सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

चेयरमैन इल्कर को 'एयर इंडिया' का सीईओ बनाया

चेयरमैन इल्कर को 'एयर इंडिया' का सीईओ बनाया     

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। एयर इंडिया में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। टाटा ग्रुप ने सबसे पहले इसके कामकाज के तरीके को बदलने पर फोकस किया है। इस सिलसिले में टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को एयर इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरण की मौजूदगी में बोर्ड की अहम बैठक हुई। जिसमें यह फैसला लिया गया है। 51 साल के इलकर आयशी टर्की के बिजनेसमैन हैं। उन्हें साल 2015 में टर्किश एयरलाइन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। 26 जनवरी 2022 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

अब उन्हें एयर इंडिया की कमान मिली है। आयसी ने साल 1994 में बिल्केंट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की। 1995 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ यूके में पढ़ाई पूरी की। 1997 में उन्होंने मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल मास्टर प्रोग्राम को पूरा किया। आयसी 1 अप्रैल 2022 से एयर इंडिया के कामकाज को देखेंगे। अपनी नियुक्ति के बाद इलकर आयशी ने कहा कि एयर इंडिया एक आइकॉनिक एयरलाइन है। एयर इंडिया के प्रमुख के रूप में टाटा ग्रुप के साथ जुड़कर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

मायावती को 5वीं बार सीएम बनाने की अपील: यूपी

मायावती को 5वीं बार सीएम बनाने की अपील: यूपी   
अजीत कुशवाहा         
कौशाम्बी। मंझनपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी डाॅ. नीतू कनौजिया ने सोमवार को क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान अजरौली, कुम्हियावां, हिनौता, ढेरहा, मवई आदि गांवों में पहुंचकर डाॅ. नीतू कनौजिया ने अपने पक्ष में वोट देकर बसपा सुप्रीमो मायावती को यूपी की पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। बसपा प्रत्याशी डाॅ. नीतू कनौजिया ने कहा कि आज हर वर्ग बसपा के साथ खड़ा है और सभी वर्ग प्रदेश की खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए बहन को सीएम बनाना चाहता है। 
क्षेत्र की जनता का समर्थन बता रहा हैं कि मंझनपुर विधानसभा में सबसे बड़ी जीत होने जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक सहयोग और समर्थन मांगा। साथ ही कहा कि बसपा सरकार में ही जिले का सर्वांगीण विकास हुआ है। जिले की चमक बसपा सुप्रीमों मायावती की देन है। बसपा सरकार में कानून का राज था। अफसर समय पर बैठकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करते थे। लेकिन आज भाजपा की सरकार में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। इस दौरान हरिशंकर पांडेय को बसपा ब्राह्मण भाईचारा का संयोजक बनाया गया है। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ रामसूरत, परमहंस कोरी, अरूण गौतम, पवन गौतम, कमलेश यादव, धनेश सिंह, राजू सिंह, संयाशी, विजय कनौजिया आदि मौजूद रहे।

चुनाव: अखिलेश के खिलाफ औवेसी ने चला दांव

चुनाव: अखिलेश के खिलाफ औवेसी ने चला दांव     

संदीप मिश्र         

आजमगढ़। यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा दांव चल दिया है। यूपी के आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से असदुद्दीन ओवैसी ने उसे उम्मीदवार बनाया है। जिसने कभी इसी सीट पर टिकट के लिए समाजवादी पार्टी का दरवाजा खटखटाया था। मुबारकपुर सीट से ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बसपा के पूर्व विधान मंडल दल के नेता शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को और भी अधिक दिलचस्प बना दिया है।

दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी की की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने अपने प्रत्‍याशियों की चौदहवीं सूची जारी की है। जिसमें 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।एआईएमआईएम की इस लिस्‍ट में एक सीट पर हिंदू प्रत्‍याशी तो अन्‍य नौ पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसी लिस्ट में आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से शाह आलम का नाम है।

शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली मुबारकपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार से विधायक हैं। उन्होंने पिछले 2 माह पूर्व अपने सभी पदों से इस्तीफा देकर मायावती की बसपा का दामन छोड़ा था। हालांकि, उन्होंने सबसे पहले समाजवादी पार्टी का दरवाजा खटखटाया था, मगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात न बनने पर गुड्डू जमाली असदुद्दीन ओवैसी के शरण में चले गए थे।

'संविधान' के अनुसार काम करेगी सरकार: सीएम

'संविधान' के अनुसार काम करेगी सरकार: सीएम      

संदीप मिश्र         

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच धार्मिक कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गज़वा-ए-हिंद का सपना कभी पूरा नहीं होगा। सरकार संविधान के अनुसार काम करेगी, न कि शरीयत कानून के तहत काम किया जाएगा। वहीं, सीएम योगी ने हिजाब विवाद पर कहा कि स्कूलों में स्कूलों में एक उचित ड्रेस कोड लागू है और उसका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपी में जनता को कभी भी भगवा पहनने के लिए नहीं कहा क्योंकि वे जो पहनते हैं। वह उनकी व्यक्तिगत पसंद है। सीएम योगी ने कहा कि संविधान के तहत हर लड़की की रक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता होगी।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम आदित्यनाथ ने कहा, “मैं पूरी स्पष्टता के साथ कह सकता हूं कि यह नया भारत है और ये दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है। इस नए भारत में, विकास सभी के लिए है और होगा किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा।” सीएम योगी ने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के एजेंडे पर काम कर रही है। सीएम योगी ने साफ कहा कि भारत शरीयत नहीं बल्कि संविधान के मुताबिक काम करेगा। उन्होंने कहा कि मैं ये साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि कयामत तक भी गजवा-ए-हिंद का सपना पूरा नहीं होगा।

अंधविश्वास में फंसी गर्भवती, सिर में ठोकी कील

अंधविश्वास में फंसी गर्भवती, सिर में ठोकी कील    

अखिलेश पांडेय         

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक गर्भवती महिला ने अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपने सिर में कील ठोक ली है। दरअसल, किसी ढोंगी बाबा ने बताया था कि अगर वह अपने सिर में कील ठोक लेती है, तो वह एक लड़के को जन्म देगी। दर्द से कराह रही थी महिला। महिला के सिर से कील निकालने वाले डॉक्टर हैदर खान ने बताया कि पहले तो महिला ने खुद से कील निकालने की कोशिश, जब उससे कील नहीं निकली तो वह अस्पताल में पहुंची। उन्होंने कहा कि कील निकालते वक्त वह पूरी तरह से होश में थी लेकिन बहुत दर्द में थी।

डॉक्टर ने बताया कि वह तीन बेटियों की मां है और वह गर्भवती थी। डॉक्टर ने कहा कि सिर में कील को ठोकने के लिए हथौड़े या अन्य भारी वस्तु का इस्तेमाल किया गया है। पांच सेंटीमीटर तक सिर में घुस गई थी कील। एक एक्स-रे से पता चला कि पांच सेंटीमीटर (दो इंच) की कील ने महिला के माथे के ऊपरी हिस्से में ठोका था, हालांकि शुक्र की बात यह है कि कील उसके दिमाक तक नहीं पहुंची थी। महिला ने शुरू में अस्पताल के कर्मचारियों को बताया कि उसने अंधविश्वास के चक्कर में खुद के सिर में कील ठोक ली है। इस मामले को लेकर पेशावर पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिसने भी महिला को यह सलाह दी है, उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा।

हिमाचल: कोरोना संक्रमितों की संख्या-2,80,648

हिमाचल: कोरोना संक्रमितों की संख्या-2,80,648 
श्रीराम मौर्य        
शिमला। हिमाचल में सोमवार तक 4,065 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में सोमवार को 379 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, सोमवार को 770 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में सोमवार तक 2 लाख, 80 हजार, 648 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
जिसमें से दो लाख 73 हजार 145 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। सोमवार के मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 3,416 रह गया है।

गाजियाबाद: होटल-रेस्टोरेंट्स को चलाने की अनुमति

गाजियाबाद: होटल-रेस्टोरेंट्स को चलाने की अनुमति   
अश्वनी उपाध्याय    
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या के बीच, गाज़ियाबाद में होटलों और रेस्टोरेन्ट मालिकों के लिए एक राहत भरी खबर है। जिलाधिकारी गाज़ियाबाद ने एक आदेश जारी कर होटलों और रेस्टोरेंट्स को पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी है।

डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिम का संचालन पूरी क्षमता के साथ किया जा सकता है किन्तु अभी स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसी प्रकार दफ्तरों में भी कोविड19 हेल्प डेस्क की स्थापना के बाद पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी गई है। आपको बता दें कि लगभग डेढ़ महीने के बाद आज जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएँ आरंभ हो गई हैं।

'डिजिटल' मुद्रा पर आरबीआई के साथ बातचीत जारी

'डिजिटल' मुद्रा पर आरबीआई के साथ बातचीत जारी  

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि डिजिटल मुद्रा पर भारतीय रिजर्व बैंक के साथ बातचीत जारी है और इस बारे में कोई फैसला विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा। वित्त मंत्री ने एक फरवरी को अपने बजट भाषण में कहा था कि रिजर्व बैंक नए वित्त वर्ष में डिजिटल रुपया या केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) जारी करेगा। 
उन्होंने एक अप्रैल से अन्य डिजिटल संपत्तियों से हुए लाभ पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगाने की भी घोषणा की थी। रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों की बैठक को संबोधित करने के बाद वित्त मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय बैंक और सरकार डिजिटल मुद्रा को लेकर एक साथ हैं। उन्होंने बताया कि सीबीडीसी पर रिजर्व बैंक से बजट से पहले से बातचीत हो रही थी और यह अब भी जारी है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कई अन्य मुद्दों की तरह इस मुद्दे पर भी केंद्रीय बैंक और सरकार के बीच आंतरिक रूप से बातचीत चल रही है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में जो भी बिंदु हैं। उनपर हमने सरकार के साथ चर्चा की है। सीबीडीसी हालांकि, डिजिटल मुद्रा है लेकिन इसकी तुलना अन्य निजी डिजिटल मुद्राओं या हाल के दशक में तेजी से पैर पसारने वाली क्रिप्टोकरेंसी से नहीं की जा सकती। निजी डिजिटी करेंसी किसी व्यक्ति के कर्ज या देनदारी का प्रतिनिधित्व नहीं करती। यह पैसा नहीं है निश्चित रूप से करेंसी तो नहीं है। 
पिछले सप्ताह दास ने कहा था कि केंद्रीय बैंक जल्दबाजी में नहीं है और वह सीबीडीसी से संबंधित सभी पहलुओं की समीक्षा कर रहा है। रिजर्व बैंक की पिछले साल दिसंबर में जारी भारत में बैंकिंग का रुझान और प्रगति रिपोर्ट में कहा गया था कि सीबीडीसी के वृहद आर्थिक नीति निर्माण पर प्रभाव को देखते हुए शुरुआत में मूल मॉडल अपनाने की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया था कि इसके व्यापक परीक्षण की जरूरत है ताकि मौद्रिक नीति और बैंकिंग प्रणाली पर इसका प्रभाव न्यूनतम रहे।

माइसिंग समुदाय के नेता को प्रत्याशी बनाया: भाजपा

माइसिंग समुदाय के नेता को प्रत्याशी बनाया: भाजपा 

इकबाल अंसारी              

गुवाहाटी। असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने माजुली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए माइसिंग समुदाय के नेता भुबन गाम को सोमवार को अपना प्रत्याशी बनाया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में एलान किया कि गाम अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी होंगे। भाजपा विरोधी दलों के साथ हाथ मिलाने का प्रयास कर रही कांग्रेस ने पहले कहा था कि वह किसी को प्रत्याशी नहीं बनाएगी और यह सीट असम जातीय परिषद (एजेपी) को देगी, जिसने अभी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है। माजुली सीट पर उपचुनाव सात मार्च को होना है।

मतगणना तीन दिन बाद होगी। सोनोवाल ने राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पिछले साल 28 सितंबर को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने 2016 और 2021 में लगातार दो बार माजुली सीट से जीत दर्ज की थी। अभी 126 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 62 विधायक हैं जबकि उसके सहयोगी दल अगप के नौ तथा यूपीपीएल के सात विधायक हैं। विपक्षी कांग्रेस के 27, एआईयूडीएफ के 15, बीपीएफ के तीन और माकपा का एक विधायक है। सदन में एक निर्दलीय विधायक भी है।

सपा पार्टी का एक काम, 100 नंबर का 112 किया

सपा पार्टी का एक काम, 100 नंबर का 112 किया   

संदीप मिश्र       

झांसी। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को झांसी में कार्यकर्ता सम्मेलन किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने बस एक काम किया है, 100 नंबर का 112 किया। जब से बाबा मुख्यमंत्री ने ऐसा किया है, तब से पुलिस कबाड़ा हो गया है। बाबा मुख्यमंत्री गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं। जब से पहले चरण का वोट पड़ा है। बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता खंडे पड़ गए हैं। हम युवाओं को वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो सेना और पुलिस में भर्ती निकालेंगे। जब समाजवादी पार्टी के लोगों ने जाति जनगणना की बात कही, तो वो पीछे हट गए। 

अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री ने जो एक्सप्रेस वे बनाया है वो पांच साल में पूरा नहीं हुआ। बीजेपी वाले कह रहे थे डिफेंस कॉरिडोर बनेगा। हम भी देखना चाहते हैं कि वो डिफेंस कॉरिडोर कहां बना है। उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुलाया गया। पांच लाख करोड़ रुपये का समझौता हुआ। वो पैसा कहां गया।  उन्होंने आगे कहा कि जैसे मंडी का नेटवर्क पहले बन रहा था।  वैसे ही बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के हर जिले में सैन्य स्कूल बनाएं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में हमेशा पानी की समस्या रही है। हम यहां डेम बना रहे थे। लेकिन हमारी सरकार के बाद कोई काम नहीं हुआ। हम किसानों की मदद के लिए हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे। बुंदेलखंड में सरसों की पैदावार है। हमारी सरकार आएगी तो हम यहां सरसों का कारखाना लगाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव बड़ा चुनाव है। यहां बीजेपी के बड़े बड़े नेता आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड बहुत संभावनाएं हैं। आप समाजवादी पार्टी को मौका दें। हम पहले से ज्यादा काम करेंगे। हम लोग काम करना चाहते हैं और मेहनत करना चाहते हैं। अगर हमें सिचाईं को लेकर बजट से ज्यादा पैसा देना पड़े तो हम वो भी देंगे। इस सरकार ने लोगों से रोजगार छीने हैं। इनके लोग बैंकों से पैसा लेकर भाग गए। अगर इन्हें इन बार मौका मिल गया तो हो सकता है कि बैंक भी भारत छोड़कर भाग जाए।

वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ से प्रेरित अनुभव दिया जाएगा

वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ से प्रेरित अनुभव दिया जाएगा  
अखिलेश पांडेय         
रियाद। सऊदी अरब की राजधानी रियाद कुछ ऐसे इवेंट आयोजित करने जा रही है। जिससे ना केवल देश के भीतर बल्कि दुनियाभर के लोग आकर्षित होंगे। इस दौरान रियाद में लोगों को स्क्विड गेम का अनुभव भी दिया जाएगा। सऊदी अरब ऐसा करने वाला पहला देश है, जो लोगों को वेब सीरीज स्क्विड गेम पर आधारित रियल लाइफ अनुभव देने जा रहा है। इसके लिए 9,582 स्क्वायर मीटर के इलाके को तैयार किया गया है। जो कि एक स्पेशल जोन होगा।
जनरल अथॉरिटी (जीईए) लोगों के मनोरंजन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसमें खिलाड़ियों को प्रसिद्ध कोरियाई वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ से प्रेरित अनुभव दिया जाएगा। इसमें छह अलग-अलग गेम होंगे। जो लाल सूट वाले सैनिकों के साथ मुलाकात करने से शुरू होंगे। और विजेता के नाम के ऐलान के साथ खत्म होंगे। ये आयोजन रियाद के बुलेवार्ड रियाद सिटी में होगा। गेम के सभी छह लेवल के लिए विभिन्न जोन वाला ये बड़ा इलाका महज 35 दिनों में तैयार किया गया है। जहां लोग गेम खेलकर स्क्विड गेम का रियल लाइफ अनुभव ले सकेंगे।
गेम पूरी तरह से असली लगे, इसके लिए तीन मीटर तक लंबी गुड़िया खड़ी की गई है। जबकि धरती से तीन मीटर की ऊंचाई पर रस्सी खींचने वाला गेम खेलने की व्यवस्था की गई है। हालांकि इस दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। उदाहरण के तौर पर टूटने वाले कांच को सैंसर और रेड लाइट से बदल दिया जाएगा। करीब 70 खिलाड़ी खेल में हिस्सा ले सकेंगे। खेल की शुरुआत में इन्हें कार्ड मिलेंगे, फिर यह सैनिकों और मास्क पहने पुरुषों से मिलेंगे, इन्हें कपड़े दिए जाएंगे और अलग-अलग गेम खिलाए जाएंगे। सऊदी अरब में स्क्विड गेम का अनुभव सैकड़ों सऊदी निवासियों और पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। इसके लिए टिकट भी तेजी से बिक रहे हैं।
सबसे अधिक देखा गया स्क्विड गेम।
स्क्विड गेम की बात करें, तो यह सबसे अधिक देखी जाने वाली वेब सीरीज है। ये अमेरिका और ब्रिटेन सहित 90 देशों में पहले नंबर पर रही। इसमें पैसे के लिए कुछ लोगों का समूह बेहद हिंसक गेम खेलता है। गेम में हारने वालों को मास्क पहने पुरुष मार देते हैं। अब रियाद सीजन 2021 ‘इमैजिन मोर’ के स्लोगन के तहत इसे आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्क्विड गेम का आयोजन भी शामिल है, जो कल्पना से परे है। रियाद सीजन 2021, 20 अक्टूबर 2021 को शुरू हुआ था। जहां 10 लाख से अधिक लोग आए हैं। इससे पता चलता है कि मनोरंजन के मामले में सऊदी अरब तेजी से आगे बढ़ रहा है।

एक्ट्रेस अक्षरा ने अपना डांस वीडियो साझा किया

एक्ट्रेस अक्षरा ने अपना डांस वीडियो साझा किया     

कविता गर्ग      

मुंबई। एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर अपने हॉट और बोल्ड अंदाज से अक्सर फैंस को हैरान कर देती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना नया डांस वीडियो साझा किया। जिसमें वो अपने बेहद गजब के अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। उनका ये वीडयो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस के बीच चर्चा में है।अक्षरा ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यहां वो टी-शर्ट और ट्रैक पेंट्स पहनी हुई अपने सेक्सी अंदाज में फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ के सॉन्ग ‘ऊ अंतावा’ पर डांस कर रही हैं। फैंस के बीच इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने अल्लू अर्जुन के हिट डायलॉग के स्टाइल में कैप्शन लिखा, “एके समझके हल्के में लिया क्या, शेरनी है मैं।

अक्षरा का ये अंदाज सभी को भा रहा है और फैंस भी उनके डांसिंग स्टाइल की चर्चा कर रहे हैं। लोगों के बीच उनका ये वीडियो खूब वायरल रहा है जिसपर कमेंट करके फैंस कह रहे हैं कि अक्षरा जैसा कोई नहीं।

पत्नी के भरण-पोषण के लिए पैसा देगा पति: एचसी

‘वैलेंटाइन डे’ पर विद्यार्थियों को दिशा-निर्देश जारी

‘वैलेंटाइन डे’ पर विद्यार्थियों को दिशा-निर्देश जारी     

सुनील श्रीवास्तव       

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी में एक मेडिकल कॉलेज ने अपने विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों में लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए और लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने और नमाज वाली सफेद टोपी पहनने के लिए कहा गया है। एक खबर में यह जानकारी दी गई है। समाचार पत्र ‘फ्राइडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज ने शनिवार को एक परिपत्र जारी कर विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ समारोहों और इससे जुड़ी ‘ऐसी गतिविधियां, जो युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाती हैं’ में शामिल होने से मना किया गया है।

विश्वविद्यालय ड्रेस कोड का पालन करने को कहा गया
परिपत्र में कहा गया है, “सभी छात्राओं को विश्वविद्यालय ड्रेस कोड के अनुसार हिजाब के साथ सिर, गर्दन और छाती को अच्छी तरह से ढंके हुए होना चाहिए। सभी छात्रों को नमाज वाली सफेद टोपी पहनने का सख्त आदेश दिया गया है। परिपत्र में यह भी चेतावनी दी गई है कि इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों को पकड़ने के लिए कॉलेज स्टाफ के सदस्य परिसर में गश्त करेंगे। कॉलेज के परिपत्र के हवाले से खबर में कहा गया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। कॉलेज 1996 में स्थापित किया गया था, और रिफा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय से संबद्ध एक मेडिकल स्कूल है। ‘वैलेंटाइन डे’ हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है।

'एनएमडीसी' में कई पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे

'एनएमडीसी' में कई पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे     

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। एनएमडीसी में फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनएमडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मार्च है। 

फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (RS-01) 43।

मेंटेनेंस असिस्टेंट (मैक) (ट्रेनी) (आरएस-02) 90।

अनुरक्षण सहायक (चुनाव) (ट्रेनी) (RS-02) 35।

एमसीओ जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) 04।

एचईएम मैकेनिक ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) 10।

इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) 07।

ब्लास्टर ग्रेड-द्वितीय (ट्रेनी) (आरएस-04) 02।

क्यूसीए जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) 09।

फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (आरएस-01) – 10वीं पास या आईटीआई होना चाहिए।रखरखाव सहायक (मैक) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – वेल्डिंग / फिटर / मशीनिस्ट / मोटर मैकेनिक / डीजल मैकेनिक / ऑटो इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई होना चाहिए।
रखरखाव सहायक (चुनाव) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।
एमसीओ जीआर-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
एचईएम मैकेनिक जीआर-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – इंडस्ट्रियल/डोमेस्टिक इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन सर्टिफिकेट के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
ब्लास्टर ग्रेड-II (ट्रेनी) (आरएस-04)- मैट्रिक/आईटीआई ब्लास्टर/माइनिंग मेट सर्टिफिकेट और फर्स्ट एड सर्टिफिकेट के साथ योग्यता के बाद ब्लास्टिंग ऑपरेशन में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 34,113 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 34,113 नए मामलें     

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,113 नए मामले सामने आए। जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,26,65,534 हो गयी है जबकि करीब 37 दिनों बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर पांच लाख से कम हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के दैनिक मामले लगतार आठवें दिन एक लाख से कम हैं।

इस बीमारी से 346 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,09,011 हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,78,882 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 58,163 मामलों की कमी दर्ज की गयी है।

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 3.19 प्रतिशत है। साप्ताहिक संक्रमण दर 3.99 प्रतिशत रही। इस संक्रामक रोग से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,16,77,641 हो गयी है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 172.95 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

मुंबई: 57,000 अंक के स्तर से नीचे आया सेंसेक्स

मुंबई: 57,000 अंक के स्तर से नीचे आया सेंसेक्स     

कविता गर्ग    

मुंबई। रूस-यूक्रेन विवाद गहराने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,500 अंक से अधिक टूटकर 57,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,540.85 अंक के नुकसान से 56,612.07 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 458.20 अंक के नुकसान से 16,916.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के शेयरों में सभी नुकसान में थे। एसबीआई, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत से अधिक टूट गए। विश्लेषकों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार भी भारी गिरावट के साथ खुले। 

रीट मामलें में विधानसभा का घेराव करेगी 'भाजपा'

रीट मामलें में विधानसभा का घेराव करेगी 'भाजपा'

नरेश राघानी       

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) मामले में मंगलवार को राज्य विधानसभा का घेराव करेगी। पार्टी के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 15 फरवरी को भाजपा का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम है। प्रवक्ता ने कहा कि इसमें राज्यभर से पार्टी कार्यकर्ता व पार्टी के सभी मोर्चे शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या इसे संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रही है। जबकि सरकार ने इसकी संभावना को सदन में खारिज किया है। मामले की जांच विशेष पुलिस बल कर रहा है।

वहीं भाजपा इस मामले को लेकर विधानसभा के मौजूदा सत्र में सदन में नारेबाजी कर रही है और कार्यवाही में भाग नहीं ले रही। उसके चार सदस्यों को अमर्यादित व्यवहार के लिए सदन की बाकी अवधि के लिए निलंबित किया जा चुका है। सदन में इस समय राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस हो रही है। सरकार की ओर से मंगलवार को इस बहस का जवाब दिया जाना है। इसके बाद 16 से 22 फरवरी तक सदन की कोई बैठक नहीं होगी। वहीं 23 फरवरी को मुख्यमंत्री बजट (आय व्यय अनुमान वर्ष 2022 -23) पेश करेंगे।

भारत सरकार ने 54 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया

भारत सरकार ने 54 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया   


अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। भारत सरकार ने 54 और मोबाइल ऐप्स  पर बैन लगा दिया है। नए प्रतिबंध में चीनी ऐप्स भी शामिल हैं। ये प्रतिबंध भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को खतरे का हवाला देते हुए लगाए गए हैं। नए प्रतिबंध में पहले प्रतिबंधित ऐप्स भी शामिल हैं, लेकिन क्लोन के रूप में फिर से सामने आए हैं। 2020 के बाद से कुल 270 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद 2022 में सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए ऐप्स का यह पहला लॉट है। आईटी कानून की धारा 69ए के तहत इन ऐप को प्रतिबंधित किया गया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, गरेना फ्री फायर नामक एक लोकप्रिय स्मार्टफोन गेम पहले गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से गायब हो गया था और ऐसा लगता है कि यह गेम भारत में प्रतिबंधित ऐप्स की नई सूची में शामिल हो सकता है।54 चीनी ऐप में ब्यूटी कैमरा शामिल हैं। स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा – सेल्फी कैमरा, इक्वलाइज़र और बास बूस्टर, सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वाइवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, ऐपलॉक, डुअल स्पेस लाइट आदि शामिल है।

दूसरे चरण में नवाबगंज से सपा प्रत्याशी ने वोट डाला

दूसरे चरण में नवाबगंज से सपा प्रत्याशी ने वोट डाला   

संदीप मिश्र        

बरेली नवाबगंज से सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार ने दूसरे चरण के लिए वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं नवाबगंज से जीत रहा हूं, हम 400 से अधिक सीटें जीतेंगे। पिछली बार भाजपा यूपी से 17 साल के लिए बाहर थी। अब वे 50 साल और सत्ता में नहीं आएंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बीबीएल स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर पत्नी सौभाग्यवती गंगवार, बेटा अपूर्व, बेटी श्रुति, दामाद सुबोध सचान के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर भाजपा सरकार को चुनने जा रही है। भोजपुर के मोहम्मदपुर ठाकुरान गांव में बूथ न बनने से ग्रामीण नाराज हो गए हैं। उन्होंने बूथ नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। गांव से एक किमी दूर मतदान केंद्र बनाया गया है।

मतदान का दूसरा चरण, हिस्सा लेने की अपील: योगी

मतदान का दूसरा चरण, हिस्सा लेने की अपील: योगी


संदीप मिश्र        

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिये शुरू हुये मतदान में प्रदेशवासियों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। योगी ने इस चुनाव को ‘दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नये उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा का अहम पड़ाव बताया है। उन्होंने सुबह सात बजे मतदान शुरु होने से पहले सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में कहा, “उप्र विधानसभा चुनाव-2022 के द्वितीय चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन। मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही ‘राष्ट्रधर्म’ भी है। ‘दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें।

 गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं रूहेलखंड क्षेत्र के नौ जिलों की 55 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ। शाम छह बजे तक चलने वाले मतदान में इन सीटों के 2.01 करोड़ मतदाता 69 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में दर्ज कर देंगे।

586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, मतदान हुआ

586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, मतदान हुआ    

संदीप मिश्र      

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के लिये सोमवार को नौ जिलों की 55 सीटों पर पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुबह 7 बजे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरु हो गया। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिये की गयी व्यापक तैयारियों के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजामोें के साये में मतदान शुरु होने की जानकारी दी है। इस चरण के मतदान के लिये 21 जनवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी हुयी थी।

आयोग ने दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा, सहारनपुर और बिजनौर जिले और रूहेलखंड के रामपुर, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिलों की 55 सीटों पर 12,544 मतदान केन्द्रों के 23,404 मतदेय स्थलों पर समय से मतदान शुरु होने की जानकारी दी है। इस चरण में शाम छह बजे तक होने वाले मतदान में नौ जिलों के 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतदान शुरु होने के समय कुछ एक मतदान केन्द्रों पर इक्का दुक्का मतदाता पहुंचे। सर्द सुबह में शुरु हुए मतदान के बीच मतदाताओं को धूप निकलने का इंतजार है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदाताओं को मास्क पहन कर ही मतदान केन्द्र में अंदर जाने की इजाजत है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने सेनेटाइजर और थर्मल स्केनिंग सहित अन्य इंतजाम भी मतदान केन्द्रों पर किये गये हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील विधान सभा क्षेत्रों के रूप में चिन्हित नगीना, धामपुर, बिजनाैर, असमोली, संभल, देवबन्द, रामपुर मनिहारन एवं गंगोह के 4917 मतदान स्थलों काे 'अति संवेदनशील' श्रेणी में रखते हुये सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा इंतजामों के तहत मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गयी है। संवेदनशील इलाकों में केन्द्रीय सुरक्षा बलों द्वारा मतदान शुरु होने से पहले फ्लैग मार्च किया गया। जिससे मतदाता बेखौफ होकर मतदान कर सकें।

साथ ही पहले चरण वाली सीटों पर महिला चुनावकर्मियों द्वारा संचालित 122 पिंक बूथ पर 488 महिला पुलिसकर्मी और 42 महिला पुलिस निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक तैनात की गयी हैं। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिये केन्द्रीय सुरक्षा बल की 794.1 कंपनियां दी गयी हैं। इनमें से 733 कंपनियां मतदान केन्द्रों की सुरक्षा में लगायी गयी हैं। दूसरे चरण के मतदान वाली 55 सीटों में से लगभग 25 सीटों पर मुस्लिम मतदाता और 20 से अधिक सीटों पर दलित मतदाता हार जीत का फैसला करते हैं। इस वजह से इन जिलों की मुस्लिम और दलित बहुल सीटों वाले इलाके समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गढ़ माने जाते हैं।

घरेलू: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

घरेलू: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं    


अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर सोमवार को लगातार 102वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।

केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अधिकांश राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया था, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी।पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

दिल्ली सीएम ने अकाली दलों को आड़े हाथ लिया

दिल्ली सीएम ने अकाली दलों को आड़े हाथ लिया  


अकांंशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस, भाजपा और अकाली दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि पंजाब को हराने के लिए ये सारी पार्टियां फिर इकट्ठी हो गयी हैं। लेकिन इस बार पूरा पंजाब मिलकर इन्हें हराएगा। केजरीवाल ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “पूरा पंजाब देख रहा है कि पिछले कुछ दिनों से ये सारी पार्टियां और इनके सारे नेता केवल और केवल मुझको और सरदार भगवंत मान को गालियां दे रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल केवल आम आदमी पार्टी और मुझे गालियां दीं।

उन्होंने कहा, “पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी सुबह उठते हैं और शाम को सोने तक मुझे और भगवंत मान को गालियां देते हैं। वह तो सुखबीर बादल का नाम भी नहीं लेते हैं। सुखबीर बादल साहब भी केवल मुझे और भगवंत मान को गालियां देते हैं। वह भी चन्नी साहब का कभी नाम नहीं लेते हैं। प्रियंका गांधी आईं, वो भी केवल मुझे गालियां दे रही थीं। ऐसा लगता है कि ये सारे इकट्ठे हो गए हैं और इकट्ठे होकर हम लोगों को गालियां दे रहे हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-128, (वर्ष-05)
2. मंगलवार, फरवरी 15, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:01, सूर्यास्त: 06:09।
5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम-24+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...