रविवार, 4 अगस्त 2019

गृह मंत्री ने कश्मीर का लिया जायजा

अमित शाह ने कश्मीर के ताजा हालात का लिया जायज़ा


श्रीनगर ! जम्मू-कश्मीर में बढ़ी हलचल के बीच अब संसद में गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक हुई है। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गाबा भी मौजूद रहे।


प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट की सोमवार को अचानक बैठक होने वाली है। इसे लेकर खास बात ये है कि मोदी कैबिनेट की बैठक आमतौर पर बुधवार को होती है। लेकिन इस बार सोमवार को बैठक होने जा रही है। ये बैठक सुबह साढ़े नौ बजे बुलाई गई है, इसमें क्या फैसला होगा इस बात का सभी को इंतजार है। मीडिया रिपोर्टस में हालांकि ये बात कही जा रही है कि कल होने वाली बैठक में संसद सत्र को दो दिनों के लिए और बढ़ाने पर विचार हो सकता है। इस बैठक से पहले रविवार शाम सात बजे भाजपा के महासचिवों की बैठक भी बुलाई गई है।गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे की खबर भी आ रही है। कहा जा रहा है कि वह संसद सत्र के खत्म होते ही तीन दिन के कश्मीर दौरे पर जाएंगे। संसद का सत्र सात अगस्त तक चलेगा। यानी उनका दौरा आठ से दस अगस्त तक हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि उनका ये दौरा जम्मू-कश्मीर में भाजपा के सदस्यता अभियान और राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हो रहा है। शाह सोमवार को राज्यसभा में जम्मू कश्मीर (दूसरा संशोधन) आरक्षण बिल, 2019 पेश करेंगे।


भारतीय कार्रवाई से सीमा पर मचा हड़कंप

पाक की शातिर चाल, कश्मीर को अफगान से जोड़ा, भारतीय सैन्य कार्रवाई से सीमा पार मचा हड़कंप


नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारत की सख्त कार्रवाई और वहां चल रही भावी तैयारियों को देखते हुए पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। सिर्फ पाकिस्तान की सेना ही नहीं बल्कि वहां के विदेश मंत्री भी भारत के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाने में जुट गये हैं।पिछले दिनों नियंत्रण रेखा के आस-पास छिपे आतंकियों के अड्डों पर भारत की कार्रवाई को लेकर भी पड़ोसी देश में जबरदस्त बेचैनी है। विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी ने तो शातिर चाल चलते हुए कश्मीर में भारत की कार्रवाई को अफगानिस्तान को लेकर चल रही शांति वार्ता से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर कश्मीर के हालात बिगड़ते हैं तो इसका सीधा असर अफगानिस्तान को लेकर चल रहे शांति प्रयासों पर पड़ेगा।कश्मीर को लेकर भारत की तैयारियों को लेकर पाकिस्तान की मीडिया पहले से ही कई तरह की बिना सिर पैर की खबरें दे रही थी, लेकिन शनिवार को उनकी सरकार का भी संयम जवाब दे गया।सबसे पहले कुरैशी ने यह ट्वीट किया कि भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पर निर्दोष नागरिकों की हत्या कर रही है। यह सीधे तौर पर जेनेवा संधि और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।इसके तुरंत बाद पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने बेहद भड़काऊ बयान जारी किया कि अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करते हुए भारत कलस्टर बम का प्रयोग कर रहा है। कोई भी हथियार कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को नहीं छीन सकता। कश्मीर हर पाकिस्तानी के लहू में बहता है।


सेलिब्रिटी को घाटी छोड़ने का आदेश

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सुरक्षा को देखते हुए पर्यटकों के बाद अब क्रिकेटरों को भी कश्मीर घाटी छोडऩे का निर्देश दिया गया है। जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटॉर और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान सहित कई क्रिकेटरों को कश्मीर छोडऩे को कहा है। जेकेसीए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है। अधिकारी ने कहा कि हम इरफान और अन्य सहयोगी स्टाफ की देखरेख में प्री-सीजन ट्रेनिंग कर रहे थे। ये मैच घरेलू सत्र के लिए टीम में खिलाडिय़ों के चयन में मदद करेंगे लेकिन शनिवार को यह फैसला किया गया कि कश्मीर छोड़ देनी चाहिए और सुरक्षा के हालात ठीक होने के बाद ही वापस लौटना चाहिए। इससे पहले, सेना ने एक आदेश जारी करके पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को घाटी छोडऩे को कहा था। अमरनाथ यात्रा को लेकर इंटेलिजेंस इनपुट के हवाले से आतंकवादी खतरे की बात कहते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की। इसमें तीर्थयात्रियों को घाटी से जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी गई है। जम्मू कश्मीर के गृह विभाग ने यह एडवाइजरी जारी की है।


नरसंहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई:सोनभद्र

दो पूर्व आईएएस अफसरों की पत्नियों के खिलाफ भी दर्ज होगी एफआईआर: 8 अफसरों के खिलाफ की गई कार्रवाई।


विजय आनंद वर्मा


लखनऊ। सोनभद्र में 17 जुलाई को हुए नरसंहार पर जांच के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोनभद्र के जिलाधिकारी अंकित कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल को हटा दिया है। इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई।कल देर रात मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव (राजस्व) रेणुका कुमार ने करीब एक हजार पेज की ये रिपोर्ट सौंपी। जांच कमेटी में प्रमुख सचिव (श्रम) सुरेश चंद्रा और कमिश्नर मिर्जापुर एके सिंह शामिल थे।एसराम लिंगम सोनभद्र के नये डीएम एवं प्रभाकर चौधरी नये एसपी बनाये गये हैं। हटाए गए डीएम व एसपी के ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है वहीं 1989 में राबर्ट्सगंज के तहसीलदार, एसडीएम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा। मौजूदा एसडीएम, सीओ, सहायक परगना अधिकारी, एसओ, एसआई, सहायक निबंधक को भी सस्पेंड किया गया है तथा जितने भी जिम्मेदार जीवित हैं सब पर मुकदमा दर्ज होगा।सोनभद्र कांड में गलत ढंग से जमीन अपने नाम कराने वाले दो पूर्व आईएएस अफसरों की पत्नियों के खिलाफ भी मुकदमा होगा। पूरे मामले की जांच डीआईजी (एसआईटी) जे रविंद्र गौड़ के नेतृत्व में होगी, 3 महीने में इस पूरे मामले में दर्ज किए गए सभी मुकदमों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। तेरह सौ बीघा की जमीन आदर्श सेवा समिति ने अपने नाम की है जिसके ऊपर कारवाई कर कर या पुणे सरकारी दस्तावेज में कार्रवाई पर जमीन दर्ज की जाएगी।
इस पूरे मामले में 8 अफसरों को हटाया गया है डीएम, एसएसपी, एक एडिशनल एसपी, 3 सीओ समेत 8 अफसरों को हटाया गया है। इसके अलावा तीन इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, दो सिपाहियों पर भी कार्यवाही! मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र और मिर्जापुर में एक लाख हेक्टेयर से अधिक की भूमि फर्जी सोसाइटी गठित करके हड़पने का अधिकांश काम कांग्रेस के समय हुआ है। जांच समिति 3 महीने में अपनी रिपोर्ट देगी जिसके आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी। जांच के लिए नई गठित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कब्जाई गई जमीन वापस ग्राम पंचायत के नाम दर्ज होगी फिर भूमिहीनों को दी जाएगी। फर्जी सोसायटी बनाकर जहां भी जमीनों को हड़पने का कार्य हुआ है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन एमएलसी ने फर्जी सोसाइटी बनवाई, जिसमे उनके 12 रिश्तेदार थे। उसी फर्जी सोसाइटी के नाम गलत तरीके से जमीन दर्ज कराई गई। बिहार के रहने वाले थे कांग्रेस के ये एमएलसी। सोसाइटी के जो भी जीवित सदस्य हैं उनके नाम भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।


सरिया लूट का किया खुलासा:गाजियाबाद

गाजियाबाद ! मसूरी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने 24 जुलाई को सरियों से भरे ट्रक की लूट में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


मसूरी पुलिस ने शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सरिया लूटने वाले बदमाशों व खरीदारों सहित पेरीफेरल रोड के पास जल निगम रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है गिरफ्तार बदमाशों से घटना में प्रयुक्त कार वह लूटा गया करीब 25 टन सरिया दो तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया 24 जुलाई की रात में इन्होंने रेकी के बाद ट्रक को लूटा था जिसे पेरिफरल हाईवे के पास जल निगम रोड  पर खाली कर दिया था और ट्रक को ग्रेटर नोएडा में छोड़कर आ गए थे।बदमाशों ने सरिया का सौदा गिरफ्तार संदीप व जरीफ को 8 लाख में बेचने में कर दिया था ! गिरफ्तार बदमाशों के नाम रियाजउद्दीन पुत्र मुस्ताक निवासी कैला भट्टा गाजियाबाद, आफताब पुत्र दीन मोहम्मद निवासी डासना, संदीप पुत्र देशराज निवासी वसुंधरा गाजियाबाद, जरीफ पुत्र अजमेरी निवासी दयालपुर दिल्ली है।प्रेस वार्ता में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया 24 जुलाई को गाजियाबाद से सरियों से भरा एक ट्रक हरियाणा के रोहतक के लिए चला था ट्रक जैसे ही पेरिफेरल हाईवे पर चला पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया और चालक को बंधक बनाकर कार की डिग्गी में बांधकर डाल दिया जिसे बाद में गौतम बुध नगर क्षेत्र में बांध कर फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए बाद में खाली ट्रक ईकोटेक थाना क्षेत्र के भाटी गोल चक्कर के पास खड़ा मिला था।


पुलिस अपराधियो पर कहर बनकर टूटी

गाजियाबाद ! पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है ।एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का ऑपरेशन क्लीन बदमाशों के लिए लगातार चलता आ रहा है। जिसके चलते गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके के राजनगर एक्सटेंशन के मोरटी गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगी! जिसे धर दबोचा गया जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया! गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है! जबकि फरार बदमाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी आतिश कुमार ने बताया कि मोरटी गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। तो दोनों यह वहां से भागने लगे पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दीं । जवाबी पुलिस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी एक बदमाश फरार हो गया! घर बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है । सीओ आतिश कुमार बताया कि घायल बदमाश का नाम चांद पुत्र यूसुफ निवासी दादरी ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है ।और इसके खिलाफ गाजियाबाद सहित आसपास के विभिन्न थानों में लगभग 10 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। और चांद ने 2016 में एक केस में इन्वेस्टिगेशन कर रहे सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर हत्या कर दी थी ।और इस का अपराधिक इतिहास अभी पुलिस खंगाल रही है। तथा फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।


 


पत्थर फेंकबाज (संपादकीय)


महबूबा और उमर अब्दुल्ला जैसे नेताओं के अब समझ आ गया होगा, सरकार का कश्मीर एक्शन। पहले बता देते तो सेना और सुरक्षा बलों पर पत्थर फिकवाते। क्रिकेटर इरफान पठान को भी कश्मीर छोडऩे के आदेश।

2 और 3 अगस्त को जब महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला जैसे पूर्व मुख्यमंत्री कश्मीर एक्शन को जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर गवर्नर सत्यपाल मलिक तक से मिल रहे थे, तब सीमा पर हमारी सेना पाक सेना के भाड़े के टटटू पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के सदस्यों को मौत के घाट उतार रहे थे। ये पाकिस्तानी सेना के वे ही टटू हैं जो भारतीय सीमा में घुस कर हमला करते हैं। पाकिस्तान की सेना ने ही इन टटुओं के प्रशिक्षण शिविर अपने कब्जे वाले कश्मीर में बना रखे हैं। अब पाक सेना का कहना है कि भारतीय सेना पीओके पर कलस्टर बम बरसा रही है। भारतीय सेना ने 2 व 3 अगस्त को जिस तरह पाकिस्तान की कमर तोड़ी है, उससे महबूबा और उमर को पता चला गया होगा कि कश्मीर में क्या हो रहा है? यदि अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर इंतजाम नहीं किए जाते तो पाकिस्तानी सेना के टटू कश्मीर में तबाही मचाते। इसलिए अमरनाथ यात्रा को बंद किया और पर्यटकों को भी कश्मीर छोडऩे के लिए कहा गया। यदि सरकार और सेना के इस एक्शन के बारे में महबूबा और उमर जैसे नेताओं को पहले बता दिया जाता तो ये नेता सीमा पर हमारे सुरक्षा बलों पर पत्थर फिकवाते। तब पाक सेना के टटू नहीं मारे जाते। अब तक महबूबा और उमर आतंकियों और पत्थरबाजों के साथ खड़े रहे हैं। देश की आजादी के बाद पहला मौका रहा जब महबूबा और जैसे नेताओं को कश्मीर एक्शन की खबर नहीं लगी। असल में महबूबा और उमर जैसे नेताओं के चेहरे पर से नकाब उतर गया है। अब इन नेताओं का असली चेहरा सामने आ गया है। इन नेताओं को अपने देश की नहीं बल्कि पाकिस्तान की ज्यादा चिंता है। अब महबूबा और उमर जैसे नेताओं को कश्मीर के लोगों के बजाए स्वयं के राजनीतिक भविष्य की चिंता करनी चाहिए। कश्मीर में आतंक का डर दिखा कर इन नेताओं ने बहुत मजे कर लिए है। 70 वर्ष में सर्वाधिक शासन अब्दुल्ला परिवार ने किया है, जबकि महबूबा का खानदान दूसरे नम्बर पर है। 
35 ए के नियम घातक:
इन दिनों मीडिया में 35ए के नियमों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इस नियम की वजह से सफाई कर्मी का परिवार जिन्दगी भर सफाई कर्मी ही रहेगा और अब्दुल्ला का परिवार जिन्दगी भर मुख्यमंत्री रहेगा। शेख अब्दुल्ला के बाद पुत्र फारुख अब्दुल्ला और पोता उमर अब्दुल्ला सीएम पद पर विराजमान हुए। यही स्थिति मुफ्ती मोहम्मद सईद और उनकी पुत्री महबूबा मुफ्ती की है। सवाल उठता है कि सत्ता का सुख भोगने वाले इन नेताओं ने कश्मीर के सफाई कर्मी की चिंता क्यों नहीं की? उसे जिन्दगी भर सफाई कर्मी ही क्यों रहने दिया जा रहा है। कश्मीर का लड़का बाहर शादी करेगा तो उसके बच्चों को कश्मीर में अधिकार मिल जाएंगे, लेकिन यदि कश्मीर की लड़की राजस्थान के लड़के से निकाह करेगी तो उसके बच्चों को कश्मीर में अधिकार नहीं मिलेंगे। उमर और महबूबा जैसे नेता बताएं कि कश्मीर के लड़के-लड़कियों में यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है? क्या ऐसा भेदभाव करने वाला नियम 35ए हटना नहीं चाहिए?
पठान को कश्मीर छोडऩे के आदेश:
भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को भी अब कश्मीर छोडऩे के आदेश दिए गए हैं। पठान जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं और इन दिनों उनका निवास कश्मीर में ही बना हुआ है, लेकिन ताजा हालातों को देखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने पठान को कश्मीर से चले जाने के आदेश दिए हैं।
एस.पी.मित्तल


एक करोड़ लोगों की प्यास कैसे बुझेगी?

एक करोड़ लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध को अभी भी बरसात के पानी की दरकार। 315 मीटर की क्षमता वाले बांध में अभी 307 मीटर पानी ही आ पाया है। गत वर्ष पांच मीटर पानी कम रहा। 

अजमेर ! 4 अगस्त को दोपहर तीन बजे तक बीसलपुर बांध का जल स्तर 307.33 मीटर मापा गया। बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर है। बांध से 300 मीटर तक के जल स्तर तक ही पानी लिया जा सकता है। बीसलपुर बांध में गत वर्ष बरसात सामाप्ति पर 310.24 मीटर का जल स्तर था। इसी वजह से अजमेर, जयपुर, टोंक और दौसा की कोई एक करोड़ आबादी को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। अजमेर जिले में तो अभी भी तीन दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई हो रही है। यूं तो राजस्थान और देशभर में बाढ़ जैसे हालात हैं, लेकिन एक करोड़ लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध को बरसात के पानी की दरकार है। बांध के पानी पर नजर रखने वाले सहायक अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बांध में पानी की आवक का मुख्य स्त्रोत बनास नदी है। बनास नदी में पानी तभी आता है, जब चित्तौड़ जिले में पर्याप्त वर्षा हो। चित्तौड़ में बहने वाले मेढच, कोठारी जैसी नदियों से ही बनास नदी में पानी आता है। हालांकि भीलवाड़ा जिले में होने वाली बरसात का पानी भी बनास नदी में आता है, लेकिन चित्तौड़ के मुकाबले मात्रा कम है। अभी भी चित्तौड़ क्षेत्र में अच्छी वर्षा नहीं हुई है। भीलवाड़ा और चित्तौड़ में एक साथ तेज वर्षा होने पर बीसलपुर बांध में पानी आएगा। वर्ष 2016 में बीसलपुर बांध पूरा भर गया था, तब तीन नदियों के संगम कहे जाने वाले त्रिवेणी पर गेज दस मीटर का था, जबकि अभी त्रिवेणी का गेज मात्र डेढ़ मीटर का है। इससे पानी की आवक का अंदाजा लगाया जा सकता है। गत वर्ष भी वर्षा की स्थिति कमजोर रही थी, इसलिए बांध में 310.24 मीटर ही पानी आ पाया। मौसम विज्ञानियों ने पूर्व में जो घोषणा की थी, उसके मुताबिक भीलवाड़ा और चित्तौड़ में बरसात नहीं हुई। एक बार फिर 5 व 6 अगस्त के लिए घोषणा की गई है। देखना है कि कितनी बरसात हो पाती है।  यदि बांध में पर्याप्त पानी नहीं आ पाया तो वर्ष भर एक करोड़ लोगों को पेशानी का सामना करना पड़ेगा। जयपुर जिले में तो रामगढ़ बांध जैसे स्थानीय स्त्रोत है, लेकिन अजमेर जिले में पेयजल का एक भी स्थानीय स्त्रोत नहीं है। पूरा जिला 132 किलोमीटर दूर बने बीसलपुर बांध पर ही निर्भर है। इसलिए बांध को अजमेर की लाइफ लाइन कहा जाता है। इसे अजमेर के राजनेताओं की कमजोरी ही कहा जाएगा कि बांध से जयपुर के मुकाबले अजमेर को बहुत कम सप्लाई की जाती है। इस भेदभाव पर अजमेर के भजपा और कांग्रेस के किसी भी नेता में बोलने की हिम्मत नहीं है। अजमेर की जनता तो इतनी धैर्यवान है कि बरसात में भी तीन दिन की सप्लाई पर चुप है। जब भरी गर्मी में ही चुप रही तो अब तो बरसात का मौसम है।
एस.पी.मित्तल


भ्रष्ट नेताओ-अधिकारियों ने की नदियों की दुर्दशा


बजरी माफिया की करतूतों के कारण अजमेर के आनासागर का पानी गोविंदगढ़ के बांध में नहीं पहुंच रहा। 

अजमेर ! सिंचाई विभाग के इंजीनियरों ने यह दावा किया था कि अजमेर के आना सागर का पानी तीन अगस्त की शाम तक 40 किलोमीटर दूर गोविंदगढ़ के बांध में पहुंच जाएगा। पिछले तीस वर्षों में यह पहला अवसर होगा, जब अजमेर का पानी गोविंदगढ़ के बांध में पहुंचेगा। लेकिन इंजीनियरों का यह दावा धरा रह गया, क्योंकि अब आनासागर के पानी के गोविंदगढ़ बांध में पहुंचने की संभावना बहुत कम है। हालांकि आनासागर से अभी भी पानी की निकासी जारी है। जानकारों के अनुसार पानी अभी नूरियावास तालाब तक ही पहुंचा है। नूरियावास के बाद रामपुरा डाबला, पीसांगन होता हुआ गोविंदगढ़ जाएगा। असल में बजरी माफिया ने पीसांगन क्षेत्र में बरसाती साबरमती नदी से इतनी बजरी निकाल ली है कि जगह जगह सौ-सौ फीट के खड्डे हो गए हैं। पहले इन खड्डों का ध्यान ही नहीं रहा। हालांकि अवैध रूप से बजरी निकालने वाले सिंचाई विभाग के इंजीनियरों से लेकर खान और पुलिस अधिकारियों तक ध्यान रखते हैं। सबको पता था कि बरसाती नदियों और तालाबों से बजरी चोरी हो रही है, लेकिन चांदी के जूते के सामने सबने आंखे बंद रखी। यही वजह है कि अब पर्यावरण को दुष्परणिाम भोगने पड़े रहे हैं। आनासागर का पानी जोधपुर तक जाता है, लेकिन अभी चालीस किलोमीटर दूर गोविंदगढ़ तक ही नहीं पहुंच पा रहा है। जब बरसाती नदियों में पानी बहता है तो हजारों लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। लेकिन बजरी माफिया की वजह से लोगों को रोजगार से भी वंचित होना पड़ रहा है। सब जानते हैं कि बजरी माफिया राजनेताओं के संरक्षण में पनपता है। गत भाजपा के शासन में अजमेर के भाजपा विधायकों पर ही बजरी माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगे थे। भाजपा विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र पसंदीदा डीएसपी और सीआई नियुक्त करवाए। ऐसे अधिकारियों को बजरी की आय का एक हिस्सा प्रतिमाह विधायकों को भी दिया। जिन भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं ने बजरी का पैसा खाया, उन्हें अब बरसाती नदियों की दुर्दशा देखनी चाहिए। ऐसे भ्रष्टा अफसरों और नेताओ को प्रकृति का संरक्षण करने वाले भगवन कभी भी माफ नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि आनासागर का पानी खानपुरा तालाब, भांवता, बुधवाड़ा, नूरियावास, रामपुरा डाबला, पीसांगन, गोविंदगढ़ बांध से नागौर के डेगाना क्षेत्र से होता हुआ जोधपुर तक जाता है।
एस.पी.मित्तल


युवा उद्यमी धरातल पर उतारेंगे आइडिया

स्‍मार्ट सिटी के साथ मिलकर शहर के प्रतिभावन युवा उद्यमी अपने आईडिया को लाएंगे धरातल पर


ग्वालियर ! शहर के ऐसे प्रगतिशील युवा जिनके पास बेहतर आईडियाज तो हैं लेकिन आर्थिक एवं अन्य अभावों के कारण वह स्वयं को खडा नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी काॅपोरेशन द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है जिसमें प्रतिभावान युवा अपना कैरियर बनाने के लिए स्वयं का बिजनिस प्रारंभ करने के लिए अपने आइडियाज एवं सुझाव यहां शेयर कर सकते हैं। उनके बेहतर सुझावों को स्मार्ट सिटी द्वारा धरातल पर उतारने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। इसी उददेश्य को लेकर शनिवार को सिटी सेंटर स्थित बाल भवन सभागार में अटल इंक्युबेशन सेंटर, भोपाल और ड्रीम हैचर इंक्युबेशन सेंटर ग्वालियर द्वारा स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय आई 4 समिट का आयोजन किया गया।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री महीप तेजस्वी ने एक दिवसीय आई 4 समिट को संबोधित करते हुए युवाओं को बताया कि केन्द्र सरकार के नीति आयोग से संबद्व अटल इंक्युबेशन मिशन के अंतर्गत ग्वालियर शहर में युवा एवं प्रतिभावान उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्वालियर स्मार्ट सिटी इंक्युबेशन परियोजना “ड्रीम हैचर” योजना के माध्यम से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अपनायेगी। जिससे युवा अपने खुद के आइडियाज को धरातल पर उतार सकंे और अपने कैरियर स्टार्टअप कर सकें, युवाओं के इस सपने को साकार करने में ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा हरसंभव मदद की जायेगी।
सीईओ श्री तेजस्वी ने युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुये कहा कि उनके द्वारा जो उत्पाद या आईडियाज पर काम किया जा रहा है, वह न केवल उच्च मापदंड का होना चाहिये बल्कि उसे मार्केट में बेहतर तरीके से पेश भी किया जाना चाहिये, तभी मार्केट में उसे लोगों द्वारा पसंद किया जायेगा।
इस समिट में 150 से अधिक लोगों ने अपनी सहभागिता की। समिट में स्मार्ट सिटी अधिकारियों व उद्यमिता जगत में पहचान बना चुके व्यक्तियों द्वारा स्टार्टअप के बारे में परिचर्चा की गई और युवा उद्यमियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। समिट में अपने अपने क्षेत्र में स्थापित उद्यमी मुस्कान ड्रीम के सीईओ श्री अभिषेक दूबे और रिकूटी डाट काँम के को फाउंडर श्री अवधेश सोलंकी विशेष रुप से उपस्थित थे। जिन्होने युवा किस प्रकार अपने उद्यम को स्थापित कर सकते हैं, उसके बारे में विस्तार से बताया और समिट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के सवालों का जबाब दिया।


गूढ़ रहस्यों से उठेगा पर्दा:चंद्रयान 2

नईदिल्ली ! 22 अक्टूबर, 2008 वो दिन था जब भारतीय अंतरिक्ष मिशन में एक लंबी छलांग लगाई थी! 11 साल बाद 2019 में चंद्रयान 1 ने जिस सफर को शुरू किया था, उस सफर कोआगे बढ़ाने जा रहा है चंद्रयान 2! लेकिन ये सफर ऐतिहासिक भी है और चुनौतियों और जोखिमो से भरा हुआ भी है क्योंकि चंद्रयान को चांद के उस अंधेरे और बहुत ज़्यादा ठंडेइलाके में उतरना है जहां आज तक कोई जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है।
 रिपोर्ट के मुताबिक इस मिशन के साथ ही भारत उन देशों की कतार में खड़ा हो जाएगा जो चांद की सतह पर उतरने का कारनामा कर चुके हैंऔर शायद उन रहस्यों से भी परदा उठा सके जो आज तक मूनवॉक की थ्योरी से जुड़े रहे हैं।मुमकिन है कि चंद्रयान 2 का सफर उन सवालों के जवाब भी दे सके जो जुलाई1969 में मिशन अपोलो के बाद दुनिया ने उठाए थे!
 धरती की कक्षा से निकल कर चंद्रयान 2 चांद की सतह पर 7 सितंबर को उतरेगा जिसे अंतरिक्ष विज्ञान की भाषा में सॉफ्ट टच कहा जाता है।चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहली बारकोई देश लैंडर उतार रहा है।इसके बाद भारत का प्रज्ञान नाम कारोवर चांद की सतह पर रिसर्च करेगा! चांद के दक्षिणी ध्रुव पर रिसर्च करना बहुत बड़ी चुनौती साबित होगाक्योंकि चांद का दक्षिणी ध्रुव अंधेरे डूबा हुआ इलाका है जहाँ सूरज की रोशनी नहीं पहुंचती! इसकी वजह से दक्षिणी ध्रुव का तापमान-248 डिग्री सेल्सियस रहता है! वहाँ पर बनेबड़े गड्ढों में बर्फ होने की भी बहुत संभावना है! अनुमान है कि दक्षिणी ध्रुव पर पानी का भंडार हो सकता है! यहां पर कई बड़े क्रेटर हैं जिनमें सबसे बड़ा क्रेटर 20 किलोमीटरतक हो सकता है ! चंद्रयान 2 का लैंडर विक्रम जब चांद पर उतरेगा तो दक्षिणी ध्रुव के बहुत बड़े इलाके को सेंसर से स्कैन करेगा।सही जगह मिलने पर लैंडर विक्रम खुद तय करेगा कि उसे किसजगह पर उतरना है।चांद के अंधेरे इलाके में जब रोवर प्रज्ञान रिसर्च करेगा तो कई रहस्यों से परदे उठेंगे, लेकिन चांद पर जाने वाले वैज्ञानिकों ने भी चांद के कई रहस्मयीकिस्से कहे सुनाए हैं।नासा ने चांद पर रिसर्च करने के लिए अपोलो 1 से लेकर अपोलो 17 तक मिशन चलाया।इसमें तीन मिशन फेल भी रहे।लेकिन मानव को चांद पर पहुंचाने के बाद अमेरिका नेएकाएक मिशन अपोलो बंद कर दिया और उसकी बहुत सारी तस्वीरों जारी करने पर रोक लगा दी।इसके पीछे दावा किया जाता है कि मिशन पर गए कुछ अंतरिक्ष यात्रियों नेये महसूस किया था चांद पर उनसे पहले भी कोई मौजूद था। अंतरिक्ष यात्रियों की इस कहानी की शुरुआत होती है 16 जुलाई 1969 से। उस दिन अमेरिका के फ्लोरिडा राज्यमेंमेरिट द्वीप से अपोलो 11 उड़ान भर रहा था।मानव पहली बार चांद पर उतरने वाला था और ये इतिहास रचने वाले थे नील आर्मस्ट्रॉन्ग और उनके साथी  बज ऐल्ड्रिन। पहले तो इस थ्योरी पर ही सवाल उठाए गए कि अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री चांद पर उतरे ही नहीं।दावा किया गया कि शीत युद्ध के दौरान अमेरिका ने रूस पर दबाव बनाने केलिए स्टूडियो में शूटिंग करके ये साबित करने की कोशिश की है वो चांद पर इन्सान भेजने वाला पहला देश  बन गया है।लेकिन क्रू में मौजूद बज ऐल्ड्रिन ने 30 साल बाद एकइंटरव्यू में दावा किया कि चांद पर एक अन्जानी रोशनी ने उनका पीछा किया था। ऐल्ड्रिन ने इस बात की जानकारी नासा के अधिकारियों को भी दी थी। लेकिन नासा ने चांदपर उतरने वाले अंतरिक्ष यात्रियों से मिली इसतरह की जानकारी को बरसों बरस छुपाए रखा।
नासा ने 2017 में 800 से ज़्यादा गोपनीय तस्वीरें जारी की थीं।इन तस्वीरों को देखकर ऐसा अहसास होता है कि इन्सान से पहले भी कोई चांद पर मौजूद है या रहा होगा।अपोलो मिशन के तहत 24 अंतरिक्ष यात्री चांद पर गए थे। इनके साथ गए ऑरबिटर ने चांद की सतह की तस्वीरें उतारीं और इन्हें देखने के बाद उनके दावे सही लगने लगतेहैं। ये तस्वीरें अपोलो मिशन पर गए अंतरिक्ष यात्रियों ने खुद उतारी थीं।जिन्हें पहली बार जारी किया गया है। क्या ये एलियन्स की बस्ती है? या फिर कोई परमाणु रिएक्टर है !दुनियाभर के एक्सपर्ट्स ने ये तस्वीरें देखीं, जांचने परखने की कोशिश की, लेकिन सही सही अंदाजा कोई नहीं लगा सका है। अपोलो मिशन के दौरान चांद पर ली गई येतस्वीरें आज भी रहस्यमयी पहेली बनी हुई हैं।दावा है कि इन्हीं तस्वीरों के मिलने के बाद ही नासा ने मिशन मून अचानक बंद कर दिया।इन रहस्यों से परदा उठाने में इंसानतो नाकाम ही रहा है लेकिन अब चंद्रयान 2 की मेगा मशीनरी चांद के दक्षिण ध्रुव पर उतरने की तैयारी में है।मुमकिन है कि धरती के सब से करीबी और इकलौते उपग्रह के कई राज़ से परदा उठ जाए।


पेरीफेरल:फिसली बाइक एक की मौत,एक घायल

आशीष त्यागी


बागपत ! ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सिंगोली तगा गांव के समीप बाइक फिसलन से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को बागपत जिला अस्पताल के लिए रेफर किया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।मुजफ्फरनगर के ढींनडावाली गांव निवासी अंकित(20) पुत्र मांगेराम अपने दोस्त अमित उर्फ राजा पुत्र वेदपाल निवासी देव कालोनी रोहतक हरियाणा के साथ बाइक पर सवार होकर इस्टर्न पेरीफेरल के रास्ते से ग़ाज़ियाबाद से अपने घर लौट रहे थे।जैसे ही वे सिंगोली तगा गांव के समीप पहुचे तभी अचानक उनकी बाइक फिसलकर गिर गयी जिसमे अंकित की मौके पर ही मौत हो गयी और अमित उर्फ राजा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया और अंकित के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


करंट लगने से दो युवकों की मौत:मथुरा

रिपोर्ट दिनेश अग्रवाल


मथुरा। जनपद में दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की विद्युत करंट लगने से मौत।


विद्युत विभाग की इस लापरवाही से मृतक युवकों के गांव में विद्युत विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। मृतकों के परिजनों एवं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग एवं प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
कोसीकलां के गांव भीकागढ़ी में बिजली के खंभे में करंट आने से 35 वर्षीय नवल पुत्र करन सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। वह सुबह 5 बजे अपने घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान पास के ही विद्युत खंभे पर लटक रहे नंगे तारां से उसका हाथ किसी तरह छू गया। इससे उसे एकदम करंट का झटका लगा और वह गंभीर रुप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए कोसीकलां के स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई लखपत ने थाना कोसीकलां में विद्युत विभाग के खिलाफ तहरीर दी है।
वहीं दूसरी घटना में विकासखंड नौहझील के गांव कोलाना में घर के सामने खड़ी बुग्गी से चारा उतार रहे 40 वर्षीय किसान दिगंबर सिंह पुत्र लालमन के ऊपर विद्युत तार गिर पड़ा। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके दो मासूम बच्चे हैं। जिनका रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से इसे मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।


अज्ञात व्यक्ति की रेल दुर्घटना में मौत

रवि चौहान


गाजियाबाद,लोनी ! टीला गांव निवासी सन्नी गुप्ता को शराब माफियाओं ने विरोध करने के कारण मारी गोली बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं को बोर्डर थाना पुलिस का संरक्षण प्राप्त है कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई प्रशासन माफियाओं के आगे नतमस्तक!


संतोष मेडिकल के ट्रस्टी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज


राजनगर ! एसएसपी के आदेश पर विजय नगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा! यूपी तमिलनाडु के पूर्व पीएम का नजदीकी बता कर 8 पॉइंट 6 करोड रूपए हड़पने का आरोप!संतोष मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी महा लिंगम पर केस दर्ज! धोखाधड़ी आपराधिक षडयंत्र रचना और धमकी देने के समेत आठ धाराओं में थाना विजय नगर में हुआ केस दर्ज।


 डासना जेल से विपरीत दिशा में आ रही कैदियों की गाड़ी


डासना ! गाड़ी चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर! मोटरसाइकिल चालक पत्नी और बच्चों को लगी चोटम !सूरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को डालना अस्पताल में कराया भर्ती टक्कर मार कर भाग रहे पुलिस चालक से पब्लिक की हुई कहासुनी,गुस्साई भीड़ ने कैदियों की गाड़ी पर की तोड़फोड़!


साहिबाबाद ! रेलवे लाइन चौकी क्षेत्र हिंडन पुल थाना साहिबाबाद पर एक अज्ञात व्यक्ति की रेल दुर्घटना से मृत्यु हो गई है जिसकी दाहिनी बाजू पर अशोक व अंग्रेजी में A R लिखा है कोई जानकारी मिले तो थाना साहिबाबाद को सूचित करने की कृपा करें !


युवक की गोली मारकर हत्या:जौनपुर

जौनपुर ! महराजगंज थाना थाना क्षेत्र के गौरा कला निवासी सचिन उर्फ कल्लू सिंह (26) की बदमाशों ने शनिवार रात 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त सचिन ढ़ाबे पर खाना खाने जा रहा था। कलिजरा रेलवे फाटक के समीप पहले से ही घात लगाए बैठे स्कार्पियो सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ग्रामीण इलाज के लिए घायल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई।पुलिस हत्या की वजहों को टटोलने में जुटी है। उधर युवक के इलाज के दौरान मौत की सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह आक्रोशित गांव वालों ने सुभाष चौक पर जाम लगा दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दी गई है। एसओ अरुण कुमार मिश्र ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। ग्रामीणों का कहना है कि जबतक जिलाधिकारी अथवा पुलिस अधीक्षक मौके पर नहीं आएंगे, वह रास्ता नहीं खोलेंगे।


खेत में मिला टीचर का शव:अयोध्या

विक्रम सिंह यादव
अयोध्या ! जिले के एक गांव में रविवार सुबह खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेत में काम करने आए लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। काफी देर बाद शव की शिनाख्‍त एक स्‍कूल टीचर के रूप में हुई।मामला थाना पटरंगा के बाबूपुर पूरे काजी गांव का है। यहां रविवार सुबह खेत में एक शव मिला। सुबह खेत से गुजरने वाले लोगों की शव पर नजर पड़ते ही सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की छानबीन की। जेब से मिले डाक्यूमेंट्स के आधार पर शव की पहचान हुई। मृतक अध्यापक बिहार के सुपौल जिले का रहने वाला था।मृतक इंददेव कुमार (48)पुत्र भुवनेश्वर ग्राम चैन सिंह पट्टी थाना सिपौल जिला बिहार के रूप में हुई।मृतक एलटी ग्रेड में अध्यापक था। घटनास्थल पर फोन मिला जो कि स्विच ऑफ था। मृतक के दो बेटे व एक बेटी है जिन्‍हें सूचना दी जा चुकी है।


शराब ना पिलाने पर चाकू मारकर हत्या

सलाउद्दीन
वाराणसी।।आदम पुर थाना अंतर्गत गोलगड्डा स्तिथ पुराने मॉल गोदाम में देर रात नशे में धुत अभियुक्त पीर मोहम्मद ने संजय राम पुत्र बहादुर राम उम्र 25 को शराब न पिलाने पर चाक़ू से मारकर हत्या कर दिया।आपको बता दे की संजय राम मंडुवाडीह डोम बस्ती में रहता है जो पेशे से सफाई कर्मी है।बीती रात संजय ने अपने साले को छोड़ने गोलगड्डा मालगोदाम आया हुआ था,वहीं उसकी मुलाकात अपने ही मित्र रवि से हो गयी।जिसके बाद दोनों साथ में बैठकर शराब पिया,पिने के बाद रवि वहां से चला गया।उसके बाद पीर मोहम्मद नामक व्यक्ति संजय के पास आया और बोला की मुझे शराब पिलाओ संजय का शराब पिलाने से इंकार करने पर नशे में धुत पीर मोहम्मद ने चाक़ू निकाल संजय राम पर कई वार किए जिससे संजय राम वही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।मौके पर पहुंची आदमपुर फैंटम ने संजय राम को लेकर वाराणसी मंडलीय अस्पताल पहुंचे  जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसकी सुचना जब संजय राम के घर वालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।संजय के तीन बच्चे शाहीदा तीन वर्ष,बादल ढाई वर्ष व प्रीती 9 माह की है।


बेटी की हत्या कर किया अंतिम संस्कार

सोनीपत ! जिले के दहिसरा गांव में शनिवार सुबह चार बजे एक पिता ने 19 साल की बेटी की कपड़े से मुंह दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पिता ने शव का यमुना तट पर अंतिम संस्कार कर अस्थियां भी नदी में प्रवाहित कर दी। गांव के युवक की सूचना पर कुंडली थाने की पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कुछ अधजली अस्थियां बरामद की हैं। पुलिस ने मृतका शिवानी की मां शशि के बयान पर पिता संतराम पर हत्या व शव खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज कर लिया है।


20 लोगों को उतारा मौत के घाट:टेक्‍सास

अमेरिका ! शनिवार को टेक्सास में एक बंदूकधारी ने 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया! असॉल्ट राइफल से लैस एक बंदूकधारी ने वॉलमार्ट के एक स्टोर में खरीदारी कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी! टेक्सास के दक्षिणी नगर अल पासो में हुई गोलीबारी की इस घटना से वहां के लोगों में दहशत फैल गई है! पुलिस इसे संभवत: 'घृणा अपराध' का मामला मान रही है वहीं बंदूक से हिंसा की इस 'महामारी' को खत्म करने के लिए नये सिरे से आवाजें उठने लगी हैं ! अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में एक हफ्ते के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना हुई है! इससे पहले पिछले सप्ताह के अंत में कैलिफोर्निया में इसी तरह लोगों के समूह पर गोलियां चलाई !


36 घंटे में 7 पाक कमांडो किए ढेर

भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, 36 घंटे में पाकिस्तान के 7 BAT कमांडो का सफाया



श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय सेना के जवानों ने केरन सेक्टर में पाकिस्तान की बॉडर एक्शन टीम द्वारा की जा रही घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों पिछले 36 घंटों के दौरान 7 पाकिस्तानी बैट कमांडो और आतंकियों को मार गिराया है।


जिलाधिकारी ने योजनाओं की समीक्षा की

जाहिद अली


पीलीभीत ! जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित योजना की समीक्षा और अधिक से अधिक पात्रों को दिया जाये योजनाओं का लाभ। 
पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समस्त विकास कार्यों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। बैठक मेंजिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार एम्बुलेंस 108 व 102 को थानों के सापेक्ष लगाये जाने व अस्पतालों तक सुगमता से पहुंचाने हेतु बोर्ड लगवाने के सम्बन्ध में कार्यवाही न होने के कारण स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और साथ ही साथ एम्बुलेंस 108 व102 की गाड़ियों में समस्त सुविधाऐं मानक के अनुरूप उपलब्ध होने से सम्बन्धित प्रमाण पत्र प्रस्तुतकरने के निर्देश दिये।द्वारा दियोरिया कलां में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की द्वितीय किस्त के सम्बन्ध में लापरवाही के कारण स्वास्थ्य विभाग के जेई का एक दिन का वेतन रोकने व निर्माणाधीन संस्था पर 5 प्रतिशत की कटौती करने के निर्देश दिये। बैठक में द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ललौरीखेडा मेंअधिक क्षमता का विद्युत मीटर लगाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दो दिन के अन्दर लगाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान जियो टैगिंग की प्रगति धीमी होने के कारण जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुये 05 दिन में स्थिति सुधारने के निर्देश दिये और इसके साथ ही साथ एडीओ पंचायत अमरिया का 05 दिन का वेतन काटने एवं खण्ड विकास अधिकारी अमरिया का 02 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। 
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान विकलांग पेंशन के सत्यापन हेतु मेडिकल टीम बनाकर कराये जाने के निर्देश दिये। पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान ग्रामों में हैण्ड पम्पों के रिबोर के सम्बन्ध में द्वारा आदेश जारी करने के निर्देश देते हुये कहा कि रिबोर किये गये हैण्ड पम्प एक वर्ष के अन्दर खराब होते है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव की होगी और इस सम्बन्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बाल विकास विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष निर्माणाधीन 133 आंगनबाडी केन्द्रों के सम्बन्ध में निर्देश देते हुये कहा कि तत्काल कार्य पूर्ण कराया जाये और जिन ग्राम पंचायतों में अभी तक कार्य प्रारम्भ नही कराया गया है तो उस सम्बन्ध में कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी  द्वारा छात्रवृत्ति योजना, महिला हेल्पलाइन, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा की गई, इस दौरान सभी अधिकारियों को समयबद्वता के साथ गुणवत्ता परक ढंग से कार्य करने के निर्देश दिये और कार्यों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शरमेश चन्द्र पाण्डेय, परियोजना निदेशक  अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यकी अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, अधिशासी अभियन्ता विद्यतु अधिशासी अधिकारी लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका निशा मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद  रहे।


हज यात्रा:जियारत करना,तबाफ करना

ज़ाहिद अली 


पीलीभीत ! शेरपुर कलां से हज के सफर के लिये रबाना हुये जहीरूद्दीन अहमद साथ मे उनकी बीबी भी हज करने के लिये रवाना हुई। जहीरूद्दीन अहमद शनिबार की सुबह 11 बजे हज्जै बैतुल्ला के लिए रवाना हुए। इस दौरान जाने वाले हाजियों का इस्तकबाल करने के लिए लोगों का हुजूम सडक़ों पर उमड़ पड़ा एवं सभी ने फूल मालाओं के साथ हाजियों का इस्तकबाल किया। मदीने वाले से हमारा भी सलाम कहना कि सदा लगाते रहे। इसके अलावा नात शरीफ व कलाम पढ़ते हुए पूरनपुर पहुंचे, हज इस्लाम के पांच प्रमुख अरकानो मे से एक हज यात्रा होती है जिसमें मक्का मदीना की जियारत की जाती है और काबा शरीफ की तबाफ किया जाता है। 


हज के लिए रवाना हुए। हज मुबारक पर जाने वाले लोगों पर क्षेत्र में खुशी का माहौल था वहीं हाजी हजरत हज जाने के पहले अपने करीबी रिश्तेदार एवं परिवार व गांव के लोगों से मुलाकात करने के बाद रवाना हुए किसी के चेहरे पर खुशी थी तो किसी की आंखों में आंसू थे। इस अवसर पर कुरैशियान मस्जिद के इमाम मौलाना साजिद रजा सुनहरी मस्जिद के इमाम हाफिज अरशद हाफिज हबीबुल रहमान, मीनू बरकाती,दिलशाद,सलमान अमानत फैय्याज अहमद,रहीस अहमद,अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के अन्य नागरिक शामिल हुए!


राशन वितरण में की जा रही है बड़ी धांधली

बरेली ! रामनगर ब्लॉक के गाँव मुग़लपुर व बरसेर सिकन्दरपुर में राशन की दुकानदारो से राशनकार्ड धारक परेशान है।एक निश्चित तारीख न होने के कारण राशनकार्ड धारको को लगाने पड़ जाते हैं कई कई चक्कर इस पर भी कोटेदार उन्हें आंखे दिखाता है!बात गुलरिया अरिल की करें तो यहाँ का कोटेदार दिन दिन राशनकार्ड धारको की परेशानी का कारण बनता जा रहा है! यह डीलर लोगो के साथ हर माह राशन वितरण में बड़ी धांधली बाजी करते नही चूकता इसी तरह का मामला गाँव मुग़लपुर का भी है!यहाँ की डीलर चन्द्रवती तीन माह तक का राशन हड़प जाती है! बरसेर सिकन्दरपुर में डीलर गुलबीर सिंह तो मिटटी का तेल तो 40 रूपए प्रति लीटर दे रहे है !और उनका कहना है कि एक राशन कार्ड पर एक ही लीटर ही मिलेगा!साथ ही राशनकार्ड धारक से कहते हैं कि जो कराना हो करा लो, हमारा कुछ नही होगा क्योंकि हम उच्च अधिकारियों को हिस्सा देकर ही यह सब करते हैं!


पुलिस-बदमाशों के बीच फायरिंग,चार घायल

सुल्तानपुर ! जनपद में रविवार की सुबह चांदा थाना अन्तर्गत तमरसेपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा।  पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ करने पहुंची पुलिस और अपराधियों में यहां मुठभेड़ हो गयी। दोनो तरफ से लगभग आधे घंटे तक गोलियां चली। जिसमें दो बदमाश और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। आखिरकार भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया।


मिली जानकारी के अनुसार स्वाट टीम के सब इंस्पेक्टर रतन शर्मा क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय कुमार को खुफिया सूचना मिली थी कि कई वारदातों मे शामिल कुछ बदमाश चांदा के तमरसेपुर में आने वाले हैं। सूचना पर तड़के पहुंची पुलिस ने बदमाशों को घेरकर पकड़ने की कोशिश करने लगी। अपने को फंसता देख बदमाशों  ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।गोली लगने से रतन शर्मा एसआई रतन शर्मा समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस कर्मियों के कंधे में गोली लगी है। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश विशेश्वर राम निवासी बिहार, रामसेवक यादव निवासी गोरखपुर के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर वहीं गिर गए। पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया है।सभी को इलाज के लिए सीएचसी पीपी कमैचा पहुंचाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एडिश्नल एसपी ग्रामीण शिवराज ने बताया कि दोनों शातिर बदमाश हैं जो कि जिले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे।


शताब्दी-समारोह:उपराष्ट्रपति ने किया संबोधन

पटना । देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। वे पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय व पटना हाईस्कूल के शताब्दी समारोह तथा कैंसर हॉस्पिटल सवेरा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना में छह घंटे तक रहेंगे। वे विशेष विमान से सुबह सवा 11 बजे के करीब पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां राज्‍यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने गुलदस्‍ता देकर स्‍वागत किया। वहीं, उपराष्‍ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस की व्‍यवस्‍था की गई है। कई रुटों की ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। 


पीयू को केंद्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा देने की मांग
उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू पटना एयरपोर्ट से सीधे पटना विश्‍वविद्यालय में आयोजित शताब्‍दी समारोह कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में उपराष्‍ट्रपति के अलावा राज्‍यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत अनेक मंत्री मौजूद हैं। वहीं, सीएम नीतीश कुमार के भाषण के दौरान वहां मौजूद लड़कों ने पटना विश्‍वविद्यालय को केंद्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग की। मौके पर कई किताबों का विमोचन किया गया।


राज्‍यपाल फागू चौहान ने किया संबोधित
शताब्‍दी समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के नए राज्‍यपाल फागू चौहान ने उपराष्‍ट्रपति का अभिनंदन किया। उनहोंने कहा कि पटना विश्‍वविद्यालय ने बदलते परिवेश में भी अपनी गुणवत्‍ता से समझौता नहीं किया है। इस विश्‍वविद्यालय का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और यह आज भी कायम है। इसके लिए यहां के अधिकारी से लेकर तमाम शिक्षक व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्‍होंने कहा कि इस विश्‍वविद्यालय से कई सफल छात्र निकले हैं। इसमें पुस्तकालय ने भी अच्छी भूमिका निभाई है। उन्‍होंने कहा कि 'पुस्तकालय को और अधिक विकसित किया जाएगा। राज्‍यपाल होने के नाते मुझे जो करना पड़ेगा, वह मैं करूंगा।


समाजवादी पार्टी की मासिक सभा संपन्न

कासगंज ! जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कैम्प कार्यालय स्‍थित उर्मिला पैलेश बिलराम गेट पर जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कासगंज कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव पूर्व सांसद व जिलाध्यक्ष के निर्देश पर प्रो0 नीरज किशोर मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक का संचालन वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने किया।


बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक
जिलामहासचिव हसरत उल्ला शेरवानी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफ़ल हो रही आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल उत्पन्न है चारो तरफ़ लूट, हत्याये,बलात्कार जैसी संगीन बारदाते दिन दहाड़े हो रही है सरकार गूंगी-बहरी बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट पर होने वाला धरना-प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा जो सरकार की नींव हिला देगा! प्रो नीरज किशोर मिश्रा ने बताया की आज छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का 87वाँ जन्मदिवस पार्टी कैम्प कार्यालय उर्मिला पैलेश विलराम गेट कासगंज पर  सुबह *10* बजे मनाया जायेगा,  सभी समाजवादी कार्यकर्ताओ से अपील है की कार्यक्रम मे समय से उपस्थित रहे ।
मीटिंग मे बिधान परिषद (स्नातक) चुनाव के लिए वोट बनवाने के फार्म भी वितरित किए गए।आज की बैठक मे पूर्व विधायक नेत्रपाल सिंह राघव, रघुनाथसिह यादव, वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव, मनोज यादव, डां वी के राजपूत, बृजनंदन गुप्ता, हरिओम शर्मा, मास्टर यादव, ओमशिव मिश्रा, संदीप कुमार एड., शाहरुख राज, सतेंद्र आर्य, रामनरेश यादव, कमल सिंह बघेल, डां के पी सिंह यादव, तनवीर बानो जुबैरी, कमलेश वर्मा, आशा पाल, मंजू यादव, विशाल कश्यप, सत्यपाल यादव, के के यादव, देवेश यादव, देवेन्द्र लोधी, विलाल खांन, हरेंद्र शर्मा, राजेश्वर सिंह, अख्तर पठान, सतेंद्र पंडा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


अबकी बार पचहत्‍तर प्लस:मनोहर लाल

विकास सुखीजा 
करनाल l मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल के नागरिकों के बीच में जाकर कहा कि अगले दो महीने में विधानसभा चुनाव हैं, मुझे 75 प्लस के लिए पूरे प्रदेश में कार्य करना है, परंतु करनाल विधानसभा की जिम्मेदारी आप सब लोगों की रहेगी। नागरिकों ने दोनों हाथ खड़े करके मुख्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि करनाल की जनता आपको सर्वसम्मति बनाने को तैयार है। नागरिकों की इस आवाज के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता, मैं फिर भी इस भावना के लिए सभी का आभार प्रकट करता हूं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को करीब एक दर्जन से भी अधिक कार्यकर्ताओं से मिलने के कार्यक्रम रखे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सावन मास के तीज त्यौहार की सभी नगरवासियों को बधाई दी। इन कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। प्रत्येक कार्यक्रम में सैंकड़ों कार्यकर्ता व आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंचने पर कार्यकर्ता गदगद हुए।
इस मौके पर पूर्व पार्षद बलबीर चौहान, सुधीर यादव व अमित प्रधान, डा. धूप सिंह दहिया और डा. दलीप पाल ने कहा कि हमें तो सपने में भी जानकारी नहीं थी कि कभी हमारे घर में मुख्यमंत्री आएंगे और हमारी सुधबुध लेंगे। मुख्यमंत्री ने ऐसा करके उनके आत्म सम्मान को बढ़ाया है।


बायर ने किया महापंचायत का आयोजन

गौतमबुध नगर ! शाहबेरी के बायर्स के द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया! जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तेजा गुर्जर एवं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तमाम गांव से आए हुए किसान नेताओं ने भी हिस्सा लिया ! सब ने प्राधिकरण एवं सरकार से यही मांग रखी कि अगर दो से 3 दिन के अंदर उनकी मांगों को नहीं मांगा गया तो वह आमरण अनशन पर जाएंगे! उनकी सबसे प्रमुख मांगे रही की शाहबेरी को बसने देने की सारी जिम्मेदारी प्राधिकरण की थी अगर प्राधिकरण समय रहते शाहबेरी को बसने से रोक देता तो आज लाखों की संख्या में लोग यहां नहीं फंसते ! सो प्राधिकरण अब अपनी गलतियों को छुपा रहा है !इसलिए प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो साथ ही शाहबेरी को नियमित किया जाए सड़क,सीवर,पानी, नाले की व्यवस्था की जाए और हम क्यों करें? किसी बिल्डर पर अगर केस करना है मुकदमा करना है तो यह काम प्राधिकरण करें !यह हमारा काम नहीं है हमने पूरी जीवन भर की कमाई लगाई है! रहने के लिए मुकदमों को लड़ने के लिए नहीं तो हमारी मांगों को मांगा जाए नहीं तो हमारा आंदोलन और उग्र होगा ! इस महापंचायत में हजारों की संख्या में महिलाएं बुजुर्ग बच्चे अन्य लोग शामिल हुए!


धरने पर बैठे किसान की मौत:दादरी

चरखी दादरी ! नेशनल हाइवे 152-D के लिए अधिग्रहण होने वाली जमीन की मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग को लेकर गांव ढाणी फौगाट में पिछले एक महीने से किसान धरने पर हैं। इसी दौरान शनिवार को धरने पर बैठे एक किसान की मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना मिलते ही काफी संख्या में किसान भी धरनास्थल पर पहुंच गए। स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। किसान उनकी मांग न माने जाने तक शव का अंतिम संस्कार न किए जाने पर अड़े हैं।


गठबंधन में जेजेपी,इनेलो की सहमति

सिरसा ! वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने अपने पौत्र दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला अभी बच्चा है और बच्चे की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की बात को दुष्यंत चौटाला कैसे नकार सकते हैं, जबकि जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा से उनकी निजी मुलाकात में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है और दोनों ही नेताओं ने गठबंधन के बारे में सहमति जताई है।वहीं रणजीत सिंह ने कहा कि अगर महागठबंधन नहीं हुआ तो चुनाव में सबकी हालत खराब रहेगी। रणजीत सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में अगर चुनाव लड़ा जाए तो हमारी सरकार जरूर बनेगी।साथ ही रणजीत सिंह ने अपनी ही पार्टी के प्रदेशाध्य्क्ष अशोक तंवर पर भी तंज कसते हुए कहा कि अशोक तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस बार-बार हरियाणा में चुनाव हारी है, जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए अशोक तंवर को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।


दो आईपीएस का तबादला,एक निलंबित

मोहन मेहरोत्रा
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण सहित एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया है l
2009 बैच आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक चंदौली को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर l
2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत कुटियाल सेनानायक. एच.डी.आर.एफ लखनऊ को पुलिस अधीक्षक चंदौली बनाया गया है lबुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन कोलांची को निलंबित कर दिया गया है इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि डीजीपी ओपी सिंह ने समीक्षा पर कोलांची पर गंभीर भ्रष्टाचार अनियमितता सामने आई थी जिसकी रिपोर्ट के आधार पर उन को निलंबित किया गया है।


उन्नाव केस:ट्रक को लेकर बड़ा खुलासा

उन्नाव केस में सामने आई सीसीटीवी फुटेज, ट्रक को लेकर हुआ बड़ा खुलासा


उन्‍नाव ! यूपी के उन्नाव रेप केस में पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले में लगातार नए और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि ट्रक सड़क पर रॉन्ग साइड से आ रहा था और उसकी स्पीड काफी तेज थी।इस एक्सीडेंट में रेप पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो चुकी है, जबकि वो खुद गंभीर रूप से घायल है। अब इस मामले की जांच कर रही टीम को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें ट्रक की नंबर प्लेट को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।खबर के मुताबिक, जांच टीम को एक्सीडेंट की जगह से 20 किमी दूर रायबरेली के लालगंज इलाके में पड़ने वाले टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज मिली है। इस सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, जिस समय एक्सीडेंट करने वाला ट्रक इस टोल प्लाजा से गुजरा, तो उसकी नंबर प्लेट पर कोई काला रंग नहीं लगा था और नंबर प्लेट एकदम साफ व स्पष्ट थी।


गौरतलब है कि ट्रक ने रायबरेली के गुरबख्शगंज इलाके में रेप पीड़िता की कार को टक्कर मारी थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक्सीडेंट करने वाले ट्रक ने 28 जुलाई को सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट पर इस इलाके में प्रवेश किया था, जबकि रेप पीड़िता की कार को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर टक्कर मारी गई थी।वहीं, इस मामले में अभी तक की रिपोर्ट में सामने आया है कि एक्सीडेंट के वक्त ट्रक की नंबर प्लेट पर काला रंग लगा हुआ था। यानी, एक्सीडेंट से ठीक पहले नंबर प्लेट पर कोई काला रंग नहीं लगा था। स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सीडेंट के बाद ट्रक के मालिक ने पुलिस से कहा था कि उसने नंबर प्लेट को इसलिए काला किया हुआ था, क्योंकि वो लोन की किस्त नहीं भर पा रहा था और फाइनेंसर के स्टाफ से बचना चाहता था।पुलिस का शक अब इस बात पर गहरा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने टोल प्लाजा से गुजरने के बाद ट्रक की नंबर प्लेट को काले रंग से ढका। पुलिस ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर और 9 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया जा चुका है।


प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरी जनता

गाजियाबाद,लोनी! नगर पालिका परिषद के द्वारा क्षेत्र के विकास और जन समस्याओं के प्रति उदारता के कारण जनता विषम परिस्थितियों से गुजर रही है! मूल आवश्यकता और विकास से वंचित जनता मुखर हो गई है! नगरपालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है! जिसके परिणाम स्वरूप आज सुबह 8:00 बजे से नगर पालिका स्थित वार्ड संख्या 23 कृष्णा विहार फेस दो के कॉलोनी वासियों द्वारा उक्त कॉलोनी की अनदेखी, मुख्य मार्ग पर निर्माण व अन्य  विकास कार्य न कराने के संदर्भ में नगर पालिका परिषद व जिला प्रशासन गाजियाबाद के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर अपनी समस्या से अवगत कराया! सभी पत्रकार बंधुओं से विनम्र निवेदन है! उक्त क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए समय अनुसार पहुंचकर जनता की बात अपने माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का कष्ट करें! नगर वासियों की समस्या अब असहनीय हो चुकी है! जिसके कारण जनता को सड़क पर उतरना पड़ रहा है !अब देखना यह है कि जिला प्रशासन समस्या के निस्तारण के क्या उपाय करता है!


बुद्धि बल से दूर होगी बाधा:मीन

राशिफल 


मेष----भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। किसी लंबी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। नए उपक्रम प्रारंभ हो सकते हैं। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। होगी। स्वास्थ्‍य अच्‍छा रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।


वृष----उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। किसी बड़े कार्य को करने की इच्छा जागृत होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनु्कूल लाभ देगा। बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी।


मिथुन----भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। फालतू खर्च होगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। बनते काम बिगड़ सकते हैं। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। धैर्य रखें।


कर्क----कमजोर व्यक्तियों की सहायता करने की इच्छा जागृत होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। रुके कार्यों में गति आएगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। नौकरी में सम्मान मिलेगा।। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।


सिंह----जल्दबाजी में किए गए कार्य कोई बड़ी हानि का कारण हो सकते हैं। दुष्टजनों से दूर रहें। वाणी पर नियंत्रण रखें। बनते कामों में बाधा आएगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों से अपेक्षा न करें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में तनाव रह सकता है।


कन्या----प्रेम-प्रसंग अनुकूल रहेंगे। राजकीय बाधा दूर होकर मनोनुकूल स्थिति बनेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। भाग्य का साथ रहेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। प्रसन्नता रहेगी।


तुला----पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। निवेश से लाभ होगा। नौकरी में कोई नया कार्य कर पाएंगे।


वृश्चिक----डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नए व्यापारिक अनुबंध हो सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। नौकरी में रुतबा बढ़ेगा। घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा। समय अनुकूल है। शेयर मार्केट से लाभ होगा।


धनु----स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। समय की अनुकूलता का लाभ लें। पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी।



मकर----कानूनी अड़चन दूर होगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा। तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी। आय में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हित-शत्रुओं से सावधान रहें। धन प्राप्ति सुगम होगी। तीर्थदर्शन संभव है।


कुंभ----जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। मेहनत का फल पूरा-पूरा प्राप्त होगा। सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यापार से मनोनुकूल लाभ होगा।


मीन ----किसी बुरी खबर के मिलने से खिन्नता रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। अपने बुद्धिबल से बाधा दूर कर पाएंगे। विवाद न करें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। व्यापार ठीक चलेगा।


मित्रता:अलग-थलग सबसे न्यारा रिश्ता

सिद्ध महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा के अध्यक्ष  महंत चंद्रपाल भगत से फोन पर वार्ता की और वार्ता में मित्रता पर उन्होंने मुझे बहुत अच्छा संदेश देकर समझाया कि मित्रता एकजुटता का प्रतीक है और जीवन में मित्र होना बहुत जरूरी है! जिसके माध्यम से हम अपनी दिनचर्या पूरी करते हैं और आर्थिक सामाजिक और पारिवारिक कार्य पूरे कर पाते हैं!भारतीय परम्परा में हमेशा से ही मित्रता का महत्व रहा है! हमारे जीवन में माता-पिता और गुरू के बाद मित्र को स्थान दिया गया है, लेकिन जब भी मित्रता की बात होती है तो लोग द्वापर युग वाली कृष्ण-सुदामा की मित्रता की मिसाल देना नहीं भूलते !भगवान कृष्ण के सहपाठी रहे सुदामा एक बहुत ही गरीब ब्राह्मण परिवार से थे!उनके सामने हालात ऐसे थे बच्चों को पेट भरना भी मुश्किल हो गया था, गरीबी से तंग आकर एक दिन सुदामा की पत्‍नी ने उनसे कहा कि वे खुद भूखे रह सकती है लेकिन बच्चों को भूखा नहीं देख सकती ऐसे कहते-कहते उनकी आंखों में आंसू आ गए!


ऐसा देखकर सुदामा बहुत दुःखी हुए और पत्नी से इसका उपाय पूछा,इस पर सुदामा की पत्नी ने कहा- आप बताते रहते हैं कि द्वारका के राजा कृष्ण आपके मित्र हैं, तो एक बार क्यों नहीं उनके पास चले जाते? वह आपके मित्र हैं तो आपकी हालत देखकर बिना मांगे ही कुछ न कुछ दे देंगे इस पर सुदामा बड़ी मुश्किल से अपने सखा कृष्ण से मिलने के लिए तैयार हुए उन्होंने अपनी पत्‍नी सुशीला से कहा कि मित्र के यहाँ खाली हाथ मिलने नहीं जाते इसलिए कुछ उपहार उन्हें लेकर जाना चाहिए.उनके घर में अन्न का एक दाना तक नहीं था, कहते हैं कि सुदामा के बहुत जिद करने पर उनकी पत्‍नी सुशीला ने पड़ोस चार मुट्ठी चावल मांगकर लाईं और वही कृष्ण के लिए उपहार के रूप में एक पोटली में बांधकर दिया !सुदामा जब द्वारका पहुंचे तो वहां का वैभव देखकर हैरान रह गए, पूरी नगरी सोने की थी! लोग बहुत ही सुखी और संपन्न थे सुदामा किसी तरह से लोगों से पूछते हुए कृष्ण के महल तक पहुंचे और द्वार पर खड़े पहरेदारों से कहा कि वह कृष्ण से मिलना चाहते हैं, उनकी हालत देखकर द्वारपालों ने पूछा कि क्या काम है? सुदामा- कृष्ण मेरे मित्र हैं !द्वारपालों ने महल में जाकर भगवान कृष्ण को बताया कोई गरीब ब्राह्मण उनसे मिलने आया है! वह अपना नाम सुदामा बता रहा है, सुदामा नाम सुनते ही भगवान कृष्ण नंगे पांव सुदामा को लेने के लिए दौड़ पड़े वहाँ मौजूद लोग हैरान रह गए कि एक राजा और एक गरीब साधू में कैसी दोस्ती हो सकती है !भगवान कृष्ण सुदामा को अपने महल में ले गए और पाठशाला के दिनों की यादें ताजा कीं कृष्ण ने सुदामा से पूछा कि भाभी ने उनके लिए क्या भेजा है? इस पर सुदामा संकोच में पड़ गए और चावल की पोटली छुपाने लगे, ऐसा देखकर कृष्ण ने उनसे चावल की पोटली छीन ली और भगवान कृष्ण सूखे चावल ही निकालकर खाने लगे, सुदामा की गरीबी देखकर उनके आखों में आंसू आ गए !सुदामा कुछ दिन द्वारिकापुरी में रहे लेकिन संकोचवश कुछ मांग नहीं सकें ! विदा करते वक्त कृष्ण उन्हें कुछ दूर तक छोड़ने आएं और उनसे गले लगे ! सुदामा जब अपने घर लौटने लगे तो सोचने लगे कि पत्नी पूछेगी कि क्या लाए हो तो वह क्या जवाब देंगे?सुदामा घर पहुंचे तो वहां उन्हें अपनी झोपड़ी नजर ही नहीं आई! वह अपनी झोपड़ी ढूंढ़ रहे थे तभी एक सुंदर सा आलीशान घर से उनकी पत्नी बाहर आईं, वे महंगे कपड़े पहने थी सुशीला ने सुदामा से कहा- देखा कृष्ण का प्रताप, हमारी गरीबी दूरकर आपके मित्र ने हमारे सारे दुःख हर लिए सुदामा को कृष्ण का प्रेम याद आया, उनकी आंखों में खूशी के आंसू आ गए !मित्रों! कृष्ण और सुदामा का प्रेम यानि सच्ची मित्रता यही थी कहा जाता है कि कृष्ण ने सुदामा को अपने से भी ज्यादा धनवान बना दिया था, दोस्ती के इसी सुन्दर भावों को लोग आज भी उदाहरण देते हैं !कृष्ण-सुदामा की दोस्ती लोगों को इतनी प्रभावित करती है कि बहुत से लोग तो कॉलरट्यून में भी- अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो. की धुन लगा रखते हैं !


संदीप गुप्ता


प्राकृतिक संतुलन का आधार 'घास'

घास शब्द का अर्थ बहुत व्यापक है। साधारणतया घासों में वे सब वनस्पतियाँ सम्मिलित की जाती हैं जो गाय, भैंस, भेड़, बकरी आदि पालतू पशुओं के चारे के रूप में काम आती हैं, परन्तु आधुनिक युग में वानस्पतिक वर्गीकरण के अनुसार केवल घास कुल (ग्रेमिनी कुल) के पौधे ही इसके अंतर्गत माने जाते हैं। लगभग दो लाख फूलने और फलने वाले पौधों में से पाँच हजार इस कुल के अंतर्गत आते हैं। चरागाह एवं खेल के मैदान ऐसे स्थानों में होने वाले पौधे, जैसे हाथी घास नेपियर ग्रास, सूडान घास, दूब आदि को तो घास कहते ही हैं हमारे भोजन के अधिकांश अनाज, जैसे गेहूँ, धान, मक्का, ज्वार, बाजरा आदि भी घास कुल में ही परिगणित हैं। इनके अतिरिक्त ईख, बाँस आदि भी इसी कुल में सम्मिलित हैं।


घासों के आकार एवं ऊँचाई में भिन्नता होती है। कुछ पौधे केवल कुछ इंच लंबे हाते हैं, जैसे खेल के मैदान एवं लान की घासें; कुछ मध्यम वर्ग के होते हैं, जैसे गेहूँ, मक्का आदि तथा कुछ बहुत ही ऊँचे होते हैं, जैसे ईख, बाँस आदि। कुछ पकर के पौधों में फूल अलग अलग तथा कुछ में गुच्छों में होते हैं। अनाजवाले पौधे अधिकतर वार्षिक होते है, किंतु बाँस, काँस आदि ३०-४० वर्ष, या इससे भी अधिक, जीवित रहते हैं। कुछ घासें पानी में उगती हैं या प्राय: नदी, तालाब और समुद्र के किनारे पाई जाती हैं। इसके विपरीत कुछ प्रकार की घासें केवल कम वर्षावाले स्थानों तथा मरुस्थलों में ही जीवित रहती हैं।


घासों की जड़ें प्राय: रेशेदार होती हैं। तने ठोस तथा संधियुक्त होते हैं। संधियों के बीच के भागों को पोर या पोरी कहते हैं। पत्तियाँ नुकीली और तने के जोड़ों पर एक के बाद दूसरी ओर मुड़ी रहती हैं। पत्तियाँ सदैव समांतरमुखी होती हैं। और दो स्पष्ट भागों, मुतान,एवं फलक, में विभाजित होती हैं। पत्तियाँ तने के जोड़ से निकलती हैं और मुतान पोरी को घेरे रहती हैं। मुतान में फलक के मूल के कुछ ऊपर से विशेष प्रकार के अस्तर निकलते हैं। इन्हें छोटी जीभ कहते हैं। कुछ घासों की पत्तियों के नीचे फलक के मूल पर एक विशेष प्रकार के वृद्धि उपांग होते हैं, जिन्हें कर्णाभ कहते हैं। इस प्रकार घास की पत्तियों की बनावट विशेष प्रकार की होती है तथा पत्तियों द्वारा ही इस कुल के पौधों को पहचाना जाता है। कुछ घासों में नीचे की ओर की कुछ पोरियाँ कुछ अधिक लंबी और उपवर्तुल होकर पौधे के लिये भोजन तत्व इकट्ठा करने का स्थान बना लेती हैं। इस पकार के पौधे कंदीय कहलाते हैं।


सिलाद पुत्र नंदी का अवतरण

सनत कुमार जी ने पूछा,आप महादेव के अंश से उत्पन्न होकर शिव को कैसे प्राप्त हुए थे?वह सारा वृत्तांत मै सुनना चाहता हूं उसे वर्णन करने की कृपा करें! नंदीश्वर बोले ,सर्वज्ञ सनत कुमार जी मैं जिस प्रकार महादेव के अंश से जन्म लेकर शिव को प्राप्त हुआ, उस प्रसंग का वर्णन करता हूं तुम सावधानीपूर्वक श्रवण करो! शिलाद नामक एक धर्मात्मा ने पितरों के आदेश से उन्होंने आयोनिज पुत्र की प्राप्ति के लिए तप करके देवेश्वर इंद्र को प्रसन्न किया!परंतु देवराज इंद्र ने ऐसा पुत्र प्रदान करने में अपने आप को असमर्थ बता कर सर्वेश्वर महा शक्तिसंपन्न महादेव की आराधना करने का उपदेश दिया !तब सिलाद भगवान महादेव को प्रसन्न करने के लिए तप करने लगे, उनके तप से प्रसन्न होकर महादेव पधारें और महासमाधि मग्‍न को थपथपा कर जगाया,तब शिलाद ने शिव का स्तवन किया और भगवान शिव के उन्हें वर देने को प्रस्तुत होने पर उनसे कहा प्रभु मैं आपके ही समान अग्नि पुत्र चाहता हूं तब शिव जी प्रसन्न होकर मुनी से बोले, शिव जी ने कहा, तपोधन पूर्वकाल में ब्रह्माजी ने मुनियों ने तथा बड़े-बड़े देवताओं ने मेरे अवतार धारण करने के लिए तपस्या द्वारा मेरी आराधना की थी! इसलिए सारे जगत का पिता हूं फिर भी तुम मेरे पिता और मैं तुम्हारा पुत्र होऊगां, मेरा नाम नदीं हुआ! नंदीश्वर जी कहते हैं ,अपने चरणों में बात कर के सामने खड़े हुए आदमी की कृपा दृष्टि से देखा और उन्हें ऐसा आदेश दे तुरंत ही उमा सहित वहीं अंतर्धान हो गए! महादेव जी के चले जाने के पश्चात महामुनि सिलाद ने अपने आश्रम में आकर वह सारा वृत्तांत कह सुनाया! कुछ समय बीत जाने के बाद जब यज्ञ जोतन में श्रेष्ठ मेरे पिताजी तप करने के लिए क्षेत्र को जोत रहे थे !उसी समय मैं शंभू की आज्ञा से यज्ञ के पूर्व उनके शरीर में उत्पन्न हो गए! मेरे शरीर की अग्‍नि वाह युगांत कालीन अग्नि के समान थी! तब सारी दिशाओं में प्रसन्नता हुई ! उधर सिलाद ने भी जब मुझ बालक को प्रलय कालीन सूर्य और अग्नि के सदृश प्रभावशाली, त्रिनेत्र, चतुर्भुज ,प्रकाशमान जटामुकुटधारी, त्रिशूल आदि आयुधो से युक्त सर्वथा रूद्र रूप में देखा! तभी महान आनंद में निमग्न हो गये और मुझ को नमस्कार करते हुए कहने लगे, शिलाद बोले सुरेश्वर, क्योंकि तुमने नंदी नाम से प्रकट होकर मुझे आनंदित किया है! इसलिए मैं तुम आनंद में जगदीश्वर को नमस्कार करता हूं ! नंदीश्वर जी कहते हैं, मुनि पद्म जैसे निर्धन को निधि प्राप्त हो जाने से प्रसन्नता होती है! उसी प्रकार मेरी प्राप्ति से हर्षित होकर पिताजी ने महेश्वर की भलीभांति वंदना की और फिर मुझे लेकर वे शीघ्र ही अपनी पाठशाला को चले गए! महामुनि जब मैं सिलाद की कुटिया में पहुंच गया! तब मैंने अपने रूप का परित्याग करके मनुष्य रूप धारण कर लिया! तदनंतर साल का नंदन पुत्र वत्सल सिलाद ने मेरे जात कर्म आदि सभी संस्कार संपन्न किए !फिर 5 वर्ष में पिताजी ने मुझे सांगोपांग संपूर्ण वेदों का तथा अन्यान्य शास्त्रों का भी अध्ययन कराया! 7 वर्ष पूरा होने पर शिव जी की आज्ञा से मित्र और वरुण नाम के मुनि मुझे देखने के लिए आश्रम पधारें आज तक संपूर्ण शास्त्रों के अर्थ तथा थोड़ी है! परंतु1वर्ष से अधिक नहीं दिखती!


सामान्य प्राधिकृत प्रकाशन सूचना

1.अंक-02( वर्ष-01)
2.सोमवार, 5 अगस्‍त 2019
3.शक-1941,श्रावन शुक्‍लपक्ष चतुर्थी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:47,सूर्यास्त 7:06
5.न्‍यूनतम तापमान 27 डी.सै.,अधिकतम-32 डी.सै.! बौछारे पड़ने की संभावना रहेगी!
6. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा प्रकाशित ! समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
(क)संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102
(ख)संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग  नरेश राघानी  उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया...