सोमवार, 29 अप्रैल 2024

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया 

संदीप मिश्र 
बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्राउंड में जनसभा कर आंवला लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से संवाद किया। सीएम ने इस सीट से सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप को पुनः दिल्ली में भेजने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंवला के ऐतिहासिक महत्व से अपना संवाद शुरू किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस वर्ष में बदले भारत की तस्वीर रखी तो विपक्षियों के इंडी गठबंधन पर भी करारा प्रहार किया। सीएम ने कहा कि सत्ता से वंचित होने के बाद सपा-कांग्रेस, बसपा के लोग ऐसे तड़प रहे हैं, जैसे बिन पानी मछली तड़पती है।

सीएम ने कांग्रेस, सपा-बसपा से पूछे दस सवाल

सीएम ने कहा कि कभी यक्ष ने धर्मराज युधिष्ठिर से 100 प्रश्न पूछे थे। हम सपा, बसपा व कांग्रेस से 10 प्रश्न पूछना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस को 60-65  वर्ष,  सपा-बसपा ने प्रदेश में तीन से चार बार शासन किया, फिर भी इन्होंने समस्याएं पैदा की। हम पूछना चाहते हैं कि देश के सामने पहचान, सुरक्षा का संकट पैदा करने वाले कौन हैं ?

देश को विकास से वंचित करने, भूखमरी से हुई मौतों का दोषी कौन, अन्नदाता किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन, सपा-बसपा व कांग्रेस सरकार में तुष्टिकरण की घातक नीति के कारण हुए दंगे, निर्दोषों की मौत और व्यापारियों के नुकसान का दोषी कौन, भ्रष्टाचार के कारण भारत के बाधित विकास का दोषी कौन, बेरोजगारी के कारण 2014 के पहले पलायन करने वाले नौजवानों के जीवन से खिलवाड़ करने का दोषी कौन, बिजली-पानी से जनता को वंचित करने का दोषी कौन, इतने दशकों तक शासन करने के बाद भी कांग्रेस, सपा व बसपा ने आस्था से खिलवाड़ किया, इसका दोषी कौन है ?

माफिया की मौत पर फातिहा पढ़ने वालों को सत्ता में आने का अधिकार नहीं

सीएम ने कहा कि मुलायम सिंह की मृत्यु पर हम लोग लखनऊ व सैफई गए थे, लेकिन उप्र के विकास व रामजन्म भूमि के लिए कल्याण सिंह का जीवन समर्पित रहा। सपा के मुख से उनके लिए संवेदना के एक भी शब्द नहीं फूटे, लेकिन यह लोग माफिया के मरने पर फातिहा पढ़ने गए थे। ऐसे लोगों को सत्ता में आने का अधिकार नहीं है। सपा ने एक ही परिवार को टिकट बांट दिए। परिवार के बाहर उनकी सोच नहीं है। सहारा जाति का लेंगे, लेकिन घूम-फिर कर परिवार में ही आएंगे। सपा परिवार में महाभारत के सभी पात्र मिल जाएंगे।

देश-प्रदेश को दंगों की आग में झोकना चाहती है कांग्रेस-सपा

सीएम ने कहा कि कांग्रेस व सपा देश-प्रदेश को दंगों की आग में झोकना चाहती है। यह लोग विकास में बैरियर हैं। देश के विकास में किसी को बैरियर नहीं बनने देना है। कांग्रेस चाहती तो आजादी के तत्काल बाद राम जन्मभूमि के निर्माण का कार्य प्रशस्त हो गया होता, लेकिन यह राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे। हमारे आराध्य को अपनी जन्मभूमि के लिए प्रमाण जुटाने पड़े, लेकिन सच कोई झूठला नहीं सकता। आखिरकार मंदिर बना और राम जी अपने दिव्य मंदिर में विराजमान हुए।
माफिया से यह लोग नहीं निपट पाएंगे
सीएम ने विपक्षियों को घेरते हुए जनता से पूछा कि क्या यह लोग माफिया से निपटने का काम कर पाएंगे, जवाब मिला नहीं। सीएम ने कहा कि यह लोग दंगाइयों व माफिया को गले का हार बनाकर घूमते थे। भाजपा सरकार है कि माफिया गले में तख्ती लगाकर घूम रहा है कि साहब, एक बार जान बख्श दो। माफिया को मेहनत करना सिखाओ, वरना कमजोरों को तबाह,  नौजवानों को तमंचा देंगे, लेकिन हमें उसके हाथ में टैबलेट देना है। हमें व्यापारी से रंगदारी वसूली करने वाले नहीं,  स्वनिधि देने वाली सरकार चाहिए। स्वामित्व योजना में मालिकाना हक देने वाली सरकार चाहिए।

जाति के सौदागरों को जनता से कोई मतलब नहीं

सीएम ने कहा कि जाति के सौदागर जाति के नाम पर आपके बीच आएंगे। वे परिवार का पेट भरेंगे, उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं। बाबा साहेब ने संविधान बनाते समय कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा, आरक्षण का लाभ अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति को मिलेगा, लेकिन कांग्रेस की इस पर बुरी दृष्टि है। आप इन्हें हिंदुओं के हक पर डकैती डालने की छूट न दीजिए। इनकी कुदृष्टि आपकी संपत्ति पर है। यह सर्वे कराकर विरासत टैक्स लगाएंगे यानी आपकी आधी संपत्ति पर कांग्रेस व सपा की नजर है। इनकी मंशा स्वीकार नहीं होने देना है।

अपीलः जो देश के साथ, आप उसके साथ रहें

सीएम ने आह्वान किया कि मोदी ने देश को सुरक्षा व विकास का विजन दिया है। सुरक्षा की गारंटी केवल भाजपा ही दे सकती है। किसी के बहकावे में न आएं, जो देश के साथ है-आप उसके साथ रहें। देश, सुरक्षा व वोट आपका है तो सरकार भी आपकी होनी चाहिए। देश से बढ़कर कोई भी नहीं है। देशहित में ही हमारा हित है, इसलिए पहला काम मतदान। देशहित के विकास, सुरक्षा, सनातन आस्था का सम्मान करने वाली सरकार चाहिए, जो केवल भाजपा ही देगी। उन्होंने अपील की कि हमें राष्ट्रवादी मिशन के साथ आगे बढ़ते हुए मोदी जी को तीसरा कार्यकाल देना है।
इस अवसर पर आंवला से विधायक और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक श्याम बिहारी लाल, राघवेंद्र शर्मा, राजीव सिंह, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य आदि मौजूद रहे।

3 किलो 400 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर अरेस्ट

3 किलो 400 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर अरेस्ट 

पंकज कपूर 
देहरादून। एसटीएफ ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो 400 ग्राम चरस के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। 
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश दिए जिस पर कार्रवाई करते हुए सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना रायपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए थाना रायपुर क्षेत्रअंतर्गत, तपोवन रोड के पास से एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर धर्मराज धामी पुत्र हरी लाल निवासी नेपाल उम्र 43 वर्ष तथा आयुष रावत पुत्र त्रिलोक सिंह रावत निवासी ग्राम नेगर थाना देवप्रयाग जनपद टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की गयी। मौके से दो चरस तस्कर नीरज कठैत व सौरभ चौहान भागने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहे थे, गिरफ्तार नशा तस्करों ने पूछताछ पर बताया कि वह यह चरस नेपाल से लेकर आते हैं।

पांचों सीटों पर 'बीजेपी' की जीत का दावा किया

पांचों सीटों पर 'बीजेपी' की जीत का दावा किया 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड के पांचों सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान आया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां एक और पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है। वहीं मत प्रतिशत गिरने की वजह कांग्रेस को बताया है। सीएम ने कहा है कि जो लोग कांग्रेस को वोट देने आते हैं, वो लोग नहीं आए इसलिए मतदान कम हुआ है।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है। वो नारा अब सफल होने जा रहा है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में जिन्हें परंपरागत तरीके से टिकट देना चाहिए था, वो लोग चुनाव लड़ने के लिए टिकट लेने नहीं आए। उन लोगों को पता था कि चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में है, जिसके चलते उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा। देश के लोग नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए जोश के साथ मतदान कर रहे हैं और पूरे देश में बीजेपी की लहर है।
वहीं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कम मतदान के सवाल पर कहा कि बीजेपी भारी मतों के अंतर जीतने जा रही है। कम मतदान होने का मतलब है कि जो लोग कांग्रेस को वोट देने आते हैं, वो लोग नहीं आए. जो लोग भी मतदान करने आए, उन्होंने बीजेपी को वोट दिया है। इसके अलावा कांग्रेस के जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि 4 जून को परिणाम आएगा, उस दिन साबित हो जाएगा कि बीजेपी पांचों सीट जीत गई है।

लक्ष्मी नारायण यज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

लक्ष्मी नारायण यज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 

कलश यात्रा के साथ नव दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

कौशाम्बी। सरसावा ब्लाक के रायपुर व कटरी ग्राम सभा के बीच स्थित प्राचीन भैरम बाबा मंदिर में प्रयागराज के संत श्री श्री 108 श्री महंत परमानंद दास जी महाराज के नेतृत्व में श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को हुआ। भव्य एवं पारंपरिक वेश में भैरम बाबा मंदिर में श्री मद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ सैकड़ो महिला पुरुष भक्तों ने सिर पर कलश रखकर प्रभु का जयकारा लगाते हुए भ्रमण किया। यमुना नदी के पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ कलश स्थापित किया गया। आरती के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास  दिलीप जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। मुख्य यजमान श्री मुन्ना लाल त्रिपाठी व रामेश्वरी देवी, राम सेवक त्रिपाठी श्रवण सोनू, राहुल, छोटू, बउआ जानू , रायपुर ,रानीपुर, हटवा, कटरी , आदि ग्राम सभा के ग्रामवासी व  क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
शैलेंद्र मौर्य

वायु सेना और नौसेना ने मिसाइलों को शामिल किया

वायु सेना और नौसेना ने मिसाइलों को शामिल किया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना और नौसेना ने अपने लड़ाकू विमान बेड़े की मारक क्षमता को बढ़ाने के लिए लंबी दूरी की सुपरसोनिक हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों को शामिल किया है। ये मिसाइलें 250 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को मार सकती हैं। हाई स्पीड लो ड्रैग मार्क-2 मिसाइल के रूप में जानी जाने वाली इन मिसाइलों का इस्तेमाल दुनिया की कुछ चुनिंदा सेनाएं करती हैं। हाल ही में ईरानी ठिकानों पर इस्राइली वायुसेना ने जो हमले किए थे उनमें इन्हीं मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने इन मिसाइलों को जगुआर लड़ाकू जेट के साथ सुखोई-30 एमकेआई और मिग-29 लड़ाकू विमानों पर तैनात किया है। इसी तरह भारतीय नौसेना ने भी मिग-29(के) नौसैनिक लड़ाकू विमानों के लिए इन मिसाइल को अपने बेड़े में शामिल किया है। इन मिसाइलों से भारतीय लड़ाकू पायलटों को संचार केंद्रों या रडार स्टेशनों जैसे लक्ष्यों पर हमला करने और उन्हें मार गिराने में आसानी होगी। इन मिसाइलों की खरीद 2020 में चीन के साथ गतिरोध शुरू होने के बाद रक्षा मंत्रालय ने की थी। भारतीय वायु सेना अब इस बात पर भी विचार कर रही है कि क्या मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत इन मिसाइलों का उत्पादन किया जा सकता है ?

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-191, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, अप्रैल 29, 2024

3. शक-1945, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 31 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया  संदीप मिश्र  गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन अनुष्ठ...