सौंदर्य-प्रसाधन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सौंदर्य-प्रसाधन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 2 नवंबर 2022

मेकअप को हटाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल

मेकअप को हटाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल 

सरस्वती उपाध्याय 

रेग्यूलर मेकअप करने वाले लोग इसे रिमूव करने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, जिसकी वजह से स्किन पर कई साइड इफेक्ट भी होने लगते हैं। एक रिसर्च में पाया गया कि जो लोग लगातार अल्कोहल बेस्ड मेकअप रिमूवर का प्रयोग करते हैं, उनकी स्किन अत्यधिक ड्राई होने लगती है। यही कारण है कि ऐसे लोगों की त्वचा पर अनचाहे पिंपल्स और एक्ने जैसी कई परेशानियां होनी शुरू हो जाती हैं। इसलिए मेकअप को हटाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना सुरक्षित और आसान तरीका माना जाता है। घरेलू मेकअप रिमूवर से पैसों की बचत तो होती ही है। इसके साथ ही स्किन भी हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहती है।

मेकअप हटाने के घरेलू उपाय

बेबी ऑयल है बेस्ट तरीका
बेबी ऑयल को मेकअप हटाने के लिए बेहतर ऑप्शन माना जाता है। बच्चों के लिए बनाए जाने वाले प्रोडक्ट में केमिकल ना के बराबर बताया जाता हैं, जिससे यह हमारी स्किन को भी जेंटली ट्रीट कर सकता है और मेकअप हटाने के साथ ही यह स्किन को बेबी सॉफ्ट भी बनाने का काम करेगा।

कच्चा दूध
मेकअप हटाने के लिए कच्चे ठंडे दूध का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप कुछ कॉटन बॉल्स को एक छोटी सी कटोरी में दूध डालकर उसमें डुबो दें और इस रूई की बॉल की मदद से स्किन पर से मेकअप प्रोडक्ट्स को हटा सकते हैं।

नारियल तेल
नारियल तेल को मल्टीपरपज यूज़ किया जाता है। इसकी मदद से वाटरप्रूफ मेकअप को भी आसानी से हटाया जा सकता है।इसके लिए इसे चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं और थोड़ी देर तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद कॉटन बॉल के जरिए मेकअप को निकालने की कोशिश करें। यह तरीका मेकअप हटाने के लिए बेस्ट होता है।

एलोवेरा जेल का प्रयोग
एलोवेरा हर तरह की स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यदि आप अपने चेहरे से मेकअप को हटाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको मेकअप हटाने के अलावा कई और परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है। इसकी मदद से आप आंखों के मेकअप को भी आसानी से बिना डरे सुरक्षित तरीके से हटा पाएंगे।

बादाम या ऑलिव ऑयल
मेकअप रिमूव करने के लिए जैतून का तेल बेहद कारगर माना जाता है। इसके लिए जैतून के तेल और गुलाब जल को मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें और इससे मेकअप को रिमूव कर सकते हैं। इसके अलावा बादाम ऑयल से भी मेकअप को काफी आसानी से हटाया जा सकता है। यह आपके आंखों के आसपास भी अच्छा काम करता है। 

सोमवार, 26 सितंबर 2022

'खूबसूरती' को बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

'खूबसूरती' को बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

सरस्वती उपाध्याय 

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए हम में से कई लोग अक्सर बाजार में मौजूद केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ये प्रो़डक्ट्स भले ही आपके चेहरे की खूबसूरती न बढ़ाएं, लेकिन इससे काफी नुकसान होने की संभावना रहती है। इसलिए केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के बजाय स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए प्राकृतिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। खासतौर पर घर में मौजूद कई ऐसी चीजें हैं जिसके इस्तेमाल से आप स्किन पर निखार पा सकते हैं। इन में से एक है मलाई। मलाई न सिर्फ आपके खाने के काम आ सकती है, बल्कि इससे स्किन पर भी निखार पा सकते हैं। बता दें मलाई का इस्तेमाल आप स्किन पर कई तरह से कर सकते हैं। आज हम आपको मलाई के फायदे बताने जा रहे हैं।

मलाई के फायदे...

-स्किन पर दूध की मलाई लगाने से आपकी त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग होती है।
-मलाई से चेहरे को हाइड्रेट कर सकते हैं।
-यह स्किन से दाग-धब्बों को दूर कर सकता है।
-चेहरे पर मलाई लगाने से आप पिग्मेंटेशन की परेशानी को दूर कर सकते हैं।
-झुर्रियों की समस्याओं को भी कम करने के लिए आप चेहरे पर मलाई लगा सकते हैं।

बता दें स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप नींबू और मलाई का मिश्रण अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच दूध की मलाई लें। इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट तक इस मिश्रण से चेहरे का मसाज करें। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी।

वहीं स्किन का रूखापन दूर करने के लिए हल्दी और मलाई का प्रयोग किया जा सकता है। इससे आपकी स्किन काफी ग्लो करेगी। साथ ही यह स्किन को मॉइस्चराइज भी कर सकता है। चेहरे पर मलाई और हल्दी का इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच दूध की मलाई लें। इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर डालकर इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें। इससे आपका चेहरा ग्लो करेगा।

शनिवार, 29 जनवरी 2022

सूखे मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल, फेंके नहीं

सूखे मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल, फेंके नहीं
तरीशा अग्रवाल
मेकअप के बिना किसी भी महिला का सिंगार अधूरा है। महिलाओं को मेकअप करना बेहद पसंद होता है। महिलाओं के पर्स में कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स होते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स की केयर ना करने पर ये सूखे पड़ जाते हैं। जिसके कारण इन प्रोडक्ट्स का फिर से इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। सूखे हुए मेकअप को फेस पर अप्लाई किया जाए, तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है। इस स्थिति में सूखे हुए मेकअप प्रोडक्ट को बाहर फेंक देना भी समझदारी भरा निर्णय नहीं है। दरअसल, यह मेकअप प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं और इसलिए अगर इन्हें यूं ही बाहर कर दिया जाए तो इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है। आज हम आपको सूख चुके मेकअप प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के कुछ बेहतरीन आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे।
सूखे मेकअप प्रोडक्ट आईशैडो का यूं करें इस्तेमाल

अगर आपका आईशैडो सूखकर खराब हो चुका है और आप उसे एक नए तरीके से इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप उसे नेल पॉलिश में तब्दील कर सकती हैं। इसके लिए आप सूखे आईशैडो को हल्का क्रश करें। अब आप आईशैडो के पाउडर को एक क्लीयर नेल पॉलिश में शामिल करें। इस तरह आप अपनी पसंद का एक बेहतरीन नेल पेंट तैयार कर सकती हैं। आप चाहें तो नेल्स को अधिक ब्यूटीफुल बनाने के लिए ग्लिटर आईशैडो को नेल पेंट में शामिल करें।

अगर आप सूखे या टूटे आईशैडो को फिक्स करके दोबारा इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें। इसके लिए आप एक जिप लॉक बैग में टूटा हुआ आईशैडो डालकर उसे अच्छी तरह क्रश करें। अब आप आईशैडो पैलेट में सूखा पाउडर और पानी की कुछ बूंदें डालें ताकि यह थोड़ा सा जम जाए। अंत में, पाउडर के उपर टिश्यू लगाएं और उसे सेट करें। अब टिश्यू को हटा दें और आईशैडो को सूखने दें। बस आपका आईशैडो बनकर तैयार है।

सूखे मेकअप प्रोडक्ट मस्कारा का यूं करें इस्तेमाल

मस्कारा आपकी पलकों को अधिक घना व ब्यूटीफुल बनाता है। लेकिन जब वह सूख जाता है तो इसे पलकों पर इस्तेमाल करना नहीं चाहिए। ऐसे में आप इस हैक की मदद लें। सूखे मस्कारा को एक अलग तरह से इस्तेमाल करने के लिए आप पहले मस्कारा ट्यब व मस्कारा वैंड को अच्छी तरह क्लीन कर लें। अब आप मस्कारा वैंड को बतौर आईब्रो ब्रश यूज कर सकती हैं। इसके अलावा, आप मस्कारा वैंड पर थोड़ा सा हेयर स्प्रे अप्लाई करके उससे अपने बेबी हेयर्स को आसानी से सेट कर सकती हैं।

ऐसे करें फिक्स- सूखे मस्कारा को एक बार फिर से ठीक करने के लिए आप उसमें आई ड्रॉप या गुलाब जल की कुछ बूंदों को मस्कारा ट्यूब में डालें। अब इसमें मस्कारा वैड डालकर अच्छी तरह घुमाएं। ऐसा करने से सूखे मस्कारा में आई ड्रॉप या गुलाब जल अच्छी तरह मिक्स हो जाएगा। इसके बाद आप इसे गर्म पानी में पांच से दस मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। अब आपका सूखा हुआ मस्कारा एक बार फिर से इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...