शनिवार, 24 अगस्त 2019

'कृष्ण' लीला की झांकिया रही मन-मोहक

गाजियाबाद। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर देश के विभिन्न मंदिर और शिवालों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह दही हांडी,रैली और झांकियों का प्रदर्शन किया गया। पूरा देश कृष्णमय हो गया है। कृष्ण एक ऐसा आदर्श, एक ऐसा चरित्र है। जिसका वर्णन करना अत्यंत दुर्लभ है। उनके द्वारा किए गए मानव कर्म, मानव जाति के लिए सदैव आदर्श के रूप में प्रतिस्थापित रहेंगे।


बलराम नगर स्थित शिव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में झांकियों का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से आयोजक एवं प्रबधंक ओमपाल सिंह राठी ने बताया कि हम निरंतर इस प्रकार के शुभ अवसरो पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में कृष्ण के रूप में आराधना अंतल ने पूरी तरह निष्ठा के साथ कृष्ण के चरित्र का अभिनय किया है। जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और सभी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा किए गये कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


राष्ट्रपति ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्‍ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा पार्टी को आज एक अभूतपूर्व क्षति हुई है। जिसकी भरपाई किसी भी प्रकार से नहीं की जा सकती है। इससे एक तरफ सरकार में खिन्‍नता है। वहीं भाजपा पार्टी अरुण जेटली का शोक मना रही है। भाजपा पार्टी के लिए अरुण जेटली का संघर्ष अभूतपूर्व,अतुल्य रहा है। अरुण जेटली के संघर्ष और प्रयास भाजपा पार्टी को हमेशा सबल देते रहेंगे।


बिजली-विभाग के कर्मचारी हुए बेलगाम

सचिन विशौरिया


गाजियाबाद-लोनी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोगों पर अत्याचार हो रहा हैं । टेंडर कर प्राइवेट लड़के जेई के नाम पर कनेक्शन काट रहे हैं । मौके पर जेई मौजूद नहीं,अभी हाल ही में विद्युत विभाग द्वारा आदेश जारी होने के बाद जिसमें उन्होंने बताया कि 25 तारीख को ₹5000 से ऊपर बकाया बिजली के कनेक्शनों को काट दिया जाएगा। लेकिन लोनी के मेन बाजार में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां बिजली विभाग की गुंडागर्दी पूरी तरह से देखने को मिली है। जहां मकान मालिक द्वारा बिजली के बिल को अब से 4 दिन पहले जमा कर दिया गया था। लेकिन पुरानी लिस्ट लेकर प्राइवेट लड़कों ने तार काट दिया। घर का कनेक्शन जानबूझकर त्यौहार के दिन काट दिया है। बिजली विभाग कर रहा लोगों को परेशान। शासन और प्रशासन का किसी प्रकार का कोई है नहीं रह गया है। किस प्रकार टेंडर प्रक्रिया से दोबारा प्राइवेट लड़के अवैध उगाही में जुट गए हैं। अवर अभियंता से शिकायत करने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई। ठेकेदार के द्वारा नियुक्त किए गए कर्मचारी पीड़ित परिवार को परेशान करने पर आमादा है।


चौदह सौ परिवारों में दौड़ी भय की लहर

सचिन विशोरिया


14 सौ परिवारों की जिंदगी दांव पर उसकी जिम्मेदारी किसकी?


गाजियाबाद। लोनी-गाजियाबाद रोड स्‍थित ऑक्सी होम सिटी में बिल्डिंग में हो रहे पानी रिसाव के कारण लेंटर का एक बड़ा टुकड़ा गल कर गिरा कार के ऊपर। मौके पर कोई हताहत होने की सूचना नहीं हैं । स्थानीय शासन-प्रशासन को ध्यान  देने की आवश्यकता है कि किस प्रकार ऐसी बिल्डिंगों को विभागों से एनओसी मिल जाती है। मानको के पूरी तरह विरुद्ध तैयार किया गये है।अगर इस बिल्डिंग में कोई बड़ा हादसा होता है तो क्या लोनी के जनप्रतिनिधि या अधिकारी इसकी जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार है। शासनिक व प्रशासनिक स्तर पर मामले को संज्ञान मे लें। इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा हो।
 ऑक्सी होम्स के स्टाफ ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। अगर वहां कोई मौजूद होता तो यह एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।  ऑक्सी होम्स में लोगों ने बताया कि अभी बिल्डर द्वारा उन्हें पजेशन दिए हुए मात्र 1 साल हुआ है। 1 साल के अंदर ही अगर ऐसा हादसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी बिल्डर की बनती है। क्योंकि हाल ही में बिल्डर की लापरवाही के कारण लोनी के भारत सिटी में भी तीन बच्चों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। जल रिसाव इसी तरीके से बिल्डिंग में होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब ऑक्सी होम्स में भी बड़ा हादसा होगा। जिसकी पूरी जिम्मेवारी बिल्डर लोनी के अधिकारियों साथ जनप्रतिनिधियों की होगी। क्योंकि लोनी की जिम्मेवारी जनता ने जनप्रतिनिधियों के कंधों पर दी हुई है।स्थानीय व्यवस्था से मेरा आग्रह है कि किसी भी बड़े हादसे को होने से पहले मामले को संज्ञान में लेकर बड़ी कार्रवाई कराई जाए। वरना तीन बच्चों की मौत की तरह यहां भी हमें एक बड़ी खबर मिल सकती हैै। कुछ दिन पहले हाल ही में ग्रेटर नोएडा शाहबेरी मे भी बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसा हो चुका है। कहीं लोनी भी ऐसे ही हादसे को दावत ना दे रहे हो बड़े-बड़े बिल्डर! क्योंकि बिल्डिंग में कई जगह लेंटर में दरार देखी गई है! वह कई जगह का लेंटर का मसाला भी छूटा हुआ है! जिसके ऊपर के सरिया साफ गले हुए देखे जा सकते हैं! वहां के निवासियों ने बताया कि घटिया निर्माण सामग्री के चलते यह हादसा हुआ है!


शोक-सम्मान: मोदी ने परिजनों से की बात

नई दिल्ली। अबू धाबीः पीएम मोदी यूएइ के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जाएद' से नवाजे गए। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान ने किया सम्मानित। दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मसलों के साथ-साथ अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी बात हुई। क्राउन प्रिंस ने प्रधानमंत्री मोदी को युएइ सरकार की ओर से सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' दिया।


मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्री का पदभार संभाल चुके और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली। उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई से फोनकर दिवंगत अरुण जेटली के परिवार वालों से बात की। पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी और उनके बेटे से बात की और संवेदना जाहिर की है। बता दें कि पीएम मोदी इस वक्त विदेश के दौरे पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जेटली के परिवार ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे अपना विदेश दौरा रद्द ना करें। पीएम ने ट्वीट कर अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख जाहिर किया है।


बैंक ऑफ बड़ौदा:सार्वजनिक क्षेत्र में हिस्सेदारी

लखनऊ। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े ऋणदाता और उत्तर प्रदेश के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति; उत्‍तर प्रदेश के समन्वयक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने एसएलबीसी के तत्वाधान में परामर्शक प्रक्रिया का संयोजन किया। इस संयोजन का उद्देश्य आंतरिक प्रदर्शन की समीक्षा करना, राष्ट्रीय एजेंडा की अनुरूपता पर जोर देना और वृहत अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान देना रहा।


ये राज्य-स्तरीय विचार गोष्ठियां, पहले चरण में 17 और 18 अगस्त को आयोजित दो-दिवसीय परामर्शक इंट्रा - बैंक कार्यशालाओं के बाद आयोजित दूसरे चरण की विचार-गोष्ठी का हिस्सा थीं। उक्त गोष्ठियों में क्षेत्रीय स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) की सभी शाखाओं ने हिस्सा लिया। इन गोष्ठियों व कार्यशालाओं में क्रियान्वित किये जाने लायक और नये-नये अनेक समाधान उभरकर सामने आये कि किस तरह से सामान्यतः पीएसबी अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।


जिन सुझावों और विचारों पर क्षेत्रीय स्तर पर चर्चा की गयी, उन पर आगे 22 अगस्त और 23 अगस्त को आयोजित राज्य-स्तरीय विचार-गोष्ठियों में विचार-विमर्श हुआ। उक्त गोष्ठी में श्री पीएस जयकुमार प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारीए बैंक ऑफ बड़ौदाए राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एव भारतीय रिजर्व बैंक नाबार्ड इण्डस्ट्री एसोसिएशन;आदि योजनाओं से संबंध स्थापित करने बढ़ावा देने के विषय पर जोर दिया।


प्रतिनिधिमंडल:एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका


श्रीनगर। आठ दलों के 11 नेताओं के साथ कश्मीर जा रहे राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। खबर हैं कि एयरपोर्ट पर उनके रोके जाने से हंगामा शुरू हो गया है। उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकले दिया जा रहा है। राहुल समेत अन्य नेता विस्तारा की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए थे।


ये नेता गए हैँ राहुल के साथ
राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल और आनंद शर्मा सहित कुल 10 नेता श्रीनगर जा रहे हैं । इन नेताओं का दोपहर के समय श्रीनगर पहुंचने का कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक अगर श्रीनगर में दाखिल होने की इजाजत मिली तो राहुल समेत सभी नेता वहां हालात का जायजा लेंगे और स्थानीय नेताओं एवं निवासियों से मुलाकात करेंगे। विपक्षी नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, राजद के मनोज झा, द्रमुक के तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल होंगे l


किसी भी सियासतदान को राज्य में आने की इजाजत नहीं दी गई।


अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद से सरकार ने अबतक किसी भी सियासतदान को राज्य में आने की इजाजत नहीं दी है। पूर्व मुख्यमंत्रियों, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं को नजरबंद किया हुआ है, जबकि कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद को दो बार राज्य में प्रवेश करने से रोका गया है। उन्हें एक बार श्रीनगर में और दूसरी बार जम्मू में रोका गया।


केंद्रीय मंत्री रमेश ने किया औचक निरीक्षण

नई दिल्ली। केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कल नई दिल्‍ली स्थित भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर), भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर)और यूजीसी के दूरस्‍थ शिक्षा प्रभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।


श्री पोखरियाल ने इन संगठनों के अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात की। श्री पोखरियाल ने ऐतिहासिक महत्‍व के सभी दस्‍तावेजों तथा फाइलों के डिजिटलीकरण की जरूरत पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि ये सभी दस्‍तावेज देश की विरासत है। उन्‍होंने पुस्‍तकालय की पुनर्संरचना तथा सभी पुस्‍तकों को पेशेवर तरीके से संग्रह करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने इस बात की सराहना की कि आईसीएचआर ने 2800 अनुसंधान कार्य पूरे कर लिये है। उन्‍होंने अधिकारियों से इन अनुसंधान कार्यों को समाज तक पहुंचाने का आग्रह किया, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।


श्री पोखरियाल ने बरामदे में रखी फाइलों पर कहा कि हमें स्‍वच्‍छता के प्रति सजग रहना चाहिए और पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को प्रोत्‍साहित करना चाहिए। श्री पोखरियाल ने संस्‍थानों की वर्तमान अवसंरचना, रखरखाव और मानव संसाधन संबंधित विषयों की समीक्षा की। उन्‍होंने वरिष्‍ठ अधिकारियों को संस्‍थानों केविकास के लिए हरसंभव सहायता देने का आग्रह किया।


विद्यालय में बनेगी पोषण वाटिका:सचिव

 लखनऊ। कुपोषण को जड से समाप्त करने के लिये पोषण अभियान के तहत अब सरकारी विद्यालयों में पोषण वाटिका बनायी जाएगी। पोषण वाटिका उन्हीं स्कूलों में बनायी जाएगी। जहां पर पर्याप्त भूमि एवं सुरक्षा के लिये बाडे की व्यवस्था होगी। पोषण वाटिका बनाने के लिये महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना के तहत धनराशि को खर्च किया जाएगा। पोषण अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति के लिये प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग ने सभी डीएम को इस बारे में पत्र लिख है।


पत्र में बताया गया कि बच्चों को मौसमी सब्जियों की उपयोगिता एवं पोषण तत्वों के बारे में बताना तथा उनकी जानकारी बढाना ही पोषण वाटिका का प्रमुख उददेश्य है। स्वय सहायता समूहों से भी पोषण वाटिका बनायी जा सकती है। पोषण वाटिका लगाने के लिये उद्यान विभाग नि:शुल्क बीज एव पौधा उपलब्ध करायेगा। बीज व पौधे के मूल्य के साथ साथ पोषण वाटिका में आवश्यक मजदूरी का भुगतान ग्राम प्रधान मनरेगा से करेंगे। इस पोषण वाटिका से कुपोषित किशोर-किशोरियों के ऐसे परिवार को भी सब्जी उपलब्ध करायी जाएगी जो परिवार सब्जी नहीं खरीद पाते होंगे। एक बार पोषण वाटिका बन जाने से उसके रख रखाव की व्यवस्था प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की होगी। पोषण वाटिका में पैदा होने वाली सब्जियों  को बच्चों को मध्याहन भोजन में परोसा जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में पोषण वाटिका बनाने के लिये विद्यालयों के चयन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने के लिये कहा गया है। सीडीओ ने बताया शासनादेश के मुताबिक पोषण वाटिका बनाने की दिशा में कार्य शुरू करा दिया गया है। संबधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि आपस में समन्वयक स्थापित कर कार्य आरंभ करें।


किन विद्यालय में बन सकती है पोषण
पोषण वाटिका के लिये सिंचाई के लिये जल स्त्रोत उपलब्ध होगी, बलुई मिटटी, सूर्य की किरणे पडती हो, जहां पर पोषण वाटिका के लिये 200, 300, एव 400 वर्ग मीटर भूति हो। उन विद्यालय में पोषण वाटिका बन सकेंगी।


इन विभागों की होगी सहभागिता
जिले में विद्यालये में खुलने वाली पोषण वाटिका के  लिये बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम एव विकास विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य प्रसस्करण विभाग एव बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सहभागिता ली जाएगी। जिनके समनव्य से बेहतर पोषण वाटिका का निर्माण किया जा सके।


भारतीय सेना और टाटा के बीच समझौता

नई दिल्ली। 22 अगस्त को भारतीय सेना और टाटा रियल्टी एंड हाउसिंग के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए।


यह समझौता ज्ञापन भारतीय सेना के कर्मियों को तुरंत 11 से 27 प्रतिशत छूट के साथ गुरुग्राम,  चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे सहित 10 शहरों में फैली टाटा रियल्टी पैन इंडिया की परियोजनाओं में 13 'रेडी टू मूव इन' आवासीय इकाइयों को तुरंत खरीदने में सक्षम बनाएगा। इससे आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन (एडब्ल्यूएचओ) के लिए एक नए युग की भी शुरुआत होती है। इसने सेना के उन कर्मियों के लिए गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध करने का प्रयास किया है जो देश भर में दूरस्थ स्थानों पर तैनात हैं। एडब्ल्यूएचओ अब सैनिकों के लिए घर निर्माण करने के बजाय रियायती दरों पर प्रतिष्ठित निजी बिल्डरों से घरों की खरीददारी करने की सुविधा प्रदान करेगा।


टीबी मरीजों को मिलेगा योजना का लाभ

मेरठ! अब टीबी मरीजों को भी निक्षय पोषण योजना के तहत लाभ मिलेगा। जिन मरीजों का खाता नहीं खुला है। अब ऐसे मरीजों के डाकखाने में जीरो बैंलेस पर खाते खोले जाएंगे। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग व डाक विभाग में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये है। इस करार से क्षय मरीजों के सीधे खाते में पैसा पहुंचाया जाएगा।


जिला क्षय अधिकारी डा एम.एस. फौजदार ने बताया करार के तहत जिले के 42 पोस्ट आफिस की सेवाएं ली जाएगी। टीबी मरीजों के पास के नजदीकी डाकखाने में जीरो बैंलेस पर खाते खोले जाएंगे। उन्होंने बताया खाता खुलवाने के लिये मरीज को आईडी प्रूफ देना होगा। डाकखाने में खाता खुलवाने के लिये टीबी मरीजों की लिस्ट स्वाथ्य विभाग के सुपरवाइजरो को उपलब्ध करा दी गयी है। वह उस इलाके के नजदीकी पोस्ट आफिस के अधिकारी से समन्वयक स्थापित कर के खाते खुलवाएगे। उन्होंने बताया काफी संख्या में ऐसे मरीज है। जिनका खाता खुला न होने के कारण योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है।


उन्होने बताया जिले में सामान्य टीबी के 6241 सरकारी अस्पतालों 3067 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में उपचार करा रहे है। इसके अतिरिक्त मल्टी ड्रग रजिस्टेंट-एमडीआर टीबी के 300 के आसपास तथा एक्ट्रा ड्रग रजिस्टेंस -एक्सडीआर टीबी के 21 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उक्त आंकडा इस साल के जनवरी माह से है। उन्होंने बताया सबसे ज्यादा मरीज साबुन गोदाम, मलियाना, शकूर बस्ती, नूरनगर, सददीक नगर, शेरगढी, कुटी, मकबरा डिग्गी, अबदुल्लापुर, परतापुर इडस्ट्री एरिया के है। उन्होंने बताया इतनी बडी संख्या में मरीजों के सामने आने का कारण विभाग की ओर से चलाया जागरूकता अभियान है। टीबी के प्रति अब लोग सवेदनशील होने लगे है। पहले बीमारी का पता लगने के बाद भी बताने में संकोच करते थे। लेकिन अब जागरूकता के कारण लोगों का नजरिया बदल रहा है।


ये है निक्षय: पोषण योजना
योजना के तहत सरकार टीबी मरीज के इलाज के लिये पौष्टिक आहार के लिये भत्तें के रूप में प्रति माह 500 रूपये  देती है। उक्त धनराशि सीधे मरीज के खाते में ट्रासफर की जाती है। उन्होंने बताया योजना का लाभ लेने के लिये मरीज को पूरा इलाज कराना होगा। अधूरा इलाज छोडने वालों को यह सुविधा नहीं मिलेगी। योजना 1 अप्रैल 2018 से लागू है। 2025 तक देश से टीबी को जड से समाप्त करने के लिये सरकार के द्वारा योजना चलाई गई है।


22 हाथियों के दल ने,दो घर तोड़े,धान फसल रौंदी

22 हाथियों का दल पहुंचा पुतकी, 2 घर ढहाए.. 25 एकड़ में लगी धान की फसल भी रौंदी
सूरजपुर: छतीसगढ के सूरजपुर जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में ओढ़गी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पुतकी में 22 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। यहां पंडो जनजाति वर्ग के दो ग्रामीणों के मकान को तहस-नहस कर दिया जबकि 25 एकड़ से भी अधिक भूमि पर लगी फसल नष्ट कर दी। जान बचा कर जंगल की ओर भागे। ग्रामीणों के अनुसार 25 एकड़ में लगी धान की फसल को भी रौंदकर हाथियों ने नष्ट कर दिया है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा वन विभाग को जब इसकी सूचना दी गई तो वन विभाग से बलराम सिंह मरावी, श्याम लाल यादव, वंशरूप सिंह, रामबरन सिंह और रीझन राम पुजारी के अलावा जनपद सदस्य राजेश तिवारी प्रवीण गुर्जर विजय गुर्जर सुखवंत सिंह पुष्पेंद्र गुर्जर समेत अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर आम जनता को एहतियात सुरक्षा के नियम और उपाय बताएं और घेराबंदी कर आबादी क्षेत्र में घुसने से हाथियों को रोक दिया। दूसरे दिन वन विभाग के द्वारा पीड़ित दोनों पनडो परिवारों को खाद्य सामग्री, सुरक्षा हेतु टार्च छाता और रहने के लिए आसरा प्रदान किया।


पालिका अध्यक्ष-भाजपा नेता आपत्तिजनक..

रायगढ़। सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।  वायरल हो रहा अश्लील वीडियो खरसिया नगर पालिका के अध्यक्ष व बीजेपी नेता का बताया जा रहा है जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष किसी लड़की के साथ बंद कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।


बुमराह बने पहले भारतीय,11 मैच में 50 विकेट

नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह सबसे कम मैचों में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन हासिल की। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 50वां शिकार डेरेन ब्रावो को बनाया।
जसप्रीत बुमराह ने 50 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा महज 11 मैचों में किया है। इस तरह से उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों में इस मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने के वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी (दोनों 13 टेस्ट मैच) के पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया है।
भारत की तरफ से सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का रिकार्ड अब भी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (नौ मैच) के नाम पर है। उनके बाद लेग स्पिनर अनिल कुंबले (दस मैच) और नरेंद्र हिरवानी, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और बुमराह (तीनों 11 मैच) का नंबर आता है।
वहीं, मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज अब भी भारत से 108 रन से पीछे है। वेस्टइंडीज ने भारत के पहली पारी में 297 के जवाब में अब तक 59 ओवर में 189 रन बनाए हैं और टीम ने आठ विकेट खोए हैं। भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने पांच, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और बुमराह ने एक-एक विकेट लिए हैं।
भारत की पारी की बात करें तो अजिंक्य रहाणे (81) और जडेजा (58) ने सबसे अधिक रन बनाए। जडेजा ने अपनी पारी में 112 गेंदे खेली और छह चौके और एक छक्का लगाया। जडेजा ने अपनी पारी के दौरान इशांत (19) के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।


यूरिया खाद वितरण में भी हो रहा खेल

बदायूं। उसावा नगर पंचायत के गोदाम से खाद वितरित की जा रही हैं।किसानों के चेहरे खिल उठे जो ₹340 की प्रति बोरी दी जा रही थी। वह आज ₹270 में मिल रही है।लोग अपनी नॉमिनी अपना आधार कार्ड लेकर और खाद का लाभ ले रहे हैं। लंबी कतारें लगी लाइनों की खाद की हो रही मारामारी।


वहीं शाहजहांपुर कलां तहसील क्षेत्र के ग्रामीण गांव में 320 -₹300 में दी जा रही हैं यूरिया खाद। शासन-प्रशासन चुप बैठा है।कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं। शाहजहांपुर क्षेत्र में ज्यादा ध्यान दिया जाए। क्योंकि यह शहीदों की नगरी है। यहां किसान की हो रही मारामारी गन्‍नों की फसलों को काफी प्रभाव पड़ रहा है। जो यूरिया खाद न मिलने के कारण किसानों की खेती बर्बाद हो रही है। लाइसेंस धारी कर रहे अपनी मनमानी। बिना लाइसेंस के कई जगह खाद की जा रही वितरित। फुटकर दुकानों पर जो कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


हटाई सावरकर,भगत और बोस की मूर्ति

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से रातों-रात हटाई गईं सावरकर, भगत सिंह और बोस की मूर्तियां


नई दिल्ली। दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच विवाद बढ़ता दिख रहा है। डीयू की आर्ट फैकल्‍टी में लगाई गई विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा पर शुक्रवार शाम कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के कालिख पोतने के बाद रातों रात कैंपस में लगीं तीन मूर्तियां हटा दी गईं। इसमें सावरकर, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह की मूर्तियां हैं।


बताया जा रहा है कि एनएसयूआई की ओर से उठाए गए इस कदम में वाम दल की छात्र इकाई ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भी उनका साथ दिया। इससे डीयू कैंपस के अंदर एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्रों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। गौरतलब है कि डीयू छात्रसंघ के अध्‍यक्ष शक्ति सिंह (एबीवीपी) ने शहीद भगत सिंह के साथ ही सुभाष चंद्र बोस और वीर सावरकर की मूर्तियां लगवाई थीं। एनएसयूआई के कार्यकर्ता लगातार इसका विरोध कर रहे थे। एनएसयूआई का आरोप है कि एबीवीपी ने दोनों स्‍वतंत्रता सेनानियों के साथ सावरकर की मूर्ति लगाकर इनका अपमान किया है। छात्रों का कहना था कि सावरकर का स्‍वतंत्रता में कोई योगदान नहीं था। वह देशभक्‍त नहीं देशद्रोही थे। इसी के चलते प्रतिमा पर स्‍याही पोती गई।


डीयू में विनायक दामोदर सावरकर की मूर्ती को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद एक अन्य समूह के साथ झड़प को टालने के लिए कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों को मौरिस नगर पुलिस थाने ले जाया गया और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी उग्र हो रहे थे।


महाराष्ट्र अध्यक्ष-मंत्री ने दिया विवादित बयान

भाजपा अध्यक्ष और मंत्री चंद्रकांत पाटिल का विवादित बयान


नई दिल्ली। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष और राजस्व मंत्री ने एक विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद इस पर राजनीतिक घमासान होना तय माना जा रहा है। चंद्रकांत पाटिल ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि देश हिंदू बहुमत के अनुसार चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर रात के 12 बजे तक लोग गणेश उत्सव देखना चाहते हैं, तो ऐसा हो सकता है, क्योंकि प्रशासन के लोग भी हिंदू हैं।चंद्रकांत पाटिल ने 20 अगस्त को पुणे में राष्ट्रीय गणेश महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि ये देश हिंदू बहुमत के अनुसार चलेगा, जो वो कहेंगे। अगर वो चाहते हैं कि रात 12 बजे तक गणेश उत्सव चले। तो उनके लिए व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि प्रशासक भी हिंदू हैं, वो भी गणेश उत्सव मनाने के लिए अपने परिवारों के साथ बाहर जाते हैं। ऐसी भावना नहीं होनी चाहिए कि प्रशासन केवल हमारे लिए समस्याएं पैदा करना चाहता है।


गौरतलब है कि वो हाल ही में एक और विवाद में फंसे थे। महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों से बात करते हुए वो अपना आपा खो बैठे थे। चंद्रकांत पाटिल ने बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार इस स्थिति में पूरी तरह आपके साथ है लेकिन आपको यह समझना होगा कि शिकायत करने का कोई मतलब नहीं है। इसके बाद जब लोगों ने उनके सामने शिकायत रखी शुरू की तो वो इस पर अपना आपा खो बैठे थे। इसके बाद उन्होंने पहले भीड़ को शांत होने का इशारा किया और कहा कि चुप रहो।


झूठी अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

क्षेत्र में बच्चा चोरी होने की झूठी अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही, सतेन्द्र कुमार


प्रतिदिन बच्चा चोरी होने की फैल रही है अफवाह अभी तक बच्चा चोरी होने के मामले में कोई परिवार नहीं आया सामने कुछ लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में फैला रहे हैं झूठी अफवाह


बुलन्दशहर। शिकारपुर आजकल बच्चे उठाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की बात चरम पर है। दिन-प्रतिदिन यह अफवाह बड़ा रूप लेती जा रही है। कहीं ऐसा ना हो कि इस अफवाह के फरेब में किसी के साथ मोबलीचिंग की घटना ना हो जाए ।इसको लेकर जनपद भर में पुलिस प्रशासन सख्ते में है और झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन निरन्तर निगरानी कर रहा है। वहीं शिकारपुर कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र कुमार, का कहना है कि हमारे क्षेत्र में अभी तक बच्चा चोरी होने की कोई घटना घटित नहीं हुई है। बच्चा चोरी हो जाने की अफवाह को गम्भीरता से लेते हुए प्रशासन पूरी तरह शतर्क और मुस्तैद है। क्षेत्र में इस तरह की घटना नहीं होने दी जायेगी समाज और क्षेत्र के लोगों को इस विषय में एहतियात बरतने की जरूरत है और हम अपील करते हैं कि इस प्रकार की किसी भी झूठी अफवाह पर ध्यान ना दें। यदी इस प्रकार की कहीं कोई सूचना या जानकारी मिले तो तुरन्त पुलिस को सूचना दें। प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। इस मुद्दे पर एक बात विचारनीय है कि क्या अभी तक कोई ऐसा परिवार सामने आया है कि जिसका बच्चा गायब हुआ हो? शिकारपुर कोतवाली से एसआई मेजर सिंह विर्क,एसआई सुखपाल सिहं, ने कहा कि गिरोह सक्रिय नहीं है। परन्तु सभी लोग एकजुट होकर सामना करें तो बेहतर रहेगा। कहीं ऐसा ना हो इस तरह की अफवाह फैलाने वाले लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो और हमारी जरा सी गलती से सारा पुलिस प्रशासन इस गिरोह के नाम पर कांबिंग में जुटा रहे और गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाए। यह आतंकवादी करतूत भी हो सकती है। यदि कहीं ऐसी घटना की अफवाह या सूचना मिले तो तुरन्त पुलिस को सूचना दें। झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। अब ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


अरुण जेटली का निधन,देश में शोक की लहर

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का दिल्ली एम्स में निधन, पूरे देश में शोक की लहर


नई दिल्ली। बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बिमारी के बाद 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। अरुण जेटली ने शनिवार 24 अगस्त को नई दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली। पिछले कुछ समय से अरुण जेटली दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। अरुण जेटली के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत तमाम राजनीतिक नेताओं ने पूर्व वित्त मंत्री के निधन पर शेक व्यक्त किया है। शुक्रवार 9 अगस्त को अचानक सीने में दर्द उठने की परेशानी के बाद भाजपा नेता अरुण जेटली को एम्स में एडमिट कराया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। शुक्रवार 17 अगस्त को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह अरुण जेटली की सेहत की जानकारी लेने पहुंचे थे।


भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली पिछले काफी से बीमार चल रहे हैं। सेहत ठीक न होने की वजह से ही अरुण जेटली ने लोकसभा चुनाव 2019 के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में किसी भी तरह की जिम्मेदारी न लेने की इच्छा जताते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखा था।निधन की खबर सुनने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अपना हैदराबाद का दौरा निरस्त कर दिया है और वह वापस दिल्ली लौट गए हैं। उन्होंने कहा कि जेटली का जाना एक निजी क्षति है। उन्होंने पार्टी का बड़ा नेता व एक अहम सदस्य खो दिया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जेटली के निधन की खबर से वह दुखी है। कांग्रेस पार्टी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है तथा दुख की घड़ी में परिवार के साथ संवेदना जताई है।


कविता ने मुक्केबाजी में स्वर्ण हासिल किया

रोहतक l अर्जुन अवार्डी मुक्केबाज व रोहतक पुलिस में कार्यरत पी./एस.आई. कविता चहल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चीन में चल रहे वर्ल्ड पुलिस गेम में स्वर्ण पदक हासिल किया है। मुक्केबाज कविता चहल ने केवल रोहतक पुलिस का ही नही बल्कि हरियाणा व भारत का नाम विश्व में रोशन किया है। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा ने आज मुक्केबाज कविता चहल को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी तथा सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होनें कविता चहल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कविता चहल युवाओं खासकर लड़कियों के लिए एक रोल मोड़ल है। जिसने अपने परिवार व नौकरी के साथ-2 अपने खेल पर भी ध्यान देकर लगन व कड़ी मेहनत से मुकाम हासिल किया है। युवा भी अपना लक्ष्य निर्धारित कर लगन व कड़ी मेहनत से कार्य करे तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करे। आज समाज में महिलाएं आत्मनिर्भरता के साथ हर क्षेत्र में कार्य कर रही है तथा सफलताएं प्राप्त कर रही है।
पी/एस.आई. कविता चहल ने बताया कि 8 से 18 अगस्त 2019 तक चीन के चेंगदू में विश्व पुलिस गेम्स सम्पन्न हुए है। जिसमें विश्व के सभी देशों के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है। हरियाणा पुलिस से भी कई खिलाड़ियों ने भाग लिया है। कविता चहल ने मुक्केबाजी में 81 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होनें अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया तथा चीन में भारत ध्वज फहराने का गौरव प्राप्त किया है। कविता चहल ने फाइन मुकाबले में चीन की अपनी प्रतिदंद्वी को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हराया है। वर्ल्ड पुलिस गेम में कविता चहल का लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है।
पी/एस.आई. कविता चहल मूल रुप से गांव निमड़ी जिला भिवानी सन् 2004 से बॉक्सिंग कर रही है। अपने उत्कृष्ट खेल के कारण ही कविता चहल हरियाणा पुलिस में सन् 2014 में पी/एस.आई. के पद पर नियुक्त हुई है। कविता चहल उत्तम विहार रोहतक निवासी सुधीर खर्ब से शादीशुदा है जो दिल्ली पुलिस में पी/एस.आई. के पद पर नियुक्त है। कविता चहल का एक लड़का हो जिसकी उम्र 2 साल है। कविता चहल राजीव गांधी स्टेडीयम रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में बॉक्सिंग का अभ्यास करती है। कविता चहल को भारत सरकार द्वारा सन् 2013 मे अर्जुन अवार्ड व सन् 2014 में भीम अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। कविता चहल हरियाणा से इकलौती महिला बॉक्सर है जिन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कविता चहल ने दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप, 4 बार एशियन चैंपियनशिप व 4 बार एशिया कप में पदक विजेता रही है। इसके अलावा 8 बार नैशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, 5 बार फेडरेशन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक व 6 बार अखिल भारतीय पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक किए है।


कंफेडरेशन को संघर्ष का परिणाम मिला

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में एन्हांसमेंट से प्रभावित हुडा के प्लॉट आवंटियों को बड़ी राहत दी है। लंबे समय से एन्हांसमेंट खत्म करने को लेकर आवंटी आंदोलनरत थे। मनोहर लाल सरकार ने एन्हांसमेंट मामले को लेकर गठित तीन जजों की समिति की रिपोर्ट को लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने समिति की रिपोर्ट लागू करने का पत्र जारी कर दिया है। बीते डेढ़ वर्ष से हरियाणा स्टेट सेक्टर्स हुडा कंफेडरेशन प्रभावित आवंटियों की लड़ाई लड़ती आ रही थी। कंफेडरेशन को आखिर उसके संघर्ष का परिणाम मिल गया है। एन्हांसमेंट रिकैल्कुलेशन और रिपोर्ट लागू करने के लिए 10 नियम तय किए गए हैं। इससे 18 जिलों के डेढ़ लाख आवंटियों को फायदा मिलेगा। वहीं कफेडरेशन के राज्य संयोजक यशवीर मलिक ने मांगें मानने पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल व प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने 10 दिनों में रिपोर्ट लागू कर लाभराशि संबंधित सेक्टरवासियों के ऑनलाइन खातों में दर्शाने का अनुरोध भी किया है। मलिक ने बताया कि प्राधिकरण ने अपने पत्र में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ ले चुके लोगों को रि-कैल्कुलेशन का लाभ नहीं देने की बात कही है। ये बिल्कुल अनुचित है। उन्होंने मांग की सरकार उन्हें भी इस दायरे में रखकर लाभ दें।


आवंटियों को ऐसे मिलेगा लाभ


जहां पर एन्हांसमेंट बाबत मामले अदालतों में अभी तक विचाराधीन है, वहां अतिरिक्त वित्तीय भार अभी तय नहीं होगा।
अगर कोर्ट किसी किसान की अवार्ड राशि बढ़ाता या घटाता है, तो उसका अंतर उसी हिसाब से प्लॉटधारकों से वसूला या वापस किया जाएगा।
एक्सट्रा डिपार्टमेंटल कंसट्रकशन (ईडीसी) के लिए जमीन तो सेक्टर से ली गई है, पर उसमें विकसित सुविधा बाहरी लोगों के लिए है, उस पर आई एन्हांसमेंट सेक्टर पर नहीं डाली जाएगी।


गैर अधिग्रहित जमीन की एन्हांसमेंट सेक्टर पर नहीं डलेगी।
कॉमर्शियल एरिया पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त एन्हांसमेंट रिकवर कर कॉमन एरिया पर छूट दी जाएगी।
अगर एन्हांसमेंट अवार्ड की घोषणा सेक्टर फ्लाट करने से पहले जारी की हुई है तो उसे सरकार या एचएसवीपी वहन करेगा।
 लेस कन्वेयड पर ब्याज दर 15 प्रतिशत वार्षिक की जगह 8 प्रतिशत वार्षिक निर्धारित होगी।


सुधी छिपकली घणे मच्छर खावै:दुष्‍यंत

हिसार। हिसार में जेजेपी-बसपा की प्रदेश कार्यकारणी की मीटिंग के दौरान दुष्यंत चौटाला ने सीएम मनोहर लाल का निशाने पर लेते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'हरियाणा में कहावत है कि 'सुधी छिपकली घणे माछर खावै' मुख्यमंत्री खट्टर ने सारा हरियाणा जला डाला। दंगो में हरियाणा के कितने लोगों को मरवा दिए। फिर भी शराफत का चोला।'वहीं मीटिंग के दौरान दुष्यंत कहा कि जब साथ चलने और साथ निभाने की बात हो तो सीटों के नम्बर नहीं देखे जाते। कोई विधानसभा सीट जेजेपी-बसपा किसी के भी हिस्से में आए लेकिन मजबूत साथियों के साथ अन्याय नहीं होगा। जजपा- बसपा के मजबूत रिश्ते में हम मजबूत साथी देने और लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर जेजेपी-बसपा गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री का पद किसी अनुसूचित जाति या पिछड़े वर्ग या बसपा के किसी नेता को देने का फैसला करता है, तो खुशी होगी।


गॉड ऑफ ऑनर के समय नही चली राइफल

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के दौरान सलामी गारद द्वारा राइफल से गोलियां नहीं दाग पाने को लेकर विपक्ष ने गुरुवार को नीतीश सरकार पर निशाना साधा। नेताओं ने ट्वीट कर राज्य में पुलिस बल की स्थिति पर कटाक्ष किया। 


पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र का बुधवार को बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर अनुमण्डल अंतर्गत बलुआ बाजार में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। गार्ड आफ ऑनर के समय सभी 22 राइफलों से एक भी गोली नहीं चली थी।इस पर निशाना साधते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार पुलिस की क्या हालत है। इसका सीधा उदाहरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देख लिया। वो स्वयं इसके चश्मदीद हैं।उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र की अंत्योष्टि के समय दी जा रही सलामी में राइफलों ने काम नहीं किया और फायर नहीं किए जा सके। निश्चित तौर इससे प्रतीत होता है कि पुलिस महकमे की क्या हालत बना कर रखी गई है। इस पूरे मामले पर भी अगर मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगते हैं, तो उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए।


4 मंजिला इमारत ढही,पांच घायल दो की मौत

भिवंडी। मुंबई उपनगर से सटे भिवंडी में शुक्रवार रात चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।


भिवंडी के पिरानी पाडा, शांतिनगर नागांव में स्थित चार मंजिला इमारत में शुक्रवार रात करीब 11 बजे दरार पड़ी, इसकी जानकारी संबंधित प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय मुंबई महानगर पालिका (मनपा) कर्मी, फायर ब्रिगेड और पुलिस वहां पहुंची। इमारत में रहने वाले परिवारों को निकालने का काम शुरू किया गया।बचाव कार्य चल ही रहा था कि शनिवार रात करीब दो बजे इमारत गिर गई। इमारत का एक हिस्सा बचाव दल पर भी गिरा, जिसमें एक कर्मचारी फायर ब्रिगेड का और एक मनपा कर्मी घायल हो गया।इमारत में आठ परिवार रहता था। मलबे के नीचे दबे चार से पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि अभी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना जताई गई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिए भिवंडी के इंदिरा गांधी स्मृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में सिराज अहमद अन्सारी(26) और आखिब (22) की मौत हुई।अब्दुल अजीज सय्यद मुलानी (55), जावेद सलीम शेख (36), नरेन्द्र बवाने (उप क्षेत्रीय अधिकारी), देविदास वाघ(फायरमन) और एक अन्य घायल हुए हैं।  घटना स्थल पर पुलिस, एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, मनपा कर्मचारी, आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हैं। बताया जाता है कि यह इमारत अनधिकृत है, जिसका निर्माण छह साल पहले हुआ था। मुन्नवर अंसारी नामक बिल्डर ने यह इमारत बनाई थी।


अरविंद को इतिहास का कचरा बताया

नई दिल्ली। कभी आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता रहे मशहूर कवि कुमार विश्वास ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। दरअसल देश में आर्थिक मंदी के संकेतों पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा था कि उन्हें इस बात को लेकर पूरा भरोसा है कि सरकार आर्थिक नरमी से निपटने के लिये ठोस कदम उठाएगी। केजरीवाल के इसी बयान पर विश्वास ने निशाना साधा है। केजरीवाल पर तंज कसते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, 'सेना तक के शौर्य पर शक करके सबूत माँगने वाले दिल्ली के आत्ममुग्ध बौने गायतुंडे की चादर फटी। अब कुछ भी करले, लेट भी जा सीधा पर काठ की हांडी नहीं चढ़ेगी। इस बार करोड़ों लोगों के परिवर्तनकारी वैकल्पिक राजनीति वाले सपनों के हत्यारों के लिए “इतिहास का कूड़ेदान” प्रतीक्षारत है।'


घुमंतू गाने वाली बनी बॉलीवुड गायक

मुंबई । पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर बैठकर लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाने वाली रानू मंडल अपने इस टैलेंट को लेकर रातोरात ही सुपरस्टार बन गईं। अपने एक वीडियो के चलते रानू मंडल ने पूरे देश में अपनी दमदार पहचान बना ली है।खास बात यह है कि रानू मंडल अब बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं। दरअसल, बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से रानू मंडल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए गाना 'तेरी मेरी कहानी…' रिकॉर्ड करती दिखाई दे रही हैं.
अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, अब तक कमाए इतने करोड़। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए हिमेश रेशमिया ने लिखा, “दिव्य आवाज वाली रानू मंडल के साथ मैं 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का नया गाना 'तेरी मेरी कहानी…' रिकॉर्ड कर रहा हूं। आपके सभी सपने सच हो सकते हैं, अगर हम उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखें। एकसकारात्मक नजरिया वास्तव में सपना सच कर सकता है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।” हिमेश रेशमिया के इस कदम के लिए लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “हैट्स ऑफ टू यू, जबरदस्त हिमेश।”
बता दें कि पश्चिम बंगाल की महिला रानू मंडल का एक वीडियो फेसबुक के पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस से शेयर हुआ था। इस वीडियो में वह लता मंगेश्कर की आवाज में उन्हीं का गाना प्यार का नगमा है गाती नजर आ रही थीं। इस पेज के मालिक कृष्ण दास जुबू ने बताया कि वीडियो को पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था। उनके इस वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान उनकी तरफ खींचा था।


लाइनमैन की ऑफिस में पीट-पीटकर हत्या

बिलासपुर। पैसों के लेनदेन और पुरानी रंजिश की वजह से बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन की उसके ही कार्यालय में पीट-पीटकर हत्या कर दीगयी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके में घटी इस घटना से पूरे शहर में सनसनी है। राजाराम महरा बतौर लाइनमैन काम करता था। शुक्रवार रात को वह अपनी ड्यूटी पर नेहरू नगर स्थित ऑफिस में ही था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बिजली विभाग में ही ठेकेदार के तहत काम करने वाला सोनू माझी ऑफिस पहुंचा और विवाद के बाद राजाराम महरा पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से राजाराम संभल नहीं पाया और वही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने घायल राजा राम को सिम्स पहुंचाया। लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के कुछ घंटों में ही हालांकि आरोपी सोनू माझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या की असली वजह की पता की जा रही है।


सर्च अभियान के दौरान पांच नक्सली ढेर

बस्तर। नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंट में सुरक्षा बल के जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल भी हो गए हैं। वहीं कुछ और नक्सलियों के मारे जाने और कुछ के घायल होने की भी खबर मिल रही है। बस्तर (Bastar) आईजी विवेकानंद सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टी की है। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग खत्म हो गई है, जवानों इलाके की सर्चिंग कर रहे है, अभी फोर्स जंगल में ही है। वहीं गोली लगने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है। जिसे अस्पताल पहुंचाने की कवायद की जा रही है। सुबह से ही अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच रूक रूक कर मुठभेड़ हो रही थी। बता दें कि अबूझमाड़ नक्सलियों का गढ़ है, वहां पहुंचना ही पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह कार्रवाई बहुत अंदर तक घुसकर की जा रही है। नक्सलियों की मांद में सुरक्षाबल घुसे हुए हैं। कहा जा रहा है कि जवानों को नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। नक्सली मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल के जवान ऑपरेशन के लिए निकले थे। ओरछा इलाके में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी, मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि फोर्स और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक लगातार फायरिंग होती रही। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। सर्चिंग के बाद जवानों ने नक्सलियों के शव को बरामद भी कर लिया है, फिलहाल जवान इलाके की सर्चिग कर रहे है।


प्रतिनिधिमंडल के साथ राहुल का कश्मीरी दौरा

 नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्रीनगर के लिए जाने वाले विमान में सवार हो चुके हैं। राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहा है।अनुच्छेद 370 हटने के बाद राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर का करेंगे दौरा। 11 विपक्षी नेताओं के साथ हालात का जायजा लेने गये। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि विपक्षी नेता कश्मीर ना आएं और सहयोग करें। अभी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं है।यदि विपक्षी नेता जनता के बीच पहुंचते हैं। जनता संवेदक हो सकती है। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर प्रशासन सख्ती से निपटने के लिए तैयार है।  किसी भी स्थिति में घाटी की शांति से समझौता नहीं किया जा सकता है। घाटी में यदि कोई अप्रिय घटना घटती है उसका संपूर्ण दायित्व विपक्ष के नेताओं का रहेगा। प्रशासन  प्रयासरत है कि जल्द से जल्द घाटी की स्थिति पूरी तरह सामान्य हो सके। पुलिस सूत्रों का कहना है कि विपक्षी प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।


अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर होगी,यूएइ पहुंचे मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के दूसरे पड़ाव, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएइ) पहुंच चुके हैं।अबू धाबी में पीएम मोदी की मुलाकात क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से होगी।


दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मसलों के साथ-साथ अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी बात होगी। प्रधानमंत्री मोदी को यूएइ सरकार की ओर से सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' दिया जाएगा।यूएइ भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और देश में कच्चे तेल का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक है।पीएम मोदी क्राउन प्रिंस के साथ संयुक्त रूप से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए एक डाक टिकट जारी करेंगे। इसी के साथ मोदी विदेशों में कैशलेस लेनदेन के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए औपचारिक रूप से रूपे कार्ड लॉन्च करेंगे।


बहरीन किंग हमद बिन इसा अल खलीफा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे। यह भारतीय प्रधानमंत्री का पहला बहरीन का दौरा होगा।इसका महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह ऐसे समय में हो रहा है, जब पाकिस्तान निराशा में मुस्लिम देशों से समर्थन पाने की कोशिश कर रहा है।भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद पाकिस्तान समर्थन जुटाने में लगा है।किंग हमद भारत की आलोचना से दूर रहे और इमरान खान से कहा कि बहरीन कश्मीर के हालात पर कश्मीर करीब से नजर रखे हुए हैं और सभी मुद्दे बातचीत के जरिए हल किए जाने चाहिए।प्रधानमंत्री तीन देशों के दौरे पर गए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। यूएइ के बाद वह जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए फिर से फ्रांस लौटने से पहले बहरीन की भी यात्रा करेंगे।


रुके हुए कार्य पूरे होंगे:मीन

 राशिफल


 मेष-आज की अवधि मिक्षित प्रभाव प्रदान करती है। प्रगति और सम्मान पाने के लिए आज का दिन अच्छा है। आज आप धर्मी और आदर्शवाद बनेंगे। संघर्षों के मामले में विजयी बनेंगे। किसी भावनाओं में न आएं सावधान रहने की आवश्यकता है। उधार देने या लेने से बचना चाहिए। आपको सट्टा निवेश करने से बचना चाहिए। आज का समय सोच-समझ कर चलने वाला है।


वृष-हड्डियों और किड़नी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए आज का समय मुश्किल भरा हो सकता है। परिवार के सदस्यों में आपसी मतभेद हो सकता है। अशांति आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है। ऐसे में आप ज्यादा समय व्यर्थ की बातों पर न दें। जिससे आपका कीमती समय बर्बाद 


मिथुन-आज का दिन आपके कार्य में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अच्छा है। आज आप चौतरफा सफलता हासिल करेंगे। आपके परिवार के बड़े-बुजुर्ग लोग आपकी खूब मदद करते नजर आएंगे। आप अपने किसी पुराने परिचित से मुलाकात कर सकते हैं। जिससे आपको आगे चलकर सफलता मिलेगी।


कर्क-आप अपने मन की बात अपने परिवार के सदस्य से कह सकते हैं। इस बार आप अपने समझदारी से सफलता प्राप्त कर पाएंगी। बिना वजह की चीजों को ज्यादा छेड़-छाड़ न करें। इससे आपको नुकसान हो सकता है। आप में से कुछ लोग पहाड़ की यात्रा पर जा सकते हैं।


सिंह-आप अपने कार्य में लगातार आगे बढ़ते रहेंगे। इससे आपको कोई रोक नहीं सकता है। आपकी मेहनचत रंग लाएगी आज आपको अपने मेहनत का पूरा फल मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आनंदमयी समय बीतेगा। संतान को लेकर आपकी चिंता हो सकती है। ऐसे में आप अपने परिवार के बारे में सोचेंगे।


कन्या-नौकरी वाले लोग आज काम का अधिक बोझ समझ सकते हैं। अपने कार्य को आगे बढ़ाते चले। अगर आज परिवार से जुड़ा मामला चल रहा है तो इस पक्ष में आज कुछ सकारात्मक फैसला आ सकता है। पारिवारिक विवादों में खुद को दोष न दें। खुलकर अपने आप को रखें।


तुला-आप जो काम कर रही है वह खुलकर आपके काम में आगे बढ़ाने का काम करेगा। आपके पास कुछ महंगे चीज आ सकते हैं। जिससे आपको फायदा होगा। प्रेमी से मनमुटाव हो सकता है। संपत्ति निवेश पर कुछ पैसा खर्च हो सकता है।


वृश्चिक-आज आप भावनात्मक रूप से परेशान चल रहे हैं। परिवार में झगड़े बढ़ सकते हैं। परिवार में विवाद हो सकता है। इस संबंध में आपको अच्छे कदम उठाना चाहिए। आपके माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आपकी माता का सेहत बिगड़ सकता है। आपको वाहन चलाना आना जरूरी हो सकता है।


धनु-आज आपके जीवन में कुछ घटित हो सकता है। अगर आप मेहनत के बल पर नौकरी तलाश रहे हैं तो आपको अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। जल्द ही सफलता आपकी कदम चूमेगी। आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। जो आपके लिए लाभदायक होगा।


मकर-आज आप अपने खर्चे से परेशान रहेंगे। आपकी गलत जानकारी आपके रिश्ते को खराब कर सकती हैं। काम पर अनुशासित रहने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। आप मानसिक शांति के लिए अपना सकारात्मक रवैया अपनाएं। किसी तरह की शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। जिससे आपका दिन अच्छा बन जाएगा।


कुंभ-आज आपको अच्छा परिणाम मिलेंगे। चल रही परेशानियां खत्म हो जाएंगी। सामाजिक कार्य या राजनीतिक कार्य में भी आपको सफलता मिल सकती है। आपको कुछ अनावश्यक खर्च भी करने पड़ सकते हैं। इससे बचने की कोशिश करें। संतान का विवाह पक्का हो सकता है।


मीन-आज आपका लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा। इससे आपको आगे भी सफलता मिल सकती है। आज के दिन किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। आफको अपने घरवालों के तरफ कोई सरप्राइज मिल सकती है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्रधिकृत प्रकाशन विवरण
August 25, 2019 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-22 (साल-01)
2. रविवार,25अगस्‍त 2019
3.शक-1941,भादप्रद कृष्‍णपक्ष नवमी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:52,सूर्यास्त 6:56
5.न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी, बरसात की संभावना!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


फाइबर-ऑप्टिक संचारण प्रणाली

फाइबर-ऑप्टिक संचारण एक प्रणाली है जिसमें सूचनाओं की जानकारी एक स्थान से दूसरे स्थान में ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से प्रकाश बिन्दुओं के रूप में भेजी जाती हैं। प्रकाश एक विद्युत चुम्बकीय तरंग वाहक विकसित करता है जो विधिवत् रूप से जानकारी को साथ ले जाते हैं। 1970 के दशक में इसे सबसे पहले विकसित किया गया, फाइबर-ऑप्टिक संचार प्रणाली ने दूरसंचार उद्योग में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है और सूचना युग के आगमन में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। विद्युत संचरण पर इसके फायदे के कारण, विकसित दुनिया में कोर नेटवर्क में ताबें की तारों की जगह काफी हद तक ऑप्टिकल फाइबर ने ले ली है।


फाइबर-ऑप्टिक्स के उपयोग की संचारण प्रक्रिया में निम्नलिखित मूल चरण होते हैं: एक ट्रांसमीटर के प्रयोग को शामिल कर ऑप्टिकल संकेत बनाना, फाइबर के साथ संकेत प्रसार करना, सुनिश्चित करना कि संकेत विकृत अथवा कमजोर नहीं हो, ऑप्टिकल संकेत प्राप्त करना और उसे एक विद्युत संकेत में परिवर्तित करना।


कई दूरसंचार कंपनियां टेलीफोन संकेतों को संचारित करने के लिए, इंटरनेट संचारण और केबल टीवी के सिगनल के लिए ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग करती हैं। बहुत कम क्षीणन और हस्तक्षेप के कारण लंबी दूरी और उच्च-मांग अनुप्रयोगों में मौजूदा तांबे के तार की तुलना में ऑप्टिकल फाइबर के बहुत फायदे हैं। हालांकि, शहर के भीतर बुनियादी ढांचों का विकास अपेक्षाकृत कठिन और समय लेने वाले थे और फाइबर ऑप्टिक सिस्टम को स्थापित और संचालित करना जटिल और महंगा था। इन कठिनाइयों के कारण, फाइबर ऑप्टिक संचार प्रणालियों को प्राथमिक रूप से लंबी दूरी के अनुप्रयोगों के लिए स्थापित किए गए, जहां वे अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रसारण के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं, वृद्धि की लागत समायोजित की गई। 2000 के बाद से फाइबर ऑप्टिक-संचार की कीमतों में काफी गिरावट आई है। नेटवर्क आधारित एक तांबे के रोल की तुलना में घर के लिए फाइबर के रोल की कीमत वर्तमान में अधिक किफायती है। अमेरिका में $ 850 प्रति ग्राहक के दर से कीमतें गिर गई हैं और नीदरलैंड जैसे देशों में जहां खुदाई की लागत कम है वहां और कम हो गई हैं।


1990 जब से ऑप्टिकल प्रवर्धन प्रणाली वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध हो गई थी, दूरसंचार उद्योग ने ट्रांसओशनिक फाइबर इंटरसिटी लाइनों के संचार के लिए एक विशाल नेटवर्क रखा। 2002 तक एक अंतरमहाद्वीपीय नेटवर्क, 250,000 किलोमीटर की क्षमता वाले सबमेरीन संचार केबल 2.56 Tb/s के साथ जिसका काम पूरा हो चुका है, यद्यपि विशेषाधिकार प्राप्त जानकारी, दूरसंचार निवेश रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि नेटवर्क क्षमता 2004 के बाद से नाटकीय रूप से बढ़ गयी है।


सूचना प्रौद्योगिकी पद्धतियां

यह सुझाव दिया जाता है कि इस लेख या भाग का सूचना प्रौद्योगिकी के साथ विलय कर दिया जाए।
भाषा, अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। भाषा मानव जीवन का अभिन्न अंग है। संप्रेषण के द्वारा ही मनुष्य सूचनाओं का आदान प्रदान एवं उसे संग्रहित करता है। सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक अथवा राजनीतिक कारणों से विभिन्न मानवी समूहों का आपस में संपर्क बन जाता है। गत शताब्दी में सूचना और संपर्क के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति हुई है। इलेक्ट्राॅनिक माध्यम के फलस्वरूप विश्व का अधिकांश भाग जुड गया है। सूचना प्रौद्योगिकी क्रांती ने ज्ञान के द्वार खोल दिये है। बुद्धि एवं भाषा के मिलाप से सूचना प्रौद्योगिकी के सहारे आर्थिक संपन्नता की ओर भारत अग्रसर हो रहा है। इलेक्ट्राॅनिक वाणिज्य के रूप में ई-कॉमर्स, इंटरनेट द्वारा डाक भेजना, ई-मेल द्वारा संभव हुआ है। ऑनलाईन सरकारी कामकाज विषयक ई-प्रशासन, ई-बैंकिंग द्वारा बैंक व्यवहार ऑनलाईन, शिक्षा सामग्री के लिए ई-एज्यूकेशन आदि माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी का विकास हो रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी के बहु आयामी उपयोग के कारण विकास के नये द्वार खुल रहे हैं। भारत में सूचना प्रौद्योगिकी का क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है। इस क्षेत्र में विभिन्न प्रयोगों का अनुसंधान करके विकास की गति को बढाया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी में सूचना, आँकडे (डेटा) तथा ज्ञान का आदान प्रदान मनुष्य जीवन के हर क्षेत्र में फ़ैल गया है। हमारी आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, व्यावसायिक तथ अन्य बहुत से क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी का विकास दिखाई पड़ता है। इलेक्ट्रानिक तथा डिजीटल उपकरणों की सहायता से इस क्षेत्र में निरंतर प्रयोग हो रहे हैं। आर्थिक उदारतावाद के इस दौर के वैश्विक ग्राम (ग्लोबल विलेज) की संकल्पना संचार प्रौद्योगिकी के कारण सफ़ल हुई है। इस नये युग में ई-कॉमर्स, ई-मेडीसिन, ई-एज्यूकेशन, ई-गवर्नंस, ई-बैंकिंग, ई-शॉपिंग आदि इलेक्ट्राॅनिक माध्यमों का विकास हो रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी आज शक्ति एवं विकास का प्रतीक बनी है। कंप्यूटर युग के संचार साधनों में सूचना प्रौद्योगिकी के आगमन से हम सूचना समाज में प्रवेश कर रहे हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के इस अधिकतम देन के ज्ञान एवं इनका सार्थक उपयोग करते हुए, उनसे लाभान्वित होने की सभी को आवश्यकता है।


सूचना प्रौद्योगिकी व्याख्या 
संपादित करें
1. सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित संक्षिप्त विश्वकोश में -
सूचना प्रौद्योगिकी को सूचना से संबद्ध माना गया है। इस प्रकार के विचार डिक्शनरी ऑफ़ कंप्यूटिंग में भी व्यक्त किए गए है। मैकमिलन डिक्शनरी ऑफ़ इनफ़ोर्मेशन टेक्नोलाॅजी में सूचना प्रौद्योगिकी को परिभाषित करते हुए यह विचार व्यक्त किया गया है कि कंप्यूटिंग और दूरसंचार के संमिश्रण पर आधारित माईक्रो-इलेक्ट्रानिक्स द्वारा मौखिक, चित्रात्मक, मूलपाठ विषयक और संख्या संबंधी सूचना का अर्जन, संसाधन (प्रोसेसिंग), भंडारण और प्रसार है।


2. अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी को इन शब्दों मे परिभाषित किया गया है-
सूचना प्रौद्योगिकी का अर्थ है, सूचना का एकत्रिकरण, भंडारण, प्रोसेसिंग, प्रसार और प्रयोग। यह केवल हार्डवेअर अथवा सॉफ़्टवेअर तक ही सीमित नहीं है। बल्कि इस प्रौद्योगिकी के लिए मनुष्य की महत्ता और उसके द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना, इन विकल्पों के निर्माण में निहित मूल्य, यह निर्णय लेने के लिए प्रयुक्त मानदंड है कि क्या मानव इस प्रौद्योगिकी को नियंत्रित कर रहा है। और इससे उसका ज्ञान संवर्धन रहा है।


3. युनेस्को के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी की परिभाषा -
सूचना प्रौद्योगिकी, "वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकीय और इंजीनियरिंग विषय है। और सूचना की प्रोसेसिंग, उनके अनुप्रयोग की प्रबंध तकनीकें है। कंप्यूटर और उनकी मानव तथा मशीन के साथ अंत:क्रिया एवं संबद्ध सामाजिक, आर्थिक तथा सांस्कृतिक विषय।'


4. डॉ जगदिश्वर चतुर्वेदी ने सूचना प्रौद्योगिकी के सूचना तकनीकी शब्द को परिभाषित करते हुए लिखा है -
सूचना तकनीकी (प्रौद्योगिकी) का किसी भी उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाए वह वस्तुत: उपकरण तकनीक है। यह सूचनाओं को अमूर्त संसाधन के रूप में मथती है। यह 'हार्डवेअर और सॉफ़्टवेअर' दोनों पर आश्रित है। इसमें उन तत्वों का समावेश भी है जो "हार्डवेअर और सॉफ़्टवेअर' से स्वतंत्र है।


5. सूचना प्रौद्योगिकी के अंतर्गत वे सब उपकरण एवं पद्धतियाँ सम्मिलित हैं, जो "सूचना' के संचालन में काम आते हैं। यदि इसकी एक संक्षिप्त परिभाषा देनी हो, तो कहेंगे -


"सूचना प्रौद्योगिकी एक ऐसा अनुशासन है जिसमें सूचना का संचार अथवा आदान प्रदान त्वरित गति से दूरस्थ समाजों में, विभिन्न तरह के साधनों तथा संसाधनों के माध्यम से सफ़लता पूर्वक किया जाता है।'


6. सूचना प्रौद्योगिकी के संदर्भ में हम जब सूचना शब्द का प्रयोग करते है, तब यह एक तकनीकी पारिभाषिक शब्द होता है। वहाँ सूचना के संदर्भ मे "आँकडा और "प्रज्ञा' "विवेक' "बुद्धिमत्ता' आदि शब्दों का भी प्रयोग मिलता है। प्रौद्योगिकी ज्ञान की एक ऐसी शाखा है, जिसका सरोकार यांत्रिकीय कला अथवा प्रयोजन परक विज्ञान अथवा इन दोनों के समन्वित रूप से है।


20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग  नरेश राघानी  उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया...