शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2023

इजराइल ने हमास के 5 कमांडरों को मार गिराया

इजराइल ने हमास के 5 कमांडरों को मार गिराया

अखिलेश पांडेय 
जेरूसलम। फिलिस्तीन के साथ चल रही जंग में इजराइल ने हमास के पांच सीनियर कमांडरों को मार गिराया है। इनमें हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड भी शामिल है जो हमास के पॉलीटिकल विंग के लीडर के साथ मिलकर काम करता था। हमास और इसराइल के बीच चल रही जंग आज शुक्रवार को 21वें दिन में प्रवेश कर रही है। इजरायली सेना की ओर से बृहस्पतिवार की देर रात जारी किए गए बयान में बताया गया है कि उसकी सेना ने हमास के पांच सीनियर कमांडो को मारकर ढेर कर दिया है। 
इजराइल के हमलों से मरने वालों में हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शादी बारूद भी शामिल है जो इसराइल पर हमला करने वाले हमास के पॉलिटिकल विंग के लीडर याहया सिनवार के साथ मिलकर काम करता था। उधर सीरिया में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्पस के ठिकानों पर अमेरिका द्वारा एयर स्ट्राइक की गई है। अमेरिका ने इस एयर स्ट्राइक को इराक एवं सीरिया में उसकी सेना पर किए गए हमले का बदला बताया है।  
अमेरिकी अफसर की ओर से कहा गया है कि ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किए जाने का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने दिया था, जिससे अमेरिका दुनिया भर को इस बात का संदेश दे सके कि वह अपनी सेना पर किए जाने वाले हमलों को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा।

थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आएंगे अभिनेता

थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आएंगे अभिनेता 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी विनोद भानुशाली निर्मित और सेजल शाह द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आएंगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की थ्रिलर फिल्म 90 के दशक की एक रोमांचक फिल्म होगी। यह फिल्म भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और बॉम्बे फेबल्स द्वारा निर्मित होगी।इस फिल्म की शूटिंग आज मुंबई में शुरू हुई, जिसमें लगभग 40 दिनों का शूट शेड्यूल होगा।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा,मैं विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित इस अविश्वसनीय फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। एक शानदार निर्माता से निर्देशक के रूप में सेजल शाह का परिवर्तन प्रेरणादायक है, और मैं 'सीरियस मेन' के बाद फिर से उनके साथ काम करने के लिए खुश हूं। यह फिल्म भावनाओ का रोलरकोस्टर राइड होगा जो फिल्म से जुडी टीम और ऑडियंस के लिए यादगार सफर होगा। रसगुल्ला विनोद भानुशाली ने कहा कि , भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड ऐसे कंटेंट का निर्माण करने के लिए डेडिकेटेड है जो दर्शकों को पसंद आए। सेजल शाह और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हमारा सहयोग एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने की क्षमता रखता है जो लोगों के दिल को छु जायेगा। सेजल शाह ने कहा,मैं इस परियोजना का नेतृत्व करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे शानदार अभिनेता के साथ काम करना और विनोद भानुशाली और पूरी टीम का समर्थन इसे निर्देशन के क्षेत्र में एक रोमांचक कदम बनाता है।

महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की

महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव महोदन ने महाकुम्भ-2025 की तिथियों, संस्थाओं की संख्या, मेला क्षेत्रफल, सेक्टरों की संख्या, घाटों की लम्बाई, पार्किंग क्षेत्रफल, अनुमानित कल्पवासियों की संख्या एवं आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को उसी के अनुरूप अपने विभाग से सम्बंधित तैयारियां सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। 
उन्होंने निविदाओं से सम्बंधित प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि कार्य को समय से प्रारम्भ कर समय से पूर्ण कराया जा सके। सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच कराने व लगातार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते रहने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। मुख्य सचिव ने एन0एच0ए0आई के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी प्रोजेक्ट महाकुम्भ-2025 से सम्बंधित हो, उसे हर हाल में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सितम्बर-2024 से पहले पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। इसके लिए अभी से प्लान बनाकर कार्य किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को मिशन मोड में शीर्ष प्राथमिकता पर कराने तथा लगातार कार्य की मानीटरिंग करने के निर्देश दिए है।
बैठक में कुम्भ मेला अधिकारी ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, पर्यटन विभाग, नगर विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की जो योजनाएं व परियोजनाएं स्वीकृति हेतु लम्बित है, उसके स्वीकृति के लिए मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिस पर मुख्य सचिव महोदय ने जल्द से जल्द योजनाओं व परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान किए जाने के लिए कहा है। मुख्य सचिव ने बैठक में उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों से महाकुम्भ मेला में सुरक्षा, टैªफिक व अन्य सम्बंधित कार्यों की तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि आईसीसीसी स्थित कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर को और विस्तारित कर उसे पूरे शहर के साथ ही रेलवे से कनेक्ट किया जाये, जिससे कि मेले में आने वाली भीड़ की हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर रहे, कहीं से भी किसी प्रकार की चूक की सम्भावना न रहे। उन्होंने मेला क्षेत्र व नगर क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए सिटी चैलेंज की शुरूआत करें, जिसके अन्तर्गत मोहल्ले-मोहल्ले में सफाई के लिए 90 दिन का चैलेंज दें, जो मोहल्ला सबसे ज्यादा साफ सुथरा होगा, उनको पुरस्कृत करें। इसी तरह दूसरे फेज में सुंदर सिटी का चैलेंज करें, तीसरे फेज में ग्रीन सिटी का चैलेंज देकर लोगो को इससे जोड़े।  मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों से पूरे मनोयोग के साथ महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के लिए कार्य करने के लिए कहा है साथ ही जो भी योजनाएं/परियोजनाएं शहर में चलायी जा रही है, उसकी प्लानिंग ऐसी हो, जो भविष्य में प्रयागराज वासियों को लाभान्वित करती रहे। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऐसी व्यवस्था करें, जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर ए0डी0जी भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, आई0जी0 चन्द्र प्रकाश, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग सहित सभी सम्बंधित अधिकारीयों एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

गोलीबारी की घटना में 22 लोगों की मौत, 60 घायल

गोलीबारी की घटना में 22 लोगों की मौत, 60 घायल

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। संयुक्त राज्य अमेरिका में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। लेविस्टन में एक गोलीबारी की घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इस घटना में 60 लोग घायल भी हुए हैं। यह घटना बुधवार देर रात घटी है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने राइफल पकड़े हुए संदिग्ध की दो तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की हैं। यह भी कहा है कि इस घटना को कई अपराधियों ने अंजाम दिया है। संदिग्धों की पहचान करने में जनता से मदद मांगी है।
लेविस्टन में सेंट्रल मेन मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा कि बड़े पैमाने पर लोग मारे गए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, कई स्थानों पर शूटर की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कहा लोगों से कहा, “कृपया इमरजेंसी वाहनों को अस्पतालों तक पहुंचने की अनुमति देने के लिए सड़कों से दूर रहें।“ लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है। पोर्टलैंड से लगभग 56 किमी उत्तर में स्थित है।
स्थानीय पुलिस ने इसे सक्रिय शूटर बताया है। संदिग्ध के साथ-साथ उसकी कार की तस्वीरें भी जारी की हैं। जारी की गई तस्वीरों में संदिग्ध लंबी बाजू की शर्ट और जींस पहने हुए और फायरिंग की स्थिति में राइफल पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। उसने दाढ़ी भी रखी है।
मेन स्टेट पुलिस ने एक्स पर कहा, ’’लेविस्टन में एक सक्रिय शूटर है। हम लोगों से जगह-जगह आश्रय लेने के लिए कह रहे हैं। कृपया दरवाजे बंद करके अपने घर के अंदर ही रहें। जांच एजेंसी कई स्थानों पर जांच कर रही है। यदि आप कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति देखते हैं तो कृपया 911 पर कॉल करें।’’

4,428 उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी

4,428 उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। जनपद में 4,428 बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली बिल बकाया होने पर आरसी जारी की गई है। इतनी बडी तादाद में आरसी जारी होने से उपर्भोक्ताओं में हडकंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में करीब 2.68 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। विभाग का करीब 370 करोड़ 99 लाख रुपये बकाया है। ऐसे में करीब 4428 उपभोक्ताओं को 26.48 करोड़ बकाया होने पर आरसी जारी कर दी गई है।
हालांकि इनमें से करीब 510 उपभोक्ताओं ने अभी तक एक करोड़ 32 लाख की बकाया धनराशि ब्याज सहित जमा कर दी है। उधर आरसी जारी होने से विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि जिले में 2.68 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें घरेलू एक लाख 66 हजार, कामर्शियल के 8268 और नलकूप के करीब 32642 उपभोक्ता हैं। एमडी पश्चिमांचल के आदेश पर बकाया विद्युत देय की वसूली तेज कर दी गई है। 50 हजार से अधिक के बकायेदारों को आरसी जारी करने की कार्यवाही चल रही है।
इनमें से अभी तक 4428 उपभोक्ताओं को 26 करोड़ 48 लाख बकाया होने पर आरसी जारी कर तहसील के लेखपालों के माध्यम से वसूली की जा रही है। अब तक 510 उपभोक्ताओं ने एक करोड़ 32 लाख की धनराशि जमा की है।
सबसे ज्यादा विद्युत देय बकाया घरेलू बत्ती पंखा के 166118 लाख उपभोक्ताओं पर है। इन पर करीब 192 करोड़ 28 लाख 34 हजार बकाया है। इसके अलावा 8268 कामर्शियल के उपभोक्ताओं पर 11करोड़ पांच लाख 56 हजार और नलकूप के 32642 उपभोक्ताओं पर 11 करोड़ 44 लाख 46 हजार बकाया है।

सामूहिक दुष्कर्म: आजीवन कारावास, अर्थदंड

सामूहिक दुष्कर्म: आजीवन कारावास, अर्थदंड

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। दो आरोपियों को युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने दोषी मानते हुए आजीवन कठोर कारावास और 30 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।
जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अशोक कुमार पुडीर ने बताया कि 1 अक्टूबर 2018 को एक गांव में सुबह के समय एक युवती अपने चाचा के घर पानी लेने गई थी। गांव के नदीम व तासिम युवती गाड़ी में उठाकर ले गए तथा एक धर्मस्थल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
2 अक्टूबर को युवती के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म की धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया तथा कोर्ट में बयान दर्ज कराए। पुलिस द्वारा चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दी थी।
अभियोजन पक्ष की ओर से 10 गवाह पेश किए गए। बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने व पत्रावलियों का अवलोकन करने के बाद अपर जिला सत्र न्यायाधीश (एससीएसटी) रेशमा चौधरी ने दोष सिद्ध पाये जाने पर नदीम व तासिम निवासी कैराना को आजीवन कठोर कारावास व 30-30 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

दो-दो पत्नी ना रखें कर्मचारी, प्रतिबंध लगाया

दो-दो पत्नी ना रखें कर्मचारी, प्रतिबंध लगाया 

इकबाल अंसारी 
दिसपुर। पेंशन को लेकर पत्नियों के बीच होने वाली कलह और गला काट मारपीट को देखते हुए सरकार ने अपने कर्मचारियों पर दो-दो पत्नी रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। भले ही सरकारी कर्मचारी को उसका धर्म दो-दो बीवियां रखने की इजाजत देता हो लेकिन दूसरी शादी के लिए उसे सरकार से गुजारिश करते हुए अनुमति लेनी होगी। शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों पर दो-दो पत्नियों के रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के किसी भी कर्मचारी को दूसरी शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भले ही उनका धर्म दो-दो बीवियां रखने की इजाजत देता हो। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमें अनेकों ऐसे मामले मिले हैं जहां मुस्लिम पुरुष दो-दो महिलाओं से शादी करते हैं और बाद में यही दोनों पत्नियां एक व्यक्ति की पेंशन पाने के लिए आपस में लड़ाई झगड़ा करते हुए एक दूसरे की गर्दन उतरने को तैयार रहती है। उन्होंने कहा है कि पहले राज्य में एक ही बीवी रखने का कानून था, जिसे हम दोबारा से अमल में लाए हैं। सरकार की ओर से इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जिसमें साफ किया गया है कि कोई भी महिला सरकारी कर्मचारी सरकार की अनुमति के बिना किसी ऐसे व्यक्ति से शादी नहीं करेगी जिसकी पहली पत्नी जीवित है। इसी तरह पुरुष कर्मचारी भी पहली पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी नहीं कर पाएगा। 
उन्होंने कहा है कि राज्य में दूसरी शादी को लेकर 58 साल पुराना कानून सरकार की ओर से लागू किया गया है। असम सरकार ने अपने कर्मचारियों को जीवनसाथी के जीवित रहने पर किसी अन्य से शादी करने से रोक दिया है। दूसरी शादी करने पर संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-341, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शनिवार, अक्टूबर 28, 2023

3. शक-1944, आश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...