रविवार, 24 अप्रैल 2022

सलाखों में रहकर 200 बंदी इबादत में मसरूफ

सलाखों में रहकर 200 बंदी इबादत में मसरूफ
 
आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। अपने रब को याद करने के लिए कोई स्थान कोई जगह चिन्हित नहीं होती है। अल्लाह की इबादत के लिए कोई जगह नियत नहीं है हर जगह और हर समय इंसान इबादत कर सकता है। रमजान के पवित्र महीने में जेल की सलाखों में रहकर भी 200 बंदी इबादत में मसरूफ हैं। पहले दिन से ही लगातार रोजा रख रहे हैं।
जेल प्रशासन भी जेल मैन्युअल के मुताबिक रोजदार बंदियों को इफ्तार और सहरी की व्यवस्था कर रहा है। मौजूद समय में 200 बंदी पहले दिन से रोजा रख रहे हैं और अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं। रोजा रखने वाले सभी बंदियों को शाम होते ही इफ्तार और सहरी का सामान दे दिया जाता है बंदी अपनी-अपनी बैरकों में सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार करते हैं और नमाज भी अदा करते हैं।सुबह सहरी के समय सभी रोजदार बन्दियों को जगा दिया जाता है। बंदी उठकर सहरी करते हैं रोजा रखने वाले बंदी जेल में रहकर नमाज अदा करते हैं और कुरआन की तिलावत भी करते हैं। जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि रोजा रखने वाले बंदियों को इफ्तार व सहरी का सामान दिया जाता है। रोजादार बंदियों का पूरा ख्याल भी रखा जा रहा है।

बंदी रोजेदारों को ये मिलता है इफ्तार व सहरी
रोजदार बंदियों को ब्रेड, दो केला, नींबू, दो खजूर, 45 ग्राम चीनी, शर्बत, सौ ग्राम दही, दो बिस्कुट व एक समय का पूरा खाना दिया जा रहा है।

हाफिज आसिम 14 वर्षों से कैदियों को पढ़ा रहे हैं नमाज़

लखीमपुर मोहल्ला राजापुर के निवासी हाफिज आसिम 14 बरसो से जेल जेल के कैदियों की इमामत कर रहे हैं 2008 में इनके वालिद क़ासिम हाशमी का देहांत होने के बाद से उनके बड़े बेटे हाफ़िज़ आसिम हाशमी क़ैदियों की इमामत कर रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि अलविदा की नमाज़,ईद उल फितर की नमाज़,और ईद उल अज़हा की नमाज़ की इमामत वो ज़िला कारागार में बन्द मुस्लिम क़ैदियों की इमामत करते हैं और उनको ऐसे अहम मौके पर कुछ दीनी बात भी बताते हैं। 

उन्होंने बताया कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना की बीमारी की वजह से बाहरी लोगों का आना जाना बंद था जिसकी वजह से 2 वर्षों से वह नमाज पढ़ाने के लिए नहीं गए हैं लेकिन इंतजा मियां का अगर कोई निमंत्रण पत्र आता है तो वह नमाज पढ़ाने के लिए जरूर जाएंगे। मालूम हो कि इनके वालिद हाफिज कासिम को सुन्नी अंजुमन इस्लमियाँ ने रखा था जिन्होंने लगभग 17 साल इमामत करते रहे 2008 में उनका इंतक़ाल हो जाने की वजह से उनके बड़े बेटे हाफिज आसिम हाशमी लगातार 14बरसो से अलविदा ,ईद उल फितर,ईद उल अजहा की नमाज़ की इमामत कर रहे हैं।

सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से मना किया: खां

सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से मना किया: खां
बृजेश केसरवानी    
लखनऊ। यूपी की सियासत एक बार फिर से गर्म हो चुकी है। आरोपों के चलते जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खां से मिलने के दौर शुरू हो चुका है। कई पार्टियों के मुखिया के आजम खां से मिलने के बाद सपा ने भी अपना प्रतिनिधिमंडल तैयार कर भेजा लेकिन आजम खां ने मिलने इस मना कर दिया है। 
पूर्व मंत्री आजम खां से मिलने के लिये आज सपा का प्रतिनिधमंडल सीतापुर जेल पहुंचा तो जेल प्रशासन ने उन्हें मिलवाने से मना कर दिया। जेल प्रशासन का कहना है कि आजम खां ने सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से मना कर दिया। कुछ दिनों पूर्व रालोद के मुखिया ने आजम खान के पुत्र अब्दुलला आजम व उनकी पत्नि से घर जाकर मुलाकात की थी। इसके बाद प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कारागार में पहुंचकर आजम खान से मुलाकात करने के पश्चात मीडिया से वार्ता करते हुए सपा मुखिया अखिलेश और मुलायम सिंह यादव पर तंज कसा था।

टैक्सी-ऑटो संचालकों के खिलाफ विशेष अभियान

टैक्सी-ऑटो संचालकों के खिलाफ विशेष अभियान


हरिओम उपाध्याय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न शहरों में अवैध रूप से चलने वाले टैक्सी, बस, ऑटो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये विशेष अभियान शुरु किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग ने अवैध ऑटो, टैक्सी और बस स्टैंड के संचालन को रोकने के लिये 30 अप्रैल तक यह अभियान चलाने का निर्देश दिया है। साथ ही पुलिस आयुक्त एवं सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से अभियान के परिणाम की विस्तृत रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने को भी कहा है।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से शनिवार को जारी इस आशय के आदेश में अवैध टैक्सी, ऑटो व बस स्टैंड के संचालन की रोकथाम के लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। अभियान के परिणामों की शासन द्वारा समीक्षा भी की जायेगी। इसके लिये सभी जिलों के एसएसपी और पुलिस आयुक्त से कहा गया है कि वे 30 अप्रैल तक इस अभियान के परिणाम की विस्तृत रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करायें। रिपोर्ट के साथ एसएसपी से एक प्रमाण पत्र भी मांगा गया है जिसमें यह प्रमाणित किया गया हो कि किसी जिले में कोई भी अवैध टैक्सी, ऑटो या बस स्टैंड संचालित नहीं हो रहा है।

एक सप्ताह तक चलने वाले इस विशेष अभियान में अवैध रूप से बस, ऑटो और टैक्सी संचालकों पर कार्यवाही होगी। सरकार ने यह पहल शहरी क्षेत्रों में अबाध एवं सुचारु परिवहन व्यवस्था को बहाल करने के उद्देश्य से की है।

राशन कार्ड करे सरेंडर नहीं तो की जाएगी वसूली

राशन कार्ड करे सरेंडर नहीं तो की जाएगी वसूली


हरिओम उपाध्याय

लखनऊ। ऐसे राशन कार्डधारक जिनके पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लाट, फ्लैट या मकान है। चार पहिया गाड़ी, ट्रैक्टर या एससी लगा है। गांवों में दो लाख व शहर में तीन लाख सालाना से अधिक की परिवारिक आय तो ऐसे परिवार अपना राशनकार्ड तहसील व डीएसओ कार्यालय में सरेंडर कर दें। इन अपात्र परिवारों के लिए यह अंतिम मौका है। इसके बाद जांच में अपात्र पाए जाने पर इन अपात्रों का राशनकार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। परिवार पर वैधानिक कार्रवाई होगी। वहीं जब से वह राशन ले रहा है, तब से उससे राशन की वसूली भी होगी।

डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतें मिल रही हैं कि बड़ी संख्या में अपात्र परिवार पात्र गृहस्थी योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे में पात्र परिवारों के राशनकार्ड जारी नहीं हो पा रहें। इसे देखते हुए प्रशासन ने अपात्र परिवारों से राशनकार्ड सरेंडर करने की अपील की है। नहीं तो जांच में अपात्र पाए जाने पर जब से राशनकार्ड बना है तब से वसूली होगी।

राशन के लिए यह होंगे अपात्र   

जिन परिवारों के पास मोटरकार, ट्रैक्टर, एसी, हार्वेस्टर, पांच केवी या अधिक क्षमता का जनरेटर,100 वर्ग मीटर का प्लाट या मकान, पांच एकड़ से अधिक जमीन, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस, आयकरदाता, ग्रामीण क्षेत्र में परिवार की आय दो लाख प्रतिवर्ष व नगरीय क्षेत्र में तीन लाख रुपए प्रतिवर्ष वाले परिवार योजना के लिए अपात्र हैं।

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित किया

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित किया   

दुष्यंत टीकम        

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।अधिकारिक जानकारी के अनुसार, कलेक्टर पी एस एल्मा ने मेघा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और गौठान नोडल अधिकारी अरौद व्यासनारायण चन्द्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। दरअसल छत्तीसगढ़ शासन की महती गोधन न्याय योजना के तहत कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने और निर्देशों की अवहेलना करने और कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं करने की वजह इस अधिकारी को निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में गौठान नोडल अधिकारी अरौद व्यासनारायण चन्द्राकर का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय धमतरी निर्धारित किया गया है। निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

3,216 करोड़ की लागत, 86 किमी लंबी सड़कें

3,216 करोड़ की लागत, 86 किमी लंबी सड़कें 

इकबाल अंसारी        

नई दिल्ली/औरंगाबाद। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद और पुणे के बीच यात्रा में लगने वाले समय को कम करने के लिए इन दोनों शहरों के बीच 10,000 करोड़ रुपये की लागत से एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। गडकरी ने यहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर 3,216 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई 86 किलोमीटर लंबी सड़कें देश को समर्पित करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।

इस दौरान उन्होंने 2,253 करोड़ रुपये की लागत वाली चार अन्य सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर गडकरी ने कहा, औरंगाबाद और पुणे के बीच की दूरी करीब 225 किलोमीटर है। हम इन दोनों शहरों के बीच ‘पहुंच-नियंत्रित एक्सप्रेसवे’ बनाएंगे जिस पर कोई मोड़ नहीं होगा और वाहन 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकेंगे। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा में लगने वाला समय घटकर सवा घंटा रह जाएगा। फिलहाल औरंगाबाद और पुणे के बीच का सफर तय करने में चार से पांच घंटे लगते हैं।

अज्ञात बदमाशों ने की 'बीजद' के 2 नेताओं की हत्या

 अज्ञात बदमाशों ने की 'बीजद' के 2 नेताओं की हत्या 

इकबाल अंसारी       

भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजम जिलें में कुछ अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के दो नेताओं की हत्या कर दी है। यह घटना गंजम जिला में ओंदिगपहांडी थाना क्षेत्र के पलाझड़ी गांव में शनिवार की देर रात घटित हुयी। पुलिस ने मृतकों की पहचान एस. पात्रा तथा सुदर्शन सौर के तौर पर की है। सूत्रों ने बताया कि दोनों गंभीर हालत में अपने गांव के पास सौरपहाड़ और सिंधीगांव में रोड के किनारे पड़े मिले थे और उनके हाथ, सिर और पैर में गंभीर चोटों के निशान थे। एक ट्रैक्टर चालक ने इन्हें देखा और दिगपहांडी अस्पताल ले गया। सूत्रों के मुताबिक सौर की मौत दिगपहांडी अस्पताल में हुयी, जबकि पात्रा ने बेरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है। मृतकों के परिजनों ने हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश का आरोप लगाते हुए दिगपहांडी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दोपहिया वाहन चलाते समय क्रैश हेलमेट अनिवार्य

दोपहिया वाहन चलाते समय क्रैश हेलमेट अनिवार्य  

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सड़क पर होने वाले हादसों में मृत्यु दर को कम करने का और इस तरह के हादसों को कम करने के लिए अब एक नया कानूून बना रहा है। मंत्रालय की ओर से बनाए जा रहे नए कानून में अब चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय क्रैश हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाएगा। यह कानून अगले साल लागू किया जाएगा। 
इस नियम को लेकर पिछले साल 2021 में सड़क परिवहन मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के लिए एक मसौदा अधिसूचना जारी की थी।जानकारी के मुताबिक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर साइकिल या स्कूटर पर ले जाने पर चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इन सुरक्षा प्रावधानों को शामिल करने के लिए सीएमवीआर 1989 के नियम-138 में संशोधन किया है। इस प्रावधान के तहत चार साल से ऐसे बच्चों को सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए क्रेश हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। जानकारों के अनुसार सेफ्टी हार्नेस बच्चे द्वारा पहना जाने वाला एक बनियान है, जो बनियान से जुड़ी पट्टियों की एक जोड़ी और ड्राइवर द्वारा पहने जाने वाले शोल्डर लूप्स के साथ एडजस्टेबल होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के इस कदम की सरहाना भी की जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है। इस नियम को लागू करने के साथ-साथ सरकार कानूनी सख्ती के साथ भी पेश आना होगा तभी ये विजन कामयाब होगा।

सरकार को इस नियम को टीयर 1, 2 और 3 शहरों मे एक साथ लागू करना चाहिएए, जिससे इसका असर साफ दिखे और बच्चों के साथ होने वाले सड़क हादसों मे भी कमी आए।
गौरतलब है कि सरकार ने बाल यात्री की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के प्रयास में चार साल से कम उम्र के बच्चे के साथ दोपहिया वाहनों की गति को 40 किमी प्रति घंटा तक सीमित कर दिया है।

नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़    
राणा ऑबराय       
नई दिल्ली/दादरी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। ये फैक्ट्री हरियाणा में चल रही थी। फैक्ट्री से 10 लाख की कीमत के सिक्के बरामद किए गए हैं। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने छापेमारी कर सिक्के बनाने का सामान, मशीन बरामद किया है‌। पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री हरियाणा के दादरी इलाके में चल रही थी। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल-सेल/एसडब्ल्यूआर की टीम ने नकली भारतीय सिक्कों के निर्माण और आपूर्ति के बारे में छानबीन शुरू की। 
जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध नकली सिक्कों के तस्कर नरेश कुमार द्वारा संचालित सिंडिकेट का पता चला। 22 अप्रैल को टिकरी बॉर्डर पर ग्राम झरोदा कलां, पीवीसी मार्केट के पास, मुंडका, नई दिल्ली में छापेमारी की गई और आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया और कुल 10112 नकली भारतीय सिक्के मिले जो 10 रुपये के थे। इस मामले में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बहाल पुलिस ने बताया कि नरेश शुरू में जांच ने सहयोग नहीं कर रहा था। वह लगातार टालमटोल कर रहा था और जांच को गुमराह कर रहा था। उससे निरंतर पूछताछ की गई और बाद में उसने अवैध नकली सिक्कों के कारखाने के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और घटनास्थल से सिक्के बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कई उपकरण को बरामद कर लिया। 
पुलिस के मुताबिक, नरेश कुमार से मौके पर कुल 10112 सिक्के मिले जो 10 रुपये के थे। इसके अलावा बाकी जहगों से भी सिक्के बरामद हुए जिनका कुल मूल्य 1016120 रुपये था। छापेमारी में इलेक्ट्रिक मोटर, डाई, प्रेशर मशीन की चार असेंबली, सिक्कों पर प्रतीक और अन्य विशेषताओं को उकेरने वाले सामान बरामद किए गए। पुलिस ने इसके अलावा सिक्के बनाने में उपयोग किए जाने वाले कई और सामान बरामद किए गए।छापेमारी में भारत सरकार टकसाल नोएडा की छपाई के साथ स्टिकर भी मिला। गिरफ्तार आरोपियों में नरेश कुमार, संतोष कुमार मंडल और संतोष कुमार मंडल की देखरेख में काम कर रहे तीन कर्मचारियों को भी पकड़ा गया है।

सांसद-विधायक को 14 दिन की जेल, राजद्रोह

सांसद-विधायक को 14 दिन की जेल, राजद्रोह   

दुष्यंत टीकम       

मुंबई। हनुमान चालीसा विवाद को लेकर गिरफ्तार की गईं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को रविवार को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। दंपति पर राजद्रोह की धारा भी लगाई गई है। राणा दंपति को जेल भेजे जाने के मामले पर कांग्रेस का भी बयान आया है। कांग्रेस ने कहा कि राणा दंपति हो या किरीट सोमैया, इन पर कानून के तहत मामला दर्ज हुआ है। उनके बयान वैमनस्यता फैलाने वाले थे। कानून के तहत गिरफ्तारी हुई है। जबकि इसके ठीक उलट गुजरात में एक विधायक जिग्नेश मेवाणी को एक ट्वीट के लिए बिना शिकायत गिरफ्तार कर लिया गया। राणा दंपत्ति मामले में कानून अपना काम करेगा। बीजेपी से नजदीकी का मतलब कानून से ऊपर होना नहीं होता है।

दूसरी ओर, राणा दंपत्ति का सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मेडिकल परीक्षण चल रहा है। उनका कोविड टेस्ट भी किया जाएगा। अर्थर रोड में कैदियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से रवि राणा को तलोजा जेल में रखा जाएगा। नवनीत और रवि राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा, दूसरे पक्ष के खिलाफ नवनीत और रवि राणा की शिकायत पर खार पुलिस स्टेशन की ओर से एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने नवनीत कौर राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ एक दूसरी प्राथमिकी आईपीसी की धारा 353 के तहत की है।

यदि घर पर हुई घटना के संबंध में आईपीसी 353 का आरोप लगाया गया था, तो कोई कारण नहीं है कि 500 की पहली एफआईआर में वह आरोप क्यों नहीं जोड़ा गया। अरेस्ट मेमो में भी 353 का आरोप नहीं है। पहली बार, सरकारी वकील प्रदीप घरात ने स्पष्ट रूप से पुलिस विभाग के निर्देश पर तर्क दिया कि आरोपी का मामला 124 ए के तहत आता है, जो देशद्रोह है। सरकारी वकील राणा दंपत्ति की ओर से कथित तौर पर बोले गए एक भी शब्द को नहीं दिखा पाया। रिमांड अर्जी का एकमात्र सार यह था कि उन्होंने यहां हनुमान चालीसा का जाप करने के मकसद से आने की तैयारी की थी।

वायरस: अधिकारियों को सख्ती बरतने के आदेश

वायरस: अधिकारियों को सख्ती बरतने के आदेश     

संदीप मिश्र        
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ते कोविड पॉजिटिव मामलों के बीच योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश में सख्ती बरतने के आदेश दियें हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को भी कहा है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य करने के निर्देश दियें हैं।
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बीच संक्रमण को रोकने के लिए अधिक सावधानियां बरती जा रही हैं। इसी के चलते माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक, स्कूल में प्रवेश करने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। शासन की तरफ से जारी गाइडलाइंस में बताया गया है कि एनसीआर के स्कूलों में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,593 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,593 नए मामलें   

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,593 नए मामलें सामने आए हैं। वहीं, 44 मरीजों की मौत भी इस अवधि में देश में महामारी से हुई है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह दी। भारत में यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना के मामले में दो हजार से अधिक आए हैं। इससे पहले कल 2527 केस आए थे।
बहरहाल, ताजा अपडेट के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 522193 हो गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या में भी 794 का इजाफा हुआ है। ये संख्या अब बढ़कर 15873 पहुंच गई है। इस बीच कोरोना वैक्सीन की 187 करोड़ से ज्यादा डोज देश में लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 436532 कोरोना टेस्ट भी पिछले 24 घंटे में किए गए।

बड़ी साजिश रच रहे हैं महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे

बड़ी साजिश रच रहे हैं महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे       

कविता गर्ग 

मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया पर जानलेवा हमला हुआ है। सोमैया ने अपने ऊपर हुए को लेकर कहा कि मैंने केंद्र में गृहसचिव को हमले की जानकारी दी है, उन्होंने हमले की रिपोर्ट मांगी है। एक प्रतिनिधि प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाएगा और वहां के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। किरीट सोमैया ने कहा कि जिस तरह से हमारी आवाज दबाई जा रही है, उससे लगता है कि उद्धव ठाकरे मनसुख हिरेन के साथ जो किया गया था, उसकी तर्ज पर कुछ करने की साजिश रच रहे हैं। मेरे खिलाफ दर्ज प्राथमिकी फर्जी है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि किरीट सोमैया INS विक्रांत मामले में आरोपी हैं। उन्होंने देश और जनता को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने ऐसे लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है तो भाजपा को इससे दुख नहीं होना चाहिए। ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी। मुंबई में खार पुलिस थाने के बाहर अपने वाहन पर शिवसेना समर्थकों की ओर से जूते और पानी की बोतलें फेंके जाने के एक दिन बाद सोमैया ने दावा किया कि यह हमला महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार की ओर से प्रायोजित था। सोमैया, गिरफ्तार किए गए निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने शनिवार को पुलिस थाने गए थे। सीएम उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के उनके आह्वान ने शिवसेना समर्थकों को आक्रोशित कर दिया था।

सोमैया ने दावा किया, मुझ पर किया गया हमला उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा प्रायोजित था। करीब 70-80 शिवसेना कार्यकर्ता उस समय खार पुलिस थाने के प्रवेश द्वार पर एकत्रित हो गए जब मैं थाने गया था। मैंने पुलिस को सूचित किया था कि शिवसेना के गुंडे मुझ पर हमला कर सकते हैं और बाद में ऐसा ही हुआ।

विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास: पीएम

विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास: पीएम

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले की पल्ली पंचायत में 20,000 करोड़ रुपये लागत वाली विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद पहली बार केंद्र शासित प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर पल्ली पंचायत से देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के अपने दौरे पर बुनियादी सुविधाओं को सुलभ बनाने, आवागमन में आसानी और इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। श्री मोदी ने 3100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन किया। कुल 8.45 किलोमीटर लंबी यह सुरंग सड़क मार्ग से बनिहाल और काजीगुंड के बीच की दूरी को 16 किलोमीटर तक कम कर देगी और यात्रा में लगने वाले समय में लगभग डेढ़ घंटे की कमी ला देगी।
इस सुरंग में रखरखाव और आपातकालीन निकासी के उद्देश्य से बनाए गए दोहरे ट्यूबों को हर 500 मीटर की दूरी पर एक क्रॉस मार्ग के जरिए आपस में जोड़ा जा गया है। मोदी ने 7500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के तीन रोड पैकेजों की आधारशिला रखी। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्प्रेस-वे पर 4/6 लेन वाली सड़कों का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बलसुआ से गुरहा बैलदारन, हीरानगर तक; गुरहा बैलदारन, हीरानगर से जाख, विजयपुर तक; और जाख, विजयपुर से कुंजवानी, जम्मू तक (जम्मू हवाई अड्डे तक कनेक्टिविटी के साथ) नियंत्रित पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया जाएगा।
उन्होंने रतले और क्वार पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इन परियोजनाओं के तहत किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर लगभग 5300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट की रतले पनबिजली परियोजना का निर्माण किया जाएगा। पांच सौ 40 मेगावाट की क्वार पनबिजली परियोजना का निर्माण भी किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर 4500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। इन दोनों पनबिजली परियोजनाओं से इस क्षेत्र की बिजली संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
पीएम मोदी ने जम्मू- कश्मीर में जन औषधि केन्द्रों के नेटवर्क का और विस्तार करने तथा सस्ती कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 100 जन औषधि केन्द्र राष्ट्र को समर्पित किये। ये केन्द्र इस केन्द्र शासित प्रदेश के सुदूरवर्ती इलाकों में स्थित हैं। प्रधानमंत्री ने पल्ली में 500 किलोवाट के एक सौर ऊर्जा संयंत्र का भी उद्घाटन किया। इस सौर संयंत्र के साथ पल्ली देश की पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत बन गयी।
पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड सौंपा। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार पाने वाली पंचायतों को पुरस्कार राशि भी हस्तांतरित की। श्री मोदी ने इस इलाके की ग्रामीण विरासत को दर्शाने वाली इनताच फोटो गैलरी, और भारत में आदर्श स्मार्ट गांव के निर्माण के लिए डिज़ाइन किये गये ग्रामीण उद्यमिता-आधारित मॉडल नोकिया स्मार्टपुर का भी दौरा किया।

सूजी का 'नमकीन हलवा' बनाने की रेसिपी, जानिए

सूजी का 'नमकीन हलवा' बनाने की रेसिपी, जानिए     

सरस्वती उपाध्याय        
सूजी का मीठा हलवा तो आपने कई बार खाया होगा, इसे पसंद करने वाले लोग भी काफी हैं। लेकिन क्या आपने कभी सूजी का नमकीन हलवा टेस्ट किया है ? जी हां, सूजी के मीठे हलवे की तरह ही नमकीन हलवा भी काफी पसंद किया जाता है। ब्रेकफास्ट में अगर आप रूटीन चीजों को खा-खाकर बोर हो गए हैं तो सूजी का नमकीन हलवा ट्राई कर सकते हैं। ये रेसिपी बनने में आसान होती है और पेट के लिहाज से भी फायदेमंद होती है। गर्मियों में इस रेसिपी को ट्राई किया जा सकता है। आपने अगर अब तक सूजी का नमकीन हलवा नहीं बनाया है तो हमारी बताई रेसिपी की मदद से आप इसे झटपट तैयार कर सकते हैं। इसका स्वाद भी काफी लाजवाब होता है।

सूजी का नमकीन हलवा बनाने के लिए सामग्री...

सूजी – 1 कटोरी।
शिमला मिर्च – 1।
हरी मिर्च कटी – 5।
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून।
हल्दी पाउडर – 1/2 टी स्पून।
कसूरी मेथी – 1/2 टी स्पून।
कड़ी पत्ते – 20।
जीरा – 1/2 टी स्पून।
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून।
राई – 1/2 टी स्पून
अमचूर – 1 टी स्पून।
हींग – 1 चुटकी।
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून।
देसी घी – 1/2 कटोरी।
नमक – स्वादानुसार।
सूजी का नमकीन हलवा बनाने के लिए सबसे पहले सूजी लें और उसे एक कड़ाही में डालकर हल्का सा भून लें। इसके बाद उसे एक बाउल में निकालकर अलग रख दें। अब कड़ी पत्ते, शिमला मिर्च, हरी मिर्च लेकर उनके बारीक-बारीक टुकड़े कर लें। अब एक कड़ाही में घी डालकर उसे धीमी आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब घी पिघल जाए तो उसमें राई, जीरा और हींग डालकर चटकने दें। इसके बाद इसमें हरी मिर्च, शिमला मिर्च और कड़ी पत्ते डाल दें।
इन सभी को कुछ देर तक पकाने के बाद इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर, हल्दी सहित अन्य मसाले डालकर 2 मिनट तक फ्राई करें। इसके बाद मसाले के इस मिश्रण में भून कर रखी सूजी को डाल दें और करछी की मदद से अच्छे से मिक्स कर दें। इसे एक मिनट तक पकाने के बाद इसमें 4 कटोरी पानी डालें और तब तक पकाएं जब तक कि हलवा घी ना छोड़ने लग जाए। इसके बाद गैस बंद कर दें। नाश्ते के लिए आपका स्वादिष्ट सूजी का नमकीन हलवा बनकर तैयार है। इसे हरा धनिया पत्ती से गार्निश कर सर्व करें।

एनआरआई मतदाताओं को डाकमत की सुविधा, विचार

एनआरआई मतदाताओं को डाकमत की सुविधा, विचार 


अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। विदेशों में रहने वाले पंजीकृत मतदाताओं की संख्या बेहद कम होने की बात कहते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा ने दक्षिण अफ्रीका और मॉरिशस में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों से कहा कि एनआरआई मतदाताओं को डाकमत की सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, चन्द्रा ने दोनों देशों की आधिकारिक यात्रा के दौरान वहां भारतीय समुदाय से बातचीत की और उनसे ‘ओवरसीज मतदाता’ के रूप में पंजीकरण कराने का अनुरोध किया क्योंकि ऐसे मतदाताओं की संख्या बेहद कम है।

उन्होंने भारतीय समुदाय के सदस्यों से कहा कि विदेश में रहने वाले मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) सुविधा देने पर भी विचार किया जा रहा है। ईटीपीबीएस सुविधा अभी तक सेना और केन्द्रीय सशस्त्र बलों के कर्मियों सहित सेवा में लगे कर्मचारियों/कर्मियों के लिए उपलब्ध है जो अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर तैनात हैं या विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास/मिशन के सदस्य हैं।

निर्वाचन आयोग ने 2020 में ईटीपीबीएस सुविधा विदेशों में रहने वाले मतदाताओं को देने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा था। विधि मंत्रालय में विधायी सचिव को 27 नवंबर, 2020 को लिखे पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा था कि सेवा में तैनात कर्मियों को ईटीपीबीएस सुविधा सफलतापूर्वक मुहैया कराने के बाद अब उसे यकीन है कि यह सुविधा विदेशों में रहने वाले मतदाताओं को भी दी जा सकती है।

निर्वाचन आयोग, केन्द्रीय विधि मंत्रालय और विदेश मंत्रालय विदेशों में रहने वाले भारतीय मतदाताओं से जुड़ी कुछ समस्याओं का समाधान निकालने में जुटे हुए हैं। वर्तमान में विदेशों में रहने वाले भारतीय उस निर्वाचत क्षेत्र में मतदान कर सकते हैं, जहां वे पंजीकृत हैं।निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों की यात्रा के दौरान विदेशों में रहने वाले करीब 1,12,000 भारतीय मतदाताओं ने पंजीकरण कराया।

नम्रता ने फिर अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की

नम्रता ने फिर अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का अंदाज इतना सिजलिंग है कि देखने वालों की धड़कनें थमी की थमी रह जाती हैं। एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी सुपर बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है। नम्रता ने अब बिकिनी में एक बार फिर अपनी इतनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं कि देखने वालों की धड़कनें तेज हो सकती हैं। नम्रता मल्ला अपनी नई पोस्ट में ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं। नम्रता की बिकिनी फोटोज बेहद बोल्ड और सिजलिंग हैं। नम्रता ब्लैक बिकिनी पहने किलर पोज देती हुई नजर आ रही है।  एक्ट्रेस ने अपने बिकिनी लुक को ब्लैक सनग्लासेस, लाइट मेकअप और ओपन हेयर कैरी करके कंप्लीट किया है।  नम्रता हर तस्वीर में अपने एक्सप्रेशंस, सिजलिंग अंदाज और किलर एटीट्यूड से फैंस के दिलों को जीत रही हैं। फोटोशूट भोजपुरी की सुपर गॉर्जियस एक्ट्रेस की तस्वीरों को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की खूब तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- U beauty 🔥❤️, एक दूसरे यूजर ने लिखा। अब आप यूजर्स के कमेंट्स से ही जान लीजिए कि ब्लैक बिकिनी में नम्रता की ये फोटोज फैंस को कितना ज्यादा पसंद आ रही हैं। एक्ट्रेस होने के साथ एक मॉडल और एक डांसर भी हैं। नम्रता खेसारी लाल यादव जैसे भोजपुरी के फेमस स्टार संग भी काम कर चुकी हैं। दोनों के 'दो घूंट' गाने ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया था। एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेसेस में अपनी पहचान बना चुकी हैं।

संपत्ति के लालच में पिता की पीट-पीटकर हत्या

संपत्ति के लालच में पिता की पीट-पीटकर हत्या
संदीप मिश्र  
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार है। पुलिस उसे पकड़े की कोशिश में जुटी है। गांव जखैरा तहसील अतरौली जिला में रहने वाले चंद्रशेखर ऊर्फ पिंटू की उम्र करीब 33 साल है। शराब के नशे में उसका पिता से विवाद हुआ। कहा-सुनी से बात बढ़ गई और उसने अपने पिता रामनिवास (70) को धक्का देकर नीचे गिरा दिया।फिर लात-घूंसों से उन्हें मारने लगा। इस दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। इस दौरान परिवार के लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो भाग गया। कर अपना घर चलाते थे। बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन बेटों में आरोपी चन्द्रशेखर दूसरे नंबर का था। परिवार के बड़े बेटे भजमन नारायण ने कोतवाली में अपने भाई चन्द्रशेखर के खिलाफ तहरीर दे दी है।आरोपी शराब पीने का आदि था और अक्सर अपनी पत्नी से भी झगड़ा करता था।रामनिवास ने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर उसकी पत्नी के नाम उसके हिस्से की संपत्ति की वसीयत करना चाहते थे। जिसकी वजह से पिता और बेटे में विवाद हुआ। चन्द्रशेखर ने घूंसे से पिता के चेहरे पर प्रहार किया जिससे उनकी मौत हो गई।वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा।

बाइडेन का प्रशासन अमेरिका को तबाह कर देगा

बाइडेन का प्रशासन अमेरिका को तबाह कर देगा
अखिलेश पांडेय  
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि डेमोक्रेट्स और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन अमेरिका को तबाह कर रहा है।
ट्रंप ने डेलावेयर, ओहियो में आयोजित रैली में कहा, "सच यह है कि चुनाव में धांधली हुई, और चोरी हुई और अब हमारे देश को तबाह किया जा रहा है। हमारा देश तबाह हो रहा है, हमारा देश नरक में जा रहा है। हमने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा।"
 ट्रंप ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से जुड़ी कुछ अजीबोगरीब घटनाओं को याद करते हुए उनका मजाक उड़ाया।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "हमारे पास अभी एक राष्ट्रपति है, जिसे बिल्कुल पता नहीं है कि आखिर क्या हो रहा है। वह हवा से हाथ मिला रहा है, वह हतप्रभ होकर घूम रहा है... और ईस्टर खरगोश से आदेश ले रहा है।"
उन्होंने कहा, "बाइडेन यह सब कर रहे हैं जबकि (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन परमाणु हथियारों और दुनिया को नष्ट करने के बारे में बात करने के अलावा कुछ नहीं कर रहे।"
ट्रम्प ने कहा कि वर्तमान प्रशासन अमेरिका में पेट्रोल की उच्च कीमतों और रिकॉर्ड मुद्रास्फीति के लिए जिम्मेदार है।

मुठभेड़: मारे गये आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के

मुठभेड़: मारे गये आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के 
विजय कुमार तन्हा
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में जारी आतंकवाद निरोधक अभियान, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गये, यह अभियान रविवार सुबह समाप्त कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान आज सुबह फिर से शुरू किया गया और आतंकवादियों के साथ कोई नया संपर्क स्थापित नहीं होने के कारण इसे बंद कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कल मारे गये आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के थे। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, " मारे गये जैश आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तान निवासी सुल्तान पठान और जबीउल्लाह के रूप में हुई है। वे कुलगाम और शोपियां जिले के विभिन्न इलाकों में वर्ष 2018 से सक्रिय थे और उन्हें आतंकवादी घोषित किया गया था।" Also Read - IPL मैच का सट्टा लगवाते युवक गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो एके-47 राइफल, सात एके-47 मैगजीन और नौ ग्रेनेड बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस और सेना की संयुक्त टीमों ने शनिवार दोपहर कुलगाम के मिरहमा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया।

नए ईमोजी रिएक्शन लाने को तैयार, व्हाट्सएप

नए ईमोजी रिएक्शन लाने को तैयार, व्हाट्सएप
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। व्हाट्सएप पर ईमोजी रिएक्शन फीचर का इंतज़ार जल्द खत्म होने वाला है। वॉट्सऐप मैसेज का रिप्लाई करने के लिए जल्द कुछ नए ईमोजी रिएक्शन लाने के लिए तैयार है। बता दें कि वॉट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट में कुछ और भी नए फीचर का ऐलान किया है, जिसे जल्दी ही रोलआउट किया जाएगा। इन नए फीचर में वॉट्सऐप कम्यूनिटी, ऐडमिन एक्सेस, बिगर फाइल शेयरिंग और 32 पार्टिसिपिंट को ऑडियो कॉल करने का फीचर है। लेकिन वॉट्सऐप के यूज़र्स को सबसे ज़्यादा इंतज़ार ईमोजी रिएक्शन का है, जिसे किसी मैसेज का रिप्लाई करने के लिए किया जा सकेगा। वैक्सीन सर्टिफिकेट, यहां जानें पूरा तरीका WABetaInfo ने अपने लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि जब बीटा यूज़र्स के लिए वॉट्सऐप मैसेज रिएक्शन का नया वर्जन रोल आउट हुआ था, तो वह + बटन का इस्तेमाल करते ईमोजी को सेलेक्ट कर पाते थे। WABetaInfo द्वारा शेयर की गई छोटी सी वीडियो क्लिक में बताया गया है कि नए अपडेट से यूज़र्स ईमोजी कीबोर्ड से Emojis को कैसे सेलेक्ट कर सकेंगे। ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है, रिलीज़ के बाद यूज़र्स के लिए ये पहले वर्जन में आएगा, जो कि 6 ईमोजी तक सीमित रहेगा। इसमें Love, Laugh, Like, Surprised, Sad और Thankyou शामिल होगा। वॉट्सऐप ईमोजी रिएक्शन के फाइनल वर्जन के इम्प्रूमेंट पर काम कर रहा है, जिससे कि यूजर्स को बग फ्री एक्सपीरिएंस मिल सके। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अपने यूज़र्स को विशिष्ट कॉन्टैक्ट से 'last seen' को छुपाने का ऑप्शन देगा। मौजूदा समय में, ऐप यूज़र्स को तीन ऑप्शन मिलते हैं ,जिसमें वह सेलेक्ट कर सकते हैं कि उन्हें last seen को सबको (everyone) दिखाना है, सिर्फ फोन कॉन्टैक्ट (My Contact) को दिखाना है या फिर सबसे छुपाना  है। last seen' आपको बताता है कि किसी यूज़र ने आखिरी बार अपना ऐप कब चेक किया था यानी कि वह कब ऑनलाइन आया। ये मैसेज सेंड करने वालों को ये अनुमान लगाने की अनुमति देता है कि क्या आपने कोई मैसेज देखा होगा, भले ही 'read receipt' बंद हो।

पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ, बधाई

पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ, बधाई
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रविवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट करके कहा, “आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ हैं, जिनकी मजबूती में ही नए भारत की समृद्धि निहित है। आइए, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लें।
प्रधानमंत्री इस बार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर गए हैं जहां वह 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास की विभिन्न पहल का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी करेंगे जो जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों को करीब लाने में मदद करेगी। गौरतलब है कि देश में पंचायती राज प्रणाली को संवैधानिक दर्जा दिये जाने के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।

नमक के पहाड़ पर ठुमके देख फैंस फिदा हो गए

नमक के पहाड़ पर ठुमके देख फैंस फिदा हो गए 
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। सारा जितनी अपनी एक्टिंग के लिए जानी-जाती है उतनी ही वो अपनी बात को बेकाबी से रखने के लिए भी पहचानी जाती हैं। हालही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं।
सारा अली खान और उनके हेयरस्टाइलिस्ट Sanky Evrus नमक के बने पहाड़ के सामने नाचते नजर आ रहे हैं। सारा ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है-नमक में चमक, ठुमक ठुमक।’ इस वीडियो को अब तक साढ़े चार लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सारा अली खान ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पुकार’ के गाने ‘समंदर में नहाके’ पर जिस तरह ठुमके लगाए हैं, उन्हें देख फैंस भी फिदा हो गए हैं।
डांस करते-करते सारा की एक चप्पल भी निकल जाती है। इसे देख एक फैन ने वीडियो पर लिखा है-चप्पल उतर गई पुष्पा जी आपकी।’ एक अन्य फैन ने सारा को ‘फायर’ कहा। कुछ दिन पहले ही सारा ने सिब्लिंग्स डे पर भाई इब्राहिम अली खान के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसे भी खूब पसंद किया गया था।

टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस पार, नो वर्कआउट

टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस पार, नो वर्कआउट 
सरस्वती उपाध्याय 
 40-42 डिग्री टेंपरेचर में यदि आपको रनिंग और साइकिलिंग का शौक है तो अलर्ट हो जाएं। तेज गर्मी में रनिंग और साइकिलिंग करने से बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है। अधिक पसीने से बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट्स बैलेंस नहीं रहता। तेजी से सोडियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम का लेवल गिरता जाता है। जबकि ये इलेक्ट्रोलाइट्स हार्ट और दूसरे महत्वपूर्ण अंगों के ठीक से काम करने के लिए बहुत जरूरी है। डॉक्टरों का कहना है कि जब आपके शरीर में फ्लूड की कमी होती है तो खून का गाढ़ापन बढ़ जाता है। यानी ब्लड क्लॉट बनने की भी आशंका रहती है। वहीं तेज धूप में हीट स्ट्रोक भी होता है। सामान्य रूप से यदि बॉडी का टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाए और ये कूल न हो तब ऐसी स्थिति खतरनाक होती है। बेहोश होना, नाक से खून आना, हार्ट बीट बढ़ जाना इसके परिणाम हो सकते हैं।
रांची में साइकिलिंग का एक पॉपुलर ग्रुप है साइक्लोपीडिया। इस ग्रुप के आठ सदस्यों में से एक चंद्रशेखर किंगर बताते हैं कि हाल ही में उनकी टीम ने खरसीदाग से रेमटा लेक तक साइकिलिंग का टारगेट रखा। ये टारगेट पूरा भी किया। सभी सदस्य सुबह 8:00 बजे पहुंच गए। वहां से पास में ही दशम फॉल है। चंद्रशेखर किंगर कहते हैं, “हमने तय किया कि दशम चलेंगे। दशम तक फिर से साइकिलिंग की। वहां कुछ देर रहने के बाद जब रांची के लिए निकले तो हम सबकी हालत खराब हो गई। दशम फॉल से रांची की ओर बढ़ने पर काफी चढ़ाई है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़े वैसे-वैसे हमारा शरीर जवाब देते गया। टेंपरेचर 41 डिग्री से ऊपर था। हर आधे घंटे पर हम रुक कर पानी पीते, आराम करते और तब आगे बढ़ते। हमारे पूरे शरीर में नमक और पानी की कमी हो रही थी। बड़ी मुश्किल से हम लोग दिन के 1 बजे रांची पहुंच सके।” चंद्रशेखर बताते हैं कि गर्मी के दिनों में यह न दिखाएं कि हमें अपना बेस्ट देना है, टारगेट को पूरा करना है, बल्कि जितना आपका शरीर बर्दाश्त करता है उतनी है साइकिलिंग करें।
फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. देवेंद्र कुमार बताते हैं कि सुबह 8 से 9 बजे तक रनिंग या साइकिलिंग खत्म कर लेना चाहिए। जब भी बाहर निकलें, पहले उसका शेड्यूल बनाएं। पर्याप्त मात्रा में ओआरएस का घोल लें। साथ में फ्रूट जूस भी पीना चाहिए। आजकल साइकिलिस्ट या रनर अपनी पीठ पर वाटर बैग रखते हैं। साइकिलिस्ट तो वाटर बैग में 10 लीटर पानी तक रखते हैं। इस वाटर बैग से एक पाइप लगा होता है। इस पाइप के जरिए थोड़ा-थोड़ा करके मुंह में पानी ले सकते हैं। यही नहीं, साइकिलिंग करने के बाद वार्मअप करें। स्ट्रैचिंग और थोड़ा बहुत एक्सरसाइज करने से शरीर को थकावट नहीं होगी।
दिल्ली के शादीपुर स्थित आरएलकेसी मेट्रो हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. राकेश कुमार यादव कहते हैं, “इस मौसम में लंबी दूरी की रनिंग करने से बचें। साइकिलिंग के लिए उतार-चढ़ाव वाले इलाके में न जाएं। तेज गर्मी की वजह से शरीर डिहाइड्रेट होगा ही। साथ में लंग्स पर भी बुरा असर पड़ेगा।
इलेक्ट्रोलाइट्स शरीर के बेहतर ढंग से फंक्शन करने के लिए जरूरी है। फल और सब्जियां इलेक्ट्रोलाइट्स के सबसे अच्छे सोर्स हैं। कुछ कॉमन इलेक्ट्रोलाइट्स हैं जैसे सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम और बाइकार्बोनेट। शरीर में यदि इलेक्ट्रोलाइट्स असंतुलित है तो इसके कारण शरीर में ऐंठन, बेहोशी, दौरा पड़ना या दिल की धड़कन बढ़ सकती है। बुजुर्गों में इलेक्ट्रोलाइट्स असंतुलन का रिस्क अधिक होता है। इलेक्ट्रोलाइट्स ऐसे केमिकल होते हैं जो पानी में घुलने के बाद मांसपेशियों को रेगुलेट करते हैं। बॉडी को हाइड्रेट करना, ब्लड एसिडिटी और प्रेशर को बैलेंस रखना भी इसका काम है।

ग्रुप-सी के 91 पदों पर भर्ती, आवेदन आमंत्रित किए

ग्रुप-सी के 91 पदों पर भर्ती, आवेदन आमंत्रित किए 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले बीईएल की अधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत भारत उद्यम में इंजीनियरिंग सहायक ट्रेनी और तकनीशियन, ग्रुप-सी के 91 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें यह पद बीईएल बेंगलुरु कॉम्प्लेक्स के लिए स्थायी आधार पर भर्ती के लिए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले बीईएल की अधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (ईएटी) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं तकनीशियन, ग्रुप-सी के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कि मान्यता प्राप्त संस्थान से एसएसएलसी + आईटीआई या एक साल का अप्रेंटिसशिप या एसएसएलसी+3 वर्षीय राष्ट्रीय ट्रेनी प्रमाणपत्र होना चाहिए। इन दोनों पदों के लिए आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई हैं साथ ही आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिसूचना को देख सकते हैं।
इंजीनियरिंग सहायक ट्रेनी (ईएटी)
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार- 17
मैकेनिकल- 33
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग-16
तकनीशियन ग्रुप सी 
फिटर- 11
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -6
विद्युत- 4
मिलर / मशीनिस्ट- 2
इलेक्ट्रो प्लेटर- 2
उम्मीदवार सबसे पहले बीईएल की अधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।
अब होम पेज पर करिअर सेक्शन में रिक्रूटमेंट विज्ञापन की टेब पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा, इसमें बैंगलोर कॉम्प्लेक्स के लिए गैर कार्यकारी अधिकारियों की भर्ती सेक्शन में अप्लाई की लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने इंजीनियरिंग सहायक ट्रेनी (ईएटी) और तकनीशियन-सी दोनों पदों के लिए आवेदन करने का विकल्प होगा। इसमें उम्मीदवार अपने अनुसार पद का चयन कर आवेदन करें।
आवेदन पत्र को आगे की जरूरत के लिए डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

143 वस्तुओं पर कर बढ़ोतरी, सुझाव नहीं मांगे

इन 143 वस्तुओं में से 92 प्रतिशत को 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब से 28 प्रतिशत स्लैब में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है। इस वस्तुओं में कई ऐसी हैं जिनके दामों में जीएसटी परिषद ने नवंबर 2017 और दिसंबर 2018 में कटौती की थी और अब इस बढ़ोतरी से उनके दाम एक बार फिर से बढ़ जाएंगे।

जीएसटी की दरों में यह परिवर्तन कई चरणों में हो सकता है क्योंकि कई राज्यों ने फिलहाल बढ़ती महंगाई के कारण दरों में बदलाव के समय पर सवाल उठाया है।

मार्च 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 14.55 प्रतिशत हो गई, जबकि मार्च में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 17 महीने के उच्च स्तर 6.95 प्रतिशत पर पहुंच गई।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-198, (वर्ष-05)
2. सोमवार, अप्रैल 25, 2022
3. शक-1984, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2078‌। 
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम-40+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...