रविवार, 30 अगस्त 2020

तिब्बतः मुद्दों पर घबराएं 'चीनी राष्ट्रपति'

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हाल के दिनों में तिब्बत को लेकर चिताएं बढ़ गई है। दरअसल, उनकी सरकार की तरफ से लगातार तिब्बतियों को अपने पाले में करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है, लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई है।
इस कारण चीन को एक तरफ अलगाववाद की चिंता सता रही है तो दूसरी तरफ भारत के साथ लगती सीमा पर मुंह की खाने के बाद सुरक्षा को लेकर नींद भी उड़ी हुई है। दरअसल, तिब्बत को लेकर पांच साल बाद एक बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन इसमें चीन के राष्ट्रपति का चेहरा और जबान दोनों ही उनकी चिंता को व्यक्त करने में जुटे थे।
पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद 'तिबब्त पॉलिसी बॉडी' की उच्च स्तरीय बैठक की गई।           


सेना ने 18 आतंकियोंं को किया ढेर

काबुल। अफगानिस्तानी सेना ने शनिवार को तालिबान के 18 आतंकवादियों को ढेर किया और पूर्वी नानगरहार प्रांत के एक इलाके को तालिबान से मुक्त करा लिया। प्रांत परिषद के प्रमुख अहमद अली हजरत ने इसकी जानकारी दी।
हजरत के मुताबिक अफगानी सेना ने जाबित जाहीर काला नाम के इलाके पर कब्जा किया और सुरक्षा अभियान में 18 तालिबानी आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा।                                                                       


सदस्यों ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन

लंदन। ब्रिटेन में तिब्बती और उइगर समुदाय के सदस्यों ने लंदन में मानवता के खिलाफ 'जघन्य अपराधों की नौवीं वर्षगांठ' 'काला दिवस' के तौर पर मनाते हुए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के बाहर चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया शुक्रवार को यहां तुर्किस्तान, वर्तमान में शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के पार्टी सचिव चेन क्वांगू के नेतृत्व में तिब्बती समुदाय UK, विश्व उइगर कांग्रेस और ग्लोबल अलायंस फॉर तिब्बत एंड पर्सपेक्टेड माइनॉरिटीज के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन किया गया।                                   


चीनः इमारत ढहने से 29 लोगों की मौत

बड़ी खबर-इमारत ढहने से 29 लोगों की मौत, 57 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया,कई लोगों की हालत नाजुक।


बीजिंग। चीन में एक भीषण हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा शांक्‍सी प्रांत के ल‍िनफेन शहर में हुआ। बताया जा रहा है क‍ि एक रेस्‍टोरेंट ग‍िर गया ज‍िससे 29 लोग मारे गए। एक रेस्तरां की इमारत ढहने से इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। 
बचाव दल के अनुसार, यह हादसा शनिवार सुबह करीब 9.40 बजे हुआ जब परिजन और साथी गांव के लोग जियांगफेन काउंटी के चेनझुआंग गांव के जक्सियन रेस्तरां में एक 80 वर्षीय व्यक्ति के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे।
बचाव दल का काम रविवार सुबह जाकर पूरा हुआ। इस दो मंजिला इमारत के ढहने के बाद इसके मलबे से 57 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, उनमें से 29 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, सात गंभीर रूप से घायल हुए और 21 अन्य को मामूली चोटें आईं। 
सूत्रों के मुताबिक, जिस दौरान हादसा हुआ, उस वक्त रेस्टोरेंट में कई लोग एक बर्थडे पार्टी के लिए मौजूद थे। इनमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया कि कुल कितने लोग उस वक्त रेस्टोरेंट में मौजूद थे।               


मनमानी नहीं करने देगें 'जापान-अमेरिका'

बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी/ टोक्यो। दक्षिण व पूर्व चीन सागर के अहम जलमार्गो की यथास्थिति को बदलने के किसी भी एकतरफा प्रयास का जापान और अमेरिका मिलकर विरोध करेंगे। दोनों देशों को उम्मीद है कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी उनका साथ साथ देगा।जापानी रक्षा मंत्री तारो कोनो ने इस मुद्दे पर अपने अमेरिकी समकक्ष मार्क एस्पर से अपनी राय साझा की। यह बातचीत तब हुई है, जब अमेरिका और चीन कई मुद्दों पर आपस में भिड़े हुए हैं। जैसे कि अमेरिकी प्रौद्योगिकी की चोरी, चीन में मानवाधिकारों का दमन व विवादित दक्षिण चीन सागर में ड्रैगन की सैन्य गतिविधियां।


चीन और जापान के रिश्तों में तल्खी की बड़ी वजह पूर्वी चीन सागर में स्थित कुछ छोटे द्वीपों पर जापान का नियंत्रण होना है। चीन इन द्वीपों को अपना बताता है। बकौल कोनो, एस्पर ने कहा कि अमेरिका-जापान सुरक्षा संधि इन द्वीपों को भी कवर करता है। अमेरिका लंबे समय से इस क्षेत्र में चीन की दबंगई का विरोध कर है और नियमित रूप से अपने युद्धपोत भेजता रहता है।               


विभिन्न खेलों का किया गया आयोजन

कोविड-19 प्रोटोकॉल को दृष्टिगत रखते हुए हुआ खेलों का आयोजन।
राष्ट्रीय खेल दिवस दयानन्द बछरावां पीजी कालेज में हुआ विभिन्न खेलों का आयोजन


बछरावां (रायबरेली)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  खेलों का आयोजन किया गया। इन यूनिट के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों जैसे रस्सी कूद, बैडमिंटन, दौड़ आदि का आयोजन किया। एनसीसी के कैडेट व एनएसएस के स्वयंसेवक सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुभाष चंद्र श्रीवास्तव , परीक्षा प्रभारी डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, डॉ. विनय सिंह, डॉ सत्येन्द्र सिंह राठौर और श्रीमती एकता गुप्ता ने प्रतिभाग किया। कालेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र श्रीवास्तव
ने बताया कि "मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर पद्म भूषण से अलंकृत भारत ही नहीं विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी थे। वे खेल जगत के मसीहा एवं मां भारती के सच्चे सपूत थे। एनसीसी एवं एनएसएस के यूनिटों की ओर से खेल का आयोजन करके इस महान खिलाड़ी एवं सच्चे देशभक्त को याद किया गया है।"आयोजित खेलों में बैडमिंटन  राहुल ,शशांत , रिया , अपर्णा, शहनवाज, अतुल उस्मान ने प्रतिभाग किया। रस्सी कूद में दीपांशी अपर्णा एकता रूबी ,पारुल पल्लवी ने प्रतिभाग किया। दौड़ में आलोक,प्रवीण, अनुभव अर्पिता आदि कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ विष्णु चंद।
श्रीवास्तव एवं डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि खेलों से ही व्यक्ति स्वस्थ होता है और उसमें देशभक्ति का भाव जागृत होता है। ध्यानचंद इसके सशक्त उदाहरण है।
 इस अवसर पर सुखबीर सिंह, विजय आदि महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।                                   


युवती के साथ बलात्कार कर, निकाह किया

पहले युवती के साथ बलात्कार बाद मै निकाह किया, अब तलाक।
मुरादाबाद। पहले युवक ने अकेली पाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया मामला पुलिस तक पहुंचा तो रिपोर्ट दर्ज हो गई घबराए आरोपी ने जेल जाने के डर से पीड़िता से निकाह कर लिया 6 माह बाद जब युवती को विदा कराने का नंबर आया तो दहेज की मांग कर दी मांग पूरी ना होने पर तीन तलाक दे दिया पीड़िता ने मझोला थाने में तहरीर दे दी है पीड़िता कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ला आबिद नगर की रहने वाली है उसका कहना है कि वह अपनी मां के साथ मझोला थाना क्षेत्र में लाकडी बाईपास के पास बने एक कबाड़ के गोदाम में काम करने जाती थी ग्राम मंगू पुरा निवासी फाहीम बिलारी थाना क्षेत्र के मोहल्ला अंसारीयान निवासी शौकीन अक्षर गोदाम पर आते थे दोनों मां के करीबी रिश्तेदारों में थे लिहाजा उसके साथ मजाक करते थे पीड़िता के अनुसार करीब सवा साल पहले वह गोदाम में अकेली थी तभी 5 और शौकीन आ गए आरोप है कि उसे अकेला पाकर शौकीन ने उसके साथ दुष्कर्म किया बाद में भी बदसलूकी की करीब 1 साल पहले उसने दोनों के खिलाफ मझोला थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब आरोपी को जेल जाने का डर सताने लगा तो वह समझौता कराने आ गया समझौते के मुताबिक टीम के साथ उसका निकाह हो गया निकाह मैं उसके परिजनों के करीब दो लाख रुपए खर्च हुए निकाह के 6 महीने बाद विदाई कराने की बातें हुई पीड़िता का कहना है कि दहेज में पांच लाख रुपए सैंटरो कार की मांग कर रहे हैं दहेज से इनकार करने पर मारपीट की और तीन तलाक दे दिया।           


अमेरिका-ब्राजील में कोरोना का प्रकोप जारी

वॉशिंगटन/ ब्रासीलिया। कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया का हाल बेहाल है। लेकिन दुनिया के दो देश अमेरिका और ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ पहुंच गई है। दुनिया के 40 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका और ब्राजील में ही हैं। यही नहीं, कोरोना से 36 फीसदी मौतें भी इन्हीं दोनों देशों में हुई है। पिछले 24 घंटे में यहां क्रमश: 42,843 और 34,360 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि क्रमश: 954 और 904 मौत हुई है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से दुनिया में सबसे ज्यादा मामले भारत में बढ़ रहे हैं। इसके बाद अमेरिका और ब्राजील में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं।                           


बाजार बंद रखने का आदेश लिया वापिस

राणा ओबराय


28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश लिया वापिस
चंडीगढ़। हरियाण के गृहमंत्री अनिलविज ने ट्वीट करके कहा है। 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश सरकार ने वापिस ले लिया। केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकावरों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है। इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है। इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा।                   


अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलिज, केंद्र

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के इस दौर में छात्रों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। देश में कोरोना वायरस के कारण मार्च महीने से स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद हैं। इसे खोलने को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही हैं। लेकिन कई राज्यों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया हैं की अभी फिलहाल स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान को कुछ समय तक बंद रखा जाये। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में सारे शैक्षणिक संस्थान 20 सितंबर 2020 तक बंद रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अक्टूबर के अंत तक स्कूल बंद रखने को कहा हैं।


आपको बता दें की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्गा पूजा तक स्कूल, कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया हैं।               


मंत्री ने 9 राज्यों के सीएम को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नौ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उनसे 'डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC)' परियोजना में अड़चनों को दूर करने का आग्रह किया और कहा कि प्रधानमंत्री 'परियोजना पर करीबी नजर रख रहे हैं।' गोयल ने नौ मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में भूमि संबंधी मुद्दों, ग्रामीणों की मांगों और राज्य के अधिकारियों द्वारा धीमी गति से काम करने का मामला उठाया, जिनसे 81,000 करोड़ रुपए की डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का काम प्रभावित हुआ है।               


गाजियाबादः नाले में गिरकर बच्ची की मौत

तेजेश चौहान, अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद श्यामपार्क इलाके में खुले नाले में डूबकर हुई एक सातवर्षीय बच्ची की मौत के मामले में दो वर्ष बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने एसएसपी और नगर आयुक्त को 31 अगस्त को आयोग में हाजिर होकर अब तक कि गयी कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग में पेश करने के सम्मन जारी किये है।


7 वर्षीय बच्ची की नाली में डूबकर हुई थी मौत
मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल करने वाले वाले राजीव शर्मा ने बताया कि थाना साहिबाबाद इलाके की श्याम पार्क कॉलोनी में 21 जुलाई 18 में भारी बारिश के कारण पूरे इलाके में जलभराव हो गया था। पूरे इलाके में सड़क और नाले लबालब हो गए थे। नाले खुले होने के कारण 7 वर्षीय भारती नाम की एक बच्ची की नाले में गिरकर डूबने से मौत हो गई थी। जबकि नालों को ढक कर रखना और नालों की साफ सफाई करने की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की होती है। इसलिए नगर निगम सबसे ज्यादा इस बच्ची की मौत की जिम्मेदार है। उन्होंने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में एक याचिका दायर कर मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा दिलाने और घटना के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग थी।               


हापुड़ में 6 गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार

अतुल त्यागी


युवकों को नशें में धकेलने वाले 6 गांजा तस्कर गिरफ्तार


मार्केट में गांजें की कीमत 6.30 लाख
हापुड़। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है ,जो युवाओं को नशें का आदी बन रहे हैं। बहादुरगढ़ पुलिस ने 6.30 लाख की 42 किलों गांजा बरामद कर 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि बहादुरगढ़ पुलिस ने शनिवार रात चैकिंग के दौरान 6 गांजा तस्कर कपिल ,गुरुमीत,आशु ,सुमित,राजेश व बिट्टू को गिरफ्तार कर 6.30 लाख की 42 किलों गांजा बरामद किया। पकड़ें गए गांजा तस्करों ने बताया कि पैसे की कमी और परिजनों का पालन पोषण करनें के लिए वे पुड़िया बनाकर गांजा बेचते थे।           


ट्रेक्टर पलटने से 1 की मौत, 2 घायल

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर घायल, उपचार के लिए किया भर्ती।


बिलारी। कोतवाली क्षेत्र में धर्मपुर बगरोआ सड़क मार्ग पर लोहे के सामान से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रेक्टर सवार एक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक समेत दो गंभीर घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 क्षेत्र के धर्मपुर कला गांव निवासी इसराइल और उसके गांव का ही हाशिम थाना मैनाठेर डिंगरपुर गांव स्थित एक दुकान से लोहे की एंगल और चादरे लेने गए थे। ट्रैक्टर ट्रॉली मैं एंगल और चादरें भरकर लाने के दौरान कुंदरकी बाईपास पर उनके गांव का ही रईस थी खड़ा मिल गया। लॉक डाउन
की वजह से गांव को जाने के लिए कोई भी सवारी ना मिलने पर वह भी उनकी ट्रैक्टर पर बैठ गया। बगरोआ धर्मपुर कला गांव के बीच पेट्रोल आपके पास जब ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंची तभी ट्राली से भरा लोहे का एंगल ट्रैक्टर चला रहे, इसराइल के सिर में लग गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गया। ट्रैक्टर पलट ने के कारण तीनों उसके नीचे दब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रईस की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हाशिम और इसराइल गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क किनारे पलटा हुआ ट्रैक्टर
देखकर घटनास्थल पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर धर्मपुर कला गांव के अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों में ट्रैक्टर के तीनों को उसके नीचे से निकाला सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया जबकि दोनों घायलों का उपचार के लिए रामपुर जिले के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।             


कब्जा हटवाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटवाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा।


बिलारी।  क्षेत्र के गांव फतेहपुर नक्शा में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा राज्य प्रशासन के अधिकारियों ने हटवा दिया। साथ ही कई चर्चित खिलाड़ी मलबे को भी मौके से उठवा लिया गया। इसका कुछ महिलाओं और लोगों ने विरोध किया। इस दौरान हंगामा भी हुआ।
तहसील प्रशासन के मुताबिक एक ग्रामीण की ओर से जिलाधिकारी को फोन कर सूचना दी गई फतेहपुर नत्था गांव में ग्राम समाज भूमि पर कुछ मजदूर अवैध निर्माण कर रहे हैं। डीएम ने इस संबंध में एसडीएम को अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। एसडीएम प्रबुद्ध सिंह के आदेश पर तहसीलदार प्रभा सिंह,
नायब तहसीलदार डॉ अरुण अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक एफएम अहमद हल्का लेखपाल वाहिद हुसैन, सहसपुर पुलिस चौकी प्रभारी सचिन कुमार आदि प्रशासनिक अमला फतेहपुर नत्था गांव में ग्राम समाज भूमि पर अवैध कब्जे के इलाके में पहुंच गया।
यहां तहसीलदार ने राजस्व अभिलेख और वह चित्र के हिसाब पैमाइश कराई। जिसमें ग्राम समाज की नवीन पर थी बाली भूमि गाटा संख्या 103 पर सोमपाल के परिजनों और ग्राम समाज के खाद के गड्ढों की भूमि गाटा संख्या 100 पर सुनील के परिजनों द्वारा ईटों की नई दीवार बनाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। तहसीलदार ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पवन
कुमार को मौके पर जेसीबी मशीन समेत बुला लिया। जेसीबी से दोनों अवैध कब्जेदारो द्वारा मौके पर नई दीवार बनाकर किया जा रहा अवैध कब्जा हटवा दिया। इस दौरान भूमि पर नया निर्माण हटवाने के महिलाओं ने विरोध किया। जिससे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। अवैध कब्जा की जगह महिलाएं इकट्ठा हो गयी। कई महिलाएं जेसीबी मशीन के आगे जाकर मशीन रुकवाने लगी। जिन्हें होम गार्डों ने समझा कर हटाया।               


बदमाशों ने मजदूरों से ₹20 हजार लूटें

बदमाशों ने मजदूरों से बीस हजार रुपए लूट कि वारदात।


आदमपुर। थाना क्षेत्र के खरपड़ी भूबरा मार्ग पर दो बाइक सवार बदमाशों ने भट्ठा मजदूरों से बाइक बीस हजार रुपए लूट लिए संभल के हयातनगर क्षेत्र के शोधन मिलक गांव निवासी इंद्रपाल यशपाल लोकेश ईट भट्टे पर मजदूरी करते हैं।शनिवार को तीनों मजदूर बाइक से भट्टा ठेकेदार विजेंद्र निवासी खरपड़ी से बीस हजार रुपए पेशगी लेने गए थे शाम लगभग 8:00 बजे के करीब तीनों मजदूर रुपए लेकर लौट रहे थे इसी दौरान आदमपुर थाना क्षेत्र के खरपड़ी भूबरा मार्ग परनदी के निकट एक बाइक पर दो सस्ते बदमाश पीछे से आए और तमंचे के बल पर मजदूरों से बीस हजार रुपए लूटकर फरार हो गए इंस्पेक्टर पंकज वर्मा ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।               


7 महीने तक किशोरी से किया बलात्कार

किशोरी को बंधक बनाकर 7 महीने तक किया बलात्कार।


अमरोहा। हसनपुर तहसील के आदमपुर थाना कस्बे की एक मोहल्ले निवासी 17 वर्षीय किशोरी को उसी के गांव निवासी युवती खेत में निराई करने के बहाने 20 फरवरी को घर से बुलाकर खेत पर ले गए उसके बाद यूवती लापता हो गई थी जिसकी गुमशुदगी की तहरीर परिजनों ने थाने में देकर बरामदगी की मांग की थी लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की 25 अगस्त को बदहवास अवस्था में घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई आरोपियों ने किशोरी के संग 7 महीने तक दुष्कर्म किया इससे परिजनों के होश उड़ गए और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है शनिवार को किशोरी को लेकर परिजन एसपी के पास पहुंचे जिसमें आरोप है कि किशोरी को उसी के गांव की युवती ले गई थी जिसके बाद उसको मारुति कार में डालकर आरोपियों ने मुरादाबाद ले जाकर मोहल्ला भदौरा लाइन पर मझोला मुरादाबाद ने बंधक बनाकर रखा था आरोप के मुताबिक किशोरी के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया जहां से किशोरी किसी तरह से बच बचाकर घर पहुंची जिसके बाढ़ पीड़ितों ने मामलेमैं न्याय की मांग की है आरोप है कि किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की जाती थी परिजनों ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले को कप्तान साहब के यहां से जांच आई है जांच होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।           


गाइडलाइन जारी, मेट्रो व सिनेमाहॉल शुरू

 अनलॉक – 4; केंद्राकडून गाईडलाईन्स जारी, मेट्रो व सिनेमाहॉल शुरू


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्रालयाने देशभरात अनलॉक – 4 च्या गाईडलाईन्स जारी करण्यात आल्या आहेत। यानुसार 7 सप्टेंबरपासून मेट्रो सुरु करण्यास परवानगी देण्यात आली आहे।
तसेच कंटेन्मेंट झोनच्या बाहेर सिनेमा हॉल उघडण्यास परवानगी देण्यात आली आहे।मात्र देशभरातील कंटेन्मेंट झोनमध्ये 30 सप्टेंबरपर्यंत लॉकडाऊन कायम राहणार आहे।
केंद्राने जाहीर केलेल्या गाईडलाईन्सनुसार, येत्या 7 सप्टेंबरपासून अटी-शर्तींसह मेट्रो सुरु करण्यास परवानगी देण्यात आली आहे।
मात्र शाळा, कॉलेज, कोचिंग क्लासेस मात्र 30 सप्टेंबरपर्यंत बंद राहणार आहे. तर ओपन एअर थिएटर हे 21 सप्टेंबरपासून सुरु करण्यास परवानगी देण्यात आली आहे.
त्याशिवाय येत्या 21 सप्टेंबरपासून सामजिक, शैक्षणिक, राजकीय कार्यक्रमांना 100 लोकांसह परवानगी दिली आहे।             


मुंबई में अधेड़ संक्रमित, मचा हड़कंप

मुम्बई से वापस घर लौटे अधेड़ की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मचा हड़कम्प।


शिवगढ़ (रायबरेली)। शिवगढ़ कस्बे में एक अधेड़ की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे ट्रैक कर रियान हॉस्पिटल कोविड-19 भेज दिया। वहीं थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बैरिकेडिंग कर मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। पुलिस ने हॉटस्पॉट एरिया में आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। बताते अधेड़ अभी कुछ दिन पहले मुम्बई से घर आया था, जिसकी जाँच लखनऊ में हुई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.एलपी सोनकर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया गया है।
और उसके परिजनों व मुहल्ले वालों की जाँच की जा रही है।               


आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ी 'भीड़'

डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ी भीड़।


महराजगंज (रायबरेली)। प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार ''दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी" का निर्देश अमूमन सभी को दे रही। यही नही बढ़ते कोरोना संक्रमण क़े फैलाव को रोकने को सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासो क़ी निगरानी इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा क़ी जा रहीं। बावजूद सरकार क़े नियमो का पालन डाकघर महराजगंज के पदेन अधिकारियों द्वारा बिल्कुल नही किया जा रहा। बताते चले क़ी शनिवार को लाँकड़ाउन होने क़े बावजूद डाकघर में आधार कार्ड बनवाने को करीब 250-300 क़ी भीड़ डाकघर क़े छोटे से परिसर मे एकत्र देखी गयी। जहां खुलेआम लोगो द्वारा सोशल डिस्टेंस क़ी धज्जियां उड़ाई गयी। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा एक साथ इतनी भीड़ क़ी मनाही होने क़े बावजूद पोस्ट मास्टर द्वारा प्रशासन का ना ही सहयोग लिया गया और ना ही इतनी भीड़ क़ी सूचना ही दी गयी। आए हुए लोगो में काफी संख्या में महिलाओ एवं बच्चों क़ी रही जिन पर कोरोना का खतरा सर्वाधिक है। यही नही बगल में स्थित कोतवाली को शुक्रवार को हॉटस्पॉट घोषित होने एवं 3 पुलिस कर्मियों क़े कोरोना संक्रमित होने क़े बावजूद पोस्ट मास्टर द्वारा सबक ना लिया जाना समझ क़े परे। फिलहाल आधार बनवाने आई भीड़ किसके बुलावे पर आई यह प्रशासन
द्वारा जांच का विषय है। किन्तु कही ना कही यह लापरवाही डाककर्मियों एवं आधार कार्ड बनवाने आई भीड़ पर भारी पड़ सकती है। प्रकरण मे उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया क़ी मौके पर पुलिस भेजकर भीड़ को हटाया गया है एवं पोस्ट मास्टर को टोकन बांट आधार कार्ड बनवाने क़े निर्देश दिए गए है।                       


पाक में संक्रमित संख्या-2,95,636

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रविवार को कोविड-19 के 264 नए मामले सामने आए जिससे देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,95,636 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,288 हो गई। मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक कुल 2,80,547 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 601 की हालत नाजुक है। पाकिस्तान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,801 है।


मंत्रालय ने कहा कि सिंध में 1,29,268 मामले, पंजाब में 96,741, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,017, इस्लामाबाद में 15,611, बलूचिस्तान में 12,842, गिलगिट-बाल्टिस्तान में 2,863 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 2,294 मामले सामने आए हैं।                                


बिलासपुर में कोरोना ने मचाया हाहाकार

बिलासपुर। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद बुधवारी बाजार को भी सील कर दिया गया। टिकरापारा जलाराम मंदिर के पीछे रहने वाले व्यवसायी की बुधवारी बाजार में कपड़े की दुकान है। कोरोना संक्रमित होने के बाद शनिवार सुबह को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में परिवार के मुखिया की मौत हो गई थी। अभी परिवार सदमे से बाहर आ भी नहीं पाया था कि शनिवार रात को ही संक्रमित मां और बेटे दोनों की मौत रायपुर के एम्स में हो गई, जिससे पूरे टिकरापारा और दयालबंद क्षेत्र में दहशत फैल गया। इसी परिवार का बिलासपुर बुधवारी बाजार में कपड़े का प्रतिष्ठित शोरूम भी है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की कोविड-19 वायरस से मौत के बाद एहतियात के तौर पर बुधवारी बाजार को आंशिक रूप से बन्द कर दिया गया। रविवार को बुधवारी बाजार के एक बड़े हिस्से में वीरानी छाई रही। यहां के व्यापारियों ने अपने साथी को श्रद्धांजलि देने के लिए स्वस्फूर्त ढंग से व्यवसाय बंद रखा। वैसे अधिकृत रूप से फिलहाल बुधवारी बाजार को बंद नहीं किया गया है।
वही उनसे संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। पूरे प्रदेश के साथ बिलासपुर में भी तेजी के साथ कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। इस बार ट्रैवल हिस्ट्री प्रभावी नहीं है, उसकी बजाय कम्युनिटी स्प्रेड से ही कोरोना फैलता दिख रहा है , जो कि सबसे खतरनाक पड़ाव बताया जाता है। वहीं जानकार बता रहे हैं कि जो लोग इलाज के बाद ठीक होकर लौट रहे हैं उन्हें भी कई शारीरिक बदलाव और दिक्कतें हैं । और इसके बाद भी लोग कोरोना को लेकर बेहद लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों का दावा है कि कोरोनावायरस सर्दी जुकाम की तरह का एक संक्रमण है और इससे कुछ नहीं होता। अगर ऐसा ही होता तो फिर इतनी मौतें क्यों हो रही है, इसका जवाब शायद ऐसे कुतर्क करने वालों के पास नहीं है। कई महीनों तक लॉक डाउन लगाने के बाद अब सरकार भी अनलॉक पर जोर दे रही है और गेंद आम आदमी के पाले डाल दिया गया है। इसलिए संकट बढ़ता ही जा रहा है। शुरुआती दौर में भी जानकारों ने भविष्यवाणी की थी कि कोविड-19 की वजह से सर्वाधिक मौतें सितंबर महीने में होने वाली है, यानी असली खतरा तो अभी बाकी है।               


बलौदाबाजार में 30 से ज्यादा गायों की मौत

बलौदाबाजार। पलारी विकासखंड के जारा ग्राम पंचायत के गौठान में 30 से ज्यादा गायों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं मस्तूरी के पचपेड़ी गौठान में भी 9 गायों की मौत हो गई है। इनके अलावा रायपुर जिले के तिल्दा और जांजगीर में गायों की मौत के मामले में सरपंच को नोटिस जारी किया गया है।


बलौदाबाजार के जारा गौठान में कई गायों की क्षत विक्षत लाश मिली है, ऐसा माना जा रहा है कि करीब 4 दिन पहले ही यहां पर गायों की मौत हो चुकी है। कई गायों की लाश बाढ़ में बह गई हैं, गौठान में किसी प्रकार कोई भी शेड नहीं लगा है, खुले आसमान और बारिश के चलते गायों की मौत हुई है। सरपंच ने गायों की मौत की पुष्टि की है।                


महाअभियान के अंर्तगत बाटें 5000 मास्क

रजनीकांत अवस्थी


मथुरा। मास्क लगाओ महाअभियान के अंतर्गत ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति महानगर महिला प्रकोष्ठ की टीम के द्वारा गोवर्धन चौराहा मथुरा पर मास्क लगाओ महाअभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ एसपी ट्रैफिक कमल किशोर के द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत पैदल चलने वाले लोगों के साथ ही साईकिल, टू व्हीलर, ई-रिक्शा, टेंपो तथा बस में चलने वाले लोगों को मास्क वितरित किया गया। आपको बता दें कि, उक्त कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक कमल किशोर के साथ समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित समिति की टीम के साथ लोगों को जागरूक करते हुए सबको निशुल्क मास्क दिए गए। इस महा अभियान के अंतर्गत लोगों को 5000 मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने कहा कि, समिति के द्वारा चलाई गई बहुत ही सराहनीय पहल है। इससे लोग जागरूक हो रहे हैं। जो लोग अब मास्क नहीं लगाएंगे उनका यातायात पुलिस कड़ाई से पालन करते हुए चालान करेगी। मास्क चालान पहली बार में 500 रुपए, दूसरी बार में 1000 रुपए और तीसरी बात  मासिक ना लगाने पर सख्त कार्रवाई होगी। इसलिए सभी लोग वृश्चिक महामारी कोविड-19 से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं।


प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि, उनकी टीम लगातार इस मुहिम को चला रही है। अब तक  उन्होंने 25 हजार लोगों को निशुल्क मास्क बांट चुके हैं, और आगे भी यह महा अभियान निरंतर चलता रहेगा। मथुरा महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष सुनीता उपाध्याय ने कहा कि, उन्होंने अपनी टीम की महिलाओं के साथ मिलकर जनपद में बढ़ते हुए वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 बीमारी को देखते हुए महा अभियान चलाया। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके, और अपने परिवार तथा अपने समाज को इस बीमारी से बचा सके।             


मां-भाई की हत्या का किया गया खुलासा

लखनऊ। लखनऊ में रेलवे अफसर के सरकारी आवास में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर किया है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक, रेलवे अफसर आरडी बाजपेई की बेटी ने ही अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या की है। उसने सोते वक्त दोनों को अपनी .22 की रायफल से गोली मारी थी। सीनियर आईआरटीएस अफसर आरडी बाजपेई की बेटी नैशनल लेवल शूटर है। पहले जानकारी आ रही थी कि मां-भाई की हत्या के बाद से वह सदमे में है और उसी ने 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया था। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया, 'आरोपी लड़की ने अपनी रायफल से 5 गोलियां चलाई थीं। गन पुलिस ने कब्जे में ले ली है।'
'खुद भी कर चुकी है सुसाइड की कोशिश'
कमिश्नर ने बताया, 'इसने खुद भी पहले कई बार सुसाइड की कोशिश की है। ब्लेड से हाथ की कलाई पर कई बार खुद सुसाइड का प्रयास किया। इसके हाथ में पट्टी बंधी मिली है। युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है।'

पुलिस ने लूट की वारदात से किया था इनकार
घटना के बाद चर्चा यह भी चल रही थी कि दोनों की हत्या घर में डकैती की वारदात के दौरान हुई। हालांकि पुलिस ने इससे साफ इनकार किया था। आरडी बाजपेई की बेटी नैशनल शूटर है। घटना के बाद उसने 112 पर फोन किया, फिर नानी को बुलाया। पुलिस अब उससे यह जानकारी ले रही है कि हत्या किसने की और क्या हुआ उसके परिवार के साथ। आरडी बाजपेई दिल्ली में रेलवे बोर्ड में बतौर कार्यकारी निदेशक (सूचना और जनसंपर्क) तैनात हैं। लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।


रेलमंत्री पीयूष गोयल ने की थी सीएम और डीजीपी से बात
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने खुद सीएम योगी आदित्‍यनाथ और डीजीपी से बात कर पूरे मामले का खुलासा करने को कहा था। घटना के समय आरडी बाजपेई दिल्ली में ही थे। हत्या की सूचना मिलने के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई दिल्ली में तैनात हैं। यहां गौतमपल्ली स्थित रेलवे के सरकारी आवास में उनकी पत्नी मालती, बेटा सर्वदत्त उर्फ शरद बाजपेई और बेटी हैं। शनिवार शाम करीब पौने चार बजे नौकरों ने मालती व सर्वदत्त के खून से लथपथ शव देखकर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। वहीं, पुलिस का कहना है कि दो कमरों में कुछ सामान बिखरा मिला है। लेकिन अलमारी बंद है और कीमती सामान गायब नहीं है। इससे प्रथम दृष्ट्या लूट की बात गलत साबित हो रही है।  पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मालती की बेटी बदहवास हालत में है। उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेटर भेजा गया है। नौकरों से पूछताछ करके घटनाक्रम का ब्योरा जुटाया जा रहा है। जांच के बाद ही पता चला कि बेटी ने ही मां और भाई की हत्या की है।               


पेंड्राः उपचुनाव में 2 मंत्री करेंगे बैठक

पेंड्रा। मरवाही में उपचुनाव की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश के तीन मंत्री आज जिले का दौरा करेंगे। मंत्री जयसिंह अग्रवाल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय और खाद्य मंत्री अमरजीत मरवाही का दौरा करेंगे। मरवाही उपचुनाव को लेकर आज दोपहर 3 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में मंत्रियों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई है।






मंत्रीगण दोपहर 3:00 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, इस दौरान मरवाही में होने वाल उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दे सकते हैं।                    






बस में हाईवे पर युवती से किया दुष्कर्म

स्लीपर बस में हाईवे पर युवती से सामूहिक दुष्कर्म


लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही एसी स्लीपर बस में 28 वर्षीय एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला की सूचना पर पुलिस ने पीछा कर बस को मांट टोल पर रोक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी बस का हेल्पर है। शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि को निजी ट्रेवल कंपनी की एक वातानुकूलित स्लीपर कोच बस लखनऊ से दिल्ली के लिए चली। शनिवार की सुबह करीब 5 बजे बस जब यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल के समीप पहुंची तो उसमें करीब 45 सवारियां थीं। जिसमें कुछ सीटों पर बैठी थीं तो कुछ स्लीपर कोच में सो रही थीं।
बस के कोच संख्या 5 में दिल्ली के रोहिणी इलाके के सेक्टर 21 में रहने वाली एक महिला सो रही थी।
महिला का आरोप है कि बस का एक यात्री खिड़की खोल कर उसके केबिन में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि उसने 100 नंबर पर डायल कर घटना की जानकारी दी। नौहझील थाने के माइल स्टोन 65 के समीप पुलिस पहुंच गई और आरोपी को पकड़कर महिला के साथ मांट टोल चौकी ले गई।
यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती एसी बस में महिला से दुष्कर्म की सूचना पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और कई थानों के पुलिस बल के साथ साथ एसपी देहात व सीओ मांट भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार आरोपी उर्रा बाजार, थाना मोतीपुर, जिला बहराइच निवासी रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बस की सवारियों को उतारकर उन्हें दिल्ली भिजवाने की व्यवस्था की और बस को मांट टोल पर खड़ी कर लिया गया। बस की फोरेंसिक टीम ने जांच कर नमूने लिए हैं। इसके अलावा बस की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर नामजद के खिलाफ दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने पीड़िता के बयान लेकर उसका चिकित्सीय परीक्षण करा दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
बस का हेल्पर है आरोपी।
हालांकि महिला ने अपनी तहरीर में आरोपी को सवारी बताया है लेकिन एक वीडियो में आरोपी अपने को बस का हेल्पर बता रहा है। आरोपी रवि का कहना है कि वह इस बस पर चलता है और हेल्पर है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात, सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने बस की जांच की है और वीडियोग्राफी भी कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।               


लड़की ने मां-भाई को गोली मारी, हत्या

नाबालिग लड़की ने मां और भाई की गोली मारकर की हत्या।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पाश इलाके गौतमपल्ली में एक सनसनीखेज वारदात में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की नाबालिग पुत्री ने शनिवार को अपनी मां और भाई की गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक रेलवे अधिकारी की राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज पुत्री अवसाद से ग्रसित थी और उसने ही अपनी मां और भाई की हत्या को अंजाम दिया और बाद में खुद को चोट पहुंचायी। कक्षा नौ की छात्रा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर हत्या मेंं प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
उन्होने बताया कि रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी आर डी बाजपेई का परिवार विवेकानंद मार्ग स्थित सरकारी आवास में रहता है।
 पुलिस को सूचना मिली कि श्री बाजपेई की पत्नी मालिनी और पुत्र सर्वदीप (16) की अज्ञात हत्यारों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी और वह खुद मौके पर पहुंचे। श्रीमती बाजपेई की अधिक रक्तश्राव के चलते मृत्यु हो चुकी थी जबकि उनके पुत्र के सर पर गोली मारी गयी थी।
पूछताछ में किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह करीब तीन बजे मां के कमरे में गयी थी जहां मां और भाई लहुलुहान पड़े थे। वह घबरा गयी थी और उसने फोन कर घटना की सूचना अपने मामा को दी। किशोरी के एक हाथ में पट्टी बंधी देख पुलिस को शक हुआ जिसके बाद उन्होने हल्की सख्ती की और उसने सच उगल दिया।
उन्होने बताया कि किशोरी के हाथों में पुराने जख्मों के निशान देख कर पता चलता है कि वह पहले भी खुद को चोट पहुंचा चुकी थी। किशोरी ने बाथरूम के शीशे पर भी एक गोली चलायी है। टूटे शीशे में टोमेटा शास से 'डिस्क्वालिफाईड ह्यूमन' लिखा मिला है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अवसाद से ग्रस्त किशोरी राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज है और उसने कई मेडल भी जीते हैं।
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि मां और भाई की हत्या किसी गैर ने नहीं बल्कि श्री बाजपेई की पुत्री ने ही की है । उनकी बेटी कई दिनाें से तनाव में थी। उन्होंने बताया कि वहां मिली रायफल की जांच से पता चला कि उसमें पांच गोली थी। दो गोली मां को मारी और एक भाई को और दो गोली कमरे में मिली है। उन्होंने बताया कि सरकारी बंगले के पिछले कमरे में बिस्तर पर पड़े मिले ।
उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई दिल्ली में तैनात हैं। यहां गौतमपल्ली स्थित रेलवे के सरकारी आवास में उनकी पत्नी 50 वर्षीय मालती, 20 वर्षीय बेटा सर्वदत्त उर्फ शरद बाजपेई और बेटी कुहू हैं। उन्होंने बताया कि आज शाम करीब पौने चार बजे नौकरों ने मालती और सर्वदत्त के खून से लथपथ शव देखकर पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि पहले बताया गया कि दो कमरों में कुछ सामान बिखरा मिला है। लेकिन अलमारी बंद है और कीमती सामान गायब नहीं है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि सूचना पर वह खुद मौके पर गये और घटना के बारे में जानकारी की। वहां श्री बाजपेई की बेटी बदहवास हालत में मिली और उसे हाथ में पट्टी बंधी थी। उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया था ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूर हाई सिक्योरिटी जोन में दोहरी हत्या की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। आननफानन में पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस बीच पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी और अन्य आला अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। इसके पहले घटना को बदमाशों द्वारा किए जाने की आशंका जताई गई थी।
सुबह से चले घटनाक्रम में दोपहर बाद रेलवे अधिकारी राजीव दत्त बाजपेई अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे, यहां पर लखनऊ पुलिस के पुलिस कमिश्नर और तमाम पुलिस अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। इस दौरान बेटी से पूछताछ में कई बातें सामने आई। बताया जा रहा है कि घरेलू कहासुनी के बाद नाबालिग बेटी ने ही गोली मारकर अपनी मां और भाई की हत्या कर दी।
गौतम पल्ली थाने में नाबालिग लड़की के विरुद्ध उसके मां और भाई की हत्या का मुकदमा लिखा गया है। बताया गया है कि नाबालिग लड़की एक शूटिंग खिलाड़ी है और कई टूर्नामेंट में बतौर शूटर भाग ले चुकी है।           


सभी बच्चों को अच्छा लगता हैं 'नैचुरल ड्रिंक'

जबरदस्त स्ट्रेस बस्टर है ‘बच्चों की चीज’ लगने वाली यह नैचरल ड्रिंक।


आपकी उम्र कितनी है, यही बात तय करती है कि यह नैचरल ड्रिंक आपके शरीर पर कैसा असर करेगी…
ये तो बच्चों की चीज है! अक्सर हमारे टीनेजर्स और युवा यही कहकर प्राकृतिक और सेहमंद ड्रिंक पीने से मना करते हैं। हालांकि ये बात और है कि दूध हर आयुवर्ग के लोगों के लिए जरूरी है। क्योंकि बचपन में यह हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है तो बड़े होने पर ब्रेन में हॉर्मोनल बैलंस बनाए रखने में सहायक है। आइए, जानते हैं दूध से जुड़ी कुछ रोचक बातें…
जबरदस्त स्ट्रेस बस्टर
आपको शायद पता हो लेकिन दूध एक स्ट्रेस बस्टर ड्रिंक की तरह काम करती है। वह भी सौ प्रतिशत गारंटी के साथ। जो लोग नियमित रूप से दूध का सेवन करते हैं, उन पर तनाव हावी नहीं हो पाता है।-अब आप ही बताइए कि अगर दूध सिर्फ बच्चों के पीने की चीज होता तो तनाव पर इतना प्रभावी कैसे होता! क्योंकि तनाव तो बच्चों को नहीं होता…वे तो मस्त रहते हैं और व्यस्त रहते हैं!
मस्त नींद दिलाता है।
रात को सोने से एक घंटा पहले यदि गुनगुना दूध पिया जाए तो यह गहरी और अच्छी नींद लाने में सहायक होता है। क्योंकि दूध पीने के बाद हमारे ब्रेन में डोपामाइन हॉर्मोन बढ़ जाता है। यह हमारे दिमाग की नसों को शांत कर लाइट फील कराता है।
पोषण की जरूरी चीजें।
दूध के बारे में अगर कोई आपसे पूछे कि दूध क्या है? तो दूध सिर्फ पानी की तरह एक तरल पदार्थ ही तो है। लेकिन इसमें जो विटमिन्स, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं, वे हमारी हड्डियों को पोषण देने और त्वचा को स्मूद बनाए रखने में सहायक होते हैं।
गाय का दूध ना मिलने पर
पोषण के मामले में गाय का दूध सबसे अधिक लाभकारी होता है। खासतौर पर मेंटल हेल्थ के लिए। गाय के दूध में फैट कम होता है इसलिए इसे पीने पर मोटापे का डर भी नहीं सताता है।
यदि आपको गाय का शुद्ध दूध ना मिल पाए तो आप इसके स्थान पर सोया मिल्क का सेवन भी कर सकते हैं। क्योंकि इस दूध में भी गाय के दूध की तरह कम कैलरी और फैट कम होता है। साथ ही कम सोडियम इसे पर्फेक्ट ड्रिंक बनाता है।
पेट की जलन से बचाए
जिन लोगों को अक्सर पेट में जलन या एसिडिटी की समस्या रहती है, उन्हें दूध पीने पर बहुत अधिक लाभ मिलता है। साथ ही नियमित रूप से दूध पीनेवाले लोगों को पेट में एसिड बनने की समस्या और सीने पर जलन होने की समस्या नहीं सताती है।                                                                          


मोहर्रमः व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद

लखनऊ। राजधानी में मोहर्रम को लेकर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थाना आलमबाग पुलिस ने मोहर्रम की 10 तारीख (रविवार) को संवेदनशील एरिया में नजर बनाए रखी।


क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा अपनी मध्य जोन की टीम को लगातार सड़कों पर उतार कर ब्रीफ करते रहे। डीसीपी ने एसीपी आलमबाग दिलीप कुमार सिंह के साथ आलमबाग के गढ़ी कनौरा में कर्बला के पास पुलिस टीम को ब्रीफ किया। एसीपी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने अपने सभी चौकी प्रभारी को क्षेत्र की चप्पे चप्पे पर निगरानी के निर्देश दिए।             

कई राज्यों में किया रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, कई राज्यों में हो सकती तेज बारिश और आंधी तूफान, छत्तीसगढ़ की नदियां उफान पर, देखे वीडियो।


नई दिल्ली। गर्मी और उमस भरे दिनों से राहत देते हुए दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज बारिश और आंधी-तूफान आने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने दिल्ली के मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से राजधानी के तापमान में भी गिरावट आ सकती है।
देश के मध्य भाग में भी कई हिस्सों में पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं | मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, हरदा जिलों में पिछले दिनों भारी बारिश हुई | सेंट्रल वॉटर कमीशन के मुताबिक, आठ बांध अपनी क्षमता का पूरा 100 प्रतिशत से अधिक भर चुके हैं | सीडब्ल्यूसी  के अनुसार छत्तीसगढ़ में महानदी, कलमा, चंपा नदियां अपने जलस्तर से काफी ऊपर बह रही हैं|
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के चलते ओडिशा में हीराकुंड बांध पर महानदी का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है | मध्य प्रदेश में वेनगंगा नदी में बाढ़ के चलते सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है| नर्मदा नदी में भी बाढ़ जैसी हालात हैं| पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में निम्न दबाव का क्षेत्र लगातार बना हुआ है| जिसके चलते मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दो दिनों में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में तेज बारिश की संभावना है |
आईएमडी  के एक वैज्ञानिक ने बताया कि “दिल्ली में मानसून के चलते शहर के कुछ हिस्सों में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है| सोमवार को भी हल्की बारिश की संभावना है| हालांकि 1 से 2 सितम्बर के बीच तेज़ बारिश की संभावना है, जब मानसून देश के उत्तरी हिस्से में होगा| शनिवार को दिल्ली में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और रात का 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पिछले हफ्ते शहर में हुई लगातार बारिश के चलते अगस्त में पिछले 12 सालों में सबसे अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गयी है।


छत्तीसगढ़ में 1513 नए मरीजों की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में 1513 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 11 लोगों की मौत।


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण में तेजी से वृद्धि हो रहा है ।शनिवार को 1513 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।वही प्रदेश में 11 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है । प्रदेश में रायपुर और दुर्ग सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है।यहाँ लगातार प्रदेश के सभी जिलों से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है।
हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की की संख्या अब 28 हजार के पार हो गई है।शनिवार को प्रदेश में 709 कोरोना के मरीज ठीक होने के बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी भी हुई है।जो बड़ी राहत की बात है।
शनिवार को रायपुर से 630,दुर्ग से 187,राजनांदगांव व बिलासपुर से 66-66,रायगढ़ से 61, बस्तर से 59,धमतरी से 44,सुकमा से 43, जांजगीर -चांपा से 41,महासमुंद से 34, मुंगेली से 30,कांकेर से 28,बेमेतरा से 26,गरियाबंद से 24,नारायणपुर से 23,कबीरधाम व बीजापुर से 21-21,कोरबा से 20,सरगुजा से 18,बलौदाबाजार से 16,बालोद व कोरिया से 15-15,बलरामपुर व जशपुर से 8-8-दंतेवाड़ा से 4,सूरजपुर से 3,कोंडागांव से3 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना से 11 लोगोने की मौत हुई है।इसमें कोरोना से रायगढ़ और रायपुर से 2-2,दुर्ग,राजनांदगांव ,महासमुंद,गरियाबंद ,बिलासपुर व बालोद से एक -एक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।ओडिशा के एक युवक की रायपुर के एक निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हुई है।               


मृतक-948, संक्रमित संख्या-35 लाख

देश में 24 घंटे में नया रिकॉर्ड, 78761 नए मामले आये सामने, 948 मरीजों की मौत, कोरोना से मौत के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, संक्रमितों का आंकड़ा 35 लाख के पार।


नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के मामले में 35 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। कोविड-19 के मौत के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। इससे पहले तीसरे नंबर पर मैक्सिको था, जहां 63,146 लोग महामारी से जान गंवा चुके हैं। दूसरी ओर, अब भारत में मरने वालों की संख्या 63,498 हो गई है, जो मैक्सिको से ज्यादा है | कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है, जहां एक लाख 86 हजार 855 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं |
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 78,761 नए मामले सामने आए हैं | वहीं 948 लोगों की जान चली गई है | देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख 42 हजार हो गई है | इनमें से 63,498 लोगों की मौत हो चुकी है | एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 65 हजार हो गई और 27 लाख 13 हजार लोग ठीक हो चुके हैं | संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।               


त्रिपुरा में 94 की मौत, संक्रमित-10,879

अगरतला। त्रिपुरा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 443 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 10,879 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के पांच और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 94 पर पहुंच गई। अधिकारी ने कहा कि अब तक राज्य में कोविड-19 के 7,037 मरीज ठीक हो चुके हैं। त्रिपुरा में वर्तमान में 3,729 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में कुल 2,64,658 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है।                   


110 साल का बुजुर्ग कोरोना से हुआ मुक्त

तिरुवनंतपुरम। उत्तर केरल के एक मेडिकल कॉलेज से 110 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गई है। वह देश में संक्रमण से मुक्त होने वाली सबसे उम्रदराज मरीजों में से एक हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि मलप्पुरम जिले की रंदाथानी वरियाथ पाथु नामक महिला राज्य में सबसे अधिक उम्र की मरीज हैं जो कोरोना वायरस संक्रमण से उबरी हैं।


डॉक्टरों ने बताया कि 18 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराई गई इस वृद्धा पर उपचार का असर नजर आया क्योंकि उनके मन में तनाव नहीं था। उन्होंने कहा, ''पाथु को उनकी बेटी से संक्रमण हुआ था। उन्हें बस मामूली लक्षण थे।" स्वास्थ्य मंत्री ने इन वृद्ध महिला को उत्तम इलाज करने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई रहे राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए गर्व का पल है। इससे पहले 105 साल की एक अन्य वृद्धा और 103 साल के बुजुर्ग भी कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए थे।               


पंजाब में मरने वालों की संख्या-1348

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना के कारण शनिवार को 41 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1348 हो गई है। इसी दौरान राज्य में 1474 नए पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं, जिनके साथ कोरोना से प्रभावित मरीजों की कुल संख्या भी 50 हजार का आंकड़ा (50848) पार कर गई है। इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 15409 मरीज गंभीर हालत में भर्ती हैं। इनमें से 475 मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट पर और 69 मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। 


सेहत विभाग के अनुसार, शनिवार को लुधियाना में 17, पटियाला में 10, जालंधर में 3, अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर व मोगा में 2-2 और फरीदकोट, फाजिल्का व मोहाली में 1-1 कोरोना मरीज की मौत हो गई। इसी अवधि में लुधियाना में 272, पटियाला में 145, मोहाली में 137, फिरोजपुर में 119, अमृतसर में 114, पठानकोट में 81, जालंधर में 69, होशियारपुर में 67, मुक्तसर में 59, संगरूर में 51, बरनाला में 50, रोपड़ में 47, फाजिल्का में 40, फतेहगढ़ साहिब में 37, बठिंडा में 35, गुरदासपुर में 30, नवांशहर में 27, तरनतारन में 26, मानसा में 24, मोगा में 22, कपूरथला में 17, फरीदकोट में 5 नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है। 


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को 1083 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई। इनमें पटियाला के 322, लुधियाना के 207, मोहाली के 87, अमृतसर के 72, संगरूर के 65, गुरदासपुर के 56, कपूरथला के 44, फतेहगढ़ साहिब के 43, होशियारपुर के 38, रोपड़ के 33, तरनतारन के 29, मुक्तसर के 26, पठानकोट के 20, बरनाला के 14, नवांशहर के 13, फाजिल्का के 9, मानसा के 4 और मोगा का 1 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 34091 हो गई है।               


वायरल होने के बाद इंंस्पेक्टर निलंबित

बदायूं में वीडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर हुआ निलंबित।


बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में शनिवार की शाम को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उघैती थाने के थानाध्यक्ष से राकेश चौहान नाम के एक व्यक्ति की बातचीत है। इंस्पेक्टर किसी की मदद के नाम पर रिश्वत मांगते नज़र आ रहे हैं।               


रुक नहीं रही है पेट्रोल के दामों की रफ्तार

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। पेट्रोल के रेट बढ़ते हुए 82 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गए। आज दिल्ली में पेट्रोल का रेट 9 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 82.03 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल का रेट 73.56 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं। दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 82.03 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर पर है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।               


हिमाचल में मृतकों की संख्या-33

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 93 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5,731 हो गई है जबकि एक और मरीज की मौत हो जाने से राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 33 हो गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर. डी. धीमान ने बताया कि राज्य में कुल उपचाराधीन मरीज 1,500 हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 56 साल की एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। धीमान के मुताबिक, पांच और मरीजों के संक्रमणमुक्त होने से राज्य में अब तक कोविड-19 के 4,154 रोगी ठीक हो चुके हैं और 42 दूसरे राज्यों में पलायन कर गये हैं।               


अरूणाचल में कुल संक्रमित संख्या-3,877

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 132 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,877 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि सबसे ज्यादा मामले राजधानी से दर्ज किए गए हैं।


विभाग के अनुसार कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से 31, वेस्ट कामेंग से 27, पपमारे और तवांग से 12, पूर्वी सियांग से 10, तिरप से 8 और पूर्वी कामेंग से 7 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नौ मरीजों को छोड़कर बाकी सभी केस बिना लक्षण वाले हैं और सब कोविड सेंटर में भर्ती हैं।


अधिकारी ने आगे बताया, "नौ सैन्यकर्मी और 28 अर्धसैनिक बल के जवानों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।" इसके अलावा कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद 45 लोगों को शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अरुणाचल प्रदेश में अब 1,116 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक 2,754 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और सात की मृत्यु दर्ज की गई है।               


हरियाणा में दो दिन नहीं होगा लॉकडाउन

हरियाणा में सोमवार मंगलवार को नहीं होगा लॉक डाउन, जानिये वजह


चंडीगढ़। हरियाणा में सोमवार- मंगलवार को  लॉकडाउन नहीं लगेगा। अनिल विज ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नहीं दिया है, इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है । इसलिए अब कोई लॉक डाउन नहीं होगा।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने पहले 21 अगस्त को शनिवार-रविवार को लॉकडाउन लगाया था। लेकिन 28 अगस्त को ये फैसला लिया गया था कि अब शनिवार-रविवार नहीं, बल्कि सोमवार-मंगलवार को लोगों  लॉकडाउन होगा। लेकिन अब गृह मंत्री ने साफ तौर पर कह दिया है कि अब कोई  लॉकडाउन  नहीं लगेगा।               


शोषण ऐसे चलता रहा तो सृष्टि नहीं रहेगी

प्रकृति का शोषण ऐसे ही चलता रहा तो सृष्टि ही नहीं रहेगी: मोहन भागवत।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने हिंदू स्प्रिचुअल सर्विस फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रकृति वंदन कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से प्रकृति को जीतने की भावना त्यागने की अपील की।             


मुंबई में मंगेशकर की बिल्डिंग हुई सील

बीएमसी ने सील की लता मंगेशकर की बिल्डिंग।


मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस आग की तरह फैल रहा है। इस वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे है। यहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि बीएमसी ने लता मंगेशकर की बिल्डिंग भवन-प्रभुकुंज को सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में रहने वाले 5 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद एहतियात के तौर पर बीएमसी ने ये कार्रवाई की है जिसके बाद बीएमसी ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के बीच एहतियात के तौर पर सील कर दिया। सील करने का कारण यह है कि यहां बिल्डिंग में रहने वालों लोगों में बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। एहतियातन बीएमसी ने ये फैसला लिया कि बिल्डिंग को सील कर दिया जाए। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के परिवार को लेकर कई तरह की अफवाह भी फैल रही है। इस अफवाह के बाद लता मंगेशकर के परिवार का एक बयान जारी किया है। बयान में लिखा गया- ‘शाम से कॉल की भरमार लग गई है, जिसमें पूछा जा रहा है कि क्या प्रभुकुंज को सील कर दिया गया है।
सोसायटी और बीएमसी ने मिलकर ये फैसला लिया है। बुजुर्गों की सुरक्षा को देखते हुए बिल्डिंग को सील किया जा रहा है। कोरोना वायरस से बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। खासकर इसका प्रकोप बुजुर्गों पर ज्यादा देखा जा रहा है। कोरोना प्रकोप को देखते हुए हमारी सोसायटी में गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन बहुत सादगी से किया जा रहा है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि हमारे परिवार वालों की सेहत को लेकर किसी प्रकार की अफवाहें ना फैलाएं।’ 
‘हमारी सोसायटी के सभी लोग एक परिवार के तौर पर कोरोना को लेकर काफी सतर्क हैं। कड़ाई के साथ सभी अनुशासन का पालन कर रहे हैं। इस बात का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है कि सोसायटी का हर एक बुजुर्ग पूरी तरह से सुरक्षित रहे। भगवान की कृपा और दुआओं से पूरा परिवार सुरक्षित है।’               


रिकॉर्डः 1 दिन में 78000 मामले हुए

देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 78 हजार से अधिक मामले।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार संक्रमण के 78 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 35.42 लाख के पार पहुंच गयी। राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ी है जिससे सक्रिय मामले महज 21.60 प्रतिशत रह गये हैं।               


मन की बातः खिलौने के लिए बनना है वोकल

मन की बात: पीएम मोदी बोले- लोकल खिलौने के लिए बनना है वोकल।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं। वह 68वीं बार देशवासियों से मन की बात कार्यक्रम के जरिए जुड़ रहे हैं।               


कार्यक्रमः भारत में टीवी पर छा रहे 'पीएम'

भारत में टीवी पर छाए रहे पीएम मोदी, राम मंदिर भूमिपूजन बना सर्वाधिक देखे जाने वाला कार्यक्रम।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के दौरान रेटिंग स्टार के रूप में उभरे हैं। नीलसन एंड ब्रॉडकास्ट ऑडियंस काउंसिल (बीएआरसी) के प्रजेंटेशन में स्वतंत्रता दिवस के दिन मोदी के कार्यक्रम को टेलीविजन पर 4.64 बिलियन यानि कि 4.64 अरब मिनट तक देखे जाने का रिकॉर्ड बना।                 


मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एएसआई शहीद

श्रीनगर में मुठभेड़ : तीन आतंकवादी ढेर, एएसआई शहीद।


श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गया। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने पंथाचौक पर शनिवार रात पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक संयुक्त दल पर हमला किया। इलाके को तुरंत चारो ओर से घेर लिया गया और तलाश अभियान शुरू कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जब लक्षित क्षेत्र की ओर आगे बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी। शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल एएसआई बाबू राम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। दो और आतंकवादियों को आज सुबह मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। आतंकवादियों की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है।             


तांत्रिक को सौंपी नाबालिग बेटी, दुष्कर्म

माँ ने तांत्रिक को सौपी नाबालिक बेटी, तांत्रिक बार-बार करता रहा रेप


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा के यमुनानगर में एक तांत्रिक ने नाबालिग से कई बार रेप करने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह हैं कि हर बार नाबालिग की मां और मौसी खुद अंधविश्वास में डूबकर रात के समय बेटी को तांत्रिक के पास भेजती थीं। तंत्र-मंत्र के नाम पर तांत्रिक लंबे समय तक बच्ची के साथ रेप करता रहा। बच्ची अपनी मां को आप-बीती सुनाती रही लेकिन मां और मौसी को यह गलत नहीं लगा, इस घिनौनी करतूत का खुलासा उस समय हुआ जब यह बात बच्ची के पिता को पता चली। वही इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज कर तांत्रिक और पीड़िता की मां को गिरफ्तार कर लिया है।


दरअसल बता दें कि बच्ची ने अपनी मां को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। मां ने अल्ट्रासाउंड करवाया जहां उसकी रिपोर्ट में पथरी बताई गई। जब इस बारे में बच्ची की मौसी को पता चला तो उसने अपनी बहन को एक तांत्रिक के बारे मे बताया, जिसका नाम सतीश है। और वह इस बीमारी की दवाई भी देता है। फिर मां और मौसी बच्ची को लेकर सतीश के पास गई, जहां सतीश इलाज करने के बहाने बच्ची के साथ बार-बार रेप करता रहा।                       


भोजीपुरा पुल के नीचें मिला मरीज का शव

बरेली के अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज का भोजीपुरा पुल के नीचे मिला शव।


बरेली। भोजीपुरा के एल-2 कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज रमन जौहरी का शव भोजीपुरा पुल के नीचे मिला है। रमन की मौत पर अभी भी असमंजस बना हुआ है। बताया जा रहा है कि रमन पिछले करीब छह दिनों एल-2 कोविड अस्पताल में भर्ती था। और यह सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव के करीबी थे। कोरोना की वजह से वह काफी डिप्ररेशन में आ गया थे।
शुभलेश ने बताया कि शनिवार रात रमन अस्पताल से निकला और उसने अपने भाई को फोन किया। कहा कि वह भोजीपुरा पुल तक आ गया है और अपने पॉजिटिव होने पर काफी चिंतत है। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर जब उसकी तलाश की गई तो पता चला कि भोजीपुरा पुल के नीचे एक शव मिला है। जब फोटो दिखाया गया तो वह रमन ही था। उसकी मौत किन हालातों में हुई और कैसे हुई? इन सब पर अभी तक संशय बना हुआ है। मौत होने तक रमन पॉजिटिव थे।             


लव जिहाद पर सख्त योगी, कड़ा कानून

लव जिहाद पर सख्त योगी, विहिप भी चाहती है कड़ा कानून।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों लव जिहाद का मुद्दा उफान पर है। राज्य के कानपुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर सहित अनेक जिलों से आ रही महिला उत्पीड़न और लव जिहाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वहीं इस मुद्दे को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे विश्व हिन्दू परिषद चाहता है कि इसे रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया जाए। मामले को बढ़ता देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
हाल के कुछ दिनों में मेरठ, खीरी, कानपुर में लव जिहाद के मामले तूल पकड़ते जा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने महिला उत्पीड़न और लव जिहाद मामलों को तेज गति से और सख्त कार्रवाई करने को कहा है। मेरठ, कानपुर व लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने की बातें सामने आयी हैं।
कानपुर के विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम मिश्रा का कहना है, लव जिहाद का मामला बहुत पुराना है। इसे लेकर एक गिरोह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि कानपुर, फरूर्खाबाद, झांसी, इटावा, हमीरपुर, ललितपुर, फतेहपुर हर जिले में कुछ न कुछ केस हैं। लोग हमारे संपर्क में है। इसे लेकर हम लोग जागरूकता कर रहे हैं।
बीते दिनों कानपुर के बर्रा-6 की युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धर्म परिवर्तन कर अपनी मर्जी से निकाह करने की बात कही थी। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकतार्ओं ने युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए किदवई नगर थाने के बाहर हंगामा किया। उन्होंने युवती को बरामद करने और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की थी।
विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र प्रसार प्रमुख भोलेन्द्र ने बताया कि लव जिहाद के मामले उत्तर प्रदेश के हर जिले में नेटवर्किंग के रूप में काम कर रहा है। इसके बाकायदा एजेंट हैं। लखीमपुर और कानुपर की घटना उजागर हुई है। गरीब तपके और ग्रामीणों को इसमें टारगेट किया जाता है।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार ने कहा, पुलिस महिला हिंसा मामले में संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। इन्टरफेथ बातों पर विषेश ध्यान दिया जा रहा है। जहां से र्पिोट आ रही है, उसे विशेष रूप से देखा जा रहा है। सभी जगह मेरिट के आधार पर काम होता है।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में इस मुद्दे को बड़ी तेजी के साथ उठाया गया था। 2014 के उपचुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ चुनावी रैलियों में कहते थे, ”अब जोधाबाई अकबर के साथ नहीं जाएगी और सिकंदर अपनी बेटी चंद्रगुप्त मौर्य को देने के लिए मजबूर होगा। योगी कई बार इसे अन्तर्राष्ट्रीय सजिश भी बता चुके हैं।                  


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...