शनिवार, 24 अगस्त 2019

चौदह सौ परिवारों में दौड़ी भय की लहर

सचिन विशोरिया


14 सौ परिवारों की जिंदगी दांव पर उसकी जिम्मेदारी किसकी?


गाजियाबाद। लोनी-गाजियाबाद रोड स्‍थित ऑक्सी होम सिटी में बिल्डिंग में हो रहे पानी रिसाव के कारण लेंटर का एक बड़ा टुकड़ा गल कर गिरा कार के ऊपर। मौके पर कोई हताहत होने की सूचना नहीं हैं । स्थानीय शासन-प्रशासन को ध्यान  देने की आवश्यकता है कि किस प्रकार ऐसी बिल्डिंगों को विभागों से एनओसी मिल जाती है। मानको के पूरी तरह विरुद्ध तैयार किया गये है।अगर इस बिल्डिंग में कोई बड़ा हादसा होता है तो क्या लोनी के जनप्रतिनिधि या अधिकारी इसकी जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार है। शासनिक व प्रशासनिक स्तर पर मामले को संज्ञान मे लें। इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा हो।
 ऑक्सी होम्स के स्टाफ ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। अगर वहां कोई मौजूद होता तो यह एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।  ऑक्सी होम्स में लोगों ने बताया कि अभी बिल्डर द्वारा उन्हें पजेशन दिए हुए मात्र 1 साल हुआ है। 1 साल के अंदर ही अगर ऐसा हादसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी बिल्डर की बनती है। क्योंकि हाल ही में बिल्डर की लापरवाही के कारण लोनी के भारत सिटी में भी तीन बच्चों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। जल रिसाव इसी तरीके से बिल्डिंग में होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब ऑक्सी होम्स में भी बड़ा हादसा होगा। जिसकी पूरी जिम्मेवारी बिल्डर लोनी के अधिकारियों साथ जनप्रतिनिधियों की होगी। क्योंकि लोनी की जिम्मेवारी जनता ने जनप्रतिनिधियों के कंधों पर दी हुई है।स्थानीय व्यवस्था से मेरा आग्रह है कि किसी भी बड़े हादसे को होने से पहले मामले को संज्ञान में लेकर बड़ी कार्रवाई कराई जाए। वरना तीन बच्चों की मौत की तरह यहां भी हमें एक बड़ी खबर मिल सकती हैै। कुछ दिन पहले हाल ही में ग्रेटर नोएडा शाहबेरी मे भी बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसा हो चुका है। कहीं लोनी भी ऐसे ही हादसे को दावत ना दे रहे हो बड़े-बड़े बिल्डर! क्योंकि बिल्डिंग में कई जगह लेंटर में दरार देखी गई है! वह कई जगह का लेंटर का मसाला भी छूटा हुआ है! जिसके ऊपर के सरिया साफ गले हुए देखे जा सकते हैं! वहां के निवासियों ने बताया कि घटिया निर्माण सामग्री के चलते यह हादसा हुआ है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...