शनिवार, 27 अगस्त 2022

निरीक्षण: डीएम व अधीक्षक ने भूमि चिन्हित की 

निरीक्षण: डीएम व अधीक्षक ने भूमि चिन्हित की 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा से जुड़े पांच प्रवेश मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाने की परियोजना को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से स्थलों का निरीक्षण कर भूमि चिन्हित की। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को शीघ्र ही प्रवेश द्वार का निर्माण प्रारंभ करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित रामपुर बुजुर्ग, बनकटा चित्रसेन और प्रतापपुर का निरीक्षण कर भूमि उपलब्धता की संभावनाओं को तलाशा। स्थानीय लोगों से संवाद करने के पश्चात उपर्युक्त तीनों सीमावर्ती स्थलों पर भव्य प्रवेश द्वार हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि यह राज्य सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है और इसे हर हाल में शासन की मंशानुरूप तय समयसीमा में पूर्ण किया जाएगा। शासन से इसके लिए 6 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि राशि स्वीकृत की गई है। इन प्रस्तावित द्वारों के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे पड़ोसी राज्य से आने वाले लोगों के मन में प्रदेश की अच्छी छवि दिखे। यह प्रवेश द्वार सीमावर्ती राज्य के लिए प्रदेश के परिचय बिंदु की भांति होगा। इसे सोलर लाइट एवं विभिन्न प्रकार के आकर्षक स्लोगन से इसे सजाया जाएगा। इसका डिजाइन शासन स्तर से स्वीकृत है। इसमें द्वार के दोनों ओर तीन-तीन पिलर होंगे। निर्धारित मानक के अनुसार सड़क के मध्य से 12-12 मीटर दाएं एवं बाएं की भूमि की आवश्यकता होगी। साथ ही 100 मीटर लंबाई की भूमि उपलब्ध होनी चाहिए। इन मार्गों पर सीमा से 500 मीटर के दायरे में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण होना प्रस्तावित है।

शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनपद के कुल 5 सीमावर्ती स्थानों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाना प्रस्तावित है। इन प्रवेश द्वारों को लोक निर्माण विभाग के पांच टू-लेन मार्गों सलेमपुर-मझौलीराज-मैरवा मार्ग, सिरसिया-प्रतापपुर-मैरवा मार्ग, लार-चुनकी-भाटपाररानी-भिगारी मार्ग, पकड़ी-बंगरा-बंगरुआ-मिश्रौली मार्ग, मल्ल रावतपार- बैकुंठपुर- मधवापर मार्ग शामिल हैं। इस अवसर पर एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

'कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान' समारोह आयोजित 

'कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान' समारोह आयोजित 


राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल जगत को दिया जाएगा "कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान''

समारोह 29 अगस्त से 5 सितंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में होगा आयोजित

11 हजार खिलाड़ियों को सम्मानित करने का लक्ष्य

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ राज्य के खेल जगत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में लगातार पांचवे वर्ष “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह प्रदेश के सभी 32 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश और प्रदेश के अमर शहीदों की स्मृति में प्रदेश के मैडलिस्ट,नवोदित खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों,अधिकारियों पत्रकारों और खेल को बढ़ावा देने वाले सभी नागरिकों का सम्मान 29 अगस्त से लेकर 5 सितंबर के बीच प्रदेश के सभी जिलों के राजीव भवन में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।

इस सम्मान समारोह में अवार्ड को कई श्रेणियों में विभाजित किया गया है। जिनमें प्रमुख रूप से महात्मा गांधी लाइफ टाइम स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवार्ड, खेल संघों को मेडल के आधार पर मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार, अंतराष्ट्रीय मैडल प्राप्त महिला वर्ग को शहीद इंदिरा गांधी खेल पुरस्कार, पुरुष वर्ग में शहीद राजीव गांधी खेल पुरस्कार, प्रशिक्षक, निर्णायक, खेल पत्रकारों एवं खेल को बढ़ावा देने वाले नागरिकों को शहीद विद्याचरण शुक्ल खेल पुरस्कार, राष्ट्रीय मैडल विजेता खिलाड़ियों को शहीद नंदकुमार पटेल खेल पुरस्कार, राज्य स्तर पर मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को शहीद महेंद्र कर्मा खेल पुरस्कार, जिला स्तर पर मेडलिस्ट खिलाड़ियों को शहीद उदय मुदलियार खेल पुरस्कार, अन्य खिलाड़ियों को शहीद योगेंद्र शर्मा सांत्वना खेल पुरस्कार से सम्मानित करने प्रावधान किया गया है। इस वर्ष खेल जगत के 11 हजार से ज्यादा खेल प्रेमी सम्मानित किए जाएंगे।

विधायकों ने विधानसभा का ‘छद्म सत्र’ आयोजित किया 

विधायकों ने विधानसभा का ‘छद्म सत्र’ आयोजित किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र से बाहर निकाले जाने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायकों ने शनिवार को विधानसभा का ‘छद्म सत्र’ आयोजित किया और कथित शराब ‘‘घोटाले’’ को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा। इस छद्म सत्र का आयोजन ‘आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर’ में किया गया और इस दौरान बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य विधायकों का रूप दर्शाने के लिए मुखौटे पहने हुए थे। शुक्रवार को विशेष सत्र की कथित वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर भाजपा के आठ विधायकों को सदन की कार्यवाही से पूरे दिन के लिए बाहर कर दिया गया था।

छद्म सत्र के दौरान, विधायकों ने बारी-बारी से सवाल पूछे और कथित शराब घोटाले के लिए केजरीवाल सरकार की आलोचना की, जो वे शुक्रवार को सदन में नहीं कर सके थे। उन्होंने पूछा कि उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश के बाद केजरीवाल सरकार ने अपनी आबकारी नीति क्यों वापस ले ली? रोहतास नगर के विधायक जितेंद्र महाजन ने आरोप लगाया, ‘‘केजरीवाल सरकार ने पूरी पूर्वी दिल्ली में एक भी स्कूल या अस्पताल नहीं बनाया, लेकिन हर जगह शराब की दुकानें खोल दीं।’’ 

विपक्ष के मुख्य सचेतक अजय महावर ने कहा कि सिसोदिया ने दावा किया था कि नई आबकारी नीति 2021-22 से 9,500 करोड़ रुपये की राजस्व आय होगी, लेकिन यह पुराने शासन के तहत अर्जित 6,000 करोड़ रुपये की भी बराबरी नहीं कर सकी। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि नई नीति के तहत सरकार के राजस्व में गिरावट हुई है। बिधूड़ी ने शुक्रवार को विशेष सत्र के दौरान आबकारी नीति में अनियमितताओं के मुद्दे को उठाने की कोशिश की थी।

किशोरी की हत्या के प्रयास के मामलें में 2 गिरफ्तार 

किशोरी की हत्या के प्रयास के मामलें में 2 गिरफ्तार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में 16 वर्षीय एक किशोरी की हत्या के प्रयास के मामलें में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी को अभी गिरफ्तार किया जाना है। उन्होंने कहा कि किशोरी सोशल मीडिया के जरिये व्यक्ति के संपर्क में आई थी और दोनों अलग-अलग समुदायों के हैं। पीड़िता देवली रोड पर स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा है और उसे कंधे पर गोली लगी। किशोरी ने पुलिस को बताया कि जब वह स्कूल से वापस आ रही थी तब तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर उसका पीछा कर रहे थे। संगम विहार बी ब्लॉक के पास एक व्यक्ति ने उस पर गोली चलाई और तीनों मौके से भाग निकले।

किशोरी ने कहा कि वह एक हमलावर को जानती है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिटा मैरी जयकर ने बताया कि किशोरी ने एक हमलावर की पहचान अरमान अली के रूप में की है जो दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिये उसके संपर्क में आया था।डीएसपी ने कहा कि किशोरी ने छह महीने पहले अली से बात करना बंद कर दिया था लेकिन वह लगातार उसका पीछा करता रहा। पुलिस ने कहा कि बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली कि संगम विहार में एक किशोरी को गोली मार दी गई है। घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान संगम विहार के के. ब्लॉक से बॉबी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बॉबी से पूछताछ के आधार पर पवन उर्फ सुमित को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पास से हथियार बरामद किये गए हैं। दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट तलब की है।

प्रभावित इलाकों में सेना को मदद करने का आदेश 

प्रभावित इलाकों में सेना को मदद करने का आदेश 

अखिलेश पांडेय 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध व बलूचिस्तान में बाढ़ से बुरा हाल है। एक दशक की भीषण बाढ़ से जूझ रहे देश के कई राज्यों में राहत व बचाव कार्यों में मदद के लिए सेना तैनात करने का फैसला किया गया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने शनिवार को बताया कि प्रभावित इलाकों में सेना को मदद करने का आदेश दिया गया है। बाढ़ से 3.30 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।

पूरे पाकिस्तान में बाढ़ से अब तक 982 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45 लोगों की मौत हुई है। गत 24 घंटों में 113 लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही घायलों की संख्या 1,456 हो गई है। बाढ़ से सिंध व बलूचिस्तान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। यहां बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। पाकिस्तान रेलवे ने दोनों प्रांतों के कई इलाकों में ट्रेनें बंद कर दी हैं।

आजाद के त्याग-पत्र में राहुल पर निशाना साधा 

आजाद के त्याग-पत्र में राहुल पर निशाना साधा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शनिवार को कहा कि गुलाम नबी आजाद के त्याग-पत्र में राहुल गांधी पर निजी खुन्नस में निशाना साधा गया तथा 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना गलत है।पायलट ने यह भी कहा कि आजाद के त्याग-पत्र का समय बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जब कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी सरकार के ‘कुशासन’ का मुकाबला करने की तैयारी कर रही है तो ऐसे समय आजाद ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्होंने कहा, ‘‘आजाद करीब 50 वर्षों के दौरान कई पदों पर रहे। अब देश और पार्टी के लिए काम करने और लोगों के मुद्दे उठाने की जरूरत थी, ना कि इसकी (त्यागपत्र) जरूरत थी।’’

राहुल गांधी पर आजाद के हमले के बारे में पूछे जाने पर राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 की चुनावी हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है। पायलट ने कहा, ‘‘हम सभी संप्रग सरकार का हिस्सा थे, उसमें आजाद साहब भी शामिल थे। ऐसे में किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है।’’ उनका कहना था कि आजाद के त्याग-पत्र में राहुल गांधी पर निजी खुन्नस में निशाना साधा गया है।

राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष आजाद ने शुक्रवार को अपने त्यागपत्र में संप्रग सरकार के समय राहुल गांधी द्वारा एक अध्यादेश की प्रति फाड़े जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अपरिपक्वता का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण था। उन्होंने कहा, ‘‘इस बचकाना व्यवहार ने प्रधानमंत्री और भारत सरकार के प्राधिकार को पूरी तरह चोट पहुंचाई। इस एक कदम ने 2014 में संप्रग सरकार की हार में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।’’

किडनी की सेहत के लिए फायदेमंद हैं 'ब्लैक फूड्स'

किडनी की सेहत के लिए फायदेमंद हैं 'ब्लैक फूड्स' 

सरस्वती उपाध्याय 

ब्लैक फूड्स हमारी किडनी की सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं। ब्लैक फूड आपकी किडनी को कई रोगों से दूर रखने में मदद करती है। किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपुर्ण हिस्सा है। यह हमारे शरीर में फिल्टर का काम करती है। यह ब्लड से टॉक्सिक सामग्री को यूरीन की मदद से बाहर निकालने का काम करती है। किडनी का स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है। लगातार ड्राय ब्लैक बींस, ड्राय ब्लैक लेंटिल का सेवन करते हैं तो आपको कार्डियो वस्कुलर डिजीज होने का खतरा कम हो जाता है साथ ही किडनी (Kidney) को भी कई रोगों से प्रोटेक्शन मिल जाती है।

काले चावल किडनी के लिए है हेल्दी...
काले चावल में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो एनीमिया से हमें बचाने में मदद करता है। एंथोसाइनिन और जेक्सैन्थिन एंटीऑक्सिडेंट काले चावल की वो वैरायटी हैं जिनसे किडनी स्वस्थ रहती है।

काली या छिलके वाली उड़द दाल...
काली या छिलके वाली उड़द दाल में कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, फोलेट और जिंक पाया जाता है। यह सारी चीजें बॉडी में एनर्जी लेवल को तो बढ़ाता ही है साथ ही किडनी को भी हेल्दी बनाने में मदद करता है।

काला तिल भी है फायदेमंद...
काला तिल में फाइबर, प्रोटीन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम, जिंक, सेलेनियम और विटामिन ई की मात्रा भरपूर होती है।

काले अंगूर भी है खास...
ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन जैसे कंपाउड किडनी की हेल्थ के लिए बेहद जरूरी और उपयोगी है। काले अंगूर में पाया जाने वाला प्रोएंथोसायनिडिन स्किन के लिए भी अच्छी होती है।

ब्लैकबेरी भी है फायदेमंद...
ब्लैकबेरी में मौजूद बायोफ्लेविनॉयड्स और टिमिन सी फ्री रेडिकल्स बॉडी में सेल्स को प्रोटेक्ट करते हैं और यह किडनी को भी हेल्दी बनाने में मदद करते हैं।

4 बदमाशों ने 12 करोड़ के मोबाइल फोन लूटे, बरामद 

4 बदमाशों ने 12 करोड़ के मोबाइल फोन लूटे, बरामद 

मनोज सिंह ठाकुर 

सागर। हरियाणा जा रहे एक कंटेनर ट्रक से चार अज्ञात बदमाशों ने कम से कम 12 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन लूट लिये। हालांकि, पुलिस ने 24 घंटों के भीतर उन्हें बरामद कर लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सागर जिले से हुई इस लूट का माल 24 घंटे के भीतर घटनास्थल से करीब 400 किलोमीटर दूर इंदौर के पास एक अन्य ट्रक से बरामद कर लिया, लेकिन लुटेरे फरार हो गए।

सागर जिले के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि गौरझामर में पुलिस को सूचना मिली कि बृहस्पतिवार की रात चार अज्ञात लुटेरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर महाराजपुर गांव के पास एक ट्रक को हाईजैक कर लिया। उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘12 करोड़ रुपए कीमत के मोबाइल हैंडसेट से भरा यह ट्रक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश से होते हुए गुरुग्राम की ओर जा रहा था।’’ नायक ने बताया कि लुटेरों ने ट्रक चालक का अपहरण कर लिया और अपराध करने के बाद उसे नरसिंहपुर में छोड़ दिया।

मोबाइल फोन दूसरे ट्रक में भर कर वहां से भाग निकले लेकिन पुलिस ने शुक्रवार शाम इंदौर जिले के शिप्रा थाना क्षेत्र में उन्हें पकड़ लिया, हालांकि लुटेरे वहां से भागने में कामयाब रहे। नायक ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर सागर जिले के गौरझामर पुलिस थाने में चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

सीएम ने 3 प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया 

सीएम ने 3 प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया 


मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गाजियाबाद में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, जनपद के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रखी लोनी के विकास की बात, सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री से 18 विकास कार्यों के शीघ्र निस्तारण हेतु किया अनुरोध

जलनिकासी से लेकर, मेट्रो, तहसील भवन, प्रदूषण, दुहाई मार्ग, गंगाजल आपूर्ति समेत प्रमुख 18 विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री से की चर्चा, मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्यवाही हेतु विभागों को किया निर्देशित

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। शनिवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गाजियाबाद में चल रहे 3 प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को समयबद्ध विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। शनिवार को जनप्रतिनिधियों व भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के सर्वांगीण विकास हेतु जलनिकासी से लेकर, मेट्रो, तहसील भवन, प्रदूषण, दुहाई मार्ग, गंगाजल आपूर्ति समेत क्षेत्र के प्रमुख 18 विकास कार्यों की जरूरत से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। लोनी विधायक द्वारा उठाये गए समस्याओं को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुनते हुए निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्यवाही हेतु विभागों को किया निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री को लोनी के सर्वांगीण विकास हेतु जरूरी 18 विकास कार्यों जिसमें निर्माणाधीन, तैयार डीपीआर आदि की स्वीकृति, धन आवंटन और धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध कराने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी की प्रमुख समस्या एवं नियोजित शहर बनाने में बाधक जलभराव का निस्तारण का अनुरोध किया। विधायक ने कहा कि जलनिगम के विभाग द्वारा डीपीआर बनाई जा रही थी, जो अभी तक वषो से कागजों पर है। विधायक ने कहा कि लोनी के प्रेम नगर और मुस्तफाबाद में पूर्ण रूप से तैयार हो चुके मॉडल इंटर कॉलेज और गढ़ी शब्लू स्थित आईटीआई में पिछले 3 वर्षो से शिक्षकों के पद सृजन नहीं होने का मामला उठाकर पद सृजन करने की मांग की। साथ ही विधायक ने लोनी के नाईपुरा में निर्मित हो चुके 50 बेड के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का पद सृजन कर यथाशीघ्र चालू करने, शिवविहार से मंडोला तक मेट्रो विस्तार, केंद्रीय विद्यालय, बेहटा हाजीपुर नहर के पक्कीकरण व सौंदर्यीकरण, ग्राम सिरोली में सिंचाई विभाग की रिक्त जमीन पर डिग्री कॉलेज, नाईपुरा में निर्माणाधीन राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज को समबद्ध पूरा किए जाने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया।

विधायक ने मीरपुर हिंदू गांव में मेडिकल महाविद्यालय की मांग, मंडोला-मीरपुर में लंबे समय से किसानों की समस्या के निस्तारण, सिटी फॉरेस्ट पार्क का निर्माण व स्मॉग टावर लगवाने, संपूर्ण विद्युतीकरण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल हेतु ‘गंगाजल’ आपूर्ति, दुहाई से फारूखनगर-टीला-सिखरानी-आवास विकास परिषद् मंडोला होते हुए 6 लाइन मार्ग, बंद फाटक रेल उपरगामी सेतु या अंडर पास,  लोनी तहसील भवन निर्माण, फायर स्टेशन का निर्माण और लोनी का नाम बदलकर भगवान परशुराम के नाम पर करने का अनुरोध किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक द्वारा द्वारा उठाये गए विषयों पर संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

36 नए थानों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी

36 नए थानों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी 

विमलेश यादव 

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में 36 नए थानों की स्थापना के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दी। इनमें से एक थाना भुवनेश्वर में खुलेगा। ये नये थाने बेहतर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ खुलेंगे और कानून व्यवस्था की स्थिति के त्वरित प्रबंधन में मददगार होंगे। इन 36 नए थानों के चालू हो जाने के बाद राज्य में थानों की संख्या बढ़कर 648 हो जाएगी।

यहां मैत्री विहार में नया थाना खुलेगा। पटनायक ने नए थानों के वास्ते निरीक्षकों एवं अन्य पदों के लिए 563 नए पदों को भी मंजूरी दी। उन्होंने गृह विभाग को निर्देश दिया कि नए थाने यथाशीघ्र चालू हो जाने चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि वर्तमान थानों को विभाजित कर तथा चौकियों का उन्नयन कर नए थाने खोले जा रहे हैं।

अमीर व्यक्तियों की संपत्ति 78 बिलियन डॉलर घटी

अमीर व्यक्तियों की संपत्ति 78 बिलियन डॉलर घटी 

सुनील श्रीवास्तव 

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के जैक्सन होल में फेडरल रिज़र्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की 8 मिनट की स्पीच के बाद वहां स्टॉक मार्केट में गिरावट से देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति करीब $78 बिलियन घटी। इनमें सर्वाधिक संपत्ति ($6.8 बिलियन) जेफ बेज़ोस की घटी। वहीं, एलन मस्क की संपत्ति $5.5 बिलियन जबकि वॉरेन बफेट की $2.7 बिलियन घटी। अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। दरअसल, इसके पीछे अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल का बयान माना जा रहा है। पॉवेल ने कड़े मौद्रिक रुख को आगे भी जारी रखने के स्पष्ट संकेत दिए हैं।

मुद्रास्फीति के लगातार ऊंचे स्तर पर रहने से परेशान अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने अपना कड़ा मौद्रिक रुख आगे भी जारी रखने की बात कही। जेरोम पॉवेल के बयान के बाद Dow Jones में तीन फीसदी की ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। Dow Jones में 1008.38 अंक (3.03%) की गिरावट देखी गई और 32,283.40 पर बंद हुआ। इसके अलावा Nasdaq भी लुढ़का। Nasdaq में 5.12 अंक (2.74%) की गिरावट हुई और यह 182.07 USD पर बंद हुआ।

चार दशकों में सबसे ऊंची मुद्रास्फीति से गुजर रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए फेडरल रिजर्व ने पिछले कुछ महीनों से नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोतरी का रुख अपनाया हुआ है। पॉवेल ने जैक्सन होल में आयोजित फेडरल रिजर्व की सालाना आर्थिक संगोष्ठि को संबोधित करते हुए कहा, फेडरल का कर्ज को लेकर सख्त रुख जारी रहने से परिवारों एवं कारोबारों को काफी तकलीफ होगी। कर्ज की दरें महंगी होने से अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी होगी और नौकरियों के जाने का भी खतरा होगा।

नरमी आने की उम्मीद...
उन्होंने कहा, मुद्रास्फीति को नीचे लाने की यह दुर्भाग्यपूर्ण लागत है. लेकिन कीमतों में स्थिरता लाने में नाकाम रहना कहीं ज्यादा दर्दनाक होगा। निवेशकों ने पिछले कुछ दिनों से फेडरल रिजर्व के रुख में नरमी आने की उम्मीद लगाई हुई थी लेकिन पॉवेल के इस संबोधन ने उनकी उम्मीदें तोड़ दी हैं।

ब्याज दरों में कमी करने का वक्त नहीं...
उन्होंने ऐसे संकेत दिए हैं कि ब्याज दरों में कमी करने का वक्त अभी नहीं आया है. फेडरल रिजर्व ने पिछले दो बार 0.75-0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी नीतिगत दर में की है। यह 1980 के दशक के बाद फेडरल रिजर्व की सर्वाधिक तीव्र वृद्धि रही है।

चीन ने हवा में तैरने वाली ट्रेन का निर्माण कर चौंकाया 

चीन ने हवा में तैरने वाली ट्रेन का निर्माण कर चौंकाया 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

बीजिंग। कभी आपने सोचा है, कि ट्रेन हवा में चल सकती है। सोचकर अचंभा सा लगेगा, लेकिन चीन ने ऐसा कर दिखाया है। बता दें चीन दुनियाभर में अपने नए-नए आविष्कारों और नई तकनीक के निर्माण के लिए जाना जाता है। चीन अक्सर ऐसी टेक्नोलॉजी लेकर आता है जिसकी परिकल्पना असल जिंदगी में करना थोड़ा मुश्किल होता है। इस बार चीन ने हवा में तैरने वाली ट्रेन का निर्माण करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है। बता दें, कि चीन ने दुनिया की पहली स्काई ट्रेन बनाई जो हवा में चलती है। ये ट्रेन जमीन से ऊपर हवा में चुंबकीय ट्रैक पर चिपककर चलेगी। 

ट्रेन की जो फोटो सामने आई है, उसे देखकर हो सकता है आप कन्फ्यूज हो जाएं और आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन को सीधा करने की कोशिश करने लगें, क्योंकि ये ट्रेन उल्टी ही चलती है। ये स्काई ट्रेन हवा में बिल्कुल चमगादड़ की तरह उल्टी लटकी प्रतीत होती है। चीन की ये ट्रेन हवा में चुंबक के सहारे चलती है। चीन ने शुरुआती तौर पर 2,600 फीट लंबा ट्रैक ही तैयार किया है। इस स्काई ट्रेन की अधिकतम रफ्तार फिलहाल 70 किमी प्रति घंटा रखी गई है। एक खास बात है कि ये बिना आवाज किए चुपचाप हवा में चलती है। स्काई ट्रेन ने अन्य कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनाया है जैसे स्वचालित ड्राइविंग और कार्बन पीक।

मध्य चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में ऑप्टिक्स वैली ऑफ चाइना में पर्यटक स्थलों की सैर के तहत ये स्काई ट्रेन परियोजना डिज़ाइन की गई है। बता दें इस ट्रेन में 70 किमी प्रति घंटा की स्पीड से एक साथ 200 यात्री यात्रा कर सकते हैं। यही वजह है कि ये वाणिज्यिक के लिए चीन की पहली स्काई ट्रेन बन गई है। चीन की इस पहली वाणिज्य स्काई-ट्रेन ने शुक्रवार यानी 26 अगस्त को पूर्वी चीन के शेडोंग प्रांत के किंगदाओ में सीआरआरसी सिफांग कंपनी के कारखाने में उत्पादन लाइन से शुरू की है। सीआरआरसी सिफांग ने ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए बताया है, वाहन का पूरा संचालन स्वचालित रूप से नियंत्रित होता है जिसका अर्थ है कि यह मैन्युअल संचालन के बिना ही अपने आप ही दरवाजे खोल और बंद कर सकता है। 

ड्राइवर को सिर्फ आपात स्थिति से निपटने की जरूरत होगी। सीआरआरसी सिफांग ने ये भी बताया है कि यह अधिक कुशल और ऊर्जा की बचत करने वाले स्थायी चुंबक मोटर और चर आवृत्ति एयर कंडीशनर के माध्यम से प्रति व्यक्ति प्रति 100 किमी ऊर्जा खपत को 15 प्रतिशत तक कम करने में मदद करता है। वहीं चीन ने ये उम्मीद जताई है कि स्काई ट्रेन वुहान के लिए एक नए पर्यटन आकर्षण का केंद्र होगी। इसके अतिरिक्त ये स्काई ट्रेन यात्रियों को अत्याधुनिक तकनीकों और ट्रेन में 270 डिग्री के दृश्य के साथ एक रोमांचक राइड का अनुभव भी कराएगी।

मनोरंजन: वेबसीरीज 'शिक्षा मंडल' का टीजर रिलीज

मनोरंजन: वेबसीरीज 'शिक्षा मंडल' का टीजर रिलीज 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान की आने वाली वेबसीरीज शिक्षा मंडल का टीजर रिलीज हो गया है। ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर शिक्षा मंडल रिलीज होने वाली है। इस वेबसीरीज में गौहर खान की मुख्य भूमिका है। शिक्षा मंडल का टीजर रिलीज हो गया है। 23 सेकेंड के इस टीजर में गौहर खान पुलिस अफसर के रूप में दिखाई दे रही है।

टीजर की शुरुआत होती है गौहर खान की आवाज से जो कहती है 'सर ऐसा क्या है इस केस में की ऑर्डर सीधे होम मिनिस्टर से आए हैं' जिसके बाद एक अवाज आती है 'केस कुछ अलग है'। शिक्षा मंडल में गौहर खान के साथ पवन मल्होत्रा भी नजर आएंगे। इसे सैयद अहमद अफजल ने निर्देशित किया है।

ललित ने 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली 

ललित ने 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। जस्टिस उदय उमेश ललित ने शनिवार को भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वरिष्ठतम न्यायाधीश को राष्ट्रपति भवन में मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई। वकालत करते हुए सीधे उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बने मुख्य न्यायाधीश ललित का कार्यकाल 74 दिनों का होगा। वह आगामी आठ नवंबर तक इस पद पर रहेंगे। न्यायमूर्ति ललित शीर्ष अदालत के ऐसे दूसरे मुख्य न्यायाधीश हैं, जिन्हें वकालत करते हुए सीधे यहां न्यायाधीश और फिर मुख्य न्यायाधीश के पद पर पहुंचने का गौरव प्राप्त हुआ। इससे पहले यह सौभाग्य न्यायमूर्ति एस एम सीकरी को मिला था और वह जनवरी 1971 से अप्रैल 1973 तक 13वें मुख्य न्यायाधीश रहे।

नौ नवम्बर 1957 को महाराष्ट्र के सोलापुर में जन्मे न्यायमूर्ति ललित के पिता यू आर ललित बांबे उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ में अतिरिक्त अतिरिक्त न्यायाधीश थे। जून 1983 में एक वकील के रूप में उनका पंजीकरण हुआ और दिसंबर 1985 तक उन्होंने बॉम्बे उच्च न्यायालय में वकालत की थी। जनवरी 1986 में दिल्ली आकर वकालत जारी रखा। अप्रैल 2004 में उन्हें शीर्ष न्यायालय द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया। उन्हाेंने कई मामलों में 'एमिकस क्यूरी' के रूप में भूमिका निभाई। उन्हें उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत सभी 2जी मामलों में सुनवाई के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया था। वह दो कार्यकालों के लिए उच्चतम न्यायालय कानूनी सेवा समिति के सदस्य रहे और 13 अगस्त 2014 को शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त हुए।

भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति एन वी रमना करीब 16 महीनों तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहने के बाद 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए। न्यायमूर्ति ललित के बाद न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ के भारत का 50वां मुख्य न्यायाधीश बनने की संभावना है। ऐसे में वह करीब दो साल तक भारत के मुख्य न्यायाधीश रह सकते हैं।

'नेशनल कोजनरेशन अवार्ड' समारोह को संबोधित किया 

'नेशनल कोजनरेशन अवार्ड' समारोह को संबोधित किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि ऊर्जा की कमी का सामना कर रहे भारत को अपने कृषि क्षेत्र का विविधीकरण ऊर्जा एवं बिजली क्षेत्रों में भी करने की जरूरत है। गडकरी ने यहां आयोजित नेशनल कोजनरेशन अवार्ड 2022 समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश को अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए हर साल बड़ी राशि आयात पर खर्च करनी पड़ती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम हर साल पेट्रोल, डीजल एवं अन्य पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर 15 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। ऐसे में अब समय आ गया है कि हम कृषि क्षेत्र का विविधीकरण ऊर्जा एवं बिजली क्षेत्र की तरफ भी करें।’’ उन्होंने उद्योग जगत से वैकल्पिक ईंधनों पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि भविष्योन्मुख प्रौद्योगिकी की सहायता से कृषि क्षेत्र का विविधीकरण किया जा सकता है। 

गडकरी ने कहा, ‘‘हमारी 65-70 प्रतिशत आबादी कृषि पर ही निर्भर है। लेकिन हमारी कृषि वृद्धि दर सिर्फ 12-13 प्रतिशत है। अगला कदम सह-उत्पादन का होना चाहिए ताकि चीनी से मिलने वाले राजस्व को बढ़ाया जा सके। उद्योग को कम चीनी और अधिक उप-उत्पादों का उत्पादन करना चाहिए, जिसमें भविष्योन्मुखी प्रौद्योगिकी के लिए दृष्टिकोण और ज्ञान को पूंजी में बदलने वाला नेतृत्व भी हो।’’ उन्होंने कहा कि इस साल के लिए देश को 280 लाख टन चीनी के उत्पादन की ही जरूरत थी लेकिन 360 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिक चीनी उत्पादन के बजाय एथेनॉल पैदा करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही उद्योग जगत को एथेनॉल की मांग बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान देना चाहिए।

गडकरी ने कहा कि सरकार ने देश में फ्लेक्स ईंधन से चलने वाले इंजन लाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘बजाज, हीरो और टीवीएस जैसी वाहन कंपनियां पहले से ही फ्लेक्स इंजन बना रही हैं और कई कार कंपनियों ने भी फ्लेक्स इंजन से चलने वाले मॉडल लाने का वादा किया है।’’ उन्होंने कहा कि ऑटोरिक्शा को भी बायो-एथेनॉल से चलाया जा सकता है। इसके अलावा निर्माण क्षेत्र के उपकरण भी वैकल्पिक ईंधन से चलाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जर्मनी ने बायो-एथेनॉल से ट्रेन के संचालन वाली प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा बेहद परिष्कृत एथेनॉल का इस्तेमाल विमानन उद्योग में भी किया जा सकता है। वैमानिकी उद्योग इसके इस्तेमाल के तरीके तलाशने में जुटा हुआ है।’’

कीमत: अंबानी ने दुबई की सबसे महंगी प्रॉपर्टी खरीदी 

कीमत: अंबानी ने दुबई की सबसे महंगी प्रॉपर्टी खरीदी 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/आबुधाबी। मुकेश अंबानी ने दुबई की अब तक की सबसे महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है। खबर है, कि अंबानी फैमिली ने दुबई में समुद्र के किनारे एक आलीशान विला खरीदा है। इसकी कीमत तकरीबन 80 मिलियन डॉलर की कीमत बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे दुबई शहर का अब तक का सबसे बड़ा आवासीय संपत्ति डील बताया जा रहा है। हालांकि, अंबानी की तरफ से दुबई संपत्ति डील को अभी सीक्रेट ही रखा गया है। इस पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आलीशान प्रापर्टी इस साल की शुरुआत में अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदी गई है। समुद्र तट के किनारे यह हवेली Palm आकार में है। यह द्वीपसमूह के उत्तरी भाग में स्थित है और इसमें 10 बेडरूम, एक पर्सनल स्पा और इनडोर और आउटडोर पूल हैं। बता दें कि यहीं पर ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम अपनी पत्नी विक्टोरिया और बॉलीवुड मेगा स्टार शाहरुख का भी प्रॉपर्टी है। यानी अनंत अंबानी अब इनके नए पड़ोसी होंगे। बता दें कि दुबई अल्ट्रा-रिच के लिए एक पसंदीदा बाजार के रूप में उभर रहा है।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अनंत अंबानी की 93.3 अरब डॉलर है। आपको बता दें कि अनंत मुकेश अंबानी छोटे बेटे हैं। दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अब 65 साल के हो गए हैं। ऐसे में वे धीरे-धीरे अपने बच्चों को बागडोर सौंप रहे हैं।

सोनाली की हत्या की जांच 'सीबीआई' से कराने की मांग

सोनाली की हत्या की जांच 'सीबीआई' से कराने की मांग 

इकबाल अंसारी 

पणजी। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की शनिवार को मांग की। पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस मामलें को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। फोगाट की मंगलवार को गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद राज्य पुलिस ने उनके निजी सहायक सहित दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने कहा, ‘‘कई नेताओं ने कहा कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, लेकिन अंत में उनकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है। हत्या के इस मामले में जो सामने दिखाई दे रहा है, उसके अलावा भी बहुत कुछ छिपा है। हर पहलू की जांच किए जाने की जरूरत है। सच्चाई का पता लगाने के लिए इस तरह के मामलों की सीबीआई से जांच कराए जाने की आवश्यकता है।’’

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-323, (वर्ष-05)

2. रविवार, अगस्त 28, 2022

3. शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...