सोमवार, 26 अगस्त 2024

'बब्बू गोशा' खाना बेहद फायदेमंद, जानिए

'बब्बू गोशा' खाना बेहद फायदेमंद, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 
बारिश के सीजन में बाजारों में कई खास फल आते हैं।  लेकिन, एक फल ऐसा है। जो खींचकर बाजार में इस मौसम में 20 दिन तक ही टिक पाता हैं। एकदम नाशपाती जैसा दिखने वाला यह खास फल बाजार में नग और बब्बू गोशा के नाम से बिकता है। इस फल के कुछ फायदें ऐसे है, जिन्हें जान कर आप हैरान हो जाएंगे। 
आज हम आपको बारिश के सीजन में आने वाले एक ऐसे खास फल के बारे में बताने जा रहे हैं। जो मुश्किल से इस सीजन में बाजारों में केवल 20 दिन या महीने भर तक ही चल पाता है। जो इन दिनों करौली के बाजारों में अपनी दो किस्मों के साथ आ रहा है, जिसका आकार और नाम दोनों ही अजीब है।
बब्बू गोशा और नग के नाम से बिकने वाला यह फल हालांकि नाशपाती जैसा दिखाई देता है। मगर, स्वाद में यह फल नाशपाती से भी ज्यादा स्वादिष्ट और गुणकारी रहता है।
नाशपाती जैसा दिखने वाला यह फल नाशपाती के बजाय काफी सॉफ्ट होता है और स्वाद में तो एकदम सेब जैसा लगता है। हर साल महंगा रहने वाला यह फल बाजार में काफी कम दिनों तक ही मिल पाता है। 
फल व्यापारीयों का कहना है कि नग नाम का फल खाने में एकदम मुलायम और बहुत अच्छा लगता है। जिसे कई लोग बब्बू गोशा भी कहते हैं। उनका कहना है कि शुगर की बीमारी में यह बहुत ही फायदेमंद रहता है। लेकिन, बब्बू गोशा को बहुत कम लोग जानते हैं।
यह फल सेब से भी ज्यादा फायदेमंद रहता है। जो हर साल महंगा बिकता है। फिलहाल, यह फल बाजार में अपनी दों किस्मों में उपलब्ध है। जिसमें पहला हरे रंग का जो सबसे ज्यादा मात्रा में उपलब्ध है और दूसरा लाल रंग का जो बहुत कम मात्रा में आता हैं।
इस खास फल की पैदाइशी हिमाचल और जम्मू कश्मीर में है। नाशपाती जैसा दिखने वाला यह फल स्वाद में उससे एकदम हटके है। नाशपाती खाने में कठोर और नग खाने में बहुत ज्यादा मुलायम होता है। महंगा मिलने के कारण बाजार में भी इसकी पकड़ कम और मुश्किल से यह फल खींचकर 20 दिन ही बाजार में चल पाता है। फिलहाल, थोक में इसका भाव ₹70 किलो और फुटकर में बब्बूगोशा ₹80 किलो बिक रहा है।
आयुर्वेदिक चिकित्सक का कहना है, कि कि नाशपाती के बजाए ये फल शारीरिक कमजोरी को दूर करने में काफी गुणकारी है। इसमें फाइबर अच्छी मात्रा में मौजूद होता है। यें फल कब्ज में फायदेमंद और डाइजेशन को भी सही बनाए रखता है। इसके अंदर कई पौष्टिक तत्वों की मौजूदगी भी भरपूर मात्रा में होती है। जिससे यह शरीर की शारीरिक कमजोरी को दूर कर देता है। 

राजनीति से मेरे संन्यास लेने का कोई सवाल नही

राजनीति से मेरे संन्यास लेने का कोई सवाल नही 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की बातों को लेकर बुरी तरह से भड़की बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस तरह की बातों को खारिज करते हुए कहा है कि सक्रिय राजनीति से मेरे संन्यास लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले सक्रिय राजनीति से अपने संन्यास की अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि सक्रिय राजनीति से मेरे संन्यास लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। 
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि जब से पार्टी की ओर से भतीजे आकाश आनंद को मेरे नहीं रहने या अस्वस्थ हालत में उसे बीएसपी के उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है, उसी समय से जातिवादी लोग मेरे सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की फैला रहे हैं। 
सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में भाजपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा है, कि बहुजनों के अंबेडकरवादी कारवां को कमजोर करने की विरोधियों की साजिशों को विफल करने के संकल्प हेतु बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं काशीराम जी की तरह ही मेरी जिंदगी की आखिरी सांस तक बीएसपी के आत्म सम्मान एवं स्वाभिमान मूवमेंट को समर्पित रहने का फैसला अटल अर्थात सक्रिय राजनीति से मेरा संन्यास लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।

एक्टर शेट्टी ने सीरीज 'हंटर 2' की शूटिंग शुरू की

एक्टर शेट्टी ने सीरीज 'हंटर 2' की शूटिंग शुरू की 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सुनील शेट्टी अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर सीरीज 'हंटर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हंटर 2 की शूटिंग की एक झलक साझा की। सुनील शेट्टी ने निर्देशक प्रिंस धीमान की पोस्ट को फिर से साझा किया, जिसमें सीरीज़ का क्लैपबोर्ड था। एक्शन थ्रिलर हंटर के पहले सीज़न में सुनील शेट्टी ने ए.सी.पी. विक्रम सिन्हा की मुख्य भूमिका निभायी थी। इसके अलावा इस सीरीज में ईशा देओल, राहुल देव, बरखा बिष्ट, मिहिर आहूजा, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, करणवीर शर्मा, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत और पवन चोपड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
यूडली फिल्म्स, सारेगामा इंडिया लिमिटेड के फिल्म डिवीजन द्वारा किया गया है और इसका निर्देशन प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा ने किया है। सुनील शेट्टी की आगामी परियोजना में 'द लीजेंड ऑफ सोमनाथ', 'वेलकम टू द जंगल', लायंसगेट और 'नंदा देवी' शो है। कहा जा रहा है कि 'नंदा देवी' एक 'विस्फोटक थ्रिलर' प्रोजेक्ट है।

गौवंशो की पूजा कर, जन्माष्टमी का पर्व मनाया

गौवंशो की पूजा कर, जन्माष्टमी का पर्व मनाया 

सुबोध केसरवानी 
कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद मंझनपुर में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की विधि विधान से पूजा-अर्चना की। नगर पालिका अध्यक्ष ने कान्हा गौशाला में गौवंशो की पूजा-अर्चना कर जन्माष्टमी का पर्व मनाया। जन्माष्टमी के पर्व पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े होने के कारण इस दिन गौ-माता की भी विशेष पूजा-अर्चना किए जाने की परंपरा रही है।
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को गौ-माता की पूजा हुई तथा लोगों ने गौ रक्षा का संकल्प लिया। नगर पालिका परिषद मंझनपुर स्थित कान्हा गौशाला में गौ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद गौ माता के फल आदि खिलाया। इस दौरान बरसात शुरू हो गई। बरसात होने के बावजूद गौ-माता की पूजा अर्चना का कार्यक्रम सम्पंन कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी ने कहा कि गौ जीवन जीने का एक महत्वपूर्ण आधार है। भगवान श्रीकृष्ण ने भी गौ-पालन व गौ चारण किया था। गौ सेवा के पीछे गौ की उपयोगिता एवं भावना प्रदर्शित होती है। उन्होने कहा कि गौ सेवा का फल हमेशा लाभकारी होता है। गौ सेवा सदैव प्राणदायी है। गाय स्वास्थ्य की रक्षा के साथ-साथ आजीविका का भी माध्यम है। ऐसे में माता कहे जाने वाली गायों का खुलेआम वध देश एवं मानव जाति के लिए दुर्भाग्यजनक है। इस मौके पर गोशाला की गायों को स्नान कराकर विधि विधान के साथ पूजन किया गया। साथ ही लड्डू और फल खिलाया। 
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी ने कहा कि गौ-शाला में जो गाय है, उनको चारा-पानी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। अगर गायों के रख-रखाव में जिम्मेदार लापरवाही करेंगे, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसलिए गायों की सेवा करें। इस मौके पर विजय तिवारी, अंशुल केशरवानी, ज्ञानेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहें।

'जन्माष्टमी' महोत्सव के समारोह में भाग लिया

'जन्माष्टमी' महोत्सव के समारोह में भाग लिया 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट, हाटकलां और सांस्कृतिक संघ गंगोलीहाट द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव-2024 के समापन समारोह में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने दशाईथल हैलीपैड पर पहुंचकर सिद्ध पीठ माँ महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने कई विकास कार्यों की घोषणा की, जिसमें शामिल हैं:

चौड़मनिया – किमतोली मोटर मार्ग पर सेतु निर्माण

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट की चार दीवारी का निर्माण

राजकीय इंटर कॉलेज गंगोलीहाट के मैदान का चौड़ीकरण

गंगोलीहाट में ट्रॉमा सेंटर बनाने का निर्देश

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भवन की मरम्मत

न्याय पंचायत केंद्र पोखरी में स्थित विद्यालय का उच्चीकरण

राजकीय महाविद्यालय गणाई में पुस्तकालय का निर्माण।

मुख्यमंत्री ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के समापन पर दीप प्रज्वलित किया और मेले की सांस्कृतिक और सामाजिक महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और नई पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़ने का काम करते हैं।
मुख्यमंत्री ने सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए सख्त नकल कानून की बात की और 16,000 से अधिक युवाओं को निष्पक्ष नौकरी देने की जानकारी दी। साथ ही 100 से अधिक नकल माफियाओं की गिरफ्तारी की बात भी की।

'विश्व हिंदू परिषद' के 60 वर्ष पूरे, स्थापना दिवस

'विश्व हिंदू परिषद' के 60 वर्ष पूरे, स्थापना दिवस 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस मनाया। मुख्य अतिथि अश्विनी भाई साहब ने संबोधित करते हुए कहा, कि कृष्ण जन्माष्टमी 1964 के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई 1969 के संत सम्मेलन में सभी धर्म आचार्यों ने मिलकर कहा कि ,"हिंदवा सोदरा: सुहाना सर्वे, ना हिंदू पतितो भवत" उन्होंने मिलकर एक स्वर में भेदभाव मिटाने की बात की। पूज्य महंत अवैद्यनाथ एवं पूर्व श्री रामचंद्र जी महाराज के साथ अशोक सिंघल जी ने 1994 में काशी के डोमराजा के घर में भोजन ग्रहण किया था। 9 नवंबर 1989 को कामेश्वर चौपाल के हाथों से श्रीराम जन्मभूमि का शिलान्यास हुआ और प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 130 परंपराओं वा मत पंथ, संप्रदाय भाषा एवं चारों दिशाओं से लोगों सहभागी हुए। 
कार्यक्रम की अधीक्षक जिलाध्यक्ष नित्यानंद उपाध्याय ने संबोधित करते हुए सभी हिंदुओं को एक होने की अपील की और बोले अगर हम बढ़ जाएंगे तो कट जाएंगे यदि हम एकजुट हो जाएंगे तो नया हिंदुस्तान का निर्माण होगा। 
जिला धर्म प्रसार प्रमुख राजकुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं, हिंदू परिवारो तथा संगठनों में समरसता भाव, स्वभाव एवं आचरण होना चाहिए। विहिप द्वारा चलाए जा रहे हजारों सेवा केंद्रो के द्वारा अनुसूचित जाति, अनु जनजाति, वंचित समाज के लाखों लोगों को लाभावनवित हो रहे है। पुजारी/अर्चक-पुरोहितों के प्रशिक्षण में अनुसूचित जाति व जनजाति समाज की सहभागी रही है, विशेष रूप से तमिलनाडु में विहिप द्वारा कई कार्य किए जाते हैं जिसने गोवंश की रक्षा करना, धर्म परिवर्तन को रोकना, तथा गांव-गांव में सत्संग का आयोजन किया जाता है। जिला मिलानकेंद आर्दश कहा कि षष्ठीपूर्ति के उपलक्ष में हम समरसता का संकल्प पुणे दोहराते हैं, समस्त हिंदू समाज एक स्रोत में बंद कर भारत माता के गौरव को विश्व में पुन स्थापित करें।
जिला गौ रक्षा प्रमुख विजय शंकर कहा कि विहिप के चिन्ह बरगद का पेड़ है। यानी जो धन की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। यहां धर्म का मूल अर्थ किसी व्यक्ति की आत्मा के मूल का कर्तव्य से है, ना कि किसी धर्म विशेष से है।
जिला सहमंत्री मनोज कहा कि जब 2002में आंतकवादियो ने मंदिरों में बम बरसाया और रॉकेट ल लांचर से दागा था। लेकिन, मंदिर में कुछ नहीं हुआ आज। आज भी वह रॉकेट लांचर एल्बम वहां गिरे पड़े हुए हैं। आतंकवादियों ने बोला था कि यहां पर यात्रा नहीं होने देगे 2004 में मुंबई में बजरंगदल का अधिकवेशन में निर्णय लिया गया कि यात्रा बजरंग दल लेकर जाएगा। बजरंग दल ने पूरे हिंदुस्तान में अपने कार्यकर्ताओं को बोला, कि हमें बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी की यात्रा करनी है। पूरे हिंदुस्तान से कार्यकर्ता ने बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा शुरुवात की जो अब हर वर्ष की जाती है, जिसकी सुरक्षा सरकार द्धारा किया जाता है। वहां के हिंदु देख कर खुश होते है।
जिला प्रचार प्रमुख ने अशोक सिंघल के बारे बताया कि अशोक सिंघल जी का जन्म 15 सितंबर 1926 को आगरा में हुआ था। इनके पिता सरकारी दफ्तर में कार्य करते थे 1942 में राष्ट्र संघ से जुड़े और उन्होंने 1950 में बनारस हिंदू विश्व इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (आई आई टी) से धातु कर्म में इंजीनियरिंग पुरी की इसके बाद नौकरी ना कर के, समाज सेवा चुनाव। आशीष के पूर्व कालीन प्रचारक बन गए और उत्तर प्रदेश के आसपास जगह में आर एस एस के लिए लंबे समय तक कार्य किया 1975 से 1970 तक देश में आपातकाल और संघ पर प्रतिबंध रहा। इधर अशोक सिंघल ने इंदिरा गांधी की तानाशाही के विरोध संघर्ष में लोगों को एकजुट किया और 1981 में डॉक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में दिल्ली में एक विराट हिंदू सम्मेलन किए। 1984 में दिल्ली के विज्ञान भवन में एक धर्म संसद का आयोजन किया गया सिंगर इसके मुख्य संचालक थे। यही पर राम जन्मभूमि आंदोलन रणनीति तय की गई। यहीं सिंघल ने पूरी योजना के साथ ,कारसेवकों को लेकर पूरे देश में 50 हजार कार सेवक जुटाए ,सभी कार सेवक ने राम जन्मभूमि पर राम मंदिर स्थापना करने की कसम प्रमुख नदियों के किनारे खाई 1992 में विवादित ढांचा तोड़ने वाले कार सेवकों का नेतृत्व की।
इस आयोजन में सभी प्रखंड शंकरगढ़,नारीबरी,जसरा अध्यक्ष के द्धारा किया गया है। प्रमोद, बालेंद्र, हिमांशु और नगर अध्यक्ष राजू,विभाग रक्षा प्रमुख सुशील, सुजीत, उपाध्यक्ष कृपाशंकर, यमुनापार संगठन मंत्री सुभाष, विवेक, धर्मेंद्र, शिव दत्त, राजू भौदरिया, पीयूष सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाया गया 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' का पर्व

धूमधाम से मनाया गया 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' का पर्व 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्रयागराज में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही घरों की साफ-सफाई के साथ भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई गईं। मंदिरों में विशेष पूजन का आयोजन किया गया। लोगों ने व्रत रखकर माखनचोर की पूजा-अर्चना की। प्रमुख मंदिरों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बलुआ घाट स्थित इस्कॉन मंदिर से लेकर मधवापुर स्थित रूप गौड़ीय मठ, गीता निकेतन और पुलिस लाइंस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नैनी सेंट्रल जेल में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर विशेष कार्यक्रम किए गए। शाम होते ही चारों तरफ जन्माष्टमी की धूम रही। कई सड़कों पर मेले जैसा दृश्य रहा। लोगों ने अपने बच्चों को माखन चोर के वेश में सजाया। हाथ में बांसुरी, सिर पर मोरपंखी के साथ ही पीले वस्त्र में कान्हा को सजाया गया। कान्हा को सजाकर फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। हर घर में जन्माष्टमी पर कान्हा को सजाया गया। मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए।
बलुआ घाट स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम रात में 12 बजे मनाया गया। मुंशी राम प्रसाद की बगिया स्थित राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर विशेष कार्यक्रम हुए। यहां पर भक्तों की भारी भीड़ जुटी। बिजली घर चौराहे स्थित फायर स्टेशन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर अनेक कार्यक्रम हुए। कटरा रामलीला परिसर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी सजाने के साथ रासलीला का मंचन किया गया। जगन्नाथ जी महोत्सव समिति की ओर से मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर झांकी सजाई गई। 
एजी ऑफिस के पास साई मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। यहां पर भक्तों में प्रसाद का वितरण भी किया गया। पुलिस लाइन परिसर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। माधवपुर स्थित रूप गौडिया मठ में श्री कृष्ण जन्मोत्सव झांकी और विशेष पूजन का कार्यक्रम सायंकाल से ही शुरू हो गया। इसी तरह आयकर भवन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी सजाई गई। 

अभिनेत्री कंगना को जान से मारने की धमकी

अभिनेत्री कंगना को जान से मारने की धमकी 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी मिल रही है। ये धमकियां उन्हें फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज होने के बाद से ही दी जा रही है। इसके पीछे कट्टरपंथी सिख संगठन हैं। 

कंगना को मिली धमकी

विक्की थॉमस सिंह, एक ईसाई से निहंग बने व्यक्ति ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें कंगना रनौत को खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि “अगर फिल्म में उन्हें यानी मारे गए खालिस्तानी नायक जरनैल सिंह भिंडरावाले को आतंकवादी के रूप में दर्शाया गया है, तो याद रखें कि इंदिरा गांधी के साथ क्या हुआ था, जिनकी फिल्म आप बना रहे हैं ? सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे ? हम संतजी को अपना सिर अर्पित करेंगे, और जो सिर अर्पित कर सकते हैं, वो अपना सिर भी काट सकते हैं.”
वहीं कई सिख संगठन ने कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर बैन लगाने की भी मांग की है। संगठनों के मुताबिक फिल्म में सिख कम्यूनिटी को ”बैड लाइट्स” में दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि, फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी है और अभी तक इसका सिर्फ ट्रेलर ही रिलीज किया गया है। इसके बावजूद इस पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। एसजीपीसी का कहना है कि जरनैल सिंह भिंडरावाले को कम्यूनिटी शहीद घोषित किया गया है और पूरे सिख समुदाय को अलगाववादी बताना गलत है।

पुराना है विवाद

कंगना का ये सिख समुदाय संग चल रहा ये विवाद पुराना है। जहां कंगना की आने वाली फिल्म ने कट्टरपंथी सिख संगठनों को नाराज कर दिया है। वहीं, 2021 में किसान आंदोलन के दौरान हुई दो आपराधिक घटनाओं को उजागर करने वाले उनके बयान ने भी किसान यूनियन नेताओं को नाराज कर दिया था। वहीं, हाल के दिए इंटरव्यूज में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के अलगाववादियों और खालिस्तानियों के खिलाफ लिए एक्शन्स को भी सही ठहराया है। 
कंगना ने कहा था ”वो (खालिस्तानी) सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। हमें महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने उन्हें अपने जूतों के नीचे दबा दिया था। उन्हें अपने जीवन का बलिदान देकर और देश के विनाश को रोककर उन्हें मच्छरों की तरह कुचलना पड़ा। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी लोग डर से कांपते हैं। उनके पास उनके जैसा गुरु नहीं होगा।”
जान से मारने की धमकियों पर कंगना का अभी तक कोई बयान नहीं आया है और ना ही फिल्म को लेकर कोई अपडेट दी गई है। इमरजेंसी की रिलीज डेट इससे पहले जून की तय की गई थी। लेकिन, राजनीतिक कामों की वजह से कंगना ने इसे टाल कर 6 सितंबर के लिए तय किया। फिल्म में कंगना के साथ परेश रावल, श्रेयल तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे एक्टर्स शामिल हैं।

लद्दाख में 5 नए जिलों के गठन को मंजूरी दी

लद्दाख में 5 नए जिलों के गठन को मंजूरी दी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली/लेह। केंद्र सरकार की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान के अंतर्गत अब लद्दाख में पांच नए जनपद सृजित किए गए हैं। जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग जनपदों के सृजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि नए जनपदों के गठन से सुविधाओं एवं अवसरों को लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। 
सोमवार को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पांच नए जिलों के गठन को मंजूरी देने के साथ ही लद्दाख प्रशासन को नए जनपदों से संबंधित विभिन्न पहलुओं जैसे मुख्यालय, जनपद की सीमाएं, संरचना, जनपदों में पदों के सर्जन और जिला गठन से संबंधित अन्य पहलुओं का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति गठित किए जाने का निर्देश दिया है। लद्दाख प्रशासन द्वारा गठित की गई इस समिति को 3 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। समिति द्वारा दाखिल की गई रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही के लिए गृह मंत्रालय को एक अंतिम प्रस्ताव भेजा जाएगा। 
लद्दाख में पांच नए जनपदों के सृजन के ऐलान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा है, कि एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के मददेनजर गृह मंत्रालय की ओर से केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जनपद बनाने का फैसला किया गया है।

38 मंजिला इमारत से टकराया ड्रोन, 4 जख्मी

38 मंजिला इमारत से टकराया ड्रोन, 4 जख्मी 

अखिलेश पांडेय 
मॉस्को/वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसे हमले को अंजाम देते हुए रूस के सारातोव में बनी 38 मंजिला रिहायसी इमारत से ड्रोन के टकराने की घटना में चार लोगों के जख्मी होने की खबर मिल रही है। सोमवार को रूस के सारातोव में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसे हमले को अंजाम देते हुए ताबड़तोड़ 20 ड्रोन दागे गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा ड्रोन दागने का दावा सारातोव में किया गया है। 
मास्को के गवर्नर की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि इन ड्रोन हमलों को यूक्रेन ने अंजाम दिया है, मास्को के गवर्नर के इस दावे को लेकर यूक्रेन की तरफ से ड्रोन अटैक को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। मास्को के गवर्नर के मुताबिक ड्रोन दागने के यह हमले यूक्रेन की तरफ से किए गए हैं और ड्रोन से हुए हमले में 38 मंजिला बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।  बिल्डिंग के नीचे खड़ी 20 से भी ज्यादा गाड़ियों को ड्रोन हमले में नुकसान पहुंचा है। इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुई एक महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूक्रेन की सीमा से तकरीबन 900 किलोमीटर दूर सारातोव में किए गए इस हमले के बाद रूस की ओर से सभी तरह की हवाई गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-311, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, अगस्त 27, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 41 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं, निर्देश

एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं, निर्देश  

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना सिखेड़ा पर आयोजित किए गए समाधान दिवस में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए उनके शिकायती-पत्र अफसरों को सौंपकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। 
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना सिखेड़ा पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपनी समस्याओं को लेकर समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों ने अपनी शिकायत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत से मुलाकात कर बताई।  फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुन रहे एसपी सिटी ने उनके शिकायती पत्र संबंधित अफसरों को सौंप कर उनकी समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। अफसरों को हिदायत देते हुए एसपी सिटी ने कहा, कि वह मौके पर पहुंचकर शिकायत की निष्पक्षता से जांच करें और पीड़ित को न्याय दिलाते हुए समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का निस्तारण करें। 
एसपी सिटी ने कहा, कि थाना दिवस में आई महिला अपराध संबंधी शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर जांच करते हुए पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाएं। 
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेड़ा राजीव शर्मा के अलावा अन्य पुलिस और पर प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। जनता दर्शन में पहुंचे सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी...