शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

फिलीपींस का रक्षा व सामुद्रिक सहयोग

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत और फिलीपींस ने रक्षा और सामुद्रिक सहयोग, विशेष रूप से सैन्य प्रशक्षिण तथा रक्षा उपकरणों की खरीद, के क्षेत्रों में आपसी संबंधों को मजबूत बनाने की शुक्रवार को प्रतिबद्धता जतायी। द्विपक्षीय सहयोग पर भारत-फिलीपीन संयुक्त आयोग की चौथी बैठक शुक्रवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई।               


सेनाओं के बीच 8वें दौर की बातचीत बेनतीजा

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत और चीन की सेनाओं के बीच शुक्रवार को कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत हुई जिसका उद्देश्य पूर्वी लद्दाख के गतिरोध वाले सभी बिंदुओं से सैनिकों की वापसी का खाका खींचना था। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आठवें दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता पूर्वी लद्दाख में नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से में, चुशुल में सुबह करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई।               


फैसलाः सरकारी कंपनियां होगी बंद

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। बीमार या लंबे समय से घाटे में चल रही सरकारी कंपनियों को जल्द से जल्द बंद करने के लिए सरकार नई गाइडलाइंस ला सकती है। सीएनबीसी-आवाज को मिली जानकारी के मुताबिक इस गाइडलाइंस में जमीन बेचने की जिम्मेदारी एनबीसीसी जैसी एजेंसी को नहीं देने का प्रावधान किया जा सकता है। आपको बता दें कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संसद में एक लिखित उत्तर में उन्होंने बताया था कि कि नीति आयोग ने सरकारी कंपनियों के विनिवेश के लिए कुछ शर्तें तय की हैं। इसके आधार पर सरकार ने 2016 से 34 कंपनियों में रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी दी है।           


भारतीय श्रमिकों को सऊदी ने दिया तोहफा

रियाद। सऊदी अरब ने कामगारों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए विवादास्पद ‘कफाला प्रणाली’ को समाप्त कर दिया है।मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने बुधवार को इसकी घोषणा की,नई व्यवस्था मार्च 2021 से अमल में आ जाएगी।अब सऊदी अरब में काम करने वाले मजदूरों को अनुबंध खत्म कर नौकरी बदलने की इजाजत होगी,उन्होंने मजबूरी में कम वेतन पर काम नहीं करना होगा।


जल्द लागू होंगे सुधार


मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि सरकार उन सभी प्रतिबंधों को हटाने जा रही है,जिनकी वजह से प्रवासी श्रमिकों को कम वेतन पर भी अपने नियोक्ता के साथ अनुबंध में बंधे रहना पड़ता था।नए श्रम सुधार सुधार मार्च 2021 में लागू होंगे,बता दें कि सऊदी अरब में बड़ी संख्या में भारतीय काम करते हैं,ऐसे में यह खबर उनके लिए ‘दिवाली गिफ्ट’ से कम नहीं है।                         


अमेरिकी चुनाव में भारतवंशियों का दबदबा

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है लेकिन इन चुनाव में सबकी नजर भारतीय वोटरों और नेताओं पर खूब रही। इस चुनाव में भारतीयों का बोलबाला रहा। भले ही डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से काफी आगे निकलते दिख रहे हैं लेकिन इस बीच अमेरिका के कई राज्यों में हुए चुनावों में भारतवंशियों ने अपना परचम लहराया है। इन चुनावों में पांच महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक भारतवंशियों ने जीत दर्ज की है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए ऐसा पहली बार हुआ है। वहीं कई सीटों पर भारतवंशी आगे चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि विजयी उम्मीदवारों की संख्या दो दर्जन को पार कर सकती है।                 

संवैधानिक अधिकार बहाल होने तक लोग नहीं मरेंगे

श्रीनगर। पिछले एक साल से ज्यादा समय में पहली बार जम्मू में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय भावुक होकर फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पूर्ववर्ती राज्य के लोगों का संवैधानिक अधिकार बहाल होने तक वह नहीं मरेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने भाजपा पर देश को गुमराह करने और जम्मू कश्मीर के साथ लद्दाख के लोगों से झूठे वादे करने के आरोप लगाए। गुपकर गठबंधन घोषणापत्र (पीएजीडी) की शनिवार को होने वाली बैठक के पहले शेर-ए-कश्मीर भवन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं से अब्दुल्ला ने कहा, अपने लोगों के अधिकार वापस लेने तक मैं नहीं मरूंगा। मैं यहां लोगों का काम करने के लिए हूं। जिस दिन मेरा काम खत्म हो जाएगा। मैं इस जहां से चला जाऊंगा।                 


सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर आए नजर

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


हापुड़: जसरूप नगर कॉलोनी के सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर नजर आए


हापुड़। हापुड़ के मोदीनगर रोड स्थित जसरुप नगर कॉलोनी में भारी भीड़ के साथ लोगों ने जाम लगाया। सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर दिखे। इस जाम की वजह बताया गया एक मोबाइल टावर। जस रूप नगर में एक घर की छत पर मोबाइल टावर निर्माण को लेकर रोजाना विवाद होता रहता है। जस रूप नगर के निवासी इस टॉवर का विरोध करते हैं। वहां के निवासियों ने बताया की है टावर हम नहीं लगने देंगे। और इस टावर का हम विरोध करते हैं। तो रंजीत जिस के मकान में टावर का कार्य चल रहा है वह रोजाना गाली गलौज और धमकी देता है। जसरूप नगर प्रधान ने बताया कि रंजीत ने अनिल के घर में शराब के पव्वो का कट्टा रात में डाल दिया। और सुबह को इसकी सूचना पुलिस को दे दी। कि अनिल शराब बेचने का काम करता है। सुबह में पुलिस आई और अनिल को गिरफ्तार करके ले गई जिसके बाद सभी जस रूप निवासी हापुर कोतवाली पहुंचे और सच्चाई बयान की               


हापुड़ः बुलंदशहर रोड पर हादसा होते-होते टला

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


हापुड़ः बुलंदशहर रोड पर बड़ा हादसा होते-होते टला


हापुड़। हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित बाईपास पर एक बड़ा हादसा होते-होते टला है। जिसमें थाना हाफिजपुर क्षेत्र के बाईपास मोड पर एक शराब की खाली बोतलों से भरा ट्रक पलट गया। गनीमत यह रही। की इस ट्रक की चपेट में कोई नहीं आया। वरना हादसा बड़ा हो सकता था। एक तरफ केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार लगातार ओवरलोड और ओवरराइट माल भरकर चलने वाले वाहनों पर कड़े कानून के तहत कार्रवाई करने को कहती है। और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कड़े सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए हैं। उसके बावजूद भी ओवरलोड वाहन सड़कों पर खुलेआम चलते नजर आते हैं। शराब की खाली बोतलों से भरा ट्रक ओवरराइट के चलते डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ता हुआ पलट गया। अच्छी बात यह रही है। कि इस घटना में कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। जब हमारे संवाददाता ने ट्रक चालक से बात की। तो ट्रक चालक ने बताया। कि वह ट्रक फिरोजाबाद से लेकर पंजाब जा रहा था। और उसने माल लोड होते समय माल को ओवरराइट भरने के लिए काफी मना भी किया। लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। और गाड़ी को करीब 6 फुट ऊपर तक भर दिया। जिस कारण ट्रक पलट गया।               


हापुड़ः डिग्री कॉलेज पर छात्रों ने लगाया ताला

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


हापुड़ः एसएसवी डिग्री कॉलेज पर छात्रों ने लगाया ताला


हापुड़। हापुड़ के एसएसवी डिग्री कॉलेज में कल रात स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए छात्रों ने हंगामा किया। एसएसवी डिग्री कॉलेज के मेन गेट पर छात्रों की भीड़ ने ताला लगा दिया। और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन की जब वजह जानना चाहा। तो वजह पता चली। छात्र छात्राओं का एडमिशन ना होना वहां पर मौजूद सभी छात्रों ने यह बताया। कि सुबह 11:30 बजे से हम अपनी मांगों का ज्ञापन एसएसवी डिग्री कॉलेज कमेटी को देने के लिए शांति बना कर बैठे हैं। जो कि अब रात के 8:00 बज गए हैं। तब भी कोई हमारा ज्ञापन लेने को नहीं आया है। इसी वजह से यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन के बारे में एसएसवी कॉलेज के बराबर में स्थित एसएसवी चौकी प्रभारी नीतू मलिक को पता चला। तो वह तुरंत कॉलेज के गेट पर पहुंचे। और हापुड़ कोतवाल सुबोध सक्सेना जी को इस बारे में अवगत कराया। सुबोध सक्सेना जी भी सूचना मिलते ही तुरंत एसएसवी डिग्री कॉलेज पहुंचे। जहां पर उन्होंने गेट पर लगा ताला खुलवाया। और सभी छात्रों को समझाया। मगर सभी छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे। और कॉलेज के खिलाफ जोर-जोर से नारेबाजी करते रहे।             


निकिता मर्डरः 700 पेज की चार्जशीट दाखिल

राणा ओबराय


निकिता मर्डर केस में मामले में एसआईटी ने 700 पेज की चार्जशीट की दायर


फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में हुई छात्रा निकिता की हत्या के मामले की जांच कर रही एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। एसआईटी ने इस मामले में 700 पेज की चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में 60 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। एसआईटी ने इस चार्जशीट को 11 दिनों में तैयार किया। केस को पुख्ता बनाने के लिये चार्जशीट में डिजिटल फॉरेंसिक एवं मेटेरियल एविडेंस भी रखा गया है। पुलिस अधिकारियों ने चार्जशीट दाखिल करने के पहले लीगल पहलुओं को वरिष्ठ अधिकारियों से स्कूटनी भी कराई। चार्जशीट में लव जिहाद के एंगल को पुलिस ने शामिल नहीं किया है। इसके लिए तौशीफ़ और निकिता के मोबाइल फोन जांच के लिए भेजे गए हैं। अगर लव जिहाद की कोई बात सामने आएगी तो पूरक चार्जशीट पेश की जाएगी। चार्जशीट दायर करने से पहले इस मामले में तीन लोग ही आरोपी बनाए गए, जिसमें हथियार उपलब्ध कराने वाले अजरुदीन को षड्यंत्र में शामिल होना व आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है। तौसीफ व रेहान को हत्या, आर्म्स एक्ट, षड्यंत्र रचना जैसी संगीन धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। जांच टीम इस मामले में करीब 70 लोगों की गवाही दिलाएगी जिसमें डॉक्टर, फ़ॉरेंसिक टीम, फोटोग्राफर, चश्मदीद गवाह आदि शामिल होंगे।               


बचत खातों पर कोई भी शुल्क लगाने पर पाबंदी













केंद्र सरकार के बैंकों को सख्त आदेश, बचत खातों पर किसी भी तरह के शुल्क वसूलने को लेकर लगाई पाबंदी


नई दिल्ली। लॉकडाउन के बाद कोरोना काल के बीच बैंकों की तरफ से बैकिंग सुविधाओं के लिए ग्राहकों से वसूले जा रहे सरचार्ज को लेकर सरकार एक बार फिर से सख्त हो गई है। केंद्र सरकार ने देश के सभी बैंकों को सरचार्ज में बढ़ोतरी से लेकर वसूली न करने की हिदायत दी है। इतना ही नहीं इसको लेकर वित्त मंत्रालय के तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि बैंक 60 करोड़ से भी ज्यादा सेविंग खातों से किसी भी तरह का सरचार्ज नहीं वसूलेगी। यह अगले आदेश तक जारी रहेगा।               









21वें मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन का उद्घाटन

अरविन्द तिवारी 


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का चार दिवसीय 21वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 06 से 09 नवम्बर 2020 तक आॅनलाइन आयोजित किया जा रहा है। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सायं 05.00 बजे इस ऐतिहासिक सम्मेलन का आनलाइन उद्घाटन करेंगे जबकि लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी। विभिन्न देशों के समय अन्तराल को ध्यान में रखते हुये परिचर्चाओं का दौर भारतीय समय के अनुसार प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तत्पश्चात अपरान्हः 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक एवं रात्रि 7.00 बजे से 9.00 बजे तक चलेगा।                           


भावनात्मकः यह मेरा आखिरी चुनाव होगा

राणा ओबराय


बिहार सीएम नीतीश कुमार ने खेला इमोशनल कार्ड बोले यह है मेरा आखिरी चुनाव


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। इस बीच बिहार चुनाव के लिए अपनी आखिरी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धमदाहा में बड़ा ऐलान कर दिया है। नीतीश ने कहा है कि यह चुनाव उनका आखिरी चुनाव है। नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब उन्होंने ऐसी कोई बात कही है।नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि वह 2020 के बाद अब राजनीति से खुद को अलग कर लेंगे। उन्होंने अपने इस चुनाव को आखिरी चुनाव बताते हुए लोगों से आखिरी मौका देने की अपील की। नीतीश ने कहा कि अंत भला तो सब भला इसलिए आप आखरी मौका दे। नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और इसके पहले सीएम रेलवे मंत्री, कृषि मंत्री भी रह चुके हैं।                   


हरियाणाः 6 राज्यों में शुरू हुआ बस संचालन

राणा ओबराय


हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व महानिदेशक वीरेंद्र दहिया के अथक प्रयास से दिल्ली सहित 6 राज्यों में जा सकेगी हरियाणा की बस


चंडीगढ। हरियाणा के अन्य स्थानों से लेकर पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश से लेकर दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए हम लाए है। राहत की ख़बर। बात आखिर ये है कि दिल्ली आईएसबीटी (अंतरराज्जीय बस अड्डा) के लिए मंगलवार से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो चुका है। साथ ही इन 6 राज्यों में बसें रवाना होने के लिए भी तैयार है। गौरतलब है कि कोरोना के कारण 24 मार्च को लॉकडाउन होने के बाद से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा बंद की गई थी।               


संगम स्नान को गई बुजुर्ग महिला का शव मिला

 बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। दादी प्रतिदिन संगम स्नान को जाया करती थी।दिनांक 4 नवंबर को प्रातः 3 बजे स्नान को निकली थी। उसके बाद से घर नही पहुँची। जिनकी रिपोर्ट स्थानीय पुलिस के द्वारा गुमशुदा मे की गई थी। आज प्रयागराज के कीडगंज स्थित मिंटो पार्क के पास बुजुर्ग महिला का शव पाया गया। जिसकी पहचान राम सीगारी मिश्रा उम्र 85 वर्ष के रूप में की गई| मौके पर थाना कीडगंज पुलिस फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस प्रशासन बुजुर्ग महिला की हत्या की जांच में जुटी।            


राहुल गर्लफ्रेंड अथिया को विश करना नहीं भूले

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। केएल राहुल भले ही आईपीएल 2020 में मशगूल थे, लेकिन वो अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी को उनके बर्थ-डे पर विश करना नहीं भूले। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने बीते गुरुवार को अपना 28वां जन्मदिन मनाया। उन्हें इस मौके पर हर तरफ से बधाइयां मिलीं, लेकिन सबसे खास मुबारकबाद उनके बॉयफ्रेंड की तरफ से मिली।केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर अथिया शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘सालगिरह मुबारक हो पागल बच्ची। राहुल के इस पोस्ट पर अथिया के अलावा हार्दिक पांड्या, नताशा स्टैनकोविच और सूर्यकुमार यादव ने कमेंट किया है |हार्दिक पांड्या ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, माई लव्स कमेंट के साथ हार्दिक पांड्या ने रेड हार्ट शेप इमोजी भी बनाया है।         


गाजियाबादः बार चुनाव हो गया रोमांचकारी

सतीश शर्मा ब्राह्मण समाज का वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक मजबूत चेहरा


ब्राह्मण समाज हुआ सतीश शर्मा के लिये लामबंद


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बारएसोसियायेशन का चुनाव इन दिनों काफी रोमांचित होता जा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पिछले 20 वर्षो में पहली बार सतीश शर्मा अपने विरोधियों को हराते हुऐ नज़र आ रहे है  और एक मजबूत ब्राह्मण चेहरे के रूप में कहचरी में उभर रहे है साफ छवि मिलन सार रवैया कार्यकारणी को लेकर अपने अधिवक्ता साथियों के लिए कुछकर गुजरने की उनकी उमंग अपना ही अलग स्थान ले रही है। चाहे पार्किंग व्यवस्था मुद्दा हो, चाहे अधिवक्ताओं के लिए मेडिकल फेसिलिटी, फिर चाहे भ्रष्टाचार को समाप्त करने का मुद्दा हो ऐसे ज्वलन्त मुद्दों को लेकर वो मुखर हो रहे है। ऐसे जरूरी मुद्दों की वजह से ही वो अपने वोटरों को लुभाते दिख रहे है। देखते है ऊंट किस करवट बैठता है।


लापरवाह अधिकारियों को डीएम की चेतावनी

जिलाधिकारी ने अच्छा कार्य नही करने वाले अधिकारियों को दी कठोर चेतावनी


मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पोर्टल पर आवेदन ना रहे लंबित


गोपीचंद सैनी


बागपत। जिला अधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर -करेत्तर राजस्व संग्रह नगर विकास वसूली एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा एवं खाद्यान्न उद्यान की समीक्षा बैठक कर  संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कर करेत्तर ,राजस्व वसूली के संबंध में आबकारी विभाग की प्रशंसा की जिसने लक्ष्य के सापेक्ष अधिक राजस्व प्राप्ति के लिए  जिसका 133 .33% रहा  ।जिलाधिकारी ने कहा सरकारी दुकानों के आबकारी इंस्पेक्टर  व राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी मिलकर  अभियान चलाएं  उन्होंने कहा जहरीली शराब किसी भी हाल में बिक्री ना की जाए सूचना तंत्र मजबूत किए जाएं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक दुकानों की चेकिंग हो कहीं भी अवैध शराब बिक्री ना हो ।
जिलाधिकारी ने व्यापार कर की भी प्रशंसा की जिसने 165% राजस्व प्राप्ति की। जिलाधिकारी ने बड़े बकायेदारों से वसूली करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा अमीन को गांव में भेजा जाए और तहसीलदार भी बड़े बकायेदारों पर छापेमारी करें और गांव में   एलाउंसमेंट अवश्य होना चाहिए जिससे कि बकाय दार शर्मिंदगी के कारण बकाया दे सके जो आरसी हैं उन पर भी प्रभावी कार्यवाही करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा बड़े बकायेदारों के तहसील के बोर्ड पर भी नाम लिखवाए जाएं। जिलाधिकारी ने तहसीलदार बड़ौत व खेकड़ा को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए जिन की वसूली अत्यधिक खराब थी उन्हें कार्यशैली में सुधार करने की भी हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने कहा तहसीलदार सप्ताह में 2 दिन अमीन के बसते अवश्य चेक करें और आरसी का मिलान करें वसूली में तहसीलदार रुचि लेकर ही कार्य करें और सुबह 7:00 बजे से क्षेत्र में भ्रमण करें जिलाधिकारी ने कहा खनिज देय, व्यापार कर, बैंक ,स्टाफदेय,वसूली में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को भी कार्य करने में सुधार करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा ओवरलैंडिंग गाड़ियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए उन्होंने अधीक्षण अभियंता के बैठक में ना आने पर नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों पर विद्युत बिल बकाया है ऐसे विभाग तत्काल विद्युत बिल जमा करे बालू मोरम,कर लिए जाने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा नियमानुसार कार्यवाही की जाए ।बागपत टीकरी ,छपरोली के अधिशासी अधिकारी को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए जिन की वसूली अत्यधिक खराब थी।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पोर्टल पर जो आवेदन लंबित हैं उन्हें पूर्ण करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए मिशन शक्ति अभियान में रणनीति बनाकर अधिकारी  कार्य करे महिलाओं को कानून के प्रति जागरूक करें ऒर उनको  जानकारी दे।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम बागपत अनुभव सिंह ,एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्रा, एसडीएम खेकड़ा अजय कुमार ,समस्त तहसीलदार व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।


 


₹50,743 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ सोना

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 111 रुपये की तेजी के साथ 50,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,632 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत भी 1,266 रुपये की गिरावट के साथ 60,669 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जो इससे पिछले दिन यह 61,935 पर बंद हुई थी।       


बिजली की बढ़ी कीमतों को लेकर हमला किया

बढ़ते बिजली बिलों और मीटरों की अनिमितताओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी किया बयान


प्रदेश में बिजली के बढ़ते रेट से हाहाकार मचा हुआ है: प्रियंका गांधी


बिजली मीटरों के लिए प्रयोगशाला बन गया है उत्तर प्रदेश: प्रियंका गांधी


प्रदेश की जनता को तत्काल बिजली बिलों में राहत दी जाए, किसानों को हॉफ रेट पर मिले बिजली: प्रियंका गांधी


संदीप मिश्र


दिल्ली/ लखनऊ। बढ़ते बिजली बिलों और मीटरों की अनिमितताओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बयान जारी किया है। जारी बयान में महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली के बढ़ते बिलों और बिजली मीटरों का आतंक व्याप्त है। पिछले कुछ वर्षों में बिजली दरों में व्यापक बढ़ोतरी हुई है। 


उत्तर प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बयान में कहा कि पिछले आठ साल में ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 500 फीसदी, शहरी घरेलू बिजली की दरों में 84 फीसदी और किसानों को मिलने वाली बिजली की दरों में 126 फीसदी की वृद्धि हुई है। पूरे प्रदेश में बिजली के बढ़ते रेट से हाहाकार मचा हुआ है। 


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश तो बिजली मीटरों के लिए प्रयोगशाला बन गया है। बिजली के मीटर कई गुना तेज चलते पाए गए हैं। जिन घरों में ताले लगे हुए हैं, बिजली की कोई खपत नहीं हुई है, उन घरों में सात-आठ हजार रुपये तक का बिल आ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तो यह भी देखा गया कि बिना बिजली के मीटर लगे ही बिल आ गए। महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी बयान में कहा कि जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। छोटे कारोबारियों का व्यापार चौपट हो गया है। किसानों की फसलों की खरीद नहीं हो रही है, बाढ़, ओला एवं प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में उनकी कोई मदद नहीं होती, फसल बीमा योजना बड़ी कम्पनियों की कमाई का साधन बनकर रह गई - ऐसी स्थिति में बिजली के लगातार बढ़ रहे दाम, मीटरों की अनियमितताओं की मार उपभोक्ता अब नहीं सह सकते हैं। 


महासचिव ने कहा कि इस महामारी में होना तो यह चाहिए कि बिजली बिलों की दरों में बड़े पैमाने पर कमी करके जनता को राहत दी जाती। किसानों के बिजली के बिल माफ किए जाते। बुनकरों-दस्तकारों, छोटे लघु उद्योगों को बिजली बिल भुगतान में रियायत मिलती। वक्तव्य के अंत में उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उप्र सरकार से यह माँग करती है कि 


1. किसानों को मिल रही बिजली का रेट तत्काल प्रभाव से हॉफ किया जाए।


2. बिजली मीटर घोटाले का सच सामने लाया जाए और दोषियों पर कार्यवाही हो। 


3. बुनकरों-दस्तकारों, छोटे लघु उद्योगों को बिजली भुगतान में रियायत दी जाए।               


गृहमंत्री साहू 8 को करेंगे जिले का दौरा

रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 8 नवम्बर को बलरामपुर और सूरजपुर जिले का दौरा करेंगे। सुबह 9.30 बजे रायपुर से हेलिकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे और 11 बजे हाई स्कूल मैदान विजयनगर जिला बलरामपुर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मंत्री साहू दोपहर 1 बजे विजयनगर से सूरजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 2 बजे सेवाकुंज के पास कर्मा चौक का लोकार्पण करेंगे। मंत्री साहू अपरान्ह 3.30 बजे सूरजपुर से प्रस्थान कर शाम 5 बजे रायपुर आएंगे।             


अवैध उगाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़

रायपुर। ईओडब्ल्यू अफसर बनकर अलग-अलग विभागों में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों से अवैध उगाही का मामला फूटा है। शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। इसका खुलासा ईओडब्ल्यू चीफ आरिफ शेख ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया। ओडब्ल्यू चीफ ने बताया कि दो-तीन महीनों से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि ईओडब्ल्यू के नाम पर कुछ लोग लगातार अलग-अलग विभागों में कार्यरत लोगों को फोन कर पैसों की मांग कर रहे हैं। पूर्व में दर्ज केसेज को बंद करने को लेकर अवैध उगाही का खेल चल रहा है। इस मामले में चार लोगों के गिरोह के सक्रिय होने की बात सामने आई थी।             


तोड़फोड़ के विरोध में डीएम को ज्ञापन दिया

स्मार्ट सिटी के नाम पर तोड़फोड़ के विरोध में  जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा 
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। स्मार्ट सिटी के नाम पर तोड़फोड़ के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में प्रयागराज जिला अधिकारी कार्यालय पर  प्रदर्शन नगर मजिस्ट्रेट तृतीय श्री सुनील कुमार  मांग पत्र सौंपा  गया  
इस अवसर पर विजय गुप्ता ने कहा प्रशासन व जनता के बीच में संवाद के माध्यम से ऐसी व्यवस्था व्यवस्था बनाई जाय। जिससे स्मार्ट सिटी योजना तथा ध्वस्तीकरण के बीच में मार्ग प्रशस्त हो सके।
व्यापारी एकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों को स्मार्ट सिटी हेतु बनाई गयी समिति में भी स्थान दिया जाय। स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को उजाड़ना बंद करे विकास के नाम पर विनाश करना बंद करें। कोरोनाऔर  लॉकडाउन  से  व्यापारी  का व्यापार चौपट हो गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से   सर्वजीत सिन्हा   बृजेश निषाद मनीष गुप्ता अजय श्रीवास्तव विकास अग्रहरी कलावती गुप्ता प्रमोद मानस सुरेश भारतीय विमल गुप्ता रमेश चंद्र वैश्य दिनेश केसरवानी राजेश कुमार सिंह रमेश चंद केसरी विशाल अग्रहरी लोग उपस्थित रहे।


धमाकाः भारत में पब्जी की हुई वापसी

नई दिल्ली। हाल ही में चीनी कंपनी ने भारत में अपने सभी पबजी मोबाइल सर्वर को शटडाउन किया है। पबजी मोबाइल बैन तो भारत में पहले ही हो चुका था, लेकिन सर्वर्स चल रहे थे, अब ये पूरी तरह से काम करना बंद कर चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक़ पबजी मोबाइल फिर से भारत में वापसी कर सकता है। टेक क्रंच के मुताबिक़ दो सूत्रों ने ये कन्फर्म किया है कि पबजी एक बार फिर से भारत में वापसी करने को तैयार है।             


गुजरातः संत की करतूतों का किया पर्दाफाश

गांधी नगर। गुजरात के वडोदरा में रेप के मामले में जेल में बंद बगलामुखी मंदिर के संत प्रशांत उपाध्याय की शिष्या दिशा जॉन ने अब राज उगलने शुरू कर दिए हैं। पुलिस के सामने खुद दिशा ने ही कबूल किया है कि वो लड़कियों को तंत्र साधना के लिए प्रशांत के कमरे में भेजती थी। दरअसल, खुद को देवी का स्वरूप बताने वाले प्रशांत उपाध्याय के खिलाफ नाबालिग लड़की का बार बार रेप किए जाने की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रशांत उपाध्याय को वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया था। अब प्रशांत की साथी दिशा जॉन की गिरफ्तारी के बाद प्रशांत की कई करतूतें सामने आ रही हैं।             


पौड़ीः कोरोना की चपेट में आयें 80 शिक्षक

कोरोना की चपेट में आये 80 शिक्षक। स्कूल बंद


पौड़ी। उत्तराखंड शिक्षा विभाग की रीढ़ शिक्षकों पर भी कोरोना का कहर बरसा है। जहां पौड़ी जनपद के विभिन्न स्कूलों के लगभग 80 शिक्षक वायरस की चपेट में आ गए हैं। जिसके चलते स्कूल पांच दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। बताना जरूरी होगा कि, गुरुवार के हेल्थ बुलेटिन में पौड़ी जिले के विभिन्न ब्लॉक के लगभग 80 शिक्षक-शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे जनपद और शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है। वहीं 84 विद्यालयों को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, विभाग के आदेश पर संक्रमित शिक्षकों ने स्कूल खुलने से पूर्व कोरोना टेस्ट करवाया था।वहीं एक कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शिक्षा परिसर पौड़ी में अपर निदेशक बेसिक के कार्यालय को भी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल एमएस रावत द्वारा जारी एक पत्र में पौड़ी, कोट, खिर्सू एवं पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत करीब 70 से 80 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि, विद्यालयों और कार्यालयों को सैनिटाइजेशन किया जाएगा। साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी शिक्षकों को केवल कोविड सेंटरों में ही आइसोलेट करने के लिए कहा गया है।             


जमानत याचिका पर सुनवाई 27 तक टली

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई को 27 नवंबर तक के लिए टाल दिया है। झारखंड हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे 27 नवंबर तक के लिए टाल दिया। बता दें कि दुमका ट्रेजरी मामले में लालू आधी सजा काट चुके हैं। लालू प्रसाद दुमका ट्रेजरी मामले में 42 माह से जेल में रह रहे हैं।
दरअसल दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा हुई थी। लालू प्रसाद यादव के वकील ने सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बनाते हुए लालू प्रसाद यादव के लिए जमानत अर्जी दाखिल की है जिस मामले में आज सुनवाई टल गई। लालू के वकील देवर्षि मंडल ने बताया कि इस मामले में अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई निर्धारित की थी। लालू का मामला रांची हाइकोर्ट में जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की पीठ के सामने सूचीबद्ध किया गया। दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा काटने के आधार पर जमानत देने की गुहार लगाई गयी थी। 16 तरह की बीमारियों का भी किया है दावाः बता दें कि दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद 42 माह जेल में रह चुके हैं। ऐसे में आधी सजा काटने के आधार पर उन्हें जमानत मिल जाने की संभावना थी। जिसे लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई गई थी। इसके साथ ही लालू की ओर से उन्हें किडनी, हृदय रोग और शुगर सहित 16 तरह की बीमारियां होने का भी दावा किया गया था। दुमका कोषगार से गबन के मामले में जमानत नहीं मिलने के बाद अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जेल में ही रहना होगा। चारा घोटाले के चार मामलों में लालू यादव को सजा मिली है, जिनमें से चाईबासा के दो मामले और देवघर के मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है।             


सुखदेवनगर में युवती ने की आत्महत्या

रांची। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में लोअर शिवपुरी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर के पिलर से दुपट्टे के सहारे लटक कर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह-सुबह मंदिर पूजा करने आये पंडित ने युवती का शव लटका हुआ देखा, तो शोर मचा कर स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी। इसके बाद डीएसपी यशोधरा, इंस्पेक्टर सुनील तिवारी मौके पर पहुंचे। शिव के मंदिर के सामने से युवती का मोबाइल और स्कूटी भी बरामद किया गया है।
हालांकि, पुलिस मोबाइल को काफी खोलने का प्रयास कर रही है। लेकिन, सफलता नहीं मिला है। वहीं, स्कूटी राम रतन प्रसाद के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंदिर के पुजारी सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वे परिसर में एक युवती के शव को देख डर गए और शोर मचाने लगे।
शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे और मामले की जानकारी सुखदेव नगर पुलिस को दी। युवती की पहचान मधु गुंजन के रूप में की गयी हैं। वह मूल रूप से गया बिहार की रहने वाली हैं। वह कैजुअल के रूप में दूरदर्शन से जुड़ी थी और योगा की अच्छी प्रशिक्षक रही तथा आर्टिस्ट भी थी। थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।               


बायो-बबल में अधिक समय तक रहना चुनौती

अबूधाबी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टूर्नामेंट और श्रृंखला की लंबाई के बारे में गंभीरता से विचार करना होगा क्योंकि बायो-बबल में अधिक समय तक रहना एक मानसिक चुनौती है।
कोरोनावायरस महामारी के कारण, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां संस्करण संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है, जिसमें सभी लोग बायो-बबल हैं। कोहली ने कहा कि हालांकि समूह में आप बायो बबल में आराम से रह सकते हैं, लेकिन इसकी पुनरावृत्ति के कारण खिलाडिय़ों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कोहली ने ट्विटर पर आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,बायो बबल उतना कठिन नहीं है जब आप समूह में होते हैं। समूह में इस बबल का हर हिस्सा वास्तव में अच्छा है और यही कारण है कि हमने आईपीएल में एक साथ खेलने का आनंद लिया है। लेकिन इसके दोहराव के कारण कई बार मुश्किलें पैदा हो जाती हैं।
उन्होंने कहा, इन बातों पर विचार करना होगा कि टूर्नामेंट और श्रृंखला की लंबाई कितनी होगी और खिलाडिय़ों को 80 दिनों तक समान वातावरण में रहने और खिलाडिय़ों को कुछ अलग करने या जगह नहीं मिलने के कारण क्या प्रभाव पड़ेगा। इन बातों पर गंभीरता से विचार करना होगा। दिन के अंत में, आप चाहते हैं कि खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से सर्वश्रेष्ठ स्थिति में हों। मुझे लगता है कि बायो बबल में ज्यादा दिन रहने के कारण खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हो जाता है, जिससे उसके प्रदर्शन पर असर पड़ता है।
कोहली ने जोर देकर कहा कि खिलाडिय़ों के साथ बातचीत नियमित रूप से होनी चाहिए। आरसीबी आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिनिमेटर मैच के लिए तैयार है।           


व्हाट्सएप पेमेंट को भारत से मिली हरी झंडी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। इस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (व्हाट्सऐप) काफी लंबे समय से भारत में अपनी पेमेंट सर्विस की शुरुआत करने की कोशिश कर रहा था। कंपनी भारत के डिजिटल पेमेंट मार्केट में आना चाहती थी, लेकिन अब जाकर उसकी मनोकामना पूरी हुई है। व्हाट्सऐप को भारत में पेमेंट सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने देश में व्हाट्सऐप पेमेंट को इस शर्त पर इजाजत दी है कि फिलहाल इसे सिर्फ 2 करोड़ यूजर्स के लिए ही जारी किया जाएगा। बाद में व्हाट्सऐप अपने यूपीआई यूजर बेस को चरणबद्ध तरीके से बढ़ा सकता है। भारत में व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से अधिक है। चुनिंदा यूजर्स को जल्द ही व्हाट्सऐप पर पेमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा।
व्हाट्सऐप पे को मंजूरी मिलने से देश में गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और जियो पे को कड़ी टक्कर मिलेगी। इसकी वजह यह है कि पेमेंट के लिए लोगों को अलग से ऐप इंस्टॉल करना नहीं होगा। कंपनी पिछले दो साल से भारत में व्हाट्सऐप पे की टेस्टिंग कर रही है। व्हाट्सऐप को सिर्फ भारत सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने का ही इंतजार था। कई हजार यूजर्स पहले से ही बीटा वर्जन पर व्हाट्सऐप पे का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही व्हाट्सऐप पे को भारतीय यूजर्स के लिए जारी करेगी।
एनपीसीआई ने व्हाट्सऐप को हरी झंडी देने के साथ ही थर्ड पार्टी ऐप के लिए यूपीआई लेनदेन की सीमा तय कर दी है, जो 1 जनवरी, 2021 से लागू होगी। नए नियम के मुताबिक एक थर्ड पार्टी ऐप यूपीआई ट्रैंजैक्शन का अधिकतम 30 प्रतिशत ही लेनदेन कर सकती है। उदाहरण के लिए यदि कुल यूपीआई ट्रैंजैक्शन 100 है तो कोई एक थर्ड पार्टी ऐप जैसे व्हाट्सऐप पे, पेटीएम, गूगल और जियो पे एक महीने में 30 प्रतिशत यानि 30 ट्रांजैक्शन ही कर सकती है। यह फैसला यूपीआई पर किसी एक ऐप का एकाधिकार कम करने के लिए लिया गया है।           


एटा तूफान से मरने वालों की संख्या-50

ग्वाटेमाला सिटी। ग्वाटेमाला में एटा तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 तक पहुंच गयी है। राष्ट्रपति एलेजांद्रो जियामाटेई ने कहा कि अधिकारी आपदा प्रभावित इलाकों के निवासियों को बाहर निकाल रहे हैं।
जियामाटेई ने गुरुवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्भाग्यवश तूफान से चार लोगों की मौत हो गयी थी जो आज बढ़कर 50 तक पहुंच गयी है।
राष्ट्रपति ने कहा कि तूफान प्रभावित इलाकों में फंसे हुए लोगों को तत्काल बाहर निकलने के लिए 1500 से अधिक लोग इंतजार कर रहे है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक ग्वाटेमाला में भारी बारिश जारी रहेगी। देश के नौ विभागों ने पहले ही आपातकाल की स्थिति जारी की है। एटा तूफान वर्तमान में होंडुरास में है और यह कैरेबियन सागर की ओर बढ़ रहा है।             


हजारों किलोमीटर दूर अंतरिक्ष से डाला वोट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों का जीने का अंदाज बदल चुका है और इस वायरस ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को भी काफी प्रभावित किया है। जहां अमेरिका के कई हिस्सों में काफी ज्यादा वोट परसेंट देखने को मिला वही कई लोगों ने कोरोना वायरस के डर से वोट डालने से दूरी भी बनाई है। हालांकि इस बीच अमेरिका की एक एस्ट्रोनॉट ने धरती से हजारों किलोमीटर दूर अंतरिक्ष से इन चुनावों में वोट डाला है।केट रुबिन्स नाम की ये अंतरिक्ष यात्री फिलहाल एक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं।        


जनवरी में वैक्सीन की संभावनाः शिवराज

कविता गर्ग


भोपाल। नवंबर का महीना लगते ही मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट में सुधार आया है। प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 94 प्रतिशत और एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7756 हो गई है।हालांकि बदलते मौसम और बढ़ती ठंड को देखते हुए त्यौहार में विशेष सावधानी रखने की जरुरत है।


मृतक संख्या-1.49, संक्रमित-84.11

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 47,638 नए मामले सामने आए और 670 लोगों की मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 47,638 नए मामले सामने आए। इन्हें मिलाकर संक्रमण के मामलों की संख्या 84.11 लाख से अधिक हो गई है। इसी दौरान 54,157 मरीज स्वस्थ्य हुए और 670 लाेगों की मृत्यु हुई। सक्रिय मामलों संख्या 7,189 घटकर 5,20,773 रह गई है तथा इनकी दर 6.19 फीसदी रही गई। वहीं स्वस्थ्य होने वालों की दर 92.32 तथा मृत्यु दर 1.49 फीसदी है।               


6 लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या की

रायपुर। चोरी के शक में 6 लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 3 नवंबर को युवक की लाश मिली थी जिसकी जांच में मामले का खुलासा हुआ है। मृतक का नाम कैलाश ध्रुव (29) बताया जा रहा है। कैलाश एक दुकान में काम करता था। दुकान के मालिक ने कैलाश पर चोरी का इल्जाम लगाया और अपने कुछ साथियों के साथ उसकी ताबड़तोड़ पिटाई कर दी जिसकी वजह से कैलाश की मौत हो गई।               


सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पम्पोर में सुरक्षा बलों के घेराबंदी तथा तलाशी अभियान के दौरान शुक्रवार कोे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है। इस मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर गुरुवार शाम पुलवामा जिले के मीग लालपोरा पम्पोर में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। रात के अंधेरे के कारण कल अभियान रोक दिया गया जिसे आज सुबह सुरक्षा बलों ने दोबारा शुरू किया। सुरक्षाबलों के जवान जब एक निश्चित स्थान की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। इस मुठभेड़ में दो नागरिक भी घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से एक नागरिक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।             


पुलिस ने की छापेमारी, 16 जुआरी गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस ने दो जगहों पर छापामार कार्रवाई कर 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरंग थाना क्षेत्र में दो जगहों पर जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने छापामारकर कार्रवाही के दौरान मनीष वर्मा एवं अन्य 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से नगदी 3200 रुपए जब्त किए। इसी तरह बाजार चौक ग्राम भिलाई में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर जुआ खेलते डोमन यादव एवं अन्य 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास 16,500 रुपए जब्त किए। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई।                 


15 लाख कर्मचारियों को बोनस देगी सरकार

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली के मौके पर सूबे के 15 लाख अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को बोनस की घोषणा की है। कर्मचारियों को वर्ष 2019-20 के लिए 30 दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा। बोनस के लिए प्रति कर्मचारी 6908 रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। इसका 75 फीसद हिस्सा कर्मचारियों के भविष्य निधि (जीपीएफ) खाते में जाएगा, जबकि 25 फीसद यानी 1727 रुपये का नकद भुगतान होगा। भुगतान किया जाएगा। बोनस भुगतान पर 1022.75 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वित्त विभाग ने बोनस भुगतान का शासनादेश जारी कर दिया। बोनस का लाभ 4800 रुपये तक ग्रेड वेतन पाने वाले सभी पूर्णकालिक अराजपत्रित कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, सहायताप्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के कर्मचारियों को मिलेगा। यह सुविधा केवल उन कर्मचारियों को मिलेगी, जिन्होंने बीती 31 मार्च तक एक साल की निरंतर सेवा पूरी कर ली हो। जिन कर्मचारियों को 2019-20 में किसी विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही या आपराधिक मुकदमे में दंड दिया गया हो, उन्हें बोनस नहीं मिलेगा।             


अपमानजनक टिप्पणी अपराध नहींः एससी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) से संबंधित किसी व्यक्ति के खिलाफ घर की चारदीवारी के अंदर किसी गवाह की अनुपस्थिति में की गई अपमानजनक टिप्पणी अपराध नहीं है। इसके साथ ही न्यायालय ने एक व्यक्ति के खिलाफ एससी-एसटी कानून के तहत लगाए गए आरोपों को रद्द कर दिया, जिसने घर के अंदर एक महिला को कथित तौर पर गाली दी थी। न्यायालय ने कहा कि किसी व्यक्ति का अपमान या धमकी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कानून के तहत अपराध नहीं होगा। जब तक कि इस तरह का अपमान या धमकी पीड़ित के अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंधित होने के कारण नहीं है। न्यायालय ने कहा कि एससी व एसटी कानून के तहत अपराध तब माना जाएगा जब समाज के कमजोर वर्ग के सदस्य को किसी स्थान पर लोगों के सामने अभद्रता, अपमान और उत्पीड़न का सामना करना पड़े।             


दिल्ली-एनसीआर में नहीं हो स्मॉगः एससी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को यह सुनिश्चित करने के लिये कहा कि दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग नहीं हो। इससे पहले, न्यायालय को सूचित किया गया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आज से काम शुरू कर देगा। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने इसके साथ ही वायु प्रदूषण से संबंधित याचिकाओं को अब दिवाली अवकाश के बाद के लिए सूचीबद्ध कर दिया।                 


अधिकारी पर लगाया अवैध खनन का आरोप

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


हापुड़ में जोर शोरों से चल रहा है अवैध खनन का काम पीड़ितों ने लगाया खनन अधिकारी पर मिलीभगत कर खनन कराने का आरोप


हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा का है। जहां दो लोगों ने महीनों से चल रहे अवैध खनन की हापुड़ एडीएम से शिकायत की है, शिकायतकर्ता खालिद और मुशाहिद ने बताया धौलाना क्षेत्र के देहरा गांव में गुलाबठी  मसूरी रोड पर बनाए गए इसाक पेट्रोल पंप के लिए खेत से मिट्टी उठाने की फर्जी परमिशन, आसिफ के नाम से कराई गई है। मिट्टी उठाने के लिए मात्र 10 डंफर की अनुमति ली गई है। जबकि पेट्रोल पंप का कार्य काफी समय पहले ही पूरा हो गया है। और पेट्रोल पंप भी पूरी तरह संचालित है, लेकिन पेट्रोल पंप के लिए आसिफ के नाम से ली गई फर्जी परमिशन की आढ में अवैध खनन रातों को जोर शोर से चल रहा है। जिसकी शिकायत एडीएम से की गई है, वही मीडिया को दिए गए अपने वर्जन में शिकायतकर्ता होने बताया खेत मालिक ने खनन अधिकारी की सांठगांठ के चलते, अवैध खनन का काम जोरों से चला रखा है। रातों-रात डंपर मिट्टी उठाते हैं, और फैक्ट्रियों सहित प्लॉट में भराव करते हैं। जिससे पूरे इलाके में धूल का तांडव हो रहा है, रास्ते भी डंपर से टूट रहे हैं पंडित ने बताया अगर खनन अधिकारी को फोन कर शिकायत करते हैं तो खनन अधिकारी बदतमीजी से पेश आते हुए अपना फोन स्विच ऑफ कर लेते हैं। अब देखना यह है अधिकारी फर्जी तरीके से ली गई परमिशन और जिस खेत से मिट्टी उठाई गई है उसका मुआयना कर सांठगांठ करने वाले अधिकारियों। और फर्जी तरीके से परमिशन कराने वाले लोगों पर क्या कार्रवाई करते हैं।               


एलएसी पर बदलाव मंजूर नहींः रावत

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत और चीन के सैन्य कमांडरों की आठवें दौर की बातचीत के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने दो टूक शब्दों में रूख स्पष्ट करते हुए कहा है कि भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा में किसी तरह के बदलाव को स्वीकार नहीं करेगा। जनरल रावत ने राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज की हीरक जयंती के मौके पर ‘भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा- आने वाला दशक’ विषय पर दो दिवसीय वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति तनावपूर्ण है और वहां भारतीय सैनिकों के करारे जवाब के कारण चीन की सेना को अपने दुस्साहस के जवाब में अनपेक्षित परिणामों का सामना करना पड़ रहा है।             


दिव्यांगों के पक्ष में उतरी 'शिवसेना' पार्टी

हिमाचल में दिव्यांगों के पक्ष में उतरी शिव सेना पार्टी


प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगों को मिले रोजगार: शिव दत्त वशिष्ठ


सत्यदेव शर्मा सहोड़


ऊना। शिव सेना बाला साहेब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार दिव्यांग लोगों के साथ अच्छा बर्ताव नही कर रही है। उन्होने का कि दिव्यांग लोगों को भी अपना हक पाने के लिए धरने प्रर्दशन करने पड़ रहे है, जोकि ठीक नही है। वशिष्ठ ने कहा कि शिव सेना हिमाचल प्रदेश में दिव्यागों के साथ है ओर उनके हक के लिए लड़ेगी। उन्होने कहा कि संविधान के अनुसार दिव्यांगों को सरकारी नौकरियों में में प्राथमिकता दी जाए। उन्होने कहा कि हर दिव्यांग को सरकारी नौकरी में उनका हक मिलना चाहिए। शिव दत्त ने सरकार से माँग की है कि दिव्याँग लोगों को कैटागिरी के आधार पर नही बाँटना चाहिए। सभी दिव्यागं लोगों को एक कैटागिरी में रखना चाहिए। ताकि उन्हे प्राथमिकता के आधार पर लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि कैटागिरी के आधार पर कई दिव्यांग लाभ से वंचित रह जाते है।           


सीएम नीतीश ने विपक्ष पर बोला हमला

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार के मुख्‍यमंत्री और जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीतीश कुमार ने धमदाहा रैली के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में वोट दें और सही फैसला करें। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है जबकि सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस बीच, बिहार के मुख्‍यमंत्री और जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीतीश कुमार ने धमदाहा में  रैली के लिए पहुंचे।           


ताहिर के फैसले पर अदालत ने लगाई रोक

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने ताहिर हुसैन को नगरपालिका निकाय के पार्षद के रूप में आयोग्य ठहराने के पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के फैसले पर शुक्रवार को रोक लगा दी। ताहिर हुसैन को उत्तर-पूर्व दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। न्यायमूर्ति नजमी वजीरी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के फैसले के खिलाफ ताहिर की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।             


किसान के पैरा वट में आग, हजारों का नुकसान

रतनपुर। घासीपुर का 60 वर्षीय बुजुर्ग 7 एकड़ खेत अशोक बिहार में ठेके पर लेकर धान का फसल लगाया था। जिसका आज रात में मिसाई किया गया। सुबह पैरा कटिया की धार बनाते समय चिंगारी निकलकर पैरावट में गिर गई। जिसके पश्चात पैरावट जलने लगा। इसकी सूचना किसान ने नगरपालिका के दमकल विभाग को दिया वहीं आसपास मोहल्ले वासियों के सहयोग से आग को बुझाने का प्रयास करने लगा लेकिन दमकल के पहुंचते तक पैरावट जलकर खाक हो चुकी थी आसपास आग बड़ी तेजी से फैल रहा था जिसे दमकल की मदद से बुझाया गया।           


नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

रायपुर। शहर में 17 वर्षीय एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दो दिन पहले का है। आरोप है कि डीडी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग से उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने अनाचार किया है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने रेप और पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे के मुताबिक प्रार्थिया अपने घर से बाहर वाशरूम गयी थी। तभी पड़ोस में रहने वाला नरसिह साहू उसे जबरदस्ती खीचकरा ले गया और झोपड़ी में ले जाकर रेप की को अंजान है। आरोपी ने घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी। यह दो दिन पहले की घटना है।               


कोलकाता में मिला गाजियाबाद का व्यापारी

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। पुलिस ने 500 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेज को खँगालने के बाद गायब व्यापारी पराग घोष को तलाशने में सफलता प्राप्त कर ली है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पराग घोष कोलकाता के एक होटल में पाया गया।  प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि पराग घोष आर्थिक तंगी के कारण परेशान था और परेशानी की हालत में घर से बिना किसी को बताए गायब हो गया था। एसएसपी गाज़ियाबाद ने बताया कि पराग घोष को तलाश करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने 500 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेज और सैंकड़ों कॉल डिटेल्स खँगालने के बाद पराग को पकड़ने में समफ़्ल्ता प्रात की।               


जर्मन कंपनी का यूपी में निवेश करना सुखद

लखनऊ। चीन को छोड़कर ताज नगरी आगरा में अपने संयंत्र की स्थापना कर रही जर्मन कंपनी वान वेलेक्स के फैसले का सम्मान करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का उद्यम प्रदेश के रूप में विकसित होने का यह प्रत्यक्ष प्रमाण है। योगी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्यम प्रदेश के रूप में विकसित हो रहा है। जर्मन कम्पनी का चीन के स्थान पर उत्तर प्रदेश में स्थापित होना, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।               


सैकड़ों माफियाओं की संपत्तियों पर शिकंजा

लखनऊ। योगी सरकार के सख्त निर्देश पर हो रही कार्रवाई में माफियाओं को अब तक अरबों की आर्थिक चोट पहुंचाई जा चुकी है। माफिया और गैंगेस्टर में पूर्व सांसद और पूर्व विधायक सहित कई और जन प्रतिनिधि भी शामिल हैं। किसी का अवैध मकान, मॉल और गेस्ट हाउस गिराया गया तो किसी से कब्जा की गई करोड़ों की जमीन को मुक्त किया गया। माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए कार्रवाई का यह सिलसिला अभी जारी है। जिला और पुलिस प्रशासन की टीम स्थानीय प्राधिकरणों की मदद से माफियाओं, उनके रिश्तेदारों तथा गुर्गों के नाम की गई बेनामी संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही है। प्रदेशव्यापी इस कार्रवाई की जद में अब तक 210 माफिया और गैंगेस्टर आ चुके हैं। इन्हें 766 करोड़ यानी साढ़े सात अरब से अधिक की आर्थिक चोट पहुंचाई जा चुकी है। माफिया और गैंगेस्टर के खिलाफ कार्रवाई में प्रयागराज ने अहम भूमिका निभाई है। पुलिस, प्रशासन और विकास प्राधिकरण ने अब तक पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत कुल 23 लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराने से लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। अधिकारियों की मानें तो इस कार्रवाई में इन्हें करीब 300 करोड़ की आर्थिक चोट पहुंचाई जा चुकी है।             


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...