गुरुवार, 25 जनवरी 2024

आज देश में मनाया जाएगा 75वां 'गणतंत्र दिवस'

आज देश में मनाया जाएगा 75वां 'गणतंत्र दिवस' 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है। जो हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में भारत 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर विदेश से खास मेहमानों को आमंत्रित किया जाता है। इस साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ का नज़ारा इस दिन बेहद खास होता है। कर्तव्य पथ पर देश की अखंडता,विविधता में एकता और सैन्य ताकत की झलक देखने को मिलेती है। गणतंत्र दिवस समारोह को स्कूलों से लेकर कॉलेज और सरकारी संस्थानों में सेलिब्रेट किया जाता है।
गणतंत्र दिवस उस दिन की याद दिलाता है, जब भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था। इसे 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा बनाया और अपनाया गया था। हमें गर्व होना चाहिए कि हम भारतीय हैं। हम उस देश के वासी है जिस देश में सब धर्मों को सम्मान दिया जाता है, किसी के साथ भेदभाव नहीं होता। हम उस देश में रहते है जिसका संविधान पुख़्ता है, जो किसी धर्म के साथ अन्याय नहीं होने देता।

स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया 

सीखने सिखाने की प्रक्रिया में स्मार्टफोन होगा बहुत सहायक– प्राचार्य

कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी में 25 जनवरी को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लाल बहादुर पूर्व विधयाक और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अरविंद कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लाल बहादुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान किये जा रहे है। हमारा युवा उस तकनीक से कंधा से कंधा मिलाकर चले। स्मार्टफोन से छात्र, छात्राओ को ऑनलाइन कक्षाओं को लेने अपने विषय की समाग्री को प्राप्त करने और अन्य उपयोगी लाभ प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में शिवप्रताप मौर्य युवामोर्चा पदाधिकारी ने कहा कि छात्रों को अपने भविष्य के प्रति सावधान रहना होना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अरविंद कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार समय- समय पर अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश के जन सामान्य को लाभान्वित करती रही है। उन्ही योजनाओं में एक  योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत  युवाओं को स्मार्टफोन प्रदान किया जा रहा है। निश्चित रूप से स्मार्टफोन आज के समय की  मांग है। छात्र छात्राएं अपने  शिक्षा को रोटी- रोजगार से जोड़ने में सफल हो। 
देश दुनिया के नए ज्ञान- विज्ञान से कनेक्ट रहे और सीखने सिखाने की प्रक्रिया में स्मार्टफोन बहुत सहायक होगा कुल 71 छात्र, छात्राओ को स्मार्टफोन प्राप्त हुए। कार्यक्रम का संचालन  स्मार्टफोन नोडल अधिकारी डॉ0 अजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 रीता दयाल, डॉ0 पवन कुमार, डॉ0 तरीत अग्रवाल, डॉ0 नीलम बाजपेयी, डॉ0 भावना केसरवानी, डॉ0 सन्तोष कुमार, डॉ0 आनन्द कुमार डॉ0 शैलेश मालवीय डॉ0 रमेश चन्द्र डॉ0 नीरज कुमार सिंह एवम कमर्चारी तथा छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।
गणेश साहू

मतदाता जागरूकता एवं मार्च अभियान चलाया

मतदाता जागरूकता एवं मार्च अभियान चलाया

अटेवा के नेतृत्व में पेंशन मार्च को शिक्षकों सफाई कर्मियों ने दिया समर्थन

कौशाम्बी। प्रदेश नेतृत्व विजय कुमार बंधु एवं डॉ नीरज पति त्रिपाठी के आवाहन पर 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता एवं पेंशन मार्च अभियान चलाया गया। वर्तमान ऐतिहासिक कालजई निजीकरण समाप्त करने एवं ओ पी यस बहाली के आंदोलन के समर्थन में सैकड़ो शिक्षक अपने समस्त संघों,सफाई कर्मचारियों के जिलाध्यक्ष राजकपूर अपने समस्त कार्यकारिणी के साथ शामिल होकर अटेवा के नेतृत्व में पेंशन मार्च को समर्थन दिया। साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने का आह्वाहन किया। 
पेंशन मार्च डायट मैदान मंझनपुर कौशांबी से विकास भवन होते हुए गोल चौराहे से वापस आकर डायट मैदान पर एकत्रित हुए जिसमें जिला महामंत्री सतीश शर्मा ने 28 /1 /2024 को ट्विटर अभियान तथा 4 /2/ 2024 को लखनऊ में रन फ़ॉर ओ पी यस के बारे में बताया। जिला मंत्री रमेश चंद्र सेन ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा 35-40 वर्ष भी सेवा देने पर भी पुरानी पेंशन नही दी जाती जबकि सांसदों व विधायकों को कम अवधि की सेवा में भी पेंशन दी जाती है, यह एक छलावा है।
अटेवा के जिला संयोजक कुशल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जब सांसद थे तब कर्मचारियों के समर्थन में पेंशन दिए जाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र प्रेषित करते थे जबकि अब सत्ता हांथ में होने पर कर्मचारियों को भुलाकर सुग्रीव की तरह सत्ता अहंकार में डूबे हुए हैं। सभी कर्मचारियों ने निजीकरण समाप्ति और पुरानी पेंशन बहाली हेतु हुँकार भरी।अटेवा कार्यकारणी के जिला कोषाध्यक्ष धीरज सिंह,जिला सह संयोजक राजेन्द्र सिंह, नयन सिंह, संगठन मंत्री विनोद यादव, इकबाल अली , कर्ण सिंह, आईटी सेल प्रभारी आशीष कुमार सिंह,जिला मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव , सिराथू से ब्लाक महामंत्री रामू सिंह,यतेंद्र सिंह, मंझनपुर ब्लॉक मंत्री संदीप कुमार चौधरी, मूरतगंज से भार्गव यादव , सरसवां ब्लॉक से पंकज सिंह ,चायल ब्लॉक से संयोजिका रचना सिंह सहित हजारों शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया।
शशिभूषण सिंह

लोकसभा निर्वाचन के लिए विशेष एप तैयार किया

लोकसभा निर्वाचन के लिए विशेष एप तैयार किया

9 लाख 70 हजार मतदाताओं को एक क्लिक पर मिलेगी बूथ लोकेशन, बागपत में डीएम ने लॉन्च किया स्वीप एप

बागपत के डीएम जेपी सिंह की पहल पर लोकसभा निर्वाचन 2024 में ई गवर्नेंस का होगा प्रयोग

मतदाताओं का सारथी बनेगा स्वीप एप, एक ही क्लिक पर मतदान संबंधी मिलेगी जानकारी, जिलाधिकारी ने किया लॉन्च

अनोखी पहल: शून्य निवेश में बनाया एप, लोकसभा चुनाव में लाखों को दिखायेगा बूथ की राह

गोपीचंद 
बागपत। जिला प्रशासन बागपत ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विशेष एप तैयार किया है। गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट लोक मंच पर आयोजित कार्यक्रम में जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्वीप बागपत एप लॉन्च किया। एप के लॉन्च होने से जिले के 970210 मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया जानने और अपने बूथ लोकेट करने में आसानी होगी।
स्वीप बागपत 2024 क्यूआर कोड आधारित एप के माध्यम से मतदाताओं को एक क्लिक पर बूथ लोकेशन, हेल्पलाइन नंबर, वेबसाइट आदि की जानकारी मिलेगी। जिलाधिकारी ने एप का विमोचन किया और लोगों से एप का प्रयोग करने की अपील की। स्वीप बागपत एप की विशेषता यह है कि यह शून्य निवेश पर बनाया गया और इसको 24 घंटे के रिकॉर्ड टाइम में पूरा किया गया। 
स्वीप बागपत एप, लिंक एवं क्यूआर कोड आधारित है यानि इसको इंस्टॉल किए बिना ही प्रयोग किया जा सकता है। यह सूचना संचार प्रौद्योगिकी आधारित तकनीक पर बनाया गया। एप का निर्माण नेहरू युवा केन्द्र बागपत की टीम द्वारा किया गया जिसमें जिलाधिकारी जेपी सिंह के मार्गदर्शन में जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी और युवा स्वयंसेवक अमन कुमार द्वारा एप बनाया गया।
इस अवसर पर एडीएम पंकज वर्मा, एसडीएम निकेत वर्मा, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मानवेंद्र सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी अमित त्यागी, उपनिदेशक कृषि दुर्विजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी, बीएसए आकांक्षा रावत आदि मौजूद रहे।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों का रोड शो शुरू

पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों का रोड शो शुरू 

नरेश राघानी 
जयपुर। जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का रोड शो शुरू। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के जयपुर पहुंचने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे जहां राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद पीएम मोदी सीधे जंतर मंतर पहुंचे जहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। दोनों नेता महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधसाला जंतर मंतर का दौरा कर रहे हैं। दोनों नेता इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर रहे हैं। यूनेस्को ने वर्ष 2010 में इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत आज गुरुवार को जयपुर पहुंच गए हैं। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम भजनलाल शर्मा और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया। मैक्रों इस साल गणतंत्र दिवस परेड के चीफ गेस्ट हैं। भारत-फ्रांस के बीच रिश्तों को और मजबूत करने को लेकर मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे। इतना ही नहीं, कुछ ही देर में वह राजस्थान की राजधानी जयपुर में रोड शो भी करेंगे। इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर की अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं।

पुलिस ने ब्लैक स्पॉट कछुए बरामद किए

पुलिस ने ब्लैक स्पॉट कछुए बरामद किए 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने तस्करी कर लाए गए ब्लैक स्पॉट कछुए बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौजूद रही। इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर भी गिरफ्तार किया है। यह कछुए सिर्फ ब्रह्मपुत्र और गंगा नदी में मिलते हैं। वहां से इनको तस्करी करके दिल्ली-एनसीआर लाया जाता है।
लोग इन कछुओं को घर में वास्तु और सजावट के लिए रखते हैं। गाजियाबाद में पीपल फॉर एनिमल की मुखबिरी के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने एक तस्कर प्रमोद को गिरफ्तार किया। उसके पास से ब्लैक स्पॉट कछुए बरामद हुए हैं। टीम ने प्रमोद को फोन करके कछुए खरीदने की बात करी तो प्रमोद 6 कछुए लेकर थाना नंदग्राम क्षेत्र में आ गया।
पीपल फॉर एनिमल की टीम ने वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना पहले ही दे दी थी। पीपल फॉर एनिमल के मुताबिक यह कछुए वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट शेड्यूल एक के अंतर्गत आते हैं। इन्हें रखना, खरीदना, बेचना गैरकानूनी है। लोग इनका घर में वास्तु और सजावट के लिए इस्तेमाल करते हैं।
यह कछुए सिर्फ ब्रह्मपुत्र या गंगा नदी में मिलते हैं। वहां से भारी मात्रा में तस्करी करके इनको दिल्ली-एनसीआर में बेचा जाता है। नंदग्राम एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, एक तस्कर प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है।

नमो नवमतदाता सम्मेलन में प्रतिभाग किया: सीएम

नमो नवमतदाता सम्मेलन में प्रतिभाग किया: सीएम 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को रूड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी नव मतदाताओं से अपील की कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और सबको मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट का सबसे अधिक महत्व होता है। मतदाता ही देश के भाग्य विधाता हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में युवाओं की सबसे अहम भूमिका होगी।
मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। जो मताधिकार के प्रयोग के लिए योग्य हो चुके हैं, अपना पंजीकरण कर मतदान करने का अधिकार लें। मतदान करने का पवित्र कार्य सभी को करना चाहिए। हमारी सोच होनी चाहिए कि पहले मतदान, फिर जलपान। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ी है, इसके परिणामस्वरूप मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं। हमारे युवाओं को भी स्कूल, कॉलेजों, संस्थानों और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने होंगे।
इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार श्री किरण चौधरी, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता, भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक रावत, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री गौरव कौशिक, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री शोभाराम प्रजापति एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

पीएम ने परियोजनाओं का लोकार्पण किया

पीएम ने परियोजनाओं का लोकार्पण किया

संदीप मिश्र 
बुलंदशहर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही बुलंदशहर में दो स्टेशनों से मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर न्यू खुर्जा-न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर लंबी डबल लाइन विद्युतीकृत खंड का शुभारंभ किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये प्यार और आपका ये विश्वास जीवन में इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है। मैं आपके प्यार के लिए अभिभूत हूं। 22 तारीख को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए और अब यहां जनता जनार्दन के दर्शन का सौभाग्य मिला है।
पीएम मोदी ने बुलंदशहर में कल्याण सिंह को याद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र ने देश को कल्याण जी जैसा सपूत दिया है, जिन्होंने रामकाज और राष्ट्रकाज दोनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आज वो जहां हैं वो अयोध्या धाम को देखकर बहुत आनंदित हो रहे होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है लेकिन अभी भी सशक्त राष्ट्र निर्माण का और सच्चे सामाजिक न्याय का उनका सपना पूरा करने के लिए हमें अपनी गति बढ़ानी है। इसके लिए हमें मिलकर काम करना है।
अयोध्या में मैंने राम लला के सान्निध्य में कहा था कि राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। लक्ष्य बड़ा हो तो उसके लिए हर साधन को जुटाना पड़ता है। सबको मिलकर कोशिश करनी पड़ती है। विकसित भारत का निर्माण भी यूपी के तेज विकास के बिना संभव नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज पश्चिमी यूपी को विकास के लिए 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स भी मिले हैं। ये प्रोजेक्ट्स रेल लाइन, हाइवे, पेट्रोलियम पाइपलाइन, पानी, सीवेज, मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक शहर से जुड़े हुए हैं।

यूपी के 18 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया

यूपी के 18 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी में ठंड अभी और कहर ढाएगी। मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार, प्रदेश का 70 फीसदी हिस्सा गलन और ठिठुरन की चपेट में है। प्रदेश के 18 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में कोहरे व गलन से जनता को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस भविष्यवाणी से प्रदेश का 70 फीसदी हिस्सा ठंड और शीतलहर की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, ठंड का प्रभाव ऐसे ही रहा तो गलन और ठिठुरन और बढ़ेगी।

प्रदेश के इन जिलों में है कोल्ड और फॉग का रेड अलर्ट
लखीमपुर खीरी, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, बरेली, काशीराम नगर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी ,गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में दिखेगा ऑरेंज अलर्ट का असर
मुजफ्फरनगर, बागपत, आगरा, एटा, बिजनौर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, अमेठी, गौतम बुद्ध नगर, जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट
बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

एसएसपी ने किया परेड के रिहर्सल का निरीक्षण

एसएसपी ने किया परेड के रिहर्सल का निरीक्षण

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन्स में आगामी 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस की परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, सहायक पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक एवं यूपी-112, फील्ड यूनिट, बज्र वाहन,फायर सर्विस, डाग स्क्वॉड व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान परेड कमाण्डर सहायक पुलिस अधीक्षक भोसले विनायक गोपाल सहित सम्पूर्ण परेड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 26 जनवरी की परेड की तैयारियों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश गये। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय पुलिस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कराई गई।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-97, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, जनवरी 26, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 8 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...