बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

ईरान को परमाणु बम नहीं बनाने देंगे: इजरायल

जेरूसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने कहा है, कि वह ईरान के साथ किसी परमाणु समझौते पर भरोसा नहीं करने जा रहे हैं। नेतन्‍याहू ने चेतावनी दी कि वह ईरान के नेतृत्‍व को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए ‘हर चीज’ करेंगे। इजरायली पीएम ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है। जब उन्‍होंने रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, सेना प्रमुख और खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुखों के साथ अमेरिका के बाइडेन प्रशासन के ईरान के साथ परमाणु समझौते पर चर्चा करने के प्रस्‍ताव पर बैठक किया है। प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू ने कहा, ‘इजरायल ईरान के अतिवादी प्रशासन के साथ समझौते पर भरोसा नहीं कर रहा है। हमने पहले ही उत्‍तर कोरिया के साथ इस तरह के समझौते को बेकार होते देखा है। समझौते के साथ या समझौते के बिना हम यह सुनिश्चित करेंगे कि (ईरान) परमाणु हथियारों के साथ लैस न हो जाए।’ उधर, ईरान ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों के अंतरराष्ट्रीय निरीक्षण पर रोक लगाना आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है। ईरान के इस कदम का उद्देश्य यूरोपीय देशों और अमेरिका (बाइडन प्रशासन) पर आर्थिक प्रतिबंध हटाने तथा 2015 के परमाणु समझौते को बहाल करने के लिए दबाव बनाना है। सरकारी टीवी पर प्रसारित खबर में कहा गया है कि ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निरीक्षकों के साथ सहयोग घटाने की अपनी धमकी के बाद ठोस कदम उठाये हैं। ईरान ने कहा है कि उसकी योजना ‘अतिरिक्त प्रोटोकॉल’ के क्रियान्वयन को रोकना है। जो ऐतिहासिक परमाणु समझौते के तहत तेहरान और आईएईए के बीच हुआ था। यह प्रावधान संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों को ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों और परमाणु कार्यक्रमों का मुआयना करने की कहीं अधिक शक्तियां प्रदान करता है। हालांकि, यह अस्पष्ट है कि इस पहुंच को सीमित कैसे किया जाएगा। वहीं, ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा है कि आईएईए को परमाणु स्थलों पर निगरानी कैमरों की तस्वीरें प्राप्त करने से रोक दिया जाएगा। ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने इन कैमरों की तस्वीरों या फुटेज को तीन महीने तक अपने पास रखने और उसके बाद आईएईए को तभी सौंपने का वादा किया है। जब वह प्रतिबंधों में ढील देगा। गौरतलब है, कि करीब तीन साल पहले अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था और ईरान पर नये सिरे से प्रतिबंध लगा दिये थे। जिससे इस खाड़ी देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। बाइडन प्रशासन पर दबाव बढ़ाने के लिए ईरान ने 2015 के प्रतिबंधों का क्रमिक रूप से उल्लंघन करने की घोषणा की है। ईरान अपनी इस मांग पर अडिग है, कि वह ट्रंप द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों से कम किसी भी चीज पर राजी नहीं होगा। बाइडन प्रशासन 2015 के परमाणु समझौते को इसके क्रियान्वयन की पटरी पर वापस लाना चाहता है। लेकिन तेहरान से इसे अपेक्षा के अनुरूप प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। ईरान के सख्त रुख ने आगे की राह कठिन कर दी है।

ओबामा ने टिप्पणी करने पर तोड़ीं थी दोस्‍त की नाक

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने खुलासा किया है, कि स्‍कूल में पढ़ाई के दौरान लॉकर रूम को लेकर हुई लड़ाई में उस समय के मेरे दोस्‍त ने जब नस्‍ली टिप्‍पणी की तो मैंने उसकी नाक तोड़ दी थी। अमेरिका के पहले अश्‍वेत राष्‍ट्रपति ओबामा ने बताया कि इस लड़ाई से पहले हम दोनों दोस्‍त थे और मिलकर बास्‍केट बॉल खेलते थे। रिपोर्ट के मुताबिक ओबामा ने एक पोडकास्‍ट में यह खुलासा किया। उन्‍होंने कहा, ‘सुनिए जब मैं स्‍कूल में था, उस समय मेरा एक मित्र था। हम साथ- साथ बास्‍केट बॉल खेलते थे। एक बार हमारे बीच लड़ाई हो गई तो उसने नस्‍ली टिप्‍पणी की। उस समय मेरे मित्र को इसका मतलब भी कायदे से पता नहीं था लेकिन वह बस इतना जानता था कि इस शब्‍द के जरिए वह मुझे आहत कर सकता है।’ ओबामा ने कहा कि इस टिप्‍पणी के बाद जहां तक मुझे याद है कि मैंने उसके चेहरे पर जोरदार घूसा मारा था और उसकी नाक तोड़ दी थी। उस समय हम लोग लॉकर रूम में थे। मैंने अपने दोस्‍त से कहा कि दोबारा मुझे इस तरह के शब्‍द नहीं कहना।’ द हिल ने बताया कि बराक ओबामा ने संभवत: पहली बार इस घटना के बारे में सार्वजनिक रूप से बताया है। ओबामा ने पूरे इंटरव्‍यू के दौरान नस्‍ली टिप्‍पणी करने वालों पर जोरदार हमला बोला। इससे पहले वर्ष 2015 में ओबामा ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि उनका देश नस्लभेदी इतिहास से पूरी तरह उबर नहीं पाया है। यहां अब भी उनके लिए N-शब्द (नीग्रो) का उपयोग किया जाता है। ओबामा ने कहा, ‘नस्लभेद हमारे बीच से पूरी तरह से नहीं गया है। यह बगैर किसी शालीनता के किसी को पब्लिक में निगर (नीग्रो) कहने का एक मामला भर नहीं है। इससे यह पता नहीं चलता कि अमेरिकी समाज में नस्लभेद आज भी मौजूद है या नहीं। न ही यह प्रत्यक्ष भेदभाव का कोई मामला भर है। 200-300 साल पहले जिस बुराई की गिरफ्त में समाज था। उसे वह एक रात में पूरी तरह से नहीं मिटा सकता।

बच्चों ने किया ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का आयोजन

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। हमारी जिंदगी में कला का विशेष महत्व है। कला किसी न किसी रूप में हमारे जीवन से जुटी रहती है। बच्चों में कला के प्रति रुचि जागृत करने तथा उनकी प्रतिभा को पहचान कर आमजन तक पहुंंचने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल राज नगर में एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 2 के बच्चों ने वर्चुअली अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नन्हें बच्चों ने अपनी प्रेजेंटेशन में शिक्षकों द्वारा सिखाई जा रही विभिन्न गतिविधियों जैसे भरतनाट्यम, कत्थक, योगा, संगीत, नाटक आदि का प्रदर्शन किया। दूर अपने घरों में बैठे अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

तंवर की फेसबुक लाइव में मिलीं 400 शिकायतें

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बुधवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता की शिकायतों को सुना। दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच चले इस लाइव कार्यक्रम में गाज़ियाबाद के 4.4 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया। गाज़ियाबाद नगर निगम और “गाज़ियाबाद 365" द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन सप्ताह में एक बार किया जाता है। फेसबुक लाइव की यह दूसरी कड़ी थी। नगर आयुक्त ने प्रोग्राम की शुरुआत में पहले फेसबुक लाइव प्रोग्राम में मिली शिकायतों की स्थिति से जनता को अवगत कराया। पिछले सप्ताह मिली शिकायतों में से 70% शिकायतों का या तो निस्तारण कर दिया गया है या फिर उन पर काम चल रहा है। महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए नियमानुसार बजट की व्यवस्था की जा रही है। आज बुधवार को आयोजित लाइव प्रोग्राम में नगर आयुक्त को 400 से भी अधिक शिकायतें मिलीं। ज़्यादातर शिकायतें कूड़ा निस्तारण, सड़क की मरम्मत और खराब स्ट्रीट लाइटों से संबन्धित थी। कूड़ा निस्तारण से संबन्धित शिकायतों के निस्तारण के लिए नगर आयुक्त ने जनता का भी सहयोग मांगा।  उन्होंने कहा कि बिना जनसहयोग के इतनी बड़ी समस्या का समाधान संभव नहीं है। एमएस तंवर ने कहा कि जल्द ही गाज़ियाबाद नगर निगम का सॉलिड वेस्ट प्लांट काम करना शुरू कर देगा उसके बाद अधिकतर समस्याएंं हल हो जाएंगी। सड़कों की मरम्मत के विषय में नगर आयुक्त ने बताया कि एनजीटी के निर्देशानुसार सर्दियों के मौसम में सड़क निर्माण का काम बंद किया जाता है। इसकी वजह से बहुत से क्षेत्रों में समस्याएं आ रहीं हैं। मार्च माह के मध्य में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहतर होने लगती है। उसके बाद सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा। स्ट्रीट लाइटों के विषय में मिली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर यथा संभव निस्तारण किया जा रहा है।


अतिसुंदर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में बुधवार को खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। स्कूल सदा छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध एवं प्रयत्नशील रहता है। यह खेल महोत्सव इसी उदेश्य की पूर्ति का एक सोपान था। वर्तमान समय में जब समाज एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु  सामाजिक दूरी आवश्यक है। ऐसे समय में विद्यालय में सभी नियमों एवं चुनौतियों का पालन करते हुए एक अति सुंदर रंगारंग  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  दर्शकों के लिए कार्यक्रम का प्रसारण आभासी माध्यम पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हॉकी के विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद उपस्थित रहे। विद्यालय की निदेशिका प्रधानाचार्या मंजू राणा ने अपने स्वागत भाषण द्वारा दर्शक दीर्घा में उपस्थित गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सेठ आनंदराम जैपुरिया विद्यालय समिति के अध्यक्ष शिशिर जैपुरिया, उपाध्यक्ष सुनीता जैपुरिया, वरिष्ठ सलाहकार विनोद मल्होत्रा, निदेशक हरीश सिंधुजा और अभिभावक गण उपस्थित रहे। निदेशिका प्रधानाचार्या ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट आयाम कायम करना है। बल्कि खेल और अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण देकर छात्रों का बहुमुखी विकास करना है। ताकि, वे भविष्य में समाज व देश के उत्कृष्ट नागरिक बन सकें तथा नवीन भारत का निर्माण व पथ-प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशिका प्रधानचार्या मंजू राणा ने पारम्परिक मशाल प्रज्वलित कर उसे खेल कप्तान ‘उत्कर्ष त्यागी’ को देकर किया। तत्पश्चात शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे छात्रों ने विविध खेलों व कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों को अभिभूत कर दिया। ‘स्प्लिट रेंजर’ कार्यक्रम में ‘योग क्रिया’ की विविध भंगिमाओं द्वारा छात्रों ने मन, मष्तिष्क एवं शरीर का अति सुंदर संयोजन प्रस्तुत किया। बच्चों ने मूक अभिनय क्रिकेट प्रस्तुति ‘दृश्य में अदृश्य’ द्वारा दर्शकों को खूब हंसाया। मार्शल आर्ट प्रस्तुति में छात्रों ने कराटे के जौहर दिखाते हुए साहस का प्रदर्शन किया। ’स्किल ऑनव्हील’ कार्यक्रम में प्रदर्शित स्केटिंग के विविध खेल भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में जहांं फ़ुटबॉल के खिलाड़ियों ने ‘फ़ुटबॉल फिनाले’ प्रस्तुति में  दर्शकों को संतुलन और अनुशासन से भरी प्रस्तुति से आश्चर्य चकित कर दिया। वहीं ग्रैंड फिनाले नृत्य ने दर्शकों को खेल भावना से अभिभूत कर दिया। ‘खेलो इण्डिया खेलो प्रस्तुति’ के साथ  कार्यक्रम का समापन  हुआ जिसमें विद्यालय की विविध खेल गतिविधियों की झांकी प्रस्तुत कर खेल भावना एवं खेल के महत्त्व को प्रस्तुत किया गया। सेठ आनंदराम जैपुरिया शिक्षण संस्थान समूह के अध्यक्ष शिशिर जैपुरिया ने अपने भाषण में विद्यालय के प्रयासों  की भूरि –भूरि प्रशंसा की।  आपने विद्यालय में छात्रों के बहुमुखी विकास हेतु चल रहे विविध कार्यक्रमों जैसे ‘अटल प्रयोगशाला’,  स्टार ट्रेनिंग अकादमी, नवीन तकनीकों का प्रयोग, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास हेतु क्रियाकलाप  की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों को उनके सहयोग  के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया और 30,000 दर्शकों ने आभासी माध्यम पर कार्यक्रम का आनंद उठाया। मुख्य अतिथि ने छात्रों के प्रयास की सराहना की और जीवन में परिश्रम का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि एक देश के विकास के लिए जितना शिक्षा का महत्त्व है। उतना ही महत्व खेल और खिलाड़ियों का भी है। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सफलता के अनेक गुर बताए तथा कार्यक्रम के सफल प्रदर्शन के लिए विद्यालय एवं  विद्यालय के क्रीड़ा विभाग में कार्यरत राजीव कुमार, नंदिनी रावत, प्रशांत कुमार और समस्त प्रशिक्षकों के परिश्रम की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या वी सुप्रभा, मुख्य अध्यापिका इंदु कोहली और सोनल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन  मुख्य अध्यापिका इंदु कोहली ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत  कर किया।

गाजियाबाद: समस्याओं को लिखित में प्रस्तुत किया

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। आईआईए चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम गाज़ियाबाद के नवनियुक्त मुख्य अभियन्ता पंकज कुमार के साथ उनके राजनगर स्थित कार्यालय पर भेंट की और उनके समक्ष विभिन्न क्षेत्रों की औद्योगिक समस्याओं को लिखित रूप में प्रस्तुत किया। आईआईए के प्रतिनिधिमंडल द्वारा गाजियाबाद में मुख्य अभियन्ता का कार्यभार संभालने पर पौधा देकर उनका स्वागत किया गया। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की ओर से औद्योगिक क्षेत्रों में एलटी लाइनों पर एबीसी केबल लगाए जाने, हाइटेंशन तारों के नीचे गार्डिंग किए जाने, औद्योगिक इकाईयों को समय से बिल न मिलने, निवेश मित्र पोर्टल पर किए गये आवेदनों को समय-सीमान्तर्गत न किए जाने, पावर फैक्टर के बारे में जागरूक किए जाने, रूपनगर लोनी के अलावा औद्योगिक क्षेत्र, टीडीएस सिटी, लोनी में अधिशासी अभियन्ता को साप्ताहिक बैठाए जाने तथा औद्योगिक समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु क्षेत्रवार खण्डों के व्हाटसएप्प ग्रुप बनाए जाने इत्यादि समस्याओं एवं सुझावों को रखा गया। मुख्य अभियन्ता द्वारा आईआईए पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया है, कि आपके द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जायेगा तथा अधिशासी अभियन्ता के स्तर से शीघ्र क्षेत्रवार व्हाटसएप्प ग्रुप बनाया जायेगा। ताकि, समस्याओं का निस्तारण उसी के माध्यम से हो सके। जिसमें आईआईए के क्षेत्रवार पदाधिकारियों को जोड़ जायेगा। ताकि, वो उद्यमियों से समस्याऐं प्राप्त कर उस ग्रुप में साझा कर सकें। इसके अलावा आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने आगामी माह में एक बैठक औद्योगिक टीडीएस सिटी, लोनी में आपकी अध्यक्षता में करने हेतु आग्रह किया, जिस पर उनके द्वारा सहर्ष स्वीकृति दी गई। इसके अलावा उन्होने आश्वस्त किया है कि उद्यमी सीधे किसी भी समस्या एवं सुझाव लेकर मुझसे मिल सकते हैं। आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियन्ता का धन्यवाद किया।बैठक के इस अवसर पर जेपी कौशिक, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रदीप कुमार गुप्ता, डिवीजनल चेयरमैन, मनोज कुमार, चैप्टर चेयरमैन, राकेश अनेजा, सचिव, संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष, यश जुनेजा, उपाध्यक्ष, अनिल कपूर, संयुक्त सचिव व अतिफ उपस्थित रहे।

महामारी से पीड़ित पंजाबी गायक सरदूल का निधन

राणा ओबराय 
मोहाली। पंजाब के प्रसिद्ध गायक सरदूल सिकंदर का आज निधन हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त और पंजाबी गायकी के बाबा बोहड़ के तौर पर जाने जाते व पिछले 4 दशकों से पंजाबियत की सेवा कर रहे प्रसिद्ध कलाकार सरदूल सिकंदर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। उनका पिछले डेढ़ महीने से मोहाली के फेज-8 में स्थित फोर्टिस अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। सरदूल सिकंदर लगभग 4 महीनों से विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवाने दौरान पिछले लगभग डेढ़ महीने से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह उन्होंने बीमारी से लड़ते हुए अंतिम सांस ली। बता दें कि एक दिन पहले ही केबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत सरदूल सिकंदर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। जहां उन्होंने सरदूल की पत्नी अमर नूरी से हर संभव मदद दिलाने का वादा भी किया था। उनके निधन पर पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें, कि करीब पांच साल पहले सरदूल की किडनी ट्रांसप्लांट भी हुई थी। उनकी पत्नी अमर नूरी ने ही उन्हें किडनी दी थी।

प्रयागराज: मुख्य सचेतक बनाए जाने पर स्वागत किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। करेला बाग स्थित ग्रेड गार्डन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद  विशंभर प्रसाद निषाद के राज्यसभा में मुख्य सचेतक बनाए जाने पर समाजवादियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शहर दक्षिणी विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद गौस के नेतृत्व में शहर दक्षिणी पदाधिकारियों ने 11 किलो का माला पहना कर भव्य स्वागत किया। राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों, महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार पर  गुस्सा जाहिर करते हुए कहा प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश भाजपा की जन-विरोधी नीतियों से परेशान होकर रह गया है।सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार में दलितों पिछड़ों महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले सर्वाधिक हैं। राजसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद राज्यसभा में सपा का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर उनके सम्मान में यह कार्यक्रम पूर्व वरिष्ठ पार्षद नंदलाल निषाद उर्फ नंदा निषाद द्वारा आयोजित किया गया। राज्य सभा सांसद श्री निषाद ने कहा कि जिस निषाद राज का नाम लेकर भाजपा सत्ता में आई उसी निषाद मल्लाह बिरादरी के लोगों के साथ प्रयागराज के बसवार गोरखपुर वाराणसी में अत्याचार किया गया और पुलिस द्वारा उनकी ना वो को जेसीबी लगा कर छोड़ा गया और उनके महिलाएं बच्चों को पुलिस ने लाठियों से पीटा गया। उन्होंने बताया कि इस घटनाओं से निषाद समाज के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है और आने वाले समय में भाजपा को करारा जवाब भी देंगे। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद श्री निषाद ने कहां की श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनने पर पीड़ितों को नई नाव मुहैया कराई जाएगी।स्वागत सत्कार कार्यक्रम में राज सभा सांसद श्री निषाद  ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव और महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, पूर्व विधायक जोखू लाल यादव, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, संदीप पटेल, रिचा सिंह, रवि यादव, एडवोकेट दुर्गा गुप्ता, मोहम्मद सारिक, मोहम्मद सदीक, महेंद्र निषाद, प्रभात यादव, मोहम्मद गौस, बृजेश केसरवानी, राजेश यादव, श्यामू यादव, महेश निषाद आदि लोग मौजूद रहे।

हापुड़ः विभागीय कर्मचारी के साथ की हाथापाईं

अतुल त्यागी

हापुड़। विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ में युवक की हाथापाई का विडीयो वायरल हुई। बिल बकाया होने पर बिजली कनेक्शन को काटने के दौरान की घटना है। बिजली विभाग की टीम पर हमला करने वालों को पकड़ने की मांग। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी। थाना धौलाना क्षेत्र के गांव निधवली की घटना।

कौशाम्बी: विद्यालय में कक्षा-9 की परीक्षा हुई सम्पन्न

कौशाम्बी। जिला कौशाम्बी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 की पार्श्व प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई है। कक्षा 9 की पार्श्व प्रवेश परीक्षा में कुल 6 सीट रिक्त थी। जिसके लिए 389 छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें 225 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित हुए हैं और 164 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा को छोड़ दिया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा के प्राचार्य श्री विमल कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा अबकी बार रजिस्ट्रेशन में दोगुनी वृद्धि हुई है। जिसका श्रेय उन्होंने जिलाधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है।
बता दें कि पहले परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से होना था लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर रखते हुए उसे एक घंटा बढ़ाकर 11 बजे से करवाया गया जिसमें सभी कक्ष निरीक्षक नवोदय विद्यालय से न होकर श्री दुर्गा देवी इण्टर कॉलेज ओसा एवं जवाहर लाल नेहरू इण्टर कॉलेज सरसवां के ड्यूटी पर तैनात किए गए थे। सभी छात्र एवं छात्राओं का विद्यालय परिसर में प्रवेश से पहले ही थर्मल स्क्रीनिंग भी किया गया था परीक्षा में सभी बच्चे अपने पास सेनेटाइजर लिए तथा मास्क लगाए हुए दिखे। नवोदय विद्यालय के आस पास किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा काफी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। यह परीक्षा खण्ड विकास अधिकारी सुधीर कुमार , श्री दुर्गा देवी इण्टर कॉलेज ओसा के उप प्रधानाचार्य की मौजूदगी में कराई गई। प्राचार्य श्री विमल कुमार मिश्र जी ने बताया है कि यह परीक्षा सीबीएसई द्वारा कराई जा रही है। उन्होंने बताया है कि कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को पालन करते हुए प्रत्येक कक्ष में 20 बच्चों की जगह पर 12 बच्चों की बैठक व्यवस्था 33 कमरों में की गई थी।
सियाराम सिंह

पुलिस को मिली सफलता, अंतर्जनपदीय लुटेरे अरेस्ट

अश्वनी उपाध्याय  
 गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पांच अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार लूटी गई दो मोटरसाइकिल एक मोबाइल फोन तीन तमंचे पांच कारतूस दो चाकू बरामद किए।
 लोनी क्षेत्र अधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि अनिल पुत्र प्रताप सिंह निवासी अंबिका विहार करावल नगर अपने दूसरे घर दीवान एनक्लेव 22 दिसंबर को मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रात को 10:00 बजे नहर रोड अंडरपास के पास बदमाशों ने मोटरसाइकिल मोबाइल फोन एवं कुछ नकदी लूट ली थी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। पांचों बदमाश मेरठ सहित पूरे एनसीआर में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह, सेवा धाम चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार, उपनिरीक्षक आर्यवीर सिंह, हेड कांस्टेबल इनाम, विपिन चौधरी, एसओजी कांस्टेबल अनुज, विकास बालियान, कुलदीप सिंह आदि के द्वारा एसओजी संयुक्त टीम बनाकर विक्की, गुड्डू साईं एंक्लेव, मनीष, नीरज व सचिन निवासी शांति विहार लोनी बॉर्डर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

40 लाख की रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार किए

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। कोतवाली पुलिस ने चेकिग के दौरान टिम्बर कारोबारी से मोबाइल फोन पर 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को मंगलवार सुबह खन्ना नगर कालोनी के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 तमंचा और 2 कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश ने कारोबारी से रंगदारी मांगने के लिए लखीमपुर खीरी से खरीदी थी मोबाइल की सिम। क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि 03 फरवरी 2021 को लोनी-गाजियाबाद मार्ग स्थित लक्ष्मी टिम्बर स्टोर संचालक विनोद कुमार गुप्ता के मोबाइल फोन पर काल कर बदमाशों ने 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कर मामले का पर्दाफाश करने के लिए चार टीम का गठन किया था। 

जांच में मोबाइल नंबर के लखीमपुर खीरी स्थित मोबाइल की दुकान से फर्जी आइडी से खरीदे जाने का पता चला। जिस पर पुलिस ने 14 फरवरी को फर्जी आईडी पर सिम बेचने वाले दुकानदार समेत तीन आरोपितों(दिवाकर, अवनीश, हारून) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस ने खन्ना नगर कालोनी कट के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम पवन और खुर्शीद निवासी खन्ना नगर कालोनी बताए।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पवन ने बताया कि वह टिम्बर कारोबारी की दुकान के सामने वाले घर में गाड़ी चलाता था। जिसके कारण टिम्बर कारोबारी के यहाँ उठना बैठना हो गया। साथ ही कारोबारी के व्यापार और लेन देन के बारे में जानकारी भी मिल गई। नौकरी छूटने पर उसने अपने साथी की सहायता से कारोबारी से रंगदारी मांगने की योजना बनाई। जिस पर खुर्शीद और पवन ने लखीमपुर खीरी पहुँच कर फर्जी आइडी की सहायता से मोबाइल सिम खरीदा। बाद में दोनों ने कारोबारी को तीन, चार, छह और आठ फरवरी को चार बार फोन कर कारोबारी से रंगदारी मांगी थी।


गन पॉइंट पर लेकर नाबालिग से 5 ने दुष्कर्म किया

राणा ओबरॉय 

कुरुक्षेत्र। हरियाणा की धर्मनगरी में अधर्म की बड़ी खबर सामने आई है। कुरुक्षेत्र में 12वीं कक्षा की एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। आरोप है कि नाबालिग को देसी कट्‌टे के बल पर अगवा किया गया, फिर उसके साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, वहीं परिजनों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला बाबैन थाना क्षेत्र का है। पास के एक ग्रामीण ने पुलिस में को दी शिकायत में बताया कि उसके चार बच्चे हैं। उसकी 17 वर्षीय बड़ी लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है। 22 फरवरी को सुबह सात बजे वह अपनी बेटी को बाबैन के एक प्राइवेट स्कूल में छोड़कर आया था। डेढ़ बजे स्कूल की छुट्टी के बाद वह इंग्लिश स्‍पीकिंग कोर्स के लिए कोचिंग जाती है। वहां से वह रोज साढ़े चार बजे घर आती है।

सोमवार को वह घर नहीं पहुंची तो उसने बाबैन में अपने भाई से कोचिंग पर पूछताछ करने के लिए कहा। पूछने पर पता चला कि वह आज कोचिंग के लिए नहीं आई। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की। शाम सात बजे वह, उसके भाई व मौसेरा भाई बराड़ा चौक बाबैन खड़े थे। घर से छात्रा की फोटो मंगवाकर पुलिस में रिपोर्ट देने के लिए जाना था।

इसी दौरान एक बाइक पर दो लड़के बीच में लड़की को बैठा कर लाडवा की तरफ से आए। उन्होंने छात्रा के स्कूल के कपड़ों से उसे पहचान लिया। बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने छात्रा पर देसी कट्टा ताना हुआ था। उन्होंने बाइक को घेर लिया और छात्रा को उनके चंगुल से छुड़वाया। इस दौरान एक लड़के ने उन पर देसी कट्टा तान लिया। एक लड़के ने अपना नाम लाडवा निवासी रौनिक बताया। दूसरे ने अपना नाम गांव बन निवासी नितिन बताया। थोड़ी देर में मौके पर भीड़ जुट गई। भीड़ देखकर आरोपी नितिन भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। उधर, छात्रा के परिजन ने जब उसे संभाला तो वह नशे की हालत में थी। वो छात्रा और रौनिक को पुलिस थाने में ले गए। छात्रा के परिजनों ने शिकायत में कहा कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को एक युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया। इस युवक के साथ अन्य साथी भी शामिल थे। पुत्री को कुरुक्षेत्र के एक होटल में ले जाकर शराब पिलाई और बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

जांच अधिकारी एसआई प्रवीण कौर ने बताया कि पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया है। छात्रा के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष कराए जाएंगे। इसमें पांच युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। दावा है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों की दर्दनाक मौत

इंदौर। ठंड और धुंध तो चली गई है लेकिन हादसे अभी भी काम होने का नाम नहीं ले रहे है। बता दें कि सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बताना लाजमी है कि दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। सिर्फ 2 सेकेंड में 6 छात्रों ने अपनी दुनिया को अलविदा कह दिया। गौरतलब है कि इंदौर में हुए भीषण सड़क हादसे के सामने आने के बाद समूचा प्रदेश हिल गया है।

हादसे में अलग-अलग 6 परिवारों के चिराग बुझ गए। इस दुर्घटना का सीसीटीवी सामने आया है ज‍िसमें द‍िख रहा है कैसे स‍िर्फ 2 सेकंड की लापरवाही, 6 युवा छात्रों की मौत का कारण बनी। बता दें कि मृतक छात्रों में अधिकतर इंदौर निवासी थे जिनके नाम ऋषि पिता अजय पंवार पिता निवासी भाग्यश्री कालोनी, सूरज बैरागी निवासी मालवीय नगर, छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी पिता शैलेन्द्र रघुवंशी मालवीय नगर, सोनू जाट पिता दुलीचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर, सुमित पिता अमरसिंह निवासी भाग्यश्री कॉलोनी, गोलू पिता बिष्णु बैरागी थे। घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पलभर में कैसे रफ़्तार ने जिंदगी की रफ्तार पर नकेल कस दी और आखिरकार 6 युवाओं को उसमें जान गंवानी पड़ी। यह सब 2 सेकेंंड के अंदर हुआ। बता दें क‍ि इंदौर में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना भयावह था कि दुर्घटना के बाद सड़क पर शव ब‍िखरे हुए थे और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में मरने वाले सभी छात्र थे. ये हादसा लसुडिया थाना क्षेत्र के तलावलीचांदा का है जहां तेज रफ्तार से आई स्विफ्ट कार, पेट्रोल से भरे टैंकर से टकरा गई।

इस भयानक हादसे के वक्त कार देवास से इंदौर जा रही थी। कार के टकराते ही 4 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 लोग गम्भीर थे जिन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उन्होंने दम तोड़ द‍िया। बता दें कि देर रात इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अचानक तेजी से तेल के एक टैंकर में घुस गई और कार के परखच्चे उखड़ गए। इस हादसे में 6 युवा छात्रों की जान चली गई। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। सोमवार-मंगवार की दरम‍ियानी रात रात करीब 1 बजकर 8 मिनिट पर देवास से इंदौर अपने घर लौट रहे छात्रों की कार अचानक टैंकर में जा घुसी। इधर, पुलिस ने टैंकर चालक की लापरवाही को लेकर भी पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल, छात्रों की मौत के बाद प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सनसनी फैल गई है।

महिला पिता के परिवार को दे सकती है संपत्ति: एससी

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- हिन्दू महिला पिता के परिवार को दे सकती है अपनी संपत्ति
हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में व्यवस्था दी है कि हिन्दू महिला के पिता की ओर से आए लोगों को उसकी संपत्ति में उत्तराधिकारी माना जा सकता है। ऐसे परिजनों को परिवार से बाहर का व्यक्ति नहीं माना जा सकता, हिन्दू उत्तराधिकार कानून की धारा 15.1.डी के दायरे में आएंगे और संपत्ति के उत्तराधिकारी होंगे।

फैसले में शीर्ष अदालत ने कहा कि महिला के पिता की ओर से आए परिजन हिन्दू उत्तराधिकार कानून, 1956 की धारा 15.1.डी के तहत उत्तराधिकारियों के दायरे में आएंगे। जस्टिस अशोक भूषण की पीठ ने कहा कि धारा 13.1.डी को पढ़ने से साफ जाहिर है कि पिता के उत्तराधिकारियों को उत्तराधिकारी माना गया है, जो संपत्ति को ले सकते हैं। लेकिन, जब महिला के पिता की ओर से आए उत्तराधिकारियों को शामिल किया जाता है, जो संपत्ति को हासिल कर सकते हैं तो ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि वे परिवार के लिए अजनबी हैं और महिला के परिवार के सदस्य नहीं हैं।

शराब माफियाओं ने दारोगा की हत्या की,1 गंभीर

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। शराब माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार, जहां कि शराबबंदी है, वहां शराब माफियाओं ने दिन दहाड़े दबिश देने गए दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस की गोली लगने से एक शराब माफिया भी ढेर हो गया।

बिहार में शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। बिहार का इलाका सीतामढ़ी जो कि नेपाल के बाॅर्डर से सटा हुआ है, वहां पर पुलिस को अवैध रूप से शराब का व्यापार करने की सूचना मिल रही थी। सीतामढ़ी के मेजगंज थाने पर दारोगा दिनेश राम की हाल ही में पोस्टिंग हुई थी। दारोगा अपनी टीम के साथ कई दिनों से शराब माफियाओं की तलाश में छापामार कार्रवाई कर रहे थे। आज दोपहर के समय दिनेश राम को सूचना मिली कि शराब माफिया रंजन सिंह अपने कुछ साथियों के साथ छिपा हुआ है।

मामले की जानकारी जब दारोगा रंजन सिंह को मिली, तो वह एक कांस्टेबिल और चौकीदार के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच गया। जब पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची, तो शराब माफियाओं ने फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। शराब माफियाओं द्वारा चलाई गई एक गोली दारोगा दिनेश राम को लगी तथा एक गोली लाला बाबू चौकीदार को लगी। दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसकी जानकारी जब पुलिस महकमे को लगी, तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दारोगा की मौत हो गई। वहीं जब पुलिस फोर्स ने शराब माफियाओं की तलाश में काम्बिंग की, तो शराब माफिया रंजन सिंह की डैड बाॅडी पुलिस को बरामद हुई। पुलिस ने शराब माफिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गये। माफिया के अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

दो दोस्तों की हत्या की, शव खेत से किए बरामद

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले गजरौला क्षेत्र दो दोस्तों की हत्या कर दी, जिनके शव खेत से बरामद किए गये। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बुधवार को यहां बताया कि गजरौला इलाके में कासमाबाद निवासी रामनिवास (45) तथा सूफियाना (38) के शव मोहमदाबाद स्थित शराब के ठेके के निकट खेत में पड़े मिले। उन्होंने बताया कि एक की हत्या धारदार हथियार से जबकि दूसरे की गला दबाकर हत्या किए जाने का अनुमान है। दोनों शव एक दूसरे से करीब 500 मीटर की दूरी पड़े थे।

उन्होंने बताया कि दोनों लोग आपस में दोस्त थे और कल शाम घर से खेत जाने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले इन्हें सुल्तान नामक शराब ठेकेदार ने धमका कर उनका मोबाइल भी छीन लिया था, परिजनों ने दोनों की हत्या का शक सुल्तान पर जताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उन्नाव कांड: किशोरी को आया होश, खोले राज

उन्नाव। थाना असोहा क्षेत्र के बबुराहा गांव की तीसरी किशोरी को होश आ गया है। एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के सामने होश में आई लड़की ने घटना वाले दिन का सारा मामला उनके सामने रखा और एक ही सांस में सारी कहानी कह सुनाई। किशोरी से मिली जानकारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया की उन्नाव कांड में बेहोश हुई तीसरी लड़की ने होश में आने के बाद अपने बयान में बताया है कि घटना वाले दिन आरोपी विनय और उसका दोस्त खेत पर आया था। उस समय उसके साथ दो अन्य लड़कियों पशुओं के लिए चारा इकट्ठा कर रही थी। दोस्त के साथ खेत पर आए विनय ने लड़कियों के सामने नाश्ते की पेशकश की। जिसे लड़कियों ने तुरंत ही अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विनय ने तीनों लड़कियों को पानी पिलाया। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि लड़की ने अपने बयान में कहा है कि आरोपी ने तीनों लड़कियों में से किसी के साथ यौन उत्पीड़न नहीं किया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने तीनों लड़कियों को पानी में कुछ कीटनाशक मिलाकर पिलाया था। होश में आई लड़की ने बताया है कि पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई थी। लेकिन उनके साथ किसी भी तरीके की छेड़खानी या यौन उत्पीड़न की घटना नहीं हुई है। एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि लड़की द्वारा दिए गए बयान को दर्ज कर लिया गया है, जिसे आगे की विवेचना में शामिल कर पुलिस अगली कार्यवाही में जुट गई है।

गौहर को मनोनीत किया लोनी तहसील का अध्यक्ष

लोनी तहसील का अध्यक्ष एडवोकेट गौहर जहां को मनोनीत किया गया
अश्वनी उपाध्याय  
 गाजियाबाद। अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जाद अकबर व दिल्ली प्रदेश संयोजक एडवोकेट आफताब आलम के निर्देशानुसार व सहमति से अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा के नीतियों कार्यक्रमों को अधिवक्ता बंधुओं तक पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा का विस्तार करते हुए लोनी तहसील का अध्यक्ष गोहर जहां एडवोकेट को मनोनीत किया गया। मनोनीत करते वक्त एडवोकेट आफताब आलम ने कहा कि आपसे उम्मीद की जाती है । कि आप महासभा की नीति एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे , जिस पर   गोहर जहां जी ने एडवोकेट आफताब आलम को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि वह  महासभा के  नीति और सिद्धांत को  जन-जन तक पहुंचाने  का कार्य  पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे। इस मौके पर एडवोकेट  रियाजुद्दीन ,एडवोकेट आश्मीन अली, एडवोकेट जावेद, एडवोकेट तुलसी गोस्वामी,,एडवोकेट कपिल कसाना,,एडवोकेट लोकेंद्र राणा आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

मारुति स्विफ्ट, कंपनी ने किया नया अवतार लॉन्च

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत के मशहूर वाहन निर्मात कंपनी मारुति लगातार अपनी नए वाहनों को बाजार में उतार रही है।भारत के बाजारों में मारुति की स्विफ्ट कार की काफी डिमांड है। जिसको देखते हुए कंपनी ने इस कार के नए अवतार को लॉन्च किया है। इस कार में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जो ग्राहकों को जरूर पसंद आएंगे |2021 मारुति स्विफ्ट को कुल पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। LXI, VXI, ZXI, ZXI + और ZXI + डुअल टोन में कंपनी ने इसे लॉन्च किया। बात अगर कार के फीचर्स की करें तो इस कार में फ्रंट ग्रिल के बीच में हॉरिजॉन्टल क्रोम के साथ हनीकॉम्ब मैश स्लैट दी गई है। साथ ही इसमें तीन डुअल टोन पेंट विकल्प को भी शामिल किया गया है। 

हरियाणा पुलिस भर्ती, आवेदन का आखिरी दिन

राणा ओबराय 
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन के लिए तारीख आगे बढ़ा दी है। अब आवेदक 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने से पहले जारी किया गया नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लें। योग्य उम्मीदवार 25 फरवरी 2021 तक एचएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन और 28 फरवरी तक एचएसएससी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ से अनिल विज ने की मुलाकात

 राणा ओबराय  
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि अम्बाला में एयरफोर्स स्टेशन की स्ट्रिप पर ही सिविल एविएशन के जहाज उडऩे की अनुमति मिली थी। इसके लिए एयरफोर्स स्टेशन के साथ नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट बनाने के लिए डिफेंस की जमीन की आवश्यकता होगी। इस मामले में उन्होंने रक्षा मंत्रालय द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार के अधिकारियों की टीम बनाकर मौके का मुआयना कराने की अपील की  ताकि इसका हल निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि अंबाला को एयरलाइन अलॉट हो चुकी है और अंबाला से लखनऊ और श्रीनगर तक की फ्लाइट मंजूर भी हो चुकी है।

सोने में 7.00 रुपये की गिरावट आईं, चांदी में उछाल

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। बुधवार सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। गोल्ड में कारोबार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सुबह सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। बुधवार सुबह सोने में अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 7.00 रुपये की गिरावट के साथ 46,795.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी। वहीं चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 129.00 रुपये की तेजी के साथ 69,470.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हुआ। अमेरिका में सोने का कारोबार 1.88 डॉलर की तेजी के साथ 1,808.29 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ। वहीं चांदी का करोबार 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 27.70 डॉलर के स्तर पर हुआ।

पत्नी से दुष्कर्म के आरोपी पति को होगी सजा

राणा ओबराय 
रोहतक। रोहतक के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी गोयल की अदालत ने पत्नी से दुष्कर्म के आरोपी पति को दोषी करार दिया है। अदालत ने कहा कि महिला व बच्चों को प्रोटेक्ट करने की ड्यूटी अदालत की है। अप्रैल 2019 में शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र के गांव की महिला ने केस दर्ज कराया था कि पति शराब पीकर आया और उसके साथ जबरन संबंध बनाए। मना करने पर उसने मारपीट की और जलती हुई बीड़ी छाती पर रगड़ दी थी।

राजस्थान बजट: दो साल में होंगी 50,000 भर्तियां

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान सरकार अगले दो साल में 50,000 पदों पर भर्तियां करेगी और अगले साल से कृषि क्षेत्र के लिए अलग बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2021- 22 के लिये पहला पेपरलेस बजट पेश करते हुये यह घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आगामी दो साल में 50,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी रही है और वह अन्नदाता के बेहतर भविष्य व हितों को देखते हुए आगामी वर्ष से कृषि बजट अलग से पेश करेगी। इसके साथ ही गहलोत ने शांति व अंहिसा प्रकोष्ठ को उन्नत कर शांति व अहिंसा निदेशालय बनाने, पात्र युवाओं को वर्तमान में देय बेरोजगारी भत्ते में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी करने, राज्य में कुछ परीक्षाओं के लिए समान प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की।

अमित ने एचसी के न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। न्यायमूर्ति जसमीत सिंह और न्यायमूर्ति अमित बंसल ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के नये न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल ने उन्हें पद की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा न्यायमूर्ति सिंह और न्यायमूर्ति बंसल के परिवार के सदस्य शामिल हुए।गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दोनों न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना 22 फरवरी को जारी की थी। न्यायमूर्ति सिंह के पास 27 साल का अनुभव है। वह 1992 से दिल्ली उच्च न्यायालय और अधीनस्थ न्यायालयों में वकालत करते रहे हैं। वह संवैधानिक, सिविल, श्रम, सेवा और वैवाहिक संबंधाें से जुड़े मामले देखते रहे हैं। सेवा और नागरिक कानून में उनकी विशेषज्ञता है।

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन

अहमदाबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज मोटेरा इलाक़े में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम का औपचारिक उद्घाटन और इसके पास ही बनने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव का भूमिपूजन किया। इस मौक़े पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजु भी मौजूद थे। आज से ही इस स्टेडियम में भारत भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा शृंखला का तीसरा टेस्ट शुरू होगा।जब 2016 में इसे पुनर्निर्माण के लिए ध्वस्त किया गया तो इसकी 54,000 दर्शकों की क्षमता थी और तब इसका नाम सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम था। अब इसका नया नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर किया गया है जो पहले गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रहे थे। नए क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास जनवरी, 2018 में किया गया था। इसमें इंग्लैंड और भारत की टीमें चौथा टेस्ट मैच और कुल 5 टी ट्वेंटी मैच भी खेलेगी।

झोपड़ी में आग लगने से 10 साल की बच्ची जिंदा जली

शाहजहांपुर/जलालाबाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर रात छप्परदार घर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। घर में पिता के साथ उसकी दो बेटियां सो रही थीं। आग लगने के बाद मची अफरा तफरी में एक बच्ची की आग से जलकर मौत हो गई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे सीओ व नायब तहसीलदार ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गांव गुनारा निवासी शमीम जलालाबाद में मुख्य चौराहे पर नाई का काम करते हैं। वह अपनी पत्नी खुशनाज व चार बच्चों के और पिता इकरार व भाई अनजान, नदीम, नादिर, कल्लू के साथ एक रिश्तेदार की जमीन पर छप्परदार घर में रहता है। करीब 10 दिन पूर्व उसकी पत्नी फर्रूखाबाद जनपद में दो बच्चों के साथ मायके गई थी।

झारखंड: गुमला में 1 ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

गुमला। झारखंड में गुमला जिले के कामडरा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गयी है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर बुरूहातू आम टोली गांव में एक घर से आज एक ही परिवार के पांच सदस्यों का शव बरामद किया गया। शवों को देखकर ऐसा लगता है कि सभी की लाठी-डंडे से पिटाई के बाद धारदार हथियार से हत्या की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।सूत्रों ने बताया कि मृतकों में नीकुदीन टोपनो (55), उसकी पत्नी जोस्फिना टोपनो (45), बेटा विंसेन्ट टोपनो (35), बहु सिल्वन्ति टोपनो (30) और पोता आसविन टोपनो (5) शामिल हैं। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दो साल पूर्ण

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो साल पूरे होने पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इससे करोड़ों किसानों के जीवन में बदलाव आया है और वे ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के अभिन्न अंग बन रहे हैं।मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘पीएम किसान निधि की लॉन्चिंग को आज दो साल पूरे हो रहे हैं। अन्नदाताओं के कल्याण को समर्पित इस योजना से करोड़ों किसान भाई-बहनों के जीवन में जो बदलाव आए हैं। उससे हमें उनके लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा मिली है।

5 राज्यों से आने वाले लोगों को दिखानी होगी रिपोर्ट

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। महाराष्ट्र, केरल और पंजाब समेत पांच राज्यों से आने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 की ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बाबत एक आधिकारिक आदेश आज जारी किया जाएगा और यह 15 मार्च तक प्रभावी रहेगा।दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सोमवार को हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अनिवार्यता शुक्रवार रात से प्रभावी हो सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं।

केरल: राहुल ने तट पर मछुआरों से की बातचीत

कोल्लम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कोल्लम जिले के थांगस्सेरी तट पर मछुआरों से बातचीत की। केरल में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। कांग्रेस नेता पिछले दो दिनों से राज्य की यात्रा पर हैं। राहुल यहां मछुआरों के साथ उनकी नाव में बैठकर समुद्र में भी गए।उन्होंने अपनी यात्रा तड़के चार बजकर 30 मिनट पर वाडी तट से शुरू की और करीब एक घंटे तक वहां रहे और फिर बातचीत स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मछुआरों के साथ मिलकर समुद्र में मछली पकड़ने वाला जाल फेंका और उनके साथ मछली भी पकड़ी। ब्लू टीशर्ट और खाकी पैंट पहने कांग्रेस नेता ने तट पर वापसी के दौरान वहां खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

जयललिता के साथ हुए संवादों को संजो के रखूंगा

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि जनहित की नीतियों तथा पिछड़ों को सशक्त करने के प्रयासों के लिए उनकी व्यापक सराहना की जाती है।मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जयललिता जी की जयंती पर उनका स्मरण। जनकल्याणकारी नीतियों और पिछड़ों को सशक्त करने के प्रयासों के लिए उनकी व्यापक सराहना की जाती है। हमारी नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए भी उन्होंने स्मरणीय प्रयास किए। उनके साथ हुए कई संवादों को मैं हमेशा संजो के रखूंगा।

स्वामित्व का अधिकार, महिला को देने के निर्देश

हरिओम उपाध्याय  

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ अभियान का सकारात्मक असर पड़ रहा है। 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इसके मद्देनजर ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिला सशक्तीकरण से संबंधित विभिन्न विभागीय आयोजन 26 फरवरी से ही शुरू कर दिए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और आत्मसम्मान के प्रति समाज अब और जागरूक हो रहा है। उन्होंने राजस्व विभाग को घरौनी के तहत स्वामित्व का अधिकार घर की महिला को देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह बात मिशन शक्ति की अब तक हुई प्रगति की मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए सामुदायिक शौचालयों में महिला कर्मी की तैनाती शीघ्र की जाए। उन्होंने सभी जिलों में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक रिपोर्टिंग चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए, जहां महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के संबंध में सूचना दर्ज कर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने ‘मिशन शक्ति’ के द्वितीय फेज़ के दौरान महिला थाने की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्थापना और इससे संबंधित प्रस्ताव, महिला साइबर क्राइम सेल, साइबर बुलीइंग व साइबर स्टॉकिंग के लिए डूज़ व डोन्ट्स, कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत महिला सुरक्षा समिति के गठन, समिति के स्वरूप, महिला हेल्प डेस्क में प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अत्याधिक वृद्ध महिला कैदी-शारीरिक रूप से अशक्त महिला कैदियों की रिहाई, ‘मिशन शक्ति’ पुरस्कार इत्यादि के संबंध में मुख्यमंत्री  को अवगत कराया।

संसद घेरने का आह्वान होगा, तैयार रहें किसान

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा, कि अगर केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो इस बार आह्वान संसद घेरने का कार्यक्रम होगा और वहां चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से तैयार रहने को कहा क्योंकि कभी भी दिल्ली जाने का आह्वान हो सकता है। टिकैत मंगलवार को राजस्थान के सीकर में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि कान खुल कर सुन ले दिल्ली, ये किसान भी वही हैं और ट्रैक्टर भी वही होंगे। लेकिन अबकी बार आह्वान संसद का होगा। कहकर जाएंगे संसद पर। इस बार चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान इंडिया गेट के पास के पार्कों में जुताई करेगा और फसल भी उगाएगा। इसके अलावा राकेश टिकैत ने कहा कि संसद को घेरने के लिए तारीख संयुक्त मोर्चा तय करेगा। किसाने नेता ने कहा कि 26 जनवरी की घटना के मामले में देश के किसानों को बदनाम करने की साजिश की गई… देश के किसानों को तिरंगे से प्यार है, लेकिन इस देश के नेताओं को नहीं। टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों की तरफ से खुली चुनौती है कि सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए और एमएसपी लागू नहीं की तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के गोदाम को ध्वस्त करने का काम भी देश का किसान करेगा।राकेश टिकैत ने आगे कहा कि इसके लिए भी संयुक्त मोर्चा जल्द तारीख बताएगा। महापंचायत को स्वराज आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम, किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी युद्धवीर सिंह सहित कई किसान नेताओं ने भी संबोधित किया। इससे पहले टिकैत ने चूरू जिले के सरदारशहर में भी किसानों की सभा को संबोधित किया। बता दें, कि किसान करीब 90 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं और उनकी सरकार से एक ही मांग है कि वो तीनों कृषि कानून को वापस लें।

भारत में क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

श्रीगंगानगर। फरवरी महीने में भारत में पेट्रोल के दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर तक पहुंच गए। हालांकि, भारत के पड़ोसियों के साथ ही दुनियभार में कई ऐसे देश हैं जहां पेट्रोल की कीमत महज 2 रुपये, 4 रुपये या 10 रुपये प्रति लीटर है। आइए आपको बताते हैं ये देश कौन से हैं। 

वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत डेढ़ रुपये...

दुनियाभर के देशों में पेट्रोल और डीजल की कीमत बताने वाली वेबसाइट globalpetrolprices.com/ के मुताबिक, लातिन अमेरिकी देश वेनेजुएला में 22 फरवरी को पेट्रोल के दाम भारतीय मुद्रा के मुताबिक, 1 रुपये 45 पैसे के आसपास थी।

ईरान में 4 रुपये लीटर मिल रहा है पेट्रोल...
सस्ता पेट्रोल बेचने के मामले में वेनेजुएला के बाद नंबर आता है ईरान का। ईरान में पेट्रोल की कीमत 4 रुपये 39 पैसे है।

सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप देश...
वेनेजुएल और ईरान के बाद अंगोला ऐसा देश है। जहां पेट्रोल 17.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके बाद अल्जीरिया (25.032 रुपये), कुवैत (25.133 रुपये), सूडान (27.407 रुपये), कजाखस्तान (29.657 रुपये), कतर (29.825 रुपये), तुर्कमेनिस्तान (31.084 रुपये), नाइजीरिया (31.568 रुपये) है।

भारत के पड़ोसी देशों में भी बिक रहा सस्ता पेट्रोल...
भारत के पड़ोसी देशों में भी यहां से काफी सस्ता पेट्रोल बिक रहा है। हैरानी की बात यह है कि इन देशों में नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान जैसे आर्थिक रूप से कमजोर देश भी शामिल हैं। चीन में पेट्रोल की कीमत 77.022 रुपये है। पाकिस्तान में 51.119 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत 60.452 रुपये है। नेपाल में 69.054 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है तो वहीं भूटान में इसकी कीमत 49.564 रुपये है।

अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है। अब तक चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक मारे गए किसी भी आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। कश्मीर जोन पुलिस ने श्रीगुफवारा की शालगुल वन क्षेत्र में जारी इस मुठभेड़ की जानकारी दी है। सीआरपीएफ सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अनंतनाग में चल रही मुठभेड़ स्थल पर अभी और भी आतंकवादी घिरे हो सकते हैं।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग के सेरिगुफवाड़ा में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने संयुक्त घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया।
प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बल जब सभी निकास बिंदुओं को सील करने के बाद एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस बीच, कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इससे पहले 19 फरवरी को श्रीनगर के बारजुल्ला के बघात में हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसी दिन एक अन्य एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। 19 तारीख को ही बडगाम में एक अन्य एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गए और एक के घायल होने की खबर थी।

महाराष्ट्र में भी सरकार गिराने की कोशिश में बीजेपी

मनोज सिंह ठाकुर 

मुंबई। पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद देश की राजनीति में बवाल मचा है। अब शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है, कि पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद अब बीजेपी की नजर महाराष्ट्र पर है। मगर बीजेपी का ये ख्वाब कभी पूरा नहीं होने वाला है। सामना में शिवसेना का डर साफ दिख रहा है और सामना के संपादकीय में ‘ऑपरेशन लोटस’ महाराष्ट्र में भी चलने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा राज्यपाल को लेकर भी शिवसेना ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।

‘महाराष्ट्र में भी ऑपरेशन लोटस’....

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में बीजेपी और केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा है। सामना के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है कि ‘पुडुचेरी में उप-राज्यपाल पर तैनात रहीं किरण बेदी ने नारायणसामी सरकार को काम नहीं करने दिया। कांग्रेस के हाथ से एक छोटा राज्य भी बीजेपी ने खींच लिया है और अब बीजेपी कुछ महीनों में महाराष्ट्र में ऑरेशन लोटस की शुरूआत करेगी’। शिवसेवा के मुखपत्र सामना में लिखा गया है कि मार्च या अप्रैल के बाद महाराष्ट्र में भी बीजेपी ऑपरेशन लोटस की शुरूआत करेगी मगर महाराष्ट्र में सरकार गिराने का बीजेपी का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा। सामना में शिवसेना की तरफ से कहा गया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद भी ‘अगला वार महाराष्ट्र पर’ की घोषणा की गई थी। लेकिन कोशिश कामयाब नहीं हो पाई। उसके बाद ‘बिहार में परिणाम आने दो फिर महाराष्ट्र में परिवर्तन लाएंगे’ की बात की गई और अब पुडुचेरी में सरकार गिरने के बाद फिर से महाराष्ट्र को लेकर बात की जा रही है। लेकिन, जैसे दिल्ली दूर है, वैसे ही बीजेपी के लिए महाराष्ट्र बहुत ही दूर है। शिवसेना ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं कि ‘विधायकों को तोड़ने के लिए सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का इस्तेमाल किया गया, ऐसा आरोप कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने लगाया है। ऐसे में पुडुचेरी में सरकार गिरने के बाद महाराष्ट्र में भी ये सब हो सकता है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।

फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में समाचार सेवा शुरू की

सिडनी। सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने अकड़ ऑस्ट्रेलियाई सरकार के आगे ढीली पड़ गई है। फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी समाचार सेवा को फिर शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ न्यूज को प्रकाशित करने पर लगाए गए बैन को हटाने संबंधी मीडिया ‘बार्गेनिंग’ कानून को लेकर समझौता किया है। ये कानून प्रौद्योगिकी कंपनियों को समाचार सामग्री, भुगतान करने से संबंधित है। यानी फेसबुक पत्रकारिता के लिए भुगतान करेगा। ऑस्ट्रेलिया सरकार फेसबुक ने साझा बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। साझा बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष प्रस्तावित कानून में संशोधन पर सहमत हैं। जिसके तहत फेसबुक अपने मंच पर दिखने वाली ऑस्ट्रेलियाई समाचार सामग्री के लिए भुगतान करेगा। ऑस्ट्रेलिया सरकार के वित्त मंत्री जोश फ्रायडनबर्ग ने कहा, ‘फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया के साथ फिर दोस्ती कर ली है। फेसबुक के मंच पर ऑस्ट्रेलिया की खबरें फिर डाली जाएंगी। इसके अलावा सोशल मीडिया कंपनी ने आस्ट्रेलिया की समाचार मीडिया कंपनियों के साथ सकारात्मक तरीके से बातचीत का भरोसा दिलाया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-192 (साल-02)
2.  बृहस्पतिवार, फरवरी 25, 2021
3. शक-1983, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, विक्रमी संवत 2077। 

4. प्रातः 06:50, सूर्यास्त 06:18।

5. न्‍यूनतम तापमान -07 डी.सै.,अधिकतम-25+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...