बुधवार, 21 जून 2023

सांसद-डीएम द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ 

सांसद-डीएम द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ 


योगाभ्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर सांसद ने किया शुभारंभ 

सांसद ने कहा कि योग भारत की वह प्राचीन विद्या, जो तन-मन व स्वास्थ्य को रखता है स्वस्थ

कौशाम्बी। सांसद विनोद सोनकर एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने 09वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम, टेंवा में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। योगाभ्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने सभी लोगों को 09वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की हजारों वर्ष पुरानी योग विद्या को देश-दुनिया में पहुंचाने का कार्य किया गया। प्रधानमंत्री के प्रयास से योग केवल भारत में ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में आज 192 देशों में योग मनाया जा रहा है।

योग भारत की वह प्राचीन विद्या है, जो तन-मन व स्वास्थ्य को स्वस्थ्य रखने का कार्य करता है।उन्होंने कहा कि योग का महत्व व उद्देश्य तब पूरा होगा, जब हर घर में-हर ऑगन में योग अपना स्थान बना लेगा। उन्होंने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आवाह्न किया। योग पूरी तरह से प्रमाणित विद्या है, जिसका लोहा पूरी दुनियॉ मानती है। पश्चिम के देश जब तक अपने तर्क एवं वैज्ञानिक दृष्टि से किसी चीज को खरा नहीं पाते, तब तक उसका उपयोग एवं उसको मान्यता नहीं देते। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी है, जो इसके महत्व व इसकी ताकत को दर्शाता है।  

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने योग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 21 जून को हम लोग अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाते हैं। हम लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए, योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ्य व मन शान्त रहेगा तथा कई बीमारियॉ भी दूर रहेंगी। उन्होंने आमजन से योग के बारे में विधिवत जानकारी कर स्वयं योग करने तथा दूसरों को भी जागरूक करने का आवाह्न किया।

उन्होंने क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी से कहा कि आपकी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर योग शिविर का आयोजन किया जाएं तथा योग विद्या का अधिक से अधिक प्रचार भी किया जाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी अपर जिलाधिकारी  जयचन्द्र पाण्डेय एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ. अनीता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनपद के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

सुशील केसरवानी 

9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, योगाभ्यास किया 

9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, योगाभ्यास किया 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाएं जाने के उद्देश्य एवं वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ ‘‘हर घर आंगन योग’’ की थीम पर मनाएं जा रहे 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रांगण में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में न्यायमूर्तियों, उच्च न्यायालय के अधिकारियों, विधि अधिकारियों एवं विद्वान अधिवक्ताओं के द्वारा पूरे मनोयोग व उत्साह के साथ योगाभ्यास किया गया।

इस अवसर पर न्यायमूर्तियों व उपस्थित अन्य लोगो के द्वारा योग के विभिन्न आसनों का योगाभ्यास व प्राणायाम किया गया। योग प्रशिक्षिका ज्योति पाण्डे के द्वारा सर्वप्रथम वार्मअप कराकर योगाभ्यास कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया तत्पश्चात ग्रीवा संचालन, स्कंध संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन आदि अन्य आसनों के महत्व एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए प्रत्येक आसन की विधि व सावधानी के बारे में भी बताया गया।

अभिनेत्री पूजा ने बच्चन के साथ तस्वीर शेयर की

अभिनेत्री पूजा ने बच्चन के साथ तस्वीर शेयर की

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अमिताभ बच्चन के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। पूजा हेगड़े, अमिताभ बच्चन के साथ फल पेय ब्रांड माज़ा की ब्रांड एंबेसडर हैं।पूजा हेगड़े, अमिताभ बच्चन के लिये अपनी प्रशंसा व्यक्त करने के लिये अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया हैं।

पूजा हेगड़े ने एक श्वेत-श्याम तस्वीर पोस्ट की जब अमिताभ बच्चन के काम को देखते हुए पूजा हेगड़े आश्चर्य में पड़ गईं। अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस लेजेंड को काम पर देखते हुए हमारे द्वारा शूट किए गए नए विज्ञापनों को देखने के लिए आप सभी का इंतजार नहीं कर सकती। क्या मजा है ?

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, दुनिया का आभार जताया 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, दुनिया का आभार जताया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को यहां आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम के उद्घाटन संबोधन में योग दिवस मनाने के लिए दुनिया का आभार जताते हुए कहा कि योग भारत एक अति प्राचीन परंपरा है और भारत की तमाम प्राचीन परंपराओं की तरह यह परंपरा न केवल जीवंत है, बल्कि गतिमान भी है। 

मोदी ने कहा, “योग कॉपी राइट, पेटेंट और रॉयलटी के भुगतान से मुक्त है। योग को हर उम्र, हर लिंग और हर शारीरिक स्थिति में अपनाया जा सकता है। आप इसका अभ्यास घर पर, काम पर और यात्रा के दौरान कहीं भी कर सकते हैं।” इस कार्यक्रम के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77 वें सत्र के अध्यक्ष साबा कोरोसी , न्यूयार्क के मेयर एरिक एडम्स, संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना जे मोहम्मद उपस्थित थीं। कार्यक्रम को संरा में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संरा महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया। मोदी नेे कहा, “मुझे बताया गया है कि यहां दुनिया के हर राष्ट्रीयता के लोग उपस्थित हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि योग एक संपूर्ण जीवन पद्धति है। यह स्वास्थ्य और सुख का एक सम्पूर्ण मार्ग है। इससे कार्य और विचार पर ध्यान केंद्रित रहता है। 

योग स्वयं के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ समन्यवय पूर्वक जीवन जीने की कला है। मोदी ने इस अवसर पर योग दिवस, मिलेट (ज्वार बाजरा) वर्ष 2023 और संरा मुख्यालय पर वीर शांति सैनिकों के स्मारक की स्थापना जैसे भारत के प्रस्ताव के लिए विश्व समुदाय का आभार जताया। उन्होंने कहा, “मुझे यहीं संरा में नौ वर्ष पहले का दिन याद है, जबकि मुझे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग मनाने का प्रस्ताव रखने का सौभाग्य मिला था और यह एक देखकर अद्भुत अनुभव हुआ कि पूरी दुनिया ने मिलकर उस समय समर्थन किया था। 

पिछले वर्ष पूरी दुनिया ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष मनाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया, जो कि एक सुपर फूड या जबरदस्त खाद्य पदार्थ है। मिलेट पूरे स्वास्थ्य को बढ़ाने वाले अनाज है और पर्यावरण के लिए भी अच्छे हैं। मोदी ने संरा मुख्यालय पर संरा शांति सेना के वीर शहीदों की स्मृति में भारत के प्रस्ताव के समर्थन के लिए भी विश्व समुदाय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि शांति सेना में भारत का योगदान सबसे बड़ा है। उन्होंने कहा कि योग का अर्थ एकता है। हमें संरा मुख्यालय पर योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होते हुए बहुत खुशी है। आइए हम योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और अपने सुख में वृद्धि करें। संरा मुख्यालय के उद्यान में आयोजित इस कार्यक्र में समाज के विभिन्न क्षेत्रों की तमाम हस्तियों ने भाग लिया, जिसमें अमेरिका में योग और अध्यात्म के प्रचार-प्रसार में लगे कई प्रसिद्ध लोग शामिल हुए। 

इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर मोदी ने वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने योगाभ्यास के लिए एकत्रित लोगों के साथ मिलकर योगासन भी किये। सुश्री कंबोज ने योगाभ्यास को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुहिम छेड़े जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का आभार जताया। 

'अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस' के अवसर पर योग किया 

'अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस' के अवसर पर योग किया 

संदीप मिश्र 

मिर्जापुर। मिर्जापुर में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर जीआईसी के मैदान में जिले के प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने योग किया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास कराया गया। इसके अलावा अन्य स्थानों पर प्रोटोकाल के मुताबिक योग कराया गया। जीआईसी में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, एमएलसी विनीत सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने योग किया। नौंवे विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर पतंजलि युवा भारत व जिला योगासन खेल संघ के संयुक्त तत्वाधान में नगर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर राष्ट्रीय योगासन जज योगी ज्वाला ने पावन वेद मंत्रों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सत्र का शुभारंभ कराते हुए विश्व योग दिवस के प्रोटोकॉल का पूर्ण अभ्यास कराया। 

इसी प्रकार पुलिस लाइन मैदान में पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा, एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति, सीओ सिटी परमानंद, सीओ मंजरी राव, क्षेत्राधिकारी उमाशंकर के साथ-साथ आलाकमान की विभिन्न अधिकारियों ने मंडूकासन, शशकआसन, वक्रासन, वज्रासन, भद्रासन, पश्चिमोत्तानासन, चक्कीचालन, ताड़ासन, कोणासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन आदि आसनों के साथ-साथ भस्त्रिका , कपालभाति अनुलोम विलोम भ्रामरी एवं उद्गीथ शीतली शीतकारी आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया।

ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है योग

ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है योग

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया में विभिन्न स्थानों पर योग केंद्रों का आयोजन कर योग और आसन किए गए। विश्व को भारत की अनमोल देन के रूप में 'योग' को दुनिया देख रही है। महर्षि पतंजलि के द्वारा प्रचारित योग एक ऐसी पद्धति है। जिसमें प्रणायाम और आसनों के माध्यम से जटिल से जटिल रोगों का उपचार भी किया जा सकता है। नियमित योग करने से मनुष्य स्वस्थ और पुष्ट बना रहता है।

 इसी श्रंखला में लोनी रामेश्वर पार्क स्थित स्प्रिंगफील्ड कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में योग अभ्यास का आयोजन किया गया। आयोजन में विद्यार्थियों के द्वारा कई तरह के आसनों का सफल प्रदर्शन किया गया। योग की कई क्रियाओं का भी प्रदर्शन कर, विद्यार्थियों ने सभी का मन मोह लिया। 

स्कूल प्रबंधक रवि चौधरी ने कहा कि योग मूल विद्या का ही एक भाग है। संतुलित दिनचर्या में योग को सम्मिलित करने से तन और मन दोनों का शुद्धिकरण होता है। स्वास्थ्य शरीर मानव जीवन का प्रथम सुख है। जिसे स्थापित करने में हमें, हमारे पूर्वजों द्वारा विरासत में अभय वरदान के रूप में 'योग' प्रदान किया गया है।

वहीं, प्रधानाचार्य शशि चौधरी ने कहा कि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य शरीर का गहरा संबंध है। यदि शरीर स्वास्थ्य और पुष्ट है तो विद्यार्थी अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। विद्यार्थियों के शारीरिक और बौद्धिक विकास को ध्यान में रखकर योग से परिचित कराया गया है। हमारे विद्यालय में रविंद्र और फारुख बच्चों को योग अभ्यास कराते हैं। दोनों ही योग-प्राणायाम में निपुण है। योग में निपुण और दक्ष विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कर, उनमें नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया गया है। हम निरंतर इस प्रकार के प्रयास करते रहेंगे। अध्यापक मदन सिंह रावत, इन्दु सहगल उपस्थित रहे।

किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ 

किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ 

संदीप मिश्रा  

लखनऊ। दिनों चुनाव की होड़ मची हुई है इस को लेकर सरकार अनेक सरकार की योजनाओं को संचालित कर रही है। सरकार किसानों का कर्ज भी माफ कर रहे हैं। जिससे किसानों को बेहद राहत मिल रहा है। वही, बता दें की सरकार ने हीं किसान कर्ज माफी लिस्ट जारी की है, जिसमें आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं। आप भी किसान का दिमाग पर लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं या उसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते तो आपको इसमें संपूर्ण जानकारी दी गई है। 

बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार सीमांत और निम्न वर्ग के किसानों का कर्ज माफ कर रही है। जिसके बाद किसानों को बेहद ही राहत मिलेगी साथ ही इसका उद्देश्य किसानों को कृषि की ओर अग्रसर करना है। वही बता दें कि किसानों ने बैंक से कर्ज लिया है और किसी कारणवश झुका नहीं पा रहे तो ऐसे किसानों का सरकार 200000 तक का कर्ज माफ कर रही है। जिसकी लिस्ट सरकार ने पोर्टल पर चढ़ा दी है।

उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों का सरकार कर्ज माफ कर रही है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश निवासी है और किसान है तो आप भी किसान ऋण मुक्ति योजना में आवेदन कर सकते हैं। जिसमें सरकार आपका 200000 तक का कर्ज माफ कर देगी जिसके बाद अगर आपका इस लिस्ट में नाम आया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम देखकर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके बाद आप का कर्ज माफ कर दिया जाएगा साथ ही आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

प्रेमिका ने की आत्महत्या, प्रेमी ने फांसी लगाई  

प्रेमिका ने की आत्महत्या, प्रेमी ने फांसी लगाई   

संदीप मिश्र

बरेली। कालीबाड़ी में किराए के मकान पर रहने वाले जिओ कंपनी के टेक्नीशियन ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इसकी जानकारी मकान मालिक को हुई तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत मृतक के भाई को इसकी सूचना दी। उसके भाई ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिला शाहजहांपुर के थाना खुदागंज के गांव जमीलापुर में रहने वाले राजन सिंह के 24 वर्षीय बेटे रवि 2 साल से थाना बारादरी क्षेत्र के कालीबाड़ी में किराए पर रह रहे थे। कल रात रवि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसके मकान मालिक ने कमरे में उसके शव को लटका हुआ देखा उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी मृतक के बड़े भाई डॉक्टर परमानंद को दी। मौके पर पहुंचे उसके भाई ने पुलिस को सूचना देने के बाद परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बताया जा रहा है रवि का खुदागंज में रहने वाली शिवा नाम की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों की शादी तय हो गई थी। इस बीच 2 दिन पहले शिवा ने आत्महत्या कर ली। आज रवि ने भी सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है इससे पहले रवि ने अपनी बड़ी भाभी से काफी देर बात की। उसके बाद उसने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। मृतक दो भाई पांच बहनों में सबसे छोटा था।

मां दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी, मौत

मां दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी, मौत

अमित पाण्डेय  

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

पूरी घटना जिले के सिटी कोतवाली थना क्षेत्र के मुड़ी गांव की है। दरअसल, अज्ञात कारणों से एक महिला ने अपने दोनों बेटे के साथ कुएं में छलांग लगा दी। डूबने से मां सहित दोनों बेटों की ददर्नाक मौत हो गई। इस पूरे घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भी घटनास्थल पहुंची और कुएं से तीनों मृतकों के शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं मर्ग कायम कर मृतिकों के परिजनों से पूछताछ कर रही है कि किस वजह से महिला ने इस प्रकार का कदम उठाया।

संपत्ति विवाद में दंपत्ति ने जहर खाया, मौत  

संपत्ति विवाद में दंपत्ति ने जहर खाया, मौत   

दुष्यंत टीकम  

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में रहने वाले दंपती ने मंगलवार शाम को संपत्ति विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। इसमें पत्नी की मौत हो गई और पति का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं, लेकिन उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही हैं।

पुलिस ने बताया कि हेमंत ढोलिया (35) और उसकी पत्नी पूजा (30) ने जहरीला पदार्थ खाया, जिसके चलते स्वजन उन्हें एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मकान को लेकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। दो बेटियों के चलते उन्हें ज्यादा प्रताड़ित होना पड़ता है। वहीं घटना के समय दोनों बेटियां नाना-नानी के यहां गई हुई थी।

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए पंजीकरण

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए पंजीकरण 

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने की सोच रहे विद्यार्थियों के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो गए हैं। नवोदय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया आसान नहीं होती है। जो भी अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला नवोदय विद्यालय छठी क्लास में करवाना चाहते हैं, वे जेएनवीएसटीटी के लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर 10 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे उत्तराखंड के साथ ही देश के कई राज्यों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (छठी कक्षा में प्रवेश के लिए) पंजीकरण प्रारंभ कर दिये गये हैं। बताया जा रहा है कि आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 10 अगस्त 2023 तक रहेगी। जिसके बाद परीक्षा दो चरणों में आयोजित होने वाली है। पहले चरण की परीक्षा 4 नवंबर को होगी, और दूसरे चरण की परीक्षा 20 जनवरी को होगी। इसमें बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स के शामिल होने की वजह से कॉम्पिटीशन लेवल हाई रहता है।

बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय एक सरकारी स्कूल है। जिसमें स्टूडेंट्स को हॉस्टल में रहने की व्यवस्था मिलती है। NVS का शैक्षिक व अन्य गतिविधियों का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। पहले फेज की परीक्षा 4 नवंबर 2023 को सुबह 11: 30 बजे होगी। इस परीक्षा का आयोजन जम्मू-कश्मीर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के दिवांग वैली और त्वांग में किया जाएगा।

वहीं सेकेंड फेज की परीक्षा 20 जनवरी 2024 को सुबह को 11: 30 बजे से होगी। इस परीक्षा का आयोजन आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश (दिबांग घाटी, तवांग को छोड़कर), बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (चंबा, किन्नौर, मंडी को छोड़कर) में आयोजित किया जाएगा। सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला), जम्मू और कश्मीर (केवल जम्मू- I, जम्मू- II, सांबा और उधमपुर के लिए) झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के केंद्र शासित प्रदेशों में होगा।

1- स्टूडेंट्स जिस जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन चाहते हैं, उनका उसी जिले का निवासी होना जरूरी है। साथ ही उसी जिले के स्कूल में मौजूदा सत्र में 5वीं में पढ़ाई कर रहे हों।

2-स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है कि उन्होंने तीसरी एवं चौथी क्लास की पढ़ाई रेगुलर मोड में किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से की हो।

3- नवोदय विद्यालय संगठन में 75% सीटें ग्रामीण इलाके के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित रखी जाती हैं।

4- इस स्कूल में एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं।

5- सरकारी नियमों के मुताबिक, नवोहर विद्यालय में जरूरतमंदों को आरक्षण दिया जाएगा।

पतंजलि योगपीठ कार्यक्रम में योगाभ्यास किया

पतंजलि योगपीठ कार्यक्रम में योगाभ्यास किया    

श्रीराम मौर्य   

हरिद्वार। देश और दुनिया में आज योग दिवस की धूम है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पतंजलि योगपीठ के कार्यक्रम में योगाभ्यास का हिस्सा बने। आज जनपद के अधिकारियों ने भी योग दिवस से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

पतंजलि योगपीठ पहुँचने पर मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंटकर तथा शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। योग दिवस का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। योगाभ्यास के बाद योग दिवस की बधाई देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प से यह यात्रा प्रारंभ हुई। सनातन संस्कृति का उल्लेख करते हुये धामी ने कहा कि हमारी गौरवशाली सनातन संस्कृति का मूल आधार ’’वसुधैव कुटुम्बकम’’ है और यही हमारे देश की 140 करोड़ जनता का मूल संस्कार भी है। इसी सिद्धांत को केंद्र में रखते हुए इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ’’वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’’ तय की गई।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री आज शाम अमेरिका में योग दिवस में शामिल होंगे। उनके आह्वान पर आज विश्व के सभी देश ’’अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’’ मना रहे हैं। धामी ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि उत्तराखण्ड को उत्कृष्ट बनाने के लिए दिनचर्या में एक घंटा स्वयं योग करें। योग गुरू स्वामी बाबा रामदेब ने कार्यक्रम का शुभारम्भ सूक्ष्म व्यायाम से किया। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि योग ने लोगों को रोग मुक्त करने के साथ रोजगार भी दिया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री, योग गुरू स्वामी रामदेव तथा आचार्य बाल कृष्ण ने कुमाऊंनी रामायण का विमोचन भी किया तथा प्रतिदिन योग करने एवं नशे से दूर रहने का संकल्प भी लिया।

उधर ’’हर घर आंगन योग’’ थीम पर जिला प्रशासन, श्री गंगासभा एवं डीपीएस रानीपुर के संयुक्त तत्वावधान में हरकीपैड़ी पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के साथ नागरिकों ने भी हिस्सा लिया।कार्यक्रम में योगाचार्य रजनीश ने चित्त, वृत्ति निरोधः योगः का उल्लेख करते हुये योग के विभिन्न आसानों-सूर्य नमस्कार आदि का महत्व बताते हुये अभ्यास कराया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन एवं योगगुरू स्वामी रामदेव के निरन्तर प्रयासों से आज हम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। इनकी वजह से ही हम एक तरह से विश्व को स्वास्थ्य का दान दे रहे हैं। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि योग से निरोगी रहें तथा अपने जीवन में उत्तरोत्तर उन्नति प्राप्त करें। योग दिवस के अवसर पर जनपद के सभी थाना व चैकियों में योग शिविर आयोजित कर योगाभ्यास किया गया। शिविरों में पुलिस कर्मियों ने योग आचार्यों व प्रशिक्षकों से योग करने की शिक्षा ली तथा शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योग के महत्व को जाना।

अध्यादेश 1 प्रयोग, विपक्षियों पर होगा उपयोग

अध्यादेश 1 प्रयोग, विपक्षियों पर होगा उपयोग

रवि चौहान  

नई दिल्ली । बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विपक्षी सांसदों से दिल्ली के प्रशासन से संबंधित केंद्र के अध्यादेश को संसद में गिराने पर चर्चा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया है। केजरीवाल ने एक पत्र में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के लिए अध्यादेश एक प्रयोग है, और यदि सफल रहा, तो केंद्र सरकार इसी तरह के अध्यादेशों के माध्यम से गैर-भाजपा प्रशासित राज्य सरकारों के अधिकारों को कम करने के लिए इसे दोहरा सकती है।

केजरीवाल ने आरोप लगाया, वह दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री 33 राज्यपालों और उपराज्यपालों के माध्यम से सभी राज्यों पर शासन करेंगे। उन्होंने इस मामले पर कांग्रेस से उनके रुख के बारे में स्पष्टता भी मांगी। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस स्पष्ट रूप से अपनी स्थिति बताएगी, क्योंकि बैठक में भाग लेने वाले अन्य राजनीतिक दल इसके बारे में पूछताछ करेंगे। चर्चा का पहला विषय दिल्ली अध्यादेश होगा। मैं इस अध्यादेश के जोखिमों को बैठक में उपस्थित प्रत्येक दल को समझाऊंगा। बैठक में मैं भारत का संविधान लाऊंगा और दिखाऊंगा कि यह अध्यादेश इसे कैसे कमजोर करता है।

उन्होंने कहा, सिर्फ इसलिए कि इसे दिल्ली में लागू किया गया है, जिसे अक्सर आधा राज्य माना जाता है, इसका मतलब यह नहीं है कि इसे तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में लागू नहीं किया जा सकता है। इस तरह के अध्यादेशों को लागू करके, केंद्र भारत के संविधान की समवर्ती सूची के अंतर्गत आने वाले सभी मामलों को कमजोर कर सकता है।

महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई

महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई  

हरिओम उपाध्याय   

मुंबई। महाराष्ट्र में ईडी ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मुंबई में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। ये छापेमारी उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण के अलावा संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर के यहां होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अभी नामों की पुष्टि नहीं की गई है।

कोविड के दौरान लाईफलाईन कंपनी के अन्तर्गत कथित घोटाले के संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज किया था। आदित्य और राउत के 10 ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है। मुंबई, पुणे सहित कई शहरों में रेड जारी है।

बच्ची को जंजीरों में बांधकर रखता था रेपिस्ट

बच्ची को जंजीरों में बांधकर रखता था रेपिस्ट

इकबाल अंसारी

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के एक अनाथालय में नाबालिग के साथ बार-बार रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि 15 साल की एक लड़की के साथ दो साल तक बलात्कार किया गया। पीड़िता ने बताया कि उसे आश्रम के एक कमरे में जंजीर से बांधकर रखा गया था। ढंग से खाना भी नहीं मिलता था। आरोपी का नाम पूर्णानंद सरस्वती है। उम्र 63 साल वो खुद को संत बताता है।

दिशा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस आयुक्त विवेकानंद ने बताया कि आरोपी वेंकोजिपलेम क्षेत्र में ‘स्वामी ज्ञानानंद आश्रम’ चलाता है। आश्रम के तहत एक अनाथालय और एक वृद्धाश्रम भी चलाया जाता है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता राजामहेंद्रवरम की रहने वाली है। छोटी उम्र में ही उसने अपने माता-पिता को खो दिया था। जिसके बाद उसकी नानी ने पांचवीं क्लास की पढ़ाई के बाद ज्ञानानंद आश्रम से जुड़े अनाथालय में उसे भर्ती कराया था, वो दो साल से आश्रम में रह रही थी।

नाबालिग ने शिकायत में क्या बताया?

पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पिछले दो साल से आरोपी ने उसे एक कमरे में जंजीर से बांधकर प्रताड़ित किया और बार-बार उसका रेप किया। नाबालिग ने आरोप लगाया कि पूर्णानंद उसे हर रात अपने बेडरूम में ले जाता था और उसके साथ बलात्कार करता था। लड़की ने बताया कि उसे ढंग से खाना भी नहीं दिया जाता था।

रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जून को पीड़िता अनाथालय में काम करने वाली एक महिला की मदद से वहां से भाग निकली और ट्रेन से विजयवाड़ा पहुंची। यात्रा के दौरान उसने एक साथी महिला यात्री को सारी बात बताई, इसके बाद स्थानीय बाल कल्याण समिति की मदद से मामला पुलिस में दर्ज हुआ।

बहन से दुष्कर्म किया, 135 साल की सजा 

बहन से दुष्कर्म किया, 135 साल की सजा 

सुनील श्रीवास्तव 

तिरुवनंतपुरम। केरल की एक अदालत ने सोमवार को एक व्यक्ति को दो साल पहले अपनी नाबालिग चचेरी बहन से बार-बार बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के जुर्म में कुल 135 साल कैद की सजा सुनाई। लोक प्रासीक्यूटर रघु ने कहा कि हरिपद फास्ट ट्रैक विशेष अदालत के न्यायाधीश साजी कुमार ने 24 वर्षीय बलात्कार के दोषी को कुल 135 साल की सजा सुनाई। यह सजा पॉक्सो एक्ट के तहत दी गई है।

अदालत ने फैसला सुनाते हुए दोषी युवक पर 5।1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पीड़िता को चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया। घटना के वक्त पीड़िता की उम्र 15 साल थी। अभियोजन पक्ष के अनुसार आरोपी पीड़िता के पिता के बड़े भाई का बेटा था और वह उसे अपने स्कूल ले जाता था और घर वापस उसकी नानी के पास लाता था। 

अभियोजक ने कहा कि इसका फायदा उठाते हुए, युवक ने पीड़िता के नहाने के दौरान उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। फिर बार-बार दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गई। वकील ने बताया कि पीड़िता ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है, जो बाल कल्याण समिति की निगरानी में है।

10 कार्यक्रमों में शिरकत, 4 दिवसीय विदेशी दौरा 

10 कार्यक्रमों में शिरकत, 4 दिवसीय विदेशी दौरा  

अखिलेश पांडेय 

न्यूयॉर्क। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका पहुंचे हैं। पीएम के दौरे को लेकर यूएस एनएससी के स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशंस के कोऑर्डिनेटर जॉन किर्बी ने कहा कि यह दौरा हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि करेगा और हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएगा। भारतीयों के साथ हम एक सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विश्वास करते हैं, इसलिए हमारे रक्षा सहयोग में सुधार की आवश्यकता है।

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा

पीएम मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के राजकीय दौरे पर गए हैं। पीएम के इस अहम दौरे की शुरुआत न्यूयॉर्क से होगी जहां वह 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे। योग दिवस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी 22 जून को वाशिंगटन डीसी जाएंगे। जहां व्हाइट हाउस में उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा। जॉन एफ कैनेडी ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री अपनी न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि पीएम मोदी पहली बार अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए हैं। वह 4 दिन अमेरिका में रहेंगे और कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा भारत और अमेरिका के रिश्तों के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है। 4 दिन के राज्य दौरे पर हैं पीएम मोदी पीएम नरेंद्र मोदी का यह 4 दिन का राज्य दौरा है। पीएम मोदी का यह दौरा 24 जून को खत्म होगा। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 10 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

इस दौरान वह अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर में हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने उनके सम्मान में किया है।

उच्च स्तरीय बैठकों के महत्व को रेखांकित किया

उच्च स्तरीय बैठकों के महत्व को रेखांकित किया

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत और ब्राजील ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य, साइबर, रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और अधिक मतबूत बनाने को लेकर चर्चा की एवं अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ब्रासिलिया में 20 जून को भारत और ब्राजील विदेश कार्यालय विचार विमर्श स्तर की दूसरी बैठक में इस बारे में चर्चा की गई।

बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने किया। वहीं ब्राजील के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय में एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र के सचिव एदुआर्दो साबोया ने किया। बयान के अनुसार, इस बैठक में दोनों पक्षों को अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य, साइबर, रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा करने का अवसर मिला।

इसमें कहा गया है, दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संस्थागत तंत्र के तहत नियमित बैठकों का स्वागत किया और आगामी दिनों में होने वाली उच्च स्तरीय बैठकों के महत्व को रेखांकित किया। दोनों पक्षों ने पिछले दो साल में द्विपक्षीय व्यापार में तीव्र वृद्धि की सराहना की और दोनों देशों के कारोबारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठकों सहित द्विपक्षीय संपर्कों को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर भी विचारों का आदान प्रदान किया और संयुक्त राष्ट्र, जी20, ब्रिक्स और आईबीएसए सहित विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर आपसी समन्वय बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। बयान के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच सार्थक चर्चा हुई।

भारत और ब्राजील के राजनयिक संबंध स्थापित होने की 75वीं वर्षगांठ की पृष्ठभूमि में यह बैठक आयोजित हुई। दोनों पक्षों ने आपसी सहूलियत के अनुसार किसी तिथि को भारत में विदेश कार्यालय स्तरीय विचार विमर्श बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-251, (वर्ष-06)

2. बृहस्पतिवार, जून 22, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:23, सूर्यास्त: 07:18। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 39+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

102 एवं 108 एम्बुलेंस कर्मियों का पुनः प्रशिक्षण

102 एवं 108 एम्बुलेंस कर्मियों का पुनः प्रशिक्षण

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बतायीं बारीकियां

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद कौशाम्बी में संचालित 102 एवं 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों को जिला अस्पताल मंझनपुर में पुनः प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ई एम आर आई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लखनऊ के ट्रेनर अरुण बाबू द्वारा एम्बुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण के दौरान जिला अस्पताल मंझनपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील शुक्ला के निर्देश पर प्रतिदिन जिला अस्पताल मंझनपुर के डॉक्टरों की टीम भी एम्बुलेंस कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में समय रहते (गोल्डेन आवर) कैसे मरीज की जान बचायी जाये इसकी भी बारीकियां बता रहे हैं।

सियाराम सिंह

धूमधाम से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन

धूमधाम से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन

कौशाम्बी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू ने मंझनपुर मुख्यालय के ओसा चौराहे पर बड़े ही धूमधाम से राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया है इस मौके पर राहुल गांधी के विचारों को व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आवाहन किया है

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ मिठाई बाट कर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू ने कहा कि आज जिस प्रकार से भारत देश पूंजीपतियों के हाथ में जा रहा है यह चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में देश की हालात बड़ी नाजुक है देश को पूंजीपतियों के हाथों में जाने से रोकना होगा ।

जन्म दिवस के अवसर पर काग्रेस नेताओं द्वारा राहुल गांधी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र त्रिपाठी, अखिलेश द्विवेदी,कौशलेंद्र द्विवेदी, रमेश तिवारी,बरसाती लाल पंडा, सत्येंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप शुक्ला, विजय यादव, नसीमुद्दीन करण सिंह, राकेश जयसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सियाराम सिंह

चायल विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

चायल विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

चायल वासियों का उन्होंने व्यक्त किया आभार

कौशाम्बी। समाजवादी पार्टी से चायल विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद चंद्रजीत यादव सोमवार को अपने कजीपुर कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुँचते ही क्षेत्रवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।  विधान सभा अध्यक्ष ने  लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चायल वासियों के विश्वास और स्नेह के कारण ही वह विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद चायल विधानसभा के सर्वोच्च पद तक पहुंचे हैं और अध्यक्ष के तौर पर जनता की सेवा का उन्हें अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि वह चायल वासियों के ऋणी हैं और प्रत्येक के जीवन में खुशियां लाना ही उनका लक्ष्य है इस मौके पर रमाकांत पटेल,अनिल यादव,अजीत यादव,अमरीश दिवाकर, मान सिंह पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

सियाराम सिंह

लालबाग अग्निकांड, ₹ 51000 की आर्थिक मदद

लालबाग अग्निकांड, ₹ 51000 की आर्थिक मदद

लालबाग अग्नि हादसे में पीड़ित परिवार की मदद के लिए सामने आया उत्तर प्रदेश टेंट वेलफेयर एसोसिएशन ₹51000 की आर्थिक मदद के साथ हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

इकबाल अंसारी

गाजियाबाद। लोनी टेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में लखनऊ से उत्तर प्रदेश टेंट कैटर्स एंड डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार अपनी टीम के दर्जनों पदाधिकारियों के साथ लाल बाग में 12 जून को हुए दर्दनाक अग्नि हादसे में पीड़ित परिवार से मिले जहां उन्होंने पीड़ित सतीश पाल को ₹51000 की सहायता राशि का चेक  भेंट किया और सतीश पाल को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। 

गौरतलब है कि 12 जून को  प्रातः 5:30 बजे लाल बाग कॉलोनी में सतीश टेंट हाउस की बिल्डिंग में भयंकर दर्दनाक अग्नि हादसा हो गया था। जिसमें सतीश पाल की माता भरतो देवी उम्र 68 एवं बहन ममता रानी उम्र 35 का स्वर्गवास हो गया था। इस दुखद घटना में सतीश पाल के परिवार में हुई जनहानि के साथ-साथ व्यापार से भी बिखर गया सतीश पाल के टेंट का करीब ₹1500000 का सामान जलकर खाक हो गया था

। जिसके बाद से पीड़ित सतीश पाल की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सहित दर्जनों लोग लखनऊ से चलकर पीड़ित परिवार का हालचाल जानने आए और मृतक हुई माता और बहन की आत्मा की शांति लिए 2 मिनट का मौन रखा गया इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन पवन तलवार,अध्यक्ष विजय कुमार,महामंत्री नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष उदय मल्होत्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह,जयकुमार विपिन अग्रवाल,सुशील गर्ग, आनंद कुमार,रविंद्र कुमार, अमरीश चौहान, ललित सागर आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

भारत संप्रभुता-अखंडता का सम्मान करता है: मोदी

भारत संप्रभुता-अखंडता का सम्मान करता है: मोदी 

हरिओम उपाध्याय  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने, कानून के शासन का पालन करने और मतभेदों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास रखता है। अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिए रवाना होने से पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ एक साक्षात्कार में, मोदी ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून और देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए व विवादों को कूटनीति और संवाद से सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि हम तटस्थ हैं, लेकिन हम तटस्थ नहीं हैं। हम शांति के पक्ष में हैं। प्रधानमंत्री ने साक्षात्कार में कहा, दुनिया को पूरा विश्वास है कि भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता शांति है। 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंध में मोदी ने कहा कि परिषद की वर्तमान सदस्यता का मूल्यांकन होना चाहिए और दुनिया से पूछा जाना चाहिए कि क्या वह भारत को वहां रखना चाहती है। प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत जो कुछ भी कर सकता है, वह करेगा और संघर्ष को समाप्त करने और स्थायी शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सभी वास्तविक प्रयासों का समर्थन करेगा।

उन्होंने कहा कि चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन-चैन जरूरी है। 

मोदी ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि वह स्वतंत्र भारत में पैदा होने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं, मैं जो कहता हूं और करता हूं, वह मेरे देश की विशेषताओं और परंपराओं से प्रेरित और प्रभावित है। मैं इससे ताकत हासिल करता हूं। उन्होंने कहा, मैं अपने देश को दुनिया के सामने वैसा ही पेश करता हूं, जैसा मेरा देश है और खुद को जैसा मैं हूं। भारत-अमेरिका संबंधों पर प्रधानमंत्री ने साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका और भारत के नेताओं के बीच अभूतपूर्व विश्वास है। 

उन्होंने कहा, भारत एक उच्च और व्यापक भूमिका का हकदार है। साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा गया, हम भारत को किसी भी देश की जगह लेने वाले के रूप में नहीं देखते हैं। हम इस प्रक्रिया को भारत को दुनिया में अपना सही स्थान प्राप्त करने के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा, आज दुनिया पहले से कहीं अधिक परस्पर जुड़ी हुई और अन्योन्याश्रित है।

लोकसभा चुनाव में मिली हार का चक्रव्यूह तोड़ेगे

लोकसभा चुनाव में मिली हार का चक्रव्यूह तोड़ेगे

अकाशुं उपाध्याय

नई दिल्ली। दिल्ली का सिंहासन जीतना है तो उत्तर प्रदेश में विजय का पताका फहराना होगा। ऐसा तब होगा जब भगवा सूरमा पश्रिम उत्तर प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में मिली हार का चक्रव्यूह तोड़ेगे।

कुछ ऐसी रणनीति के साथ भाजपा के दिग्गजों ने पश्रिम यूपी को मथना तेज कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राष्ट्रीय जेपी नड्डा की तिकड़ी ने मोर्चा संभाल लिया है।

पांच साल में 50 प्रतिशत सीटें हाथ से फिसलीं

 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मोदी लहर की बदौलत पश्रिमी उप्र की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन 2019 में सपा- बसपा और रालोद की तिकड़ी ने भाजपा से बिजनौर, नगीना, सहारनपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा एवं रामपुर छीन लिया।

यूपी के तत्कालीन संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने प्रदेश में 70 प्लस का नारा दिया, जो पश्चिम उप्र की वजह से डूब गया। केंद्रीय इकाई ने हार के कारणों का मंथन किया। जिसके बाद सहारनपुर, बिजनौर नगीना का जिम्मा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संभाला, वहीं अमरोहा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने डेरा डाला था।  केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने रामपुर में हार के कारणों की पड़ताल कर रिपोर्ट केंद्रीय टीम को दिया था।

 पश्चिम पर यूपी का विशेष फोकस

 मिशन-2024 में जुटी भाजपा ने प्रदेश की हारी सभी हारी 16 सीटों पर नए सिरे से रणनीतिक रचना की है। इसके लिए लाभार्थी सम्मान योजना संचालित कर रही है। अभियान के बहाने पार्टी की चुनावी धार और तेज करने के लिए 25 जून को सीएम योगी गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और बागपत में जनसभा करेंगे, जिसका असर पूरे पश्चिम उप्र तक पहुंचेगा।

सीएम योगी पश्चिम के 25 जिलों का प्रभार संभालने के साथ ही मुरादाबाद और सहारनपुर में सर्वाधिक बार दौरा कर चुके हैं। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को बिजनौर में डेरा डालेंगे। यह सीट भाजपा के लिए कड़ी चुनौती बनी हुई है।

 रेलमंत्री कर चुके हैं कई बार दौरा

 बेशक यहां रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कई बार दौरा कर चुके हैं लेकिन अमित शाह की जनसभा से पार्टी को नई ताकत मिलेगी। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 21 जून को गाजियाबाद में योग के कार्यक्रम में पहुंचने के बाद संगठन के साथ चुनावी रणनीतियों की समीक्षा भी करेंगे।

 दो दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने बुलंदशहर का दौरा किया है। मेरठ में 22 जून को भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की जनसभा होगी, वहीं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी पदाधिकारियों से संवाद कर चुनावी नब्ज टटोलेंगे।

2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा मामूली अंतर से मेरठ-हापुड़ सीट जीत सकी थी जहां अब भी बड़ी चुनौती है, वहीं मुजफ्फरनगर एवं कैराना के चुनावी समीकरण भाजपा की धड़कन बढ़ा रहे हैं। पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने बताया कि भाजपा संगठन की नींव पर खड़ी पार्टी है जहां सालभर उत्सव चलता है।

नेशनल हाईवे के सभी टोल फ्री किए: पंजाब 

नेशनल हाईवे के सभी टोल फ्री किए: पंजाब 

पंकज कपूर 

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले टोल फ्री कर दिए हैं। सरकार ने अपने आदेश में कहा- एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, SDO, JE, पटवारी, जिलेदार, डिप्टी कलेक्टर वाटर रिसोर्स को अब टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। ड्यूटी के दौरान इन सभी को नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले सभी प्रकार के टोल टैक्स से मुक्त कर दिया है।

प्रिंसिपल सेक्रेटरी वाटर रिसोर्स ने इस बारे में हरियाणा के पंचकूला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया के रिजनल ऑफिस को भी सूचित किया है। अपने पत्र में उन सभी अधिकारियों कर्मचारियों की कैटेगरी के बारे में सूचित किया है जिन्हें एग्जेंप्ट किया है।

दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया

दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया

श्रीराम मौर्य 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को अस्पताल परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मरीजों का हालचाल जान और व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल में मौजूद संसाधनों, डॉक्टरों की उपलब्धता, दवाइयों की उपलब्धता, एवं खाने-पीने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मौजूद मरीजों के लिए बन रहे खाने को स्वयं जाकर देखा। उन्होंने कहा मरीजों को मिलने वाले भोजन में किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री धामी ने इमरजेंसी वार्ड में जाकर वहां मौजूद डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, से भी वार्ता की। उन्होंने  मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही विभिन्न आधुनिक मशीनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा अस्पताल में यह व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों को बेवजह घूमना ना पड़े। एक ही स्थान पर मरीज अधिक से अधिक लाभ लें।

14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: यूपी 

14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: यूपी 

हरिओम उपाध्याय

लखनऊ। अरब सागर से उठे बिपरजॉय चक्रवात के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वही पूर्वांचल के 12 जिलों में हीटवेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।लेकिन आज शाम से तूफान का असर कम हो जाएगा, उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे फिर बारिश का दौर शुरू होगा। इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

यूपी मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को चक्रवात के असर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर के आसपास के जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और कहीं कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक दर्जन जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

मानसूनी हवाओं का दिखेगा असर

यूपी मौसम विभाग के अनुसार,  बंगाल की खाड़ी से चलकर आने वाली मानसूनी हवाओं के असर से अगले 48 घंटों के अंदर बिहार में बारिश के आसार है,इसके बाद अगले 4 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मानसूनी बारिश देखने को मिलेगी।दो से तीन दिन बाद पूर्वी यूपी में मानसून के दस्तक की संभावना है।वही तराई बेल्ट में 21 से 23 बारिश की संभावना है। ललितपुर, झांसी जालौन तेज हवा और हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।

इन जिलों में बारिश और हीटवेव का अलर्ट

लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, औरेया, अमेठी, रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, बलिया में बादल छाए रहेंगे, बारिश के आसार कम है। पूर्वी यूपी के 12 जिलों आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और बलिया में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।

आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट और फतेहपुर में भारी बारिश हो सकती है।

मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावना है।

जगन्नाथ यात्रा: देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा

जगन्नाथ यात्रा: देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा

इकबाल अंसारी

अहमदाबाद। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मंगलवार को देशभर में निकाली जा रही है। ओडिशा के पुरी में होने वाली रथयात्रा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर की होती है। अहमदाबाद शहर में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए।

अहमदाबाद में रथयात्रा सुबह 7 बजे शुरू हो गई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पाहिंद विधि कर रथ यात्रा की शुरुआत की। गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह जमालपुर जगन्नाथ मंदिर में परिवार समेत मंगला आरती की। इससे पहले सुबह 4.30 बजे भगवान को खिचड़ा हुआ। 6.30 बजे भगवान की तीनों मूर्तियों को रथ में विराजमान किया गया।

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष यह यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होकर आषाढ़ शुक्ल की दशमी तक चलती है। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ विराजमान होते हैं, और इनके साथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा भी होते हैं। इस रथ को देखने के लिए और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद पाने के लिए देश-दुनिया से भक्त बड़ी संख्या में जमा है।

पुरी में भी निकलेगी रथ यात्रा

पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 20 जून को रात 10.04 बजे शुरू होगी और 21 जून को शाम 7:09 बजे समाप्त होगी। त्योहार की तैयारी त्योहार से महीनों पहले शुरू हो जाती है। सजे-धजे रथों पर तीनों देवताओं की स्थापना के बाद भव्य रथ यात्रा शुरू होती है। भगवान जगन्नाथ के रथ को नंदीघोष, भगवान बलभद्र के रथ को तालध्वज और देवी सुभद्रा के रथ को दर्पदलन कहा जाता है।

सीएम ने रथयात्रा के शुभारंभ पर पूजा-अर्चना की

सीएम ने रथयात्रा के शुभारंभ पर पूजा-अर्चना की

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

हजारों श्रद्धालु पहुंचे पुरी भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों श्रद्धालु पुरी पहुंच गये हैं और ओडिशा सरकार ने रथ यात्रा के लिए व्यापक बंदोबस्त किये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा बलों की 180 प्लाटून तैनात की गयी हैं। एक प्लाटून में 30 जवान होते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि रथ यात्रा के लिए 125 विशेष ट्रेन पुरी के लिए चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाये गये हैं। जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रमुख प्रशासक रंजन कुमार दास ने कहा कि मंगलवार को रथ यात्रा के दर्शन के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालु जुट सकते हैं। इस दौरान भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों को श्री गुंडिचा मंदिर तक खींचकर ले जाया जाता है।

मेकअप किट में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां

मेकअप किट में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। एमपी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है। कुछ दिनों पहले इसमें घोटाले की चर्चा थी। इसके बाद दुल्हनों की प्रेग्नेंसी टेस्ट की गई थी। अब झाबुआ में सामूहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दुल्हन को मेकअप किट दिया गया है। मेकअप किट में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां हैं। दुल्हनों को मिले मेकअप किट का वीडियो वायरल है। इसे लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर बेशर्मी का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शादियां होती हैं। इस दौरान जोड़ों को घर बसाने के लिए गृहस्थी का सामान दिया जाता है। पहली बार झाबुआ जिले में दुल्हन के मेकअप बॉक्स में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां रखी गईं। जिम्मेदार अधिकारियों से मीडिया ने जब सवाल किया तो कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह रखा गया है। वहीं, सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।

मीडिया से बात करते हुए जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के प्रभारी और सीईओ भूर सिंह रावत ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने ऐसा किया है। उन्होंने कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों के वितरण से पल्ला झाड़ लिया है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता के लिए ऐसा किया हो।

वीडियो वायरल होने के बाद एमपी में कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि ‘शिव’राज’ में बेशर्मी चरम पर: मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दिए गए मेकअप बॉक्स में कंडोम और गर्भनिरोधक टैबलेट्स बांटे है। शिवराज जी, कोई शर्म बाकी है?’

₹2,70000 प्रति किलो का ‘मियाजाकी’ आम

₹2,70000 प्रति किलो का ‘मियाजाकी’ आम

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। राजधानी रायपुर में पहली बार मैंगो फेस्टिवल मनाया गया। जोरा स्थित पंजाब केसरी भवन में आयोजित इस एग्जीबिशन में 200 किस्म के आम रखे गए हैं। प्रदर्शनी में 2 लाख 70 हजार प्रति किलो का ‘मियाजाकी’ आम सबसे ज्यादा खास है।

दुनिया के सबसे मंहगे आम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। जापानी प्रजाति के आम के इस किस्म की कीमत प्रतिकिलो दो लाख 70 हजार रूपए है। जापान की मियाजकी आम की खासियत यह है कि एक ही आम में दो तरह के स्वाद मिलता है। गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में लगाए गए आमों की प्रदर्शनी का आयोजन 17 से 19 जून तक पंजाब केसरी भवन में उद्यान विभाग और प्रकृति की ओर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

बनावट में किसी दूसरे आम की ही तरह दिखने वाला मियाजाकी जापानी प्रजाती का है। इसका रंग और बनावट थोड़ी अलग है। जिसे देखने और उसकी तस्वीर लेने की होड़ लगी हुई है। अगर एक किलो में 3 आम भी चढ़ते हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक आम की कीमत लगभग 90 हजार रुपए होगी। विश्रामपुर इलाके के कमलपुर बाग में कोल इंडिया के रिटायर्ड जनरल मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने ये आम अपने बाग में लगाया है और प्रदर्शनी के लिए 639 ग्राम का एक आम यहां लेकर पहुंचे थे जिसकी कीमत 1 लाख 82 हजार रू. है।

“मियाजाकी” की जाने क्या है खासियत

ये आम जापान में उगाया जाता है और यहां के शहर ‘मियाजाकी’ के नाम पर ही इसका नाम रखा गया है। राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनके पास इस प्रजाती के दो पेड़ हैं और पहला फल वे रायपुर लेकर आए हैं। इस आम की खासियत यह है कि फल का जो हिस्सा सूर्य की रोशनी की ओर होता है, उसका स्वाद अलग और जिस हिस्से पर रोशनी नहीं पड़ती उसका स्वाद कुछ अलग होता है।

उन्होंने बताया कि कॉर्पोरेट कल्चर में बड़े व्यवसायी और उद्योगपति एक दूसरे को ये महंगा आम गिफ्ट करते हैं और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2 लाख 70 हजार रूपए प्रति किलो है। गुप्ता अपने साथ कैलिफोर्निया यूएसए, थाईलैंड, फिलीपींस, चाइना, और बांग्लादेशी प्रजाती के भी आम यहां प्रदर्शनी में लेकर पहुंचे हैं। पूरे विश्व में आमों की 1500 से 1600 प्रजातियां पाई जाती है, जिनमें 50 प्रतिशत भारत में ही मिलता है।

उद्यानीकी विभाग करा रहा है आयोजन

तीन दिवसीय इस मैंगो फेस्टिवल का आयोजन प्रकृति की ओर सोसाइटी और उद्यानीकी विभाग कर रहा है। आयोजन समिति के सचिव मोहन वर्ल्यानी ने बताया कि यहां छत्तीसगढ़ की विभिन्न किस्मों के आम और अहमदाबाद, लखनऊ, महाराष्ट्र, हैदराबाद, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों से से लगभग 200 वैरायटी के आमों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

प्रदर्शनी दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक लगाई गई है। साथ ही आम लोगों के लिए लखनऊ से आए आम और आम के पौधे दोनों बेचने के लिए उपलब्ध रहें। इस आयोजन में आमों से बने स्वादिष्ट व्यंजन ,बच्चों के लिए स्पेशल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और युवाओं के लिए सिंगिंग कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया।

6 वर्षीय बच्ची से चाचा ने की दरिंदगी: शर्मशार 

6 वर्षीय बच्ची से चाचा ने की दरिंदगी: शर्मशार 

नरेश राघानी 

जयपुर। शहर में 6 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। कमरे में अकेला पाकर कलयुगी चाचा ने उसके साथ दरिंदगी की। संभालने पहुंची मां के कमरे में पहुंचने पर मासूम बोली- पेट में दर्द हो रहा है। मासूम बेटी के आपबीती सुनाने पर शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफायर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार शर्मा कर रहे है।

पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि 18 जून को दोपहर वह घर का काम कर रही थी। दोपहर करीब 3 बजे 6 साल की बेटी कमरे में मोबाइल देख रही थी। उसने देवर को कमरे में बेटी के पास खेलने जाते हुए देखा। कमरे में मासूम बेटी के पास देवर के होने पर वह निश्चिंत होकर अपना काम करने लगी।

करीब आधे घंटे बाद कमरे में बेटी को संभालने पहुंची। देवर कमरे में नहीं था और बेटी दर्द से तड़प रही थी। मासूम बेटी से पूछने पर बोली- पेट में दर्द हो रहा है। कुछ गलत होने का शक होने पर मासूम से पूछने पर उसने चाचा की करतूत के बारे में बताया। पीड़ित बच्ची को लेकर उसके मम्मी-पापा थाने पहुंचे। कलयुगी चाचा की करतूत बताते हुए मामला दर्ज करवाया।

पहले ही तैयारी, विपदा से लोगों की सुरक्षा: सीएम 

पहले ही तैयारी, विपदा से लोगों की सुरक्षा: सीएम 

नरेश राघानी  

जयपुर। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत बिपारजॉय चक्रवात से प्रभावित इलाकों के दो दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को दोपहर में बाड़मेर के चौहटन पहुंचे जहां उन्‍होंने कहा कि प्रभावितों को नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि बिपारजॉय चक्रवात के कारण राज्‍य के अनेक जिलों के निचले इलाके जलमग्‍न हो गए हैं। 


इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गहलोत ने बाड़मेर के बारिश प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वे के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम लगातार निगरानी कर रहे हैं। हमने पहले ही तैयारी कर रख थी ताकि कैसी भी विपदा आए, लोगों को तकलीफ नहीं हो। ’’ 

उन्‍होंने कहा कि प्रशासन ने प्रभावित जिलों में 15-17 हजार लोगों को पहले ही सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया। ‘‘ऐहतिया‍त के तौर पर सेना के दो कॉलम बुला लिए गए और राज्‍य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 17 टीमें व एनडीआरएफ की आठ टीमें लगाई गईं हैं। आपदा मित्र भी साथ लगे।’’ गहलोत ने कहा ‘‘पशुधन व मकान आदि को हुई हानि का एसडीआरएफ के नियमों के अनुसार जिला प्रशासन सर्वे कर रहा है। सबको मुआवजा दिया जाएगा।’’ 


उन्‍होंने कहा कि बारिश से बड़ी संख्‍या में बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, 2000 बिजली ट्रांसफर खराब हो गए हैं, अनेक सड़कें टूट गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, राजस्थान के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश संबंधी हादसों में सात लोगों की मौत हो गई और राहत बलों ने 265 लोगों को बचाया है। मुख्‍यमंत्री गहलोत अपने तय कार्यक्रम स्‍थगित कर मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे। वे दो दिन के दौरे में मंगलवर को बाड़मेर, सिरोही व जालोर जिले तथा बुधवार को पाली व जोधपुर जिले में रहेंगे और प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। साथ ही वह प्रभावित लोगों से भी मिलेंगे।

नरेश राघानी  

जयपुर। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत बिपारजॉय चक्रवात से प्रभावित इलाकों के दो दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को दोपहर में बाड़मेर के चौहटन पहुंचे जहां उन्‍होंने कहा कि प्रभावितों को नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि बिपारजॉय चक्रवात के कारण राज्‍य के अनेक जिलों के निचले इलाके जलमग्‍न हो गए हैं। 

इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गहलोत ने बाड़मेर के बारिश प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वे के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम लगातार निगरानी कर रहे हैं। हमने पहले ही तैयारी कर रख थी ताकि कैसी भी विपदा आए, लोगों को तकलीफ नहीं हो। ’’ 

उन्‍होंने कहा कि प्रशासन ने प्रभावित जिलों में 15-17 हजार लोगों को पहले ही सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया। ‘‘ऐहतिया‍त के तौर पर सेना के दो कॉलम बुला लिए गए और राज्‍य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 17 टीमें व एनडीआरएफ की आठ टीमें लगाई गईं हैं। आपदा मित्र भी साथ लगे।’’ गहलोत ने कहा ‘‘पशुधन व मकान आदि को हुई हानि का एसडीआरएफ के नियमों के अनुसार जिला प्रशासन सर्वे कर रहा है। सबको मुआवजा दिया जाएगा।’’ 

उन्‍होंने कहा कि बारिश से बड़ी संख्‍या में बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, 2000 बिजली ट्रांसफर खराब हो गए हैं, अनेक सड़कें टूट गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, राजस्थान के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश संबंधी हादसों में सात लोगों की मौत हो गई और राहत बलों ने 265 लोगों को बचाया है। मुख्‍यमंत्री गहलोत अपने तय कार्यक्रम स्‍थगित कर मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे। वे दो दिन के दौरे में मंगलवर को बाड़मेर, सिरोही व जालोर जिले तथा बुधवार को पाली व जोधपुर जिले में रहेंगे और प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। साथ ही वह प्रभावित लोगों से भी मिलेंगे।

एससी: चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती होगी 

एससी: चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती होगी 

अकाशुं उपाध्याय

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती होगी। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशों में दखल देने से इनकार किया।  

इस फैसले से ममता सरकार और राज्य चुनाव आयोग को झटका लगा है। हाईकोर्ट के केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश के खिलाफ अर्जी खारिज हो गई है। हाईकोर्ट के आदेश का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो, क्योंकि राज्य एक ही दिन में सभी सीटों पर चुनाव करा रहा है। इन परिस्थितियों में हम पाते हैं कि उच्च न्यायालय के आदेश में किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।


सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि चुनाव कराना हिंसा करने का लाइसेंस नहीं है। निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव जमीनी स्तर के लोकतंत्र की पहचान है। हिंसा के माहौल मे चुनाव नहीं कराया जा सकता। निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित किए जाने चाहिए। इससे पहले प. बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा मामले में ममता सरकार और राज्य चुनाव आयोग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 48 घंटे में हर जिले में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश दिया था। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

खराब मौसम के कारण आपात लैंडिंग कराई

खराब मौसम के कारण आपात लैंडिंग कराई

संदीप मिश्र 

वाराणसी। खराब मौसम की वजह से दिल्ली से काठमांडू जा रहा एयर इंडिया का विमान सोमवार को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। एटीसी से अनुमति मिलने के बाद विमान रात 9:50 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। विमान में कुल 170 यात्री सवार थे।

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का विमान एआई 211 दिल्ली से 170 यात्रियों को लेकर काठमांडू के लिए उड़ा। काठमांडू हवाई क्षेत्र में विमान पहुंचा तो पता चला कि मौसम खराब था और विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी गई। इस कारण विमान को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया।एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि काठमांडू में मौसम खराब होने के कारण विमान डायवर्ट होकर वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा गया। मौसम ठीक होने के बाद विमान ने काठमांडू के लिए उड़ान भरा।

2 अरब लोगों को आपदाओं का दंश झेलना होगा 

2 अरब लोगों को आपदाओं का दंश झेलना होगा 

अखिलेश पांडेय

नई दिल्ली। लगभग दो अरब लोगों को महत्वपूर्ण पानी प्रदान करने वाले हिमालय के ग्लेशियर जलवायु परिवर्तन के कारण पहले से कहीं अधिक तेजी से पिघल रहे हैं। जिससे समुदायों को अप्रत्याशित और महंगी आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। वैज्ञानिकों ने इसे लेकर चेतावनी दी है। इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (आईसीआईएमओडी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दशक की तुलना में 2011 से 2020 तक ग्लेशियर 65 प्रतिशत तेजी से गायब हुए। 

मुख्य लेखक फिलिपस वेस्टर ने एएफपी को बताया कि जैसे-जैसे यह गर्म होगा, बर्फ पिघलेगी, जिसकी उम्मीद पहले से थी। लेकिन जो अप्रत्याशित और बहुत चिंताजनक है वह है पिघलने की गति। यह जितना हमने सोचा था उससे कहीं अधिक तेजी से हो रहा है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदू कुश हिमालय क्षेत्र में ग्लेशियर पर्वतीय क्षेत्रों में लगभग 24 करोड़ लोगों के साथ-साथ नीचे नदी घाटियों में अन्य 165 करोड़ लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण जल स्रोत हैं। वर्तमान स्थिति के आधार पर आईसीआईएमओडी ने कहा कि सदी के अंत तक ग्लेशियर अपनी वर्तमान मात्रा का 80 प्रतिशत तक खो सकते हैं। बता दें कि आईसीआईएमओडी, एक अंतर-सरकारी संगठन है। 

इसमें सदस्य देश के रूप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, चीन, भारत, म्यांमार और पाकिस्तान भी शामिल हैं। ग्लेशियर दुनिया की 10 सबसे महत्वपूर्ण नदी जिनमें गंगा, सिंधु, येलो, मेकांग और इरावदी शामिल हैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अरबों लोगों को भोजन, ऊर्जा, स्वच्छ हवा और आय की आपूर्ति करता है। आईसीआईएमओडी के उप प्रमुख इजाबेला कोजिएल ने कहा कि यहां ग्लेशियर और जमे बर्फ पर एशिया में दो अरब लोगों के पानी पर निर्भरता बनी हुई है। इस क्रायोस्फीयर (एक जमे हुए क्षेत्र) को खोने के परिणाम बहुत विशाल है। 

समीक्षा की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही ग्लोबल वार्मिंग पूर्व-औद्योगिक स्तरों से 1.5 से 2.0 डिग्री सेल्सियस तक सीमित है, जो पेरिस जलवायु संधि में सहमत है। ग्लेशियरों को 2100 तक अपनी मात्रा का एक तिहाई से आधा खोने की उम्मीद है। मुख्य लेखक फिलिपस वेस्टर ने आगे कहा है कि यह तत्काल जलवायु कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करता है। हर छोटी वृद्धि का बहुत बड़ा प्रभाव होगा और हमें वास्तव में, वास्तव में जलवायु पर काम करने की आवश्यकता है। 

मालूम हो कि 1800 के दशक के मध्य के बाद से दुनिया लगभग 1.2 डिग्री सेल्सियस का औसत गर्म हुआ है। इससे चरम मौसम का एक सिलसिला शुरू हो गया है। इससे तीव्र गर्मी की लहरें, अधिक गंभीर सूखे और चक्रवाती तूफान अधिक क्रूर हो गए हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-250, (वर्ष-06)

2. बुधवार, जून 21, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- तीज़, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:23, सूर्यास्त: 07:18। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 36+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...