अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 25 जुलाई 2024

किशोरी से दुष्कर्म, 5वीं मंजिल से नीचे फेंका

किशोरी से दुष्कर्म, 5वीं मंजिल से नीचे फेंका

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। द्वारका नॉर्थ में एक युवक ने पिस्टल दिखाकर किशोरी (16) से दुष्कर्म कर दिया। किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे 5वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर हालत में किशोरी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे डीडीयू अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर दुष्कर्म, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, किशोरी से पहले भी सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। परिजनों का आरोप है कि आरोपी जेल से बाहर आने के बाद पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव बना रहे थे। ऐसे उन आरोपियों पर ही वारदात का शक है।
इधर, मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारियों ने इससे इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी और किशोरी पहले से एक दूसरे को जानते हैं। आरोपी की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
पुलिस को दिए बयान में किशोरी ने आरोप लगाया है कि सोमवार को पिता किसी काम से दिल्ली से बाहर गए थे। मां भी दूसरे बच्चों के साथ बाहर थी। इस बीच आरोपी घर पहुंचा और पिस्टल दिखाकर पास की इमारत में ले गया। पांचवीं मंजिल की छत पर आरोपी ने दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसे नीचे फेंक दिया। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

मंगलवार, 23 जुलाई 2024

महिला ने थाने में विषैला पदार्थ पिया, हालत गंभीर

महिला ने थाने में विषैला पदार्थ पिया, हालत गंभीर 

संदीप मिश्र 
कासगंज। किसी मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला की जब सुनवाई नहीं हुई, तो उसने आहत होकर थाने के भीतर ही विषैला पदार्थ पी लिया। महिला की हालत बिगड़ते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। तत्काल ही पुलिस महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गई। जहां से महिला को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस अब महिला का जीवन बचने की प्रार्थना कर रही है।  मंगलवार को कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य में एक महिला किसी मामले को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास पहुंची थी। आरोप है, कि पुलिस ने जब उसकी सुनवाई नहीं की तो पुलिस की बेरुखी से आहत होकर उसने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया। कीटनाशक हलक से नीचे जाते ही महिला की हालत बिगड़ गई। महिला के मुंह से झाग निकलते हुए देखकर पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। 
पुलिस तत्काल ही महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने महिला की सीरियस कंडीशन को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवारजनों में बुरी तरह से चीख पुकार मची हुई है और पुलिस ईश्वर से महिला का जीवन बचाने की कामना कर रही है। क्योंकि, यदि महिला की मौत हो जाती है, तो पुलिस पर कार्यवाही की गाज गिरना निश्चित है।

शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

अंतरराज्यीय किडनी रैकेट का भंडाफोड़, 8 अरेस्ट

अंतरराज्यीय किडनी रैकेट का भंडाफोड़, 8 अरेस्ट 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक अंतरराज्यीय किडनी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी जाली दस्तावेजों के आधार पर पांच राज्यों के कई अस्पतालों में प्रतिरोपण करवाते थे।’’ उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने एक सप्ताह के अभियान के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है।
पिछले दिनों भंडाफोड़ किए गए बांग्लादेश के रैकेट के मामले में पहले राजस्थान पुलिस ने अहम खुलासा किया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी इस मामले की जांच में जुट गई थी और फिर पुलिस को पता लगा कि दिल्ली के एक बड़े अस्पताल की महिला डॉक्टर नोएडा के एक अस्पताल में 15 से 16 ट्रांसप्लांट को अंजाम दे चुकी है।

हत्या के 4 आरोपियों को 10 वर्ष का कारावास

हत्या के 4 आरोपियों को 10 वर्ष का कारावास 

संदीप मिश्र 
जौनपुर। उत्तर-प्रदेश में जौनपुर के अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय मोहम्मद शारिक सिद्दीकी की अदालत ने बक्सा थाना क्षेत्र में 12 वर्ष पूर्व मकान के विवाद को लेकर ईंट, पत्थर व लाठी, डंडा से मार कर गैर-इरादतन हत्या करने के चार आरोपियों को दाेष सिद्ध होने के बाद शुक्रवार को 10 वर्ष के कारावास व 10,500 रूपये जुर्माने से दंडित किया। 
अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा राम यज्ञ मिश्र निवासी ग्राम लंभुआ थाना सुल्तानपुर ने बक्सा थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया कि 07 अगस्त 2012 को 10:00 बजे दिन में उसकी ससुराल ग्राम पुराहेमू थाना बक्सा में उसकी सास आरती व साला दिनेश के पट्टीदार मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार पुत्रगण रामबरन व शरद चंद्र पुत्र केदार मकान का प्लास्टर व नापदान का निर्माण कर रहे थे। मकान का विभाजन नहीं हुआ था इसलिए सास आरती व साला दिनेश ने मना किया, जिस पर आक्रोशित आरोपियों ने ईंट, पत्थर, डंडा, फरसा से हमला करके दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को वादी रामयज्ञ, अवनीश व विकास ने देखा था। दोनों घायलों को सदर अस्पताल में ले जाने पर उसी दिन डॉक्टर ने आरती देवी को मृत घोषित कर दिया और दिनेश को भरती कर लिया। पुलिस ने विवेचना करके आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। हाईकोर्ट में सुनवाई जारी सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता लाल बहादुर पाल के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने गैर इरादतन हत्यारोपी तीन सगे भाई मनोज, शैलेंद्र व सुनील तथा एक अन्य शरद चंद को 10-10 वर्ष के करावास व 10 हजार 500 रूपए जुर्माने से दंडित किया।

सोमवार, 15 जुलाई 2024

सिसोदिया को जमानत देने से इनकार किया

सिसोदिया को जमानत देने से इनकार किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया को अदालत ने एक बार फिर से जमानत देने से इनकार कर दिया है। सीबीआई मामलें में अदालत में सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी को 22 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। सोमवार का दिन भी शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया के लिए राहत देने वाला नहीं रहा है। आज भी मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से जमानत नहीं मिल सकी है। 
राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई के मामले में मनीष सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी को 22 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए गए मनीष सिसोदिया एवं अन्य आरोपियों की ओर से अदालत में पेश हुए एडवोकेट नितेश राणा की दलीलें सुनने के बाद स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मामले को 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है।

शनिवार, 13 जुलाई 2024

35 लाख की चीनी खा गए बंदर, फंस गए अधिकारी

35 लाख की चीनी खा गए बंदर, फंस गए अधिकारी
शैलेन्द्र श्रीवास्तव 
अलीगढ़। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बंदरों द्वारा 35 लाख रुपये से अधिक कीमत की चीनी खाने का हैरतअंगेज मामला सामने आया था। इस मामले में अफसर अब फंसते नजर आ रहे हैं। 
दरअसल कुछ साल पहले अलीगढ़ के साथा चीनी मिल में भारी मात्रा में चीनी रखी हुई थी, लेकिन कुछ समय पहले जब इस मिल का ऑडिट हुआ तो 1137 क्विंटल चीनी गायब मिली। इस चीनी की बाजार में कीमत 35 लाख रुपये से अधिक है। इसको लेकर जब अधिकारियों से सवाल पूछे गए तो उनका जवाब आया कि चीनी तो बंदर खा गए हैं। ये हैरतअंगेज मामला सामने आने के बाद अब एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साथा चीनी मिल साल 2021 के बाद से ही बंद है, लेकिन उसमें बचा हुआ चीनी का स्टॉक रखा गया था। इसे लेकर एक दिन जिला लेखा अधिकारी,पंचायत लेखा समिति और सहकारी समितियों की टीम जब ऑडिट करने पहुंची तो उन्हें पता चला कि यहां रखी हुई चीनी में से 1137 क्विंटल चीनी का अब कोई अता पता नहीं है, जबकि इससे पहले जब अक्टूबर 2023 में ऑडिट किया गया था तो यहां रखी गई चीनी का हिसाब बिल्कुल सही मिला था। अब ऐसे में सवाल ये है कि आखिर कुछ महीने के अंदर ही मिल से 1137 क्विंटल चीनी कहां गयी। इसके बारे में जब संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की गई तो वो कोई तार्किक जवाब नहीं दे पाए। अब इस मामले की जांच चल रही है।
1137 क्विंटल चीनी के गायब होने के बारे में जब संबंधित अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मिल में काफी बंदर आते हैं।हो सकता है बंदर ही चीनी खा गए हों। बरहाल चीनी गायब होने के पीछे एक कारण बारिश को भी बताया गया है, लेकिन सवाल यह है कि अगर बारिश से चीनी खत्म होती तो सिर्फ 1137 क्विंटर ही क्यों खत्म होती, बाकी चीनी कैसे बची हुई है।
अब ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि आखिर अधिकारियों की लापरवाही से जितनी चीनी गायब हुई है उसकी भरपाई अब कौन करेगा। बीते दिनों जो ऑडिट हुआ था उसमें संबंधित अधिकारियों को ही दोषी बताया गया था।

बुधवार, 10 जुलाई 2024

हत्या की कोशिश, आरोपी को 7 साल की सजा

हत्या की कोशिश, आरोपी को 7 साल की सजा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में सीओ सदर राजू कुमार साव और चरथावल पुलिस ने प्रभावी पैरवी करते हुए हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को 7 साल की कठोर सजा दिलाई है। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाने पर 11 मार्च 2011 को महावीर सिंह पुत्र इंदु सिंह निवासी न्यामु थाना चरथावल ने मुकदमा दर्ज करते हुए बताया था, कि उसके ही गांव के काला उर्फ मंगू पुत्र रफल सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे पर लाठी डंडों से हमला करते हुए जान से की करने की नीयत से तमंचे से फायर भी किया था। इस संबंध में चरथावल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। अब इस मुकदमे की सुनवाई मुजफ्फरनगर के एडीजे एफटीसी 01 के न्यायालय में चल रही थी, जिसमें साक्ष्य के आधार पर अदालत ने काला उर्फ मंगू को धारा 148,307, 149, 506 का आरोपी मानते हुए 7 साल की कठोरता सजा तथा 7500 के अर्थ दंड की सजा भी सुनाई है।

सोमवार, 8 जुलाई 2024

बाप-बेटे पर गिरीं आकाशीय बिजली, 1 की मौत

बाप-बेटे पर गिरीं आकाशीय बिजली, 1 की मौत

मुस्तान खान 
नरसिंहपुर। चीचली थाने के अंर्तगत ग्राम मऊ की घटना।
बताया जा रहा है, कि 4 से 5 बजे के बीच अचानक मौसम बदला तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। इसी दौरान ग्राम मऊ में मजदूरों के साथ धान के खेत में धान लगा रहे बाप-बेटे पर आकाशीय बिजली चमक और तेज गरज से साथ आसमान से सीधे नीचे गिरीं। जिसकी चपेट मे प्रहलाद ठाकुर 65 वर्षीय और मृतक का बेटा 32 वर्षीय अनूप ठाकुर आ गए। हादसे में प्रहलाद ठाकुर की घटना स्थल पर मौत हुई और अनूप ठाकुर घायल हो गया। घायल का इलाज गाडरवारा अस्पताल में जारी है।

मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया

मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया 

मुस्तान खान 
नरसिंहपुर। मध्य-प्रदेश, गाडरवारा नगर थाना पुलिस ने चेकिंग ऑपरेशन चला कर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा किया। बताया कि बीते दिनों पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना गाडरवारा पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। 09 जिलों से चोरी गई 28 मोटरसाईकल बरामद की।
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी धनसिंह ठाकुर पिता नारायण सिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी निरंजन वार्ड गाडरवारा ने थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में दिनांक 24/06/2024 की रात उसके घर के बरामदे के गेट का ताला तोड़कर उसमें खड़ी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकल MP49MJ5035 हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्र.731/2024 धारा 457,380 भारतीय दंड विधान का कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा पिपरिया रोड शनि मंदिर के पास वाहन चैकिंग दौरान एक वाहन चालक पिपरिया तरफ से एक लाल रंग की मोटरसाईकल हीरो स्प्लेंडर प्लस से आते दिखा। जिसकी नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन क्र.MP04MC6819 लिखा हुआ है। व्हीकल डिटेक्सन पोर्टल पर चैक करने पर उक्त मोटरसाईकल पर अंकित चैचिस नंबर एवं मोटरसाईकल का मॉडल भिन्न पाया गया।जो उक्त मोटरसाईकल संदेहास्पद होने पर मोटरसाईकल चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम दंगल उर्फ भुरा गुर्जर पिता शंकर सिह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी रामनगर थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम का होना बताया। जिससे सूझबूझ से क्रमबद्ध पूछताछ की गई। जिसने अपने मेमोरेंडम में उक्त मोटरसाईकल दीपक मेहरा निवासी इटारसी से करीबन10 दिन पहले 10,000 रूपये में खरीदना एवं दीपक मेहरा के द्वारा मोटरसाईकल की असली नंबर प्लेट निकालकर अपने पास रखना एवं मोटरसाईकल में दूसरी नंबर प्लेट मोटरसाईकल में लगाना बताया।
इसके अलावा उसके द्वारा 2 माह पहले दीपक मेहरा से चोरी की 3 अन्य मोटरसाईकल सस्ते दाम में खरीदना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी दंगल उर्फ भूरा गुर्जर के घर के पीछे खलियान में पेड़ के नीचे से बरामद की गई।
आरोपी दंगल उर्फ भूरा गुर्जर से पूछताछ पर उसने बताया कि पवन कीर निवासी डोलरिया ने भी दीपक मेहरा से चोरी की मोटरसाईकल खरीदना बताया। जो पवन कीर पिता देवीराम कीर उम्र 25 साल निवासी कजलास थाना डोलरिया जिला नर्मदापुरम को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिसने 11 माह पूर्व दीपक मेहरा के द्वारा चोरी की गई एक काले रंग की हीरो पेशन प्रो मोटरसाईकल सस्ते दाम 10,000 रूपये में खरीदना बताया।
 उक्त दोनों आरोपीगण से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाईकल चोर दीपक मेहरा निवासी इटारसी ने चोरी की बहुत सारी गाड़ियाँ कहीं छिपाकर रखी है। जिसकी जानकारी शुभम गुर्जर निवासी रामनगर को होना बताया।शुभम गुर्जर से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मुख्य चोर दीपक मेहरा के द्वारा बताया गया था कि उसने भोपाल से बहुत सारी गाड़ियाँ नीलामी में खरीदी है और वह गाड़ियाँ सस्ते दामों पर जल्द ही बेचना चाहता है। जिसने उक्त ग्राम बोरनागुर्जर में छिपाकर रखना बताया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम बोरनागुर्जर थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम से झाड़ियों में छिपाकर रखी कुल 23 मोटरसाईकल समक्ष गवाहान बरामद की गई।शुभम गुर्जर के द्वारा बताया गया कि उसने उनमें से कोई गाड़ी नहीं खरीदी क्योंकि दीपक मेहरा ने बाद में बताया था कि वह मोटरसाईकलें चोरी करता है तथा यह सभी मोटर साईकल चोरी की हैं।

मध्य प्रदेश के 09 जिलों से चोरी गयी मोटरसाईकल हुई जप्त–

पुलिस टीम द्वारा 09 जिलों से चोरी गई कुल 28 मोटर साईकल बरामद की गई है।
जिला भोपाल -17    जिला नर्मदापुरम् - जिला सिहोर -02 जिला नरसिंहपुर - 01जिला रायसेन - 01 जिला सागर - 01 जिला राजगढ़ - 01जिला बैतूल - 01जिला छिंदवाड़ा अग्रिम अनुसंधान हेतु प्रकरण के आरोपी दंगल उर्फ भुरा गुर्जर पिता शंकर सिह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी रामनगर थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। कुख्यात वाहन चोर दीपक मेहरा निवासी इटारसी की गिरफ्तारी होने उपराँत चोरी की गई और अधिक मोटरसाईकल मिलने की संभावना है।
मोटरसाइकिल चोरी करने का तरीकाः- पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाईकल चोर ऐसी मोटरसाईकलों को चिन्हित करता है,जिसका लॉक आसानी से खुल जाये तथा जो मोटरसाईकल लॉक ना हो तथा मुख्यतः हीरो कंपनी की गाड़ी चोरी करने के लिये टारगेट करता है। क्योंकि, हीरो कंपनी की गाड़ियाँ आसानी से बिक जाती है। साथ ही गाड़ियाँ भीड़-भाड़ वाले ईलाकों से चोरी करता है।
वाहन चोर,चोरी की गई मोटर साईकलों की नंबर प्लेट बदलकर एवं ईंजन नंबर,चैचिस नंबर को घिसकर/पंच कर विरूपित कर देता था। जिससे मोटरसाईकल की पहचान ना हो सके। चोर गिरोह द्वारा भोपाल को अपना मुख्य टारगेट बनाया गया था। चोरी के वाहनों एवं वाहन के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर बेचने की फिराक में थे। मोटर साइकिल चोर गिरोह की गिरफ्तारी एवं 
मोटर साइकिल बरामदगी में विशेष भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ चौकी प्रभारी सालीचौका उप निरीक्षक अभिषेक पटेल,सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार,प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,आरक्षक दिनेश पटेल की विशेष भूमिका सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे ,सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित,प्रधान आरक्षक धनीराम,संदीप रघुवंशी,करन ठाकुर,वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,राकेश झा,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,विश्वजीत ठाकुर,सिद्धार्थ मिश्रा,ऐश्वर्य वेंकट,मौसम राय,कुलदीप सिकरवार,हेमराज कुशवाहा,जमना प्रसाद रजक,हरिशंकर पटवा,महिला आरक्षक कुमुद पाठक,सैनिक राजेश कौरव की सराहनीय भूमिका रही है।

सीएम की याचिका पर जेल प्रशासन से जवाब मांगा

सीएम की याचिका पर जेल प्रशासन से जवाब मांगा

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। शराब घोटाला मामलें में दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा है। उन्होंने न्यायिक हिरासत अवधि के दौरान वकीलों के साथ दो अतिरिक्त बैठकें करने के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की थी।
फिलहाल, इस मामले पर 15 जुलाई को सुनवाई होगी। ट्रायल कोर्ट ने मुख्यमंत्री के आवेदन को खारिज कर दिया था। जिसमें दावा किया गया था कि वह पूरे देश में लगभग 30 मुकदमों का सामना कर रहे हैं। निष्पक्ष सुनवाई के अपने अधिकार का दावा करते हुए मामलों पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने वकीलों के साथ दो अतिरिक्त बैठक की आवश्यकता है।

एसएसपी ऑफिस पर आत्मदाह का प्रयास किया

एसएसपी ऑफिस पर आत्मदाह का प्रयास किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। सनसनीखेज वारदात में एक युवक ने एसएसपी ऑफिस पर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक ने पुलिसकर्मियों के सामने आपबीती सुनाते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली के एक क्षेत्र निवासी युवक ने एसएसपी ऑफिस पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
युवक का कहना था कि 2019 में उसकी पत्नी के साथ सहारनपुर में दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में सहारनपुर पुलिस से शिकायत करने के बाद भी आज तक कार्रवाई नहीं की गई। एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। इससे पहले वह आग लगा पता तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
उसे सिविल लाइन थाना पुलिस अपने साथ ले गई है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में सहारनपुर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

शुक्रवार, 5 जुलाई 2024

दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष कारावास, अर्थदंड

दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष कारावास, अर्थदंड 

संदीप मिश्र 
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में अपर जिला जज पास्को ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को दोषी पाए जाने के बाद शुक्रवार को 20 वर्ष कारावास व 55,000 रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई। 
ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित अभियोगों में दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित दण्डात्मक कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को अपर जिला जज पास्को कोर्ट दीपकान्त मणि द्वारा घटना कारित करने वाले अभियुक्त को 20 वर्ष का कारावास व 55,000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अर्थदण्ड न अदा करने पर 10 माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गई। घटनाक्रम के अनुसार एक जनवरी 2019 को 14 वर्षीय किशोरी घर से बाहर शौच के लिए निकली। काफी देर वापस न आने पर मां अपनी पुत्री को ढूंढने निकली तो वह घर के पास बाग से आती हुई दिखाई दी, उसके द्वारा बताया गया कि अभियुक्त अशोक कुमार यादव उर्फ घुरे ने बाग में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा घटना के बारे में किसी को बताने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी है। जिसके आधार पर थाना नवाबगंज में मु0अ0सं0-36/2019 धारा 376(3)/ 506 भा0द0वि0 व धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना तत्कालीन निरीक्षक रामजी यादव द्वारा संपादित की गई। 
विशेष लोक अभियोजक सन्त प्रताप सिंह और संतोष सिंह व थाने की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दोषी अभियुक्त अशोक कुमार यादव उर्फ घुरे पुत्र तीरथराम निवासी थाना नवाबगंज ज़िला बहराइच को 20 वर्ष का कारावास व 55,000 रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया, अर्थदंड न अदा करनें पर 10 माह की अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई।

सोमवार, 1 जुलाई 2024

गोवंश की निर्मम हत्या, 3 गिरफ्तार, एक फरार

गोवंश की निर्मम हत्या, 3 गिरफ्तार, एक फरार 

मनोज सिंह ठाकुर 
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक बार फिर गोवंश की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां चार लोगों ने मिलकर गाय को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरी घटना छपारा थाना के केवलारी गांव की है। सिवनी में 50 से अधिक गोवंश की हत्या का मामला अभी थमा नहीं था कि एक और केस सामने आया गया। केवलारी ग्राम में चार आदिवासियों ने गौ की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने गोवंश वध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। आपको बता दें कि हाल ही में सिवनी के धूमा मझगवां और धनौरा में नदी और तालाबों के पास 50 से अधिक गोवंशों के शव मिले थे। मवेशियों के शव को देखकर लग रहा था कि उनकी हत्या की गई थी। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया। सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल और एसपी राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। साथ ही उच्चस्तरीय जांच के लिए टीम गठित की थी। 50 से ज्यादा गौवंश हत्याकांड मामले के तार महाराष्ट्र के नागपुर से जुड़े मिले थे। पुलिस ने 6 अन्य आरोपियों को चिन्हित कर उनके घरों पर दबिश दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले सभी फरार हो गए थे। पुलिस ने फरार आरोपियों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित किया था। आपको बता दें कि इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

गुरुवार, 27 जून 2024

विजय हत्याकांड में रंजीत को गिरफ्तार किया

विजय हत्याकांड में रंजीत को गिरफ्तार किया

पुलिस की हिरासत में होने के बाद हत्याभियुक्त का नहीं टूटा गुरुर फिर हत्या की दी धमकी

पुलिस के तमाशबीन बने रहने से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर की फरियाद

कौशाम्बी। करारी थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को विजय हत्याकांड में रंजीत को गिरफ्तार किया। रंजीत पुलिस की हिरासत में था। लेकिन, उसका गुरुर कम नहीं हुआ और उसने मृतक के परिजनों को फिर धमकी देना शुरू कर दिया, कि जेल से छूटने के बाद परिवार के लोगों को जान से मार देंगे। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया और गांव के सैकड़ो लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना पुलिस की कस्टडी में आरोपी रनजीत ने विजय के घर वालों को जेल से छूटने पर जान से मारने की धमकी दी है। 
करारी के एडहरा गांव में विजय हत्याकांड में गांव पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की नोक झोंक हुई है। विजय के पिता महेश कुमार के मुताबिक, दोपहर करारी थाने की पुलिस हत्या के आरोपी रंजीत को लेकर बरामदगी कराया। इस दौरान मृतक विजय के पिता महेश कुमार ने पुलिस व हत्यारोपी पर आरोप लगाया है, कि उन्हें परिवार सहित जेल से छूटने पर खत्म कर देने की धमकी दी गई है। पुलिस कस्टडी में आरोपी द्वारा धमकी देने के मामले में पुलिस पर भी आरोपी को रियायत देने का आरोप लगा है। मृतक विजय के परिजनों के समर्थन में भारी संख्या में ग्रामीण थाना पुलिस के खिलाफ शिकायत लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पुलिस अधिकारी से आरोपी रंजीत को तत्काल जेल भेजने व थाना पुलिस के सिपाहियो पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस अधिकारी ने मामले में जांच का आश्वासन देकर ग्रामीणों व पीड़ित परिवार को घर भेज दिया है।
सुशील केसरवानी 

मंगलवार, 25 जून 2024

सीएम की याचिका पर सुनवाई 26 के लिए टाली

सीएम की याचिका पर सुनवाई 26 के लिए टाली

इकबाल अंसारी 
नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली। दिल्ली हाई कोर्ट से रिहाई पर लगी अंतरिम रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।
सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून के लिए टाल दी है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। इसपर होर्ट कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी थी। जमानत पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर सुनवाई 26 जून को होगी।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की। बेंच ने कहा कि हाई कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा हुआ है। इसलिए अभी दखल देना सही नहीं है। हम 26 जून को सुनवाई करेंगे। अगर इस बीच हाई कोर्ट का आदेश आ जाए, तो उसे भी रिकॉर्ड पर रखा जाए।
बताते चलें कि निचली अदालत ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला केस में जमानत दी थी। इसके बाद ईडी ने हाई कोर्ट का रूख किया। ईडी की दलील के बाद हाई कोर्ट ने जमानत के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

शनिवार, 22 जून 2024

बिभव की न्यायिक हिरासत को 6 जुलाई तक बढ़ाया

बिभव की न्यायिक हिरासत को 6 जुलाई तक बढ़ाया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामलें में गिरफ्तार मुख्यमंत्री के निजी सहायक बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत को दिल्ली के एक अदालत ने 6 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इससे बिभव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 

आरोपित रिहा होने पर गवाहों को कर सकता है प्रभावित- कोर्ट

बता दें कि इससे पहले अदालत ने बिभव की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि अगर आरोपित को रिहा किया जाता है, तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है। यह दूसरी बार है, जब अदालत ने बिभव की जमानत याचिका खारिज की है।

1 जुलाई को एचसी में मामलें की अगली सुनवाई

वहीं, निचली अदालत ने बिभव की दो जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं। जस्टिस अमित शर्मा की बेंच ने मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए 1 जुलाई 2024 की तारीख तय की है। बिभव ने दलील के माध्यम से कहा कि वर्तमान में आपराधिक तंत्र के दुरुपयोग और छलपूर्ण जांच का एक उत्कृष्ट मामला है। क्योंकि याचिकाकर्ता/अभियुक्त और शिकायतकर्ता दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन यह केवल शिकायतकर्ता का मामला है, जिसकी जांच शिकायतकर्ता के रूप में की जा रही है।

डिजिटल अरेस्ट: बुजुर्ग महिला से 1.30 करोड़ ठगें

डिजिटल अरेस्ट: बुजुर्ग महिला से 1.30 करोड़ ठगें 

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। पार्सल में ड्रग्स होने का डर दिखाकर साइबर जालसाजों ने बुजुर्ग महिला को पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 1.30 करोड़ रुपये ठग लिए। आरोपियों ने कुल नौ बार में रकम ट्रांसफर कराई। पीड़िता सेक्टर-49 निवासी शुचि अग्रवाल (73) की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस को दी शिकायत में शुचि अग्रवाल ने बताया कि 13 जून को उनके मोबाइल पर फोन आया था। कॉलर ने फेडएक्स की अंधेरी शाखा से बात करने की जानकारी देते हुए पार्सल पकड़े जाने की बात कही। साथ ही बताया गया कि शुचि के नाम से भेजे गए पार्सल में एलसीडी ड्रग्स, एक्सपायर पासपोर्ट और पांच किलो कपड़े समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।
आरोपियों ने उन्हें मुंबई आने या ऑनलाइन नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों से बात करने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें स्काइप कॉल पर जोड़कर कथित अधिकारियों से बातचीत कराई गई। पीड़िता को बताया गया कि उनके आधार कार्ड पर छह अकाउंट चल रहे हैं\ जिससे मनी लाॅन्ड्रिंग की जा रही है। जेल जाने के डर से महिला ने जालसाजों के बताए गए खातों में 1.30 करोड़ की रकम ट्रांसफर कर दी। खाता खाली होने तक पैसे ट्रांसफर कराए गए। बाद में पैसे वापस मांगने पर ठगों ने महिला से संपर्क तोड़ दिया।
शुरुआती चरण में आरोपियों ने करीब दस घंटे तक महिला को डिजिटल अरेस्ट रखा। जालसाजों ने महिला से कहा कि बुजुर्ग होने के चलते उसे सोने के समय स्काइप काॅल से दूर रहने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि इस दौरान कोई होशियारी करने पर महिला को जेल जाना पड़ेगा।
यदि आपके पास भी इस तरह की धमकी वाले कॉल आते हैं। मनी लॉन्ड्रिंग या इस तरह की किसी भी गैरकानूनी काम में शामिल होने की बात कही जाती है, तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। ऐसे कॉल आने पर तुरंत पुलिस से शिकायत करें। यदि कोई मैसेज या ई-मेल आए तो उसे सबूत के तौर पर पुलिस को दें। यदि किसी कारण आपने कॉल रिसीव कर लिया और वीडियो कॉल पर कोई धमकी देने लगा तो स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिये कॉल को रिकॉर्ड कर उसकी शिकायत करें। किसी भी कीमत पर डरें नहीं और पैसे तो बिलकुल भी नहीं भेजें।

30 वर्षीय युवक की सिर काटकर हत्या, शव फेंका

30 वर्षीय युवक की सिर काटकर हत्या, शव फेंका 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के लोनी भोपुरा रोड पर 30 साल के युवके का सिर काट कर हत्या कर दी गई। आरोपी ने निर्मम हत्या के बाद सिर कटा शव प्लेनेट वन सोसायटी के सामने सड़क किनारे जंगल में फेंक दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, टीलामोड थाना क्षेत्र में लोनी भोपुरा रोड़ पर सड़क किनारे 30 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद अभी तक पहचान नहीं हुई है। पुलिस की छह टीमें सीसीटीवी और अन्य एंगल पर जांच कर रही हैं। पुलिस को युवक का कटा हुआ सिर अभी तक मिला नहीं है। डॉग स्क्वाड ने करीब दो किलोमीटर के एरिया में जांच की लेकिन कोई अहम सुराग नहीं मिला है। पुलिस का मानना है कि युवक की दूसरी जगह हत्या के बाद शव यहां फेंका गया है। अभी तक पुलिस को किसी युवक के लापता होने की सूचना भी नहीं मिली है।

₹50 लाख की घूस मांगीं, दो अफसरों पर गिरी गाज

₹50 लाख की घूस मांगीं, दो अफसरों पर गिरी गाज 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। आवास एवं विकास परिषद के व्यावसायिक भूखंड का आवंटन करने के लिए 50 लाख रुपए की घूस मांगे जाने पर गाजियाबाद संपत्ति कार्यालय के दो अफसरों पर गाज गिरी है। इनमें एक सहायक लेखाधिकारी एवं संपत्ति प्रबंधक शामिल हैं। अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने सहायक लेखाधिकारी राजकुमार को निलंबित एवं संपत्ति अधिकारी आनंद कुमार गौतम को उनके पद से हटा दिया है। इनमें राजकुमार को गाजियाबाद एवं संपत्ति प्रबंधक को मुख्यालय लखनऊ में संबद्ध किया गया है।
पूरे मामले पर जांच बैठ गई, जिसकी कमान मेरठ जोन के जोनल आयुक्त को सौंपी गई है। गाजियाबाद निर्माण खंड दो अधिशासी अभियंता को दोनों अफसरों के आरोप पत्र तैयार करने का जिम्मा दिया गया है। सचिव ने यह कार्रवाई गत शुक्रवार को वीडियो क्लिप के आधार पर की।
वीडियो में सहायक लेखाधिकारी के द्वारा गाजियाबाद की सिद्धार्थ विहार योजना में व्यावसायिक भूखंड का आवंटन करने के लिए 50 लाख रुपए की घूस मांगी जा रही है। इस मामले की वीडियो क्लिप सहित आयुक्त डॉ. बलकार सिंह से शिकायत की गई थी। आयुक्त ने मुख्यालय के अफसरों की उपस्थित में वीडियो को देखा तो सहायक लेखाधिकारी राजकुमार एवं संपत्ति प्रबंधक आनंद कुमार गौतम की पहचान हुई।
आवास एवं विकास अफसरों के मुताबिक सहायक लेखाधिकारी राजकुमार के द्वारा व्यावसायिक भूखंड आवंटन के संबंध में 50 लाख रुपए की जो घूस मांगी जा रही थी, जिसका संपत्ति प्रबंधक आनंद कुमार गौतम के द्वारा किया जा रहा है। हालांकि, मेरठ के जोनल आयुक्त की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनो के खिलाफ वृहद स्तर की अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

शुक्रवार, 21 जून 2024

मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में केजरीवाल को जमानत दी

मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में केजरीवाल को जमानत दी

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामलें से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल को ये जमानत 1 लाख रुपये के बेल बांड पर मिली है।

कल बाहर आ सकते हैं केजरीवाल

इससे पहले 19 जून को अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर कोर्ट ने उनकी मांग खारिज कर दी थी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के बाद अरविंद केजरीवाल की हिरासत तीन जुलाई तक बढ़ा दी थी। हालांकि, आज गुरुवार 20 जून को कोर्ट ने केजरीवाल को राहत दे दी और 1 लाख के मुचलके पर जमानत दे दी। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं। 

इन शर्तों के साथ जमानत

कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देते हुए कुछ शर्तें भी लगाई हैं। कोर्ट ने कहा है कि केजरीवाल जांच में बाधा डालने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे। कोर्ट ने केजरीवाल को जरूरत पड़ने पर अदालत में पेश होने और जांच में सहयोग करने का भी निर्देश दिया है।

दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद जमानत

जानकारी के मुताबिक, विशेष न्यायाधीश न्याय बिंदु ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आग्रह भी खारिज कर दिया जिसमें अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर 48 घंटे के लिए रोक लगाने का अनुरोध किया गया था। न्यायाधीश ने नियमित जमानत के लिए केजरीवाल द्वारा दायर किये गये आवेदन पर अभियोजन एवं बचाव पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह आदेश दिया। 

AAP ने क्या कहा ?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद X पर ट्वीट किया और लिखा कि सत्यमेव जयते। माना जा रहा है कि जल्द ही केजरीवाल जेल से बाहर आ सकते हैं।

पीएम नेतन्याहू की सरकार को बर्बर करार दिया

पीएम नेतन्याहू की सरकार को बर्बर करार दिया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार को कांग्रेस...