मंगलवार, 26 सितंबर 2023

लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा युवक, गुहार

लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा युवक, गुहार 

संदीप मिश्र 
मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के लालगंज तहसील अंतर्गत एक गांव की रहने वाली आदिवासी युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ युवक द्वारा जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया जाता रहा। कई बार गर्भपात करने के लिए दवा भी दिया गया, लेकिन सफल नहीं हुए। अब आठ माह के गर्भ के साथ पीड़िता ने पुलिस उपाधीक्षक लालगंज व पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर एवं पुलिस उपाधीक्षक लालगंज को दिए प्रार्थना पत्र में तहसील अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी पीड़िता ने बताया कि स्थानीय एक व्यक्ति के द्वारा शादी का झांसा देकर विगत 10 महीनों से लगातार शारीरिक संबंध बनाया जाता रहा।
युवती को गर्भ का पता चला तो उसने व्यक्ति पर शादी का दबाव डाला, लेकिन उक्त व्यक्ति ने शादी करने की बजाय दो बार गर्भनिरोधक दवा दिया। वह दवा भी काम नहीं किया और पेट में गर्भ पलता रहा। युवती के गर्भ में वर्तमान समय में 8 माह का बच्चा पल रहा है। युवती का कहना है कि शादी के नाम पर शारीरिक शोषण करता रहा, अब वह युवक शादी से मुकर रहा है। इस स्थिति में उचित वैधानिक कार्रवाई करते हुए मुझे न्याय दिलाएं।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को प्रार्थना पत्र दिए छह दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज मंजरी राव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच-पड़ताल की जा रही है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

पूल में लोगों के साथ-साथ टाइगर भी तैरता दिखा

पूल में लोगों के साथ-साथ टाइगर भी तैरता दिखा 

सरस्वती उपाध्याय 
सोशल मीडिया आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर सभी के पसीने छूट रहे हैं। इस वीडियो में कुछ लोग स्विमिंग पूल में नहाते हुए नजर आ रहे हैं। नहाते वक्त उनकी नजर पूल में तैर रहे एक टाइगर पर पड़ती है। टाइगर को देखकर पूल में एन्जॉय कर रहे लोगों इस कदर डर जाते हैं कि वो तुरंत पूल से निकलकर बाहर की ओर भागने लगते हैं। 
आप भी सोचिए कि पूल में नहा रहे लोगों का टाइगर को देखकर क्या हाल हुआ होगा। बेशक ऐसी स्थिति में तो किसी का भी दिल निकलकर बाहर आ जाएगा। ऐसा ही कुछ इन लोगों के साथ भी हुआ। वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि जैसे ही लोगों ने पूल में टाइगर को अपने पास आते हुए देखा, वह फौरन पूल से निकलकर भागने लगे। हालांकि भागादौड़ी की वजह से एक शख्स बुरी तरह से फिसल गया। कुछ लोग इस दौरान जोर-जोर से ठहाके लगाते भी नजर आए।  

आपको बता दें कि ये वीडियो दुबई का है। पूल में नहा रहे इन लोगों के साथ प्रैंक किया गया था। जिस टाइगर को आप वीडियो में देख रहे हैं, वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता, क्योंकि वह पालतू है। टाइगर भले ही पालतू रहा हो, लेकिन इसको देखकर पूल में एन्जॉय कर रहे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कुछ लोगों को तो यह लगने लगा कि अब टाइगर उन पर हमला बोल देगा, लेकिन टाइगर ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया। लोगों की तरह वो भी एन्जॉय करने के इरादे से ही पूल में आया था।

विभाग ने नए एंजल कर नियम अधिसूचित किए

विभाग ने नए एंजल कर नियम अधिसूचित किए 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने गैर-सूचीबद्ध स्टार्टअप कंपनियों की तरफ से निवासी एवं अनिवासी निवेशकों को जारी किए जाने वाले शेयरों के मूल्यांकन से संबंधित नए एंजल कर नियम अधिसूचित किए हैं। एक स्टार्टअप कंपनी के शेयरों की बिक्री से उचित बाजार मूल्य से मिलने वाली पूंजी पर वसूला जाने वाले कर को एंजल कर कहा जाता है।
पहले एंजल कर सिर्फ स्थानीय निवेशकों पर ही लगता था लेकिन चालू वित्त वर्ष के बजट में इसका दायरा बढ़ाकर विदेश निवेशकों पर भी एंजल कर लगाने का प्रावधान किया गया था। बजट प्रस्ताव के मुताबिक, अधिशेष प्रीमियम को 'स्रोतों से आय' माना जाएगा और उस पर 30 प्रतिशत तक कर लगेगा।
हालांकि उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के पास पंजीकृत स्टार्टअप को नए मानकों से राहत दी गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को जारी एक अधिसूचना में निवेशकों को जारी होने वाले शेयरों के मूल्यांकन की पद्धति का ब्योरा दिया है।
आयकर अधिनियम के नियम 11यूए में बदलाव से यह प्रावधान किया गया है कि गैर-सूचीबद्ध स्टार्टअप की तरफ से जारी किए गए अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय तरजीही शेयरों एवं इक्विटी शेयरों का मूल्यांकन भी उचित बाजार मूल्य पर आधारित हो सकता है। संशोधित नियमों में प्रस्तावति पांच नए मूल्यांकन के तरीकों को भी कायम रखा गया है।
ये हैं...तुलनात्मक कंपनी विविध उपाए, संभाव्य भारित अपेक्षित प्रतिफल विधि, विकल्प मूल्य निर्धारण विधि, विश्लेषण विधि, और प्रतिस्थापन लागत की विधि। डेलॉयट इंडिया के साझेदार सुमित सिंघानिया ने कहा कि एक निवेशक के नजरिये से संशोधित नियम शेयरों के मूल्यांकन के तरीके का व्यापक दायरा मुहैया कराते हैं और इससे अनुपालन कम जटिल होने की उम्मीद है।
सिंघानिया ने कहा, "इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर शेयरों के मूल्यांकन में उचित मूल्य से 10 प्रतिशत विचलन की मंजूरी देकर एक सुरक्षित स्थिति भी दी गई है।" नांगिया एंड कंपनी एलएलपी के भागीदार अमित अग्रवाल ने कहा कि भारतीय आयकर अधिनियम के नियम 11यूए में संशोधन करदाताओं को कई मूल्यांकन विधियों के माध्यम से लचीलेपन की पेशकश करके सकारात्मक बदलाव लाने वाला है।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘ये बदलाव करदाताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त दृष्टिकोण सहित चयन के लिए मूल्यांकन विधियों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। इससे विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी और चीजों में स्पष्टता आएगी।
एकेएम ग्लोबल के कर भागीदार अमित माहेश्वरी ने कहा कि नए एंजल कर नियमों ने सीसीपीएस मूल्यांकन तंत्र के एक महत्वपूर्ण पहलू का बहुत अच्छी तरह से ध्यान रखा है, जो पहले नहीं था, क्योंकि उद्यम पूंजी (वीसी) कोषों द्वारा भारत में अधिकांश निवेश केवल सीसीपीएस मार्ग के माध्यम से किया जाता है।
सीबीडीटी ने इस साल मई में गैर-सूचीबद्ध और गैर-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप इकाइयों में वित्तपोषण के मूल्यांकन पर नियमों का मसौदा जारी किया था। सीबीडीटी ने यह मसौदा आयकर लगाने के मकसद से जारी किए थे।
इसे ‘एंजल कर’ कहा जाता है। इस पर सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी गई थीं। संशोधित नियमों के जरिये विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) और आयकर से संबंधित नियमों के बीच फासला कम करने का मकसद रखा गया है।

यूपी: नाले में मिला मासूम का शव, मचा हड़कंप

यूपी: नाले में मिला मासूम का शव, मचा हड़कंप 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड पुलिस चौकी अंतर्गत बरसैंता गांव में नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बरसैंता गांव निवासी जुल्फकार अहमद की नातिन तैय्यबा (लगभग 16 महीना) पुत्री करम इलाही अपनी ननिहाल में पिछले कई महीनो से रह रही थी। मंगलवार सुबह घर से तकरीबन 699 मीटर की दूरी पर नाले में उसका शव उतराता पाया गया। ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची मेजारोड चौकी प्रभारी विकाश सिंह शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया। चौकी प्रभारी ने कहा कि अभी परिजन की तरफ से कबीर नहीं मिला है शरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। वही संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं लोगों में व्याप्त रही।

महिलाओं को 'सिलाई मशीन' वितरित की: बागपत

महिलाओं को 'सिलाई मशीन' वितरित की: बागपत 

अंतराष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाओं को किया सिलाई मशीन का वितरण

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 
बागपत। मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के माध्यम से एक कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन की प्रदेश अध्य्क्ष मितलेश अग्रवाल और बागपत की महिला विंग जिला अध्यक्ष वन्दना गुप्ता के प्रतिष्ठान पर रखा गया। जिसमे जरूरतमंद महिलाओं को सहायतार्थ सिलाई मशीन वितरित की गई। 
इस अवसर पर महिला अध्यक्ष वन्दना गुप्ता ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन महिलाओं को स्वरोजगार के लिए अवसर प्रदान कर समाज कल्याण में प्रेरणास्त्रोत बन रहा है, जिससे निर्धन परिवार की महिलाएं आत्मनिर्भर एवम् रोजगार प्राप्त कर सके व अपने परिवार के भरण–पोषण में सहयोग कर सके। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु निर्धन परिवार की महिलाओं को आज सिलाई मशीन वितरित की गई है और आगे भी इसी प्रकार की मुहिम लगातार चलती रहेगी और आप सभी सधर्मी बंधुओ से भी विनम्र निवेदन है कि यदि आप भी इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग देना चाहते है, तो आप हमसे संपर्क करके हमारे साथ जुड़ने के लिए संपर्क करें।
अंतराष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह संस्था सशक्त कार्य करेगी।
अंतराष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के युवा जिला अध्यक्ष आकाश बंसल ने बताया कि ग्रामीण एवं कस्बों में भी अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज को बढ़ाया जाएगा ओर सभी को एक विचारधारा में जोडा जाएगा। 
इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रमोद जैन, युवा जिला अध्यक्ष आकाश बंसल, जिला महामंत्री सुमन जैन, शिवानी जैन, स्वर्णा जैन, शालू गुप्ता, चांदनी जैन, ऋचा जैन, निकिता जैन, शिल्पा गर्ग, अनिता जैन आदि मौजूद रहे।

न्यूयॉर्क: लोगों ने 4 फीट के चूहों को देखा

न्यूयॉर्क: लोगों ने 4 फीट के चूहों को देखा 

अखिलेश पांडेय 
एल्बनि। अक्सर बड़े शहरों में इन्हें खाने की तलाश में इधर से उधर भटकते देखा जाता है। अब चूहों के बढ़ते आतंक को लेकर एक चिंता की खबर सामने आई है। अब ये बात सामने आ रही है कि बीते कुछ समय से चूहों का आकार बढ़ रहा है। धीरे-धीरे चूहों का आकार अब इंसान के बच्चे जितना होता चला जा रहा है। 
बता दें शहरों के डस्टबिंस में, रेलवे ट्रैक्स के बगल में इन चूहों को रहने के लिए परफेक्ट जगह मिलती है। इन जगहों पर चूहे अच्छे से बड़े होते हैं। वजह है उन्हें आसानी से मिल जाने वाला खाना। लेकिन अब इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है। साथ ही ये बड़े होते जा रहे हैं। जैसे-जैसे इनका आकार बढ़ रहा है, उसी के साथ उनके घरों में घुसकर अपने लिए खाना ढूंढने का साहस भी बढ़ता जा रहा है। हाल ही में इन चूहों की राजधानी कहलाने वाले न्यूयॉर्क में लोगों ने चार फ़ीट के चूहों को देखा है।
वैसे तो ये चूहे दुनिया के लगभग हर देश में ही आपको मिल जायेंगे, लेकिन बीते कुछ समय से इनकी राजधानी बना है न्यूयॉर्क शहर। न्यूयॉर्क को चूहों की राजधानी कहा जाने लगा है। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में सामने आया था कि इस शहर में तीस मिलियन चूहे हैं। यानी शहर में रह रहे एक इंसान के बदले पांच चूहे रहते हैं। लेकिन अब नए आंकड़ों में इनकी संख्या कम हो गई है। नए आंकड़े के मुताबिक, अब इन चूहों की संख्या तीन मिलियन बताई गई है। लेकिन अब एक नई दिक्कत सामने आ गई है। 
बता दें न्यूयॉर्क में दिखे कुछ चूहों के आकार ने लोगों को हैरान में डाल दिया। यहां हाल ही में ऐसे चूहे नजर आए, जिनका आकार चार फीट से ज्यादा था। मोटे-ताजे इन चूहों को देखकर कोई भी घबरा जाएगा। बताया जा रहा है कि ये सुपर रैट्स तेजी से ब्रीड कर रहे हैं। इन्हें आसानी से खाना मिल रहा है और पेट भरकर ये सिर्फ प्रजनन कर रहे हैं। इस वजह से इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में ऐसे एक चूहे को पकड़कर इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जहां से ये वायरल हो गई।

पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का 91वां जन्मदिन, बधाई

पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का 91वां जन्मदिन, बधाई 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज 91 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर पीएम मोदी समेत तमाम राजनेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को 91वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।' वहीं, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व पीएम की तारीफ की। 
उन्होंने कहा, वह एक सच्चे प्रधानमंत्री थे, जिनके काम उनके शब्दों से ज्यादा बोलते थे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-344, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बुधवार, सितंबर 27, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...