मंगलवार, 30 जनवरी 2024

सीएम ने 3 जवानों की शहादत को नमन किया

सीएम ने 3 जवानों की शहादत को नमन किया

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में 3 जवानों की शहादत को नमन किया है। मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए शासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने नये कैंप बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि नक्सली जिन इलाकों को अब तक अपना समझ रहे थे, उन इलाकों में माओवादी आतंकवाद के विरूद्ध सुरक्षाबलों की दखल और बढ़ते प्रभाव से नक्सली बौखला गए हैं और कायराना हरकत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर स्थिति में अपने जवानों के साथ मजबूती से खड़े हैं। माओवादी आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई दृढ़ता से जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश शहीद जवानों के परिवारजनों के साथ है।
ज्ञात हो कि सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नया कैंप स्थापित किया गया था। कैंप के नजदीक जोनागुडा-अलीगुडा की ओर गश्त के लिए कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवान निकले थे।

यूपी: 84 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए

यूपी: 84 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। शासन की ओर से पुलिस विभाग में चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। एक ही जिले में 3 साल से तैनात एवं प्रमोशन पाने वाले अफसरों का शासन तबादला कर दिया है। मंगलवार को शासन की ओर से गृह विभाग में चलाई गई ट्रांसफर एक्सप्रेस के अंतर्गत 84 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखे जा रहे इन तबादलों के अंतर्गत एक ही जनपद में 3 साल से तैनात अफसरों के साथ-साथ प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों का मंगलवार की दोपहर तबादला कर दिया गया है। ट्रांसफर किए गए अफसरों में आईपीएस शलभ माथुर भी शामिल है, जिन्हें अलीगढ़ का आईजी बनाया गया है। लखनऊ एवं कानपुर कमिश्नरेट में तैनात जेसीपी आकाश कुलहरी एवं आनंद प्रकाश को उनके पद से हटाते हुए दोनों का ट्रांसफर किया गया है। मंगलवार की दोपहर चलाई गई ट्रांसफर एक्सप्रेस से पहले कई जनपदों के जिलाधिकारी के ट्रांसफर शासन द्वारा किए गए थे।

ड्राइवर ने 65 श्रद्धालुओं की जान बचाई

ड्राइवर ने 65 श्रद्धालुओं की जान बचाई 

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। एकदम से मौत के मुहाने पर खड़े ड्राइवर ने अपने प्राण त्यागने से पहले बस में सवार 65 श्रद्धालुओं की जान को यमराज के पास जाने से बचा लिया है। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बस के ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया था। सभी श्रद्धालु नीलगिरी इलाके में स्थित पंचिलिंगेश्वर महादेव के दर्शन को जा रहे थे। मंगलवार को कोलकाता के रहने वाले 65 श्रद्धालु बस में सवार होकर बालेश्वर जनपद के नीलगिरी इलाके में स्थित पंचिलिंगेश्वर के दर्शन पूजन को जा रहे थे। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बस के ड्राइवर एस के अख्तर को बालेश्वर पहुंचते ही अचानक से दिल का दौरा पड़ा और उसके सीने में तेज दर्द होने लगा। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए अचानक से ब्रेक लगाकर सड़क पर दौड़ रही बस को किनारे पर खड़ा किया। जैसे ही बस किनारे पर खड़ी हुई वैसे ही बस का ड्राइवर बेहोश होकर अपनी सीट पर गिर गया। गाड़ी में यात्रा कर रहे श्रद्धालु बेहोश हुए ड्राइवर को तुरंत नील गिरी हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर एक ग्रामीण ने बताया है कि जब बस अचानक रुकी तो उसे प्रतीत हुआ कि ड्राइवर टॉयलेट जाना चाहता है, लेकिन जब उसके पास जाकर देखा तो ड्राइवर बेहोश हो चुका था और वह अपनी सीट पर बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ड्राइवर पहले ही दम तोड़ चुका था।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया 

जन शिक्षण संस्थान द्वारा पीएम विश्वकर्मा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

कौशाम्बी। जन शिक्षण संस्थान कौशांबी ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत संस्थान के कार्यालय में प्रशिक्षण के पहले बैच दर्जी टेलर कौशल पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उद्योग केंद्र कौशांबी के उपायुक्त के के अमर एवं जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजकुमार पांडे ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करते हुए किया तथा शुभारंभ के बाद उपायुक्त के के अमर ने प्रशिक्षण शुरू करने की जन शिक्षण संस्थान कौशांबी को बधाई दी तथा पीएम विश्वकर्मा‌ योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और इस पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। 
इस योजना का उद्देश्य कौशल उन्नयन प्रदान करना कारीगरों के कौशल को निखरना और उनकी क्षमताओं को बढ़ाना तथा विभिन्न प्रतिभागियों को पीएम विश्वकर्मा योजनाओं के बारे में विस्तृत पूर्वक बताएं उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के असिस्टेंट मैनेजर संदीप नितिन ने भी विभाग की योजनाओं को बताया जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजकुमार पांडे ने उपायुक्त का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा उपायुक्त को बताया कि 42 प्रशिक्षार्थी ने जन शिक्षण संस्थान कौशांबी द्वारा पीएम विश्वकर्मा के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र मिश्रा श्रद्धा तिवारी राजू शुक्ला सतीश एवं प्रशिक्षिका स्वाती मिश्रा सुनीता देवी रेखा देवी तथा 42 प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी

म्यूजिक वीडियो 'इम बॉसी' रिलीज हुआ: मुंबई

म्यूजिक वीडियो 'इम बॉसी' रिलीज हुआ: मुंबई 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री नोरा फतेही का म्यूजिक वीडियो 'इम बॉसी' रिलीज हो गया है। 
नोरा फतेही के 'आई एम बॉसी' म्यूजिक वीडियो की कोरियोग्राफी जोजो गोमेज़ ने की है। इस वीडियो में नोरा फतेही ने अपने शानदार डांस कौशल का प्रदर्शन किया। फैंस, इस गाने के ऑडियो रिलीज के बाद से वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 'आई एम बॉसी' अपने एफ्रो-पॉप बीट्स के साथ एक संगीतमय पेशकश है।

नौसेना ने 19 पाकिस्तानी नाविको की जान बचाई

नौसेना ने 19 पाकिस्तानी नाविको की जान बचाई

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देवदूत बनी भारतीय नौसेना ने अरब सागर में सोमालिया के पूर्वी तट के पास 11 समुद्री लुटेरों के जंगल में फंस चुके 19 पाकिस्तानी नाविको की जान बचाई है। इसके बाद नौसेना ने जहाज को रेस्क्यू करने के लिए अपना युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा भेजा था। अरब सागर में सोमालिया के पूर्वी तट के पास एक बड़े मिशन को कामयाब बनाते हुए भारतीय नौसेना ने एक बार फिर से कमाल कर 19 पाकिस्तानी नागरिकों समेत पूरे जहाज को समुद्री लुटेरों के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।  अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सोमालिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में तैनात एक भारतीय नव सैनिक युद्ध पोत ने ईरान के झंडे वाले एक जहाज एवं उसके चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित रिहा कराया है। जिसका कुछ समुद्री लुटेरों ने किडनैप कर लिया था। भारतीय नौसेना की ओर से बताया गया है कि भारतीय नौसेना ने कल रात जहाज से मिली अपहरण की सूचना को गंभीरता से लेते हुए फौरन कार्रवाई कर अपने मिशन को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाया है।

17 जिलों के अधिकारियों से जवाब तलब किया

17 जिलों के अधिकारियों से जवाब तलब किया

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने में लापरवाही बरतने पर सीएम योगी ने नाराजगी जताते हुए 17 जिलों के अधिकारियों से जवाब तलब किया है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में विभिन्न आपदाओं से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के मुआवजे और अन्य राहत को लेकर समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने त्रुटियों के कारण फसलों के नुकसान के दोबारा सत्यापन में लापरवाही और मुआवजा नहीं देने पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को ऐसे मामलों में तत्काल सत्यापन कराकर किसानों को मुआवजा राशि प्रदान करने के स्पष्ट निर्देश दिये हैं। मालूम हो कि फसलों के नुकसान का सत्यापन करने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को मुआवजा राशि व अन्य राहत प्रदान की जाती है।
लेकिन कुछ मामलों में तकनीकी कमियों के कारण कुछ किसानों की फसलों का सत्यापन पूर्ण नहीं हो सका। वहीं दोबारा उनका सत्यापन नहीं किया गया, जिससे कुछ किसान सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली राहत और मुआवजा राशि प्राप्त नहीं कर सके। इसी को लेकर सीएम योगी ने सख्ती जताते हुए अधिकारियों से जवाब तलब करने के साथ ही वंचित किसानों को तत्काल मुआवजा देने के निर्देश दिये हैं।
अपर मुख्य सचिव राजस्व ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 17 जिलों के एडीएम एफआर से लापरवाही पर जवाब तलब किया गया है। इनमें अलीगढ़, हाथरस, बाराबंकी, मऊ, बरेली, बदांयू, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, महोबा, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, झांसी, ललितपुर, गाजियाबाद, बिजनौर और कौशांबी के एडीएम एफआर शामिल हैं। सभी एडीएम को एक हफ्ते में अपना जवाब शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी एडीएम से जवाब मिलते ही रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। सीएम योगी के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-102, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, जनवरी 31, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...