खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 15 मार्च 2025

क्रिकेट से संन्यास, रिटायरमेंट पर यू-टर्न के संकेत

क्रिकेट से संन्यास, रिटायरमेंट पर यू-टर्न के संकेत 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट के किंग यानी विराट कोहली ने आईपीएल 2025 से पहले अपने बयान से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और टी-20 क्रिकेट से रिटायरमेंट पर यू-टर्न के संकेत दिए हैं। विराट कोहली ने अपने ताजा बयान से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। 
रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने कहा, “मैंने वास्तव में नहीं सोचा है कि मुझे संन्यास लेने के बाद क्या करना है ? मैंने हाल ही में अपनी टीम के एक साथी से यही सवाल पूछा था और सामने से मुझे यही जवाब मिला, जो मैंने कहा है। हां, रिटायरमेंट के बाद मैं शायद बहुत ज्यादा ट्रेवल करना पसंद करूंगा।” टेस्ट क्रिकेट को लेकर विराट कोहली ने कहा कि शायद अब मैं ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने कहा, “मैं शायद अपने करियर में अगला ऑस्ट्रेलियाई दौरा नहीं कर पाऊंगा, इसलिए अब तक जो हुआ है, मैं उससे संतुष्ट हूं।” बता दें कि भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली का बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चला था। हालांकि, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा था। विराट ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे। अब विराट दोबारा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे। 
2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने वाली है। वो टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। विराट के संन्यास लेने के बाद कहा जा रहा था कि वह ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे, पर अब उन्होंने टी20 से संन्यास पर यू-टर्न लेने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, “अगर भारत 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच जाता है, तो मैं केवल उस मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने के बारे में सोच सकता हूं। एक ओलंपिक मेडल जीतना बहुत यादगार लम्हा होगा।” 

टेस्ट कप्तानी: टीम 'इंडिया' के कप्तान होंगे रोहित

टेस्ट कप्तानी: टीम 'इंडिया' के कप्तान होंगे रोहित 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। चैंपियन ट्रॉफी- 2025 की खिताबी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को जीवन दान मिल गया है। जिसके चलते इसी साल के जून महीने से अगस्त के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे। 
शनिवार को पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और दुबई में खेली गई चैंपियन ट्रॉफी- 2025 में खिताबी जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को जीवन दान मिल गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से लिए गए बड़े फैसले में जून महीने से लेकर अगस्त के बीच इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में रोहित शर्मा ही एक बार फिर से टीम इंडिया के कप्तान होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया का प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा था, इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर संकट के बादल उमड़ने लगे थे। 
हालात यहां तक बने थे कि अंतिम टेस्ट में रोहित शर्मा ने खुद को टीम से बाहर कर लिया था और इस अंतिम टेस्ट की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 में टीम इंडिया को हासिल हुई बड़ी जीत के बाद रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का पूरा समर्थन मिला है। 
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ता समिति ने रोहित शर्मा को ही एक और बड़े तौर पर बतौर कप्तान इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। 

बुधवार, 12 मार्च 2025

'आईसीसी' ने वनडे प्लेयर्स की रैंकिंग जारी की

'आईसीसी' ने वनडे प्लेयर्स की रैंकिंग जारी की 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को वनडे प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद जारी हुई रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दो स्थान का फायदा हुआ है। 
वह विराट कोहली को 'धकेल' कर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित खाते में फिलहाल 756 रेटिंग अंक हैं। कोहली 736 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए। 'हिटमैन' ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि कोहली महज एक रन ही बना सके थे। भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। 
वहीं, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (784) शीर्ष पर काबिज हैं। हालांकि, गिल को 7 रेटिंग अंकों का घाटा झेलना पड़ा है। उन्होंने खिताबी मुकाबले में 31 रनों का योगदान दिया था। पाकिस्तान के बाबर आजम (770) दूसरे और हेनरिक क्लासेन (744) चौथे स्थान पर बरकरार हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों में तीन भारतीय हैं। श्रेयस अय्यर (704) आठवें स्थान पर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वाधिक 243 रन बनाए। कोहली ने कुल 218 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल (एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे), रचिन रविंद्र (14 स्थान ऊपर 14वें) और ग्लेन फिलिप्स (छह स्थान बढ़कर 24वें) ने को भी ताजा रैंकिंग में लाभ मिला है। 
गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के स्पिनर कुलदीप यादव (650 अंक) ने टॉप-5 में एंट्री कर ली है। वह छठे से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 7 विकेट चटकाए। श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षणा के सिर नंबर वन वनडे गेंदबाज का ताज बरकरार है। उनके खाते में 680 अंक हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान और स्पिनर मिचेल सैंटनर (657) दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 9 शिकार किए। टॉप-10 गेंदबाजों में दो भारतीय हैं। रविंद्र जडेजा 616 अंकों के साथ दसवें नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई (296 अंक) नंबर वन ऑलराउंडर हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में सैंटनर एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे पर पहुंच गए हैं। माइकल ब्रेसवेल सातवें स्थान पर आ गए हैं। जडेजा आठ पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए। 

मंगलवार, 11 मार्च 2025

'होली' पर्व: डीजीपी ने सख्त निर्देश जारी किए

'होली' पर्व: डीजीपी ने सख्त निर्देश जारी किए 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी में होली को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि होली में कोई नई परंपरा शुरू न हो। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि होलिका के जिन स्थानों पर पूर्व में विवाद हो चुका है। 
वहां वरिष्ठ अधिकारी स्वयं भ्रमण करें। होलिका दहन के समय अग्निशमन वाहनों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएं। डीजीपी मंगलवार को होली समेत आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहतों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि होली शुक्रवार (जुमे) के दिन होने की वजह से अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएं। अराजक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करें। बीते वर्षों में होली से संबंधित विवादों एवं मुकदमों की समीक्षा करके प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करा ली जाएं। मिश्रित आबादी के क्षेत्रों, जुलूस के मार्गों विशेषकर जंक्शन प्वाइंट्स एवं कम्युनल हॉट स्पॉट्स पर पर्याप्त जनशक्ति की तैनाती करें। सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से चेकिंग भी कराएं। त्योहार पर कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति न दी जाएं। 
क्विक रिस्पांस टीमें बनाकर दंगा नियंत्रण उपकरणों सहित तैयारी हालत में रखा जाएं। सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना, चौकी तथा बीट स्तर के कर्मियों को भी सचेत व सक्रिय रखा जाएं। हर छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से लेकर तत्परता से विधिक कार्रवाई करें। 
अवैध जहरीली शराब से होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आबकारी विभाग एवं स्थानीय मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर सचल दस्ते के रूप में छापेमारी व आकस्मिक चेकिंग की जाए। अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखें और आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं दिन-रात सुचारू रहें। 

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में खेला गया था। फाइनल सहित टीम इंडिया के सभी मुकाबले में दुबई में खेले गए। 
भारतीय टीम अगर नॉकआउट में नहीं पहुंचती तो फिर सेमीफाइनल और फाइनल मैच पाकिस्तान में ही होता, लेकिन हुआ ठीक इसका उल्टा। मेजबान पाकिस्तान खुद ही बिना कोई मैच जीते लीग स्टेज से बाहर हो गई। वहीं टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो मुकाबला पाकिस्तान से बाहर हुआ। ऐसे में मेजबान पाकिस्तान अपनी ही बुलाई दावत में मेहमान बनकर रह गया। मेजबान होते हुए भी पाकिस्तान फाइनल मैच अपने देश में नहीं करा सका। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट हराया। मेजबानी में हुई इस फजीहत के गम से पाकिस्तानी टीम अभी बाहर निकल भी नहीं पाई थी कि आईसीसी ने उसे एक और झटका दे दिया। दरअसल आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद एक खास टीम का ऐलान किया, जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी नदारद रहें। 
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट ऑफ द टीम का ऐलान किया गया। इसमें मेजबान पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी इस टीम में जगह नहीं पा सके। टूर्नामेंट ऑफ द टीम में सिर्फ भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को शामिल किया गया। 
इस टीम में सबसे ज्यादा भारत के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जबकि अफगानिस्तान के 2 खिलाड़ी हैं। टीम की कप्तानी कीवी खिलाड़ी मिचेल सैंटनर को मिली, जबकि केएल राहुल टीम के विकेटकीपर नियुक्त किए गए। इस तरह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद भी भारतीय टीम का झंडा बुलंद रहा। 
आईसीसी टूर्नामेंट ऑफ द टीम- इब्राहिम जादरान, रचिन रविंद्र, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह ओमारजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल। 

रविवार, 9 मार्च 2025

'भारत' ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

'भारत' ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया 

सुनील श्रीवास्तव 
आबुधाबी। भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया और चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का खिताब अपने नाम किया। भारत ने 12 साल बाद ये टूर्नामेंट जीता है। ये तीसरी बार है, जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और इसी के साथ वह सबसे ज्यादा बार ये टूर्नामेंट जीतने वाली टीम भी बन गई है। 
भारत ने साल 2002, 2013 और अब 2025 में ये ट्रॉफी जीती है। 2002 में भारत ने संयुक्त रूप से ये ट्रॉफी जीती थी। जीत के लिए भारत को 252 रनों की दरकार थी जो उसने कप्तान रोहित शर्मा के 76 रन और अंत में श्रेयस, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जुझारू पारियों के दम पर हासिल कर लिया। इसी के साथ रोहित ने भी एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। वह दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप-2024 जीता था। रोहित से पहले धोनी की कप्तानी में भारत ने एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। 
इसी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब भी बराबर कर लिया। साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था और अब भारत ने यही काम किया है। न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63) और ब्रेसवेल (53*) के अर्धशतकों की मदद से 251 रन बनाएं। कुलदीप और चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। 

गुरुवार, 6 मार्च 2025

67 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेलीं

67 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेलीं 

अखिलेश पांडेय 
लाहौर। 35 वर्षीय बल्लेबाज ने 67 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेलीं। यह उनके वनडे करियर का सातवां शतक है। इस दौरान मिलर ने 149.25 की स्ट्राइक रेट से 10 चौके और चार छक्के लगाएं। इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई। 
बुधवार को लाहौर में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार शतक लगाया। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके। 35 वर्षीय बल्लेबाज ने 67 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का सातवां शतक है। उन्होंने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक बनाया था। मिलर को शतक के लिए आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे। उन्होंने शानदार शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़ें। इसके साथ ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बावजूद उन्होंने अपने शतक का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। 
अब तक खेले गए 11 सेमीफाइनल मैचों में उसने सिर्फ एक मैच जीता है। जबकि, नौ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टाई रहा। इस मामले में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है, जिसने 13 सेमीफाइनल मैचों में से आठ में हार का सामना किया है। दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतकों की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाएं। चैंपियंस ट्रॉफी की पहली पारी में यह सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में दक्षिण अफ्रीका निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 312 रन ही बना सका। 
न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर ने तीन विकेट लिए जबकि मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र को एक-एक विकेट मिला। 

बुधवार, 5 मार्च 2025

'वनडे क्रिकेट' से संन्यास लेने का ऐलान किया

'वनडे क्रिकेट' से संन्यास लेने का ऐलान किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान ने संन्यास का ऐलान किया हैं। हालांकि, वह अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। 
चैंपियंस ट्रॉफी के दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हार मिली है। टीम इंडिया के हाथों चार विकेट से हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे थे। तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के साथ कहा है कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। t20 इंटरनेशनल क्रिकेट से वह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। 
35 साल के स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के हाथों मिली हार के तुरंत बाद अपने साथियों को बता दिया था कि उन्होंने आज अपना अंतिम वनडे मैच खेल लिया है। आज बुधवार को स्टीव स्मिथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से अब सभी के सामने अपने वनडे क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। 

सोमवार, 3 मार्च 2025

आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा

आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/सिडनी। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी दोपहर 2 बजे होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का इस मैदान पर पलड़ा भारी रहा है। यहां खेले गए तीनों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस टूर्नामेंट में इस मैदान पर उतरेगी। 

मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या ? 

यह मुकाबला दुबई में होना है, जहां मंगलवार को बारिश की संभावना न के बराबर है। दुबई के मौसम की बात करें तो तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवाएं 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने की उम्मीद है। लेकिन अगर बारिश के कारण मैच में रुकावट आती है और मैच रद्द हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे की व्यवस्था की है। लेकिन, अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाता है तो क्या होगा ? 

फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया 

अगर बारिश के कारण यह मुकाबला रिजर्व-डे पर भी नहीं पूरा हो पाता है तो ऐसी स्थिति में टीम इंडिया बिना खेले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच जाएगी। दरअसल नियम के अनुसार लीग स्टेज में जिस टीम ने ज्यादा मैच जीते होते हैं उस आधार पर टीम आगे का रास्ता तय करती हैं। टीम इंडिया ने लीग स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीत कर टॉप पर फिनिश किया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला जीता था। ऑस्ट्रेलिया के बाकी दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए थे। 

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

अटल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाया

अटल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाया 

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। सेदिकुल्लाह अटल ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में कमाल ही कर दिया। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया। ये खिलाड़ी शतक तक पहुंच सकता था। लेकिन, 85 रन के निजी स्कोर पर अटल आउट हो गए। 
अटल को स्पेन्सर जॉनसन ने आउट किया और वो 15 रन पहले शतक से चूक गए। अटल ने अपनी पारी में 3 छक्के और 6 चौके लगाए और इस खिलाड़ी ने इब्राहिम जादरान और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। आइए अब आपको बताते हैं कि कौन हैं सेदिकुल्लाह अटल, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमक गए ? 

सेदिकुल्लाह अटल की कहानी 

सेदिकुल्लाह अटल 12 अगस्त, 2001 को अफगानिस्तान के खोस्त में जन्मे। ये खिलाड़ी 2023 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आया। 27 मार्च, 2023 को वो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेले थे। वहीं, उनका वनडे डेब्यू पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ हुआ। 
सेदिकुल्लाह अटल सबसे पहले 29 जुलाई, 2023 के दिन सुर्खियों में आएं, जब इस खिलाड़ी ने काबुल प्रीमियर लीग में ऐसा कमाल कर दिखाया था, जो सच में हैरतअंगेज था। 

सेदिकुल्लाह ने एक ओवर में ठोके थे 48 रन 

सेदिकुल्लाह अटल ने शाहीन हंटर्स की ओर से खेलते हुए अबासिन डिफेंडर्स के स्पिन गेंदबाज आमिर जजई के खिलाफ एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे। इस ओवर में कुल 48 रन बने जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। सेदिकुल्लाह अटल ने एक ओवर में 7 छक्के लगाकर ऋतुराज गायकवाड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। सेदिकुल्लाह अटल की यही आक्रामकता उन्हें महज 22 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट तक ले आई। सेदिकुल्लाह ने यही आक्रामकता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाई। 
सेदिकुल्लाह ने अफगानिस्तान को ना सिर्फ संभाला। बल्कि, उसे अच्छी पोजिशन तक भी पहुंचाया। अफगानिस्तान ने गुरबाज के तौर पर पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया था। लेकिन, इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल ने टीम को संभाला। वो 64 गेंदों में अर्धशतक तक पहुंचे और इसके बाद उन्होंने बड़े हिट्स खेलकर अपने स्कोर को 80 पार पहुंचाया। उनका स्ट्राइक रेट 90 तक पहुंच गया। 

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की

शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में दमदार गेंदबाजी की। इस मुकाबले में जैसे ही उनको तीसरी सफलता मिली, वैसे ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का कीर्तिमान उन्होंने अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, मैचों के हिसाब से देखें, तो मिचेल स्टार्क भारतीय पेसर शमी से आगे हैं। शमी भारत के पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे कम मैचों में 200 विकेट वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में निकाले हैं। 
मोहम्मद शमी ने जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ 43वें ओवर की चौथी और अपने कोटे के 8वें ओवर में अपनी तीसरी सफलता मैच की हासिल की तो इसी के साथ उन्होंने विकेट की डबल सेंचुरी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी कर ली। वे भारत के लिए सबसे कम मैचों में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं, जबकि दुनिया के दूसरे गेंदबाज वे सबसे कम मैचों में 200 ओडीआई विकेट चटकाने वाले बन गए हैं। गेंदों के हिसाब से मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वे मिचेल स्टार्क से भी आगे निकल गए हैं। 
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने 5126 गेंदों में 200 विकेट पूरे किए हैं, जबकि मिचेल स्टार्क ने 5240 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की थी। सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान के लिए 5451 गेंदों में ये कारनामा कर चुके हैं। वहीं, मैचों के हिसाब से मिचेल स्टार्क ने 102 मैचों में 200 ओडीआई विकेट हासिल किए थे, जबकि शमी ने इस मामले में सकलैन मुश्ताक की बराबरी की है। दोनों ने 104-104 मैचों में 200 विकेट वनडे क्रिकेट में चटकाए थे। 

सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ी 

5126 मोहम्मद शमी 
5240 मिशेल स्टार्क 
5451 सकलैन मुश्ताक 
5640 ब्रेट ली 
5783 ट्रेंट बोल्ट 
5883 वकार यूनिस 

सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी 

102 मिशेल स्टार्क 
104 मोहम्मद शमी/ सकलैन मुश्ताक 
107 ट्रेंट बोल्ट 
112 ब्रेट ली 
117 एलन डोनाल्ड। 

बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

खेल: नंबर वन बल्लेबाज बनें शुभमन गिल

खेल: नंबर वन बल्लेबाज बनें शुभमन गिल 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी की गई वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान रहे बाबर आजम को पछाड़कर भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। गेंदबाजी में श्रीलंका के महेश तीक्षणा टॉप फ्लोर पर विराजमान हुए हैं। 
बुधवार से कराची के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आरंभ हुई चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जोरदार झटका लगा है। पाकिस्तान के साथ आगामी दिनों में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबला से पहले ही भारतीय ओपनर शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बेटर बन गए हैं। 
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पाकिस्तान के कप्तान रहे बाबर आजम को पछाडते हुए यह पहला स्थान हासिल किया है। अभी तक शुभमन गिल पिछले हफ्ते दूसरे स्थान पर थे। बुधवार को आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में श्रीलंका के महेश तीक्षणा गेंदबाजी में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को पीछे छोड़कर टॉप फ्लोर पर पहुंच गए हैं। 
बैटिंग रैंकिंग में भारत के चार बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल है। रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा को तीसरा तथा विराट कोहली को छठा स्थान हासिल हुआ है। श्रेयस अय्यर एक स्थान के फायदे के साथ नोवें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

परिषद ने ट्रॉफी की इनाम राशि का ऐलान किया

परिषद ने ट्रॉफी की इनाम राशि का ऐलान किया 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली टीमों की बल्ले बल्ले करते हुए ट्रॉफी की इनाम राशि का ऐलान करते हुए पिछली बार की तुलना में इनाम राशि में तकरीबन 53% का इजाफा किया है। चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होने जा रहा है। 
शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में आरंभ हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनाम की राशि का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट की वैश्विक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए पिछली बार की तुलना में इस मर्तबा इनाम की राशि में 53% का इजाफा कर दिया है। 
19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को 2.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी तकरीबन 19 करोड़ 50 लाख रुपए मिलेंगे, विजेताओं के अलावा उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 9 करोड़ 72 लाख रुपए मिलेंगे। जबकि सेमीफाइनल में बाहर होने वाली दोनों टीमों को 56000 डालर अर्थात 4 करोड़ 86 लाख रुपए मिलेंगे। इस टूर्नामेंट की कुल इनाम राशि बढ़ाकर 6.9 मिलियन डॉलर तकरीबन 60 करोड रुपए हो गई है। 

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

रजत को नए कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई

रजत को नए कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया गया है। कैप्टनशिप के दावेदार होना बताए जा रहे विराट कोहली को दरकिनार करते हुए रजत पाटीदार को नए कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
बृहस्पतिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के लिए टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है। आरसीबी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि आईपीएल 2025 सीजन के लिए भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार टीम के नए कप्तान होंगे और उनकी अगवाई में आरसीबी अपने पहले खिताब की तलाश में मैदान पर उतरेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान की दौड़ में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी शामिल होना बताया जा रहा था। लेकिन, टीम प्रबंधन ने फिलहाल फ्लॉप शो साबित हो रहे विराट कोहली के स्थान पर रजत पाटीदार के नाम का ऐलान किया है। 
जानकारी मिल रही है कि भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बनने की दौड़ में शामिल थे। क्योंकि, रजत पाटीदार उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिटेन किया गया था। जहां तक कैप्टनशिप के अनुभव की बात है, तो आरसीबी के नए कप्तान बनाए गए रजत पाटीदार के पास पहले से ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी करने का अनुभव है। 

रविवार, 9 फ़रवरी 2025

खिलाड़ी रचिन के माथे पर लगीं गेंद, चोटिल हुए

खिलाड़ी रचिन के माथे पर लगीं गेंद, चोटिल हुए 

सुनील श्रीवास्तव 
लाहौर। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत कल 8 फरवरी को लाहौर में शुरू हुआ। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से हराया। लेकिन, इसी मुकाबले के दौरान एक भयावह घटना घटी, जब न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र गंभीर रूप से चोटिल हो गए। पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में बल्लेबाज खुशदिल शाह ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेला। 
वहां मौजूद रचिन रवींद्र ने कैच पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, फ्लड लाइट्स के कारण गेंद को सही तरीके से जज नहीं कर सकें। गेंद उनके हाथ से फिसलकर सीधे चेहरे पर जा लगी, जिससे उनका माथा बुरी तरह चोटिल हो गया और खून बहने लगा। 
इस मैच का आयोजन लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा है कि खराब फ्लड लाइट्स के कारण रचिन रवींद्र को यह चोट लगी। रोशनी में बाधा के कारण वह गेंद को सही तरीके से पकड़ नहीं सकें, जिससे गेंद उनके चेहरे पर आकर लगी। यह दृश्य इतना भयानक था कि मैदान पर मौजूद हर किसी की सांसें थम गईं। खून से लथपथ रचिन को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और अब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। 
आपको बता दें कि रचिन भारतीय मूल के हैं। उनके माता पिता बंगलुरु के निवासी रहे हैं। फिलहाल वे न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गए हैं। हाल ही में भारतीय दौरे पर रचिन रवींद्र भारत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आए थे, तो अपनी दादी से मिलने गए थे। रचिन न्यूजीलैंड की टीम के अहम खिलाड़ी हैं और वे चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं। टूर्नामेंट से पहले लगी चोट कीवी टीम के लिए समस्या का कारण बन सकती है। 
पाकिस्तान को 28 साल बाद किसी आईसीसी के टूर्नामेंट के आयोजन की मेजबानी करने का अवसर मिला है। इसकी तैयारी के लिए पाकिस्तान ने तीन स्टेडियम के पुनर्निमाण के लिए कुल 18 अरब रुपए खर्च किए। हालांकि, इसकी रकम पहले 12.8 अरब पाकिस्तानी रुपए निर्धारित की गई थी, वह 6 अरब बढ़ गई। लाहौर के इस गद्दाफी स्टेडियम को बनाने में उसने 7.7 अरब रुपये खर्च किए हैं। मैदान के रिनोवेशन के लिए पवेलियन के निर्माण के लिए 1,100 मिलियन रुपए, खिलाड़ियों के लिए रूम बनाने के लिए 3,471 मिलियन रुपए। बाहर के बाड़े की स्टील संरचना के लिए 1,250 मिलियन रुपए, मैदान के बाहर खाई (ड्रेनेज सिस्टम) के लिए 189 मिलियन रुपए, दो नई एलईडी डिजिटल स्क्रीन लगाने के लिए 330 मिलियन रुपए खर्च किए हैं। 
इसके अलावा, स्टेडियम में 523 मिलियन रुपए की लागत से पुरानी फ्लड लाइट्स की जगह 480 एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं। 375 मिलियन रुपए सीटों की स्थापना के लिए और 93 मिलियन रुपए बाहरी सुधार कार्यों के लिए आवंटित किए गए हैं। लेकिन, इतना सब खर्च करने के बाद भी मैच के दौरान सही लाइट न होने की वजह से रचिन रविंद्र को चोटिल होना पड़ा है। सोशल मीडिया पर रचिन रविंद्र की चोट के बाद उबाल आ गया है, कि एक यूजर ने लिखा, "आतंकवादियों की गोली से बच जाओगे तो 100 रुपये की LED बल्ब में मुँह तुड़वाओगे। ICC को भिखमंगे के सिवाय कोई और देश नही मिला था चैंपियन ट्रॉफी के लिए"। वहीं, टकराव इतना जबरदस्त था कि रचिन कुछ देर के लिए होश खो बैठे और उन्हें साफ दिखाई देना बंद हो गया। दर्द से कराहते हुए वह मैदान पर गिर पड़े। तुरंत ही मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची और उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गई। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, रचिन के माथे पर गंभीर चोट आई है और उनका उपचार जारी है। हालांकि, उनकी मौजूदा स्थिति को लेकर अब तक कोई विस्तृत अपडेट नहीं दिया गया है। 
पाकिस्तान ने वनडे ट्राई सीरीज 2025 की शुरुआत हार के साथ की। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए, जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने 74 गेंदों में शानदार 106 रन जड़े। जवाब में पाकिस्तान की टीम 48वें ओवर में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 78 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह न्यूजीलैंड ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। फखर जमां ने शानदार वापसी करते हुए 69 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। 

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

खिलाड़ी मार्क्स ने वनडे से संन्यास का ऐलान किया

खिलाड़ी मार्क्स ने वनडे से संन्यास का ऐलान किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। इसी महीने की 12 फरवरी से खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी ने अचानक वनडे से संन्यास का ऐलान करते हुए चैंपियन ट्रॉफी से पहले अपनी टीम को जोर का झटका दिया है। 
उधर, कप्तान के भी खेलने की संभावना बेहद कम है। बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस ने वनडे प्रारूप से सन्यास का एलान करते हुए तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा की है। अचानक वनडे प्रारूप से संन्यास का ऐलान करने वाले मार्कस स्टोइनिस को इसी महीने की 12 से 14 फरवरी तक खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। महा मुकाबले के टिकट अचानक लिए गए संन्यास के बाद अब स्टोइनिश चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई नहीं पड़ेंगे। 
लेकिन, उनके संन्यास से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, मिचेल मार्श पहले ही चोट की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं। जबकि, कप्तान पेट कमीज और जोश हेजलवुड के भी खेलने की संभावना नहीं के बराबर है। 

रविवार, 2 फ़रवरी 2025

दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता

दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी और पहले ही संस्करण में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। तब टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा रही थीं। अब दो साल बाद टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है। 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की सीनियर और जूनियर महिला टीमों को मिलाकर 2023 के बाद यह दूसरी बार है, जब कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने घर आई हो। गोंगाड़ी त्रिशा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए। 
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही थी। फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 20 ओवर में 82 रन पर समेट दिया। कुआलालंपुर के बेयुमास ओवल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। टीम की शुरुआत ही खराब रही थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम को दूसरे ओवर में सिमोन लॉरेन्स के रूप में पहला झटका लगा था। उन्हें पारुनिका सिसौदिया ने क्लीन बोल्ड किया। सिमोन खाता नहीं खोल सकीं। इसके बाद चौथे ओवर में शबनम शकील ने जेम्मा बोथा को कमालिनी के हाथों कैच कराया। जेम्मा ने 14 गेंद में तीन चौके की मदद से 16 रन बनाए। 
पांचवें ओवर में 20 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। आयुषी शुक्ला ने डायरा रामलकान को बोल्ड किया। वह तीन रन बना सकीं। 

गोंगाड़ी ने तीन, जबकि आयुषी-पारुनिका ने दो-दो विकेट झटके 

इसके बाद कायला रेनेके और कराबो मेसो ने चौथे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को गोंगाड़ी त्रिशा ने तोड़ा। उन्होंने रेनेके को पारुनिका के हाथों कैच कराया। रेनेके 21 गेंद में सात रन बना सकीं। इसके बाद आयुषी शुक्ला ने मेसो को बोल्ड किया। वह 26 गेंद में 10 रन बना सकीं। गोंगाड़ी त्रिशा ने इसके बाद मिएक वान वूर्स्ट और सेशनी नायडू को भी आउट किया। मिएक 18 गेंद में 23 रन बना सकीं, जबकि सेशनी खाता नहीं खोल पाईं। वैष्णवी शर्मा ने फे क्राउलिंग (15) और मोनालिसा लेगोडी (0) को पवेलियन भेजा। पारुनिका ने एश्ले वान विक को पारी की आखिरी गेंद पर आउट किया। एश्ले भी खाता नहीं खोल सकीं। 
भारतीय गेंदबाजों के दबदबे के बारे में आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि दक्षिण अफ्रीका की टीम की चार खिलाड़ी खाता नहीं खोल पाईं। भारत की ओर से गोंगाड़ी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, पारुनिका सिसौदिया, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा को दो-दो विकेट मिलें। शबनम शकील को एक विकेट मिला। 

गोंगाड़ी के बल्ले से फिर निकले रन 

इसके बाद गोंगाड़ी त्रिशा और कमालिनी ने टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 30 गेंद में 36 रन जोड़े। इस साझेदारी को दक्षिण अफ्रीका की कप्तान रेनेके ने तोड़ा। उन्होंने कमालिनी को सिमोन के हाथों कैच कराया। कमालिनी आठ रन बना सकीं। 
इसके बाद गोंगाड़ी ने सानिका चलके के साथ मिलकर टीम इंडिया को नौ विकेट से शानदार जीत दिलाई। गोंगाड़ी 33 गेंद में आठ चौके की मदद से 44 रन और सानिका 22 गेंद में चार चौके की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। 

गुरुवार, 30 जनवरी 2025

मैच: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इंग्लिस ने सेंचुरी जड़ी

मैच: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इंग्लिस ने सेंचुरी जड़ी 

अखिलेश पांडेय 
कोलंबो। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। इसका पहला मैच गॉल में खेला जा रहा है। 29 जनवरी को शुरू हुए मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने जबरदस्त सेंचुरी जड़ी। 
उन्होंने महज 90 गेंदों में ही शतक ठोक दिया, जिसमें 10 चौके और 1 छक्के शामिल है। इंग्लिस का ये डेब्यू टेस्ट है और इस तूफानी शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी बना दिए हैं। अपने करियर के पहले ही मैच में उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया है। ऐसा करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के 21वें खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इंग्लिस डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज भी बन गए हैं। हालांकि, इसके बावजूद वो एक रिकॉर्ड से चूक गए। 

नहीं तोड़ पाए 'गब्बर' का रिकॉर्ड 

श्रीलंका के खिलाफ जॉश इंग्लिश ने 94 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। हालांकि, उन्होंने 90 गेंद में ही अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी। इससे वो डेब्यू पर सबसे तेज सेंचुरी वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज तो बन गए लेकिन, भारतीय टीम में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएं। धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट में 85 गेंद में ही सेंचुरी ठोक दी थी और ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए थें। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही ये कारनामा किया था। वहीं इंग्लिस इस मामले में अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इंग्लिस के बाद ड्वेन स्मिथ का नंबर है, जिन्होंने 93 गेंद, जबकि पृथ्वी शॉ ने 99 गेंद में डेब्यू टेस्ट में शतक ठोका था। 
इंग्लिस काफी समय से टेस्ट में मौके का इंतजार कर रहे थे। वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा था। उन्होंने फील्डिंग की थी लेकिन मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अब श्रीलंका में जैसे मौका मिला उन्होंने शतक ठोक दिया। सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने ये काम अपने माता-पिता के सामने किया। बेटे को इतना बड़ा कारनामा करते देख दोनों खड़े होकर ताली बजाने लगें। 

मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए इस दौरे पर कप्तानी कर रहे स्टीव स्मीथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इसके बाद कंगारू टीम ने रनों का अंबार लगा दिया। उस्मान ख्वाजा ने 352 गेंद में 232 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान स्मीथ ने 141 और इंग्लिस ने 102 रन बनाएं। इन तीनों बल्लेबाजों के दम पर ऑस्ट्र्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 600 से ज्यादा रन बना दिए हैं। 

शनिवार, 25 जनवरी 2025

आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम का ऐलान किया

आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम का ऐलान किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आईसीसी ने शुक्रवार को सर्वश्रेष्ठ वनडे और टेस्ट टीम जारी करने के बाद शनिवार को सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम का भी ऐलान किया। आईसीसी ने साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ पुरुष टीम में चार भारतीयों को शामिल किया है। लेकिन, इनमें न तो विराट कोहली का और न ही मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम है। ये दोनों पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। वहीं, टीम की कमान विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। रोहित और विराट ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। 
वहीं, सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम में तीन भारतीयों को शामिल किया है। इनमें स्मृति मंधाना, ऋचा घोष के अलावा दीप्ति शर्मा के नाम हैं। टीम में भारत के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों ने इस टीम में जगह बनाई। टीम की कमान द. अफ्रीका की एल वोल्वार्ड्ट को सौंपी गई है। वोल्वार्ड्ट को आईसीसी ने साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम का भी कप्तान बनाया था। 

सर्वश्रेष्ठ पुरुष टीम में और कौन-कौन ? 

सर्वश्रेष्ठ पुरुष टीम में भारत के चार खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे का एक-एक खिलाड़ी है। चार भारतीयों में रोहित के अलावा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, पेसर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का नाम है। वहीं टीम में, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अफगानिस्तान के राशिद खान, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और जिम्बाब्वे के सिकंदर शामिल हैं। टी20 विश्व कप 2024 में पहले ही दौर से बाहर होने वाली पाकिस्तान टीम के बाबर आजम भी आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग-11 में हैं।
रोहित ने लंबे समय बाद टी20 में की थी वापसी
रोहित ने लंबे समय बाद ही पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी की थी। 2024 में उन्होंने 11 मैचों में 42 की औसत और 160.16 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए थे। इनमें 121 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था। उन्होंने इस दौरान एक ही शतक लगाया। वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक ने पिछले साल 17 मैचों में 352 रन बनाए थे और 16 विकेट झटके थे। 50 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था। वहीं, 20 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा था।
बुमराह और अर्शदीप ने चैंपियन बनाया था। भारत के टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह ने पिछले साल आठ टी20 मैचों में 15 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 8.26 का रहा था। वहीं, सात रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा था। बुमराह के अलावा अर्शदीप ने भी कहर बरपाया था। उन्होंने 2024 में 18 मैचों में 13.50 के गेंदबाजी औसत से 36 विकेट लिए थे। नौ रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा था। 

आईसीसी की साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ T20I पुरुष टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) (भारत), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), फिल सॉल्ट (इंग्लैंड), बाबर आजम (पाकिस्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), हार्दिक पांड्या (भारत), राशिद खान (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), जसप्रीत बुमराह (भारत) और अर्शदीप सिंह (भारत)। 

मंधाना ने पिछले साल खूब रन बनाएं 

इसके अलावा टीम में श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के सिर्फ एक-एक खिलाड़ी हैं। मंधाना और दीप्ति को आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम में भी शामिल किया गया था। मंधाना ने पिछले साल 23 मैचों में 42.38 की औसत और 126.53 के स्ट्राइक रेट से 763 रन बनाए थे। इनमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, ऋचा ने भी भारत को कई मैचों में शानदार फिनिश दी। उन्होंने साल 2024 में 21 मैचों में 33.18 की औसत और 156.65 के स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाए। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। 

दीप्ति का ऑलराउंड प्रदर्शन भी रहा अहम 

साल 2024 में टी20 में भारत की कामयाबी में दीप्ति के ऑलराउंड प्रदर्शन का अहम योगदान रहा। उन्होंने पिछले साल 17.80 की गेंदबाजी औसत और 6.01 की शानदार इकोनॉमी रेट से कुल 30 विकेट चटकाए। नेपाल के खिलाफ 13 रन देकर तीन विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ महिला एशिया कप में 20 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। टीम में वोल्वार्ड्ट के अलावा दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज ऑलराउंडर मारिजाने कैप को भी शामिल किया गया। 

साल 2024 की आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम: एल वोल्वार्ड्ट (कप्तान) (दक्षिण अफ्रीका), मारिजाने कैप (दक्षिण अफ्रीका), स्मृति मंधाना (भारत), ऋचा घोष (विकेटकीपर) (भारत), दीप्ति शर्मा (भारत); चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका); हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज); नेट सीवर-ब्रंट (इंग्लैंड); मेली कर (ऑस्ट्रेलिया), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (आयरलैंड) और सादिया इकबाल (पाकिस्तान)। 

शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

वनडे टीम में किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिलीं

वनडे टीम में किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिलीं 

अखिलेश पांडेय 
दुबई। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आईसीसी के वर्ष 2024 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में अपना स्थान नहीं बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में असफल रहे हैं। शुक्रवार को आईसीसी द्वारा डिक्लेअर की गई वर्ष 2024 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिलीं है। आईसीसी ने शुक्रवार को जारी की टीम के कप्तानी श्रीलंका के चरिथ असलंका के हाथों में सौंपी है। इस टीम में भारतीय टीम के साथ वनडे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का भी कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। 
वर्ष 2023 में हुए विश्व कप के फाइनल में खेलने वाली दोनों टीमों के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिल पाई है। आईसीसी की वर्ष 2024 की सर्वश्रेष्ठ टीम में श्रीलंका के सबसे ज्यादा कर खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। 
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तीन-तीन खिलाड़ियों को भी आईसीसी की वनडे टीम में जगह मिली है। वेस्टइंडीज का केवल एक खिलाड़ी इस टीम में दिखाई दिया है। वैसे तो आईसीसी की टीम में एशिया के खिलाड़ियों का दबदबा है। लेकिन, टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिलने के पीछे वर्ष 2024 में भारत द्वारा ज्यादा वनडे नहीं खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। 

अयोध्या: 'सीएम' ने तैयारियों का जायजा लिया

अयोध्या: 'सीएम' ने तैयारियों का जायजा लिया  संदीप मिश्र  अयोध्या। सीएम योगी ने शुक्रवार को अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक में श्रीराम ...