शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

रूपया 11 पैसे गिर कर ,71.73 ₹, प्रति डॉलर

मुंबई। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में 11 पैसे गिरकर 71.73 रुपये प्रति डालर पर कमजोर रहा। कारोबारियों के मुताबिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि रुपया सीमित दायरे में रहा।


निवेशकों को जीडीपी आंकड़ों की प्रतीक्षा के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर स्थिति स्पष्ट होने की भी प्रतीक्षा है। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 71.63 रुपये पर खुलने के बाद अमेरिकी डालर के समक्ष 71.73 रुपये प्रति डालर तक गिर गया। रुपया इस स्तर पर पिछले दिन के मुकाबले 11 पैसे नीचे रहा। बृहस्पतिवार को डालर के मुकाबले रुपया 71.62 पर बंद हुआ था।


सेंसेक्स आरंभिक में 100 अंकों से ज्यादा फिसला

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 100 अंकों से ज्यादा फिसला, वहीं निफ्टी में भी 35 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 9.18 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 91.71 अंकों यानी 0.22 फीसदी की नरमी के साथ 41,038.46 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.50 अंकों यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 12,115.65 पर बना हुआ था।
इससे पहले कारोबार के आरंभ में सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 8.09 अंकों की बढ़त के साथ 41,138.26 पर खुला और 41,143.22 तक उछला, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स फिसलकर 41,009.66 पर आ गया। निफ्टी पिछले सत्र से महज 4.95 अंकों की नरमी के साथ 12,146.20 पर खुलने के बाद 12,147.40 तक उछला, लेकिन बाद में फिसलकर 12,112.15 तक आ गया।


विशेष शास्त्र बल के सैनिक की आत्महत्या

झाबुआ! मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के अंतरवेलिया पिपलिया क्षेत्र में आज सुबह विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक जवान ने स्वयं पर फायरिंग कर आत्महत्या कर ली। SAF की 15वीं बटालियन में पदस्थ मृतक आरक्षक नितेन्द्र मंडलोई छुटि्टयां मनाकर 26 नवंबर को नौकरी पर लौटा था। गोली की आवाज सुनते ही अन्य साथी बैरक के अंदर कमरे में पहुंचे तो वहां उन्हें उनका साथी मृतक हालत में मिला। आत्महत्या के कारणों का खुलासा फिलहान नहीं हो सका है। जवान द्वारा खुद को गोली मरने की घटना से महकमे में हड़कंप मच गया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15वीं बटालियन के आरक्षक नितेन्द्र मंडलोई (28) ने खुदको गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार सुबह की है। बताया जा रहा है। नितेन्द्र सुबह चार बजे ही नाइट ड्यूटी कर लौटा था और करीब डेढ़-दो घंटे बाद उसने गोली मार ली। मृतक नीतेन्द्र मंडलोई मूलत: शाजापुर जिले के अवंतिपुर बड़ोदिया के गांव पोलाय कलां का रहने वाला था। गोली लगने के बाद मौके पर ही नितेन्द्र की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनीत जैन अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नितेन्द्र ने गोली मारने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की विवेचना मे लगी है।


दलगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करें

अंतागढ़। राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में शुक्रवार को कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में सर्व आदिवासी समाज ने मुलाकात की। इस अवसर पर अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग विशेष रूप से उपस्थित थे। राज्यपाल ने सर्व आदिवासी समाज के लोगों से कहा है कि वे समाज हित में दलगत भावना से ऊपर उठकर एकजुटता सेे कार्य करें। साथ ही सभी सामाजिक संगठन के पदाधिकारी आदिवासियों को संविधान में दिए गए अधिकारों और किए गए विभिन्न प्रावधानों से आदिवासी समाज के लोगों को अवगत कराएं। इस मौके पर प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को 09 दिसंबर को कांकेर जिले के राजाराव पठार में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह की जयंती में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। 
राज्यपाल उइके ने कहा कि यह खुशी की बात है। कि आदिवासी समाज के लोग मिलने के लिए राजभवन आते रहते हैं। यह उनकी जागरूकता का प्रतीक है। उन्होंने सामाजिक संगठनों से कहा कि वे लोगों को शिक्षित कर जागरूक होने के लिए प्रेरित करें, ताकि आदिवासी समाज अन्य लोगों की तरह आगे बढ़ सके। राज्यपाल ने कहा कि संविधान में किए गए प्रावधानों जैसे पांचवी अनुसूची, पेशा कानून एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सहित विभिन्न प्रावधानों से समाज के लोगों को अवगत कराएं। उन्होंने इन प्रावधानों की जानकारी देने के लिए अधिकारियों और समाज के प्रमुखों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने की आवश्यकता व्यक्त की। राज्यपाल ने आदिवासी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वे समाजहित की बातों को विधानसभा में उठाएं, ताकि उनका निराकरण हो सके। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए हुए सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट किया। कांकेर के विधायक सोरी ने सर्व आदिवासी समाज की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।


ओषधि-उद्यान के पास फटा, बांध का पाइप

मनोज यादव


कोरबा ! रखरखाव कंपनी पर आरोप अनुचित, रखरखाव के अनुसार व्यवस्था बनाना और उसको संचालित रखना। यह प्राधिकृत संस्था का दायित्व है ना कि किसी रखरखाव कंपनी का। इस प्रकार की लापरवाही अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा पर प्रश्न-चिन्ह अंकित करती है। उसी का अभाव जनमानस के प्राणों का संकट बन सकता है। इस प्रकार की लापरवाही जनविरोधी धारणा को प्रबल करते हैं। हसदेव ताप विद्युत दर्री संयंत्र से डंगनिया राखड़ बांध तक जा रही, राखड़ पाइपलाइन वन-विभाग द्वारा रोपे गए, कीमती औषधीय-उद्यान फर्टिलाइजर के पास फूटा पाया गया ! राखड़ की फुहार से कीमती औषधि-वृक्षों को काफी क्षति पहुंची है! हसदेव ताप विद्युत संयंत्र प्रबंधन और पाइपलाइनों के रखरखाव में लगी ठेका कम्पनी की लापरवाही सामने आयी !


रामकथा सच्चे अर्थों में जीवन जीने की कला

बिलासपुर! दयालबंद जगमल चौक में आज से प्रारम्भ हुई रामकथा में उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए, हरिद्वार से आये स्वामी चिन्मयानन्द ने कहा कि रामकथा सच्चे अर्थों में जीवन जीने की कला सिखाती है। आज प्रथम दिवस कथा प्रारम्भ होने के पूर्व बाजे-गाजे के साथ महिलाओं ने हजारों की संख्या में कलश यात्रा निकाली। झांकी शोभायात्रा और कलश यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से व आरती उतार कर स्वागत किया।


रामकथा का आज के जीवन मे आवश्यकता को प्रतिपादित करते हुए, पूज्य गुरु ने कहा कि आज रामकथा सबकी आवश्यकता है। हमने जीवन मे सबकुछ पा लिया मगर फिर भी हमे विश्राम नही है और हम जीवन जीने का ढंग ही भूल गए है,इन चीजों को प्राप्त करने के लिए हमे रामकथा का आश्रय लेना चाहिए,उन्होंने कहा कि एक पुत्र,पिता,भाई,दोस्त कैसे होना चाहिए यह हमे प्रभु राम के जीवन चरित्र से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा रामचरित मानस एक कल्प वृक्ष है जिसके नीचे बैठने से हमारी हर मनोकामना पूर्ण होती है! समाज के लिए प्रभु राम एक आदर्श है हमे उनके कार्य और आदर्श पर चलना चाहिये! प्रारम्भ में बापू ने कथा की महिमा का गान किया,उन्होंने भगवान शिव को विश्वास और माता पार्वती को श्रद्धा स्वरूप मानते हुए प्रणाम कर कथा प्रारम्भ किया,इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्य गण तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे!


प्लास्टिक बंद पर व्यापारी सब करें सहयोग

प्लास्टिक बन्दी पर सहयोग करें व्यापार बन्धु- जिलाधिकारी


सुलतानपुर! पर्यावरण के संरक्षण के लिये प्लास्टिक बन्दी पर व्यापार बन्धु सहयोग करें। यह बात जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित व्यापार बन्धु की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये जिला प्रशासन ही नहीं अपितु सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने व्यापार बन्धुओं से कहा कि पाॅलीथिन, थर्माकोल से निर्मित ग्लास, प्लेट, कटोरी आदि की होने वाली विक्री/आपूर्ति शत-प्रतिशत प्रतिबन्धित हो और जो इसकी आपूर्ति कर रहा हो, उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को देकर प्लास्टिक बन्दी में सहयोग करें। 
बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को बताया कि नगर के टैक्सी स्टैण्ड, लोडिंग-अनलोडिंग साइड, मण्डी आदि स्थानों पर अपने आप को नगर पालिका ठेकेदार बताते हुए अवैध रूप से वसूली की जाती है, जिसके कारण कभी-कभी शांति व्यवस्था भी प्रभावित हो जाती है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि नगर पालिका द्वारा निर्गत किये गये शुल्क वसूली ठेकेदारों के फोटोयुक्त पहचान पत्र निर्गत करें साथ ही वसूली पर्ची का कलर लाल रंग का रखें और जगह-जगह फ्लैक्स लगाकर ठेकेदार व निर्धारित दर का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।
गोमती पुल के पार गोमती हास्पिटल के सामने सरकारी जमीन पर अनाधिकृत लोगों द्वारा किये गये अवैध कब्जा व दिये गये विद्युत कनेक्शन की व्यापारियों द्वारा की गयी शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस व लोक निर्माण विभाग की टीम को गठित करते हुए जाॅच के निर्देश दिये। इसी प्रकार ट्रान्सपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन में अनियमितता की जाॅच सी0आर0ओ0 की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रवीन्द्र कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अनूप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर मोहम्मद नाजिम,, महामंत्री व्यापार मण्डल अलीमुद्दीन, शिवकुमार अग्रहरि, राम निवास अग्रवाल, दिलीप मिश्रा सहित अन्य व्यापार बन्धु उपस्थित रहे।


पूर्व सीएम फडणवीस की दिक्कतें बढ़ी

नागपुर! पुलिस ने स्थानीय अदालत द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम जारी समन की गुरुवार को तामील की!  फडणवीस द्वारा चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ दो आपराधिक मुकदमों के बारे में सूचनाएं छिपाने के आरोप से जुड़ा मामला है! इसी मामले में समन की तामील हुई है! सदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यहां फडणवीस के घर पर समन की तामील की गयी! यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में Congress-NCP और शिवसेना गठबंधन ने सरकार बनायी है. फडणवीस नागपुर से विधायक हैं! मजिस्ट्रेट अदालत ने एक नवंबर को एक याचिका पर फिर से सुनवाई शुरू की थी, जिसमें बीजेपी नेता के खिलाफ कथित तौर पर सूचनाएं छिपाने के लिए आपराधिक कार्रवाई की मांग की गयी थी! शहर के वकील सतीश उके ने अदालत में एक याचिका दायर कर फडणवीस के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की मांग की थी!  बंबई उच्च न्यायालय ने उके की याचिका खारिज करने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था! लेकिन, उच्चतम न्यायालय ने एक अक्टूबर को मजिस्ट्रेटी अदालत को उके द्वारा दी गयी याचिका पर सुनवाई के लिए आगे बढ़ने का निर्देश दिया था! फडणवीस के खिलाफ 1996 और 1998 में जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए थे! लेकिन दोनों मामले में आरोप नहीं तय किए गए थे! उके ने आरोप लगाया था कि फडणवीस ने अपने चुनावी हलफनामे में इस सूचना का खुलासा नहीं किया!


लालू की जमानत याचिका पर नहीं हुई सुनवाई

राचीं! सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर आज सुनावाई होनी है! रांची हाईकोर्ट में आज लालू यादव के जमानत याचिका पर जस्टिस अपरेश कुमार सिंह के कोर्ट में सुनवाई होगी! जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में यह 22 नवंबर को ही मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उच्‍च न्‍यायालय के एक अधिवक्‍ता के निधन के कारण लालू के बेल पर सुनवाई नहीं हो सकी, अब उनकी जमानत पर आज सुनवाई होगी! गौरतलब है! कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद को सीबीआइ की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है! अदालत के आदेश के खिलाफ लालू ने हाई कोर्ट में अपील दाखिल की! इसमें सजा को निलंबित करते हुए जमानत देने की मांग की गई है!


दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत 6 घायल

लखीसराय! लखीसराय में बड़ी दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है! हादसे में तीन बारातियों की मौत हुई है! जबकि छह लोग घायल भी हैं! घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है!
लखीसराय में गुरुवार की देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई! वहीं, आधा दर्जन बाराती बुरी तरह से जख्मी हो गए! सभी का इलाज सदर अस्पताल एवं निजी क्लीनिक में चल रहा है! घटना सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप लाइन होटल की है! घटना के बाद एसडीओ, डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची एवं  घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करायाा! जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के साबिकपुर पंचायत के बालूपर से बलराम कुमार की बारात पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लोसघानी गांव के लिए रवाना हुई. इसी बीच लखीसराय-सूर्यगढ़ा के बीच एनएच-80 पर रामपुर लाइन होटल के पास ट्रक और बरात लेकर जा रही जीप में सीधी टक्कर में तीन बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई! जीप पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. इस टक्कर में जीप के परखच्चे उड़ गए! मृतकों में महेंद्र तांती, एक बच्चा बीरू तांती समेत जीप का चालक राजो तांती शामिल है! वहीं घायलों में मथुरा तांती और मुरारी कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है! ट्रक और जीप में सीधी टक्कर के बाद जीप दूसरे वाहन से टकरा गया! मौके से ट्रक चालक फरार हो गया! सदर अस्पताल पहुंचे एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने इस हादसे को काफी दुखद बताया! एसडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा मद से चार-चार लाख रूपये मुआवजा राशि दी जाएगी! सभी शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है!


सिंगिंग की वजह से गर्लफ्रेंड ने लिया ब्रेकअप

मुंबई! सिंगर और रैपर बादशाह ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है! लेकिन उनके लिए यहां तक ये सफर तय करना बहुत आसान नहीं था! हाल ही में बादशाह ने अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में बात की है! बादशाह को ये कामयाबी यूं ही नहीं मिली, उनकी मेहनत और सट्रगल के किस्सों के बारे में बात करते हुए बादशाह ने बताया कि एक वक्त पर उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड तक छोड़कर चली गई थी!


बादशाह को अपनी जर्नी और इस स्ट्रगल से आज कोई शिकायत नहीं है! क्योंकि उनको लगता है! कि उनका स्ट्रगल सफलता में बदल गया है! उन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में ये भी बताया कि इस स्ट्रगल में ऐसा दौर भी आया जब उनको बिना पैसों के ट्रैवल करना पड़ा था! यहां तक कि उन्हें कई बार जमीन पर सोना भी पड़ा था! इसी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपने इस सफर के हर पार्ट को इंजॉय कर रहा था, चाहे वो ज़मीन पर सोना हो या फिर बिना पैसों के सफर करना हो. ये सब कोई बड़ा स्ट्रगल नहीं था! लेकिन इसने मुझे सब्र करना सिखाया”!


अपने रैपर बनने के स्ट्रगल को लेकर उन्होंने बताया कि शुरुआत में उनका परिवार भी उनके इस पैशन के खिलाफ था! उनके पैरेन्टस को लगता था कि उनका करियर शायद खराब हो जाएगा! अगर वो इस फिल्ड में जाएंगे! हालांकि अपनी फैमिली की मर्जी से इतर उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और तकरीबन पांच साल बाद उनके पैरेंट्स ने आखिर उनके काम को समझा और उसका समर्थन किया!


उन्होंने ये भी बताया कि उनकी गर्लफ्रैंड भी उनको छोड़कर चली गई जब उनको पता चला कि वो रैपर बनना चाहते हैं! दो दशक से उनके साथ रहने वाली उनकी गर्लफ्रैंड ने यह कहकर उनका साथ छोड़ दिया कि वो जिस फिल्ड में जाना चाहते हैं! उसको एक प्रॉपर करियर नहीं माना जा सकता! हालांकि बादशाह ने खुद को संभाला और अपने म्यूजिक करियर पर ध्यान देकर इसको भूलने की कोशिश की! आपको बता दें कि बादशाह का नया गाना 'चंडीगढ़ में' है, ये अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' के लिए गाया गया है!


बेकाबू कार खाई में गिरने से पांच की मौत

पीलीभीत! उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक बेकाबू कार खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की खबर मिलते ही एसपी समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। यहां से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पीलीभीत के असम हाईवे पर थाना गजरौला क्षेत्र में पिपरिया नवदिया मोड़ के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, पहले कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, फिर खाई में जा गिरी। कार में बच्चों समेत 10 लोग सवार थे। जिसमें तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पीलीभीत जिले की कोतवाली पूरनपुर की सुरभि कॉलोनी निवासी अश्वनी उपाध्याय अपने आठ साल के बेटे लव और दोस्तों के साथ शादी समारोह में गए हुए थे। रात लगभग 12:00 बजे वापस आते वक्त यह हादसा हुआ। गजरौला इंस्पेक्टर नरेश कश्यप उस वक्त गश्त पर थे। उन्होंने आनन-फानन में सभी को गाड़ी से बाहर निकलवाया। जिसमें से तीन बच्चों समेत पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया।


डेढ़ किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

वरुण


जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस ने 1 किलो 500 ग्राम नशीले पदार्थ सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डीसीपी अमरीक सिंह पवार और एसीपी धर्मपाल ने बताया कि सीआईए स्टाफ-1 के प्रभारी हरमिन्दर सिंह को सूचना मिली थी कि चंदन कुमार पासवान पुत्र कामेश्वर पासवान निवासी झारखंड जालंधर और लुधियाना के नशा तस्करों के साथ मिलकर अफीम की सप्लाई करता है। जिस पर कारवाई करते हुए थाना 6 और सीआईए स्टाफ 1 ने संयुक्त टीम बनाकर सतलुज सिनेमा के पास से चंदन कुमार पासवान को काबू कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस को डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। पूछताछ दौरान आरोपी ने बताया कि वह झारखंड से नशे की खेप लाकर जालंधर और लुधियाना में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कारावई शुरू कर दी है।


ब्रिटेन में शिक्षा प्राप्त करने वालो का प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली! उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले इस साल 63 फीसदी इजाफा हुआ है! ब्रिटेन के उच्चायोग ने यह जानकारी दी. ब्रिटेन आव्रजन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल 30,000 भारतीय छात्रों को टायर 4 (अध्ययन) वीजा मिला. पिछले साल ऐसे छात्रों की संख्या 19,000 थी! आंकड़ों के मुताबिक इस तरह पिछले साल की तुलना में पढ़ाई के लिए ब्रिटेन जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 63 फीसदी बढ़ी है! बयान में बताया गया है! कि पिछले दशक में 2,70,000 भारतीय छात्रों को ब्रिटेन के अग्रणी शैक्षिक संस्थानों से फायदा हुआ है! आंकड़ों के अनुसार, 5,12,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को वीज़ा मिला जो पिछले वर्ष की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है! भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉमिनी अक्विथ ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हुई! कि अधिक भारतीय ब्रिटेन के विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थानों को अध्ययन करने के लिए चयन कर रहे हैं! यह अब लगातार तीसरा वर्ष है! जिसमें संख्या बढ़ी है! यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये कल के युवा नेता भारत और ब्रिटेन को जोड़ने वाले जीवित पुल को सुदृढ़ करेंगे. ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक भारत बारबरा विकम ने कहा, “हमें यह देखकर खुशी होती है कि साल दर साल, अधिक भारतीय छात्र ब्रिटेन की शिक्षा प्रणाली को चुनते और भरोसा करते हैं! ब्रिटेन के शिक्षा संस्थान भारतीय छात्रों को प्रतिभा और संस्कृति की विविधता से समान रूप से लाभान्वित करते हैं!


यूपी पुलिस अत्याधुनिक हथियारों से लैस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस अब अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी! पुलिस को कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अत्याधुनिक 63 हजार इंसास और 23 हजार एसएलआर रायफल मुहैया कराई गई हैं! अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने ये जानकारी दी! न्होंने बताया कि वर्तमान में पुलिस कर्मियों के पास थ्री नॉट थ्री (.303 रायफल) है, लेकिन अब उन्हें इंसास और एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराए गए हैं!


अवस्थी ने थ्री नाट थ्री (.303) के स्थान पर पुलिस विभाग के कर्मियों को मिली 63 हजार इंसास और 23 हजार एसएलआर रायफल को ड्यूटी के दौरान लेकर चलने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये! उन्होंने आदेश जारी किया है! कि अब किसी भी थाने में 303 रायफल का इस्तेमाल ना हो. अगर उनका उपयोग होता है! तो संबंधित थानाध्यक्षों, प्रतिसार निरीक्षकों के खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाएगी! उन्होंने पुलिस विभाग में आगामी भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए समुचित अत्याधुनिक हथियारों की व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया!


उन्होंने बताया कि आगामी भर्ती को देखते हुए 8 हजार इंसास रायफल रिजर्व में रखी गयी है! साथ ही 8 हजार इंसास रायफल, 10 हजार 9एमएम पिस्तौल खरीदने के लिए एक और प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है! बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई पहल की है! जिसके तहत उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा! प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने कहा था, “हमने वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन शुरू करने का फैसला लिया है! पुलिसकर्मी उनके घरों पर जाकर उनके नाम, पता और फोन नंबर आदि की जानकारी लेंगे, जिसे हमारे डेटाबेस में रखा जाएगा! अगर कोई वरिष्ठ नागरिक आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल करेगा! तो उसका पूरा डेटा पुलिस को तुरंत पता चल जाएगा और जिसके बाद उचित कार्रवाई तत्काल की जा सकती है! कॉल करने वाले की शिकायत दर्ज की जाएगी! और उस शिकायत पर हुई कार्रवाई के बारे में बताया जाएगा! पुलिस थानों में अधिकारियों को वरिष्ठ नागरिकों के घरों पर नियमित तौर पर जाने और उनके हालचाल पूछने के निर्देश दिए जाएंगे! इससे बुजुर्गो में सुरक्षा की भावना पनपेगी!अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने इस बीच कहा कि पिछले एक साल में 2.4 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने पुलिस से मदद मांगी थी!


आईपीएल में ज्यादा से ज्यादा कोच होने चाहिए

नई दिल्ली! पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भारतीय कोचों को अवसर नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की है! द्रविड़ का मानना है कि आईपीएल में ज्यादा से ज्यादा भारतीय कोच होने चाहिए! राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के मुखिया ने कहा कि भारतीय कोच भी विदेशी ट्रेनर की तरह काबिल हैं!


ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ अच्छे कोच हैं! मुझे उनकी काबिलियत में पूरा विश्वास है! जिस तरह हमारे पास क्रिकेट में शानदार प्रतिभा है उसी तरह हमारे पास कोचिंग विभाग में भी अच्छी प्रतिभा है! हमें उन्हें अच्छा करने के लिए समय देने की जरूरत है! मुझे पूरा विश्वास है कि वह इसमें सफल रहेंगे!” उन्होंने कहा, “यह कभी-कभी मुझे निराश करता है जब हमारे बहुत से लड़कों को आईपीएल में सहायक कोच के रूप में अवसर नहीं मिलते हैं!” इंडिया अंडर-19 और इंडिया-ए के कोच के अलावा राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रह चुके द्रविड़ ने कहा है कि जब वह आईपीएल में कोचिंग स्टाफ में भारतीय लोगों को नहीं देखते हैं तो उन्हें निराशा होती है! राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख का मानना ​​है कि लीग में भारतीय कोचों का उपयोग करने से टीमों को लाभ मिल सकता है! द्रविड़ ने कहा कि घरेलू कोच भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से जानते हैं और उन्हें बेहतर तरीके से समझते भी हैं!


इंद्रधनुष योजना: लगेगा पैसठ सौ बच्चे को टीका

नोएडा इंद्रधनुष योजना की शुरूआत, 6500 बच्चों को लगेगा टीका


गौतम बुध नगर! मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में तकरीबन 6500 बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा! जो बच्चे पहले चले अभियान में ड्रॉपआउट और लेफ्टआउट हैं! उन बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है!


नोएडा गौतमबुद्ध नगर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव ने इंद्रधनुष योजना अभियान की शुरुआत की! मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है! मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले में तकरीबन 6500 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगाा! जो बच्चे पहले चले अभियान में ड्रॉपआउट और लेफ्टआउट हैं! उन बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है!टीकाकरण के लिए CMO ने चलाई इंद्रधनुष योजना2020 तक किया जाएगा! टीकाकरण
इंद्रधनुष योजना को दो दिसंबर से चार चरणों में सघन अभियान के तहत चलाया जाएगा! योजना के तहत सभी बच्चों का साल 2020 तक टीकाकरण किया जाएगा! योजना के तहत 0-2 साल तक के बच्चे जो किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, वो इस अभियान के तहत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीके लगाकर जानलेवा बीमारियों से बचाव कर सकते हैं ,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव6500 बच्चों को मिलेगा लाभ
सीएमओ डॉक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि दादरी दनकौर और बिसरख ब्लॉक में योजना चलाई जाएगी! योजना के तहत तकरीबन 6500 बच्चों को लाभ मिलेगा! 0-2 साल के बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा. साथ ही तकरीबन 1500 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा! उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिसंबर से 13 दिसंबर तक जिले में यह अभियान चलाया जाएगा! बता दे कि सर्वे के दौरान टीकाकरण से छूटे, आंशिक टीकाकरण और टीकाकरण ना करवाने वाले परिवारों का भी पता लगाया गया है! उनकी काउंसलिंग के जरिए उनको प्रोत्साहित किया गया है, ताकि वह बच्चों को टीका लगवाए!


एनआईटी की टीम ने तसव्वर से की पूछताछ

लखनऊ! राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मुजफ्फरनगर  के दो युवकों से पूछताछ की है। दरअसल ये दोनों युवक इसी साल अप्रैल में भारत-पाकिस्तान वाघा बॉर्डर पर गिरफ्तार किए गए थे। इसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया था। बाद में दोनों को जमानत मिल गई थी।एनआईए की पूछताछ को देश में करेंसी रैकेट से जोड़कर देखा जा रहा है।


बता दें एक अप्रैल 2019 को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के रसूलपुर दभेड़ी गांव के निवासी लियाकत और तसव्वर को भारत-पाकिस्तान वाघा बॉर्डर पर पकड़े गए थे। ये चेकिंग के दौरान पाकिस्तानी करेंसी बदलने के संबंध में गिरफ्तार किए गए, इन्हें जेल भेजा गया था। इसके बाद इन्हें जमानत मिल गई थी। और ये वापस मुजफ्फरनगर आ गए थे। 28 नवंबर को एनआईटी की टीम ने जमानत पर छूटे लियाकत और तसव्वर से पूछताछ की।


अंबाला में सड़क हादसे में 4 की मौत

अंबाला। शहर में गुरुवार रात करीब 1 बजे एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सेंट्रल जेल के पास स्थित पुल पर हुआ, जब लुधियाना की एक पेंट फैक्ट्री के मालिक का बेटा अपने तीन साथियों के साथ लुधियाना से देहरादून जा रहा था। अचानक इनकी कार पुल के डिवाइडर टकरा से गई और इससे पहले कि कार को संभाल पाते, पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची बलदेव नगर पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल अंबाला शहर डेड हाउस में रखवा दिया है, वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।उन्होंने क्रेन मंगवा कर ट्रक के नीचे फंसी कार को बाहर निकलवाया। कार में सवार चारों लोगों के शव बुरी तरह फंसे होने से क्षतिग्रस्त हो चुके थे, जिन्हें कटर की मदद से कार को काटकर बाहर निकलवाया गया मृतकों में एक लुधियाना की बंसल पेंट फैक्ट्री के मालिक का बेटा दीपक था, वहीं तीन अन्य की पहचान अंशुल, अरविंद और संजय के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दीपक बंसलदेर रात अपने साथियों के साथ लुधियाना से देहरादून जा रहा था। करीब 1 बजे नेशनल हाईवे नंबर 1 पर इनकी स्विफ्ट कार डीएल-9 सीडब्ल्यू-3696 अंबाला शहर स्थित जेल पुल के डिवाइडर से टकरा गई और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक में फंस गई।इस बारे में जांच अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे यहां सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाशों को निकलवाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया, वहीं मृतकों के मोबाइल से उनके परिजनों का पता लगाया गया।


गडकरी को सीएम बनाने को राजी थी शिवसेना

मुबंई।शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन चुके हैं, लेकिन अगर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मान जाता तो आज महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की दोबारा सरकार बन चुकी होती क्योंकि शिवसेना देवेंद्र फडणवीस की जगह गडकरी को मुख्यमंत्री बनाने और ढाई साल के लिए अपना मुख्यमंत्री बनाने की शर्त छोड़ने के लिए मान गई थी। शिवसेना ने यह प्रस्ताव भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया था, लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्व इसके लिए राजी नहीं हुआ जबकि फडणवीस की जगह गडकरी के नाम पर संघ की भी सहमति थी।


यह जानकारी देने वाले भाजपा और शिवसेना के करीबी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जब शिवसेना सत्ता के बराबर बंटवारे और ढाई साल के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने की अपनी जिद पर अड़ी तो भाजपा के रणनीतिकारों ने उद्धव ठाकरे को मनाने की जिम्मेदारी नितिन गडकरी को सौंपी। 


गडकरी ने मुंबई आकर ठाकरे से बात की और यह सहमति बनी कि अगर भाजपा गडकरी को मुख्यमंत्री बनाती है तो शिवसेना आदित्य ठाकरे को उप मुख्यमंत्री बनाकर अपनी शर्त छोड़ देगी। इसके बाद गडकरी नागपुर गए और उन्होंने वहां सर संघचालक मोहन भागवत से इसकी चर्चा की तो वह भी इस बदलाव के लिए राजी हो गए। 


बताया जाता है कि उन्होंने कहा कि देवेंद्र और नितिन दोनों ही उनके प्रिय और संघ के स्वयंसेवक हैं। इसलिए अगर पहले पांच साल देवेंद्र फडणवीस को मौका मिला तो अब अगर नितिन गडकरी बनते हैं तो संघ को कोई एतराज नहीं होगा।


यह जानकारी देने वाले भाजपा के एक नेता ने बताया कि संघ की सहमति के बाद गडकरी ने यह जानकारी उद्धव ठाकरे को दे दी। तब शिवसेना की ओर से यह प्रस्ताव जेपी नड्डा को दिया गया। नड्डा ने इस पर अपनी सहमति देते हुए इसे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सामने रखा। फिर शाह और प्रधानमंत्री मोदी की बात हुई और तय किया गया कि शिवसेना के किसी भी दबाव के आगे झुकना ठीक नहीं है। 


मुख्यमंत्री बदलने का मतलब शिवसेना के दबाव को मानना होगा, जिसका राजनीतिक संदेश ठीक नहीं जाएगा, क्योंकि विधानसभा चुनाव देवेंद्र फडणवीस को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर लड़ा गया और प्रधानमंत्री ने खुद अपने भाषण में दिल्ली में नरेंद्र और मुंबई में देवेंद्र जैसा लोकप्रिय नारा दिया था। इसलिए मुख्यमंत्री के नाम पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 


सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेतृत्व में यह राय भी बनी कि पार्टी को अपने इस रुख पर डटे रहना चाहिए कि चुनाव से पहले शिवसेना के साथ सत्ता के आधे-आधे बंटवारे और ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद के बंटवारे पर कोई सहमति नहीं बनी थी और जब चुनाव के दौरान हर सभा में शिवसेना नेताओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री व भाजपा अध्यक्ष ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर जनादेश मांगा तब शिवसेना ने कोई आपत्ति नहीं की। इसलिए अब शिवसेना की कोई शर्त नहीं मानी जाएगी। 


भाजपा नेतृत्व को पूरा भरोसा था कि शिवसेना कांग्रेस के साथ नहीं जा सकती और अगर जाना भी चाहेगी तो कांग्रेस कभी भी इसके लिए तैयार नहीं होगी क्योंकि उसकी धर्मनिरपेक्षता की राजनीति उसे ऐसा नहीं करने देगी। इसलिए कोई अन्य विकल्प न होने से देर-सबेर शिवसेना झुक जाएगी। 


साथ ही भाजपा महासचिव और रणनीतिकार भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ भी संपर्क साध रखा था। जबकि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव से पहले ही शरद पवार के साथ अपना संवाद शुरू कर रखा था और नतीजों के बाद भाजपा शीर्ष नेतृत्व के इस कड़े रुख के बाद शिवसेना ने एनसीपी के साथ अपनी विधिवत बातचीत शुरू कर दी और शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राजी करके असंभव को संभव कर दिया।


गर्भवती महिलाओं को कांग्रेस देगी 6000

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान सहित कुछ कुछ राज्यें में गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अब जल्द ही 6 हज़ार रुपए महीना राज्य सरकार की ओर से सहायता मिलने की उम्मीद है। दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रतिमाह 6000 रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया जाए।


जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी ने अपने पत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 का उल्लेख करते हुए लिखा है कि, इस नियम के तहत 6 हज़ार रुपए गर्भवती महिलाोओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सहायता देने का प्रावधान है। इसलिए इस नियम को लागू कराना सुनिश्चित किया जाए।


कुपोषण को दूर करने के लिए बांट रहे अंडे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के  पांचवे दिन शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन में अंडे के मुद्दे पर हंगामा हो गया। भाजपा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने प्रदेश की शालाओं में बच्चों को दिए जा रहे मध्यान्ह भोजन पर  सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जो सोयामिल्क बच्चों को दिया जा रहा है, उस दूध से बदबू आ रही है। शिक्षा मंत्री ने जवाब में कहा कि सोया मिल्क सिर्फ 6 जिलों में दिया जा रहा है। उसमें शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ट्राइबल जिलों में कितना अंडा पहुंचाया जा रहा है। जहां अंडे की जरूरत है वहां अंडा नहीं पहुंचाया जा रहा है। जहां पहुंचना सरल है वहीं अंडा पहुंचाया जा रहा है। जिला बस्तर , बलरामपुर , बेमेतरा , सुकमा , जशपुर , कांकेर , कोरिया , जैसे आदिवासी जिलों में अंडा नहीं दिया जा रहा है। इस पर मंत्री ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए अंडे बांटे जा रहे हैं। इसे सुनते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया।


तीन फिल्में रिलीज, विद्युत के एक्शन

मुंबई। शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर तीन हिंदी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें 'होटल मुंबई', 'कमांडो' और 'ये साली आशिकी' शामिल है। तीनों ही फिल्मों का विषय एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। 'होटल मुंबई' साल 2008 में हुए 26/11 आतंकी हमले की कहानी है तो वहीं, कमांडो एक एक्शन फिल्म है। इसके अलावा ये साली आशिकी इन दोनों से अलग एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिससे अमरीश पुरी के पोते इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस वीकेंड अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं।


'होटल मुंबई'


साल 2008 में मुंबई के ताज होटल में 26/11 को आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश सहित दुनिया को हिलाकर रख दिया था। मुंबई में 11 साल पहले 26 नवंबर के दिन हुए भीषण आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हुए थे। अब निर्देशक एन्थोनी मारस एक बार इस कहानी को पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। लेकिन इस बार ये कहानी आतंकियों नहीं, बल्कि जिस होटल में ये हमला हुआ उनके नजरिए से बनाई गई है। एन्थोनी ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, देव पटेल, विपिन शर्मा और सुहेल नय्यर जैसे कलाकार नजर आएंगे।


'कमांडो'


शुक्रवार को रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है 'कमांडो 3'। इसमें एक्टर विद्यूत जामवाल एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। फिल्म विद्यूत के साथ अदा शर्मा और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है। फिल्म की कहानी भी आतंकवाद को सेंटर में रखकर बनाई गई है।


'ये साली आशिकी'


'ये साली आशिकी' एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें अमरीश पुरी के पोते मेन लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ शिवालिका ओबेरॉय भी नजर आएंगी। इसका निर्देशन चिराग रूपरेल ने किया है। फिल्म के ट्रेलर से इसकी कहानी ज्यादा समझ नहीं आती लेकिन इसमें आपको कई सरप्राइज एलिमेंट नजर आते हैं।


नक्सलियों ने स्थापना दिवस के पोस्टर लगाए

कांकेर। पाखंजुर सीमा से लगे महाराष्ट्र के लहेरी भामरागढ मार्ग में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाए गए है। इन बैनर पोस्टर में 2 से 8 दिसंबर तक नक्सली पीएलजीए सप्ताह का 19वा स्थापना दिवस मनाने का ऐलान किया है। आवापल्ली मार्ग पर पेड़ काट कर मार्ग को बंद कर दिया है। साथ ही मोदी सरकार के हुक़ूम साहि का भी नक्सली संगठन ने विरोध किया।


भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने अगले महीने से शुरू होने वाले भारत दौरे के लिए अपनी वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की है। भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 दोनों में ही कीरोन पोलार्ड कप्तानी करेंगे। वहीं, टी-20 सीरीज में निकोलस पूरन उपकप्तान और वनडे में शाई होप के पास उपकप्तान की जिम्मेदारी होगी। वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ दिसंबर में 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों पर विश्वास बनाए रखने का फैसला किया जो हाल ही में लखनऊ में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे। आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज अपने दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ करेगा, जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर को हैदराबाद में होगी। इसके बाद 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में दूसरा टी-20 होगा और तीसरा मैच 11 दिसंबर को मुंबई में होना है।


इसके बाद दोनों टीमें चेन्नई (15 दिसंबर), विजाग (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में तीन वनडे मैचों में भिड़ेंगी। कोच फिल सिमंस ने कहा कि हमारे पास हर फॉर्मेट में तीन मैच हैं, इसलिए हम प्रत्येक स्क्वॉड को भारत के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका देना चाहते थे। सिमंस ने आगे कहा कि अफगानिस्तान के लिए कोई असम्मान नहीं है, लेकिन भारत का सामना करना एक अधिक कठिन सीरीज होगी, खासकर वनडे में। मुझे विश्वास है कि हम ताकत से आगे बढ़ेंगे। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पहले ही एलान हो चुका है।


वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है-


वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान) सुनील अंबरीश, खेरी पियरे, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, अल्जारी जोसेफ, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वाल्श जूनियर।


टी-20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), फैबियन एलेन, ब्रेंडन किंग, देनेश रामदीन, कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, खेरी पियरे, लेंडल सिमंस, जेसन होल्डर, हेडन वाल्श जूनियर, केसरिक विलियम्स, कीमो पॉल।


17 दिवालिया कंपनियों की जल्द ही नीलामी

देहरादून। प्रदेश में लंबे समय से चल रही 17 कंपनियां दिवालिया हो गई हैं। कारपोरेट मंत्रालय के दून स्थित कार्यालय ने दिवाला निकलने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इनमें से एक कंपनी की संपत्तियां नीलाम हो रही हैं। कारपोरेट कार्य मंत्रालय के रजिस्ट्रार एवं शासकीय समापन कार्यालय के देहरादून स्थित कार्यालय ने दिवालिया हो चुकी कंपनियों की कार्रवाई आगे बढ़ा दी है। इन कंपनियों की संपत्तियां अटैच कर ली गई हैं। इनमें से काफी पुरानी हल्द्वानी स्थित जलपैक कंपनी की संपत्तियां अटैच करने के बाद अब देनदारों की देनदारी खत्म करने के लिए विभाग ने नीलामी शुरू कर दी है।


बाकी 17 कंपनियों की परिसंपत्तियों की नीलामी भी जल्द


बाकी 17 कंपनियों की परिसंपत्तियों की नीलामी भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर ऐसी कंपनियां हैं, जिनकी परिसंपत्तियां करोड़ों रुपये की थी, लेकिन वक्त के साथ इनका काम ठप होता चला गया। कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो कि विवादों के चलते बंद हो गई हैं। रजिस्ट्रार एवं शासकीय समापन कार्यालय की ओर से ऐसी कंपनियों की लगातार पड़ताल की जा रही है।
 
निष्क्रिय कंपनियों की तैयार हो रही कुंडली


कारपोरेट कार्य मंत्रालय के रजिस्ट्रार एवं शासकीय समापन कार्यालय के देहरादून स्थित कार्यालय में वर्तमान में 7866 कंपनियां पंजीकृत हैं। इनमें से केवल 5393 कंपनियां एक्टिव हैं जबकि 2473 कंपनियां निष्क्रिय हैं। अब विभाग की ओर से इन कंपनियों की पड़ताल तेज की गई है। जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जा सकती है। प्रदेश में लिक्विडेशन प्रक्रिया से गुजरने वाली 17 कंपनियां दिवालिया घोषित हो चुकी हैं। इन कंपनियों की परिसंपत्तियां नीलाम करने की प्रक्रिया की जा रही है ताकि देनदारों की देनदारी खत्म की जा सके।


50 लाख कर्मचारीयो को मोदी का तोहफा

50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, रिटायरमेंट उम्र को लेकर किया बड़ा ऐलान



नई दिल्ली। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत सैलरी बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सैलरी बढ़ोतरी को लेकर भले ही अभी घोषणा नहीं की गई हो, लेकिन सरकार ने लोकसभा में केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट उम्र को लेकर बड़ा बात कही। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र को लेकर मीडिया में आ रही खबरों पर विराम लगाते हुए साफ किया कि सरकार कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र में कोई कटौती नहीं करने वाली है। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल किए जाने के प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया।


50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दरअसल पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबरें चल रही थी कि मोदी सरकार रिटायरमेंट की उम्र में बदलाव कर सकती है और सेवानिवृत्ति के उम्र को घटा सकती है, लेकिन केंद्र सरकार ने साफ किया केंद्रीय कर्मचारियों के रियाटायरमेंट उम्र को लेकर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार ने ऐसा कोई प्रस्‍ताव नहीं तैयार किया है। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट उम्र में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सिविल सेवा (CCS) पेंशन नियमावली 1972 के प्रावधान के तहत अगर किसी कर्मचारी के प्रदर्शन को आधार मानते हुए उसे रिटायरमेंट देना चाहती है तो उसे रिटायर करने से 3 माह पहले नोटिस देना होगा। अगर नोटिस नहीं दिया गया है तो उसे 3 महीने की सैलरी और अलाउंस दिया जाएगा। लेकिन ये तब संभव है जब कर्मचारी किसी कृत्य के लिए दोषी पाया जाता है और जांच एजेंसियों उसे दोषी करार दोती है। अगर कर्मचारी का प्रदर्शन ठीक है तो उसे 60 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट मिलेगा। इस नियम में कोई बदलाव या रिटायरमेंट की उम्र में कोई कटौती नहीं की गई है। हालांकि यह नियम केवल ग्रुप ए और ग्रुप बी के कर्मचारियों पर लागू होते हैं।


पेड़ से टकराई कार, 5 लोगों की मौत

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में आज खराब मौसम की वजह से हृदय विदारक एवं दर्दनाक हादसा हो गया है। मीडिया सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28-11-19 की रात्रि में करीब 12:30 बजे थाना गजरौला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बंगाली कॉलोनी के निकट पीलीभीत से पूरनपुर की ओर जाती हुई एक कार संख्या UP 26 V 2095 RENAULT KWID खराब मौसम के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में बच्चों सहित सवार 10 लोग सवार थे। सूचना पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत एवं थाना गजरौला पुलिस द्वारा तत्काल मौका मुआयना किया गया एवं घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।बहीं कार में सवार 05 लोगों की मृत्यु हो गयी है जबकि कार में सवार 05 अन्य लोग घायल हो गए हैं।पीलीभीत पुलिस के द्वारा मृतक एवं घायलों का विवरण निम्नलिखित है। मृतक: 1.अश्वनी पुत्र राधाकृष्ण उम्र लगभग 32 वर्ष 2. अमित कश्यप पुत्र।


प्रज्ञा ने बयान को लेकर संसद में माफी मांगी

नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने उस बयान को लेकर माफी मांगी है जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कह दिया था। जिसके बाद विपक्ष लगतार सरकार पर हमलावर था। 29 नवंबर को लोकसभा में उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वो महात्मा गांधी का सम्मान करती हैं और यदि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए उन्हें खेद है।


लोकसभा में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मैं महात्मा गांधी द्वारा देश के प्रति सेवा कार्य का सम्मान करती हूं। मैं सदन को ध्यान दिलाना चाहती हूं कि इसी सदन के एक सदस्य द्वारा मुझे आतंकी बोला गया। लेकिन अदालत में मुझपर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। बिना दोषी सिद्ध हुए मुझे आतंकवादी कहना कानून के खिलाफ है।


इससे पहले बीजेपी ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का प्रशंसा कर चुकीं, अपनी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के विवादास्पद बयान की बृहस्पतिवार को निंदा की थी और संसद सत्र के दौरान उनके पार्टी की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पर रोक लगाने के साथ साथ रक्षा मामलों की परामर्श समिति से हटाये जाने की सिफारिश की थी। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यह जानकारी दी थी।


सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि इस सदन के एक सांसद ने मुझे सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहा। मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचे जाने के बावजूद कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ। बिना आरोप सिद्ध हुए मुझे आतंकवादी कहना कानून के खिलाफ है। एक महिला के नाते, एक संन्यासी के नाते, एक सांसद के नाते यह मेरे सम्मान पर हमला है। मुझे अपमानित करने का प्रयास किया गया।


बच्ची को मदद का झांसा देकर रेप किया

चंडीगढ़। ऑटो चालक द्वारा ग्यारह साल की बच्ची की मदद करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सेक्टर-34 थाना और जीआरपी की मदद से आरोपी राम दत्त ठाकुर (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है।


जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 व पोक्सो एक्ट (4) के तहत मामला दर्ज कर उसे वीरवार को कोर्ट में पेश किया। जीआरपी के एसएचओ नरेश कुमार ने कहा कि कोर्ट से आरोपी का दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।


सेक्टर-45 निवासी ऑटो चालक राम दत्त ठाकुर व बच्ची बुड़ैल चौकी पुलिस को मिले। इसके बाद बच्ची ने बयान में बताया कि राम दत्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इसकी सूचना पुलिस ने फौरन चाइल्ड लाइन (1098) को सूचना दी। मौके पर चाइल्ड लाइन की टीम ने पहुंचकर बच्ची से काउंसलिंग शुरू की। बच्ची ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले बिहार से उसे उसकी चाची और दो युवक ट्रेन से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर लाए थे।


बोझ खींच रहे बुजुर्ग की एसएसपी ने मदद की

सहारनपुर। यह खबर आपकी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देगी। एक बुजुर्ग व्यक्ति जब रिक्शा काे नहीं खींच पा रहा था ताे एसएसपी ने अपनी गाड़ी रुकवाकर उसकी मदद की। अब यह फाेटो अब साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है।


घटना गुरुवार की है। सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार आवास से कार्यालय जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि शहर के बीचोबीच जिला अस्पताल के पुल पर एक बुजुर्ग व्यक्ति लोहे के सामान से लदा रिक्शा बेहद मुश्किल से खींच रहा है। रिक्शा की रफ्तार बेहद कम हाेने की वजह से यहां जाम जैसे हालात हुए ताे अन्य लाेग इस बुजुर्ग काे गुस्सेभरी की निगाह से देखने लगे। कुछ लाेग बुजुर्ग व्यक्ति काे ट्रैफिक नियमाें का पाठ पढ़ाने लगे। इन सभी की बातों काे सुनते हुए रिक्शा चालक अपने पैरों काे पथरीली सड़क पर जमाकर रिक्शा खींचने में लगा हुआ था।


यह देख एसएसपी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और अपनी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों काे भेजकर बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कराई। जब एसएसपी के सुरक्षाकर्मियाें ने बुजुर्ग व्यक्ति की रिक्शा काे पीछे से धक्का दिया ताे मानों इस बुजुर्ग व्यक्ति की सांस में सांस आ गई। जब बुजुर्ग ने पीछे मुड़कर देखा कि पुलिस मदद कर रही है ताे उसकी आंखों में चमक आ गई। रिक्शा जब पुल पर चढ़ गया ताे इस व्यक्ति ने यूपी पुलिस का धन्यवाद किया। इसी दाैरान इस घटना काे किसी व्यक्ति ने अपने माेबाइल फाेन के कैमरे में कैद कर लिया और फाेटाे साेशल मीडिया पर वायरल कर दी। अब इस फाेटाे काे साेशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है और लाेग इसे जीर बताकर शेयर कर रहे हैं।


पति से शारीरिक संबंध नहीं बना पा रही

बॉलीवुड तड़काइस कारण पति के साथ शारीरिक संबंध नहीं बना पा रही हैं राखी सावंत, शेयर किया 


बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में राखी सावंत ने एक विवादित बयान देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी सावंत अपनी 'प्राइवेट' बातें अपने फैंस से शेयर कर रही हैं। साथ ही राखी ने अपने नए प्यार के बारे में भी बताया। राखी सावंत का यह वीडियो वायरल हो रहा है।


राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,' प्यार हवा में है…मेरे दिल में है! कौन है मेरा नया प्यार? जिसके लिए धड़के दिल बार-बार? आप सबके लिए सरप्राइज है।यह मेरे पति के बारे में नहीं है। #RakhiNewLove #NoTimeForSex'. राखी सावंत इस वीडियो में अपने फैंस को बताती हैं कि वह अपने नए प्यार में इतनी खो गई हैं कि उन्हें शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी समय नहीं मिल रहा है.


2 दिन बाद फिर बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्‍ली। तेल विपणन कंपनियों ने दो दिन की स्थिरता के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में शुक्रवार को बढ़ोतरी कर दी है। राजधानी दिल्‍ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।


मुंबई में पेट्रोल चार पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसके साथ ही डीजल की कीमतों में 6 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत एक साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। उल्‍लेखनीय है कि 25 नवम्बर, 2018 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74.84 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा था।


देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 74.81 रुपये, 80.46 रुपये, 77.49 रुपये और 77.77 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। ठीक इसी तरह देश के चार महानगरों में डीजल क्रमश: 65.78 रुपये, 69 रुपये, 68.19 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।


हालांकि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड की कीमतों पर दबाव दर्ज किया गया। अभी डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड क्रमश: 58 डॉलर प्रति बैरल से कम और 64 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बिक रहा है।


ट्रंप पहुंचे अफगानिस्तान, जवानों से मिले

लॉस एंजेल्स । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प थैंक्स गिविंग़ के अवसर पर गुरुवार की सुबह अपने जवानों से मिलने सपत्नीक अफ़ग़ानिस्तान पहुंचे। उन्होंने अपने जवानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ गनी की मौजूदगी में कहा कि तालिबान से पुन: शांति वार्ता शुरू होगी। ट्रम्प की यह पहली अफ़ग़ानिस्तान यात्रा है। इससे पहले वह अपने जवानों से मिलने के लिए पिछले वर्ष के अंत में इराक़ की राजधानी बग़दाद जा चुके हैं।


अमेरिकी मीडिया में अफ़ग़ानिस्तान से आ रही ख़बरों के अनुसार ट्रम्प ने बेगराम सैनिक हवाई अड्डे पर कहा कि तालिबान ने फिर से शांति वार्ता प्रारंभ किए जाने का आग्रह किया है। देखना है कि क्या वास्तव में तालिबान शांति वार्ता में रुचि लेगा। इस अवसर पर ट्रम्प ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से भी द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि तालिबान अगर वास्तव में शांति वार्ता के मूड में है तो उसे हर स्थिति में युद्ध विराम करने के लिए तैयार होना पड़ेगा। इसके अलावा तालिबान को अफ़ग़ानिस्तान के बाहर आतंकवादी अड्डों को नष्ट करना भी ज़रूरी होगा।ट्रम्प ने स्वदेश लौटने से पहले वरिष्ठ सेनाधिकारियों के साथ थैंक्स गिविंग़ के अवसर पर भोजन भी किया।


उल्लेखनीय है कि अमेरिका और तालिबान के बीच पिछले एक वर्ष से हो रही शांति वार्ता को ट्रम्प ने सितम्बर, 2019 में भंग कर दी थी। हुआ यह था कि तालिबान ने काबुल में हमले के दौरान एक दर्जन सैनिकों को एक हमले में मार गिराया था, जिसमें एक अमेरिकी सैनिक भी था। इस हमले की ज़िम्मेदारी तालिबान ने ली थी। उस वक़्त तालिबानी प्रतिनिधि अंतिम चरण की बातचीत के लिए गोपनीय तौर पर अमेरिका आने वाले थे। अभी कुछ दिन पहले ही अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने अमेरिका और आस्ट्रेलिया के दो प्राध्यापकों को तालिबान के तीन बंदियों के बदले रिहा किया था। यही नहीं, तालिबान ने भी पिछले सप्ताह दस अफ़ग़ान सनिकों को रिहा किया था। इस समय अफ़ग़ानिस्तान में 12 हज़ार अमेरिकी सैनिक है। सन् 2001 से अफ़ग़ानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों से जूझते हुए 2300 अमेरिकी सैनिक जान गंवा चुके हैं।


महिला चिकित्सक को रेप के बाद,जलाया

 दिल दहला देने वाली घटना, महिला डॉक्टर को रेप के बाद जलाया!
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 27 साल की महिला पशु चिकित्सक की रेप के बाद हत्या महिला डॉक्टर की लाश भी जला डाली। यह घटना बुधवार (27 नवंबर) रात हुई। हालांकि अभी तक अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की स्कूटी पंचर थी जो मदद के बहाने उसके साथ रेप और जला देने की घटना हुई है। हालांकि अभसी तक पुलिस स्पष्ट रूप घटना के बारे में सही दिशा में नहीं पहुंच पाई है।


(बतादें अभी कुछ ही महीने पूर्व रंगारेड्डी जिले (Rangareddy District)  में एक महिला तहसीलदार (Female tehsildar) को पेट्रोल डालक जिंदा जला दिया गया था। इसके बाद से यहां प्रशासन में खौफ देखा जा रहा है। महिला तहसीलदार की घटना के बाद तेलंगाना के करीमनगर बिजली बोर्ड में अपर विभागीय अभियंता पोदेती अशोक ने अपने कार्यालय में एक ऐसा बोर्ड लगाया जिसमें लिखा था- मैं भ्रष्ट नही हूं।)


साइबराबाद पुलिस के अनुसार, महिला डॉक्टर रात करीब 8 बजे अपने क्लिनिक से घर लौट रही थी। रास्ते में उसकी स्कूटी पंक्चर हो गई, जिसकी जानकारी उसने अपनी बहन को दी। बहन ने स्कूटी टोल प्लाजा पर छोड़ने और कैब से घर आने की सलाह दी। इससे पहले कि महिला डॉक्टर कोई फैसला लेती, 2 लोगों ने उसे मदद की पेशकश की और उसकी स्कूटी रिपेयर कराने के लिए ले गए।


पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी उसकी डेडबॉडी को कुछ किलोमीटर दूर स्थित निर्माणाधीन पुल के पास ले गए और जला दिया। जांच के दौरान घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर महिला डॉक्टर के इनरवियर मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल वारदात को अंजाम देने वालों की संख्या का सटीक पता नहीं लग पाया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि इस घटना को क्या उन्हीं लोगों ने अंजाम दिया, जो महिला डॉक्टर की स्कूटी रिपेयर कराने गए थे।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 30, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-116 (साल-01)
2. शनिवार, नवंबर 30, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- चतुर्थी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:45,सूर्यास्त 05:45
5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., हल्की बरसात के साथ कोहरे की संभावना बनी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...