बुधवार, 15 नवंबर 2023

327 रनों पर अलाउट न्यूजीलैंड, फाइनल में इंडिया

327 रनों पर अलाउट न्यूजीलैंड, फाइनल में इंडिया 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/वेलिंग्टन। वनडे विश्व कप के पहले सेमीफइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफइनल की विजेता टीम और भारत के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खिताबी जंग होगी।
आज के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए।
जवाब में 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 327 रन बना सकी। पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी।इस बार भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया।
आज के इस अहम मुकाबले में विराट कोहली ने 117 रनों की शतकीय पारी खेली, इस शतक के साथ विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 सेंचुरी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। कोहली वनडे में शतकों के मामले में 50 शतक के साथ सबसे आगे निकल गए हैं।विराट के अब वनडे में 50 शतक हो गए है। विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी आज 105 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम के टोटल स्कोर में अहम योगदान दिया। श्रेयस का मौजुदा विश्व कप में यह लगातार दूसरा शतक था।
विराट-श्रेयस के अलावा शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन बनाए।कप्तान रोहित ने 47 और लोकेश राहुल ने 39 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।

ब्रेड से कलाकंद बनाने की रेसिपी, जानिए

ब्रेड से कलाकंद बनाने की रेसिपी, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 
मीठे खेाने की क्रेविं को कंट्रोल करना मुश्किल होता है। जब बात हमारी पारंपरिक देसी मिठाई की हो, तो अनुभव बढ़ जाता है। मिठाइयों को देख कर मुहं में पानी आने लगता है। देसी मिठाई है कलाकंद नरम, मलाईदार और दूधिया होते हैं। इसे आप घर पर भी आसानी से बना सकती हैं। भाई दूज के दिन भाई को खिलाने के लिए आप इस मिठाई को तैयार कर सकते हैं। यहां जानिए ब्रेड से कलाकंद बनाने का तरीका...!

ब्रेड से बनाने के लिए क्या चाहिए ?
ब्रेड कलाकंद एक ऐसी रेसिपी है, जिसे हर कोई फटाफट तैयार कर सकता है। इसे बनाने के लिए शक्कर, दूध, इलायची, केसर, बादाम, पिस्ता, काजू और ब्रेड की होगी

ब्रेड से कैसे बनाएं ?
इसे बनाने के लि सबसे पहले दूध को उबालकर एक तिहाई मात्रा में रख लें फिर इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं। आंच बंद कर दें, केसर के रेशे और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर मिलाएं। अब ब्रेड लें और फिर किनारों को काट लें। अब एक ट्रे लें और बेस बनाने के लिए इसमें रबड़ी में डालें, फिर ब्रेड को समान रूप से डालें। इसे सूखे मेवों से सजाएं और फिर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद कलाकंद को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और भोग लगाने के बाद भाई को खिलाएं।

कोहली ने अपना 50वां शतक पूरा किया

कोहली ने अपना 50वां शतक पूरा किया

कविता गर्ग 
मुंबई। विराट कोहली ने जब क्रिकेट के मैदान में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया तो उनके नायक ने तालियां बजाईं, उनकी पत्नी ने ‘फ्लाईंग किस’ दिए और फुटबॉल के एक पूर्व दिग्गज ने दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में हतप्रभ होकर इस नजारे का लुत्फ उठाया।
विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने एक बार फिर बड़े मैचों में अपनी काबिलियत का लोहा मनाने के हुए बुधवार को यहां एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 50वां शतक पूरा किया। कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में तेंदुलकर, कोहली की अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा और फुटबॉल के दिग्गज डेविड बेकहम मौजूद थे। कोहली ने 113 गेंद में 117 रन बनाये।
उन्होंने भारतीय पारी के बाद प्रसारकों से कहा,‘‘ अच्छा, मैं महसूस कर रहा हूं... (थोड़ा विराम लेने के बाद), उस महान व्यक्ति (तेंदुलकर) ने मुझे बधाई दी। मेरे लिए यह सब एक सपने जैसा लगता है, यह असली है। यह सच होना बहुत शानदार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कभी नहीं लगा कि मैं अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंच पाउंगा।
यह सेमीफाइनल है, बस खुशी है कि सब कुछ एक साथ हुआ।’’ इस मुकाम पर पहुंचने के बाद, कोहली ने छलांग लगाते हुए अपने हाथों को हवा में उठाया और भी दर्शक दीर्धा की ओर देखते हुए मैदान पर घुटने के बल बैठ गये। उन्होंने सिर झुकाकर तेंदुलकर और प्रशंसकों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, ‘‘यह सपनें जैसी बात है, अनुष्का (शर्मा) वहां थीं, सचिन पाजी वहां स्टैंड में थे। मेरी जीवन साथी, मेरा हीरो वह वहां बैठे हैं।

और वानखेड़े में ये सभी प्रशंसक।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए इसे समझना बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर मैं एक आदर्श तस्वीर बना सकूं तो मैं चाहूंगा कि वह यही तस्वीर हो।’’ अपनी पारी के दौरान, कोहली विश्व कप के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने तेंदुलकर के 2003 सत्र में बनाए गए 673 रनों को पीछे छोड़ दिया।
कोहली इस विश्व कप में तीन शतक और पांच अर्धशतक की मदद से अब तक 711 रन बना चुके है। उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात अपनी टीम को जीत दिलाना है। मुझे इस टूर्नामेंट में एक भूमिका दी गई है और मैं आखिरी ओवरों तक खेलने की कोशिश करता हूं। मैंने भूमिका निभाई ताकि दूसरे खिलाड़ी खुल कर खेल सके।
’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं निरंतर अच्छा प्रदर्शन इस लिए कर पा रहा हूं क्योंकि मैं परिस्थितियों के मुताबिक और टीम के लिए खेलता हूं।’’ रोहित शर्मा (29 गेंदों पर 47 रन) और शुभमन गिल (66 गेंदों पर नाबाद 80 रन) की आक्रामक शुरुआत के बाद, कोहली और श्रेयस अय्यर (70 गेंदों पर 105 रन) ने गति को बनाये रखा।
इसके बाद लोकेश राहुल (20 गेंदों पर 39 रन) ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे भारतीय टीम चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। कोहली ने कहा, ‘‘बड़े मैच में आप 330 से अधिक बनाकर खुश होते है, ऐसे में 400 रन के करीब पहुंचना शानदार है।
’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसका बहुत सारा श्रेय (श्रेयस) अय्यर को जाता है, जिस तरह से रोहित (शर्मा) और शुभमन (गिल) ने शुरुआत दिलायी और केएल (राहुल) ने आखिरी ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी की। यह एक आदर्श बल्लेबाजी प्रदर्शन है लेकिन हमें अभी भी वहां जाना है और गेंद के साथ पेशेवर प्रदर्शन करना है।

भारत ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया

भारत ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली/वेलिंग्टन। भारत ने बुधवार को आईसीसी विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जाडेजा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और कुलदीप यादव।
न्‍यूजीलैंड :
डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन(कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्‍युसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्‍ट।

16 से 22 नवंबर तक भागवत कथा का आयोजन

16 से 22 नवंबर तक भागवत कथा का आयोजन

पूरामुफ्ती में निकली भव्य विशाल कलश शोभायात्रा पूरा नगर हुआ भक्तिमय

16 नवंबर से 22 नवंबर तक होगा संगीतमय श्रीमद भागवत कथा : रामदास वर्मा

कौशाम्बी। पुरामुफ्ती में रामदास वर्मा बिहका वाले एवम उनके सुपुत्र देवेंद्र वर्मा,संजीव वर्मा,प्रमोद वर्मा के सौजन्य से 16 नवंबर से 22 नवंबर तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इसी परिपेक्ष्य में बुधवार को आज एक विशाल एवम भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। पीले वस्त्र धारण कर ध्वजा पताका लेकर नाचते गाते महिला पुरुष भक्तों द्वारा सिर पर कलश रखकर पूरे नगर में भ्रमण किया गया। कलश यात्रा के पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चन किया गया मां गंगा का पवित्र जल कलश में भरकर यात्रा पूरे नगर में डीजे बैंड,हाथी घोड़े के साथ हजारों की संख्या में लोगो ने जय श्री राम, जय श्री कृष्ण, जय हनुमान के घोष के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया। श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व भक्तजनों द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा देखकर पूरा नगर भक्तिमय हो गया। आचार्य पंडित आशुतोष महराज के मुखारविन्द द्वारा श्रीमद भागवत कथा की जाएगी।
राकेश कुमार केसरवानी

यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 36 की मौत

यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 36 की मौत 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से बड़े हादसे की खबर आ रही है। डोडा में बुधवार को यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। वहीं 19 अन्य लोग घायल हो गए। जिनमें कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिनका उपचार चल रहा है। फिलहाल, बचाव अभियान जारी है। शवों को बरामद किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  हादसा”अस्सार क्षेत्र में हुआ है। बस कथित तौर पर लगभग 40 यात्रियों को ले जा रही थी। इस दौरान वह बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फीट नीचे गिर गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने राहत -बचाव अभियान चलाया. कई लोग बस में फंसे थे। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बस से बाहर निकाला है।  घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को विशेष उपचार के लिए हवाई मार्ग से जम्मू ले जाया जा रहा है। हालांकि पुलिस को मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

'पीएम' मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, हड़कंप

'पीएम' मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, हड़कंप 

इकबाल अंसारी 
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में रांची में बुधवार को बड़ी चूक हुई। पीएम मोदी की गाड़ी के सामने अचानक एक महिला कूद पड़ी। चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर हादसा होने से बचा लिया। महिला को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की जा रही है।
मामला कोतवाली थाना और लालपुर थाना क्षेत्र के बीच का है। बताया जा रहा है महिला को कुछ घरेलू समस्या है और वह पीएम मोदी को अपनी बात बताना चाहती थी। वह पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रही थी और उनकी गाड़ी देखते ही सामने कूद गई। पीएम के काफिले में इस तरह सुरक्षा चूक से हड़कंप मच गया है।

3000 से अधिक बसों के पहियों पर लगें ब्रेक

3000 से अधिक बसों के पहियों पर लगें ब्रेक 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। अंबाला कैंट बस अड्डे के भीतर हुई कहासुनी के दौरान डस्टर कार सवार बदमाशों द्वारा की गई चालक की हत्या के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने बसों का चक्का जाम कर दिया है। प्रदेश में 3000 से अधिक रोडवेज बसों के पहिए थम जाने से लाखों यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
बुधवार को रोडवेज कर्मियों ने हरियाणा में बसों का पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया है, जिसके चलते प्रदेश भर में संचालित होने वाली रोडवेज की 3000 से अधिक बसों के पहियों पर ब्रेक लग गए हैं। रात 12:00 से शुरू हुई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आज भैया दूज के त्योहार पर लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली की तीन दिन की छुट्टी के बाद वापस लौटने वाले नौकरी पेशा लोग रोडवेज कर्मियों की हड़ताल से अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। हालात ऐसे हो चले हैं कि वर्कशाप के भीतर से कोई बस बाहर नहीं निकल सके, इसके चलते कर्मचारी वर्कशॉप के अंदर ही धरना देकर बैठ गए हैं। बसों का चक्का जाम जारी सड़कों पर कर्मचारियों द्वारा जुलूस निकालकर चालक के हत्यारोपियों की मांग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को दीपावली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड की पार्किंग में कहासुनी होने पर रोडवेज के ड्राइवर सोनीपत निवासी राजीव पर डस्टर कार में सवार बदमाशों द्वारा हमला कर दिया गया था। गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किए गए राजवीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। सोमवार की शाम को राजीव के शव का पोस्टमार्टम किया गया था, जिसके बाद परिजन चंडीगढ़ से उसके शव को सीधे अंबाला कैंट बस अड्डे पर ले आए थे और यहां पर धरना शुरू कर दिया था। मंगलवार को अधिकारियों के साथ हत्या की इस वारदात की बाबत की गई वार्ता के विफल रहने पर रोडवेज कर्मियों ने बुधवार को प्रदेश भर में चक्का जाम का ऐलान कर दिया था।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-340, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, नवंबर 16, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 05:29।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग  नरेश राघानी  उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया...