मंगलवार, 19 मार्च 2024

9 समन के खिलाफ एचसी का दरवाजा खटखटाया

9 समन के खिलाफ एचसी का दरवाजा खटखटाया

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी किए गए 9 समन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच कल इस मामले की सुनवाई करेगी। अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका डालकर ईडी द्वारा भेजे गए सभी समन को गैरकानूनी बताया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ने पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसके बाद एजेंसी ने उन्हें 21 नवंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी, 4 मार्च और 17 मार्च को समन भेजा था। सीएम केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए और केंद्र सरकार पर एजेंसी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया।

विदेश राज्यमंत्री ने विदेश मंत्री के साथ बैठक की

विदेश राज्यमंत्री ने विदेश मंत्री के साथ बैठक की

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/सियोल। विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने मंगलवार को कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री चो ताए-यूल के साथ बैठक की और द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा बनाने पर चर्चा की।
सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा सियोल में कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री के साथ बातचीत की। अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, उभरते क्षेत्रों, लोगों से लोगों के बीच संपर्क सहित संबंधों को गहरा करने पर चर्चा हुई। हाल ही में आयोजित 10वीं जेसीएम के दौरान बनी सहमति के शीघ्र कार्यान्वयन पर सहमति बनी।
इस दौरान राज्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि दोनों देश उच्च तकनीक विनिर्माण और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में अपनी विशेष रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे। 
कोरियाई विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, राज्यमंत्री के साथ बैठक में चो ने भारत में दक्षिण कोरियाई व्यवसायों के लिए निवेश के माहौल को बेहतर बनाने में नई दिल्ली का समर्थन मांगा, ताकि आर्थिक सुरक्षा और अन्य संबंधित क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण संबंध और गहरे हों। चो ने दक्षिण कोरिया द्वारा भारत को के-9 स्व-चालित हॉवित्जर तोपों के निर्यात में सुचारू प्रगति का भी उल्लेख किया।
इससे पहले विदेश राज्य मंत्री सिंह ने सोमवार को सियोल में कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री द्वारा आयोजित ‘एआई/डिजिटल प्रौद्योगिकी और लोकतंत्र’ विषय पर लोकतंत्र-मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने और शासन को अधिक कुशल, समावेशी, तेज और पारदर्शी बनाने तथा सेवा वितरण को बढ़ाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी और एआई की अपार संभावनाओं का उल्लेख किया। अपनी यात्रा के दौरान राज्य मंत्री ने कोरिया गणराज्य में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की।

भाजपा ने प्रदेश चुनाव मीडिया सेंटर शुरू किया

भाजपा ने प्रदेश चुनाव मीडिया सेंटर शुरू किया 

पंकज कपूर 
देहरादून। भाजपा ने मंगलवार को प्रदेश चुनाव मीडिया सेंटर शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश बंसल तथा महामंत्री संगठन अजय कुमार की मौजूदगी भाजपा ने आज से प्रदेश चुनाव मीडिया सेंटर की विधिवत शुरुआत हुई।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि चुनाव वातावरण से साफ है कि देश मे तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। आम लोगों मे 400, 370 375 पार की चर्चा हो रही है।
वही प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सीएम की उपस्थिति में होने वाली प्रत्याशी नामांकन तारीखों ऐलान करते हुए हरिद्वार से पहले ऑनलाइन नामांकन की जानकारी साझा की।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, आज पीएम मोदी और भाजपा के पक्ष में देश में शानदार माहौल है । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मोदी जी के दिल में बसता हैं और यहां के लोगों के दिल में मोदी है। हम सब मोदी का परिवार हैं, इसलिए सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए पांचों सीट उनकी झोली में अर्पित करना है।
श्री धामी ने कहा, केंद्र एवं राज्य सरकार की विकास एवं जन कल्याणकारी नीतियों का ही परिणाम है कि उत्तराखंड की जनता में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने बताया, हाल फिलहाल में 25 स्थान पर प्रदेश में बड़े कार्यक्रमों में उन्हे शामिल होने का मौका मिला जिसमें 18 कार्यक्रम मातृशक्ति के थे। वहां हजारों हजार लोगों की भीड़ पूरी तरह आश्वस्त करती है कि डबल इंजन की सरकार के काम पर जनता का आशीर्वाद और भरोसा है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता बूथ और पन्ना स्तर तक चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का जिक्र करते हुए धामी ने कहा कि लक्ष्य से कई अधिक 3 लाख 54 हजार करोड रुपए के निवेश एमओयू साइन करने में हम सफल हुए हैं । उसे पर बेहद खुशी की बात है कि इसमें से 11 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की अब तक ग्राउंडिंग हो चुकी है । उधम सिंह नगर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले तक वहां के लिए हुए 25 हजार करोड रुपए निवेश के सापेक्ष अब तक 18 हजार करोड रुपए के प्रोजेक्ट धरातल पर उतारे जा चुके हैं। इस समिट में 50 देश के प्रतिनिधियों का शामिल होना भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।
प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक निर्णय का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा हम देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लेकर आए। जिसका परिणाम है आज युवा पूरे मनोबल और आत्मविश्वास के साथ ईमानदारी एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। इसके बाद हजारों युवाओं ने इनमे सफलता प्राप्त की है, जिनमे अनेकों नौजवान भाई बहनों का सरकार द्वारा प्रतिदिन प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।
हम देश का पहला राज्य बने जिन्होंने यूसीसी को कानून बनाकर राष्ट्रपति से स्वीकृति दिलाई और उसे पर आप कमेटी एक्ट की गाइडलाइन का निर्माण कर रही है यह कानून प्रदेश के सभी लोगों के लिए समान कानूनी अधिकार तो सुनिश्चित करने के साथ ही माता बहनों, बड़े बुजुर्गों सभी को सहारा, सुरक्षा और समानता देने का काम भी करता है । उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा हरिद्वार उधम सिंह नगर तथा देहरादून में कई स्थानों पर इस कानून के लिए आभार व्यक्त किया है।
हल्द्वानी घटना का जिक्र करते हुए धामी ने कहा सरकार द्वारा स्थिति पर तत्काल नियंत्रण किया गया। लेकिन हमने तय किया कि देवभूमि में प्रेम, शांति एवं सद्भाव के माहौल को खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा । जिसके लिए हम कठोर दंगा रोधी कानून लेकर आए ताकि ऐसी घटनाओं में हुए नुकसान की पाई पाई दंगाइयों एवं उपद्रवियों से वसूली जाएं।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी एक माह प्रदेश स्तर की सभी मीडिया गतिविधियों कार्यक्रमों का संचालन मीडिया सेंटर से ही किया जाएगा । इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने सभी प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया तय कर दी है । जिसके तहत मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में 22 मार्च को अल्मोड़ा, 26 मार्च को टिहरी एवं पौड़ी और 27 मार्च को नैनीताल प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया की हरिद्वार में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत के चलते 22 तारीख को वहां के प्रत्याशी द्वारा ऑनलाइन नामांकन किया जाएगा । तदुपरांत 23 मार्च को कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप हरिद्वार में व्यापक रूप में नामांकन किया जाएगा।
उन्होंने इस दौरान मीडिया की भूमिका की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि चुनाव में भी मीडिया का सहयोग हमें मिलता रहेगा । उन्होंने कहा हम चुनाव में जीत को और अधिक प्रबल करने के उद्देश्य से मैदान में उतर रहे हैं। हमारा मकसद किसी को हराना नहीं बल्कि जनता का विश्वास और अधिक पैमाने पर हासिल करना है। लिहाजा पार्टी के सकारात्मक लक्ष्य के सापेक्ष मीडिया से भी राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा हम करते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व, सरकार में लगातार आपके माध्यम से आए हुए सुझावों को हम अमल में लाते रहे हैं लिहाजा पार्टी के लिए आपकी राय बहुत महत्व रखती है । कार्यक्रम के अंत में मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने सभी का धन्यवाद किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी की मौजूदगी में गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट द्वारा अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशियों को दिया गया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पत्र में फ्रंट द्वारा स्पष्ट किया गया कि पीएम मोदी की विकास नीति एवं पार्टी की सांस्कृतिक राष्ट्रवादी विचारों से प्रभावित होकर वह अपना समर्थन दे रहे हैं । प्रदेश में गोरखा समुदाय से जुड़े लोगों के 4.5 लाख से 5 लाख के करीब मतदाता है। इस दौरान गोरखा फ्रंट के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सूर्य विक्रम शाही, प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेंद्र गुरांग, संगठन सचिव श्री देवी शाही, श्री टीकू थापा, श्रीमती शुभवंती उपाध्याय, श्री मधुसूदन शर्मा, श्री बीपी शर्मा, श्रीमती सोना शाही प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य आदित्य कोठारी, राजेंद्र बिष्ट, प्रदेश प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौसुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी, विधायक श्री विनोद चमोली श्री खजान दास दायित्व धारी डॉक्टर देवेंद्र भसीन श्रीमती मधु भट्ट श्री कैलाश पंत सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, कमलेश उनियाल, संजीव वर्मा, मानिक निधि शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हनी पाठक, श्रीमती सुनीता विद्यार्थी, श्रीमती कमलेश रमन, मीडिया संपर्क प्रमुख राजीव तलवार, आईटी प्रकोष्ठ संयोजक अजीत नेगी समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यूपीएससी ने 'सीएसई' 2024 को स्थगित किया

यूपीएससी ने 'सीएसई' 2024 को स्थगित किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। युवाओं के लिए बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 को स्थगित कर दिया है। पहले यह एग्जाम 26 मई 2024 को होना था, अब इन्हें लोकसभा चुनाव के बाद 16 जून को कराया जाएगा। हालांकि, अभी आयोग की तरफ से रिवाइज्ड शेड्यूल नहीं जारी किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) 2024 की तारीख में बदलाव कर दिया है। पहले यह एग्जाम 26 मई 2024 को होना था, अब इन्हें लोकसभा चुनाव के बाद 16 जून को कराया जाएगा। बता दें कि अप्रैल से जून 2024 तक देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होंगे। ऐसे में अब ये परीक्षा स्थागित हो गई है। जल्द ही नई डेट जारी हो सकती है।
गौरतलब है कि इस साल, आयोग ने सीएसई के लिए कुल 1,056 और आईएफएस के लिए 150 रिक्त पदों को अधिसूचित किया है। यूपीएससी सीएसई परीक्षा तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षा में आयोजित की जाती है। यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और यह 26 मई को आयोजित होने वाली थी। कट-ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार यूपीएससी आईएएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

एफएसटी व एसएसटी टीम को प्रशिक्षण दिया गया

एफएसटी व एसएसटी टीम को प्रशिक्षण दिया गया 

कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को उदयन सभागार में एफ.एस.टी. तथा एस.एस.टी. टीम को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने एफ0एस0टी0 तथा एस0एस0टी0 टीम को सीजर (जब्तीकरण) की सभी प्रक्रियाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि  जांच पड़ताल के समय आमजन के साथ विनम्रतापूर्वक तथा शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार किया जाय,अनावश्यक आमजन को परेशान न किया जाय। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल के दौरान पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाएं।
वरिष्ठ कोषाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह द्वारा सीजर (जब्तीकरण) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रविन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा एफ0एस0टी0 तथा एस0एस0टी0 टीम को ईएसएमएस पोर्टल/ऐप पर सीजर से संबंधित कार्यवाही किए जाने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।  ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कीर्त कुमार द्वारा  सी-विजिल ऐप का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी तथा अपर जिलाधिकारीगण प्रबुद्ध सिंह एवं अरुण कुमार गोंड उपस्थित रहे।
गणेश साहू

डीएम ने दो माह के लिए धारा 144 लागू की

डीएम ने दो माह के लिए धारा 144 लागू की

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। डीएम रविंद्र कुमार सिंह ने त्योहारों, परीक्षा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी दो माह के लिए धारा 144 लागू कर दी है। आगामी दो माह तक धार्मिक स्थलों को निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयुक्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मतदान केंद्रों से 100 मीटर की दूरी से बाहर प्रचार किया जाएगा। राजनीतिक दल या प्रत्याशी को किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों इत्यादि पर झंडा लगाने, बैनर लटकाने, सूचना चिपकाने, नारा लिखने इत्यादि की अनुमति नहीं होगी। 18मार्च से 17 मई तक धारा 144 लागू करने का आदेश जारी रहेगा। इस आदेश के अन्तर्गत अनुमति देने के लिए एसडीएम सक्षम प्राधिकारी होंगे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-151, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, मार्च 20, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...