रविवार, 22 अगस्त 2021

देश में 720 से अधिक बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। देश के शीर्ष बाल अधिकार निकाय के आंकड़ों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) में 720 से अधिक बच्चे अब तक कोविड-19 से संक्रमित हुए और किसी की भी मौत नहीं हुई। आंकड़ों को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा एक आरटीआई प्रश्न के जवाब में साझा किया गया। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल, उत्तर प्रदेश 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में से एकमात्र राज्य था जिसने सीसीआई में बच्चों के बीच कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी थी। आंकड़ों के अनुसार, इसने 35 मामले दर्ज किए थे।

आंकड़ों के अनुसार इस साल उत्तर प्रदेश में ऐसे संस्थानों से अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इन 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीसीआई में रहने वाले बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।

हरियाणा में 2 सप्ताह और बढ़ाया गया लॉकडाउन

राणा ओबरॉय      

चंडीगढ़। हरियाणा में 2 सप्ताह और बढ़ाया गया लॉकडाउन। “महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा” की अवधि 6 सितंबर 2021 की सुबह 5 बजे तक बढ़ाई गई। हरियाणा सरकार ने किया आदेश जारी।

हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन छह सितंबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि सरकार ने रात्रि कर्फ्यू को पहले ही हटा दिया था। रेस्टोरेंट और बार 50 फीसदी की क्षमता के साथ खुलेंगे। इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।


कई लोगों को बाहर निकालने के लिए अड्डा होगा बंद

काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद इसके प्रतिशोध से बचकर देश से बाहर जाने के इकलौते रास्ते काबुल हवाई अड्डा के अंदर बड़ी संख्या में जमा लोगों को बाहर निकालने के लिए 48 घंटों तक हवाई अड्डे को बंद रखा जाएगा। देश छोड़ भागने का प्रयास कर रहे अफगानों को तालिबान आतंकवादियों के प्रतिशाेध लेने की आशंका है। ये अफगानी हवाई अड्डे के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में जमा हैं।

मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक रविवार को हवाई अड्डा के बाहर सात लोगों की मौत हाे गयी। अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने एक परामर्श जारी कर अमेरिका के नागरिकों को संभावित सुरक्षा खतरों के कारण काबुल हवाई अड्डे की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

परिवहन विभाग ने रिकॉर्ड राजस्व की वसूली की

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। परिवहन विभाग के उड़नदस्ते ने इस साल जुलाई में रिकॉर्ड राजस्व की वसूली की है। जुलाई माह में 1 करोड़ रुपये का राजस्व परिवहन विभाग के उड़नदस्ते द्वारा वसूला गया है।
परिवहन विभाग के प्रवर्तन (इंफोर्समेंट) शाखा की राज्य अस्तरीय मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को नया रायपुर के इंद्रावती भवन के परिवहन विभाग के मुख्यालय में हुई। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि विभाग के राजस्व में बड़ी बढ़ोत्तरी हो रही है। रायपुर जिले में उड़नदस्ता ने अपने लछ्य 75 लाख से ज्यादा 1.11करोड़ का राजस्व वसूला है। जिसमे समझौता शुल्क77.49 लाख,ई चालान 8.24 लाख और आन लाइन टैक्स के तौर पर 25.69 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं।
यह राज्य के सभी परिवहन उड़नदस्ता में सवार्धिक रहा है।
इसके लिए रायपुर प्रभारी उड़नदस्ता महेंद्र कुलदीप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में आलाधिकारियों ने सभी चेकपोस्ट प्रभारियों से कहा कि अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दिपांशु काबरा ने चेकिंग के लिए अतिरिक्त संसाधन जल्द ही उपलब्ध कराने के लिये निर्देश दिए ,समीक्षा बैठक में प्रमोशन और नई भर्तियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में दुर्ग,कोरबा,अम्बिकापुर, जगदलपुर सहित राज्य के सात उड़नदस्ता और पाटेकोहरा,खम्हारपाली,धनवार, रेंगारपाली, चिल्फी,सहित राज्यभर के 16 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट के अधिकारी शामिल हुए, संयुक्त परिवहन आयुक्त वेदव्रत सिरमौर, डिप्टी परिवहन आयुक्त, अंशुमान सिसोदिया, गोपीचंद मेश्राम, और सहायक परिवहन आयुक्त शोएब अहमद खान मौजूद रहे।

अतिक्रमण कारियों के कब्जें का केस, संज्ञान लिया

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। पूरामुफ्ती थाना के ठीक सामने कई करोड़ कीमत की बेशकीमती पंचायत उद्योग की जमीन पर अतिक्रमण कारियों के अवैध कब्जा के मामले को शासन ने संज्ञान ले लिया है। शासन में पंचायत उद्योग की जमीन को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने टीम भेजकर पंचायत उद्योग की जमीन पर कब्जे की जांच कराई है। शासन का निर्देश मिलते ही विभाग में हड़कंप मचा है। लेकिन जिला पंचायत राज अधिकारी मामले में लीपापोती करने के मूड में दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पंचायत उद्योग की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर आलीशान मकान बना लिया है। पंचायत उद्योग की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर अखंड भारत संदेश समाचार पत्र में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की। 
उक्त खबर को शासन ने संज्ञान लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल अतिक्रमण करियों के कब्जे से पंचायत उद्योग की जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए सरकार के खाते में जमीन वापस लेने को कहा लेकिन जिला पंचायत राज अधिकारी सिर्फ खाना पूर्ति तक ही सीमित रह गए और अवैध कब्जा धारकों से बची थोड़ी बहुत जमीन पर साफ-सफाई कराकर ईमानदारी का तमगा बटोर लिए हैं। जिससे लोगों का कल्याण नहीं होना है। लोगों के बीच जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रति भारी रोष व्याप्त है। सूत्रों की माने तो पूरामुफ्ती थाना के ठीक सामने पंचायत उद्योग की जमीन पर लगभग तीस वर्षों से अतिक्रमण करियों ने कब्जा करके रखा है। लेकिन किसी भी जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायत उद्योग की जमीन कब्जा मुक्त कराने की नहीं सोची क्योंकि उन्हें खुशामत करने के लिए अवैध कब्जा धारकों के द्वारा समय-समय पर रकम पहुंचाई जाती है। जिसके कारण आज तक पंचायत उद्योग की जमीन अवैध कब्जा धारकों के चंगुल से मुक्त नहीं हो सकी है।
राजकुमार

नेताओं को 'प्रताड़ित' करने की साजिश, निशाना

बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने आरोप लगाया कि उन्हें देश के अनेक राज्यों में प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं को 'प्रताड़ित' करने की साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खान की संपत्तियों की हाल में तलाशी ली थी। खान ने यह दावा भी किया कि ऐसे प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं की एक सूची तैयार की गयी है। उन्होंने कहा, ''मेरे लोग मेरी पूंजी हैं। जब तक मैं राजनीति में हूं, मैं ऐसा कुछ नहीं करुंगा जिससे मेरे लोगों को शर्म से अपने सिर झुकाने पड़ें।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि ईडी के छापों ने उनके बारे में कई लोगों के मन में संदेह को दूर कर दिया है। खान ने कहा, ''एक घर बनाने को मेरे सबसे बड़े अपराध की तरह दिखाया जा रहा है। इसलिए ईडी ने मुझ पर छापे मारे। ईडी ने जिस उम्मीद के साथ मेरे यहां छापे मारे, वह झूठी साबित हुई।
उन्होंने आरोप लगाया, ''विभिन्न राज्यों के प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं की एक सूची तैयार की गयी है और उन्हें प्रताड़ित करने के प्रयास जारी हैं। इसी साजिश के तहत मुझे निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन मैं ऐसी चीजों से डरने वाला नहीं।ईडी ने पांच अगस्त को विभिन्न स्थानों पर खान के आवास और दफ्तरों से जुड़े परिसरों पर एक साथ तलाशी ली थी। अपने ट्वीट पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब नहीं देना चाह रहे चामराजपेट के विधायक ने कहा कि उन्हें जो कहना था, कह चुके हैं और मीडिया के सामने उन्हें और कुछ नहीं कहना।
मुस्लिम नेताओं की सूची बनाये जाने और उन्हें प्रताड़ित करने की साजिश के खान के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा, ''मैं उनसे बात करता हूं, देखते हैं कि उनका क्या पक्ष है। हम पार्टी में विचार-विमर्श करेंगे।कांग्रेस विधायक ने शुक्रवार को शिवकुमार से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस बीच खान दिल्ली में हैं और अटकलें लगने लगीं कि ईडी ने उन्हें तलब किया है।
हालांकि इस तरह की अटकलों को खारिज करते हुए खान ने कहा, ''मैं निजी कामकाज से अक्सर दिल्ली जाता हूं। ईडी ने मुझे नहीं बुलाया, यह मीडिया के दिमाग की उपज है। अगर ईडी मुझे बुलाती है तो मैं मीडिया को बताऊंगा और नोटिस दिखाऊंगा।

राजवीर के पिता का जन्म ही मुहिम के लिए हुआ

हरिओम उपाध्याय                
लखनऊ। राम मंदिर आंदोलन के झंडाबरदार रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह ने रविवार को कहा कि उनके पिता का जन्म ही इसी मुहिम के लिए हुआ था। शनिवार रात दुनिया को अलविदा कह गए 89 वर्षीय भाजपा नेता कल्याण सिंह के सांसद पुत्र राजवीर सिंह ने लखनऊ स्थित आवास पर पिता के अंतिम दर्शन के दौरान वहां लग रहे ‘जय श्री राम’ के नारों की ओर इशारा करते हुए संवाददाताओं से कहा, ”मेरे पिता का जन्म ही इसके लिए (जय श्री राम) हुआ था। वह राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध थे और अब वह राम से जा मिले हैं। वह अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को देखेंगे। वह रामलला के पास पहुंच चुके हैं।”
राजवीर ने रुंधे गले से कहा कि उनके पिता की तरह उनका परिवार भी खुद को राम मंदिर के लिए समर्पित करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को विधानभवन और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय ले जाया गया। पार्टी दफ्तर में मिर्जापुर से अपना दल-सोनेलाल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सिंह के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह के साथ राजनीति के एक युग का समापन हो गया है। सिंह उनके पिता समान थे।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ”उनका निधन राष्ट्रवादी राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके नेतृत्व में राष्ट्रवाद ने उत्तर प्रदेश की सीमाओं को पार किया और भारत के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा। वह राष्ट्रवाद का बड़ा चेहरा थे। वह एक सख्त प्रशासक थे और वह गलत करने वाले अपने करीबियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने से नहीं हिचकते थे।
गौरतलब है कि राम मंदिर आंदोलन के शीर्ष नेताओं में शामिल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार रात राजधानी लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। वह लंबे समय से बीमार थे।

तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार को ठोकर मारी

बाराबंकी। पति के साथ भाइयों को राखी बांधने आ रही बहन व उसकी दुधमुंही पुत्री की शनिवार देर शाम फतेहपुर सूरतगंज रोड पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई।
तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। सड़क पर गिरे तीनों बाइक सवारों को डम्पर कुचलता निकल गया। गंभीर रुप से घायल पति की दशा भी नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद ड्राइवर कुछ दूर आगे डम्पर छोड़ कर भाग निकला।
घटना फतेहपुर के मोहल्ला नालपार दक्षिणी वार्ड एक के निवासी उजील अहमद की पुत्री नसरीन 23 वर्ष, की शादी रामनगर के ग्राम भैरमपुर निवासी इश्तियाक से हुई थी। दोनों के करीब एक वर्षीय पुत्री उबैदा थी।
रक्षाबंधन पर्व पर हर साल नसरीन अपने भाइयों रिजवान, फिरोज, जावेद व जुनेद को राखी बांधती आ रही थी। बीती देर रात पति इश्तियाक व पुत्री उबैदा के साथ बाइक से रक्षाबंधन पर भाईयों को राखी बांधने नसरीन फतेहपुर आ रही थी।
रास्ते मे बुढ़नापुर गांव के पास सूरतगंज की ओर से आए तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर जा गिरे।
वही डम्पर वाहन इन्हें रौंदता निकल गया। हादसे में नसरीन व पुत्री उबैदा की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने घायल इश्तियाक को सीएचसी सूरतगंज भेज गया था जहां पर मौजूद डाक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतका के पिता व रिश्तेदारों का बड़ी संख्या में जमावड़ा लग गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि डम्पर को कब्जे में लिया गया है। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।

फीचर से स्मार्टफोन को रफ्तार मिलने की उम्मीद

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। किफायती 4G स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट के आने से फीचर फोन से स्मार्टफोन माइग्रेशन को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। साथ ही, साल 2021 में भारत में ओवरऑल स्मार्टफोन शिपमेंट बढ़ने की उम्मीद है। इकनॉमिक टाइम्स ने यह बात काउंटरप्वाइंट रिसर्च के इंडिया हैंडसेट क्वॉर्टरली आउटलुक के हवाले से लिखी है। रिसर्च एनालिस्ट अंकित मलहोत्रा का कहना है। जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 75 डॉलर (5,500 रुपये से कम) से कम रहने की उम्मीद है। पिछले 2 साल में इस प्राइस प्वाइंट पर कोई बड़ी गतिविधि देखने को नहीं मिली है। अगर उम्मीद के मुताबिक यह काम करता है तो हम इंडियन मार्केट को हाइपर-ग्रोथ पीरियड में एंट्री करते हुए देखेंगे। फिलहाल, भारत में 32 करोड़ फीचर फोन यूजर्स का इंस्टॉल्ड बेस है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जियोफोन नेक्स्ट 4G स्मार्टफोन 1440X720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का एंट्री लेवल 215 प्रोसेसर होगा। फोन 2GB रैम और ऐंड्रॉयड 11 Go Edition के साथ आ सकता है। जियो फोन नेक्स्ट, Google और Jio के सारे ऐप्लीकेशंस को सपोर्ट करेगा। जियो ने अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में फोन की घोषणा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में भारत का स्मार्टफोन शिपमेंट 173 मिलियन यूनिट्स की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच जाएगा। रिपोर्ट का कहना है कि 2021 की दूसरी छमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट 100 मिलियन से ज्यादा पहुंचने की उम्मीद है। टोटल शिपमेंट में 5G डिवाइसेज की हिस्सेदारी 19 फीसदी होगी।

कई गांवो में बाढ़ के कारण खड़ी फसलें खराब हुईं

लेह। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में कृत्रिम झील के फटने से कई गांवो में रविवार को अचानक आई बाढ़ के कारण खड़ी फसलें खराब हो गई तथा एक पुल और सड़कें टूट गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनम चोसजोर ने आज यहां बताया कि इन क्षेत्रों में अब तक बाढ़ से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।सोनम चोसजोर बताया कि लेह के तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को रूंबक गांव के पास एक कृत्रिम झील फटने के बाद ज़ांस्कर नदी अवरुद्ध होने से इस क्षेत्र में एक कृत्रिम झील बन गई है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह कृत्रिम झील फटने से आई बाढ़ से कई गांवों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है और रूंबक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि रुंबक, ज़िंगचेन, युरुत्से और रुमचुंग की ओर जाने वाली सड़क का मुख्य सड़क से संपर्क कट गया है।” उन्होंने कहा कि बचाव दल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सोनम चोसजोर ने रविवार शाम को सिंधु नदी में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर एनएचपीसी के मुख्य अभियंता को निमो बासगो परियोजना, लिकर और खलत्सी के उप-मंडल मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, लेह, कार्यकारी अभियंता, आरएंडबी, लेह और खलत्सी तथा लद्दाख आपदा प्रतिक्रिया बल सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि निमू के नीचे रहने वाले लोगों को भी सतर्क किया गया है।

मुंबई: आश्रम-2 में देओल के प्रचारक की भूमिका

कविता गर्ग                     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता फिल्म आश्रम-2 में बॉबी देओल के साथ काम करती नअर आ सकती हैं। प्रकाश झा की क्राइम-ड्रामा सीरीज आश्रम में बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभायी थी। चर्चा है कि आश्रम-2 में ईशा गुप्ता की एंट्री हो गयी है।
कहा जा रहा है कि ईशा गुप्ता आश्रम-2 में बॉबी देओल के प्रचारक की भूमिका निभाएंगी। जो समाज के निचले तबके के मसीहा के रूप में उनकी छवि बनाने में उनकी मदद करेंगी।
बताया जा रहा है कि फिल्म आश्रम-2 की शूटिंग 10 सितंबर को जयपुर में शुरू होने वाली है। जिसके बाद टीम भोपाल के लिए रवाना होगी, जहां नवंबर के पहले सप्ताह तक शूटिंग की जाने की उम्मीद है।

एक्सप्रेस-वे का 97 से 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ

हरिओम उपाध्याय                
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 97 से 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही, प्रधानमंत्री द्वारा इसका भव्य उद्घाटन किया जाएगा।
सीएम ने गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना संबंधी बैठक में कहा 4 शहरों में मेट्रो रेल संचालित हैं। इस वर्ष के अन्त तक आगरा एवं कानपुर में भी मेट्रो रेल का संचालन प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 08 एयरपोर्ट कार्यशील हैं। इनके माध्यम से देश के 75 गन्तव्य स्थान वायुमार्ग से जुड़े हुए हैं। जेवर एवं अयोध्या अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के क्रियाशील हो जाने पर राज्य में 05 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे कार्यशील हो जाएंगे। प्रदेश में 10 नये एयरपोर्ट पर कार्य चल रहा है।
शादी, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह।
प्रदेश के सात शहरों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा और मथुरा में विशेष प्रयोजन साधन (एसपीवी) के माध्यम से संचालित सिटी बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। नगर विकास विभाग के अनुसचिव मो. वासिफ ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने नगरीय परिवहन निदेशालय को इस संबंध में निर्देश भेजते हुए कहा है कि शासन के इस फैसले के आधार पर एसपीवी वाले शहरों में महिलाओं को रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

अभिनेत्री वाणी ने फिल्म बेलबॉटम में काम किया

कविता गर्ग             
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि उन्होंने अक्षय कुमार की वजह से फिल्म बेलबॉटम में काम किया है।
रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेलबॉटम हाल ही में रिलीज हुयी है। फिल्म में वाणी कपूर ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है जबकि हुमा कुरैशी, दुबई के एक सपोर्ट ग्रुप का हिस्सा बनी हैं जो इस ऑपरेशन में भारत का साथ देती हैं। फिल्म 'बेल बॉटम' में वाणी कपूर ने छोटी सी भूमिका निभायी है। इस बारे में पूछे जाने पर वाणी कपूर ने कहा, ''इस फिल्म में अक्षय कुमार सर हैं। वह मेगास्टार हैं। ऐक्शन, कॉमिडी हर चीज कमाल करते हैं, तो मेरे लिए सबसे बड़ी बात थी कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मेरे पापा उनके बहुत बड़े फैन हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं, उनकी सारी फिल्में मैंने देखी हैं, तो उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना ही मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था।वाणी कपूर ने कहा, "मैं चाहूंगी कि आगे अक्षय सर के साथ फिर काम करूं, जहां मेरा रोल और बड़ा हो, इंपैक्टफुल हो, पर इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है, तो एक अच्छी फिल्म का छोटा हिस्सा बनना भी बुरा नहीं है। कहानी में इतना दम था कि मुझे लगा कि इतनी अच्छी फिल्म का छोटा हिस्सा बनना भी खराब सौदा नहीं है।

रक्षा-बंधन से जिम्मेदारी के बंधन से बंधे हैं पुलिस

हरिओम उपाध्याय                  
हरदोई। हरदोई के पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडेय का कहना है कि रक्षा-बंधन' से बड़ी जिम्मेदारी के बंधन से बंधे हैं। हम पुलिस-जन- इस बंधन का नाम है-'सुरक्षा बंधन'।
रक्षा बंधन के पर्व पर जारी अपने सन्देश में हरदोई के पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडेय ने लिखा - आज पवित्र सावन महीने का आखिरी दिन है आज रक्षा-बंधन का पावन पर्व है। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी । उसे अपने हाथों से तिलक लगाएगी, मिठाई खिलाएगी और अपने हृदय की गहराइयों से लाख- लाख दुआएं देगी ताकि भाई मजबूत बने,अच्छा इंसान बने, और तभी वह बहन की रक्षा कर सकेगा, देश की रक्षा कर सकेगा ।हम पुलिसजन तपती धूप में धूल और धुआं झेलते हुए चौराहे पर खड़े रहकर ट्रैफिक ठीक रखते हैं ताकि कोई अकाल ही काल के गाल में न समा जाए । कहीं आग लग जाने की सूचना पर हम दमकल (फायर टेंडर) लेकर दौड़ पड़ते हैं ताकि कोई जलकर अकाल ही मौत के मुंह में न चला जाए । पशु पक्षी मनुष्य किसी पर भी सुरक्षा का संकट आता है, हमें सूचना मिलती है तो हम भोजन,आराम,परिवार का सानिध्य, पूजा, इबादत, त्यौहार सब कुछ छोड़कर बस दौड़ पड़ते हैं सब की सुरक्षा के लिए पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए, अपराधी को पकड़ने के लिए हम दिन-रात एक कर देते हैं, हमारे बच्चे, हमारी बहनें, माता-पिता व परिवार के सारे लोग हमारे संग बैठकर तसल्ली से बात करने को, समय बिताने को तरस जाते हैं; क्या यह कम बड़ा त्याग है?
दुश्वारवारियों को हंसते-हंसते झेल जाते हैं, क्योंकि हम अतिशय पवित्र 'सुरक्षा-बंधन में बंधे हैं । हमारी कलाई को सभी ने सुरक्षा-बंधन के पवित्र एवं अटूट धागों से सजाया है । हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी के हृदय की गहराइयों से हम पुलिस जनों को दुआएं,आशीष व शुभकामनाएं मिलेंगी, ताकि हम और भी अधिक मजबूती से सभी की सुरक्षा कर पाने में कामयाब हों।

168 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली पहुंचेगी वायुसेना

काबूल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से निकाले गए 107 भारतीयों सहित 168 यात्रियों को लेकर वायु सेना की एक और विशेष उड़ान रविवार को नयी दिल्ली पहुंचेगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय वायु सेना का विमान काबुल से दिल्ली के रास्ते में है।
उन्होंने ट्वीट किया, “निकासी जारी है, 107 भारतीय सहित 168 यात्रियों के साथ भारतीय वायुसेना की विशेष उड़ान काबुल से दिल्ली के रास्ते में है। 
रविवार तड़के काबुल से निकाले गए दो जत्थे भारत के लिए रवाना हुए, एक ताजिकिस्तान से और दूसरा दोहा से, तजाकिस्तान के रास्ते दिल्ली लाए जा रहे विमान में 87 भारतीय सवार हैं। इसमें दो नेपाली नागरिक भी हैं। पिछले कुछ दिनों में काबुल से दोहा लाए गए 135 भारतीयों के पहले जत्थे को भारत वापस भेजा जा रहा है। कतर में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि 135 भारतीयों का पहला जत्था भारत आ रहा है।

चारधारा का प्रचार, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

बेंगलुरु। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार करने के आरोप में केरल में कन्नूर जिले के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए के सूत्रों ने बताया कि मिजा सिद्दीकी और शिफा हैरिस को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। मिजा पर शिफा और उसके चचेरे भाई मुशाब अनवर को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का आरोप है। वहीं शिफा पर अनवर और मिझा के कहने पर आईएसआईएस की गतिविधियों को समर्थन देने के लिए मोहम्मद वकार लोन को फंड ट्रांसफर करने का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि मिजा ने सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए अपने सहयोगियों के साथ ईरान की यात्रा की थी। एनआईए ने केरल के मोहम्मद अमीन से सुराग मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया।अमीन पर आईएसआईएस मॉड्यूल के लिए नए सदस्यों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने का भी आरोप है। उसने मिज़ा को आईएसआईएस के लिए भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को प्रचारित करने, प्रेरित करने, कट्टर बनाने और भर्ती करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाने का निर्देश दिया था।
एनआईए ने गत पांच मार्च को अमीन और उसके सहयोगियों की आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मामला दर्ज किया था। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

तूफान की चपेट में आने से आठ लोगों की मौंत हुईं

मेक्सिको सिटी। पूर्वी मेक्सिको में आए ग्रेस तूफान की चपेट में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता हो गए हैं। वेराक्रूज प्रांत के गवर्नर कुइटलाहुआक गार्सिया ने यह जानकारी दी है।
गार्सिया ने शनिवार को बताया कि तड़के 205 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ वेराक्रूज पहुंचे ग्रेस तूफान से 20 से अधिक नगर पालिकाओं में बाढ़ आ गई। यह इस मौसम का दूसरा अटलांटिक तूफान है। उन्होंने कहा कि तूफान के कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता बताए गए है।उन्होंने कहा कि तूफान प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सेना के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हुए है। तूफान के बाद आयी बाढ़ का पानी घरों में भर गया है और सड़के घंस गई है तथा कई इलाकों में कटी गई बिजली को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नौतला नगर पालिका में आंधी और बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में फसल बर्बाद हो गई और सड़कों पर पानी भर गया है।
राष्ट्रीय जल आयोग (कोनागुआ) की रिपोर्ट के अनुसार ग्रेस तूफान कमजोर पड़ गया।

उपाय के तहत पोलियो रोधी टीका लगाने का फैसला

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि भारत ने अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को एहतियाती उपाय के तहत पोलियो रोधी टीका नि:शुल्क लगाने का फैसला किया है। मंत्री ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की है। जिसमें युद्धग्रस्त देश से लौटे लोगों को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीका लगवाते हुए देखा जा सकता है।
दुनिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान ही ऐसे दो देश हैं जहां पोलियो अब भी ‘एन्डेमिक’ (किसी विशेष स्‍थान या व्‍यक्ति वर्ग में नियमित रूप से पाया जाने वाला रोग) है। मांडविया ने ट्वीट किया कि हमने अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को ‘वाइल्ड पोलियो वायरस’ के खिलाफ एहतियातन नि:शुल्क पोलियो रोधी टीका – ओपीवी एवं एफआईपीवी लगाने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुनिश्वचित करने के लिए स्वास्थ्य टीम को उनके प्रयास के लिए बधाई। भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी में खराब होती सुरक्षा स्थिति के बीच 107 भारतीयों समेत 168 लोगों को रविवार को काबुल से एक सैन्य विमान के जरिए निकाला। एक हफ्ते पहले तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया था। भारत ने इससे पहले भारतीय राजदूत और काबुल में अपने दूतावास के अन्य कर्मचारियों समेत 200 लोगों को भारतीय वायु सेना के परिवहन विमान सी-17 के जरिए वहां से निकाला था।

सैयद शाहिद हकीम का गुलबर्गा के अस्पताल में निधन

अकांशु उपाध्याय                         
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय फुटबॉलर और 1960 के रोम ओलंपिक में भाग लेने वाले सैयद शाहिद हकीम का गुलबर्गा के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। हकीम साब नाम से लोकप्रिय सैयद शाहिद हकीम 82 वर्ष के थे। उन्हें हाल में दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें गुलबर्गा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हकीम पांच दशक तक भारतीय फुटबॉल से जुड़े रहे। वह बाद में कोच बने और उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। वह एशियाई खेल 1982 में पी के बनर्जी के साथ सहायक कोच थे और बाद में मर्डेका कप के दौरान राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बने। घरेलू स्तर पर कोच के रूप में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन महिंद्रा एंड महिंद्रा (अब महिंद्रा यूनाईटेड) की तरफ से रहा जबकि उनके रहते हुए टीम ने 1988 में ईस्ट बंगाल की मजबूत टीम को हराकर डूरंड कप जीता था।
वह सालगावकर के भी कोच रहे। वह फीफा के अंतरराष्ट्रीय रैफरी भी रहे और उन्हें प्रतिष्ठित ध्यान चंद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। वायु सेना के पूर्व स्क्वाड्रन लीडर हकीम भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक भी रहे। वह अंडर-17 फीफा विश्व कप से पहले परियोजना निदेशक भी रहे।

हकीम सेंट्रल मिडफील्डर के रूप में खेला करते थे लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने 1960 रोम ओलंपिक में खेलने का मौका नहीं मिला था। संयोग से तब कोच उनके पिता सैयद अब्दुल रहीम थे। इसके बाद वह एशियाई खेल 1962 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में जगह बनाने से चूक गये थे।

यूपी: पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन हुआ

 हरिओम उपाध्याय                  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शुमार किए जाने वाले कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने वालों का यहां रविवार को तांता लगा रहा। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को रात सवा नौ बजे लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।
वह पिछले काफी समय से बीमार थे। कल्याण सिंह की पार्थिव देह लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित उनके आवास पर रखी गई है, जहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती, डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित समेत अनेक नेताओं ने पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सिंह के अंतिम दर्शन के लिए रात से ही उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी लखनऊ पहुंचने का कार्यक्रम है। कल्याण सिंह की पार्थिव देह को अलीगढ़ ले जाया जाएगा और 23 सितंबर को नरोरा में उनका अंतिम संस्कार होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। उन्होंने 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की हैं।
कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को नरौरा में गंगा तट पर किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम विलास वेंदाती, विनय कटियार, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
कल्याण सिंह का पिछली चार जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमण तथा कुछ अन्य शिकायतों के बाद एसजीपीजीआई के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और शनिवार रात उनका निधन हो गया।

पशुओं की खरीद करने वालों को टैक्स देना पड़ेगा

राणा ओबराय                    
चंडीगढ़। हरियाणा में लगने वाले पशु मेलों में पशुओं की खरीदो-फरोख्त करने वालों को अब टैक्स देना पड़ेगा। यही नहीं, पशु मेले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 रुपये एंट्री फीस भी देनी होगी, जिसे पंजीकरण फीस का नाम दिया गया है। विधानसभा में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी दी।
बेशक, सदन में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी, लेकिन किरण चौधरी ने सरकार के इस फैसले को पशु पालक विरोधी बताया है। कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने पशु मेलों के आयोजन को निजी हाथों में सौंपने, पशुओं की खरीदो-फरोख्त पर कर लगाने के मामले सरकार से स्टैंड स्पष्ट करने की मांग की थी।
दुष्यंत ने बताया कि पशु मेले में प्रवेश करने वाला प्रत्येक व्यक्ति प्रवेश द्वार पर ही दस रुपये एंट्री फीस देकर अपना पंजीकरण करवाएगा। पशु मेले में पशु बेचने वाला प्रत्येक व्यक्ति सौ रुपये की अदायगी करके पंजीकरण प्रमाण-पत्र हासिल करेगा।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पशु मेले में पशुओं को खरीदने और बेचने वाले व्यक्ति का ब्योरा दर्ज किया जाएगा। संबंधित व्यक्ति को 2 साल से अधिक आयु के पशु जिनमें गाय, भैंस, ऊंट, गधा, घोड़ा और खच्चर की बिक्री पर 4 प्रतिशत अथवा एक हजार रुपये अदा करना होगा। इनमें से जो राशि अधिक बनेगी वह सरकार के खजाने में जमा होगी।
इसके अलावा भेड़, बकरी, गाय, भैंस, ऊंट, गधा, घोड़ा तथा खच्चर के बच्चों जिनकी उम्र छह से 24 माह के बीच होगी उनकी खरीदो-फरोख्त पर 4 प्रतिशत कर अथवा तीन सौ रुपये फीस अदा करनी होगी। सरकार के नियम के अनुसार, खरीदार को 75 प्रतिशत तथा बेचने वाले को 25 प्रतिशत अनुपात में फीस का भुगतान करने पर पंजीकरण प्रमाण-पत्र जारी होगा।
दुष्यंत ने साफ किया कि बड़े पशुओं के साथ उनके बच्चे जिनकी आयु 6 माह से कम होगी उनके लिए कोई फीस नहीं लागू की गई है।
उन्होंने साफ किया कि हरियाणा में पशुओं की खरीदो-फरोख्त के काम को सुचारू ढंग से चलाने तथा पशु मेला स्थलों पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए सरकार अपनी तरफ नियम व शर्तों को ड्राफ्ट करवा रही है।
इसे बाद में मेलों का आयोजन व प्रबंधन ई-नीलामी के माध्यम से निजी एजेंसियों को सौंपा जा सकता है। सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि यह सरकार किसानों व पशु पालकों के विरोध में फैसले ले रही है। राज्य में पशुपालन का धंधा पहले ही समाप्त होता जा रहा है। अब सरकार छोटे-छोटे पशु पालकों से यह कर लेकर उन्हें नुकसान पहुंचा रही है।

 

रक्षाबंधन के मौके पर 30 से ज्यादा ट्रेन कैंसिल की

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। रक्षाबंधन के खास मौके पर महिलाओं के लिए टिकट फ्री कर दी जाती है। लेकिन इस बार बहनों को थोड़ी परेशानी झएलनी पड़ सकती है। क्योंकि भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन के मौके पर 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
भारतीय रेलवे ने पंजाब में किसानों के आंदोलन की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल किया। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द किया गया है लेकिन 30 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है। उत्तर रेलवे ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।
तो अगर रक्षाबंधन के मौके पर आप सफर करने की सोच रहे है तो सफर करने से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। इसमें अमृतसर, नई दिल्ली, वैष्णो देवी, कटरा, हावड़ा, पठानकोट, चंडीगढ़ समेत कई रूटों की ट्रेनें शामिल हैं।

बसें चलाने की योजना हो रहीं हैं पूरी तरह से तैयार

राणा ओबराय                
चडींगढ। हरियाणा में छात्राओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा सरकार की तरफ कॉलेज जाने वाली छात्राओं के लिए स्पेशन बसें चलाने की योजना तैयार की जा रही है। जिसमें कॉलेज तक आने जाने की फ्री सुविधा होगी।
रक्षाबंधन पर्व पर सरकार द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा को लेकर छात्राओं और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिल सकेगी। प्रदेश भर में ऐसी 600 बसों को संचालित किए जाने की योजना है। यह जानकारी प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए शुरू से ही गंभीर है। सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जहां लड़कियों की सुविधा के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं।
वहीं उनकी सुरक्षा के लिए समय-समय पर उचित कदम उठाकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए उनके गांव से कॉलेज तक जाने व छुट्टी होने पर वापस गांव तक आने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया है।
इस सुविधा से जहां लड़कियों को घंटों वाहनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं उनको बसों में पर्याप्त सीटों की उपलब्धता होगी, जिससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा से छात्राओं को बस स्टैंड से कॉलेज तक व कॉलेज से बस स्टैंड तक राह में होने वाली परेशानियों से भी निजात मिल सकेगी।
छात्राओं को बस गांव के बस स्टॉप से लेकर कॉलेज गेट तक छोड़ेगी। इसी तरह कॉलेज से गांव तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक अहम कदम होगा, जिससे छात्राओं के अलावा उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश सरकार इस सुविधा को बहुत शीघ्र लागू कर देगी।

नौकरी तलाश करने से अच्छा, बिजनेस शुरु करें

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। कोरोना काल में लाखों लोग बेरोजगार हो गए। लेकिन अब जिंदगी थोड़ी पटरी पर आने लगी है।लेकिन अच्छी नौकरी तलाश करना कोई बच्चों का खेल नहीं। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे है तो रुक जाए। क्योंकि नौकरी तलाश करने से अच्छा है अपना बिजनेस शुरु करें।
हर कोई अपने बिजनेस का सपना देखता है लेकिन पूरा नहीं कर पाता। लेकिन अब सरकार आपके सपने को सच करने में मदद करेगी। आज हम आपको एक खास बिज़नेस प्लान के बारे में बता रहे हैं। जो बहुत कम रकम में शुरू किया जा सकता है।
हम बात कर रहे है सोया मिल्‍क मेकिंग की। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए नेशनल स्‍मॉल इंडस्‍ट्रीज कॉरपोरेशन की तरह से ट्रेनिंग भी दी जाएगी। और सबसे अच्छी बात ये है कि सरकार की प्रधानमंत्री इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत 90 फीसदी तक लोन भी मिल जाएगा।आप सिर्फ एक लाख रुपए में सोया मिल्क मेकिंग यूनिट शुरू कर सकते हैं। NSIC की एक प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट में सोया मिल्‍क मेकिंग यूनिट की कुल कॉस्‍ट 11 लाख रुपए है। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर बैंक से मुद्रा लोन लिया जा सकता है। जोकि 80 फीसदी होगा आपको सिर्फ 1.50 लाख रुपये जमा करने होंगे।यही नहीं नेशनल स्‍मॉल इंडस्‍ट्रीज कॉरपोरेशन टेक्‍निकल ने देश के अलग-अलग हिस्सों में सर्विस सेंटर शुरू किए हैं। जहां आप कई तरह के बिजनेस के साथ-साथ जॉब ओरिएंटेड कोर्स की ट्रेनिंग ले सकते हैं।  यहां आपको सोया मिल्‍क मेंकिंग की पूरी ट्रेनिंग मिलेगी।
साथ ही, एंटरप्रेन्‍योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत बिजनेस शुरू करने से लेकर बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी। यूनिट लगाने के लिए आपके पास 100 वर्ग मीटर की जगह होनी जरुरी है। इसमें कवर्ड एरिया केवल 75 वर्ग मीटर लगता है।
आपको मशीनरी और इक्विपमेंट के तौर एक ग्राइंडर, कुकर, वायलर, मैकेनिकल फिल्टर प्रेस, टोपो बॉक्स, सोकिंग टैंक की जररूत होगी। अगर कमाई की बात करें तो इस पूरे सेटअप से आप 1 लाख 75 हजार लीटर सोया मिल्क बना सकते हैं और 30 रुपये प्रति लीटर सेल सकते है। इससे 50 लाख रुपये तक कमाई होगी।

गाजियाबाद: मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चार लेन खोलें

अश्वनी उपाध्याय                        
गाजियाबाद। शनिवार को दिन भर गाज़ियाबाद जिले में ट्रैफिक जाम, जल भराव और बारिश से जूझती जनता को राहत देते हुए देर शाम दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर चिप्याना आरओबी के चार लेन खोल दिए गए। आपको बता दें कि इस आरओबी पर छह लेन होंगी। एनएचएआई ने इस आरओबी को दो हिस्सों में बांटा गया है। एक हिस्से में चार लेन हैं जिससे दिल्ली जाने वाले वहाँ गुजरेंगे। इस भाग को जनता के लिए खोल दिया गया है। जबकि शेष दो लेन पर अभी काम जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना को अप्रैल 2021 से आमजन के लिए खोला गया था।  शुरुआत से ही यह परियोजना समस्याओं से घिरी हुई है।दिल्ली-गाज़ियाबाद के बाद कई जगह हल्की सी बारिश में पानी भर जाता है। घटिया निर्माण सामग्री और लापरवाही के कारण सड़क किनारे की मिट्टी कई जगह से धंस गई है।
इसी प्रकार चिप्याना में रेलवे ट्रैक के पास आरओबी बनाए बिना ही एक्स्प्रेस-वे को खोल दिया गया था। डीएमई बनने और एनएच9 के चौड़ा होने के बाद यहाँ यातायात का दबाव काफी बढ़ गया और यह भाग जाम का कारण बन गया।  आरओबी  निर्माण के बाद आमजन को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने बताया कि दिल्ली जाने वाले वाहनों के चार लेन खोल दिए गए हैं।  बाकी दो लेन भी 31 अगस्त तक खोल दिया जाएगा।   

पीएम ने नेता कल्याण को श्रद्धाजंलि अर्पित की

हरिओम उपाध्याय                         
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता कल्याण सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि अपने नाम के अनुरूप उन्होने देश के बेहतर भविष्य और जन कल्याण के लिये अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
कल्याण सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद उनके माल एवन्यू स्थित आवास से बाहर निकले मोदी ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि कल्याण सिंह ने देश के उज्जवल भविष्य के लिए खुद को समर्पित किया। वह देश के कोने कोने में विश्वास का नाम बन गए थे। उन्होने जीवन के अधिकतम समय में जनकल्याण के कार्यो में लगाया। चाहे वह विधायक के रुप में हो, चाहे सरकार में उनका स्थान हो अथवा गवर्नर की जिम्मेदारी हो। हमेशा हर एक के लिए प्रेरणा का केंद्र बने। जनसामान्य का विश्वास का प्रतीक बने।
उन्होंने कहा कि देश ने एक मूल्यवान शख्सियत को खोया है। हम उनके आदर्शों उनको संकल्पों को लेकर के अधिकतम पुरुषार्थ करें और उनके सपनों को पूरा करने में कोई कमी ना रखें। मैं उनके चरणों में प्रार्थना करता हूं कि प्रभु श्रीराम कल्याण सिंह जी को शरण में लें और प्रभु राम उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
गौरतलब है कि कल्याण सिंह का शनिवार देर शाम लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया था। वह 89 वर्ष के थे। उनके पार्थिव शरीर को अब विधानभवन में रखा गया है जहां जनप्रतिनिधि और अधिकारी उनके अंतिम दर्शन कर रहे है। दोपहर तीन बजे उनके पार्थिव शरीर को अलीगढ़ के अतरौला स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया जायेगा और सोमवार को बुलंदशहर के नरौरा में गंगा नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

दुनिया में 21.13 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। विश्व भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पांच लाख 32 हजार 408 लोग संक्रमित हुए। दुनिया में अब तक 21.13 करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं तथा 44.23 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 करोड़ 13 लाख 99 हजार 163 हो गयी है। जबकि 44 लाख 23 हजार 925 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3.76 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.28 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है।
कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,948 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 24 लाख 24 हजार 234 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 487 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 36 हजार 469 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 7,942 घटकर तीन लाख 53 हजार 398 रह गये हैं।
इस दौरान 403 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 34 हजार 367 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.09 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.57 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 2.05 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.74 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।
रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66.33 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.72 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में अब तक 66.82 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 1.13 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 64.91 लाख से अधिक हो गयी है और 1,31,909 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सर्बिया और जॉर्जिया में शूटिंग कर सकते हैं ऋतिक

कविता गर्ग                  
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन और सैफ अली खान आने वाली फिल्म विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग सर्बिया और जॉर्जिया में कर सकते हैं। सुपरहिट तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक के लिए ऋतिक रौशन और सैफ अली खान को फाइनल कर लिया गया है।
हिंदी रीमेक का निर्देशन भी तमिल ‘विक्रम वेधा’ के डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री ही करेंगे। फिल्म में सैफ अली खान तमिल स्टार आर माधवन का किरदार निभाते दिखेंगे, जबकि ऋतिक रोशन विजय सेतुपति के किरदार को निभाते दिखेंगे। सैफ और ऋतिक जल्द ही पुष्कर-गायत्री के साथ ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक के प्रमुख हिस्सों की शूटिंग के लिए अक्टूबर में सर्बिया जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि सर्बिया के बाद ऋतिक और सैफ शूटिंग के लिए जॉर्जिया जा सकते हैं। इसके बाद में फिल्म को खत्म करने से पहले ड्रामेटिक सीन्स की शूटिंग के लिए भारत लौट सकते हैं। फिल्म को 30 सितंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा।

चुनाव आते ही राजनीति दलों की हलचल तेज हुईं

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव आते ही राजनीति दलों की हलचल तेज हो गई है। सबसे ज्यादा चिंता सता रही सत्ताधारी दल भाजपा को, जो इस बार अपनी सत्ता बचाने के लिए तैयारी में जुटा है। साथ ही पार्टी में गुटबाजी की खबरें भी खूब आयी है। अब खबर है कि इस बार भाजपा में कई विधायकों के टिकट कर सकते है। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि एक दर्जन से ज्यादा विधायकों के टिकट कट सकते है। जिसके बाद पार्टी में हलचल बढ़ गई है।
हां, पार्टी इन्हें खुद को साबित करने का एक मौका जरूर दे रही हैद्व। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि भाजपा कई सीटों पर इस बार नए चेहरों पर दांव खेलने का मन बना चुकी है। पार्टी की रणनीति का असर आने वाले दिनों में दिखने लगेगा। क्योंकि भाजपा अंतिम समय में अपने पत्ते खोलती है। पांच साल के अंदर भाजपा ने प्रदेश में तीन मुख्यमंत्री बदल दिये। लेकिन अंतिम समय तक कोई बोलने को तैयार नहीं था कि मुख्यमंत्री बदल रहे है। छोटा राज्य होने के बावजूद उत्तराखंड को खासी देता आया है। पार्टी के राष्टृीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो दिन उत्तराखंड में प्रवास किया तो उन्होंने न केवल प्रदेश इकाई को जीत का मंत्र दिया, बल्कि कमजोर कडिय़ों को भी चिह्नित कर दिया।
भाजपा चुनावी राज्यों में लगातार सर्वे करा रही है। अब पार्टी सूत्रों के सर्वे में यह खबर सामने आयी है कि एक दर्जन से ज्यादा विधायक ऐसे हैं, जो अलग-अलग कारणों से पार्टी के निर्धारित मापदंड पर खरा नहीं उतर रहे हैं। ऐसे विधायकों को छह-सात महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में मौका मिलना मुश्किल है। लिहाजा ऐसी सीटों पर भाजपा नए चेहरों के साथ मैदान में उतरेगी। हालांकि ऐसे विधायकों को कुछ वक्त दिया जा रहा है ताकि वे खुद को साबित करें। साफ है कि भाजपा सिटिंग-गेटिंग नहीं, विनिंग-गेटिंग फार्मूले को टिकट बंटवारे का फैसला करेंगी।

यूके: 22 अगस्त को एक दिन का रखा जाएंगा शोक

पंकज कपूर                       
देहरादून। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर उत्तराखंड में आज 22 अगस्त को एक दिन का राजकीय शोक रखा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए ये जानकारी दी।
बता दें कि पूर्व सीएम कल्याण सिंह का शनिवार की रात लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। 
कल्याण सिंह की सेहत को देखते हुए सबसे पहले उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार जुलाई को उनकी हालत फिर से बिगड़ती तो यहां से उन्हें पीजीआई में शिफ्ट किया गया, जहां शनिवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

35वें दिन 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ 'पेट्रोल'

अकांशु उपाध्याय                        
नई दिल्ली। अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के चार महीने के निचले स्तर पर उतरने के बाद रविवार को 35वें दिन पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। इसी तरह से डीजल की कीमत भी एक दिन बाद फिर से 20 पैसे प्रति लीटर काम की गई है। बुधवार को चार महीने बाद डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई थी उसके बाद भी गुरूवार ओैर शुक्रवार को भी डीजल सस्ता हुआ था। शनिवार को कोई बदलाव नहीं किया गया।
आज दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.64 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे सस्ता होकर 101.64 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 20पैसे सस्ता होकर 89.07 रुपये प्रति लीटर पर रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के सबसे बड़े ग्राहक, अमेरिका में कच्चे तेल की मांग उस तरह से नहीं बढ़ रही है, जैसी अपेक्षा थी।
फेडरल रिजर्व ने कोविड-19 के दिए जा रहे प्रोत्साहन पैकेज को समाप्त करने के संकेत बाद शुक्रवार को कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 1.37 डॉलर प्रति बैरल घट कर 65.18 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड भी 1.27 डॉलर प्रति बैरल कम होकर 62.32 डॉलर पर बंद हुआ। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
आज दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.64 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे सस्ता होकर 101.64 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 20पैसे सस्ता होकर 89.07 रुपये प्रति लीटर पर रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के सबसे बड़े ग्राहक, अमेरिका में कच्चे तेल की मांग उस तरह से नहीं बढ़ रही है, जैसी अपेक्षा थी।
फेडरल रिजर्व ने कोविड-19 के दिए जा रहे प्रोत्साहन पैकेज को समाप्त करने के संकेत बाद शुक्रवार को कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 1.37 डॉलर प्रति बैरल घट कर 65.18 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड भी 1.27 डॉलर प्रति बैरल कम होकर 62.32 डॉलर पर बंद हुआ। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

24 घंटे में कोरोना के 30,948 नए मामलें मिलें

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 30,948 नये मामले सामने आये हैं और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.57 फीसदी हो गई है। देश में शनिवार को 52 लाख 23 हजार 612 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 58 करोड़ 14 लाख 89 हजार 377 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,948 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 24 लाख 24 हजार 234 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 487 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 36 हजार 469 हो गयी है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 7,942 घटकर तीन लाख 53 हजार 398 रह गये हैं। इस दौरान 403 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 34 हजार 367 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.09 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.57 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1484 घटकर 57474 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5914 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6227219 हो गयी है, जबकि 145 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 135817 हो गया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-372 (साल-02)
2. सोमवार, अगस्त 23, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...