अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं यूलिया
सुनील श्रीवास्तव
कीव/मास्को। सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर एक्टर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। यूलिया यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया की हैं। यूलिया और सलमान लंबे अरसे से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि, दोनों में से एक ने भी इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन पार्टीज और डिनर पर दोनों साथ ही स्पॉट होते हैं। सलमान की ही तरह यूलिया भी सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहती हैं। फिर भी एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर कई बार अपनी राय लेटेस्ट मुद्दों पर रखती नजर आई हैं।