मंगलवार, 28 सितंबर 2021

दुनिया में सबसे अधिक परेशान देश है 'अमेरिका'

वाशिंगटन डीसी। कोरोना महामारी की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर में सबसे अधिक परेशान देश अमेरिका है। वैश्विक मामलों का आंकड़े की लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिका ही है। यहां सबसे अधिक संक्रमण के मामलों के साथ सबसे अधिक मौतें भी हो रही हैं। कोरोना के  डेल्टा वैरिएंट के कारण अमेरिका के कुछ हिस्सों में स्वास्थ्य प्रणाली गंभीर संकट में है। इस क्रम में यहां कोरोना वैक्सीन फाइजर के बूस्टर डोज की शुरुआत हो गई है। 

यूएस सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की प्रमुख रोशेल वालेंस्की ने कहा कि कुछ राज्यों को राशन आधारित चिकित्सा इंतजाम करना पड़ रहा है। इसका मतलब है कि हम इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कौन वेंटिलेटर पर जा रहा है या किसे आइसीयू बेड की जरूरत है? सीबीसी के 'फेस टू नेशन' कार्यक्रम में वालेंस्की ने कहा, इन मुद्दों पर चर्चा करना कोई आसान काम नहीं है। हम यह नहीं चाहते कि हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र को इन स्थितियों का सामना करना पड़े।

कारिणी चुनाव में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिलीं

दुष्यंत टीकम          
रायपुर। अधिवक्ता संघ के प्रबंध कारिणी चुनाव में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एडवोकेट स्मिता पांडे भी उम्मीदवारी कर सकतीं हैं। जानिये एडवोकेट स्मिता पांडे के बारे में राजधानी रायपुर के समता कालोनी निवासी हैं। छात्र जीवन से ही उनका रुझान रहा है। समाज के लिए कुछ करने को लेकर उनकी यही सोच,1986,87 में स्मिता पांडे रायपुर महिला महा विद्यालय की अध्यक्ष रही। दुर्ग के अंजोरा कामधेनु विश्व विद्यालय में कार्य परिषद की सदस्य भी रही।
27 जून 2019 को राजनांदगाँव में मानव तस्करी के इरादे से ले जा रहे तैतीस बच्चो को बचाने मे स्मिता पांडे का बहुत बड़ा योगदान रहा। जिसके लिये राज्यपाल अनुसूईया उइके छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्मिता पांडे को सम्मानित भी किया गया था।
आप को बताते चलें वर्तमान में अखिल भारतीय गौ रक्षा महिला महासंघ की महामंत्री भी है। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार के साथ साथ पश्चिम विधानसभा युवा मोर्चा की अध्यक्ष हैं। साथ ही साथ महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिबंध और प्रतितोष अधिनियम ) 2013 की धारा 4 के अंतर्गत  सदस्य नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ में उनका यह तीसरा कार्यकाल है। शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेन्द्र नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में भी सदस्य नियुक्त किया गया है। 
सब मिला कर ये कहा जा सकता है कि स्मिता पांडे अपने जीवन के शुरुआती दौर से ही समाज के लिए कुछ करने के लिए संघर्षरत हैं। समाज के लिए कुछ करने को लेकर बराबर संघर्ष करतीं आ रही हैं। स्मिता पांडे कई राजनीतिक संगठनों के साथ साथ सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी रहकर सामाजिक कार्यों को करना इनकी एक हॉबी है जो आज भी बरकरार हैं। एडवोकेट स्मिता पांडे की हमेशा कोशिश रहती है कि समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकें।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से सिद्धू ने इस्तीफा दिया

राणा ओबराय         
चंडीगढ़। पंजाब में बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की खबर ने सियासी हलकों में हडक़ंप मचा दिया है। बहुत ही संक्षिप्त त्याग पत्र में नवजोत सिद्धू ने लिखा है कि वह पंजाब के भविष्य को लेकर किसी से समझौता नहीं करेंगे। उनका एक ही एजेंडा है, वो है पंजाब का भला करना। सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उधर एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आज पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली जा रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं। उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होने वाली है।

यूपी: उद्घाटन व भव्य समारोह का आयोजन किया

गोपीचंद       
बागपत। सर्वजन शक्ति पार्टी के तत्वावधान में बड़ौत विधान सभा प्रत्यासी राजबीर कश्यप के कार्यालय का उद्घाटन व एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप व अन्य राजनैतिक दलों के महा गठबन्ध प्रतिनिधि सामिल रहें। कार्यालय का उद्धघाटन महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी के द्वारा फिता काट कर किया गया और सांसद राजकुमार सैनी व ओमपाल कश्यप ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से सभा का सम्बोधन किया और समाज के निसहाय दबे कुचले व पिछड़ों को एक मंच पर आने का आवाहन किया और समाज में मगात्म जोतिबा फुले व डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विचार धारा को सामाजिक एकता व मजबूती से पकड़े रहने कहा। बड़ौत विधान सभा प्रत्यासी राजबीर कश्यप सर्व समाज एकता व सम्मान की बात करते हुऐ आपसी भाईचारा व सदभावना से साथ मिलकर समाज की सेवा में ततपर रहने का आस्वासन दिया और आस पास के गांव व नगर से भारी संख्या में शामिल हुये सर्व समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह कश्यप, सतीश पहलवान, सोनू कश्यप, मूर्ति कश्यप, उषा कश्यप, शोभा जैन, यशवीर सिंह काले, मनोज जैन, शुनील चौहान व 36 विरादरी के लोग शामिल रहे।

प्रशासन व सरकार द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज किया

भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। आपको इस ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं, कि जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर में गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होने गयी उप्र कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी जी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं पर प्रशासन व सरकार द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज किया गया।जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है।
मौजूदा सरकार जानबूझकर आये दिन काँग्रेस पार्टी के नेताओं पर षड्यंत्र रचा कर मुकदमे दर्ज कराने का काम करती है।
मौजूदा सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते देश मे जनता की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है।
मौजूदा सरकार मे भ्रष्टाचार व्याप्त है। आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें डराकर-धमकाकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
अतः इस ज्ञापन के माध्यम से जिला काँग्रेस कमेटी शामली मांग करती है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमो को वापस कराया जाये तथा मामले की जांच कराकर इस षड्यंत्र मे सामिल लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाये अन्यथा हम काँग्रेस जन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालो मे दीपक सैनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली  प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष शैखरपाल, प्रदेश महासचिव अनुज गोतम, शहर अध्यक्ष  अंकुर मलिक, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीमा जाटव, जिला उपाध्यक्ष मुनेश देवी, जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस ब्रजपाल राणा, कांग्रेस किसान मण्डल अध्यक्ष शमशीर, कैराना शहर अध्यक्ष धमॅबीर कश्यप कांग्रेस नेता अंकित राणा, जिला सचिव राजेश कश्यप, जिला महासचिव डाॅ श्रीपाल सिह उपाध्याय, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग नरेन्द्र मलिक, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा अरविंद झझोट, जिला सचिव लोकेश कटारिया, अनुसूचित जिला अध्यक्ष गयुर चोधरी, ब्लाक अध्यक्ष शामली खुर्शीद, नगर अध्यक्ष बनत निन्ना अन्सारी, वरिष्ठ कांग्रेसी जितेन्द्र कश्यप सन्तकुमार, ब्लाक अध्यक्ष काधला महाबीर सैनी, राधेश्याम सैनी, सोरभ सैनी 
आदि कांग्रेस जन शामिल हुए।

वोट बनवाने के प्रति चलाया जागरुकता अभियान

भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा मा,राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के संज्ञानुसार सपा नेता अब्दुल गफ्फार मलक ने थानाभवन विधानसभा मे नई वोट बनवाने के प्रति जागरुकता अभियान हसनपुर लुहारी मे चलाया। जिसमे गफ्फार मलक ने युवाओ से कहा कि भाजपा को हराने के लिए युवाओ को नई वोट बनवाकर अखिलेश यादव को नई ताकत देनी होगी। 
सपा के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी ने आगामी 10 अक्तूबर को तीतरो मे होने वाले सम्मलेन मे ज्यादा से ज्यादा थानाभवन विधानसभा की ओर से भीड लेकर चलने को कहा। कफिल चौधरी ने समाजवादी जन सन्देश बूथ यात्रा करने पर अब्दुल गफ्फार मलक एवं रविन्द्र प्रधान जोगी को मिशाल के तोर पर बता कर स्वागत किया,साथ रहे कन्नू मेम्बर,इसरार मलिक,सलीम मलिक,जावेद कुरेशी,कफील चौधरी,नईम प्रधान,फिरोज राई,वसीम चेयरमैन,फारुख चौधरी आदी ग्रामवासी मौजूद रहे।

बिहार: शिक्षकों की बहाली में घोटाला सामने आया

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। बिहार में शिक्षकों की बहाली में बड़ा घोटाला सामने आया है। बिहार में जारी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के बीच बड़ी खबर सीतामढ़ी से है। सीतामढ़ी में नगर पंचायत, बैरगनिया के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के नौ शिक्षकों की नौकरी जानी लगभग तय है और उनका नियोजन रद्द होगा। दरअसल, उक्त शिक्षकों की अवैध तरीके से बहाली की गई थी। जांच में अवैध नियोजन की पुष्टि के बाद प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने नगर पंचायत, बैरगनिया के कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें जांच रिपोर्ट के आलोक में संबंधित शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का आदेश दिया गया है।

अवैध नियोजन की मिली शिकायत पर डीएम द्वारा चार सदस्यीय टीम से जांच करवा कर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को जांच रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट की प्रति दो सप्ताह पूर्व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भेज निदेशक ने कार्रवाई का आदेश दिया था। डीईओ द्वारा भी डीपीओ, स्थापना को जांच रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई को कहा गया था। लेकिन दोनों के स्तर से कार्रवाई अबतक नदारद है। काफी समय तक यह मामला जिला के विभिन्न कार्यालयों में दबा रहा।यानी शिकायत कर कार्रवाई नही की गई। तब संबंधित व्यक्ति ने विभाग व बिहार मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी। तभी जांच संभव हो सकी है, हालांकि कार्रवाई होना अभी बाकी है।

कोबरा सांप को आबादी वाले क्षेत्र से रेस्क्यू किया

पंकज कपूर      
रामनगर। रामनगर में वन विभाग की टीम ने एक साढ़े सोलह फीट लंबे कोबरा सांप को एक आबादी वाले क्षेत्र से रेस्क्यू किया है। स्थानीय बुजुर्ग निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में आज तक इतना लंबा कोबरा सांप नहीं देखा है। वन कर्मी भी इस सांप को देख कर हैरान हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिमलखलिया गांव में बीती रात अचानक एक विशालकाय सांप किंग कोबरा घुस आया। इतना विशाल सांप देख ग्रामीणों के होश फख्ता हो गये और आनन—फानन में वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना​ मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद देर रात विभाग के चंद्रसेन कश्यप ने इस विशालकाय कोबरा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और उसे दूरस्त वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

विधानसभा सीटों के लिए 30 को होंगे उपचुनाव

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों में 30 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। मतों की गिनती दो नवंबर को होगी। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है।
सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।

कारोबार में 100 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स

कविता गर्ग               
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और इंफोसिस एवं टीसीएस जैसी शीर्ष आईटी कंपनियों तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों के घाटे में जाने के साथ सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा गिर गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 124.32 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,953.56 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह निफ्टी 21.40 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,833.70 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एचसीएल टेक को दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एशियन पेंट्स का स्थान रहा। दूसरी ओर, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड और एसबीआई के शेयरों को लाभ हुआ।
पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 29.41 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 60,077.88 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 1.90 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 17,855.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने सोमवार को 594.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में शंघाई और हांगकांग मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार नुकसान में चल रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत बढ़कर 79.44 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

खेल: आईपीएल के मैच में युवाओं को मौका दिया

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में युवाओं को मौका देने के लिये खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर को बाहर रखा गया। सनराइजर्स प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। सनराइजर्स ने रॉयल्स को सात विकेट से हराया जिसमें सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक जमाए।
बेलिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम अगले दौर में नहीं जा सके तो हमने यह फैसला किया कि युवाओं को मौके दिये जाये ताकि उन्हें अनुभव मिल सके। उन्होंने कहा कि टीम में कई युवा खिलाड़ी है जो खेलने मैदान पर नहीं गए जिन्हें मौका दिये जाने की जरूरत है। आगे के मैचों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। कोच ने कहा कि डेव (वॉर्नर) ने होटल में मैच देखा और टीम की हौसलाअफजाई की।
हम सभी साथ साथ है। यह पूछने पर कि क्या सनराइजर्स के साथ वॉर्नर के दिन पूरे हो गए, बेलिस ने कहा कि इस पर कोई बात नहीं की गई है। वॉर्नर ने इतने साल टीम को काफी कुछ दिया है और सभी उनका सम्मान करते हैं। मुझे यकीन है कि वह आईपीएल में और रन बनायेगा। सनराइजर्स का सामना अब 30 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

डॉक्टरों ने आपात एंजियोप्लास्टी की सलाह दी

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर इंजमाम उल हक को सांस लेने में तकलीफ और दिल से जुड़ी परेशानियों के कारण यहां एक निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी। एक परिजन ने बताया कि इंजमाम को सोमवार को बेचैनी महसूस हुई और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। 
उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां कई टेस्ट के बाद पता चला कि शायद उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था। डॉक्टरों ने उन्हें आपात एंजियोप्लास्टी की सलाह दी और मशहूर ह्र्दय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर अब्बास काजिम ने एंजियोप्लास्टी की।
एक परिजन ने कहा कि इंजमाम अब बेहतर है और जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी । पाकिस्तान के लिये 120 टेस्ट और 378 वनडे खेलने वाले 51 वर्ष के इंजमाम 2016 से 2019 तक मुख्य चयनकर्ता भी रहे । उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी । उन्हें 2019 विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नये प्रबंधन ने पद छोड़ने के लिये कहा । वह 2016 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के कोच भी रहे ।

अधिकारियों को काम पूरा करने का निर्देश दिया

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग जेडमोड़ सुरंग में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया। गडकरी ने कहा कि सुरंग का निर्माण कार्य समय पर पूरा होना चाहिए और निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जेडमोड़ सुरंग का निरीक्षण करने के बाद वह श्रीनगर को हर मौसम में लेह से जोड़ने वाली जोजिला सुरंग में काम की प्रगति का जायजा लेंगे। इन दोनों सुरंगों के बनने से सोनमर्ग तथा लेह को हर मौमस सड़क मार्ग से जोड़ा रखा जा सकेगा। जम्मू कश्मीर में ढांचागत विकास के लिए सारी एजेंसियां मिलकर काम कर रही है और यहां जोजिला तथा जेडमोड़ सुरंग बनने से श्रीनगर और लेह के बीच हर मौसम में सेना, स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों की आवाजाही सुगम हो सकेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम-एनएचआईडीआईसीएल के कार्यकारी निदेशक जीएस कम्बो ने सोमवार शाम यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेडमोड सुरंग बनने से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में यातायात जारी रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस सुरंग से यात्रियों की सीमित आवाजाही इसी साल सर्दियों में सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोनमर्ग में सर्दियों में भारी हिमपात होता है और हिमस्खलन की घटनाएं भी होती हैं, इसलिए इस मार्ग को सर्दियों में बंद कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जेडमोड़ सुरंग बनने के बाद यहां सर्दियों में इस साल पहली बार पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इस सुरंग के बनने से सोनमार्ग सर्दियों में भी स्थानीय लोगों और पर्यटकों से गुलजार हो जाएगा और यहां स्थानीय लोगों के लिए 12 मास रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

विदेशमंत्री के तौर पर मैक्सिको की पहली यात्रा

मैक्सिको सिटी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मैक्सिको के अपने समकक्ष मार्सेलो एब्रार्ड कैसाबोन के साथ ”समग्र वार्ता” की और व्यापार, निवेश एवं अंतरिक्ष समेत विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और निकटता से एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर मैक्सिको आए हैं। यह विदेश मंत्री के तौर पर मैक्सिको की उनकी पहली यात्रा है।
जयशंकर ने सोमवार को ट्वीट किया, ”मैंने मैक्सिको के विदेश मंत्री के साथ समग्र वार्ता की। हमने हमारे बीच राजनीतिक सहयोग, व्यापार एवं निवेश, अंतरिक्ष एवं वैज्ञानिक संभावनाओं, सांस्कृतिक आदान प्रदान एवं वाणिज्यदूत संबंधी मामलों पर चर्चा की। हमने शासन की चुनौतियों और वैश्विक विमर्श की दिशा पर दृष्टिकोण साझा किए।” जयशंकर पिछले 41 वर्ष में मैक्सिको की यात्रा करने वाले पहले विदेश मंत्री हैं।
उन्होंने कहा कि जब स्वतंत्र शक्तियां बहुध्रुवीय विश्व को लेकर प्रतिबद्ध हैं, ऐसे में ”भारत और मैक्सिको को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और निकटता से सहयोग करना चाहिए।” उन्होंने ट्वीट किया, ”यह खुशी की बात है कि मैक्सिको के साझेदारों ने भी यही भावना व्यक्त की।” जयशंकर ने मैक्सिको सिटी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने ट्वीट किया, ”खासकर मैक्सिको की स्वतंत्रता की वर्षगांठ पर ऐसा करना उपयुक्त था।” जयशंकर ने मैक्सिको सिटी में आयोजित मैक्सिको के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी भाग लिया। उन्होंने सर्बिया की प्रथम महिला तमारा वुसिक और विदेश मंत्री निकोला सेलाकोविक से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट किया, ”यह जानकर खुशी हुई कि प्रथम महिला योग का उत्साह से अभ्यास करती हैं।”
जयशंकर ने बेलीज के प्रधानमंत्री जॉनी ब्रिसेनो और विदेश मंत्री इमोन कर्टनी से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, ”उन्होंने ‘वैक्सीन मैत्री’ की सराहना की, जिस पर मैंने आभार व्यक्त किया।” उन्होंने मैक्सिको सिटी में स्वतंत्रता दिवस समारोहों के इतर बांग्लादेश में विदेश मामलों के राज्य मंत्री एम शहरियार आलम से भी मुलाकात की। इससे पहले, मैक्सिको के वित्त एवं सार्वजनिक ऋण मंत्री रोगेलियो रामिरेज़ डी ला ओ ने उनका स्वागत किया, जिनके साथ उन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के मैक्सिको के प्रयासों पर चर्चा की।
जयशंकर मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड के आमंत्रण पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के समापन के बाद अमेरिका से सीधे मैक्सिको पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि जयशंकर मैक्सिको में प्रमुख सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारियों) और कारोबारी समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में दोतरफा व्यापार 10.155 अरब डॉलर का था, जिसमें 5.231 अरब डॉलर का निर्यात और 4.923 अरब डॉलर का आयात शामिल था। भारत मैक्सिको को मुख्य रूप से वाहन और गाड़ियों के पुर्जे, रसायन, एल्यूमीनियम उत्पाद, विद्युत मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टील आदि का निर्यात करता है। भारत मैक्सिको से कच्चा तेल, इलेक्ट्रिक सामान और मशीनरी आयात करता है।

24 घंटे में कोरोना के 18795 नये मामले दर्ज किये

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 18795 नये मामले दर्ज किये गए। जो संक्रमण के दैनिक मामलों के हिसाब से 201 दिन में सबसे कम है। इस बीच देश में सोमवार को 01 करोड़ 02 लाख 22 हजार 525 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 87 करोड़ 07 लाख 08 हजार 636 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,795 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 57 हजार 481 हो गया है। इसी दौरान 26,030 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 58 हजार 002 हो गयी है। सक्रिय मामले 7414 घटकर दो लाख 92 हजार 206 हो गये हैं।
वहीं 179 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,47,373 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.81 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.87 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 6122 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 157733 रह गयी है। वहीं 17763 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4459193 हो गयी है।
इसी अवधि में सर्वाधिक 58 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24661 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 32 घटकर 41396 रह गये हैं जबकि 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138902 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6364027 हो गयी है।

रेसिपी: स्वास्थ्य के लिए बना सकते हैं सूजी के लड्डू

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। अगर आप भी मीठा खाने के शोकीन हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आंए हैं। सूजी के लड्डू की ऐसी रेसिपी जिसको सुनकर आप के मुंह में भी पानी आ जाएगा। मिठाई घर पर बनाना बेहद आसान है। यह लड्डू आप कभी भी बना सकती हैं। अगर आपके बच्चों का मीटा खाने का मन करे तो आप तुरंत ये लड्डू अपने बच्चों को बनाकर खिला सकती हैं साथ ही आप इन लड्डुओं को स्टोर कर के भी रख सकती हैं। आइये तो जानते हैं इन स्वादिष्ट लड्डूओं की रेसिपी। 
सूजी का लड्डू के लिए सामग्री
1. एक कप सूजी
2. ढेड़ कप मैदा
3. दो कप पाउडर शुगर
4. एक कप घी
5. ड्राई फ्रूट्स
6. इलायची के कुछ दाने
 सूजी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाई लें और उसको गरम होने के लिए गैस पर रखें।
इसके बाद एक कप सूजी को कड़ाई में डालें और धीमी आंच पर सूजी को अच्छे से भून लें और हल्का गोल्डन होने तक भूनते रहें।
इसके बाद सूजी को ठंडा होने के लिए अलग बर्तन में कर के रख दें।
अब उसी कड़ाई में ढेड़ कप मैदा को हल्का भून लें जब तक उसका रंग सुनहरा न हो जाए।
इसके बाद एक छोटे पैन में घी गर्म कर लें और ड्राई फ्रूट्स को घी में डाले और अच्छे से भून लें।
इसके बाद भूनी हुई सूजी और मैदा को भी इस मिश्रण में मिला लें और साथ ही दो कप पाउडर शुगर को भी अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण में इलायची के कुछ दानों को पीसकर डालें। इलायची के कुछ दाने डालने से आपके लड्डुओं का टेस्ट और भी अच्छा हो जाएगा।इसके बाद मिश्रण में से छोटे-छोटे लड्डू बना लें और एयरटाइट कंटेनर में रख लें।

अमेरिका को भारत के साथ संबंध मजबूत करने होंगे

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के एक सांसद ने सोमवार को कहा कि चीन और तालिबान को रोकने के लिए अमेरिका को भारत के साथ अपने संबंध मजबूत करने होंगे। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर आए थे और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक की थी।
वह क्वाड शिखर सम्मेलन में भी शामिल हुए थे। सांसद ने इसी की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की। सांसद मार्क ग्रीन ने मीडिया प्रतिष्ठान रियल क्लियर डिफेंस के एक लेख में लिखा कि भारत के साथ रक्षा साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में हमारा पहला कदम भारत को आवश्यक सैन्य उपकरण मुहैया करवाना होना चाहिए ताकि चीन और अब अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ संतुलन बनाया जा सके।
ग्रीन ने कहा कि चीन के उभार से निबटने के लिए अमेरिका को भारत के साथ अपनी रक्षा साझेदारी मजबूत करनी चाहिए। सांसद ने कहा कि 2017 में चतुष्पक्षीय सुरक्षा वार्ता (क्वाड) के बाद से अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते संबंधों से वह उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति बाइडन की हिंद-प्रशांत रणनीति के केंद्र में हमेशा भारत ही रहेगा। उन्होंने लिखा कि भारत की रक्षा प्रणाली को उन्नत करने में मदद देकर अमेरिका उसे इतना सशक्त बना सकता है कि वह अपनी रक्षा करने के साथ-साथ हिंद महासागर और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र की भी सुरक्षा कर सके।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है। सांसद ने कहा कि बीते 15 वर्ष में अमेरिका और भारत के बीच 20 अरब डॉलर के रक्षा सौदे हुए हैं लेकिन अब यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान से लौटने के बाद तालिबान को 80 अरब डॉलर से अधिक के अमेरिकी सैन्य उपकरण मिल चुके हैं। इसके अलावा चीन बीते दो दशक से अपनी सेना का निरंतर आधुनिकीकरण कर रहा है और विश्व में सबसे बड़ी नौसेना अब उसके पास है। उन्होंने कहा कि ऐसे में अमेरिका को भारत की मदद करनी चाहिए।

एमपी से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर बधाई

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। पुडुचेरी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राज्यसभा का पहला सदस्य मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि यह पार्टी के प्रत्येक सदस्य के लिए अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों- सर्वानंद सोनोवाल और एल मुरुगन को क्रमश: असम और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर बधाई भी दी।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “यह प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारी पार्टी को एस सेल्वागनबथी जी के रूप में पुडुचेरी से पहला राज्यसभा सांसद मिला है। पुडुचेरी के लोगों ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसके आगे हम नतमस्तक हैं।
हम पुडुचेरी की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे।” उन्होंने कहा, “मेरे मंत्रिमंडलीय सहयोगी सर्वानंद सोनोवाल जी और राज्य मंत्री मुरुगन को क्रमशः असम और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने जाने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि वे संसदीय कार्यवाहियों को समृद्ध करेंगे और जनता की भलाई के हमारे एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे।” केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एआईएनआरसी-भाजपा गठबंधन सत्ता में है।

घरेलू: आठ पैसे चढ़कर 73.75 पर पहुंचा रुपया

कविता गर्ग     
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया उसके मुकाबले आठ पैसे चढ़कर 73.75 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.79 पर खुला, और शुरुआती कारोबार में 73.75 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की मजबूती को दर्शाता है। 
रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.83 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत चढ़कर 93.44 पर पहुंच गया। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 594.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, बीएसई सेंसेक्स 16.19 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 60,094.07 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 24.75 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 17,879.85 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.79 प्रतिशत बढ़कर 80.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

जिम ट्रेनर को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई

पंकज कपूर            
हल्द्वानी। दसवीं क्लास की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले कोर्ट ने जिम ट्रेनर को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषी पर 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।
शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि मामला रामनगर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां 25 सितंबर 2018 को 10वीं क्लास में पढ़ने वाली 15 साल की नाबालिग लड़की ने जिम ज्वॉइन किया था , जिम ज्वॉइन करने के बाद ट्रेनर सूरज सिंह बिष्ट ने डाइट चार्ट देने के बहाने लड़की को 29 सितंबर 2018 को अपने घर बुलाया तभी जिम ट्रेनर ने उसके साथ जबरदस्ती की।
इस घटना के बाद लड़की गुमसुम रहने लगी थी , हालांकि कुछ दिनों बाद उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी इसके बाद परिजनों ने 2 अक्टूबर 2018 को रामनगर कोतवाली में जिम ट्रेनर सूरज सिंह बिष्ट के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
वहीं पुलिस ने भी मामले में दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूरे मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पॉक्सो नंदन सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई, 9 गवाहों और सबूतों के आधार पर सूरज सिंह बिष्ट को कोर्ट ने दोषी मानते हुए 20 साल की कठोर कारावास और ₹50000 का अर्थदंड लगाया है, साथ ही कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पीड़िता को सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

350 जिलों के एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिए

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्राकृतिक आपदा से शून्य नुकसान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य दोहराते हुए मंगलवार को कहा कि ‘आपदा मित्र’ योजना के तहत 350 जिलों के एक लाख युवाओं को विशेष प्रशिक्षण दिए जाएंगे। जिससे वे लोगों की तत्काल मदद कर सकें।
शाह ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 17वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रायोगिक तौर पर 5500 आपदा मित्रों और इतनी ही आपदा सखियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसके परिणाम संतोषजनक आने के बाद केंद्र सरकार ने आपदा संभावित 350 जिलों में गांव स्तर पर आपदा प्रबंधन तंत्र बनाने का निर्णय लिया है।
अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद करने वाले इन आपदा मित्रों को समुचित प्रशिक्षण के बाद उनका जीवन बीमा कराया जाएगा ताकि वे और उनके परिजन निश्चिंत रहें और लोगों की मदद कर सकें। उन्होंने कहा, “आपदा प्रबंधन का तंत्र इस प्रकार का होना चाहिए कि कितनी भी घोर आपदा आए, एक भी व्यक्ति की जान ना जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यही लक्ष्य हम सबके सामने रखा है और इसी के तहत गांव-गांव तक आपदा सुरक्षा तंत्र तैयार करने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि आपदा के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों में संस्कार पैदा हो, इसके लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम में प्राकृतिक आपदा प्रबंधन का कोर्स लागू किया गया है। उत्तर पूर्वी राज्यों के स्कूलों में इसे प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया है और आने वाले समय में देश भर के सभी स्कूलों में इसे लागू किया जाएगा।

आईटीआई: इंडियन रेलवे में अप्रेंटिस का मौका मिला

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। अगर आपके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट है, तो आपके पास इंडियन रेलवे में अप्रेंटिस का सुनहरा मौका है। इंडियन रेलवे चितरंजन लोकोमोटिव वर्क ने अप्रेंटिस के 492 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर 2021 है। खास बात यह है कि अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के दौरान हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा।
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए। इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक रिज़र्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
इन पदों पर सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क हैं। उम्मीदवारों को किसी तरह की एप्लीकेशन फीस देने की जरूरत नहीं है।

धन शोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए अनिल

कविता गर्ग      
मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ दर्ज धन शोधन मामले में मंगलवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ईडी ने शनिवार को मामले में पूछताछ के लिए परब (56) को दूसरी बार समन जारी किया था।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में परब के पास संसदीय मामलों का विभाग भी है। परब को मंगलवार को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था। अधिकारी ने बताया कि मंत्री दिन में करीब 11 बजे जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि ईडी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।

कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया कुमार और जिग्नेश

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। आज कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल होंगे। कन्हैया कुमार फिलहाल सीपीआई नेता हैं और जिग्नेश मेवाणी गुजरात में निर्दलीय विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के पार्टी में शामिल होने की संभावना के बीच मंगलवार को इशारों-इशारों में अपनी ही पार्टी पर तंज किया। 
उन्होंने कम्युनिस्ट विचारक रहे कुमार मंगलम की पुस्तक ‘कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस’ का हवाला दिया जिससे यह प्रतीत होता है कि वह पार्टी पर कटाक्ष कर रहे हैं। सभा सदस्य तिवारी ने ट्वीट किया कि कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं। अब शायद 1973 की पुस्तक ‘कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस’ के पन्ने फिर से पलटे जाएं। लगता है कि चीजें जितनी ज्यादा बदलती हैं, वो उतना ही पहले की तरह बनी रहती हैं। आज इसे फिर से पढ़ता हूं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी मंगलवार शाम कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कन्हैया अब तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े रहे हैं।

धर्म के विस्तार और विश्वास का पैमाना नहीं: नकवी

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार कहा कि आस्तिक और नास्तिक दोनों के सह-अस्तित्व वाले इस देश में जबरन धर्मांतरण किसी भी धर्म के विस्तार और विश्वास का पैमाना नहीं हो सकता। उन्होंने यहां ईसाई समुदाय के प्रमुख लोगों से संवाद के दौरान यह टिप्पणी की। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि भारत में आस्तिक और नास्तिक, दोनों को समान संवैधानिक एवं सामाजिक अधिकार और सुरक्षा है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, नकवी ने कहा कि भारत में जहां हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी, यहूदी, बहाई, जैसे लगभग दुनिया के सभी मजहबों के मानने वाले रहते हैं, वहीं भारत में किसी भी मजहब को ना मानने वाले करोड़ों लोग भी रहते हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत दुनिया का अकेला ऐसा देश है जहां सब धर्मों के त्यौहार-पर्व मिल-जुल कर मनाये जाते हैं। हमें इस साझा विरासत और ताकत को मजबूत रखना है।

12 माह के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतारा

हरिओम उपाध्याय        
जौनपुर। दानिश हसन, कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हनी पड़ाव पर स्थित एक व्यक्ति ने अपने 12 माह के दूध मुहे मासूम बच्चे को गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में उसकी पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चे के मरने की बात पुलिस में दर्ज कराया है। मौके पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही मासूम बच्चे के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। 12 माह की मासूम की मौत के लिए नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

अफगान में सत्ता परिवर्तन का साइड इफेक्ट हुआ

श्रीनगर/काबूल। अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन का साइड इफेक्ट ये हुआ है कि पाकिस्तान सीजफायर के समझौते के बावजूद फिर से आतंकियों की घुसपैठ करवाने में जुट गया है और घुसपैठ की ये कोशिश जम्मू कश्मीर में बारामूला के उरी सेक्टर में की जा रही है। एलओसी पर आतंकियों की इस हलचल का जवाब देने के लिए सेना हर पल चौकन्नी है। उरी सेक्टर में हालात का जायजा लेने एबीपी न्यूज की टीम खुद एलओसी पर पहुंची। उरी सेक्टर में एलओसी पर क्या हालात हैं? जानिए इस रिपोर्ट में।
बीते दस दिनों के अंदर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकियों ने तीन बार घुसपैठ की कोशिश की। 23 सितंबर को इसी दौरान सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया जबकि दो फरार होने में कामयाब हो गए। जानकारी के मुताबिक, जान बचाकर भागने वाले दो आतंकियों में एक पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट भी था, जो आतंकियों का गाइड बनकर आया था।

यूके अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेजा

पंकज कपूर    
देहरादून। प्रदेश के युवाओं के लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार था। जो अब जल्द पूरा होने जा रहा है। पुलिस विभाग में पुलिस और फायर ब्रिगेड में कांस्टेबलों के 1521 पदों पर सीधी भर्ती होने जा रही है। बकायदा इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया है।
अगर आप लंबे समय से पुलिस में जाने की तैयारी कर रहे थे तो अब जल्दी तैयार हो जाये। इससे पहले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से कई बार शासन को सीधी भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा चुका है, लेकिन भर्ती का मामला लगातार लटकता आ रहा था। अब डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल के 1521 पदों की भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया है। आयोग की ओर से जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग के अन्तर्गत आरक्षियों के सीधी भर्ती से जनपदीय पुलिस (पुरुष) के 785, व पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 291, फायरमैन पुरुष के 291 व महिलाओं के 133 पद अनुमन्य करते हुये कुल 445 पद, इस प्रकार कुल 1521 रिक्त पदों की भर्ती किये जाने के सम्बन्ध में अधियाचन उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रेषित किया गया है।

‘गैंगवार’ की घटना में एक युवक की हत्या की

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को ‘गैंगवार’ की एक घटना में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले चार दिनों में गैंगवार की यह दूसरी घटना हुई। जिसमें एक कार सवार युवक को गोलियों से भून दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि द्वारका जिले के नजफगढ़ में देर शाम हुई इस घटना में मारे गए युवक की पहचान शिवांग के रुप में हुई है। वह मूंडेरा खुर्द का निवासी था और कार से कहीं जा रहा था, तभी खैरा रोड पर एक अन्य कार में सवार कुछ बदमाशों ने अचानक उस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। कई गोलियां लगने के बाद शिवांग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुचं गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक के शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया इस खूनी घटना का ताल्लुक राजधानी में शुक्रवार को रोहिणी अदालत के गैंगवार से होने की आशंका के कारण स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल सेल पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना के तार बीते दिनों रोहिणी अदालत में हुई गैंगवार में तीन बदमाशों के मारे जाने से जुड़ा हो सकता है। बताया जाता है कि मृतक युवक शिवांग का मंजीत महल नामक एक गिरोह संबंध हो सकता है जबकि उस पर हमला करने का संदेह नंदू गिरोह के गुर्गों पर है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को रोहिणी अदालत में जितेंद्र मान उर्फ गोगी की पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उसके प्रतिस्पर्धी गिरोह टिल्लू ताजपुरिया के दो गुर्गों पर लगा, जो मौके पर ही पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारे गये थे।

मुंबई: 2022 में रिलीज होगी फिल्म 'वेलेंटाइन डे'

कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 'वेलेंटाइन डे' 2022 में रिलीज होगी।
सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को फिर से खोलने की अनुमति देने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए, आमिर खान प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज ने आधिकारिक तौर पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की नई रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है। आमिर खान, करीना कपूर खान, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव वीजे अभिनीत, 'लाल सिंह चड्ढा' 2022 के वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
गम्प का आधिकारिक रीमेक है। लाल सिंह चड्ढा की पटकथा अतुल कुलकर्णी के साथ एरिक रोथ ने लिखी है। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं, जो आमिर के साथ सीक्रेट सुपरस्टार बना चुके हैं।
सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म की नई रिलीज तारीख की घोषणा करते हुए, "आमिर खान प्रोडक्शंस ने कहा, "हम 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति देने के प्रशासन के फैसले का स्वागत करते हैं। महामारी के परिणाम स्वरूप हुई देरी के कारण, इस क्रिसमस पर हमारी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज नहीं हो पाएगी। अब हम लाल सिंह चड्ढा को वैलेंटाइन डे, 2022 पर रिलीज करेंगे।

भोपाल के मिटों में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया

टोक्यो। ओलंपिक 2020 में अभूतपूर्व प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को आज यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के मिटों हाल में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा हॉकी दल की सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा तथा प्रोत्साहन स्वरूप 31-31 लाख रुपए की राशि भी प्रदान की जाएगी।
टोक्यो-2020 ओलंपिक में मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी से प्रशिक्षित पांच खिलाड़ी सुशीला चानू, रीना खोखर, मोनिका, रजनी और वंदना कटारिया ने देश का प्रतिनिधित्व कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।

हेराक्लियोन में भूकंप के तेज झटके महसूस किये

एथेंस। यूनान के हेराक्लियोन क्षेत्र में भूकंप के के तेज झटके महसूस किये गये। जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये।
देश के जलवायु संकट एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री क्रिस्टोस स्टाइलियानाइड्स ने बताया कि यूनानी द्वीप क्रेत के हेराक्लियोन क्षेत्र में साेमवार को 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये। इसके अलावा सैकड़ों लोग बेघर हो गये हैं।
स्टाइलियानाइड्स ने द्वीप का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, "हम वैज्ञानिकों के साथ घटना की निगरानी कर रहे हैं। हम तुरंत लगभग 2,500 लोगों को आश्रय एवं राहत प्रदान कर सकते हैं। टेंट लगाये जा रहे हैं तथा आश्रय के साथ भोजन भी मुहैया कराये जा रहे हैं।
हेराक्लियोन शहर से कुछ किलोमीटर दक्षिण में स्थित एक छोटे से गांव अरकालोचोरी से दुखद तस्वीरें सामने आयी हैं। अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
राजधानी एथेंस स्थित नेशनल ऑब्जर्वेटरी जियोडायनामिक्स इंस्टीट्यूट के भूकंप विज्ञानियों के अनुसार अरकालोचोरी गांव भूकंप के केंद्र के करीब था। भूकंप का केंद्र सतह से 10 किमी की गहराई पर था।अग्निशमन विभाग ने बताया कि भूकंप के कारण एक चर्च की मरम्मत कर रहे 62 वर्षी व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गयी।क्षतिग्रस्त इमारतों में रहने वाले लोगों से आग्रह किया गया है कि वे कम से कम तब तक बाहर रहें जब तक कि आकलन पूरा नहीं हो जाता क्योंकि कई बार भूकंप के कुछ समय बाद तक झटके आते रहते हैं। राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू ने पीड़ितों के प्रति संवदेना जतायी है।

प्रधानमंत्री क्यारीआकोस मित्सोटाकिस ने कहा कि वह भूकंप के कारण जान गंवाने वाले अपने साथी नागरिक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे डिप्टी सीएम केशव

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज जनपद एटा में पीडब्ल्यूडी की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास करने के साथ साथ पार्टी के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज दिनांक 28 सितम्बर, 2021 को जनपद एटा में रहेंगे। सबसे पहले डिप्टी सीएम 12.20 बजे ग्रीन गार्डेन एटा में कासगंज की लोक निर्माण विभाग , राजकीय निर्माण निगम एंव सेतु निगम की परियोजनाओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास करेंगे। उसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पार्टी पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे तथा इसके बाद मीडिया से बातचीत करेंगे।
इसके बाद डिप्टी सीएम 13.40 बजे जिला पंचायत परिसर, जनेश्वर मिश्र हाल, एटा में जैन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
उप मुख्यमंत्री इसके बाद विधायक ममतेश शाक्य जी के आवास सिंधी कालोनी तथा विधायक विपिन कुमार डेविड जी के आवास,61 अरुण नगर एंव सांसद हरिनाथ सिंह यादव के आवास शान्ति नगर एटा के आवास पर जाकर मुलाक़ात करेंगे।

एक्सप्रेस चलाने के बाद 54 दरोगाओ के तबादले

हरिओम उपाध्याय         
मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस थमने का नाम नहीं ले रही है। देर रात किए गए पर 53 सब इंस्पेक्टरों व चौकी प्रभारियों के तबादले के बाद एक बार फिर से 54 दरोगाओ के तबादले किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही है। 
सोमवार की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस अभी तक चल रही है। सोमवार की देर रात किये गये 53 सब इंस्पेक्टर एवं चौकी प्रभारियों के तबादले के बाद मंगलवार को एक बार फिर से 54 दरोगाओं के तबादले किये गए हैं। जिसके चलते पिछले काफी समय से एक ही थाने में जमे दारोगा एक ही झटके में इधर से उधर हो गए हैं। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक।

निरीक्षक अभिनंदन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

अविनाश श्रीवास्तव          
भागलपुर। बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने आज भागलपुर जिले के शाहकुंड अंचल के प्रभारी अंचल निरीक्षक अभिनंदन प्रसाद सिंह को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि पटना से आई पांच सदस्यीय निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह प्रभारी अंचल निरीक्षक अभिनंदन प्रसाद सिंह को भागलपुर शहर के तिलकामांझी क्षेत्र के जवारीपुर स्थित उसके घर पर छापेमारी कर शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया । गिरफ्तार अंचल निरीक्षक को ब्यूरो की टीम अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि इस अंचल के खैरा गांववासी मो. इकबाल प्रभारी अंचल निरीक्षक के पास अपने जमीन के दाखिल-खारीज कराने के लिए प्रभारी अंचल निरीक्षक के पास कई दिनों से जा रहा था। बार-बार दोड़ लगाने से परेशान मो.इकबाल ने इसकी लिखित शिकायत पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की।
सूत्रों ने बताया कि मामले का सत्यापन कराये जाने के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में एक टीम को गठन किया गया। इसी टीम रणनीति के तहत मंगलवार की सुबह कार्रवाई करते हुए दोषी प्रभारी अंचल निरीक्षक को परिवादी से एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताद के बाद बुधवार को पटना से यहां लाकर भागलपुर स्थित निगरानी कोर्ट में सशरीर उपस्थित कराया जाएगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-409 (साल-02)
2. बुधवार, सितंबर 29, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...