शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

212 लोगों की मौत, 1711 लोग पीडित

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से अब तक 212 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 7711 लोग पीड़ित हैं। विदेशी नागरिकों को स्वदेश भेजने के लिए उड़ानें जारी रहेंगी। नेशनल हेल्थ कमिशन की प्रतिदिन की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 12 बजे तक अपडेट के अनुसार गंभीर अवस्था वाले मरीजों की संख्या 1370 रही, जबकि 124 लोगों की अवस्था में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।


एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते बुधवार को 38 मौत दर्ज किए गए और 1737 नए मामलों की पुष्टि की गई, जिनमें से 131 मरीजों की अवस्था गंभीर थी और अन्य 21 लोगों का उपचार किया गया। समाचार एजेंसी आईएएनएस (News agency IANS) के मुताबिक, अब तक 12,167 संदिग्ध मामलों की जानकारी मिली, जिनके लक्षण कोरोना वायरस से मिलते जुलते थे। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या नहीं और करीब 82000 लोग जो मरीजों के संपर्क में हैं उन्हें भी चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है।


प्रांत के हेल्थ कमिशन के मुताबिक है कि इनमें से ज्यादातर मौत के मामले हुबेई प्रांत के हैं, जहां से इसकी शुरुआत हुई। हुबेई में बुधवार को 1032 मामलों की और 37 मौत की पुष्टि की गई। वुहान शहर में बुधवार को 356 नए मामलों के साथ ही वायरस से होने वाली 25 मौतों की पुष्टि की गई। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बीते गुरुवार से लोगों को शहर के बाहर जाने और शहर में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि शहर में 90 लाख लोग रहते हैं। हालांकि, चीन के बाहर इस वायरस से किसी के मरने की जानकारी सामने नहीं आई है। इसी बीच जापानी सरकारी चार्टड उड़ान के जरिए गुरुवार को वुहान से 210 जापानी नागरिकों को टोक्यो लाया गया। यह ऑपरेशन उनके सैकड़ों नागरिकों को वहां से निकालने की योजना का हिस्सा है।


एक हजार रुपये में बनाए आयुष्मान कार्ड

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जहां देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश में गरीबों को इलाज मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई हुई है। वहीं इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में किया जाता है। वही जनपद शामली में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जहां पर एक हज़ार रुपये में एक आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा था। वही फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड की सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सीएमओ संजय भटनागर ने ग्रामीणों से कार्ड की जानकारी ली। वही जानकारी में आया कि ग्रामीणों को जो आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए जा रहे थे वह सब कार्ड फर्जी है। वही ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही अभी यह सामने नही आया है कि दोनों युवक किस आईडी ओर पासवर्ड से यह फर्जी काम कर रहे थे। वही फर्जी कार्ड बनाने वाले दोनो आरोपी मौके से फरार हो गए है। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। दरअसल आपको बता दे कि जनपद शामली में फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां पर थाना बाबरी क्षेत्र के गांव आदमपुर में दो युवकों द्वारा ग्रामीणों के फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा रहे थे। वही दोनों युवक 1 हज़ार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना कार्ड बना कर दे रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक पिछले 1 सप्ताह से गांव आदमपुर में ग्रामीणों के फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड बना रहे थे। वही ग्राम आदमपुर के एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया था कि गांव आदमपुर में फर्जी आयुष्मान भारत योजना के फर्जी कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसके लिए प्रति व्यक्ति 1000 लिए जा रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर को मौके पर भेजा था। वही पुलिस के साथ गांव आदमपुर में पहुंचे सीएमओ द्वारा मामले की जांच पड़ताल की गई। जांच पड़ताल में सामने आया कि गांव में दो युवको द्वारा पिछले 1 सप्ताह से आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जा रहे थे। जिसके एवज में प्रति व्यक्ति 1000 लिए जा रहे थे। वहीं ग्रामीणो ने दोनो युवको के फोटो भी पुलिस को उपलब्ध कराए है। जिसके आधार पर सीएमओ ने दोनों युवकों के खिलाफ थाना बाबरी में मामला दर्ज कराया है। वही दोनो युवक किस आईडी ओर पासवर्ड से यह फर्जी कार्ड बना रहे थे उसकी जाँच की जा रही है। फिलहाल ग्रामीणों से प्राप्त हुए फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड के डाटा को सीएमओ द्वारा निरस्तीकरण के लिए लखनऊ मुख्यालय को भेज दिया गया है। वहीं दोनो युवको के खिलाफ आयुष्मान कार्ड बनाने वाले दोनो युवकों के खिलाफ थाना बाबरी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही पुलिस भी फरार दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है। फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने के मामले में आयुष्मान जिला कॉर्डिनेटर का कहना है कि जनपद शामली के थाना बाबरी क्षेत्र के गांव आदमपुर में फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की सूचना मिली थी। जिसमे दो युवकों द्वारा एक हज़ार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाकर दिए जा रहे थे। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी खुद मौके पर पहुंचे थे। वहीं ग्रामीणों के पास से जो आयुष्मान भारत योजना कार्ड प्राप्त हुए हैं उन सभी की जांच की गई है। जांच उपरांत पता चला कि आयुष्मान भारत योजना के जो कार्ड गांव में दो युवकों द्वारा बनाये गए है वह सब फर्जी कार्ड है। जिनमे लिखा हुआ पता भी फर्जी है। फिलहाल इस मामले में दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ थाना बाबरी पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जो फर्जी आयुष्मान भारत योजना कार्ड ग्रामीणों से प्राप्त हुए हैं उन सभी का डाटा लखनऊ मुख्यालय को भेज दिया गया है। जिनको निरस्तीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। वही फर्जी आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाने वाले युवको की पुलिस तलाश कर रही है।


जंजीरों में बंधा-जकड़ा मिला, बुजुर्ग

कब से है बंधक पता नहीं, प्रशासन पहुंचा तो खुला राज, जंजीरों में बंधा बुजुर्ग, देखें तस्वीरें


अमित शर्मा


रूपनगर। एक घर में बैंक को कब्जा दिलाने पूरा प्रशासनिक अमला गया। लेकिन वहां जो देखा वो मानवता को शर्मसार करने वाला था और हैरान करने वाला भी। यहां प्रशासन को जंजीरों में जकड़ा एक बुजुर्ग मिला। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। आइए जानें पूरा मामला आखिर है क्या...
 हमला पंजाब के रोपड़ जिले के गांव बड़ी हवेली का है। जंजीरों में जकड़े बुजुर्ग को अधिकारियों ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज जारी है। घर के मालिक मनिंदर सिंह पुत्र तरनजीत सिंह निवासी मकान नंबर 4475 गांव बड़ी हवेली ने एयू स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड से लोन लिया हुआ था। 
इस लोन की राशि आठ लाख रुपये अदा न करने पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने घर का कब्जा बैंक को दिलवाने के लिए रोपड़ प्रशासन को आदेश दिया। इस आदेश पर ही तहसीलदार कुलदीप सिंह और पुलिस संबंधित बैंक को कब्जा दिलवाने के लिए गांव बड़ी हवेली पहुंची थी। अधिकारियों को घर में कोई भी नहीं दिखा जिस पर घर को सील करने की कार्रवाई शुरू की गई। 
इस दौरान घर के एक कोने में एक बुजुर्ग व्यक्ति जंजीर से बंधा दिखा। अधिकारियों ने उससे उसकी पहचान व उसकी हालत के बारे में पूछा तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद तहसीलदार ने सिविल सर्जन को सूचित कर बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के लिए कहा। अधिकारियों के अनुसार यह व्यक्ति पिछले कई दिनों से इसी हालत में बांधा हुआ लग रहा है। बुजुर्ग को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां मानसिक रोगियों वाले वार्ड में उनका इलाज जारी है। 


सिविल सर्जन एचएन शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने बुजुर्ग का इलाज करने की हिदायत दी है। संबंधित डॉक्टर को इलाज करने और काउंसिलिंग करने के लिए कहा गया है। तहसीलदार कुलदीप सिंह ने कहा कि घर को सील कर बैंक को इस घर का कब्जा दिलवा दिया गया है और घर में मिले बुजुर्ग व्यक्ति की हालत संबंधी रिपोर्ट एसडीएम को दे दी गई है।


सावधानः तीन प्रमुख मार्गोँ पर कटेंगे चालान

सावधान कल से मध्य मार्ग समेत तीन प्रमुख मार्गों पर कटेंगे चालान, कृपया अपनी लेन में ही चलें


अमित शर्मा


चंडीगढ़। शनिवार से चालान शुरू करने जा रही है। लेकिन हैरानी की बात यह है। कि दक्षिण मार्ग, उद्योग पथ और मध्य मार्ग पर कई जगह लेन की मार्किंग तक नहीं है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है। कि ट्रैफिक पुलिस चालान कैसे काटेगी। वहीं, ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि एक फरवरी से चालान काटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नियमों की अवहेलना करने पर ट्रैफिक पुलिस पहली बार 500 रुपये का चालान काटेगी जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर चालान की राशि दोगुनी हो जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस इन तीनों उल्लंघन को लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर चुकी है। चंडीगढ़ में यह पहला मौका है जब ट्रैफिक पुलिस इस आफेंस के तहत नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के चालान काटेगी। ट्रैफिक पुलिस के नए नियमों के मुताबिक, अब आप अपने वाहनों को दक्षिण मार्ग, उद्योग पथ और मध्य मार्ग पर लाइट प्वाइंट व चौक के पास स्लिप रोड पर रास्ता रोकना, लेन बदलना और सड़क किनारे वाहन खड़ा कर किसी को पिक एंड ड्रॉप करते हैं तो आपका चालान कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक वॉयलेशन इन्फार्मेशन स्लिप (टीवीआईएस) और मैनुअल चालान होंगे।
सड़क हादसों के साथ जाम का झाम होगा कम
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन नियमों को लागू करने का मकसद यह है कि शहर में जाम की स्थिति को कम करना और सड़क हादसों पर रोक लगाना है। पहले लोग अपने वाहनों को कहीं भी रोककर सवारियां उतारते और बैठाते थे। साथ ही राह चलते भी लोग सड़क के किनारेे वाहनों को रोककर मोबाइल पर बात करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कई बाद देखा गया कि वहां पर जाम की स्थिति होती है साथ ही सड़क हादसे की संभावना बढ़ जाती है। अगर इन तीनों जगहों पर चालान की वजह से कुछ फर्क पड़ता है तो इसे पूरे शहर में लागू कर दिया जाएगा।
इस तरह बच सकते हैं चालान से
1. मध्य मार्ग, दक्षिण मार्ग और उद्योग पथ पर बार-बार लेन न बदलें
2. सड़क किनारे वाहन रोककर मोबाइल पर बात करने से बचें
3. दाएं मुड़ने के लिए दाएं और बाएं मुड़ने के लिए बाएं की लेन में चलें
4. लाइट प्वाइंट या चौक पर बाएं तरफ की स्लिप रोड वाहन खड़ा करने से बचें
5. तीनों मुख्य सड़कों सड़कों पर पिक एंड ड्रॉप करने से बचें
इनका करे इस्तेमाल
1. पिक एंड ड्रॉप के लिए सर्विस लेन का इस्तेमाल करें
2. अगर आपको मोबाइल पर बात करना है तो सर्विस रोड पर जाएं
3. चौक और लाइट प्वाइंट पर वाहन रोकते समय अपने लेन मार्किंग के अंदर ही रहें
कोट
एक फरवरी से मध्य मार्ग, दक्षिण मार्ग और उद्योग पथ पर लेन बदलने, पिक एंड ड्रॉप और स्लिप रोड को जाम करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जाएंगे।
-चरणजीत सिंह, डीएसपी ट्रैफिक।


'मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना' से मिली राहत

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण शान योजना से किसानों को मिली राहत 
सोलर फेंसिंग से फसलों को बचाने में मिल रही मदद 


अमित शर्मा


कुल्लू। हि•प्र सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर प्रदेशव्यापी जनजागरूकता अभियान के तहत  पार्वती घाटी की जलुग्रां,चोंग, शाट, मनिकर्ण, कसोल में कार्यक्रम किए गए।अभियान के तहत प्रदेश सरकार की दो वर्षों की। उपलब्धियों,कल्याणकारी योजनाओं व नशा मुक्त हिमाचल के संदेश को गीत संगीत,लोकगीत व नाटक के माध्यम से जनता तक पहुंचाया गया।  विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच कुल्लू द्वारा आज पुन्थल, जरी व ब्राधा पंचायतों में प्रस्तुत कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज, मानचंद,ख़ूबराम,संजय,कमला, प्रिया, चंपा कुमारी गोपाल,बलबीर,ने समूह गीत,'सबका साथ, सबका विकास', और कुल्लवी नाटी'दुई साला न प्रगति हुई अपार' के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया तथा नाटक,'टाउणे मामा री फांडा' के माध्यम से जनता के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
 मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि पार्वती घाटी की पंचायतों के लिए इस बार जनमंच शाट में रखा गया है। जिसमे हिमाचल सरकार के मंत्री के साथ साथ पूरा जिला प्रशासन होगा, जो लोगों की विभिन्न समस्याओं का निदान करेगा, कलाकारों ने लोगों को इस जनमंच से अधिक से अधिक फायदा उठाने का आग्रह किया। किसानों को मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना से फायदा मिलना शुरू हो गया है, सरकार के सकारात्मक प्रयासों के चलते बहुत सारे किसान इस योजना से फायदा उठा रहे हैं, किसानों ने अपने खेतों में सोलर फेंसिंग व बाड़बंदी करवाई है, इससे किसानों को जंगली जानवरों, बंदरों व लावारिस पशुओं की समस्या से छुटकारा मिला है।  मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसानों को सोलर फेसिंग पर 80 प्रतिशत व कंटीली तार की बाड़बंदी करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है। कई किसान जंगली जानवरों, लावारिस पशुओं व बंदरों की समस्या झेल रहे थे, उन्होंने अपने खेतों में उगाई फसल को बचाने के लिए इस योजना का लाभ उठाना शुरू कर दिया है। और कई किसानों ने अपने खेत में इस योजना के तहत सोलर फेंसिंग व बाड़बंदी करवाई है,सोलर फैसिंग में खेत की चारों ओर से बाड़बंदी की जाती है, इस बाड़बंदी को सोलर पैनल से चलने वाली बैटरी से जोड़ दिया जाता है, तारों को टच करने पर बंदरों व लावारिस पशुओं को 12 वोल्टेज का करंट लगता है।इस योजना के तहत गत दो वर्षों में 1815 किसानों को लाया गया जिसपर 50.83 करोड़ रुपये खर्च किए गए।कलाकारों ने सौर सिंचाई योजना, प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना, जल से कृषि को बल योजना आदि के बारे भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।


राष्ट्र-स्तरीय सम्मेलन तिरुवंतपुरम मे आयोजित

पांच दिवसीय भारत स्काउट्स एवम गाइड्स का प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन जो केरल के तिरुवनन्तपुरम में आयोजित किया गया था का समापन 


कुल्लू। दिवसीय भारत स्काउट्स एवम गाइड्स का प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन जो केरल के तिरुवनन्तपुरम में आयोजित किया गया था उसमें जिला कुल्लू से गये 8 प्रतिभागी सम्मेलन में हिस्सा लेकर बापिस पहुंचे। सम्मेलन में स्काउटिंग के प्रचार प्रसार पर चर्चा के साथ साथ इससे और कारगर एवम फलदाई बनाने के लिए उपस्थित सभी प्रतिभागियों से व्यग्तिगत व सामूहिक विचार भी मांगे गए । केरल हमारा शिक्षा के क्षेत्र में भागीदार होने के साथ साथ स्वास्थ्य व शिक्षा गुणवत्ता में प्रथम राज्य है। इसलिए वहां की शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ स्काउटिंग के क्षेत्र का अध्यन करने का भी ये एक अनुकूल मौका था । इसमे प्रदेश भर के स्काउटिंग के समस्त पदाधिकारी पांच दिन से सम्मेलन के आयोजन को फलीभूत बनाने के लिए दिन रात एक किये हुए थे । सम्मेलन के उद्देश्य को परिभाषित करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त एवम निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों से इसे अपने अपने विद्यालयों में वास्तविक रूप में अमलीजामा पहनाने का आवाहन किया है।
उपस्थित 111 सदस्यों के दल ने ना केवल वहां की कार्यप्रणाली का अद्यन किया वल्कि साथ ही साथ वहां के पर्यटक स्थलों का भी भृमण किया। सम्मेलन में हिमाचल व केरल की संस्कृति का भी अवलोकन किया गया जिससे सास्कृतिक गतिविधियों को समझने में भी बल मिलेगा । सम्मेलन का उद्घाटन राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा ने किया जबकि समापन्न समारोह के मुख्यातिथि जीवन बाबू,   राज्य मुख्य आयुक्त एवम निदेशक सामान्य शिक्षा केरल राज्य  ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में इस प्रयास की ना केवल सराहना की वल्कि इसको भविष्य में स्काउटिंग के लिए एक मील का पत्थर साबित होने की शुरुआत कही।
उपस्थित सभी सदस्यों ने राज्य मुख्य आयुक्त का इस तरह के पहले आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आपने इस आयोजन को किया है उसमें समस्त सदस्य दिन रात एक करने को तत्पर रहेंगे।


सम्मेलन में मुख्य रूप से राज्य मुख्य आयुक्त एवम निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा, राज्य आयुक्त (गाइड्स), डॉक्टर अंजू शर्मा, राज्य आयुक्त (रोवर्स) डॉक्टर राजेन्द्र कुमार शर्मा, राज्य आयुक्त (रेंजर) डॉक्टर सविता सिंह, सह राज्य आयुक्त (स्काउट्स) ललित कुमार शर्मा, सह राज्य आयुक्त सुधा शर्मा (गाइड्स), सह राज्य आयुक्त (रोवर) डॉक्टर सतीश कुमार बंसल, श्री विनोद कुमार शर्मा, राज्य कोषाध्ययक्ष,
राज्य सचिव डॉक्टर राज कुमार, सह राज्य सचिव श्रीमती मीनाक्षी सूद, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, सुरेंदर गोस्वामी, सरोज शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त श्री पंकज गुप्ता, सह राज्य संगठन आयुक्त ज्योति चरण , राज्य मुख्यालय से रोहित ठाकुर, किरण ठाकुर, स्पृहा कंवर मौजूद थे। ये जानकारी सामूहिक रूप में जिला कुल्लू से गये जिला संगठन आयुक्त मनोहर लाल ठाकुर , चन्द्र कांता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शांति देवी ने दी।


5 साल की बच्ची की रेप के बाद, 'हत्या'

 5 साल की बच्ची की रेप के बाद की थी हत्या, अब कोर्ट ने दिया भयानक दंड


चंडीगढ़। चंडीगढ़ से सटे हरियाणा के पंचकूला में 5 साल की बच्ची से रेप कर उसकी हत्या करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी युवक को तीन धाराओं के तहत सजा सुनाई है|कोर्ट ने POCSO एक्ट के सेक्शन 6 के तहत 20 साल की सज़ा व 10 हज़ार रुपए जुर्माना, IPC की धारा 376A के तहत 20 साल की सज़ा व 10 हज़ार रुपए जुर्माना और IPC की धारा 302 के तहत उम्रकैद(ताउम्र नहीं है स्टेट पॉलिसी के अनुसार) व 30 हज़ार रुपए जुर्माने की सज़ा सुनाई है|कुलमिला के कोर्ट ने दोषी को उम्रकैद की सजा और कुल पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।तीनों सजाएं एक साथ चलेंगी|पंचकूला कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए आज ही अपना फैसला सुनाया है|वारदात के 8 महीने बाद आरोपी को सजा मिली है| 5 साल की बच्ची से रेप के बाद निर्ममता से की थी उसकी हत्या…… आरोपी लखपत ने 13 मई 2019 को पंचकूला के सेक्टर-14 में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था|पंचकूला सेक्टर-14 पंचकूला स्थित लिटल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल के सामने पड़ने वाली झुग्गियों में रहने वाली पांच साल की बच्ची को आरोपी लिटल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल के साथ लगते जंगलों में ले गया था और वहीँ जाकर उसने बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसकी हत्या कर दी|आरोपी ने पत्थर से कुचलकर बच्ची की हत्या की थी|पुलिस ने बताया कि आरोपी लखपत मासूम बच्ची के पिता के साथ काम करता था।इसलिए बच्ची उसे पहचानती थी…आरोपी ने इस डर से उसकी रेप के बाद हत्या कर दी| करीब डेढ़ बजे आसपास के लोगों ने बच्ची के शव को देखा और परिवार व पुलिस को सूचित किया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था|आज कोर्ट में पंचकूला के डीसीपी कमलदीप गोयल, पंचकूला की एसीपी नूपुर बिशनोई, और इस केस की आईओ रीटा वालिया, बलजिंदर कौर भी कोर्ट पहुची।


जेवर साफ करने वाले शातिर को दबोचा

जेवर साफ करने के बहाने शातिर सोना चोर दबोचे


अमित शर्मा


अम्बाला। पुलिस उपायुक्त  कमलदीप गोयल, हरियाना पुलिस से. के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराधियो पर लगातार कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा एक महिला से ज्वैलरी साफ करने के बहाने सोने की ज्वैलरी लेकर फरार होने के मामले मे एक आरोपी को काबू कर लिया है । पकडे गए आरोपी की पहचान बब्लू शाह पुत्र विपीन शाह वासी मंगल बाजार जिला कटिहार बिहार के रूप मे हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैक्टर-15 निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 17 जनवरी को डयूटी पर थे । दोपहर के समय दो लडक़े गली में सोना-चांदी व बर्तन साफ करवाने की आवाज लगा रहे थे । आवाज सुनकर उनकी पत्नी ने लडक़ों को बुलाया और चांदी का कड़ा साफ करवाया । जिसके बाद आरोपी लडक़ों ने उनसे कहा की आप सोने की ज्वैलरी भी साफ करवा लो । आरोपियों के कहने पर महिला ने दो सोने की अंगुठियां व एक जोड़ी टॉप्स साफ करने के लिए दे दिये । जिसके बाद आरोपियों ने एक कटोरी में पानी लिया जिसमें केमिकल व हल्दी डाल कर गर्म करने को कहा । गर्म होने के बाद पानी का रंग पीला हो गया । उसके बाद आरोपियो ने उन्हे उसमे ज्वैलरी डालने को कहा और कहा की एक घंटे बाद ज्वैलरी को निकालन लेना तथा यह कह कर वहां से फुर्र हो गये । एक घंटे बाद महिला जब कटोरी से ज्वैलरी निकालने लगी तो उसमें दो सोने की अंगुठियां व एक जोड़ी टॉप्स गायब थी । दोनों आरोपियों लडक़े महिला की ज्वैलरी लेकर फरार हो गये थे । जब शाम को महिला के पति घर पर आये तो उसने सारी आप बीती अपने पति को बताई । जिसके बाद राजेश कुमार ने सैक्टर-15 पुलिस चौंकी में शिकायत दर्ज करवाई । पुलिस ने राजेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी बब्लू शाह को रामगढ़ से विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया।


गोली, बम धमाकों से दहशत में आए बच्चे

फर्रूखाबाद। गोली बम धमाकों से दहशत में आए बच्चे गिड़गिड़ाए तो तमंचा दिखा धमकाया फिर जड़े थप्पड़ फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद स्थित करथिया गांव में तहखाने में बंद बच्चे गोली व बम चलने से सहम गए। बंधक बच्चों में शामिल किशोर विनीत ने उन्हें संभाला। उसने बच्चों को समझाया कि डरें नहीं और तहखाने की अंदर से कुंडी बंद कर ली। पर शातिर सुुुभाष की पत्नी रूबी ने कुंडी खोल दी।इसके बाद सुभाष ने बच्चों को तमंचा दिखाकर धमकाया। इससे बच्चे शांत हो गए। मोहम्मदाबाद के गांव करथिया में जिन 23 बच्चों को शातिर ने बंधक बनाया था उनमें गांव के रामकिशोर कठेरिया का 14 वर्षीय बेटा कक्षा नौ का छात्र विनीत भी शामिल था।वह बंधक बच्चों में बड़ा था और उसने अपनी समझदारी व निडरता का परिचय भी दिया। उसने बताया कि जब सुभाष ने बंद किया तो उसने विरोध किया। इसके बाद जब उसने पुलिस पर फायरिंग की और हथगोला फेंका तो उसके साथ बंद किए गए सभी बच्चे सहम गए और रोने लगे। इस पर उसने बच्चों को हौसला दिया कि डरो नहीं सभी लोग बाहर निकलेंगे। ये कहने के बाद उसने तहखाने की कुंडी अंदर से बंद कर ली। वहां बम चलाने के लिए लगाए तार को विनीत ने तोड़ डाला। पर अंदर सुभाष की पत्नी रूबी थी। उसने कुंडी खोल दी। सुभाष अंदर पहुंच गया और तमंचा दिखाकर बच्चों को धमकाया। विनीत ने इसका विरोध किया तो सुभाष ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। पिर भी विनीत ने कहा कि उन्हें वह क्यों बंधक बनाए है। आशाराम की जुड़वां बेटियां गंगा (12) व जमुना (12) भी बच्चों को जल्द छूटने का ढांढस बंधाती रहीं।


हितेश चंद्र अवस्थी यूपी के अस्थाई डीजीपी

हितेश चंद्र अवस्थी कार्यकारी डीजीपी होंगे।


लखनऊ। यूपी में ओपी सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद सरकार ने हितेश चन्द्र अवस्थी को अस्थाई कमान सौंपी है। फ़िलहाल स्थायी डीजीपी के नाम की घोषणा नहीं हो रही। कुछ समय बाद होगी स्थायी डीजीपी के नाम की घोषणा।1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के हितेश चंद्र अवस्थी 13 सालों तक सीबीआई में रहे हैं। अभी वह डीजी सतर्कता अधिष्ठान हैं। अवस्थी जून 2021 में रिटायर होंगे।


'सीएम-पीएम आवास' की जांच टीम पहुंची

रामायण यादव
कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा ब्लॉक के चैती मुसहरी गांव में  बीडीओ आनंद प्रकाश की अगुवाई में 30 कर्मचारी पीएम और सीएम आवास में हो रही देरी की जांच करने पहुचे। गांव में भारी-भरकम कर्मचारियों को देखकर लाभार्थी सहम गए। सभी 40 लाभार्थियों को एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण कराने की चेतावनी दी गई। आवास लाभार्थियों सहित गांव के कुछ लोगों द्वारा योजनाओं में जिम्मेदारों द्वारा वसूली करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किये। लोगों के आक्रोश को भांंपकर दबे पांव लौट गए।
चैती मुसहरी गांव में पीएम और सीएम आवास के करीब 40 लाभार्थियों ने आवास पूर्ण नही करा पाए हैं। विभागीय बैठक में फटकार के बाद बीडीओ आनंद प्रकाश ब्लॉक के सभी सचिव, एडीओ और तकनीकी सहायको सहित 30 कर्मचारियों के साथ गांव में पहुचे। यहां एक एक आवास लाभार्थियों से निर्माण पूर्ण नही होने के बारे में जानकारी ली गई। आवास निर्माण में देरी पर बीडीओ ने सचिव राजेश यादव को कड़ी फटकार भी लगाया। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जांच शाम 5 बजे तक चला। कुछ लाभार्थी कर्मचारियों के सख्ती और अभद्र भाषा के कारण नाराज हो गए और पीएम और सीएम आवास में जिम्मेदारों के तरफ से वसूली का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। लोगों का आरोप था कि गांव में शौचालय बने ही नही हैं और ओडीएफ कर दिया गया। करीब आधा घंटा तक हंगामा होता रहा । लोगों की भीड़ को आक्रोशित होता देखा ब्लोककर्मी वापस लौट आए।
बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि सभी 40 लाभार्थियों को एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण कराने की समय दी गई है, अगर यैसा नही हुआ तो रिकवरी की कार्रवाई होगी।


घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से की लूट

दुकान से घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से हुआ लूट !                  
रामायण यादव


कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली अन्तर्गत झांगा बाजार में सोने चांदी के व्यवसायी बबलू वर्मा गुरुवार को देर शाम अपनी दुकान को बन्द कर वापस अपने घर को लौट रहे थे कि रास्ते में ही बकराबाद के पास अज्ञात बदमाशों नें असलहा दिखाकर नगदी सहित सारा सामान लूट लिया। अँधेरा होने के कारण आस पास के लोग कुछ समझते, तब तक लुटेरे भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार बबलू वर्मा जो सिंहपुर के निवासी हैं। झांगा स्थित रामा सिंह के मकान में बतौर किरायेदार सोने-चांदी का कारोबार करते हैं। गुरुवार कि देर शाम जब वह दुकान बन्द करके हाटा कि और होते हुए अपने घर लौट रहे थे, वहीं पहले से घात लगाये बदमाशों ने बकराबाद में यादव डेरी के पास पहुँचते ही लूट  को अन्जाम दिया। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली हैं, पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर छान-बीन शुरू कर दी गई है।


2 को 'ब्राह्मण समाज संगठन' की सभा

 अविनाश श्रीवास्तव


गौतम बुधनगर। ब्राह्मण समाज के समस्त युवाओं वह चारों संगठनों के पदाधिकारियों सीबी हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन है कि सारे संगठन अपनी समस्त टीम के साथ वहा अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। जैसे नंबर 1 राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नंबर दो अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा नंबर 3 परशुराम सेना नंबर 4 अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा और अन्य ब्राह्मण समाज के जितने भी संगठन गौतम बुध नगर में संक्रिया है। संपूर्ण ब्राह्मण समाज के युवाओं से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 2 फरवरी 2020 को सुबह 10:00 बजे सिग्मा 3 ग्रेटर नोएडा ब्लॉक बी 8 में उपस्थित हो। संपूर्ण ब्राह्मण समाज को एक मंच पर लाने के लिए समस्त ब्राह्मण समाज की एक मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें हमारे सभी बुजुर्ग में युवा साथी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करें और समस्त उन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिन से हमारे समाज पीछे की ओर जा रहा है सभी भाइयों से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का कष्ट करें और अपनी एकता का संदेश दे सभी भाइयों को जय दादा परशुराम इस मीटिंग का एजेंडा है समस्त ब्राह्मण समाज को एक मंच पर लाना और परशुराम भवन और किसी भी भाई को कोई भी समस्या हो तो चारों संगठन और संपूर्ण ब्राह्मण समाज एक साथ एक विचार और एक मंच के साथ उस मुद्दे पर सब एक हो जाए सभी भाइयों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आने का कष्ट करें गौतम बुद्ध नगर के युवाओं की एक नई पहल संपूर्ण ब्राह्मण समाज को एक करने की चाहे वहसंगठन हो चाहे कोई संगठन हो या किसी पार्टी में ब्राह्मण समाज के युवा या व्यक्ति हो या कोई संघ सहमति हो हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ संपूर्ण ब्राह्मण समाज को एक करना है एक विचार एक मंच तो अधिक से अधिक संख्या में आए और समाज को एक करने के लिए हमें अपना बहुमूल्य समर्थन दें। जिला गौतम बुद्ध नगर सिग्मा 3 बी ब्लॉक मकान नंबर 8।


शहीद-दिवस पर मौन रख दी श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि


डीएम ने कुष्ठ रोगियों की खोज करने एवं उनकी हर संभव मदद हेतु दिए दिशा निर्देश


पंकज राघव


संभल। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में सम्पूर्ण जनपद में 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया गया। डीएम अविनाश कृष्ण सिंह की अगुवाई में कलक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट मौन धारण कर शहीदां को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके साथ ही जनपद के अन्य कार्यालयों, विभागों, शिक्षण संस्थाओं तथा सार्वजनिक उपक्रमों में भी पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण करते हुए शहीदों को श्रद्धाजलि दी गई।
 
          *डीएम ने इस दौरान* कहा कि भारत सरकार द्वारा कुष्ठ रोग के उन्मूलन को निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुपालन में 30 जनवरी को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत समस्त ग्राम पंचायतों, निकायों आदि में बैठक का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने इस दौरान जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु घोषणा पत्र भी पढ़कर सुनाया, साथ ही निर्देश दिए कि कुष्ठ रोग के प्रति अधिक से अधिक आमजनमानस को जागरूक किया जाए। 
 
डीएम ने इस अवसर पर “हम सभी जनपद के जिम्मेदार नागरिक हैं और जिला प्रशासन यह घोषणा करता है कि आज महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोगियों को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितना जल्दी हो सके खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम यह भी घोषणा करते हैं कि हम कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों से कोई भेदभाव नही करेंगे और न ही दूसरे व्यक्तियों को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए बापू जी के आदर्शां पर चलेंगे और उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे।“ घोषणा पत्र को दोहराया। 
इस अवसर पर एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी, सीएमओ अमिता सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रेमचंद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी जाहिद हुसैन, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कलक्ट्रेट स्थित समस्त कार्यालयों के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।


डिस्कनेक्शन करने गए इंजीनियर को कूटा

बड़केबाबू के पूर्वांचल डिस्कॉम के मुख्यालय पहुचने के चंद घण्टे पूर्व फिर पिटा इंजीनियर श्रीनिवास


वाराणसी। उत्तर-प्रदेश पावर कारपोरेशन मे अवैध रूप से तैनात बड़काबाबू के वाराणसी डिस्कॉम मुख्यालय पहुचने के कुछ घण्टे पूर्व फिर एक जूनियर इंजीनियर बेचारा श्रीनिवास यादव अनुभव हीनता की वजह से दिये गये आदेशों का पालन करने पर बुरी तरर कूटा गया। सूत्र बताते है कि अपने क्षेत्र के एक बड़े बकायेदार नर्सिगहोम पर बिजली के बकाया भुगतान वसूलने पहुचे। इस इंजीनियर द्वारा वसूली न होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया गया। जिससे नाराज नर्सिगहोम के मालिक द्वारा विभागीय इंजीनियर को बन्द करके उसकी जमकर कुटाई की गयी। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट ( FIR) लंका थाने मे दर्ज कराई गयी और वही पर नर्सिगहोम की ओर से मौजूद थाने पर कुछ महिलाओं ने अपने ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाने की FIR दर्ज कराने का दबाव बनाते भी देखा गया। खबर लिखते समय तक यह हाई प्रोफाइल ड्रामा चल रहा था । इस हाईप्रोफाइल ड्रमे का अंत क्या होगा यह आने वाला वक्त बतायेगा क्योकि कुटा हुआ जूनियर इंजीनियर बड़केबाबू के आगमन की समीक्षा बैठक मे अपने क्षेत्र की रिपोर्ट पेश करने के चक्कर मे इस घटना का शिकार हो गया वैसे यह जूनियर इंजीनियर महोदय उस संगठन से आते है जिनके मुखिया राजधानी के शक्तिभवन मे इन्हीं बडकाबाबू की तैनाती के समय जब सभी संगठन एक साथ संगठित होकर कर पीएफ घोटाले मे पूर्व प्रबन्धन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे तो यह जनाब और इनके सहयोगी उस समयनव नियुक्त प्रबंध की गणेश परिक्रमा कर रहे थे इन साहब की विडियो वायरल हुई थी और यह वही नेता जी है जिनके उपर विभाग में संविदा कर्मचारियों की ठेकेदारी करने और उसमे घोटाले का भी आरोप है और तो और पत्रकारो को धमकी इन्ही के सगठन के पदाधिकारी द्वारा दी जाती हैं और अपने पूरे विभाग और बिरादरी से अलग रहकर अपनी दुकान चलाने के लिये मशहूर है । सत्ताधारी बड़े नेताओ का बड़ा वरदहस्त है नर्सिगहोम संचालक का सूत्र बताते है कि नर्सिगहोम संचालक के सम्बंध सत्ताधारी शीर्ष  नेताओं से पुराने व मधुर सम्बन्ध है अब देखना है। कि इस बार यह कुटाई की घटना क्या मोड़ लेती हैं, वैसे देखना यह है कि  क्या तथाकथित स्वयम्भू नेता और  उनके पदाधिकारी लोग बिना सयुक्त संघर्ष समिति के सहयोग के क्या कर पाते है। क्या गुलदस्ता धारी प्रबंध इनकी बात सुनता है या यह चाटुकार अपनी मुँह की खाते हैं। वैसे  समाचार लिखते लिखते खबर आरही है।  लखनऊ में भी लेसा ने भी बिजली बिल वसूली का अभियान चलाया स्वागत लात धूसो से हुआ वैसे लखनऊ के आलमबाग मे कनेक्शन काटने गयी टीम के साथ मारपीट की भी खबर आ रही है, अब इन्तजार है। बडका बाबू अरविन्दजी के अगले आदेशों का । क्या बनाए गये बिजली थाने सिर्फ़ विभाग पर बोझ ही बने रहेगे या उनका कोई  उपयोगिता भी निकलेगी वैसे मन्त्री और अवैध रूप से तैनात प्रबंध को सम्मेलन में बुला कर मोटी मोटी माला पहनाने वाले तथाकथित स्वयम्भू नेता ठेकेदार क्या दिला पाएगें ई श्रीनिवास।


संगम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

बसंत पंचमी पर स्नान को उमड़ा आस्था का जनसैलाब


30 लाख से अधिक श्रद्वालुओं ने विभिन्न घाटों पर किया स्नान


प्रयागराज। माघ मेला के चतुर्थ प्रमुख स्नान पर भी श्रद्वा एवं आस्था का जनसैलाब प्रयागराज में उमड पडा। मेलाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत पंचमी के स्नान पर्व में 30 लाख से अधिक श्रद्वालुओं ने 20 से अधिक घाटों पर स्नान किया। धर्म और अध्यात्म की इस दिव्य, भव्य, सुन्दर और स्वच्छ नगरी में जहॉ श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा, इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ स्नानार्थियों को सुगमता एवं सरलता के साथ स्नान घाटों तक पहुॅचने के लिए यातायात की खासी रणनीति तैयार की थी और इसके साथ ही घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ रूककर एकत्र न हो तथा उनके वापसी व गन्तव्य तक पहुॅचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी। समुचित व्यवस्थाओं, सुविधाओं, टैªफिक, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं को लेकर जहॉ प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मेले व स्नान के दौरान स्वयं उपस्थित रहे, वहीं फोर्स के जवान, पुलिस, वालंटियर्स, मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण व निरीक्षण करते रहे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस व प्रशासन की व्यवस्था सतर्क रही और स्नानार्थियों/श्रद्वालुओं को स्नान करने के उपरान्त गंतव्य तक जाने हेतु सहायता करते रहें। संगम नोज सहित सभी घाटों स्नानार्थियों/श्रद्वालुओं की काफी भीड रही। भीड नियंत्रित करने हेतु बनाये गये टावरों से लगातार निगरानी एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से निर्देशन दिया जाता रहा। मेले की व्यवस्था को देखकर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के कोने-कोने से आये कई श्रद्वालुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की। बसंत पंचमी का यह स्नान भी शांति और सुगमता के साथ सम्पन्न हुआ। मेले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना प्रकाश में आयी। श्रद्धालु लगातार गंगा मैया का जयघोष पूरे रास्ते करते हुए आ जा रहे थे।
रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


चेन छीनकर स्नेचर गायब, जांच जारी

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर,पिलखुआ


चैन चोरों का हल्ला बोल महिला के गले से चेन खींच कर आसानी से हुए फरार
 
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के ग्राम लिसाड़ी में जहां बसंत पंचमी का मेला मैं चैन चोरों का हल्ला बोल महिला के गले से चेन खींच कर आसानी से हुए फरार पुलिस प्रशासन ने जहां एक महिला को कब्जे में लेकर पूछताछ जारी सी सी टी वी कैमरे में हुई कैद।


पुलिस मुठभेड़ मे इनामी को दबोचा

अतुल त्यागी जिला प्रभारी,प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ  
रिंकू सैनी रिपोर्टर


हापुड़। चेकिंग के दौरान स्वट टीम -02 थाना पिलखुवा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने किया तमंचे से पुलिस पर फायर। बदमाश पर जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर पर हैं कई मुकदमे दर्ज 25000 का बदमाश पर इनाम घोषित। काफी समय से बदमाश चल रहा था फरार। देर रात बदमाश से हुई पुलिस की मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी पुलिस की गोली बदमाश हुआ घायल बदमाश के कब्जे से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक तमंचा हुआ बरामद बदमाश 25000 का  है बदमाश नौशाद इनामी। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हुई पुलिस की मुठभेड़ बदमाश को कराया पास के निजी अस्पताल में भर्ती पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।


पतित-पावन 'उपन्यास'

पतित-पावन     'उपन्यास'
 गतांक से....
गलूरी सिंह सुबह 4:00 बजे उठकर खेत में चला जाता है और 12:00 बजे आकर तीसरे पहर के 4:00 बजे पुनः खेत में चला जाता है। शाम को 7:00 बजे आता है, यही दिनचर्या था गलूरी सिंह कौर का। कभी-कभी खाना-दाना खेत में ही पहुंच जाता था। कभी-कभी भूखा भी रहना पड़ता था। 100 बीघे जमीन एक कलेसर और उसके साथ सारी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। बड़े साहबजादे थे महकी सिंह मस्त-मौला आदमी, खाने-पीने का शौकीन। जो जी में आए करता, मन में न आए न करता।खाना सबसे बढ़िया चाहिए, कपड़ों की चुन्नट सिकुड़नी नहीं चाहिए। यदा-कदा कहीं दाग भी लग जाए तो सबका नाक में दम कर देता था। 100-200 गालियां मुफ्त में देना उसका स्वभाव था। इसीलिए उसके स्वभाव से सब डरते थे कि कहीं बिगड़ ना जाए। शाम को हुक्का पीता हुआ बोला- हां भाई खेत का के हाल है? लाइए का बंदोबस्त कर दिया या नहीं। हल तो तुम सारे मिलकर काट लोगे।गलूरी बोला- काट लेंगे तू अपनी मस्ती में मस्त रह। किसी का नाश हो क्या फर्क पड़ रहा? दूसरे को भुगतनी पड़ेगी अपने आप भुगतेगे।चुस्त पैजामी पैहर कै मौज कर। नून-तेल के भाव तेरा के मतलब। महकी दोषपूर्ण बोला- मेरा क्यों दिमाग चाट रहा। गलूरी सिंह उसी लहजे में बोला- पहले ये गेहूं कटवा दे फिर पूरी साल सेलगाई में फिरते रहना। महकी बोला- मेरे तो बस की हैनी। अपनी बहू पै कटवाले वो भी तो ठाली पड़ी रह।गलूरी सिंह में तांव मे आकर बोला- उसके बच्चा होने वाला है  नहीं तो इतना नहीं बोलता। महकी तेवर बदलकर बोला- मेरे तो बस की हैनी, ना मुझे कुछ कहने की जरूरत है।
 कहीं पर्यतन करने के बावजूद भी गलूरी सिंह को निराशा ही मिली। उसने बरसात के डर से मजदूरों से गेहूं कटवा लिए।उनमें हर शाम को अनबन होती थी लेकिन कभी भी एक-दूसरे के बिना खाना नहीं खाते थे। इसी कारण गांव में उनके प्यार की बातें बहस बन जाया करती थी। अपने भाई को समय पर भोजन पहुंचाना महकी कभी भी नहीं भूलता था। वह घर में लेनदेन अवश्य ही करता था। लेकिन मशवरा अपना भाई का अवश्य लेता था। कुछ समय यूं ही गुजर जाता है। गलूरी सिंह भी बच्चों की खुशी में मशगूल था। वही महकी भी फूला नहीं समा रहा था। माधुरी और भी खुश थी और यह खुशी खिलखिला कर हंस पड़ी। सारी खुशियां दामन में आने को है कि एक सुंदर सी बालिका जन्म होता है। सारे गांव में गुड बटंवाया गया। चारों तरफ खुशियां दौड़ पड़ी। क्षेत्र में हंसी-खुशी का व्यावहार था। पक्षी कोलाहल कर रहे थे, कलरव कर रहे थे। जया नाम रखा गया था इस सुंदर सी गुड़िया का। यह परिकल्पना हो रही थी, छवि की, भविष्य की। ललाट चौड़ा, लंबा शरीर, लंबी-लंबी अंगुलियां, बड़ी-बडी आंखें, गोरी की काया।  कोई भी कमी तो शरीर में प्रतीत नहीं हो रही थी। जन्मपत्री बनवाई लेकिन ध्यान से सुनी नही। इसी प्रकार 3 बच्चे हो गए और धनसंपदा भी विस्तार कर रही थी। इस समय जया की आयु केवल 12 वर्ष की थी। 200 बीघा जमीन हो चुकी थी, दिन पर दिन व्यापार बढ़ता ही जा रहा था। जया निरुपम सुंदर, शोभा उच्च विचारों की प्रतिमा प्रतीत हो रही थी। दया-भाव, शांत वातावरण में उत्तम गुण स्पष्ट झलक जाते थे। एक दिन जब माधुरी जन्मपत्री पढ़ रही थी। उसकी आवाज गई तथा सभी ने सुना जिस प्रकार केतकी के पुष्प सुंदरवन में होकर भी पूजा के योग्य नहीं होते हैं। उसी प्रकार केतकी पुष्प किसी देवालय देवता अथवा ठाकुर आदि कहीं किसी के चरणों में चढ़ाने योग्य नहीं होता है। उसी प्रकार यह कन्या एक स्त्री, माता, पत्नी आदि के योग्य नहीं है। इस कन्या के सूर्य मंडल में शामिल होने से यह दैहिक दुख को प्राप्त होगी तथा आजीवन इसे रोग और कष्ट घिरे रहेंगे। इसकी जन्मकुंडली में 11वें चरण में शनि हट किए हुए है। इसे एक वियोग का भी योग भी सहना पड़ेगा। जिसकी अवधि नियमित होने के कारण इसे दुख प्राप्त होगा। बृहस्पति चौथे घर में विराजमान होने के कारण ही युवा अवस्था में विपरीत बुद्धि के कार्य करेगी तथा दीर्घ काल पश्चात् बृहस्पति सातवें स्थान पर आने से यह अत्यंत बुद्धिमान कहलाएगी।  गलूरी सिंह विचलित होकर बोला- के अनाप-शनाप बकरी। माधुरी बोलती रही चंद्रमा गुरु होने के कारण सबको ज्ञान देगी। परंतु स्वयं अंधेरे में ही रहेगी। गरीबों को दान करेगी। भूखों को भोजन कराएगी, प्यासे को पानी पिलाएगी। जिसके कारण मानसिक विचारधारा अभिमानी रहेगी, जीवन में यदा-कदा कुछ विकार उत्पन्न होंगे। 80 वर्ष का जीवन व्यतीत करेगी। सदैव यही व्यथा बनी रहेगी। अपने द्वारा किए गए कार्यों का दुख उठाएगी कुटुंब पर दैविक आभा होगी। जीवन में कोई दोष नहीं है, चरित्र में अत्यंत चरित्रवान बनी रहेगी। कुछ कार्य अनुचित करने से जीवन सदा-सर्वथा उचित मार्गगामी बनी रहेगी। कभी भी ना हारने वाली है कन्या। जया के नाम से विख्यात होगी।
गलूरी सिंह सक्ति से बोला- दिमाग  तो ठीक है।


कृतः- चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भय-पुत्र'


चीन में पहली फ्लाइट भेजने के इंतजाम

नई दिल्ली। चीन में लगातार फैल रहे कोराना वायरस के कहर से बचने के लिए शुक्रवार से भारतीय छात्रों के लिए पहली फ्लाइंट भेजने का इंतजाम भारत ने पूरा कर लिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक हमने हमार फोकस चीन के कोराना वायरस से प्रभावित इलाके में रह रहे हैं। भारती छात्रों पर है। हमारे अनुमान के मुताबिक तकरीबन 12 सौ के लगभग इस इलाके में भारतीय छात्र हैं जिनमें से 600 से ज्यादा से हमारे मिशन ने संपर्क कर लिया है और हम उन लोगों से पूछ रहे हैं कि कौन-कौन पहली फ्लाइट से भारत वापस जाने को तैयार है। रवीश कुमार ने कहा है कि हमे चीन की तरफ से फ्लाइट ऑपरेट करने की औपचारिक परमिशन मिलने का इंतजार है। रात तक अनुमति मिलती है तो भारतीय छात्रों को वापिस लाने का काम शुक्रवार से शुरू हो सकता है।


दरअसल, चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ खतरनाक कोराना वायरस धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। चीन में वायरस से प्रभावित लोगो की संख्या लगागार बढ़ती जा रही है। वुहान में रह रहे कुछ भारतीय छात्रों ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिये भारत सरकार से मदद भी मांगी थी। लिहाजा, ऐसे इलाकों से भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए दो फ्लाइट भारत की तरफ से तैयार रखी गई हैं। चीन से अनुरोध किया गया है कि वो वुहान में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी में मदद करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि चीन सहयोग कर रहा है और लगातार चीनी अधिकारियों के संपर्क में भारतीय विदेश मंत्रालय बना हुआ है।


भारत सरकार ने इस वायरस के खतरे से निपटने के लिए पहले से ही अलर्ट के तौर पर तैयारी कर रखी है। जो भी संभावित मामले सामने आ रहे हैं, उनके सैंपल पुणे के लैब से टेस्ट कराए जा रहे हैं। बुधवार को पुणे की लैब ने 27 भारतीयों के सेंपल टेस्ट किये थे। सब के सब नेगिटिव आए थे। हालांकि, केरल में गुरुवार को एक मामला पॉजिटिव आया है जिसने भारत सरकार के समक्ष चुनौती बढ़ा दी है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सभी राज्यों के साथ तालमेल रखकर हालात से निपटने की पूरी तैयारी कर रहा है। 21 एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले यात्रियों को पहले से ही थर्मल स्केनिंग से गुजारा जा रहा है। इसके साथ ही सभी 21 एयरपोर्ट पर मेडिकल-पैरामेडिकल की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी कर चुका है।


कोराना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय भी हर दिन हालात की समीक्षा कर रहा है। विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ ही राज्यों के हेल्थ सेकेट्री के साथ लगातार तालमेल कर हालात की समीक्षा की जा रही है। हालात अभी तक काबू में हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर और भी फ्लाइट का इंतजाम चीन से भारतीयों छात्रों को वापस लाने के लिए किया जाएगा।


अयोध्या में देवो को अबीर-गुलाल अर्पित

अयोध्या के मंदिरों में भगवान को अर्पित की गई अबीर गुलाल 


रिपोर्ट मनोज तिवारी


अयोध्या। बसंत पंचमी पर राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है दूर दराज से आये लोग सरयू में स्नान के बाद कनक भवन, नागेश्वर नाथ, हनुमान गढ़ी सहित प्रमुख मंदिरों में अपने आराध्य का दर्शन पूजन किया तो वहीं इस पर्व को लेकर सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थानों में मां सरस्वती की पूजन अर्चन किया गया।


अयोध्या के मंदिरों में उड़ाया गया अबीर गुलाल


राम नगरी अयोध्या के मंदिरों में बसंत पंचमी को लेकर अबीर गुलाल उड़ाए गया ऐसी मान्यता है कि आज के दिन से ऋतुराज बसंत उत्सव शुरू हो जाता है और यह उत्सव होली तक चलता है आज के दिन से प्रत्येक दिन मंदिरों में भगवान को आरती पूजा के दौरान अभीर गुलाल चाहे जाने की परंपरा शुरू हो जाती है। इस पर्व को लेकर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या सरयू में स्नान कर मंदिरों में पूजा-पाठ किया और अबीर गुलाल भी चढ़ाया।


बसंत पंचमी पर की जाती मां सरस्वती की वंदना


बसंत पंचमी उत्सव ना केवल रंग का उत्सव माना जाता है बल्कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना कभी विशेष महत्व है आज इस पर्व को लेकर अयोध्या के सभी सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विद्या मंदिर ग्वालियर पाठशाला गुरुकुल राजगोपाल संस्कृत पाठशाला, अशर्फी भवन सहित शैक्षणिक व धार्मिक संस्थान व मठ मंदिरों में पूजन के दौरान मां सरस्वती की आराधना की गई।


गैस पाइपलाइन, सीएनजी पंप की स्थापना

ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा सुलतानपुर में गैस पाइप लाइन, सीएनजी पम्प की स्थापना के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय भरसारी को लिया गया गोद।
सुलतानपुर। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के जनता दर्शन के पश्चात ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक संजीव मेधी के नेतृत्व में उनका प्रतिनिधि मण्डल तथा ग्रीन गैस लिमिटेड सुलतानपुर के सहलाहकार डाॅ गोपाल त्रिपाठी, जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराया कि जनपद का एक प्राथमिक विद्यालय गोद लिया जाना है तथा गैस पाइप लाइन अयोध्या से सुलतानपुर तक बनायी जायेगी तथा जनता के लिये कम से कम 03 गैस सीएनजी पम्प सुलतानपुर शहर व बाईपास पर स्थापित किये जायेंगे, जिसकी सहमति जिलाधिकारी ने देते हुए प्राथमिक विद्यालय का चयन करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने ग्रीन गैस लिमिटेड के द्वारा इस प्रयास की प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद सुलतानपुर में गैस पाइप लाइन बिछाये जाने तथा गैस सीएनजी पम्प लगाये जाने से आम जनमानस को जहां सुविधा मिलेगी। वहीं विकास की दौड़ में सुलतानपुर आगे बढ़ेगा। उन्होंने एक प्राथमिक विद्यालय भरसारी, विकास खण्ड भदैयाॅ को गोद लिये जाने से उस क्षेत्र के बच्चों को डिजिटल क्लास, खेल-कूद आदि से विकास के लिये कार्य किये जायेंगे और उन्हें अच्छी शिक्षा भी मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सक्सेना को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में भ्रमण/निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से कार्य प्रारम्भ करायें। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, ग्रीन गैस लिमिटेड सुलतानपुर के राजेश सिंह, अनिल सिंह, अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे।


स्मृति ने किया 20 परियोजनाओं का लोकार्पण

चंदन दुबे की रिपोर्ट


अमेठी। केंद्रीय मंत्री/सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 574.34 लाख की लागत की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।जिसमें 2 किसान कल्याण केंद्र भेटुआ व गौरीगंज का लोकार्पण तथा अन्य 18 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।


केंद्रीय मंत्री/सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अमेठी वासियों के विकास के लिए कटिबद्ध है।उन्होंने कहा कि किसान कल्याण केंद्र खुलने से अमेठी के किसान भाइयों को खाद,बीज,दवाइयों के लिए अब किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, इसके खुल जाने से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनपद अमेठी में भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की अटल ज्योति योजना के अंतर्गत 1000 सोलर लाइट व सांसद निधि से 117 हैंडपंप लगवाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में दीदी आपके द्वार नामक कार्यक्रम के तहत गरीब परिवारों के घर पर जाकर उनसे मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हमारी अमेठी हमारी जिम्मेदारी के संकल्प के साथ जिले के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी एवं निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


केंद्रीय मंत्री ने दिनांक 20 जनवरी 2020 को सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए है 06 लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक परिवारों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत ₹30000 की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। इसके साथ ही मृतक परिवारों को मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अंतर्गत पांच ₹500000 दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।इस दौरान उन्होंने जनपद वासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


इस दौरान विधायक अमेठी गरिमा सिंह,जिलाधिकारी अरुण कुमार,मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज,जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दुर्गेश त्रिपाठी,सहित भाजपा कार्यकर्ता और भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।


15 मिनट में बेजोस ने कमाए 92851 करोड़

नई दिल्ली। अमेज़न (Amazon) के शेयरों में गुरुवार को आई 12% तेज़ी के कारण सिर्फ 15 मिनट में इसके फाउंडर व सीईओ जेफ बेज़ोस (Jeff bezos) की संपत्ति 92,851 करोड़ रुपए बढ़ गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, अब 52 वर्षीय बेज़ोस की नेटवर्थ बढ़कर 9249.41 अरब रुपए हो गई है। दरअसल, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अमेज़न ने रिकॉर्ड बिक्री की और कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा था।


वहीं दूसरी तरफ फेसबुक (Facebook) के शेयरों में गुरुवार को आई करीब 6% की गिरावट के कारण इसके को-फाउंडर व सीईओ मार्क ज़करबर्ग (Mark zuckerberg) की संपत्ति 28,535 करोड़ रुपए घट गई। इस गिरावट के बाद ज़करबर्ग की नेटवर्थ घटकर $81 अरब रह गई है। गौरतलब है कि दिसंबर तिमाही में फेसबुक का राजस्व 25% बढ़ा जो अब तक किसी तिमाही में उसकी सबसे धीमी वृद्धि है।


यूपी-दिल्ली सहित पंजाब में भी बुलेट ट्रेन

दिल्ली-वाराणसी समेत पंजाब के इन शहरों में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानें
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के यादव ने दी जानकारी


 चंडीगढ़। टेक्नोलॉजी (Technology) जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई इलाकों में ट्रांसपोर्ट का विस्तार हो रहा है। आम बजट 2020 के पेश होने के पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के यादव ने जानकारी दी है कि रेलवे (Railway) ने हाई स्पीड और सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोरों के लिए छह सेक्शन मार्क किए हैं। जिसके लिए एक साल में परियोजना तैयार कर ली जाएगी। दिल्ली-वाराणसी के अलावा जिन रुट्स पर बुलेट ट्रेन्स (Bullet Trains) दौड़ेंगी उनमें दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर का नाम भी शामिल है।


बता दें, मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर का काम पहले से ही चल रहा है। हाई स्पीड और सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोरों के लिए जिन छह कॉरिडोरों को मार्क किया गया है उनमें दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी (865 किलोमीटर) और दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद (886 किलोमीटर) सेक्शन शामिल हैं। इसके अलावा मुंबई-नासिक-नागपुर (753 किलोमीटर), मुंबई-पुणे-हैदराबाद (711 किलोमीटर), चेन्नई-बेंगलोर-मैसूर (435 किलोमीटर) और दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर (459 किलोमीटर) शामिल हैं।


पाक मंत्री की मोदी को हराने की अपील

इस्लामाबाद। आर्थिक तंगहाली और भीषण मंहगाई से जूझ रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान को अपने यहां की इतनी फ्रिक नहीं है जितनी वह भारत में होने वाले चुनाव अथवा अन्य गतिविधियों पर नजर रखता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई बार विवादित बयान दे चुके पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने अब दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने की मांग की है। चौधरी फवाद ने  ट्वीट कर कहा कि भारत में नरेंद्र मोदी को हारना चाहिए।


उन्होंने लिखा,“भारत के लोगों को मोदी को हराना चाहिए। मोदी इस समय अन्य राज्यों के चुनाव (दिल्ली) हारने के दबाव में उल्टे-सीधे दावे कर रहे हैं और लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और अर्थव्यवस्था में छायी सुस्ती पर देश और विदेश में प्रतिक्रया के बाद मोदी ने मानसिक संतुलन खो दिया है।” पाकिस्तान के मंत्री ने यह ट्वीट मोदी के गणतंत्र दिवस के सम्मेलन में हिस्सा लेने आए नेशनल कैडेट कोर(एनसीसी) के छात्रों को संबोधन में पाकिस्तान के साथ पिछले तीन युद्धों में भारतीय सेना की सात से 10 दिन में जीत के जिक्र को लेकर किया। मोदी को लेकर चौधरी फवाद पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं।


विपक्ष से अपील सार्थक चर्चा-बहस करें

नई दिल्ली। बजट सत्र की शुक्रवार से शुरुआत हो गई है। बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सत्र में अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी। पीएम ने कहा कि वैश्विक-आर्थिक स्थितियों में भारत कैसे फायदा उठा सकता है इस पर बहस की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर कहा कि 2020 का यह पहला सत्र है, लिहाजा इस दशक का भी यह पहला सत्र है। हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए कि इस सत्र में दशक के उज्‍जवल भविष्य की नींव रखी जाए। विपक्ष से अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी विषयों पर सार्थक चर्चा करें। वैश्विक परिवेश का अधिकतम लाभ भारत को मिले। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित, महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश की में है।


उन्होंने आगे कहा कि इस दशक में हमारा इन पर ही बल रहेगा। दोनों सदन में आर्थिक विषयों पर, लोगों को सशक्त करने पर बहुत व्यापक चर्चा हो और अधिक अच्छी चर्चा हो, हम यही चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें आशा है कि इस सत्र में अर्थव्यवस्था पर अच्छी बहस देखने को मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि संसद का बजट सत्र इस दशक के उज्‍जवल भविष्य के लिए एक आधार स्थापित करने की कोशिश करेगा और अर्थव्यवस्था चर्चा का केंद्र होगी।


राष्ट्रपति कोविंद के 11 बजे हुए संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कही। नए सत्र की शुरुआत से पहले हमेशा की तरह संसद के संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्वारा संबोधित किया जाता है। 17वीं लोकसभा का तीसरा और 2020 का पहला बजट सत्र दो चरणों में -31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दो मार्च से तीन अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “चूंकि यह 2020 के पहले सत्र के साथ ही दशक का पहला सत्र भी है, इसलिए इस दशक के लिए एक मजबूत नींव रखने का प्रयास होना चाहिए।”


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को चाहिए कि वह वैश्विक स्थिति का फायदा उठाए। उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह सत्र मुख्य रूप से आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित हो। दोनों सदनों में आर्थिक मुद्दों पर अच्छी बहस हो। भारत को वैश्विक आर्थिक स्थिति का लाभ उठाना चाहिए।”उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार महिलाओं, दलितों और हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने के लिए जानी जाती है और हम इसी दिशा में कार्य करना जारी रखेंगे।” प्रधानमंत्री जब मीडिया से बात कर रहे थे, तब कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों ने संसद परिसर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने काली पट्टियां बांध रखी थी और नारे लगा रहे थे।


बाइक बचाने में यात्री बस खाई में कूदी

प्रयागराज/मेजा l थाना क्षेत्र के मेजा कोरांव मार्ग के सिरखिड़ी गांव के समीप कोरांव से प्रयागराज जा रही सवारियों से भरी बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी। बस में सवार लगभग दो दर्जन से ज्यादा सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गयी । मामले की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मेजा सहीराम आर्य व डायल 112 ने घायलों को आनन-फानन में मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायलों में रेखा पत्नी अमर बहादुर 40 वर्ष, अन्नू पत्नी संतोष 30 वर्ष, संतोष पुत्र खिलाड़ी 35 वर्ष निवासीगण बेलवनिया कोरांव, हरी लाल पुत्र राम नाथ 45 वर्ष, रमादेई पत्नी संपति उम्र 40 वर्ष निवासीगण गांधी नगर हनुमाना, प्रेमा पत्नी अनन्त लाल 50 वर्ष, रणजीत पुत्र राम अनन्त उम्र 50 वर्ष, सरोजा पत्नी हरिमेष उम्र 30 वर्ष निवासीगण गौहानी कोरांव l सभी घायलों का इलाज चल रहा है ।


बृजेश केसरवानी


मुठभेड़ में तीन पाक आतंकी ढेर

जम्मू। जम्मू में शुक्रवार को जारी मुठभेड़ में दो और आंतकवादी मारे गए है, इसके साथ ही मारे गए कुल आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। यह घटना सुबह लगभग 5.45 बजे हुई, जब पुलिस की एक टीम जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नगरोटा टोल पोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रही थी और उसने एक श्रीनगर जाने वाले एक ट्रक को रोक दिया।


जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि मॉड्यूल एक ताजा घुसपैठ से है जो कल रात जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से हुआ हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यह चार पाकिस्तानी आतंकवादियों का एक समूह था जो कश्मीर जा रहे थे। ट्रक को नगरोटा में नियमित जांच के हिस्से के रूप में रोका गया था।


इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जबकि अन्य तीन आतंकवादी जंगल में भाग गए। सिंह ने कहा कि तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया और दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी। भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।


सूत्रों ने कहा कि यह जैश-ए-मोहम्मद का मॉड्यूल मालूम पड़ता है, जिसने जम्मू में हीरानगर-कठुआ अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी। सूत्रों ने यह भी कहा कि एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ लिया है, जो आतंकी संगठन का ओवरग्राउंड वर्कर है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कुछ स्थानीय लोग आतंकवादियों को जम्मू से श्रीनगर जाने में मदद करने की कोशिश कर रहे थे।


बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल

नई दिल्ली। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर देशभर में बैंक कर्मचारियों ने शुक्रवार से हड़ताल शुरू कर दी है। रायगढ़ में भी हड़ताल के समर्थन में सभी बैंक कर्मी बैंकों के सामने व बाइक रैली निकालकर विभिन्न चौक-चौराहों में प्रदर्शन कर रहे हैं। रायगढ़ के सभी बैंकों में ताले लटके हुए हैं सभी बैंक कर्मचारी 2 दिन तक बैंकों में काम करने नहीं जाएंगे इस तरह से बैंक में होने वाले सारे कार्य प्रभावित होंगे साथ ही साथ एटीएम ड्राई होने की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ेगा। इस बार हड़ताल का समय काफी अहम है, क्योंकि 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे रिपोर्ट और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाना है। इस हड़ताल के बाद एकबार फिर से बातचीत की कोशिश की जाएगी। अगर बातचीत नहीं बन पाती है तो मार्च में 11,12 और 13 को 3 दिन की हड़ताल की चेतावनी दी गई है।


सरकार के साथ बातचीत विफल रहने के बाद तमाम बैंक यूनियनों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया। सार्वजनिक क्षेत्र के देश के ज्यादातर बैंक 31 जनवरी और एक फरवरी को बंद रहेंगे। दो फरवरी को भी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि उस दिन रविवार है। बैंक हड़ताल से ठीक पहले मुख्य श्रम आयुक्त (CLC) ने इंडियन बैंक्स असोसिएशन (IBA) को बैंक यूनियंस के साथ वेतन समझौते के लिए मीटिंग बुलाने के लिए निर्देश दिए थे। उसी के तहत आज IBA ने बैंक यूनियंस के संगठन (FBU) को मुम्बई में बैठक के लिए बुलाया था। बैठक में IBA द्वारा कोई बढ़ोतरी का नया प्रस्ताव न देने के कारण बैंक यूनियंस ने 31 जनवरी और 1 फरवरी 2020 की प्रस्तावित आल इंडिया बैंक हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया है।


देश को कमजोर करती है विरोध रूपी हिंसा

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश को कमजोर करने का प्रयास कहा। बजट सत्र के शुभारंभ के मौके पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार का स्पष्ट मत है कि पारस्परिक चर्चा-परिचर्चा तथा वाद-विवाद लोकतंत्र को और सशक्त बनाते हैं, वहीं विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा, समाज और देश को कमजोर करती है।


राष्ट्रपति कोविंद: मेरी सरकार के विशेष अनुरोध पर, सऊदी अरब ने हज कोटा में अभूतपूर्व वृद्धि की, जिसके कारण एक रिकॉर्ड 2 लाख भारतीय मुसलमानों ने इस बार हज किया। भारत पहला देश है जहाँ हज की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ऑनलाइन की गई थी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के कदम को ऐतिहासिक करार दिया है. बजट सत्र के शुभारंभ के दौरान दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि संसद के दोनों सदनों द्वारा दो तिहाई बहुमत से संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाया जाना, न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का विकास होगा। मोदी सरकार के भविष्य प्लान को बताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तेज विकास, वहां की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन और लोकतंत्र का सशक्तीकरण, मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: मेरी सरकार ने रिकॉर्ड समय में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण किया, इसे गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राष्ट्र को समर्पित किया।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 01, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-175 (साल-01)
2. शनिवार, फरवरी 01, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- सप्तमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:10,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...