खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 17 मार्च 2024

लोगों को प्रेरित करती है फिल्म 'जहांकिला'

लोगों को प्रेरित करती है फिल्म 'जहांकिला'

कविता गर्ग 
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव का कहना है कि फिल्म जहांकिला मनोरंजन करने के साथ ही लोगों को प्रेरित भी करती है। पंजाब के गांवों की पृष्ठभूमि पर आधारित बलिदान, प्रेम, दोस्ती और देशभक्ति की एक दिलचस्प कहानी जहानकिला के प्रीव्यू के अवसर पर क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और इरफान पठान शामिल थे। इस अवसर पर कपिल देव ने कहा, मैं 'जहांकिला' के पीछे प्रतिभाशाली युवा टीम का समर्थन करने के लिए बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। कहानी कहने के प्रति उनका समर्पण और पंजाब की वीरतापूर्ण भावना का उनका चित्रण वास्तव में मेरे साथ जुड़ा हुआ है। मेरा मानना ​​है कि यह फिल्म न केवल मनोरंजन करती है। बल्कि प्रेरित भी करती है, और मुझे इस तरह के सार्थक प्रोजेक्ट को अपना समर्थन देने पर गर्व है। विक्की कदम द्वारा निर्देशित फिल्म जहांकिला एक साधारण पृष्ठभूमि के युवक शिंदा की यात्रा का वर्णन करती है, जो पारिवारिक बलिदानों से प्रेरित होकर पुलिस बल में शामिल होता है।

लंदन से भारत वापस लौटें बल्लेबाज कोहली

लंदन से भारत वापस लौटें बल्लेबाज कोहली 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पितृत्व अवकाश के बाद लंदन से भारत वापस लौट गए हैं। इसके बाद विराट कोहली आरसीबी के कैंप से जुड जाएंगे। फैंस को काफी दिन से विराट कोहली के भारत लौटने और टीम के साथ जुड़ते देखने का काफी दिनों से इंतजार था। किंग कोहली हाल ही में पिता बने हैं, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया था, तब से विराट कोहली लंदन में ही थे।
कोहली ने भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की सीरीज से पहले अपना नाम व्यक्तिगत कारणों से वापस से लिया था। फैंस को उम्मीद थी कि वह आखिरी के तीन मैचों मे टेस्ट खेलते नजर आएंगे। लेकिन वह आखिरी तीन मैच भी नहीं खेले थे।
तब से अब तक कोहली लंदन में ही थे अब वह वापस लौटे हैं।उनको मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोट किया गया।
बता दें कि विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं। जो आईपीएल की शुरुआत से एक ही फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं। आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी 2023 तक आईपीएल के 16 सीजन हो चुके हैं। सभी सीजन में किंग कोहली बैंगलोर के लिए ही खेले हैं। हाल ही में बैंगलोर ने उनके 16 साल पूरे होने पर पोस्टर भी रिलीज किया था। अब कोहली 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के पहले मैच में खेलते नजर आएंगे। पहला मुकाबला चेन्नई सुपकिंग्स बनाम आरसीबी के बीच खेला जाएगा।

सोमवार, 11 मार्च 2024

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 3 विकेट से जीत दर्ज की

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 3 विकेट से जीत दर्ज की

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। एलेक्स कैरी के नाबाद 98 रन, और मिचेल मार्श की 80 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर दूसरे टेस्ट मैच में 77 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर तीन विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। आज यहां टेस्ट मैच के चौथे दिन सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड 25 रन का विकेट गंवा दिया था और ऐसा लग रहा था कि यहां ऑस्ट्रेलिया की जीत मुश्किल होगी। लेकिन इसके बाद एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श धैर्यपूर्ण शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए छठे विकेट लिये 140 रन जोड़े। मिचले मार्श ने 102 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाये। उन्हें सीयर्स ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद सीयर्स ने मिचेल स्टार्क को शून्य पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को फिर से संकट में डाल दिया था। स्टार्क के जाने के बाद कप्तान जो रूट से मोर्चा संभाला और एलेक्स के 61 रन जोड़कर टीम को विजय दिलाई।एलेक्स ने 123 गेंदों में 25 चौकों की मदद से नाबाद 98 रनों की पारी खेली। वहीं जो रूट 32 रन पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 65 ओवर में सात विकेट पर 281 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड की ओर से बेन सीयर्स ने चार विकेट लिये। मैट हेनरी को दो विकेट मिले। टिम साउदी ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में रचिन रविंद्र 82 रन, टॉम लेथम 73 रन, केन विलियमसन 51 रनों की अर्धशतकीय पारियों और स्कॉट कुग्गेलिन की 44 रनों की बदौलत 372 रन का स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य दिया था। पैट कमिंस ने चार विकेट लिये। नेथन लायन को तीन विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और कैमरुप ग्रीन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 77 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के कप्तान पैट कमिंस के फैसले के सही साबित किया और उसने जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के दम पर दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड को 162 रन पर समेट दिया। सुबह के सत्र में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 84 रन अपने पांच विकेट गंवा दिये। हेजलवुड ने सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम 38 रन, विल यंग 14 रन बनाये और उन्होंने मिचेल स्टार्क ने आउट किया। केन विलियम्स 17 रन, राचिन रवींद्रन चार रन और डेरिल मिशेल चार रन को पवेलियन भेज दिया। टॉम ब्लंडेल 22 रन, ग्लेन फिलिप्स दो रन, मैट हेनरी 29 रन, कप्तान टिम साउदी 26 रन बनाकर आउट हुये। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.2 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड को पांच विकेट मिले। मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। पेट कमिंस और कैमरुन ग्रीन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और उसने 32 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये। स्टीवन स्मिथ 11 रन, उस्मान ख्वाजा 16 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद ट्रेविस हेड 21 रन, कैमरुन ग्रीन 25 बनाकर पवेलियन लौट गये। मार्नस लाबुशेन ने 90रनों की पारी खेली। नेथन लायन 20 रन, एलेक्स कैरी 14 रन, मिचेल स्टार्क 28 रन और कप्तान पैट कमिंस 23 रन बनाकर आउट हुये। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 256 रन ही बना सकी। हालांकि उसे पहली पारी के आधार पर 94 रनों की बढ़त मिल गई। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सात विकेट लिये। टिम साउदी, बेन सीयर्स और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्‍जा किया

टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्‍जा किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 5 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्‍जा कर लिया है। भारत की घर में ये लगातार 17वीं टेस्‍ट सीरीज जीत है। भारतीय टीम को आखिरी बार इंग्‍लैंड ने ही 2012 में घर में हराया था। इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में 145 रन बनाते हुए पहली पारी के आधार पर मिली 46 रनों की बढ़त के साथ भारत के सामने 192 रन का लक्ष्‍य रखा था। भारत ने इस लक्ष्‍य को चौथे दिन 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
192 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए थे। आज चौथे दिन भारत को पहला झटका 84 के स्‍कोर पर यशस्‍वी जायसवाल के रूप में लगा। यशस्‍वी 37 रन बनाकर जो रूट का शिकार बने। इसके बाद 99 के स्‍कोर पर भारत को सबसे बड़ा झटका कप्‍तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित शर्मा 55 रन बनाकर टॉम हार्टली का शिकार हुए।
टीम के खाते में एक रन ही जुडा था कि रजत पाटीदार को शोएब बशीर ने शून्‍य पर चलता कर दिया। इसके बाद भारत को 120 के स्‍कोर पर चौथा झटका रवींद्र जडेजा (4) के रूप में शोएब बशीर ने दिया। अगली ही गेंद पर शोएब बशीर ने सरफराज खान को शून्‍य पर पवेलियन भेजकर अपना तीसरा विकेट लिया। इसके बाद ध्रुव जुरेल (नाबाद 39 रन) उतरे और शुभमन गिल (नाबाद 52 रन) के साथ 72 रन की साझेदारी करते हुए भारत को जीत दिलाई।
इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए। इंग्‍लैंड के लिए जहां जो रूट ने 122 रन की शानदार पारी खेली तो ओली रॉबिनसन ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार, डेब्‍यूटंट आकाशदीप ने तीन और मोहम्‍मद सिराज ने दो विकेट चटकाए।
इंग्‍लैंड की पहली पारी में 353 रन के जवाब बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। हालांकि बाद में ध्रुव जुरेल ने 90 रन की पारी खेलते हुए टीम के स्‍कोर को 300 के पार पहुंचाया। भारत ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए और इंग्‍लैंड को 46 रन की मामूली बढ़त मिली। भारत के लिए ध्रुव जुरेल ने 90 रन तो यशस्‍वी जायसवाल ने 73 रने बनाए। वहीं, इंग्‍लैंड के लिए शोएब बशीर ने पांच विकेट हॉल किया तो टॉम हार्टली ने तीन और एंडरसन ने दो विकेट चटकाए।
46 रन की बढ़त के साथ इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में शुरुआज कुछ खास नहीं रही। अश्विन के पंजे में फंसी इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में महज 145 रन पर सिमट गई और इस तरह भारत के सामने 192 रन का लक्ष्‍य रखा। इंग्‍लैंड के लिए जैक क्राली ने 60 रन की पारी खेली तो जॉनी बेयरस्‍टो ने 30 रन बनाए। इसके अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। वहीं, भारत के लिए आर अश्विन ने पांच विकेट हॉल किया तो कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए।

शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

डब्ल्यूपीएल में संजना ने जड़ा छक्का, रचा इतिहास

डब्ल्यूपीएल में संजना ने जड़ा छक्का, रचा इतिहास

सरस्वती उपाध्याय 
बैंगलुरू। वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हो चुका है। वुमेंस प्रीमियर लीग का यह दूसरा सीजन है। बालीवुड कलाकारों शाहरुख खान, टाइगर श्राफ और अन्य दूसरे कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन का आगाज बेहद ही रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सीजन का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला। मुंबई इंडियंस की सजीवन संजना ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि वुमेंस क्रिकेट में भी इतिहास रचा। वह टी20 क्रिकेट में अपनी पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी गई है। बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट रहते सफलतापूर्वक किया। सजीवन संजना को बैटिंग करने का मौका मैच की आखिरी गेंद पर मिला जब 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हुईं। हैरी जब आउट हुईं तो मुंबई को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी। सजीवन संजना पर दबाव अधिक था क्योंकि वह अपने डब्ल्यूपीएल करियर की भी पहली गेंद खेल रही थी। हालांकि उन्होंने इस दबाव को बखूबी संभाला और अपने डब्ल्यूपीएल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई। बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऐलिस कैप्सी (75) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बोर्ड पर लगाए। कैप्सी के अलावा जैमिमा रोड्रिग्स ने 24 गेंदों पर 42 रनों की शानदार पारी खेली। यह डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ किसी भी टीम का अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर हेले मैथ्यूज बिना खाता खोले पवेलियन लौटी। हालांकि इसके बाद यस्तिका भाटिया (57) ने अर्धशतक जड़ टीम को संभाला। यस्तिका डब्ल्यूपीएल में अर्धशतक लगाने वाली पहली बाएं हाथ की बैटर बनीं है। उनका साथ इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 55 रनों की शानदार पारी खेलकर दिया।

रविवार, 18 फ़रवरी 2024

मैच: भारत ने इंग्लैंड को 434 रन से हराया

मैच: भारत ने इंग्लैंड को 434 रन से हराया 

इकबाल अंसारी 
राजकोट। भारत ने इंग्लैंड को राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच में 434 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमटी। भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 430 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में इंग्लिश पारी 122 रन पर सिमट गई।
भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से हरा दिया है। राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रन पर सिमट गई। मार्क वुड को छोड़कर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वुड ने 15 गेंद में 33 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके। इसके अलावा कुलदीप को दो विकेट मिले। बुमराह और अश्विन को एक-एक विकेट मिला। भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हैदराबाद में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, वहीं विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था।
भारत ने राजकोट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर समाप्त हुई थी। पहली पारी के आधार पर भारत को दूसरी पारी में 126 रन की बढ़त मिली थी। अपनी दूसरी पारी भारत ने चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी थी। कुल बढ़त 556 रन की हुई। 557 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश पारी 122 रन पर सिमट गई। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।
भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला है। भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर समाप्त हुई थी। टीम इंडिया को 126 रन की लीड मिली थी। दूसरी पारी में 430 रन यानी कुल बढ़त 556 रन की हुई। यशस्वी जायसवाल 236 गेंद पर 14 चौके और 12 छक्के बनाकर नाबाद रहे। वहीं, सरफराज ने 72 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। दोनों के बीच नाबाद 158 गेंद में 172 रन की तूफानी साझेदारी हुई।
इतना बड़ा लक्ष्य कभी टेस्ट इतिहास में चेज नहीं हुआ है। ऐसे में ‘बैजबॉल’ के लिए प्रसिद्ध इंग्लिश टीम चेज के लिए जाएगी या टेस्ट ड्रॉ कराने जाएगी यह देखना दिलचस्प होगा। इससे पहले भारत की दूसरी पारी में आज शुभमन गिल 91 रन और कुलदीप यादव 27 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, शनिवार को रोहित शर्मा 19 रन और रजत पाटीदार खाता खोले बिना आउट हुए थे। इंग्लैंड की ओर से रूट, हार्टले और रेहान को एक-एक विकेट मिला। अश्विन भी आज टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। ऐसे में इंग्लैंड के लिए परिस्थिति आसान नहीं रहने वाली है। फिलहाल इंग्लैंड के ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्राउली क्रीज पर हैं।
यशस्वी ने लगातार दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी ने 209 रन बनाए थे। अब उन्होंने एक बार फिर दोहरा शतक लगाकर बता दिया है कि उन्हें क्यों आने वाले समय का स्टार माना जा रहा है। वह फिलहाल 213 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, सरफराज ने डेब्यू टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा। पहली पारी में वह 62 रन बनाकर रन आउट हुए थे। वह फिलहाल 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर चार विकेट पर 412 रन है। वहीं, बढ़त 538 रन की हो चुकी है। दोनों के बीच 154 रन की साझेदारी हो चुकी है।

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

ऑस्ट्रेलिया ने पाक को 179 रनों पर ढेर किया

ऑस्ट्रेलिया ने पाक को 179 रनों पर ढेर किया

अखिलेश पांडेय 
सिडनी/इस्लामाबाद। बेनोनी टॉम स्ट्राकर के विकेटों की सिक्सर की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को अंडर-19 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की पूरी टीम को 179 रनों पर ढ़ेर कर दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइबगेन ने आज यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने अपनी दोनों सलामी बल्लेबाज शमील हुसैन तथा शाहजेब खान के विकेट 27 रन के स्कोर पर गंवा दिये थे। पाकिस्तान की टीम के नौ खिलाड़ी 10 रन का स्कोर भी नहीं कर सके। शमील हुसैन 17 रन और शाहजेब खान चार रन, कप्तान साद बेगसाद तीन रन, अहमद हसन चार रन और हारून अरशद आठ रन, उबैद शाह छह रन, मोहम्मद जीशान चार रन, अली रजा शून्य पर आउट हुए। नवीद अहमद खान नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

खेल: भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया

खेल: भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया 

अकाशुं उपाध्याय 
नई दिल्ली/इंग्लैंड। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार वापसी की है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के तीन-तीन विकेट की बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ पर भारतीय गेंदबाज भारी पड़े। ‘बैजबॉल’ इंग्लैंड की आक्रामक शैली की बल्लेबाजी को कहा गया है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम की दूसरी पारी 292 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 396 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 253 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी में 143 रनों की बढ़त मिली।
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में गिल के शतक के दम पर 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा। फिर इंग्लिश टीम को 292 पर समेट कर भारत ने मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से बल्लेबाजी में यशस्वी और शुभमन के बाद गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का भी कमाल देखने को मिला।
दोनों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट झटके। इस मैच में यशस्वी ने पहली पारी में 209 और दूसरी पारी में 17 रन को मिलाकर 226 रन बनाए, वहीं बुमराह ने कुल मिलाकर नौ विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए थे।

खिलाड़ी पुनीत ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए

खिलाड़ी पुनीत ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुज़फ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी रोइंग खिलाड़ी पुनीत कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के दो इवेंट में दो स्वर्ण पदक हासिल किए। पिछले दिनों ही उन्हें युवा कल्याण अधिकारी बनाया गया है।
क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी किसान जितेंद्र बालियान के पुत्र पुनीत कुमार ने पुणे में 28 जनवरी से तीन फरवरी तक 41वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के मेंस-4 में अपने साथी खिलाड़ी जसविंद्र, आशीष और भीम के साथ सर्विसेज की ओर से खेलते हुए दो किमी की दूरी छह मिनट 24 सेकंड में तय कर स्वर्ण पदक हासिल किया। खिलाड़ी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में विजेता सर्विसेज के अलावा उड़ीसा , दिल्ली व सेना के खिलाड़ी शामिल रहे। इसके अलावा 500 मीटर इवेंट में सर्विसेज के इन चारों खिलाड़ियों ने एक मिनट 19 सेकंड में दूरी तय कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
रोइंग खिलाड़ी पुनीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने से वह उत्साहित है। अब वह मई माह में ओलंपिक में चयन के लिए तैयारी करेगा। गौरतलब है कि इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने एशियन गेम्स में दो पदक हासिल किए थे। पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पुनीत को सम्मानित करते हुए सवा दो करोड़ रुपये का चेक और प्रशस्तिपत्र के अलावा जिला युवा कल्याण अधिकारी पद का नियुक्ति पत्र सौंपा था।

सोमवार, 29 जनवरी 2024

राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारत के दिव्यांश सिंह पंवार ने आईएसएसएफ विश्व कप 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। रविवार को खेले गये मुकाबले में टोक्यो ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार ने क्वालिफिकेशन राउंड में 632.4 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया और हमवतन अर्जुन बाबुता के साथ पदक राउंड के लिए क्वालीफाई किया, जो 630.7 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे। संदीप सिंह 630.4 के स्कोर के साथ सातवें, रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल 629.3 के साथ 11वें स्थान पर रहे। दिव्यांश सिंह पंवार 253.7 के स्कोर के साथ एक बार फिर शीर्ष पर रहते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बनाया। इटली के डेनिलो डेनिस सोलाज़ो ने 251.8 के साथ रजत पदक जीता, जबकि सर्बियाई निशानेबाज लज़ार कोवासेविक को 230.6 के साथ कांस्य पदक मिला। अर्जुन बाबुता 166.1 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे। एक अन्य मुकाबले में सोनम उत्तम मस्कर ने अपने पहले आईएसएसएफ विश्व कप में प्रतिस्पर्धा करते हुए मिस्र अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक सिटी शूटिंग रेंज में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। सोनम ने फाइनल में 252.1 का स्कोर किया और जर्मनी की अन्ना जानसेन से 0.9 पीछे रहीं। पोलैंड की एनेटा स्टैंकीविक्ज़ (230.4) ने भारत की नैंसी (209.5) को पीछे छोड़ते हुए कांस्य पदक जीता। सोनम और नैन्सी ने क्रमशः 632.7 और 633.1 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई थी और 60-शॉट क्वालिफिकेशन राउंड को क्रमशः पांचवें और चौथे स्थान पर समाप्त किया था। भारत की तिलोत्तमा सेन 627.6 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में 29वें स्थान पर थीं, जबकि आरपीओ के लिए खेल रही रमिता 632.0 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहीं। दो स्वर्ण और तीन रजत के साथ भारत पहले आईएसएसएफ विश्वकप की पदक तालिका में शीर्ष पर है।

रविवार, 28 जनवरी 2024

खेल: आईसीसी ने 'एसएलसी' पर बैन हटाया

खेल: आईसीसी ने 'एसएलसी' पर बैन हटाया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने तत्काल प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) पर बैन हटा लिया है। आईसीसी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सरकार के दख्ल के बाद बोर्ड को निलंबित कर दिया था। आईसीसी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि 10 नवंबर 2023 को एसएलसी को जिम्मेदारियों का का उल्लंघन करने के लिए निलंबित कर दिया गया था। आईसीसी बोर्ड निलंबन के बाद से स्थिति की निगरानी कर रहा है और अब संतुष्ट है कि एसएलसी अब सदस्यता दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को श्रीलंका क्रिकेट (SLC) से निलंबन हटा लिया है। पिछले साल नवंबर में आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट के काम में सरकार के दखलअंदाजी को लेकर उसे निलंबित कर दिया था।
इस वजह से श्रीलंका में होने वाला अंडर-19 विश्व कप भी दक्षिण अफ्रीका ले जाना पड़ा था। निलंबन के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट ने नवंबर में ही अपील की थी। इसी महीने आईसीसी के सीईओ ने श्रीलंका के राष्ट्रपति और खेल मंत्री से मुलाकात की थी, जिसके बाद निलंबन हटाने की उम्मीद बढ़ गई थी। आईसीसी ने बयान जारी कर श्रीलंका के बैन हटाने का ऐलान किया। क्रिकेट चलाने वाले ग्लोबल संस्थान ने अपने बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट आईसीसी के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का गंभीर उल्लंघन कर रहा था।

रविवार, 14 जनवरी 2024

रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया 

अखिलेश पांडेय 
इंदौर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। भारतीय टीम में दो बदलाव किये गए हैं। कोहली और जायसवाल की वापसी हुई है। गिल और तिलक आज का मुक़ाबला नहीं खेलेंगे जबकि अफ़ग़ानिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है, रहमत शाह आज का मुक़ाबला नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह पर नूर अहमद को एकादश में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान को पहला झटका लगा है जिसमें रहमुल्लाह गुरबाज 14 रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित ने कहा कि मैदान के इतिहास को देखते हुए वह बाद में बल्लेबाज़ी करना चाहते थे क्योंकि यह ग्राउंड चेज़िंग ग्राउंड रहा है। युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए रोहित ने कहा कि उन्हें छूट देने की ज़िम्मेदारी उनकी और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की है। अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान ने कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाज़ी में सुधार करने की ज़रूरत है और नेट्स में उनकी टीम ने काफ़ी अभ्यास भी किया है।

टीमें...
भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, ज‍ितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
अफ़ग़ानिस्‍तान : रहमानुल्‍लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान (कप्‍तान), अजमतुल्‍लाह ओमरजई, मोहम्‍मद नबी, नजीबुल्‍लाह जदरान, करीम जनत, गुलाबदीन नैब, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, नूर अहमद, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान।

गुरुवार, 11 जनवरी 2024

एडम्स को न्यूजीलैंड का कोच नियुक्त किया

एडम्स को न्यूजीलैंड का कोच नियुक्त किया 

अखिलेश पांडेय 
क्राइस्टचर्च। पूर्व कीवी ऑलराउंडर आंद्रे एडम्स को घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
न्यूजीलैंड टीम के साथ आंद्रे एडम्स बुधवार को ऑकलैंड में अपनी पारी की शुरुआत करेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की पांच मैचों की टी20 सीरीज 12 जनवरी से ऑकलैंड में शुरू हो रही है। अंतिम दो टी20 के लिए क्राइस्टचर्च जाने से पहले टीमें दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः हैमिल्टन और डुनेडिन में खेलेंगीं।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

वर्ल्ड कप के लिए पूरा शेड्यूल जारी किया: आईसीसी

वर्ल्ड कप के लिए पूरा शेड्यूल जारी किया: आईसीसी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप इस साल वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां काफी तेजी से की जा रही है। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। जहां सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है हर ग्रुप में कुल पांच टीमें होंगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 01 जून को खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 29 जून को खेला जाना है। कुल 9 वेन्यू पर वर्ल्ड कप के सभी मैच खेले जाएंगे। वहीं कुल 55 मुकाबलों का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून से खेला जाएगा। आईसीसी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार टीम इंडिया और पाकिस्तान एक ही ग्रुप का हिस्सा हैं।

इस ग्रुप का हिस्सा है टीम इंडिया

टीम इंडिया ग्रुप ए का हिस्सा है। जहां पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और होस्ट यूएसए भी उसी ग्रुप में हैं। भारत को अपना पहला मुकाबला 05 जून को खेलना है। टीम इंडिया का पहला मैच आयरलैंड से खेला जाएगा। यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला 09 जून को न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होंगी। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है। भारत अपना तीसरा ग्रुप स्टेज मैच 12 जून को न्यूयॉर्क में अमेरिका के खिलाफ और चौथा लीग मैच 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ खेलेगा। भारत अपने ग्रुप चरण के मैच अमेरिका में खेलेगा और क्वालीफाई होने पर सुपर 8 मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेलेगी।

ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत बनाम आयरलैंड - 05 जून (न्यूयॉर्क)
भारत बनाम पाकिस्तान - 09 जून (न्यूयॉर्क)
भारत बनाम अमेरिका - 12 जून (न्यूयॉर्क)
भारत बनाम कनाडा - 15 जून (फ्लोरिडा)

ग्रुप स्टेज के बाद क्या?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले 18 जून तक खेले जाएंगे। जहां हर ग्रुप से टॉप 2 टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर सकेंगी। 20 टीमों में सिर्फ 8 टीमें अगले राउंड यानी कि सुपर 8 में हिस्सा लेंगी। सुपर 8 राउंड 19 जून से 24 जून तक खेले जाएंगे। सुपर 8 राउंड के बाद सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 26 जुलाई और दूसरा सेमीफाइनल 29 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा।
दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों का ग्रुप

ग्रुप ए ग्रुप बी ग्रुप सी ग्रुप डी
भारत इंग्लैंड न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका
पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज श्रीलंका
आयरलैंड नामीबिया अफगानिस्तान बांग्लादेश
कनाडा स्कॉटलैंड युगांडा नीदरलैंड
यूएसए ओमान पापुआ न्यू गिनी नेपाल
वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल
ग्रुप स्टेज के मैच
शनिवार, 1 जून 2024 - यूएसए बनाम कनाडा, डलास
रविवार, 2 जून 2024 - वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
रविवार, 2 जून 2024 - नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
सोमवार, 3 जून 2024 - श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क
सोमवार, 3 जून 2024 - अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
मंगलवार, 4 जून 2024 - इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
मंगलवार, 4 जून 2024 - नीदरलैंड बनाम नेपाल, डलास
बुधवार, 5 जून 2024 - भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
बुधवार, 5 जून 2024 - पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
बुधवार, 5 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
गुरुवार, 6 जून 2024 - यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
गुरुवार, 6 जून 2024 - नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
मंगलवार, 4 जून 2024 - नीदरलैंड बनाम नेपाल, डलास
बुधवार, 5 जून 2024 - भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
बुधवार, 5 जून 2024 - पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
बुधवार, 5 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
गुरुवार, 6 जून 2024 - यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
गुरुवार, 6 जून 2024 - नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
शुक्रवार, 7 जून 2024 - कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
शुक्रवार, 7 जून 2024 - न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
शुक्रवार, 7 जून 2024 - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
शनिवार, 8 जून 2024 - नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क
शनिवार, 8 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
शनिवार, 8 जून 2024 - वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
रविवार, 9 जून 2024 - भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
रविवार, 9 जून 2024 - ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगुआ
सोमवार, 10 जून 2024 - दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
मंगलवार, 11 जून 2024 - पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
मंगलवार, 11 जून 2024 - श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
मंगलवार, 11 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगुआ
बुधवार, 12 जून 2024 - यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
बुधवार, 12 जून 2024 - वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
गुरुवार, 13 जून 2024 - इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगुआ
गुरुवार, 13 जून 2024 - बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड, सेंट पीटर्सबर्ग विंसेंट
गुरुवार, 13 जून 2024 - अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
शुक्रवार, 14 जून 2024 - यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
शुक्रवार, 14 जून 2024 - दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल विंसेंट
शुक्रवार, 14 जून 2024 - न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
शनिवार, 15 जून 2024 - भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
शनिवार, 15 जून 2024 - नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगुआ
शनिवार, 15 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लुइस, एमओ लुसिया
रविवार, 16 जून 2024 - पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
रविवार, 16 जून 2024 - बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट। विंसेंट
रविवार, 16 जून 2024 - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, सेंट हेलेना। लुसिया
सोमवार, 17 जून 2024 - न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
सोमवार, 17 जून 2024 - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान लुसिया
सुपर 8 राउंड
बुधवार, 19 जून 2024 - ए2 बनाम डी1, एंटीगुआ
बुधवार, जून 19, 2024 - बी1 बनाम सी2, सेंट लुइस, एमओ लुसिया
गुरुवार, 20 जून 2024 - सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
गुरुवार, 20 जून 2024 - बी2 बनाम डी2, एंटीगुआ
शुक्रवार, जून 21, 2024 - बी1 बनाम डी1, सेंट लुइस, एमओ लुसिया
शुक्रवार, 21 जून 2024 - ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
शनिवार, 22 जून 2024 - ए1 बनाम डी2, एंटीगुआ
शनिवार, 22 जून, 2024 - सी1 बनाम बी2, सेंट लुइस, एमओ विंसेंट
रविवार, 23 जून 2024 - ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
रविवार, 23 जून 2024 - सी2 बनाम डी1, एंटीगुआ
सोमवार, 24 जून 2024 - बी2 वी ए1, सेंट लुइस, एमओ लुसिया
सोमवार, 24 जून, 2024 - सी1 बनाम डी2, सेंट लुइस, एमओ विंसेंट
सेमीफाइनल और फाइनल
बुधवार, 26 जून 2024 - सेमी 1, गुयाना
गुरुवार, 27 जून 2024 - सेमी 2, त्रिनिदाद
शनिवार, 29 जून 2024 - फाइनल, बारबाडोस।

गुरुवार, 4 जनवरी 2024

भारत ने अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी

भारत ने अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी 

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत ने केपटाउन में इतिहास रच दिया। इस मैदान पर भारत पहली एशियाई टीम बनी, जिसने जीत दर्ज की। भारत ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रा कराने में सफल रहा। 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को केप टाउन में दूसरे व अंतिम टेस्‍ट के दूसरे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी. बता दे कि पहले दिन का खेल तेज गेंदबाजों के नाम रहा, जहां कुल 23 विकेट‍ गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। मगर मोहम्‍मद सिराज (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज टीम केवल 55 रन पर ढेर हो गई।
इसके बाद भारतीय टीम की पहली पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त हासिल की। फिर दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 62 रन बनाए। केप टाउन टेस्‍ट के पहले दिन रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी।
याद हो कि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्‍लेइंग 11 में तीन जबकि भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। मेजबान टीम ने गेराल्‍ड कोएत्‍जे की जगह लुंगी एनगिडी, टेंबा बावुमा की जगह ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को डेब्‍यू का मौका दिया और कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज को शामिल किया गया है। वहीं, भारत ने रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया है।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा।

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 - डीन एल्‍गर (कप्‍तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।

बुधवार, 20 दिसंबर 2023

खेल अवॉर्ड्स के लिए एथलीट्स के नामों का ऐलान

खेल अवॉर्ड्स के लिए एथलीट्स के नामों का ऐलान 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। इस साल मिलने वाले खेल अवॉर्ड्स के लिए एथलीट्स के नामों का ऐलान कर दिया गया है। इसमें सबसे बड़ा सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिलेगा। जबकि अर्जुन अवॉर्ड के लिए स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है।
बता दें कि यह सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 9 जनवरी को दिए जाएंगे। यह घोषणा खेल मंत्रालय ने की है। यह सभी अवॉर्ड राष्ट्रपति द्वारा खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे. खेल मंत्रालय के मुताबिक, इस बार मोहम्मद शमी समेत 26 एथलीट्स को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा।जबकि मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड 2023 से चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को सम्मानित किया जाएगा।

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बनें मिचेल स्टार्क

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बनें मिचेल स्टार्क
सुनील श्रीवास्तव 
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-आईपीएल) में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए है दुबई में आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपए की भारी भरकम बोली लगाकर खरीद लिया है मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस में जबरदस्त मुकाबला चला जिसमे कोलकाता ने बाज़ी मार ली।
इसके डेढ़ घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और ऑल-राउंडर पेट कमिंस को सनराइज़ हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा था जो सबसे महंगे बिके थे लेकिन महज डेढ़ घण्टे बाद मिचेल स्टार्क ने पेट कमिंस का रिकार्ड तोड़ते हुए 24 करोड़ 75 लाख में बिककर खुद को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। वहीं न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल 14 करोड़ में बिके। न्यूज़ीलैंड के एक और खिलाड़ी रचिन रविन्द्र जिसने वर्ल्डकप में अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी से धूम मचा दी थी उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 1 करोड़ 80 लाख की मामूली कीमत में खरीदा।

रविवार, 17 दिसंबर 2023

साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 8 विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 8 विकेट से हराया
अखिलेश पांडेय 
जोहानिसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 117 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 16.4 ओवरों में हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पावरप्ले में ही अपने चार विकेट खो दिए। ये चारों विकेट अर्शदीप सिंह ने झटके। अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स और रस्सी वैन डर डुसेन को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया। बाद में अर्शदीप ने दूसरे ओपनर टोनी डी जोरजी और हेनरिक क्लासेन को आउट कर दिया।
अर्शदीप सिंह के बाद आवेश खान का जलवा देखने को मिला और उन्होंने लगातार गेंदों पर कप्तान एडेन मार्करम और वियान मुल्डर को चलता करके अफ्रीकी टीम की हालत खराब कर दी। फिर आवेश ने खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर और केशव महाराज को भी पवेलियन रवाना कर दिया। 73 रनों पर सात विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका 100 रन भी नहीं बना पाएगा, लेकिन एंडिले फेहलुक्वायो ने कुछ बड़े शॉट्स लगाकर साउथ अफ्रीका को 116 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
फेहलुक्वायो ने तीन चौके और दो सिक्स की मदद से 49 गेंदों पर 33 रन बनाए। वहीं टोनी डी जोरजी ने 28 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और इतने ही सिक्स शामिल रहे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 10 ओवरों में 47 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं आवेश खान को चार, जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता हासिल हुई।

बुधवार, 13 दिसंबर 2023

दूसरे टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से हारी 'इंडिया'

दूसरे टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से हारी 'इंडिया'

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली/प्रिटोरिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम पांच विकेट से हार गई। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में हुआ। जहां बारिश के चलते मैच रद्द हो गया। भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार और रिंकू सिंह की शारदार पारी बेकार चली गई।

आखिरी बार साल 2018 में मिली थी हार

बता दें की भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के होम ग्राउंड में पांच साल बाद कोई मैच हारा है। पिछली बार साल 2018 में भारतीय टीम को सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका से हार का स्वाद चकना पड़ा था।
ऐसे में अब इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने १-० से बढ़त बना ली है। 14 दिसंबर को सीरीज का आखिरी मुकाबला होना है। ऐसे में देखना ये है की ये सीरीज टाई होती है या फिर दक्षिण अफ्रीका २-० से ये सीरीज जीतती है।


बारिश ने मैच का रोमांच बिगाड़ा
दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का निर्णय लिया। भारत का स्कोर जब 19.3 ओवर में सात विकेट के नुक्सान पर 180 रन था।
तब बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया। जिसके बाद ताम आगे सुर नहीं खेल पाई। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसके चलते टीम ने १४ ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट से मैच अपने नाम कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरआत से ही विस्फोटक बल्लेबाजी कर रही थी। जहां टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रीजा हेंड्रिक्स ने बनाए। उन्होंने27 गेंदों पर 49 रन बनाए, तो वहीं कप्तान एडेन मार्करम ने 30, मैथ्यू ब्रीट्जके ने 16, मिलर ने 17, ट्रिस्टन स्टब्स और एंडिले फेहलुकवायो ने नाबाद 14 और 10 रनों की पार खेली। एंडिले फेहलुकवायो ने अंत में छक्का लगाकर टीम को विजयी बनाया। भारत के मुकेश कुमार को दो, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक एक विकेट मिला ।

रिंकू और सूर्यकुमार का अर्धशतक बेकार

भारत के रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 68 रन बनाए। तो वहीं कप्तान ने भी 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। तिलक वर्मा और रविंद्र जडेजा ने 29 और 29 रनों की पारी खेली।
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।तो वहीं जितेश जितेश शर्मा ने एक और मोहम्मद सिराज बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी ने तीन, लिजाद विलियम्स, मार्को यानसेन, एडेन मार्करन और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 175 रनों का लक्ष्य दिया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 175 रनों का लक्ष्य दिया 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 
नई दिल्ली/सिडनी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 175 रनों का लक्ष्य दिया है। 
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा हैं‌। टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थीं, लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं।

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...