में सक्षम हैं। नीति ने कहा, मुझे एमटीवी निषेध अभियान के लिए गाए गाने से एक जुड़ाव महसूस हुआ और मैंने इसे समर्थन देने के लिए ही अपनी आवाज दी थी, क्योंकि मेरा मानना है कि जिन मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है वे आज के युवाओं के लिए प्रासंगिक हैं। यह खुल के बोल का समय है। खुल के बोल मेरे लिए एक व्यक्तिगत जुनून वाली परियोजना थी, क्योंकि इसके बोल मुझसे बात करते हैं और इसके फ्यूजन ध्वनि ने मुझे आश्वस्त किया कि यह पूरे देश के लोगों का दिल छू लेगा।
गायिका ने आगे कहा, वहीं अगर व्यक्तिगत रूप से कहूं तो मैं रिलेशनशिप की चुनौतियों को समझती हूं और खुद की बात सुनने में भी सक्षम हूं।


राकेश रोशन की करण-अर्जुन के 25 साल

मुंबई। फिल्मेकर राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन साल 1995 में आई थी, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान लीड ऐक्टर के रूप में नजर आए थे। दोनों नें फिल्म में करण और अर्जुन का किरदार निभाया था और यह किरदार आज तक दर्शकों के दिलों में बसा है। यह फिल्म यकीनन बॉलिवुड की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है और इसने अब इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर राकेश रोशन से पूछा गया कि इस फिल्म की रीमेक बने तो वह इसमें किन्हें लीड स्टार के रूप में देखना पसंद करेंगे?फिल्म ने 13 जनवरी 2020 को अपना 25वां साल पूरा कर लिया है। राकेश रोशन ने इस फिल्म के रीमेक से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि यदि फिल्म की रीमेक बनती है तो इस फिल्म में वह सलमान खान और शाहरुख की जगह रितिक रोशन और रणबीर कपूर को लेना चाहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म में रितिक और रणवीर सिंह की जोड़ी भी अच्छी लगेगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो राकेश रोशन डायरेक्शन की दुनिया में कृष 4 से कमबैक करने जा रहे हैं, जिसमें रितिक रोशन लीड रोल में होंगे। साल 2003 की फिल्म कोई मिल गया के बाद साल 2006 में इसका सीच्ल आया, जिसका नाम कृष था और इसके बाद साल 2013 में आई कृष 3। अब साल 2020 में कृष 4 को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
बताना चाहेंगे कि पिछले साल जनवरी में रितिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि उनके पिता व फिल्ममेकर राकेश रोशन को कैंसर डिटेक्ट हुआ है। बताया गया था कि उनका कैंसर फर्स्ट स्टेज में था। उन्हें स्किन से जुड़ा कैंसर हुआ, जिसे स्च्ैमस सेल कार्सिनोमा कहते हैं। यह कैंसर स्किन की सबसे बाहरी लेयर में मौजूद स्च्ैमस सेल में अनियंत्रित तरीके से वृद्धि होने का कारण होता है।


अंकल और पापा की फोटो की पोस्ट

मुंबई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस समय चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। उन्होंने 2018 में करण जौहर की फिल्म धड़क से डेब्यू किया था। फिल्म में वह ईशान खट्टर के ऑपोजिट नजर आई थीं। वहीं, जाह्नवी कपूर की सोशल मीडिया पर बहुत लंबी फैन फॉलोइंग है। आए दिन वह फोटोज और विडियोज शेयर करती रहती हैं। जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने पिता बोनी कपूर और अंकल अनिल कपूर की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह तस्वीर 1980 में रिलीज हुई फिल्म हम पांच के सेट पर की है। इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रॉड्यूस किया था जबकि अनिल कपूर का फिल्म में कैमियो रोल था। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बोनी कपूर कुर्सी पर बैठे हुए हैं और वहीं पर अनिल कपूर कुर्सी के नीचे हैट लगाकर बैठे हैं। प्रॉड्यूर के रूप में हम पांच बोनी कपूर की पहली फिल्म थी। जाह्नवी कपूर ने इस तस्वीर पर हार्ट इमोजी बनाया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर के पास इस समय कई फिल्में हैं। वह फिल्म दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन के साथ और फिल्म तख्त में रणवीर सिंह, विकी कौशल, करीना कपीर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी। करण जौहर की इन दो फिल्मों के अलावा जाह्नवी कपूर राजकुमार राव के साथ फिल्म रूहीआफ्जा और फिल्म गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल में पकंज त्रिपाठी और अंगद बेदी के साथ नजर आएंगी।


नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...