खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 9 अक्तूबर 2024

खेल: भारत ने बांग्लादेश को 86 रनों से हराया

खेल: भारत ने बांग्लादेश को 86 रनों से हराया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज जीत ली। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 86 रनों से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। 
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही। उसने शुरुआती 3 ओवर में ही अपने 2 विकेट (संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा) गंवा दिये। उस समय उसका स्कोर 25 रन था। अभिषेक शर्मा 11 गेंद में 15 और संजू सैमसन 7 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। संजू सैमसन को तस्कीन अहमद और अभिषेक को तंजीम हसन साकिब ने अपना शिकार बनाया। पावरप्ले खत्म होते-होत तक सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में भारत ने सिर्फ 41 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।

IND vs BAN: नितीश रेड्डी ने करियर के दूसरे ही मैच में मचाया गर्दा, रोहित और पंत के क्लब में हुए शामिल 

इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने पारी संभाली। अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे नितीश रेड्डी ने अपनी पारी में 4 चौके और 7 शानदार छक्के जड़े तो वहीं रिंकू ने पांच चौके और तीन छक्के लगाये। हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 32 जबकि रियान पराग ने दो छक्के की मदद से 6 गेंद में 15 रन बनाएं। 
बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट लिए। तंजीम हसन और मुस्तफिजुर रहमान को भी दो-दो सफलता मिली, लेकिन दोनों काफी महंगे रहे। रिशाद हुसैन ने 55 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 
इससे पहले टॉस जीतने के बाद नजमुल हुसैन शान्तो ने बताया था कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। शोरफुल इस्लाम की जगह तंजीम हसन साकिब की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया था कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। 

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2024

स्पिनर प्रवीण पर 1 साल का प्रतिबंध लगाया

स्पिनर प्रवीण पर 1 साल का प्रतिबंध लगाया 

सुनील श्रीवास्तव 
कोलंबो। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ओर से एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के मामले को लेकर लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर 1 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। बृहस्पतिवार को आईसीसी द्वारा एंटी करप्शन कोड के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जय विक्रमा पर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के चलते 1 साल का बैन लगाया गया है। 
क्रिकेट काउंसिल के नियमों के मुताबिक, प्रतिबंधित किए गए श्रीलंकाई क्रिकेटर 6 महीने के लिए सस्पेंड रहेंगे। जय विक्रमा के खिलाफ की गई प्रतिबंध की यह कार्यवाही आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार करने के बाद की गई है। प्रवीण जय विक्रमा ने संहिता के अनुच्छेद 2.4.7 के उल्लंघन की बात स्वीकार की है।

रविवार, 22 सितंबर 2024

टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 280 रनों से जीता

टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 280 रनों से जीता 

सुनील श्रीवास्तव 
चेन्नई। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 280 रनों से जीत लिया है। भारतीय टीम ने रविवार को 515 रन का टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रनों पर ऑलआउट कर दिया। टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। 
रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होनें 6 विकेट झटके। साथ ही पहली पारी में 113 रन बनाए। अश्विन के अलावा, ऋषभ पंत (39, 109 रन), शुभमन गिल (0, 119 रन), रवींद्र जडेजा (86 रन) और यशस्वी जायसवाल (56, 10 रन) ने भी अहम पारियां खेलीं। बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हसन शांतो (82 रन) ने अर्धशतक जमाया। 
बांग्लादेशी टीम ने 158/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया। शांतो ने 51 और शाकिब ने 5 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढा़या। शांतो 82 और शाकिब 25 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन पर घोषित की और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी।

गुरुवार, 19 सितंबर 2024

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं 

अकांशु उपाध्याय 
चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार को दमदार कमबैक किया। टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान के साथ 339 रन बनाएं। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दमदार प्रदर्शन किया। अश्विन शतक लगाकर नाबाद रहें। रवींद्र जडेजा भी शतक के करीब हैं। वे 86 रन बनाकर नाबाद रहें। इन दोनों के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई है। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 4 विकेट झटकें। 
टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी। इस दौरान 96 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। वहीं, 144 रनों के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए। लेकिन, इसके बाद जडेजा और अश्विन ने मोर्चा संभाल लिया। इन दोनों के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई। अश्विन और जडेजा पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहें। यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक लगाया। अश्विन नंबर आठ पर बैटिंग करने आए। उन्होंने इस दौरान पहले दिन का खेल खत्म होने तक 112 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 102 रन बनाए। अश्विन की इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अश्विन ने जडेजा के साथ मजबूत साझेदारी निभाई। जडेजा न 117 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 86 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। यशस्वी जयसवाल ने अच्छा परफॉर्म किया। उन्होंने 118 गेंदों में 56 रन बनाए. इस दौरान 9 चौके लगाए। 
टीम इंडिया ने 14 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। रोहित 19 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए थे। शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल पाएं। उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया। विराट कोहली 6 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत ने कुछ रन जोड़े। उन्होंने 52 गेंदों में 39 रन बनाए। पंत की इस पारी में 6 चौके शामिल रहे। केएल राहुल 16 रन बनाकर आउट हुए। 
टीम इंडिया के शुरुआती चारों विकेट हसन महमूद ने लिए। उन्होंने पहले 18 ओवरों में 58 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान 4 मेडन ओवर भी निकालें। नाहिद राणा ने 17 ओवरों में 80 रन देकर 1 विकेट लिया। मेहदी हसन ने 21 ओवरों में 77 रन देकर 1 विकेट लिया।

शनिवार, 14 सितंबर 2024

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया 

सुनील श्रीवास्तव 
हुलुनबुइर। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को पूल स्टेज के एक मैच में हरमनप्रीत सिंह की टीम इंडिया ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। कप्तान हरमनप्रीत ने दोनों गोल दागे। भारत की यह इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत रही। टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। 
भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मलयेशिया को 8-1 से रौंदा था। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जापान को 5-1 से शिकस्त दी थी। वहीं, चौथे मैच में चीन को हरमनप्रीत की टीम ने 3-0 से हराया था। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में 21 गोल दागे हैं, जबकि चार गोल खाए हैं। भारत के डिफेंस ने शानदार काम किया है। हरमनप्रीत ने इस टूर्नामेंट में पांच गोल, अराइजीत सिंह ने तीन गोल दागे। 
भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट और 19वें मिनट ने दोनों गोल दागे। वहीं, पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल अहमद नदीम ने सातवें मिनट में किया था। उन्होंने गोल से पाकिस्तान को 1-0 से आगे कर दिया था। हालांकि, हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग टीम इंडिया की वापसी कराई। सेमीफाइनल के मुकाबले 16 सितंबर और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। 
पिछले कुछ समय से भारतीय हॉकी टीम का पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा काफी भारी रहा है। 2023 हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से रौंद दिया था। यह भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत में से एक रही थी। इससे पहले चेन्नई में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया था। जकार्ता में 2022 एशिया कप में युवा भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 1-1 से ड्रॉ पर रोका, जबकि 2021 के एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता था। 
इस साल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत समेत कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार है। भारत ने पिछले साल घरेलू मैदान पर खिताब जीता था। भारत ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा चार बार इस खिताब को अपने नाम किया है। वहीं, पाकिस्तान ने तीन बार टूर्नामेंट जीता है। दक्षिण कोरिया सिर्फ एक ही बार टूर्नामेंट जीत पाया है।

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया

न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया 

सुनील श्रीवास्तव 
वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड ने महिला टी-20 विश्वकप के लिए कप्तान सोफी डिवाइन की अगुवाई में अनुभवी 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है और यह नौवीं बार होगा, जब सोफी डिवाइन तथा सूजी बेट्स इस टूर्नामेंट में खेलेंगी। 
वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज इजी गेज का यह पहला टी-20 विश्वकप है। न्यूजीलैंड ने महिला टी-20 विश्वकप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स के लिए यह नौवां महिला टी-20 विश्वकप है। इसके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज रोजमेरी मैयर की भी टीम में वापसी हुई है। 24 टी-20 मैचों में 18 विकेट लेने वाली रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, जेस केर, हन्ना रोवे और मौली पेनफोल्ड के हाथों में तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान होगी। वहीं बेट्स और ब्रुक हॉलिडे को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया गया हैं। स्पिनर लेघ कास्पेरेक, मेली केर, फ्रैन जोनास और ईडन कार्सन को भी टीम जगह दी गई हैं। टीम में एकमात्र विकेटकीपर-बल्लेबाज इजी गेज पहली बार टी-20 विश्वकप में खेलेंगी। टीम के चयन को लेकर न्यूजीलैंड के मुख्य कोच बेन सॉयर ने कहा, “मैं इस टीम से वास्तव में खुश हूं। मुझे लगता है कि ये हमारे सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी हैं, जो संभावित रूप से विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल ढल सकते हैं।” उन्होंने कहा, “सोफी और बेट्स के पास विश्वकप से लेकर फ्रैंचाइज लीग तक के टूर्नामेंट का बहुत अनुभव है, इसलिए हम निश्चित रूप से इस ज्ञान का उपयोग इस काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा में करेंगे।” 
उन्होंने कहा, “रोजमेरी पिछले कुछ महीनों में चोट के कारण दुर्भाग्यपूर्ण दौर से गुजरी है उसने इस टूर्नामेंट के लिए फिट होने के लिए कड़ी मेहनत की है। उसने खुद को हमारे प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में साबित किया है और हम उसके वापस आने से उत्साहित हैं।” 
महिला टी-20 विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:- सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, फ्रान जोनास, ब्रुक हॉलिडे, लेघ कास्पेरेक, अमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहू और हन्ना रोवे।

शनिवार, 7 सितंबर 2024

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड' 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन का मानना है कि उपमहाद्वीप में खेलते समय कठिन चुनौती का सामना करना होता है और उन्होंने कहा है कि यहां पर खेलने पर जो अनुभव मिलता है वो आगे बेहतर बनने में मदद करेगा। 
केन विलियमसन ने शनिवार को कहा, ”हमें (एशिया में) कई तरह से चुनौती मिलने वाली है।” उन्होंने कहा, ”हमारे पास यहां समय बिताने का मौका है। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम आगे बढ़ते रहें, अगले ढाई महीनों में जो अनुभव हमें मिलने वाले हैं उन्हें हासिल करें और इस दौरान बेहतर बनने पर ध्यान दे।” 
उन्होंने कहा, ”यहां शुरुआती टेस्ट की तैयारी के बातों पर ध्यान देकर अच्छा लग रहा है। हम परिस्थितियों से जितना हो सके उतना परिचित होकर अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।” 
एशिया दौरे के बाद न्यूजीलैंड नवंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा। अफगानिस्तान के खिलाफ खेल को छोड़कर बाकी सभी मैच उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप कैलेंडर का हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ”कुछ मायनों में यह किसी टूर्नामेंट की तरह है। टेस्ट चैंपियनशिप में अवधि लंबी है लेकिन इसका महत्व अधिक है। टेस्ट चैंपियनशिप के कारण टेस्ट क्रिकेट का महत्व बढ़ गया है।” 
विलियमसन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को एक साथ इतने सारे टेस्ट मैच खेलने को नहीं मिलते हैं और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के उनके कैलेंडर में यह छह टेस्ट मैच काफी मायने रखते हैं।” भारत में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। टीम यहां 36 टेस्ट मैचों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज करने में सफल रही है।
विलियमसन ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ”एक टीम के रूप में, यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम एक इकाई के रूप में विकसित हों, अच्छी तरह से समझे कि यहां (उपमहाद्वीप) में कैसे खेलना चाहते हैं।” 
उन्होंने कहा, ”हम हमेशा जानते हैं कि जब भी आप इन देशों में खेलते हैं तो यहां कठिन चुनौती का सामना करना होता है लेकिन मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना हमेशा एक शानदार अनुभव होता है। इसलिए यह हमारे लिए एक अच्छा अवसर है।”
भारत में टेस्ट पदार्पण करने वाले विलियमसन दुनिया के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। भारत और श्रीलंका में हालांकि इस 34 वर्षीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है। इन दोनों देशों में उन्होंने 22 पारियों में 31.36 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने कहा, ”यह बिल्कुल आपके खेल को समायोजित करने की कोशिश के बारे में है। आपको पता है कि हमें इन परिस्थितियों में टेस्ट में काफी लंबे अंतराल पर खेलने का मौका मिलता है।”

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

'एनएसके' ने एलएफ को 5 विकेट से मात दी

'एनएसके' ने एलएफ को 5 विकेट से मात दी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। वर्षा से प्रभावित मैच में मेजबान लखनऊ फाल्कन्स को यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। नोएडा सुपरकिंग्स ने लखनऊ फाल्कन्स को पांच विकेट से मात दी। मैन ऑफ द मैच पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की और 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बारिश के चलते यह मुकाबला 12-12 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स ने 12 ओवर में सात विकेट खोकर 100 रन बनाए। फाल्कन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांच रन के योग पर सलामी बल्लेबाज अभय चौहान (1) रन बना कर आउट हो गये। कार्तिक त्यागी की गेंद पर अभय आसान कैच पीयूष चावला को दे बैठे। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए हर्ष त्यागी का बल्ला भी रूठा रहा। आठ रन बनाकर वह पीयूष चावला की गेंद पर विकेटों के सामने पाए गये। समर्थ सिंह ने 21 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 और कृतज्ञ सिंह ने 12 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। नोएडा से अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
जवाब में नोएडा सुपरकिंग्स के लिए प्रियांशु (19) और एच रिजवान (10) ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। इसके बाद चार विकेट मात्र 54 रनों के योग पर गिर गये। शरीम ने 20 रन बनाकर पारी को संभाला। प्रशांत वीर ने नाबाद 16 और बॉबी यादव ने नाबाद 12 रन बनाये और टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी। टीम ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। लखनऊ की ओर से अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर खासे महंगे साबित हुए, जिन्होंने महज दो ओवर में 28 रन लुटाए। कोई अन्य गेंदबाज भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका।

काशी रुद्रास ने कानपुर सुपर स्टार्स को दी मात

यूपी टी-20 लीग के दूसरे मुकाबले में काशी रुद्रास ने कानपुर सुपर स्टार्स को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर सुपर स्टार्स ने 90 रन बनाये। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 23 रन के योग पर टीम के चार विकेट गिर गए। समीर रिजवी ने 33 रन बनाये। काशी रुद्रास की ओर से करन शर्मा (मैन ऑफ द मैच) ने शानदार गेंदबाज की और तीन ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जशमेर धनखड़ ने 4 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लिए। जवाब में करन शर्मा (24) और अल्मास शौकत (39) के शानदार खेल की बदौलत काशी रुद्रास ने एक विकेट खोकर 91 रन बनाए और जीत दर्ज की।
गुरुवार को यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में गोरखपुर लायंस का मुकाबला लखनऊ लखनऊ फाल्कन्स से होगा। एक अन्य मुकाबले में नोएडा किंग्स और मेरठ मावरिक्स की टीमें आमने-सामने होंगी।

तेज गेंदबाज शाहीन को टीम से बाहर किया: पाक

तेज गेंदबाज शाहीन को टीम से बाहर किया: पाक 

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शुक्रवार से रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर कर दिया है। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को मैच की पूर्व संध्या पर 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की। जिसमें लेग स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज मीर हमजा शामिल हैं। अफरीदी को दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर किये जाने पर मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि वह अपनी प्रभावशीलता में सुधार करने के लिए ‘कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं।’ 
गिलेस्पी ने कहा, “शाहीन इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।” उन्होंने कहा, “हमने उनसे बातचीत की है और वह इसके पीछे की सोच को अच्छी तरह समझते हैं। शाहीन को कुछ फीडबैक दिया गया है। वह अपनी गेंदबाजी के साथ कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं। ताकि, वह यथासंभव प्रभावी हो सकें। वह अजहर महमूद के साथ वास्तव में अच्छा काम कर रहे हैं। हम शाहीन को उनकी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में देखना चाहते हैं। क्योंकि हमें सभी प्रारूपों में बहुत अधिक क्रिकेट खेलना है और शाहीन इसमें वास्तव में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं।” 
उन्होंने कहा कि हालांकि, अबरार को शुरुआती एकादश में शामिल किए जाने की संभावना है। लेकिन, पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान द्वारा सभी तेज गेंदबाजों को चुनने के फैसले के बाद गिलेस्पी ने कहा, कि मेजबान टीम ने रावलपिंडी में मौसम की स्थिति के कारण 12 खिलाड़ियों का चयन किया है। पाकिस्तान को श्रृंखला बराबर करने के लिए दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा।

गुरुवार, 22 अगस्त 2024

'एसीबी' ने श्रीधर को टीम का सहायक कोच बनाया

'एसीबी' ने श्रीधर को टीम का सहायक कोच बनाया 

अखिलेश पांडेय 
काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने भारत के पूर्व क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर को अपनी टीम का सहायक कोच बनाया है। वह न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के होने वाली सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे। अफगानिस्तान को सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच और फिर दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैच भारत के ग्रेटर नोएडा तो एकदिवसीय सीरीज शारजाह में खेली जाएगी। श्रीधर लेवल-3 सर्टिफाइड कोच हैं। एसीबी ने कहा है कि भविष्य में श्रीधर का अनुबंध लंबे समय बढ़ाया जा सकता है। 
नब्बे के दशक में हैदराबाद के लिए बतौर बाएं हाथ के स्पिनर खेलने वाले श्रीधर ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत 2001 में की थी। वह 2014 अंडर-19 विश्व कप के समय में भारत की जूनियर टीम से जुड़े। इसी वर्ष उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के साथ भी काम किया। इसके बाद वह 2014 से 2021 तक लगातार सात सालों तक भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच रहे।

रविवार, 18 अगस्त 2024

कप्तान कमिंस ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, लोग हैरान

कप्तान कमिंस ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, लोग हैरान 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस द्वारा क्रिकेट से लिए गए ब्रेक से सभी लोग बुरी तरह से चौंक गए हैं। 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले दिनों पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एवं धाकड़ तेज गेंदबाज पैट कमिंस द्वारा ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले क्रिकेट से ब्रेक लेने की जानकारी मिल रही है। 8 हफ्ते का क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले पेट कमिंस ने यह फैसला भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खुद को तरोताजा रखने के उद्देश्य से लिया है। तकरीबन 2 महीने तक चलने वाली यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर 22 नवंबर से आरंभ होगी। 
इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। 3 दशक बाद ऐसा मौका आया है। जब ऑस्ट्रेलिया एवं भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत हासिल करने के लिए एक दूसरे के साथ भिड़ेंगे।

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

यू टर्न: टी-20 फॉर्मेट खेलने का इरादा जाहिर किया

यू टर्न: टी-20 फॉर्मेट खेलने का इरादा जाहिर किया 

इकबाल अंसारी 
लंदन। रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन यू टर्न लेते हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के तकरीबन एक बार एक महीने बाद क्रिकेट प्रेमियों को बुरी तरह से चौंकाते हुए टी-20 फॉर्मेट खेलने का इरादा जाहिर किया है। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जिन्होंने पिछले महीने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया था, ने अब यू टर्न लेते हुए टी-20 फॉर्मेट खेलने का इरादा जाहिर किया है। 
मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड में आयोजित होने वाले हंड्रेड टूर्नामेंट में भी खेलने की ख्वाहिश जताई है। उल्लेखनीय है कि टेस्ट क्रिकेट से एक महीने पहले रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन 188 टेस्ट माचो में 704 विकेट ले चुके हैं। एंडरसन दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं और वह ओवरऑल लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। हालांकि इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पिछले काफी लंबे समय से सीमित ओवर फॉर्मेट में खेलने के लिए मैदान में नहीं उतरे हैं, लेकिन मंगलवार को करियर के आखिरी पड़ाव में जेम्स एंडरसन क्रिकेट के छोटे प्रारूप में अवसरों की तलाश में दिखाई दिए हैं।

सोमवार, 12 अगस्त 2024

वजन कंट्रोल करना एथलीट व कोच की जिम्मेदारी

वजन कंट्रोल करना एथलीट व कोच की जिम्मेदारी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। पेरिस में खेले गए ओलंपिक गेम्स- 2024 की समाप्ति के बाद भी अभी तक चर्चा का विषय बने भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य करार देने के मामले को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेसिडेंट की ओर से दिए गए बड़े बयान में कहा गया है कि वजन को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी एथलीट एवं उसके कोच की होती है। 
सोमवार को भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेसिडेंट पीटी उषा ने भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य करार देने के मामले को लेकर दिए बड़े बयान में कहा है कि वजन को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी एथलीट एवं उसके कोच की होती है। इसके लिए मेडिकल टीम को दोषी ठहरना कहीं से भी जायज नहीं है। उन्होंने कहा है कि भारतीय ओलंपिक संघ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीक्षा पारदी वाला और उनकी मेडिकल टीम के प्रति दिखाई जा रही घृणा अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हम सभी तथ्यों पर विचार करेंगे।

शनिवार, 10 अगस्त 2024

फोगाट की अपील पर खेल पंचाट में सुनवाई पूरी

फोगाट की अपील पर खेल पंचाट में सुनवाई पूरी

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक गेम्स-2024 की 50 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल से पहले बाहर की गई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट की अपील पर खेल पंचाट में सुनवाई पूरी हो गई है। 
विनेश फोगाट की अपील पर अब फैसला एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर खेल पंचाट में सुनवाई पूरी हो गई है। विनेश फोगाट को महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद ज्यादा वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिस कारण विनेश फोगाट ओलंपिक पदक से चूक गई थी। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट की ओर से खेल पंचाट में रखी गई दो अपील में कहा गया है कि उन्हें स्वर्ण पदक मैच में खेलने का मौका दिया जाएं। दूसरा यह है कि उन्हें संयुक्त रूप से रजत पदक मिले। खेल पंचाट ने पहली अपील को खारिज कर दिया था और कहा था कि हम फाइनल को नहीं रोक सकते हैं। 
खेल पंचाट में विनेश फोगाट का पक्ष भारत के जाने-माने वरिष्ठ एडवोकेट हरीश साल्वे एवं विदुषपत सिंघानिया ने जजों के सामने रखा। सभी संबंधित पक्षों को सुनवाई से पहले खेल पंचायत की ओर से अपना विस्तृत कानूनी हलफनामा जमा करने का मौका दिया गया था। उसके बाद मौखिक बहस हुई। अब विनेश फोगाट की अपील पर फैसला एक-दो दिन में आने की उम्मीद है।

गुरुवार, 8 अगस्त 2024

भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर, रचा इतिहास

भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर, रचा इतिहास 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराया। हॉकी में भारत का यह चौथा ब्रॉन्ज मेडल है। इसके अलावा देश ने ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा 8 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल भी जीता है। पिछले यानी टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 52 साल बाद एक इतिहास रच दिया है। 
दरअसल, भारतीय हॉकी टीम 52 साल बाद ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीते हैं। इससे पहले 1960 से 1972 तक भारत ने हॉकी में लगातार 4 मेडल जीते थे। फिर 1976 ओलंपिक में देश को कोई मेडल नहीं मिला। इसके बाद 1980 में गोल्ड जीता था।

1972 के बाद भारत ने हॉकी में लगातार 2 मेडल जीते

1980 के बाद से भारतीय टीम ओलंपिक में मेडल के लिए तरसती रही। फिर मेडल का सूखा 40 साल बाद खत्म हुआ और भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में आकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। अब हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतकर 52 साल बाद इतिहास रचा है। 1972 के बाद भारत ने हॉकी में लगातार 2 मेडल जीते हैं।‌ 1968 और 1972 में भी भारत ने लगातार 2 ब्रॉन्ज ही जीते थे। 
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक (8 अगस्त) 4 मेडल जीते हैं। यह चारों ब्रॉन्ज हैं। पिछले तीनों ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में मिले हैं। सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया। फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया। उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे। तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया।

मंगलवार, 6 अगस्त 2024

महिला पहलवान फोगाट ने सुसीका को हराया

महिला पहलवान फोगाट ने सुसीका को हराया 

अखिलेश पांडेय 
पेरिस। पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक-2024 में भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने धमाकेदार एंट्री करते हुए चार मर्तबा की वर्ल्ड चैंपियन जापानी महिला पहलवान को चारों खाने चित कर दिया है। महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग में विनेश फोगाट ने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को चारों खाने चित करते हुए उसे हार की धूल चटा दी है। 
मंगलवार को पेरिस ओलंपिक- 2024 के 11 वें दिन खेले गए कुश्ती के मुकाबले में महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपने सामने चुनौती बनी मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और चार मर्तबा की विश्व विजेता जापान की युई सुसीका को 3-2 से हराकर मुकाबला को जीत लिया है। 
चार बार की विश्व विजेता पहलवान को हराने वाली भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अब क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया है। सुसाकी ने अपने इंटरनेशनल करियर में इससे पहले अभी तक एक मर्तबा भी हार का सामना नहीं किया था, लेकिन भारतीय पहलवान के सामने वह टिक नहीं सकी।

रविवार, 4 अगस्त 2024

ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा 'भारत'

ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा 'भारत' 

अखिलेश पांडेय 
पेरिस। पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के हॉकी मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पेनल्टी शूट आउट में ब्रिटेन को 4-2 से हराने वाली भारतीय हॉकी टीम के हीरो गोलकीपर रहे, जिन्होंने दो गोल बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। 
रविवार को भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मुख्य मुकाबला खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर एक-एक की बराबरी पर था। 
इसके बाद खेलें गए शूट आउट मुकाबले में भारत की ओर से लगातार चार गोल किए गए। जिनमें से ब्रिटेन की टीम केवल दो गोल ही कर पाई। भारतीय गोल कीपर जितेश हॉकी टीम को मिली जीत के हीरो रहे, जिन्होंने दो गोल बचाने में सफलता अर्जित की है।
भारतीय हॉकी टीम की ब्रिटेन पर मिली जीत इसलिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि टीम में सिर्फ 10 खिलाड़ी की खेल रहे थे, क्योंकि 12वें मिनट में अंपायर की ओर से दिए गए रेड कार्ड की वजह से भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास 60 मिनट के खेल में 48 मिनट मैदान से बाहर रहे।

शनिवार, 3 अगस्त 2024

फाइनल में मनु को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा

फाइनल में मनु को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा

सुनील श्रीवास्तव 
पेरिस। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला शूटर मनु भाकर का पदकों की हैट्रिक बनाने का सपना पूरा नहीं हो सका। शनिवार को ओलंपिक में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में 28 अंकों के साथ मनु को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। 
इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी रिपब्लिक ऑफ कोरिया की यांग जिन को मिला। जबकि, तीन बार विश्वकप की स्वर्ण पदक विजेता फ्रांस की निशानेबाज केमिली जेड्रेजेव्स्की को रजत एवं हंगरी की मेजर वेरोनिका को कांस्य पदक मिला। भाकर पहले चरण के बाद दूसरे स्थान पर थीं। जबकि, सातवें चरण के अंत तक पदक की दावेदार बनी हुई थीं। आठवीं सीरीज में अपने पांच शॉट में से केवल दो (10.2 या अधिक का स्कोर) लगाने के बाद, भाकर शीर्ष तीन के लिए शूट-ऑफ में चली गईं जहां हंगरी की वेरोनिका मेजर ने उसे पीछे ढकेल दिया। कोरिया की यांग जिन ने 37 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जो ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल एक अंक कम है। 10वीं सीरीज के बाद शूट-ऑफ के बाद फ्रांसीसी निशानेबाज केमिली जेड्रजेजेवस्की को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर इससे पहले दो कांस्य पदक हासिल कर इतिहास रच चुकी हैं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में पोडियम स्थान हासिल किया था। हरियाणा की 22 साल की भाकर ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय निशानेबाज हैं। आज उनसे पूरा देश तीसरे पदक की उम्मीद लगाये था मगर एलीमिनेशन राउंड के बाद वह अंतिम चार में ही अपना स्थान बना सकीं।

मंगलवार, 30 जुलाई 2024

मनु और सिंह की जोड़ी ने दूसरा कांस्य पदक जीता

मनु और सिंह की जोड़ी ने दूसरा कांस्य पदक जीता 

अखिलेश पांडेय 
पेरिस। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में देश के लिए दूसरा कांस्य पदक जीता। चेटेउरौक्स में खेले गये मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की जोड़ी ओह ये जिन और ली वोन्हो को 16-10 से हराकर पदक अपने नाम कर लिया। 
मुकाबले की शुरुआत में दक्षिण कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन की टीम ने पहली सीरीज में बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 8-2 की बढ़त अपने नाम कर ली। मनु भाकर ने शानदार शुरुआत करते हुए 10.2 का स्कोर हासिल किया। सरबजोत सिंह के 8.6 के स्कोर की वजह से भारत को पहले दो अंक गंवाने पड़े, लेकिन इसके बाद उन्होंने 10.5, 10.4 और 10 के स्कोर के साथ अच्छी वापसी की और भारत को अगले छह अंक लेने में मदद की। मनु भाकर ने अपने पहले सात शॉट्स में कम से कम 10 का स्कोर किया। दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ओह ये जिन ने अपनी निरंतरता दिखाते हुए टीम को रेस में बनाए रखा और 8-2 की हार से उबरकर मैच को 14-10 तक ले गए,लेकिन भारतीय निशानेबाज जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुए देश के लिए दूसरा पदक जीत लिया। 
इसके साथ ही मनु भाकर एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य मेडल जीता था। वहीं, सरबजोत सिंह छठे भारतीय निशानेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में मेडल अपने नाम किया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह क्वालीफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहे थे और कांस्य पदक के मुकाबले के लिए अपना स्थान पक्का किया था। निशानेबाजी में भारत के छह ओलंपिक पदकों में से दो अब पेरिस 2024 में आए हैं। मनु भाकर शुक्रवार से शुरू होने वाली महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी प्रतिस्पर्धा करेंगी। 
वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं।

रविवार, 28 जुलाई 2024

निशानेबाज मनु ने भारत को पहला मेडल जिताया

निशानेबाज मनु ने भारत को पहला मेडल जिताया 

अखिलेश पांडेय 
पेरिस। पेरिस ओलंपिक 2024 में आज हिंदुस्तान की एक बेटी भारतीय निशानेबाज के तौर पर भाग ले रही थी। भगवान कृष्ण की भक्त यह निशानेबाज जब वह अपना गेम खेल रही थी, तब उसके मन में श्रीमद् भागवत गीता का वह श्लोक दौड़ रहा था, जब भगवान श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि अपना लक्ष्य पर ही फोकस करते हुए निशाना लगाओ और भगवान श्री कृष्ण का कहा गया वह वाक्य जेहन में रखते हुए इस निशानेबाज ने निशाना लगाया और भारत के हिस्से में पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल डाल दिया। पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है और आज भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने निशानेबाजी में 221.7 का स्कोर कर 10 मीटर की एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रांज जीतकर भारत के हिस्से में पहला मेडल डाल दिया है। यह मेडल जीतने वाली मनु भाकर हिंदुस्तान की पहली भारतीय महिला निशानेबाज है, इससे पहले कोई भी महिला निशानेबाज यह कारनामा नहीं कर सकी है। भगवान कृष्ण की भक्त मनु भाकर रोज श्रीमद् भागवत गीता पढ़ती हैं और उसी से मनु भाकर के मन में यह विश्वास है की कर्म से ही जीत हासिल हो सकती है।  मनु भाकर का कहना है कि जब गेम चल रहा था तब उसके दिमाग में श्रीमद भागवत गीता का भगवान कृष्ण का वाक्य चल रहा था जब वह अर्जुन को निशाने लगाते समय अपने लक्ष्य पर ही फोकस करने को कहते हैं। मनु भाकर कहती हैं कि उन्होंने भगवान कृष्ण के इस वाक्य को अपने जेहन में रखा और उन्होंने निशाना लगाते हुए ब्रांज मैडल जीता। दरअसल मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव की रहने वाली है। मनु भाकर को बचपन से ही निशानेबाजी का शौक था। अपनी बेटी के इसी हुनर को देखते हुए उनके पिता ने जब मनु भाकर 18 साल की हुई तो नौकरी छोड़ दी और अपनी लाइसेंस की पिस्टल के साथ मनु भाकर को प्रशिक्षण के लिए ले जाने लगे।  दरअसल 18 साल की उम्र में मनु भाकर को देश के जाने-माने शूटर रहे जसपाल सिंह राणा ने कोचिंग दी। मनु भाकर ने वैसे तो कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया लेकिन साल 2023 के एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर की पिस्टल प्रतियोगिता में मनु भाकर ने पांचवा स्थान हासिल किया था। इस प्रतियोगिता में मनु भाकर ने भले ही पांचवा स्थान हासिल किया था लेकिन यहां से पेरिस ओलंपिक 2024 में जाने का रास्ता मनु भाकर के लिए खुल चुका था और तब से मनु भाकर लगातार पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी में जुटी हुई थी। अब 10 मीटर के एयर पिस्टल प्रतियोगिता में मनु भाकर ने मैडल जीतकर भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। मनु भाकर के मेडल जीतने के बाद से ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित सभी लोगों ने उसको बधाई दी और कहा कि देश की बेटी ने देश का मान बढ़ाया है। इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तो कहा कि हरियाणा की बेटी ने पेरिस ओलंपिक में मेडल लाकर हरियाणा के लोगों को गर्व से भर दिया है।

'जिला स्तरीय सतर्कता समिति' की बैठक आयोजित

'जिला स्तरीय सतर्कता समिति' की बैठक आयोजित  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न सुब...