राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। भारत के दिव्यांश सिंह पंवार ने आईएसएसएफ विश्व कप 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। रविवार को खेले गये मुकाबले में टोक्यो ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार ने क्वालिफिकेशन राउंड में 632.4 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया और हमवतन अर्जुन बाबुता के साथ पदक राउंड के लिए क्वालीफाई किया, जो 630.7 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे। संदीप सिंह 630.4 के स्कोर के साथ सातवें, रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल 629.3 के साथ 11वें स्थान पर रहे। दिव्यांश सिंह पंवार 253.7 के स्कोर के साथ एक बार फिर शीर्ष पर रहते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बनाया। इटली के डेनिलो डेनिस सोलाज़ो ने 251.8 के साथ रजत पदक जीता, जबकि सर्बियाई निशानेबाज लज़ार कोवासेविक को 230.6 के साथ कांस्य पदक मिला। अर्जुन बाबुता 166.1 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे। एक अन्य मुकाबले में सोनम उत्तम मस्कर ने अपने पहले आईएसएसएफ विश्व कप में प्रतिस्पर्धा करते हुए मिस्र अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक सिटी शूटिंग रेंज में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। सोनम ने फाइनल में 252.1 का स्कोर किया और जर्मनी की अन्ना जानसेन से 0.9 पीछे रहीं। पोलैंड की एनेटा स्टैंकीविक्ज़ (230.4) ने भारत की नैंसी (209.5) को पीछे छोड़ते हुए कांस्य पदक जीता। सोनम और नैन्सी ने क्रमशः 632.7 और 633.1 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई थी और 60-शॉट क्वालिफिकेशन राउंड को क्रमशः पांचवें और चौथे स्थान पर समाप्त किया था। भारत की तिलोत्तमा सेन 627.6 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में 29वें स्थान पर थीं, जबकि आरपीओ के लिए खेल रही रमिता 632.0 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहीं। दो स्वर्ण और तीन रजत के साथ भारत पहले आईएसएसएफ विश्वकप की पदक तालिका में शीर्ष पर है।