शनिवार, 4 जून 2022

2 अज़ीम शख्सियतों की याद में सेमिनार का आयोजन

2 अज़ीम शख्सियतों की याद में सेमिनार का आयोजन

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। दरियाबाद स्थित दरगाह हज़रत अब्बास मे जामतुल मुस्तफा अल उज़मा आलमिया भारत की ओर से दुनिया की 2 अज़ीम शख्सियतों की याद में एक आलमी सेमिनार का आयोजन किया गया। रहबर-ए-इन्कलाब इमाम खुमैनी व अल्लामा ज़ीशान हैदर जव्वादी की खिदमात और उनके क़ौमी जज़बे पर ओलमाओं ने तकरीर की। मेहमाने खुसूसी के तौर पर हुज्जतुल इसलाम वल मुस्लेमीन आक़ाई मोहम्मद शाकिर साहब क़िबला, जामतुल उज़मा अल आलमिया दिल्ली, मौलाना शमीमुल हसन साहब बनारस, मौलाना मोहम्मद हसन मारुफी साहब लन्दन, मौलाना फय्याज़ हुसैन साहब दिल्ली, मौलाना नाज़िम अली साहब खैराबादी मऊ, मौलाना मंज़र सादिक़ साहब लखनऊ, मौलाना सैय्यद हमीदुल हसन ज़ैदी साहब सीतापुर, मौलाना सय्यद रज़ी हैदर साहब इलाहाबाद ने अपने तास्सुरात का इज़हार करते हुए दो अज़ीमुश्शान शख्सियतो की याद को ताज़ा करते हुए उनके क़ौमो मिल्लत और बहबूदी के लिए किए गए कामों का तज़केरा किया।
मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी की क़यादत मे हुए एक रोज़ के सेमिनार की निज़ामत शायर अनीस जायसी ने की शायर रौनक़ सफीपूरी ने अपने तास्सुरात का कुछ इस अन्दाज़ मे ज़िक्र किया। पढ़ा-करबला वाले जिधर से भी गुज़र जाते हैं, इन से तूफान भी टकराकर बिखर जाते हैं।
शायर डॉ. आज़म मेरठी ,शायर व मौलाना आमिरुर रिज़वी, शायर ज़मीर इलाहाबादी, शायर जावेद रिज़वी करारवी ने भी अपने अशआर से अज़ीम शख्सियतो पर रोशनी डाली। मौलाना अम्मार ज़ैदी , खतीब ए अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी ,जलाल हैदर ,फैज़याब हैदर ,खुशनूद रज़ा समेत अन्य लोग शामिल रहे।

करछना तहसील में 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

करछना तहसील में 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन


जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं

बृजेश केसरवानी      
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को करछना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस पर भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जा तथा जमीन पैमाइश, तलाबों पर अतिक्रमण सहित पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग से सम्बंधित प्रकरण सुनवाई के लिए आयें। जिलाधिकारी ने शिकायतों को सुनते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ तो किया ही जाये साथ ही साथ शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करायें जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने वरासत के मामलों में जो भी लम्बित प्रकरण है, उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने वरासत के मामलों में लापरवाही पर राजस्व निरीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया।

इस अवसर पर कुल 380 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 32 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आज ही अपने विभागों से सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा है कि प्रत्येक दशा में शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, उप जिलाधिकारी करछना अमृता सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

एक महीने में तैयारी पूरी होने के बाद गणना शुरू होगी

एक महीने में तैयारी पूरी होने के बाद गणना शुरू होगी

अविनाश श्रीवास्तव

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में सभी धर्म की जाति एवं उपजाति की होने वाली गणना में उनकी आर्थिक स्थिति का भी पता लगाए जाने पर जोर देते हुए आज स्पष्ट किया कि एक महीने में तैयारी पूरी होने के बाद गणना शुरू हो जाएगी। कुमार ने शनिवार को यहां विधानसभा परिसर में निर्माणाधीन ‘बिहार विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ’ का मुआयना करने के बाद संवाददाताओं के जाति आधारित गणना के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि सर्वदलीय बैठक के आधार पर ही कैबिनेट का निर्णय हुआ है।

इसके लिए संबद्ध विभाग पूरी तैयारी कर रहा है। इस काम में जिनलोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी उनका भी प्रशिक्षण कराया जाएगा। एक-एक चीज पर तैयारी शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तत्काल किसी भी काम को शुरू करने में थोड़ा वक्त लगता है। तैयारी एक महीने में पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद जाति आधारित गणना का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जो गणना है, एक-एक चीज की गणना है, हर समुदाय का चाहे वे किसी भी धर्म को माननेवाले हों, सबकी पूरी गणना होगी और ये भी जानने की कोशिश होगी कि उनकी आर्थिक स्थिति क्या है ? हर परिवार की गणना बहुत अच्छे ढंग से की जायेगी।

इस संदर्भ में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर ही काम किया जा रहा है। समय समय पर इस संबंध में पार्टियों को जानकारी हमलोग देते रहेंगे, ताकि वे अपनी तरफ से भी इसको देखते रहेंगे और जो सुझाव होगा वो भी देंगे।


पूर्ण योजना की मांग संबंधी याचिका पर जवाब मांगा

पूर्ण योजना की मांग संबंधी याचिका पर जवाब मांगा

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण पर पूर्ण विराम सुनिश्चित करने के लिए ‘तहबाजारी’ दुकानों को नगर निगम द्वारा चिह्नित स्थानों पर भेजने की पूर्ण योजना की मांग संबंधी एक याचिका पर निगम अधिकारियों से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति अमित शर्मा की पीठ ने एक लंबित याचिका के सिलसिले में दिये गये एक आवेदन पर यह नोटिस जारी किया। इस आवेदन में यहां करोल बाग में फुटपाथ पर कियोस्क जैसी स्थायी संरचना के निर्माण को कथित रूप से अनुमति देने को लेकर संबंधित अधिकारियों पर अवमानना की कार्रवाई की मांग की गयी है।
याचिकाकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता अमित साहनी ने आवेदन में कहा कि करोल बाग में अजमल खान पार्क के आसपास फुटपाथ पर ‘तहबाजारी दुकानों’ का निर्माण पहले रोक दिया गया था क्योंकि उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा किये गये निर्माण पर 19 अप्रैल को स्थगन लगा दिया था।
लेकिन याचिकाकर्ता ने कहा कि प्रशासन करोल बाग टर्मिनल, देशबंधु गुप्ता रोड के फुटपाथ पर ऐसा ही निर्माण कराने लगा जो इस अदालत के पिछले आदेश की अवमानना जैसा है। याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्होंने देशबंधु गुप्ता मार्ग पर नयी जगह दुकानों के निर्माण को लेकर दिल्ली जलबोर्ड और लोक निर्माण विभाग को आवेदन दिया और दोनों ही विभागों ने पुलिस में शिकायत कर नयी जगह पर दुकानों के निर्माण का विरोध किया। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 18 जुलाई तय की है।
पहले उच्च न्यायालय ने अवमानना याचिका पर नोटिस जारी किया था तथा इलाके में ऐसे और निर्माण पर रोक लगा दी थी। अपनी याचिका में साहनी ने कहा कि निर्माण पैदलयात्रियों की आवाजाही में रुकावट पैदा करते हैं जो उच्च न्यायालय के मार्च, 2018 के आदेश का उल्लंघन है। उच्च न्यायालय ने मार्च , 2018 में निगमों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि पदयात्रियों की आवाजाही में रुकावट डालने वाली कोई स्थायी/अर्धस्थायी संरचना फुटपाथ पर न हो।

6 को ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेंगे, रोड शो करेंगे केजरीवाल

6 को ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेंगे, रोड शो करेंगे केजरीवाल

इकबाल अंसारी 
अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 6 जून को गुजरात के महेसाना शहर में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेंगे और रोड शो करेंगे। आप के एक नेता ने शनिवार को कहा कि रोड शो के दौरान केजरीवाल एक सभा को संबोधित करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री का गुजरात का यह चौथा दौरा होगा, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा, “छह जून को केजरीवाल अपराह्न तीन बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचेंगे और महेसाना का दौरा करेंगे।
महेसाना में, वह एक भव्य ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेंगे, जो शहर के नगर निगम शॉपिंग सेंटर से शुरू होगी। वह रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करेंगे।” चुनाव से पहले, आप खुद को गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के विकल्प के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है। गुजरात में यह दूसरी ‘तिरंगा यात्रा’ है, जिसमें केजरीवाल हिस्सा लेंगे। इससे पहले, उन्होंने और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दो अप्रैल को अहमदाबाद में अपना पहला रोड शो किया था।
केजरीवाल का गुजरात दौरा आप की तीन सप्ताह की ‘परिवर्तन यात्रा’ के समापन पर हो रहा है। आप नेताओं ने यात्रा के दौरान गुजरात के सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचने की कोशिश की, ताकि “लोगों को अपनी चिंताओं को व्यक्त करने का मौका दिया जा सके।” परिवर्तन यात्रा 15 मई को शुरू हुई थी और पांच जून को समाप्त होगी। केजरीवाल ने 11 मई को गुजरात के राजकोट का दौरा किया था। उन्होंने एक मई को भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रमुख छोटू वसावा के साथ भरूच में ‘आदिवासी संकल्प महासम्मेलन’ को संबोधित किया था।

साइंस: टेडा-मेडा कान हटाया, नया कान लगाया

साइंस: टेडा-मेडा कान हटाया, नया कान लगाया

सुनील श्रीवास्तव  
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में मेडिकल साइंस ने एक नया कारनामा कर दिखाया है। जहां एक लड़की को थ्री डी प्रिंटिंग के जरिए डॉक्टरों ने नया कान दिया है। लड़की का दाहिना कान टेढ़ा-मेढ़ा था। डॉक्टरों ने उसे निकालकर नया कान लगा दिया है। थ्री डी प्रिंटिंग से कान प्रिंट कर लगाने का यह दुनिया का पहला मामला है। डॉक्टरों ने यह सर्जरी मार्च में की थी। अब लड़की का कान उसके शरीर के साथ काम करने लगा है। जिसके बाद इस चमत्कार की घोषणा की गई है।
लड़की के सेल से कान प्रिंट कर उसी को लगाया।
दुनिया भर में इससे पहले भी आर्टिफिशियल या किसी और के कान किसी दूसरे में लगाए जाते रहे हैं। लेकिन कान की थ्री डी प्रिंटिंग का यह पहला मामला है। खास बात यह है कि कान के लिए सेल लड़की की बॉडी से ही लिए गए थे। ऐसे में शरीर के लिए कान को स्वीकार कर पाना ज्यादा आसान होता है। क्योंकि कई बार डोनर के कान को शरीर अपना नहीं पाता है।
बचपन से ही खराब था, अब मिला जादुई कान
अमेरिका की रहने वाली 20 साल की लड़की का कान बचपन से ही टेढ़ा-मेढ़ा था। कान से उसे कुछ सुनाई भी नहीं देता था। ऐसे में लड़की के घरवालों ने डॉक्टर से सम्पर्क किया।
न्यूयार्क की 3डीबायो थेराप्यूटिक्स नाम की कंपनी ने यह सफल ऑपरेशन किया है। लड़की का नया कान अभी सामान्य के मुकाबले थोड़ा छोटा है। लेकिन यह धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है और शरीर के साथ सामंजस्य बिठा रहा है।
यह है 3D बॉडी पार्ट का कॉन्सेप्ट
3D प्रिंटिंग अब एक सामान्य हो चुकी तकनीक है। जिसके सहारे किसी भी चीज की हूबहू नकल तैयार कर ली जाती है। ठीक वैसे जैसे 2D में पेज की प्रिंटिंग होती है। अब तक 3D प्रिंटिंग से मेटल और प्लास्टिक की चीजें ही तैयार की जाती रही हैं। लेकिन अब डॉक्टरों ने इससे मानव अंग प्रिंट करना शुरू कर दिया है। अगर यह तकनीक सफल रहती है तो आने वाले समय में दिव्यांगों को इससे काफी फायदा होगा। इस तकनीक में शरीर से कोशिका लेकर नया अंग बनाया जाता है।
कंपनी ने गुप्त रखी है तकनीक
3D प्रिंटेड कान लगाने वाली कंपनी ने अभी अपनी तकनीक को सार्वजनिक नहीं किया है। हालांकि कंपनी की ओर से यह भी बताया गया है कि उसने सभी मानदंडों का पालन किया है।

व्हाट्सएप का एक पुराना घोटाला सामने आया

व्हाट्सएप का एक पुराना घोटाला सामने आया 

अखिलेश पांडेय     
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। व्हाट्सएप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप में से एक है। इसके अलावा, रोजाना हजारों लोग इसका हिस्सा बनते है। ऐसे में कुछ व्हाट्सएप घोटाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाई देते रहते हैं। इस बार व्हाट्सएप का एक पुराना घोटाला सामने आ रहा है। इसमें स्कैमर्स यूजर्स को संदेश भेज रहे हैं कि उन्होंने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है, जो इनको धोखा देने और उनकी मेहनत की कमाई को चुराने की एक चाल है।
स्कैम को वास्तविक दिखाने के लिए, स्कैमर्स अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति के नाम की तस्वीरों का उपयोग कर रहे हैं। यह मैसेज एक गैर-भारतीय नंबर +92 306 0373744 से भेजा जा रहा है, जिसमें एक पोस्टर इमेज शामिल है। इसमें कहा गया है कि यूजर ने लॉटरी में 25 लाख रुपये की राशि जीती है। इसके बाद मैसेज यूजर को 07666533352 पर कॉल करने और लॉटरी जीतने की सूचना देने को कहता है। पोस्टर के साथ एक ऑडियो संदेश आता है, जो बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताता है।
बता दें कि स्कैमर्स ने पहले भी इसी तरह के तरकीबों का इस्तेमाल किया है ताकि यूजर्स से चोरी करने के लिए उनके फाइनेंशियल डिटेल (बैंक खाता संख्या) हासिल किए जा सके और धोखा दिया जा सके। यह वॉट्सऐप पर यूजर्स को बेवकूफ बनाने के लिए हैकर्स कई तरीकों में से एक है। आर्थिक लाभ की बात करने वाला किसी भी संदेश का जवाब ना दे।

कंपनी 'महिंद्रा' ने स्कॉर्पियो-एन का टीजर जारी किया

कंपनी 'महिंद्रा' ने स्कॉर्पियो-एन का टीजर जारी किया

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग स्कॉर्पियो-एन का टीजर जारी कर दिया है। टीजर में इसके सामने के फ्रंट लुक के साथ एलईडी लाइटिंग और डैसबोर्ड के फीचर्स को देखा जा सकता है। आपको बता दें कि “बिग डैडी” के नाम से जानी जाने वाली नई स्कॉर्पियो को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया जाने वाला है और इसकी लॉन्चिंग 27 जून को होगी। चलिए जानते हैं, टीजर में क्या कुछ नजर आया है ?
टीजर में स्कॉर्पियो-एन को एक बड़े और प्रीमियम डिजाइन अपडेट के साथ देखा गया है। इसमें, एलईडी हेडलैंप और क्रोम गार्निश के साथ फॉग लैंप, एक हनीकॉम्ब 6 स्लैट ग्रिल, नया ट्विन पीक्स लोगो, ब्रश एल्यूमीनियम लहजे के साथ बड़े व्हील आर्च और एक ब्रश सिल्वर फिनिश वाली स्किड प्लेट दिखाई गई है। साथ ही यह 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ आएगी। बता दें कि यह एसयूवी 6 और 7 सीटर विकल्प के साथ आती है और इसमें सी-पिलर से उठने वाली थोड़ी सी क्रोम बेल्टलाइन भी है।
नई स्कॉर्पियो के केबिन में आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके डैसबोर्ड पर स्पीडोमीटर और टैकोमीटर के लिए एनालॉग डायल मिलेंगे, जिसके बीच एक रंगीन डिस्प्ले को रखा गया है। यह डिस्प्ले एक्सयूवी700 एमएक्स में पाई जाने वाली डिस्प्ले की तरह ही दिखती है। इसके साथ ही नई स्कॉर्पियो सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस होगी और यह ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और एक वर्टिकल माउंटेड बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम के साथ दस्तक दे सकती है।
नई स्कॉर्पियो का इंजन थार और एक्सयूवी700 से साझा किया गया है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 2.2-लीटर डीजल यूनिट शामिल है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक को शामिल किया जाएगा। दूसरी तरफ सुरक्षा फीचरों की बात करें तो नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसी कई अन्य आधुनिक फीचर्स मिल सकते हैं।

सरिया के दामाें में 9 हजार रुपये प्रति टन की गिरावट

सरिया के दामाें में 9 हजार रुपये प्रति टन की गिरावट

अमित शर्मा  
लुधियाना। पंजाब में सरिया की कीमतें लगातार धड़ाम हाे रही हैं। पिछले एक महीने में सरिया के दामाें में 9 हजार रुपये प्रति टन की गिरावट आई है। इससे महंगाई से जूझ रहे आम लाेगाें काे बड़ी राहत मिली है। अगर बात लोहा मार्केट मंडी गाेबिंदगढ़ की करें तो शनिवार काे लोहे के रेट काफी गिर गए हैं। पिछले 4 दिन से कीमताें में उतार-चढ़ाव नहीं आया है। भवन निर्माण में सबसे अहम सरिया और सीमेंट ही हाेता है। हालांकि पंजाब में रेत अब भी महंगी ही मिल रही है। आने वाले दिनाें में इसमें भी कमी देखने काे मिल सकती है।
केंद्र सरकार ने पिछले दिनाें कोयला और स्क्रैप पर ड्यूटी घटाई थी। इसका असर अब लाेहा मार्केट पर पड़ना शुरू हाे गया है। इसके साथ ही स्पंज और स्पंज प्लेट पर निर्यात शुल्क बढ़ाया गया है। इन दोनों कच्चे माल पर शून्य से बढ़ाकर 45 प्रतिशत निर्यात शुल्क कर दिया गया है। इससे राॅ मटीरियल देश के बाहर जाना कम हो गया है और देश में उपलब्धता बढ़ गई है। इन वजहों से सरिया की निर्माण लागत कम हुई है। काराेबारियाें का कहना है कि महंगाई के दाैर में सरिया और सीमेंट की कीमतें कम हाेने से खरीद अचान बढ़ गई है।
23 मई काे ब्रांडेड सरिया 71,000 रुपये प्रति टन और लोकल ब्रांड सरिया 67,000 तक बिका।
25 मई काे ब्रांडेड सरिया 66,000 रुपये प्रति टन और लाेकल ब्रांड सरिया 62,000 रुपये बिका
1 जून काे ब्रांडेड सरिया 67,000 रुपये प्रति टन और लाेकल ब्रांड सरिया 62,000 रुपये बिक रहा है।

आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ आप का विरोध-प्रदर्शन

आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ आप का विरोध-प्रदर्शन

सत्येंद्र पंवार
मेरठ। कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्या और कश्मीर में बढ़ रहीं आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ आप ने विरोध-प्रदर्शन किया। मेरठ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कश्मीर जल रहा है मोदी सरकार विपक्षियों को जेल भेजने में व्यस्त है।
आप के जिलाध्यक्ष अंकुश चोधरी ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवादी घटनाओं को रोकने के बजाय विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कश्मीरी में पंडितों की नृशंस हत्या, कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं बढ़ रही हैं और मोदी सरकार विपक्ष पर निशाना साधने में जुटी है।

कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग...
जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है, जो 90 के दशक में उनके साथ हुआ था उनके घरों, दफ्तरों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है, उन्हें मारा जा रहा है। यह मानवता और देश के खिलाफ है और इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है। कश्मीर जल रहा है और मोदी सरकार विपक्षियों को जेल भेजने में व्यस्त है। जम्मू कश्मीर में एक महीने में कई टारगेट किलिंग के मामले सामने आए हैं। राहुल भट्ट, रियाज अहमद, सैफुल्लाह कादरी, अमरीन भट्ट और शिक्षिका रजनी बाला, बैंक मैनेजर विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटनाओं से कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं। वो पलायन कर रहे हैं। दहशत के माहौल में रोजी, रोजगार और व्यापार छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं।

कश्मीरी पंडितों को मिले पूरी सुरक्षा...
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि कश्मीर के हालात में सुधार के लिए और वहां कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाएं। आए दिन हो रही कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हो रही हैं आतंकियों के लिए खिलाफ सख्त कार्रवाई हो जिससे कश्मीरी पंडितों को पलायन न करना पड़े और वो सुरक्षित माहौल में अपने परिवार सहित गुजर-बसर कर सकें।
ओमदत्त त्यागी, मदन सिंह मान, राहुल चौधरी, कुलदीप त्यागी, संजय गुप्ता, अनमोल कोरी, गुरमिन्दर सिंह, मनोज शर्मा, कारण अग्रवाल, दीपक चौधरी,हाजी रशीद सैफी, देश वीर सिंह, बबली देवी,जी एस राजवंशी,गायत्री दीक्षित,जूही त्यागी,बंटी जाटव, वसीम, हरजोत सिंह, मनोज राणा,करतार सिंह, मुन्ना गिरी, रामबीर सिंह,यासीन मलिक,डॉ अश्वनी भान,गिरजा शंकर शर्मा, रवि यादव, सुशीला, अंकित, अनुभव, विशाल, पुष्पेंद्र कुमार, वैभव मलिक, तुषार, विनय, अमित, राम मुकुट त्यागी,चरण दास, रोबिन, राहुल, तुषार कश्यप, शेर महोम्मद, देवदत्त, योगराज, किरन पाल सिंह, अंजलि,शहजाद सैफी, इरशाद, इमरान सैफी, फारूक कुरैशी,आनंद दुआ सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

अभिनेत्री उर्फी ने बोरे से बनाई ड्रेस, सारी हदें पार

अभिनेत्री उर्फी ने बोरे से बनाई ड्रेस, सारी हदें पार 

कविता गर्ग  
मुंबई। अभिनेत्री उर्फी जावेद कब क्या कर गुजरेंगी, इस बारे में कुछ भी सोचना गुनाह-सा लगता है ? क्योंकि हम जितना भी सोचते हैं, उर्फी हमारी सोच से चार कदम आगे चली जाती हैं। लेकिन, इस बार तो उर्फी ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। 

उर्फी ने बोरे से बनाई ड्रेस...
अब तक उर्फी ने तरह-तरह की विचित्र ड्रेस पहनी हैं। लेकिन, इस बार उन्होंने फैशन की सारी हदें पार करते हुए बोरे की ड्रेस बना डाली है। हां, वही बोरा… जिसे अक्सर सब्जी और राशन जैसी चीजें भरने के लिये इस्तेमाल किया जाता है। मतलब, कई घरों में इन बोरों को तो पैर पोछने तक के लिये भी यूज किया जाता है। अब सोचिये कि उर्फी ने इस बोरे की ड्रेस कैसे बनाई होगी ?

सभी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित करें

सभी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित करें

इकबाल अंसारी  
अगरतला। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने चुनाव आयोग से त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों के सभी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित करने तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है। माकपा के त्रिपुरा इकाई के सचिव जितेंद्र चौधरी ने कहा है, कि चुनाव आयोग (ईसीआई) उन चार निर्वाचन क्षेत्रों के सभी बूथों को अति संवेदनशील घोषित करें, जिन पर 23 जून को मतदान होने वाला है और वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करें। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में चौधरी ने आशंका जताई है कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता त्रिपुरा में भाजपा-आईपीएफटी सरकार के तहत हुए पिछले चार चुनावों की तरह इस मतदान को भी “मजाक” बना देंगे। 
उन्होंने कहा, “ पिछले सभी चुनावों में सत्तारूढ़ दल ने मतदान की तारीख से काफी पहले आतंक की रणनीति का सहारा लिया था और उनकी जबरदस्त हिंसा ने बड़ी संख्या में मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाने से रोक दिया था तथा अनुपस्थित लोगों के वोट सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती डाले थे।चौधरी ने कहा, “हम मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील के बावजूद एक सप्ताह से अधिक समय से सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हिंसक गतिविधियों को देखकर हैरान हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री एवं विधायक रतन भौमिक पर घातक हमला करने की कोशिश सहित कम से कम सात हमले किए हैं। इस संबंध में विशिष्ट मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
” उन्होंने कहा,“ भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूरे राज्य में भाजपा के गुंडों द्वारा फिल्मी शैली में हमले किये गये हैं, जिसको देखकर यह विश्वास हो गया है कि उपद्रवी उपचुनावों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान नहीं होने देंगे। जब तक पुलिस लोकतांत्रिक मतदान सुनिश्चित नहीं करती है, लोग उपद्रवियों के खिलाफ उसी तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे और अगर चुनाव के दौरान कुछ भी बुरा होता है, तो राज्य प्रशासन उत्तरदायी होगा।चौधरी ने पत्र में कहा, ”मतदान की तारीख से कम से कम तीन दिन पहले केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों (सीपीएमएफ) को प्रत्येक बूथ क्षेत्र में क्षेत्र के वर्चस्व और मतदाताओं के विश्वास निर्माण के लिए तैनात किया जाना चाहिए। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों में और उसके बाहर सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जानी चाहिए। साथ ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों में वोटों की वेबकास्टिंग सुनिश्चित की जानी चाहिए।’

इथेनॉल का उपयोग शुरू करने के प्रयास: गडकरी

इथेनॉल का उपयोग शुरू करने के प्रयास: गडकरी

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग  
नई दिल्ली/पुणे। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधनों के उपयोग की वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि कृषि और निर्माण क्षेत्र के उपकरणों में इथेनॉल का उपयोग शुरू करने के प्रयास कियें जा रहे हैं। केन्द्रीय सड़क परिवन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि ऊर्जा और बिजली के क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए देश हर साल 10 लाख करोड़ रुपये मूल्य के पेट्रोलियम उत्पादों का आयात करता है और अगले पांच वर्षों में मांग बढ़कर 25 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जिससे अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
गडकरी पुणे के वसंतदादा चीनी संस्थान द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित चीनी सम्मेलन-2022 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘वैकल्पिक ईंधन ही भविष्य है। इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार और बसों के बाद अब हमारे पास जल्दी ही इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर और ट्रक भी आ जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि डीजल से संचालित होने वाले कृषि उपकरणों को अब पेट्रोल इंजन में बदलना चाहिए और फ्लेक्स इंजनों को इथेनॉल इंजनों में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्माण उपकरणों में भी इथेनॉल इंजन लाने का प्रयास किया जा रहा है।

उपचुनाव: भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान किया

उपचुनाव: भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान किया

संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल करते हुए राज्य के भीतर एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अब राज्य की 2 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में उतरने वाले पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी की गई सूची में उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से घनश्याम लोधी को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है।
आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ेंगे। भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा के बाद आजमगढ़ दौरे पर आये दिनेश लाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि आजमगढ़ के विकास के लिए लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत जरूरी है। यहां की जनता को यह समझना होगा कि जिनको आपने चुना उनकी वजह से इलाके का विकास ठप है। आज जहां-जहां समाजवादी पार्टी का गढ़ है, वहां पिछड़ापन है। जबकि भारतीय जनता पार्टी जहां से जीती है। वहां विकास की रफ्तार तेज है। इसलिए आजमगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के साथ चलें।

ऑनलाइन गेम में नाबालिक ने 36 लाख गंवाए

ऑनलाइन गेम में नाबालिक ने 36 लाख गंवाए

इकबाल अंसारी  
हैदराबाद। 16 साल के लड़के ने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में 36 लाख रुपये गंवा दिये। हैदराबाद के अंबरपेट इलाके के रहने वाले लड़के ने ऑनलाइन गेम का भुगतान करने के लिए अपनी मां के बैंक खातों का इस्तेमाल किया। 
हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम विंग के मुताबिक, लड़के ने अपने दादा के मोबाइल फोन पर फ्री फायर गेमिंग ऐप डाउनलोड किया। उसने गेम खेलने के लिए शुरू में 1,500 रुपये और बाद में अपनी मां के बैंक खाते से 10,000 रुपये का इस्तेमाल किया। जैसे ही वह खेलों का आदी हो गया, उसने परिवार के सदस्यों की जानकारी के बिना भारी रकम खर्च करना शुरू कर दिया।
मृतक पुलिस अधिकारी का बेटा 11वीं कक्षा का छात्र 1.45 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का भुगतान करता रहा। जब उसकी मां पैसे निकालने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) गई, तो यह जानकर वह चौंक गई कि खाते में पैसा नहीं बचा है। खाते से कुल 27 लाख रुपये खर्च किए गए। फिर उसने एचडीएफसी बैंक में अपने खाते की जांच की और पाया कि 9 लाख रुपये गायब मिले।
महिला साइबर क्राइम थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि यह उसके दिवंगत पति की कमाई थी। उनकी मृत्यु के बाद परिवार को मिलने वाला आर्थिक लाभ भी दोनों बैंक खातों में जमा कर दिया गया था।


मंत्रियों ने एक साथ मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफा

मंत्रियों ने एक साथ मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफा
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सभी मंत्रियों ने उड़ीसा में आज एक साथ अपना इस्तीफा राज्य के मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। नया मंत्रिमंडल अब 5 जून दिन रविवार को शपथ ग्रहण करेगा। जिसमें कई चेहरे बदले हुए देखे जा सकते हैं। शनिवार को उड़ीसा सरकार के सभी मंत्रियों ने मंत्रिमंडल से एक साथ इस्तीफा दे दिया है। पूरे मंत्रिमंडल के इस्तीफा दे दिए जाने से राजनीतिक हलकों में भारी गहमागहमी शुरू हो गई है। 
अब बताया जा रहा है कि उड़ीसा सरकार का नया मंत्रिमंडल 5 जून दिन रविवार को शपथ ग्रहण करेगा। बढ़ाई इस योजना की तारीख दरअसल बताया जा रहा है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री अपनी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहते हैं। जिसके चलते सीएम की ओर मंत्रियों के सामूहिक त्यागपत्र का फैसला लिया गया है। सूत्रों की ओर से बताया जा रहा है कि कल रविवार को आयोजित किए जाने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे।

193 करोड़, 96 लाख, 47 हजार, 71 कोविड टीके

193 करोड़, 96 लाख, 47 हजार, 71 कोविड टीके

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 193.96 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 193 करोड़ 96 लाख 47 हजार 71 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3962 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 22 हजार 416 हो गयी है।
यह संक्रमित मामलों का 0.05 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2697 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 28 हजार 454 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.73 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 45 हजार 814 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85 करोड़ 22 लाख नौ हजार 788 कोविड परीक्षण किए हैं।

2 सड़क हादसों में 3 बच्चों सहित 7 की मौत

2 सड़क हादसों में 3 बच्चों सहित 7 की मौत
मनोज सिंह ठाकुर  
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा और सिंगरौली जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। हरसूद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) रविंद्र वास्कले ने बताया कि खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर खंडवा-बैतूल राजमार्ग पर खिरकिया-खालवा के बीच धनोरा गांव में शुक्रवार रात 35 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं, जिनकी पहचान सुंदरबाई, गुनई बाई, शिलू बाई, सरमार सिंह व निखिल के रूप में की गई है। वास्कले के मुताबिक, इस हादसे में 15 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है और उनका इलाज खंडवा जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, बाकी घायलों को खिरकिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। वास्कले के अनुसार, हादसे के समय ये लोग हरदा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव मेढ़ापानी लौट रहे थे।वहीं, माडा पुलिस थाने के प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि सिंगरौली जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर अमराहवा गांव में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार पुलेश्वर वैश्य और उसके पांच वर्षीय भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। सिंह के मुताबिक, इस हादसे में पुलेश्वर वैश्य की बहन घायल हुई है और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर डंपर को जब्त कर लिया है।


भेदभाव पूर्ण कार्रवाई, आंदोलन की चेतावनी दी

भेदभाव पूर्ण कार्रवाई, आंदोलन की चेतावनी दी
मनोज सिंह ठाकुर  
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने देवास जिले की खातेगांव पुलिस पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने ट्वीट के जरिए कहा कि रामदेव काकोड़िया नाम के आदिवासी व्यक्ति के साथ सत्तारूढ़ दल भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने थाने में थाना प्रभारी के संरक्षण में मारपीट की। इस मामले में दोषियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि देवास पुलिस इस मामले में अपना वादा पूरा नहीं करती है, तो इस मामले में वे स्वयं आंदोलनकारियों का समर्थन कर मैदान में उतरेंगे।

पीएम 'मिट्टी बचाओ आंदोलन’ को संबोधित करेंगे

पीएम 'मिट्टी बचाओ आंदोलन’ को संबोधित करेंगे
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ एक वैश्विक पहल है, जिसका मकसद लोगों को मिट्टी की बिगड़ती सेहत के बारे में जागरूक करना और इसमें सुधार लाने के प्रयासों को बढ़ावा देना है।
बयान के मुताबिक, ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ की शुरुआत इस साल मार्च में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने की थी, जो 27 देशों से होकर गुजरने वाली 100 दिनों की मोटरसाइकिल यात्रा पर हैं। बयान में बताया गया है कि पांच जून, 2022 को उनकी यात्रा का 75वां दिन होगा। इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम में मोदी की भागीदारी भारत में मिट्टी की सेहत में सुधार को लेकर साझा चिंताओं और प्रतिबद्धताओं को प्रतिबिंबित करेगी।

भारतीय वैज्ञानिक का डूडल बनाकर याद किया

भारतीय वैज्ञानिक का डूडल बनाकर याद किया

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत   
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। सर्च इंजन गूगल ने आज भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं गणितज्ञ सत्येंद्र नाथ बोस को उनके क्वांटम फॉर्मूलेशन अलबर्ट आइंस्टीन को भेजे जाने के दिन (चार जून) को उनका डूडल बनाकर याद किया। सत्येंद्र नाथ बोस का जन्म एक जनवरी 1894 को कोलकाता में हुआ था। उन्हें 1920 के दशक में क्वांटम मैकेनिक्स के फील्ड में उनके शोध के लिए जाना जाता है। आज ही के दिन यानी चार जून 1924 को बोस ने अल्बर्ट आइंस्टीन को क्वांटम फॉर्मूलेशन भेजा था।
उन्होंने हिग्स बोसोन यानी गाड पार्टिकल की खोज की गई थी। उन्हें बोस-आइंस्टीन स्टेटिस्टिक और बोस-आइंस्टीन केंडेनसेंट सिद्धांत के लिए भी जाना जाता है। भारत सरकार ने 1954 में उनको देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्‍मान पद्मविभूषण से सम्मानित किया था।

लोक कल्याण नाम रखने से नहीं होता भला: राहुल

लोक कल्याण नाम रखने से नहीं होता भला: राहुल

अखिलेश पांडेय    
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर का पता लोक कल्याण मार्ग है, लेकिन  मोदी को समझना चाहिए कि पता ‘लोक कल्याण’ रखने से लोगों का भला नहीं होता है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया “घर का पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता।
प्रधानमंत्री ने साढ़े 6 करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए ‘महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ’ मॉडल को लागू किया है।” कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही एक अखबार की खबर के साथ छपे आंकड़े को भी पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि कर्मचारी भविष्य निधि की दर 40 साल में सबसे निचले स्तर पर है।

घर के मंदिर में नहीं रखी जाती 'शनिदेव' की मूर्ति

घर के मंदिर में नहीं रखी जाती 'शनिदेव' की मूर्ति

सरस्वती उपाध्याय    
भगवान की पूजा के लिए लोग अपने घरों में सभी देवी-देवताओं की मूर्ति रखते हैं। लेकिन घर में शनि देव की मूर्ति नहीं रखी जाती है। आखिर क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानें। जैसा के हम सभी लोग जानते है कि शनिवार का दिन भगवान शनि को समर्पित होता है।
इस दिन शनि देव की पूजा की जाती है। मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में शनि की साढ़े साती या महादशा चल रही है तो इस दिन पूजा-पाठ करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। लेकिन इसके बावजूद भी शनिदेव की मूर्ति को घर में रखने पर पाबंदी है। 
आइए जानें कि आखिर ऐसी क्या वजह है ?
जिसके कारण शनिदेव की मूर्ति को घर के मंदिर में नहीं रखा जाता।
शास्त्रो में कुछ देवी- देवताओं की तस्वीर लगाना वर्जित माना गया है। इन्हीं में से शनिदेव की मूर्ति घर पर लगाना वर्जित माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव को श्राप मिला था कि वह जिसे भी देखेंगे, उसका अनिष्ट यानी बुरा हो जाएगा। यही वजह है कि शनिदेव (Shani Dev) की दृष्टि सीधे तौर पर हमारे जीवन पर ना पड़े इसलिए शनिदेव की तस्वीर या मूर्ति को घर के मंदिर में रखना सही नहीं माना जाता।
कैसे करें शनि देव की मूर्ति पूजा
शनिवार के दिन पूजा के दौरान लाल रंग या लाल फूल का भी प्रयोग न करें क्योंकि लाल रंग मंगल का परिचायक है और मंगल शनि के शत्रु ग्रह हैं।
इस दिन नीले या काले रंगों का ही प्रयोग करना चाहिए। शनि देव की पूजा में हमेशा लोहे के बर्तनों का प्रयोग करना चाहिए।
भूलकर भी शनि देव की पूजा में तांबे के बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि तांबा का संबंध सूर्यदेव से है और सूर्यपुत्र होने के बावजूद शनि देव सूर्य के परम शत्रु हैं।
पूजा करते समय कभी भी उनकी मूर्ति के सीधे सामने खड़े होकर उनके दर्शन नहीं करने चाहिए।
शनि देव के दर्शन हमेशा मूर्ति के दाएं या बाईं ओर खड़े होकर करना चाहिए।
मंदिर में पूजा करते वक्त शनि देव की आंखों में आंखें डालकर दर्शन नहीं करना चाहिए।
शनि देव की दृष्टि से बचने के लिए बेहतर है कि शनि देव की मूर्ति की बजाय उनके शिला रूप के दर्शन करें।
कृपा पाने के लिए पीपल के पेड़ की पूजा करें, शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
शनि देव को तेल अर्पित करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाता है कि तेल इधर-उधर ना गिरे या फिर उस तेल को गरीबों में दान करें।
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए काली वस्तुओं का दान करें। इसमें आप काले कपड़े, चमड़े के जूते-चप्पल काले तिल, काली उड़द और सरसों का तेल आदि चीजों का दान कर सकते हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-239, (वर्ष-05)
2. रविवार, जून 5, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:33, सूर्यास्त: 07:09।
5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम-43+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...