मनोरंजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मनोरंजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 9 सितंबर 2024

अक्षय का जन्मदिन, फिल्म 'भूत बंगला' का ऐलान

अक्षय का जन्मदिन, फिल्म 'भूत बंगला' का ऐलान 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सोमवार को 9 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर फैंस को खास तोहफा मिला है। उनकी अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। अक्षय की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही हैं। न एक्शन का दम दिखा, न कॉमेडी काम आई। अब आगामी फिल्म में उन्होंने हॉरर पर दाव खेला है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ टाइटल का भी ऐलान हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं और करीब डेढ़ दशक बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन इस फिल्म के जरिए साथ काम कर रहे हैं।

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म का नाम ‘भूत बंगला’ है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और साथ ही वीडियो है। इसमें वे दूध से भरा कटोरा हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। एक्टर के कंधे पर काली बिल्ली सवार है। खिलाड़ी कुमार की यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार ने इसके साथ लिखा है, ‘वर्षों से जन्मदिन पर आप सभी से मिल रहीं शुभकामनाओं के लिए तहेदिल से शुक्रिया! इस साल इस खास दिन का जश्न ‘भूत बंगला’ के फर्स्ट लुक के साथ मनाया जा रहा है। करीब 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ जुड़ते हुए मैं बेहद उत्साहित हूं। यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका आना काफी वक्त से बाकी था। इस शानदार यात्रा को आप सभी के साथ साझा करने के लिए बहुत बेकरारी से इंतजार है। कुछ जादुई होने वाला है’।

एकता कपूर इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं। फिल्म की कहानी काले जादू पर आधारित बताई जा रही हैं। अक्षय ने बताया कि यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय की इस पोस्ट पर यूजर्स के दिलचस्प कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आखिर 14 साल बाद दो शानदार लोग साथ जो आ रहे हैं तो कुछ कमाल तो होने वाला है’। एक यूजर ने लिखा, ‘हॉरर में आपका अंदाज देखे वाला होगा’। एक यूजर ने लिखा, ‘कॉमेडी, एक्शन किंग और लव गुरू, अब हॉरर में दम दिखाएंगे’। 

मालूम हो कि इस साल अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई। इसमें वे टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए। लेकिन, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म औंधे मुंह गिरी। इसके बाद उनकी फिल्म ‘सिरफिरा’ आई वह भी बेदम रही। इन दिनों वे ‘खेल खेल में’ को लेकर चर्चा में हैं। जो बीते महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आई थी। लेकिन, इसे भी दर्शक नहीं मिले। अब देखना होगा कि हॉरर में खिलाड़ी क्या कमाल करते हैं ? 

रविवार, 8 सितंबर 2024

9 को रिलीज होगा पहला गाना ‘मनासिलायो'

9 को रिलीज होगा पहला गाना ‘मनासिलायो' 

कविता गर्ग 
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'वेट्टैयन' का पहला गाना ‘मनासिलायो’ 09 सितंबर को रिलीज होगा। रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वेट्टैयन' को लेकर चर्चा में हैं। 'वेट्टैयन' के निर्माताओं ने फिल्म के पहले गाने के बारे में अपडेट साझा किया है। 
'वेट्टैयन' के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर घोषणा की, कि फिल्म का पहला सिंगल 09 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। पहले गाने का शीर्षक 'मनासिलायो' है। इस अपडेट को साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, अपने स्पीकर तैयार रखें। हमारा चेतन माल्टा के एक आदर्श मिश्रण के साथ आ रहा है 'मानसिलायो'। 'वेट्टैयन' का पहला सिंगल 09 सितंबर को रिलीज हो रहा है। अनिरुद्ध रविचंदर इस उच्च-बजट मनोरंजन के लिए साउंडट्रैक की रचना कर रहे हैं। इसके साथ इस फिल्म से रजनीकांत का नया पोस्टर भी साझा किया गया है। 'वेट्टैयन' का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है। 
इस फिल्म में जनीकांत अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फाजिल, मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, जीएम सुंदर, रोहिणी, राव रमेश, रमेश थिलक, रक्षण की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 10 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शनिवार, 7 सितंबर 2024

फिल्म 'इमरजेंसी' की डेट टली, दुखी हैं अभिनेत्री

फिल्म 'इमरजेंसी' की डेट टली, दुखी हैं अभिनेत्री 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्मकार कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट टलने पर बेहद दुखी हैं। कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों में फंसी हुई है। इसे सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने पर फिल्म के मेकर्स बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे थे। फिल्म की रिलीज लगभग दो हफ्ते के लिए अटक गई है। कंगना की इस फिल्म को 06 सितंबर को रिलीज होना था। कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को आदेश दिया है कि वह 18 सितंबर तक 'इमरजेंसी' के सर्टिफिकेट पर फैसला लें। 
'इमरजेंसी' की रिलीज डेट टलने पर कंगना रनौत बेहद दुखी हैं। कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है, भारी मन से मैं घोषणा करती हूं कि मेरी निर्देशित 'इमरजेंसी' को पोस्टपोन्ड कर दिया गया है, हम अभी भी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं, नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी, आपकी अंडरस्टैंडिंग और पेशंस के लिए थैंक्स। 
गौरतलब है कि ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, 'इमरजेंसी' आपातकाल पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में कंगना, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बुधवार, 4 सितंबर 2024

ऋषि की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुई अभिनेत्री

ऋषि की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुई अभिनेत्री 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हो गई। ऋषि कपूर की आज 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर उन्हें याद करके इमोशनल हो गई। 
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के जन्मदिन की एक पुरानी फोटो शेयर की। फोटो में ऋषि कपूर कैंडल्स पर फूंक मारते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में नीतू कपूर ने लिखा, आपकी याद में। आज आप होते तो 72 साल के हो गए होते।' इसके अलावा नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में ऋषि कपूर के साथ कई पुरानी तस्वीरें पोस्ट की हैं। वहीं, ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पिता के लिए एक प्यारा सा नोट लिखकर उनकी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। रिद्धिमा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे पापा… काश आप यहां होते, तो अपनी दोनों नाती-पोती के साथ अपना खास दिन मनाते। 
आपकी 'बांदरी' सैम (समायरा, रिद्धिमा की बेटी) बड़ी हो गई है और छोटी राहा सबसे प्यारी है। वह बिल्कुल आपकी तरह लगती है पापा। हमें जो यादें साझा करने को मिलीं, उन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। हम आपको बहुत याद करते हैं और आपके लिए हमारा प्यार हर गुजरते दिन के साथ और भी गहरा होता जा रहा है।

फरहान ने फिल्म ‘120 बहादुर’ की शूटिंग शुरू की

फरहान ने फिल्म ‘120 बहादुर’ की शूटिंग शुरू की

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने फिल्म ‘120 बहादुर’ की घोषणा की है। फिल्म ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फरहान अख्तर ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह यानी पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती है। 
यह मिलिट्री एक्शन फिल्म 1962 के इंडो-चाइना वॉर के दौरान की कहानी है और रेजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने दो रोमांचक मोशन पोस्टर जारी किए हैं। रजनीश ‘राज़ी’ घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी का सम्मान करना भी है। फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘120 बहादुर’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, जो उन्होंने हासिल किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरे लिए यह एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं आपको आदरणीय परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी प्रस्तुत कर रहा हूं। 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई, यह हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय वीरता, अदभ्य साहस और नि:स्वार्थता की कहानी है।
हम अत्यंत आभारी हैं कि इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर लाने में हमें भारतीय सेना का समर्थन और पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

रविवार, 1 सितंबर 2024

फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हुआ

फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हुआ 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन की आने वाली फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' से अंजिनी धवन बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। जेनरेशन गैप पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है। 
ट्रेलर में अंजिनी के किरदार को उनके दादा यानी पंकज कपूर की भूमिका से काफी अलग दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में वॉयस ओवर होता है। यह सब आपके दादा-दादी से प्यार करने के बारे में है। फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' के ट्रेलर में तीन पीढ़ी की कहानी को काफी बेहतरीन तरीके से पर्दे पर दिखाया गया है। एक बूढ़े व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बेटे के घर उससे मिलने और कुछ दिन साथ रहने आते हैं। बेटा और बहू तो साथ रहने में काफी एडजस्ट करते हैं। लेकिन उनकी पोती जो, कि फ्रीडम में विश्वास करती है। उसे काफी परेशानी होती है। फिल्म बिन्नी एंड फैमिली' अंजिनी धवन, पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार, चारू शंकर और नमन त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में हैं। 
फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी ने किया है और फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है। वरुण धवन ने कहा, 'बिन्नी एंड फैमिली' जैसी फिल्में बननी चाहिए। मैंने तो पिक्चर देखी है और यह बहुत अच्छी है। दादा-दादी के साथ हमारे रिश्ते काफी सुंदर होते हैं। इस फिल्म के लिए मैं बहुत खुश हूं और काफी एक्साइटेड हूं। अंजिनी ने कहा, मैं फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' को लेकर काफी उत्साहित हूं। क्योंकि, मैं हमेशा से ही अपने दादा-दादी के काफी प्लोज रही हूं। वह मेरे माता-पिता से काफी मॉर्डन रहे हैं। संजय सर ने इस फिल्म की कहानी को पूरी ईमानदारी के साथ लिखा है।

'केबीसी' सीजन 16 में शिरकत करेंगे मनु व अमन

'केबीसी' सीजन 16 में शिरकत करेंगे मनु व अमन

कविता गर्ग 
मुंबई। पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सेहरावत, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के ज्ञान-आधारित गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 16 में शिरकत करेंगे। मनु भाकर और अमन सहरावत इन दिनों पेरिस 2024 ओलंपिक जीत का जश्न मना रहे हैं। मनु भाकर और अमन सहरावत क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में दिखाई देने वाले हैं। 05 सितंबर को प्रसारित होने वाले एक विशेष एपिसोड में, दोनों शो केबीसी की शोभा बढ़ाएंगे। 
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के निर्माताओं द्वारा जारी नवीनतम प्रोमो में घोषणा की गई है कि मनु भाकर और अमन सेहरावत की हालिया पदक जीत को सम्मानित किया जाएगा। सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर मनु भाकर और अमन सहरावत का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि विश्व में विजय ध्वज लहराने वाले,ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत आ रहे हैं केबीसी में! साथ ही इस वीडियो में मनु और अमन के साथ केबीसी 16 के मंच पर होने वाले जश्न की एक झलक दिखाई गई है और इस वीडियो में हम अमिताभ बच्चन को जोश के साथ ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ कहते हुए भी देख सकते हैं।

शनिवार, 31 अगस्त 2024

फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता से बेहद खुश है श्रद्धा

फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता से बेहद खुश है श्रद्धा 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सुपर सफलता से बेहद खुश है। फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम लहरा दिया है। 
फिल्म स्त्री 2, भारतीय बाजार में नेट 441 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है। फिल्म स्त्री 2 भारत की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसने इतनी शानदार कमाई की है। श्रद्धा कपूर ने फिल्म स्त्री 2 की सुपर सफलता पर खुशी जताते हुए इसके मेकर्स को शुक्रिया कहा है। श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजन की छह साल पुरानी तस्वीरें साझा कर उन्हें स्त्री फ्रेंचाइजी में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया है। 
श्रद्धा कपूर ने लिखा, छह साल पुरानी तस्वीरें, पहली स्त्री के दौरान हमारे सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर निर्माता और निर्देशक के साथ...दीनू और अमर को मुझे अपने कमाल, बेमिसाल और लाजवाब पिक्चरों में शामिल करने के लिए धन्यवाद।

फिल्म 'कुली' में काम करती नजर आएंगी अभिनेत्री

फिल्म 'कुली' में काम करती नजर आएंगी अभिनेत्री 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन, दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कुली' में काम करती नजर आएंगी। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही फिल्म कुली में रजनीकांत की मुख्य भूमिका है। फिल्म कुली में अब श्रुति हासन की एंट्री हो गयी है। फिल्म कुली के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर श्रुति हासन के किरदार पोस्टर को साझा किया है।निर्माताओं की तरफ से जारी किए गए मोनोक्रोमैटिक पोस्टर में श्रुति हासन को फिल्म कुली में प्रीति के रूप में पेश किया गया है। पोस्टर में श्रुति हासन को एक कुदाल पकड़े हुए दिखाया गया है। नए रोमांचक अपडेट को साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, 'कुली की दुनिया से श्रुति हासन को प्रीति के रूप में पेश कर रहे हैं। फिल्म 'कुली' का निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया गया है। जिसमें अनिरुद्ध रविचंदर संगीत निर्देशक हैं। वहीं, फिल्म को 2025 में रिलीज करने की योजना है।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

अक्षरा ने गाना 'कब तक चुप रहेंगे' रिलीज किया

अक्षरा ने गाना 'कब तक चुप रहेंगे' रिलीज किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रशिक्षु डॉक्टर को न्याय दिलाने के उद्देश्य से अपना नया गाना 'कब तक चुप रहेंगे' रिलीज किया है।
‘कब तक चुप रहेंगे’ गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि गीतकार मनोज मतलबी ने इसे लिखा है। संगीतकार घुंघरू जी द्वारा तैयार किए गए इस गाने का म्यूजिक प्रोग्रामिंग छोटू रावत ने किया है। यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।
गाने में अक्षरा सिंह ने समाज में व्याप्त अन्याय और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। यह गाना एक ऐसे समय में आया है। जब समाज में महिलाओं की सुरक्षा और न्याय की मांग के लिए आवाज़ें उठ रही हैं। अक्षरा सिंह ने बताया, कि कब तक चुप रहेंगे गाना महिलाओं को न्याय दिलाने और समाज को जागरूक करने की दिशा में एक प्रयास है।

शालिनी की प्रेरिक कहानी ने लोगों का जीता दिल

शालिनी की प्रेरिक कहानी ने लोगों का जीता दिल 

कविता गर्ग 
मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के ज्ञान-आधारित गेम शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीज़न 16 के ‘इंडिया चैलेंजर वीक’ में दिल्ली की शालिनी शर्मा की प्रेरिक कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया। 
“पृथ्वी पर मां के प्यार से अधिक ताकतवर कोई शक्ति नहीं है” और शालिनी शर्मा इस भावना का प्रतीक हैं। शालिनी एक दृढ़संकल्पित महिला हैं, जो अटूट साहस के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करती है, उन्हें अपने छोटे बेटे चिन्मय से ताकत मिलती है। 18 वर्षीय चिन्मय शर्मा जन्म से ही बार-बार दौरे पड़ने और ऑटिज्म जैसी सेहत संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं और परमेश्वर पर गहरी आस्था रखने वाली शालिनी ने अपने बेटे की खातिर ली प्रतिज्ञा के कारण नंगे पैर हॉट सीट तक का सफर तय किया है। उनका लक्ष्य पर्याप्त धनराशि जीतना है, जिससे चिन्मय को वह समर्थन और देखभाल मिले जिसका वह हकदार है। शालिनी के जीवन से प्रभावित होकर, मेज़बान अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया, और उन्हें अपने बेटे की मेडिकल रिपोर्ट शेयर करने के लिए कहा ताकि वह उनके बेटे के लिए ज़रूरी इलाज की सुविधा के तरीकों के बारे में पता लगा सकें। 
हॉटसीट तक की अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए, शालिनी शर्मा ने कहा, अभी मेरे मन बहुत सारी भावनाएं चल रही हैं। 16 साल से, मैं केबीसी की समर्पित दर्शक रही हूं और मैंने हमेशा इस शो में आने का सपना देखा है। केबीसी प्ले अलॉन्ग ने मेरे प्यारे चिन्मय और हमारे परिवार को बेहतर भविष्य देने की मेरी उम्मीदों और दृढ़ संकल्प को फिर से जगा दिया। मैं अपने बेटे के इलाज हेतु पर्याप्त धनराशि जीतने के लक्ष्य के साथ यहां आई थी। मेरा मानना ​​है कि एक मां के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बेटे के लिए वह सब कुछ करूं जो मैं कर सकती हूं और मैं ऐसा करती रहूंगी। केबीसी में आने से मेरे संकल्प को मजबूती मिली है। लेकिन, यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है। यह मेरे 'जिगर के टुकड़ों', मेरे दो लाजवाब बच्चों, चिन्मय और प्रांजल की भी है। मैं एक प्रतिज्ञा के कारण केबीसी में नंगे पैर आई थी, और जब तक मैं दिल्ली लौटकर हमारे मंदिर में दर्शन नहीं कर लेती, तब तक नंगे पैर ही रहूंगी। मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। मेरे लिए केबीसी भी किसी मंदिर से कम नहीं है। ‘कौन बनेगा करोड़पति' सीज़न 16 का इंडिया चैलेंजर वीक इस शुक्रवार, रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।

सोमवार, 26 अगस्त 2024

एक्टर शेट्टी ने सीरीज 'हंटर 2' की शूटिंग शुरू की

एक्टर शेट्टी ने सीरीज 'हंटर 2' की शूटिंग शुरू की 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सुनील शेट्टी अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर सीरीज 'हंटर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हंटर 2 की शूटिंग की एक झलक साझा की। सुनील शेट्टी ने निर्देशक प्रिंस धीमान की पोस्ट को फिर से साझा किया, जिसमें सीरीज़ का क्लैपबोर्ड था। एक्शन थ्रिलर हंटर के पहले सीज़न में सुनील शेट्टी ने ए.सी.पी. विक्रम सिन्हा की मुख्य भूमिका निभायी थी। इसके अलावा इस सीरीज में ईशा देओल, राहुल देव, बरखा बिष्ट, मिहिर आहूजा, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, करणवीर शर्मा, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत और पवन चोपड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
यूडली फिल्म्स, सारेगामा इंडिया लिमिटेड के फिल्म डिवीजन द्वारा किया गया है और इसका निर्देशन प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा ने किया है। सुनील शेट्टी की आगामी परियोजना में 'द लीजेंड ऑफ सोमनाथ', 'वेलकम टू द जंगल', लायंसगेट और 'नंदा देवी' शो है। कहा जा रहा है कि 'नंदा देवी' एक 'विस्फोटक थ्रिलर' प्रोजेक्ट है।

अभिनेत्री कंगना को जान से मारने की धमकी

अभिनेत्री कंगना को जान से मारने की धमकी 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी मिल रही है। ये धमकियां उन्हें फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज होने के बाद से ही दी जा रही है। इसके पीछे कट्टरपंथी सिख संगठन हैं। 

कंगना को मिली धमकी

विक्की थॉमस सिंह, एक ईसाई से निहंग बने व्यक्ति ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें कंगना रनौत को खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि “अगर फिल्म में उन्हें यानी मारे गए खालिस्तानी नायक जरनैल सिंह भिंडरावाले को आतंकवादी के रूप में दर्शाया गया है, तो याद रखें कि इंदिरा गांधी के साथ क्या हुआ था, जिनकी फिल्म आप बना रहे हैं ? सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे ? हम संतजी को अपना सिर अर्पित करेंगे, और जो सिर अर्पित कर सकते हैं, वो अपना सिर भी काट सकते हैं.”
वहीं कई सिख संगठन ने कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर बैन लगाने की भी मांग की है। संगठनों के मुताबिक फिल्म में सिख कम्यूनिटी को ”बैड लाइट्स” में दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि, फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी है और अभी तक इसका सिर्फ ट्रेलर ही रिलीज किया गया है। इसके बावजूद इस पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। एसजीपीसी का कहना है कि जरनैल सिंह भिंडरावाले को कम्यूनिटी शहीद घोषित किया गया है और पूरे सिख समुदाय को अलगाववादी बताना गलत है।

पुराना है विवाद

कंगना का ये सिख समुदाय संग चल रहा ये विवाद पुराना है। जहां कंगना की आने वाली फिल्म ने कट्टरपंथी सिख संगठनों को नाराज कर दिया है। वहीं, 2021 में किसान आंदोलन के दौरान हुई दो आपराधिक घटनाओं को उजागर करने वाले उनके बयान ने भी किसान यूनियन नेताओं को नाराज कर दिया था। वहीं, हाल के दिए इंटरव्यूज में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के अलगाववादियों और खालिस्तानियों के खिलाफ लिए एक्शन्स को भी सही ठहराया है। 
कंगना ने कहा था ”वो (खालिस्तानी) सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। हमें महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने उन्हें अपने जूतों के नीचे दबा दिया था। उन्हें अपने जीवन का बलिदान देकर और देश के विनाश को रोककर उन्हें मच्छरों की तरह कुचलना पड़ा। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी लोग डर से कांपते हैं। उनके पास उनके जैसा गुरु नहीं होगा।”
जान से मारने की धमकियों पर कंगना का अभी तक कोई बयान नहीं आया है और ना ही फिल्म को लेकर कोई अपडेट दी गई है। इमरजेंसी की रिलीज डेट इससे पहले जून की तय की गई थी। लेकिन, राजनीतिक कामों की वजह से कंगना ने इसे टाल कर 6 सितंबर के लिए तय किया। फिल्म में कंगना के साथ परेश रावल, श्रेयल तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे एक्टर्स शामिल हैं।

सोमवार, 19 अगस्त 2024

निर्देशक लोकेश की फिल्म में काम करेंगे आमिर

निर्देशक लोकेश की फिल्म में काम करेंगे आमिर 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। आमिर खान ने दक्षिण भारतीय निर्देशक एआर मुरुगादॉस की सुपरहिट फिल्म गजनी में काम किया है।आमिर खान अब माइथ्री मूवी मेकर्स और निर्देशक लोकेश के साथ पैन-इंडिया फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। 
लोकेश कनगराज, जिन्होंने थलापति विजय, कमल हासन, रजनीकांत, सूर्या जैसे कई बड़े अभिनेताओं के साथ कई बेहतरीन फिल्में निर्देशित की हैं। इस पैन इंडिया फिल्म के लिए जल्द ही आमिर, लोकेश और माइथ्री मूवी मेकर्स जल्द ही फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

करण की फिल्म 'मिट्टी' में नजर आएंगे सिद्धार्थ

करण की फिल्म 'मिट्टी' में नजर आएंगे सिद्धार्थ 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्मकार करण जौहर की एक्शन फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा अंतिम बार इस साल प्रदर्शित फिल्म 'योद्धा' में नजर आये थे। चर्चा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अगली बार फिल्म 'मिट्टी' में नजर आएंगे, जिसकी उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। वहीं, इस बीच अब उनकी नई फिल्म को लेकर जानकारी सामने आई है। 
कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्मकार करण जौहर की आगामी एक्शन फिल्म में अभिनय करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। अगले साल फिल्म शुरू होने की भी चर्चा है। करण जौहर को लगता है कि सिद्धार्थ एक्शन फिल्में करने के लिए ही बने हैं।करण जौहर ने सिद्धार्थ को फिल्म की कहानी सुनाई है और सिद्धार्थ ने भी कहानी को लेकर अपनी रुचि दिखाई और उत्साह भी जताया हैं।करण जौहर इस एक्शन फिल्म का निर्देशन खुद करेंगे।

रविवार, 11 अगस्त 2024

20 अगस्त को रिलीज होगी सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’

20 अगस्त को रिलीज होगी सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के सबसे मशहूर स्क्रिप्ट राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ 20 अगस्त को रिलीज होगी। सलीम खान के बेटे सलमान खान और जावेद अख्तर के बेटे फरहान खान और बेटी जोया अख्तर ने साथ मिलकर सलीम-जावेद की जोड़ी पर डाक्यूमेंट्री सीरीज एंग्री यंग मैन बनाई है। अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनी इस डाक्यूमेंट्री सीरीज को 20 अगस्त को प्रदर्शित किया जाएगा। 
सलमान खान ने कहा, बड़े होते हुए, अपने पिता और जावेद साहब को फिल्मों में साथ काम करते देखना वाकई कमाल का अनुभव था। सिनेमा के लिए उनके जुनून ने एक पूरी पीढ़ी के लिए हीरोइज्म की परिभाषा बदल दी। मैं व्यक्तिगत तौर पर उन्हें भविष्य में फिर से साथ काम करते देखना पसंद करूंगा। मुझे उम्मीद है कि उनके प्रशंसक और दर्शक भी ऐसा ही चाहते हैं। यह सीरीज दोनों परिवारों के लिए खास है। 
सलमान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एंग्रीयंग मैन का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘सलीम खान, जावेद अख्तर इन एंड एज एंग्री यंग मैन’ वहीं फरहान अख्तर ने भी पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘वो जोड़ी जिसने अनगिनत कहानियां लिखीं। अब वक्त है, उनकी कहानी सुनने का। सलीम-जवोद 20 अगस्त को एंग्री यंग मैन के जरिए वापस आ रहे हैं।

मंगलवार, 30 जुलाई 2024

30 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म 'कोटेशन गैंग'

30 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म 'कोटेशन गैंग'

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवड अभिनेत्री सनी लियोनी की फिल्म कोटेशन गैंग, 30 अगस्त को रिलीज होगी। सनी लियोनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पहले यह फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी। यह फिल्म तीन भाषा हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। साथ ही उन्होंने फिल्म में अपने इंटेंस अवतार को दिखाने वाला एक नया मोशन पोस्टर भी शेयर किया है। सनी लियोनी ने लिखा, ‘मुझे अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ‘कोटेशन गैंग’ 30 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है। अपने यादगार सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार हो जाइए। ‘कोटेशन गैंग’ में सनी लियोनी के अलावा जैकी श्रॉफ, प्रियामणि, सारा अर्जुन, अशरफ मल्लिसरी, जया प्रकाश, अक्षय, प्रदीप कुमार, विष्णु वारियर, सोनल खिलवानी, कियारा, सतिंदर और शेरिन की भी अहम भूमिका है।

सोमवार, 29 जुलाई 2024

मनोरंजन: फिल्म 'उलझ' का एल्बम रिलीज किया

मनोरंजन: फिल्म 'उलझ' का एल्बम रिलीज किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म 'उलझ' का एल्बम रिलीज कर दिया है। फिल्म ‘उलझ’ के म्यूजिक एल्बम में छह गाने हैं, जिन्हें बेहद प्रतिभाशाली शाश्वत सचदेव ने निर्मित और संगीतबद्ध किया है। जुबिन नौटियाल, नेहा कक्कड़ और शाश्वत सचदेव ने आवाज़ दी है। 
जान्हवी कपूर ने कहा, मैं 'उलझ' को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह एल्बम प्यार का एक श्रम है, और मैं अपने प्रशंसकों को हमारे द्वारा बनाए गए जादू का अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। प्रत्येक गीत एक कहानी कहता है, और प्रत्येक गीत विशेष है! गुलशन देवैया ने कहा, 'उलझ' पर काम करना एक यादगार अनुभव रहा है। सभी कलाकारों और प्रोडक्शन टीम के बीच सहयोग अद्भुत रहा है, और अंतिम उत्पाद कुछ ऐसा है जिससे हम सभी बहुत खुश हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह उतना ही पसंद आएगा जितना हमें इसे बनाने में आया। एल्बम के सभी गाने अद्भुत हैं। निर्देशक सुधांशु सरिया ने कहा, उलझ का संगीत फिल्म का उतना ही अभिन्न अंग है जितना कि हमारे किसी भी मुख्य कलाकार का। डेढ़ साल की मेहनत के बाद, प्रत्येक गीत फिल्म के एक आवश्यक स्वर और मेरी आत्मा का एक हिस्सा दर्शाता है। मैं शाश्वत सचदेव, कुमार और इस एल्बम में प्रदर्शन करने वाले हर कलाकार का बहुत आभारी हूं, और मैं दर्शकों द्वारा इन गीतों को खोजने और आने वाले वर्षों तक उनका आनंद लेने का इंतजार नहीं कर सकता। संगीतकार और गायक शाश्वत सचदेव ने कहा,उलझ एक संगीतमय टेपेस्ट्री है जो विभिन्न भावनाओं और अनुभवों को एक साथ बुनती है। 
इस एल्बम को बनाने की प्रक्रिया बेहद संतोषजनक रही है, और मैं अपने श्रोताओं को हमारे द्वारा गढ़ी गई दुनिया में गोता लगाने के लिए उत्साहित हूं। जंगली पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत, उलझ में जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, मेयांग चांग, ​​राजेश तैलंग, आदिल हुसैन और जितेंद्र जोशी की अहम भूमिका है। फिल्म उलझ 02 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शनिवार, 27 जुलाई 2024

फिल्म 'उलझ' और उसके संगीत को प्यार देंगे दर्शक

फिल्म 'उलझ' और उसके संगीत को प्यार देंगे दर्शक 

कविता गर्ग 
मुंबई। अभिनेत्री जान्हवी कपूर का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि दर्शक फिल्म उलझ और उसके संगीत को प्यार देंगे। बहुप्रतीक्षित थ्रिलर ड्रामा उलझ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। जान्हवी कपूर, रोशन मैथ्यू, निर्देशक सुधांशु सरिया, संगीतकार शाश्वत सचदेव, गायक जुबिन नौटियाल की मौजूदगी में एक इवेंट का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर जान्हवी ने गाना 'शौकन' का हुक स्टेप किया और फिल्म के अपने वायरल डायलॉग के बारे में भी बात की।  जान्हवी कपूर ने कहा, मुझे लगता है कि उलझ का ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म के हर पहलू में जो कुछ भी नज़र आता है, उससे कहीं ज़्यादा है। उलझ निश्चित रूप से कुछ ऐसी है, जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तो यह अप्रत्याशित था। जब आप सभी 2 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म देखेंगे, तो आपको उम्मीद से बिल्कुल अलग महसूस होगा। उम्मीद है कि हम जिस चीज़ के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश, रोमांचित, मनोरंजन और उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म और संगीत को प्यार देंगे। रोशन मैथ्यू ने कहा, उलझ के ट्रेलर और पहले गाने शौकन को मिल रही प्रतिक्रिया देखकर मैं रोमांचित हूं। 'उलझ' पर काम करना बहुत मजेदार रहा है। फिल्म का संगीत इसके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसे बेहद जुनून के साथ तैयार किया गया है। मैं इसे एक साथ देखकर बहुत उत्साहित हूं। प्रतिक्रिया को देखते हुए, मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म और इसके संगीत को वह प्यार देंगे जो इसे एक बड़ी सफलता बनाएगा। मुझे खुशी है कि मुझे सुधांशु और पूरी टीम के साथ काम करने का मौका मिला - यह एक मजेदार सफर रहा और मुझे उम्मीद है कि जब हम रिलीज करेंगे तो यह सब वैसा ही होगा। निर्देशक सुधांशु सरिया ने कहा, उलझ जैसी फिल्मों के लिए एक खास तरह की जरूरत होती है। आप जो देशभक्ति ऑनस्क्रीन दिखा रहे हैं, वह संगीत के मामले में दर्शकों द्वारा सुनी जाने वाली चीज के साथ भी महत्वपूर्ण है। हमने सामूहिक रूप से एक बेहतरीन मिश्रण बनाने की कोशिश की है। हमने संगीत के विभिन्न फ्लेवर को एक साथ लाया है, और गाने बहुत ही दर्शकों के अनुकूल हैं। 
'शौकन' कुछ ऐसा है, जो क्लबों और पार्टियों में बजाया जाएगा, यह जेन जेड और मिलेनियल के लिए बहुत अनुकूल है, जबकि 'ऐ वतन' एक देशभक्ति गीत है जो सभी आयु वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगा। मुझे बस उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे, और मैं शाश्वत, नेहा और जुबिन और सभी संगीत कलाकारों को फिल्म में उनके संगीत के साथ जादू करने के लिए धन्यवाद देता हूं। जुबिन नौटियाल ने कहा, शाश्वत के साथ काम करना हमेशा शानदार होता है। उनकी रचनाएँ हमेशा नई होती हैं और उनमें कुछ अलग होता है। थोड़ा गलत और शौकन पर काम करना एक शानदार अनुभव था। गाने पर काम करने वाले सभी लोग, अभिनेताओं से लेकर निर्देशन, रचना सब कुछ एकदम सही है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा और मुझे ऐसे और गाने गाने का मौका मिलेगा। शाश्वत सचदेव ने कहा, उलझ का संगीत दर्शकों की आत्मा के साथ प्रतिध्वनित होने का लक्ष्य रखता है, जिसमें देशभक्ति, रोमांच और रोमांस का सार समाहित है। हमने एक अनूठा श्रवण अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न शैलियों के साथ प्रयोग किया है, जो फिल्म की कथा को पूरक बनाता है। जंगली पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत उलझ में जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, मेयांग चांग, ​​राजेश तैलंग, आदिल हुसैन और जितेंद्र जोशी की अहम भूमिका है। यह फिल्म 02 अगस्त को रिलीज होगी।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

नया गाना 'तेरा मैं इंतजार’ लॉन्च किया: मलिक

नया गाना 'तेरा मैं इंतजार’ लॉन्च किया: मलिक 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने गायक अरमान मलिक ने अपना नया गाना 'तेरा मैं इंतजार’ लॉन्च किया। भूषण कुमार द्वारा निर्मित, अमाल मलिक द्वारा रचित और कुणाल वर्मा द्वारा लिखे गए गाना तेरा मैं इंतज़ार’ दिल को छू लेने वाला एक गीत है, जो प्रेमी की वापसी की लालसा के दर्द को बयां करता है, जिसमें जुदाई की भावनाओं और पुनर्मिलन की इच्छा को दर्शाया गया है। अरमान ने साझा किया, मैं अपने भाई अमाल और लेखक कुणाल वर्मा के साथ तेरा मैं इंतज़ार पर फिर से काम करके बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। हमने 'चले आना', 'जान है मेरी' और 'घर से निकलते ही' जैसे हिट गानों के साथ कुछ बेहतरीन पल साझा किए हैं और यह गाना हमारे दिलों में एक खास जगह रखता है। हम जानते हैं कि हमारे फैंस को बहुत उम्मीदें हैं और हमें सच में विश्वास है कि वे इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हम करते हैं! गाना तेरा मैं इंतज़ार ऑफिशियल टी-सीरीज़ यूटयूब चैनल और सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन...