मंगलवार, 28 सितंबर 2021

24 घंटे में कोरोना के 18795 नये मामले दर्ज किये

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 18795 नये मामले दर्ज किये गए। जो संक्रमण के दैनिक मामलों के हिसाब से 201 दिन में सबसे कम है। इस बीच देश में सोमवार को 01 करोड़ 02 लाख 22 हजार 525 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 87 करोड़ 07 लाख 08 हजार 636 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,795 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 57 हजार 481 हो गया है। इसी दौरान 26,030 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 58 हजार 002 हो गयी है। सक्रिय मामले 7414 घटकर दो लाख 92 हजार 206 हो गये हैं।
वहीं 179 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,47,373 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.81 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.87 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 6122 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 157733 रह गयी है। वहीं 17763 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4459193 हो गयी है।
इसी अवधि में सर्वाधिक 58 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24661 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 32 घटकर 41396 रह गये हैं जबकि 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138902 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6364027 हो गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...