'दुर्गा' की पूजा कर मां भगवती की स्थापना: बागपत
सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने किया मां दुर्गा का पूजन
गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय
बागपत। नगर के गुराना रोड गली न. 3 में मंगलवार को मां दुर्गा की पूजा कर मां के लाडले ग्रुप द्वारा मां भगवती की स्थापना की गई। जिसमे सारथी वेलफेयर फाउंडेशन को आमंत्रित कर पूजा अर्चना करने का सोभाग्य प्राप्त हुआ। पूजा के दौरान माँ के लाडले ग्रुप द्वारा माँ की प्रतिमा देकर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चैयरपर्सन वंदना गुप्ता को उनके सामाजिक कार्यो को देखते हुए स्मानित किया गया।
इस मौके पर हिमांशु अग्रवाल ने कहा, जिसे सच्चे मन से मां बुलाती है, वो ही माँ के दरबार मे माँ के दर्शन प्राप्त करता है। ये सौभाग्य आज सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के पूरे परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान शालू गुप्ता, रेणु गुप्ता, भारती, शिवांगी, हिमांशु अग्रवाल, विकास गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रवीण, आदित्या भारद्वाज, ऋषभ जैन, सचिन , अनिकेत, रिंकू, नितिन, हर्ष, आजाद, वंश आदि मौजूद रहे।