बुधवार, 23 नवंबर 2022

निरीक्षण के दौरान 36 बीएलओ अनुपस्थित मिलें 

निरीक्षण के दौरान 36 बीएलओ अनुपस्थित मिलें 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण (नाम परिवर्धन, विलोपन एवं संशोधन आदि) हेतु विशेष अभियान दिवस 20 नवंबर 2022 को जनपद के 07 विधान सभाओं में निरीक्षण के दौरान 36 बीएलओ अनुपस्थित पाएं गए। उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया है कि निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझ कर शिथिलता बरती गई है। अनुपस्थित कार्मिक / बी०एल०ओ० के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही सम्पादित कराने हेतु इनके विभागीय उच्चाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
रुद्रपुर तहसील से संतोष कुमार त्रिपाठी सहायक अध्यापक, जितेन्द्र मणि त्रिपाठी सहायक अध्यापक, संजय कुमार चौहान शिक्षा मित्र, उर्मिला चौहान शिक्षा मित्र, बसंती देवी शिक्षा मित्र,नूर आलम सहायक अध्यापक, मीना देवी शिक्षा मित्र, सीमा यादव सहायक अध्यापक, तहसील सदर से जयदीप कुमार सिंह सहायक अध्यापक, मधु जायसवाल आ०का०, नाजमा खातून आ0का0, अमीर आलम अंसारी सहायक अध्यापक, इन्द्र जीत कुशवाहा रोजगार सेवक, सुनिल कुमार रोजगार सेवक, तहसील पथरदेवा से प्रमोद कुमार आजाद सहायक अध्यापक, तहसील रामपुर कारखाना से श्याम प्रसाद, सहायक अध्यापक, राकेश कुमार सिंह अनुदेशक, रामअवतार प्र0अ0, मंजू तिवारी आशा, तहसील भाटपार रानी से विजय लक्ष्मी यादव शिक्षा मित्र, नीरज देवी सहायक अध्यापक, मुन्नी देवी सहायक अध्यापक, विनोद कुमार सहायक अध्यापक, सत्येन्द्र प्रताप सिंह शिक्षा मित्र, तहसील सलेमपुर से राहुल कुमार साहू सहायक अध्यापक, पिंकी रोजगार सेवक, श्वेता जायसवाल सहायक अध्यापक, शशि सहायक अध्यापक, रत्नेश्वर कुमार मिश्रा सहायक अध्यापक, आजाद राय रोजगार सेवक, श्रेय गौड सहायक अध्यापक, मुसाफिर यादव सहायक अध्यापक, राजेश कुमार यादव सहायक अध्यापक, तहसील बरहज से बिन्दु सिंह शिक्षा मित्र, रघुनाथ सहायक अध्यापक, सारिका जायसवाल सहायक अध्यापक अनुपस्थित बीएलओ में शामिल हैं।

मेरठ का नाम बदलकर 'नाथूराम गोडसे' नगर रखेंगे 

मेरठ का नाम बदलकर 'नाथूराम गोडसे' नगर रखेंगे 

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। हिंदू महासभा की ओर से किए गए ऐलान के अंतर्गत मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर रखा जाएगा। हिंदू महासभा की इस घोषणा के बाद भारी गहमागहमी शुरू हो गई है। बुधवार को नगर निकाय चुनाव में उतरने के लिए जा रही हिंदू महासभा की ओर से मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर रखे जाने का ऐलान किया गया है। हिंदू महासभा की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उनका संगठन अगले दिनों होने वाले नगर निकाय चुनाव में उतरने जा रहा है।

मतदाताओं के प्यार और विश्वास के चलते अगर हिंदू महासभा को नगर निगम चुनाव में जीत हासिल हो जाती है तो महासभा की ओर से मेरठ के नाम में परिवर्तन किया जाएगा। हिंदू महासभा की ओर से मेरठ का नाम परिवर्तन करते हुए इसे नया नाम देकर नाथूराम गोडसे नगर रखा जाएगा। हिंदू महासभा की ओर से किए गए इस बड़े ऐलान के बाद अब भारी गहमागहमी शुरू हो गई है। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि हिंदू महासभा के नाम बदलने के प्रस्ताव पर मतदाता अपनी मोहर लगा पाते हैं, अथवा नहीं।

चुनाव प्रचार के दौरान सभा को संबोधित किया 

चुनाव प्रचार के दौरान सभा को संबोधित किया 

15- खतौली विधानसभा उपचुनाव 2022

जयंत चौधरी और मदन भईया के सम्मान में योगराज सिंह, वारिस राव और वसीम राजा मैदान में

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर खतौली विधानसभा के गांव काटका में पहुंचे वरिष्ठ लोकदल नेता चौधरी यशवीर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक वारिस राव और युवा लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा व उनके साथ पहुंचे। तासीर हसन, नदीम अंजुम, कैस काज़ी, अभिषेक गोयल (एडवोकेट) का ग्रामवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

चुनाव प्रचार के दौरान सभा को संबोधित करते हुए थानाभवन के विधायक रहे वारिस राव ने काटका के लोगो से इस उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी मदन भईया को भारी संख्या में चुनाव चिन्ह नल पर वोट देकर विजय बनाने की अपील की। जिसमे सभी सम्मानित ग्रामवासियों ने आश्वाशन दिया की गठबंधन प्रत्याशी मदन भईया को अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर विधानसभा भेजने में अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे।

कमिश्नर कुमारी को मेरठ आगमन की बधाई दी: वंदना 

कमिश्नर कुमारी को मेरठ आगमन की बधाई दी: वंदना 


कमिश्नर मेरठ सेल्वा कुमारी से मिली  सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरपर्सन वंदना गुप्ता

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। बुधवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्य्क्ष वंदना गुप्ता मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी से मिली, उनको मेरठ आगमन की बधाई दी और सारथी वेलफेयर फाउंडेशन  के सामाजिक कार्य के बारे में कमिश्नर सेल्वा कुमारी को अवगत कराया वंदना गुप्ता ने बताया कि कोविड के समय में भी जब मुजफ्फरनगर में ऑक्सीजन के सिलेंडर की जरूरत थी।

तब जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी के सहयोग से ही ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों को मिल पाए और समय-समय पर कोविड में उनकी पूरी मदद मिलती रही, उनका धन्यवाद किया। इसी के साथ-साथ सेल्वाकुमारी ने सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की और सामाजिक कार्यों में साथ देने की बात भी कही इस मौके पर अध्यक्ष वन्दना गुप्ता, विकास गुप्ता, अनुज जैन आदि मौजूद रहे।

कई तत्वों से भरपूर है खजूर, जानिए फायदे

कई तत्वों से भरपूर है खजूर, जानिए फायदे

सरस्वती उपाध्याय 

खजूर को बेहद स्वास्थ्यवर्धक सूखे मेवों में से एक माना जाता है। प्राकृतिक रूप से मिठास युक्त खजूर, पोषक तत्वों का समृद्ध स्रोत है जिससे सेहत को कई प्रकार के लाभ हो सकते हैं। थकान और कमजोरी जैसी समस्याओं को दूर करने, शरीर को ऊर्जा देने के साथ इसका सेवन शरीर में रक्त की मात्रा को बढ़ाने में भी मददगार हो सकता है। इसे फाइबर, पोटैशियम और कॉपर जैसे तत्वों से भरपूर माना जाता है, जिसकी हमारे शरीर को बेहतर ढंग से काम करते रहने के लिए रोजाना जरूरत होती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को रोजाना आहार में इस ड्राई फ्रूट को जरूर शामिल करने की सलाह देते हैं।

खजूर में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट के अलावा कई विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर मात्रा में होते हैं, हालांकि इनमें कैलोरी की भी अधिकता होती है। नियमित रूप से खजूर के सेवन करने की आदत शारीरिक कमजोरी के दूर करने और पाचन तथा संक्रमण की समस्याओं को कम करने में आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। खजूर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (43) भी कम होता है, ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर डायबिटीज में भी इसका सेवन किया जा सकता है। आइए खजूर में मौजूद उन पोषकताओं के बारे में जानते हैं जो इसे कई मामलों में खास बनाते हैं।

खजूर खाने के फायदे...

स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को आहार में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा बढ़ाने की सलाह देते हैं, ऐसे में खजूर का सेवन करना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। एंटीऑक्सीडेंट्स, आपकी कोशिकाओं को मुक्त कणों से बचाते हैं, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है। अंजीर और सूखे प्लम जैसे अन्य सूखे मेवों की तुलना में खजूर में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट सामग्री होती है। खजूर में फ्लेवोनाइड जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो सूजन को कम करने में सहायक हैं, इससे मधुमेह के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।

आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त फाइबर मात्रा में खजूर का सेवन करना लाभकारी होता है। शोध के मुताबिक 100 ग्राम की मात्रा में खजूर के सेवन से 7 ग्राम फाइबर प्राप्त होता है। फाइबर कब्ज को कम करने के साथ आपके पाचन स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाता है। यह नियमित मल त्याग को बढ़ावा देता है, जिससे पाचन से संबंधित कई प्रकार की बीमारियों का जोखिम कम होता है। फाइबर वाली अन्य चीजों को भी आहार में जरूर शामिल करें।

खजूर में फास्फोरस, कैल्शियम और मैग्नीशियम सहित कई खनिज होते हैं, जिन्हें ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों से संबंधित बीमारियों के जोखिम से बचाने वाला पाया गया है। अध्ययनों में पाया गया है कि खजूर खाने से हड्डियों के घनत्व से संबंधित समस्याओं का जोखिम कम होता है। इसके नियमित सेवन करने वाले लोगों में आर्थराइटिस जैसे विकारों के विकसित होने का जोखिम कम होता है।

खजूर प्राकृतिक रूप से मीठे होते हैं, पर इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, ऐसे में अध्ययनों में इसे डायबिटीज की समस्याओं के जोखिम को कम करने वाला सूखा मेवा माना जाता है। खूजर चूंकि फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है ऐसे में इसके सेवन से मधुमेह की जटिलताओं को कम करने में मदद मिल सकती है। मधुमेह में इसके सेवन से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण, जायजा लिया

जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण, जायजा लिया

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिला कारागार मुजफ्फरनगर का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जेल में बन्द कैदियों से मिलकर जाना उनका कुशलक्षेम। और जेल अधीक्षक को सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान, महिला बैरक, पुरुष बैरक, किशोर बैरक का निरीक्षण कर जायजा लिया। तत्पश्चात महिला बैरक मेें पहुंचकर उन्होने जेल प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। महिला बैरक में निरूद्ध गर्भवती महिलाओं एवं ऐसी महिलाएं जिनके बच्चे उनके साथ जेल में है, उनके बेहतर ढंग से देखभाल एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, जेल अधीक्षक उपस्थित रहे।

दावा: अत्याधिक पानी पीने से ब्रूस ली की मौंत

दावा: अत्याधिक पानी पीने से ब्रूस ली की मौंत

अखिलेश पांडेय 

कैलिफोर्निया/बीजिंग। मशहूर मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली का 32-वर्ष की उम्र में जुलाई 1973 में निधन हुआ था। एक अध्ययन में दावा किया गया है कि अत्यधिक पानी पीने की वजह से उनकी मौत हुई। ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत सेरेब्रल अडीमा (मस्तिष्क में सूजन) से हुई थी। बकौल शोधकर्ता, उनकी किडनी अत्यधिक पानी को प्रोसेस नहीं कर सकी जिससे उनकी मौत हो गई।

वैसे पानी पीना हर मामले में फायदेमंद ही होता है। लेकिन क्या पानी पीने से किसी की मौत हो सकती है? वैज्ञानिकों ने एक नए अध्ययन में दावा किया है कि संभवतः अमेरिकी मार्शल आर्ट्स लिजेंड और एक्टर ब्रूस ली मौत बहुत ज्यादा पानी पीने की वजह से हुई थी। ब्रूस ली की वजह से ही मार्शल आर्ट्स आधुनिक समय में इतना लोकप्रिय हुआ। उनकी मौत 1973 में सिर्फ 32 साल की उम्र में हो गई थी।

ब्रूस ली की मौत सेरेब्रल एडिमा यानी 'मस्तिष्क की सूजन' की वजह से हुई थी। उस समय डॉक्टरों ने कहा था कि एक पेन किलर की वजह से मस्तिष्क में सूजन पैदा हुई है। शोधकर्ताओं के एक समूह के अनुसार, एडिमा के लिए हाइपोनेट्रेमिया जिम्मेदार था। क्लिनिकल किडनी जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि ब्रूस ली की मौत इसलिए हुई क्योंकि उनकी किडनियां खराब हो चुकी थीं और वह अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने में सक्षम नहीं थीं।

पानी पीने से हाइपोनेट्रेमिया?
नए निष्कर्ष पुरानी थ्योरी से बिल्कुल अलग हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि संभवतः ब्रूस ली की मौत हाइपोनेट्रेमिया (Hyponatremia) से हुई। शरीर में हाइपोनेट्रेमिया की स्थिति तब पैदा होती है जब बहुत अधिक पानी पीने से शरीर का सोडियम लेवल कम हो जाता है। इसमें शरीर की कोशिकाएं, खासकर मस्तिष्क की, असंतुलन के कारण सूज जाती हैं। शोधकर्ताओं का तर्क है कि ली में हाइपोनेट्रेमिया के लिए कई कारक मौजूद थे, जैसे अधिक मात्रा में पानी पीना, मारिजुआना सेवन जैसे प्यास को बढ़ाने वाले व्यवहार।

कुछ घंटों में भी हो सकती है मौत
ऐसे व्यवहार को जो किडनी से पानी को बाहर निकालने की क्षमता को कम करते हैं, जैसे- ड्रग और शराब का सेवन। वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला, हमारा अनुमान है कि ब्रूस ली की मौत एक खास तरह के किडनी फेलियर से हुई। पानी के होमियोस्टेसिस (Homeostasis) को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पानी को बाहर निकालने में असमर्थता, जो मुख्य रूप से एक ट्यूबलर फंक्शन है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति हाइपोनेट्रेमिया, सेरेब्रल एडिमा को जन्म दे सकती है। कुछ मामलों में इससे सिर्फ कुछ घंटों में मौत हो सकती है।

एकता की अलख जगाने के लिए निकलें शंकराचार्य 

एकता की अलख जगाने के लिए निकलें शंकराचार्य 

संदीप मिश्र 

मथुरा। आदि शंकराचार्य की तरह देश-दुनिया में भावात्मक एकता की अलख जगाने के लिए गोवर्धन पीठाधीश्वर शंकराचार्य अधोक्षजानन्द देव तीर्थ महराज एक बार फिर से निकल पड़े है। दूसरे चरण की उनकी यह या़त्रा श्रीलंका से गुरूवार से शुरू होगी। यात्रा उन शक्ति पीठों में जायेगी जो भारत के बाहर स्थित हैं। 19 नवंबर 2021 को शंकराचार्य ने अपनी यात्रा कान्हा की ब्रज भूमि गोवर्धन से शुरू की थी उस समय देश कोरोना महामारी से बुरी तरह ग्रसित था। उस समय उन्होंने यह यात्रा यद्यपि भावात्मक एकता स्थापित करने के लिए शुरू की थी लेकिन उस समय उदेश्य हजारों लोगों के जीवन को बचाना था इसलिए उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग एव देश के विभिन्न भागों में स्थित 30 शक्ति पीठ में आराधना कर देवी से इस महामारी को भारत से समाप्त करने की प्रार्थना की थी।

शंकराचार्य ने मंगलवार देर शाम शाम गोवर्धन में पत्रकारों को बताया कि उन्हें प्रसन्नता है कि देवी ने उनकी आराधना को स्वीकार किया और भारत को कोरोना महामारी से एक प्रकार से मुक्त सा कर दिया। यात्रा के दूसरे चरण में वे उन शक्ति पीठों में प्रार्थना , आराधना एवं अर्चन करेंगे जो भारत से बाहर स्थित हैं। उन्होंने श्रीलंका में स्थित शक्ति पीठ इन्द्राक्शी देवी की आराधना से शुरू करने का निश्चय किया है और इसी श्रंखला में वे गुरूवार से चार दिन तक श्रीलंका में देवी की आराधना करेंगे।

उसके बाद वे नेपाल की तीन शक्तिपीठ, भूटान, बांग्लादेश की तीन शक्ति पीठ और करांची में स्थित शक्ति पीठ आदि में पूजन अर्चन करेंगे। गोवर्धन पीठाधीश्वर ने बताया कि उन्होंने काम्याख्या पीठ,मीनाक्शी मन्दिर,काली मन्दिर,ज्वालादेवी,विन्ध्यवासिनी देवी समेत 30 शक्ति पीठों में पूजन अर्चन के दौरान पाया कि दक्षिण के लोग उत्तर और पूरब के लोग पश्चिम में अपनी संस्कृति को फैलाना चाह रहे हैं।

मथुरा,अयोध्या और काशी आने के इच्छुक लोगों की बहुत अधिक संख्या है। शंकराचार्य ने कहा कि आज देश के सामने आतंकवाद, टूटते परिवार को रोकने की बहुत बड़ी चुनौती है।आदि शंकराचार्य ने जिस समय अपनी यात्रा शुरू की थी उस समय में और आज के समय में बहुत अन्तर आ गया है।’’सर्वे भवन्तु सुखिनः’’ का संदेश देने वाले देश में दरकते परिवारों को रोकने की आज सबसे बड़ी चुनौती है।

यह एक सतत चलनेवाला कार्य है इसलिए शंकराचार्यों और धर्माचार्यों को अपने मठ एवं आश्रमों से निकलकर इस खतरे को रोकने का प्रयास जगह जगह प्रवचन देकर करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल में काशी में काशी तामिल संगमम आयोजित करने की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि अन्य राजनैतिक दलों के लोग भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर भावात्मक एकता को मजबूत बनाने की पहल करेंगे।

शंकराचार्य ने अंत में कहा कि उन्हें प्रथम चरण की यात्रा में देश के विभिन्न भागों में पूरा सहयेाग और स्नेह मिला।उन्हें जब यह पता चला कि कोई शंकराचार्य उनके क्षेत्र में शक्तिपीठ की आराधना करने आए हैं तथा उनका यह कार्य कोरोना जैसी महामारी को भगाने के लिए है तो उन्होंने पलक पांवड़े जिस प्रकार से बिछा दिये उससे ही प्रभावित होकर वे उन्होंने देश के बाहर स्थित शक्ति पीठों में पूजन अर्चन करने का कार्य चुना है। वे श्री लंका में चार दिन रूकेंगे तथा देवी से आराधना करेंगे कि वे उन्हें उनके मिशन में उसी प्रकार का आशीर्वाद दें जैसा उन्होंने यात्रा के प्रथम चरण में दिया था।

पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया 

पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर/मेहसाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि यह चुनाव ना नरेन्द्र लड़ रहा है, ना भूपेन्द्र लड़ रहा है, मंच पर बैठे लोग भी नहीं लड़ रहे। इस बार गुजरात का चुनाव गुजरात की जनता लड़ रही है। गुजरात के युवाओ ने यह विजय ध्वज अपने हाथ में ले लिया है। मोदी ने बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गुजराती में कहा केम छे आपणुं मेहाणा’, ‘बधा सुख मां ने’, ‘रामे राम’ (अपना मेहासाण कैसा हैसब सुख में होराम राम)। कुछ दिन पहले आप सब के बीच आने का मौका मिला मोढेरा आया था।

देश का पहले सूर्य ग्राम मोढेरा का गौरव मेहसाणा जिले को मिला और मोढेरा सूर्य ग्राम का लोकार्पण होने के साथ ही देश का पहला सूर्य ग्राम मोढ़ेरा दुनिया में चमक गया। इसके साथ ही मेहसाणा जिला भी चमक गया। यह आप सब के आशीर्वाद से ही हुआ है। मैं यह सब कर सकता हूं इसका कारण इस मिट्टी ने मुझे बड़ा कियासंस्कारित किया है। यहां के पानी ने मुझे गढ़ा है। मेहसाण जिला राजकीय तरीके से जागृत जिला है जो भविष्य का फैसला करता है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ना नरेन्द्र लड़ रहा है ना भूपेन्द्र लड़ रहा है मंच पर बैठे लोग भी नहीं लड़ रहे इस बार गुजरात का चुनाव गुजरात की जनता लड़ रही है। गुजरात के युवाओने यह विजय ध्वज अपने हाथ में ले लिया है। माताएं बहने मैदान में उतरी हैं। इसलिए जहां भी जा रहा हूं एक ही नारा गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।

मोदी ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी आज भाजपा की ओर बढ़ी है वह आंखों पर पट्टी बांधी हुयी पीढ़ी नहीं है। यह एक एक कदम का बारीक निरीक्षणमूल्यांकन करती है। फिर वह निर्णय करती है कि किस रास्ते जाना है। उनको लगता है कि देश को आगे ले जाना होगाआने वाले 25 वर्ष में देश को समृद्धवैभवी बनाना होगा तो भारतीय जनता पार्टी की नीतिरीतिरणनीति काम आएगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए व्यक्ति से बढ़कर पार्टी और पार्टी से बड़ा देश है। यह हमारे संस्कार हैं और हम इन संस्कार के साथ ही काम करते हैं।

उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भाई-भतीजावादपरिवारवादजातिवादसंप्रदायवाद और वोट बैंक की राजनीति का मॉडल है और उसने गुजरात और पूरे देश को बर्बाद कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा वीरमगाम से लेकर मेहासाणा तक कारखाने लगे हुए हैं। जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकलबैटरी का निर्माण जो हिन्दुस्तान के जीवन को बदलने का काम यह मेरी मेहसाणा की धरती से होने वाला है। अपना यह क्षेत्र ऑटो हब बन रहा है यहां से गाड़ियां जापान जाती हैं। यहां की बनी गाड़ी जापान में भी बिकती है। यह उत्तर गुजरात की धरती की ताकत है भाईयो। इलेक्ट्रिक वाहन आने पर दुनिया का बाजार कब्जे करने की ताकत इस जिले में आने वाली है।

बिल्ली पर सिक्स पैक एब्स बनाने का भूत सवार

बिल्ली पर सिक्स पैक एब्स बनाने का भूत सवार

सरस्वती उपाध्याय

फिट रहना किसे पंसद नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी बिल्ली की वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके सिर पर सिक्स पैक एब्स बनाने का भूत सवार है। वायरल वीडियो में एक बिल्ली जिम में एक्सरसाइज करती हुई दिख रही है। जिसे देखना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में दिख रही इस बिल्ली को कोई क्यूट कह रहा है तो कोई उसे फिटनेस फ्रीक बता रहा है। बिल्ली को एक्सरसाइज करते हुए देख लोग हैरान हैं।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बिल्ली जिम में आती है और जमीन पर पीठ के बल लेट जाती है। इसके बाद वो एक्सरसाइज करने लगती है। बिल्ली करीब 15 सेकंड तक जमीन पर लेटकर एक्सरसाइज करती है। ये देखकर लोग अचंभे में हैं। हालांकि कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया है कि हो सकता है बिल्ली अन्य लोगों देखकर नकल कर रही हो।

जान लें कि बिल्ली द्वारा एक्सरसाइज करने के वीडियो को जिंदगी गुलजार है नामक एक ट्विटर अकाउंट से सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि आज तो सिक्स पैक बनाकर ही रहूंगा।

जवान-खूबसूरत बनाएं रखने में मदद, जानिए 

जवान-खूबसूरत बनाएं रखने में मदद, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 

बढ़ती उम्र के साथ-साथ बदलते मौसम के चलते भी त्वचा पर झुर्रियां नजर आने लगती हैं। चेहरे की झुर्रियों से खुद को बचाने के लिए लोग बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। ऐसे में त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप अपनी डाइट में एंटी एजिंग गुणों से भरपूर फलों और सब्जियों को शामिल कर सकते हैं। ये फल और सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। ये आपकी त्वचा को जवान और खूबसूरत बनाएं रखने में मदद कर सकते हैं।

एंटी एजिंग फूड्स

पत्ता गोभी

पत्ता गोभी एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये त्वचा को यूवी किरणों के नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। आप इसे हल्का पका कर खा सकते हैं। ये आपकी त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

गाजर
गाजर में बीटा कैरोटीन होता है। ये कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। ये इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करता है। ये आपको कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से बचाने में मदद करता है। आप नियमित रूर से गाजर के जूस का सेवन कर सकते हैं।

अंगूर खाने के फायदे
अंगूर में विटामिन सी होता है। इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं। ये आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं। आप अपनी डाइट में पर्पल ग्रेप्स का जूस शामिल कर सकते है। ये जूस आपको कई अन्य स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में भी मदद करता है।

संतरे को करें शामिल
आप अपनी डाइट में संतरे शामिल कर सकते हैं। ये एंटी ऑक्सीडेंट गुण से भरपूर होते हैं। ये कैंसर को रोकने में मदद करते हैं। ये कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। ये ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं।

प्याज का सेवन
प्याज का सेवन आप सलाद के रूप में कर सकते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। ये गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करती है। ये त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

दावा: अपने पद को छोड़ना चाहते हैं कोश्यारी

दावा: अपने पद को छोड़ना चाहते हैं कोश्यारी

कविता गर्ग 

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पंवार ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें बताया कि वह अपने पद को छोड़ना चाहते हैं। मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में कोश्यारी की हाल की टिप्पणियों से असहमति जताते हुए उन्होंने यह भी पूछा कि क्या कोश्यारी केंद्र सरकार को उन्हें महाराष्ट्र से हटाने के लिए विवश करने के वास्ते ऐसे विवादित बयान दे रहे थे।

पवार कोश्यारी की हालिया विवादित टिप्पणी को लेकर पूछे गए एक पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे। कोश्यारी ने शिवाजी महाराज को पुराने जमाने का आदर्श बताया था। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पवार ने कहाकई बार जब मैं राज्यपाल कोश्यारी से मिलने राज भवन जाता था तो वह कई दफा कहते थे कि वह राज्य को छोड़ना चाहते हैं। मैंने उनसे यह बात अपने वरिष्ठों को बताने के लिए भी कहा था ताकि वे उनकी इच्छा पर गौर कर सकें।

उन्होंने शिवाजी महाराज को लेकर की गयी टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहाउन्हें (कोश्यारी) ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। जब कोई सरकारी अधिकारी अपनी इच्छा के विरुद्ध किसी पद पर तैनात होता है तो वे कुछ विवाद खड़ा करते है ताकि सरकार को उनके तबादले का आदेश जारी करना पड़े। क्या कोश्यारी भी ऐसा कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं...मैं कह नहीं सकता। पहले भी समाज सुधारक दंपति ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले को लेकर की गयी कोश्यारी की टिप्पणियों से विवाद पैदा हुआ था।

कंपनी आईनॉक्स की शुरुआत कमजोर रहीं, गिरावट

कंपनी आईनॉक्स की शुरुआत कमजोर रहीं, गिरावट 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आईनॉक्स विंड की अनुषंगी कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज की बाजार में शुरुआत बुधवार को कमजोर रही और सूचीबद्धता के पहले दिन इसके शेयर 65 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब आठ प्रतिशत की गिरावट पर रहे। आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयर ने कारोबार की शुरुआत बीएसई में 6.92 प्रतिशत के नुकसान के साथ 60.50 रुपये के भाव पर की।

कारोबार के दौरान एक समय यह 8.92 प्रतिशत गिरकर 59.20 प्रति शेयर के भाव पर आ गया था। इसी तरह एनएसई में भी कंपनी का शेयर 7.69 प्रतिशत के नुकसान के साथ 60 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ। आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 1.55 प्रतिशत अभिदान मिला था।

इसके आईपीओ में 370 करोड़ रुपये तक नये शेयर और 370 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

भारत: यात्रा और खरीदारी पर खर्च करने की योजना

भारत: यात्रा और खरीदारी पर खर्च करने की योजना

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। छुट्टियों के सीजन में फुर्सत का कुछ समय परिवार के साथ बाहर बिताने की संभावना तलाश रहे भारतीय उपभोक्ता इस साल यात्रा और खरीददारी पर खर्च करने की योजना बना रहे हैं। उपभोक्ताछोटे व्यवसायियों एवं दुकानदारों के बचत एवं खर्च के ट्रेंड से संबंधित आंकड़े जुटाने वाली कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प इंडिया के ट्रेंड इंडेक्स अमेक्स ट्रेंडेक्स की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि छुट्टियों के सीजन में फुर्सत का कुछ समय परिवार के साथ बाहर बिताने की संभावना तलाश रहे भारतीय उपभोक्ता इस साल यात्रा और खरीददारी पर खर्च करने की योजना बना रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिकभारतीय इस हॉलीडे सीजन में अपने मित्रों और परिवार के साथ छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं। सर्वे में शामिल ब्रिटेनऑस्ट्रेलियाजापानमैक्सिकोभारत और कनाडा में सबसे अधिक 75 प्रतिशत भारतीय आगामी छुट्टियों के सीजन में परिवार और मित्रों के लिए हॉलीडे की योजना बना रहे हैं। इसी तरह 82 प्रतिशत भारतीय वयस्क और 83 प्रतिशत युवा परिवार के साथ छुट्टियां बिताने की योजना बना रहे हैं।

साथ ही 67 प्रतिशत भारतीय हॉलीडेपरेडत्योहार एवं सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होना चाहते हैं। उपभोक्ता हॉलीडे के दौरान स्थानीय समुदायों को अपना सहयोग देने के लिए कदम उठा रहे हैं। अमेक्स ट्रेंडेक्स के मुताबिक 69 प्रतिशत भारतीय उपभोक्ताओं का मानना है कि इस हॉलीडे सीजन पहले की तुलना में छोटे कारोबारियों का सहयोग करना कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। रिपोर्ट के अनुसार92 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि वे छुट्टियां बिताने के लिए अपने पसंदीदा स्थानीय रेस्तरां में जाएंगे। 88 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि यह छोटे कारोबारियों के लिए एक मुश्किल दौर रहा है इसलिए वे उनका सहयोग करना चाहते हैं। 88 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि उनकी योजना इस हॉलीडे सीजन कम भाग्यशाली लोगों को कुछ दान करने की है।

पिछले साल के मुकाबले इस हॉलीडे सीजन में 70 प्रतिशत युवा छोटे कारोबारियों की दुकानों पर खरीदारी करना चाहते हैं। 44 प्रतिशत भारतीय अपने समुदाय में स्वेच्छा से योगदान करना चाहते हैं। उपभोक्ताओं के लिए सोच विचार कर खरीदारी करना और उपहार देना महत्वपूर्ण है क्योंकि 91 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि यदि उन्हें सही उपहार मिले तो वह अधिक खर्च करना चाहेंगे। सर्वेक्षण में 88 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि वे इस हॉलीडे सीजन में लग्जरी उपहारों से कहीं अधिक सुविचारित उपहार खरीदने जा रहे हैं। 89 प्रतिशत इस बात से सहमत हैं कि वे इस हॉलीडे सीजन के दौरान टिकाऊ उत्पाद और उपहार खरीदना पसंद करेंगे।

इसी तरह 87 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि वे इस साल अपने मित्रों और परिवार के लिए भौतिक चीजें उपहार में खरीदने के बजाय उपहार के तौर पर अनुभव जैसे थिएटर के टिकटदावत और कंसर्ट के टिकट खरीदना अधिक पसंद करेंगे। अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय खन्ना ने कहाहम इस हॉलीडे सीजन में भारतीय उपभोक्ताओं के खर्च के रुख में दो बड़े बदलाव देख रहे हैं। पहला यह कि वे परिवार और मित्रों के साथ अधिक अनुभव साझा करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और दूसरा यह कि वे स्थानीय ब्रांडों से टिकाउ उत्पादों जैसे उपहार खरीदकर छोटे उद्यमियों या स्थानीय दुकानदारों को सहयोग करना चाह रहे हैं।

उन्होंने कहाहमारी अमेक्स ट्रेंडेक्स रिपोर्ट संकेत देती है कि ज्यादातर लोगों ने अपना हॉलीडे सीजन कम से कम एक आयोजन में खर्च करने की इच्छा जताई हैजैसे कि ऑफलाइन आयोजनों का दौर फिर से लौट आया है। 62 प्रतिशत लोगों ने संगीत उत्सवों में रुचि दिखाई है जबकि 56 प्रतिशत लोग खेल के आयोजन में शामिल होने की संभावना तलाश रहे हैं। यात्रा प्राथमिकता में सबसे ऊपर होने के साथ भारतीय उपभोक्ता आयोजनों के लिए विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं।

एजेंसियों ने 'कठपुतली' की तरह कार्य किया: निरंजन 

एजेंसियों ने 'कठपुतली' की तरह कार्य किया: निरंजन 

इकबाल अंसारी

हैदराबाद। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी निरंजन ने बुधवार को कहा कि मौजूदा समय में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच विरोधाभारी की स्थिति के बीच एजेंसियां ​​सत्ताधारी पार्टियों के लिए कठपुतली की तरह काम कर रही है, जिसके कारण राज्य में अराजक स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

निरंजन ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में सत्ताधारी दल जांच एजेंसियों का फायदा उठा रही है इससे लोगों में भ्रम की स्थिति है। उन्होंने कहा लोगों ने उन्हें जनता के कल्याण के लिए सत्ता दी है। एक-दूसरे से बदला लेने के लिए नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हैदराबाद के बेगमपेट में टेबल पर मुक्का मारने और ‘अब देख लेंगे’ की घोषणा करने के बाद, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एक संवाददाता सम्मेलन में यह कहना कि ‘मोदी जी अब नहीं चलेगा, नहीं चलने देंगे’ दोनों नेता इसे हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आजकल विधायी और कार्यकारी प्रणालियां निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से काम करने में विफल हैं, इसलिए मौजूदा समय में न्यायपालिका से इस पर अंकुश लगाने और लोकतंत्र को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को बिना किसी निर्दिष्ट प्रक्रिया को अपनाए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रणाली पर अपनी आपत्ति व्यक्त की थी।

सर्वोच्च न्यायालय दिवंगत टी शेषन जैसे व्यक्तियों को मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में देखना चाहता है। उन्होंने कहा, “हम केंद्र या राज्य सरकारों की भागीदारी के बिना केंद्र में चुनाव आयुक्तों और राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति के लिए एक प्रणाली विकसित करने की मांग करते हैं।”

स्नातक अनिवार्य होने की बात पर जोर दिया

स्नातक अनिवार्य होने की बात पर जोर दिया

ओमप्रकाश चौबे

श्रीनगर। जम्मू के महापौर राजेंद्र शर्मा ने पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में स्नातक अनिवार्य होने की बात पर बुधवार को जोर दिया। जम्मू नगर निगम के सदन ने शर्मा द्वारा लाए इस प्रस्ताव को पारित किया। शर्मा ने कहा कि प्रस्ताव को अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन के पास भेजा गया है और वह उसे लागू किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसे पहले प्रशासन और फिर भारत निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलने के बाद ही पार्षदों के लिए स्नातक होने की अनिवार्यता एक कानून बन पाएगी। शर्मा ने जम्मू में पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमने केंद्र सरकार से जेएमसी के सदन द्वारा पारित प्रस्ताव का संज्ञान लेने और निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए यह अनिवार्य करने के लिए एक कानून बनाने का आग्रह किया कि वे स्नातक होने पर ही चुनाव लड़ पाएं।’’ उन्होंने कहा कि संभवत: यह देश में किसी भी नगर निगम द्वारा उठाया अपने आप में ऐसा पहला कदम होगा। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-43, (वर्ष-06)

2. बृहस्पतिवार, नवंबर 24, 2022

3. शक-1944, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि- पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:45, सूर्यास्त: 05:25। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 12 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग  नरेश राघानी  उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया...