अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

मानहानि के मामलें में राउत को जमानत दी

मानहानि के मामलें में राउत को जमानत दी

कविता गर्ग 
नासिक। मालेगांव की एक अदालत ने महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री और नासिक के प्रभारी मंत्री दादा भुसे की शिकायत पर दर्ज मानहानि के एक मामलें में शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत को शनिवार को जमानत दे दी। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य राउत अदालत में उपस्थित थे। राउत को जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि वह तीन फरवरी, 2024 को इस मामले पर अगली सुनवाई करेगी।
राउत ने भुसे पर नासिक जिले के मालेगांव में स्थित गिरणा सहकारी चीनी मिल में 178 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। उसके बाद भुसे ने राउत के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था। जमानत मिलने के बाद राउत ने मालेगांव अदालत के बाहर भुसे की आलोचना की। राउत ने कहा, ‘‘संविधान के अनुसार, मुझे चोर को चोर कहने का हक है।
मेरे खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया गया, क्योंकि मैंने मंत्री द्वारा पैसे के इस्तेमाल के बारे में सवाल किया था। हिसाब-किताब या पैसे के उपयोग के बारे में पूछने में क्या गलत है? भुसे को विवरण सामने रखना चाहिए। मैं किसी भी हालत में नहीं झुकूंगा और भ्रष्टाचार को लेकर कोई समझौता नहीं होगा।’’
शरद पवार द्वारा गठित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में सत्ता संघर्ष के बारे में हाल में उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा दिये गये एक बयान के संबंध में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘ अजित दादा जो कहते हैं, उसकी पटकथा लिखी होती है। अजित पवार जो कहते हैं, उसकी पटकथा भारतीय जनता पार्टी लिखती है।’’

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

जहाज से 220 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की

जहाज से 220 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की

इकबाल अंसारी 
पारादीप। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर एक जहाज से 220 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात पारादीप इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (पीआईसीटी) पर खड़े जहाज की एक ‘क्रेन’ में 22 संदिग्ध पैकेट देखे गए। 
अधिकारियों ने बताया कि ‘क्रेन’ ऑपरेटर को जब यह मिला तो उसने इसके विस्फोटक होने का संदेह जताते हुए अधिकारियों को सूचित किया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद इसके कोकीन होने की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि एमवी डेबी नामक मालवाहक जहाज ने मिस्र से अपनी यात्रा शुरू की और इंडोनेशिया के ग्रेसिक बंदरगाह से होते हुए यहां पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि जहाज को यहां से स्टील प्लेट लेकर डेनमार्क रवाना होना था।
राज्य के सीमा शुल्क आयुक्त माधब चंद्र मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जहाज पर एक क्रेन से बाइस पैकेट बरामद किए गए। एक विशेष किट से जांच के बाद उसके कोकीन होने की पुष्टि हुई। जब्त सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 200 करोड़ रुपये से 220 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है।’’
उन्होंने कहा कि बरामदगी के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन जहाज के चालक दल के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी भुवनेश्वर से एक सीमा शुल्क दल को जांच में सहायता के लिए पारादीप भेजा गया है।

त्रिपुरा: एक परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी

त्रिपुरा: एक परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी 

इकबाल अंसारी 
अगरतला। त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में दिव्यांग बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित एक परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रभारी अधिकारी (ओसी) देबाशीष दास ने फोन पर बताया कि मृतकों की पहचान चिंताहरण पॉल (70), प्रतिभा पॉल (60) और माणिका पॉल (20) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा, “जब तीनों सुबह आठ बजे तक सोकर नहीं उठे तो चिंताहरण के बड़े भाई गुरुंग ने उनके कमरे का दरवाजा खोला। अंदर घुसने के बाद उन्होंने देखा कि उनके भाई, भाभी और भतीजी बिस्तर पर पड़े थे।” अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गई।
उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने बृहस्पतिवार रात जहर खा लिया था।” अधिकारी ने कहा, “70 वर्षीय माटी कलाकार (चिंताहरण) अपनी 20 वर्षीय दिव्यांग बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित था। शायद इसी के चलते पूरे परिवार ने यह आत्मघाती कदम उठाया।”

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी, पोस्टमार्टम

छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी, पोस्टमार्टम 

संदीप मिश्र 
कोटा। सुसाइड सिटी के रूप में परिवर्तित हो चुके कोटा की शिक्षा ने एक और स्टूडेंट की जान ले ली है। कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा शहर के जवाहर नगर इलाके में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आई छात्रा ने गले में फांसी का फंदा डालकर मौत को गले लगा लिया है। बृहस्पतिवार को कोचिंग हब शहर के रूप में विख्यात हो चुके कोटा के जवाहर नगर इलाके में कोचिंग करने के लिए रह रही उत्तर प्रदेश की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे छात्रा के शव को नीचे उतरकर अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
उल्लेखनीय है कि कोटा शहर में देश भर के अनेक स्थानों से छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं एवं आईआईटी आदि परीक्षाओं की तैयारी के सिलसिले में आते हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक पिछले 1 साल के भीतर अभी तक 28 छात्र सुसाइड कर अपनी जान दे चुके हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा कुछ उपाय किए भी गए हैं लेकिन इसके बावजूद स्टूडेंट सुसाइड के मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है। राज्य विधानसभा के भीतर सभी पार्टियों द्वारा सुसाइड कंट्रोल को लेकर सियासी मुद्दा भी बनाया गया है। इसके बावजूद कोटा शहर में सुसाइड की घटनाएं चिंताओं को बढ़ाने वाली है।

शनिवार, 25 नवंबर 2023

पति ने पत्नी की चापड़ से गला काटकर हत्या की

पति ने पत्नी की चापड़ से गला काटकर हत्या की

संदीप मिश्र 
गोरखपुर। गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पति-पत्नी के आपसी विवाद में हत्या हो गई। पति ने चापड़ से गला काटकर निर्मम तरीके से पत्नी की हत्या कर दी। मामला चिलुआताल क्षेत्र है।
बताया जा रहा है कि पति पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी बात को लेकर दोनों में शनिवार को झगड़ा हुआ। नाराज पति ने चापड़ से पत्नी का गला काटकर मौत के घाट उतार दिया।
महिला की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बुधवार, 22 नवंबर 2023

दुष्कर्म: मौलवी को आजीवन कारावास की सजा

दुष्कर्म: मौलवी को आजीवन कारावास की सजा

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मदरसे के मौलवी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अभियुक्त पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड की रकम पीड़ित परिवार को देने के आदेश दिए हैं।
विशेष लोक अभियोजक दिनेश कुमार शर्मा और मनमोहन वर्मा ने बताया कि 23 सितंबर 2023 को बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ साल की बच्ची मदरसे में पढ़ने के लिए गई थी। आरोप था कि मदरसे के मौलवी इरफान पुत्र कालू निवासी बवाना ने बच्ची को कमरे में झाडू लगाने के बहाने बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे बच्ची की हालत बिगड़ गई।
सहारनपुर में दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाने में अदालत ने सास को उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही 55 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। मृतका के पति और ससुर की मामले के विचारण के दौरान ही मौत हो चुकी है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, जून 2013 में थाना मंडी में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। वादी मुकदमा मौ. आबिद निवासी सरूलपुर का कहना था कि उसकी बेटी रेशमा प्रवीन का विवाह मुस्तकीम के साथ 2004 में हुआ था। उसी समय से लगातार दहेज की मांग की जा रही थी। 17 जून 2013 को सूचना मिली की रेशमा ने आग लगाकर हत्या कर दी। पुलिस ने पति मुस्तकीम, ससुर अख्तर और सास हमीदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सहायक शासकीय अधिवक्ता नीरज चौहान ने बताया कि मामले की सुनवाई एडीजे कक्ष-7 की अदालत में हुई।

सड़क हादसा, टैंकर से कुचलकर महिला की मौत

सड़क हादसा, टैंकर से कुचलकर महिला की मौत

संदीप मिश्र 
लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में टैंकर से कुचलकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर सवार थी। मल्टीलेवल पार्किंग के पास उसे नगर निगम के टैंकर ने टक्कर मार दी। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मृतका ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके में में रहने वाली राहिला खान (60) थीं।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को राहिला स्कूटी पर पीछे बैठकर अपनी बेटी के साथ जा रही थीं। मल्टी लेवल पार्किंग के पास नगर निगम के टैंकर को ओवरटेक करते समय स्कूटी टैंकर से टकरा गई। सड़क पर छिटककर गिरी महिला के ऊपर टैंकर का पहिया चढ़ गया। हादसे के बाद टैंकर चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। पुलिस राहिला को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

सोमवार, 20 नवंबर 2023

रेप और हत्या का आरोपी बाबा जेल से बाहर

रेप और हत्या का आरोपी बाबा जेल से बाहर

राणा ओबरॉय 
रोहतक। रेप और हत्या केस में राेहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम फिर जेल से बाहर आएगा। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत को 21 दिन की फरलो मंजूर कर ली गई है। बता दें कि 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद से अब तक राम रहीम कुल 7 बार जेल से बाहर आ चुका है। इसी साल जन्मदिन से पहले उसे 20 जुलाई को पैरोल मिली थी। तब वह 30 दिन के लिए बाहर आया था। 
फरलो क्या होता है?
फरलो एक तरह की छुट्टी जैसी होती है, जिसमें सजायाफ्ता कैदी को जेल से कुछ दिनों के लिए रिहा किया जाता है। फरलो की अवधि को कैदी की सजा में छूट और उसके अधिकार के तौर पर देखा जाता है। आमतौर यह अधिकार लंबे समय के लिए सजा पाए कैदी के लिए होता है।

शनिवार, 18 नवंबर 2023

जज से तहसीलदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया

जज से तहसीलदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया 

शैलेंद्र श्रीवास्तव   
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की एक महिला मजिस्ट्रेट ने सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पर 11 नवंबर की देर रात घर में घुसकर दुष्कर्म करने, कपड़े फाड़ने और जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है।
कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित नायब तहसीलदार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं, जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने मामले की जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीती खरवार की अगुवाई में तीन सदस्यी जांच टीम गठित कर दी है। इसमें पीओ डूडा और नगर पंचायत मुंडेरवा की ईओ शामिल हैं। जांच टीम को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला अधिकारी का शुक्रवार को मेडिकल भी कराया।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया की तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे की विवेचना कोतवाली के निरीक्षक अनिल यादव को सौंपी गई है।

काजल डिपफेक की शिकार, 1 आरोपी गिरफ्तार

काजल डिपफेक की शिकार, 1 आरोपी गिरफ्तार 

कविता गर्ग   
मुंबई। रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय के बाद अब काजोल भी डीपफेक की शिकार हो गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद यह तेजी से वायरल भी हो रहा है।
वीडियो के साथ इसे जिस तरह से दिखाया गया है, वह भी बेहद असभ्य और अश्लील है। जिस पर काजोल के फैंस भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
अब काजोल का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल बता दें कि रश्मिका मंदाना के बाद कई एक्ट्रेसेस डीपफेक के वायरल वीडियोज का शिकार हो गई हैं। वहीं अब काजोल का भी डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एडिट किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस का चेहरा जिस महिला पर एडिट किया गया है, वह कैमरे के सामने अपने कपड़े बदल रही है। इस अश्लील वीडियो के सामने आने के बाद काजोल के फैंस भी इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं।
वीडियो के साथ इसे शेयर करने का तरीका भी बेहद अश्लील है। इसके साथ लिखा जा रहा है "कैमरे में कपड़े बदलते हुए कैद हुईं काजोल देवगन।" आपको बता दें कि इस वीडियो में काजोल नहीं बल्कि एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। यह वीडियो उन्होंने जून में शेयर किया था, जिसे अब एडिट करके काजोल के नाम से सर्कुलेट किया जा रहा है।
इससे पहले रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया था।

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

प्रेमिका को पाने के लिए पति को गोली मारी

प्रेमिका को पाने के लिए पति को गोली मारी  

आदर्श श्रीवास्तव 
जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरा हाईवे के किनारे 10 नवंबर को एक शव मिला था। जांच में  पता चला कि उसके सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी व हत्या के मामले में साजिशकर्ता प्रेमी को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए शुक्रवार को बताया कि कोतवाली पुलिस के साथ ही सिंगरामऊ थाने की पुलिस, सर्विलांस टीम को कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार निवासी 35 वर्षीय विभाष कुमार वर्मा की गोली मारकर हत्याकांड की छानबीन में लगाया गया था। विभाष सका शव सिंगरामऊ क्षेत्र में फेंका गया था। पड़ताल में पता चला कि सोनू लाल सेठ व मधु सोनी पत्नी मृतक विभाष कुमार वर्मा दोनों एक साथ एक कीर्तिकुंज ज्वैलर्स में काम करते थे। 
वहीं से दोनों में प्रेम हो गया। वह शादी करना चाहते थे। मधु सोनी ने सुभाष चन्द्र सेठ के साथ साजिश करके अपने पति विभाष की हत्या अपने प्रेमी सोनू लाल सेठ के करा दी। सोनू सेठ ने ही विभाष कुमार वर्मा की गोली मारकर हत्या किया है। हत्या कहीं और करके शव को कार में लादकर सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में फेंका गया। पुलिस ने आरोपी साजिशकर्ता प्रेमी सुभाष चन्द्र सेठ, मृतक की पत्नी मधु सोनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से मोबाइल व कार बरामद की गई। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मंगलवार, 14 नवंबर 2023

बाल दिवस: अशफाक को 16 अपराधों में दोषी पाया

बाल दिवस: अशफाक को 16 अपराधों में दोषी पाया 

इकबाल अंसारी 
तिरुवनंतपुरम। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन (बाल दिवस) के मौके पर अदालत की ओर से सुनाये गए ऐतिहासिक फैसले में 5 साल की बच्ची से रेप और उसकी हत्या के दोषी अशफाक आलम को फांसी की सजा सुनाई है। फांसी की सजा पाने वाले दोषी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। मंगलवार को बाल दिवस के मौके पर केरल के एर्नाकुलम में पाक्सो अदालत ने बिहार की रहने वाली बच्ची के साथ रेप और हत्या के दोषी अशफाक आलम को सभी 16 अपराधों में दोषी पाया है। 16 में से 5 अपराधों में मौत की सजा का प्रावधान है। अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई गई थी। 
दोषी पाए गए बिहार मूल के अशफाक आलम ने अदालत के भीतर दावा किया था कि अन्य आरोपियों को छोड़ दिया गया था और केवल उसे ही इस मामले में पकड़ा गया था। हालांकि इसके अलावा उसने कोई अन्य दलील नहीं दी थी। मंगलवार को अशफाक आलम को फांसी की सजा सुनाई जाने के समय पीडित बच्ची के माता-पिता भी अदालत में मौजूद थे। अशफाक आलम को 4 नवंबर को अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया था। मंगलवार को बाल दिवस के मौके पर अशफाक आलम को फांसी की सजा का अदालत द्वारा ऐलान किया गया है।

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

संजय की हिरासत की अवधि 24 तक बढ़ाई

संजय की हिरासत की अवधि 24 तक बढ़ाई 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली सरकार की कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को 24 नवंबर तक बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने सिंह को संसद सदस्य के रूप में विकास कार्यों से संबंधित कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की भी अनुमति दी। 
न्यायाधीश ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें (सिंह को) पंजाब की एक अदालत के समक्ष पेश करने का भी निर्देश दिया, जब उसे सूचित किया गया कि पंजाब के अमृतसर की एक अदालत से एक मामले में पेशी वारंट प्राप्त हुआ है।
धन शोधन रोधी एजेंसी ने सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया कि सिंह ने आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को फायदा हुआ था। हालांकि, इस नीति को अब रद्द कर दिया गया है।

सोमवार, 6 नवंबर 2023

पति को मारने के मामले में आजीवन कारावास

पति को मारने के मामले में आजीवन कारावास

संदीप मिश्र 
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के अपर जनपद न्यायाधीश की अदालत ने पति को जला कर मार देने के एक मामले में एक महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। महिला पति के सांवला होने के कारण हमेशा उसे ताने मारती थी। एक दिन सोते समय पति के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मौके पर ही 90 प्रतिशत जल चुके पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मारे गए युवक के भाई ने भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हरीश सैनी ने बताया कि यह मामला जिले के कुढ़ फतहगढ़ थाना क्षेत्र के विचेता गांव का है, जहां 15 अप्रैल, 2019 को प्रेमश्री उर्फ नन्ही ने सुबह छह बजे सोते में पति सत्यवीर सिंह (25) पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के समय, घर के लोग खेत में गेंहू की फसल काटने गए थे।
उन्होंने बताया कि इस घटना में सत्यवीर का शरीर 90 प्रतिशत तक जल गया था जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई हरवीर सिंह ने थाना कुढ़ फतहगढ़ में सत्यवीर की पत्नी के खिलाफ भारातीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
सैनी ने बताया कि हरवीर सिंह ने अदालत में दिए बयान में कहा कि उसका भाई सांवले रंग का था और इसे लेकर अक्सर उसकी भाभी ताना मारा करती थी। मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार यादव ने चार नवंबर को निर्णय सुरक्षित रख लिया था।
सोमवार को अदालत ने इस मामले में अपना निर्णय सुनाते हुए प्रेमश्री उर्फ नन्ही को दोषी करार दिया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अदालत ने दोषी के खिलाफ 25,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

एक्ट्रेस उर्फी के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तार

एक्ट्रेस उर्फी के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तार 

कविता गर्ग 
मुंबई। एक्ट्रेस उर्फी जावेद बॉलीवुड का वह नाम है, जो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसके बाद उर्फी जावेद के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि जिसमें महिला पुलिस उनको गिरफ्तार करते हुए दिखाई दे रही। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महिला पुलिस ने उर्फी जावेद को गिरफ्तार कर लिया है।हुआ ऐसा कि उर्फी एक कॉफी शॉप से बाहर निकल रही थीं, तभी पुलिस उनके पास आ जाती है और उनसे कहती है कि चलिए आप हमारे साथ, यह छोटे-छोटे कपड़े पहन कर आप सरेआम घूम रहीं हैं। तब उर्फी उनसे कहती हैं कि मेरी मर्जी, यह आपको किसने आर्डर दिया है।
तब पुलिस उनसे कहती है कि आपको जो भी बात करना है। वहीं चलकर बात करें और पुलिस उर्फी को गाड़ी में बिठाकर साथ ले जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो आप यहां भी देख सकते हैं। वैसे उर्फी जावेद को चाहने वाले बहुत हैं, इनके अलावा कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनको उर्फी जावेद की यह हरकतें पसंद नहीं आती। हाल ही में जो वीडियो वायरल हुआ है, उस पर यूजर्स अलग-अलग तरीके के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है,”भगवान करे यह सब सच हो”, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है,”क्या बात”, वहीं एक और यूजर ने लिखा है, “अच्छा किया मुंबई पुलिस”। वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि उर्फी के लिए अब एक नई मुसीबत आने वाली है।
मॉडल उर्फी जावेद अपने कपड़ों और अतरंगी फैशन को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन अब उन्हें ऐसे कपड़े पहनना और वैसा फैशन करना महंगा पड़ रहा है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उर्फी जावेद को कपड़े पहनने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है। उर्फी जावेद की गिरफ्तारी के इस वीडियो को पैपराजी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में उर्फी जावेद एक कैफे से बाहर निकलती नजर आ रही हैं, जहां दो महिला पुलिसकर्मी आती हैं और उन्हें साथ आने के लिए कहती हैं।
इस पर उर्फी जावेद पुलिस से इसका कारण पूछती हैं। जवाब देते हुए महिला पुलिस उनके छोटे कपड़ों का जिक्र करती है। उर्फी फिर कहती है कि वह जो चाहे पहन सकती है, लेकिन पुलिस मना कर देती है और उसे गाड़ी में बिठा कर ले जाती है। ये वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। पैपराजी अकाउंट के मुताबिक उर्फी को गिरफ्तार तो कर लिया गया, लेकिन इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि उर्फी को वास्तव में उनके कपड़ों के कारण गिरफ्तार किया गया था या वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया था। लेकिन नेटिजेंस का कहना है कि ये वीडियो फर्जी है। उर्फी ने ये वीडियो पब्लिसिटी के लिए बनाया है, नेटिजन्स वीडियो पर ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं।

बुधवार, 1 नवंबर 2023

दुष्कर्म के मामले में 20 साल के कारावास की सजा

दुष्कर्म के मामले में 20 साल के कारावास की सजा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। दो साल पहले मुज़फ्फरनगर की किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अदालत में दोषी को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई गई। पीड़ित पक्ष ने 24 दिसंबर को आरोपी अक्षित के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। यह न्यायिक फैसला महिला सुरक्षा के मामले में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जयराम
दो साल पहले किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने 20 साल कारावास की सजा सुनाई है। विशेष अपर सत्र न्यायालय पॉक्सो एक्ट के पीठासीन अधिकारी बाबूराम ने फैसला सुनाया।
विशेष लोक अभियोजक मनमोहन वर्मा और दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में 21 दिसंबर 2021 को किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजन इधर-उधर तलाश करते हुए एक मकान में पहुंचे। किशोरी ने परिजनों को बताया कि आरोपी युवक अक्षित उसे बहला-फुसलाकर मकान में लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित पक्ष ने 24 दिसंबर को आरोपी अक्षित के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।
प्रकरण की सुनवाई विशेष अपर सत्र न्यायालय पॉक्सो एक्ट में हुई। मंगलवार को अदालत ने आरोपी पर दोष सिद्ध किया। दोषी को बीस साल कारावास और 45 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत में नौ गवाह पेश किए गए।

सोमवार, 30 अक्तूबर 2023

7 लोगों को 16 साल के कारावास की सजा सुनाई

7 लोगों को 16 साल के कारावास की सजा सुनाई 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। लुधियाना की एक अदालत ने मुजफ्फरनगर के दो ड्रग सप्लायरों सहित सात लोगों को 16 साल के कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सभी पर 1.60 लाख रुपये के जुर्माने की सजा भी सुनाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरा मामला एक मार्च 2021 को पंजाब के लुधियाना जिले के थाना डाखा क्षेत्र का है। पुलिस ने दशहरा ग्राउंड से भारी मात्रा में बुलेट मोटर साइकिल पर प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई करने जा रहे लुधियाना निवासी सुखपाल सिंह को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ के बाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर के द्वारिका पुरी निवासी दक्ष अरोरा एवं नई मंडी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूछताछ में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। विवेचना में थाने के एएसआई हरप्रीत सिंह ने दोनों आरोपियों समेत सात के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।
बचाव एवं अभियोजन पक्ष की दलील सुनने के बाद लुधियाना के अपर सत्र न्यायालय (विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट) अमरिंदर पाल सिंह ने सभी को दोषी करार दिया। प्रत्येक दोषी को 16-16 साल का कारावास एवं 1.60-1.60 लाख रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। सभी दोषियों को कस्टडी में लेकर सेंट्रल जेल भेजा गया।
लुधियाना की अदालत ने महत्वपूर्ण मामले में दो साल साढ़े सात महीने में फैसला सुनाया। मुजफ्फरनगर निवासी दक्ष अरोरा, प्रवीण कुमार, मेरठ के थाना नौचंदी के कोलनपुर निवासी विनय कुमार गुप्ता, लुधियाना निवासी सुखपाल सिंह और हनी सहगल, हरियाणा के अंबाला कैंट निवासी विशाल आनंद, पंजाब के संगरूर निवासी मनदीप सिंह को सजा का एलान किया। एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 एवं 29 में सभी का दोषी करार देते हुए सजा दी गई।
लुधियाना के एनडीपीएस एक्ट के विशेष न्यायाधीश अमरिंदर सिंह ने 87 पेज के निर्णय में दोषियों की ओर से कारित अपराध पर कड़ी टिप्पणी की है। बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने सजा के प्रश्न पर कम करने के लिए विभिन्न तर्क प्रस्तुत किए। लेकिन न्यायाधीश ने अपराधियों के अपराध को गंभीर माना।
उन्होने कहा कि इस तरह के कृत्य से युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है और कॅरियर बर्बाद किया जा रहा है। नशीली दवाओं के अधिक सेवन से रोजाना युवाओं की जीवन की डोर टूट रही है। अपराध समाज हानिकारक है। भारी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी को गंभीर माना।
नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार में मुजफ्फरनगर के दक्ष अरोरा ने बीते एक दशक में करोड़ों की दौलत कमाई थी। नई मंडी थाना क्षेत्र के द्वारिका पुरी निवासी दक्ष अरोरा पर तीन साल पहले कानून का शिकंजा कसा था। पंजाब पुलिस और नारकोटिक्स विभाग को एक बड़े मामले में कार्यवाही के दौरान मालूम हुआ कि मुजफ्फरनगर से नशीले केप्सूल, टैबलेट, सीरम और इंजेक्शन की आपूर्ति हो रही है।
योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने जाल बिछाया। हिरासत में लिए एक आरोपी से दक्ष को फोन कराया और नशे में प्रयोग हो रहे कैप्सूल की डिमांड कराई। बेखबर दवा विक्रेता अपने गोदाम से संबंधित कैप्सूल की पेटियां लेकर आपूर्ति के लिए बताई जगह पहुंच गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा।

शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2023

सामूहिक दुष्कर्म: आजीवन कारावास, अर्थदंड

सामूहिक दुष्कर्म: आजीवन कारावास, अर्थदंड

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। दो आरोपियों को युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने दोषी मानते हुए आजीवन कठोर कारावास और 30 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।
जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अशोक कुमार पुडीर ने बताया कि 1 अक्टूबर 2018 को एक गांव में सुबह के समय एक युवती अपने चाचा के घर पानी लेने गई थी। गांव के नदीम व तासिम युवती गाड़ी में उठाकर ले गए तथा एक धर्मस्थल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
2 अक्टूबर को युवती के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म की धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया तथा कोर्ट में बयान दर्ज कराए। पुलिस द्वारा चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दी थी।
अभियोजन पक्ष की ओर से 10 गवाह पेश किए गए। बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने व पत्रावलियों का अवलोकन करने के बाद अपर जिला सत्र न्यायाधीश (एससीएसटी) रेशमा चौधरी ने दोष सिद्ध पाये जाने पर नदीम व तासिम निवासी कैराना को आजीवन कठोर कारावास व 30-30 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

मंगलवार, 17 अक्तूबर 2023

₹50,000 की रिश्वत ले रहे थानेदार को अरेस्ट किया

₹50,000 की रिश्वत ले रहे थानेदार को अरेस्ट किया 

संदीप मिश्र 
कानपुर। खाकी निरंतर दागदार हो रही है। एंटी करप्शन टीम के अफसरों ने 50000 रुपए की रिश्वत ले रहे थानेदार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जैसे ही यह गिरफ्तारी सोशल मीडिया के प्लेटफार्मों पर वायरल हुई तो जनपद के सभी थानों में हड़कंप मच गया। रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया रिश्वतखोर थानेदार लगे हाथ सस्पेंड कर दिया गया है। 
औद्योगिक नगरी कानपुर के कलेक्टर गंज थाना प्रभारी राम जन्म गौतम को एंटी करप्शन टीम के अफसरों ने देर रात रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मंगलवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया है कि सोमवार की देर रात उन्हें कलेक्टर गंज थाना प्रभारी राम जन्म गौतम के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, वैसे ही उन्होंने रिश्वतखोरी के इस बड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही थानेदार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि पिछले काफी दिनों से इस बात की सूचना प्राप्त हो रही थी कि थाना प्रभारी रामजन्म गौतम भ्रष्टाचार पर उतरते हुए किसी व्यक्ति से लगातार रुपए देने की मांग कर रहा है।लेकिन अब उन्हें मालूम चला है की थानेदार को 50000 रुपए की रिश्वत लेते हुए कानपुर की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा है। पुलिस आयुक्त डॉक्टर आरके स्वर्णकार ने कहा है कि रिश्वतखोर थाना प्रभारी के खिलाफ अब ऐसी कार्यवाही की जाएगी जो अन्य अफसरों के लिए एक नजीर बन जाएगी। रिश्वतखोर थानेदार के रंगे हाथ पकड़े जाने की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल हुई तो शहर के सभी थानों में हड़कंप मच गया।

सोमवार, 16 अक्तूबर 2023

पूर्व वित्तमंत्री बादल को अंतरिम जमानत दी

पूर्व वित्तमंत्री बादल को अंतरिम जमानत दी

अमित शर्मा 
चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को बठिंडा में कथित तौर पर संपत्ति खरीद में अनियमितता के मामले सोमवार को अंतरिम जमानत दे दी।
बादल ने चार अक्टूबर को बठिंडा की अदालत द्वारा अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज किए जाने के बाद उच्च न्यायालय का रुख किया था। उनके वकील अर्शदीप सिंह चीमा ने बताया कि न्यायमूर्ति विकास बहल की अदालत ने बादल को जमानत दी।
बादल अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हैं। पंजाब के सतर्कता ब्यूरो ने बादल और पांच अन्य के खिलाफ मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। इससे पहले बठिंडा की अदालत ने बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
ब्यूरो की कई टीम ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी लेकिन बादल को पकड़ने में असफल रहीं। सतर्कता ब्यूरो ने मामले की जांच पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा 2021 में की कई शिकायत के आधार पर शुरू की थी।
सिंगला ने आरोप लगाया था कि बठिंडा के अहम इलाके में जमीन खरीदने में बादल ने कथित तौर पर अनियमितता बरती है। भाजपा नेता सिंगला ने आरोप लगाया कि बादल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया और दो व्यावसायिक भूखंडों को अपने लिए आवसीय भूखंड में तब्दील कर लिया। सिंगला पहले शिरोमणि अकाली दल के सदस्य थे।

जिला स्तरीय 'खनन टास्क फोर्स' की बैठक की

जिला स्तरीय 'खनन टास्क फोर्स' की बैठक की अवैध खनन अवैध परिवहन ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के डीएम ने दिये निर...