मंगलवार, 14 जनवरी 2020

टकराए बाइक सवार, 1 की मौत, 1 गंभीर

सूरजपुर। बाइक सवार 2 युवक प्रतापपुर से मंगलवार की देर शाम घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते मे गन्ना लोड खड़े ट्रैक्टर में पीछे से दोनों जा टकराए। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, यहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूरजपुर प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम धरमपुर निवासी छक्केलाल गोंड़ पिता बबन 25 वर्ष व अर्जुन गोंड़ पिता शिवप्रसाद 28 वर्ष मंगलवार की दोपहर बाइक क्रमांक सीजी 15 डी-1284 पर सवार होकर प्रतापपुर किसी काम से गए थे। काम खत्म कर शाम करीब 7 बजे दोनों घर लौट रहे थे। वे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित धरमपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास पहुंचे ही थे कि अंधेरे में सडक़ पर खड़ा गन्ना लोड ट्रैक्टर नहीं दिखा और वे उससे जा टकराए। हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी और वे सडक़ पर गिर गए। हादसे में छक्केलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने छक्केलाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


अयोध्या के साधु-संतों ने किया स्वागत

अयोध्या। घाघरा नदी का नाम सरयू करने पर अयोध्या के संतों ने किया, स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया, आभार दी बधाई बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे, इकबाल अंसारी ने कहां योगी ने  एक बार फिर अयोध्या की, गरिमा लौटाई है। जगतगुरु स्वामी दिनेशाचार्य का बयान सीएम योगी ने अयोध्या की गौरव बढ़ाया, अब पूरे भारतवर्ष में घाघरा नदी जानी जाएगी सारयू के नाम से, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा का बयान, सरयू नदी पौराणिक नदी वेदो पुराणों में भी जानी जाती है। घाघरा अब पूरे भारत में जानी जायेगी सरयू के नाम से अयोध्या के संतों की पुरानी मांग हुई पूरी।


दीपक कुमार


बिना सुरक्षा कैंपस चल कर दिखाएं मोदी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दी है कि प्रधानमंत्री  बिना अपनी सुरक्षा के किसी विश्वविद्यालय में जाकर दिखाएं और वहां पर भाषण दें। सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी बोल रहे थे। राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अर्थव्यवस्था कैसे पटरी पर आएगी इसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी को देना चाहिए। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि युवाओं की समस्या का समाधान करने के बजाय नरेंद्र मोदी राष्ट्र को विचलित करने और लोगों को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। युवाओं की आवाज वैध है, इसे दबाया नहीं जाना चाहिए, सरकार को इसे सुनना चाहिए।


अनियंत्रित बाइक की आग में झुलसा चालक

कोरबा। बीती रात ईमलीडुग्गू गौमाता चौक के समीप एक बाइक चालक से वाहन अनियंत्रित होकर झाडिय़ों में घुस गई। दुर्घटना के बाद बाइक में आग लग गई। जिसकी चपेट में आ जाने से चालक झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। बताया जाता है कि बिलासपुर जिला अंतर्गत मस्तूरी निवासी विजय रात्रे कल रात्रि 8 बजे अपने गांव लौट रहा था। इमलीडुग्गू से कुछ दूरी पर एकाएक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। एसईसीएल मानिकपुर खदान की ओर जाने वाले रास्ते की झाडिय़ों में वाहन जा घुसी इसके बाद बाइक में आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने डॉयल 112 को इसकी सूचना दी। घायल विजय रात्रे को बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। हालांकि वाहन में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।


सनाउल्ला की हत्या के विरोध मे प्रदर्शन

इलाहाबाद। अधिवक्ता सनाउल्ला कि हत्या के विरोध में हाई कोर्ट अम्बेडकर प्रतिमा के निकट अधिवक्ता बंधुओं का धरना प्रदर्शन शुरू। इस मौके पर जमील आज़मी , आर यू रिंकु रेनू,पूर्व पदाधिकारी रितेश श्रीवास्तव ,परवेज़ इक़बाल अंसारी,मोहम्मद हारिस, श्याम मोहन यादव, जनार्दन यादव ,रवि शकर कन्नोजिया, सैफ उल्लाह खां, मोहम्मद नज़ीर, मोहम्मद वासिक,अविनाश मंडी त्रिपाठी, पण्डित दीपक शुक्ल।


बृजेश केसरवानी


सीएए के खिलाफ ठंड में तीसरे दिन प्रदर्शन

स्लग, NRC और CAA के खिलाफ मंसूर अली पार्क में प्रदर्शन का तीसरा दिन ,  ठंड के बावजूद महिलाओं के साथ बच्चो भी हुए शामिल


इलाहाबाद। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पिछले दो दिनों से प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में बैठी मुस्लिम महिलाओं की इच्छा शक्ति को ठंड भी नही डिगा सकी है । इस बीच CAA और NRC की मुखल्फ़त में आंदोलन कर रही मुस्लिम महिलाओं को सभी वर्गों और कई संगठनों का समर्थन मिलने के बाद अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठी महिलाओं को न सिर्फ ऊर्जा मिली है बल्कि कड़कड़ाती ठंड के बावजूद NRC और CAA के विरोध को बल भी मिला है । मंसूर अली पार्क में जुटने वाली भीड़ का बस एक ही सवाल है कि मुल्क में भाईचारे के साथ रहने वाले का सरकार क्यो वर्गीकरण करना चाहती है । पिछले दो दिनों से केंद्र सरकार द्वारा लाये गए NRC और CAA जैसे काले कानूनों का विरोध कर रही महिलाओ की हौसला अफजाई के लिए महिलाओं के परिजनों ने भी मंसूर अली पार्क में डेरा डाल रखा है , वही तमाम मासूम भी तिरंगा लेकर अपनी माँ की गोद मे सिमट कर सिर्फ और सिर्फ यह पूछ रहे है कि भाई से भाई को बांटने की साजिश सरकार आखिर किस लिए कर रही है । इस दौरान कुछ कामकाजी महिलाओं ने धरना स्थल से ही अपने काम तो निपटाए लेकिन मौके से हटी नही । इसबीच सारी रात बस एक ही बात होती रही कि सरकार काले कानूनों को वापस ले क्यो इस कानून के जरिये देश के संवैधानिक ढांचे को तोड़ने की एक सोची समझी साजिश की जा रही है इसलिए जब तक यह काले कानून वापस नही लिए जाते तब तक महिलाओं का धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।


बृजेश केसरवानी


गांव में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जांजगीर चांपा। मितानिन प्रशिक्षक सुमन ज्योलहे ने गीत के माध्यम से महिलाओं का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई हुई तो वहीं छह से नौ माह के बच्चों का अन्नप्रासन किया गया। साथ ही महिलाओं के बीच कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, कबड्डी सहित विभिन्न स्पर्धाएं हुई। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने स्वच्छता के संबंध में अपना विचार व्यक्त किया। मितानिन प्रशिक्षक सुमन ज्योल्हे व मितानिन जमुनाबाई जायसवाल ने कार्यक्रम का आयोजन किया। अंत में ग्राम स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


अवैध कारोबार ने किया ग्रामीणों का जीना दूभर

बिलासपुर। स्थित ग्राम पंचायत पीपर तराई में चल रहा अवैध मुर्गी दाना बनाने का कारोबार।कोटा से लगे हुए ग्राम पंचायत पीपर तराई स्थित मुर्गी दाना बनाने का गोरखधंधा जोरों पर है बता दें यहाँ कोटा  में स्थित वेलकम डिस्लरी शराब फैक्ट्री से वेटेज बदबूदार मैटेरियल को लाकर मजदूरों से सुखवाया जाता है जिसके बाद केमिकल मिक्स करके पैकिंग कर मार्केट में बेची जा रही है, जिसके बाद भी इस पर संबंधित अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही जानकारी के मुताबिक ये जो अवैध मुर्गी दाना बनाने का कार्य बिना परमिशन, के पर्यावरण को प्रदूषित करने का काम विगत कई वर्षों से चलते आ रहा है,जिसके बाद भी अधिकारियों के नजर में नहीं दिखा, जब इसकी जानकारी लेने मीडिया द्वारा वहाँ के सुपरवाइजर से चाही तो उसका कहना था ग्राम पंचायत से इसका अनुमति मिला है, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, क्या मुर्गी दाना फैक्ट्री के लिए क्या ग्राम पंचायत अनुमति दे सकता है,वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रि लंबे समय से चल रही है जिससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया था।


कुत्तों के झुंड ने चीतल को घेरा, किया शिकार

कोरबा । कटघोरा वनमंडल के पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रंगोले के हथखोजा जंगल में एक मादा चीतल पानी की तलाश में विचरण करते हुए ग्राम की समीप पहुंच गई। इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने चीतल को दौड़ाकर घेर लिया। चीतल अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए कीचड़ के दलदल में फंस गई। कुत्तों का झुंड चीतल पर टूट पड़ा। इस बीच आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। किसी तरह ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया। इससे पहले की वन विभाग का अमला पहुंचता इससे पहले ही चीतल ने दम तोड़ दिया।
पानी की तलाश में विचरण करते हुए चीतल बीते दिनों रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया था। उसे भी कुत्तों ने घेर लिया और भागते हुए फेसिंग तार में फंस गया, जिससे चीतल घायल हो गया। उपचार के दौरान चीतल की मौत हो गई थी। वन विभाग के डिपो में चीतल का दाह संस्कार किया गया। हथखोजा घने जंगल व आसपास क्षेत्र के खोद्रा जंगल में बड़े पैमाने पर चीतल, सूअर, हिरण, मोर, बेजुबान वन्य प्राणियों का बसेरा है। इस क्षेत्र में पशु-पक्षी चारा पानी की तलाश में विचरण करते रहते हैं। इस दौरान बेजुबान वन्य प्राणी भारी वाहनों आदि की चपेट में आ जाते हैं या फिर कुत्तों का शिकार हो जाते हैं। वन विभाग महज खानापूर्ति कर रही है।


युवक ने वकील पर किया हमला, किया घायल

मनोज सिंह ठाकुर


रायपुर। रायपुर कोर्ट परिसर में एक युवक ने वकील पर हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर में नोटरी कराने आए लोचन यादव, निवासी बोरियाखुर्द ने नोटरी कराने के दौरान वकील आदित्य तिवारी के साथ विवाद कर उनके पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। चोट लगने के चलते वकील आदित्य तिवारी की आंख के उपर गहरा चोट आया है। वहीं कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने युवक को हमला करता देख पकड़ लिया व घटना की सूचना पुलिस को देने पर उसे सिविल लाईन थाने में लाकर बंद कर दिया गया है।


तबले की थाप मे थिरके कत्थक कलाकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में कत्थक के नर्तकों और नृत्यांगनाओं ने अपनी कलात्मकता और शानदार प्रस्तुति से सबकों सम्मोहित किया। अपनी विशिष्ट भाव-भांगिमाओं और मुद्राओं से कत्थक के कलाकर न सिर्फ हर प्रस्तुति में जान डालते रहे, पैरों में बंधी घुंघरू की आवाज और तबले की थाप में पूरे सुर, ताल व लय के साथ वे नृत्य करते नजर आए। कत्थक नृत्य में शिव तांडव, काल भैरवी, गणेश वंदना, सूर्य नमस्कार सहित अन्य विधाओं की प्रस्तुति देखने को मिली। पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम के मुख्य मंच में आयोजित कत्थक नृत्य प्रतियोगिता में कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने दर्षकों को भी थिरकने का मजबूर सा किया। 
छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव अंतर्गत कत्थक नृत्य प्रतियोगिता में जिलों के कलाकारों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा 15 से 40 साल तक के वर्ग में तेजराम को प्रथम स्थान,.को द्वितीय रानी सिंह एवं तृतीय स्थान शिवांश कुर्म एवं जान्हवी खरे को मिला। 40 साल से अधिक उम्र के वर्ग में बंटी खत्री को प्रथम,े द्वितीय किरण साहू एवं रजन वर्मा को तृतीय स्थान मिला।


मिल्कीपुर में खिचड़ी भोज के साथ, कंबल वितरण

मिल्कीपुर। अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के मोहली गांव स्थित संत बाबा भीखादास की तपोस्थली में प्रधान अमित सिंह द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन व सह खिचड़ी भोज में मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने सैकड़ो गरीबों ,असहायों को कम्बल वितरित किया।
कार्यक्रम में काव्य पाठ करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने पढ़ा कि मै अपने गीत गजलों तुझे पैगाम करता हूँ , उसी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूँ .. हवा का काम है चलना दीये का काम है जलना वो अपना काम करता है मैं अपना काम करता हूँ......।अरुण द्विवेदी अरूण ने पढ़ा जयचंदो ने फिर बेंच दिया ईमान , हाय रे जल रहा हिन्दुस्तान । श्रीकृष्ण द्विवेदी अज्ञान ने पढ़ा जन्मभूमि स्वर्ग सेेेे महान है अवश्य, किन्तु राष्ट्र भाषा का प्रथम स्थान होना चाहिए, एक ही समान संविधान होना चाहिए...। गुरु प्रसाद त्रिपाठी घनश्याम ने पढ़ा शीत की रीति पुरातन है....। सदानन्द दूबे वक्त ने व्यंग्य पढ़ते हुए 370 हटाउब गलत है ,उजड़े का फिर से बसाउब गलत है.....। अल्हड़ गोड़वी , भवानी प्रसाद तिवारी ,आदि कवियों नेभी कविता पाठ किया। ओज , श्रृंगार , वीर, हास्य , व्यंग्य की कविताओं को सुनकर लोग आंनदित हो उठें। कवि सम्मेलन का संचालन अल्हड़ गोड़वी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कर्म नहीं है। मुझे गरीबों की सेवा करने में जो आनंद की अनुभूति होती है वह और किसी कार्य में नहीं होती ।
कार्यक्रम में भाजपा नेता अभय सिंह, विधायक निजी सचिव महेश ओझा, कुमारगंज मंडल अध्यक्ष बंसीधर शर्मा, प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बब्लू, अजीत मौर्य , प्रधान प्रतिनिधि विन्देश्वरी सिंह , प्रधान राजेश सिंह , रन बहादुर सिंह , सुशील शुक्ला , देवेन्द्र तिवारी, योगेन्द्र प्रताप सिंह , ज्ञानधर दुबे मदन, सर्वेश सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


मनीष श्रीवास्तव


इन 3 राशि वालों के लिए खराब साल होगा 2020

नई दिल्ली। नए साल का आगमन हो गया है और इस साल को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणियां की जा रही है। इस साल 6 ग्रहण लगेंगे और कई ग्रहों के गोचर होंगे। जिसका लोगों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव पड़ेंगे। साल 2020 जहां कुछ राशियों के लिए लकी रहेगा तो वहीं कुछ राशि वाले जातकों के लिए साल 2020 चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। ऐसे राशि वाले जातकों का किस्मत कनेक्शन साथ नहीं देगा। इन्हें नए साल में सावधान रहने की जरुरत है।


कर्क राशि


ज्योतिष्य के अनुसार कर्क राशि वाले जातकों के लिए चुनौतिपूर्ण साबित हो सकता है। इस साल बिजनेस के मामले में आपके कई सारे दुश्मन बन सकते हैं। कर्क राशि वालों को इस साल बहुत सतर्क रहना होगा, साल के शुरू से ही दुशमन आपकी काम पर नजरें लगा कर बैठे रहेंगे, इसलिए आपको सावधान रहने की जरुरत है। किसी पर भी भरोषा न करें।लेकिन आप पूरी हिम्मत के साथ सारी परेशानियों का सामना करेंगे।




तुला राशि



तुला राशि वालों को इस साल कई तरह की भावनात्मक कठिनाइयों से गुजरना पड़ सकता है। प्यार और भावनाओं से भरा ये साल आपका कई तरीके से इम्तेहान लेगा। साल के मध्य में आपको पूरी हिम्मत से काम लेना होगा। किसी भी तरह के दबाव से आपको संभल कर निकलना होता हैं।



मेष राशि


जब बृहस्पति, मकर राशि में प्रवेश करता है तो यह मेष राशि के लिए दुर्भाग्य लाता है। इस साल भी सेम कंडिशन बन रहा है। इसलिए इस साल मेष राशि वाले जातकों का भाग्य उनका साथ नहीं देगा। इस साल मेष राशि वाले लोग जो भी काम करेंगे, उसमें उन्हें सफलता आसानी से नहीं मिलेगी. निराशा भी हाथ लग सकती है। इस साल आपको बहुत धैर्य रखने की जरूरत है।


फिरोजपुर बॉर्डर क्षेत्र में घुसा पाक ड्रोन

पंजाब में घुसा पाकिस्‍तानी ड्रोन, मचा तहलका, BSF के जवानों ने मार गिराने के लिए की फायरिंग
पंजाब के फिरोजपुर बार्डर क्षेत्र में घुसा पाकिस्‍तानी ड्रोन


नई दिल्ली। बीती रात पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाक बॉर्डर क्षेत्र में भारत की सीमा में दाखिल होते एक पाकिस्‍तानी ड्रोन दिखाई दिया|जैसे ही बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की नजर पाकिस्‍तानी ड्रोन पर पड़ी तो जवानों ने उस पर फायरिंग झोकनी शुरू कर दी लेकिन ड्रोन जवानों की फायरिंग की चपेट में नहीं आया और बचकर वापस अपने क्षेत्र पाकिस्तान निकल गया|बतादे कि, इससे पहले भी फिरोजपुर के बार्डर क्षेत्र सहित पंजाब के कई सीमा क्षेत्रों में पाकिस्‍तानी ड्रोन दिखाई दे चुके हैं।इन ड्रोनों के जरिये पाकिस्तान से पंजाब में हथियार और नशीले पदार्थ भेजे जाने की बात सामने आती रही है| फिलहाल बीती रात फिर से पंजाब की सीमा में पाकिस्‍तानी ड्रोन दिखने के बाद बीएसएफ के साथ साथ पंजाब पुलिस अलर्ट पर है| सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।बीएसएफ के जवानों सहित पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का मुआयना किया जा रहा है|


एनसीआर लागू नहीं होने देंगे, कैबिनेट मंत्री

प्रयागराज। प्रयाग राज में लगे माघ मेले में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा भी संगम में स्नान करने पहुंचे हैं। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने साफ़ कहा की उनकी सरकार छत्तीसगढ़ में nrc और caa लागू होने नहीं होने देगी। इसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा की caa के खिलाफ भी छत्तीसगढ़ में लगातार आंदोलन हो रहे हैं । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकारी योजनाओ पर भी सवाल उठाया और कहा की जब मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब लगा था की देश को कोई दमदार प्रधानमंत्री मिला है ,लेकिन सारे वादे झूठे निकले। जनता परेशांन है। बीजेपी की सरकार सिर्फ प्रॉपोगंडा छोड़कर एक दूसरे से लड़ाने का काम कर रही है जनता को अपने झांसे से गुमराह कर रही है। जबकि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए देश तरक्की कर रहा था और देश की आर्थिक स्थिति भी मज़बूत थी। छत्तीसगढ़ के उद्धोग मंत्री ने कहा कि वे प्रयागराज के कारोबारियों को छत्तीसगढ़ आने का न्योता देने आए हैं। वहाँ आकर कारोबार करें। सरकार हर मदद करेगी। होटल कान्हा श्याम में मंत्री ने शहर के कारोबारियों से मुलाकात भी की। मंगलवार को गंगा स्नान कर वे लौट जाएंगे।


पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद, भंडारे का आयोजन

चित्रकूट। भगवान श्री राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में धूमधाम से मनाया गया कामदगिरि प्रमुख द्वार के गोलोकवासी महंत सिंहस्थ भूषण श्रीश्री 1008 प्रेम पुजारी दास महाराज का 110 वां जन्मोत्सव। मनोकामनाओ के पूरक भगवान श्री कामता नाथ के अभिषेक और पूजन के बाद कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में निकाली गई भव्य शोभायात्रा। महंत जगदगुरु स्वामी रामस्वरूपाचार्य महाराज एवं व्यवस्थापक संत मदन गोपाल दास महाराज के नेतृत्व में हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ साधू-संतो, शिष्यों द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा। पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद हुआ विशाल भंडारे का आयोजन। देश भर से आए हजारों शिष्यों ने की कार्यक्रम में शिरकत।


रावत को फिर मिल सकती है 'बड़ी जिम्मेदारी'

कैलाश जोशी


देहरादून। प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार के साथ-साथ भारत की केन्द्र सरकार भी प्रचंड बहुमत के अधीन चल रही है। वहीं उत्तराखण्ड में प्रचंड बहुमत के बीच जहां कांग्रेस पार्टी संगठन की हिलाहवाली के चलते हाशिए पर पहुंच चुकी है। वहीं बात करें अगर उत्तराखण्ड के दिग्गज नेता हरीश रावत की तो 70 से उपर की उम्र में भी पूरे दमखम के साथ अपने राजनितिक विरोधियों पर हर तरह से भारी पड रहे है। वर्तमान स्थिति को अगर देखा जाए तो संगठन से कई उपर हरीश रावत का जलवा जनता के बीच सर चढकर बोल रहा है। एक ओर इस वक्त हरीश रावत जहां असम की कमान संभाले हुए है। वहीं उत्तराखण्ड में इस वक्त मंकर संक्राति व हिन्दू नववर्ष का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत इस वक्त बढ-चढ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। हरीश रावत इस समय पंद्रह दिन के प्रवास पर उत्तराखण्ड के पहाड़ी अंचल में मंकर संक्राति जनता के बीच मना रहे है। देखा जाए तो हरीश रावत का लोहा जिस तरह उत्तराखण्ड में ही नही बाहरी राज्यों में भी माना जाता है।


लखनऊः दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या

दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या, एक को चाकू से गोदा तो दूसरे को मारी गोली, जंगल में मिले……
उत्तर-प्रदेश
दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या, एक को चाकू से गोदा तो दूसरे को मारी गोली, जंगल में मिले……
 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार सुबह दो सगे भाइयों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों भाई सोमवार शाम से लापता थे। आज सुबह दोनों के शव किरतपुर थानाक्षेत्र के जंगल में पड़े मिले।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एकसाथ दो हत्यों से लोगों में दहशत फैल गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के  अनुसार किरतपुर थानाक्षेत्र के बांखरपुर ग्राम निवासी दो सगे भाई शिवम( 22 वर्ष )आशीष (18 वर्ष ) पुत्र देवेंद्र सिंह सोमवार शाम से लापता हो गए थे। परिजनों ने दोनों को काफी तलाश किया लेकिन वे नहीं मिले। आज सुबह दोनों भाइयों के शव नजदीक के ही गांव गंगावाला के जंगल में पड़े हुए मिले। जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार एक युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई है जबकि दूसरे को गोली मारी गई है। हत्या को किसने और क्यों अंजाम दिया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। दो जवान बेटों की मौत पर घर में मातम पसरा है। हालांकि पुलिस जल्द ही हत्या के खुलासे की बात कही।


गोकशी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजेश गुप्ता


पीलीभीत । पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को गौकशी की रोकथाम के लिए दिए गए सख्त निर्देश के अनुपालन में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर योगेन्द्र कुमार के दिशा निर्देशन में संबंधित थानों में पुलिस के द्वारा गौकशी करने वालों की धर पकड़ अभियान चलाए जा रहे हैं। कोतवाली जहानाबाद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दलेलगंज में एक घर में कुछ व्यक्तियों के द्वारा प्रतिबंधित पशुओं का वध किया जा रहा है । अगर समय रहते पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाए तो उनकी जान बचाई जा सकती है। मुखबीर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा बताए गए बकारउद्दीन पुत्र फखरुद्दीन निवासी ग्राम दलेलगंज के घर पर दबिश दी गई। पुलिस द्वारा घर में जाते ही कुछ लोग मौका देख कर भाग रहे थे लेकिन बहादुरी का परिचय देते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
उक्त प्रकरण पर प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर घर पर दबिश दी गई । दबिश के दौरान प्रतिबंधित पशु के वध को इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण तथा दो प्रतिबंधित पशु बैल (सांड) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा बकारउद्दीन पुत्र फखरुद्दीन, विशालउद्दीन पुत्र फखरुद्दीन, नूम पुत्र सईद कुरैशी उर्फ अब्दुल सईद,
कामिल पुत्र मुन्ने ठेकेदार उर्फ सगीर अहमद, सलीम पुत्र छोटे कुरैशी, रईस मियां पुत्र सईद कुरैशी उर्फ अब्दुल सईद निवासी गण ग्राम दलेलगंज के खिलाफ प्रतिबंधित पशु क्रूरता अधिनियम 3/8CSACTव11 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है तथा फरार आरोपियों को जल्द ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह ने मीडिया के माध्यम से आरोपियों को चेतावनी देते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र में किसी भी प्रकार से गौकशी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि अपने आसपास हो रही किसी भी अपराधिक घटना की जानकारी उनके सीयूजी नंबर 9454404097 पर तत्काल दें । जिस पर पुलिस द्वारा समय रहते कार्रवाई की जा सके।


पाकिस्तान में नहीं है जामा मस्जिदः एचसी

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने दरियागंज हिंसा में आरोपित भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रदर्शन के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मंगलवार को सख्त लहजे में कहा – ‘जामा मस्जिद कोई पाकिस्तान में नहीं है, जहां पर प्रदर्शन नहीं हो सकता है।’  कोर्ट ने यह भी कहा- ‘आप इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं कि जैसे जामा मस्जिद पाकिस्तान में है।’


कोर्ट ने यह भी कहा कि धरना में गलत क्या है? विरोध करने में क्या गलत है? धरना देना सबका संवैधानिक अधिकार है। धरने के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई। इसी के साथ हाई कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा- ‘ कौन कहता है कि आप विरोध नहीं कर सकते? क्या आपने संविधान पढ़ा है?’


सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि लोग कहीं भी शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन पर कहा कि जामा मस्जिद पाकिस्तान में नहीं है, जहां पर प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। साथ ही कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन तो पाकिस्तान में भी होते हैं। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर यह टिप्पणी चंद्रशेखर की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान की।


कोर्ट ने यह भी कहा कि धरना में गलत क्या है? विरोध करने में क्या गलत है? धरना देना सबका संवैधानिक अधिकार है। धरने के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई। इसी के साथ हाई कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा- ‘ कौन कहता है कि आप विरोध नहीं कर सकते? क्या आपने संविधान पढ़ा है?’


यहां पर बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में 20 दिसंबर को उत्तर पूर्वी के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी थी। इसके अलावा, पुलिसवालों पर पथराव भी हुआ था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था,जिसमें कुछ नाबालिग भी थे। वहीं, पिछले सप्ताह 9 जनवरी को 15 आरोपितों को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दे दी थी।


शिवाजी से पीएम की तुलना, महाराष्ट्र में बवाल

नई दिल्ली। भाजपा नेता ने अपने आका को खुश करने के लिए पीएम की तुलना महान मराठा क्षत्रप वीर शिवाजी से कर दी। उनकी ये हरकत महाराष्ट्र के नेताओं को सख्त नागवार गुजरी। भाजपा नेता जय भगवान गोयल ने एक किताब लिखी है। जिसका नाम है आधुनिक शिवाजी- नरेंद्र मोदी। मोदी की तुलना शिवाजी महाराज से करना महाराष्ट्र के नेताओं को बिल्कुल रास नहीं आया। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने भाजपा और जय भगवान गोयल को निशाने पर ले लिया। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना करके कथित रुप से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली भाजपा के नेता जय भगवान गोयल के खिलाफ नागपुर के थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।उधर शिवसेना ने भी भाजपा की इस मामले में जमकर आलोचना की।


द्वितीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

अविनाश श्रीवास्तव


नई दिल्ली। द्वितीय दिल्ली राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता 2020 का आयोजन द स्टेट स्पोर्ट्स जीत कुने - डो एसोसिएशन ने  विद्या दीप पब्लिक स्कूल शिव विहार करावल नगर दिल्ली में किया गया । इस प्रतियोगिता में १२५ से अधिक छात्र छात्राओं जो ने भाग लिया प्रतिभागियों में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सीआरसी पब्लिक स्कूल पावी सादक पर ,जेडी कान्वेंट पब्लिक स्कूल , रामेश्वर पार्क, विद्या दीप पब्लिक करावल नगर  स्कूल के दोनों ब्रांच एकेडमी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में सीआरसी पब्लिक स्कूल के 4 बच्चों  आदि साक्षी कार्तिक अभी ने  गोल्ड मेडल हासिल किया और बाकी छ शिवानी प्राची लकी अनुज सुहेल परीक्षित ने ब्रोंज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में सीआरसी पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर रहा बच्चों के कड़ी मेहनत और फारुख खान के कुशल नेतृत्व में बच्चे को बच्चों ने जो अपनी प्रतिभा दिखाई उसके लिए स्कूल के प्राचार्य डॉ कृष्ण मोहन ईश्वर एवं प्रबंधक श्री गजेंद्र चौधरी श्री दीपक चौधरी एवं श्री संदीप चौधरी ने सभी छात्र छात्राओं को एवं फारुख सड़कों बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा की मेहनत कभी बेकार नहीं जाता बच्चों को बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए जिससे उनकी मनोबल बढ़ती है।


15वें दलाई लामा के चयन में ऊहापोह

तिब्बती धर्मगुरु 14वें दलाई लामा (The Dalai Lama) ने स्पष्ट कहा है कि अगर चीन (China) किसी को अगले दलाई लामा के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करता है तो तिब्बती समुदाय (Tibetans) उसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। दलाई लामा ने बिहार के बौधगया (Bodhgaya in Bihar) में एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा है कि भविष्य में कोई भी चीनी नियुक्त दलाई लामा तिब्बती बौद्ध धर्म का वैध नेता नहीं हो सकता।


नवंबर 2019 में तिब्बती बौद्ध धर्म के वरिष्ठ धार्मिक प्रमुखों की एक मंडली ने मंथन के बाद दलाई लामा को अपने उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए अधिकार का समर्थन किया था। 14 वें दलाई लामा (14th Dalai Lama) ने कहा कि शारीरिक रूप से, चीनियों ने तिब्बत पर कब्जा कर लिया है, लेकिन मानसिक स्तर पर वे कभी भी हमें नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। वे हथियारों का उपयोग तिब्बतियों को नियंत्रण (Use Weapons to Control) करने के लिए करते हैं और हम उनके दिमाग को प्रभावित करते हैं। हमारा तरीका उनके हथियारों की तुलना में बहुत मजबूत है। मैं बौद्ध भिक्षु हूं और मैं बौद्ध धर्म का अभ्यास करता हूं। मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि मैं दलाई लामा हूं, मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि अपने अगले जीवन में मैं समुदाय के लिए उपयोगी हो सकूंगा, यही मेरी कामना है।


'एंटी रोमियो स्क्वायड' ने चलाया अभियान

भानु प्रताप उपाध्याय


कैराना (शामली)। एंटी रोमियो स्क्वॉयड की टीम ने स्कूल कॉलेजों के बाहर अभियान चलाया। मंगलवार को एंटी रोमियो की पांच सदस्य टीम ने सादे कपड़ों में नगर के विजय सिंह पथिक कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, श्री दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बाहर विशेष अभियान चलाया। टीम ने कालेजों में जाने वाली छात्राओं से पूछा कि आपको कोई रास्ते में परेशान तो नहीं करता। कोई पीछा तो नहीं करता। टीम ने कालेज के आगे से गुजरने वाले युवकों को रोककर उनसे कॉलेज की तरफ जाने का कारण पूछा। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि प्रतिदिन स्कूल कॉलेजों के सामने एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं। बताया कि स्कूल के पास बेवजह घूमने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सरकार की किसान सम्मान निधि योजना फेल

रोहित गोस्वामी


सरकार की किसान सम्मान निधि योजना हो रही फेल,नही मिल पा रहा है सभी किसानों को लाभ


लखीमपुर खीरी। आपको बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी में सरकार द्वारा  किसानों के उत्थान के लिए चलाई गई किसान सम्मान निधि योजना पूरी तरह से फेल है ।आज भी बहुत से किसान तहसील,बीज भंडार,उप कृषि निर्देशक कार्यालय लखीमपुर के चक्कर लगाकर अपने अपने घरों में बैठ गए हैं उनकी समस्या का कही भी निवारण नही किया गया है इस तरह से सरकार की योजनाओं में पलीता लगाया जा रहा है।इस योजना की कैसी व्यवस्था है,सरकार को इस योजना का सभी किसानों को लाभ देने के लिए कोई उचित कदम उठाना चाहिए।सरकार से अपील है कि सभी गाँवो में कैम्प लगाकर किसानों के इस दर्द को मिटाया जाये और सभी पात्र किसानों को इस योजना से लाभान्वित किया जाये जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो।सरकार को किसी योजना को प्रारंभ करने के बाद निचले स्तर तक यह भी देखना चाहिए कि क्या इसका लाभ सभी पात्रों को मिल रहा है या केवल कुछ लोगों तक ही सीमित रह गया है।निघासन तहसील के ग्राम पंचायत दरेरी में बबलू कुमार,अन्नू लाल, बुद्धा राम,कल्लू राम,अमरनाथ जैसे सैकड़ो किसानों से जानकारी लेने पर पता चला कि अभी तक इनको एक भी किश्त नही मिली है।इस योजना के जिम्मेदार अधिकारी अपने जनपद में क्यों  ध्यान नही दे रहे हैं।


वीडियो पर भड़की महिला आयोग की उपाध्यक्ष

रीशू कुमार


बुलन्दशहर। गुलावठी नगर स्थित सीएचसी के वायरल वीडियो पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, ने संज्ञान लिया है, दरअसल वीडियो में एक नर्स प्रसव पीड़िता के पति से अस्पताल के बाहर से धागा मंगवा रही थी ।बुलन्दशहर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, ने खबर का संज्ञान लिया है, उन्होंने बीते दिनों जिले के गुलावठी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बरती जा रही लापरवाही मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इस बारे में विभाग के मंत्री से शिकायत करने की बात कही है। साथ ही कहा कि सम्बन्धित मामले पर जिलाधिकारी से वार्ता भी करूंगी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, बुलन्दशहर पहुंचीं इस दौरान बातचीत में उन्होंने बताया कि गुलावठी स्थित सीएचसी में जो लापरवाही बरती जा रही थी। उसी प्रकरण पर विभागीय मंत्री से बात करेंगी वहीं निजी तौर पर डीएम से भी इस संदर्भ में पूछताछ की बात उन्होंने कही बता दें कि बुलन्दशहर के गुलावठी स्थित सीएचसी में एक मरीज से रात के तीन बजे बाहर से इंजेक्शन मंगवाया जा रहा था । और डिलीवरी के बाद पीड़िता का फिर से टांका भरे जाने के लिए बाहर से धागा खरीदकर मंगवाया जा रहा था इस बारे में पीड़िता के पति ने अस्पताल कर्मचारी का वीडियो बना लिया था जिस पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने संज्ञान लिया है। बुलन्दशहर अस्पताल में तड़पती रही प्रसव पीड़िता नर्स ने कहा-नहीं है इंजेक्शन और धागा। 


सरकारी अस्पताल में सभी सुविधाएं और दवाइयां शासन स्तर से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जा रहे हैं । अगर इस तरह से मरीजों को परेशान किया जा रहा है तो इसके लिए जिले के सीएमओ और एसीएमओ समेत अन्य जिम्मेदार अफसरों की बड़ी लापरवाही है इस प्रकरण को लेकर विभाग मंत्री से बात की जाएगी। सुषमा सिंह, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग। 



नकली नोट छापने वालों ने किए खुलासे

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ पुलिस ने दो दिन पहले नकली नोट छापने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस पूछताछ में इन युवकों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। नवलगढ़ सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने बताया कि तीनों गिरफ्तार युवकों ने बताया कि उन्होंने नकली नोट बनाना यू ट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा था। वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर स्केनर और प्रिंटर भी जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस अभी भी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे
नवलगढ़ सीआई महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि तीन आरोपी काफी शातिर है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नकली नोट बनाना यू ट्यूब पर बनाना सीखे थे। आरोपियों ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने साथी धर्मेंद्र की परसरामपुरा स्थित फ्रेंड्स फोटो स्टूडियो में एक 50 रुपए का नोट स्कैन किया और कलर प्रिंटर से नकली नोट छाप लिए। नकली नोट छापने के दौरान उनसे गलती ये हुई कि उन्होंने एक ही नंबर के सारे नोट छाप दिए थे। एक ही सीरिज के नोट छापने के वजह से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने स्कैनर और प्रिंटर भी किए जब्त
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर परसरामपुरा स्थित फोटो स्टूडियो से स्कैनर और प्रिंटर भी जब्त कर लिया है। बता दें कि 11 जनवरी को नवलगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर झाझड़ रोड से धोलाखेड़ा निवासी धर्मेंद्र स्वामी, दिनेश जाट तथा इंद्रपुरा निवासी सुरेश कुमावत को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 50-50 रुपए के 80 नकली नोट जब्त किए थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।


मेले से एकत्र हुआ श्रद्धालुओं का जत्था

जयप्रकाश शर्मा
बारा। मांगरोल समीपवर्ती ग्राम सीमली में सोमवार को तिल चौथ के अवसर पर चौथ माता मंदिर परिसर में हजारो की संख्या मे श्रद्वालुओ ने माता रानी के दर्शन किए इसको लेकर मंदिर में सवेरे जल्दी ही श्रद्वालुओ की आवाजाही शुरू हो गई थी इसको लेकर ग्राम पंचायत सीमली व ग्रामवासियों के जन सहयोग से 5दिवसीय मेला आयोजित किया गया है इसको लेकर हजारो की संख्या में श्रद्वालु पदयाञी चौथमाता के दर्शन करने पहुचने से बांरा से सीमली व बोहत से वाया हरसौली सीमली सडक मार्ग पर वाहनो की रेलमपेल बनी रही वही पैदल याञियो की आवाजाही बनी रही वहीं जगह जगह सडक मार्ग से चौथ माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्वालुओ को रोक रोक कर सेवा का पुण्य पाने के लिए चाय पानी पिलाकर व अमरूद खिलाकर पुण्य कमाया इसको लेकर ग्राम भगवानपुरा हरसौली हिगोनियां के ग्रामीणों द्वारा सडक मार्ग पर टेंट लगाकर श्रद्वालुओ को चाय पानी की व्यवस्था कि गई। हिगोनियां के ग्रामीण राधेश्याम मीणा प्रेमशंकर मीणा पप्पू मीणा रमेश मीणा रामगौपाल मीणा सहित गांव के कई युवक दिन भर श्रद्वालुओ को रोक रोक के सेवा देते रहे।


मंडलायुक्त ने बूथो किया औचक निरीक्षण

उरई (जालौन)। मंडलायुक्त झांसी सुभाषचंद्र शर्मा ने जनपद के मुख्यालय व कोंच तहसील में पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उरई मुख्यालय तहसील में महिला मतदाताओं को बढ़ाने के निर्देश दिए तो कोंच में बीएलओ के काम में तमाम खामियां मिलने पर फटकार लगाकर कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए। झांसी मंडल कमिश्नर सुभाषचंद्र शर्मा का बतौर रोल ऑब्जर्वर का जनपद दौरा था, जो कोंच तहसील से शुरू हुआ। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के अलावा तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के भी बूथ का निरीक्षण किया। नगर में अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कालेज, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज, प्राथमिक पाठशाला भगतसिंह नगर आदि का उन्होंने अवलोकन किया। अमरचंद्र महेश्वरी के बूथ संख्या 493 के बीएलओ ओमप्रकाश के प्रपत्र देखे, जिनमें तमाम त्रुटियां मिलीं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए ठीक से काम करने की हिदायत दी।उन्होंने युवती अंचल अग्रवाल के प्रपत्र-6 पर पिता के हस्ताक्षर को अमान्य करार देते हुए अभियान के तहत घर में जाकर युवती के हस्ताक्षर कराने के निर्देश दिए। जब उन्होंने प्रपत्र-7 के बारे में पूछा तो बीएलओ बगलें झांकने लगे, जिस पर उन्होंने सुपरवाइजर व पदाभिहित अधिकारी को भी तलब कर लिया और उन्हें प्रपत्र पुरा पढ़ने के निर्देश देते हुए कहा कि वह एक घंटे बाद इस बाबत फोन पर पूछेंगे। एक आवेदक के प्रपत्र पर हस्ताक्षर न होने पर उन्होंने बीएलओ को जब डांट लगाई तो बीएलओ बोला कि अभी वह व्यक्ति फिर आने को कह गया है। इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि यहां बैठ कर ज्ञान न बांटें और अपना काम ठीक ढंग से करें।
रिपोर्ट :- मनोज कुमार शिवहरे


गैर संचारी रोग अभियान की समीक्षा बैठक

उरई। मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद में गैर संचारी रोग (एन0सी0डी0) स्क्रीनिंग अभियान के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में एन0सी0डी0एस0 के जनपद नोडल अधिकारी डाॅ0 वी0एम0खेर द्वारा बताया गया कि जनपद में गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान 16 जनवरी 2020 से 15 फरवरी 2020 तक चलाया जायेगा। जनपद में समस्त क्रियाशील ग्रामीण क्षेत्रों के उपकेन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अभियान का आयोजन किया जायेगा तथा सी-बैक प्रशिक्षित ए0एन0एम0 द्वारा एन0सी0डी0 एप पर कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि अभियान हेतु जनपद में समस्त उपकेन्द्र एवं समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कम से कम 50 प्रतिशत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं का गैर संचारी रोग संबंधी जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होने बताया कि जनपद में 286 सबसेन्टर एवं 06 नगरीय प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र की लगभग जनसंख्या 1926569 के सापेक्ष 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष व महिला लगभग 712831 का 50 प्रतिशत लगभग 356416 लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। ग्रामीण क्षेत्र का लक्ष्य कम से कम 185 लाभार्थी प्रति आशा के अनुसार एवं शहरी क्षेत्र में प्रति आशा कम से कम 370 लाभार्थी के अनुसार लक्ष्य का निर्धारण किया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि अभियान प्रारम्भ करने पूर्व माह जनवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर ब्लाक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ एक बैठक दिनांक 09.01.2020 को सम्पन्न की गयी, जिसमें अधिकारियों को अभियान संबंधी आवश्यक तैयारियों हेतु निर्देश प्रदान किये गये तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि समस्त आशाओं के पास कम से कम 200 सी-बैक फार्म एवं आवश्यक फोल्डर प्रति आशा उपलब्ध हो। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में कम से कम 400 सी-बैक फार्म एवं आवश्यक फोल्डर प्रति आशा उपलब्ध हों। उन्होने बताया कि प्रत्येक हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में आवश्यक उपकरण जैसे- ग्लूकोमीटर तथा आवश्यक संख्या में स्ट्रिपर, बी0पी0 वेट मशीन, मीजरिंग टेप, टाॅर्च, वुडिन, स्पेचुला तथा ए0एन0एम0 व सी0एच0ओ0 हेतु आवश्यक टेबलेट इन्टरनेट कनेक्टीविटी के साथ उपलब्ध होना चाहिये। सी0एच0ओ0 व ए0एन0एम0 द्वारा इन भरे हुए फार्म को दैनिक रूप से एन0सी0डी0 एप्लीकेशन पर अपलोड किया जायेगा तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ए0एन0एम0 के टेबलेट कार्डमम एप से वर्जन 2.5 में अपडेट करा दे। जिससे फार्म फीडिंग में कोई परेशानी न हो। प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आशा द्वारा वी0एच0एन0डी0/यू0एच0एन0डी0/शहरी आउटरीच कैम्प के दौरान छूटे हुए 30 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं एवं पुरूषों को गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग के लिए लाया जायेगा, आवश्यकता के अनुसार ए0एन0एम0/सी0एच0ओ0 द्वारा अपने उपकेन्द्र क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में भी स्क्रीनिंग कैम्प लगाकर स्क्रीनिंग की जायेगी। ए0एन0एम0 व सी0एच0ओ0 द्वारा समस्त लाभार्थियों को गैर संचारी रोगो- डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ओरल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर के लिए स्क्रीनिग की जायेगी। उन्होने बताया कि अभियान के अन्तर्गत जनपद की समस्त आशाओं, ए0एन0एम0, सी0एच0ओ0, अन्य स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति तथा महिला आरोग्य समिति के सदस्यों की भी स्क्रीनिग करायी जायेगी तथा स्क्रीनिंग के पश्चात ए0एन0एम0 तथा सी0एच0ओ0 द्वारा आवश्यक सूचना एन0सी0डी0 एप्लीकेशन पर दर्ज की जायेगी। स्क्रीनिंग में चिन्हित किये गये लाभार्थियों को आवश्यकता के अनुसार निदान एवं उपचार हेतु संबंधित चिकित्सा इकाई के लिए संदर्भित किया जायेगा। स्क्रीनिंग/उपचार/संदर्भन की सूचना ग्रामीण क्षेत्रों में आशा संगिनी के माध्यम से एवं शहरी क्षेत्र में ए0एन0एम0 के माध्यम से संकलित की जायेगी। उन्होने यह भी बताया कि अभियान के सफल संचालन हेतु राज्य, मण्डल, जनपद एवं विकास खण्ड स्पर पर विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों, जपाईगों तथा टाटा ट्रस्ट संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित रूप से सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया जायेगा। अभियान के दौरान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक सप्ताह ब्लाक एवं जनपद स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ अभियान का अनुश्रवण किया जायेगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया, जिला सूचना कार्यालय आकाश मिश्रा सहित समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- मनोज कुमार शिवहरे


मथुरा-वृंदावन, आगरा से लौटा सक्षम-दल

तीन दिवसीय टूर से वापस लौटा सक्षम दल
केएमसी से यूपी में खिलखिला रहा बचपन


अंगद राही


रायबरेली। मथुरा,वृन्दावन और आगरा से वापस लौटे सक्षम शिवगढ़ के 51 सदस्सीय दल का बछरावां और शिवगढ़ में जोर स्वागत किया गया। विदित हो कि एनएचएम एवं राज्य सरकार के समन्वित सहयोग से स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 16 वर्षों से तकनीकी रुप सहयोग प्रदात करते हुए नि:शुल्क रुप से नवजात शिशुओं को जीवनदान देती चली आ रही कम्युनिटी एम्पावरमेन्ट लैब सक्षम शिवगढ़ का 51 सदस्सीय दल रायबरेली से धर्मनगरी मथुरा,वृन्दावन भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने और दुनिया के साथ अजूबों में बेशुमार आगरा के ताजमहल को करीब से जानने के लिए तीन दिवसीय टूर पर गया था। बताते चलें कि रायबरेली जिले के शिवगढ़ से चलाई गई केएमसी क्रान्ति आज बृहद रुप ले चुकी है। यूपी के 69 जिलों में 174 केएमसी लाउंजों के माध्यम से बचपन खिलखिला रहा है।
मथुरा पहुचकर कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ के 51 सदस्यीय केएमसी दल ने श्री कृष्ण भगवान की पावन मातृभूमि मथुरा, श्री बांके बिहारी मंदिर, निधि वन,श्री गिरिराज मंदिर एवं श्री गिरिराज पर्वत, माता वैष्णो देवी, प्रेम मंदिर,इस्कॉन टेम्पल सहित मंदिरों में माथा टेककर नवजात शिशुओं के लिए जीवनदान एवं केएमसी माताओं के सुरक्षित मातृत्व जीवन की खुशहाली का वरदान मांगा। इस दौरान भक्तिरस में शराबोर होकर केएमसी दल, निधी वन एवं
इस्कॉन टेम्पल में झूमने लगा। यही नही मथुरा से आगरा जाते वक्त केएमसी दल ने बस में श्री बाके बिहारी के गीत गाते हुए आगरा के लिए प्रस्थान किया। धर्मनगरी मथुरा से दुनिया के सात अजूबों में बेशुमार आगरा के ताजमहल का दिदार करने पहुंची कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ के 51 सदस्यीय केएमसी टीम ने ताजमहल एवं उसके म्यूजियम में रखे अवशेषों के विषय में करीब से जाना। जहां से वापस लौटे कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ दल का लोगों द्वारा बछरावां और शिवगढ़ में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सत्यप्रकाश शुक्ल,अभिषेक सिंह,नीरज पांडेय,सुधीर श्रीवास्तव,अनूप शुक्ल,अमित पटेल,जितेंद्र पटेल,शिवमोहन सिंह,देवेंद्र मिश्र,दुर्गा शरण,कृष्णा नंद,दिलीप वर्मा,विनीत त्रिवेदी,अनिल त्रिवेदी,शेखर द्विवेदी,सुधीर कुमार,जितेंद्र कुमार,निखिल कुमार,पियूष सिंह,कृष्णा सिंह,सतीश त्रिवेदी,संतोष त्रिपाठी,सौरभ वर्मा,अजय अवस्थी,रोहित सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,मन्नू,राजकिशोर वर्मा,रामू,रामकिशोर,रामनाथ अंगद राही,अन्नू अग्रिमा,सना इदरीस,पूजा वर्मा,तारावती,विनीता मौर्या,बबिता सिंह,रीतू सिंह,सीता,समीक्षा,कल्पना,माया,आरती पाल,निर्मला,मीनू,कमलेश, गायत्री,रश्मि,प्राची सिंह आरती यादव सहित लोग मौजूद रहे।


एक कातिल 'विवेचना'

कोटा। एक क़ातिल प्रशासनिक अंदाज़ ,एक क़ातिल अल्फ़ाज़ों से बने जुमले ,,एक  क़ातिल सादगी ,एक क़ातिल मुस्कुराहट ,,एक क़ातिल मधुर संबंध ,,एक क़ातिल  चौधराहट ,एक क़ातिल रिसर्च पत्रकारिता ,एक क़ातिल इलेक्ट्रॉनिक चैनल ,,एक क़ातिल  समन्वय ,,एक क़ातिल सियासी  मैनेजमेंट ,,और संतुलित पत्रकारिता ,,सच ऐसी शख्सियत , जो जगदीश भी  है ,चंद्रा भी है ,अरोरा भी है ,,भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुशल सेवानिवृत अधिकारी भी है ,और अब नामचीन पत्रकार ,,पत्रकारिता प्रबंधक भी है ,जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ ,,नामचीन इलेक्ट्रॉनिक चैनल पत्रकारिता के चेहरे ,जगदीश चंद्र अरोरा ,उर्फ़ जगदीश चंद्रा ,उर्फ़ जगदीश क़ातिल साहिब की ,जिन्होंने ,,  राजस्थान प्रशासनिक सेवा से ,भारतीय प्रशासनिक सेवा तक के सफर के बाद ,पत्रकारिता की एक कामयाब मिसाल बने , जगदीश क़ातिल ने चाहे पत्रकारिता का  कोर्स नहीं किया हो ,लेकिन सीधे  जब उन्हें ई टी वी में चीफ एक्ज़ीक्युटिव  का पद  मिला  ,,तो उन्होंने इस पद की ज़िम्मेदारी दूसरे पत्रकार साथियों के साथ मिलकर ,,परफेक्ट टीम लीडर की तरह निभाई ,जो आश्चर्यचकित करने वाली थी ,,कुशल प्रबंधन ,,लाइव टेलीकास्ट का संतुलन ,सरकारी पक्ष के समर्थन में लगातार जनसम्पर्क सूचनाओं  का आदान प्रदान मंत्रियों ,अधिकारियौं को ओब्लाइज करने का संतुलन ,आम जनता से सीधे जुड़े ,,व्यक्तिगत ,धार्मिक ,,सहित सभी मुद्दों को सकारात्मक तरीके से प्रसारित करना ,,ऐसी समस्याओं की रिपोर्टिंग सरकार या सिस्टम को कोसने या आलोचना करने की जगह ,सिर्फ सकारात्मक ,रचनात्मक सोच के साथ ,नए सुझावों के साथ रिपोर्टिंग  की विधा में जगदीश क़ातिल कामयाब हुए ,इनके ही पत्रकारिता से जुड़े कुछ चैनल कर्मियों ने इनसे ईर्ष्या जतायी ,कुछ अफवाहे उड़ाई ,लेकिन यह अफवाहे ,यह आलोचनाएं जगदीश क़ातिल को डिगा नहीं सकीं ,,जगदीश क़ातिल ने ई टी वी में खबरों का बेहतर मैनेजमेंट किया ,तो सरकार में सिसटम में शामिल होकर उनका विशवास जीता ,,सम्पर्क बहतर बनाये और ,,सरकारी विज्ञापनों के अलावा प्राइवेट विज्ञापनों का भी रिकॉर्ड तोड़ कारोबार किया ,,इनके कार्यकाल में ,, ,खबरों ,,विज्ञापन , जनसम्पर्क के मान सम्मान के नए युग की शुरुआत हुई ,,ई टी वी लोगों के दिलों की धड़कन बना और यह चैनल सर्वाधिक देखा जाने लगा ,,अचानक खबर आयी ,के जगदीश क़ातिल अब ,,फर्स्ट इन्डिया चैनल ,का कामकाज देखेंगे ,,ज़ाहिर है ,ई टी वी को धक्का लगना था ,,कई अनुभवी साथियों की टीम इनके साथ ,,इनके व्यवहार के चलते ,विश्वास के चले ,,ई टी वी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक चैनलों से ,इनके साथ ,फर्स्ट इण्डिया में माइग्रेट हो गयी ,आज फर्स्ट इंण्डिया ,खबरों के सकारात्मक संतुलन ,हर वर्ग की खबरों के संतुलन ,के आलावा सियासी दलों के नेताओं से बेहतर रिश्ते बेहतर मुलाक़ाते ,,खबरों के सूत्र धार ,,बने है ,एक तरफ खबरों की फटाफट है तो दूसरी तरफ इनके जनसम्पर्क रिश्तों के चलते ,,कुशल व्यवसायिक प्रबंधन के चलते ,,विज्ञापनों ,कारोबार की भी बरसात है ,,,आज फर्स्ट इन्डिया चैनल ,सर्वाधिक देखा जाना वाला चैनल है ,यहाँ खासकर राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारी हो ,सियासत से जुड़े लोग हों ,,सियासी पार्टी के दफ्तर हो सभी ,फर्स्ट इंडिया चैनल प्राथमिकता के आधार पर देखते ,है ,,वोह बात अलग है कई खबरे इन तक पहुंचाना इन लोगों के लिए टेढी  खीर है ,इनका सम्पर्क अव्वल नबंर के सियासी नेताओं ,अधिकारीयों से है , आम आदमी तो इनसे बात करने के प्रयासों में ही काफी दिक़्क़तों का सामान झेलता है ,लोगों की शिकायत है ,फोन नहीं ,मिलते ,मेसेज का जवाब नहीं ,मेल की सुचना इन तक पहुंची या नहीं ,,इसका एक्नॉलेजमेंट  भी  नहीं मिलता ,,खेर इनकी पत्रकारिता की विधा ,,इनके अल्फ़ाज़  ,सीधे लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम ,रचनात्मक ,सकारात्मक सोच ने इन्हे स्थाई कर दिया है ,,पत्रकारिता के इश्यूज़ किस तरह से उठाना है ,इन्होने खूब अच्छी तरह से जान लिया है ,समझ लिया है ,बेहतर प्रबंधन ,पत्रकारिता की प्रमुख कार्यशालाये इनके लिए अब आम बात हो गयी है ,खुद प्रबंधन भी देखते है ,रिपोर्टिंग ,खास साक्षात्कार ,,खुसूसी विश्लेषण भी करते है ,,कामयाब और सटीक भी होते है ,,, इनकी कामयाबी के लिए इन्हे बधाई ,,,जगदीश क़ातिल ,जगदीश चंद्र अरोड़ा के नाम से राजस्थान प्रशासनिक सेवा के तेज़ तर्रार ,,अफसर बने  ,इनका विवादों से प्रशासनिक कार्यकाल में बढ़ा नाता रहा ,लेकिन सियासी नेताओं से इनकी लाइजनिंग इन्हे कभी डिगा नहीं सकी ,,सियासी नेताओं का इन पर वरदहस्त हमेशा बना रहा ,,यह जगदीश चंद्र अरोरा से ,जगदीश क़ातिल ,फिर जगदीश चंद्रा बन गए ,,जगदीश क़ातिल का विवादों से नाता भी है और विवादों के निस्तारण में भी इनके बाए हाथ के खेल का हुनर सभी लोग जानते है ,,बारां में प्रमोद भाया के सांसद चुनाव कार्यकाल में इनकी रिपोर्टिंग पर ,,पेड़  न्यूज़ ,,,के नाम पर इनके खिलाफ एक कार्यकर्ता ने शिकायत की ,,इन्हे पेड़  न्यूज़ निरीक्षण समिति का नोटिस भी मिला ,जांच भी शुरू हुई ,लेकिन वोह शिकायत करता फिर दुबारा बयान देने ही नहीं पहुंचा ,,नतीजन वोह शिकायत बिना सुनवाई के ही अदम हाज़री में निस्तारित हो गयी ,जबकि कोटा में नगर निगम प्रशासक कार्यकाल में ,,इनके काफी विवाद ,काफी आरोप प्रत्यारोप थे ,लेकिन ,,रामकिशन वर्मा स्वायत्तशासन मंत्री और यह नगर निगम कोटा के प्रशासक सब कुछ मैनेज होता रहा ,,विवाद निस्तारित होते रहे ,बस एक विवाद जो एक पत्रकार ,,ओम नारायण सक्सेना से जुड़ा है ,वोह विवाद इनके प्रशासक काल में इन पर भारी था ,,,खुद इनके एक  राजस्व अधिकारी रामचंदानी ,खुद जगदीश क़ातिल ,इस मामले में उनके खिलाफ रामपुरा कोतवाली में झूंठी फ़र्ज़ी रिपोर्ट लिखकर प्रताड़ित करने के आरोपी बनाये गए ,,इनके खिलाफ कार्यवाही हुई ,कोर्ट ने इन्हे सम्मन ,फिर ज़मानती वारंट फिर ,गिरफ्तारी वारंट से तलब किया , यह अदालत में हाज़िर हुए ,लेकिन फिर वही बाज़ीगरी ,वही विवादों के निस्तारण का इनका हुनर कामयाब हुआ ,इन्होने कोटा के ही एक इनके पुराने साथी फ़रीदुल्ला खान को बीच में डाला ,,में ओम नारायण सक्सेना साहिब का वकील था ,मुझ से कहा गया ,,लेकिन बात ओम नारायण सक्सेना पत्रकार साहिब को संतुष्ट करने की थी ,,समझौता मुलाक़ात  हुई ,, जो ओम नारायण सक्सेना पत्रकारिता के गुरु थे ,,जो ओम नारायण सक्सेना ,,जगदीश क़ातिल और ,रामचंदानी  जी को किसी भी हालत में सज़ा करवाने के लिए संकल्पबद्ध थे ,किसी भी क़ीमत पर माफ़ करने को तैयार नहीं थे ,,मेने खुद देखा है वोह इनका ,हुनर के इन्होने ,पत्थर में से दूध निकालने ,सूरज को  दूसरी दिशा से उगाने जैसा कठिन कार्य कर दिखाया ,और जो ओम नारायण सक्सेना इन्हे किसी भी क़ीमत पर माफ़ करने को तैयार नहीं थे ,उनसे इन्होने आखिर माफ़ी हांसिल कर ही ली ,और ओमनारायण सक्सेना ने ,बढ़ी राज़ी ख़ुशी ,हँसते मुस्कुराते ,एक विश्वास के माहौल में ,,मुझ से इनके खिलाफ दर्ज मुक़दमा वापस लेने ,ख़ारिज करवाने का आग्रह कर दिया और इस तरह से यह अपने इस हुनर से ,,अपने खिलाफ शख्सियत को अपने साथ ,शामिल कर , मनमाना काम करवाने के हुनर में कामयाब हुए ,,,,जगदीश क़ातिल  की तेज़तर्रार प्रशासनिक क्षमता ,नए प्रयोग ,इनके सरकारी रिकॉर्ड के लिए भी सकारात्मक रहे और , जगदीश क़ातिल ,राजस्थान प्रशासनिक सेवा से ,भारतीय प्रशासनिक सेवा के पद पर पदोन्नत हुए ,,इन्होने कई महत्वपूर्ण पदों पर राजस्थान सरकार में बेहतर प्रशासनिक क्षमता के साथ काम किया ,रीको ,राजस्थान वित् विकास निगम में रहते इन्होने किए छोटे लघु उद्योगों को प्रोत्साहित  किराजस्थान  या ,कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें दिलवाया ,और बकाया किस्ते भी इन उद्योगों से सरकारी खज़ाने में जमा कराकर ,टारगेट से अधिक ,ऋण वसूली कर सरकार की खूब वाह वाही लूटी ,,तो जनाब ,यह क़ातिल निगाहें ,यह क़ातिल कारोबार ,यह क़ातिल रिपोर्टिंग यह क़ातिल कामयाबी ,,सिर्फ कामयाबी ,,के लिए जगदीश चंद्रा ,,जगदीश चंद्र अरोरा ,जगदीश क़ातिल साहिब को सलाम ,सेल्यूट ,बधाई ,बस मलाल है तो एक बात का ,,के जगदीश क़ातिल साहिब का कोटा से पुराना प्रशासनिक ,भावनात्मक ,सियासी , पत्रकारिता ,,साहित्यिक रिश्ता होने के बावजूद भी ,जगदीश क़ातिल साहिब के नेतृत्व में ,,पत्रकारिता के माध्यम से कोटा को क्लीन सीटी बनाने में ,,कोटा को कोचिंग गुरुओं की लूट अव्यवस्थाओं से बचाने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उन्होंने अभियान के रूप में आवाज़ उठाकर ,शुद्धिकरण के प्रयास जिस गति से होना चाहिए थे नहीं हो सके।


अख्तर खान अकेला


6 लाख की जगह 66 लाख का बिल

राणा ओबराय


अधिकारियों ने सरकार को चुना लगाने के लिए 6 लाख के बिल को 66 लाख का बनाया बिल! सरकार ने किया सस्पेंड

सोनीपत। मिली जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार का यह मामला है। मार्किटिंग बोर्ड विभाग में करीब 6 लाख रुपये की जाली लगनी थी लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के चलते 66 लाख रुपये का बिल बना दिया है।
सोनीपत में रोहतक रोड पर बनी नई अनाज मंडी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। अब तक करीब 11 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। जिसमें छह लाख रुपये की जालियां लगाई जानी थी, लेकिन अधिकारियों ने 66 लाख बिल बना दिया। मुख्यालय में जब अधिकारियों ने एमबी को चैक करना शुरु किया तो इस मामले का खुलासा हुआ कि बड़े स्तर पर घपला हुआ है। इस मामले में खुलासा हुआ है कि 6 लाख के बिल की जगह 66 लाख का बिल बनाया गया है।
इस मामले में जब अधिकारियों से बातचीत की गई तो किसी से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद एक साथ ही चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।


योगी ने विरोधियों पर निकाली भड़ास

गया। CAA के मुद्दे पर जागरूकता अभियान के तहत गया पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों पर जमकर भड़ास निकाली है। योगी आदित्यनाथ ने निशाने पर कांग्रेस को लेते हुए कहा है कि देश को बांटने की साजिश की जा रही है। योगी आदित्य ने कहा कि कांग्रेस को यह बात बुरी लग रही है कि मोदी सरकार कैसे सभी तबकों का विकास कर रही है। 


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धारा 370 खत्म किए जाने के बाद से कांग्रेस लगातार बेचैनी में थी लेकिन इसका विरोध करने का साहस नहीं जुटा पा रही थी। अब नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर कांग्रेस अपने उसी भड़ास को निकाल रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी हाल में देश के अंदर अलगाववादी मानसिकता वाले लोगों को संरक्षण नहीं दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में फतवे की दुकान चलाने वाले लोगों को अब मदद नहीं मिलेगी। मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के हित में तीन तलाक पर अहम फैसला लिया जिसके बाद फतवा जारी करने वाले बेचैनी में हैं। योगी ने कहा कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होगा और लोग रामलला का दर्शन कर पाएंगे। संतोष सिंह


पति नामर्द, जेठ ने नियत की खराब

पटना। एक महिला अपने पति की इलाज कराने के लिए महिला आयोग तक पहुंच गई। पत्नी ने कहा कि मेरा पति नामर्द है। उसको इलाज कराने की जरूरत है। लेकिन वह इलाज नहीं करा रहा है। जब इलाज के लिए सुसरालवालों को बताया तो मुझे लोग प्रताड़ित करने लगे। महिला की शिकायत के बाद आयोग ने पति को बुलाया, लेकिन वह इलाज कराने को तैयार नहीं है।


जेठ की नियत खराब, ससुर भी कम नहीं
महिला ने आयोग में शिकायत की है कि पति के बड़े भाई की नियत भी खराब है। वह कहता है कि रोज लिपिस्टिक लगाती रहो. लिपिस्टिक में अच्छी लगती हो। यही नहीं ससुर भी कम नहीं है। वह मेरे कमरे में आ जाता है और बेडसीट बिछाने लगता हैं। दोनों की हरकतों के कारण मैंने ससुराल को छोड़ दिया है। वह 6 माह से मायके में रह रही है। हाजीपुर की रहने वाली महिला की शादी बक्सर में हुई है।


पति ने शादी के मंडप में ही कर दिया था खुलासा
महिला ने बताया कि उसकी शादी 11 मई 2018 को हुई थी। शादी के दिन ही पति ने शादी के मंडप में ही कहा था कि वह शरीरिक संबंध बनाने के लायक नहीं है। वह शादी मां और पिता को खुश रखने के लिए कर रहा है। इतना सुनते ही वह परेशान हो गई। लेकिन उसकी ननद ने कहा है कि शादी कर लोग इज्जत की बात है। यह कोई बड़ी बात नहीं है। 6 माह में दवा कराएगा तो वह ठीक हो जाएगा। ननद की बातों में आकर वह किसी को यह बात नहीं बताई और शादी कर दी। जिसके बाद पति इलाज कराने को तैयार नहीं है. अब मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। पति कहता है कि बच्चा नहीं होगा तो किसी बच्चे को गोद ले लो। वही, महिला आयोग ने दोनों पक्षों को आदेश दिया है कि पति और पत्नी साथ रहे और अगर दोनों के संंबंध अच्छे नहीं रहते हैं तो ऐसी स्थिति में तालाक ले सकते हैं।


दोषियों की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज

नई दिल्ली। बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है, जहां सुप्रीम कोर्ट ने  निर्भया के दोषियों की क्यूरेटिव पिटिशन याचिका को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति एनवी रमना, अरुण मिश्रा, रोहिंटन फली, आर भानुमति और अशोक भूषण की संवैधानिक पीठ ने निर्भया के दोषी विनय शर्मा और मुकेश की तरफ से दायर की गई क्यूरेटिव पिटिशन पर सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया। जिसके बाद अब 22 जनवरी को चारो गुनाहगारों को फांसी होगी।


बता दें कि दोषी विनय शर्मा और मुकेश ने क्यूरेटिव याचिका डाली थी, जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट के जज एनवी रमना, अरुण मिश्रा, आरएफ नरीमन, आर बनुमथी और अशोक भूषण की बेंच ने सुनवाई करते हुए खारिज कर दिया है। विनय शर्मा के वकील एपी सिंह और मुकेश के वकील वृंदा ग्रोवर ने इस मामले में क्यूरेटिव याचिका दायर कर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट सहित सभी अदालतों ने मीडिया और नेताओं के दबाव में आकर उन्हें दोषी ठहराया है। गरीब होने के कारण उसे मौत की सजा सुनाई गई है। जिसे खारिज कर दिया गया है। 
निर्भया केस के 4 दोषियों को 22 जनवरी के दिन फांसी दी जानी है। इसके लिए डेथ वारंट भी जारी किया जा चुका है। 18 दिसंबर को दोषियों की तरफ से दायर की गई पुनर्विचार याचिका जस्टिस भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने खारिज कर दी थी।16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में निर्भया के साथ इन दोषियों ने गैंगरेप को अंजाम दिया था।


 


आपस में दो नाव टकराई, तीन की मौत

पटना। बड़ी खबर पटना के मनेर से आ रही है, जहां बीच नदी में दो नाव आपस में टकरा गई है। इस हादसे में तीन लोग लापता बताये जा रहे हैं। वहीं 17 लोगों ने किसी तरह से तैरकर नदी के किनारे पहुंच अपनी जान बचाई है।


हादसा मनेर थाना के हल्दीछपरा संगम घाट की है। जहां बीच नदी में दो नाव आपस में टकरा गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और NDRF की टीम पहुंच चुकी है। लापता लोगों की तालाश की जा रही है। वहीं नाव हादसे की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. पुलिस के भी अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। आसपास के इलाके में नाव हादसा की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया है।


शेल्टर होम कांड की सुनवाई टली

नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड पर फैसला 20 जनवरी को आएगा। दिल्ली की साकेत कोर्ट में आज एक बार फिर से सुनवाई टल गई।


बता दें कि शेल्टर होम कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत कुल 21 आरोपियों के खिलाफ आज फैसला आने की उम्मीद है, लेकिन आज होने वाली सुनवाई टल गई है और अब कोर्ट ने 20 जनवरी  को 2.30 बजे फैसला सुनाने का वक्त मुकर्रर किया गया।
ब्रजेश ठाकुर समेत कुल 21 आरोपियों पर शेल्टर होम में रह रहे बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। आरोपियों पर पॉस्को एक्ट के अलावे अपराधिक साजिश रची जाने की अन्य धाराओं में कोर्ट पहले ही आरोप तय कर चुका है।  मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड का खुलासा TISS यानी टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के रिपोर्ट से हुआ था। TISS ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया था कि शेल्टर होम में रह रही बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। रिपोर्ट सामने आने के बाद सरकार ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की लेकिन विपक्ष के हंगामे को देखते हुए बाद में पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दे दिया था।


मंगलवार को 304 ट्रेन पूरी तरह से रद्द

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने आज यानी 14 जनवरी 2020 को अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनें कैंसिल की है। रेलवे ने मंगलवार सुबह 8 बजे तक 304 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की है, जबकि कुछ गाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। इसके अलावा कई गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है। यहां कुछ प्रमुख कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट दी जा रही है।


 


गणतंत्र दिवस: दिल्ली-कई राज्यों में अलर्ट

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के आसपास दिल्ली समेत देश के कई राज्य पर आतंकी हमले की आशंका है। खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को इस संबंध में देश की सिक्यूरिटी एजेंसियों को आगाह किया है। 


खुफिया  के अनुसार दिल्ली समेत देश के कई राज्य आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं। खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र में गणतंत्र दिवस के आसपास हमले की आशंका जाहिर की है। सबसे ज्यादा खतरा दक्षिण भारत में एक्टिव आईएस मॉड्यूल से बताया है। अंदेशा है कि गणतंत्र दिवस के नजदीक आते ही सीएए प्रदर्शन के बहाने अराजकता या हिंसा का माहौल बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों के इनपुट में इस बार पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से ज्यादा बांग्लादेशी और रोहिंग्या से है। हाल ही में पता चला है कि रोहिंग्या के आतंकी दस्ते को भारत से सटे बांग्लादेश बॉर्डर के पास ट्रेनिंग दी जा रही है। इन्हें पाकिस्तानी आईएसआई का सपोर्ट है। बांग्लादेश में बैन जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश रोहिंग्या दस्ते को मदद दे रहा है। 


 सूत्रों के मुताबिक, आईएस मॉड्यूल को लेकर इस संबंध में खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली और यूपी को हमले, सांप्रदायिक दंगे को लेकर हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। गणतंत्र दिवस के अलावा चुनाव के दौरान किसी बड़ी जनसभा या रैली को टारगेट कर सकते हैं। पुलिस इसके लिए संभावित रैलियों व जनसभा की परमिशन देने से पहले सिक्योरिटी रिव्यू करेगी। इन आतंकियों का टारगेट आरएसएस का ऑफिस, एनआईए मुख्यालय, बीजेपी हेडक्वॉर्टर हो सकता है।


सुपर हीरो बनना चाहती है कंगना

मुबंई। तापसी पन्नू को फिल्मों में काम करते हुए 10 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 2010 में तेलुगू फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद साउथ में 10 फिल्में करने के बाद तापसी ने डेविड धवन की चश्मे बद्दूर से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। अब तापसी हिंदी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा हैं और अपने किरदारों से उन्होंने ऑडियंस के साथ ही क्रिटिक्स को भी इंप्रेस किया है।
भले ही तापसी अब बॉलिवुड में स्थापित हो चुकी हों लेकिन फिर भी वह साल में साउथ की कम से कम एक फिल्म कर रही हैं। उनका कहना है कि उन्होंने साउथ की फिल्मों को बॉलिवुड में आने का जरिया नहीं बनाया है बल्कि साउथ की फिल्मों से ही उन्होंने ऐक्टिंग के बेसिक्स सीखे हैं। वह लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं और इस साल उनकी 4 बॉलिवुड फिल्में रिलीज होनी हैं।
तापसी ने अब तक थ्रिलर, ड्रामा, ऐक्शन, स्पोर्ट्स, रोमांटिक, कॉमिडी और बायॉपिक हर तरह के किरदार निभाए हैं। जब उनसे पूछा गया कि अब वह किस तरह का किरदार निभाना चाहती हैं, इसके जवाब में तापसी ने कहा, मैं इंडियन सुपरहीरो बनना चाहती हूं। तापसी ने कहा कि इस तरह का किरदार उन्होंने अभी तक नहीं निभाया है।


इस साल सबसे पहले अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनीं तापसी की फिल्म थप्पड़ रिलीज होगी। इसके बाद हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट और फिर इंडियन क्रिकेटर मिताली राज की बायॉपिक रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी साउथ की एक थ्रिलर फिल्म भी 2020 में रिलीज होनी है।


इस पानी में छुपे हैं सेहत के राज

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच थकना मना है। जिंदगी जितनी ज्यादा भागदौड़ भरी है, उससे कहीं ज्यादा स्ट्रेस से लबरेज है। आजकल किसी से भी पूछो कि आप कैसे हैं, कहां जा रहे हैं और क्या कर रहे हैं। इस सवाल का हर किसी की जुबान पर एक ही जवाब रहता है बहुत ज्यादा वयस्त हूं। किसी से बात करने की तो क्या लोगों के पास खाने-पीने तक का समय नहीं है।
काम का प्रेशर, खुद को आगे रखने की दौड़ इतनी हो गई है कि आज के समय में लोगों को स्वास्थ्य से समझौता करना पड़ता है। जिसका रिजल्ट ये होता है कि लोगों को दवाइयों, सप्लीमेंट का सहारा लेना पड़ता है। ज्यादा मात्रा में दवाई और अनहेल्दी फूड खाने से बेली फैट, स्किन प्रॉब्लम होना आम बात है। ऐसी लाइफस्टाइल में अगर कुछ नेचुरल, घरेलू उपाय को अपनाएं तो सेहत को बेहतर किया जा सकता है और स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है।
सुबह-सुबह पीना है लाभदायक: इन्हीं घरेलू उपायों में से एक है शहद और गर्म पानी। गर्म पानी और शहद दोनों में ही कई तरह के औषधीय गुण पाएं जाते हैं। अगर आप सुबह-सुबह खाली पेट शहद और गर्म पानी पीने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं।
वजन कम करने में मिलेगी मदद: आजकल लोग जितना व्यस्त हैं उतना ही फिटनेस फ्रीक भी हैं। सुबह खाली पेट गर्म पानी के साथ शहद पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है। ऐसा कहा जाता है कि सुबह खाली पेट गर्म पानी और शहद पीने से भूख कम लगती है, जिससे वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
पाचन क्रिया को रखता है दुरुस्त: शहद में एंटी बैक्टीरियल मौजूद होते हैं जो पेट में किसी भी तरह के संक्रमण को दूर करने में मदद करते। रोजाना सुबह एक गिलास गर्म पानी के साथ शहद पीने से पाचन संबंधित समस्याएं नहीं होती है।
खांसी को करता है ठीक
शहद एंटीबैक्टीरियल प्रापर्टी की तरह काम करता है। रोजाना शहद का सेवन करने वालों के शरीर में किसी तरह के हानिकारक बैक्टीरिया प्रवेश नहीं कर पाते हैं। रोजाना गर्म पानी के साथ शहद का सेवन करने से खांसी, बुखार जैसी समस्या नहीं होती है।
ग्लोइंग स्किन: गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने से मेटाबॉलिज्म में सुधार आता है और यह शरीर को पूरी तरह से डिटॉक्स भी करता है। जिससे स्किन पर मुंहासे, पिंपल जैसी समस्या नहीं होती है।


प्रभावित एस्ट्रोजेन, गंभीर समस्या

एस्ट्रोजेन महिलाओं के शरीर में विशेष रूप से पाया जाने वाला एक हॉर्मोन है। इस हॉर्मोन के कारण ही युवावस्था में महिलाओं का शरीर विकसित होता है। यह हॉर्मोन महिला के प्रजनन अंगों को विकसित करने में मदद करता है। यहां तक कि यह महिलाओं में उनके पीरियड्स के साथ-साथ प्रेग्नेंसी से भी जुड़ा हुआ है। एस्ट्रोजेन हॉर्मोन अंडाशय द्वारा निर्मित होता है, लेकिन लाइफस्टाइल में कुछ गलतियां या स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से आपके शरीर में एस्ट्रोजन का उत्पादन प्रभावित हो सकता है, जो एक गंभीर समस्या है।
इटिंग डिसऑर्डर वाले लोग या जो ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं और या फिर अंडाशय या किडनी से संबंधित समस्याओं से पीडि़त होते हैं, उनमें अक्सर कम एस्ट्रोजेन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, कभी-कभी कुछ दवाएं आपके एस्ट्रोजन के उत्पादन को भी प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में कम एस्ट्रोजन के स्तर की वजह से आपके मिजाज में असर पड़ता है और आप सिरदर्द, थकान और अनियमित पीरियड्स जैसी समस्याओं से पीडि़त हो सकते हैं।
यह आपकी हड्डियों को कमजोर कर सकता है और बोन डेंसिटी को कम कर सकता है। यही कारण है कि यदि आपके एस्ट्रोजन का स्तर कम है, तो आप अपने एस्ट्रोजन के स्तर को बनाए रखने के लिए कई प्राकृतिक तरीकों से उसे बढ़ा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं एस्ट्रोजन को बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों के बारे में।
हर्बल चाय: हर्बल चाय जैसे कि रेड क्लोवर लाल, थाइम, और वर्बेना जैसी चाय आपके शरीर में एस्ट्रोजेन के उत्पादन को प्रोत्साहित करने और बढ़ाने के लिए जानी जाती हैं। यदि आप इन हर्बल टी का सेवन नियमित रूप से करते हैं, तो इससे एस्ट्रोजन लेवल को बढ़ाया जा सकता है। इनमें फाइटोएस्ट्रोजेन भी होते हैं, जो एस्ट्रोजेन के उत्पादन को प्रभावित करते हैं और सुधारते हैं।
बीज: कुछ ऐसे बीज भी हैं, जो आपके एस्ट्रोजन लेवल को बढ़ा सकते हैं जैसे कि अलसी के बीज या फिर तिल, ये सब लो एस्ट्रोजन वाले लोगों के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं। यह एस्ट्रोजन और फाइटोएस्ट्रोजन के स्रोत के रूप में जाने जाते हैं जो आपके डाइट के लिए एकदम सही विकल्प हैं। ये बीज आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को सुधारने में भी मदद करेंगे और आपके शरीर को स्वस्थ रखने में भी मददगार हैं।
ड्राई फ्रूट्स और मेवे: खजूर, प्रून, खुबानी, पिस्ता और अखरोट ऐसे ड्राई फ्रूट्स और नट्स हैं जो हमारे शरीर के लिए सेहतमंद माने जाते हैं। यह हेल्दी ड्राई फ्रूट्स और मेवे एक पावर-पैक स्नैक्स भी हैं। इसके अलावा, ये एस्ट्रोजन का एक समृद्ध स्रोत है और आपके शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ाते हैं।
रेड वाइन: रेड वाइन को पॉली एस्ट्रोजन का एक समृद्ध स्रोत माना जाता है, जो आपके हॉर्मोन के स्तर को प्रबंधित करने के लिए अच्छा विकल्प है। रेड वाइन आपके एस्ट्रोजन के स्तर को बढ़ाता है और आपको स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसके अलावा, रेड वाइन के और भी कई स्वास्थ्य लाभ हैं।
सोया मिल्क: सोया मिल्क एक प्लांट बेस्ड दूध है, जो कि लैक्टोज से एलर्जी वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा है। सोया मिल्क आपके शरीर में एस्ट्रोजन के उत्पादन में सुधार करने के लिए जाना जाता है। इसलिए आप सोया दूध या सोया दही जैसे अधिक सोया-आधारित उत्पादों को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं।


गणतंत्र-दिवस की तैयारी, उडानो पर रोक

इन सातों दिन एक घंटे 40 मिनट तक विमानों की लैंडिंग नहीं होगी और न ही कोई विमान उड़ान भरेगा।


नई दिल्ली। देश में 70 वां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू हो गयी है। दिल्ली के राजपथ पर हर बार की तरह इस बार भी शानदार परेड का आयोजन किया गया है। इस शानदार परेड के जरिये भारत पूरी दुनिया में अपना दम दिखाएगा। परेड की तैयारियां जोरों  पर है। इस गणतंत्र दिवस के शानदार समारोह को मद्दे नज़र रखते हुए 18, 20, 21, 22, 23, 24 और 26 तक दिल्ली एयरपोर्ट में 10.35 से 12.15 बजे के बीच कोई लैंडिंग या टेक-ऑफ नहीं होगा। इन सातों दिन एक घंटे 40 मिनट तक विमानों की लैंडिंग नहीं होगी और न ही कोई विमान उड़ान भरेगा।  


मोहनी चाय में मिली, मृत छिपकली

छपारा (साई)। शुद्ध के लिये युद्ध के लिये प्रदेश भर में चल रही कार्यवाही को आईना दिखाने का एक मामला सिवनी में प्रकाश में आया है। एक ब्रांडेड कंपनी की चाय पत्ती के अंदर मरी हुई छिपकली मिलने से सनसनी फैल गयी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा निवासी आसिफ अंसारी नामक व्यक्ति के द्वारा ब्रांडेड कंपनी मोहनी की सीलबंद चाय पत्ती का पैकेट खरीदा गया। घर जाकर जब उनके द्वारा पैकेट को खोला गया तब उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि इस चाय पत्ती के सीलबंद पैकिट में एक मरी हुई छिपकली उन्हें मिली। आसिफ अंसारी ने बताया कि उनके द्वारा इस बावत दुकानदार को जानकारी देने के बाद इसकी शिकायत सरकारी जिम्मेदार अधिकारियों से की। उन्होंने कहा कि अगर वे एक चम्मच चाय पत्ती निकालकर चाय बना लेते तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।


उन्होंने कहा कि जिस लाट की चाय पत्ती उनके द्वारा खरीदी गयी है उस लॉट को ही विक्रय के लिये प्रतिबंधित करने की कार्यवाही प्रशासन को की जाना चाहिये।


जीएसटीआर-1 रिटर्न जमा के लिए बड़ा समय

नई दिल्ली। जीएसटी के लिये जीएसटीआर-1 रिटर्न जमा करने के लिये कर दाताओं को सरकार ने एक और मौका दिया है। रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी से बढाकर 17 जनवरी कर दी गयी है।


इस अंतराल में रिटर्न जमा नहीं करने पर कर दाताओं को प्रत्येक रिटर्न के लिये 10 हजार रुपये पेनाल्टी चुकानी पड़ सकती है। बताया जाता है कि सिवनी शहर में 40 फीसदी से अधिक कर दाताओं ने जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक रिटर्न जमा नहीं किया है।


जानकारों के अनुसार जीएसटीआर-1 रिटर्न बेहद महत्वपूर्ण है। इस रिटर्न में विक्रय संबंधी जानकारी देनी होती है। जिन व्यापारियों का वार्षिक टर्नओवर एक करोड़ 50 लाख रुपये है, उन्हें हर माह जीएसटीआर-1 रिटर्न जमा करना पड़ता है। 1.5 करोड़ से कम टर्नओवर वाले व्यापारियों को तिमाही रिटर्न जमा करने की सुविधा दी गयी है। खास बात यह है कि इस रिटर्न में कोई टैक्स जमा नहीं करना पड़ा है। टैक्स, जीएसटीआर 3बी रिटर्न के साथ जमा करना पड़ता है।


पात्रा रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

नई दिल्ली। माइकल पात्रा को रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। वह अगले 3 साल तक इस पद पर रहेंगे। RBI के मौजूदा कार्यकारी निदेशक व मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य माइकल पात्रा को यह पद विरल आचार्य के इस्तीफा देने के बाद से खाली पड़ा हुआ था। आचार्य से पहले उर्जित पटेल इस पद पर रहे थे। बता दें डॉ. विरल आचार्य ने व्यक्तिगत कारणों से 23 जुलाई के बाद सेवाएं देने में असमर्थता जताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।


2017 में आरबीआई के साथ करियर शुरू करने वाले माइकल पात्रा की मौद्रिक नीति को लेकर सोच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से मेल खाती है। दास के दिसंबर 2018 में पद संभालने के बाद से रेपो रेट में लगातार तीन बार हुई कटौती में पात्रा ने हमेशा पक्ष में मतदान दिया है। बता दें इस पद पर परंपरागत रूप से केंद्रीय बैंक के बाहर के अर्थशास्त्रियों का चयन होता रहा है। डिप्टी गर्वनर का यह पद विरल आचार्य के इस्तीफा देने के बाद से खाली पड़ा हुआ है।


उत्तरी कश्मीर में हिमस्खलन, 4 जवान शहीद

श्रीनगर। भारी बर्फबारी की मार झेल रहे उत्‍तरी कश्‍मीर में पिछले 48 घंटे कई हिमस्‍खलन में कुल 4 जवान शहीद हो गए हैं। सैन्‍य सूत्रों बताया कि माछिल सेक्टर में सेना की एक चौकी पर हुए हिमस्खलन में तीन सैनिकों की जान चली गई जबकि एक लापता है। उन्‍होंने बताया कि एक अन्य जवान को बचा लिया गया है। लापता जवान की तलाश के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है। उधर, नौगाम सेक्‍टर में बीएसएफ के 4 जवान बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए जिसमें तीन को बचा लिया गया है जबकि एक शहीद हो गया है।


सेना के सूत्रों ने बताया कि माछिल सेक्‍टर में 3 जवान शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इलाके में बर्फीला तूफान आया था जिसमें ये जवान दब गए और उनकी मौत हो गई। इलाके से कई जवानों को बचाया गया है। लापता जवान की तलाश जारी है। बता दें कि कश्मीर घाटी में बीते कई दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के बीच उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक बार फिर हिमस्खलन शुरू हो गए हैं।


बांदीपोरा जिले में भी हिमस्खलन
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भी सोमवार को हिमस्खलन की घटना हुई थी, जिसके कारण कुछ मकानों को नुकसान हुआ था। ऐवलॉन्च की घटना में फंसे 5 लोगों को सेना और प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू किया था। इससे पहले लेह में जांस्कर नदी पर बर्फ के ऊपर पानी बहने के बाद, चादर ट्रेक पर 41 ट्रेकर फंस गए थे जिन्‍हें बचा लिया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ने भी खराब मौसम के कारण अगले दो दिनों के लिए चादर ट्रेक को अस्थायी रूप से बंद किए जाने की घोषणा की है।


लेह जिले के मैजिस्ट्रेट सचिन कुमार वैश्य ने कहा, ‘बर्फ के ऊपर पानी के बहाव के कारण ट्रेकर टिब और नेयार्क शिविरों के बीच फंस गए थे, जिन्हें बचा लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘वे सभी सुरक्षित हैं और जिला प्रशासन द्वारा उनकी सुरक्षा और निकासी के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।’


सचिन के रिकॉर्ड से एक शतक दूर विराट

नई दिल्ली। विराट कोहली मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे में सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। कोहली अगर भारत में एक और शतक जमा देते हैं तो वह घर में तेंदुलकर के बराबर शतक जामने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।


वनडे में 49 शतक जमाने वाले तेंदुलकर ने भारत में 20 शतक जमाए हैं। कोहली अभी तक अपने घर में 19 शतक जमा चुके हैं। कोहली जब से खेल रहे हैं तब से लगातार रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कल यानी मंगलवार से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के ऊपर यह सीरीज जीतने का दबाव होगा।


पिछले साल मार्च 2019 में भारत को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। मार्च में खेली गई इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से सीरीज अपने नाम की। हैदराबाद और नागपुर में खेले गए पहले दो वनडे मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबर्दस्त वापसी करते हुए भारत को लगातार तीन वनडे मैचों में मात देकर सीरीज जीती जो बिलकुल आसान लक्ष्य नहीं था।


भारत की धरती पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पांच बाइलैटरल वनडे सीरीज में शिकस्त दी है। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार बार वनडे सीरीज में हराया है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत में भारतीय टीम पर अपना दबदबा बनाया हुआ है।


 


20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग  नरेश राघानी  उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया...