चुनाव: कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते हुआ मतदान
उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिले की पांचों सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से आरंभ हो जाएगी। इस बार कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते मतदान कराया जा रहा है। टेबलों की संख्या में भी वृद्धि की गई है। जिससे मतगणना की गति धीमी होने की आशंका है। माना जा रहा है कि सुबह 10 बजे से जिले के भी नतीजे मिलने शुरू हो जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी। मतगणना की कड़ी में सुबह 8 बजकर 30 मिनट से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। मतगणना के लिए 12 हाल बनाए गए हैं। 84 टेबल पर ईवीएम में पड़े वोटों की और 10 टेबल पर पोस्टल बैलेट पेपर से पड़े वोटों की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा में पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती की ईवीएम के अंतिम दो चक्र की गिनती से पहले पूरी करनी अनिवार्य होगी।
लोनी विधानसभा में 40, मुरादनगर में 41, साहिबाबाद में 42, गाजियाबाद सदर में 39 और मोदीनगर में 30 चक्र में गिनती पूरी होगी। मतगणना के रुझान 9 बजे के बाद आने शुरू हो जाएंगे, जबकि परिणाम के लिए दोपहर बाद तक का इंतजार करना पड़ेगा। जबकि लोनी विधानसभा सीट पर बीजेपी की विद्रोही प्रत्याशी रंजीता धामा के निर्दलीय चुनाव लड़ने का लाभ समाजवादी पार्टी को मिलने जा रहा है। इसी प्रकार मोदीनगर में भी समाजवादी पार्टी के सामने बीजेपी की निवर्तमान विधायक मंजु शिवाच कमजोर पड़ गई हैं।