शुक्रवार, 24 जून 2022
थाना परिसर सौंदर्यकरण, बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण
सोमवार, 6 जून 2022
शामली के वैभव का रणजी ट्रॉफी के लिए चयन
शुक्रवार, 3 जून 2022
एंडरसन ने पहले टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि दर्ज की
एंडरसन ने पहले टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि दर्ज की
मोमीन मलिक
लंदन/वेलिंग्टन। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 132 रन पर समेटने में एंडरसन का अहम रोल रहा। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 16 ओवर की गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने 6 ओवर मेडन रखते हुए 66 रन खर्च कर कुल 4 विकेट अपने नाम कियें। एंडरसन ने कीवी टीम के दोनों ओपनर टॉम लाथम और विल यंग को 2 रन कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। विकटों का ‘चौका’ का लगाते ही 39 वर्षीय एंडरसन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज सर रिचर्ड हेडली की टेस्ट की एक में पारी में सबसे ज्यादा बार चार या उससे अधिक विकेट लेने की बराबरी कर ली। एंडरसन हेडली एक समान 61-61 बार चार या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ग्लेन मैक्ग्रा हैं। जिन्होंने 57 बार एक पारी में 4 या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं। विंडीज के महान कर्टनी वॉल्श (54) तीसरे नंबर पर हैं।
डेब्यू कर रहे पेसर मैथ्यू पॉट्स और एंडरसन के चार-चार विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने नए कप्तान और नए कोच की अगुआई में नए युग की शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को पहले दिन टी से पहले 132 रन पर ढेर कर दिया। पॉट्स ने 13 जबकि एंडरसन ने 66 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए। उन्होंने टिम साउदी (26) के साथ आठवें विकेट के लिए 41 और ट्रेंट बोल्ट (14) के साथ अंतिम विकेट के लिए 30 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इंग्लैंड ने 116 रन पर गंवाए 7 विकेट...
इंग्लैंड ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 116 रन पर सात विकेट गंवा दिए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो अंत में इंग्लैंड के नव नियुक्त कप्तान बेन स्टोक्स के लिए फायदेमंद साबित हुआ। जिन्होंने कहा था कि टॉस जीतने पर वह भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम इंग्लैंड के नए टेस्ट कोच हैं। न्यूजीलैंड ने लंच से पहले 36 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन डि ग्रैंडहोम ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाईं
रविवार, 22 मई 2022
टी-20 सीरीज के लिए 'टीम इंडिया' का ऐलान
शुक्रवार, 20 मई 2022
निकहत की जीत पर पीएम व गृहमंत्री ने बधाई दीं
निकहत की जीत पर पीएम व गृहमंत्री ने बधाई दीं
मोमीन मलिक
नई दिल्ली/बैंकॉक। भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन (52 भारवर्ग), विश्व चैंपियन बन गईं। उन्होंने 52 भारवर्ग के फाइनल में थाईलैंड की जितपोंग जुटामेंस को एकतरफा 5-0 से हरा दिया। तेलंगाना की मुक्केबाज भारत की ऐसी पांचवीं महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में सोने का तमगा अपने नाम किया है। निकहत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी। नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ”निकहत जरीन को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई। मैं मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को भी इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक के लिए बधाई देता हूं।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ”महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर निकहत जरीन को बधाई। भारत को आपकी उपलब्धि पर गर्व है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।” निकहत से पहले दिग्गज एम सी मैरीकॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में खिताब जीते थे। इसके अलावा 2006 में सरिता देवी, जेनी आर एल और लेखा केसी ने अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। जरीन के स्वर्ण पदक के अलावा मनीषा मौन (57 भार वर्ग) और पहली बार विश्व चैंपियनशिप में खेल रही प्रवीण हुड्डा (63 भारवर्ग) ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इन दोनों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। निकहत इस बार फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय मुक्केबाज बनीं। सेमीफाइनल में जरीन ने ब्राजील की कैरोलिन डि अलमेडा को भी 5-0 से पराजित किया था। भारत की ओर से 12 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया था। भारत ने चार वर्ष के बाद स्वर्ण पदक हासिल किया है। इससे पहले 2018 में एम सी मैरीकॉम ने जीता था।
मंगलवार, 17 मई 2022
टी-20 सीरीज, 16 सदस्यीय टीम का ऐलान
तेंदुलकर ने हर्षल के प्रदर्शन की तारीफ की
कुल मिलाकर अपने आईपीएल करियर में पटेल ने 96 विकेट लिए हैं और इस सीजन में आईपीएल में विकेटों के शतक पर नजरें गड़ाए हुए हैं। आरसीबी के फिलहाल 13 मैचों में 14 अंक हैं और अगर वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच भारी अंतर से जीत लेती है तो उसके पास अंतिम चार में जगह बनाने का मौका है और टीम इस वक्त पटेल पर भरोसा करेगी।तेंदुलकर का मानना है कि पटेल भारतीय क्रिकेट के लिए एक अनमोल रतन हो सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, दिग्गज क्रिकेटर ने पटेल को डेथ ओवरों में सबसे शक्तिशाली गेंदबाजों में से एक बताया है। उन्होंने कहा, “पंजाब केवल 209 रन बनाने में सक्षम हुआ और वह केवल हर्षल पटेल की वजह से। उनकी गेंदबाजी में हर मैच के साथ सुधार हुआ है। क्योंकि वह अपनी विविधता को खूबसूरती से छिपाने में सक्षम हैं। मुझे लगता है कि जब डेथ ओवरों में गेंदबाजी की बात आती है तो वो देश के अग्रणी गेंदबाजों में से एक है।
रविवार, 15 मई 2022
इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में 3-0 की अजेय बढ़त
इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में 3-0 की अजेय बढ़त
मोमीन मलिक
बैंकॉक। थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने इतिहास रच दिया है। टीम ने पहली बार फाइनल खिताब जीतकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले मैच में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया। दूसरा मुकाबला डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से जीत लिया। तीसरा मैच सिंगल्स का रहा। जिसमें किदांबी श्रीकांत ने जोनातन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में टीम का आत्मविश्वास काफी मजबूत है। अब पहला खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है।
दुर्घटना: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू की मौंत
शनिवार, 7 मई 2022
मैच: आरसीबी ने अपनी 'ग्रीन जर्सी' लॉन्च की
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन के ग्रीन जर्सी वाले मैच के लिए दो हैशटैग भी चलाए हैं। हैदराबाद के खिलाफ रविवार को टीम दोपहर साढ़े 3 बजे मैदान पर उतरेगी तो सभी खिलाड़ी ग्रीन जर्सी में नजर आएंगे। बता दें कि RCB इस सीजन में 11 में से 6 मैच जीत चुकी है और अब टीम की निगाहें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर होंगी।
ग्रीन जर्सी में आरसीबी के रिकॉर्ड...
ग्रीन जर्सी में आरसीबी का रिकॉर्ड काफी खराब है। पिछले चार साल में ग्रीन जर्सी में आरसीबी टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है। अब तक आरसीबी ने ग्रीन जर्सी में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से महज दो बार ही टीम जीत दर्ज कर पाई है। बाकी बचे आठ मैचों में से सात में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक बार मैच का रिजल्ट नहीं आया है। बता दें कि 2011 में आरसीबी की टीम पहली बार ग्रीन जर्सी पहनकर खेलने उतरी थी।
शुक्रवार, 6 मई 2022
'आईपीएल 2022' का 51वां मुकाबला खेला
बुधवार, 4 मई 2022
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला
बीसीसीआई ने प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के आयोजन के लिए बड़ा कदम उठाया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जय शाह ने ये भी बताया कि आईपीएल 2022 के ग्रुप मैचों के बाद प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
यहां होंगे मैच...
आईपीएल 2022 का क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 29 मई को आईपीएल 2022 का फाइनल मैच होना है।
आईपीएल 2022 के प्लेऑफ, एलिमिनेटर और फाइनल का शेड्यूल...
24 मई - पहला क्वालियफायर (ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता)।
25 मई - एलिमिनेटर (ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता)।
27 मई - दूसरा क्वालियफायर (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)।
29 मई- फाइनल (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)।
शनिवार, 30 अप्रैल 2022
खेल: गुजरात ने 6 विकेट से बैंगलोर को हराया
शनिवार, 23 अप्रैल 2022
ऋषभ, शार्दुल व असिस्टेंट कोच पर जुर्माना, बैन
ऋषभ, शार्दुल व असिस्टेंट कोच पर जुर्माना, बैन
मोमीन मलिक
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स को इन दिनों झटके पर झटका लग रहा है। एक और जहां टीम में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है तो वहीं दूसरी ओर अब कप्तान ऋषभ पंत को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में नो-बॉल को लेकर अंपायर के खिलाफ नाराजगी जताने और मैच में बाधा पहुंचाने का खामिजाया उठाना पड़ा है। पंत पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 100 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। यानी उनकी पूरी मैच फीस काट दी गई है। पंत के अलावा, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे पर भी जुर्माना लगाया गया है। आमरे इस विवाद के दौरान मैदान पर चले गए थे। उन्हें एक मैच के लिए बैन किया गया है। वहीं, उनपर भी मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
शार्दुल ठाकुर पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना ठोका गया है। पंत ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आर्टिकल 2.7 के लेवल 2 को तोड़ने के आरोप को स्वीकार कर लिया है। मैच में ऋषभ पंत का साथ देने के कारण शार्दुल को आर्टिकल 2.8 के लेवल 2 को तोड़ने का दोषी पाया गया गया है। ठाकुर ने भी अपनी सजा को मंजूर कर लिया है।
बुधवार, 20 अप्रैल 2022
कप्तान राहुल पर 'मैच फीस' का 20 प्रतिशत जुर्माना
बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर हुसैन का निधन, घोषणा
बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर हुसैन का निधन, घोषणा
मोमीन मलिक
ढाका। बांग्लादेश के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन का निधन हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने यह जानकारी दी।
बीसीबी ने 40 साल के हुसैन के निधन की घोषणा ट्विटर पर की। हुसैन के परिवार में पत्नी के अलावा एक बच्चा है।
बीसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘बीसीबी बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मुशर्रफ हुसैन रूबेल के निधन पर शोक व्यक्त करता है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘बाएं हाथ के इस स्पिनर ने दो दशक के अपने करियर के दौरान सभी प्रारूपों में 550 से अधिक विकेट हासिल किए। बीसीबी सहानुभूति और शोक जाहिर करता है।’’
रिपोर्ट के अनुसार, हुसैन मस्तिष्क के कैंसर से जूझ रहे थे। उन्हें मार्च 2019 में इस बीमारी का पता चला था। उपचार के बाद वह इस बीमारी से उबर गए थे लेकिन नवंबर 2020 में ट्यूमर दोबारा उभर आया।
वेबसाइट के अनुसार हुसैन दो हफ्ते से अधिक समय से अस्पताल में थे लेकिन हाल में कीमोथेरेपी के बाद घर लौट आए थे। ढाका में 1981 में जन्मे हुसैन ने बांग्लादेश के लिए 2008 और 2016 के बीच पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और इस दौरान चार विकेट हासिल किए।
हुसैन बांग्लादेश में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3000 रन और 300 विकेट की उपलब्धि हासिल करने वाले सात क्रिकेटरों में से एक हैं।
हुसैन को 2013 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी शेफर्ट कोरोना पॉजिटिव
सोमवार, 18 अप्रैल 2022
वायरस: दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम क्वारंटाइन की
वायरस: दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम क्वारंटाइन की
मोमीन मलिक
नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट में महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर चुकें आईपीएल पर अब एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। आईपीएल के 15 वें सीजन में टूर्नामेंट खेल रही दिल्ली कैपिटल्स टीम के फिजियो के बाद अब एक और खिलाड़ी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। आईपीएल प्रबंधन ने त्वरित कदम उठाते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अब पुणे में जाने से रोक दिया गया है। पूरी टीम क्वारंटाइन कर दी गई है।
मौजूदा समय में चल रहे आईपीएल के 15 वें सीजन के ऊपर दिल्ली कैपिटल्स टीम के फिजियो के बाद एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोविड-19 का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली कैपिटल टीम के फिजियो के बाद अब एक अन्य खिलाड़ी की भी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस पर टूर्नामेंट आयोजकों में हड़कंप मच गया है। शुरुआती कदम उठाते हुए आयोजकों की ओर से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को खेलने के लिए पुणे में जाने से रोक दिया गया है और पूरी टीम देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ही क्वारंटाइन कर दी गई है। दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को पंजाब सुपर किंग के खिलाफ पुणे में खेला जाना है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी कोविड-19 की वजह से आईपीएल को अधर में रोककर बाकी बचे मैच यूएई में पूरे कराने पड़े थे। इससे पहले भी पूरा एक सीजन कोरोना की भेंट चढ़ चुका है और उसे भी देश से बाहर आयोजित कराना पड़ा था। 25 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत की गई थी। बाद में हालात सुधरने पर दर्शकों की संख्या पचास प्रतिशत कर दी गई थी।
रविवार, 17 अप्रैल 2022
आईपीएल: पंजाब किंग्स ने बदला अपना कप्तान
आईपीएल: पंजाब किंग्स ने बदला अपना कप्तान
मोमीन मलिक
आईपीएल 2022 का 28वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने एक बड़ा बदलाव किया है। टीम की प्लेइंग एक्सआई में तो हमेशा बदलाव देखने को मिलते ही हैं। लेकिन, इस मैच में पंजाब किंग्स को अपना कप्तान भी बदलना पड़ा है।सीजन 15 में पंजाब की कप्तानी मयंक अग्रवाल संभाल रहे थे, मगर हैदराबाद के खिलाफ टीम की कमान मयंक की जगह एक दिग्गज बल्लेबाज को दी गई है।
पंजाब की टीम ने बदला कप्तान...
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। लेकिन टॉस के वक्त पंजाब की तरफ से शिखर धवन मैदान पर आए। दरअसल, मयंक अग्रवाल चोट की वजह से बाहर हैं और शिखर धवन उनकी जगह पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। मयंक की जगह टीम में प्रभसिमरन सिंह को शामिल किया गया है। बतौर कप्तान मयंक ने इस सीजन में अभी तक 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं और 2 मैचों में हार का सामना किया है। टॉस के समय धवन ने कहा,’ शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान मयंक के पंजे में चोट लग गई थी, लेकिन अगले मैच तक वे फिट हो जाएंगे।
पंजाब के पास टॉप 2 में पहुंचने का मौका...
पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अभी तक काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अगर पंजाब इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है तो टीम टॉप-3 टीमों में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी और मुकाबला बड़े मार्जिन से जीत जाती है तो दूसरे नंबर पर भी पहुंच सकती है।
मुजफ्फरनगर: चेकिंग के दौरान, 3 वाहन चोर अरेस्ट किए
मुजफ्फरनगर: चेकिंग के दौरान, 3 वाहन चोर अरेस्ट किए भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जनपद में बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस न...

-
सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं टमाटर, जानिए सरस्वती उपाध्याय टमाटर एक ऐसी सब्जी है। जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। टमाटर आपको...
-
23 वर्षीय विवाहिता ने बेटी को फंदे पर लटकाया मनोज सिंह ठाकुर अलीराजपुर। जोबट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ...
-
11 वर्षीय नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया, दुष्कर्म नरेश राघानी उदयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सरकारी अस्पताल में 11 साल की...